बुधवार, 12 अप्रैल 2023
निर्माण में राशि के गबन पर ग्रापं दैखल के पूर्व सरपंच सहित दो तत्कालीन सचिव भेजे गये जेल
मामला माध्यमिक शाला जोरातालाब भवन निर्माण में 1.82 लाख की राशि का गबन का आरोप
अनूपपुर। जनपद पंचायत अनूपपुर अंतर्गत ग्राम पंचातय दैखल में वर्ष 2012-13 में स्वीकृत माध्यमिक शाला भवन, माध्यमिक शाला जोरातालाब निर्माण कार्य में स्वीकृत राशि का अनियमित तरीके से आहरण किये जाने पर न्यायालय अपर कलेक्टर (विकास)/ मुख्य कार्यपालन अधिकारी (विहित प्राधिकारी पंचायत) अनूपपुर अभय सिंह ओहरिया ने म.प्र. पंचायतराज एवं ग्राम स्वराज अधिनियम 1993 की धारा 92 की उप धारा 2 के तहत जेल वारंट निकालते हुये 11 अप्रैल ग्राम पंचायत दैखल के पूर्व सचिव व ग्राम पंचायत हरद के वर्तमान सचिव विजय गुप्ता पुत्र संपतलाल गुप्ता तथा दैखल के पूर्व सचिव व ग्राम पंचायत खोड़री नंबर 1 के वर्तमान सचिव रामखेलवान साहू पिता शिव प्रसाद साहू को जेल भेज दिया गया। वहीं पूर्व सरपंच रमेश सिंह पिता चैन सिंह ने वसूली की राशि जमा करने की बात कह मौके से फरार हो गया।
जानकारी के अनुसार ग्राम पंचातय दैखल में वर्ष 2012-13 में स्वीकृत माध्यमिक शाला भवन, माध्यमिक शाला जोरातालाब निर्माण कार्य कुल राशि 7 लाख स्वीकृत हुआ था। मूल्याकंन राशि 5 लाख 17 हजार 378 में से बिना कार्य कराये 1 लाख 82 हजार 624 रूपये के अधिक की राशि आहरण करने पर जिला पंचायत कार्यालय द्वारा दो पूर्व सचिव विजय गुप्ता एवं रामखेलावन साहू तथा पूर्व सरपंच रमेश सिंह को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया था। वहीं जिला परियोजना समन्वयक, जिला शिक्षा केन्द्र अनूपपुर ने 10 दिसम्बर 2021 को अप्रने प्रस्तुत प्रतिवेदन में राशि वसूली करने हेतु लेख किया गया। जिसके बाद जिला पंचायत सीईओ ने वसूली राशि 1 लाख 82 हजार 624 को बराबर-बराबर भागो में बांटते हुये राशि जमा करने के निर्देश दिये गये। जिसमें 14 मार्च 2023 को पूर्व सरपंच रमेश सिंह दैखल द्वारा 45 हजार की राशि जमा की गई। लेकिन अब भी पूर्व सचिव विजय गुप्ता से 60 हजार 815, रामखेलावन साहू से 60 हजार 624 तथा पूर्व सरपंच से 15 हजार 875 की राशि वसूली किया जाना शेष था, जिसके लिये उन्होने दोनो पूर्व सचिव व पूर्व सरपंच को सर्व शिक्षा अभियान अनूपपुर के खाते में वसूली राशि जमा कर 28 मार्च 2023 को जवाब प्रस्तुत करने करने तथा अनुपस्थिति या राशि जमा न करने पर जिला जेल की एकपक्षीय कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये थे। जहां राशि जमा नही करने पर 11 अप्रैल को न्यायालय अपर कलेक्टर (विकास)/मुख्य कार्यपालन अधिकारी (विहित प्राधिकारी पंचायत) अनूपपुर द्वारा दोनो पूर्व सचिवों व पूर्व सरपंच दैखल के खिलाफ जेल वारंट बनाते हुये जेल भेज दिया गया।
जिला पंचायत सीईओ अनूपपुर अभय सिंह ओहरिया ने बताया कि माध्यमिक शाला जोरातालाब भवन निर्माण कार्य में पूर्व सरपंच व दो पूर्व सचिवों द्वारा राशि का गबन किये जाने तथा राशि वसूली हेतु बार-बार निर्देशित करने के बावजूद राशि जमा नही करने पर तीनों के खिलाफ जेल वारंट निकाल गया। जिसमें दोनो पूर्व सचिवों को जेल भेज दिया गया है।
मंगलवार, 11 अप्रैल 2023
जब्त 50 टन कोयले की कार्यवाई पर पुलिस पर खडे होते सवाल
ग्रामीणों ने ढोलू कंपनी सहित दो भाईयों पर लगाये आरोप
अनूपपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम खांडा में 10 अप्रैल को निजी जमीन पर अवैध रूप से स्टोर किये लगभग 50 टन कोयला पर की कार्यवाई के बाद अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज करने पर प्रश्न चिन्ह खड़े हो गये। मौके पर इस काले कारोबार को अंजाम दे रहे दो भाईयों को मौके पर छोड़ देने के आरोपों की चर्चा बाजार में गर्म है। इतना नही इन दोनो भाईयों के रिश्तेदार पुलिस में होने के कारण उन्हे मौके से फरार करने तक आरोप ग्रामीणों ने पुलिस पर लगाये है। जनचर्चा है की रामपुर-बटूरा खदान मेगा प्रोजेक्ट में ओबी हटाने का काम कर रही ढोलू कंपनी भी शामिल है। जो मिट्टी की ऊपरी परत हटाने का कार्य के दौरान वहां से निकलने वाले कोयले को छांटने व बिनने के लिये गांव के ग्रामीण मजदूरों को रोजगार में रखे हुये है।
यह है मामला
ग्राम खांडा स्थित हनुमान गोस्वामी के खेत में स्टोर किये गये लगभग 50 टन कोयले को पुलिस ने जब्त करते हुये अज्ञात के खिलाफ धारा 41(1)(4), 379 के तहत मामला दर्ज कर मामले की विवेचना में जुटी हुई। उक्त कार्यवाही के दौरान मौके पर ही ग्रामीणों ने दो सगे भाईयों पर कोयला चोरी करवाने का आरोप लगाये। लेकिन पुलिस ने कोयला को जब्त करते हुये दो हाईवा के माध्यम से उसे पुलिस लाईन में रखवाया हैं। वैसे तो जिले भर में इन दिनों जुआ, सट्टा, कबाड़, कोयला साहित अन्य अपराधिक गतिविधियां धड़ल्ले से संचालित है। जिले में बढ़ते अपराधिक घटनाओं तथा लगातार जिले की पुलिस पर लग रहे आरोपो के बाद भी किसी तरह की कार्यवाही होने पर लोगो का पुलिस कप्तान से भी भरोसा उठ चुका है।
खदान में कार्य रहे ढोलू कंपनी पर आरोप
ग्रामीणों का कहना है कि रामपुर-बटूरा कोयला खदान के प्रोजेक्ट में मिट्टी की ऊपरी सतह (ओबी) हटाने का कार्य कर रही ढोलू कंपनी भी कोयले के अवैध कारोबार को अंजाम देने में जुटी हुई। जहां मिट्टी हटाने के दौराने निकलने वाले कोयले को छांटकर उनका भंडारण करवाते हुये उसे बेचे जाने का आरोप है। कई ग्रामीणों ने बताया कि मिट्टी से कोयला छांटने के लिये उनके द्वारा मजदूर भी रखे गये है। जहां ढोलू कंपनी द्वारा इन मजदूरों को रोजगार देने के नाम पर उनके साथ खिलवाड़ करने में लगी हुई है।
एक रूपये किलो खरीदते है कोयला
ग्राम खांडा में हनुमान गोस्वामी की भूमि में स्टोर किये कोयला पर भी लोगो का कहना था कि दो सगे भाईयों द्वारा कोयले के इस खेल में शामिल होकर आसपास के ग्रामीणों को बोरियों में कोयला लाकर बेचने पर कई ग्रामीण अपनी जान जोखिम में डालकर कोयला को बोरियों में भरकर उसे साईकिल के माध्यम से उनके स्टोर किये गये। जहां उनके बदले मजदूरों को 1 रूपये किलो में कोयला खरीद लिया जाता है।
कोतवाली निरीक्षक अनूपपुर अमर वर्मा का कहना हैं ग्राम खांडा में अवैध रूप से स्टोर किये गये लगभग 50 टन कोयला जब्त करते हुये अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले की विवेचना की जा रही है।
पीएम आवास पाने रोजगार सहायक ने बनाया अपनी मॉ के 4 पति
जिपं. सीईओ ने प्रकरण दर्ज करने दिये थे निर्देश,5 दिन के बाद भी नहीं जागी जनपद सीईओ
अनूपपुर। जनपद पंचायत अनूपपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत लतार के तत्कालीन प्रभारी सचिव व रोजगार सहायक नरेश प्रसाद लहरे द्वारा अपने पदीय दायित्वों का दुरूपयोग कर शासकीय राशि का अवैधानिक रूप से भुगतान कर राशि गबन किये जाने में संलिप्त पाये जाने के मामले में जिला पंचायत सीईओ अभय सिंह ओहरिया द्वारा 6 अप्रैल को ग्राम रोजगार सहायक नरेश प्रसाद लहरे के विरूद्ध थाने में एफआईआर दर्ज कराकर तीन दिवस के अंदर प्रतिवेदन उपलब्ध कराने के जनपद अनूपपुर सीईओ को निर्देश दिये थे। लेकिन तीन दिवस से अधिक का समय व्यतीत होने जाने के बाद भी जनपद सीईओं द्वारा अब तक रोजगार सहायक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने संबंधी किसी तरह की कार्यवाही नही की गई है।
यह है मामला
ग्राम पंचायत लतार में प्रभारी सचिव के पद रहे रोजगार सहायक नरेश प्रसाद लहरे द्वारा पीएम आवास योजना के नाम पर जमकर भ्रष्टाचार किया गया। जिसकी लगातार शिकायतों के बाद जनपद स्तर पर समिति बनाकर जांच की गई। जहां जांच के दौरान एक ही घर में दो सगे भईयों जितेन्द्र चौधरी तथा दासू चौधरी को वर्ष 2019-20 में आवास स्वीकृत किया गया था। जिसके बाद दौलत चौधरी द्वारा प्रथम किश्त का उपयोग कर भवन प्लिंथ कार्य पूर्ण करने पर द्वितीय किश्त की राशि 45 हजार के लिये जियो टैग की गई, किन्तु रोजगार सहायक ने जितेन्द्र चौधरी के द्वारा प्रथम किश्त के बाद भी भवन निर्माण का कार्य नही किये जाने के बावजूद उसे दौलत चौधरी के आवास के सामने खड़ा कराते हुये जियो टैग कर दोनो भाईयों को संपूर्ण राशि भुगतान की कार्यवाही करते हुये राशि का गबन कर लिया गया। इसके साथ ही वर्ष 2019-20 में चैतू कोल पिता लीला कोल, धन्नू यादव पिता रेवा यादव तथा राम सिंह गोड़ पिता जोहन सिंह का स्वीकृत पीएम आवास का कार्य अपूर्ण होने के बावजूद रोजगार सहायक द्वारा पूर्ण स्तर का जियो टैग करते हुये चतुर्थ किश्त की राशि का भुगतान कराया जाकर शासकीय राशि का गबन कर शासन को क्षति पहुंचाया गया है।
अभी और भी है कारनामे
तत्कालीन सचिव व रोजगार सहायक नरेश प्रसाद लहरे पिता ठुनगुन चौधरी का नया कारनामा सामने आया है। जहां अपने तीन सगे भाईयों सहित स्वयं की पत्नी को पीएम आवास का लाभ अनुचित रूप से अपनी मॉ गुलईची बाई को अपने भाईयों के ससुर व अपने ससुर की पत्नी बना कर लाभ दिलाया गया है। इतना ही नही अपनी पत्नी प्रेमा बाई के नाम से स्वीकृत किया गया पीएम आवास के जियो टैग करते समय मकान के सामने अपने 15 वर्षीय बड़े पुत्र की फोटो लेकर जियो टैग किया गया है।
रोजगार सहायक की मॉ के तीन पति
जानकारी के अनुसार रोजगार सहायक नरेश प्रसाद लहरे ने अपने तीन भाईयों सुरेश चौधरी, राजाराम चौधरी व कमलेश चौधरी है। जहां वर्ष 2018-19 में रोजगार सहायक ने अपने भाई राजाराम की पत्नी सावित्री चौधरी, अपनी पत्नी प्रेमा बाई तथा अपनी भाई कमलेश की पत्नी कमलेश्वरी के नाम पर पीएम आवास स्वीकृत कराया। लेकिन इन सब में अपनी मॉ को अपने भाईयों के ससुर की पत्नी बना दिया, तो वहीं अपनी पत्नी के नाम स्वीकृत कराया प्रधानमंत्री आवास में अपनी मॉ को ही सास बना लिया। लेकिन इस मामले की जांच अब तक जनपद व जिला पंचायत स्तर पर नही की गई है। पूरे मामला संज्ञान होने के बावजूद रोजगार सहायक नरेश प्रसाद लहरे पर जनपद अनूपपुर सीईओ ने अब तक प्राथमिकी दर्ज नही किया गया है।
शिकारी से मिला सेही के पुराने कांटे एवं भरमार बंदूक जप्त, एक गिरफ्तार
अनूपपुर। वन परिक्षेत्र जैतहरी के भेलमा बीट में शिकारी के पास से वन विभाग ने शाकाहारी वन्यप्राणी सेही के पुराने काटे, एक भरमार बंदूक के साथ अन्य सामग्री बरामद करते हुए आरोपित को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया जहां से जेल भेज दिया है।
वन परीक्षेत्र अधिकारी जैतहरी अश्वनी कुमार सोनी ने बताया कि वन मंडला अधिकारी अनूपपुर को वन परीक्षेत्र जैतहरी के भेलमा बीट में अवैध शिकार करने की सूचना मिलने पर अमले द्वारा क्षेत्र में आरोपितों की तलाश की गई, इस दौरान डॉग स्कॉट शहडोल की मदद से परीक्षण दौरान बीट भेलमा के कक्ष क्रमांक आर,एफ, 257 के नजदीक घर के पास खेत में झोपड़ी नुमा घर बनाकर रह रहे 63 वर्षीय मैकूलाल पुत्र रामू अगरिया के यहां घेराबंदी कर देर रात परीक्षण दौरान शाकाहारी वन्यप्राणी सेही के लगभग आधा किलो बजन के पुराने कांटे,एक भरमार बंदूक,दो भरमार बनाने के लिए रखे गए भरमार के वट, टागी, तार का जाला, खरगोश व अन्य छोटे जानवरों के शिकार के लिए रखे गये जाल को जप्त करते हुए मैकूलाल अगरिया के विरुद्ध वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा 2,9, 39,50,51 एवं 52 कथा भारतीय दंड संहिता की धारा 25(1)(AA) के तहत वन अपराध दर्ज कर गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया जहां से जेल भेज दिया गया हैं। कार्यवाई दौरान परिक्षेत्र सहायक गोरसी शिवचरण पुरी,परिक्षेत्र सहायक वेंकटनगर आरएस शर्मा, परिक्षेत्र सहायक जैतहरी आरएस सिकरवार वनरक्षक मनीष कोर्राम, बिहारी लाल रजक, मेवालाल रौतेल, सतीश बैगा, ओंकार सिंह के साथ सुरक्षा श्रमिक शामिल रहें।
वन परीक्षेत्र अधिकारी ने बताया कि आरोपी मैकू लाल अगरिया के पास से जप्त किए गए भरमार एवं भरमार बनाने के अन्य सामग्रियों से ऐसा लगता है कि वह अवैध हथियार बनाने का कई वर्षों से काम कर रहा है।
ज्ञात हो कि अनूपपुर वन मंडल के जैतहरी, राजेंद्रग्राम एवं अमरकंटक वन परिक्षेत्र सीमा से लगे वन क्षेत्रों में वन्यप्राणी चीतल, जंगली, सुअर, मोर, सेही जैसे अनेकों शाकाहारी वन्यप्राणी अधिकांश संख्या में होने के कारण क्षेत्र के ग्रामीणों द्वारा समूह बनाकर अक्सर शिकार करने की शिकायते मिलती हैं। वन क्षेत्रों में अवैध रूप से किए जा रहे वन्यप्राणियों के शिकार एवं जंगलों की अंधाधुंध कटाई पर लगाम लगरने की जरूरत हैं।
मारपीट कर हत्या करने के आरोपी को आजीवन कारावास
अनूपपुर। विशेष न्यायाधीश (अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अत्या चार निवारण अधिनियम) अनूपपुर एस.एस. परमार की न्याायालय ने थाना कोतवाली अनूपपुर की धारा 302, 201, 323 भादवि तथा 3(2)(व्हीक) एससी एसटी एक्ट के आरोपी 19 वर्षीय पुष्पेन्द्र उर्फ गणेश यादव, पुत्र मिठाई लाल यादव, निवासी ग्राम खांडा (मौहारटोला) को अधिकतम आजीवन कारावास एवं 3000 रू. अर्थदण्ड की सजा सुनाई हैं। पैरवी लोक अभियोजक दुर्गेन्द्र सिंह भदौरिया ने की।
लोक अभियोजक ने मंगलवार को बताया कि घटना 20 मार्च 2019 को विमलेश सिंह ग्राम खांडा के कुदराटोला स्थित अपने घर से ग्राम खांडा के ही मौहारटोला में किराना दुकान में सामान ले कर वापस घर जा रहा था, तभी फुटहा तालाब के पास किसी के चिल्लाने की आवाज सुनकर वह तालाब की मेढ में चढकर देखा तो पानी के किनारे प्रकाश सिंह गोंड को मौहारटोला का पुष्पेन्द्र उर्फ गणेश यादव हाथ मारपीट कर रहा था, जिससे प्रकाश सिंह पानी में गिर गया, जिसे पुष्पेन्द्र उर्फ गणेश यादव पानी से निकाल कर फिर मारपीट कर रहा था, तब विमलेश सिंह पास गया, जहां देखा कि प्रकाश सिंह पूरे कपडे गीले हो गये थे। विमलेश सिंह ने बीच-बचाव करने पर पुष्पेन्द्रं यादव उसकी गर्दन पकडकर धक्का् दिया, जिससे वह गिर गया और चोट आयी। पुष्पेन्द्र उर्फ गणेश यादव धमकी देते हुए कहा कि विमलेश यदि बीच बचाव करने आया यहीं निपटा देगें। यह सुनकर विमलेश सिंह भयभीत होकर अपने घर चला गया और यह बात मां को बताया। 23 मार्च 2019 को पता चला कि प्रकाश सिंह गोंड मर गया है और उसकी शव फुटहा तालाब के पानी में मिली है, 24 मार्च 2019 को पुष्पेन्द्र उर्फ गणेश यादव उसके घर आकर धमकी दी कि यदि किसी को बताया तो ठीक नहीं होगा। विमलेश ने यह बात उपसरपंच जीवन व जनपद सदस्य राजबहोर चन्द्रा को बताया।
23 मार्च 2019 को मृतक के पिता ओमकार सिंह मृत्यु की सूचना पुलिस थाना जैतहरी को दी जिसके बाद पुलिस घटना स्थल पहुंचकर शव का पंचायतनामा बनाकर पोस्टमार्टम जिला चिकित्सालय अनूपपुर में कराया गया। थाना कोतवाली अनूपपुर का मर्ग कायम कर मर्ग जांच के दौरान साक्षी विमलेश सिंह गोंड, जीवन दास, गणेश उर्फ दुर्गेश राठौर, राजबहोर एवं मृतक के पिता ओमकार सिंह के कथन लेखबद्ध करते हुए मर्ग की जांच उपरान्त आरोपित पुष्पेन्द्र कुमार यादव के विरूद्ध थाना कोतवाली अनूपपुर में अपराध दर्ज कर प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज की गई। अनुसंधान पूर्ण होने पर अभियोग पत्र न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहां विचारण उपरान्त आरोपित को दोषी पाते हुए पाते हुए सजा सुनाई गई।
चीतल का शिकार कर घर में रखा मांस सहित तीन आरोपितों को वन विभाग ने पकड़ा, एक फरार
अनूपपुर। वन परिक्षेत्र अनूपपुर के खम्हरिया बीट में मंगलवार को वन्यप्राणी चीतल के शिकार की सूचना पर वन्यप्राणी के शरीर के अंग घटना में उपयोग किया गया कुल्हाड़ी सहित तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया गया, जबकि एक आरोपित फरार हैं जिसकी तलाश की जा रही है। वहीं गिरफ्तार तीनों आरोपितों को न्यायालय में प्रस्तुगत किया गया।
वन परीक्षेत्र अधिकारी अनूपपुर अशोक कुमार निगम ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर खम्हरिया बीट के ग्राम निदावन में 44 वर्षीय मनीराम पुत्र विश्राम सिंह गोड़ के घर शिकार कर लाए गए वन्यप्राणी चीतल के चारो पैर, 6 किलो बांस, एक कुल्हाड़ी जप्त किए गया हैं। घटना में संलग्न 34 वर्षीय मनीराम के साथ राम प्रसाद पुत्र विश्राम सिंह 34 वर्षीय गोल्हई पुत्र शालिगराम सिंह सभी निवासी ग्राम निदावन कोतवाली थाना अनूपपुर को अभिरक्षा में लिया गया हैं। वहीं एक प्रमुख आरोपित फरार हैं जिसकी तलाश की जा रही हैं। आरोपितों पर वन्यप्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा 2,9,39,50 एवं 51 के तहत वन अपराध दर्ज कर कार्यवाही की जा रही हैं।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार वन्यप्राणी चीतल जो जंगल में विचरण कर रहा था जिसे आरोपितों ने दौड़ाकर कुल्हाड़ी से मारकर उसके टुकड़े कर के मांस के रूप में मनीराम के घर लाकर रखे रहें हैं इसकी सूचना मुखबिर से मिलने पर कार्यवाई की गई। कार्यवाई में परिक्षेत्र सहायक अनूपपुर संतोष कुमार श्रीवास्तव, परिक्षेत्र सहायक किरर रिचर्ड रेगी राव, वनरक्षक भाईलाल राठौर, बाल सिंह, राजबली साकेत एवं सुरक्षा श्रमिक शामिल रहें हैं।
लोकायुक्त रीवा ने आरोपितों की तलाश में पहुंची बिजुरी, घर दी दबिश
नपा बिजुरी में 7 करोड़ रुपए के भ्रष्टाचार का मामले में 31 लोगों के खिलाफ दर्ज है मामला
अनूपपुर। लोकायुक्त कार्यालय रीवा की 3 सदस्यीय टीम मंगलवार को अनूपपुर जिले की बिजुरी पहुंच 3 आरोपितों के घर दबिश भी दी, लेकिन आरोपित टीम के हाथ नहीं लगे। लोकायुक्त की टीम ने पूछताछ करने के संबंधित दस्तावेजों का निरीक्षण करने के साथ ही बिजुरी थाने पहुंचकर संबंधित अपराध के संबंध में थाना प्रभारी से चर्चा की।
7 करोड़ 29 लाख रुपए के भ्रष्टाचार का मामला
नगर पालिका बिजुरी में 7 करोड़ 29 लाख रुपए के भ्रष्टाचार के मामले में लोकायुक्त रीवा ने 31 लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं पर अपराध दर्ज किया हैं। जिनकी गिरफ्तारी के लगातार प्रयास किए जा रहे है। लोकायुक्त टीम बिजुरी आज नगर पहुंचकर कई आरोपितों की तलाश करने के लिए आरोपितों के घर खंगाल रही है, लेकिन अभी तक कोई भी पुलिस की पहुंच में नहीं आ पाया है। लोकायुक्त रीवा निरीक्षक जिया उल हक ने बताया कि यदि आगे और लोगों के खिलाफ साक्ष्य पाए जाते है तो उनके विरुद्ध भी अपराध दर्ज किया जाएगा।
कई कामों के लिए किया मनमाना भुगतान
राकेश द्विवेदी ने कार्यालय रीवा में नगर पालिका बिजुरी में हुए भ्रष्टाचार की शिकायत दर्ज कराई थी। लोकायुक्त की टीम ने मौखिक साक्ष्य एवं दस्तावेजों का संकलन किया। इसके आधार पर बिजुरी में निर्माण कार्यों और खरीददारी में व्यापक पैमाने पर जेम पोर्टल के माध्यम से सोलर लाइट कम करने, सीसी रोड निर्माण कार्य, आरसीसी नाली और खरीददारी में संबंधित फर्म को फायदा पहुंचाने के लिए नियमों के विपरीत निविदा जारी कर मनमाना भुगतान किया गया। सामग्री प्राप्त नहीं होने पर भी नगर पारिषद बिजुरी ने मात्र कागजों के आधार पर करोड़ों रुपए का भुगतान संबंधित ठेकेदारों, परिषद सदस्यों के साथ मिलकर दस्तावेजों में हेराफेरी की। इससे शासन को लगभग 7 करोड़ 29 लाख रुपए की आर्थिक क्षति होना प्रमाणित पाया गया। इसकी विवेचना में और अधिक आर्थिक गबन निकलने की आशंका है।
सोमवार, 10 अप्रैल 2023
अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस समारोह में भाग लेने क्यूबा जाएंगे एटक के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कामरेड हरिद्वार सिंह
अनूपपुऱ। अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस पर क्यूबा की राजधानी हवाना में आयोजित होने वाले समारोह में भाग लेने 26 अप्रैल को एटक के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कामरेड हरिद्वार सिंह क्यूबा की राजधानी हवाना जायेंगे। इस समारोह में दुनिया के कई देशों के ट्रेड यूनियन नेताओं को आमंत्रित किया गया हैं। साथ ही एटक के राष्ट्रीय महामंत्री कामरेड अमरजीत कौर को भी क्यूबा का अमंत्रण मिला हैं। हलचल अनूपपुर से चर्चा करते कामरेड हरिद्वार सिंह ने कहा कि मेहनतकश के बेहतर जीवन के लिए संघर्ष करना चिंतन करना साकार करना ही उनके जीवन का उद्देश्य है उसी दिशा में आगे बढ़ते रहेंगे।
क्यूबा सरकार ने क्यूबा की राजधानी हवाना में 1 मई को भव्य समारोह का आयोजन किया हैं। समारोह में भाग लेने के लिए दुनिया के कई देशों के ट्रेड यूनियन नेताओं को आमंत्रित किया गया हैं। जिसमें भारत से दो लोगो को आमंत्रण मिला हैं। जिसमें एटक के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कामरेड हरिद्वार सिंह एवं एटक के राष्ट्रीय महामंत्री कामरेड अमरजीत कौर शामिल हैं। एटक के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मध्य प्रदेश के अध्यक्ष जेबीसीसीआई सदस्य एवं एसईसीएल के महासचिव कामरेड हरिद्वार सिंह 26 अप्रैल को दिल्ली से हवाना के लिए रवाना होंगे। इस आमंत्रण से मध्य प्रदेश कोल इंडिया एवं एसईसीएल के एटक के कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर हैं। ज्ञात हो कि 2022 में वर्ल्ड फेडरेशन ऑफ ट्रेड यूनियन के 18वें सम्मेलन में भाग लेने के लिए हरिद्वार सिंह इटली की राजधानी रोम गए थे। इसके साथ ही हरिद्वार सिंह 2004 में चीन की यात्रा, 2018 में इंग्लैंड की निजी यात्रा कर चुके हैं। इस दौरान हरिद्वार सिंह 20 दिनों तक इंग्लैंड के तमाम हिस्सों में गए। कामरेड के जुझारू व्यक्तित्व ओजस्वी वक्ता एवं सांगठनिक क्षमता के कारण ही एटक ने यह जिम्मेदारी दी हैं। क्यूबा के आमंत्रण से सभी वर्ग, क्षेत्र से कामरेड को क्यूबा जाने के लिए बधाई मिल रही हैं।
समाज की कुरूतियां को दूर करने की के साथ भेदभाव की प्रथा को समाप्त होनी- भाजपा जिला अध्यक्ष रामदास पुरी
समाज मे जाति के नाम पर बटवारा कर लाभ उठाने का काम कर रहे हैं- महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष रश्मि खरे
महिला मोर्चा ने समरसता भोज के साथ किया महिलाओं का सम्मान
अनूपपुर। भाजपा समाज में भेदभाव की खाई को पाटने का कार्य कर रही है। डॉ भीमराव अंबेडकर के सपनों को साकार करने की दिशा में पार्टी निरंतर समाज के हर वर्ग के लोगों को एक मंच पर खड़ा करने का कार्य कर रही हैं। डॉक्टर अंबेडकर समानता का अधिकार दिया, समाज की कुरूतियां को दूर करने की के साथ भेदभाव की प्रथा को समाप्त होनी चाहिए और छुआ छूत की भावना को दूर करने की आवश्यकता हैं, शुद्धिकरण करने वाले को कैसे अशुद्ध मान सकते हैं। हमारे जन्म लेने के तत्काल बाद समाज की जो दाई साफ सफाई का कार्य करती है वह सबसे पहले हमें पवित्र करती है तो हम उसे अपवित्र कैसे मान सकते है। देश के अंदर अन्य दल के लोग समाज में जात पात की खाई खोदकर लड़ाने का कार्य किया आज हम उस खाई को भरने का कार्य कर रहे हैं हम सभी का लहू लाल है और समाज को एक करने के लिए हमें जो करना पड़ेगा वह करेंगे। भारतीय जनता पार्टी के द्वारा 7 से 14 अप्रैल तक चलाया जा रहें सामाजिक न्याय पखवाड़ा के तहत 10 अप्रैल को भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा अनूपपुर नगर मंडल ने भाजपा जिला कार्यालय में अनुसूचित जनजाति की महिलाओं का सम्मान और समरसता भोज के आयोजन में भाजपा जिला अध्यक्ष रामदास पुरी ने कहीं। इस दौरान सभी लोगों ने एक साथ बैठकर भोजन ग्रहण किया। तथा सामाजिक क्षेत्र में काम करने वाली महिलाओं को साल श्रीफल देकर उन्हें सम्मानित किया गया।
महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष रश्मि खरे ने कहा कि हम सभी एक हैं समाज मे जाति के नाम पर जो अन्य दल के लोग बटवारा करके लाभ उठाने का काम कर रहे हैं उनके मंसूबों पर भारतीय जनता पार्टी पानी फेर रही है समरसता भोज का आयोजन महिला मोर्चा के द्वारा इसलिए किया गया है कि हम सभी एक साथ बैठकर इस दूरी को दूर कर सकें और समाज के अंदर एक बेहतर संदेश प्रस्तुत हो सके। जात-पात की राजनीति करने वाले राजनीतिक दलों की दुकानदारी चलने वाली नहीं है अनुसूचित जनजाति की महिलाओं का सम्मान करने के साथ ही उनके साथ सभी लोगों ने मिलकर समरसता भोज का आनंद लिया।
समरसता भोज में महिला मोर्चा की संगीता सोनी, दुर्गा पटेल, गुड़िया रौतेल, सीता तिवारी, पुष्पा पटेल, ममता कोरी, उर्मिला शर्मा, ज्योति सिंह, सविता सिंह, नूपूर चाटर्जी, विमला सिंह, रानी,महिमा चैधरी, सुषमा बैगा सुमित्रा बैगा धनवती महतो, जिला महामंत्री जितेन्द्र सोनी, जिला उपाध्यक्ष सिद्धार्थ शिवसिंह, जिला मीडिया प्रभारी राजेश सिंह, कार्यायल मंत्री चंद्रिका द्विवेदी, अनुसूचित जनजाति मोर्चा जिला अध्यक्ष लक्ष्मी चौधरी, महामंत्री दुर्गा चौहथा के अलावा पार्टी के अन्य कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी शामिल रहें।
पीएम आवास योजना में गुमा एक गांव ढुढ़ने में लगे लोग, तीन गांव, नही मिला एक भी हितग्राही को लाभ
ग्राम पंचायत धनगवां पूर्वी में मात्र एक पीएम आवास हुआ स्वीकृत
अनूपपुर। केन्द्र सरकार की प्रधानमंत्री आवास योजना के बावजूद कई ग्रामीण क्षेत्रों के निर्धन परिवार आज भी झुग्गी-झोपड़ी में रहने को विवश है। सरकार की नजरों में एक गांव पूरी तरह से गुम हैं, जिसकी कुछ दिनों तक खोजबीन की गई और पता चला की जनगणना के समय गांव का नाम ही बदल गया था। जिले में तीन गांवों को सरकार ने विरान मान लिया हैं। मामला जनपद जैतहरी के चार ऐसे गांव का है जहां एक भी व्यक्ति या परिवार पीएम आवास योजना के लिये पात्र ही नही है। जानकारी भी हैरत में डालने वाली है, क्योकि अपात्र होने का कारण एसईसीसी जनगणना 2011 में तीन गांवों के लोगो का नाम ही नही है। तो दूसरी तरफ एक गांव एैसा भी है जिसका नाम 2011 की जनगणना में बदल गया और गांव का नाम बदलते ही गांव के लोग पीएम आवास योजना में अपात्र हो गये।
जिले के जनपद पंचायत जैतहरी अंतर्गत आने वाले चार गांव जिनमें औढ़ेरा, किरर, अकुआ तथा धनगवां पूर्वी शामिल है। गांवों में रहने वाले समस्त परिवार झुग्गी-झोपड़ी में रहते हुये पीएम आवास योजना का लाभ पाने के लिये वर्ष 2015 से भटक रहे है। लेकिन अब तक गांव के पात्र हितग्राहियों को इस योजना का लाभ नही मिल सका है। ग्रामीणों का कहना है कि पीएम आवास के लिये जब भी वह जिला पंचायत, जनपद व ग्राम पंचायत जाते है तो उन्हे इस योजना के लिये अपात्र बता दिया जाता है। जब तक मामला अधिकारियों के समझ में आया तक तक केन्द्र सरकार की आवास प्लस योजना शुरू हो गई। लेकिन इसके बाद भी योजना का लाभ नही मिल सका।
जिले से गुम हो गया था एक ग्राम पंचायत
जानकारी के अनुसार 2011 की जनगणना में ग्राम पंचायत धनगवां पूर्वी जिले से खो गया था, जिसके कारण ग्राम पंचायत के एक भी व्यक्ति को पीएम आवास योजना का लाभ नही मिल सका है। जिसका कारण सामाजिक-आर्थिक एवं जाति आधारित जनगणना (एसईसीसी) 2011 में इस गांव का नाम धनगवां पूर्वी की जगह जमगवां दर्ज हो गया। पीएम आवास योजना में पंचायत द्वारा पीएम आवास योजना के पात्र 347 हितग्राहियों की सूची भी भेजी गई। लेकिन आवास पोर्टल में गांव का नाम जमगवां को सुधार कर धनगवां पूर्वी करने के चक्कर में पोर्टल ही डीलिट हो गया। जहां वर्ष 2022 में आवास प्लस योजना में छूटे हुये परिवार का नाम जोड़ा गया, जिसमें पूरी ग्राम पंचायत में सिर्फ एक ग्रामीण रामलाल चौधरी का आवास स्वीकृत हुआ है, जिसमें उसे दो किश्त प्राप्त हो चुकी है।
तीन गांवों के लोगो का नाम ही नही है दर्ज
ग्राम पंचायत औढेरा अंतर्गत ग्राम किरर व अकुआ के ग्रामीणों को पीएम आवास नही मिल पा रहा है। कारण इन ग्राम में रहने वाले निवासियों को नाम एसईसीसी जनगणना 2011 में ही नही है। जंगलो व पहाड़ो के बीच बसा बैगा बाहुल्य गांव जो झुग्गी झोपड़ी में रहने के साथ ही आयकर दाता भी नही है। लेकिन ग्राम किरर में निवासरत 180 परिवार तथा ग्राम अकुआ में 320 परिवारों में एक भी परिवार को पीएम आवास योजना का लाभ नही मिल सका है। वहीं 460 परिवार वाला ग्राम पंचायत औढ़ेरा में आवास प्लस योजना के तहत मात्र 3 हितग्राहियों को इस योजना का लाभ दिया गया है।
जिला पंचायत अध्यक्ष प्रीति सिंह का कहना हैं कि मामला संज्ञान में आया है, इस मामले में विकास आयुक्त कार्यालय भोपाल से पत्राचार कर चारों गांवों के पात्र हितग्राहियों को पीएम आवास योजना का लाभ दिलवाया जायेगा।
तालाब में नहाते समय गहरे पानी में जाने से दो किशोरियों की डूबने से मौत, एक को ग्रामीणों ने बचाया
अनूपपुर। राजेंद्रग्राम थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत मानपुर के बिचारपुर गांव में रविवार की शाम नहाते समय तालाब में तीन मासूम बच्चियां डूब गई। जिसमें दो बच्चीयों की मौत हो गई। जबकि एक बच्ची को निकाल लिया गया जिसका इलाज समुदायिक स्वास्थ्य में जारी हैं। दोनो बच्चीौओं के शव का सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए सौंप दिया गया। घटना के बाद पुष्पराजगढ़ के पूर्व विधायक सुदामा सिंह सिंग्राम ने परिवार को ढांढस बंधाया।
जानकारी के अनुसार राजेंद्रग्राम थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत मानपुर के बिचारपुर गांव में रविवार की शाम 3 बच्चियां तालाब में नहाने गई थी, जहां नहाते नहाते 2 बच्ची गहरे पानी में चली गई और डूबने लगी, तभी उन्हें बचाने के लिए तीसरी लड़की ने भी छलांग लगा दी, लेकिन वो उन्हें बचा नहीं पाई। जिससे डूबने से 17 वर्षीय नीलू मार्को तथा 18 वर्षी नीतू श्याम पुत्री बैसाखू की मौत हो गई है, जबकि 19 वर्षीय निर्मिला की जान बच गई। जो उन्हें बचा नहीं पाने पर बाहर निकल आई थी। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना राजेंद्रग्राम पुलिस को दी। वहीं तीसरी युवती को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू कर बच्चियों के शव को बाहर निकाल शव को पोस्टमार्टम के लिए राजेंद्रग्राम अस्पताल में लाया गया, जहां जहां सोमवार को पोस्टमार्टम उपरांत परिजनों को सौंप दिश गया। घटना की सूचना पर पुष्पराजगढ़ के पूर्व विधायक सुदामा सिंह सिंग्राम पहुंच कर परिजनों को ढांढस बंधाया।
गोवंश संरक्षण संवर्धन गौ - अभ्यारण बनाने भारतीय शक्ति चेतना पार्टी ने सौंपा ज्ञपन
अनूपपुर। गोवंश संरक्षण संवर्धन गौ - अभ्यारण बनाने एवं गौ हत्या निषेध कानून प्रभावी रूप से लागू करने की मांग को लेकर भगवती मानव कल्याण संगठन अनूपपुर 10 अप्रैल को भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के जिलाध्यक्ष राम किशोर सिंह राणा के नेतृत्व में सामतपुर तिराहा हनुमान मंदिर के पास से रैली निकालकर कलेक्ट्रेट कार्यालय में प्रधानमंत्री के नाम अपर कलेक्टर जेपी धुर्वे को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में बताया गया कि गौ - अभ्यारण के विशेष नियमों के तहत दुधारू गायों को आम जनमानस को प्रदान करने एवं जब गाय दूध देना बंद कर देते तो उसे अपने नजदीकी गौ -अभ्यारणय में छोड़ने का भी प्रावधान बनाया जाए जिसमें आम जनमानस को भी इस पावन कार्य में जोड़ा जा सकें।
पार्टी के जिलाध्यक्ष ने बताया कि भारतीय संविधान के अनुच्छेद 48 गोवंशो के संरक्षण पर उनकी हत्या को प्रतिबंधित करता हैं वर्तमान परिस्थिति में गौमाता को सुरक्षित एवं संरक्षित करने का एकमात्र उपाय गौ - अभ्यारण हैं, जहां शेर, चीतों एवं अन्य महत्वपूर्ण जीवो की तरह गायों के लिए भी देश के प्रत्येक जिलों में एक-एक प्रकृतिक स्थानों /जंगलों का चयन कर उसे पूर्णत सुरक्षित करते हुए बेसहारा गायों को रखा जा सके और देखरेख व उपचार आदि की व्यवस्था हेतु अलग से एक विभाग भी बनाया जाए। इससे रोजगार के अवसर बढ़ेगा। गौ हत्या निषेध कानून जो राज्यों की इच्छा पर निर्भर है उसे केंद्र सरकार के द्वारा देश स्तर पर प्रभावी रूप से लागू किया जाए। उन्होंने बताया कि धार्मिक एवं सांस्कृतिक दृष्टि के साथ ही गौमाता आर्थिक एवं सामाजिक दृष्टि से भी महत्वपूर्ण है जहां गौ माता का दूध दही घी आदि का उपयोग खाद पदार्थ के रूप में किया जाता हैं वही गोमूत्र और गोबर का उपयोग चिकित्सा एवं खाद कीटनाशक आदि बनाने में किया जाता हैं। यह बेहद खेद का विषय है कि हम प्रकृति की दी हुई इतनी महत्वपूर्ण अद्भुत एवं अलौकिक कृति को उचित वातावरण में नहीं दे पा रहे हैं जो मानव समाज के लिए दुर्भाग्यपूर्ण हैं।
इस दौरान भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के जिलाध्यक्ष सहित जिला प्रवक्ता अमित कुमार यादव, जिला कोषाध्यक्ष अशोक कुमार गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष धनीराम तिवारी, जिला सचिव राजकुमार जयसवाल, महिला मोर्चा प्रांतीय अध्यक्ष संध्या पड़वार, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष मीरा सोनवानी, प्रांतीय सचिव महिला मोर्चा पिंकी जयसवाल,महिला मोर्चा जिला उपाध्यक्ष रामवती, पुष्पराजगढ़ अमित पड़वार, कोदुलाल राठौर, राजकुमार राठौर, राम कुमार योगभारती, डॉक्टर श्याम ताम्रकार, आरती बेनिया, हरीश कुमार परस्ते, करण बंजारा, सहित पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थिति रहें।
कोरोना से निपटने की तैयारी: स्वास्थ्य विभाग का मॉकड्रिल, चिकित्सकों की कमी का करना पड़ेगा सामना
इंगाराजवि में छात्रा संक्रमित: प्रयोगिक परीक्षाएं रद्द,कक्षाएं स्थगित:स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंचेगी कैंपस,हुआ कोरोना परीक्षण
अनूपपुर। प्रदेश में कोरोना संक्रमण ने एक बार फिर दस्तक दी है। जिले में हालात यह हैं कि मामले बढ़े तो आमजनों को चिकित्सकों की कमी का सामना करना पड़ेगा। वहीं कोरोना के बढ़ते मामलों की आशंका के बीच प्रदेश सरकार की गाइडलाइन अनुसार 10 अप्रैल को जिला चिकित्सालय में मॉकड्रिल कर व्यवस्थाओं करें दुरूस्त करने का प्रयास किया गया। जिले में कोरोना की पहली और दूसरी लहर के दौरान संसाधनों के अभाव में अनूपपुर जिले का स्वास्थ्य महकमा विवश दिख रहा था। जहां कोरोना संक्रमित व्यक्तियों के इलाज के लिए शहडोल जिले के मेडिकल कॉलेज पर आश्रित रहने वाले जिला चिकित्सालय में अब संसाधनों को जुटा लिया गया है, पहले जहां मरीज के सीटी स्केन के लिए शहडोल के चक्कर लगाने पड़ते थे, वहीं अब जिला चिकित्सालय में यह सुविधा भी उपलब्ध हो गई है।
सिविल सर्जन डॉ एसआर परस्ते ने बताया कि सोमवार को मॉकड्रिल कर कोरोना से लडने की तैयारी पूरी हैं। तीन ऑक्सीजन प्लांट लगाए गए हैं। जिसमे अजीज प्रेम जी फाउंडेशन, यूनिसेफ तथा कोल इंडिया का सहयोग रहा हैं। आईसीयू और ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड भी पर्याप्त मात्रा में है वही संक्रमण फैलने की स्थिति में लगभग 50 हजार लोगों के उपचार के लिए दवाओं की किट भी जिला चिकित्सालय प्रबंधन के पास भंडारित है।
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय अमरकंटक प्रबंधन की लापरवाही से विश्वविद्यालय के रानी दुर्गावती कन्या छात्रावास पीजी की पढ़ाई कर रहीं छात्रा की तबियत बिगड़ने पर शनिवार को पेंड्रा में कोरोना टेस्ट कराया गया। वहां रिपोर्ट पॉजिटिव आते ही छात्रा को विश्वविद्यालय की जगह सीधे उसके घर शहडोल भेज दिया गया। जहां चिकित्साट महाविद्लय में इलाज जारी हैं। इसके बाद अनूपपुर स्वास्थ्य अमले की 4 डॉक्टरों की टीम जांच करने पहुंच रही है। विश्वविद्यालय पहंच कर जांच कर रहीं हैं।
वहीं विश्वविद्यालय प्रशासन ने सोमवार को होने वाली सभी प्रयोगिक परीक्षाओं को रद्द कर दिया है। उसके साथ सभी कक्षाओं को भी आगामी आदेश तक स्थगित करने का आदेश जारी किया है। हॉस्टल में रहने वाली अन्य छात्राओं का भी प्रोटोकॉल के तहत कोविड जांच जारी है। विश्वविद्यालय प्रबंधन ने समय पर कोविड मरीज की जानकारी नहीं दी। जिला प्रशासन ने विश्वविद्यालय प्रबंधन पर नाराजगी जाहिर की है।
विश्वविद्यालय में एक छात्रा के कोविड पॉजिटिव आने के बाद भी परिसर में कोविड प्रोटोकोल का पालन नहीं हो पा रहा है। छात्रावास में छात्रा कोविड पॉजिटिव मिली है, तो वहां रहने वाली कई छात्राएं कैंपस में घूमते मिली हैं, यही हाल लडकों के छात्रावास का है।
29 अप्रैल 2020 को जिले में पहला संक्रमित मरीज मिला था, जिसके बाद जुलाई 2021 तक मरीजों का सिलसिला बदस्तूर जारी रहा। संक्रमण की दोनों लहर में वर्ष 2021 के 2 महीने मई और जून में मरीजों की संख्या सर्वाधिक रही। जिले में अब तक दो लाख 38 हजार 338 लोगों का सैंपल लिया गया जिनमें से 9274 व्यक्तियों में संमण की पुष्टि हुई थी। संक्रमण की वजह से 119 लोगों ने जिंदगी से जंग हारी। जिले में 5 लाख 59 हजार 261 लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया था जिसके विरुद्ध अब तक 5 लाख 99 हजार 525 लोगों को वैक्सीन लग चुकी है। स्वास्थ्य महकमे के पास पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन उपलब्ध है। वर्तमान समय में वैक्सीनेशन की प्रक्रिया बंद है किंतु आवश्यकता पड़ने पर उसे फिर से प्रारंभ किए जाने की बात कही जा रही है।
जिला चिकित्सालय अनूपपुर में 240 बिस्तर वर्तमान में मौजूद हैं जिनमें 9 आईसीयू बेड, 10 एचडीयू बेड भी शामिल है। पूर्व में कन्या शिक्षा परिसर को कोविड सेंटर बनाया गया था जहां 400 बिस्तर उपलब्ध थे, वर्तमान में यहां छात्रावास का संचालन होने की वजह से यह प्रस्ताव बंद पड़ी हुई है। मरीजों की संख्या बढ़ने पर उन्हें जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में भेजा जाएगा जहां प्रतीक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ऑक्सीजन सपोर्टेड 10 बिस्तर आरक्षित रखे जाएंगे।
बता दें कि जिले में चिकित्सकों की कमी बदस्तूर बनी हुई है। पहली और दूसरी लहर के दौरान अस्थाई रूप से चिकित्सकों की सेवा ली गई थी। समय बीतने के साथ उनकी सेवाएं समाप्त कर दी गई। जिला चिकित्सालय में वर्तमान में सिर्फ 13 चिकित्सक ही कार्यरत हैं, जिले भर में 53 चिकित्सक ही कार्यरत है।
8 लाख 30 हजार की आबादी वाले अनूपपुर जिले में चिकित्सकों के पद कभी भी पूरे नहीं हो पाए ऐसे में यदि संक्रमण बढ़ा तो जिला प्रशासन के पास संसाधन होने के बाद भी चिकित्सक की कमी बड़ी समस्या बनेगी। इस समस्या के निदान के लिए जिला प्रशासन के पास कोई भी उपाय नहीं है।
सीएमएचओ डॉ एससी राय ने बताया कि सोमवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम रानी दुर्गावती छात्रावास में रहने वाली 25 छात्राओं की जांच की गई जिसमें 3 छात्राओं को सर्दी, खांसी, बुखार की शिकायत पर दवाईया दी गई हैं।
रविवार, 9 अप्रैल 2023
कोरोना की तीसरी लहर : पहला मामला ईगाराजवि के गर्ल्स हॉस्टल में रहने वाली छात्रा मिली कोरोना पॉजिटिव स्वास्थ्य विभाग हुआ सक्रिय
अनूपपुर। जिला का पहला मामला सामने आया है जिसमें एक छात्रा कोरोना संक्रमित में भी है। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय अमरकंटक में पढ़ने वाली छात्रा हॉस्टल के कमरे में रहते हुए पॉजिटिव मिली है। प्रबंधन के द्वारा मामले को छुपाने का प्रयास किया गया है लेकिन स्वास्थ्य विभाग को मामले की जानकारी लगी और स्वास्थ्य विभाग सक्रिय हो गया है छात्रा पॉजिटिव होने के बाद शहडोल शिफ्ट हुई है हालांकि शहडोल में प्रशासनिक अधिकारियों को वह मेडिकल कॉलेज को भी मामले की कोई जानकारी नहीं है छात्रा को उसके घर में क्वॉरेंटाइन शहडोल में किया गया है।यूनिवर्सिटी प्रबंधन की बड़ी लापरवाही सामने आई है। यूनिवर्सिटी के रानी दुर्गावती कन्या छात्रावास में रहकर पीजी की पढ़ाई करने वाली एक छात्रा की तबियत बिगड़ने पर शनिवार को पेंड्रा में उसका कोरोना टेस्ट कराया गया। वहां रिपोर्ट पॉजिटिव आते ही छात्रा को युनिवर्सिटी की जगह सीधे उसके घर शहडोल भेज दिया गया।
अनूपपुर सीएमएचओ सुरेश चंद्र राय ने बताया कि उन्हें इस मामले की जानकारी यूनिवर्सिटी प्रबंधन द्वारा नहीं दी गई। रविवार की देर शाम उन्हें जब इस मामले की सूचना कहीं और से मिली तब उन्होंने युनिवर्सिटी प्रबंधन से जानकारी मागी। पहले प्रबंधन ने मामले को स्पष्ट नहीं किया बाद में उन्होंने इस बात को स्वीकारा है कि गर्ल्स हॉस्टल में रहने वाली एक छात्रा कोरोना पॉजिटिव मिली है। पेंड्रा में जांच कराने के बाद उसे शहडोल भेज दिया गया है।
इस मामले में अनूपपुर सीएमएचओ एससी राय से बात की गई तो उनका कहना था की यूनिवर्सिटी में एक छात्रा कोविड पॉजिटिव मिली है। सोमवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम यूनिवर्सिटी का दौरा करेगी और यूनिवर्सिटी में कोविड प्रोटोकोल का पालन कराया जाएगा। वहीं जो छात्रा शहडोल में है उसकी भी जानकारी स्थानीय प्रशासन को दी जाएगी ।
पुलिस की शह: पर अनिल पवन के फड़ में हर हो रहा लाखों का अंदर- बाहर, खाकी के लिए होती हैं नाल की वसूली
कोतवाली के सांधा तिराहे, थाना चचाई के गीता ग्राम के जंगलों में द्यत-क्रीड़ा का खेल चला रहा बेधडक़
अनूपपुर। जिले के कोतवाली थाना अंतर्गत इन दिनों जगह बदल-बदल कर जुआ का फड़ संचालित हो रहा है। प्रतिदिन अलग-अलग स्थानों पर लाखों रुपए का जुए का फड़ संचालित होता है और इस कार्य में क्षेत्र के युवा वर्ग अपने भविष्य के उजाला को ढूंढते हुए लालच के इस जाल में फंस कर अपने घर परिवार का सर्वनाश कर रहे हैं, लेकिन जुआ खिलाने वाले समूह को प्रतिदिन लगभग 50,000 की कमाई प्रतिदिन हो रही है और यह कमाई जिले से लेकर थाना के संरक्षण में संचालित हो रहा है। जुआ संचालक में पार्षद, पत्रकार सहित नाल की वसूली वर्दी के शह पर ताल ठोक कर हो रहीं हैं।
अनूपपुर कोतवाली थाना क्षेत्र सांधा तिराहे के जंगलों में अनिल एवं थाना चचाई के गीता ग्राम के जंगलों में पवन की टोली द्वारा प्रतिदिन जुआं का खेल बेधडक़ चला रहा हैं और इस खेल को खेलने के लिए जिले के ही कई नामी-गिनामी लोग शामिल होते हैं, इसके अलावा अमलई, बुढार, ओपियम, अनूपपुर,कोतमा सहित दर्जनों जगहों से खिलाडिय़ों को निमत्रिंत किया जाता है, जिनके लिए विशेष व्यवस्था भी की जाती है। जुए के फड़ को सही दिशा देने का कार्य में दर्जनों युवक अपनी सेवा देते रहते हैं और संचालित जगह पर दिन-रात पहरा देकर खिलाडिय़ों के गाड़ी से लेकर मोबाइल फोन तक सुरक्षित रखते हुए 5 किलोमीटर पहले से ही पहरेदारी की जाती है। हार जाने के बाद उनके सामानों की गिरवी से लेकर ब्याज में रुपया भी उपलब्ध कराए जाने के अलावा शराब और कबाब की व्यवस्था तक की जा रही है। संचालनकर्ता द्वारा सुरक्षा की पूरी गारंटी देते हुए खिलाडिय़ों को आमंत्रित किया जा रहा है। जुए फड़ में सुरक्षा की गारंटी मिलने के बाद संभागीय मुख्यालय से दर्जनों युवक तो पहुंच ही रहे है, इसके अलावा पड़ोसी जिलों से भी खिलाड़ी दांव लगाने आ रहे हैं।
जिले में जब से कप्ताहन का तबादला हुआ हैं तब से नशाखोरी, सूदखोरी सहित अन्य अपराधिक गतविधिया बढ़ी हैं। शहर सहिम कर गांवो में अपराध को घटित हो रहें हैं। साथ ही अवैध कार्य को अंजाम दिया जा रहा हैं, जिसमें जुआ सट्टा शामिल हैं। कोतवाली थाना क्षेत्र के सांधा के जंगलों में अनिल और पवन बेधडक़ जुए का फड़ संचालन करा रहे हैं, कथित फड़ संचालक प्रतिदिन हजारों रुपए की नाल वसूली जा रही है।
इस अवैध कार्य में पुलिस के अलावा क्षेत्र के सफेदपोश नेताओं संरक्षण प्राप्ता हैं। अपराधों पर लगाम लगाने वाली पुलिस की कार्यशैली से पूरे जिले में अपराधी एवं माफिया हावी हैं। अगर इस मामले में शहडोल महानिरिक्षक संज्ञान लेकर कार्यवाही करें तो, बड़े रैकेट सहित अपराध पर लगाम कसी जा सकती है।
शनिवार, 8 अप्रैल 2023
सोशल मीडिया में धर्म विरोधी पोस्ट पर राष्ट्रीय बजरंग दल ने सौंपा ज्ञापन, युवक ने मांगी माफी
हनुमान जी के प्रकट्योत्सव की शोभायात्रा को पर धर्म विरोधी व आहत करने वाला किया था पोस्ट
अनूपपुर। राष्ट्रीय बजरंग दल ने आज दानिश खान द्वारा इंस्टाग्राम में मस्जिद के बाहर मुजरा देश के भविष्य इस तरह की टिप्पणी करने पर उससे माफी मंगवाई। दानिश खान ने लिखित में माफी मांगी और दोबारा इस तरह की गलती नहीं करने की बात कही। ज्ञात हो कि इसके पूर्व सोशल मीडिया में हिन्दू धर्म के खिलाफ अशोभनीय टिप्पणी करने पर 8 अप्रैल को राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने कोतवाली अनूपपुर को ज्ञापन सौपते हुये उक्त व्यक्ति के खिलाफ कार्यवाही की मांग की थी।
जिसमे बताया गया कि दानिश खान पिता याकूब खान निवासी अनूपपुर द्वारा 8 अप्रैल को सोशल मीडिया (इंस्टाग्राम) में हिन्दू धर्म के निकल रहे शोभायात्रा को अपमानित करते हुये पोस्ट किया गया। जिसमें उसने मस्जिद के बाहर मुजरा (देश का भविष्य) शब्द बोलते हुये हमारी आस्था पर कुठरघात करते हुये अपमानित कर हिन्दू-मुस्लिम भाई चारे को ठेस पहुंचाया है। जिस पर राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने दानिश खान द्वारा दंगा भड़काने के उद्देश्य से किये गये धर्म विरोधी पोस्ट पर दंडनात्मक कार्यवाही की मांग की गई है।
अनूपपुर कोतवाली द्वारा त्वरित कार्यवाई करते हुए दानिश खान को बुलवा कर सार्वजनिक रूप से माफी मंगवाया। दानिश खान पुत्र याकूब खान ने किए गए पोस्ट पर खेद प्रकट कर अपनी गलती मानते हुए सार्वजनिक रूप माफी मांगते हुए कहा कि भविष्य में दोबारा इस तरह कि असामाजिक एवं धार्मिक आस्थाओं को ठेस पहुंचाने वाले शब्दों का मेरे द्वारा किसी भी प्रकार की प्रचारित नहीं की जाएगी। अगर भविष्य में भी ऐसा मेरे द्वारा कभी किया जाता हैं तो मुझे कठोर से कठोर दंड स्वीकार होंगे। उसने कहा कि यह लिखित आवेदन अपने पूरे होशो हवास में बिना किसी दबाव के पूरे सम्मान के साथ सभी का आदर करता हूं और माफी मांगता हूं। इसके बाद कहीं मामला शांत हुआ।
शुक्रवार, 7 अप्रैल 2023
स्वास्थ्य कार्यक्रम की जानकारी नही दे पाये स्वास्थ्य अधिकारियों की कलेक्टर ने जमकर ली क्लास
कहा: लचर व्यवस्था में करें सुधार नही मिलने पर संबंधितों के विरूद्ध कार्यवाही
अनूपपुर। जिला स्वास्थ्य समिति की पहली ही बैठक में कलेक्टर आशीष वशिष्ठ ने स्वास्थ्य अधिकारियों को जमकर फटकार लगाते हुए कहा कि अगली बैठक में सभी जानकारी के साथ आये लचर व्यवस्था नहीं चलेगी। अपने कार्य में सुधार करें और बैठक में पूरी जानकरी के साथ आयें। स्वास्थ्य व्यवस्था में आवश्यसक सुधार नही मिलने पर संबंधितों के विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी। दो सप्ताह यह बैठक पुन: आयेजित होगी जिसमें सम्पूर्ण जानकारी के साथ आये तब विस्तृत समीक्षा की जायेगी। बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एस.सी.राय, सिविल सर्जन डॉ.एस.आर.परस्ते, जिला स्वास्थ्य अधिकारी, खण्ड चिकित्सा अधिकारी सहित सर्व संबंधित स्वास्थ्य अधिकारी उपस्थित रहें।
कलेक्टर आशीष वशिष्ठ ने शुक्रवार को जिला स्वास्थ्य समिति की पहली बैठक में मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य तथा सिकलसेल एनीमिया के संबंध में समीक्षा की जिसमें स्वास्थ्य अधिकारी ने योजनाओं संबंधी जानकारी सहीं ढ़ग से प्रस्तु त नहीं कर सकें, स्वास्थ्य अधिकारियों ने बैठक में मातृ स्वास्थ्य एवं बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम तथा सिकलसेल एनीमिया के तहत किए गए कार्यों की जानकारी स्वास्थ्य अधिकारियों द्वारा नही दिए जाने पर कलेक्टर ने स्वास्थ्य अधिकारियों को जमकर फटकार लगाते हुए नाराजगी जाहिर की। साथ ही हिदायत देते हुए कहा कि स्वास्थ्य कार्यक्रमों के बेहतर सुधार करने के साथ आवश्य क जानकारियों की तैयारियों के साथ 2 सप्ताह पश्चा्त समीक्षा बैठक आयोजित करें।
कलेक्टर ने कहा कि स्वास्थ्य कार्यक्रमों का बेहतर क्रियान्वयन मैदानी स्तर पर किया जाना चाहिए। राज्य शासन द्वारा आम जनों के लिए स्वास्थ्य सुविधाओं में विस्तार किया गया है। जिसके आशा अनुरूप परिणाम जिले में देखने को नही मिल रहे हैं। उन्होंने स्वास्थ्य व्यवस्था के सुधार, मॉनिटरिंग तथा तथ्यात्मक जानकारी का संधारण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि स्वास्थ्य व्यवस्था में आवश्यधक सुधार नही मिलने पर संबंधितों के विरूद्ध कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।
जलाशय में युवक का शव मिला तैरता, 3 दिन से लापता था युवक
अनूपपुर। भालूमाडा थाना अंतर्गत नपा पसान में शुक्रवार की दोपहर 24 वर्षीय युवक का शव पानी में तैरता मिलने की सूचना पर आसपास की मदद से शव को पानी से बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पुलिस जांच में जुटी हैं।
भालूमाडा थाना की जानकारी के अनुसार नगर पालिका पसान के वार्ड क्रमांक 8 में पसान बस्ती निवासी 24 वर्षीय भूपत सिंह पुत्र दारा सिंह का शव पसान जलाशय में तैरते हुए मिलने की सूचना पर परिजनों द्वारा दी गई। जिसके बाद शव को निकाल कर पंचनामा पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
पुलिस ने बताया कि युवक भूपत बैगा 5 अप्रैल की दोपहर से अपने घर से लापता था। युवक शराब के नशे में अक्सर घर से बाहर निकल जाता था। 5 अप्रैल को भी शराब के नशे में निकल गया था। जब रात में घर नहीं आया तो घर वालों ने उसकी तलाशी में जुट गये और आज शुक्रवार की दोपहर कुछ लोग पसान से भालूमाडा जाने वाला जलाशय में अपनी जानवरों को लेने के लिए गए थे। तभी लोगों ने पानी में शव को घास के पास फंसा उतरात दिखा जिसकी सूचना उन्होंने परिजनों को दी। परिजनों ने इसकी सूचना थाना भालूमाड़ा को दी। पुलिस ने बताया कि युवक के शरीर में किसी भी प्रकार का कोई चोट के निशान नहीं है। फिलहाल मर्ग कायम कर जांच की जा रही हैं।
ग्रापं बरतराई एवं धुम्मा लाडली बहना योजना के आवेदन पूर्ण कर बनी प्रदेश की पहली पंचायत
अनूपपुर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सर्वोच्च प्राथमिकता वाली लाडली बहना योजना के आवेदन भरने की कार्यवाही अनूपपुर जिले में तेजी से की जा रही है। इस योजना में जिले की दो ग्राम पंचायतों ने मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के पात्र महिलाओं के आवेदन सभी समय- सीमा में पूर्ण कर प्रदेश में पहला स्थालन प्राप्त किया हैं। इस कार्य की निरंतर मॉनिटरिंग शहडोल संभागायुक्त राजीव शर्मा तथा कलेक्टर आशीष वशिष्ठ द्वाराकी जा रही हैं। जिसके बेहतर परिणाम प्राप्त हो रहे हैं।
अनूपपुर जिले के जनपद पंचायत अनूपपुर के ग्राम पंचायत बरतराई तथा ग्राम पंचायत धुम्मा में मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के सभी पात्र महिलाओं के आवेदन भर दिए गए हैं। जहां ग्राम पंचायत धुम्मा में कुल महिला मतदाता 319 में योजना में पात्र 163 महिलाओं का आवेदन शत प्रतिशत समय- सीमा में पूर्ण कराया गया। ग्राम पंचायत बरतराई में कुल पात्र 261 महिलाओं का आवेदन शत प्रतिशत समय- सीमा में पूर्ण कराया गया। इस प्रयास पर संभागायुक्त राजीव शर्मा, कलेक्टर आशीष वशिष्ठ एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अभय सिंह ओहरिया ने जनपद पंचायत अनूपपुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी उषा किरण गुप्ता, ग्राम पंचायत बरतराई एवं ग्राम पंचायत धुम्मा की टीम को बधाई दी हैं। गौरतलब है कि ग्राम पंचायत बरतराई तथा धुम्मा मध्य प्रदेश की पहली ग्राम पंचायत हैं जहां लाडली बहना योजना के शत-प्रतिशत आवेदन अंतिम तिथि के पूर्व ही भर दिए गए हैं।
ईसाई धर्मालंबियों ने गुड फ्राइडे को गिरजाघरों में विशेष प्रार्थना कर शोक दिवस के रूप में मनाया
अनूपपुर। ईसाई धर्म के लोगों का यह त्योहार ईस्टर संडे से ठीक पहले वाले मनायें जाने वाला त्योहार हैं। इस दिन समाज के लोग गिरजाघरों में विशेष प्रार्थना कर शोक दिवस के रूप में मनाया जाता है इसलिए इस दिन गिरजाघरों में घंटा न बजाकर लकड़ी के खटखटे बजाए जाते हैं। लोग चर्च में क्रॉस चूमकर यीशु का स्मरण कर दान-धर्म करतें हैं।
पूरे जिले सहित जिला मुख्यालय में ईसाई धर्मालंबियों ने शुक्रवार 7 अप्रैल को गुड फ्राइडे का त्योहार मनाया। लोगों उपवास रखते हुए गिरजाघरों में विशेष प्रार्थना की शोक दिवस के रूप में मनाने के कारण गिरजाघरों में घंटा न बजाकर लकड़ी के खटखटे बजाए लोग चर्च में क्रॉस चूमकर यीशु का स्मरण कर गरीबो को दान दिया और धर्म के कार्य किए।
ईसाई धर्म में गुड फ्राइडे और फिर ईस्टर का बहुत महत्व है। यह दिन बेहद पवित्र माना गया हैं। ईसाई धर्म को मानने वाले गिरजाघरों में जाते हैं यीशु को याद करते हैं। माना जाता है कि इस दिन यीशु को सूली पर चढ़ाया गया वो यही शुक्रवार था। इसे गुड फ्राइडे इसलिए कहते हैं कि उन्होंने इंसानों के लिए आत्म-बलिदान देकर एक उदाहरण प्रस्तुत किया था। कई जगहों पर पवित्र या महान फ्राइडे या ब्लैक फ्राइडे भी कहने की परंपरा है।
कहा जाता है कि लगभग दो हजार साल पहले यरुशलमके गैलिली प्रांत में ईसा मसीह, लोगों को मानवता, एकता और अहिंसा का उपदेश देकर अच्छाई की राह पर चलने के लिए प्रेरित कर रहे थे। लोग उन्हें ईश्वर मानने लगे थे और उनके दिखाए रास्ते पर चल रहे थे। इसी वजह से धार्मिक अंधविश्वास करने वाले कुछ लोग उनसे चिढऩे लगे और उन्होंने ईसा मसीह पर धर्म अवमानना और राजद्रोह का आरोप लगा दिया। रोम के शासक पितालुस से उनकी शिकायत की गई और कहा गया कि वो खुद को ईश्वर का पुत्र बताकर लोगों को गुमराह कर रहे हैं। पितालुस ने उन्हें मौत की सजा सुनाई। यीशू के सिर पर कांटों का ताज पहनाकर उन्हें चाबुक से मारा गया और उन्हें कीलों के सहारे लटका दिया गया।
धर्म अवमानना और राजद्रोह के आरोप में यीशू को गोलगोथा नाम की सूली पर चढ़ा दिया गया, जिससे उनकी मौत हो गई। ईसाई धर्म के लोग इसे बहुत ही पवित्र समय मानते हैं। और बलिदान को याद कर उपवास रखते हैं। चर्च में उनके जीवन के आखिरी पलों को दोहराया जाता है और लोगों की सेवा की जाती है। हर साल गुड फ्राइडे के मौके पर ईसाई धर्म के लोग यीशू के बलिदान को याद करते हैं और इस दिन लोगों की सेवा करते हैं। विषेश प्रर्थना सभा में पास्टर विक्टर, एसटी रावलकर, एनोस, अमिता रावलकर, आमोस, रुथ रावलकर, रिचर्ड रेगी राव, जॉन रावलकर, हनोक लाल, विलियम रावलकर,योना रावलकर चांद भिसे संजय मसीहा विमला मसीहा स्मिता रॉव, अरुणिमा लाल, राजेश भिसे, राजेस्वरी भिसे, चांद भिसे, विलियम, विजय रावलकर, प्रार्थना, स्तुति, आराधना, प्रसंशा रावलकर, जेनेट राव सहित अन्य शामिल रहें।
रुई के गोदाम में लगी आग 1 लाख रुपए की रुई खाक, कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू
अनूपपुर। बिजुरी नगर के मुख्या बाजार में बने रुई गोदाम में अचानक शुक्रवार की दोपहर आग लग गई। गोदाम में लगी भीषण आग पर बिजुरी नगर पालिका के फायर ब्रिगेड की गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया गया।
पुलिस की जानकारी अनुसार, बिजुरी नगर पालिका के मुख्यय बाजार में स्थित रुई के गोदाम में अचानक आग लग गई। इसमें कृषि उपज मंडी के भवन में लोगों ने रुई गोदाम और कपड़े के व्यवसाय से जुड़े लोगों ने गोदाम बना रखा है। भवन के पीछे की तरफ से आग लग गई। जहां रुई रखी हुई थी। आसपास के लोगों ने इसकी जानकारी नगर पालिका अध्यक्ष को दी। जिस पर दमकल की गाड़ी के साथ पार्षद और स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पा लिया। एक अनुमान के मुताबिक करीब 1 लाख के आसपास की रूई जलकर खाक हो चुकी है। आग लगने का कारण अज्ञात है। गनीमत रही कि मुख्य मार्ग पर आग लगने से कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। आसपास कई दुकानें एवं घर था, लेकिन किसी भी प्रकार की जान माल की हानि नहीं हुई।
गुरुवार, 6 अप्रैल 2023
बैंकर्स द्वारा महिलाओं के खाते में डीबीटी इनेबिलिटी कार्य में शिथिलता बरतने पर कलेक्टर ने जताई नराजगी
सेन्ट्रल बैंक दमेहड़ी के शाखा प्रबंधक व एलडीएम को नोटिस जारी करने के दिए निर्देश
अनूपपुर। राज्य शासन की महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के तहत महिलाओं के खाते को डीबीटी इनेबिलिटी की सहजता से सुविधा उपलब्ध कराने के कलेक्टर के निर्देश के बाद भी बैंकर्स द्वारा शिथिलता बरतने को गंभीरता से लेते हुए सेन्ट्रल बैंक ऑफ इण्डिया शाखा दमेहड़ी तथा लीड बैंक मैनेजर को नोटिस जारी करने के निर्देश गुरूवार को कलेक्टर आशीष वशिष्ठ द्वारा कलेक्ट्रेट स्थित नर्मदा सभागार में बैंकर्स की बैठक में दिए हैं। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अभय सिंह ओहरिया, महिला बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी विनोद परस्ते, लीड बैंक मैनेजर सहित बैंकर्स उपस्थित रहें।
कलेक्टर ने महिलाओं के खाते डीबीटी इनेबिलिटी के कार्य में बैंकर्स की उदासीनता बरतने पर अप्रसन्नता व्यक्त की गई। उन्होंने कहा कि बैंकर्स द्वारा महिलाओं को बैंक में डीबीटी इनेबिलिटी कराने के लिए आने पर भी आवश्यतक व्यवस्थाएं नही कराई जा रही है। जबकि लाडली बहना योजना राज्य शासन की प्राथमिकता की योजना है।
उन्होंने भ्रमण के दौरान पुष्पराजगढ़ विकासखण्ड के सेन्ट्रल बैंक ऑफ इण्डिया शाखा दमेहड़ी का भ्रमण किया था। जहां व्यवस्थाएं ठीक नही मिलने व महिलाओं में आक्रोश देखा गया। जिसे संज्ञान में लेते हुए अनुविभागीय दण्डाधिकारी पुष्पराजगढ़ को भारतीय दण्ड संहिता की धारा 133 के तहत सेन्ट्रल बैंक ऑफ इण्डिया शाखा दमेहड़ी तथा लीड बैंक मैनेजर को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं।
2 सीटों से सत्ता के शिखर तक पहुंचने में भाजपा के संस्थापक से लेकर कार्यकर्ता ने अपने जीवन के अमूल्य क्षण को समर्पित किया- रामदास पुरी
भाजपा ने अपना 43वां स्थापना दिवस सभी बूथों पर उत्साह के साथ मनाया गया
अनूपपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा के मार्गदर्शन में अनूपपुर जिले के सभी बूथों पर 6 अप्रैल को भाजपा ने अपना 43वां स्थापना दिवस बड़े ही उत्साह के साथ कार्यकर्ता और पदाधिकारियों ने मनाया। संगठन द्वारा निर्धारित किए गए कार्यक्रम के अनुसार भाजपा जिला भाजपा कार्यालय में जिला अध्यक्ष रामदास पुरी सुबह 9 बजे बूथ क्रमांक 71 में भाजपा का ध्वजारोहण किया। साथ ही कार्यकर्ताओं को संदेश देते हुए स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दी।
भाजपा जिला अध्यक्ष रामदास पुरी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने राष्ट्र प्रथम को मिशन बनाकर कार्य किया और हनुमान जी की तरह दूसरों के लिए परोपकार का कार्य किया, हनुमान जी की प्रेरणा संगठन को हमेशा मिलती रही, आज भाजपा 43 साल की हो गई 2 सीटों से सत्ता से शिखर तक पहुंचने में भाजपा के संस्थापक से लेकर अनेक कार्यकर्ता और पदाधिकारियों ने अपने जीवन के अमूल्य क्षण को समर्पित किया, जिसका परिणाम है कि आज देशभर में पंच से लेकर प्रधानमंत्री तक भारतीय जनता पार्टी का सफर तय हुआ है ।
निर्धारित कार्यक्रम के तहत भाजपा जिला अध्यक्ष ने अनूपपुर जिला मुख्यालय के वार्ड क्रमांक एक में कार्यकर्ता और पदाधिकारियों के साथ दीवार लेखन का कार्य किया, इसके पश्चात समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित करते हुए उन्हें बधाई दी। तथा नव मतदाताओं को भाजपा की सदस्यता दिला कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
प्रत्येक बूथों पर कार्यक्रम का हुआ आयोजन
वहीं जिलाध्यक्ष रामदास पुरी के मार्गदर्शन में अनूपपुर जिले के 694 बूथों पर बूथ अध्यक्ष एवं उनकी कमेटी के द्वारा भारत माता एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर ध्वजारोहण करते हुए पार्टी का 43 वां स्थापना दिवस बड़े ही उत्साह पूर्वक मनाया। इसके पश्चात सभी ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का उद्बोधन सुना गया तथा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
इनकी रही उपस्थिति
आयोजित स्थापना दिवस के कार्यक्रम में अनूपपुर मंडल अध्यक्ष शिवरतन वर्मा, जिला महामंत्री जितेंद्र सोनी, अध्यक्ष आदित्य मिश्रा, भाजपा के जिला उपाध्यक्ष ज्ञानेंद्र सिंह परिहार,जिला कार्यालय मंत्री चंद्रिका द्विवेदी,जिला मीडिया प्रभारी राजेश सिंह सहित भाजपा के कार्यकर्ता और पदाधिकारी उपस्थित रहें।
जिले भर में रहीं हनुमान जी का प्रकट्योत्सव की धूम, शोभायात्रा में राम सहित सीता और लक्ष्मण की रहीं झांकी
विभिन्न मंदिरों में विराजे पवन पुत्र हनुमान की विषेश पूजा की गई, भण्डारे का प्रसाद लेने उमडे लोग
अनूपपुर। चैत शुक्ल पूर्णमासी में कलयुग के भगवान हनुमानजी का प्राकट्य उत्सव 6 अप्रैल को जिले भर के मंदिरों में भक्तों ने श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया। जिला मुख्यालय अनूपपुर सहित कोतमा, अमरकंटक, पुष्पराजगढ़, बिजुरी, भालूमाड़ा, जैतहरी, चचाई में श्रद्धा-भक्ति सहित हवन व पूजा अर्चना कर भण्डारा का प्रसाद वितरण किया गया। जिला मुख्यालय अनूपपुर में विभिन्न मंदिरों में विराजे पवन पुत्र हनुमान की पूजा पूरे विधि विधान से की गई। इस दौरान जगह-जगह भण्डारा का प्रसाद वितरण किया गया।
वहीं श्रीराम भक्त अंजनीपुत्र श्री हनुमान जन्मोत्सव को जिले भर में जन्मोत्सव के कार्यक्रम एक दिन के एक दिन पूर्व 5 अप्रैल से ही शुरु हो गया था जहां कई मंदिरों में हनुमान चालीसा एवं अखण्ड मानस पाठ गूंजी, मानस पाठ का समापन पर गुरुवार को श्री हनुमान जन्मोत्सव विविध धार्मिक आयोजनों के साथ भंडारे का जगह-जगह आयोजन किया गया।
मानस का हुआ समापन
हनुमान जन्मोत्सव पर एक दिन पहले से प्रारंभ हुए अखण्ड मानस पाठ का समापन गुरुवार को इंदिरा तिराहे पर हनुमान मंदिर में मानस पाठ रात भर चला इसी प्रकार अन्य कई मंदिरों में कार्यक्रम हुए जहां श्री हनुमान जन्मोत्सव की विषेश पूजा के बाद भण्डारा जहां शाम तक अनवरत चलता रहा।
शिव मारुति मंदिर सामतपुर
समातपुर में पाड़व काल का शिव मारुति मंदिर सामतपुर में भक्तों ने हनुमान जन्मोत्सव पर महावीर को फलो से सजाया साथ ही शोभा यात्रा प्रारंभ होकर शहर के थाना तिराहा से राम जानकी मंदिर से सब्जी मण्डी मार्ग,आदर्श मार्ग से वापस शिव मारूती मंदिर के पास पहुंचकर समाप्त हुई। शिव मारुति मंदिर सामतपुर के अध्यक्ष आशीष त्रिपाठी ने बताया कि शिव मारुति मंदिर सामतपुर में प्राचीन काल के इस मंदिर में पौराणिक गाथाएं जुड़ी हुई हैं। मंदिर का अपना एक अलग धार्मिक इतिहास है।
रजहा धाम हनुमान मंदिर
रजहा धाम हनुमान मंदिर समिति द्वारा हनुमान जन्मोत्सव पर मंदिर प्रांगण से भव्य शोभायात्रा मंदिर प्रांगण से निकालकर दूल्हा तालाब मंदिर, श्री बूढ़ी माई मंदिर, केशरी नंदन मंदिर, अमरकंटक तिराहा, इंदिरा तिराहा से होते हुए पुनः रहजा धाम में समापन हुआ। इस दौरान मंदिर प्रांगण में विशाल भंडारा का आयोजन किया गया।
केशरी नंदन हनुमान मंदिर में जन्मोत्सव
अमहाई तलाब पुरानी बस्ती वार्ड नम्बर 13 स्थित केशरी नंदन हनुमान मंदिर में हनुमान जन्मोत्सव पर्व पर आयोजक समिति ने मंदिर से हनुमान जी की शोभायात्रा निकली गई, जिसमें भगवान राम सहित सीता और लक्ष्मण का सजीव रूप साथ रहे, जो अमहाई तालाब से अमरकण्टक तिराहा, इंदिरा तिराहा,शंकर मंदिर,रजहा तालाब हनुमान मंदिर, दुल्हा तालाब होते हुए पुन: मंदिर में समाप्त हुई। शोभायात्रा में महिलाओं ने भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। शोभायात्रा मंदिर पहुंचने पर पूजन हवन संगीतमयी आरती व भोग अर्पण उपरांत कन्या भोग के बाद भंडारे का प्रसाद मंदिर प्रांगण में बैठा कर खिलाया गया। इसके अलावा दुल्हादेव एवं रेल्वे स्थित छोटी मढिया प्रचीन मंदिरों के साथ इंदिरा तिराहा सहित अन्य मंदिरों में स्थापित बजरंगबली का विधि विधान से हनुमान जी का प्रकट्योत्सव मनाया गया।
पवित्र नगरी अमरकंटक में भगवान हनुमान जी का हनुमान प्रकट्योत्सव मंदिरों व आश्रमों में मनाया गया। श्री मार्कडेय आश्रम में विराजे बजरंगबली से सब ने प्रार्थना। पुष्पराजगढ़ के धरहरकलां में स्वंम-भू हनुमान जी की विधि विधान से पूजा अर्चना कर प्रकट्योत्सव मनाया गया। बिजुरी कुरजा गांव के लंगड़ा दादा के नाम से प्रसिद्घ हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना कर विश्व कल्याण के लिए प्रार्थना की। दूर-दूर तक प्रसिद् बरंगवा के हनुमानजी के द्वार में भक्तों ने माथा टेक भंण्डाशरे का प्रसाद ग्रहण किया।
बुधवार, 5 अप्रैल 2023
हत्या के आरोप में 04 आरोपियों को सश्रम आजीवन कारावास, 02 निरापराध बरी
अनूपपुर। विशेष न्यायाधीश (अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम) अनूपपुर एस.एस. परमार की न्यायालय ने थाना रामनगर के धारा 302, 120बी, 201, 34 भादवि तथा 3(2)(व्ही) एससी एसटी एक्ट के 4 आरोपी 35 वर्षीय कंधीलाल लोनी पुत्र राममिलन लोनी, 22 वर्षीय नीरज उर्फ जर्नी लोनी पुत्र रामफल लोनी एवं 29 वर्षीय मनीष लोनी पुत्र राजेन्द्रं लोनी सभी निवासी ग्राम मलगा थाना रामनगर तथा 61 वर्षीय अर्जुन लोनी पुत्र भुलई लोनी निवासी ग्राम परासी थाना मरवाही जिला जीपीएम (छ.ग.) चारों आरोपियों को अधिकतम सश्रम आजीवन कारावास एवं कुल 24 हजार रू. के अर्थदण्ड. की सजा सुनाई हैं। वहीं दो आरोपितों सुनीता लोनी पत्नी कंधीलाल लोनी निवासी ग्राम मलगा थाना रामनगर एवं शोभाबाई लोनी पत्नी अर्जुन लोनी निवासी ग्राम परासी थाना मरवाही जिला जीपीएम (छ.ग.) को दोषमुक्त करते हुए बरी कर दिया हैं। पैरवी लोक अभियोजक दुर्गेन्द्र सिंह भदौरिया द्वारा की गयी।
लोक अभियोजक ने बुधवार को बताया कि फरियादी पूरनलाल पनिका निवासी ग्राम मलगा ने थाना रामनगर में इस आशय की रिपोर्ट किया कि उसका पुत्र लाला उर्फ चन्द्रभान पनिका 05 दिसंबर 2020 की रात्रि को घर से ड्यूटी जाने को निकला था। 06 दिसंबर 2020 को तलासने पर चन्द्रभान का शव ललन केवट के घर के सामने खण्डहर के बगल में पडा मिला, फरियादी की सूचना के आधार पर पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर मृतक के शव पंचनामा की कार्यवाई कर पोस्टमार्टम कराया गया। विवेचना के दौरान धारा 302 का अपराध पंजीबद्ध कर साक्षियों से पूछताछ के आधार पर कंधीलाल लोनी की तलाश कर उसका बयान लेखबद्ध किया गया, जिसमें उसने बताया कि घटना दिनांक 05 दिसंबर की मध्यलरात्रि चन्द्रभान को अपने घर के पीछे भाई मोनू के घर ले जाकर अपने जीजा अर्जुन लोनी, जर्नी उर्फ नीरज लोनी, मनीष लोनी, पत्नीक सुनीता लोनी एवं बहन शोभा बाई के साथ एक राय होकर योजनाबद्ध तरीके से कमरे के अंदर चन्द्रभान को पटककर उसके सीने पर चढ़कर मारपीट किये व चाकू से गला काटकर हत्याध कर शव को छिपाने के उद्देश्य से ललन केवट के घर के सामने चारो लोग उठाकर फेंक दिए, कंधीलाल के बयान लेखबद्ध किया गया जिसके बाद अन्य आरोपितो को गिरफ्तार कर तथा अनुसंधान पूर्ण होने पर अभियोग पत्र न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। न्या्यालय के समक्ष विचारण के घटना के लगभग एक माह पूर्व कन्धी लोनी का भाई मानू मृतक के घर में घुसा था और उसकी पत्नी के साथ छेड-छाड की थी, जिसकी रिपोर्ट पर मानू लोनी के विरूद्ध मामला पंजीबद्ध हुआ, जिसमें मानू लोनी जेल में निरूद्ध है। विचारण उपरान्त न्यायालय ने आरोपितो पर दोषी पाते हुए सजा सुनाई।
शराब दुकान की सीडि़यो पर बना मयखाना, लोगो को हो रहीं परेशानी
मंगलवार को शराब दुकान हटाने लोगों ने कलेक्टर को सौंपा था ज्ञापन
अनूपपुर। प्रदेश सरकार के मुखिया की शराब नीतियो को ठेंगा दिखते जिले मुख्यालय के मुख्यर बजार स्थित शराब दुकान स्थित मयखाना बनाने का वीडियो बुधवार को सोशल मीडिया में जम कर वायरल हो रहा हैं। जहां शहर की मुख्य हैं और लोगो की आवाजाही बनी हुई हैं जहां बच्चेख बुजुर्ग निकल रहें हैं। शराब दुकान के लोगो ने भी इस रोकने के लिए कोई प्रयास नहीं किया। वहीं इस दुकान को हटाने के लिए मंगलवार को वार्ड पार्षद के साथ आसपास के लोगों विरोध करते हुए कलेक्टर को ज्ञापन भी सौंपा गया था।
जिले मुख्यालय में स्थित मढ़िया रोड नई शराब दुकान का एक वीडियो बुधवार को सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा हैं। जिसमें लोग शराब दुकान के सामने ही शराब पीते हुए दिखाई दे रहे हैं। ज्ञात हो कि जिले में 1 अप्रैल से सभी अहाते बंद कर दिए गए। जिसका नतीजा यह है कि लोग अब शराब दुकान के सामने एवं सड़कों पर ही शराब पीते नजर आ रहे हैं। इस शराब दुकान का विरोध भी आसपास के लोगों ने किया था। जिसको लेकर कलेक्टर को ज्ञापन भी सौंपा गया था।
जिसमें कहा गया था कि स्टेशन चौक मढ़िया रोड पर 01 अप्रैल को अंग्रेजी शराब दुकान स्थापित हो गई है। जबकि इसके बगल में 10 मीटर में शिव मंदिर है। यही थोडी दूर भी दुर्गा का मंदिर है एवं यह क्षेत्र रिहायसी है। यहां पास शराब दुकान खुल जाने से आए दिन लोगों को परेशानिया होगी। शराबियों द्वारा शराब पीकर उत्पात मचाया जाएगा। शराब की बोतले फोडी जाएगी। महिलाओं के साथ अभद्रता होगी। इसके पूर्व में इसी जगह पर 2014 - 15 में शराब दुकान खुली थी। जिसे शराबियों के कृत्य से परेशान हो करके विरोध करने पर उसे हटा दिया गया था। एक बार फिर शराब दुकान खुलने पर उसे हटाने की मांग की गई हैं। जिससे यहां का वातावरण में शाति का माहौल बना रहे।
ज्ञात हो कि जिला मुख्यालय में स्टेशन रोड में शराब दुकान का लगातार विरोध हो रहा हैं। इसके पूर्व मस्जिद रोड में शराब की दुकान मौजूद थी। जिसे न्यायालय के आदेश के बाद हटाया गया हैं। 1 अप्रैल से शराब दुकान को स्टेशन चौक मढिया रोड मंदिर के बगल से स्थानांतरित किया गया। जिसे लेकर लोगो का विरोध शुरू हो गया।
मीट मार्केट स्थनांतरित करने के समय सीमा बैठक में कलेक्टर ने दिये निर्देश
लाडली बहना पंजीयन, सीएम हेल्पलाइन, जनसुनवाई, समाधान की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने टीएल बैठक में दिए निर्देश
अनूपपुर। जिला मुख्याललय स्थित फुटकर सब्जी बाजार के निकट लगने वाले मीट मार्केट को बनाए नए मीट मार्केट में स्थनांतरित करने के सक्त निर्देश बुधवार को समय सीमा की बैठक में कलेक्टर आशीष वशिष्ठ ने एसडीएम तथा मुख्य नगरपालिका अधिकारी को दिए। उन्होंने कहा कि नवीन मीट मार्केट के आवश्यक निर्माण कार्य को शिफ्टिंग के पश्चात करा लिया जाए। बैठक में मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के पंजीयन तथा ई-केवाईसी की समीक्षा करते हुए पंजीयन और ई-केवाईसी के बीच गैप ना रहे इसे ध्यान रखते हुए कार्य करने के निर्देश दिए। पोर्टल पर प्रदर्शित आंकड़ों की स्थिति के आधार पर जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों तथा नगरीय निकायों के मुख्य नगरपालिका अधिकारियों से समीक्षा करते हुए मार्गदर्शन दिया।
जिले के विद्यालयों तथा खेल मैदानों की बाउंड्री वॉल के संबंध में, ग्रामीण आजीविका स्व सहायता समूह के द्वारा स्कूली छात्र-छात्राओं के गणवेश सिलाई के कार्यो की भी समीक्षा की। जिसमे आजीविका मिशन के अधिकारी ने बताया कि 70 स्व सहायता समूह के द्वारा 15 केंद्रों में गणवेश सिलाई का कार्य जिले में किया जा रहा हैं। प्रधानमंत्री आवास शहरी की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने नगरीय निकायों के अधिकारियों को आवास के लक्ष्य, आवास समर्पण तथा अटैचमेंट के डाटा को मैच होने के संबंध में निर्देश देते हुए कहा कि राज्य शासन द्वारा उपलब्ध कराई गई राशि का अंतरण संबंधित हितग्राहियों के खाते में तत्काल किया जाए। राजस्व ग्रामों के ड्रोन सर्वे,स्वामित्व योजना, संबल पंजीयन, आईटीआई के द्वारा आयोजित किए जाने वाले प्लेसमेंट कैंप, समाधान ऑनलाइन, जनसुनवाई आदि के संबंध में बिंदुवार चर्चा करते हुए समीक्षा की गई तथा सर्व संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों के संबंध में कलेक्टर ने सर्व संबंधित अधिकारियों को शिकायतों के निराकरण में तत्परता बरतने के निर्देश दिए उन्होंने कहा कि समय सीमा बाहय प्रकरणों की स्थिति में संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध प्रावधान के अनुसार जुर्माने की कार्रवाई की जाएगी बैठक में अंतर विभागीय विषयक चर्चा भी अधिकारियों द्वारा की गई।
अनूपपुर में खुलेगी स्मार्ट डेयरी
सांची दुग्ध संस्थान द्वारा जिला मुख्यालय अनूपपुर में स्मार्ट डेयरी मिल्क पार्लर के लिए स्थान उपलब्ध कराने की मांग जिला प्रशासन से की गई थी जिसकी कलेक्टर की पहल पर निराकरण कर दिया गया है स्मार्ट डेयरी के लिए सामतपुर तालाब के कॉर्नर में स्थान निर्धारित किया गया हैं। शीघ्र ही इस स्थान पर स्मार्ट डेयरी का कार्य प्रारंभ होगा।
अतिक्रमण को चिन्हित कर हटाने की कार्रवाई हो
कलेक्टर ने जिले भर में अतिक्रमण का चिन्हांकन करते हुए उसे हटाए जाने की कार्रवाई के निर्देश दिए गए कलेक्टर ने पवित्र नगरी अमरकंटक तथा जिला मुख्यालय के उत्कृष्ट विद्यालय परिसर की बाउंड्री वॉल से लगे स्थान पर किए गए अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई के निर्देश दिए।
अमरकंटक में नया पक्का निर्माण नहीं होगा
जिले की पवित्र नगरी अमरकंटक में किसी तरह का नया पक्का निर्माण नहीं हो इसके लिए कलेक्टर श्री आशीष वशिष्ठ ने अधिकारियों को ताकीद किया है उन्होंने कहा कि राज्य शासन द्वारा नए पक्के निर्माण कार्य को प्रतिबंधित किया गया है जिसके पालन में अमरकंटक क्षेत्र में नया निर्माण कहीं पर किया जाता है तो संबंधित के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जाए।
मीट मार्केट को शिफ्ट करने के निर्देश
अनूपपुर स्थित सब्जी बाजार के निकट लगने वाले मीट मार्केट को नगर पालिका द्वारा बनाए नए मीट मार्केट में शिफ्ट करने के निर्देश टीएल बैठक में कलेक्टर द्वारा एसडीएम तथा मुख्य नगरपालिका अधिकारी को दिए गए उन्होंने कहा कि नवीन मीट मार्केट के आवश्यक निर्माण कार्य को शिफ्टिंग के पश्चात करा लिया जाए।
अमरकंटक उप तहसील कार्यालय को प्रारंभ करने के निर्देश
पवित्र नगरी अमरकंटक में बनाए गए नवीन उप तहसील भवन कार्यालय को प्रारंभ करने के संबंध में निर्देशित करते हुए कहा कि साप्ताहिक बैठक व्यवस्था के अनुरूप कार्यालय को प्रारंभ कराया जाए।
मंगलवार, 4 अप्रैल 2023
शिक्षक को हर दिन नवाचार के बारे में सोचना चाहिए तभी अध्यापन होगा रुचिकर
नवाचारी पद्धति से विज्ञान शिक्षण की प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन
अनूपपुर। राष्ट्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संचार परिषद, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग (भारत सरकार) नई दिल्ली के सहयोग से एस्ट्रोनॉमिका साइंस एक्टीविटी एण्ड एजूकेशन सेन्टर मध्यप्रदेश द्वारा अनूपपुर जिले के ट्रेनी टीचर्स में नवाचार को बढ़ावा देने के लिये नवाचारी पद्धति से विज्ञान शिक्षण की प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन मंगलवार से शुक्रवार तक वेंकटनगर के पंडित टीपी शुक्ल महाविद्यालय परिसर में किया जा रहा है। कार्यशाला में देश के विभिन्न नगरों से आ रहे वैज्ञानिक एवं स्त्रोत विद्वान प्रशिक्षु शिक्षकों को अनेक प्रकार से अनुपयोगी वस्तुओं का उपयोग करके नवाचारी पद्धति से शिक्षण करना सिखा रहें हैं। इस अनूठी कार्यशाला में डॉ ओपी गुप्ता प्रयागराज, डॉ वी के मुद्गल झाँसी, वी बी रायगाँवकर पुणे, लखन साहू कांकेर कांकेर, इंजी बीबीआर गाँधी इटारसी ट्रेनी शिक्षकों को गणित, भौतिकी, जीवविज्ञान, पर्यावरण समेत अनेक विषयों को प्रभावी तरीके से अध्यापन प्रशिक्षण दे रहे हैं।
डॉ ओपी गुप्ता ने गणित के अनेक रोचक कैलकुलेशन और ट्रिक्स बताये। भौतिक विज्ञान के विभिन्न सिद्धांतों को बहुत साधारण रूप से उपलब्ध हो जाने वाली सामग्री के माध्यम से प्रदर्शन करना सिखाया। डॉ गुप्ता ने इस दौरान ट्रेनी टीचर्स को कहा कि एक शिक्षक को अपने अध्यापन को रुचिकर बनाने के नए नए तरीके खोजने चाहिए तात्पर्य यह है कि शिक्षक को हर दिन नवाचार के बारे में सोचना चाहिए तभी उसका अध्यापन रुचिकर होगा।
वीबी रायगाँवकर पुणे महाराष्ट्र ने अपने वृहद् प्रशिक्षण के दौरान पॉवरपॉइंट प्रेजेंटेशन और डायरेक्ट टीचिंग पद्धति से शिक्षण करना सिखाया। उन्होंने अनेक छोटे छोटे प्रयोग सामान्य रूप से उपलब्ध सामग्री से विज्ञान के सिद्धांतों को समझाने की विधियाँ छात्र अध्यापक/अध्यापिकाओं को सिखाई।
डॉवी के मुद्गल ने भी अनेक सिद्धांतों को अध्यापन के दौरान अपने विद्यार्थियों के बीच स्थापित करते हुए प्रत्यक्ष रूप से समझाने की महत्ता को समझाया, उन्होंने कहा कि अपनी कक्षा में विद्यार्थियों को जिज्ञासु बनाना एक शिक्षक की सफलता होती है।
इंजी बीबीआर गाँधी ने रेखा गणित के प्रचलित प्रमेय पाईथागोरस प्रमेय का उपयोग करते हुए कैसे किसी भी भवन, टावर या पेड़ की ऊँचाई निकालने का तरीका विद्यार्थियों के बीच ले जाना ट्रेनी टीचर्स को सिखाया। प्रशिक्षण के दौरान पंडित टीपी शुक्ल महाविद्यालय के संचालक मंडल के अनुज शुक्ल एवं मनीष शुक्ल भी विशेष रूप से उपस्थित थे। कर्यशाला के उद्घाटन अवसर पर मनीष शुक्ल ने उपस्थित प्रशिक्षु शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि जो अवसर आपको मिला है वो किसी बड़े सौभाग्य से कम नहीं है, इसका भरपूर लाभ इन सभी स्त्रोत विद्वानों से लेना चाहिए।
निर्माण कार्यो के जांच में दोषी मिले उपयंत्री अंशुल,कार्यवाही की मांग
मामला ग्राम पंचायत पयारी क्रमांक 2 का, स्कूरल की बाउंड्रीवॉल, अतिरिक्त कक्ष व आंगनबाड़ी के निर्माण कार्यो में अनियमितता
अनूपपुर। ग्राम पंचायतों में निर्माण कार्यो में जमकर भ्रष्टाचार किये जाने की लगातार शिकायते जहां जनपद व जिला पंचायत में धूल खा रही है। वहीं ग्रामीणों द्वारा किये जाने वाले इन शिकायतों को न तो जनपद सीईओं और ना ही जिला पंचायत सीईओं द्वारा तबज्जो दिया जा रहा है। कई मामलों में जांच के बाद सरपंच-सचिव, उपयंत्री व एसडीओं तक दोषी पाये गये है, लेकिन दोषी होने के बाद इन्हे अभयदान दे दिया जाता है। एैसा ही एक मामला जनपद अनूपपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत पयारी नंबर 2 का है, जहां ग्रामीणों द्वारा उपयंत्री अंशुल अग्रवाल व एसडीओ एम.के. एक्का द्वारा किये गये भ्रष्टाचार की जांच कर कार्यवाही किये जाने मांग को लेकर 7 फरवरी को लिखित शिकायत की गई थी। जिस पर कार्यवाही नही होने पर एक बार फिर ग्रामीणों ने कलेक्टर अनूपपुर के नाम पूर्व में दिये गये शिकायत पर जांच करवाते हुये दोषियों के खिलाफ कार्यवाही किये जाने की मांग पुनः की गई है।
ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत पयारी नंबर 2 में पीडीएस भवन के रेक व चबुतरा निर्माण में गुणवत्ता विहीन कार्य किये जाने जिसमें एक इंच की ढलाई करने तथा चारों ओर छपाई नही किये जाने, वार्ड क्रमांक 1 में बिना नाली निर्माण किये जाने के बावजूद पूरी राशि आहरित कर लेने, वार्ड क्रमांक 13 में पुरूषोत्तम के घर के पास पुलिया निर्माण के दौरान ग्रामीणों को 3 लाख 50 लाख की लागत बताते पर 7 लाख 50 हजार रूपये की राशि आहरित करने के साथ ही विद्यालय की बाउंड्रीवॉल, अतिरिक्त कक्ष व आंगनबाड़ी भवन, खेल मैदान जैसे निर्माण कार्यो में भ्रष्टाचार करने जैसे संगीन आरोप ग्रामीणों द्वारा लगाये गये है।
शिकायत में बताया गया कि ग्राम पंचायत पयारी नंबर 2 मंे शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय में खेल मैदान सह बाउंड्रीवॉल एवं शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय में अतिरिक्त कक्ष, खेल मैदान व सह बाउंड्रीवॉल एवं आंगनबाड़ी भवन में खेल मेदान व सह बाउंड्रीवॉल निर्माण कार्य कराया गया है। जिसमें उपयंत्री अंशुल अग्रवाल द्वारा अप्रत्यक्ष रूप से ठेकेदारी कर अपने सहयोगियों के द्वारा कार्य कराया जा रहा था तब ग्रामीणों द्वारा सामूहिक रूप से शिकायत कलेक्टर एवं जिला पंचायत सीईओ के समक्ष की गई थी। जिसके बाद उक्त निर्माण कार्यो की जांच करवाई गई। जांच में उक्त निर्माण कार्य गुणवत्ता विहीन पाया गया तथा मौके पर पंचनामा तैयार कर निर्माणाधीन बाउंड्रीवॉल को तोड़कर पुनः निर्माण करने का आदेश दिया गया था। लेकिन उपयंत्री द्वारा उक्त गुणवत्ता विहीन बाउंड्रीवॉल को पूर्ण करा दिया गया। इतना ही नही जांच में बाउंड्रीवाूल की लंबाई स्टीमेट के अनुसार शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय में खेल मैदान एवं शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय अतिरिक्त कक्ष खेल मैदान की बाउंड्रीवाूल की कुल लंबाई 352 मीटर बनाया जाना था लेकिन बाउंड्रीवॉल सिर्फ 320 मीटर ही बनाया गया और स्वीकृत संपूर्ण राशि को आहरित कर भ्रष्टाचार किया गया। लेकिन जांच के बाद उपयंत्री अंशुल अग्रवाल द्वारा दोषी पाये जाने के बाद भी अब तक किसी तरह की कार्यवाही नही होने पर ग्रामीणों द्वारा पुनः एक बार फिर कलेक्टर को पूर्व में दिये गये उक्त शिकायत दोषी उपयंत्री अंशुल अग्रवाल के खिलाफ कार्यवाही की मांग की गई है।
रेल महाप्रबंधक ने आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज से लिया आशिर्वाद, श्री कल्याण सेवा आश्रम के प्रबंध न्यासी से की भेंट
अमरकंटक। बिलासपुर रेल जोन के महाप्रबंधक एवं डीआरएम ने आज आचार्य विद्यासागर जी महाराज का दर्शन कर आशिर्वाद प्राप्तब किया। साथ ही अमरकंटक भ्रमण के दौरान श्री कल्याण सेवा आश्रम के प्रबंध न्यासी हिमाद्रि मुनि महाराजजी से औपचारिक भेंट की और धर्म अध्यात्म के विषय में चर्चा किया।
जानकारी अनुसार मंगलवार को बिलासपुर रेल जोन के महाप्रबंधक आलोक कुमार सपत्नि अमरकंटक में भ्रमण पर आये, जहां उन्होंने आचार्य विद्यासागर जी महाराज का दर्शन कर आशिर्वाद प्राप्तक किया। इसके साथ डीआरएम बिलासपुर प्रवीण पांडेय रहें सहित रेलवे अधिकारियों साथ रहें।
बिलासपुर रेल जोन के महाप्रबंधक ने अमरकंटक के विभिन्न धार्मिक स्थरलों का भ्रमण करते हुए उनके महत्व को जाना इसके साथ ही अमरकंटक के महत्वपूर्ण कल्याण सेवा आश्रम में पहुंचकर श्री कल्याण सेवा आश्रम के प्रबंध न्यासी हिमाद्रि मुनि महाराज जी से औपचारिक भेंट की एवं धर्म अध्यात्म के विषय में चर्चा किया। इस दौरन रेल जोन महाप्रबंधक ने कल्याण सेवा संघ के पूरे परिसर एवं मंदिर को भ्रमण किया, जहां उन्होंने परिसर की साफ-सफाई व वहां बनी भगवान की विहंगम मूर्तियों से बहुत प्रभावित होकर महाराज जी को साधुवाद ज्ञापित किया। कल्याण सेवा आश्रम के हनुमान दास एवं हर स्वरूप जी महाराज ने महाप्रबंधक को मंदिर परिसर दर्शन कराया और उनके महत्वण के बारे में जानकारी दी।
एक रैंक एक पेंशन का लाभ दिलाने जाने पूर्व सैनिकों ने राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन
अनूपपुर। सबका सैनिक संघर्ष कमेटी ने एक रैंक एक पेंशन का लाभ दिलाने के लिए राष्ट्रपति के नाम मंगलवार को अपर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने बताया कि एक रैंक एक पेंशन के लिए दिल्ली के जंतर मंतर पर धरना प्रदर्शन किया जा रहा है।
ज्ञापन में कहा गया कि देश आजाद होने की लेकर अभी तक जवानों के साथ लगातार भेदभाव और अन्याय होता रहा हैं। जिसके खिलाफ पूर्व सैनिक जवानों की तरफ से 20 फरवरी से लेकर जंतर-मंतर दिल्ली पर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। केंद्र सरकार ने 23 दिसंबर 2022 को प्रेस विज्ञप्ति जारी करके एक रैंक एक पेंशन लागू करने के बारे में जानकारी दी थी। जिसमें बताया गया था कि कलर सर्विस करके आए जवानों तथा 1 जुलाई 2014 से पहले समयपूर्व सेवानिवृत्ति आए सैनिकों को एक रैंक एक पेंशन का लाभ दिया जाएगा। 1 जुलाई 2014 के बाद समयपूर्व सेवानिवृत्ति आए जवानों को एक रैंक एक पेंशन का लाभ नहीं दिया जा रहा है। जवान कभी भी समयपूर्व सेवानिवृत्ति नहीं होता हैं। उनका एग्रीमेंट 15+2 साल का होता है। जबकि अधिकारी का एग्रीमेंट 58 साल तक का होता और अधिकारी 58 साल से पहले सेवानिवृत्ति ले तो उसको समयपूर्व सेवानिवृत्ति कहा जाता है। उन्होंने मांग की है कि सभी जवानों को एक रैंक एक पेंशन का लाभ दिया जाए।
मंदिर के बगल में शराब दुकान खोले जाने का विरोध शुरू, वार्ड पार्षद सहित रहवासियों ने सौंपा ज्ञापन
अनूपपुर। जिला मुख्यालय के स्टेशन रोड पर शराब दुकान ह्रटाने का लगातार विरोध हो रहा हैं। पहले मस्जि द रोड पर शराब की दुकान मौजूद थी। जिसे न्यायालय के आदेश के बाद हटाया गया था। अब शराब दुकान को स्टेशन चौक मढिया रोड पर स्थानांतरित किया गया। जहां शंकर मंदिर से शराब दुकान की दूरी महज 10 मीटर की हैं जिसे लेकर फिर विरोध शुरू हो गया। मंगलवार को कलेक्टर को ज्ञापन सौंप कर शराब दुकान हटाने की मांग की गई हैं।
वार्ड पार्षद दीपक शुक्ला ने बताया कि शराब दुकान शंकर मंदिर से महज 10 मीटर की दूरी पर होने व रिहायशी इलाकों में शराब दुकानें स्थानांतरित होने पर विरोध करते हुए आज स्थानीय लोगों ने के साथ कलेक्टर को ज्ञापन सौंप कर शराब दुकान हटाने की मांग की गई हैं। वार्ड पार्षद ने बताया कि स्टेशन चौक मढिया रोड पर 2014-15 में भी शराब की दुकान खोला गया था। जिसका विरोध होने पर उसे वहां से हटा दिया गया था।
ज्ञापन में कहास गया हैं कि स्टेशन चौक रोड पर 01 अप्रैल को अंग्रेजी शराब दुकान स्थापित हो गई है। जबकि इसके बगल में 10 मीटर में शिव मंदिर है। यही थोड़ी दूर भी दुर्गा का मंदिर है व यह क्षेत्र रिहायशी है। यहां पास शराब दुकान खुल जाने से आए दिन लोगों को परेशानियों होगी। शराबियों द्वारा शराब पीकर हंगामा मचाया जाएगा। बोतल फोड़ी जाएगी। महिलाओं के साथ अभद्रता होगी। इसके पूर्व में इसी जगह पर 2014-15 में शराब दुकान खुली थी। जिसे शराबियों के कृत्य से परेशान हो करके विरोध करने पर उसे हटा दिया गया था। एक बार फिर शराब दुकान खुलने पर उसे हटाने की मांग की गई हैं। जिससे यहां का वातावरण में शाति का माहौल बना रहें।
सदस्यता लें
संदेश (Atom)
चलती कार में लगी आग, सभी सुरक्षित मोहल्ले वालो ने बुझाई आग
विवाह समारोह की खरीदारी कर वापस घर जाने वाला था परिवार अनूपपुर। विवाह समारोह की खरीदारी कर वापस घर जा रहें तभी अचानक चलती कार में आग लग गई। ...

-
अनूपपुर।पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर रेल मंडल अंतर्गत न्यू कटनी जंक्शन (एनकेजे) सी केबिन पर एनकेजे सी केबिन व एनकेजे होम सिग्नल तक डबल लाइन ...
-
अनूपपुर कोतवाली में घंटों कटता रहा बवाल. अनूपपुर। सोशल मीडिया में मैटर शेयर करने के बाद एक समुदाय विशेष के कुछ युवकों द्वारा आरोपी युव...
-
बातचीत का आडियों वायरल में महिला मित्र को गाड़ी देने की बात कहीं अनूपपुर। विधानसभा चुनाव के तीन दिन ही शेष है 17 नवंबर को मतदान होगा इस ...
-
अनूपपुर। डिंडौरी जिले से प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में शहडोल आ रही बस पलट गई। हादसा सुबह करीब 11 बजे अनूपपुर जिले की सरई चौकी अंतर्गत बगदरा...
-
सोशल मीडिया में बायरल हुआ पत्र अनूपपुर। चुनाव में भाजपा को मिली हार के साथ जैतहरी जनपद की हार से परेशान अनूपपूर विधायक व खाद्य मंत्री बिसा...
-
अनूपपुर। जिले में गिरते तापमान से पड़ रही ठण्ड एवं शीत लहर के प्रकोप को दृष्टिगत रखते हुए बुधवार को कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने जिले के सभ...