
अनूपपुर। कोतवाली पुलिस ने रविवार की शाम 6 बजे सकरा तिराहा के पास राजेन्द्रग्राम से
अनूपपुर ऑटो से आ रही अवैध शराब के खेप पर कार्रवाई करते हुए ऑटो सहित 48 हजार से अधिक के शराब जब्त करने में सफलता
पाई है। थाना प्रभारी प्रफुल्ल राय के अनुसार शाम 6 बजे गश्त के दौरान अनूपपुर-राजेन्द्रग्राम मार्ग के
सकरा तिराहा के पास गश्त में तैनात हवलदार अशोक कुमार गुप्ता ने राजेन्द्रग्राम से
आ रही ऑटो में लोड कार्टूनों को देखते हुए शक के आधार पर उसे रोका तथा पूछताछ की।
जहां चालक द्वारा कोई जानकारी नहीं दिए जाने तथा छानबीन में शराब की कार्टून नजर
आने पर उसे जब्त किया और कोतवाली थाना परिसर को सुपुर्द किया। कार्टून से कुल 35
बोतलें जिनमें 750 मिली अंग्रेजी शराब और 95 पाव अंग्रेजी शराब की अतिरिक्त 180 मिली अंग्रेजी शराब भी पाए गए। सभी शराबों का
अनुमानित कीमत लगभग 48 हजार 790
रूपए आंकी गई। पुलिस शराब जब्त कर
आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर रही है। विदित हो कि इससे पूर्व भी ऑटो से अवैध
शराब के परिवहन पर पुलिस ने लगभग 90
हजार रूपए के शराब जब्ती करने के साथ ऑटो चालक और शराब ला रहे आरोपी को भी
गिरफ्तार किया गया था। पुलिस फिलहाल शराब के मालिक की जानकारी में जुटी हुई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें