https://halchalanuppur.blogspot.com

रविवार, 26 जनवरी 2020

गरिमामय तरीके से मनाया गया गणतंत्र दिवस

लोकतांत्रिक गरिमाओं एवं परम्पराओं को मजबूत करने का लिया प्रण, कलेक्टर ने फहराया राष्ट्रध्वज
अनूपपुर गणतंत्र दिवस की 71वीं वर्षगांठ हर्षोल्लास एवं गरिमामय तरीके से सम्पन्न हुआ। जिला मुख्यालय में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने गरिमामय समारोह में राष्ट्रीय ध्वज फहराया एवं राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी तथा परेड का निरीक्षण किया। गणतंत्र दिवस समारोह में कलेक्टर ने कार्यक्रम में अमर शहीदों के परिजनों को सम्मानित किया। श्रीलंका शांति सेना में वर्ष 1988 में ऑपरेशन पवन आईपीकेएफ में शहीद स्व. बसंत कुमार सिंह बघेल निवासी ग्राम धिरौल पोस्ट पटनाकला तहसील अनूपपुर की पत्नी लक्ष्मी सिंह एवं सियाचिन युद्ध में ऑपरेशन मेघदूत के दौरान सियाचीन ग्लेशियर(जम्मू काश्मीर) में 28 फरवरी 2006 को सेवा करते हुए वीरगति प्राप्त करने वाले शहीद लांसनायक स्व.विनोद सिंह के पिता सूरभान सिंह एवं उनकी माता प्रमिला देवी सिंह तथा तोगपाल थाना सुकमा में 11 मार्च 2014 को नक्सली हमले में शहीद हुए जिले के ग्राम हर्री के स्व. शोभनाथ राठौर के पिता बाबूलाल राठौर, माता चैती बाई को सॉल एवं श्रीफल से सम्मानित किया गया। जिला स्तरीय गणतंत्रता दिवस समारोह ध्वजारोहण के साथ प्रारंभ हुआ।
इसके पश्चात् पुलिस बैंड दल द्वारा राष्ट्रगान की धुन बजाई गई।तत्पश्चात् समारोह के मुख्य अतिथि तथा पुलिस अधीक्षक किरणलता केरकेट्टा ने परेड का निरीक्षण किया तथा परेड कार्यक्रम में भाग लेने वाले दलों के प्लाटून कमाण्डरों से परिचय प्राप्त किया। कार्यक्रम में जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुभाष कुमार जैन, जिला पंचायत अध्यक्ष रूपमती सिंह, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सरोधन सिंह, अपर कलेक्टर बी.डी.सिंह जनप्रतिनिधिगणमान्य नागरिक,विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी, मीडिया प्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में आमजन एवं बच्चे उपस्थित रहे।


एक लय में हुए मार्च पास्ट ने अनुशासन एवं कर्तव्यनिष्ठा का दिया संदेश          परेड कमांडर परिवीक्षाधीन डीएसपी रॉबिन जैन, सेकंड इन कमांडर परिवीक्षाधीन डीएसपी प्रिया सिंह की अगुवाई में प्लाटून कमांडर उप निरीक्षक हर प्रसाद अहिरवार के नेतृत्व में सशस्त्र बल 10 वीं वाहिनी सागर के नेतृत्व में परेड का संचालन हुआ। परेड में उत्कृष्ट प्रर्दशन करने वाले दलों को मुख्य अतिथि द्वारा पुरुस्कृत किया गया। परेड सीनियर में सशस्त्र बल 10 वीं वाहिनी सागर प्रथम, जिला पुलिस बल(पुरुष) द्वितीय तथा जिला होमगार्ड बल अनूपपुर तृतीय स्थान पर रहे। परेड जूनियर में जूनियर एन.सी.सी. शा. उत्कृष्ट उ.मा.वि. अनूपपुर प्रथम, जूनियर रेडक्रास शा. कन्या उ.मा.वि. अनूपपुर द्वितीय तथा स्काउट गाईड शा. मॉडल उ.मा.वि. अनूपपुर तृतीय स्थान पर रहे।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने देशभक्ति की भावना को किया प्रबल

कार्यक्रम की अगली कड़ी में सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने देशभक्ति के संगीतमय संदेशों से हर मन को आनंदित किया देशभक्ति से भावविभोर किया। इन नौनिहालो की प्रस्तुति ने सभी को कर्तव्य का बोध कराया। जूनियर वर्ग में मेगा माईंड प्ले स्कूल अनूपपुर प्रथम, बाल भारती पब्लिक स्कूल जैतहरी द्वितीय, सेंट जोसेफ स्कूल कोतमा तृतीय एवं सीनियर वर्ग में शासकीय एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय अनूपपुर प्रथम, शा. उत्कृष्ट उ.मा.वि. अनूपपुर द्वितीय एवं शा. मॉडल उ.मा.वि.अनूपपुर तृतीय स्थान पर रहा।
उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी हुए सम्मानित

कार्यक्रम के दौरान विशिष्ट सेवा हेतु पुलिस अधिकारियों थाना प्रभारी कोतमा राकेश कुमार बैस, थाना प्रभारी भालूमाड़ा मनोज दीक्षित, थाना प्रभारी कोतवाली अनूपपुर प्रफुल्ल राय, थाना प्रभारी रामनगर बी0एन0 प्रजापति, सायबर सेल पुलिस अधीक्षक कार्यालय अनूपपुर में कार्यरत आरक्षक राजेन्द्र प्रसाद अहिरवार एवं पंकज मिश्रा को सम्मानित किया गया। द्वितीय ईएमआरएस नेशनल स्पोर्ट्स मीट 2019 में सीनियर वर्ग में स्वर्ण पदक लाने पर एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय अनूपपुर के छात्र हरपाल बैगा, सीनियर वर्ग में कांस्य पदक लाने पर आशीष मोगरे तथा सीनियर वर्ग में चौथा स्थान आने पर संजय सिंह टेकाम तथा मिनी वर्ग में 5 वीं स्थान आने पर रामजी सिंह सम्मानित किए गए। तत्कालीन सहायक आयुक्त आदिवासी विकास डी.एस. राव, जिला अस्पताल के कायाकल्प हेतु किए गए सुधार के लिए सिविल सर्जन डॉ. सुरेश चंद्र राय तथा जिला अस्पताल अनूपपुर के नोडल अधिकारी डॉ. आर.पी. श्रीवास्तव को, पुराने लंबित राजस्व प्रकरणों के निराकरण में उत्कृष्ट कार्य हेतु तहसीलदार जैतहरी भावना डेहेरिया सम्मानित किए गए।
झाँकियों के माध्यम से योजना एवं प्रक्रियाओं की दी गयी जानकारी

कार्यक्रम में चालित झाँकियों के माध्यम से शासकीय योजनाओं एवं प्रक्रियाओं की जानकारी दी गयी। गणतंत्र दिवस समारोह में कृषि विभाग अनूपपुर, स्वास्थ्य विभाग अनूपपुर, उद्यान विभाग अनूपपुर, पशु पालन विभाग, म.प्र. जल निगम, नर्मदा महोत्सव, महिला एवं बाल विकास विभाग अनूपपुर, जिला पंचायत अनूपपुर, जल संसाधन विभाग अनूपपुर, मत्स्य पालन विभाग, सर्व शिक्षा अभियान, आदिम जाति कल्याण विभाग, जिला पुरातत्व पर्यटन संवर्धन परिषद अनूपपुर की झांकी निकाली गई। इन झांकियों में कृषि विभाग अनूपपुर प्रथम, आदिम जाति कल्याण विभाग द्वितीय तथा मत्स्य पालन विभाग तृतीय स्थान पर रहे।
छाया चित्र - बीजू थामस                                           


दुनिया को आलोकित कर हमने शांति, सद्भाव एवं सामंजस्य का संदेश दिया - कुलपति

इंगांराजविवि में गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण व सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति
अमरकटंक /अनूपपुर इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय में 71वें गणतंत्र दिवस समारोह रविवार को में कुलपति प्रो.प्रकाश मणि त्रिपाठी ने भारत को विकसित राष्ट्र बनाने में युवाओं से महत्वपूर्ण भूमिका निभाने का आह्वान किया। इस अवसर पर देशभक्तिपूर्ण सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति से छात्रों ने देश और लोकतंत्र के प्रति स्वयं की प्रतिबद्घता को व्यक्त किया। विश्वविद्यालय परिसर में स्थित केन्द्रीय विद्यालय एवं एकलव्य किंडरगार्डन में ध्वज फहराया।

इस अवसर पर कुलपति ने कहा कि आज विश्व की तमाम बड़ी शक्तियां भारत से हाथ मिलाने हेतु तत्पर हैं। हमने अंतरिक्ष की ऊंचाइयों मापी,सागर की गहराइयां नापी। हमने विज्ञान तकनीकी एवं कृशि के क्षेत्र में अभूतपूर्व प्रगति की है। हम आदर्श लोकतंत्र के जनक कहे जाते हैं। हमने दुनिया को आलोकित कर शांति, सद्भाव एवं सामंजस्य का संदेश दिया। हमने विश्व को बुद्घ और गांधी दिये। परमाणु शक्ति हो, जनशक्ति हो सामरिक शक्ति हो, हम प्रत्येक क्षेत्र में आगे हैं। भारतीय गणतंत्र को विश्व का श्रेष्ठतम गणतंत्र कहा जाता है। संविधान विधायी व्यवस्था का सर्वोच्च ग्रन्थ है। आज के दिन हमने अपने संविधान को अंगीकृत किया। हमारा संविधान विश्व का विशालतम एवं श्रेष्ठतम संविधान माना जाता है जिसमें देश की विपुल जनता को अधिकार, विकास के समान अवसर के साथ ही राष्ट्रत्व के विकास के तमाम कारक उपस्थित है। हमारे संविधान में हमारी परंपराओं, मान्यताओं एवं सनातन शासन प्रणाली के साथ ही दुनिया में विद्यमान अधुनातन प्रणाली का समावेश है। आज के दिन हम नमन करते हैं राष्ट्र को, राष्ट्रध्वज को,राष्ट्र के स्वतंत्रता संग्राम के वीर सेनानियों को जिन्होंने विजयी विश्व तिरंगा प्यारा का भाव लिए स्वतंत्रता की वेदी पर अपने प्राणों की आहुति दी और साथ ही उन वीर सैनिकों जो देश की सीमा पर संप्रभुता की रक्षा के लिए निरन्तर तैनात है। यह भाव आज भी हमारे दिल में है। इन स्वतंत्रता सेनानियों के उत्सर्ग, राष्ट्रनायकों के कठिन परिक्रम और दूरदॢशता तथा वर्तमान नेतृत्व के दृढसंकल्प का फल हम प्राप्त कर रहे हैं।
उन्होने कहा वर्तमान में देश बापू की 150वीं जयंती मना रहा है। बापू को नमन करता हूं जिन्होंने साधारण से असाधारण, मनुष्य से महात्मा और अहिंसा से अजेय बनने का मार्ग दिखाया। भारत ने कई क्षेत्रों में उपलब्धियां प्राप्त की हैं। कई क्षेत्रों में हम महाशक्ति हैं। ज्ञान विज्ञान एवं अनुसंधान के क्षेत्र में हमें सिरमौर बनना है। देष को ज्ञान के क्षेत्र में महाशक्ति बनाने में विश्वविद्यालय की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। मुझे विश्वास है कि शिक्षक एवं विद्यार्थी इस दिशा में प्रतिबद्घता से कार्य करेंगे। उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में विश्वविद्यालय द्वारा प्राप्त उपलब्धियों का भी उल्लेख किया।
इस अवसर पर एनसीसी, एनएसएस और सुरक्षा गाड्र्स ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया। आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों में आदर्श जनजातीय विद्यालय और इंगांराजविवि के छात्रों ने अपनी रचनात्मक प्रतिभा का परिचय दिया। संचालन डॉ.हरित मीणा और डॉ.राहिल युसूफ जई ने किया। इस अवसर पर कुलसचिव पी.सिलुवैनाथन, निदेशक (अकादमिक) प्रो.आलोक श्रोत्रिय, प्रो.तीर्थेश्वर सिंह, प्रो. मनुकोंडा रङ्क्षवद्रनाथ, प्रो.भूमिनाथ त्रिपाठी, प्रो.ए.पी.सिंह, प्रो.ए.के.शुक्ला, प्रो. राकेश सिंह, प्रो. संध्या गिहर, प्रो. मूर्थी, प्रो. प्रसन्ना सामल, डॉ. राघवेन्द्र मिश्रा सहित सभी विभागाध्यक्ष एवं ब$डी संख्या में शिक्षक और कर्मचारी उपस्थित रहे।


शनिवार, 25 जनवरी 2020

लोकतंत्र की अवधारणा मतदाताओं की सहभागिता पर आधारित-जिला निर्वाचन अधिकारी

10वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम में लोकतंत्र को सशक्त करने का लिया प्रण
अनूपपुर मतदाताओं से समस्त निर्वाचनो में मतदान कर अपने लोकतांत्रिक कर्तव्य के निर्वहन का आह्वान किया। लोकतंत्र की अवधारणा मतदाताओं की सहभागिता पर आधारित है इसी से लोकतंत्र की सार्थकता सुनिश्चित होती है। 10वे राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम में सशक्त लोकतंत्र के निर्माण मतदान की भूमिका का उल्लेख करते हुए 25 जनवरी को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी चंद्रमोहन ठाकुर ने कहीं। भय, लोभ, धर्म, जाति अथवा अन्य किसी प्रकार के प्रलोभन से ऊपर उठ निर्भीकता एवं स्वविवेक से मतदान करने की शपथ दिलायी। 
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि निर्वाचन आयोग मतदाताओं की सहूलियत एवं निर्वाचन को पारदर्शी एवं निष्पक्ष रूप से संपन्न कराने हेतु सतत् रूप से कार्य कर रहा है। मतदाताओं की सहूलियत के लिए आयोग द्वारा आधुनिक तकनीकों का प्रयोग किया जा रहा है। आने वाले समय में मतदान दिवस के दिन मतदान केन्द्र में कतार की जानकारी साथ ही डिजिटल मतदाता पर्ची को मान्य किए जाने की दिशा में आयोग तैयारी पूर्ण कर रहा है। मतदाता सूची में अपना नाम देखना, आवेदन देना, पुराने पते से नाम हटाना, नए पते की मतदाता सूची में अपना नाम जो$डना ये सारी सुविधाएं आयोग के पोर्टल में उपलब्ध है। उन्होने बताया कि मतदाताओं के संदर्भ में जिले का लिंगानुपात प्रदेश की औसत से बेहतर है। विगत निर्वाचनों में मतदान करने वाले मतदाताओं की सराहना करते हुए ऐसे सभी मतदाता जो किन्ही कारणों से मतदान नहीं कर पाए थे आगामी निर्वाचनों में अनिवार्य रूप से सहभागिता निभाने का आह्वान किया। इस दौरान मुख्य निर्वाचन आयुक्त के संदेश का श्रवण एवं दर्शन किया। नए मतदाताओं को जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा मतदाता परिचय पत्र का वितरण किया गया।  

उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने जिले के मतदाताओं के संबंध में दी जानकारी
अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी बी.डी. सिंह ने बताया कि अनूपपुर जिले की तीनों विधानसभा क्षेत्रों में कुल 508674 मतदाता है, जिनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 259083, महिला मतदाताओं की संख्या 249581 तथा अन्य मतदाताओं(थर्ड जेन्डर) की संख्या 10 है। जिले में वर्तमान समय में 18-19 वर्ष के नए मतदाताओं की संख्या 6594 तथा वर्तमान समय में 20-29 वर्ष के युवा मतदाताओं की संख्या 124924 है। जिले में 692 मतदान केन्द्र है। प्रत्येक मतदान केन्द्रों में 692 चुनाव पाठशाला संचालित है। जिले में 147 निर्वाचन साक्षरता क्लब संचालित है, जो प्रत्येक महाविद्यालय, हायर सेकेण्डरी स्कूल, हाईस्कूल, आईटीआई एवं इंदिरा गांधी जनजातीय विश्वविद्यालय में संचालित है। विधानसभा निर्वाचन 2018 में जिला अनूपपुर का मतदान प्रतिशत 75.23 प्रतिशत रहा। लोकसभा निर्वाचन 2019 में अनूपपुर में मतदान का प्रतिशत 73.79 प्रतिशत रहा, जो शहडोल संसदीय क्षेत्र अंतर्गत सर्वाधिक रहा, जिसमें जिले के समस्त अधिकारियों एवं बीएलओ के विशेष सहयोग से मतदान प्रतिशत में बढोत्तरी हुई। आपने बताया कि निर्वाचन में प्रयुक्त होने वाले ईव्हीएम के स्टोरेज हेतु 4.14 करोड़ रुपए का गोदाम भारत निर्वाचन आयोग द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर में बनाया गया है। कार्यक्रम में लोक सभा निर्वाचन में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। 
शालेय मतदाता जागरूकता प्रतियोगिताओं के विजेता छात्र एवं छात्राएँ हुए सम्मानित
निबंध प्रतियोगिता महाविद्यालय स्तर में प्रथम स्थान रचना पोद्दार, द्वितीय स्थान आरजू खान, तृतीय स्थान साक्षी पाण्डेय, वाद विवाद (पक्ष) प्रतियोगिता में प्रथम स्थान नीलम राठौर, द्वितीय स्थान अवनीश सिंह, तृतीय स्थान शालिनी पटेल, वाद विवाद (विपक्ष) में प्रथम शिवम अग्रवाल, द्वितीय मीनाक्षी पाण्डेय रहे। चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम स्थान शिवानी गुप्ता, द्वितीय स्थान मीनाक्षी पाण्डेय, तृतीय स्थान तनीषा केशरवानी रहे। इसी प्रकार स्लोगन प्रतियोगिता में संजना शर्मा प्रथम, आरजू खान द्वितीय, बिन्दु राठौर व गरिमा शर्मा तृतीय स्थान पर रहे। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा समस्त विजेता छात्र एवं छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।


प्रदेश को माफियाराज से मुक्त कराने, संगठित अपराध के खिलाफ प्रदेश सरकार की गिनाई उपलब्धियां

अनूपपुर भाजपा के पिछले 15 वर्ष के शासन काल और उनमें होने वाले माफियाराज के खिलाफ 25 जनवरी को कांग्रेस जिला अध्यक्ष जयप्रकाश अग्रवाल ने अनूपपुर में प्रेसवार्ता का आयोजन कर प्रदेश सरकार द्वारा माफियाओं के खिलाफ की जा रही कार्रवाई की जानकारी दी। साथ ही अनूपपुर विधानसभा क्षेत्र में अबतक माफियाओं के खिलाफ नहीं हुई कार्रवाई पर गंम्भीरता जताते हुए विधायक बिसाहूलाल सिंह द्वारा जिला प्रशासन और पुलिस अधिकारियों के बीच बैठककर समीक्षा उपरांत कार्रवाई का आश्वासन दिया। इस दौरान जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष जयप्रकाश अग्रवाल, कार्यवाहक अध्यक्ष द्वय सिद्धार्थ शिव सिंह और मयंक त्रिपाठी सहित नपा अध्यक्ष रामखेलावन राठौर, पूर्व नपा अध्यक्ष प्रेम कुमार त्रिपाठी, एड.संतोष अग्रवाल, भगवती शुक्ला सहित अन्य कार्यकर्ता शामिल रहे। प्रेसवार्ता के दौरान जिला अध्यक्ष ने बताया कि प्रदेश में माफियाओं के खिलाफ प्रदेश सरकार ने शंखनाद कर माफियाराज खत्म करने के निर्देश सभी जिला प्रशासन को दिए हैं। जिसमें प्रदेश सरकार ने प्रदेश के कोने-कोने से चुन चुन कर माफिया सफाया कर कानूनराज स्थापित किया जाएगा। इन संगठित अपराधों में ड्रग माफिया, भू-माफिया, वसूली-फिरौती, शराब, मिलावट, चिट फंड, अवैध कॉलोनी, ब्लैकमेल, खनिज, ट्रांसपोर्ट एवं सहकारी माफिया को शामिल किया है। जिनके खिलाफ शासन द्वारा जगह जगह कार्रवाई की जा रही है।

एटीएम लूट का नकबापोश द्वारा असफल प्रयास, सायरन बजने के बाद बूथ से भागे बदमाश

सीसीटीवी पर स्प्रे की पुताई,सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस
अनूपपुर बिजुरी थानांतर्गत बिजुरी माइनस वार्ड क्रमांक 4 स्थित सेंट्रल बैंक की संचालित एटीएम बूथ पर 24-25 जनवरी की दरमियानी रात अज्ञात बदमाशों ने बूथ तोड़कर लूटपाट करने की असफल कोशिश की। नकाबपोश बदमाशों की इस लूटपाट में एटीएम मशीन के साथ हुए छेड़छाड़ करते हुए पैसे निकासी डेस्क को तोडऩे का प्रयास किया, जहां मशीन में तोडफ़ोड़ के दौरान सायरन बज गई और सायरन की आवाज सुनकर बूथ में मौजूद बदमाश भाग खड़े हुए। एटीएम कंट्रोल हैदराबाद की टीम ने घटना की सूचना शहडोल पुलिस कंट्रोल रूम को दी, शहडोल पुलिस कंट्रोल रूम ने बिजुरी में रात्रि गश्त कर रही टीम को सूचित कर मौके पर भेजा। एटीएम बूथ पहुंची पुलिस ने एटीएम मशीन को सुरक्षित पाया। इस दौरान बदमाशों द्वारा एटीएम डेस्क बोर्ड के नीचे बनी मनी एक्जिट प्वाइंट को क्षतिग्रस्त हालत में पाया, जिसकी जानकारी पुलिस ने एटीएम कंट्रोल रूम हैदराबाद को देते हुए बूथ को सुरक्षित बताया और पिछले एक सप्ताह वीडियो फुटेज की मांग की है। थाना प्रभारी संजय पाठक ने बताया कि एटीएम बूथ में लगे सीसीटीवी कैमरे को सर्वप्रथम एक नकाबपोश बदमाश द्वारा प्रवेश करते ही स्प्रे पेंट से रंग दिया गया, जिसके कारण बूथ के अंदर होने वाली गतिविधियां रिकार्ड नहीं की जा सकी है। बूथ में दो सीसीटीवी लगे हुए थे। सीसीटीवी कैमरे में एक मात्र नाकाबपोश बदमाश स्प्रे पैंट लिए प्रवेश होता स्पष्ट नजर आया है। वहीं थाना प्रभारी का कहना है कि एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरे की मांगी रिपोर्ट से अन्य आरोपियों की संख्या और कार्रवाई स्पष्ट नजर आ सकती है। उन्होंने बताया कि इस वारदात में दो से अधिक नकाबपोश बदमाश शामिल हो सकते हैं। बदमाशों ने लगभग 13 मिनट तक बूथ के अंदर रहकर एटीएम में तोड़-फोड़ करने का प्रयास किया है, जहां सेंसर से जुड़ी सायरन के बजने के कारण बदमाश डर से भाग निकले। जानकारी के अनुसार सेंट्रल बैंक की एटीएम बूथ में लगभग तीन लाख के आसपास राशि भंडारित थी। फिलहाल बिजुरी पुलिस ने सुरक्षित एटीएम को देखकर राहत की सांस ली है। लेकिन जिले में तीन साल बाद पुन: एटीएम लूटपाट की घटना सामने आने से पुलिस के लिए चुनौती बन गई है। विदित हो कि इससे पूर्व कोतमा, बिजुरी, जैतहरी, अनूपपुर, सहित अन्य स्थानों पर बदमाशों ने एटीएम मशीन काटकर लाखों रूपए की लूटपाट की घटना को अंजाम दिया था। जिसमें पुलिस कुछ बदमाशों को गिरफ्तार करने में सफल हो सकी, शेष मामलों का आजतक सुराग नहीं मिल सका।
आरोपी की तालाश की जा रही

पुलिस अधीक्षक किरणलता केरकेट्टा ने बताया की सीसीटीवी कैमरे में मिले फुटेज के आधार पर आरोपी की तालाश की जा रही। अभी तक आरोपी की पहचान नहीं हो सकी है। जांच कार्रवाई जारी है।

बैगा छात्राओं को नि:शुल्क शिक्षा के लिए डॉ.प्रवीर एवं कायाकल्प में डॉ.राय सहित 4 होंगे सम्मानित

अनूपपुर। कलेक्टर चन्द्रमोहन ठाकुर ने विभागीय अनुशंसित शासकीय सेवकों समेत कुछ विशिष्ट कार्यों को पूरी निष्ठा से सम्पादित करने वाले शासकीय सेवकों का स्वयं चयन किया है। जिनमें बैगा छात्राओं को नि:शुल्क शिक्षा प्रदान करने वाले मां शारदा विद्यापीठ संचालक डॉ.प्रवीर सरकार सहित जिला अस्पताल में कायाकल्प के तहत किए गए सुधार कार्य के लिए सिविल सर्जन डॉ.सुरेशचंद्र राय एवं नोडल अधिकारी डॉ.आरपी श्रीवास्तव, तत्कालीन सहायक आयुक्त डीएस राव को मप्र लोक सेवा कोचिंग तथा स्मार्ट क्लास लगाने के लिए,तहसीलदार जैतहरी भावना डेहरिया को पुराने लंबित राजस्व प्रकरणों का निराकरण करने में उत्कृष्ट कार्य के लिए,प्रबंधक मप्र जलनिगम मर्यादित शहडोल चित्रांशु को समूह जल प्रदाय योजना किरगी का समय सीमा में एवं उत्कृष्ट गुणवत्ता का क्रियान्वयन कर विकासखंड पुष्पराजगढ़ के 51 ग्रामों में शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए तथा जपं सीईओ पुष्पराजगढ़ मुद्रिका सिंह पटेल को ग्रामीण विकास विभाग की योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए चयनित किया गया है।

गणतंत्र दिवस की जिला स्तरीय विशेष कार्यक्रम में कलेक्टर करेंगे राष्ट्रीय ध्वाजारोहण

परेड में 15 प्लाटून,10 स्कूलों की छात्र-छात्राओं द्वारा प्रदर्शित होगा सांस्कृति कार्यक्रम

अनूपपुर 26 जनवरी की सुबह देश अपनी ७१वां गणतंत्र दिवस मनाएगा, जिसमें देश-प्रदेश के साथ जिला स्तर पर राष्ट्र आधारित कार्यक्रमों का आयोजन कर देश के प्रति अपनी श्रद्धा, सम्मान समर्पण किया जाएगा। अनूपपुर जिला मुख्यालय स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक स्कूल परिसर में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन होगा, जिसमें शनिवार 26 जनवरी की सुबह 9 बजे जिला कलेक्टर राष्ट्रध्वज का झंडारोहण कर परेड की सलामी लेंगे। इस मौके पर पुलिस जवानों के साथ साथ एनसीसी व स्काउट गाईड के कैडेट्स सहित कुल 15 प्लाटून प्रशिक्षु डीएसपी रॉबिन सिंह व सेकेंड कमांडिंग ऑफिसर प्रिया सिंह के नेतृत्व में राष्ट्रध्वज को सलामी देंगे। वहीं कार्यक्रम में 10 विभिन्न स्कूलों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जिसमें स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा भारतीय लोक सांस्कृतिक व देश-प्रेम से ओत पोत कार्यक्रमों पर अपनी प्रस्तुति प्रदर्शन करेंगी। जबकि परेड में स्टूडेंट पुलिस कैडेट्स के बच्चों के साथ शौर्य दल को शामिल किया गया है। देश की गणतंत्र दिवस के मौके पर आयोजित जिला स्तरीय विशेष कार्यक्रम में वीर शहीदों के परिजनों को सम्मानित किया जाएगा। वहीं शैक्षणिक व अन्य उत्कृष्ट कार्य करने वाले बच्चे, शासकीय विभागीय अधिकारी-कर्मचारी व अन्य लोगों को भी सम्मान किया जाएगा। कार्यक्र्रम शनिवार की सुबह 9 बजे से आरम्भ होकर 11.15 बजे संचालित रहेगा। जहां कलेक्टर राष्ट्रीय ध्वज की सलामी के साथ परेड का निरीक्षण तथा आमजन को सम्बोधित करेंगे। इसके पूर्व शुक्रवार 24 जनवरी की शाम को गणतंत्र दिवस की तैयारियों का पूर्वाभ्यास के साथ फाइनल मार्च पास्ट का पूर्वालोकन किया गया। जिला मुख्यालय स्थित एक्सीलेंस स्कूल खेल परिसर मैदान में पुलिस बलों के साथ एनसीसी व स्काउट गाईड के बच्चों ने भी परेड मार्च पास्ट में पुलिस जवानों के साथ अपनी कदमताल मिलाई तथा अस्थायी बने मंच पर उपस्थित वरिष्ठ अधिकारियों को सलामी दी। गणतंत्र दिवस के मौके पर कार्यक्रम को आकर्षक बनाने के लिए परेड के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम व शासकीय विभागों में शामिल विभिन्न विभाग की झांकियों को भी शामिल किया गया है। जिसमें उद्योग विकास, स्वास्थ्य, महिला बाल विकास विभाग, जिला शिक्षा विभाग, सर्वशिक्षा अभियान, आदिवासी विभाग सहित अन्य विभाग की चलित झांकियां होगी।

शुक्रवार, 24 जनवरी 2020

राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर में जागरूकता रैली का आयोजन

अनूपपुर। राष्ट्रीय सेवा योजना महाविद्यालय इकाई द्वारा आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर के तीसरे दिन की जन स्वच्छता की रैली निकाल कर स्वयंसेवकों ने ग्रामीणों को प्लास्टिक मुक्त गांव बनाने का संकल्प दिलाया। इसके साथ बेटियों की शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए प्रेरित किया। शिविर में बौद्धिक सत्र में ग्राम पंचायत परसवार के सरपंच मौली बैगा,पंच सुखी लाल यादव, डॉ.माया एवं प्राचार्य परमानंद तिवारी ने छात्रों को शिविर के माध्यम से व्यक्तित्व विकास  एवं आत्म संयम  से सफलता प्राप्त करने के मंत्र को समझाया तथा सरपंच से  गांव को गोद लेने की सहमति भी ली। संचालन कार्यक्रम अधिकारी ज्ञान प्रकाश पांडे रहे। महाविद्यालय के प्राध्यापक संगीता बासरानी, अमित भूषण द्विवेदी,विनोद कुमार कोल, सुश्री पूनम धांडे, तरन्नुम शरबत,डॉ.मुकेश कुमार मिश्रा तथा छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन शनिवार को

अनूपपुर। राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी के अवसर पर जिला, तहसील एवं मतदान केन्द्र स्तर पर विविध आयोजन होंगे। जिला स्तरीय राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम का आयोजन कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी चंद्रमोहन ठाकुर के  मुख्य आतिथ्य में आज 25 जनवरी दोपहर 2 बजे से स्व-सहायता भवन अनूपपुर में किया जाएगा। प्रत्येक मतदान केन्द्र पर बीएलओ नवीन पंजीकृत मतदाताओं का अभिवादन करेंगे। बीएलओ द्वारा नए निर्वाचको को उनके एपिक प्रदान किए जाएगे। सर्वाधिक मतदाताओं के पंजीकृत भाग वाले मतदाताओं का अभिवादन करेंगे एवं सभी मतदाताओं को निर्वाचनो में मतदान कर लोकतांत्रिक कर्तव्य निर्वहन हेतु प्रेरित करेंगे।

अमरकंटक नर्मदा महोत्सव हेतु एमबी पॉवर ने दी 5 लाख की सहयोग राशि

अनूपपुर। अमरकंटक नर्मदा महोत्सव का आयोजन 31 जनवरी से 2 फरवरी तक किया जाना है। इस दौरान धार्मिक गतिविधियों के साथ स्थानीय जनजातीय समूहों की सांस्कृतिक गतिविधियों का भी प्रदर्शन किया जाएगा। इसके साथ ही क्षेत्र को विश्व स्तर में पर्यटन नगरी के रूप में विकसित करने हेतु यहां की संस्कृति, प्रकृति एवं कला से आमजनों को अवगत कराने हेतु कार्यक्र आयोजित किए जाएगे। उक्त कार्यक्रम में समाजसेवियों, शासकीय सेवकों एवं आमजनों का बढ़-चढ़ कर सहयोग प्राप्त हो रहा है। इसी क्रम में एम.बी. पॉवर ने 5 लाख रूपए का चेक अमरकंटक नर्मदा महोत्सव हेतु प्रदान किया है।

धान खरीदी की अवधि बढ़ाने और रेत के अवैध उत्खनन को लेकर भाजपा ने सौंपा ज्ञापन

अनूपपुर2 दिसम्बर से जिले में आरम्भ हुई धान खरीदी और शासन के निर्देश में २० जनवरी को किए गए अंतिम खरीद के बाद अब भी उपार्जन केन्द्रों पर मौजूद हजारो किसानों की तादाद को लेकर 24 जनवरी को भाजपा ने धान खरीदी की अवधि बढ़ाने एंव किसानों के साथ हुए अन्याय के विरूद्ध राज्यपाल के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। एसडीएम अनूपपुर ने ज्ञापन ग्रहण किया। इस दौरान भाजपा पदाधिकारियों ने जिले में रेत के अवैध उत्खनन और परिवहन लेकर भी एसडीएम को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापनकर्ताओं ने उल्लेख किया है कि मप्र. सरकार ने जिले के किसानों के साथ अन्याय किया है। कभी टोकन के नाम, कभी पोर्टल के नाम, कभी ग्रेडिंग के नाम पर किसानों को उनकी फसल खरीदी नहीं की। जिसके कारण किसानों को खरीदी केन्द्र से वापस धान लाकर खुले बाजार में बेचना पड़ा। इतना ही नहीं हजारों किसानों की लगभग 20 हजार क्विंटल धान उपार्जन केन्द्रों पर तौल के लिए अब भी प्रतीक्षारत है और सरकार ने 20 जनवरी को धान खरीदी बंद कर दिया, जिससे किसान ठगे महसूस कर रहे हैं। वहीं भाजपा पदाधिकारियों ने जिले में अवैध उत्खनन व पुलिस यातायात विभाग के लूट व अवैध वसूली के विरूद्ध भी ज्ञापन सौंपा गया,जिसमें जैतहरी तहसील अंतर्गत तिपाननदी पर सिवनी रेत खदान 12.5 एकड़ लीज स्वीकृत है, लेकिन सैकड़ों एकड़ में पॉकलैंड एवं जेसीबी से उत्खनन कर नदी का स्वरूप बदल दिया गया है। प्रतिदिन सैकड़ों की तादाद में हाइवा का परिवहन अवैध रूप से कराया जा रहा है। 

बदलती विश्व व्यवस्था एवं भारतीय विदेश नीति पर व्याख्यान,भारत उभरता देश

भारतीय विदेश नीति में आए बदलावों पर हुई चर्चा

अनूपपुर इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय अमरकंटक में राजनीति विज्ञान विभाग द्वारा परिवर्तित विश्व व्यवस्था में भारतीय विदेश नीति विषय पर व्याख्यान का आयोजन किया गया। जहां व्याख्यान के मुख्य वक्ता जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय दिल्ली के अंतरराष्ट्रीय अध्ययन केंद्र के प्रो. रेक्टर एवं उप कुलपति प्रो.चिन्तामणि महापात्रा एवं वेंकेटश्वर विश्वविद्यालय तिरुपति के राजनीति विभाग के विभागाध्य प्रो. बीवी मुरलीधर रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. प्रकाश मणि त्रिपाठी ने की। इस अवसर पर प्रो. मुरलीधर ने भारतीय विदेश नीति के ऐतिहासिक पक्षों एवं परिवर्तित होती वैश्विक व्यवस्था में भारतीय विदेश नीति के महत्वपूर्ण तथ्यों पर प्रकाश डाला। प्रो. चिन्तामणि महापात्रा ने कहा कि बदली हुई विश्व व्यवस्था में भारत एक मजबूत ध्रुव के रूप में उभर रहा है और सारी दुनिया भी अब इस तथ्य को स्वीकार कर रही है। कुलपति ने पिछले वर्षों में भारतीय विदेश नीति में आए बदलावों पर भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि विश्व व्यवस्था में यह बदलाव भारत की क्षमता, महत्व एवं प्रभाव को रेखांकित करते हैं। इसी के साथ उन्होंने भारत की बदली हुई आर्थिक, सामाजिक एवं तकनीकी क्षमताओं पर भी प्रकाश डाला। कार्यक्रम के दौरान प्रो. अनुपम शर्मा, प्रो. नरोत्तम गान, डॉ. अनिल कुमार सहित अन्य शामिल रहे। कार्यक्रम के बाद अतिथियों से विद्यार्थियों ने प्रश्नों के माध्यम से अपनी जिज्ञासाओं का समाधान किया। 

गणतंत्र दिवस की परेड की तैयारी हुई पूर्ण, कलेक्टर करेंगे ध्वाजारोहण

जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस परेड के पूर्वाभ्या पर अधिकारियों ने किया अवलोकन

अनूपपुरआगामी 26 जनवरी को मनाई जाने वाली ने वाली देश की 71 वां गणतंत्र दिवस की तैयारियां का पूर्वाभ्यास के साथ फाइनल मार्च पास्ट के साथ पूर्ण किया गया। शुक्रवार 24 जनवरी की सुबह एक्सीलेंस स्कूल खेल परिसर मैदान में पुलिस बलों के साथ एनसीसी व स्काउट गाईड के बच्चों न परेड मार्च पास्ट में पुलिस जवानों के साथ अपनी कदमताल मिलाई तथा अस्थायी बने मंच पर उपस्थित वरिष्ठ अधिकारियों को सलामी दी। जबकि परेड मार्च पास्ट के उपरांत विभिन्न स्कूली बच्चों द्वारा रंग बिरंगी पोशाकों में सजधज कर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी गई। जिले के वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में उसका निरीक्षण तथा जरूरतों के अनुसार बेहतर बनाने दिशा निर्देश दिए गए। रविवार को 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में एक्सीलेंस स्कूल खेल परिसर में राष्ट्रीय तिरंगे का झंडोतोलन किया जाएगा। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर द्वारा ध्वाजारोहण कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी जाएगी। परेड के लिए विभिन्न पुलिस जवानों की टुकडिय़ों के साथ एनसीसी व स्काउट गाइड के प्लाटून दस्ते शामिल होंगे। पुलिस पास्ट मार्च के उपरांत विभिन्न स्कूलों छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी जाएगी। जबकि गणतंत्र दिवस के मौके पर कार्यक्रम को आकर्षक बनाने के लिए परेड के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम व शासकीय विभागों में शामिल विभिन्न विभाग की झांकियों को भी शामिल किया गया है। जिसमें उद्योग विकास, स्वास्थ्य, महिला बाल विकास विभाग, जिला शिक्षा विभाग, सर्वशिक्षा अभियान, जनसम्पर्क, सहित अन्य विभाग की चलित झांकियां होगी। वहीं कार्यक्रम में विशिष्ठ अधिकारी द्वारा विभिन्न उत्कृष्ट कार्य सहित सामाजिक कार्य में बेहतर प्रदर्शन करने वाले कर्मचारी,नागरिक, विभाग को सम्मानित भी करेंगे।  

उत्कृष्ट कार्य पर पुलिसिंग करने वाले छह पुलिसकर्मी होंगे सम्मानित

अनूपपुर जिले के विभिन्न थानों में दर्ज अपराध और पुलिस अधिकारियों द्वारा की गई कार्रवाई में वर्ष 2019 में विशेष कार्रवाई कर अपराध पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले छह पुलिस अधिकारी व कर्मचारी को गणतंत्र दिवस पर सम्मानित किया जाएगा। पुलिस अधीक्षक किरणलता केरकेट्टा के द्वारा चयनित शासकीय सेवकों को जिला दंडाधिकारी द्वारा पुरूस्कृत किया जाएगा। इनमें निरीक्षक राकेश कुमार बैसथाना प्रभारी कोतमा को अपराधों का निराकरण, अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण एवं माईनर एक्ट की कार्रवाई के लिए, निरीक्षकमनोज दीक्षित थाना प्रभारी भालूमाड़ा को अपराध नियंत्रण में प्रभावी प्रतिबंधात्मक कार्रवाई, एवं वारंटो की तामीली में उत्कृष्ट कार्यक्षमता का प्रदर्शन के लिए, निरीक्षक प्रफुल्ल राय थाना प्रभारी कोतवाली को गुम नाबालिक बालक/बालिकाओं की दस्तयाबी के विशेष अभियान के दौरान अत्यधिक दस्तयाबी व उत्कृष्ट कार्यक्षमता का प्रदर्शन के लिए,उपनिरीक्षक बीएन प्रजापति थाना प्रभारी रामनगर धोखाधड़ी के प्रकरणों में प्रभावी कार्य करते हुए उत्कृष्ट कार्यक्षमता प्रदर्शन के लिए, आरक्षक राजेन्द्र प्रसाद अहिरवार और आरक्षक पंकज मिश्रा दोनों सायबर सेल को मोबाईल रिकवरी एवं अनुसंधान में वैज्ञानिक पद्धति का उपयोग करने के उत्कृष्ट कार्य के लिए चयनित हुए हैं। 

सशक्त समाज के निर्माण में लड़कियों की भागीदारी महत्वपूर्ण - जिला न्यायाधीश

अनूपपुर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अनूपपुर द्वारा राष्ट्र्रीय बालिका दिवस के अवसर पर विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन शुक्रवार को निजी विद्यालय में किया गया। शिविर को जिला न्यायाधीश डॉ.सुभाष कुमार जैन ने संबोधित करते हुए कहा कि समाज निर्माण में महिलाओं का बराबर का योगदान है। उन्होने राष्ट्र्रीय बालिका दिवस को मनाये जाने के सम्बध बताया कि बालिकाओं की स्थिति समाज में लड़कों के समान हो, सशक्त समाज के निर्माण में लड़कियों की भागीदारी महत्वपूर्ण है। बालिकाओं के अधिकार से भी अवगत कराया। विधिक साक्षरता शिविर में उपस्थित बालिकाओं ने भी कविता, श्लोगन एवं भाषण के माध्यम से बालिका दिवस के महत्व एवं समाज में बालिकाओं की भागीदारी के संंबंध में बताया। इस दौरान बालिकाओं को पुरस्कृत किया गया। शिविर में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भू-भास्कर यादव,जिला विधिक सहायता अधिकारी जीतेन्द्र मोहन धुर्वे,महिला सशक्तिकरण अधिकारी मंजुसा शर्मा, विद्यालय के प्राचार्य एवं शिक्षक उपस्थित रहे।

सहायक वन परिक्षेत्राधिकारी व वन रक्षक के खिलाफ मामला दर्ज करने न्यायालय ने दिया आदेश

रेत परिवहन के दौरान ट्रैक्टर चालक से की थी मारपीट
अनूपपुर ट्रैक्टर चालक को रोक कर मारपीट कर अपशब्दो का प्रयोग किए जाने के मामले में सहायक वन परिक्षेत्राधिकारी एवं वनरक्षक बिजुरी के विरूध कोतमा न्यायालय प्रथम श्रेणी नितेन्द्र सिंह तोमर ने परिवादी व साक्षियों के न्यायालयीन कथन पश्चात मामला पंजीबद्ध करने के साथ न्यायालय में उपस्थित होने का आदेश दिया है। जानकारी के अनुसार 9 सितंबर 2017 को वाहन मालिक मोहम्मद शाहिद अली के ट्रैक्टर वाहन क्रमांक एमपी 18 एए 6826 को लेकर वाहन चालक संतोष साहू निवासी लोहसरा ग्राम पंचायत डोंगरिया के आदेश पर रेत लेकर पीएम आवास योजना के लिए रेत परिवहन कर रहा था। डोंगरिया मार्ग पर बिजुरी वन परिक्षेत्र के सहायक वन परिक्षेत्राधिकारी ब्रजलाल परस्ते एवं वन रक्षक शिवकुमार तिवारी ने रोकते हुए रूपयो की मांग को लेकर अपशब्दो का प्रयोग करते हुए चालक से मारपीट की तथा वाहन मालिक को बुलाकर सौदा तय करने की बात कही। मौके पर पहुंचे वाहन मालिक के साथ भी अपशब्दो का प्रयोग किया गया। जिस पर वाहन मालिक ने उसके चालक के साथ वन विभाग के कर्मचारियों द्वारा की गई मारपीट की शिकायत थाना बिजुरी में दर्ज कराई गई।

पुलिस ने पीडि़त संतोष साहू व वाहन मालिक सहित अन्य पर मुकदमा दर्ज कर दिया। पीडि़त की शिकायत पर कोई कार्यवाही न किए जाने से क्षुब्ध चालक ने न्यायालय प्रथम श्रेणी कोतमा के समक्ष परिवाद दायर किया। जिसे न्यायालय ने परिवादी के साक्ष्य व उसके साक्षियों के कथन से संतुष्ट होकर वन विभाग के अधिकारियों के विरूध फैसला सुनाया। परिवादी की ओर से पैरवी कोतमा न्यायालय के अधिवक्ता शारदा शर्मा ने की।

खरीदी के बाद भी अमलाई पयारी नं.01 के खुले परिसर पर पड़ी हजारो क्विंटल धान

परिवहन कर्ता पर समय पर धान का परिवहन नही करने बनी समस्या

अनूपपुर आदिम जाति सेवा सहकारी समिति अमलाई पयारी नं.1 में धान उपार्जन की अंतिम तिथि 20 जनवरी को समाप्त होने के बाद भी विभाग लगातार लापरवाही दिखा रहा है, उपार्जन केन्द्र परिसर में 24 जनवरी तक धान का परिवहन नही होने के कारण लगभग 10 हजार क्विंटल धान सहकारी समिति के परिसर में खुले आसमान के नीचे रखी है। अमलाई पयारी नं. 1 में लैम्पस प्रबंधक नफीस अहमद ने बताया की धान उपार्जन में इस बार 355 किसानो की धान खरीदी की गई है,धान खरीदी की तिथि समाप्त हो जाने के 4 दिन बाद तक धान परिवहन नही होने के कारण हजारो क्विंटल धान समिति परिसर के खुले मैदान में रखी हुई है, रात के समय जहां धान चोरी की अशंका बनी रहती है, वहीं परिसर में बांउड्रीवॉल नही होने से सुरक्षा नही हो पा रही है। उच्चाधिकारियों से लगातार खुले परिसर में रखी हजारो क्विंटल धान का परिवहन किए जाने का कई बार निवेदन भी किया गया, लेकिन अब तक धान का परिवहन नही कराया जा रहा है। 

गुरुवार, 23 जनवरी 2020

महिलाओं के विरूद्ध वर्ष 2019 में हुए अपराधों में 76 मामलों में दोषियों को सजा

दुष्कर्म के 11 मामलों में आरोपियों को भेजा गया जेल

अनूपपुर जिले के न्यायालयों अनूपपुर,कोतमा एवं राजेन्द्रग्राम सहित वर्ष 2019 में न्यायालय द्वारा किए गए निराकृत प्रकरणों की वार्षिक आंकड़ो की जानकारी शुक्रवार को जिला मीडिया प्रभारी राकेश कुमार पांडेय ने देते हुए बताया कि हत्या के 14 मामलो में 5 मामलो में सजा एवं 10 मामलो का निराकृत, हत्या का प्रयास के 10 मामलो में 1 में सजा एवं दो का निराकृत, साधारण चोट के 244 मामलो में 32 मामलो में सजा एवं 198 मामले निराकृत, गंभी चोट के 47 मामलो में 2 मेंसजा एवं 16 निराकृत, शीलभंग 354 के 144 मामलो में 8 में सजा एवं 74 निराकृत, अपहरण के 42 मामलो में 2 में सजा एवं 9 निराकृत, दुष्कर्म के 148 मामलो में 11 में सजा एं 48 मामलो का निराकृत किया गय है। जिला अभियोजन अधिकारी रामनरेश गिरि ने बताया कि जिले में महिला संबंधी कुल 1123 प्रकरण वर्ष 2019 में लंबित थे, जिसमें से 575 प्रकरणों का निराकरण न्यायालय द्वारा किया गया है। कुल निराकृत प्रकरणों के 76 मामलों में अभियोजन ने आरोपियों को सजा दिलाने में सफलता प्राप्त की है और 324 मामलों में आरोपीगणों ने सजा के भय से फरियादी से राजीनामा करने का आवेदन न्यायालय में लगाया, जिसके आधार पर 324 मामलों में राजीनामा के आधार पर न्यायालय ने लंबित प्रकरणों का निराकरण किया है। मीडिया प्रभारी ने बताया कि राज्य शासन महिलाओं के विरूद्ध किए गए अपराधों के प्रति अति संवेदनशील है, राज्य शासन ने महिलाओं के विरूद्ध बढ़ते अपराध की रोकथाम हेतु और उनके विरूद्ध लंबित न्यायालयों में आपराधिक प्रकरणों का शीघ्र निपटारा किए जाने हेतु जिलों में पॉक्सो अधिनियम के तहत लंबित प्रकरणों के लिए विशेष न्यायालय का गठन करने का आदेश हाल में ही विधि एवं विधायी विभाग द्वारा पारित किया गया है, जिसमें पैरवी हेतु रैग्युलर कैडर के अभियोजन अधिकारियों को विशेष लोक अभियोजक घोषित किया गया है। अनूपपुर जिले में सहायक जिला अभियोजन अधिकारी हेमन्त अग्रवाल को पॉक्सो अधिनियम के तहत दर्ज प्रकरणों में पैरवी करने हेतु विशेष लोक अभियोजक घोषित किया गया है, जिन्होंने अपना पदभार ग्रहण कर लिया है। जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश भूपेन्द्र नकवाल के न्यायालय को पॉक्सो अधिनियम के तहत विशेष न्यायालय घोषित किया गया है जिसमें सम्पूर्ण जिले में दर्ज पॉक्सो अधिनियम के प्रकरणों की सुनवाई होगी।  

दो माह से मजदूरी भुगतान नही पर अधूरा रूका बकेली का गौशाला निर्माण कार्य

अनूपपुर जनपद जैतहरी के ग्राम पंचायत बकेली में 27 लाख 72 हजार रूपए की लागत से 100 गायो की क्षमता का गौशाला निर्माण पंचायत द्वारा कराया जा रहा है, जहां निर्माण कार्य में लगे मजदूरो सहित मटेरियल सप्लाई की राशि का भुगतान नही किए जाने पर मजदूरो द्वारा कार्य करना बंद कर दिया है। मजदूरो ने बताया की मनरेगा के तहत उन्हे मजदूर का भुगतान किया जाता है, बीते 2 माह से उन्हे उनकी मजदूरी एवं निर्माण सामग्री का भी भुगतान नही हो सका है। जानकारी के अनुसार 21 जनवरी तक गौशाला निर्माण किया जाना प्रस्तावित था, लेकिन पंचायत की लापरवाही व समय पर मजदूरो व निर्माण सामग्री का भुगतान नही होने के कारण गौशाला निर्माण का कार्य कछुआ गति से चलता आ रहा है। ग्रामीणो ने बताया की उनकी 60 से 70 हजार रूपए मजदूरी राशि बकाया है, वहीं निर्माण समाग्री सप्लायर को अब तक 4 लाख रूपए की राशि प्रदान की गई है। जिस पर अब तक गौशाला निर्माण में सिर्फ दीवाले खड़ी हो गई है, अब लगभग 18 लाख की लागत का तीन शेड का निर्माण कार्य सहित दीवालो में छपाई सहित अन्य कार्य बचे हुए है, जिसके कारण गौशाला निर्माण अधर पर लटक गया है। 

मैकेनिकल वर्कशॉप में चोरी करने वाले 5 आरोपी गिरफ्तार

अनूपपुर गोविंदा उप क्षेत्र में 20 जनवरी की रात मैकेनिकल वर्कशाप एवं लोहार खाना में ताला तोड कर चोरी करने वाले पांच आरोपियों को कोतमा पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए कब्जे से चोरी का समान बरामद किया। शुक्रवार को न्यायालय में पेश किया जहां से जेल भेज दिया गया। वहीं अभी अन्य आरोपी फरार बताए जा रहे है तथा शेष चोरी का मशरूका जब्त किया जाना शेष है।
21 जनवरी को गोविंदा उप क्षेत्र सहायक सुरक्षा अधिकारी ने शिकायत में बताया कि 20 जनवरी की रात मीरा इंकलाइन के मैकेनिकल वर्कशॉप एवं लोहार खाना कमरे का ताला तोड़ 6 से 7 हथियार बंद बदमाशो ने कॉलरी का 100 मीटर तांबा की केबिल, 2 नग पाना, एक रिंग पाना, शेपर मशीन का टूल पोस्ट 3 नग, 9 नग बर्मा, मोटर की चाभी, सुम्मी 1 नग अनुमानित कीमत लगभग 35 हजार की चोरी कर ले गए है। शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला पंजीबद्ध कर चोरो की तलाश में जुट गई। मुखबिर सहायता से पुलिस ने गुरूवार को प्रहलाद केवट पिता श्यामलाल केवट 34 वर्ष, रोहित उर्फ छोटू केवट पिता श्यामलाल केवट 26 वर्ष दोनो निवासी निवासी घोड़ा दफाई वार्ड नं.12, घनश्याम पटेल पिता प्रहलाद पटेल 38 वर्ष निवासी डबल स्टोरी, राहुल उर्फ चिन्टू केवट पिता स्व.रामप्यारे 22 वर्ष निवासी दफाई नं.2 एवं सुनील कोल पिता सुरेश कोल 26 वर्ष निवासी दफाई नं.3 भालूमाड़ा को पकड़ते हुए पूछताछ करने पर आरोपियों ने चोरी करना स्वीकार किया, पुलिस ने कब्जे से चोरी किया गया समान बरामद कर लिया। आरोपियों को शुक्रवार को न्यायालय में पेश किया गया, प्रकरण में अभी अन्य आरोपी फरार बताए जा रहे है तथा चोरी का मशरूका जब्त किया जाना शेष है। कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतमा आर.के.बैस के नेतृत्व में उप निरीक्षक उपेन्द्र त्रिपाठी, सहायक उप निरीक्षक अरविंद दुबे, आरक्षक कृपाल सिंह एवं आरक्षक जय प्रकाश राय शामिल रहे।


शिक्षा के अधिकार अधिनियम में आंशिक संशोधन

कक्षा 5वीं 8वीं की वार्षिक परीक्षा बोर्ड पैट्रन में                               अनूपपुर। राज्यशिक्षा केंद्र के निर्देशानुसार प्राथमिक माध्यमिक विद्यालयों में दर्ज 5वीं एवं 8वीं के बच्चों को राज्यशिक्षा केंद्र द्वारा उपलब्ध कराई गई सभी विषयों के ब्लूप्रिंट, प्रश्नपत्रों का नियमित हल कराने,लिखने का अभ्यास कराना एवं नियमित गृहकार्य दिया जाना और जांच कर सुधार कराया जा रहा है कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर के कुशल मार्गदर्शन में बच्चों को नियमित शाला में उपस्थिति सुनिश्चित करने परीक्षा परिणाम बेहतर करने हेतु गणमान्य नागरिक अभिभावकों जनप्रतिनिधियों शाला प्रबंधन समिति के सदस्यों के साथ विद्यालयों में आमंत्रित कर बैठक आयोजित कर चर्चा और समझाइश दी जा रही है।

परियोजना समन्वयक हेमन्त खैरवाल ने बताया कि इस सत्र में कक्षा 5 वीं 8 वीं वार्षिक परीक्षा बोर्ड पैटर्न पर आयोजित की जाएगी। परीक्षा केंद्र उनके स्कूल में न होकर  नजदीकी हाई, हायर सेकेण्डरी स्कूलों में होंगी बच्चों को नियमानुसार प्रत्येक विषय में उत्तीर्ण होना होगा तभी बच्चे की कक्षा उन्नति होगी, परीक्षा में पासिंग मार्क अर्जित नहीं कर पाते तब उन्हे दो माह पढ़ाने के बाद परीक्षा में शामिल होने का एक अवसर और मिलेगा,पास होने पर कक्षा उन्नति दी जायेगी सफल नहीं होने वाले बच्चे पुन: उसी कक्षा में पढऩा होगा। इस सम्बन्ध में सभी स्तर पर शिक्षकों द्वारा  प्रचार प्रसार किया जा रहा है। जिन विद्यालयों में परीक्षा परिणाम संतोषजनक नहीं आते तब उन विद्यालयों में पदस्थ शिक्षकों पर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी।

हाईवा ट्रक से टकरायी बाइक, तीन युवकों की मृत्यु

ट्रक मोटरसाइकिल एक्सीडेंट में मोटरसाइकिल सवार 3 युवकों की स्थल पर दर्दनाक मौत,मौके पर पहुंची पुलिस अनूपपुर। जिला मुख्यालय से चचाई मुख्य मार्...