बुधवार, 16 नवंबर 2022
सडक दुर्घटना में भाई-बहन की मौत पर ट्रक चालक के विरूध हत्या का मुकदमा दर्ज करने कांग्रेस ने की मांग
प्रदेश महामंत्री ने 3 सूत्री मांगो को लेकर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
अनूपपुर। जिला मुख्यालय अनूपपुर में तहसील कार्यालय के समीप 14-15 नवम्बर की रात आदिवासी भाई बहन को अज्ञात ट्रक के द्वारा जानबूझकर दुर्घटना कारित कर हत्या किये जाने एवं पुलिस के द्वारा आज तक कोई भी कानूनी कार्यवाही नही किये जाने के संबंध में कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री रमेश सिंह के नेतृत्व में दर्जनों कांग्रेसियों ने 16 नवम्बर को कलेक्टर के नाम अपर कलेक्टर सरोधन सिंह को 3 सूत्री मांगो का ज्ञापन सौंपा। जिसमें घटना की निष्पक्ष जांच और दोषी ट्रक चालक के विरूद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज कराये जाने की मांग की है।
रमेश सिंह ने बताया कि जनपद जैतहरी अंतर्गत ग्राम पंचायत मौहरी एवं ग्राम पंचायत अंजनी निवासी की 14-15 नवम्बर की रात भागवती गोड़ पति स्व. गोवर्धन सिंह गोंड निवासी सोन मौहरी अपने भाई धन सिंह गोंड पुत्र हीरालाल सिंह गोंड निवासी ग्राम अंजनी के द्वारा अनुकंपा वन मंडल अधिकारी सीधी से नियुक्ति की ज्वाईनिंग कर लौट रही थी, तभी तहसील अनूपपुर के पास मोजरवेयर का 12 पाहिया हाइवा वाहन द्वारा दोनो भाई-बहन को रौंदते हुये भाग गया। जिसकी मौके पर मृत्यु हो गई।
उन्होने आरोप लगाया कि पुलिस प्रशासन की लापरवाही एवं उदासीनता रवैये के कारण रात्रि में ट्रक अन्यंत्र चला गया जो पकड़ से आज भी दूर है। मृतक भागवती सिंह गोंड के तीन बच्चे एवं अमोल सिंह के 2 बच्चे है। जिनकी देखरेख एवं पालन करने वाला परिवार में कोई नही बचा है। इसी प्रकार धन सिंह जो ग्राम अंजली निवासी है उसके भी परिवार का पालन पोषण करने कोई नही बचा है। उन्होने कहा कि रात्रि के समय हुई इतनी बड़ी दुर्घटना जिसमें भाई-बहन की मृत्यु हो गई, किन्तु जिला प्रशासन की उदासीनता रवैया के कारण आज तक परिवार में किसी प्रकार की कोई भी सहानुभूति देने या ढ़ाढासा बढ़ाने जिले का कोई भी अधिकारी नही गया। शोकाकुल परिवार की हालत दयनीय है जिसमें छोटे-छोटे बच्चे एवं वृद्ध माता पिता है। जिनके ऊपर आर्थिक संकट गहरा रहा है। परिवार का एकमात्र कमाने वाले व्यक्ति को दुर्घटना में हत्या कर दिया जो जांच का विषय है।
भूमीगत खदान में कार्य कर रहें श्रमिक के उपर गिरी कोल छत,मौके पर मौत
मजदूरों ने प्रबंधन पर लगाये आरोप,जांच की मांग
अनूपपुर। एसईसीएल अन्तर्गत कोरजा कालरी बिजुरी में 16 नवम्बर बुधवार को कालरी की भूमीगत खदान के भीतर कोसला खनन करने वाले कोयला श्रमिक के उपर कोयले की छत गिरने से मौत हो गयी। जिस पर मजदूरों ने प्रबंधन पर आरोप लगाते हुए जांच की मांग की हैं।
जानकारी अनुसार बिजुरी क्षेत्र की भूमिगत खदान कोरजा कालरी में बुधवार को जेएमएस कम्पनी के मजदूर खदान भीतर काम कर रहे थे। तभी अचानक छत गिरने से एक मजदूर कि तत्काल मौत हो गयी। इस घटना पर लोगो ने प्रबंधन की लापरवाही बताया। कार्यरत् मजदूरों ने बताया कि कोरजा कालरी प्रबंधन द्वारा कालरी श्रमिकों को सुरक्षा के दृष्टी से पर्याप्त सुरक्षा उपकरण एवं सुविधा मुहैया नही कराया जाता है। जिसके कारण अक्सर हादसे होते रहते हैं। लेकिन इस बार तो एक मजदूर की जान ही चली गयी।
लूट के आरोपी को 05 वर्ष का सश्रम कारावास, 10 हजार का जुर्माना
अनूपपुर। प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश स्वायं प्रकाश दुबे न्यायालय कोतमा ने थाना रामनगर के अपराध की धारा 394 भादवि के आरोपी 23 वर्षीय राहुल चंद्रा पुत्र शिवप्रसाद चंद्रा निवासी आमाडाड को 05 वर्ष का कठोर कारावास सहित 10,000रू जुर्माने की सजा सुनाई है। पैरवी अपर लोक अभियोजक कोतमा शैलेन्द्रो सिंह द्वारा की गई।
जिला अभियोजन अधिकारी ने बुधवार को बताया है कि घटना थाना रामनगर में 08 अगस्त5 2020 की रात को आमाडाड चौक पर फरियादी गुलसन राव पहुंचा तो उसने आरोपित राहुल चंद्रा नाम के लडके से पूछा की रायपुर के लिए बस आने का समय पूछा जिस और बातचीत के दौरान आरोपित गाली गलौज करने लगा और रूकने के लिए कहा और वहॉ से चला गया फिर बाईक लेकर आया और फरियादी को पीछे से मारने लगा जिस पर फरियादी बीच बचाव करने लगा और उसी समय आरोपित 30 हजार रुपये से भरा बैग लेकर फरार हो गया। नाम पता करने पर गॉव वालों ने राहुल चंद्रा बताया। जिस पर फरियादी ने थाना रामनगर में विरूद्ध लूट का मामला पंजीबद्ध कराया गया। जिस पर पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर विवेचना अभियोग पत्र पेश न्या यालय किया गया।
मंगलवार, 15 नवंबर 2022
खाद्य मंत्री के जिले में दाने-दाने को मोहताज बीपीएल के हितग्राही
जिले की मूल्य दुकानों में नहीं है अनाज कोतमा विधायक ने कलेक्टर को पत्र लिख जताई चिंता
अनूपपुर। जिले भर की उचित मूल्य की दुकानों पर अब हितग्राहियों को राशन देने के लिए ना तो अनाज है नही हैं। जबकि प्रदेश के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री बिसाहूलाल सिंह का अनूपपुर गृह जिला है, इसके बावजूद जिले में बीपीएल के हितग्राही दाने-दाने को मोहताज हैं। विभागीय सूत्रों की मरने तो पिछले 6 माह से यह स्थिति जिले में बनी हुई हैं। मंगलवार को कोतमा विधायक सुनील सराफ ने कलेक्टर लिख कर हालात पर चिंता जताते हुए शीघ्र शासकीय उचित मूल्य दुकानों में गेहूं एवं चावल उपलब्ध कराने की मांग की हैं।
प्रदेश के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री बिसाहूलाल सिंह के गृह जिले में 6 माह से गेंहू उपभोक्तााओं को नहीं मिल रहा साथ आज की स्थिति में चावल भी नहीं होने से बीपीएल के हितग्राही दाने-दाने को मोहताज हैं। इस परेशानी को देखते हुए मंगलवार को कोतमा विधायक सुनील सराफ ने कलेक्टर सोनिया मीणा को लिख कर हालात पर चिंता जताते हुए कहां कि जिले में किसी भी शासकीय राशन दुकान में विगत 6 माह से गेहूं का आवंटन नहीं किया जा रहा हैं। मात्र चावल दिया जा रहा था एवं वर्तमान समय में किसी भी राशन दुकान में अनाज का एक दाना भी अब उपलब्ध नहीं हैं, ऐसी स्थिति निर्मित होना अत्यंत खेद जनक हैं जबकि खाद्य मंत्री इसी जिले का प्रतिनिधित्व करते हैं। विधायक ने पत्र के माध्यम से कहा है कि अति शीघ्र शासकीय उचित मूल्य दुकानों में गेहूं एवं चावल उपलब्ध कराये ताकि हितग्राहियों को समय पर आवाज मिल सकें।
सोमवार, 14 नवंबर 2022
दहेज के लिए पति, ससुर, देवर ने की नवविवाहिता हत्या, गला घोटा, आत्महत्या बताकर पुलिस को किया गुमराह
अनूपपुर। जिले के भालूमाड़ा थाना अंतर्गत 10 नवंबर को ग्राम पौड़ी में 23 वर्षीय नवविवाहिता के फांसी लगाकर आत्महत्या करने के मामले में मंगलवार को भालूमाड़ा पुलिस के खुलासा करते हुए महिला के ससुराल वालों ने दहेज की मांग करते हुए उसकी हत्या की थी। पुलिस ने इस मामले में पति, ससुर, जेठ को आरोपी बनाया है।
एसडीओपी कोतमा शिवेन्द्रा सिंह बधेल ने बताया कि रेखा केवट का विवाह जुलाई 2021 में मोहन लाल केवट पिता बिहारी केवट निवासी ग्राम पौड़ी के साथ हुआ था। महिला के पति मोहनलाल ने अपने ससुर कामता प्रसाद केवट निवासी देवगांव को सूचना दी और कहा कि आपकी बेटी बिस्तर पर पड़ी है। वह बीमार है। कोई हलचल नहीं कर रही है। जब मायके पक्ष वाले और पड़ोस के लोग वहां पहुंचे तो वह मृत अवस्था में पड़ी थी। उसके गले में खरोच के निशान थे। इसकी सूचना मायके पक्ष वालों ने पुलिस को दी। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की विवेचना तहसीलदार को दी है। वहीं परिजनों ने हत्या की आशंका जताई थी। मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू की। जांच में पाया कि मृतिका के पति मोहन लाल केवट ने अपने पिता बिहारी और भाई तेजभान के साथ मिलकर महिला से दहेज की मांग की थी। शादी के बाद एलईडी टीवी, मोटरसाइकिल और जमीन ना मिलने पर तीनों ने मिलकर साड़ी से गला घोट कर महिला की हत्या कर दी। हत्या को आत्महत्या का रूप देने के लिए करने रेखा को फांसी में लटका दिया था।
ज्ञात हो कि इस मामलेकी जांच कोतमा एसडीओपी शिवेंद्र प्रताप सिंह ने करते हुए पाया कि दहेज के लिए हत्या की गई है। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए उनके विरुद्ध धारा 302 304 बी का मामला दर्ज कर लिया हैं और न्यायालय में पेश करते हुए जेल भेजा है।
अज्ञात भारी वाहन ने देर रात भाई बहन को कुचला, दोनो की मौत
अनूपपुर। नगर के वार्ड नंबर 9 तहसील के पास मुख्य मार्ग पर सोमवार-मंगलवार की मध्यरात्रि पैदल जा रहे भाई बहन को अज्ञात बड़े वाहन ने ठोकर मार कर बुरी तरह कुचल दिया जिससे दोनों की स्थल पर दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना पर रात्रि गश्त कर रही कोतवाली पुलिस ने जिला चिकित्साललय की सफाई कर्मचारियों की मदद से दोनों शव को जिला अस्पताल में रखवाया तथा मंगलवार की सुबह शिनाख्त होने पर परिजनों की उपस्थिति में शवों का पंचनामा कर शव परीक्षण कराने बाद अंतिम संस्कार हेतु परिजनों को सौंपा गया, देर रात हुए गंभीर घटना करने वाला अज्ञात वाहन चालक वाहन ले कर फरार हो गया जिसकी पुलिस खोजबीन कर रही है।
जानकारी के अनुसार सोमवार-मंगलवार की मध्य रात्रि अनूपपुर नगर के वार्ड नंबर 9 तहसील के पास ग्राम सोनमौहरी निवासी मृतिका 33 वर्षीय भागवती पति स्व, गोवर्धन सिंह धुर्वे अपने भाई धन सिंह पुत्र 31 वर्षीय हीरालाल सिंह मसराम निवासी गाम अंजनी थाना जैतहरी के साथ सीधी जिला में वन विभाग मिली सहायक वर्ग 3 के अनुकंपा नियुक्ति मे अपनी पदस्थापना की उपस्थिति के लिए गई थी, अनूपपुर वापस आ कर देर रात दोनो पैदल अनूपपुर के वार्ड नंबर 9 मे अपने रिश्तेदार हीरालाल के यहां जा रहे थे तभी इंदिरा चौक से जैतहरी की ओर जा रहा अज्ञात वाहन ने दोनों को ठोकर मारते हुए बुरी तरह कुचल कर भाग गया, घटना की जानकारी पर रात्रि गस्त कर रहे कोतवाली पुलिस को सूचना मिलने पर स्थल पहुच कर जिला अस्पताल के सफाई कर्मचारियों की मदद से दोनों मृतकों के शव को जिला अस्पताल में रखवाया। मंगलवार की सुबह मृतकों के पास रखें बैग तथा थैला के परीक्षण पर आधार कार्ड व अन्य दस्तावेज मिलने पर परिजनों को सूचित किया गया,परिजनों के आने पर मृतकों के शवों का पंचनामा कर शव परीक्षण कराने बाद मृतकों के अंतिम संस्कार हेतु परिजनों को सौंप कर जांच प्रारंभ की। देर रात होने के कारण मुख्य मार्ग पर अन्य कोई व्यक्ति ना होने से अज्ञात वाहन की जानकारी नहीं मिल सकी जिससे वाहन चालक कुचलने के बाद जैतहरी रोड की ओर भाग गया,अज्ञात वाहन की पुलिस द्वारा तलाश की जा रही है।
उमाभारती अमरकंटक में मां मां नर्मदा का किया दर्शन,गौशाला पहुंचकर बछड़ों से किया दुलार
अनूपपुर। पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती अमरकंटक प्रवास पर हैं। सोमवार को उमा भारती कल्याण सेवा आश्रम पहुंच कर जहां संत हिमाद्री मुनि से मुलाकात की इसके बाद कल्याण आश्रम के गौशाला कपिला संगम में गौशाला घूमी और गायों पर अपना स्नेह जाहिर किया। इस मौके पर एक नवजात बछड़े को गोद में लेकर दुलार भी किया।
कुछ समय व्यतीत करने के बाद उमा भारती वापस सर्किट हाउस अमरकंटक पहुंची। इस दौरान उमा भारती पार्टी नेताओं सहित अन्य लोगों से मिलने पर साफ इनकार कर दिया। रविवार को देर शाम उमा भारती अमरकंटक पहुंची थीं। सर्किट हाउस में रुकने के बाद वह पैदल मंदिर पहुंची। रात्रि कालीन आरती में सम्मिलित हुई थीं। एक बार फिर सोमवार अपराह्न उमा भारती नर्मदा मंदिर पहुंची,इसके बाद माई की बगिया मोहन महाराज की कुटिया भी गई। उमाभारती यहां पर पार्टी नेताओं सहित अन्य लोगों ने दूरी बनाए हुए हैं। वे अभी किसी से नहीं मिल रही हैं।
रविवार देर शाम पहुंचीं थी उमा भारती
इससे पहले रविवार की देर शाम प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती पवित्र नगरी अमरकंटक पहुंची थीं। यहां कुछ देर सर्किट हाउस में रुकने के बाद पैदल मंदिर तक उमा भारती मां नर्मदा मंदिर पहुंची और मां नर्मदा के दर्शन किए। रात्रि विश्राम सर्किट हाउस में उमा भारती का था। उमा भारती डिंडोरी मार्ग से रात करीब 7:30 बजे अमरकंटक कार से पहुंची। यहां वह सर्किट हाउस में जाकर ठहरी। रात करीब 8 बजे सर्किट हाउस से लगभग 150 मीटर दूरी पर स्थित मां नर्मदा मंदिर के लिए उमा भारती पैदल गई और दर्शन किए। इस दौरान पुष्पराजगढ़ के अनुविभागीय अधिकारी विवेक केव्ही, नगर पंचायत सीएमओ चैन सिंह परस्ते एवं पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।
बाल दिवस पर बीना को मिला खोया घर, दादी से मिलकर भावुक हुई पोती, कल मनाएंगी अपना जन्मदिन
अनूपपुर। बाल दिवस का दिन किरगी रोड कोटा छत्तीसगढ़ की 6 वर्षीय बालिका बीना झारिया और उसकी बूढी दादी के लिए सचमुच खुशियां लेकर आया। एक महीने से घर से भटक कर अनूपपुर पहुंची बीना को बाल दिवस पर दोबारा अपना घर मिल गया हैं। 15 नवंबर को बीना का जन्मदिन है और वह अपने परिजनों के साथ अपना जन्मदिन मनाएगी
बाल विकास सुरक्षा व संरक्षण को लेकर बाल कल्याण समिति ने कोटा छत्तीसगढ़ की 6 वर्षीय बालिका को उसके घर परिजनों को सौंपा। कलेक्टर सोनिया मीना के निर्देशन में बाल विकास सुरक्षा एवं संरक्षण को लेकर संचालित बाल कल्याण समिति द्वारा जिले में बाल कल्याण के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। बीना एक महीने पहले अनूपपुर रेलवे स्टेशन के पास भटकते हुए मिली थी। जिस पर संज्ञान लेते हुए बाल कल्याण समिति ने बालिका को संरक्षण में लेकर वन स्टाप सेंटर में रखा था।
इस दौरान बच्ची की काउंसलिंग शुरू कर उसके परिवार वालों की जानकारी प्राप्त करने का प्रयास किया गया। सही तरीके से अपने परिजनों का पता नहीं बता पा रही थी, जिस पर समिति ने बालिका के परिजनों को तलाश करने के लिए विभिन्न प्रयास किए। बालिका से लगातार बातचीत कर उसके परिवार का पता लगाने का प्रयास किया जाता रहा। बच्ची से पूछताछ में पता चला कि वो लोरमी के आस पास की रहने वाली हैं। छत्तीसगढ़ के कोटा शहर के सामाजिक कार्यकर्ता बजरंग जायसवाल की मदद से आसपास पतासाजी की गई। जिस पर बीना के परिजनों को तलाश कर लिया गया। बालिका की बुजुर्ग दादी बालिका बीना के लिए परेशान थी।
कोटा पुलिस के सहयोग से लगातार बातचीत करते हुए बाल दिवस पर बच्ची बीना की दादी को बालिका सुपुर्द कर दी गई। बालिका अपनी दादी को मिलकर खुशी से झूम उठी। दादी भी भावुक हो गई और अपने आंसू नहीं रोक सकी, दादी पोती के मिलन से समिति का माहौल खुशनुमा हो गया। 15 नवंबर को बीना का जन्मदिन है और वह अपने परिजनों के साथ अपना जन्मदिन मनाएगी।
हरे-भरे पेड़ काटने से टोका, तो युवक ने टंगिया से किया हमला, कहा- बीट छोड़ दो वरना मार दूंगा
अनूपपुर। जिले के छत्तीसगढ़ सीमा के कोतमा थाना अंतगर्त भेड़री तलैया बीट गार्ड पर हमले एक व्यक्ति ने टंगिया से हमला किया है। आरोपित ने बीट गार्ड को धमकी देते हुए कहा कि अगर यह बीट छोड़कर नहीं गए, तो जान से मार दूंगा। पुलिस मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही हैं।
जानकारी अनुसार 31 वर्षीय शिव कुमार साहू पुत्र सुखलाल साहू निवासी गांव विसुनटोला निगवानी थाना कोतमा वनरक्षक के पद पर शिवकुमार वन विभाग रेंज बिजुरी में बीट भेड़री तलैया में तैनात है। 13 नवंबर की शाम अपने बीट में गश्त कर रहा था। जंगल के बीच में रामदास यादव पुत्र लीलचन्द यादव निवासी बेलपटौरा थाना जैतपुर मवेशी चराते हुए हरे-भरे पेड़ को काट रहा था। शिवकुमार ने पूछा कि पेड़ क्यों काट रहे हो? इसी पर वर्ष 2018 में पहले की रंजिश को लेकर शिव कुमार के साथ अभद्रता करते हुए गाली देने लगा। गाली देते हुए बीट गार्ड के ऊपर टंगिया ऊठाकर पीठ में दाहिने तरफ वार कर दिया। जिस पर बीट गार्ड ने चिल्लाया तो उसके साथी धनीराम बीच बचाव करने पहुंचा। रामदास धमकी देते हुए बोला कि तुम इस बीट को छोड़ कर नहीं गए, तो तुम्हें जान से खत्म कर दूंगा। टंगिया के मारने से बीट गार्ड की वर्दी पीछे से कट गई है। बीट गार्ड की गई शिकायत पर पुलिस विभाग ने शासकीय कार्य में व्यवधान और मारपीट का मामला दर्ज कर लिया है। बीट गार्ड ने बताया कि विभाग को भी घटना की सूचना दी है।
सूदखोरी के विरुद्ध एक और कार्यवाही, वाहन गिरवी रख कर देता था सूद पर पैसे
05 वाहन सहित कई इकरारनामा,ब्लैंकचेक, ऋण पुस्तिका एवं डेबिट कार्ड जप्त
अनूपपुर। पुलिस के द्वारा निरंतर सूदखोरो के विरुद्ध कार्यवाही में थाना कोतवाली अनूपपुर में सूदखोरी की शिकायत पर सूदखोर के घर में गठित विशेष टीम ने वार्ड नं. 01 कोतमा रोड पर छापामारी की। जहां से 05 दो पहिया वाहन कुल कीमत 1,60,000/-रु.,कई इकरारनामा, ब्लैंकचेक, ऋण पुस्तिका एवं डेबिट कार्ड जप्त किए गए। जिसकी विस्तृत जॉच गठित विशेष टीम कर रहीं हैं, साथ ही जप्तसुदा वाहन एवं दस्तावेजों के संबंध में जानकारी प्राप्त की रही है। शिकायत के आधार पर आरोपित के विरुद्ध धारा 386 ता.हि. एवं म.प्र. ऋणियों का संरक्षण अधिनियम 1937 की धारा 3/4 प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन ने सोमवार को बताया कि 13 नवंबर को थाना कोतवाली अनूपपुर में फरियादी अमर चौधरी पुत्र भूरेलाल चौधरी निवासी सामतपुर अनूपपुर ने लिखिल शिकायत में बताया कि राजू उर्फ राजीव गुप्ता निवासी वार्ड नं. 01 कोतमा रोड अनूपपुर द्वारा पैसे की जरूरत पड़ने पर कर्ज दिया गया था। कर्ज के एवज में 10% ब्याज प्रतिमाह एवं आवेदक के दो पहिया वाहन एच.एफ.डीलक्स वाहन क्र0 सी.जी.10 एपी 6278 को गिरवी रख लिया गया। जब ब्याज के साथ पैसा वापस कर अपना वाहन वापस लेना चाहा तब राजीव गुप्ता द्वारा अतिरिक्त ब्याज मांगा गया और पैसा न देने पर जान से मारने की धमकी दी। उन्होंमने बताया कि शिकायत को गंभीरता से लेते हुए एसडीओपी अनूपपुर कीर्ति बघेल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली निरी. अमर वर्मा के नेतृत्व में विशेष टीम गठित कर राजू उर्फ राजीव गुप्ता निवासी वार्ड नं. 01 के घर पर छापामारी की गई। जहां से 05 दो पहिया वाहन कुल कीमत 1,60,000/-रु., कई इकरारनामा, ब्लैंकचेक, ऋण पुस्तिका एवं डेबिट कार्ड जप्त किए गए। जिसकी जॉच गठित विशेष टीम द्वारा की जा रही है। जप्तसुदा वाहन एवं दस्तावेजों के संबंध में जानकारी प्राप्त की रही है। शिकायत के आधार पर आरोपित के विरुद्ध धारा 386 ता.हि. एवं म.प्र. ऋणियों का संरक्षण अधिनियम 1937 की धारा 3/4 प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। कार्यवाही में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अनूपपुर कीर्ति बघेल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली निरी. अमर वर्मा एवं गठित विशेष टीम शामिल रहीं।
शनिवार, 12 नवंबर 2022
राष्ट्रीय लोक अदालत में 436 प्रकरणों का हुआ निराकरण, 15 लाख रुपयें से अधिक की राशि का अवार्ड पारित
अनूपपुर। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के निर्देशानुसार 12 नवम्बर को जिला मुख्यालय अनूपपुर सहित तहसील कोतमा व राजेन्द्रग्राम की सिविल कोर्ट में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। जिला न्यायालय में प्रातः 10.30 बजे प्रधान जिला न्यायाधीश रत्नेश चंद्र सिंह बिसेन, अपर कलेक्टर सरोधन सिंह, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव विवेक शुक्ला, अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष संतोष सिंह के द्वारा दीप प्रज्जवलित कर लोक अदालत का शुभारंभ किया गया।
लोक अदालत के लिये जिला न्यायालय अनूपपुर एवं तहसील न्यायालय कोतमा व राजेन्द्रग्राम में कुल 14 खण्डपीठों का गठन किया गया था। जिसमें राजीनामा योग्य दाण्डिक प्रकरण, चेक अनादरण से सम्बधीत प्रकरण, बैंक वसूली प्रकरण, मोटर दुर्घटना दावा, वैवाहिक प्रकरण, श्रम विवाद, भूमि अधिग्रहण, सिविल प्रकरण एवं बिजली व पानी के बिल से संबंधित प्रकरणों का निराकरण आपसी राजीनामा के द्वारा किया गया।
जिला मुख्यालय, अनूपपुर, तहसील कोतमा एवं राजेन्द्रग्राम में लंबित प्रकरणों में से 2826 प्रकरणों को लोक अदालत मे रेफर किया गया, जिनमे से कुल 436 प्रकरणों का निराकरण हुआ। प्रीलिटिगेशन के 3725 प्रकरण प्रस्तुत हुए जिनमें से 274 प्रकरणों का निराकरण लोक अदालत के माध्यम से हुआ। आयोजित लोक अदालत में कुल राशि 15487950 अवार्ड पारित किया गया। आयोजित लोक अदालत में समस्त न्यायाधीश, जिला विधिक सहायता अधिकारी दिलावर सिंह, अधिवक्तागण, कर्मचारी उपस्थित रहें।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पर बयान को लेकर भाजपा अनूपपुर ने बंगाल के मंत्री अखिल गिरि का जलाया पुतला
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से माफी मांगने व टीएमसी प्रमुख से आदिवासियों की भावनाओं को आहत करने का लगाया आरोप
अनूपपुर। पश्चिम बंगाल के मंत्री अखिल गिरि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के बारे में विवादित बयान देकर चौतरफा आलोचना का सामना कर रहे हैं। राष्ट्रपति के विरुद्ध आपत्ति जनक बयान के विरोध में भारतीय जनता पार्टी जिला अनूपपुर ने शनिवार को भाजपा कार्यालय के सामने अखिल गिरी का पुतला दहन कर, ममता सरकार से अतिशीघ्र बर्खास्त करने की मांग की हैं। हालांकि, उनके बयान से जुड़ा वीडियो वायरल होने के बाद गिरि ने माफी मांग ली है। वायरल हुए 17 सेकंड के एक वीडियो में गिरि "राष्ट्रपति के रूप" के बारे में टिप्पणी करते हुए सुनाई दे रहे हैं।
राज्य के सुधार गृह मंत्री व तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के नेता गिरि को शुक्रवार देर शाम नंदीग्राम के एक गांव में एक रैली में कहते सुना गया कि, "उन्होंने (भाजपा ने) कहा कि मैं अच्छा नहीं दिखता हूं। हम किसी को उसके रूप से नहीं आंकते। हम (भारत के) राष्ट्रपति के पद का सम्मान करते हैं। लेकिन हमारी राष्ट्रपति कैसी दिखती हैं?" इस बयान के बाद देश भर में भाजपा ने तृणमूल कांग्रेस के खिलाफ प्रर्दशन करते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्य्मंत्री ममता बनर्जी से बर्खास्त करने की मांग की हैं।
भाजपा जिला महामंत्री जितेन्द्री सोनी ने शनिवार को पश्चिम बंगाल में टीएमसी सरकार पर निशाना साधते हुए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के खिलाफ टीएमसी नेता अखिल गिरी द्वारा की गई अपमानजनक टिप्पणी के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से माफी मांगने के साथ ही टीएमसी प्रमुख से आदिवासियों की भावनाओं को आहत करने के लिए मंत्री को बर्खास्त करने की मांग की हैं। उन्होंएने ने कहा, ‘पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री एक महिला हैं और उनके मंत्रिमंडल के एक मंत्री ने हमारे आदिवासी राष्ट्रपति पर इस तरह की अपमानजनक टिप्पणी की है. मंत्री की टिप्पणी कड़ी निंदनीय हैं।’
शुक्रवार, 11 नवंबर 2022
पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी की प्रतिमा के साथ अभद्रता, मूर्ति को पहनाए आपत्तिजनक कपड़े
दोनो ही दल के नेताओं ने की निंदा,दोषियों के विरुद्ध तत्काल कार्यवई की मांग,थाने का घेराव कर सौपा ज्ञापन
अनूपपुर। असामाजिक तत्वों का अड्डा बन चुका शहर का जैतहरी व अमरकंटक मार्ग का इंदिरा तिराहा जहां सड़क के दोनो ओर अतिक्रमण कर ठेलो में दुकाने सजा रखी हैं, शाम होते ही यहां असामाजिक तत्व पहुंच जाते हैं और अड्डेबाजी करते हैं। यह नगर का प्रमुख तिराहे हैं जहां पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी की लगी प्रतिमा के साथ असामाजिक तत्वों के द्वारा छेड़छाड़ किया गया और अभद्रता की गई है। जिसे लेकर कांग्रेसजनों व पर स्थानीय लोगों में काफी आक्रोस रहा। इस कृत्या को अनूपपुर की शांति भंग करने का प्रयास बताया गया। मामले की जांच कर कार्यवाही की मांग करते हुए दोषियों के विरुद्ध तत्काल कठोर कदम उठाने की बात कही है। वहीं इस मामले में कांग्रेस जिलाध्यक्ष की कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली हैं। वहीं कांग्रेस ने थाने का घेराव करते हुए थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपते हुए कहा दोषियों के खिलाफ पुलिस 3 दिनों में उचित कार्रवाई नहीं होने पर युवा कांग्रेस उग्र आंदोलन करेगी।
जानकारी अनुसार शनिवार की सुबह जैतहरी व अमरकंटक मार्ग का इंदिरा तिराहा में पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी की लगी प्रतिमा के साथ असामाजिक तत्वों के द्वारा छेड़छाड़ करते हुए अभद्रता की गई है। अज्ञात बदमाशों ने मूर्ति पर आपत्तिजनक कपड़े पहना कर अभद्रता की है। इंदिरा गांधी की प्रतिमा के साथ हुई छेड़छाड़ पर स्थानीय लोगों में काफी गुस्सा है। लोगो का कहना है की अनूपपुर की शांति भंग करने का प्रयास किया गया है। जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन से जिला कांग्रेस कार्यकर्ता ने मामले की जांच कर कार्यवाही की मांग की है और दोषियों के विरुद्ध तत्काल कठोर कदम उठाने की बात कही है। इस कृत्य अनूपपुर जिले में काफी आक्रोश नजर आ रहा है। सूचना मिलते ही कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने प्रतिमा की शुद्धिकरण करते हुए उन्हे गंगा जल से नहलाया करा फूल माला पहनाई है।
कांग्रेस के युवा नेता अशीष त्रिपाठी ने कहा कि इस कृत्य के पीछे जो भी हो उस पर कार्यवाई होनी चाहिए, यह कृत्य निंदनीय हैं। असामाजिक तत्वों द्वारा ऐसा कर शहर की शांति भंग करने का प्रयास किया हैं। जिला प्रशासन व पुलिस से मामले की जांच करते हुए दोषियों के विरुद्ध तत्काल कदम उठाने की मांग की हैं।
पूर्व प्रधानमंत्री स्व इंदिरा गाँधी की प्रतिमा से बेअदबी निंदनीय- भाजपा नेता मनोज द्विवेदी
पूर्व प्रधानमंत्री स्व इंदिरा गाँधी की प्रतिमा से कतिपय तत्व / तत्वों द्वारा छेड़छाड़ करते हुए बेअदबी की घटना के पर भाजपा नेता एवं भारत विकास परिषद के पूर्व अध्यक्ष मनोज द्विवेदी ने इसे निंदनीय और अक्षम्य अपराध बतलाया है। उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व अटल बिहारी वाजपेयी ने स्व इंदिरा गाँधी को दुर्गा का अवतार बतलाया था। नारी का सदा, सर्वदा सम्मान सनातन परंपरा रही है। ऐसी किसी घटना का किसी भी तरह से समर्थन नहीं किया जा सकता। प्रतिमा के साथ असामाजिक तत्वों के द्वारा छेड़छाड़ करते हुए अभद्रता से स्थानीय लोगों में गुस्सा है। यह अनूपपुर की शांति भंग करने का प्रयास है। जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन से मामले की जांच करते हुए दोषियों के विरुद्ध तत्काल कठोर कदम उठानेकी मांग की हैं।
इस घटना के विरोध में दोपहर बाद कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यतक्ष जयप्रकाश अग्रवाल के नेतृत्वा में अनूपपुर पुलिस पर आरोप लगाते हुए 24 घंटे में अज्ञात व्यगक्ति की पहचान कर कार्यवाई की मांग करते हुए कलेक्टंर के नाम अपर कलेक्टतर सरोधन सिंह को ज्ञापन सौंपा हैं।
सुबह की घटना पर दोपहर 3.55 बजे भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष बृजेश गौतम ने दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की अपेक्षा जिला प्रशासन से करते हुए कहा हैं कि अनूपपुर जिला मुख्यालय स्थित इंदिरा तिराहे में स्थापित पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी जी की प्रतिमा के साथ छेड़छाड़ करने वाले असामाजिक तत्वों के कृत्यों की कड़ी निंदा करता हूं।
अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक अभिषेक राजन ने कहा कि पूरे मामले की जांच पुलिस कर रही है। दोषियों को चिन्हित कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
विवाहिता ने की आत्महत्या: दामाद की सूचना पर पहुंचा मायका पक्ष,पुलिस को दी सूचना
अनूपपुर। भालूमाड़ा थाना अंतर्गत ग्राम पौड़ी में 23 वर्षीय नवविवाहिता के फांसी लगाकर शुक्रवार को आत्महत्या कर ली। मायके पक्ष की सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच एसडीओपी कोतमा शिवेंद्र सिंह बघेल करेंगे। वहीं विवेचना तहसीलदार को दी गई है।
भालूमाड़ा पुलिस की जानकारी अनुसार रेखा केवट का विवाह जुलाई 2021 में मोहन लाल केवट पिता बिहारी केवट निवासी ग्राम पौड़ी के साथ हुआ था। महिला ने शुक्रवार को घर में कपड़ा सुखाने के लिए बांधे गए बांस में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जिसकी सूचना पहले महिला के पति मोहनलाल केवट ने अपने ससुर कामता प्रसाद केवट निवासी देवगांव को दी, और कहा कि आपकी बेटी बिस्तर पर पड़ी है। वह बीमार है। कोई हलचल नहीं कर रही है। जब मायके पक्ष वाले और आस पड़ोस के लोग वहां पहुंचे तो वह मृत अवस्था में पड़ी मिली। उसके गले में खरोच के निशान थे। तब इसकी सूचना मायके पक्ष वालों ने पुलिस को दी। जिसकी सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की विवेचना तहसीलदार को दी है।
मामले की जांच एसडीओपी कोतमा शिवेंद्र सिंह बघेल करेंगे। दूसरी तरफ मृतिका रेखा केवट के पिता कामता प्रसाद केवट ने कहा है कि उसकी बेटी ने फांसी नहीं लगाई है बल्कि उसकी हत्या की गई है। जिसकी निष्पक्ष जांच किया जाए।
एसडीओपी कोतमा शिवेंद्र सिंह बघेल ने बताया कि नवविवाहिता की मौत की सूचना मायके वालों ने पुलिस को दी है। जिस पर पुलिस ने मर्ग कायम किया है। उसके गले में चोट के निशान थे। जिसकी जांच तहसीलदार की मौजूदगी में की जा रही है, और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले का खुलासा हो पाएगा। अभी जांच चल रही है।
एसडीएम का छात्रावास में औचक निरिक्षण,परिसर सहित मुख्य मार्ग में घूमते मिले बच्चे
जताई नाराजगी, कहा जांच प्रतिवेदन कलेक्टर सौपेगें
अनूपपुर। जनपद जैतहरी अंतर्गत ग्राम पंचायत वेंकटनगर स्थित महाविद्यालय, विद्यालय व छात्रावास के निरीक्षण में 11 नवम्बर की दोपहर एसडीएम जैतहरी पहुंचे। जहां उन्होने शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय एवं सीनियर बालक छात्रावास का निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के दौरान छात्रावास में फैली अव्यवस्थाओं व छात्रावास अधीक्षिका की अनपुस्थिति को देख नाराजगी जताते हुये विस्तृत जांच प्रतिवेदन बनाया गया है। एसडीएम ने प्रतिवेदन कलेक्टर अनूपपुर को प्रेषित किया जाना बताया।
छात्रावास के निरीक्षण में छात्रावास में फैली अव्यवस्थाओं को देखा। जहां छात्रावास अधीक्षिका ममता सिंह नेटी सहित अन्य छात्रावास कर्मी अनपुस्थित मिले। जानकारी के अनुसार वर्ष 2021 में छात्रावास अधीक्षिका का स्थानांतरण शासकीय माध्यमिक विद्यालय बैरीबांध करते हुये सीनियर छात्रावास वेंकटनगर का अतिरिक्त प्रभार सौंप दिया गया है। जबकि बैरीबांध विद्यालय से छात्रावास वेंकटनगर की दूरी 50 किमी है। विद्यालय में अध्यापन कार्य कर छात्रावास वेंकटनगर पहुंचना संभव नही है। बावजूद इसके ममता सिंह नेटी को छात्रावास का अतिरिक्त प्रभार सौंप दिया गया है। निरीक्षण के दौरान एसडीएम ने पाया गया कि छात्रावास परिसर में बाहर के बच्चे मोटर साईकिल सहित पाये गये। वहीं छात्रावास परिसर सहित मुख्य सड़क पर छात्रावास के बच्चे झूंड में घूमते मिले, तो अपने कक्ष में बच्चे मोबाइल चलाते हुये पाये गये। बच्चों से पूछने पर उन्होने बताया कि छात्रावास परिसर में छात्रावास अधीक्षक व अन्य कोई भी छात्रावास कर्मी मौजूद नही है। जिसका हल्का वेंकटनगर आरआई द्वारा मौके पर ही पंचनामा तैयार किया गया।
एसडीएम जैतहरी विजय कुमार डेहरिया ने बताया कि बालक छात्रावास के निरीक्षण के मौके पर छात्रावास अधीक्षक सहित अन्य छात्रावास कर्मी अनुपस्थित रहे है, जिसका पंचनामा प्रतिवेदन बनाते हुये अगले कार्य दिवस पर कलेक्टर को सौंपा जायेगा।
एसबीआई का योनो ऐप अपडेट करने आई लिंक ओपन करते ही लगी 90 हजार रुपए की गई चपत
अनूपपुर। अनजान नंबर से आए लिंक पर एसबीआई के योनो एप पर अपडेट का मैसेज था। लिंक ओपन करते ही एफडी खाते से अज्ञात व्यक्ति ने 90 हजार रुपए की राशि उड़ा ली, और युवक साइबर धोखाधड़ी का शिकार हो गया। जब इसकी भनक पीड़ित को लगी तो शुक्रवार को मामले की शिकायत पुलिस अधीक्षक से की।
सौरभ जैन निवासी जैतहरी ने अपनी शिकायत में बताया कि मेरा खाता भारतीय स्टेट बैंक शाखा जैतहरी में हैं। दोपहर लगभग 2 बजे योनो एप का सर्वर नहीं चल रहा था। जिस वजह से मैं परेशान था। तभी एक मैसेज आया। मैसेज में लिखा था आपका खाता बंद कर दिया गया हैं। संपर्क के दौरान व्यक्ति ने उसे एक लिंक भेजी। अनजान नंबर से आए लिंक पर योनो बैंक के अपडेट का मैसेज था। सौरभ जैन ने लिंक ओपन की। लिंक ओपन करते ही एफडी खाते से अज्ञात व्यक्ति ने 90 हजार रुपए की राशि उड़ा ली। जबकि सौरभ जैन ने किसी भी अनजान व्यक्ति को योनो लागिन की ओटीपी कॉल के माध्यम से नहीं बताया था। सौरभ जैन ने बताया कि उसकी बहन की अगले माह शादी है। जिसके लिए उसने एफडी में पैसे जमा किए थे।
गुरुवार, 10 नवंबर 2022
विधायक को शब्दों का चयन करते समय संयम बरतना चाहिए- कांग्रेस जिला अध्यक्ष
यात्रा को भाजपा जिलाध्यक्ष ने बताया हास्यास्पद, कांग्रेस की भारत जोड़ो उपयात्रा पहुंची अनूपपुर
अनूपपुर। कोतमा विधानसभा अंतर्गत 9 नवंबर को कांग्रेस जिला अध्यक्ष फुंदेलाल सिंह मार्को द्वारा भारत जोड़ों उप यात्रा की शुरुआत कोतमा की गई। 10 नवंबर को यात्रा फुनगा होते हुए अनूपपुर पहुंची। जो जमुड़ी से होते हुए ग्राम किरर तक जाएंगी। वहीं यह यात्रा 12 नवंबर को अनूपपुर- डिंडोरी की सीमा चंदन घाट में समाप्त होगी। डिंडोरी - अनूपपुर सीमा में ओमकर सिंह मरकाम को तिरंगा झंडा एवं संविधान सौंप कर यात्रा को आगे बढ़ाया जाएगा।
ज्ञात हो कि 9 नवंबर को कोतमा विधायक सुनील सराफ इस यात्रा में शामिल ना होकर अपनी एक अलग यात्रा शुरू की है। जो कोतमा के ग्रामीण क्षेत्रों से शुरू होगा वही खत्म हो जाएगी। 9 नवंबर को अलग-अलग यात्रा के बारे में जब सुनील सराफ से पूछा गया तो उन्होंने कहा था कि कोतमा से और कोई यात्रा अधिकृत यात्रा नहीं निकाली गई हैं। कुछ भाजपा के टुकडो में पलने वाले दलाल तो चुनाव में भाजपा का कार्य करते हैं। भाजपा के इशारे में काम करते हैं। इसकी जानकारी प्रदेश कांग्रेस व प्रदेश संगठन प्रभारी को दे दी गई हैं। आने वाले समय में इन पर निश्चित ही कार्रवाई होगी।
इस संबंध में कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने विधायक सुनील सराफ को नसीहत देते हुए कहा कि शब्दों का चयन करते समय संयम बरतना चाहिए एवं उत्साहपूर्वक कुछ भी बोलने से बचना चाहिए।
भाजपा जिलाध्यक्ष ने बताया हास्यास्पद
भाजपा जिलाध्यक्ष बृजेश गौतम ने इस यात्रा को हास्यास्पद बताते हुए कहा कि कांग्रेस अच्छा होगा अपनी पार्टी जोड़े। उसके बाद देश जोड़ने का काम करे। कांग्रेस की पुरानी नीति रही है कि जो भी कांग्रेस से निकला, उन्होंने अपनी अलग कांग्रेस बना ली। उन्होंने छत्तीसगढ़ के अजीत जोगी एवं शरद पवार का उदाहरण देते हुए कहा की दोनों ने कांग्रेस से निकलकर अपनी-अपनी पार्टी बनाई। जिलाध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस अपने पुरानी नीति को कोतमा में भी अपना रही है। दोनों ही विधायक अपनी-अपनी कांग्रेस बनाकर अलग-अलग यात्रा निकाल रहे हैं। कांग्रेस एक साथ एकत्रित होकर एक यात्रा निकाल नहीं सकती तो वह कैसे देश जोड़ो यात्रा सफल कर पाएगी।
हत्या के प्रयास में शामिल आरोपी को 10 वर्ष का कठोर कारावास
अनूपपुर। द्वितीय अपर सत्र न्यायाधीश रवीन्द्र कुमार शर्मा की कोतमा न्यायालय ने थाना भालूमाडा के अपराध की धारा 307,34 भादवि के आरोपी 38 वर्षीय शिवप्रताप केवट पुत्र बाबूलाल केवट निवासी ग्राम 03 नम्ब र दफाई भालूमाडा को 10 वर्ष का कठोर कारावास सहित 500रू जुर्माने की सजा सुनाई हैं। पैरवी एडीपीओ राजगौरव तिवारी कोतमा ने की।
जिला लोक अभियोजन अधिकारी ने गुरूवार को बताया है कि थाना भालूमाडा में 21 अप्रैल 13 को फरियादी राजाराम कन्हैायालाल के यहॉ भूसा पहुचाने जा रहा था, जब डबल स्टोमरी के पीछे भोला सरदार गेट दफाई के पीछे भालूमाडा पहुचा आरोपित शिवप्रताप केवट एवं दोष सिद्ध अभियुक्त ने रोक लिया और हत्या1 करने की नियत से शिवराम केवट ने टांगी से सिर में तीन चार प्रहार किये, जब फरियादी राजाराम गिर गया, तब शिवकुमार तथा शिवप्रताप ने रॉड से उसके साथ मारपीट की चिल्लादने पर कन्हैायालाल केवट का लडका हरीशचन्द्रर केवट व आस-पास के लोग आये और बीच बचाव किया, फरियादी ने अपने भाई रमेश को फोन पर घटना के बारे में बताया जिसके बाद परिवार वालों ने थाना भालूमाडा ने रिपोर्ट दर्ज कराया और पीडित को मेडिकल कराया गया। विवेचना उपरांत अभियोग पत्र न्यांयालय में पेश किया गया। जहॉ न्याकयालय द्वारा आरोपीगण शिवकुमार एवं शिवराम को पूर्व में ही दोषसिद्ध किया जा चुका है, चूकि आरोपी शिपप्रताप के फरार होने के कारण न्याकयालय द्वारा स्था यी वारंट जारी किया गया था। स्थांयी वारंट के पालन में आरोपी को गिरफ्तार कर न्याकयालय में प्रस्तुेत किया गया। जिस पर न्या यालय ने सजा सुनाई।
जिपं के नये सीईओ ओहरिया ने सम्हाला पदभार
अनूपपुर। मध्यप्रदेश में 8 राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के स्थनातंरण में अनूपपुर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सोजान सिंह रावत को हटाते हुए उन्हें नर्मदापुरम की कमान सौंपी गई थी। रावत कुछ माह पूर्व ही यहां की जिम्मेदारी हर्षल पंचोली की जगह ली थी।
2006 बैच के राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारी अभय सिंह ओहरिया गुरूवार को अनूपपुर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी के रूप में नई जिम्मेदारी पदभार ग्रहण किया है। ओहरिया अपर कलेक्टर टीकमगढ़ से स्थानांतरित होकर आए हैं।
ज्ञात हो कि प्रभारी मंत्री से हुए विवाद के बाद हर्षल पंचोली को भोपाल भेज दिया गया था। वहीं जिले की कमान सोजन सिंह रावत को दी गई थी। सोजन सिंह रावत कुछ माह पहले ही अनूपपुर आए थे, लेकिन अब उनका तबादला एक बार फिर कर दिया गया था। सोजन सिंह रावत का नाम महाकाल लोक के भ्रष्टाचार में भी सामने आया था। जिसके बाद पूछताछ के लिए लोकायुक्त का नोटिस भी भेजा गया था।
बुधवार, 9 नवंबर 2022
नपा बिजुरी में आर्थिक गड़बड़ी पर उपयंत्री यादव की सेवा समाप्त की कलेक्टर ने लगाई मोहर
पेयजल परिवहन एवं निर्माण कार्यों में आर्थिक अनियमितता की थी शिकायत
अनूपपुर। बिजुरी नगर पालिका में बीते कार्यकाल में जमकर आर्थिक अनियमितता हुई। खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री बिसाहूलाल सिंह भी 13 करोड़ रुपए के भ्रष्टाचार का आरोप अपनी ही पार्टी के परिषद पर लगा चुके हैं। आर्थिक गड़बड़ी के मामले में जन शिक्षा केंद्र कोतमा में संविदा उपयंत्री रविंद्र यादव जिन्हें बिजुरी नगर पालिका में उपयंत्री का प्रभार भी दिया गया था पूरे मामले में संयुक्त संचालक नगरीय प्रशासन विभाग द्वारा की गई जांच में उपयंत्री को भी दोषी पाया गया था। जांच प्रतिवेदन के आधार पर कलेक्टर कार्यालय से 10 मई को नोटिस भी जारी की गई थी, इस मामले की जांच शहरी विकास अभिकरण के माध्यम से कराई गई जिसके बाद संविदा उपयंत्री की सेवा समाप्त करने का प्रस्ताव पारित होने के बाद 9 नवंबर को कलेक्टर सोनिया मीना ने सेवा समाप्ति के 7 पेज के आदेश पर हस्तार किया।
नाली निर्माण और तोडऩे में अनियमितता
20 दिसंबर 2021 को संयुक्त संचालक नगरीय प्रशासन विकास विभाग द्वारा सौंपे का जांच प्रतिवेदन में स्पष्ट रूप से उल्लेखित किया गया था कि वार्ड क्रमांक 8 में सीसी नाली निर्माण का कार्य समर्थ कंस्ट्रक्शन सीधी के द्वारा कराया गया था, उपयंत्री के द्वारा 650 मीटर नाली का भुगतान प्रस्तावित किया गया था जबकि निरीक्षण के दौरान 550 मीटर नाली का निर्माण पाया गया। गुणवत्ताम विहीन नाली को तोडऩे का आदेश भी जारी किया गया था जिसके बाद उपयंत्री के द्वारा फर्जी तरीके से पंचनामा बनाकर नाली को तोड़े जाने की बात लिख दी गई थी। इस पंचनामे के 5 महीने बाद तत्कालीन सीएमओ मीना कोरी के द्वारा नाली को तुड़वाया गया था।
रॉयल्टी में भी हेरफेर
जांच के पश्चात नगर पालिका अंतर्गत विभिन्न वार्डों में कराए गए निर्माण कार्यों में रॉयल्टी की राशि भी उपयंत्री के द्वारा नहीं काटी गई थी जिससे शासन को आर्थिक रूप से क्षति पहुंची। अधिकांश निर्माण कार्य समर्थ कंस्ट्रक्शन सीधी के द्वारा ही कराए गए हैं जिन पर उदारता बरतते हुए उपयंत्री के द्वारा मूल्यांकन एवं रॉयल्टी तथा परफॉर्मेंस की राशि को लेकर हेरफेर की गई थी। आर्थिक अनियमितता के मामले को लेकर स्थानीय लोगों के द्वारा उच्च न्यायालय में जनहित याचिका भी दायर की गई है। पेयजल परिवहन के मामले में भी उपयंत्री के द्वारा नियमों की अनदेखी के आरोप लगे थे।
5 माह बाद आदेश जारी
इस पूरे प्रकरण में चौंकाने वाली बात यह भी रही कि जब उपयंत्री की सेवा समाप्ति के संबंध में डीपीसी सर्व शिक्षा अभियान हेमंत खैरवार ने बतायाकि सेवा समाप्ति का प्रस्ताव पास होने के बाद आज 9 नवंबर को आदेश जारी हो गया हैं। उसके बाद में उपयंत्री कोर्ट में जाएगा। इस पूरे प्रकरण में यह बात भी स्पष्ट हो रही है कि कलेक्टर कार्यालय से 10 मई को जारी किए गए पत्र के 5 महीने बाद इस मामले में उपयंत्री की सेवा समाप्ति का आदेश जारी हो पाया।
अनूपपुर: कांग्रेस विधायक ने अपनो पर लगाया आरोप, कहा भाजपा के टुकड़ों में पलने वाले दलाल भारत जोड़ो यात्रा के लिए नहीं अनाधिकृत
जिले में दो गुटों में बटी कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा, कोतमा से निकली जिलाध्यक्ष और विधायक दो अलग- अलग यात्रा
अनूपपुर। कोतमा से और कोई यात्रा अधिकृत यात्रा नहीं निकाली गई हैं।कुछ भाजपा के टुकडो में पलने वाले दलाल तो चुनाव में भाजपा का कार्य करते हैं भाजपा के इसारे में काम करते हैं इसकी जानकारी प्रदेश कांग्रेस व प्रदेश संगठन प्रभारी को दे दी गई हैं। 9 नवंबर को भारत जोड़ो उप यात्रा के दौरान विधायक सुनील सराफ ने अपने ही पार्टी के विरोधियों पर सीधा प्रहार करते हुए कही। जिले में कांग्रेस के दो विधायकों की खीचंतान से से परेशान पार्टी कार्यकर्ता परेशान हैं।
कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी कांग्रेस को एक करनेव प्रधानमंत्री बनने के लिए 7 सितम्बर से भारत जोडो यात्रा निकाल कर जनताके बीच सीधी पहुंच बना खोये हुए जनाधार को वापस पाने के लिए दिनरात एक कर रहें हैं। तो वहीं दूसरी ओर पार्टी के नेता अपने- अपने क्षेत्रों में अपनी ढफली अपनी राग निकाल रहें हैं। राहुल गांधी की भारत जोडो यात्रा 3500 किमी 12 राज्य एवं 2 केंद्रशासित प्रदेशों से होकर 150 दिन की यात्रा तय कर रहे है। मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के निर्देश पर भारत जोड़ो यात्रा की उपयात्रा 08 से 12 नवंबर जिले के कोतमा विधानसभा में निकालने का कार्यक्रम रखा था। जिसमें कोतमा नगर में 09 नवंबर को प्रातः 9 बजे गांधी चौराहा से प्रारंभ होकर दिनांक 12 नवंबर को डिडोरी जिले की सीमा में ओमकार सिंह मरकाम को राष्ट्रीय ध्वज एवं भारतीय संविधान सौंपा जाना था। इसके लिए अनूपपुर जिला कांग्रेस अध्यक्ष फुंदेलाल इस यात्रा के संबंध में एक पत्र जारी किया गया था जिसमे भारत जोड़ो यात्रा के लिए कोतमा से प्रभारी सुनील सराफ विधायक कोतमा विधानसभा, नागेंद्र नाथ सिंह, जिला पंचायत सदस्य रिंकू मिश्रा तथा कांग्रेस युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष गुड्डू चौहान को प्रभारी नियुक्त किया गया था।
अनूपपुर जिले में गुटो में बटी कांग्रेस की गुटबाजी लगातार खाई का रूप ले रहीं हैं। इसका समय- समय के आयोजनो में देखने को मिला हैं। जिला कांग्रेस अध्यक्ष ने इस खाई को और बढ़ाया हैं। जिला अध्यक्ष अपनी सीट और अपने लोग और अपना स्वार्थ लेकर जिले में कांग्रेस को गर्त में पहुंचाने का कार्य किया हैं। 9 नवंबर को भारत जोड़ो की उप यात्रा कार्यक्रम के अनुसार कोतमा के गांधी चौक से सुबह 9 बजे निकाली अध्यक्ष गुट द्वारा निकाली गई जो दोपहर 12 बजे बदरा एवं शाम 7 बजे फुनगा पहुंचना हैं जहां रात्रि चौपाल भोजन और विश्राम की व्यवस्था की गई हैं। जिसमें यात्रा के प्रभारी गुड्डू चौहान, रमेश सिंह, नागेंद्र नाथ सिंह, रिंकू मिश्रा, राजेश जैन, संतोष मिश्रा, चंदन पांडे, विक्रमां सिंह, जेपी श्रीवास्तव, राजकुमार शुक्ला, कमलेश पांडे सहित कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित रहें।
वहीं दूसरी विधायक गुट की यात्रा में विधायक सुनील सराफ के नेतृत्व में कोतमा विधानसभा के ग्राम छतई से आरंभ हुई दोपहर ग्राम गुलीदाड, रात्रि में ग्राम उरतान में चौपाल लगाई जानी हैं। इस यात्रा में जिला प्रभारी राजेश मिश्रा,जयप्रकाश अग्रवाल, बद्री ताम्रकार, अजय सराफ, मनोज सोनी सहित कांग्रेस के पदाधिकारी तथा कार्यकर्ता उपस्थित रहें। इस यात्रा के दौरान पत्रकारों द्वारा पूछे गये सवाल पर विधायक सुनील सराफ ने कहा कि कोतमा से और कोई यात्रा अधिकृत यात्रा नहीं निकाली गई हैं।कुछ भाजपा के टुकडो में पलने वाले दलाल तो चुनाव में भाजपा का कार्य करते हैं भाजपा के इसारे में काम करते हैं इसकी जानकारी प्रदेश कांग्रेस व प्रदेश संगठन प्रभारी को दे दी गई हैं।
इस पर भाजपा जिला महामंत्री जितेन्द्र सोनी ने तंज कसते हुए कहा कि राहुल गांधी पहले अपनी पार्टी के लोगो को जोड़े फिर भारत जोड़ने की बात करें। भाजपा पर निराधार आरोप लगाना बंद करें। कांग्रेस की जमीन खिसक रहीं हैं ऐसे में भाजपा पर आरोप लगा कर जनता को गुमराह करने का प्रयास कर रहें हैं।
मंगलवार, 8 नवंबर 2022
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोतमा में 3 माह के बच्चे को ऑक्सीजन नहीं मिलने से हुई मौत
पिता इलाज में लापरवाही का आरोप का लगाया आरोप, डॉक्टर ने बताया पूर्व हो चुकी थी मौत
अनूपपुर। बच्चे के इलाज के लिए कोतमा निजी चिकित्सालय में डॉक्टर ने बच्चे को ऑक्सीजन लेवल कम होना बताने पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोतमा पहुंचे जहां डॉक्टर ने तुरंत ही बच्चे की गंभीर स्थिति को देखते हुए अस्पताल के स्टाफ को बच्चे को ऑक्सीजन मास्क लगाने की बात कही, लेकिन स्टाफ मौजूद ना होने के कारण बच्चे को ऑक्सीजन सही समय पर नहीं मिल पाया। जिसके कारण 3 महीने के बच्चे की मौत हो गई।
जानकरी अनुसार 8 नवंबर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोतमा में बड़ी लापरवाही सामने आई है। जहां ग्राम पैरीचुआ निवासी 35 वर्षीय रमेश केवट ने बताया कि वह अपने 3 महीने के बच्चे के इलाज के लिए कोतमा निजी चिकित्सालय पहुंचे। जहां डॉक्टर ने बच्चे को ऑक्सीजन लेवल कम होना बताया और उसे तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोतमा में ले जाने की सलाह दी। दोपहर 12 बजे बच्चे को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोतमा पहुंचे और बच्चे को ड्यूटी डॉक्टर को दिखाया। डॉक्टर ने तुरंत ही बच्चे की गंभीर स्थिति को देखते हुए अस्पताल के स्टाफ को बच्चे को ऑक्सीजन मास्क लगाने की बात कही, लेकिन स्टाफ मौजूद ना होने के कारण बच्चे को ऑक्सीजन सही समय पर नहीं मिल पाया। जिसके कारण 3 महीने के बच्चे की मौत हो गई। बच्चे का पिता फूट-फूटकर रोता रहा और अस्पताल प्रबंधन देखता रहा। परिजनों का आरोप है कि डाक्टरों ने समय पर इलाज नहीं किया इसलिए नवजात की मौत हो गई।
इसके पूर्व में भी कई लापरवाही सामने आई है। जहां स्थानीय लोगों ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी अनूपपुर डॉक्टर एससी राय से अस्पताल प्रबंधन में हो रही लापरवाही की जांच की मांग की है। आए दिन लापरवाही के कारण मरीजों को कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ता है। अभी कुछ दिन पूर्व ही प्रसूता नवजात बच्चे को जन्म दिया था। जहां उसके लिए अस्पताल में एक बूंद भी पानी नहीं था। जिस पर मरीजों ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एस सी राय से इसके बारे में शिकायत की थी। तब तत्काल पानी की व्यवस्था कराई गई थी ।
कोतमा बीएमओ केएल दीवान ने कहा कि जब नवजात शिशु को इलाज हेतु अस्पताल लाया गया था उससे पूर्व ही नवजात की मौत हो गई थी।
मुख्यज चिकित्सान एवं स्वा स्य्लत अधिकारी डॉक्टर एससी राय ने बताया कि हमने कोतमा चिकित्स्कों से चर्चा की हैं जहां बताया गया हैं कि चिकित्सपलाय लाने के पूर्व ही नवजात की मौत हो गई थी। आरोप गलत हैं।
सोमवार, 7 नवंबर 2022
प्रशासनिक के अभाव कर असर: पुलिस अधिक्षक का स्थानांतरण, भेजें गये पीएसक्यू
संयुक्तच मोर्चा के ज्ञापन पर संभागायुक्त ने मुख्यो सचिव से गंभीर बताते हुए त्वारित हस्तानक्षेप की बात कहीं थी बात,आमाडांड खदान में कार्रवाई नहीं करने पर पत्र कलेक्टयर ने एसपी को लिखा का पत्र
अनूपपुर। जिले में में दोनो प्रमुखों की आपसी मनमुटाव का असर पूरे जिले में देखने को मिल रहा था। पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों में भी तालमेल का अभाव रहा जिससे जिले में कई जगहों पर अप्रिय घटना की नौबत आ गई थी। इसका नतीजा यह हुआ कि अनूपपुर पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल का स्थानांतरण पुलिस मुख्यालय भोपाल हो गया। साथ ही जिले के अच्छे अधिकारी के रूप में कार्य करने वाले अपर कलेक्टर सरोधन सिंह का जिला पंचायत सिंगरौली के लिए स्थानांतरण दिया गया हैं।
मंगलवार को अकेले आदेश में अनूपपुर पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल का स्थानांतरण करते हुए पुलिस मुख्यालय भोपाल हो भेजा गया हैं। पुलिस अधीक्षक का प्रशासनिक स्तर पर तालमेल नहीं होने के कारण कई बार टकराव भी देखने को मिला। कलेक्टर ने पुलिस अधीक्षक को आमाडांड खदान में कार्रवाई नहीं करने पर पत्र भी लिखा था। वहीं संयुक्तो मोर्चा ने जिले के अधिकारी कर्मचारीयों के विरूध जिले की पुलिस द्वारा अधिकार विहीन की जा रहीं अपराधिक एवं जांच की कार्यवाई से भय मुक्त रखने का ज्ञापन प्रदेश के मुख्या सचिव के नाम संभागायुक्त को सौंपा था। जिस पर संभागायुक्त शहडोल ने 28 अक्टू बर को मुख्यन सचिव इकबाल सिंह को पत्र लिखकर ज्ञापन सबंधं में बताया था कि अनूपपुर जिले की स्थिति गंभीर हैं और त्वूरित हस्ताेक्षेप की बात कहीं थी। इसके साथ ही कई और मंचों में दोनों के बीच टकराव का नतीजा पुलिस अधीक्षक का स्थानांतरण बना। फिलहाल जिले में किसी पुलिस अधिकारी को पुलिस अधीक्षक की जिम्मेदारी तय नहीं की गई हैं।
अपर कलेक्टर सरोधन सिंह सीईओं सिंगरौली
सरोधन सिंह निर्विवाद अधिकारी के रूप में भी जाने जाते थे। अपर कलेक्टर सरोधन सिंह छुट्टियों के दिनों में भी अपने कार्यलय में काम करते हुए दिखाई देते थे। अच्छी छवि होने के कारण कई सालों तक पहले जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी के रूप में अनूपपुर पदस्थ थे। उसके बाद उन्हें अपर कलेक्टर अनूपपुर की जिम्मेजदारी फिर उनका स्थानांतरण मुख्य कार्यपालन अधिकारी सिंगरौली के लिए कर दिया गया हैं।
विधिक साक्षरता शिविर में बच्चोंर को दी गई विधिक सलाह
अनूपपुर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं प्रधान जिला न्यायाधीश अनूपपुर के निर्देशानुसार 07 नवम्बर को विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन शासकीय मॉडल स्कूल, जैतहरी में किया गया। जिसमें बच्चों को कानूनी विषयों की जानकारी दी गई।
विधिक साक्षरता शिविर में जिला विधिक सहायता अधिकारी दिलावर सिंह ने बच्चों को कानूनी विषयों की जानकारी देते हुए भारत में कानून निर्माण की प्रक्रिया, विधायिका, कार्यपालिका, न्यायपालिका के कर्तव्य, कानूनी प्रक्रिया, निःशुल्क विधिक सलाह व सहायता योजना, लोक अदालत, मौलिक अधिकार, मोबाईल के लाभ-हानि, बच्चों में बढ़ रही नशे की प्रवृत्ति एवं अपराधों के संबंध में जानकारी दी। प्रगति के लिए विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे क्लैट, आईआईटी, कैट आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
उन्होने बताया कि विधिक सेवा प्राधिकरण अधिनियम 1987 के अंतर्गत गठित विभिन्न प्राधिकरणों एवं समितियों एवं उनके कर्तव्यों के बारे में विस्तार पूर्वक बताते हुए कहा कि हर वर्ष 09 नवम्बर को राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस मनाया जाता है। शिविर में विद्यालय के प्राचार्य ओमकार सिंह धुर्वे, छात्र-छात्रायें, विद्यालय स्टॉफ एवं जिला प्राधिकरण के ऋषि पाण्डेय एवं राजेश कुमार कोल उपस्थित रहें।
राष्ट्र के विकास की धुरी ऊर्जा है स्त्रोत, उत्पादन को बढ़ाने की दिशा में सतत् कार्य होना चाहिए - गौरीशंकर बिसेन
अमरकंटक ताप विद्युत केन्द्र चचाई के ऊर्जा स्त्रोतों, संचालन के संबंध में विधानसभा सरकारी उपक्रम समिति द्वारा समीक्षा नवीन परियोजना की समीक्षा
परिवार के साथ पहुंचे कुछ सदस्य
अनूपपुर। ऊर्जा हमारे विकास का स्त्रोत है। किसी भी राष्ट्र के विकास की धुरी ऊर्जा ही होती है। ऊर्जा के स्त्रोत, उत्पादन को बढ़ाने की दिशा में सतत् कार्य होना चाहिए। विद्युत की मांग दिनों-दिन बढ़ती जा रही है। जिसके उत्पादन के लिए भी निरन्तर प्रयास किए जाने की आवश्य्कता है। नया पॉवर प्लांट समय की मांग है। सोमवार अनूपपुर जिले के अमरकंटक ताप विद्युत गृह चचाई के अपर रेस्ट हाऊस सभागार में थर्मल पॉवर परियोजना चचाई की समीक्षा करते को मध्यप्रदेश विधानसभा सचिवालय की सरकारी उपक्रमों संबंधी समिति के सभापति गौरीशंकर चतुर्भुज बिसेन ने कहीं। समीक्षा बैठक में खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के मंत्री बिसाहूलाल सिंह, समिति के सदस्य व विधायक कुंवर कोठार, विधानसभा के प्रमुख सचिव ए.पी. सिंह, कलेक्टर सोनिया मीना, पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल, अमरकंटक ताप विद्धुत गृह के मुख्य अभियंता नरेन्द्र गुप्ता, अवर सचिव एम.एल. मनवानी, एसडीएम अनूपपुर कमलेश पुरी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहें।
सभापति ने नवीन थर्मल पॉवर परियोजना के स्थापना की दिशा में किए जा रहे प्रयासों की जानकारी अधिकारियों से प्राप्त करते हुए नए प्लांट की स्थापना के लिए किए जा रहे प्रयासों को समय की मांग के अनुरूप उपयुक्त बताते हुए कहा कि नए पॉवर प्लांट की स्थापना से जहां रोजगार की संभावनाओं को बल मिलेगा। वहीं खेती, किसानी के साथ ही विद्युत की आपूर्ति भी निर्बाध रूप से बनाए रखने में बड़ी मदद मिलेगी।
खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने कहा कि राज्य शासन द्वारा 660 मेगावॉट के नवीन ताप विद्युत गृह परियोजना की स्वीकृति दी है। नए पॉवर प्लांट के लिए जमीन, पानी, कोयला तथा कर्मचारियों के लिए आवास की उपलब्धता है। जिससे इस क्षेत्र के लिए आर्थिक भार नही पड़ेगा। चचाई में स्थित ताप विद्युत गृह की स्थापना तथा वर्तमान परिस्थिति के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि चचाई में नए ताप विद्युत गृह के स्थापना से आदिवासी बाहुल्य जिले में कृषि कार्य के विकास में मदद मिलेगी। उन्होंने इस अवसर पर पवित्र नगरी अमरकंटक में विकास योजनाओं के संबंध में भी जानकारी साझा की। अमरकंटक ताप विद्युत केन्द्र चचाई के मुख्य अभियंता ने ताप विद्युत परियोजना में संचालित उत्पादन तथा नवीन पॉवर प्लांट स्थापना के संबंध में किए जा रहे प्रयासों की जानकारी प्रस्तुत करते हुए कहा कि प्रदेश में चचाई एवं सारणी में 660 मेगावॉट के पॉवर प्लांट की स्थापना का कार्य चल रहा है 90 वॉट का सोलर पॉवर प्लांट भी चचाई में स्थापित किए जाने के लिए कार्य किए जा रहे हैं। नवीन 660 मेगावॉट पॉवर प्लांट की स्थापना के लिए 4 हजार करोड़ से भी ज्यादा की लागत आएगी। जिसके लिए कोयला कम्पनी के साथ एमओयू साईन हुआ है।
पॉवर प्लांट के संचालन आदि कार्यों का किया अवलोकन
मध्यप्रदेश विधानसभा सचिवालय सरकारी उपक्रमों संबंधी समिति अध्ययन दौरा के तहत जिले के अमरकंटक ताप विद्युत केन्द्र चचाई परियोजना का अवलोकन किया। समिति के सभापति गौरीशंकर चतुर्भुज बिसेन, सदस्य विधायक कुंवर जी कोठार, विधानसभा के प्रमुख सचिव ए.पी. सिंह, अवर सचिव एम.एल. मनवानी सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारियों ने पॉवर प्लांट का अवलोकन करते हुए संचालित गतिविधि का अध्ययन किया। इस अवसर पर अमरकंटक थर्मल पॉवर स्टेशन के मुख्य अभियंता नरेन्द्र गुप्ता एवं अन्य विद्युत उत्पादन से जुड़े अधिकारियों द्वारा थर्मल पॉवर परियोजना के कार्य के संबंध में जानकारी दी गई। समिति के पदाधिकारीगणों ने चचाई पॉवर प्लांट के अवलोकन के साथ ही कन्ट्रोल रूम में प्लांट के संचालन संबंधी जानकारी का बारीकी से अध्ययन किया तथा विद्युत उत्पादन कार्य की प्रणाली को समझा।
परिवार के साथ पहुंचे कुछ सदस्य
मध्यप्रदेश विधानसभा सचिवालय सरकारी उपक्रमों संबंधी समिति अध्ययन दौरा के तहत जिले के अमरकंटक ताप विद्युत केन्द्र चचाई परियोजना का अवलोकन करने पीयूसी के कुछ सदस्ये अपने परिवार के साथ पहुंचे थे। इसके कारण अधिकारियों को इन सदस्यों के अलावा परिवार के सदस्यों की अवाभगत भी करनी पड़ी। इसके लिए सभी कंपनियों के अधिकारियों की विषेश रूप से तैनाती की गई थी।
भारतीय ठेका मजदूर संघ चचाई ने सौपा मांगपत्र
भारतीय मजदूर संघ एवं मध्यप्रदेश बिजली कर्मचारी महासंघ से संबद्ध भारतीय ठेका मजदूर संघ चचाई ने अमरकंटक ताप विद्युत गृह चचाई के एक दिवसीय प्रवास पर पहुंची शासकीय उपक्रम समिती के सभापती गौरीशंकर बिसेन का अभिनन्दन कर ताप विद्युत गृह में कार्यरत श्रमिकों की समस्याओं के निराकरण हेतु मांग पत्र सौपते हुये समस्याओं के निराकरण की मांग की।
रविवार, 6 नवंबर 2022
संयुक्त कलेक्टर अंजली को अनूपपुर, विजय डेहरिया का सागर स्थानांतरित
38 अधिकारियों का हुआ स्थानांतरण
अनूपपुर। मध्य प्रदेश में राज्य के प्रशासनिक सेवा के 38 अधिकारियों का तबादला किया है। जिसमें अपर कलेक्टर, संयुक्त एवं डिप्टी कलेक्टर, स्तर के अधिकारी शामिल हैं। इस स्थानांतरण से अनूपपुर जिला भी प्रभावित हुआ हैं। डिप्टी कलेक्टर विजय कुमार डेहरिया को सागर भेज दिया। वहीं दमोह से संयुक्त कलेक्टर अंजली द्विवेदी अनूपपुर भेजा गया हैं। विजय कुमार डेहरिया को सागर जिले का डिप्टी कलेक्टर बनाया है। विजय कुमार डेहरिया एसडीएम जैतहरी के रूप में भी पदस्थ हैं। इनके कुशल नेतृत्व के कारण ग्रामीणों में इनकी एक अच्छी छवि बनी हुई थी। अपने कार्य से ग्रामीणों के बीच अच्छीो पैठ बनाई हैं।
नर्मदा नदी ही नहीं साक्षात ईश्वर का स्वरूप, स्वच्छ और सुंदर बनायें - संभागायुक्त
बेलकुंड में ग्रामीणों की सुनी समस्याएं
अनूपपुर। नर्मदा नदी एक नदी ही नहीं साक्षात ईश्वर का स्वरूप है। मेरी नर्मदा नदी में अपार आस्था है हम सबको मिलकर नर्मदा नदी को स्वच्छ और सुंदर बनाने और नर्मदा नदी को प्रदूषित होने से रोकने के प्रयास करने होंगे तभी हम मध्य प्रदेश की जीवन रेखा नर्मदा नदी को स्वच्छ और सुंदर बना पाएंगे। पूरी दुनिया के लोग नर्मदा नदी की परिक्रमा करने आते हैं और नर्मदा नदी के किनारे नतमस्तक होते हैं संसार भर के लोगों में नर्मदा नदी के प्रति अपार आस्था है। हमें नर्मदा के पुरातन वैभव को वापस लाना होगा। शहडोल शहडोल संभागायुक्त राजीव शर्मा ने अपने नर्मदा पदयात्रा के तीसरे दिन पुष्पराजगढ़ तहसील के ग्राम बेलकुंड में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहीं। कार्यक्रम में एडीजीपी डीसी सागर एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहें।
इसके पूर्व संभागायुक्त ने नर्मदा पदयात्रा के तीसरे दिन रविवार की सुबह बेलघाट में ग्रामीणों के साथ मां नर्मदा की पूजा अर्चना और मंगल आरती कर तीसरे दिन की पदयात्रा प्रारंभ की।
संभागायुक्त ने कहा कि आप अमरकंटक क्षेत्र के पवित्र भूमि में जन्म लिए हैं यह भूमि तपस्वीयों की भूमि है और सुंदर भूमि है। सबको मिलकर जिम्मेदारी के साथ इस भूमि को और नर्मदा नदी को स्वच्छ और सुंदर बनाना होगा। नर्मदा नदी में साबुन व सोडे का उपयोग करने के कारण नर्मदा नदी का जल दूषित होता है। उन्होंने ग्रामीणों को सलाह देते हुए कहा कि नर्मदा नदी में शौच नहीं करें। शौचालयों का ही उपयोग करें।
संभागायुक्त ने नशे जैसी प्रवृत्तियों से दूर रहने की सलाह देते हुए कहा कि आज युवा पीढ़ी नशे की गिरफ्त में है। नशा करने से व्यक्ति का नाश ही होता है और व्यक्ति का विकास अवरूद्ध होता है। नशे जैसी बुराइयों से दूर रहना चाहिए। ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा कि वह अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा दें प्रतिदिन स्कूल भेजें और बच्चे कौन सी पढ़ाई कर रहे हैं इसकी सतत मॉनिटरिंग भी करें। इस अवसर पर संभागायुक्त ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और समस्याओं के निराकरण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
कार्यक्रम में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पुष्पराजगढ़ विवेक केवी ने आईएएस की परीक्षा कैसे उत्तीर्ण की उन्होंने कैसी शिक्षा बचपन में ग्रहण की इसके अनुभव भी साझा किए। इस अवसर पर एडीजीपी डीसी सागर ने ग्रामीणों को नशे की प्रवृत्ति से दूर रहने की शपथ भी दिलाई।
ग्राम भुलकहा पहुंचने पर ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत, सुनी ग्रामीणों की समस्याएं
संभागायुक्त राजीव शर्मा के नर्मदा पदयात्रा के दौरान रविवार की दोपहर ग्राम भुलकहा पहुंचने पर ग्रामीणों ने भव्य स्वागत किया। ग्रामीणों ने संभागायुक्त को अपने समक्ष पाकर अपनी समस्याएं सुनाई। ग्रामीणों का कहना था कि भुलकहा टोला में एक भी हैंडपंप नहीं है ग्रामीण नर्मदा नदी का पानी उपयोग करते हैं बरसात के मौसम में सिल्क जमा होने के कारण ग्रामीणों को बहुत परेशानी होती है। ग्रामीणों का कहना था कि ग्राम भुलकहा टोला में हैंडपंप लगवाया जाए और मुख्य मार्ग से भुलकहा सड़क बनवाने की मांग की गई तथा भुलकेश्वर घाट में स्नान घाट बनवाने की बात भी कही गई। जिस पर संभागायुक्त ने ग्रामीणों कि उक्त सभी मांगों को पूरा करने का आश्वासन देते हुए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ को निर्देशित करते हुए कहा कि ग्रामीणों की मांगों को पूरा करने के लिए समुचित कार्यवाही करें। एडीजीपी डीसी सागर ने ग्रामीणों को नशे की प्रवृत्ति से दूर रहने की भी शपथ दिलाई।
अमृत सरोवर तालाब का किया निरीक्षण
शनिवार को संभागायुक्त राजीव शर्मा ने नर्मदा पदयात्रा के दौरान पुष्पराजगढ़ तहसील के ग्राम फर्री सेमर में अमृत सरोवर के अंतर्गत लगभग 13.99 लाख रुपए की लागत से निर्माणाधीन तालाब का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान किसानों ने बताया कि उन्होंने गांव में अमृत सरोवर तालाब की उपयोगिता को दृष्टिगत रखते हुए अपनी भूमि तालाब के लिए छोड़ी है। ग्रामीणों ने बताया कि राशन की दुकान हर्रा टोला में होने के कारण उन्हें राशन लाने के लिए 9 किलोमीटर दूर जाना होता है। जिस पर संभागायुक्त ने ग्राम फर्री सेमर मे ही राशन की दुकान खुलवाया जाने के निर्देश एसडीएम को दिये।
जीप और एंबुलेंस की टक्कर 4 घायल, एंबुलेंस ड्राइवर सहित एक गंभीर, रेफर
अनूपपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र एंबुलेंस और जीप की टक्कर में 5 लोगों को चोट आई हैं। जिन्हें जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। वहीं जीप का अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया हैं। जानकारी अनुसार, एंबुलेंस बैकुंठपुर से शहडोल जा रही थी। वहीं अनूपपुर से जीप वाहन क्रमांक एमपी 65 टी 0772 कोतमा की तरफ जा रही थी। तभी सांधा तिराहा के पास दोनों की भीषण टक्कर हुई। जिसमें 25 वर्षीय सोनू खान और सोनू केवट, 28 वर्षीय सत्येंद्र और 26 वर्षीय प्रखर के साथ 26 साल के बेटू कुशवाह घायल हो गए। सभी निवासी शहडोल के हैं, जिन्हें जिला चिकित्सालय अनूपपुर में भर्ती कराया गया। जहां प्रारंभिक इलाज के बाद सभी को शहडोल रेफर कर दिया है। बताया जा रहा हैं कि एंबुलेंस के ड्राइवर को ज्यादा चोट आई हैं।
कोतवाली प्रभारी अमर वर्मा ने बताया कि एंबुलेंस में नए उपकरण लगवाकर बैकुंठपुर से शहडोल वापस लौटते समय यह दुर्घटना हुई। एंबुलेंस में 5 लोग सवार थे दुर्घटना में 4 को घायल हुए जिसमे 2 को गंभीर हैं। फिलहाल किसी की भी मौत की सूचना नहीं है। जीप का अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि हादसे के बाद जीप में कोई नहीं मिला। जांच की जा रहीं हैं।
शनिवार, 5 नवंबर 2022
नर्मदा पदयात्रा का दूसरा दिन: आंगनवाड़ी केंद्र में गंदगी देख संभागायुक्त ने अधिकारियों को लगाई फटकार, कहां 15 दिवसो में करें सफाई व पुताई
ग्राम दमगढ़ में मां नर्मदा की पूजा-अर्चना कर स्वच्छ की दिलाई शपथ
अनूपपुर। मां नर्मदा की पैदल परिक्रमा कर परिक्रमावासियों और नर्मदा किनारे बसे गांवों के ग्रामीणों की समस्याओं से रू-ब-रू होने शहडोल संभागायुक्त राजीव शर्मा की तीन दिवसीय परिक्रमा मार्ग पर नर्मदा पदयात्रा अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक दिनेश चंद्र सागर के साथ के दूसरे दिन 5 नवंबर को प्रातः ग्राम दमगढ़ से प्रारंभ करने के पूर्व माँ नर्मदा नदी के बाल स्वरूप की वेद मंत्रो के साथ पूजा अर्चना की तथा नर्मदा नदी को स्वच्छ और प्रदूषण रहित बनाए रखने हेतु नर्मदा नदी में स्नान करते और कपड़े धोते समय साबुन और सोड़े का उपयोग नही करने की शपथ दिलाई और ग्रामीणों को नर्मदा नदी के किनारे शौच नही करने की समझाईश दी।
संभागायुक्त ने ग्रामीणों को समझाईश देते हुए कहा कि नर्मदा नदी के किनारे शौच करने और नर्मदा के जल में नहाते समय साबुन का उपयोग करने से नर्मदा नदी का जल दूषित होता है। नर्मदा को स्वच्छ बनाए रखने के लिए लोगों को जागरूक करें। इस दौरान संभागायुक्त ने ग्रामीणों से के दौरान ग्राम पंचायत की सरपंच रूबला बाई ने बताया कि गांव में विद्युत व्यवस्था नही है, जिस पर संभागायुक्त ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे फर्रीसेमर और दमगढ़ तक विद्युत लाईन पहुंचाने का एस्टीमेट बनाएं और एसडीएम पुष्पराजगढ़ के कार्यालय में सबमिट करें। संभागायुक्त ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि उनके गांव तक विद्युत लाईन पहुंचेंगी। ग्राम दमगढ़ से नर्मदा नदी के तट तक सड़क बनाने और नर्मदा नदी के घाट निर्माण कराने की मांग की, जिस पर आवश्यदक कार्यवाही करने के निर्देश पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारियों को दिए। इस दौरान संभागायुक्त ने रामकृष्ण मिशन द्वारा संचालित सेवा कुटीर शिक्षण संस्था के शिक्षिका से चर्चा के दौरान बताया कि वह यहां बच्चों को शिक्षा दे रही हैं। चर्चा के दौरान कमिश्नर ने आंगनबाड़ी केन्द्र के संबंध में भी जानकारी ली।
इस दौरान गांव में नशामुक्ति अभियान के अंतर्गत जागरूकता रैली निकाली गई। जागरूकता रैली में ग्रामीणों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। ग्रामीणों ने नशामुक्ति व देशभक्ति के नारे भी लगाए।
आंगनवाड़ी केंद्र में गंदगी देख अधिकारियों को लगाई फटकार, कहां 15 दिवसो में करें सफाई व पुताई
संभागायुक्त राजीव शर्मा ने ग्राम दमगढ़ के बाद ग्राम फर्री सेमर में आंगनवाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान आंगनवाड़ी केंद्र में गंदगी देखकर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए पुष्पराजगढ़ परियोजना के संचालित सभी आंगनवाड़ी केंद्रों की साफ-सफाई एवं पुताई आगामी 15 दिवसों में कराएं अन्यथा सख्त कार्यवाही की बात कहीं। उपस्थित सहायक संचालक महिला बाल विकास विभाग अनूपपुर परियोजना अधिकारी पुष्पराजगढ़ एवं कार्यक्रम अधिकारी को भी आंगनबाड़ी केंद्रों की खराब स्थिति के कारण कड़ी फटकार लगाते हुए आंगनवाड़ी केंद्रों की स्थिति में सुधार नहीं होने पर कड़ी कार्यवाही करने की चेतावनी दी। संभागायुक्त आंगनवाड़ी केंद्र के निरीक्षण के दौरान बच्चों की तौल कराई तथा कम वजन के बच्चों को एनआरसी केंद्र में भेजने के निर्देश आंगनवाड़ी केंद्र के आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका कार्यकर्ता को देते हुए कहा कि बच्चों की साफ सफाई पर विशेष ध्यान दें बच्चों के अभिभावकों को समझाइस दें कि बच्चों की स्वच्छता पर विशेष ध्यान दें। संभागायुक्त ने आंगनवाड़ी केंद्र फर्रीसेमर मे तौल मशीन एवं ऊंचाई नापने की मशीन में जंग लगने पर नाराजगी व्यक्त की तथा आंगनवाड़ी केंद्र पर उपलब्ध उपकरणों का बेहतर तरीके से रखरखाव करें। आंगनवाड़ी केंद्रों के माध्यम से बच्चों को पोषण आहार एवं संदर्भ सेवा इस समय पर उपलब्ध कराये। संभागायुक्त राजीव शर्मा ने आंगनवाड़ी केंद्र निरीक्षण के दौरान बच्चों को मिठाईयां भी वितरित की।
ज्ञात हो कि संभागायुक्त 4 नवबंर को अमरकंटक के माई की बगिया में माँ नर्मदा की पूजा अर्चना कर नर्मदा नदी के किनारे बसे गावों की पदयात्रा प्रारंभ शुरू किया हैं।
नाबालिग से दुष्कर्म का मुख्य आरोपित व सहायता करने वाले की जमानत याचिका निरस्त
अनूपपुर। विशेष न्यायाधीश (पॉक्सो) अनूपपुर की न्यायालय ने थाना कोतवाली के अपराध पर धारा 363, 376(2) (एन), 506 भादवि एवं 3/4, 5-एल/6 पॉक्सो एक्ट के आरोपितों 36 वर्षीय शंकर यादव पुत्र श्यामलाल यादव एवं 34 वर्षीय सोमता यादव पत्नी शंकर यादव दोनों निवासी ग्राम केकरपानी अनूपपुर की जमानत याचिका पर विशेष लोक अभियोजक पॉक्सो रामनरेश गिरि के मौखिक विरोध पर निरस्त कर दी। आरोपित 18 अक्टूरबर 22 से जेल में बंद हैं।
प्रभारी जिला अभियोजन अधिकारी राजगौरव तिवारी ने शनिवार को बताया कि पीडिता 22 अगस्त 22 की शाम अपनी मां के साथ घर जाते समय रास्ते से गायब हो गई। जिस पर पीडिता की मां थाने पीडिता की गुमने की रिपोर्ट दर्ज कराई। पीडिता के मिलने पर बताया कि आरोपित शंकर यादव एवं सोमता यादव ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने में मुख्य आरोपी का साथ दिया था।
न्यायालय में जमानत याचिका का विरोध करते हुए विशेष लोक अभियेाजक ने बताया कि आरोपित अवयस्क पीडिता के साथ अन्य आरोपित को अपराध करने उसका सहयोग किया बल्कि उसकी सहायता भी की थी जिसके कारण पीडिता के साथ अपराध किया गया। ऐसी स्थिति में रिमांड स्टेज पर जमानत का लाभ दिया जाता है तो निश्चित ही उनके द्वारा पीडिता व उसके परिजन को प्रभावित कर अनुसंधान को प्रभावित करेगे। न्यायालय विशेष लोक अभियोजक के तर्को से सहमत होते हुए जमानत आवेदन निरस्त कर दिया।
शुक्रवार, 4 नवंबर 2022
निद्रा से जागे भगवान विष्णु, मांगलिक कार्यों की होगी शुरुआत
तुलसी संग शालिग्राम का हुआ परिणय, सिंघाडे का लगा भोग
अनूपपुर। कार्तिक शुक्ल पक्ष एकादशी या देवउठनी एकादशी यानि भगवान विष्णु के निंद्रा से जागने का दिन के उपलक्ष्य में 4 नवम्बर को जिलेभर में प्रबोधिनी या देवोत्थान एकादशी मनाया गया। भगवान के आगमन की खुशी में माता लक्ष्मी सहित विष्णु की पूजा घर घर की गई। जिसमें भगवान विष्णु के जागने का आह्वान किया गया। माना जाता है कि इसी एकादशी को भगवान विष्णु चार मास के विश्राम के बाद जागे थें। इस अवसर पर लोगो ने जमकर आतिशबाजी भी की।
देवउठनी एकादशी जिला मुख्यालय अनूपपुर सहित जैतहरी, चचाई, कोतमा, बिजुरी, अमरकंटक, पसान, राजेन्द्रग्राम सहित ग्रामीण क्षेत्रों में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। महिलाओं ने निर्जला व्रत कर तुलसी विवाह किया तथा सुख-समृद्धि की कामना की। इस मौके पर बाजारों में सिंघाड़ा, गन्ना,सकला की जमकर खरीदारी हुई। पूरा बाजार ही गन्नों से अटा पड़ा रहा। शाम को महिलाओं ने एकादशी का व्रत करते हुए भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी का पूजन अर्जन करते हुए आह्वान किया, जहां परिवार की सुख समृद्धि का कामना की आशीष मांगा। मान्यता है कि आज के दिन ही मांगलिक कार्यों की शुरूआत होती है। एकादशी पर भगवान विष्णु की पूजा से जन्म जन्मांतर के पाप समाप्त हो जाते हैं। व्रत करने से भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी का आशीर्वाद प्राप्त होता है और घर में समृद्धि आती है। भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी के साथ इस दिन तुलसी का शालिग्राम के साथ परिणय सूत्र बांधा जाता है। देवउठनी एकादशी के दिन ही तुलसी विवाह किया जाता है। तुलसी पूजा से घर में संपन्नता आती है तथा संतान योग्य बनती है। इस दिन आंवला, सिंघाड़े का भोग लगाया जाता है। विवाह के समय तुलसी के पौधे को आंगन, छत या पूजास्थल के बीचोंबीच रखा जाता है, जहां गन्ने से तुलसी के मंडप को संजाया जाता है और विधि-विधान के साथ विवाह रस्म पूरा किया जाता है। माना जाता है कि हिंदू धर्म में देवोत्थान एकादशी भगवान विष्णु के मानव के अंदर सोने-जागने और अपनी इंद्रियों और मन को संयमित करने की यात्रा है।
श्रद्धालुओं ने नर्मदा कुंड में किया दीपदान
कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी को प्रबोधिनी या देवोत्थान एकादशी के रूप में मनाने की परम्परा हैं इस अवसर पर अमरकंटक मंदिर में विषेश साज सज्जान की गई। पूरी मंदिर में दीयो की रोशनी से जगमग रहा। बाहर से आए श्रद्धालुओं व नगर की महिलाओं ने मां नर्मदा कुंड में दीप दान कर मां नर्मदा से अपने परिवार की सुख समृद्धि की कामना लिए प्रार्थना की। नगर की महिलाएं घर पहुंचकर तुलसी विवाह का पूजन अर्चन किया और पुण्य लाभ अर्जित किए।
सदस्यता लें
संदेश (Atom)
दोहरे हत्याकांड का का खुलासा: एक प्रेमिका दो प्रेमी बना हत्या का कारण
नबालिक सहित दो गिरफ्तार, भेजे गये न्यायिक अभिरक्षा अनूपपुर। एक प्रेमिका दो प्रेमी के विवाद में एक प्रेमी युवक ने अपने नाबालिग साथी के साथ म...

-
अनूपपुर।पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर रेल मंडल अंतर्गत न्यू कटनी जंक्शन (एनकेजे) सी केबिन पर एनकेजे सी केबिन व एनकेजे होम सिग्नल तक डबल लाइन ...
-
अनूपपुर कोतवाली में घंटों कटता रहा बवाल. अनूपपुर। सोशल मीडिया में मैटर शेयर करने के बाद एक समुदाय विशेष के कुछ युवकों द्वारा आरोपी युव...
-
बातचीत का आडियों वायरल में महिला मित्र को गाड़ी देने की बात कहीं अनूपपुर। विधानसभा चुनाव के तीन दिन ही शेष है 17 नवंबर को मतदान होगा इस ...
-
अनूपपुर। डिंडौरी जिले से प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में शहडोल आ रही बस पलट गई। हादसा सुबह करीब 11 बजे अनूपपुर जिले की सरई चौकी अंतर्गत बगदरा...
-
सोशल मीडिया में बायरल हुआ पत्र अनूपपुर। चुनाव में भाजपा को मिली हार के साथ जैतहरी जनपद की हार से परेशान अनूपपूर विधायक व खाद्य मंत्री बिसा...
-
अनूपपुर। जिले में गिरते तापमान से पड़ रही ठण्ड एवं शीत लहर के प्रकोप को दृष्टिगत रखते हुए बुधवार को कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने जिले के सभ...