मंगलवार, 17 जनवरी 2023
मजदूरी का बकाया भुगतान न मिलने से नाराज मजदूर ने सचिव पर किया हमला, बाइक से की तोड़-फोड़
कार्यवाई की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन
अनूपपुर। कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बकेली में मनरेगा में किये गये कार्यो के बकाया भुगतान की मांग को लेकर सोमवार की दोपहर गांव के ही मजदूर संजीव केवट और उसके 2 साथियों ने कार्यालय में काम कर रहे सचिव मनोज पटेल पर जानलेवा हमला कर दिया। गुस्साए मजदूरों को डंडा लेकर अपनी तरफ आता देख सचिव पंचायत भवन से बाहर भाग गया। मजदूरों ने पंचायत भवन के सामने खड़ी सचिव की दो पहिया वाहन को तोड़कर क्षतिग्रस्त कर गाली- गलौज किया, जिस पर युवक के विरुद्ध कोतवाली थाना में अपराध दर्ज कर जांच प्रारंभ की गई है। मंगलवार को पंचायत सचिव एवं रोजगार सहायकों ने कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपते हुए पंचायत के कार्यों के दौरान गाली-गलौज व मारपीट करने जैसी वारदातें करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करने की मांग की हैं।
ग्राम पंचायत बकेली में मनरेगा के तहत पौधरोपण की देखभाल के लिए पंचायत से मजदूर लगाए गए थे। जिनका दो हफ्तों का मजदूरी भुगतान बचा हुआ था। इससे खफा मजदूर संजीव केवट और उसके 2 साथियों ने कार्यालय में काम कर रहे सचिव मनोज पटेल पर जानलेवा हमला कर दिया। गुस्साए मजदूरों को डंडा लेकर अपनी तरफ आता देख सचिव पंचायत भवन से बाहर भाग गए। इसके बाद कार्यालय में खड़ी बाइक पर मजदूरों ने तोड़-फोड़ कर दी। इसकी सूचना सचिव ने पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले को शांत कराया, और आईपीसी की धारा 294, 323, 427 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। इस घटना को लेकर पंचायत सचिव संघ ने मंगलवार को कलेक्ट र, जिला पंचायत सीईओ और पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा कर गाली-गलौज व मारपीट करने वाले के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करने की मांग की हैं।
वहीं पंचायत सचिव मनोज पटेल ने बताया कि मनरेगा का भुगतान पंचायत स्तर पर नहीं होता है। इसका भुगतान भोपाल से ही संचालित होता है। मजदूरों का भुगतान जरूर बकाया है, लेकिन इस तरह की घटना से मैं भी काफी दुखी हूं।
गांजा रखने ने आरोपी को 05 वर्ष का कठोर कारावास, 10 हजार का जुर्माना
अनूपपुर। विशेष न्यायाधीश पंकज जायसवाल अनूपपुर की न्यायालय ने थाना कोतमा में अपराध की धारा 20-बी/8 एन.डी.पी.एस एक्ट के आरोपी 40 वर्षीय नारेन्द्र ऊर्फ नारायण ऊर्फ मोनू पुत्र मोहनलाल यादव निवासी जैतहरी हाल अमन चौक भालूमाडा को दोषी पाते हुए धारा 20-बी/8 एन.डी.पी.एस एक्ट 05 वर्ष का कठोर कारावास एवं 10 हजार रूपये के अर्थदण्ड की सजा सुनाई हैं। पैरवी अपर लोक अभियोजक सुधा शर्मा ने की।
अपर लोक अभियोजक ने मंगलवार को बताया कि 12 मार्च 2016 को थाना कोतमा पुलिस को मुखबिर से युवक के पास गांजा होने की सूचना मिली तलाशी पर आरोपित 40 वर्षीय नारेन्द्र ऊर्फ नारायण ऊर्फ मोनू के कब्जे से 08 पैकेटो में कुल 08 किलोग्राम गांजा बरामद कर पंचनामा बनाया गया और जानकारी एसडीओपी कोतमा को प्रेषित की गई। घटना ग्राम लालपुर स्कूल के पास दो व्यक्ति रात्रि एवं अंधेरा होने से भाग गये एवं एक व्यक्ति झोला लिये हुए साइकिल चला रहा था, आरोपित नारेन्द्र ने दोनों भागे हुए साथी पप्पू सिंह गोंड एवं लल्ली कोल बताया। पुलिस कार्यवाही उपरांत प्रथम सूचना रिपोर्ट एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत लेखबद्व कर आरोपित नरेंद्र को गिरफ्तार किया, अभियोग पत्र न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। जहां न्यायालय ने आरोपित पर अपराध का दोषी पाते हुए सजा सुनाई।
सोमवार, 16 जनवरी 2023
खरी-खरी:- सत्ता के आगे बौना साबित हुआ भाजपा संगठन, कार्यकाल खत्म होने के बाद भी अबतक नहीं हुआ बदलाव
जिस संगठन के दम पर सत्ता में पहुंची है भाजपा आज उसी सत्ता के आगे संगठन बौना साबित हो गया है। जब तक जिले का कोई विधायक मंत्री नहीं था तब तक संगठन बहुत ही ताकतवर था जब से पार्टी में घुसपैठियों का कब्जा हुआ हैं, तब से यह संगठन कांग्रेस की तर्ज पर सत्ता के आगे पीछे घूम रहा है। संगठन ने अपने असली कार्य को भुलाकर सत्ता की दलाली मैं मस्त है। आज जिले में या यूं कहें प्रदेश में कोई भी गैरकानूनी कार्य हो रहे हैं उनमें संगठन की सहभागिता दिखाई दे रही है। रेत का अवैध उत्खनन, सट्टा-जुआ बाजार जैसे कई और गैरकानूनी कार्यों में हिस्सेदारी बनी हुई है।
जिले में संगठन का कार्यकाल समाप्त होने के बाद भी पद पर बने रहना यह बताता है कि प्रदेश नेतृत्व सत्ता के आगे कितना कमजोर हैं कि कार्यकाल खत्म होने के बाद प्रदेश की बैठकों में हिस्सा लेना और फिर होने वाले चुनाव चर्चा करना जबकि जिले में संगठन नहीं के बराबर रह गया है। जिसे सत्ता ने पूरी तरह अपनी चपेट में लेकर कमजोर कर दिया हैं। ऐसे में होने वाले विधानसभा चुनाव ऐसे संगठन पर कैसे भरोसा किया जा सकता हैं। जबकि जिले का संगठन प्रमुख स्वयं अपने-आप को विधानसभा के दावेदार मानते हैं। ऐसे में संगठन में बदलाव होना होना कार्यकर्ताओं में निराशा झलक रहीं है। घुसपैठिए के कारण वैसे भी पार्टी का सही कार्यकर्ता पार्टी से दूर होता नजर आ रहा हैं। दूर होते कार्यकर्ताओं की पीड़ा को समझने वालों आज कोई दिखाई नहीं दे रहा। संगठन पूरी तरह सत्ता की कब्जे में होने से आम कार्यकर्ता इनके नजदीक नहीं पहुंच पा रहा वह अपनी पीड़ा किससे कहें।
आदर्श, सिद्धांत और एकात्म मानववाद के दर्शन पर आधारित राजनीतिक दल भाजपा अब अपनी लहर नापने वाली मशीन की सेहत को नजरअंदाज करना कांग्रेस से सीख ही लिया। जिस जिला अध्यक्ष पर उनके अपने दल के कार्यकर्ता समय समय पर कई आक्षेप लगाते रहे प्रदेश नेतृत्व का भरोसा टूटा नही है। अनूपपुर में जिन्होंने भाजपा को भाजपा बनाया था उनकी प्रजाति लुप्त प्राय: है जो अभी दिख रहे हैं। चाटुकारिता का अभ्यास कर परीक्षा पास कर रहमोकरम पर मंच के निचले पायदान पर बिराजमान हैं। इस विसंगतिपूर्ण व्यवस्था का ज्ञान भाजपा प्रदेश नेतृत्व को हैं या व्यवस्थित करने के चक्कर में व्यवस्था न बिगड़ जाये। कांग्रेस को यह लगता है कि उनके जो साथी भाजपा में गये है वह भाजपा का सेहत बिगाड़ेगे जिससे नए साल में उनकी सरकार बननी तय है। कुछ हो भी कुछ इसी तरह से है।
नाली निर्माण के लिये खुदाई कर रहे दो मजदूरों पर गिरी दीवार, एक की मौत, दूसरा गंभीर
अनूपपुर। नगर पालिका कोतमा क्षेत्र अंतर्गत वार्ड क्रमांक 7 में आरसीसी नाली निर्माण के दौरान दो मजदूरों के ऊपर नाली से सटी कच्ची दीवार गिर गई। जिससे मौके पर ही दोनो मजदूर गंभीर घायल हो गये। घटना के बाद आसपास के लोगो ने दोनो मजदूरों को उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कोतमा ले जाया गया, जहां रास्ते में ही 32 वर्षीय सरमन चौधरी पिता स्व.कनकदास चौधरी निवासी बदरा की मौत हो गई। वहीं गंभीर रूप से घायल मजदूर 30 वर्षीय गुलाब चैधरी निवासी बदरा की हालत गंभीर देखते हुये डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार करते हुये उसे शहडोल रेफर कर दिया गया है। जहां सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण करते हुये पंचनामा तैयार कर शव को पोस्टलमार्टम के लिये भेजा दिया। वहीं पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुटी हुई है।
यह है मामला
जानकारी के अनुसार वार्ड क्रमांक 7 में अफसर अली के मकान से रेलवे तालाब तक नपा द्वारा आरसीसी नाली का निर्माण कार्य सिंह कंट्रक्शन को मिला था। जहां निर्माण कार्य के दौरान 16 जनवरी की दोपहर दो मजदूरों द्वारा खुदाई का कार्य कर रहे थे। जहां नाली से सटी कच्ची दीवार अचानक दो मजदूरों के ऊपर गिर गई। जिसमें मजदूर सरमन चैधरी के सिर पर गंभीर चोट आने से उपचार हेतु अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही मौत हो गई। वहीं कार्य के दौरान मजदूर की मौत पर नपा पर भी प्रश्न चिन्ह खड़े हो गये है। जिसमें नपा द्वारा कार्य करवाये जाने के दौरान मजदूरों की सुरक्षा पर किसी तरह का ध्यान नही दिया गया था। कार्य के दौरान मजदूरों को बिना सुरक्षा उपकरण दिये ठेकेदार द्वारा कार्य करवाया जा रहा था।
उपयंत्री को कार्य प्रारंभ होने की नही थी जानकारी
उपयंत्री ओमवती तिवारी ने बताया कि वार्ड क्रमांक 7 में आरसीसी नाली निर्माण का कार्य सिंह कंट्रेक्शन को मिला था। जहां ठेकेदार जीतेन्द्र सिंह निवासी वार्ड क्रमांक 17 हॉलो ब्लॉक कोतमा कॉलरी भालूमाड़ा को 21 नवम्बर 2022 को आरसीसी नाली निर्माण कार्य के लिये वर्क आर्डर जारी हुआ था। लेकिन उक्त कार्य के प्रारंभ होने की कोई भी जानकारी व सूचना परिषद को ठेकेदार द्वारा नही दी गई थी।
नपाध्यक्ष ने दिया था मौखिक आदेश
नगर पालिका अध्यक्ष अजय सराफ ने कहा कि आरसीसी नाली निर्माण का कार्य प्रारंभ होने की जानकारी उन्हे थी, लेकिन जैसे ही उनसे उपयंत्री ओमवती तिवारी द्वारा दिये गये बयान के बारे में बताया गया तो उन्होने तत्काल ही अपना बयान को पलटते हुये गोलमोल जवाब देना शुरू कर दिया। उनका कहना था कि ठेकेदार को मौखिक रूप से स्थल निरीक्षण कर वार्ड क्रमांक 7 में आरसीसी नाली निर्माण के कार्य को चालू करने कहा गया था। पूरे मामले में नपाध्यक्ष अजय सराफ ने स्वयं स्वीकार किया है कि उपयंत्री को उक्त कार्य के संबंध में किसी भी तरह की कोई जानकारी नही थी।
5 वर्षीय नाबालिग के साथ बलात्संग करने के आरोपी को आजीवन कारावास
अनूपपुर। द्वितीय अपर सत्र न्यायाधीश कोतमा रवीन्द्र कुमार शर्मा की न्यायालय ने थाना रामनगर के अपराध की धारा 366क, 376(ए)(बी) भादवि 6 पॉक्सो अधिनियम में 32 वर्षीय आरोपी सूरज चौधरी पुत्र स्वा. मिठाई लाल चौधरी निवासी ग्राम खोंगापानी थाना झगराखांड जिला कोरिया छ.ग. को भादवि की धारा 376एबी में आजीवन कारावास,1000रू का अर्थदण्ड, पॉक्सों की धारा 06 में आजीवन कारावास,1000 रू के अर्थदण्ड एवं धारा 366क में 07 वर्ष का कठोर कारावास एवं 500रू का अर्थदण्ड की सजा सुनाई हैं। पैरवी सहायक जिला अभियोजन अधिकारी राजगौरव तिवारी ने की।
सहायक जिला अभियोजन अधिकारी ने सोमवार को बताया कि घटना 23 सितंबर 2019 को आरोपित पीडिता के घर आया था और रूका हुआ था, घटना के दिन को पीडिता को बिस्कि ट दिलाने के लिए उसे साथ लेकर घर से निकला था। जब पीडिता एक घण्ट तक वापस नहीं आयी, तो पीडिता की दादी उसे ढूंढने लगी, तब एक महिला ने बताया कि आरोपित चार-पांच साल उम्र की एक लडकी को लेकर आया था जिस पर आरोपित की भाभी ने कहा था कि लडकी को जहां से लेकर आये हो, वहां पहुंचाकर आओ, इस बीच दादी ढूंढते हुए आ रही थी, तो राजनगर रेल्वेस लाईन के पास पीडिता रोते हुए मिली, पूछने पर उसने बताया कि उसे पटरी के किनारे जमीन में लिटा दिया था और कपडे उतार कर गंदी हरकत कर रहा था। रोने पर आरोपित छोडकर भाग गया। दादी ने घटना की रिपोर्ट थाना रामनगर में की जिस पर पुलिस ने आरोपित के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर गिरफ्तार किया। पुलिस विवेचना पूर्ण होने के पश्चारत अभियोग पत्र न्यायालय में प्रस्तुत किया। इस दौरान अभियोजन ने मामलें को प्रमाणित करने के लिए 19 साक्षी एवं 25 साक्ष्यों को न्यायालय में प्रस्तुत किया जिस पर न्ययालय ने आरोपित को दोषी पाते हुए सजा सुनाई।
रविवार, 15 जनवरी 2023
गालीबाजी कर लोकतंत्र का ना बनाएं मजाक - मनोज द्विवेदी
मुख्यमंत्री के विरुद्ध अपमानजनक भाषा निन्दनीय
अनूपपुर। आन्दोलन, धरना - प्रदर्शन, भाषण, बयानबाजी, विरोध करना लोकतंत्र के अभिन्न अंग हैं। लेकिन इसकी आड़ में मुख्यमंत्री सहित किसी भी लोकप्रिय जनप्रतिनिधि, पदाधिकारी, कार्यकर्ताओं, आम व्यक्ति के विरुद्ध गाली - गलौच की भाषा का कोई स्थान नहीं है। विगत दिवस भोपाल में एक संगठन के प्रदर्शन की आड़ में प्रदेश के सर्वाधिक लोकप्रिय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के विरुद्ध अपमानजनक भाषा का प्रयोग किया गया। इसकी जितनी भी निन्दा की जाए वह कम है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। इसके बावजूद सभी राजनैतिक दलों को ऐसे आचरण की खुली और स्पष्ट निंदा करके ऐसे तत्वों को हतोत्साहित करना चाहिए। भारतीय जनता पार्टी अनूपपुर के पूर्व जिला मीडिया प्रभारी एवं भारत विकास परिषद के पूर्व अध्यक्ष मनोज कुमार द्विवेदी ने मुख्यमंत्री के विरुद्ध अपमानजनक भाषा के उपयोग पर कड़ी आपत्ति करते हुए 15 जनवरी को पत्रकारो से चर्चा के दौरान कहीं।
उन्हों ने कहा कि शिवराज सिंह चौहान भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय नेता होने के साथ - साथ मध्यप्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री भी हैं। उनका अपमान प्रदेश के करोड़ों मतदाताओं और प्रदेश की आम जनता का अपमान है। यद्यपि करणी सेना ने उक्त आरोपी से किसी तरह के संबंधों से इंकार किया है। लेकिन यह पर्याप्त नहीं है। ऐसे किसी भी शख्स को समाज में बढावा नहीं दिया जा सकता जिसमें संस्कार, मर्यादा ना हो। मुख्यमंत्री सहित किसी भी व्यक्ति के विरुद्ध ऐसी किसी भी अपमानजनक भाषा को कोई भी स्वस्थ समाज बर्दाश्त नहीं कर सकता। द्विवेदी ने कहा है कि लोकतंत्र में विरोध के अपने संसदीय और मर्यादित तरीके हैं। मर्यादा का उल्लंघन करके कोई भी समाज या व्यक्ति अपने कल्याण की कल्पना नहीं कर सकता। किसी को भी अपने समाज की बेहतरी चाहना है तो सर्वप्रथम उसे संवैधानिक एवं वैधानिक सभी शर्तों और नियमों कानूनों को मानना होगा तभी उसका कल्याण संभव है। समाज के सभी वर्गों को इसके विरुद्ध खुल कर सामने आना चाहिए।
उल्लेखनीय है कि गत दिनों भोपाल में करणी सेना के आन्दोलन के दौरान एक व्यक्ति ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के विरुद्ध अपमानजनक भाषा का उपयोग किया था। जिसके विरुद्ध मामला कायम किया गया है और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। इस पर मुख्यदमंत्री द्वारा किये गये ट्वीट में कहा हैं कि इस मामले में क्षमा मांगी गई है, मैं भी अपनी माँ से प्रार्थना करता हूं कि वह जहां भी हो अपने इन बच्चों को क्षमा करें और मेरे मन में भी अब उनके लिए कोई गिला शिकवा नहीं है। आप सब अपने हैं और अपना भी कोई गलती कर दे तो उसको अपने से अलग नहीं किया जा सकता।
मकर संक्रांति आज: विषेश मुहूत्र में श्रद्धालुओं ने नर्मदा उद्गम कुंड में लगाई आस्था की डुबकी
अनूपपुर। नई फसल की कटाई तथा सूर्यदेव के उत्तरायण पर पौराणिक मान्यताओं में 14 एवं 15 जनवरी को मनाए जाने वाले मकर संक्रांति का पावन पर्व दूसरे दिन 15 जनवरी को पूरे श्रद्धा व हर्षोउल्लास से मनाया गया। जिले की पवित्र नगरी अमरकंटक के नर्मदा सहित जिला मुख्यालय के सोन-तिपान नदी संगम पर श्रद्धालुओं ने नदियों में आस्था की डुबकी लगाई। जबकि राजेन्द्रग्राम, कोतमा, जैतहरी, राजनगर, बिजुरी सहित अन्य क्षेत्रों गुजरती नर्मदा, सोन, जुहिला, तिपान, केवई सहित अन्य नदियों के नदीघाटों पर लोगों ने स्नान कर इष्टदेवों की विशेष पूजा अर्चना की। मकर संक्राति के अवसर पर जिले के अनेक स्थानों पर मेले का भी आयोजन किया गया है।
वहीं ज्योतिष पंचांग के अनुसार इस वर्ष मकर संक्रांति 15 जनवरी की सुबह 07 बजकर 15 मिनट से लेकर शाम 05 बजकर 46 मिनट तक मकर संक्रांति का पुण्यकाल रहेगा। लेकिन प्रथम दिन ही जिले में पर्व की पौराणिक निर्धारित तिथि की महत्ता में मकर संक्रांति पुराणों के अनुसार यह पर्व बह्मा, विष्णु, महेश, गणेश सहित आदि शक्ति और सूर्य की उपासना एवं आराधना का पावन व्रत माना जाता है। संत महर्षियों के अनुसार इनके प्रभाव से प्राणी की आत्मा शुद्ध होती है, संकल्प शक्ति बढ़ती है, ज्ञान का विकास होता है। मकर संक्रांति इसी चेतना को विकसित करने वाला पर्व है। यह सम्पूर्ण भारतवर्ष में किसी न किसी रूप में आयोजित होता है।
जबकि अन्य मान्यताओं में गंगा को धरती पर लाने वाले महाराज भागीरथ ने अपने पूर्वजों के लिए इसी दिन तर्पण किया था। उनका तर्पण स्वीकार करने के बाद इस दिन गंगा समुद्र में मिली थी। इसलिए मकर संक्राति पर गंगा-सागर में मेला लगता है। मकर संक्राति पर्व के मौके पर रविवार की सुबह से ही पावन नगरी अमरकंटक में हजारो श्रदलुओं की भीड़ जुटी रही। इस दौरान श्रद्धालुओं ने मां नर्मदा उद्गम कुंड में डुबकी लगाकर माता नर्मदा का पूजन अर्चन किया। साथ ही तिल-चावल, गुड़ सहित अन्य सामग्रियों का दान दिया। दरअसल अमरकंटक में पर्व की महत्ता को देखते हुए यहां पहुंचने वाली भीड़ को देखते हुए श्रद्धालुओं का जत्था एक सप्ताह पूर्व से आने आरम्भ हो गया था। प्रदेश की जीवनदायिनी नदी मां नर्मदा का उद्गम स्थल होने के कारण इस दिन यहां देश- प्रदेश से हजारों की तादाद में श्रद्धालु एवं पर्यटक पूजा अर्चना कार मंदिरों में दर्शन को आते हैं। जबकि अमरकंटक में इन दिनो अत्याधिक ठंड पड़ती है, जिसके कारण दूधधारा, कपिलधारा से निकलने वाली दूधिया भाप पर्यटकों के आकर्षण का केन्द्र बना रहता है।
शनिवार, 14 जनवरी 2023
सूर्यदेव हुए उत्तरायण: दो दिन तक मनेगा संक्रांति उत्सव, 32 हजार श्रद्धालुओं ने लगाई आस्थ की डुबकी
मंदिरों में किया विशेष पूजन, अमरकंटक सहित जिलेभर में जगह जगह आयोजित हुआ मेला उत्सव
अनूपपुर। नई फसल की कटाई तथा सूर्यदेव के दक्षिणायन से उत्तरायण की पौराणिक मान्यताओं में 14 जनवरी को मनाए जाने वाले मकर संक्रांति का पावन पर्व पूरे श्रद्धा व हर्षोउल्लास के आरम्भ हुआ। इस वर्ष राशियों में परिवर्तन 14 जनवरी की देर रात हो रहा है, इसलिए मकर संक्रांति का पर्व 15 जनवरी को मनाया जाएगा। जिले की पवित्र नगरी अमरकंटक के नर्मदा सहित जिला मुख्यालय के सोन-तिपान नदी संगम पर श्रद्धालुओं ने नदियों में आस्था की डुबकी लगाई। जबकि राजेन्द्रग्राम, कोतमा, जैतहरी, राजनगर, बिजुरी सहित अन्य क्षेत्रों से गुजरती नर्मदा, सोन, जुहिला, तिपान, केवई सहित अन्य नदियों के नदीघाटों पर लोगों ने स्नानकर इष्टदेवों की विशेष पूजा अर्चना की। मकरसंक्रांत के अवसर पर जिले के अनेक स्थानों पर मेले का भी आयोजन किया गया है। दोपहर तक 32,000 से अधिक श्रद्धालु अमरकंटक पहुंच चुके हैं।
हिन्दू पंचांग के अनुसार, 14 जनवरी दिन शनिवार को सूर्य देव रात 8 बजकर 14 मिनट पर मकर राशि में प्रवेश करेंगे। इसी वजह से लोगों में इस तिथि को लेकर असमंजस है। दरअसल रात्रि प्रहर में स्नान, दान-धर्म के कार्य वर्जित होते हैं, इसलिए 14 जनवरी को मकर संक्रांति मनाना सही नहीं हैं, उदया तिथि चलते अगले दिन यानी 15 जनवरी को ही मकर संक्रांति का पर्व मनाएं जायेगा। 15 जनवरी को मकर संक्रांति पर सुबह 07 बजकर 15 मिनट से लेकर शाम 05 बजकर 46 मिनट तक मकर संक्रांति का पुण्यकाल रहेगा। इस अवधि में स्नान, दान-धर्म के कार्य बहुत ही शुभ माने जाते हैं। चूंकि मकर संक्रांति का पर्व रविवार के दिन पड़ रहा है तो इससे त्योहार का महत्व और भी ज्यादा बढ़ जाता है, यह वार सूर्य देव को ही समर्पित हैं। जिसके कारण यह पर्व दो दिन मनाया जा रहा है। लेकिन प्रथम दिन ही जिले में पर्व की पौराणिक निर्धारित तिथि की महत्ता में मकरसंक्रांत हर्षोउल्लास के साथ शुभारम्भ हुआ। पुराणों के अनुसार मकर संक्राति का पर्व बह्मा, विष्णु, महेश, गणेश सहित आदि शक्ति और सूर्य की उपासना एवं आराधना का पावन व्रत माना जाता है। संत महर्षियों के अनुसार इनके प्रभाव से प्राणी की आत्मा शुद्ध होती है, संकल्प शक्ति बढ़ती है, ज्ञान का विकास होता है। मकर संक्रंति इसी चेतना को विकसित करने वाला पर्व है। यह सम्पूर्ण भारतवर्ष में किसी न किसी रूप में आयोजित होता है। जबकि अन्य मान्यताओं में गंगा को धरती पर लाने वाले महाराज भागीरथ ने अपने पूर्वजों के लिए इसी दिन तर्पण किया था। उनका तर्पण स्वीकार करने के बाद इस दिन गंगा समुद्र में मिली थी। इसलिए मकर संक्रांति पर गंगा-सागर में मेला लगता है।
आस्था, उमंग और उत्साह का पर्व मकर संक्रांति समूचे जिले में उल्लास पूर्वक मनाई जा रही है। संक्रांति के अवसर पर जिले के नर्मदा उद्गम पवित्र नगरी अमरकंटक में अपार भीड़ श्रद्धालुओं की पहुंची। वहीं, जिले के सीतापुर एवं बरगवां में भी मेला सज चुका हैं। जिले की दोनों मेला में पुलिस सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। लोग सुबह से ही दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर बरगवां में पहुंचकर पूजा अर्चना कर रहे हैं। 14 जनवरी की सुबह से ही पावन नगरी अमरकंटक में हजारो श्रदलुओं की भीड़ जुटी रही। इस दौरान श्रद्धालुओं ने मां नर्मदा उद्गम कुंड में डुबकी लगाकर माता नर्मदा का पूजन अर्चन किया। साथ ही तिल-चावल, गुड़ सहित अन्य सामग्रियों का दान दिया। दरअसल अमरकंटक में पर्व की महत्ता एवं मेले में पहुंचने वाली भीड़ को देखते हुए श्रद्धालुओं का जत्था एक सप्ताह पूर्व से आने आरम्भ हो गए थे। प्रदेश की जीवनदायिनी नदी मां नर्मदा का उद्गम स्थल होने के कारण इस दिन यहां देश- प्रदेश से हजारों की तादाद में श्रद्धालु एवं पर्यटक पूजा अर्चना के साथ मेला देखने आते हैं। जबकि इस वक्त अमरकंटक में अत्याधिक ठंड पड़ता है, जिसके कारण दूधधारा, कपिलधारा से निकलने वाली दूधिया भाप पर्यटकों के आकर्षण का केन्द्र बना रहता है।
अमरकंटक में श्रद्धालुओं की भीड़
सुबह से नर्मदा कुंड और रामघाट में लोगों ने पहुंचकर इस पावन अवसर पर पवित्र नर्मदा के जल पर डुबकी लगाई, और तिल, गुड़ का दान गरीबों को किया। मकर सक्रांति के अवसर पर दोपहर तक लगभग 32,000 से अधिक श्रद्धालु अमरकंटक पहुंच चुके हैं। मंदिर परिसर में जाने के लिए लंबी कतार मुख्य प्रवेश द्वार पर बनी हुई हैं। मंदिर के बाहर और मंदिर के अंदर दोनों तरफ हजारों लोगों की भीड़ बनी हुई है। स्थानीय लोगों ने बताया कि लगभग 3 वर्ष बाद मकर सक्रांति पर ऐसी भीड़ उमड़ी है। ठंड में कमी आने और पवित्र नदियों में स्नान के महत्व को देखते हुए मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ सहित विभिन्न राज्यों से बड़ी संख्या में लोग यहां पहुंचे हैं। दिन भर यहां लोगों के आने का सिलसिला बना हुआ है। यहां पहुंचकर लोगों ने पहले नर्मदा जल में डुबकी लगाई भगवान सूर्य को अर्घ्य दिया फिर पूजन करने के बाद मंदिर परिसर में पहुंचकर गरीब परिवारों को अनाज, तिल, गुड़ सहित अन्य सामग्री दान में दी।
गोंगपा सम्मेलन में उमड़ रहे आदिवासी परिवार
गोंडवाना गणतंत्र पार्टी पिछले 18 साल से आयोजित किया जा रहा अखिल गोंगपा सम्मेलन 13 जनवरी से आरम्भ हुआ, जो 15 जनवरी को समाप्त होगा। इस गोंगपा सम्मेलन में गोंडी, धर्म, सांस्कृतिक, साहित्य सम्मेलन एवं फडापेन महापूजन समारोह आयोजित किए गए। जिसमें 13 जनवरी को युवा सम्मेलन, सांस्कृतिक कार्यक्रम, जनचेतना 14 जनवरी को गोंडी धर्म संसद, मातृ सम्मान, मातृ शक्ति महासम्मेलन, शोभायात्रा तथा 15 जनवरी को माई दर्शन और परिक्रमा जैसे कार्यक्रम सम्पन्न होंगे। इस दौरान हजारों की तादाद में प्रदेश सहित अन्य 10-12 प्रदेशों से आदिवासी परिवार सम्मेलन में पहुंचे। बताया जाता है कि इसमें दादा हीरा सिंह मरकाम (संस्थापक व राष्ट्रीय अध्यक्ष जीजीपी) का जन्म दिवस मनाने तथा गोंडी धर्म पर आधारित दीक्षा समारोह का कार्यक्रम भी आयोजित कराया जाता है। अमरकंटक में विशेष सुरक्षाबलों को तैनात कर पर्यटक पुलिस चौकी को चौकसी बरतने की हिदायत दी गई है। जबकि मुख्यलाय स्थित सोन-तिपान नदी संगम घाट पर आयोजित होने वाले मेले के लिए दर्जनभर जवानों को तैनात किया गया है।
मेले का हुआ आयोजन
मकर संक्रांति के अवसर पर अनूपपुर जिले की विभिन्न क्षेत्रों खासकर अमरकंटक में मेला जैसा माहौल बना हुआ है। जबकि जिला मुख्यालय अनूपपुर के सीतापुर गांव में सोन-तिपान संगम पर दो दिवसीय मेले, बरगंवा ग्राम पंचायत, सकरा ग्राम पंचायत सहित अन्य स्थानों पर भी मेले का आयोजन किया गया है।
श्रद्धालुओं के सुविधाओं तथा साफ-सफाई का कलेक्टर ने भ्रमण कर लिया जायजा
मकर संक्रांति पर्व पर अमरकंटक में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के अधिवेशन तथा मेले के अवसर पर बड़ी संख्या में लोगों के आने की संभावना को देखते हुए कलेक्टर सोनिया मीना ने श्रद्धालुओं की सुविधाओं तथा यातायात, साफ सफाई व्यवस्था का समीक्षा करते हुए अमरकंटक क्षेत्र का भ्रमण कर जायजा लिया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक जीतेंद्र सिंह पवार एसडीएम ,एसडीओपी पुष्पराजगढ़ सहित मुख्य नगरपालिका अधिकारी तथा स्थानीय अधिकारी उपस्थित रहें।
कलेक्टर ने मकर संक्रांति पर्व के अवसर पर अमरकंटक आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधाओं का ध्यान रखने तथा आवागमन को सामान्य रखने के लिए पार्किंग, बैरिकेड्स तथा अन्य व्यवस्थाओं के निर्देश दिए स्थानीय अधिकारियों ने व्यवस्थाओं के संबंध में मौका भ्रमण के दौरान कलेक्टर को जानकारी दी। उन्होंने अमरकंटक क्षेत्र के विभिन्न स्थानों का भ्रमण कर मौके पर ही अधिकारियों को निर्देश दिए कलेक्टर ने मुख्य नगरपालिका अधिकारी को समुचित साफ सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करते हुए मॉनिटरिंग के निर्देश दिए।
नाबालिग का अपहरण कर दुष्कर्म के दो आरोपियों को आजीवन कारावास
अनूपपुर। विशेष न्याषयाधीश (लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012) अनूपपुर की न्यायालय ने थाना भालूमाडा के अपराध की धारा 366, 342, 346, 506 पैरा-2 376(2)(एन), 376(डी)(ए) भादवि 5(जी), 5(एल), 6 पॉक्सो अधिनियम एवं 3(2)(5) एससी एसटी एक्ट के आरोपी 28 वर्षीय मो. सिब्बू उर्फ इसहज मंसूरी पुत्र इसराईल मंसूरी तथा 26 वर्षीय मो. सुहैल अंसारी उर्फ सम्मीन पुत्र मो. मुस्तकीम अंसारी दोनों निवासी ग्राम फुनगा खजूर चौक पर आरोप सिद्ध पाते हुए आजीवन कारावास और कुल 16000 रू. अर्थदण्ड की सजा सुनाई हैं। पैरवी सहायक जिला अभियोजन अधिकारी शशि धुर्वे ने की।
सहायक जिला अभियोजन अधिकारी ने न्यायालीन निर्णय की जानकारी देते हुए शनिवार को बताया कि 02 अगस्त 2021 को 14 वर्षीय पीडिता अपने नाना के दुकान से रात को घर की ओर जा रही थी, तभी रास्ते में अरोपित शिब्बूी ने पीडिता का हाथ पकडकर जबरजस्ती अपने घर ले जाने लगा, उसी समय रास्ते में दूसरा आरोपित सुहैल उर्फ सम्मी ने मुंह दबाते हुए दोनों अभियुक्तों ने उसे पकड़ कर सिब्बू के घर में ले जाकर उसके साथ गलत काम (बलात्कातर) किया। और घटना के बारे में किसी से न बताने की बात कहते हुए जान से मारने की धमकी देकर भगा दिया, ढूंढते आ रहें रास्ते में मामा मिले और नाना के घर आ गई जहां सभी को घटना की जानकारी देते दी। पीडिता ने घटना की शिकायत भालूमाड़ा पुलिस में की, जिस पर भालूमाडा पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना में लेकर अनुसंधान समाप्ति पर अभियोग पत्र न्यायालय में पेश किया, जहां न्या्यालय ने सुनवाई के बाद दोनो आरोपियों को दोषी पाते हुए सजा सुनाई।
शुक्रवार, 13 जनवरी 2023
13 सूत्रीय मांगों को लेकर अब लैब टेक्नीशियन हड़ताल पर, स्वास्थ्य सेवाओं में पड़ेगा प्रभाव
अनूपपुर। मेडिकल लैब टेक्नीशियन एसोसिएशन शुक्रवार से अपनी 13 सूत्रीय मांगों को लेकर लैब टेक्नीशियन बेमियादी हड़ताल पर हैं। जिले के लगभग 25 लैब टेक्नीशियन हड़ताल पर चले गए। जिससे जिला चिकित्साललय की स्वास्थ्य सेवाओं पर प्रभाव पड़ सकता है। जिसमें ब्लड जांच, टीबी जांच, मलेरिया, ब्लड बैंक, गर्भवती महिलाओं की जांच, स्केल जांच यह सभी जांच लैब टेक्नीशियन की हड़ताल पर जाने से प्रभावित हो सकती हैं।
मेडिकल लैब टेक्नीशियन एसोसिएशन के अध्यक्ष सुशील तिवारी ने बताया कि सरकार हमारे पदनाम को बदलकर मेडिकल लैब ऑफिसर या मेडिकल लैब टेक्नीशियन ऑफिसर करने सहित अन्यस मांगों के लिए सिर्फ अश्वा सन मिलता हैं, समय- समय पर सरकार को ज्ञापन देकर मांग की जाती रहीं हैं। इसके साथ मांगों में ग्रेड पे 2800 को बढ़ाकर 4200 करने,प्रत्येक 5 वर्ष में मेडिकल लैब टेक्नीशियन का प्रमोशन चैनल निर्धारित किया जाए। लैब टेक्नीशियन का नियमितीकरण किया जाए। 2019 में नियुक्ति लैब टेक्नीशियन का प्रथम 3 वर्ष तक मूल वेतन का 70-80-90 प्रतिशत स्टाइ पेंड देने की नीति लागू की गई, जो गलत है। नियुक्ति से ही 100 परसेंट वेतन के साथ समस्त सुविधाएं दी जाए। लैब टेक्नीशियन लैब असिस्टेंट और लैब अटेंडेंट की नियमित पदों की संख्या बढ़ाने एवं पूर्व से रिक्त पदों की भर्ती की जाए। रिस्क एलाउंस एवं अतिरिक्त कार्य भत्ता बढ़ाया जाए। प्रदेश में लैब टेक्नीशियन की भर्ती आउटसोर्स या अस्थाई रूप से नहीं करते हुए नियमित पदों पर भर्ती की जाए।
ज्ञात हो कि 20 दिनों तक लगातार संविदा स्वास्थ्य कर्मियों ने अपनी नियमितीकरण सहित 2 सूत्रीय मांगों को लेकर हड़ताल पर रहने के बाद स्वास्थ्य मंत्री, अधिकारियों से बातचीत के बाद संविदा स्वास्थ्य कर्मियों ने हड़ताल स्थागित करने का ऐलान किया था। जिसमे 1 महीने के भीतर मांगों को लेकर आदेश जारी करने की शर्त पर ये फैसला लिया है।
आशंका: कहीं ममता के लिये तो नहीं जमाई गई फिल्डिंग, अव्यवस्थाओं के नाम पर बदला गया प्रभार
आरोपो की जांच के बाद जिसे छात्रावास से हटाया, उसे पुन: मिला सीनियर आदिवासी उत्कृष्ट कन्या छात्रावास का प्रभार
अनूपपुर। सीनियर आदिवासी उत्कृष्ट कन्या छात्रावास के छात्राओं की शिकायत पर छात्रावास मे फैली अव्यवस्थाओं को लेकर 12 जनवरी को सहायक आयुक्त विजय डेहरिया ने छात्रावास अधीक्षिका अमिता मरकाम को हटाते हुये शासकीय माध्यमिक विद्यालय बैरीबांध की माध्यमिक शिक्षक ममता सिंह नेटी को प्रभार सौंपा गया है। जबकि 11 नवम्बर को एसडीएम विजय डेहरिया ने बालक छात्रावास वेंकटनगर का निरीक्षण किया गया और वहां फैली अव्यवस्थाओं का प्रतिवेदन कलेक्टर को सौंपा। जिसके बाद एसडीएम विजय डेहरिया को सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग का अतिरिक्त प्रभार मिलते ही बालक छात्रावास अधीक्षक ममता नेटी को वहां से हटाते हुये उनके मूल पदस्थापना बैरीबांध विद्यालय वापस किया गया था। इतना ही नही बीते डेढ़ वर्ष पहले भी बालक छात्रावास वेंकटनगर की अधीक्षक ममता नेटी पर छात्राओं ने गंभीर आरोप लगाये थे, जिसकी शिकायत पर मंडल संयोजक द्वारा जांच की गई और जांच में अधीक्षक का छात्रावास पर निवास न करना, मीनू के आधार पर भोजन ना देना, उपस्थिति से ज्यादा बच्चों को दर्ज कर राशि आहरण करना, प्रत्येक शनिवार को बच्चों को उनके घर भेज देना सहित छात्रावास में साफ-सफाई न होने का प्रतिवेदन सौंपा गया था और उसी समय से शासकीय माध्यमिक विद्यालय की शिक्षक ममता नेटी सीनियर आदिवासी उत्कृष्ट कन्या छात्रावास का प्रभार पाने के लिये लगी हुई थी, जिस पर जिला पंचायत के तत्कालीन सीईओं केव्ही.एस. चौधरी ने सीनियर आदिवासी उत्कृष्ट कन्या छात्रावास का प्रभार देने आदेश जारी किया था, लेकिन बाद में उक्त आदेश को तत्काल ही निरस्त कर दिया गया था।
4 दिन पहले आदर्श छात्रावास का मिला था नाम
15 दिन पहले सहायक आयुक्त विजय कुमार डेहरिया स्वयं इस छात्रावास का निरीक्षण करने पहुंचते थे, जहां छात्राओं से व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी लेकर उक्त छात्रावास की साफ-सफाई को पाते हुये उसे आदर्श छात्रावास का नाम दिया गया था। इतना ही नही इसके पहले भी जिला स्तर पर होने वाले विभिन्न आयोजन को इसी छात्रावास में पहला नाम दिया जाता रहा है। लेकिन जांच के 3 दिनों में अचानक ऐसा क्या होता है कि 9 जनवरी को छात्राओं द्वारा शिकायत दर्ज करवाई जाती है और उसके बाद संकुल प्राचार्य सहित दो महिला शिक्षिको को जांच में भेजा जाता है, जहां छात्राओं ने अधीक्षिका पर गंभीर अनियमितता का आरोप लगाते है। लेकिन फिर एैसा क्या होता है कि छात्राओं ने सामूहिक रूप से सहायक आयुक्त को पूर्व में की गई शिकायत वापस लेने का आवेदन देते है।
छात्राओं ने अपनी शिकायत वापस लेने किसके दवाब में दिया आवेदन
सीनियर आदिवासी उत्कृष्ट कन्या छात्रावास में पहले एसी की जांच में आदर्श छात्रावास, 15 दिन बाद छात्राओं की शिकायत पर जांच, और अंतिम में छात्रावासी छात्राओं द्वारा सामूहिक रूप से सहायक आयुक्त विजय कुमार डेहरिया के नाम पर अपना आवेदन वापस लेने पर किसी तरह की कोई कार्यवाही नही किये जाने का आवेदन देना संदेह के घेरे में है। अब क्या सहायक आयुक्त द्वारा छात्राओं की अंतिम शिकायत की जांच करते है। आखिर छात्राओं को झूठी शिकायत करने का दवाब बनाया गया या फिर छात्रावास का मनचाहा प्रभार देने के नाम पर इस पूरे खेल को अंजाम दिया गया है, जो जांच का विषय है।
एसी कार्यालय में बंट रहे मनचाहा छात्रावास का प्रभार
जानकारी के अनुसार जिले में संचालित छात्रावासों से अधीक्षिको को हटाने तथा मनचाहे व्यक्तियों को छात्रावास का प्रभार देने का खेल खेला जा रहा है। जानकारी के अनुसार सीनियर आदिवासी उत्कृष्ट कन्या छात्रावास अनूपपुर का प्रभार पाने के लिये बीते डेढ़ वर्षो से माध्यमिक शिक्षक ममता नेटी ऐड़ी चोटी एक की हुई थी, जहां जिला पंचायत के तत्कालीन सीईओं केव्ही.एस. चौधरी ने सीनियर आदिवासी उत्कृष्ट कन्या छात्रावास अनूपपुर का प्रभार ममता नेटी को सौंप भी दिया गया था, लेकिन बालक छात्रावास वेंकटनगर का प्रभार रहते हुये उनकी शिकायतों के अंबार को देखते हुये प्रभार के आदेश के तत्काल बाद ही उक्त आदेश को निरस्त कर दिया गया था। इस पूरे मामले में सहायक आयुक्त कार्यालय में कुछ कर्मचारियों की भूमिका भी संदिग्ध है, जिन पर मनचाहा प्रभार देने के नाम छात्रावास अधीक्षको को शिकायत की जाती रही है।
घर के परिवेश में लाने छात्रायें करती है कार्य
पूरे मामले में छात्राओं के अभिभावको ने बताया कि हम ग्रामीण परिवेश में रहते है, जिस परिवेश को लेकर हमने की अपने बच्चियों को कार्य करने के लिये बोला है, जिससे छात्रावास में रहते हुये शिक्षा के साथ खाना बनाने सहित साफ-सफाई व अन्य कार्यो में दक्ष रहे है। वहीं छात्रावास अधीक्षिका अमिता मरकाम ने बताया कि मेरे द्वारा खाद्य सामग्री कक्ष की चॉबी तक छात्राओं को देकर रखी हुई है साथ रसोईयां के साथ मिलकर छात्रायें उनका हाथ बंटाती है और अपने हिसाब से मनचाहा भोजन बनाने में रसोईयों का सहयोग करना छात्राओं का स्वयं का निर्णय है। इसके साथ सफाई व्यवस्था में बनाये रखने एवं स्वच्छता अभियान के तहत स्वयं छात्रायें अपने छात्रावास को स्वच्छ बनाये रखने के लिये साफ-सफाई करती है। इसके मेरे द्वारा उनका पर कोई दवाब नही डाला जाता।
प्रभारी सहायक आयुक्त अनूपपुर विजय डेहरिया ने बताया कि मुझे छात्रावास की छात्राओं ने मिलकर लिखित रूप से शिकायत मिली थी, जिसके बाद कार्यवाही की गई है। पूर्व में ममता नेटी द्वारा छात्रावास संचालन पर भी आरोप लगे थे इसकी मुझे जानकारी नही थी।
महिला की हत्या का खुलासा: शराब के रुपए मांगने पर दो युवकों ने गला दबाकर व कुल्हाड़ी मारकर की थी हत्या
अनूपपुर। थाना रामनगर गत दिनों महिला की हत्या के मामले को पुलिस शुक्रवार को खुलासा किया है। जिसमें दोनों ने शराब के रुपयों को लेकर महिला की हत्या कर दी थी। पुलिस ने 2 आरोपितों को गिरफ्तार कर न्याकयालय में पेश किया जहां से जेल भेज दिया गया।
थाना रामनगर पुलिस ने महिला की हत्याह का खुलासा करते हुए बताया कि न्यू डोला वार्ड 5 में रहने वाली 50 वर्षीय शांती बाई उपाध्याय का शव उसके घर में पड़ा मिला था। थाने में इसकी सूचना प्रीतम सिहं गहरवार निवासी कपिलधारा कालोनी बिजुरी ने दी थी। शांति के कोई संतान नहीं थी। उसने प्रीतम को गोद लिया था। पति छोटेलाल उपाध्याय (मिश्रा) की मृत्यु के बाद से शांति बाई न्यू डोला में अकेले रहती थी। वह शांति बाई के घर अक्सर आता जाता था। 9 जनवरी की सुबह शांति बाई को देखने आया था। तो पड़ोसी ने बताया था कि रात में किसी ने शांति बाई के घर में घुसकर उसकी हत्या कर दी। शांति बाई के गले, सिर, चेहरे में गंभीर चोट आई थी। साड़ी से गले में फांसी लगाने का प्रयाय किया था। महिला का शव निर्वस्त्र था।
पुलिस ने जांच के दौरान पता चला कि न्यू डोला निवासी 23 वर्षीय सुरेश कोल पुत्र धनीराम कोल शांति घर शराब पीने आता था। वह घटना के बाद से फरार था जिसे तलाश कर छग के खोंगापानी से पकड़कर पूछताछ की। उसने अपराध करना स्वीकार किया। सुरेश ने बताया कि 8 जनवरी के रात 11.00 से 12.00 बजे के बीच वह राकेश कोल (गूंगा) पुत्र मतई कोल के साथ शांति बाई के घर गया था। दोनों उसके घर शराब लेने गए थे। शराब के पैसे देने की बात पर विवाद हुआ। इसी विवाद में उक्त दोनों ने शांति बाई की साड़ी से उसका गला दबाया। कमरे में ले जाकर कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी। मूकबधिर आरोपित राकेश कोल से उसकी भाषा व इशारों को समझने के लिए जनपद शिक्षा केंद्र गोहपारू में पदस्थ सांकेतिक भाषा विशेषज्ञ कृष्ण कुमार शर्मा की मदद से पूछताछ की गई है।
पत्नी की हत्या कर शव छुपाने के आरोपी पति को आजीवन कारावास
अनूपपुर। न्यायालय अपर सत्र न्यायाधीश राजेन्द्रग्राम अविनाश शर्मा की न्यायालय ने थाना अमरकंटक के अपराध की धारा 302, 201 भादवि के आरोपी 42 वर्षीय शिवप्रताप बनावल पुत्र स्व. जालेश्वर प्रसाद बनावल निवासी ग्राम करौंदाटोला को दोषी पाते हुए धारा 302 भादवि में आजीवन कारावास एवं 5000 रू. अर्थदण्ड , धारा 201 भादवि में 05 वर्ष का सश्रम कारावास और 500 रू0 के अर्थदण्ड की सजा सुनाई हैं। पैरवी सहायक जिला अभियोजन अधिकारी नारेन्द्रदास महरा ने की।
सहायक जिला अभियोजन अधिकारी हेमन्तथ अग्रवाल न्यायालयीन निर्णय की जानकारी देते हुए शुक्रवार को बताया कि 22 दिसबंर 2017 को थाना अमरकंटक में कंट्रोल रूम अनूपपुर से दूरभाष से सूचना प्राप्त हुई कि करौंदाटोला में हत्या हो गई है, जिस पर अमरकंटक पुलिस ने ग्राम करौंदाटोला पहुंचकर पाया कि मृतिका सुनीताबाई पत्नी शिवप्रताप अपने घर में मृत अवस्था में पड़ी थी। घटनास्थल पर ही पुलिस ने सूचनाकर्ता शिवप्रसाद द्वारा बताये अनुसार धारा 174 दं0प्र0सं0 के अंतर्गत जीरो पर देहाती मर्ग कायम करते हुए जांच की गई। जांच के दौरान आरोपित शिवप्रताप द्वारा मृतिका का गर्दन दबाकर हत्या किया जाना पाये जाने पर आरोपित के विरूद्ध थाना अमरकंटक में अपराध कायम कर धारा 302 पंजीबद्ध किया गया। विवेचना के दौरान साक्षियों के कथन लेखबद्ध किया गया। आरोपित को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ कर कथन लेखबद्ध में बताया मृतिका की गर्दन दबाकर हत्या की इसके पश्चात शव को साड़ी से फांसी पर लटकाते समय शव गिर जाने पर उक्त साड़ी को पाड़व डोंगरी के नाला के बांध में झाडि़यों में छिपाया, जहां आरोपित ने झाडि़यों से साड़ी निकालकर पुलिस को दिये जाने पर उसे साक्षियों के समक्ष जप्त कर आरोपित को गिरफ्तार किया गया। संपूर्ण अनुसंधान पश्चात आरोपित के विरूद्ध धारा 302, 201 भा0द0सं0 के अंतर्गत अभियोग पत्र विचारण हेतु न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहां न्यायालय ने आरोपी पर दोष सिद्द होने पर सजा सुनाई।
गुरुवार, 12 जनवरी 2023
नर्मदा महोत्सव 2023 : तीन दिवसीय मनेगा महोत्सव, सुप्रसिद्ध गायिका अनुराधा पौडवाल की होगी प्रस्तुति
अनूपपुर। पवित्र नगरी अमरकंटक में तीन दिवासीयय नर्मदा महोत्सव 2023 को भव्य रूप से मनाये जाने हेतु 12 जनवरी को कलेक्टर सोनिया मीना की अध्यक्षता में सर्किट हाउस में बैठक विभिन्न विभागों के जिलाधिकारी सहित मंदिर समिति, स्थानीय जनप्रतिनिधियों, आश्रमों के प्रतिनिधियों, वरिष्ठ ऋषि मुनियों, मंदिर के पुजारियों एवं अन्य वरिष्ठ नागरिको की उपस्थिति में बैठक आयोजित कर कार्यक्रम की तैयारियों व उसके भव्य आयोजन के संबंध में विस्तृत चर्चा कर तीन दिन के कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई है।
बैठक में कलेक्टर सोनिया मीना ने कहा कि माॅ नर्मदा के उद्गम स्थल पावन तीर्थ अमरकंटक क्षेत्र की धार्मिक, ऐतिहासिक एवं प्राकृतिक विविधताओं एवं विशेषताओं को जन-जन तक पहुंचा कर क्षेत्र को पर्यटन नगरी के रूप में विकसित किए जाने के उद्देश्य से विगत वर्षो की भांति इस वर्ष भी नर्मदा जयंती 28 जनवरी को अमरकंटक नर्मदा महोत्सव 2023 के रूप में आयोजित किया जाना है।
बैठक में तीन दिवसीय कार्यक्रम मंे नर्मदा मंदिर की साज-सज्जा,नर्मदा परिसर में ही महाआरती किये जाने, कन्या पूजन, कन्या भोज, हवन, सुरक्षा व्यवस्था, साफ-सफाई व सांस्कृतिक कार्यक्रम सहित अन्य गतिविधियों के संबंध मंे विस्तृत चर्चा की गई। जिसकी तैयारियों को लेकर दिशा-निर्देश दिये गये। बैठक में निर्णय लिया गया कि नर्मदा जयंती के एक दिन पहले मंदिर परिसर से माॅ नर्मदा की विशाल शोभा यात्रा निकाली जायेगी। जो मंदिर परिसर से निकलकर मुख्य मार्गो से होते हुये पं. दीनदयाल चैराहा पहुंचेगी तथा वहां से वापस मंदिर परिसर पहुंचेगी। जिसके बाद मंदिर परिसर मंे 24 घंटे का संकीर्तन चलेगा। इसके साथ ही महोत्सव के उद्धाटन के बाद सामूहिक योग और ट्रैकिंग भी होगी।
कलेक्टर ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन के लिये स्थल निरीक्षण किया गया। जहां निरीक्षण के दौरान इस बार मेला ग्राउंड की जगह रामघाट में आयोजन किया जाने का निर्णय लिया गया। कलेक्टर ने बताया कि सांस्कृतिक विभाग द्वारा किये जा रहे सांस्कृतिक आयोजन में 28 जनवरी को सुप्रसिद्ध गायिका व भारत सरकार द्वारा पद्यश्री से साम्मानित अनुराधा पौडवाल द्वारा किये जायेगा। इसके साथ ही स्थानीय कला गोंड जनजातीय करमा एवं शैला नृत्य, बैगा जनजातीय परधोनी एवं करमा नृत्य का आयोजन किया जायेगा।
सीएम हेल्पलाईन में खराब ग्रेडिंग पर कलेक्टर ने जताई नराजगी, 9 अधिकारियों को थमाया कारण बताओ नोटिस, 3 दिन में मांगा जबाब
अनूपपुर। जिले में सीएम हेल्पलाइन की बदतर स्थिति बनी हुई है। इसका असर जिले की रैंकिग पर पड़ा हैं। जहां माह नवम्बर 2022 की रैंकिग में अनूपपुर जिला पीछे से तीसरा स्थान मिलने से नाराज कलेक्टर सोनिया मीना ने खराब ग्रेडिंग पर गुरूवार को 9 अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी 03 दिवस के अंदर खराब ग्रेडिंग के संबंध में लिखित जवाब प्रस्तुत करने के निर्देश दिये हैं। साथ ही कहा हैं कि जवाब संतोषजनक नही होने पर सिविल सेवा नियंत्रण एवं अपील नियम 1966 के अनुसार अनुशासनात्मक कार्यवाही की जावेगी।
गुरूवार शाम जारी आदेश में कलेक्टर ने माह नवम्बर 2022 में सीएम हेल्पलाईन में खराब ग्रेडिंग के संबंध में 9 अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। जिनमें परिवहन अधिकारी आर.एस. चिकवा, सहायक आयुक्त सहकारिता राजेश उइके, जिला आबकारी अधिकारी सावित्री भगत, जल संसाधन विभाग के कार्यपालन यंत्री जगमोहन दास माझी, सिविल सर्जन डॉ. आर.एस.परस्ते, विकासखण्ड चिकित्सा अधिकारी पुष्पराजगढ़ डॉ. सुरेन्द्र सिंह, विकासखण्ड चिकित्सा अधिकारी जैतहरी डॉ. मोहन सिंह श्याम, विकासखण्ड चिकित्सा अधिकारी कोतमा डॉ. मनोज सिंह, विकासखण्ड चिकित्सा अधिकारी अनूपपुर डॉ. प्रवीण शर्मा शामिल हैं।
जिले में सीएम हेल्पलाइन की लगातार शिकायतों के बाद भी अधिकारी शिकायतो पर ध्यान नहीं देते, जिस पर कलेक्टर ने कई नाराजगी जताते हुए फटकार भी लगाई किन्तु इसके बाद भी अधिकारी लगातार अपनी मनमानी जारी रखे हुए हैं। ज्ञात हो कि आज ही कलेक्टर ने सीएम हेल्पलाईन की शिकायतों का समय पर निराकरण न करने पर 9 विभाग के 16 अधिकारियों 8 हजार से अधिक का जुर्माना लगाया हैं, जिसमें 6 अधिकारी शामिल हैं।
आधा हिंदुस्तान पुष्पराजगढ के दिये पानी पर जीवित है- संभागायुक्त
आदिवासियों के पारंपरिक ज्ञान को संयोजने एवं निखारने की जरूरत
शासकीय स्नाकतक महाविद्यालय पुष्पराजगढ में राष्ट्रीय शोध संगोष्ठी् आयोजित
अनूपपुर। देश अधिकारियों और नेताओं के चलाने से नही चलता, देश को उन्नति एवं प्रगति की राह पर ले जाने के लिये अच्छेु किसान, अच्छेा इंजीनियर, डॉक्टेर्स और बिजनेस मैन चाहिए। भारत का भविष्ये विद्यार्थियों के हाथ में सुरक्षित है। विद्यार्थी सतत प्रयास और कठोर परिश्रम कर किसी भी लक्ष्यी को हासिल कर सकते है। अगर विद्यार्थी लगन, कठोर परिश्रम करता है तो वह कलेक्टरर, संभागायुक्तह, डॉक्टगर्स, इंजीनियर, उद्योगपति आदि बन सकते हे। विद्यार्थियों को ऊचा आत्म्विश्वावस रखकर अपने लक्ष्य, की ओर बढना चाहिए। शहडोल संभागायुक्त राजीव शर्मा ने गुरूवार को शासकीय स्ना्तक महाविद्यालय पुष्पराजगढ में आयेाजित राष्ट्रीय शोध संगोष्ठी को सम्बोधित करते हुए कहीं।
संभागायुक्त ने कहा कि भारत की सभी संताने महान योद्धाओं के वंशज है, जनजातिय होने का अर्थ पिछड़ा होना नही है, किसी से कम होना नही है, दुनिया के इतिहास को अगर ध्याह से पढे़ तो जानेंगे की पूरी दुनिया के इतिहास में सबसे लंबे समय तक चलने वाले साम्राज्य में हमारा गोंडवाना साम्राज्य प्रमुख था। महाराजा शंकर शाह और रघुनाथ शाह का बलिदान सभी भारतीय का सिर ऊंचा करने की गाथा है।
संभागायुक्त ने कहा है कि पुष्पराजगढ़ पिछड़ा इलाका नहीं है, क्योंकि को ईश्वर की ऐसी अनूठी कृपा मिली है नर्मदा, सोन और दर्जन भर नदियां जहां से निकलती है। आधा हिंदुस्तान यहां के दिए हुए पानी से जीवित है। पाटलिपुत्र जैसे महानतम साम्राज्य अगर यहां से बहने वाली सोन नदी नहीं होती तो पाटलिपुत्र का साम्राज्य भी नहीं होता। जब आप महान योद्धाओं के वंशज हैं, तो आप किसी से प्रतिभा और साहस में कम नहीं हो सकते हैं। यहां जो अनोखी जैव विविधता है और जो पारंपरिक ज्ञान हैं इसको संयोजने एवं संवारने की जरूरत है, जनजातियों के पारंपरिक ज्ञान का लाभ उठाने की जरूरत है, इसको समझने की जरूरत है, इसका सम्मान करने की जरूरत है।
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक शहडोल जोन दिनेश चंद्र सागर ने कहा कि युवाओं को नशे की लत से दूर रहना चाहिए। सोशल मीडिया से दूरी बनाकर रहना चाहिए उन्होंने कहा कि युवा वाहन जाते समय यातायात नियमों का पालन करें। कम उम्र के बच्चे को वाहन चलाने के लिए हतोत्साहित करें। बच्चों को वाहन किसी भी स्थिति में नहीं दें। वाहन चलाते समय हेल्मेट का उपयोग करें। इस अवसर पर विधायक फुंदेलाल मार्को, एसडीएम विवेक केव्ही, डॉ.परमानंद तिवारी, प्राचार्य डीपी सारमे, वरिष्ठ प्राध्यापक अमृतलाल झारिया प्राध्यापक आरके मरावी सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।
शिकायतों का समय पर निराकरण न करने पर 9 विभाग के 16 अधिकारियों 8 हजार से अधिक का जुर्माना
अनूपपुर। प्रदेश सरकार जहां शिकायतो को लेकर कड़े रूख अपना रहीं समय से शिकायतों का निराकरण नही करने पर सजा के रूप में जुर्माना लगाया जा रहा हैं, वहीं कर्मचारियों के वेतन रोकने के आदेश भी दिये जा रहें। लोक सेवा प्रबंधन के तहत सीएम हेल्पलाईन में प्राप्त शिकायतों को समय से निराकरण न करने पर 12 जनवरी को कलेक्टर सोनिया मीना ने 9 विभागों के 16 अधिकारियों पर 8 हजार 4 सौ का सजा सहित जुर्माना लगाया हैं। जिसमे 2 नगरीय विकास एवं आवास विभाग, 3 पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, 1 महिला बाल विकाश विभाग, 2 राजस्व विभाग, 2 लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, 1 वाणिज्य कर विभाग, 3 अधिकारी ऊर्जा विभाग एवं जल संसाधन विभाग से 1 अधिकारी शामिल हैं। जिन्हें जुर्माना की राशि जिला रेडक्रास सोसायटी के खाता में जमा कराते हुए जमा राशि की पावती कलेक्ट्रेट स्थित लोक सेवा प्रबंधन कार्यालय में उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं।
जिले में लोक सेवा प्रबंधन के तहत सीएम हेल्पलाईन में प्राप्त शिकायतों को समय से निराकरण न करने पर कलेक्टर सोनिया मीना ने सोमवार को 8 विभागों के 16 अधिकारियों पर 8 हजार 4 सौ का सजा सहित जुर्माना लगाया हैं। जिसमें नगरीय विकास एवं आवास विभाग से से मुख्या नपाधिकारी बिजुरी सुषमा मिश्रा पर 8 प्रकरण एवं बनगंवा (राजनगर) नपाधिकारी राजेन्द्र कुशवाहा पर 1 प्रकरण ,पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के तीन जनपद पंचायतों के अधिकारी जपं अनूपपुर उषा किरण गुप्ता पर 3, जपं जैतहरी विरेन्द्रमणि मिश्रा पर 3 एवं जपं राजेन्द्राग्राम के राजेन्द्र प्रसाद त्रिपाठी पर4 प्रकरण निराकरण न कर पाने पर जुर्माना ल्राया गया हैं।
इसी तरह से जल संसाधन विभाग के कार्यपालन यंत्री जगमोहन दास मंझी पर 1 प्रकरण, राजस्व विभाग से तहसीलदार कोतमा ईश्वर प्रधान पर 3 प्रकरण एवं तहसीलदार पुष्प रागढ़ टीआर नाग पर 2 प्रकरण, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के खण्ड चिकित्सात अधिकारी कोतमा डॉ. मनोज सिंह पर 1 प्रकरण एवं सिविल सर्जन डॉ एसआर परस्तेल पर 3, वाणिज्य कर विभाग की जिला आबकारी अधिकारी सवित्री भगत पर 2 प्रकरण, ऊर्जा विभाग के कनिष्ठ अभियंता अमरकंटक विवेक चौहान पर 5 प्रकरण, कनिष्ठ अभियंता अनूपपुर संतोष प्रजापति एवं कनिष्ठ अभियंता कोतमा खीर सागर पर 1-1 प्रकरण शामिल हैं।
बुधवार, 11 जनवरी 2023
प्लेटफार्म में छूटे बैग को रेलवे सुरक्षा बल ने यात्री को लौटाया सुरक्षित
बैग में सोने का मंगलसूत्र, मोबाईल समेत 80 हजार का सामान
अनूपपुर। यात्रियों के सुरक्षित और भयमुक्त यात्रा सुनिश्चित करने की दिशा में मंडल संरक्षा विभाग द्वारा अच्छेक कार्य किये जा रहें हैं। रेलवे संपत्ति की सुरक्षा के साथ ही साथ यात्रियों की हर संभव सहायता भी रेलवे सुरक्षा बल द्वारा किया जा रहा है। सारनाथ एक्सप्रेस से प्रयागराज से यात्रा कर अनूपपुर पहुंचने पर यात्री का बैग जिसमें सोने का मंगलसूत्र, मोबाईल समेत 80,000 का सामान था। प्लेटफार्म में छूटने पर आरपीएफ ने पहचान कर महिला सौंपा।
जानकारी अनुसार 11 जनवरी को गाड़ी संख्या 15159 सारनाथ एक्सप्रेस के अनूपपुर आगमन प्रात: 4.10 बजे आरपीएफ अनूपपुर की सहायक उपनिरीक्षक मुन्नीबाई एवं स्टाफ द्वारा चेकिंग के दौरान प्लेटफार्म 01 पर एक ब्राउन कलर का हैंड बैग पडा मिला, जिसे रेसुब पोस्ट अनूपपुर में सुरक्षित रखा गया। जहां प्रात: 5 बजे आरपीएफ पोस्ट अनूपपुर में महिला यात्री सरिता राठौर निवासी अनूपपुर ने बताया कि गाड़ी संख्या 15159 के कोच संख्या बी/1 के बर्थ नंबर 10,15 में प्रयागराज से अनूपपुर तक यात्रा के बाद यहाँ उतरने पर ज्यादा सामान होने के कारण अपना हैंड बैग छुट गया हैं। जिस पर आरपीएफ ने बैग की पहचान कराने पर हैंड बैग को अपना होना बताया। महिला ने बैग में एक सोने का मंगलसूत्र कीमत 60 हजार रुपये, एक मोबाइल कीमत 15 हजार रुपए, 04 जोड़ी चांदी की बिछिया, चार्जर तथा अन्य मेकअप का सामान कुल कीमत 80 हजार की जानकारी दी। जिसका मिलान करते हुये गवाहों के समक्ष सही पाये जाने पर बैग को महिला को सौंप दिया। जिस पर महिला यात्री यात्री ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए रेलवे प्रशासन को धन्य वाद दिया।
कंप्यूटर ऑपरेटर दौउआ की मौत पर शिक्षको ने बढ़ाया सहयोग का हाथ
दो लाख से अधिक की राशि जमा कर सौंपा परिजनों को
अनूपपुर। 29 दिसंबर 2022 को जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय अनूपपुर में कार्यरत कंप्यूटर ऑपरेटर दौउआ चर्मकार की घर जाते समय सड़क दुर्घटना में असामयिक मौत हो गई थी। जो परिवार के अत्यंत दुखद व कष्टप्रद था। दौउआ के परिवार में माता-पिता सहित पत्नी एवं दो छोटे बच्चों हैं जहं यही कमाने वाला था। आर्थिक स्थिति बहुत ही दयनीय होने के कारण वर्तमान में परिवार का आर्थिक सहयोग करने वाला कोई नहीं था। परिवार का आर्थिक स्थिति को देखते हुए एसडीएम एवं जनजातीय कार्य विभाग के सहायक आयुक्त विजय कुमार डेहरिया के निर्देशन में शिक्षा जगत से जुड़े लोगो ने स्वर्गीय दौउआ के परिवार की आर्थिक सहायता से सहयोग करते हुए इसे सच्ची श्रद्धांजलि बताया।
इस पुनीत कार्य में सहायक आयुक्त ने ₹.5100 देकर शिक्षकों एवं कर्मचारियों का मनोबल बढ़ाया। इस दौरान किसी ने नगद तो किसी ने खाते में राशि जमा किया। और सहयोग राशि के रूप में 233407.00 (दो लाख तेत्तिस हजार चार सौ सात) की राशि सहयोग प्राप्त हुआ। यह यहयोग राशि शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पसला प्राचार्य जीवन लाल पनाडिया के नेत्त्वक में अनिल कुमार सिंह, डॉ. नरेन्द्र पटेल, संजय कुमार निगम,फ्रैंकलिन राव, शिव एवं अन्य सहयोगी शिक्षकों के साथ स्वर्गीय दौउआ के घर पहुंचकर दुखी परिवार को सांत्व ना देते हुए नगद राशि सौपा।
ट्रेन से कटकर महिला की मौत,जांच में जुटी पुलिस
अनूपपुर। चचाई थाना अंतर्गत सकोला खोली गांव के मध्य बुधवार की दोपहर 30 वर्षीय महिला बिलासपुर कटनी मेमो ट्रेन के अचानक सामने आने से दो भागों में कट गई जिससे महिला की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना अमलाई स्टेशन मास्टर द्वारा चचाई थाने में दी। घटनास्थल पर पुलिस को मृतिका का मोबाइल मिला जिससे परिजनों को सूचना दी गई। मृतिका की पहचान कोतवाली अनूपपुर अंतर्गत ग्राम जमुडी के कौशल सिंह की पत्नी रेनू सिंह के रूप में हुई। पुलिस ने मृतिका रेनू के शव का पंचनामा कर शव परीक्षण कराने हेतु जिला चिकित्सा लय भेज गया। परिजनों से पूछताछ कर कार्यवाही प्रारंभ की।
मृतिका के पति कौशल सिंह ने बताया कि उसकी पत्नी देर रात बिना बताए घर से चली गई रही जिसकी खोजबीन की जा रही थी तभी दोपहर में उसके ट्रेन से कटकर मौत होने की सूचना मिली मृतिका कई वर्षों से मानसिक रूप से परेशान थी। जिसका उपचार कराया जाता रहा हैं घटना की सूचना पर मृतिका का मायका शहडोल जिले के केलमनिया गांव से माता-पिता एवं अन्य परिजन पहुंच गये हैं ।
मंगलवार, 10 जनवरी 2023
जेके सुपर सीमेंट की कार्यशाला में घर मालिक को दी भवन निर्माण संबंधित जानकारी
अनूपपुर। निर्माण में अग्रणी भूमिका निभाने वाला जेके सुपर सीमेंट ने अनूपपुर में बुधवार को एक निजी होटल में घर मालिक की कार्यशाला में सीमेंट की गुणवत्ता एवं निर्माण सामग्री का उपयोग कितनी मात्रा में किया जाना चाहिए,भवन निर्माण की बारीकियों के संबंध में अवगत कराया। इस दौरान जेके सुपर सीमेंट ने अतिथियों को पुरस्कार देकर सम्मािनित किया।
जेके सुपर सीमेंट के रिलेशनशिप एग्जेक्युटिव मैनेजर आकाश सिंह तिवारी ने जेके सुपर के नए प्लांट पन्ना जिले के अमानगंज के संबंध में घर मालिको एवं अन्य को जानकारी दी। साथ ही जेके सीमेंट द्वारा चलाया जा रहा निर्मित विशेषज्ञ ऐप (Built Expert app) के बारे मे बतया। एग्जेक्युटिव मैनेजर ने सीमेंट के उपयोग के तरीको के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि भवन निर्माण के दौरान जहां सीमेंट उपयोग हुआ हैं वहां पानी की सिचाई कैसे करें,छत बनाते समय वाइब्रेटर का उपयोग कैसे करें, साथ ही छत की ढलाई के समय सीमेंट के साथ अन्य सामग्री कैसे और कितनी मात्रा में मिलाने की जानकारी से अवगत कराया। इस अवसर पर जेके सुपर सीमेंट के एरिया सेल्स मैनेजर चेतन मिश्रा, डिस्ट्रिक्ट मार्केटिंग ऑफिसर प्रसून मिश्रा, साइट एग्जेक्यूटिव अंकित ठाकरे, आकाश कुशवाहा, सोनू साहू, अभिषेक दिवेदी एवं डीलर अनीश मंसूरी मौजूद रहें।
सोमवार, 9 जनवरी 2023
नगर परिषद जैतहरी में वार्ड पार्षद हेतु 66 उम्मीदवार मैदान में
21 अभ्यर्थियों ने वापस लिया अपना नाम
अनूपपुर। म.प्र. राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगर परिषद जैतहरी के पार्षद पद के आम निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थी द्वारा सोमवार को 21 अभ्यर्थियों द्वारा नाम निर्देशन पत्र वापस लेने के बाद अब 66 उम्मीदवार चुनाव समर में अपनी किस्मात आजमायेंगे। वहीं नाम वापसी के बाद सभी उम्मीदवारों को चुनाव चिन्हे आवंटित कर दिया गया हैं।
रिर्टनिंग अधिकारी विजय डेहरिया ने सोमवार को बताया कि आज नगर परिषद जैतहरी के पार्षद पद के आम निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थी द्वारा सोमवार को अपरान्ह 3 बजे तक 21 अभ्यर्थियों द्वारा नाम निर्देशन पत्र वापस लिया गया। जिसके बाद अब 66 उम्मीदवार चुनाव में हैं। जहां सभी उम्मीदवारों को चुनाव चिन्हत आवंटित कर दिया गया हैं। 21 अभ्यर्थियों द्वारा नाम निर्देशन पत्र वापस लिए गए हैं। जिनमें वार्ड क्र. 01 से विकास सोनी, वार्ड क्र. 02 से कन्हैयालाल, वार्ड क्र. 06 से अरुण कुमार गुप्ता, ओमप्रकाश नामदेव, मोहित मोटवानी, संतोष, सौरव जैन, वार्ड क्र. 07 से आशा अग्रवाल, मीनू अग्रवाल, विधि तथा वार्ड क्र. 08 से सीमा सोंधिया, वार्ड क्र. 09 से अनीता व मिथलेश शुक्ला, वार्ड क्र. 10 से रामबाई, वार्ड क्र. 12 से नरेश कुमार, प्रेमानंद द्विवेदी, राजकुमार, रामचरण गुप्ता, वार्ड क्र. 13 से अशोक कुमार राठौर, बृजलाल, वार्ड क्र. 15 से मीना राठौर के नाम शामिल हैं।
म.प्र. लघुवेतन कर्मचारी संघ ने 22 सूत्री मांगो का सौंपा ज्ञापन
15 दिवस में मांग पूरी नही होने पर चरणबद्ध आंदोलन की चेतावनी
अनूपपुर। म.प्र. लघुवेतन कर्मचारी संघ द्वारा प्रदेश स्तरीय एवं स्थानीय समस्याओं पर चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी एवं अल्प वेतन भोगी कर्मचारियों की 22 सूत्री मांगो के निराकरण हेतु मुख्यमंत्री के नाम 9 जनवरी को अपर कलेक्टर सरोधन सिंह को ज्ञापन सौंपा कर 15 दिवस के अंदर मांग पूरी नही होने पर प्रदेशव्यापी चरणबद्ध आंदोलन की चेतावनी दी गई। जिसमें चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी, कार्यभारित एवं आकस्मिक सेवा, स्थायी कर्मी, दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी, अंशकालीन कर्मचारी, वनकर्मी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, कोटवार, मिड-डे मील के रसोईया, आउटसोर्स, संविदा, सचिव तथा अध्यक्ष मध्यान्ह भोजन, आशा एवं उषा कार्यकर्ता शामिल है।
म.प्र. लघुवेतन कर्मचारी संघ अनूपपुर के जिलाध्यक्ष संदीप कुमार पांडेय ने बताया कि ज्ञापन में प्रदेश सरकार वर्तमान मंस चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी एवं दैनिक वेतन कर्मचारी के रिक्त पदों पर आउटसोर्स से सीधी भर्ती करने की तैयारी में है, जिसे पूर्णतः प्रतिबंध लगाते हुये नियमित पदों पर नियमित सेवा की सीधी भर्ती किये जाने, भृत्य का पदनाम परिवर्तन कर कार्यालय सहायक करने लगभग 15 वर्षो से मांग की जा रही है, जिसमें सरकार को कोई आर्थिक भार नही आ रहा है, लेकिन आज दिनांक तक पदनाम परिवर्तन नही हो पाया, प्रदेश में कार्यरत लाखों अधिकारी कर्मचारी बिना पदोन्नति के सेवानिवृत्त हो रहे है चूंकि वर्तमान में उच्चतम न्यायालय में प्रकरण विचाराधीन है। ऐसी स्थिति में पकरण के निराकरण होने तक नई पदोन्नति नीति 2016 का मसौदा तैयार करते हुये पदोन्नत के अवसर दिये जाने, पुरानी पेंशन बहाली के संबंध में वर्ष 2004 के पश्चात जो कर्मचारी नियुक्त किये गये है उनको पेंशन की पात्रता के संबंध मंे मांग पुरानी पेंशन बहाल करनी चाहिये, प्रदेश में कार्यरत और कार्यभारित सेवा के कर्मचारियों को नियमित स्थापना के रिक्त पदों पर समायोजित किये जाने की कार्यवाही विचाराधीन होने, वर्दी धुलाई भत्त वर्ष 2009 से 4 प्रतिशत डीए लंबित है जिसका भुगतान हेतु आदेश दिये जाने, नियमित पदों पर समायोजन करने हेतु निर्देश के बावजूद इसका पालन नही करने, वन विभाग मंे वन समितियों के माध्यम से वनकर्मियों की भर्ती करते हुये शासकीय व्यवस्था अनुसार डीएफओं अथवा मुख्य वन संरक्षक के माध्यम से किये जाने तथा नियमितीकरण करने की नीति बनाये जाने, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को वृत्ति कर से मुक्त रखा जाने, अंशकालीन कर्मचारी को स्थाई कर्मी का दर्जा अथवा कलेक्टर दर घोषित किया जाये एवं बुनियादी नीति बनाई जाने, वर्ष 2005-06 के बाद भर्ती हुये एवं अनुकंपा नियुक्ति से आये है जो उच्च शिक्षित है उनको विभागीय परीक्षा का अवसर दिया जाये जिससे वो अन्य वरिष्ठ पदो पर लाभ ले सके, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका को शासकीय कर्मचारी घोषित करते हुये उन्हे नियमित वेतन का लाभ दिये जाने, ग्राम रक्षक को कार्य व्यवस्था के आधार पर नियमित कर्मचारी घोषित किया जाये, चिकित्सालयों में आशा एवं उषा कार्यकर्ता को शासकीय कर्मचारी घोषित किये जाने, रसाईया कर्मचारियों को कम से कम 10 हजार प्रतिमाह का भुगतान किये जाने सहित अन्य मांगो को लेकर ज्ञापन सौंपा गया है।
सीएम हेल्पलाईन शिकायतों का समय पर निराकरण न करने पर 8 विभाग के 16 अधिकारियों को जुर्माना की सजा
अनूपपुर। लोक सेवा प्रबंधन के तहत सीएम हेल्पलाईन में प्राप्त शिकायतों को समय से निराकरण न करने पर कलेक्टर सोनिया मीना ने सोमवार को 8 विभागों के 16 अधिकारियों पर 7 हजार 8 सौ का सजा सहित जुर्माना लगाया हैं। जिसमे 3 नगरीय विकास एवं आवास विभाग, 4 पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग/श्रम विभाग, 1 खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग, 2 राजस्व विभाग, 2 लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, 1 वाणिज्य कर विभाग, 1 किसान कल्याण विभाग एवं 2 अधिकारी ऊर्जा विभाग के शामिल हैं। जिन्हें 12 जनवरी तक अनिवार्य रूप से जुर्माना की राशि जिला रेडक्रास सोसायटी के खाता में जमा कराते हुए जमा राशि की पावती कलेक्ट्रेट स्थित लोक सेवा प्रबंधन कार्यालय में उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं।
प्रदेश सरकार जहां शिकायतो को लेकर कड़े रूख अपना रहीं समय से शिकायतों का निराकरण नही करने पर सजा के रूप में जुर्माना लगाया जा रहा हैं, वहीं कर्मचारियों के वेतन रोकने के आदेश भी दिये जा रहें। जिले में लोक सेवा प्रबंधन के तहत सीएम हेल्पलाईन में प्राप्त शिकायतों को समय से निराकरण न करने पर कलेक्टर सोनिया मीना ने सोमवार को 8 विभागों के 16 अधिकारियों पर 7 हजार 8 सौ का सजा सहित जुर्माना लगाया हैं। जिसमें नगरीय विकास एवं आवास विभाग से से मुख्या नपाधिकारी बिजुरी सुषमा मिश्रा, कोतमा नपाधिकारी प्रदीप झारिया एवं बनगंवा (राजनगर) नपाधिकारी राजेन्द्रे कुशवाहा,पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग/श्रम विभाग के चारो जनपद पंचायतों के अधिकारी जपं अनूपपुर उषा किरण गुप्ता, जपं कोतमा अनिल कुमार सोनी, जपं जैतहरी विरेन्द्रमणि मिश्रा एवं जपं राजेन्द्राग्राम के राजेन्द्र प्रसाद त्रिपाठी, खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग की कनिष्ठ अपूर्ती अधिकारी सीमा सिन्हा, राजस्व विभाग से तहसीलदार कोतमा ईश्वर प्रधान एवं तहसीलदार जैतहरी शशांक शेण्डे, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के खण्ड चिकित्सात अधिकारी डॉ. मनोज सिंह एवं खण्ड चिकित्साण अधिकारी जैतहरी डॉ मोहन सिंह श्याम, वाणिज्य कर विभाग के केसीटीओ टेकाम, किसान कल्याण विभाग के वरिष्ठा कृषि विस्तार अधिकारी एलएस उद्दे एवं ऊर्जा विभाग के कनिष्ठ अभियंता राजेन्द्रग्राम रामकिशोर गुप्ता एवं कनिष्ठ अभियंता अनूपपुर सुनील पटेल शामिल हैं।
सड़क दुधर्टना: तीन अलग- अलग घटनाओं में एक महिला सहित तीन की मौत, दो अनूपपुर एक राजेंद्रग्राम में
रेत भरे ट्रैक्टर से गिरने पर युवक की मौत
अनूपपुर। तीन अलग- अलग घटनाओं में तीन आज तीन लोगो की मृत्यु हो गई। जिसमे दो अनूपपुर कोतवाली एवं एक राजेंद्रग्राम थाना में। अनूपपुर में दोनों ही घटनायें अमरकंटक रोड जेल भवन के पास हुई जिसमे रेत ले जा रहा ट्रैक्टर के अनियंत्रित होने से 30 वर्षीय युवक की जिला चिकित्सालय पहुंचने पर मौत हो गई। वही दो पहिया वाहन के गाय से टकराने से एक महिला की मौत हो गई। तीसरी घटना राजेंद्रग्राम थाना क्षेत्र में बेकाबू कार ने एक युवक को टक्कर मार दी, जिसमें मौके पर ही मौत हो गई।
कोतवाली थाना अंतर्गत ग्राम सकरिया अमरकंटक रोड जेल भवन के पास रविवार की रात रेत ले जा रहा ट्रैक्टर के अनियंत्रित होने से 30 वर्षीय युवक की जिला चिकित्सालय पहुंचने पर मौत हो गई, घटना की सूचना पर पुलिस द्वारा कार्यवाही की जा रही हैं। ट्रैक्टर में सवार अन्य तीन मजदूरों के घटनास्थल से भाग जाने के कारण प्रारंभिक तौर पर घटना का स्पष्ट कारण की तलाश की जा रही है।
पुलिस को मिली जानकारी अनुसार रविवार की रात राजेंद्रग्राम थाना अंतर्गत ग्राम धनपुरी निवासी 30 वर्षीय देवा सिंह पुत्र राम सिंह अपने अन्य मजदूरों संतोष सिंह,लालजी सिंह एवं मोहन सिंह के साथ अनूपपुर रेत खदान से ट्रैक्टर लेकर राजेंद्रग्राम के धनपुरी गांव जा रहा था,अनूपपुर अमरकंटक मार्ग के मध्य ग्राम सकरिया में जेल भवन के पास ट्रैक्टर के अनियंत्रित होने से देवा सिंह गिर गया जिससे देवा के सिर में गंभीर चोट आने पर बेहोश स्थिति में रात गश्त कर रही पुलिस की पेट्रोलिंग पार्टी द्वारा जिला चिकित्सालय लाया गया जहां देवा की मौत हो गई। घटना की सूचना पुलिस को दिए जाने पर सोमवार की सुबह परिजनों के समक्ष मृतक के शव का पंचनामा एवं डॉक्टर के शव परीक्षण के बाद अंतिम संस्कार हेतु परिजनों को सौप कर जांच प्रारंभ कर दी। घटना के समय ट्रैक्टर में सवार अन्य तीन मजदूर साथी के डर के कारण भाग जाने से घटना की स्पष्ट स्थिति नहीं मिल सकी हैं। जिस हेतु पुलिस घटना के समय उपस्थित अन्य मजदूरों की तलाश करने का प्रयास कर रही है।
दो पहिया वाहन के गाय से टकराने से एक महिला की मौत,एक घायल
कोतवाली थाना अंतगर्त दो पहिया वाहन के गाय से टकराने से एक महिला की मौत हो गई। जिसे बेहोशी की हालत में जिला चिकित्सालय लाया जहां इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। वहीं उसके नाती दिनेश सिंह को भी गंभीर चोट आई है, जिसका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।
जानकारी अनुसार सोमवार को गाय से टकराने से एक महिला की मौत हो गई। सोना बाई पति मान सिंह अनूपपुर से राजेंद्रग्राम अपने नाती दिनेश सिंह के साथ जा रही थी। तभी जेल बिल्डिंग के पास गाय से टकराने की वजह से सोना बाई गिर गई, जिसे बेहोशी की हालत में जिला चिकित्सालय लाया जहां इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। वहीं नाती दिनेश सिंह को भी गंभीर चोट आई है,जिसका इलाज चल रहा है।
सड़क किनारे खड़े सुवको को अनियंत्रित कार ने मारी टक्कर, एक की मौत
राजेंद्रग्राम थाना क्षेत्र में बेकाबू कार ने एक युवक को टक्कर मार दी, जिसमें मौके पर ही मौत हो गई, वहीं दूसरा गम्भीर रूप से घायल है। जिसे पुष्पराजगढ़ अस्पताल में भर्ती कराया हैं।
जानकारी अनुसार राजेंद्रग्राम थाना क्षेत्र के सोमवार को अमरकंटक मार्ग में शकर मंदिर के पास दो पाहिया वाहन से चंदन सरिवान पिता रमेश सरिवान वार्ड नम्बर 02 ग्राम पंचायत किरगी और पंकज गुप्ता दोनों कहीं से आ रहे थे। बीच रास्ते में उनके दो पाहिया वाहन का पेट्रोल खत्म हो जाने के कारण सड़क के किनारे खड़े थे। तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार कार बेकाबू होकर दोनों को रौंदते हुए निकल गई। जिससे चंदन सरिवान की मौके पर मौत हो गई और पंकज गुप्ता की हालत गंभीर होने पर पुष्पराजगढ़ पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर चंदन सरिवान और पंकज गुप्ता को पुष्पराजगढ़ अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई हैं।
रविवार, 8 जनवरी 2023
जैतहरी नगरीय निकाय चुनाव: भाजपा,कांग्रेस ने घोषित अपने उम्मीदवारों
भाजपा ने निवर्तमान नपाध्यक्ष पर पुन: खेला दांव, कांग्रेस ने पूर्व जिलाध्यक्ष को दिया मौका
अनूपपुर। जिले के जैतहरी नगरीय निकाय चुनाव के लिए दोनो राष्ट्रीय दलों ने सभी वर्डो के लिए अपने-अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी हैं। यह मुख्यि मुकाबला भाजपा और कांग्रेस के बीच हैं। कांग्रेस ने जहां वार्ड क्रमांक 1 से पूर्व जिलाध्यक्ष पर दांव लगाया हैं वहीं भाजपा ने निवर्तमान नपाध्यक्ष नवरत्नी शुक्ला को वार्ड क्रमांक 9 उतार कर विकाश के नाम पर मतदाओं को लुभाने का प्रयास किया हैं। नगर पालिका परिषद जैतहरी में 20 जनवरी को चुनाव होना और 23 जनवरी को परिणाम की घोषणा होगी। आज 9 जनवरी को नाम वापसी के बाद स्थिति और साफ होगी कि कितने उम्मीदवार मैदान में होगे।
नगर परिषद जैतहरी में होने वाले निर्वाचन में भाजपा उम्मीदवारों की घोषणा की जानकारी देते हुए भाजपा जिला मीडिया प्रभारी राजेश सिंह ने सोमवार की सुबह बताया कि वार्ड नंबर 1 से लेकर 15 तक के वार्ड पार्षदों के उम्मीदवारों की सूची भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा के अनुमोदन के पश्चात व चुनाव समिति के निर्णय के अनुसार जिला अध्यक्ष बृजेश गौतम ने उम्मीदवारों की सूची घोषित जारी कर दी है। जिसमें वार्ड क्रमांक 1 से रोहित अग्रवाल, वार्ड क्रमांक 2 से ऋषभ कुमार शुक्ला, वार्ड क्रमांक 3 से रविंद्र सिंह राठौर,वार्ड क्रमांक 4 से कैलाश मरावी, वार्ड क्रमांक 5 से बिट्टी बाईकोल, वार्ड क्रमांक 6 से आनंद कुमार अग्रवाल, वार्ड क्रमांक 7 से सुनीता जैन, वार्ड क्रमांक 8 से तारा देवी नामदेव, वार्ड क्रमांक 9 से नवरत्नी शुक्ला, वार्ड क्रमांक 10 से कुसुम सोनी, वार्ड क्रमांक 11 से देववती पटेल, वार्ड क्रमांक 12 से उमंग गुप्ता, वार्ड क्रमांक 13 से रमेश सिंह राठौर, वार्ड क्रमांक 14 से रमसुलिया एवं वार्ड क्रमांक 15 से लक्ष्मी राठौर को भारतीय जनता पार्टी की तरफ से वार्ड पार्षद पद हेतु उम्मीदवार घोषित किया गया हैं।
कांग्रेस से
नगर परिषद जैतहरी में चुनाव प्रभारी विक्रम खम्परिया ने कांग्रेस की नगरपालिका जैतहरी के लिए सभी 15 वार्डो में उम्मीदवारों की घोषणा की हैं। जिसमे वार्ड क्रमांक 1 से जय प्रकाश अग्रवाल, वार्ड क्रमांक 2 से रिम्पी लंहगीर, वार्ड क्रमांक 3 से मनोज कुमार राठौर,वार्ड क्रमांक 4 से बुटई बाई कोल, वार्ड क्रमांक 5 से मुन्नी बाई कोल, वार्ड क्रमांक 6 से मनोज कुमार ताम्रकार, वार्ड क्रमांक 7 से निधी ताम्रकार, वार्ड क्रमांक 8 से शकीला यास्मीन, वार्ड क्रमांक 9 से ज्योति सिंह राठौर, वार्ड क्रमांक 10 से कविता राठौर, वार्ड क्रमांक 11 से जानकी रजक, वार्ड क्रमांक 12 रवि शंकर तिवारी, वार्ड क्रमांक 13 से राजकिशोर राठौर, वार्ड क्रमांक 14 से पूजा पनिका एवं वार्ड क्रमांक 15 से सविता राठौर को कांग्रेस ने अपना वार्ड पार्षद पद हेतु उम्मीदवार घोषित किया हैं।
तीन माह से बंद प्लेटफार्म 01 से 03, 04 को जोड़ने वाला फुट ओव्हर ब्रिज को पुन: प्रारंभ करने की मांग,कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन
अनूपपुर। प्लेटफार्म क्रमांक 01 को प्लेटफार्म क्रमांक 03, 04 एवं नगर के दक्षिणी भाग को जोड़ने वाली फुट ओव्हर ब्रिज को 8-9 दिसंबर 2022 से बंद को पुनः प्रारंभ करने तथा लिफ्ट (एस्कलेटर) निर्माण की मांग को लेकर जिला पंचायत अध्यपक्ष प्रीति सिंह व कांग्रेस महामंत्री रमेश सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस का प्रतिनिधी मंडल अनूपपुर रविवार को दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर रेल महाप्रबंधक, रेलवे प्रबंधक (डीआरएम) मंडल मुख्यालय बिलासपुर के नाम स्टेशन प्रबंधक अनूपपुर को ज्ञापन सौंप शीध्र प्रारंभ करने की मांग की।
कांग्रेस महामंत्री रमेश सिंह बताया कि फुट ओव्हर ब्रिज को बंद किए लगभग 03 माह होने जा रहा हैं इससे आम यात्रियों सहित दिन बच्चे, बुजुर्ग, दिव्यांग और बीमार यात्रियों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही अधिकांशतः यात्रियों की ट्रेन भी छूट जाती है। यह रेलवे का यात्रियों के प्रति गैर जिम्मेदाराना रवैया उजागर हो रहा है, इससे आम जनमानस में रोष व्याप्त हैं, जो दिनों दिन बढ़ता जा रहा है।
ज्ञापन में कहा गया हैं कि अनूपपुर जंक्शन दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे का महत्वपूर्ण स्टेशन के साथ जिला मुख्यालय भी है जहां पर प्रतिदिन हजारों की संख्या में यात्री आवागमन करते हैं। यात्रियों को आवागमन के लिए प्लेटफार्म नंबर 01 से प्लेटफार्म नंबर 03 एवं 04 को जोड़ने वाली फुट ओव्हर ब्रिज को बंद कर दिया गया हैं साथ ही इसके बंद होने से अनूपपुर के दक्षिणी भाग से प्लेटफार्म क्रमांक 01,02,03,04 में पहुंचने वाले यात्रियों एवं नागरिकों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा हैं।
3 घंटे के भीतर पुलिस ने 05 वर्षीय बालक को दस्तयाब कर किया पिता के सुपुर्द
पुलिस अधीक्षक ने उत्साहवर्धन हेतु ईनाम की उद्घोषणा
अनूपपुर। थाना बिजुरी अंतर्गत ग्राम पडरीपानी निवासी सागर कोल ने 07 जनवरी की सायं 07 बजे इस आशय की सूचना दर्ज कराई कि मेरा 05 वर्षीय बालक अंकित कोल कहीं चला गया हैं। इस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन के नेतृत्व में विशेष टीम गठित कर थाना प्रभारी बिजुरी द्वारा परिजनों से घटना के संबंध में प्रारंभिक पूछताछ के बाद अम्बिकापुर- शहडोल ट्रेन में बैठने सूचना पर तलाशी प्रारंभ की गई। तलाशी के दौरान कोतवाली पुलिस की टीम को सूचना प्राप्त हुई बालक अनूपपुर रेलवे स्टेशन में देखा गया है। जिस पर थाना कोतवाली अनूपपुर एवं आरपीएफ अनूपपुर की टीम रेलवे स्टेशन अनूपपुर में सर्चिंग शुरू की, इस दौरान बालक अंकित कोल रेलवे स्टेशन से दस्तयाब किया गया। घटना की सूचना मिलने के 3 घंटे के अंदर बालक को दस्तयाब कर उसके पिता के सुपुर्द किया गया। इस पर पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह पवाँर ने टीम के उत्साहवर्धन हेतु ईनाम की उद्घोषणा की।
पुलिस अधीक्षक अनूपपुर जितेन्द्र सिंह पवाँर ने बताया कि थाना बिजुरी में 07 जनवरी की सायं 07 बजे ग्राम पडरीपानी निवासी सागर कोल ने इस आशय की सूचना दर्ज कराई कि मेरा 05 वर्षीय बालक अंकित कोल कहीं चला गया हैं। कम उम्र का बालक होने से प्रकरण अतिसंवेदनशील होने पर इसे गंभीरता से लेते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में विशेष टीम गठित कर थाना प्रभारी बिजुरी द्वारा परिजनों से प्रारंभिक पूछताछ से यह बात स्पष्ट हुआ कि बालक रेलवे स्टेशन से किसी ट्रेन में बैठ गया है। ट्रेन की समय सारणी से ज्ञात हुआ कि बालक शहडोल की ओर जाने वाली अम्बिकापुर- शहडोल ट्रेन में बैठ गया है। इस पर सभी रेलवे स्टेशनों को सूचित कर चेकिंग प्रारंभ कर सभी थानों की पार्टियों को चेकिंग हेतु रवाना किया गया। इसी दौरान अनूपपुर कोतवाली पुलिस की टीम को सूचना मिली कि उक्त कद काठी का बालक अनूपपुर रेलवे स्टेशन में देखा गया है। जिस पर कोतवाली एवं आरपीएफ अनूपपुर की टीम द्वारा रेलवे स्टेशन में सर्चिंग के दौरान बालक अंकित कोल को दस्तयाब किया गया। अनूपपुर पुलिस ने तत्परता से कार्यवाही करते हुए घटना की सूचना मिलने के 3 घंटे के अंदर बालक को दस्तयाब कर उसके पिता के सुपुर्द किया।
कार्यवाही थाना प्रभारी बिजुरी निरी.राकेश उईके, सउनि रविकरण पयासी एवं थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक अमर वर्मा, उनि अजय टेकाम,सउनि महिपाल नामदेव, नागेश सिंह, प्रधान आरक्षक महेंद्र राठौर, आरक्षक प्रकाश तिवारी, गुपाल यादव एवं आरपीएफ अनूपपुर की टीम शामील रहीं।
शनिवार, 7 जनवरी 2023
विधायक सुनील सराफ थाने पहुंच टिकिया फोड़ने वाली बंदूक का दिया डेमो,वायरल वीडियो को बताया फर्जी
गृहमंत्री पर कसा तंज- कहा कई भाजपा नेताओं के रिवाल्वर चलाने का वीडियो की जांच कराएं
अनूपपुर। विधायक सुनील सराफ दल बल के साथ शनिवार की शाम 7 बजे कोतमा थाना पहुंचे, जहां उन्होंने टिकिया फोड़ने वाले बंदूक का डेमो कांग्रेसी नेताओं एवं पुलिस वालों के सामने देकर वायरल वीडियो को फर्जी बताते हुए अपने ऊपर लगे आरोपों को झूठा करार दिया।
विधायक कथित फायरिंग के मामले में शनिवार की शाम कोतमा थाना पहुंचकर अपने लाइसेंसी रिवाल्वर के साथ टिकिया फोड़ने वाले बंदूक भी पुलिस को दिया है। इसके साथ ही उन्होंने सबके सामने टिकिया फोड़ने वाली बंदूक का डेमो देते हुए बताया कि जिस बंदूक से गोली चलाई गई है। वह बंदूक नकली हैं। मेरे खिलाफ षड्यंत्र कर इस वीडियो को वायरल किया गया हैं। पुलिस फॉरेंसिक जांच कराकर मेरे खिलाफ फर्जी मुकदमे को खत्म करे। इसके साथ ही उन्होंने गृहमंत्री पर तंज कसते हुए कहा कि मैंने ट्विटर के माध्यम से कई भाजपा नेताओं के रिवाल्वर चलाने का वीडियो शेयर किया है। गृह मंत्री पहले उनकी जांच कराएं। पुलिस ने रिवाल्वर को जब्त करते हुए आगे की कार्रवाई शुरू की है।
विधायक ने फरियादी भुवनेश्वर शुक्ला पर निशाना साधते हुए कहा कि रेत चोरी के कई आरोप लगे हैं। इसके साथ ही उसके भाई ने अपने सचिव पद का दुरुपयोग करते हुए 65 लाख रुपए का गबन किया है। जीएसटी चोरी का आरोप भी उसके भाई के पर लगा है। पुलिस पहले फरियादी भुवनेश्वर शुक्ला की मोबाइल की लोकेशन की जांच करें एवं उससे पूछा कि वह मेरे घर के पास क्या कर रहा था।
सार्वजनिक भूमि में कब्जे को लेकर कट्टे से हवाई फायर, जांच में जुटी पुलिस
अनूपपुर। भालूमाड़ा थाना अंतर्गत पसान नगर के वार्ड क्रमांक 13 कोतमा कालरी में सार्वजनिक भूमि पर कब्जा किये जाने को लेकर 7 जनवरी की दोपहर कट्टे से हवाई फायर करते हुये जान से मारने की धमकी दिये जाने की शिकायत भालूमाड़ा थाना में दर्ज कराई है। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर घटना स्थल का निरीक्षण करते हुये जांच प्रारंभ कर दी गई है।
जानकारी के अनुसार बसंत सिंह पुत्र रूपराम प्रताप सिंह निवासी वार्ड 13 कोतमा कालरी ने भालूमाड़ा थाना में लिखित शिकायत देते हुये बताया कि उसके घर के सामने खाली पड़ी सार्वजनिक जगह पर फैजान सफी द्वारा अवैध कब्जा किया जा रहा था। जिस पर मेरे द्वारा मना किये जाने फैजान सफी ने अपशब्दो का प्रयोग करते हुये मुझे जान से मारने की धमकी देते हुये कट्टे से फायर कर जान से मारने की धमकी दिये जाने पर कार्यवाही की मांग की।
मामले में थाना प्रभारी निरीक्षक अजय सिंह पवार ने बताया कि सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर जांच की गई है, जांच के बाद एफआईआर दर्ज की जायेगी।
तेज रफ्तार दो पहिया वाहन अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई, युवक की मौत
अनूपपुर। चचाई थाना अंतर्गत कब्रिस्तान मोड के पास दो पहिया वाहन पेड़ से टकरा गया। वाहन में सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को सूचना दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सातलय भेज दिया हैं।
जानकारी अनुसार धनपुरी मे लकड़ी के सामान बनाने वाली कंपनी में कार्य करने वाला 30 वर्षीय राजू बैगा पुत्र स्व.रामप्रसाद बैगा निवासी लेदरा जिला शहडोल कैल्होरी रोड स्थित शारदा मंदिर के पास एक झोपड़ी बनाकर रहता था। वह रोज की तरह शनिवार को अपने दो पहिया वाहन से काम करने गाना सुनते हुए धनपुरी जा रहा था। राष्ट्रीय राजमार्ग पर कब्रिस्तान मोड के पास तेज रफ्तार दो पहिया वाहन अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई। दो पहिया वाहन की टक्कर पेड़ से इतनी जबरदस्त थी कि राजू की मौके पर ही मौत हो गई। उसके पड़ोस में रहने वाले प्रकाश ने राजू के शव की पहचान की है। राजू की एक दिव्यांग बेटी भी है।
जैतहरी नगर परिषद में नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा के बाद 87 उम्मीदवार मैदान में, सोमवार को नाम वापसी
अनूपपुर। नगर परिषद जैतहरी में पार्षद पद के लिए विभिन्न वार्डों के निर्वाचन क्षेत्रों के लिए जैतहरी स्थित रिटर्निंग अधिकारी कार्यालय में दाखिल किए गए। वहीं शनिवार को नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा में वार्ड क्रमांक 14 के एक अभ्य र्थी का जाति प्रमण पत्र न होने से निरस्तं कर दिया गया। जिसके बाद 87 अभ्यर्थी मैदान में हैं।
रिर्टनिंग अधिकारी विजय डेहरिया ने शनिवार को बताया कि आज नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा के बाद नगर परिषद जैतहरी के पार्षद पद के 87 अभ्यर्थी शेष हैं। जिसमें वार्ड क्र. 1 से 5, वार्ड क्र. 2 से 3, वार्ड क्र. 3 से 6, वार्ड क्र. 4 से 6, वार्ड क्र. 5 से 4, वार्ड क्र. 6 से 9, वार्ड क्र. 7 से 5, वार्ड क्र. 8 से 4, वार्ड क्र. 9 से 6, वार्ड क्र. 10 से 7, वार्ड क्र. 11 से 2, वार्ड क्र. 12 से 9, वार्ड क्र. 13 से 10, वार्ड क्र. 14 से 5 और वार्ड क्र. 15 से 6 उम्मी दवार शेष हैं।
9 जनवरी को नाम वापसी
रिर्टनिंग अधिकारी ने बताया कि निर्वाचन आयोग की ओर से जारी चुनाव कार्यक्रम के अनुसार नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा (जांच) के बाद अभ्यर्थियों से नाम वापस लेने की अंतिम तिथी सोमवार 9 जनवरी प्रातः 10.30 बजे से दोपहर 3 बजे तक, निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची तैयार करना और निर्वाचन प्रतीकों का आवंटन के बाद, मतदान शुक्रवार 20 जनवरी प्रातः 7 बजे से दोपहर 5 बजे तक, मतगणना और निर्वाचन परिणामों की घोषणा सोमवार 23 जनवरी प्रातः 9 बजे से की जाएगी।
शुक्रवार, 6 जनवरी 2023
5 लाख से अधिक लोगो के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़कर रहा नॉन,गुणवत्ता विहीन फोर्टीफाडट चावल का वितरण
नॉन प्रबंधक ने अपने ही गुणवत्ता निरीक्षको लगाये आरोप, नही कर पाते क्वालिटी की जांच
अनूपपुर। गरीबों को पोषण सुरक्षा प्रदान किये जाने के नाम पर फोर्टीफाइड चावल की गुणवत्ता पर प्रश्न चिन्ह खड़ा हो गया है। नागरिक आपूर्ति विभाग अनूपपुर द्वारा फोर्टीफाइड चावल के नाम पर लोगो के स्वास्थ्य से खिलवाड़ करने में लगे हुये है। मामले में नॉन के जिला प्रबंधक मधुर खुर्द स्वयं अपने अधीनस्थ कार्यरत क्वालिटी निरीक्षको पर फोर्टीफाइट चावल की जांच (एज ऑफ राइस) का प्रशिक्षण प्राप्त ना करने के कारण नही होने की भ्रामक जानकारी देकर अपने ही कॉर्पोरेशन के मिलिंग नीति के विरूद्ध जाकर मिलरों द्वारा जमा कराये जाने वाले फोर्टीफाइट सीएमआर चावल को बिना गुणवत्ता परखे सीधे पीडीएस दुकानों में भेज कर गरीबों की थाली तक पहुंुचाने के कार्य में जुटे हुये है, जो मिलिंग नीति का सीधा उल्लंघन है।
फोर्टीफाइट चावल के नाम पर गरीबो के स्वास्थ्य से खिलवाड़
जिले में चावल की कमी का फायदा उठाने के साथ ही मिलरों का लाभ दिलाने के उद्देश्य से गुणवत्ता विहीन चावल को जमा कराकर उसे तत्काल ही जिले के 306 पीडीएस दुकानों में भेजते हुये 1 लाख 46 हजार 724 परिवार के 5 लाख 78 हजार 393 सदस्यों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। जबकि फोर्टीफाइट चावल की गुणवत्ता के लिये पहले एज ऑफ राईस (चावल की आयु) की जांच कराई जानी है। इस जांच के लिये कॉर्पोरेशन द्वारा समय पर नॉन को कैमिकल उपलब्ध करा दिया गया है। जिसके अनुसार एज ऑफ राईस की जांच में नये व पुराने चावल की पहचान होती है, जिसमें चावल में कैमिकल डालते ही अगर चावल का कलर हरा हो जाता है तो पुराना होने पर चावल का रंग पीला हो जाता है। लेकिन मिलरों का क्वालिटी निरीक्षकों से सांठगांठ होने तथा प्रत्येक लॉट के कमीशन पर मिलर नये चावल की जगह पुराने चावल को भेज रहे है। जिससे पुराने चावल की सुरक्षा में उपयोग किये गये कीटनाशक के बाद उसी चावल में फोर्टीफाइड बनाने के लिये माइक्रो न्यूट्रिएंट्स मिलाकर लोगो के स्वास्थ्य से खिलवाड़ किया जा रहा है।
अपने ही गुणवत्ता निरीक्षको पर लगा दिये प्रश्नचिन्ह
मामले मे जब जिला प्रबंधक नॉन मधुर खुर्द से जिले के पंजीकृत राईस मिलरों द्वारा जमा कराये जा रहे चावल की गुणवत्ता के संबंध में पूछा गया। तो उन्होने अपने ही अधीनस्थ गुणवत्ता निरीक्षको पर जांच नही करते बनने तथा अभी प्रशिक्षण नही प्राप्त करने की जानकारी दी गई। जबकि क्षेत्रीय प्रबंधक द्वारा बताया गया है कि पूर्व में ही गुणवत्ता निरीक्षको द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त किया जा चुका है। अपने ही बयान पर स्वयं नॉन के जिला प्रबंधक मधुर खुर्द उलझ गये है। जिनके द्वारा स्वयं ही मिलिंग नीति का पालन मिलरों से ना करवाने के आरोपो से घिर चुके है। जिला प्रबंधक का कहना है कि अभी वे धान उपार्जन में इतने व्यस्त है कि उन्हे सांस लेने की फुर्सत नही है उनकी प्राथमिकता सिर्फ किसानो को भुगतान दिलाना है, बात भी सही है। लेकिन उसी उपार्जित धान से विभाग द्वारा कराई जा रही मिलिंग व उसके बाद परिदान कराया जा रहे चावल की गुणवत्ता शायद उनके अधिकार क्षेत्र से बाहर है।
गुणवत्ता निरीक्षण हेतु बनी त्रिस्तरीय व्यवस्था कागजों में
मिलिंग नीति के कंडिका 8 में मिलिंग उपरांत निर्मित सीएमआर चावल का भंडारण के बाद चावल की गुणवत्ता परीक्षण त्रिस्तरीय व्यवस्था की गई है। जिसमे कंडिका 8 ब मंे भंडारण केन्द्र पर गुणवत्ता जांच नॉन के गुणवत्ता निरीक्षक द्वारा किये जाने, द्वितीय निरीक्षण मिलर द्वारा लाये गये लॉट के बोरों, टैग, स्टेंसिल एवं कलर कोड़िग तथा दोनो निरीक्षण सही होने पर गुणवत्ता निरीक्षण द्वारा स्वीकार की गई सीएमआर की वेयर हाउस द्वारा भी गुणवत्ता की पुष्टि की जायेगी। इसके बाद कंडिका 8स के अनुसार सार्वजनिक वितरण प्रणाली मंे चावल प्रदाय करने के पूर्व विकासखंड स्तरीय स्टेक चयन समिति द्वारा चावल की गुणवत्ता का निरीक्षण किया जाना है। लेकिन सीएमआर चावल के गुणवत्ता के निरीक्षण का खेल नॉन के जिला प्रबंधक द्वारा सिर्फ कागजो में खेला जा रहा है। नॉन के जिला प्रबंधक द्वारा अपने 6 दिनों के ज्वानिंग में सीएमआर चावल के गुणवत्ता की जांच सिर्फ कागजों मंे बना दिया गया है। जहां कंडिका 8.7 में गोदामों में स्वीकार की गई सीएमआर की गुणवत्ता कॉर्पोरेशन के गुणवत्ता निरीक्षक उत्तरदायी होने, कंडिका 8.11 में सीएमआर के गुणवत्ता परीक्षण हेतु आवश्यकतानुसार गुणवत्ता मोबाइल एप एवं ग्रेन एनॉलाईजर मशीन का उपयोग जिससे चावल का हर दाना कितना ठोस है का पता चल सकेगा इस निरीक्षण से दूर कर दिया गया है।
क्या है फोर्टीफाइड चावल
फोर्टिफाइड राइस पोषक तत्व से भरे होते है, जिसमें भारत सरकार द्वारा प्रत्येक गरीब को पोषण सुरक्षा प्रदान करने एवं बच्चों को कुपोषित होने से बचाने हेतु की गई है। जिसमें पॉयलेट प्रोजेक्ट के रूप में प्रदेश के दो जिलो जिसमें अनूपपुर सिंगरौली से शुरूआत की गई थी। जिसके बाद अब पूरे देश में फोर्टीफाइड चावल का वितरण किया जा रहा है। एक किलो फोर्टिफाइड राइस में आयरन (28-42.5 मिलीग्राम), फॉलिक एसिड (75-125 माइक्रोग्राम), विटामिन बी12 (0.75-1.25 माइक्रोग्राम) होता है। इसके साथ ही जिंक (10-15 मिलीग्राम), विटामिन ए (500-700 माइक्रोग्राम), विटामिन बी1 (1-1.5 एमजी) विटामिन बी2 (1.25-1.75 एमजी), विटामिन बी3 (12.3-20 एमजी) और विटामिन बी6 (1.5-2.5 एमजी) से भी चावलों को फोर्टिफाइड करने की गाइडलान जारी है। लेकिन शासन के इतने बड़े प्रयास को नॉन के जिला प्रबंधक अनूपपुर द्वारा पानी फेरते हुये फोर्टीफाइड चावल के नाम पर अमानक व गुणवत्ता विहीन चावल परोसा कर लोगो के स्वास्थ्य पर बुरा असर डालने में लगे हुये है। जहां फोर्टीफाइड चावल के वितरण पर जिले के कई ग्रामीणों मंे कई तरह की भ्रांति फैली जिसमें सीएम हेल्पलाईन से लेकर जनपद व जिला पंचायत के सदस्यों द्वारा इसकी शिकायत कलेक्टर व जिला पंचायत सीईओ तक से कर चुके है। असल में ये फोर्टीफाइड चावल गुणवत्ता विहीन होने के बावजूद गरीबो वितरण किये जाने पर फैली हुई है।
क्षेत्रीय प्रबंधक म.प्र. स्टेट सिविल सप्लाईज कॉर्पोरेशन रीवा पवन अमरोती का कहना हैं कि पहले ही गुणवत्ता निरीक्षको को प्रशिक्षण दिया जा चुका है, अगर फोर्टीफाइड चावल की जांच करते उनसे नही बन रहा है, तो उन्हे दोबारा प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा।
सदस्यता लें
संदेश (Atom)
दोहरे हत्याकांड का का खुलासा: एक प्रेमिका दो प्रेमी बना हत्या का कारण
नबालिक सहित दो गिरफ्तार, भेजे गये न्यायिक अभिरक्षा अनूपपुर। एक प्रेमिका दो प्रेमी के विवाद में एक प्रेमी युवक ने अपने नाबालिग साथी के साथ म...

-
अनूपपुर।पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर रेल मंडल अंतर्गत न्यू कटनी जंक्शन (एनकेजे) सी केबिन पर एनकेजे सी केबिन व एनकेजे होम सिग्नल तक डबल लाइन ...
-
अनूपपुर कोतवाली में घंटों कटता रहा बवाल. अनूपपुर। सोशल मीडिया में मैटर शेयर करने के बाद एक समुदाय विशेष के कुछ युवकों द्वारा आरोपी युव...
-
बातचीत का आडियों वायरल में महिला मित्र को गाड़ी देने की बात कहीं अनूपपुर। विधानसभा चुनाव के तीन दिन ही शेष है 17 नवंबर को मतदान होगा इस ...
-
अनूपपुर। डिंडौरी जिले से प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में शहडोल आ रही बस पलट गई। हादसा सुबह करीब 11 बजे अनूपपुर जिले की सरई चौकी अंतर्गत बगदरा...
-
सोशल मीडिया में बायरल हुआ पत्र अनूपपुर। चुनाव में भाजपा को मिली हार के साथ जैतहरी जनपद की हार से परेशान अनूपपूर विधायक व खाद्य मंत्री बिसा...
-
अनूपपुर। जिले में गिरते तापमान से पड़ रही ठण्ड एवं शीत लहर के प्रकोप को दृष्टिगत रखते हुए बुधवार को कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने जिले के सभ...