https://halchalanuppur.blogspot.com

रविवार, 15 अगस्त 2021

प्रत्येक व्यक्ति 20 पौधे अपनी देखरेख में लगायें- पुलिस अधीक्षक


पुलिस कॉलोनियों का किया निरिक्षण

अनूपपुर। स्वतंत्रता दिवस पर पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल ने जिला मुख्यालय की तीनो पुलिस कॉलोनियों का निरिक्षण कर आवासी व्यवस्थाओं का जायजा लिया। नवीन पुलिस कॉलोनी परिसर में पार्क निर्माण,छाया व फलदार पौधे लगाने की बात कहीं। कॉलोनी में बाउंड्री वॉल निर्माण हेतु प्रस्ताव तैयार करने को निर्देशित किया।

पुलिस अधीक्षक ने रविवार को पुलिस कॉलोनियों के निरिक्षण के दौरान कॉलोनी में लाइटिंग की समुचित व्यवस्था, कचरे की पेटी एवं ड्रेनेज की व्यवस्था के संबंध में कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया। पुरानी बस्ती पुलिस कॉलोनी में मार्ग व्यवस्था हेतु कलेक्टर से चर्चा की बात कहीं। पुलिस अधीक्षक ने कॉलोनी में रहने वाले प्रत्येक व्यक्ति को 20 पेड़ पौधे की देखरेख की लगाने जिम्मेदारी देने एवं प्रत्येक कॉलोनी में एक समिति बना कर नियमित बैठक में कॉलोनी की समस्याओं को इंगित करते हुए उसका त्वरित निराकरण के निर्देश दियें। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन, रक्षित निरीक्षक एवं सूबेदार साथ रहें।


पुलिस अधीक्षक ने जिला जेल का किया औचक निरिक्षण

अनूपपुर। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल रविवार को जिला जेल का औचक में बैरकों का निरीक्षण के साथ संपूर्ण व्यवस्था का आंकलन किया।

पुलिस अधीक्षक जेल निरिक्षण में सीसीटीवी कैमरा,  कैदियों के बारे में जानकारी लेते हुए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कक्ष का भ्रमण कर उसकी कार्यप्रणाली के संबंध में जाना। जेल में आने वाले मुलाकातियों, रिकॉर्ड संधारण की जानकारी ली। उन्होंने कुछ चिन्हित स्थानों सीसीटीवी कैमरे लगाने जान, मुलाकातियों के डेटा वेरीफाई करने एवं पेशियां वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सुनिश्चित करने की बात कहीं।

पुलिस अधीक्षक ने पुलिस अधिकारियों के नियमित भ्रमण से जेल संबंधित अन्य ऐसी जानकारियां जो पुलिस के लिए सहयोगी हो सकती हैं इसके संबंध में भी जेल अधीक्षक से चर्चा की। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन, जेल अधीक्षक अग्निहोत्री, एसडीओपी अनूपपुर कीर्ति बघेल एवं थाना प्रभारी कोतवाली साथ रहें।


अपडेट: अमरकंटक सडक़ हदसा में मृतको की संख्या हुई 3, घायल 4


अनूपपुर। मां नर्मदा के दर्शन के लिए रीवा जिले के सेमरिया थाना अंतर्गत ग्राम पूर्वा निवासी सोनी परिवार किराये के वाहन से अमरकंटक के लिए रवाना हुए
,जहां  अमरकंटक से तीन किमी पहले अनियंत्रित होकर वाहन पेड़ से जा टकराई। तीन की मौत 4 घायल हुए।

जानकारी अनुसार रीवा जिले के ग्राम पूर्वा निवासी सोनी परिवार मां नर्मदा के दर्शन के लिए अमरकंटक आ रहें थे जहा पहुंचने से तीन किमी पहले वाहन तेज गति के कारण चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया और वाहन पेड़ से जा टकराया मौके में 45 वर्षीय संतकुमार सोनी की मौत हो गई घायलो को अमरकंटक स्वास्थ केन्द्र में भेजा गया जहां डाक्टर के अभाव में जिला चिकित्सालय भेजा गया न्तिु यहा भी डाक्टर न मिलने से इलाज के अभाव में मृतक की पत्नी 40 वर्षीय अल्का सोनी और 10 वर्षीय पुत्री पलक सोनी की मृत्यु हो गई। घायल में  43 वर्षीय जयप्रकाश सोनी, 3 वर्षीय पूर्व सोनी, 8 वर्षीय दिव्यांश सोनी एवं 37 वर्षीय प्रवीण सोनी गंभीर रूप से घायल हैं।

परिजनों के अनुसार घटना के लगभग 2 घंटे बाद एंबुलेंस पहुंची थी, जहां से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अमरंकटक ले जाया गया, जहां ईलाज के लिए डाक्टर का घंटो इंतजार करना पड़ा, जिसके बाद जिला चिकित्सालय लाया गया, यहां भी डाक्टरों का इंतजार मंहगा पड़ा और दो की मौत हो गई। परिजनों ने भी जिला चिकित्सालय प्रबंधन पर आरोप लगाते हुए कहा कि डॉक्टर को ईलाज और मदद करनी चाहिए तो वह पुलिस बुलाती रही, पुलिस बुलाकर परिजनो के सामने खड़ा कर दिया और ईलाज नही दिया गया।

 

 

श्रद्धालु का वाहन अंनियंत्रित होकर पेड़ से टकराया एक की मौत 6 घायल


अनूपपुर। रीवा से अमरकंटक आ रहे श्रद्धालु का वाहन तेज गति के कारण अंनियंत्रित हो गया और पेड़ से टकराया जिसमें एक की घटना स्थल पर मौत हो गई। 6 अन्य घायल हो गये।

जानकारी अनुसार मां नर्मदा के दर्शन करने रीवा से परिवार सहित श्रद्धालु अपने वाहन जीप क्र. एमपी 17 बी ए 1608 से आ रहा था। जहा अमरकंटक पहुंचने से पहले रविवार की सुबह क्रीड़ा परिसर तिराहा के समीप वाहन तेज गति होने से नियंत्रण खो दिया जिससे सडक़ को छोड़ते हुए पेड़ से जा टकराई जिसमे चालक के दूसरी ओर बैठे व्यक्ति की मौत हो गई। 6 अन्य को प्राथमिक स्वास्थ्य  केंद्र अमरकंटक में प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय अनूपपुर भेज दिया गया। स्थानीय लोगो ने बताया कि वाहन गति तेज थी जिससे अंनियंत्रित हो कर सीधे पेड़ जा टकराई इससे चालक के बगल का हिस्सा पूरी तरह क्षत-विक्षत हो गया है और सामने बैठे ही व्यक्ति की मृत्यु हुई है।

शनिवार, 14 अगस्त 2021

जातिगत जनगणना हेतु यादव महासभा ने प्रधानमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन


अनूपपुर। आगामी जनगणना को जातिगत आधार पर कराने के लिए यादव महासभा का प्रतिनिधिमंडल ने शनिवार को प्रधानमंत्री के नाम अपर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में कहा गया हैं कि देश में आखिरी बार जातिगत जनगणना 1931 में की गई थी, जिसके आधार पर पिछड़ा वर्ग की संख्या एवं स्वरूप को माना जा रहा हैं।  90 वर्षों में ओबीसी की संख्या का स्वरूप बहुत बदलाव हुआ है जिसमें सैकड़ों नई जातियों को इसमें शामिल किया गया  हैं। पिछड़ा वर्ग की भलाई के लिए केंद्र सरकार एवं अन्य राज्य सरकारों द्वारा पिछड़ा वर्ग के लिए बनाई जाने वाली योजनाओं के सही ढंग से क्रियान्वयन एवं जनसंख्या के आधार पर समाज की राजनीतिक हिस्सेदारी के लिए जातिगत जनगणना की आवश्यकता हैं।

महासभा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य निरंजन यादव ने बताया कि पिछड़ा वर्ग राजनीतिक क्षेत्र में एक प्रमुख स्तंभ और राजनीतिक क्षेत्र में एक प्रखर आवाज हैं। यादव महासभा प्रधानमंत्री से अपेक्षा करती है कि भारत सरकार जनगणना 2022 को जातिगत आधारित करवायें। साथ ही यादव महासभा ने मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट में ऑल इंडिया कोटे में पिछड़ा वर्ग आरक्षण लागू करवाने के लिए केंद्र सरकार का धन्यवाद किया। पिछड़ा वर्ग कमीशन को संवैधानिक दर्जा, मेडिकल प्रवेश,नीट परीक्षा में आरक्षण के साथ केंद्रीय विश्वविद्यालयों में असिस्टेंट,एसोसिएट प्रोफेसर की नियुक्तियों में समाज के छात्रों के लिए नए नियम बनाए गए, जिससे समाज के होनहार छात्रों को फायदा होगा।

ज्ञापन सौंपने में यादव महासभा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य निरंजन यादव,संभाग प्रभारी गोवर्धन यादव, युवा जिला अध्यक्ष मोहन यादव, जिला उपाध्यक्ष सुरेश यादव, चंद्रशेखर यादव, भूरा यादव, कुंभलाल यादव, शकुंतला यादव, सुरेश यादव, शिवदयाल यादव, संतोष यादव, शीतल यादव,तेजभान यादव, छोटेलाल यादव, लालदास यादव,नरेश यादव, श्यामकरण यादव, केशव यादव, सुनील यादव,रमेश यादव,अमर लाल यादव,अश्विनी यादव, हरि यादव सहित समाज के अन्य जन शामिल रहें।

गांजे रखने और परिवहन करने वाले दो आरोपितों को 12 वर्ष कारावास एवं 1 लाख रूपये जुर्माना


अनूपपुर। विशेष न्यायाधीश एनडीपीएस अनूपपुर की न्यायालय ने थाना भालूमाडा के दो आरोपितो 39 वर्षीय सत्येन्द्र पटेल पिता रामचरण पटेल एवं 60 वर्षीय रामचरण पटेल पिता मोहनलाल पटेल दोनो निवासी ग्राम छिलपा थाना भालूमाडा पर गांजा रखने व परिवहन करने के लिये दोषी पाते हुए 12-12 वर्ष का सश्रम कारावास और 1-1 लाख रूपये जुर्माने की सजा सुनाई है। पैरवी अपर लोक अभियोजक सुधा शर्मा की।

अभियोजन मीडिया प्रभारी राकेश कुमार पाण्डेय ने शनिवार को बताया कि घटना 17 जून 2014 की है। थाना भालूमाडा में पदस्थ थाना प्रभारी एलडी सिह को मुखबिर से सूचना मिली कि सत्येन्द्र पटेल निवासी छिल्पा द्वारा वाहन क्र. एमपी 65 टी 0449 में गांजा भरकर ले जा रहा है जो वाहन घर के सामने खड़ा हैं। सूचना वाहन खड़ा पाया गया अंधेरा होने से वाहन को अभिरक्षा में लेकर सुबह तलाशी ली गई जिसमे 69 पैकटो में कुल वजन 130 किलो 800 ग्राम पाया गया। जिसकी जब्ती बना अरोपितों की तलाशी प्रारंभ की गई 23 जुलाई 2014 को आरोपित सत्येन्द्र पटेल को गिरफ्तार करते हुए संपूर्ण विवेचना पश्चात् आरोपित के विरूद्व न्यायालय में चालान पेश किया गया। दूसरे आरोपित रामचरण को प्रकरण में बाद में गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। न्यायालय ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद आरोपितों को दोषी पाते हुए सजा सुनाई।



बाउन्डी से गिरने पर राजमिस्त्री की उपचार दौरान मौत


अनूपपुर। देवहरा चौकी अंतर्गत ग्राम धिरौल में शनिवार की दोपहर संतोष सिंह के घर पर राजमिस्त्री 45 वर्षीय धनाराम पिता भगवानदीन वर्मा निवासी ग्राम केल्हौरी थाना चचाई बाउंड्री वाल मे चढ़ कर छपाई करने के दौरान अचानक चक्कर आने पर जमीन में गिरने से बेहोश हो गए उपचार हेतु जिला चिकित्सालय लाए जाने पर उपचार दौरान मृत्यु हो गई। डॉक्टर की सूचना पर जिला अस्पताल पुलिस चौकी द्वारा मृतक के शव का पंचनामा बना साथियों से कथन लिए गए तथा मृतक के शव का अंतिम संस्कार हेतु परिजनों को सौंप दिया गया।

साथ में काम कर रहें राजमिस्त्री बद्री चौधरी ने बताया कि वह साथी रवि,रज्जन के साथ ग्राम धिरौल में संतोष सिंह के यहां छपाई हेतु बांस की सीढ़ी बना रहे थे तथा पास में 5 फीट ऊंची बाउंड्री वाल में धनाराम रस्सी दे रहा था तभी अचानक चक्कर आने पर जमीन में गिर गया जिससे वह बेहोश हो गया, जिसे उपचार हेतु जिला चिकित्सालय भर्ती कराया गया जहां उपचार दौरान मृत्यु हो गई।  

 



शुक्रवार, 13 अगस्त 2021

जिला पंचायत सीईओ की लापरवाही से जनपद पंचायतों के लगभग 5 करोड़ का बजट हुआ लैप्स

अनूपपुर। शासन सभी कार्यो के लिए बजट आवंटित करती हैं जिसे समय सीमा में खर्च कर शासन को अवगत कराया जाता हैं। अनूपपुर जिले में मनरेगा के तहत लगभग 5 करोड़ का बजट समय पर खर्च नहीं होने पर वापस शासन के खाते में जमा कराना पड़ा। वहीं अधिकारी का कहना हैं कि कुछ तकनीकी समस्या हैं जिसे दूर कर शीध्र राशि वापस आयेंगी।

जानकारी अनुसार जिला पंचायत अनूपपुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी की लापरवाही और मनमानी के कारण लगभग 5 करोड़ का बजट पर पानी फिर गया। जिले के अनूपपुर, जैतहरी, कोतमा एवं पुष्पराजगढ़ जनपद पंचायतों में कराए गए तमाम कार्यों के भुगतान हेतु प्रदेश शासन से प्राप्त लगभग 5 करोड़ के बजट को सही समय पर भुगतान के लिए जारी न किए जाने के कारण लैप्स हो गया।

जानकारी के बाद प्रदेश के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री बिसाहूलाल ने दूरभाष से जिला पंचायत सीईओ को बजट जारी करने का निर्देश हेतु निर्देशित किया जिसके बाद जिला पंचायत सीईओ आनन-फानन में 12 अगस्त को सभी जनपद पंचायत के सीईओ को बजट की स्वीकृति हेतु पत्र जारी किया लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी और अब भुगतान किए जाने के दौरान शासन के पोटल में बजट लैप्स होना दिखा रहा हैं। जिस बजट को जिला पंचायत सीईओ को पहले ही जारी करना था उसमें विलंब के कारण जिले भर में मनरेगा के तहत हुए करोड़ों रुपए के कार्य में संलग्न मजदूर एवं निर्माण एजेंसियां परेशान हैं।

मुख्य कार्यपालन अधिकारी मिलिंद नागदेवे ने बताया कि राशि लैप्स नहीं होती कभी-कभी अधिक उपयोग करने पर रोक लगा दी जाती हैं। इसके लिए उच्चधिकारियो से चर्चा की गई हैं पुन:अवटंन के लिए पत्र लिखकर मांग की जायेंगी।

चिन्हांकन प्रक्रिया में लापरवाही बरतने पर प्रभारी निलंबित,जिपं सीईओ को कारण बताओ नोटिस


अनूपपुर। संचालक मध्यप्रदेश स्टेट सामाजिक संपरीक्षा भोपाल के निर्देशानुसार ग्राम सामाजिक एनीमेटर(वीएसए) की चिन्हांकित प्रक्रिया की लिखित परीक्षा में पारदर्शीता नही बरतने अभ्यर्थीयों के प्राप्तांक में कमी, वृद्घि करके अपात्र लोगो का चिन्हांकन की शिकायत की जॉच हेतु गठित समिति के जॉच प्रतिवेदन पर जिला पंचायत अनूपपुर के सामाजिक अंकेक्षण के प्रभारी जिला समन्वयक दीपेन्द्र विश्वास द्वारा लपरवाही, कुटरचित दस्तावेज से जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी के माध्यम से जिला प्रशासन को गुमराह करने पर दीपेन्द्र विश्वास के विरूद्घ अनुशासनात्मक कार्यवाही करते हुए शुक्रवार को कलेक्टर सोनिया मीना ने निलंबित कर दिया हैं।। साथ ही जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को कारण बताओ सूचना पत्र जारी कर तीन दिवस के अन्दर जवाब चाहा मांगा है।

कलेक्टर सोनिया मीना ने जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को ग्राम सामाजिक एनिमेटर के चिन्हांकन की प्रक्रिया जिला स्तर से कराए जाने एवं पूर्व में हुए भर्ती प्रक्रिया के प्रभारी अंकेक्षण अधिकारी डी.एन. विश्वास के द्वारा अनियमितता किए जाने के कारण उनके स्थान पर अन्य किसी सक्षम कर्मचारी को प्रभार देते हुए नए सिरे से चयन प्रक्रिया आयोजित कर चिन्हांकित एवं प्रशिक्षित ग्राम सामाजिक एनिमेटर से अंकेक्षण का कार्य कराने के निर्देश दिए हैं

भूमि मुआवजा सम्बंधित फाइल के गुम पर कलेक्टर के निर्देश में रीडर पर 420 का मामला दर्ज


अनूपपुर। राष्ट्रीय राजमार्ग 43 के निर्माण के दौरान कोतमा से डोला व आसपास के गांवों में प्रशासन द्वारा लिए गए भूमि और प्रभावित परिवारों के बीच होने वाले मुआवजा के वितरण में तत्कालीन अधिकारी द्वारा की गई अनियमितताओं में कोतमा तहसील से गायब फाइल पर शुक्रवार को कलेक्टर के निर्देश में एसडीएम ने प्रवाचक विवेकानंद श्रीवास्तव के खिलाफ थाने में धारा 420 का मामला दर्ज किया है। इससे पूर्व भी प्रवाचक के खिलाफ तत्कालीन कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने फाइल उपलब्धता नहीं कराने पर निलम्बित कर दिया था।

अपर कलेक्टर सरोधन सिंह ने बताया कि कोतमा नेशनल हाइवे निर्माण के दौरान सडक़ किनारे बसे शासकीय भूमि और निजी भूमि के परिवारों को हटाकर सडक़ का निर्माण कराया गया था। जिसमें उन्हें शासन द्वारा लगभग 29 प्रभावित परिवारों के लिए लगभग 2 करोड़ 21 लाख का अवार्ड निर्धारित किया था। जिसमें 5 गांव शामिल थे। लेकिन भू-प्रभावित किसानों को अब तक मुआवजा नहीं मिल पाया है। इस सम्बंध में पूर्व में जब फाइल की मांग कोतमा तहसील से की गई थी तो रीडर ने फाइल गायब होना बताया था। जिसपर शासकीय फाइल के लापता होने पर कलेक्टर ने निलंबित कर जांच के निर्देश दिए थे। लेकिन इसके बाद भी जांच में फाइक का कोई सुराग नहंी मिल पाया है। जिसे देखते हुए अब कार्रवाई की गई है।

एसडीएम कोतमा ऋषि सिंघई ने बताया कि कलेक्टर के निर्देश पर प्रवाचक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

वायरल हुआ ऑडियो: रेत का मामला चुटकियों में थाने में दर्ज कराने की ठेकेदार प्रतिनिधि दे रहा धमकी


पुलिस अधीक्षक ने कहा- जांच कर की जाएगी कार्रवाई

अनूपपुर। सोशल मीडिया में रेत ठेका कंपनी के प्रतिनिधि तथा इस कारोबार से जुडे अन्य एक युवक के बीच हुई बातचीत का ऑडियो शुक्रवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें रेत ठेका कंपनी के प्रतिनिधि विजय पांडे तथा रवि नाम के व्यक्ति के बीच बातचीत हो रही है। जिसमें रवि यह शिकायत करते हुए नजर आ रहा है कि उसे ना देते हुए संतु नाम के किसी व्यक्ति को रेत का काम दे दिया गया। जिसमें उसे नुकसान हो गया है। इसके अलावा दो अन्य व्यक्तियों का नाम लेते हुए उसे भी नुकसान और बकाया पैसा दिलाने की बात कही जा रही है। जिसके बाद विजय पांडे रवि को अपना रसूख बतलाते हुए चुटकियों में रेत के अवैध भंडारण पर मामला दर्ज कराने की बात कह रहा है। बातचीत के दौरान दोनों व्यक्तियों के बीच रेत के कारोबार से जुड़े हुए मानेंद्र नाम के व्यक्ति का जिक्र भी हो रहा है। जिसके कहने पर रवि को काम ना देकर संतु नाम के व्यक्ति को दे दिया गया।

करोड़ों का हिसाब बतला रहा विजय

बातचीत के दौरान ही विजय पांडे से रवि उसके काम के 21 लाख रुपए दिए जाने की बात कह रहा है। जिस पर विजय पांडे यह कह रहा है कि सभी से बात करने के बाद ही भुगतान हो पाएगा। इसके साथ ही करोड़ों रुपए बकाया होने की भी बात दोनों के बीच हो रही है। जिसे आपस में मिल बैठकर सुलझाने की सलाह भी दी जा रही है।

पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल ने बताया कि ऑडियों की जांच करवा लेता हूं, जिसके बाद आगे कार्रवाई की जाएगी।

गुरुवार, 12 अगस्त 2021

अनूपपुर: लाखौरा नाला के पास महिला का मिला शव, पुलिस जुटी जांच में


अनूपपुर। राजेन्द्रग्राम थाना के बेनीबारी मार्ग स्थित बसनिहा तिराहा के पास लाखौरा नाला पुल के नीचे 12 अगस्त गुरूवार को 45 वर्षीय अज्ञात महिला का शव ग्रामीणों द्वारा देखा गया। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पर पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण करते हुए शव की शिनाख्त कराई गई। शव की पहचान ग्राम बसनिहा निवासी रामकली बाई गोंड पति मनराखन सिंह के रूप में की गई। जिसके बाद पुलिस ने पंचनामा तैयार करते हुए शव का पोस्टमार्टम उपरांत परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुटी हुई है।

जानकारी के अनुसार मृतिका रामबाई के परिजनों ने बताया की वह मानसिक रूप से विक्षिप्त थी,11 अगस्त की देर रात 12 बजे बिना किसी को बताए की चली गई थी, जिसे ढूंढने का बहुत प्रयास किया गया, लेकिन वह कहीं नही मिला तथा सुबह शव लखौरा नाला के पास मिलने की सूचना ग्रामीणों द्वारा मिली। वहीं पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कह पाने की बात कही है, जबकि पुलिस हर पहलु से मामले की जांच करने में जुटी हुई है।

विलुप्त वन्यजीव गोह सहित 6 अरोपित गिरफ्तार, 2 बाईक सहित समान जप्त


अनूपपुर। बिजुरी वनपरिक्षेत्र के आणी बीट अंतर्गत कक्ष क्रमांक टीए 561 के लोहा डूंगरी गांव में बुधवार 11 अगस्त की दोपहर वनविभाग ने मुखबिर की सूचना पर गोड के शिकार में छह शिकारियों को गिरफ्तार किया है। जिसमें मौके से एक गोह, सब्बल तथा दो बाइक को भी जब्त किया है। गिरफ्तार सभी शिकारी खंडवा जिले के बताए जा रहे हैं। वनविभाग ने आरोपियों के विरुद्ध वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम के तहत मामला पंजीबद्ध कर गुरूवार को कोतमा न्यायालय में प्रस्तुत किया है। साथ ही न्यायालय के निर्देश पर पकड़े गए गोह को उसके वासस्थल क्षेत्र में छोड़ा जाएगा। वहीं वनविभाग आरोपियों के अन्य सगी संबंधियों के बने डेरे बिजुरी क्रमांक 14 में लगे टेंट में डॉग स्क्वायड की मदद से जांच पड़ताल कर रहा हैं।

वन उपमंडलाधिकारी मान सिंह मरावी ने बताया कि गोह जिसे विलुप्त वन्य प्राणी माना जाता है और यह अनुसूची वन की श्रेणी में शामिल जीव है। बुधवार को मुखबिर की सूचना मिली कि दो बाइक सवार कुछ लोग गोह का शिकार कर ले जा रहे हैं। जिसके बाद वनरक्षक विनय कुमार पांडे मौके पर पहुंचकर 6 संदेहियों जो दो बाइक पर सवार थे से पूछताछ कर पास में रखें बोरी का परीक्षण किया। जिसमें एक गोह पाया गया। सभी छह आरोपियों को वन परिक्षेत्र कार्यालय बिजुरी लाया गया।

फ्लाईओवर के निर्माण का रास्ता साफ,शासन ने दिया अनुमोदन


जैतहरी से बदरा पहुंच मुख्य मार्ग को भी मिली स्वीकृत

अनूपपुर। दो भागों में बटे जिला मुख्यालय को एक करने के लिए लम्बे समय से फ्लाईओवर कि निर्माण के लिए चली आ रहीं मांग पर 12 अगस्त को प्रदेश सरकार ने अनुमोदन से निर्माण का रास्ता साफ हो गया हैं। एवं कार्य एजेंसी के पक्ष में स्वीकृत प्रदान दी गई हैं।

ज्ञात हो कि रेलवे फ्लाईओवर निर्माण कार्य को लेकर जनता की तरफ से अनूपपुर विधायक एवं प्रदेश के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति उपभोक्ता संरक्षण मंत्री बिसाहूलाल सिंह पर काफी दबाब रहा हैं। इसके लिए 3 बार भूमि पूजन भी किया गया किन्तु अनुमोदन न होने से मामला अटका पड़ा था। उपचुनाव के दौरान यह मुद्दा भी रहा। जिसके लेकर निर्माण कराए जाने हेतु घोषणा बिसाहूलाल सिंह द्वारा की गई थी। 12 अगस्त को रेलवे ओवरब्रिज अनूपपुर के कार्य का अनुमोदन हो गया हैं। इसके अलावा जैतहरी से बदरा पहुंच मुख्य मार्ग लगभग 33 करोड़ की लागत से बनने वाली इस सडक़ का भी अनुमोदन हुआ हैं। जिसका कार्य शीघ्र प्रारंभ किया जाएंगे।

रेलवे ओवरब्रिज के निर्माण हेतु मध्यप्रदेश शासन लोक निर्माण विभाग भोपाल द्वारा जारी किए गए पत्र के अनुसार  श्रीराम कंस्ट्रक्शन कंपनी अनूपपुर के पक्ष में राज्य स्तरीय निविदा समिति के माध्यम से स्वीकृति प्रदान की गई है तथा संजय सिंह रीवा के पक्ष में निविदा समिति के द्वारा जैतहरी से बदरा सडक़ निर्माण का कार्य अनुमोदित किया गया हैं। दोनो कार्यो के अनुमोदन होने से जिले के लोगों को एक बड़ा लाभ मिलेगा।

भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष बृजेश गौतम ने मंत्री द्वारा किए गए सराहनीय पहल और कार्य के अनुमोदन होने पर आभार प्रकट करते हुए उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया और कहां कि मंत्री बिसाहूलाल सिंह निरंतर जिले के विकास की सोच रखते हुए काम कर रहे हैं जिसका परिणाम सभी के सामने दिखाई दे रहा है जो दो बड़े कार्य का अनुमोदन हुआ है वह जिले के विकास में मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने पूरी पार्टी की तरफ से बिसाहूलाल सिंह के प्रति आभार प्रकट किया हैं।

भालूमाड़ा एवं रामनगर थाना प्रभारी को कारण बताओं नोटिस, एसआई लाईन अटैच


अनूपपुर। जिले में कानून व्यवस्थाओं को बेहतर करने एवं अवैध गतिविधियों को रोकने के उद्देश्य से नवागत पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल ने 12 अगस्त को कोतमा अनुभाग के समस्त थानों का औचक निरीक्षण किया गया। रामनगर थाना में अवैध रूप से पेट्रोल बिक्री की शिकायत पर लापरवाही बरतने वाले सहायक उपनिरीक्षक अजय सिंह चौहान को तत्काल पुलिस लाईन अटैच करते हुए रामनगर थाना प्रभारी एमबी प्रजापति को कारण बताओं नोटिस जारी किया गया इसके साथ ही थाना भालूमाड़ा में रिकार्ड संधारण एवं थाने की कार्यप्रणाली पर असंतोष व्यक्त करते हुए थाना प्रभारी हरिशंकर शुक्ला को कारण बताओं को नोटिस जारी किया गया है।

पुलिस अधीक्षक ने अखिल पटेल थाना भालूमाड़ा, कोतमा, बिजुरी एवं रामनगर का आकस्मिक निरीक्षण किया जहां थाना के रिकार्ड संधारण, रख-रखाव एवं थानों की कार्यप्रणाली के संबंध में जानकारी ली। जिसमें रामनगर सहित भालूमाड़ा थाना की कार्यप्रणाली से असंतुष्ट हुए और प्रभारियो को जमकर फटकार लगाई। थाना बिजुरी थाना के नवनिर्मित भवन का निरीक्षण करते हुए उपयंत्री मप्र पुलिस हाउसिंग कार्पोरेशन को त्वरित कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया।

पुलिस अधीक्षक ने थाना रामनगर का निरीक्षण के दौरान  थाना की चिन्हित भूमि के संबंध में शीघ्र अग्रिम कार्यवाही करने के निर्देश दिए। रामनगर के भ्रमण के दौरान अवैध रूप से पेट्रोल बेचने की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए दिलीप तिवारी पिता शम्भू तिवारी निवासी सी सेक्टर के विरुद्ध ईसी एक्ट के तहत कार्यवाही के निर्देश दियें। साथ ही लापरवाही पर कार्यवाहक सहायक उपनिरीक्षक अजय सिंह चौहान को तत्काल पुलिस लाईन में संबद्ध करते हुए थाना प्रभारी रामनगर एम.बी. प्रजापति को कारण बताओ नोटिस जारी कर जबाब मांगा हैं।

यातायात अवरूद्ध करने वाले 21 वाहनों किया न्यायालय में प्रस्तुत


31 पर चलानी कार्यवाही से वसूले 54 हजार

अनूपपुर। जिले में अव्यवस्थित यातायात को दुरूस्त करने पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल के निर्देश के बाद जिला यातायात प्रभारी एवं कोतवाली प्रभारी ने नगर में संयुक्त कार्यवाई में दो दिनों में धारा 283 (यातायात को अवरुद्ध करने पर) के अंतर्गत 21 वाहनों एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चालने पर कार्यवाही करते 31 लोगो पर चलानी कार्यवाई से 54 हजार का सम्मन शुल्क वसूला। वहीं जप्त न्यायालय में प्रस्तुत किया।

यातायात प्रभारी वीरेन्द्र कुमरे ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जिले में यातायात को व्यवस्थित करने सडक़ पर लापरवाही से वाहन खड़ा करने पर 21 वाहनों पर धारा 283 (यातायात को अवरुद्ध करने पर) के अंतर्गत कार्यवाही करते हुए न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। साथ ही बुधवार और गुरूवार को मोटर व्हीकल की कार्यवाई पर 31 लोगो से चलानी कार्यवाई से 54 हजार का सम्मन शुल्क वसूला गया हैं।

यातायात प्रभारी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर प्रति दिवस जिले के एक मार्ग को चिन्हित कर उस मार्ग के यातायात को व्यवस्थित करने एवं सडक़ पर किए गए अतिक्रमण पर कार्यवाही की जा रहीं हैं। सडक़ दुर्घटनाओं में कमी लाने के साथ पशुधन को बचाने सडक़ो पर पशुओं के जमाव पर कार्यवाही हेतु पुलिस अधीक्षक ने समस्त थाना प्रभारी को थानास्तर पर समाजिक सहायता संस्थाओं से समन्वय स्थापित कर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया है।

आत्मनिर्भर नारी शक्ति से संवाद में प्रधानमंत्री ने कृषि सखी चम्पा देवी से किया संवाद

नारी सशक्त होगी तो देश होगा सशक्त - प्रधानमंत्री मोदी

अनूपपुर। जैविक खेती के लिए जैविक कीटनाशक, खाद्य तैयार करने व इस सम्बंध में अभियान चलाकर प्रशिक्षण देने, नारी शक्ति मन में ठान ले तो परिवर्तन आता ही है। नारी सशक्त होगी, तो परिवार और देश भी सशक्त होता है।

दीनदयाल अंत्योदाय योजना राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत आत्मनिर्भर नारी शक्ति से संवाद कार्यक्रम में 12 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वीडियों कांफ्रेंसिंग के माध्यम से कहीं।

देश के पांच राज्यों मध्यप्रदेश सहित उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड, तमिलनाडू मणिपुर के एक-एक स्वयं सहायता समूह की हितग्राहियों से संवाद किया। जिसमें अनूपपुर जिले के पुष्पराजगढ़ के ग्राम सोनियामार की कृष्णा स्वयं सहायता समूह की कृषि सखी चंपा सिंह से संवाद करते हुए उनके जीवन के संघर्ष तथा आत्मनिर्भर बनने के सफर को जाना।

प्रधानमंत्री से संवाद करते हुए कृषि सखी चंपा सिंह ने बताया कि उनका जन्म बेहद गरीब परिवार में हुआ है, १२ वर्ष की अल्पआयु में मेरे पिता का देहांत हो गया। जिसके चलते पढ़ाई में भी व्यवधान उत्पन्न हुआ। मॉ की सहायता के लिए जिम्मेदारी उठानी पड़ी। जीवन के उतार-चढ़ाव के बीच संघर्ष का मार्ग तय करते हुए विवाह हुआ, दो माह में पति का आकस्मिक निधन हो गया। जिससे जीवन कठिन लगने लगा। इस बीच दीनदयाल अन्त्योदय योजना के राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन से जुड़ी तो उन्हे जीवन की राह आसान सी लगी और इस मार्ग पर चलकर समूह के माध्यम से कुछ नया करने का लक्ष्य निर्धारित किया। आजीविका मिशन के माध्यम से पांच प्रदेशों में आजीविका संवर्धन के प्रशिक्षण प्राप्त किए। प्रशिक्षण से प्राप्त ज्ञान का उपयोग कर कौशल विकास व आजीविका संवर्धन के लिए सार्थक प्रयास प्रारंभ किए। 

चम्पा सिंह ने जैविक कृषि के लिए कीटनाशक खाद्य आदि के क्षेत्र में भी स्व-सहायता समूह के माध्यम से किए गए कार्यों की विस्तारपूर्वक जानकारी दी। जिस पर प्रधानमंत्री ने प्रसंशा व्यक्त करते हुए उनके कार्यों की सराहना की। प्रधानमंत्री से ६ मिनट ३६ सेकण्ड तक कृषि सखी चम्पा सिंह से संवाद करते हुए उनकी बातें गम्भीरता से सुनी।

प्रधानमंत्री ने जैविक खेती के लिए जैविक कीटनाशक, खाद्य तैयार करने व इस सम्बंध में अभियान चलाकर प्रशिक्षण देने की जानकारी प्राप्त करते हुए कहा कि नारी शक्ति मन में ठान ले तो परिवर्तन आता ही है। उन्होंने कहा कि नारी सशक्त होगी, तो परिवार और देश भी सशक्त होता है।

प्रधानमंत्री ने चम्पा सिंह को नारी सशक्तिकरण का प्रतीक बताते हुए उनके कार्यों की सराहना करते हुए जैविक खेती सम्बन्धी प्रशिक्षण में टेक्नालॉजी का उपयोग कर ऑनलाईन प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारंभ कर देश के अन्य राज्यों के स्वसहायता समूह की महिलाओं को प्रशिक्षित करने का सुझाव दिया। उन्होंने ऑनलाईन टेक्नालाजी के कार्य में मध्यप्रदेश सरकार को आवश्यक सहयोग प्रदान करने की बात भी कही। कृषि सखी चम्पा सिंह ने प्रधानमंत्री जी को अपने स्वसहायता समूह द्वारा बनाये गये जैविक कृषि उत्पाद तथा कोरोना काल में सेनेटाईजर, मास्क, हैण्डवाश उत्पाद के संबंध में भी जानकारी दी। 

आत्मनिर्भर नारी शक्ति से वीडियो कांफ्रेंसिंग संवाद में केन्द्रीय पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री गिरिराज सिंह एवं केन्द्रीय खाद्य प्रसंस्करण मंत्री पशुपति कुमार पारस ने भी संबोधित किया। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के सफर के संबंध में लघु फिल्म का प्रस्तुतिकरण किया गया।

अच्छा स्वभाव, वचन, और कर्म शिक्षक के आभूषण हैं - प्रो. श्रीप्रकाश मणि त्रिपाठी

अटल बिहारी वाजपेयी हिन्दी विश्वविद्यालय नवनियुक्त कुलपति खेमसिंह डेहरिया का इंगांराजवि में संमान्न

अनूपपुर। इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय अध्यापक संघ द्वारा संघ के अध्यक्ष प्रो.खेम सिंह डेहरिया के अटल बिहारी वाजपेयी हिन्दी विश्वविद्यालय,भोपाल का कुलपति का पदभार ग्रहण करने पर गुरूवार 12 अगस्त को विश्वविद्यालय में सम्मान समारोह आयोजित किया गया।

इस अवसर पर इंगाँराजवि के कुलपति प्रो. श्रीप्रकाश मणि त्रिपाठी ने नवनियुक्त कुलपति खेमसिंह डेहरिया को नए दायित्व की बधाई देते हुए कहा कि यह समस्त विश्वविद्यालय के लिए गौरव का विषय है। पद गुरुतर दायित्वों से बंधा है और दायित्व सफलतापूर्वक निर्वहित करेंगे ऐसा मुझे विश्वास है।

उन्होंने कहा एक शिक्षक को माँ सरस्वती की आराधना करनी चाहिए, संत जैसा जीवन जीना, सौम्यता का गुंण होना,संकल्प के लिए दृढ़ निश्चय होना चाहिए। ऐसे में संत और आत्मीय का दूर जाना कष्ट देता है। इन्होंने विश्विद्यालय को जो सेवायें दी हैं उससे न सिर्फ विश्विद्यालय को प्रशासनिक रूप से लाभ पहुँचा है, बल्कि छात्रों का बौद्धिक स्तर भी उच्च हुआ है। एक अच्छा स्वभाव, वचन, और कर्म शिक्षक के आभूषण हैं, नवनियुक्त कुलपति खेमसिंह डेहरिया का पथ निष्कंटक हो, अमरकंटक से मैं यही प्रार्थना करता हूँ।

प्रोफेसर खेम सिंह डेहरिया ने कहा कि विश्वविद्यालय को आगे ले जाने के लिए निरंतर प्रयासरत रहेंगे। उन्होने इस अवसर पर समस्त विश्वविद्यालय परिवार तथा कुलपति का निरंतर आशीर्वाद और सहयोग के लिए धन्यवाद दिया और यह आशा भी की कि उन्हे सबका सहयोग इसी तरह आगे भी मिलता रहेगा।

नवनियुक्त कुलपति खेमसिंह डेहरिया को नए दायित्व की बधाई देते हुए विश्विद्यालय के डीन (अकादमिक) प्रोफेसर आलोक श्रोत्रिय, कुलानुशासक प्रो.शैलेन्द्र सिंह भदौरिया, छात्र अधिष्ठाता प्रो. भूमिनाथ त्रिपाठी, प्रो. नवीन शर्मा सहित अन्य अध्यापकों ने भी सम्बोधित किया।

इस दौरान संघ के सचिव प्रो. राघवेंद्र मिश्रा,प्रो. एपी सिंह डा. ज्योति थानवी, डा. अनिल कुमार, प्रो. अजय वाघ, प्रो. मनीषा शर्मा, प्रो. पूनम शर्मा, प्रो. तरुण ठाकुर, प्रो. विकास सिंह, प्रो.मैती, प्रो. श्रीनिवासन, प्रो. पांड्या, प्रो.घोराई, प्रो. जितेन्द्र शर्मा सहित अन्य अध्यापक और अधिकारी कर्मचारीगण मौजूद रहें।

बुधवार, 11 अगस्त 2021

महिला सशक्तिकरण की पर्याय कृषि सखी चम्पा, गुरूवार को प्रधानमंत्री से होगा संवाद

अनूपपुर। महिला नारी सशक्तिकरण के संबंध में अच्छा कार्य करने वाले स्वसहायता समूह के सदस्यों से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 12 अगस्त को संवाद करेंगे। जिसमें अनूपपुर जिले की पुष्पराजगढ़ की कृष्णा स्वसहायता समूह की चम्पा सिंह को प्रधानमंत्री से बात करने का अवसर प्राप्त होगा। प्रधानमंत्री से संवाद का यह कार्यक्रम गुरुवार को 12.30 बजे से होगा। संवाद हेतु चयनित चम्पा सिंह राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के स्वसहायता समूह में कार्य कर रही हैं।

चम्पा सिंह ने अपने सम्बध में बताया कि जन्म एक बेहद ही गरीब परिवार में जिले के पुष्पराजगढ़ विकासखण्ड के ग्राम सोनियामार में हुआ। मात्र 12 वर्ष की उम्र में ही इनके पिता का देहान्त हो गया। अपनी मां के साथ घर के कार्य में हाथ बंटाना पड़ता था। इसी के चलते 8वीं तक पढ़ सकीं। घर में मां और दो छोटे भाई है। भाईयों के बड़े होने के कारण उनकी शादी हो गई, जिससे अलग जीवन निर्वाह करने लगी। भाईयों ने मां को परिवार से अलग कर दिया। इस कारण जिम्मेदारियां और भी अधिक बढ़ गईं। समय के साथ शादी पास के गांव में हो गई। कुछ समय पश्चात पति का देहान्त हो गया। इस उतार-चढ़ाव के बीच अपनी मां के साथ रहने लगी। जीवन में आए दु:ख से बाहर निकने हार ना मानते हुए पुन: पूरे मनोयोग के साथ जीवन में संघर्ष करते हुए आगे बढ़ चली और आजीविका मिशन से जुडक़र गांव की अन्य महिलाओं को जोडक़र समूह का गठन किया और धीरे-धीरे अपनी बचत कर समूह को आगे बढ़ाया। चम्पा ने बताया कि समूह निर्माण के पश्चात बुक कीपर का कार्य शुरु कर दिया जिससे उसको कुछ आमदनी हो जाया करती थी, परन्तु अभी भी अपने व परिवार के सदस्यों की छोटी-छोटी जरूरतें पूरी नहीं कर पा रही थी। आय के साधन जुटाने के लिए समूह के माध्यम से सिलाई का प्रशिक्षण भी प्राप्त किया। कृषि सखी के रूप में भी प्रशिक्षण प्राप्त किया। हरियाणा राज्य के झज्जर विकासखण्ड में कार्य करने को मौका मिला जिसमें उन्होंने 15 कार्य दिवस पूर्ण करने के एवज में मानदेय के रूप में 11600 रुपये प्राप्त हुए जो जीवन की सबसे बड़ी कमाई थी। इसके अलावा उत्तरप्रदेश में 3 बार, हमीरपुर एवं जालौन जिलों में रहकर कार्य करने का मौका मिला। कृषि सखी के रूप में 6 बार अलग-अलग स्थानों पर प्रशिक्षण प्राप्त किया तथा लगभग 5500 परिवारों को कम लागत, कृषि तकनीक एवं जैविक कृषि का प्रशिक्षण प्राप्त किया। वर्तमान में आजीविका मिशन अंतर्गत मास्टर कृषि के साथ -साथ समूह सदस्यों की आजीविका में जैविक कृषि एवं भूमि सुधार कार्यक्रमों के माध्यम से अभिवृद्घि हेतु कार्यरत स्वयंसेवी संस्था सृजन के साथ भी कार्य कर रही हैं। जहां से अतिरिक्त आय प्राप्त हो रही है।

चम्पा ने बताया कि अब तक समूह से 50 हजार रुपये ले रखा है। जिससे भाई की शिक्षा, स्वास्थ्य एवं मकान मरम्मत आदि पर खर्च किया। अपनी भूमि पर खेती एवं सब्जी उत्पादन से 2 लाख 70 हजार रुपये आय अर्जित कर रही हैं। आजीविका और कौशल विकास दिवस 5 मई 2018 के अवसर पर राज्य स्तर पर उत्कृष्ट कार्य हेतु पुरुस्कृत किया जा चुका है। चम्पा कहती हैं कि जबसे मैं आजीविका मिशन से जुड़ी हूं तबसे मैंने अपने जीवन को बदलते व सपने को साकार होते देखा है। मुझे गर्व है कि मेरी मां आज मुझे बेटी नहीं बल्कि बेटा कहकर बुलाती है।


मंगलवार, 10 अगस्त 2021

अनूपपुर: पुष्पराजगढ़ की चम्पा से 12 अगस्त को प्रधानमंत्री करेंगे चर्चा




अनूपपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी महिला स्व-सहायता समूह के सदस्यों से 12 अगस्त को जिले के पुष्पराजगढ़ के समूह की महिला सदस्य से विडियो कांफे्रसिंग के माध्यम से चर्चा करेंगे।

जानकारी के अनुसार प्रदेश एक मात्र जिला अनूपपुर को इसके लिए चायनित किया गया हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 12 अगस्त को दोपहर 12 बजे अनूपपुर कलेक्ट्रेट के सोन सभागार में महिला स्व-सहायता समूह के सदस्यों से चर्चा करेगे। इसमें पुष्पराजगढ़ के  ग्राम सोनियामार की कृष्णा स्व-सहायता समूह की सदस्य एवं मास्टर कृषि सखी चम्पा सिंह का चयन किया गया है।

ज्ञात हो कि इसके पूर्व प्रदेश के तीन जिलों अनूपपुर सहित धार एवं शहडोल जिले के स्व-सहायता समूह का चयन किया गया था। किन्तु अब अनूपपुर सिर्फ अनूपपुर का चुना गया हैं।


छात्राओं को दिया गया होम कम्पोस्टिंग का प्रशिक्षण, स्वच्छता की दिलाई शपथ


अनूपपुर। शासन के निर्देशानुसार स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत नगर पालिका अनूपपुर की टीम मंगलवार को कन्या शासकीय विद्यालय सामतपुर स्कूल में बालिकाओं को घरेलू कचरे की सब्जियों के छिलके एवं अनुपयोगी चीजों को कंपोस्टिंग में बदलने का प्रशिक्षण अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा होम कंपोस्टिंग का प्रदर्शन दिया गया।

इस अवसर पर प्रभारी मुख्य नगर पालिका अधिकारी शशि तिवारी ने कहा की घरेलू कचरे से खाद बनाने का प्रशिक्षण प्राप्त करे ताकि कम से कम कूड़ा उत्पन्न हो हमारा वार्ड एवं शहर स्वच्छ और साफ रहें। होटल, व्यापारिक प्रतिष्ठान के साथ अवायसीय इलाको में हर घर में डस्टबिन रखना अनिवार्य होगा नही रखने व सार्वजनिक स्थानों पर कचरा फेंकने पर जुर्माना किया जाएगा। कचरा अलग अलग रखें और उस कचरे को निकाय के घर-घर कचरा संग्रहण वाहन में डाले। घरों एवं व्यवसायिक स्थल से निकलने वाला गीला कचरा को अलग-अलग कर कंपोस्ट बनाने की विधि की जानकारी दी गई। इस अवसर पर प्रभारी नपा अधिकारी ने छात्राओं को स्वच्छता की शपथ दिलाई।

कार्यक्रम में स्वच्छता निरीक्षक डीएन मिश्रा, ब्रजेश मिश्रा, नीरज पुरोहित, दुर्गेश यादव, विकाश पांडे, हेमंत गौतम, सफाई संरक्षक सुमित, मुकेश उपस्थित रहें।

तीन दिन से लापता युवक का शव गड्ढे में दबा मिला, जांच में जुटी पुलिस

मैदान में खेल रहे बच्चों ने मृतक का हाथ देखकर लोगों को दी जानकारी
अनूपपुर। जैतहरी थाना क्षेत्र अंतर्गत गोबरी रोड़ भगवा कछार में 9 अगस्त की शाम को गड्ढे में शव दबे होने तथा उसका हाथ गड्ढे से बाहर निकला देखे जाने पर ग्रामीणों ने सूचना पुलिस को दी,मौके पर पहुंची पुलिस ने

घटना स्थल का निरीक्षण करते हुए सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई। जिसके बाद एसडीएम व एसडीओपी अनूपपुर की उपस्थिति में गड्ढा खोदकर शव को बाहर निकाला गया जिसकी पहचान 34 वर्षीय भीमसेन रौतेल पिता सुखनंदन रौतेल निवासी ग्राम क्योंटार हाल निवासी भगवाकछार के रूप में हुई। जिसके बाद पुलिस ने पंचनामा तैयार करते हुए शव का पोस्टमार्टम 10 अगस्त को करा परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुटी हुई है।
जानकारी के अनुसार मृतक की पत्नी काजल सेन ने 9 अगस्त की दोपहर लगभग 3 बजे थाना पहुंच कर अपने पति भीमसेन रौतेल की तीन दिन से लापता होने की सूचना दर्ज कराई, जिस पर पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज करते हुए तलाश में जुट गई। इस बीच शाम गोबरी रोड़ स्थित भगवाकछार में गड्ढे में एक हाथ बाहर निकले हुए ग्रामीणों ने देखा, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पूछताछ में पता चला की मृतक भीमसेन रौतेल को उसके ससुराल द्वारा भगवाकछार में जमीन दी है, जिसके बाद वह भगवाकछार में ही अपना घर बनाकर रहने लगा था और शराब के नशे का आदि था। जिसके बाद पुलिस परिवारिक विवाद सहित कई पहलुओं पर आशंका जताते हुए मामले की जांच कर रही है। वहीं पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा। जिसके बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।

अनूपपुर: 20 अगस्त तक बढ़ाया गया कोरोना कफ्र्यू


अनूपपुर। कोरोना वायरस के संक्रमण के रोकथाम एवं बचाव हेतु कोरोना कफ्र्यू के प्रतिबंधों के संबंध में पूर्व में 10 अगस्त की रात्रि 12 बजे तक जारी आदेश पर संसोधन करते हुए इसे 20 अगस्त की रात्रि 12 बजे तक बढ़ा दिया हैं।
कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी सोनिया मीना ने मंगलवार 10 अगस्त को जारी आदेश में कहा कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए धारा 144 दण्ड प्रक्रिया 1973 के तहत संक्रमण के रोकथाम एवं बचाव हेतु कोरोना कफ्र्यू के प्रतिबंधों के संबंध में पूर्व में 10 अगस्त की रात्रि 12 बजे तक जारी आदेश पर संसोधन करते हुए इसे 20 अगस्त की रात्रि 12 बजे तक बढ़ाया गया हैं।

धान परिवहन में हेरफेर कर करोड़ों का नुकसान, आदेश जारी कर 24 घंटे में तोड़ा गया नियम

डीएसओ द्वारा कराए जा रहे क्रॉस मूवमेंट गेम 2 का खुलासा, मामला उपार्जित धान का अनूपपुर। मध्य प्रदेश की अनूपपुर जिले में जिले में उपार्जित धान...