https://halchalanuppur.blogspot.com

मंगलवार, 13 अगस्त 2019

नवोदय एवं ज्ञानोदय विद्यालय प्रारंभ करने के लिये करे आवश्यक तैयारी-कलेक्टर

समय सीमा बैठक मे लंबित प्रकरणों के निराकरण के दिये निर्देश
जिले में इंजीनिरिंग मेडिकल की पढ़ाई के लिये किया जाएगा नवाचार

अनूपपुर साप्ताहिक समय सीमा बैठक मे विभिन्न विभागों के समय-सीमा पत्रों, सीएम हेल्पलाइन, लोकसेवा गांरटी, तथा जनसमस्याओं के प्रकरणें पर त्वरित कार्यवाही कर शिकायतों के निराकरण करने के निर्देश कलेक्टर चन्द्रमोहन ठाकुर ने दिये है उन्होने कहां कि संबंधित अधिकारी लंबित प्रकरणों का निराकरण तत्परता से कर आमजन के प्रति जिम्मेदारी का निर्वाहन सुनिश्चित करे आपने आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत कोतमा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पोड़ी चोड़ी में 21 अगस्त बुधवार को जन समस्या निवारण शिविर आयोजित किया जाएगा शिविर आयोजन के पूर्व सभी अधिकारी क्षेत्र का भ्रमण कर जनसमस्याओं का निराकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिये है। जिले में शिक्षा के क्षेत्र मे किये जा रहे नवाचार के तहत इंजीनिरिंग, मेडिकल की कोचिंग के लिये छात्रों को चयन प्रक्रिया परीक्षा के माध्यम से सुनिश्चित करने के निर्देश एसडीएम, तहसीलदार, सीईओ जनपद तथा बीईओ को दिये है। कलेक्टर ने बताया कि चयन प्रक्रिया के तहत परीक्षा केन्द्र संकुल अंतर्गत ही बनाये जाऐगे। जिनमें कक्षा 9 एवं 11 के जिले भर के सभी शासकीय एवं अशासकीय स्कूलों के छात्र छात्रा सम्मिलित होगे। परीक्षा ओएमआर शीट के माध्यम से होगी। विकासखण्डवार प्राचार्यो की बैठक आयोजित कर परीक्षा आयोजन तथा ओएमआर शीट की जानकारी से अवगत कराने के निर्देश दिये। उन्होने बताया कि जिले के ५० स्कूलों मे स्मार्ट क्लास की भी व्यवस्था बनाई जा रही है। कलेक्टर ने जिले मुख्यालय पर नवोदय एवं ज्ञानोदय विद्यालय को प्रारंभ करने के लिये आवश्यक तैयारी तथा पत्राचार की कार्यवाही करने के निर्देश भी दिये।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...