https://halchalanuppur.blogspot.com

सोमवार, 12 अप्रैल 2021

संक्रमण काल में सभी दुकान खोले जाने का व्यापारियों ने सौंपा ज्ञापन


अनूपपुर
। जिला दंडाधिकारी द्वारा लगाए गए कोरोना कफ्र्यू के बाद जिला मुख्यालय के व्यापारियों द्वारा लॉकडाउन का विरोध करते हुए 12 अप्रैल को नगर की समस्त दुकानों को खोले जाने व अपनी समस्याओं के निदान हेतु आग्रह करते हुएका ज्ञापन अपर कलेक्टर सरोधन सिंह को सौंपा। सभी ने कलेक्टर से  जहां व्यापारियों ने सभी दुकानदारों को सीमित अवधि में दुकान खोलने की अनुमति मांगी। व्यापारियों ने बताया कि इस कोरोना काल में सभी वर्ग समस्या से ग्रस्त है, सभी व्यापारी केन्द्र व रा'य सरकार की गाइड लाइन मानने को तैयार है। आर्थिक गतिविधियों को बाधित न करते हुए समस्त व्यापारियों को दुकान खोलने की मांगी गई। ज्ञापन सौंपने में दुर्गा प्रसाद गुप्ता, पवन कुमार गुप्ता, नियाज अहमद, सुखलाल ताम्रकार, अतुल ताम्रकार, राजेश कुमार, अभिलाष गुप्ता, मो. सद्दाम, दुबेन्द्र सोनी, प्रभाशंकर तिवारी, राकेश गौतम सहित अन्य व्यापारी शामिल रहे।


 

रविवार, 11 अप्रैल 2021

शतक छूने को बेताब अनूपपुर में 93 नये व्यक्तियों में संक्रमण की पुष्टि


शतक छूने को बेताब अनूपपुर में 93 नये व्यक्तियों में संक्रमण की पुष्टि

अनूपपुर। जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या अब शतक छूने को बेताब हैं एक दिन में 93 संक्रमितों की संख्या अबतक की सबसे बड़ी हैं। इसे देखते हुए जिला प्रशासन ने लाकडउन की बवधि बढ़ाकर 19 अप्रैल तक कर दी हैं।

स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार को प्राप्त 373 रिपोर्ट में 93 नये व्यक्तियों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। रिपोर्ट प्राप्त होते ही स्वास्थ्य विभाग के दिशा निर्देशों अनुसार संक्रमितों को कोविड केयर सेंटर भेजने व होम आइसोलेशन हेतु निर्देशित करने, सम्बंधित कंटेनमेंट क्षेत्रों में स्क्रीनिंग एवं संक्रमितों के सम्पर्क में लेने की कार्यवाही की जा रही है।

उल्लेखनीय है कि अब तक प्राप्त कोरोना जाँच रिपोर्ट में जिले में 2598 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। वहीं 32 स्वस्थ होकर रवाना हुए। वर्तमान में सक्रिय 260 है। अब तक 2321 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं तथा 16 की मृत्यु हो चुकी हैं।


कोरोना कर्फ्यू के आदेश को ध्यान से पड़ें एवं छूट के बिंदु का अक्षरश: पालन कराएं - जिला दण्डाधिकारी

 


किराना,
सब्जी, फल, दूध, अंडा, मांस की दुकानें खुलेगीं

अनूपपुर। कोरोना संक्रमण के कारण 19 अप्रैल तक जिले में सम्पूर्ण बंद के दौरान कुछ दुकानों को छूट और सावधानियों के साथ खोलने की अनुमति जिला दण्डाधिकारी चंद्रमोहन ठाकुर ने दी हैं। किन्तु उपखंड मजिस्ट्रेट एवं पुलिस अधिकारियों ने बिना आदेश पढ़े सभी छूट प्राप्त दुकनों को बंद कराने की शिकायत पर उन्होंने रविवार को सभी उपखंड मजिस्ट्रेट एवं पुलिस अधिकारियों के लिए कोरोना कर्फ्यू के संबंध में स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा हैं कि कोरोना कर्फ्यू के आदेश को ध्यान से पड़ें एवं छूट के बिंदु का अक्षरश: पालन सुनिश्चित करनें की बात स्पष्ट की हैं।

निर्देश में कहा कि आवागमन के लिए सभी बस, ऑटो रिक्शा इत्यादि पर रोक नहीं है। लोग रेलवे स्टेशन, अपने कार्यस्थल और टीकाकरण के लिए जाने हेतु इसका उपयोग करेंगे। आवश्यक वस्तुओं की दुकानें बन्द नहीं रहेंगी जिसमें शा.उचित मूल्य की दुकान,किराना, सब्जी, फल, दूध, अंडा, एवं मांस की दुकानें सम्मिलित हैं। इन दुकानों को बंद न करें। भीड़ को नियंत्रित करने हेतु सोशल डिस्टेन्स के गोले, सब्ज्ी के ठेले/ रेडी अथवा सब्जी मंडी को खुले मैदान में शिफ्ट करने का निर्णय विकासखंड स्तर पर ले सकते हैं। फीवर क्लिनिक, सैंपल टेस्टिंग, पॉजिटिव मरीजों का होम आइसोलेशन, उनको दवा का पहुंचना, आवश्यकता पडऩे पर अस्पताल में भर्ती कराना और टीकाकरण अभियान ज्यादा महत्वपूर्ण कार्य हैं। जिला दण्डाधिकारी ने कहा अपनी और अपनी टीम की ऊर्जा इसपर ज्यादा लगाएं।

हिन्दुस्थान समाचार/  राजेश शुक्ला

मालगाड़ी से कोयला उतारते युवक झुलसा


मालगाड़ी से कोयला उतारते युवक झुलसा

अनूपपुर। कोतमा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बैहाटोला में 11 अप्रैल को मालगाड़ी के वैगन में चढक़र कोयला उतारते समय 25 वर्षीय युवक हाई बोल्टेज करंट की चपेट में आने से बुरी तरह से झुलस कर वैगन में गिर गया। जहां लोगो ने इसकी सूचना उसके परिजनों को दी गई। जिसके बाद परिजनों ने उसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

जानकारी के अनुसार ग्राम बैहाटोला में अपने मामा के यहां रह रहे 25 वर्षीय गणेश प्रसाद जो की रविवार की सुबह अपने अन्य साथियों के साथ मालगाड़ी से कोयला उतारने वैगन में चढ़ाजहां ऊपर से जा रही हाई बोल्टेज केबिल की चपेट में आने से युवक गंभीर रूप से झुलस गया। जिसका उपचार जिला चिकित्सालय में चल रहा है। वहीं युवक छत्तीसगढ़ का निवासी है। जो अपने मामा के यहां बैहाटोला कोतमा में रह रहा है।

बढ़ते कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु अनूपपुर में लाकडाउन अवधि 19 अप्रैल तक बढ़ाई गई


नागरिकों से टीकाकरण करवाने की कलेक्टर की अपील

अनूपपुर। जिलें में बढ़ते कोरोना संक्रमितों की संख्या की रोकथाम एवं बचाव के लिए अनूपपुर जिले में जिला आपदा प्रबंधक समिति से विचार विमर्श के बाद कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी चंद्रमोहन ठाकुर ने रविवार को संसोधित आदेश में अनूपपुर जिले की राजस्व सीमा में प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किया है। जिसमे अब  सोमवार की प्रात: 6 बजे से बढ़ाकर 19 अप्रैल तक कर दिया गया हैं।

कलेक्टर ने जिले के समस्त नागरिकों से कोरोना से बचाव हेतु समस्त सुरक्षा उपायों का अनिवार्य रूप से पालन करें। अनावश्यक बाहर न निकलें। अत्यंत आवश्यक होने पर जब भी बाहर निकलें तो अनिवार्य रूप से मास्क का प्रयोग करें एवं नियमित रूप से हाथों को सैनिटाईज करें। जिले में 11 अप्रैल से 14 अप्रैल तक कोरोना टीकाकरण महाअभियान टीका उत्सव चलाया जा रहा है। जिसमे 45 वर्ष से अधिक उम्र के समस्त नागरिकों से सुरक्षा हेतु टीकाकरण की अपील की हैं। उन्होने समाजसेवियों एवं जागरूक नागरिकों से अपील की है कि वे कोरोना संक्रमण के इस समय में नागरिकों को प्रेरित करने का कार्य करें। जागरूक नागरिक कोरोना सुरक्षा उपायों को अपनाने, टीकाकरण हेतु प्रेरित करने, टीकाकरण हेतु अन्य नागरिकों को सहयोग प्रदान करने में आगे आएँ।

जिला मुख्यालय अनूपपुर सहित समस्त नगरीय क्षेत्र जैतहरी, कोतमा, पसान, बिजुरी, राजनगर, डोला, डूमरकछार, अमरकंटक के साथ तहसील मुख्यालय राजेन्द्रग्राम क्षेत्र में 19 अप्रैल तक पूरी तरह से बंद रखने के आदेश दिया हैं। आदेश में सोमवार से सोमवार तक जिले के समस्त नगरीय क्षेत्रों में पूर्णत: लॉकडाउन रहेगा।

लॉकडाउन के दौरान अति आवश्यक सेवाओं दवाई दुकान, दूध, राशन, एटीएम, सब्जी, अण्डे, मांस की दुकानें एवं चिकित्सालय से संबंधित सभी प्रतिष्ठान खुले रहेंगे। साथ दूध बेचने वाले प्रतिबंध की छूट होगी। जिले में मोजरबेयर जैतहरी, अमरकंटक ताप विद्युत केंद्र चचाई, सोडा फैक्ट्री बरगवां एवं एसीसीएल प्रबन्धन कार्य इस प्रतिबंध से मुक्त होगें।  हालाँकि सभी नागरिकों को मास्क लगाना, स्वच्छता एवं सोशल डिस्टेंशिंग से सम्बन्धित समस्त नियमों का कड़ाई से पालन करना सुनिश्चित करना होगा।

हिन्दुस्थान समाचार/  राजेश शुक्ला

 

मप्र - छग बार्डर पर भूकंप के झटके,अनूपपुर सहित असापास भूकंप 3.7 तीव्रता का महसूस हुआ


 घबराए लोग घरों से बाहर भागे

अनूपपुर। कोरोना लहर से परेशान,भयभीत लोगों को रविवार 11 अप्रैल की दोपहर आए भूकंप ने हिला कर रख दिया। अनूपपुर जिला मुख्यालय सहित कई स्थानों में महसूस किया गया। कुछ सेकेण्ड तक तेज आवाज के साथ घरों की दीवारें हिल गयीं। पंखे -सामान हिलने लगे। लोगों ने इस कंपन और आवाज को स्पष्ट महसूस किया। बच्चे, जवान, बुजुर्ग सभी जान बचाने के लिये बाहर भागे।

 प्राप्त जानकारी के अनुसार अनूपपुर - बिलासपुर की सीमा पर इसका केन्द्र था। जमीन में दस किमी की गहराई पर 3.7 तीव्रता का भूकंप था। अनूपपुर, जैतहरी, वेंकटनगर, कोतमा, चचाई, धनपुरी में यह झटके महसूस किये गये। जबकि अधिक पहाड़ी ऊंचाई वाले राजेन्द्रग्राम, अमरकंटक में भूकंप महसूस नहीं किया गया या इसकी लोगों ने पुष्टि नहीं की है। भूकंप से किसी जान माल के नुकसान की सूचना नहीं है। जानकारों की माने तो यह कंपन भूगर्भीय घटना हैं जो गडग़ड़हट के साथ हैं ऐसा लगता हैं कि जमीन के अन्दर कोई भू परत धधकी हो। जिससे कंपन महसूस किया गया हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/  राजेश शुक्ला

कोरोना से अनूपपुर जिला चिकित्सालय में पहली मौत ,अब तक 16 की बाहर हुई मौत


अनूपपुर
। कोरोना संक्रमण का असर जिले में बढ़ते क्रम में शनिवार को पुष्पराजगढ़ विधायक फुंदेलाल सिंह सहित 61 लोगों की पुष्टि होने के बाद विधायक ईलाज हेतु भोपाल चिरायु की शरण में हैं। वहीं रविवार को अनूपपुर में कोरोना संक्रमण से एक 38 वर्षीय महिला की मुत्यु की पुष्टि जिला चिकित्सालय से हुई हैं।

जानकारी अनुसार भालूमड़ा निवासी महिला को परिजनों ने महिला को गंभीर हालत में उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में रविवार की सुबह भर्ती कराया गया जहा उपचार के दौरान मुत्यु हो गई।

सीएमएचओं डॉ. एससी राय ने बताया कि मृतिका के पिता की मृत्यु 10 अप्रैल को अंबिकापुर में कोरोना से हुई थी, मृतिका अपने मायके बिजुरी गई थी, जब उसे जिला चिकित्सालय लाया गया तो उसका ऑक्सीजन लेवल काफी कम था। यह जिला चिकित्सालय में कोरोना से पहली मौत हैं।

उन्होंने सभी जिले वासियों से अपील की है कि कोरोना से बचाव के लिए सभी अपने परिवार में कोई व्यक्ति बाहर से आता है तो उसका कोविड टेस्ट आवश्य कराएं। वहीं जिले में मारने वालो की संख्या 17 हो गई है।

शनिवार, 10 अप्रैल 2021

जिले में दिखा कोरोना बंद का असर, बाजार व सडक़ो पर पसरा रहा सन्नाटा


25
का कटा चालान, टीका लगाने के फेर में भूले कोरोना गाइड लाइन

अनूपपुर। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर से लोगो को बचाने के लिए जिले नगारिय क्षेत्रों में तीन दिन का लाकडाउन लगाया हैं। शनिवार को व्यापाक असर देखने को मिला, जिला मुख्यालय अनूपपुर समेत जैतहरी, कोतमा, बिजुरी,पसान,राजनगर, डोला, डूमरकछार और अमरकंटक सहित तहसील मुख्यालय राजेन्द्रग्राम में प्रशासनिक सख्ती में नगरीय जनजीवन घरों में बंद रहें। बाजारों में व्यापारिक प्रतिष्ठानों के शटर पूर्णत: बंद रहे। शासकीय कार्यालयों पर ताला लटका रहा। पुलिस के वाहनों की आवाज पूरे समय सुनाई देती रहीं।


पुलिस का कहना है कि रविवार को भी शहर के प्रत्येक चौराहों पर बेरिकेट लगवाते हुए पुलिस बलों की उपस्थिति में पूर्णत: लॉकडाउन को पूरा कराया जाएगा। इसी तरह जैतहरी, पसान, कोतमा, राजेन्द्रग्राम, राजनगर, डोला, डूमरकछार में भी लॉकडाउन शांतिपूर्ण लगा रहा।

कोरोना संक्रमण से नागरिकों को बचाने लगभग ६० घंटे का नगरीय लॉकडाउन शुक्रवार की शाम 6 बजे से सोमवार की सुबह 6 बजे तक रहेंगा। 10 अप्रैल की सुबह इसका व्यापाक असर दिखा। जिला मुख्यालय अनूपपुर सहित आठों नगरिय निकाय के साथ राजेन्द्रग्राम तहसील मुख्यालय पूर्णत: बंद रहा। बाजारों में व्यापारिक प्रतिष्ठानों के शटर पूर्णत: बंद रहे। शासकीय कार्यालयों पर ताला लटका रहा। वहीं पुलिस वाहनों से नगर का जायजा लेते रहे। इस दौरान जरूरतमंद लोग मास्क पहनकर आवाजाही करते नजर आए। बस स्टैंड में भी कम संख्या में ही यात्री नजर आए।

25 का कटा चलान


बंद के दौरान सडक़ों में अनवाश्यक घूम रहें लोगों का इंदिरा तिराहें पर शनिवार की शाम चालानी कार्यवाही की गई। थाना प्रभारी खेम सिंह पेंन्द्रो ने बताया कि सडक़ों में अनवाश्यक आवाजाहीं करने वाले 25 लोगो से 25 हजार रूपए का चलाना काट घर से न निकलनें की हिदायत दी।

टीका लगाने अड़े बेनेफेशरी, सावधानी की अनदेखी


कोरोना के बढ़ते संक्रमण के खतरे से बचाव में शनिवार को लॉकडाउन के बावजूद 12 सेंटरों पर टीकाकरण के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी। हालांकि दोपहर दो बजे टीका समाप्त हो गया जिससे टीकाकरण बंद कर दिया गया। वहीं टीका लगाने लोगों की भीड़ आतुर नजर आई, इस दौरान लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग की अनदेखी करते हुए पहले हम पहले हम जैसी नीति में ऑनलाइन पंजीयन कराने का प्रयास किया। जिसमें सावधानियां गौण हो गई, हालांकि बाद में स्वास्थ्य प्रशासन ने लोगों को समझाते हुए भीड़ को खत्म किया।

निर्दयी मां ने अपनी 8 वर्षीय बच्ची को जलाया, पति ने दर्ज कराई शिकायत


अनूपपुर। थाना भालूमाड़ा के ग्राम पंचायत देवगवां निवासी निर्दई मां ने अपनी 8 वर्षीय मासूम बच्ची को जलती हुई चिमनी से जलाकर मारने का प्रयास किया और इसके बाद फरार हो गई। पति ने इसकी शिकायत थाना भालूमाड़ा में दर्ज कराई।

महिला के पति प्रेमलाल ने पुलिस को बताया कि पति-पत्नी के विवाद के कारण उसकी पत्नी दुर्गा बैगा ने अपनी मासूम बच्ची को चिमनी से जला दिया और उसका शरीर गंभीर रूप से जल गया। बच्ची के शरीर में लगी आग को परिजनों ने बुझाकर उसे चिकित्सालय ले गए और फिर मामले की शिकायत दर्ज कराने थाना भालूमाड़ा पहुंचे, जहां पर उन्होंने शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने शिकायत दर्ज करते हुए आरोपित महिला की तलाश शुरू कर दी है।

शव को दफना लौट रहे कर्मचारी की सडक़ दुर्घटना में मौत


अनूपपुर
। कोतमा में शुक्रवार को केवई नदी में मिले अज्ञात शव को पोस्टमार्टम उपरांत दफनाने की प्रक्रिया के बाद वापस लौट रहे नगर पालिका के स्वच्छता कर्मचारी हरिश्चंद्र पिता पन्नालाल निवासी वार्ड नंबर 7 कोतमा  पिकअप से टकराने से दुर्घटना में घायल हो गया। राहगीरों व परिजनों ने घायल को लेकर कोतमा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे जहां डाक्टरों ने मौत घोषित कर दिया। शनिवार को शव का पोस्टमार्टम उपरांत परिवारजनों को सौंप दिया।

कर्मचारियों ने बताया कि शुक्रवार को केवई नदी में मिले शव को दफनाने की प्रक्रिया बाद घर लौटते समय पिकअप वाहन की एक साइड की लाइट बन्द थी। जिसे देख नहीं पाया और पिकअप की ठोंकर लगी इस दौरान ठोकर मारने वाला फरार हो गया।

अपराधों में नियंत्रण के लिए माइनस कॉलोनी में खोला गया पुलिस सहायता केंद्र बल की कमी से बंद


अनूपपुर
। बिजुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत कॉलरी कॉलोनी में बढ़ते हुए अपराध की रोकथाम के लिए माइनस कॉलोनी में पुलिस सहायता केंद्र लगभग 15 वर्ष पूर्व प्रारंभ किया गया था। जो पिछले कई वर्षों से बंद पड़ा हुआ है। जिसके कारण कॉलोनी क्षेत्र में अपराधिक गतिविधियां बढ़ती जा रही हैं। पुलिस अधिकारियों की उदासीनता के कारण यह सहायता केंद्र पिछले कई वर्षों से बंद पड़ा हुआ है। पूर्व में जब यह सहायता केंद्र संचालित था तो पुलिस कर्मियों के उपस्थित रहने से कॉलोनी क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनी हुई थी। इसके बंद होते ही कॉलोनी में चोरी की घटनाओं के साथ अन्य अपराधिक गतिविधियों में भी बढ़ोत्तरी आई है।

रंग रोगन के बाद फिर से जड़ा ताला

पुलिस सहायता केंद्र के बंद होने से यह भवन जर्जर हालत में पहुंच गया था। जिसके बाद पिछले वर्ष भवन की पुताई के साथ ही रंग रोगन किया गया था। जिसके बाद स्थानीय लोगों को यह उम्मीद जगी थी कि अब फिर से पुलिस बल की तैनाती होने से यहां अपराधिक गतिविधियां कम होंगी। लेकिन कुछ दिनों बाद फिर से नगरवासियों मेंं मायूसी छा गई, पुताई के बाद पुन: विभाग के द्वारा यहां ताला लगा दिया गया।

बल की कमी में नहीं खोला गया चौकी

बिजुरी थाना की जानकारी के अनुसार पुलिस थाना में बलों की पूर्व से कमी है। जिसके कारण यहां पुलिस सहायता केन्द्र में बलों को तैनात नहीं किया गया है। बताया जाता है कि एसईसीएल द्वारा बिल्डिंग बनवाई गई थी। लेकिन अब बल की कमी के कारण अधिकारियों ने भी यहां तैनाती सम्बंधित कोई निर्देश नहीं जारी किए गए हैं।

थाना प्रभारी बिजुरी सुमित कौशिक ने बताया कि थाना परिसर में पहले से ही बलों की कमी है। पुलिस सहायता केन्द्र के लिए अतिरिक्त बल की आवश्यकता होगी। इसके लिए अधिकारियों के निर्देशन में ही सम्भव हो सकता है।

खड़े वाहन से मेटाडोर टकराया,बालक की मौत


अनूपपुर
। कोतवाली थाना अंतर्गत शुक्रवार की देर रात जिला जेल के पास सडक़ किनारे खड़े डम्फर तेज गति से राजेन्द्रगाम से अनूपपुर आ रही मेटाडोर जा टकराया जिससे कन्डेक्टर साइड बैठा 10 वर्षीय पंकज वाहन के अंदर बुरी तरह फसने और गंभीर चोट लगने से घटना स्थल पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पर आसपास के लोगो ने पुलिस को दी। मौके पर पहुची पुलिस ने स्थानीय लोगो की मदद से बालक के शव को बाहर निकाल कर जिला चिकित्सालय भेज,जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शनिवार को शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम उपरांत शव परिजनों को सौप दिया गया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुटी हुई है।

जानकारी अनुसार राजेन्दगाम से अनूपपुर आ रही मेटाडोर क्रमांक एमपी 18 जीए 5180 का चालक कौशल पिता श्यामलाल सिंह 10 वर्षीय पुत्र पंकज सिंह को बैठा कर अनूपपुर ला रहा था। जहाँ जिला जेल के पास सडक़ किनारे खड़े डम्फर एमपी 65 जीए 0664 से जा टकराया और मेटाडोर में साइड बैठा 10 वर्षीय पंकज वाहन के अंदर बुरी तरह फंसने और गंभीर चोट लगने से स्थल पर ही उसकी मौत हो गई।

शुक्रवार, 9 अप्रैल 2021

शुक्रवार शाम से 6 बजे से अनूपपुर लाकडाउन


सब्जी,
दूध, दवाई सहित आवश्यक वस्तुओं की दुकानों को छोडक़र अन्य सभी होगें

बढ़ते कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव के लिए

अनूपपुर। प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमितों की संख्या की रोकथाम एवं बचाव के लिए अनूपपुर जिले में जिला आपदा प्रबंधक समिति से विचार विमर्श के बाद कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी चंद्रमोहन ठाकुर ने संसोधित आदेश में अनूपपुर जिले की राजस्व सीमा में प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किया है।

जारी निषेधाज्ञा अनुसार जिले के समस्त शासकीय कार्यालय आगामी तीन माह तक सप्ताह में पांच दिन (सोमवार से शुक्रवार), प्रात: 10 से शाम 6 बजे तक कार्य करेंगे, शनिवार रविवार बंद रहेंगे। अनूपपुर सहित समस्त नगरीय क्षेत्र जैतहरी, कोतमा, पसान, बिजुरी, राजनगर, डोला, डूमरकछार, अमरकंटक के साथ तहसील मुख्यालय राजेन्द्रग्राम क्षेत्र में आगामी आदेश तक प्रत्येक रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक रात्रि कालिन कफर््यू रहेगा। वहीं अब प्रत्येक शुक्रवार को शाम 6 बजे से सोमवार की सुबह 6 बजे ते जिले के समस्त नगरीय क्षेत्रों में पूर्णत: लॉकडाउन रहेगा।

लॉकडाउन के दौरान अति आवश्यक सेवाओं दवाई दुकान, दूध, राशन, एटीएम, सब्जी, अण्डे, मांस की दुकानें एवं चिकित्सालय से संबंधित सभी प्रतिष्ठान खुले रहेंगे। साथ दूध बेचने वाले प्रतिबंध की छूट होगी। जिले में मोजरबेयर जैतहरी, अमरकंटक ताप विद्युत केंद्र चचाई, सोडा फैक्ट्री बरगवां एवं एसीसीएल प्रबन्धन कार्य इस प्रतिबंध से मुक्त होगें।

हिन्दुस्थान समाचार/  राजेश शुक्ला

गुरुवार, 8 अप्रैल 2021

अनूपपुर में 45 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि

 अनूपपुर में 45 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टिअ


अनूपपुर स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार को प्राप्त 363 की रिपोर्ट में से 45 में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। रिपोर्ट प्राप्त होते ही स्वास्थ्य विभाग के दिशा निर्देशों के अनुसार संक्रमितों को कोविड केयर सेंटर शिफ्ट करने/ होम आइसोलेशन हेतु निर्देशित करने, सम्बंधित कंटेनमेंट क्षेत्रों में स्क्रीनिंग एवं संक्रमितों के प्राथमिक कांटैक्ट के सैम्पल लेने की कार्यवाही की जा रही है।उ

उल्लेखनीयहै कि अब तक प्राप्त कोरोना जाँच रिपोर्ट में से जिले में 2410 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। वर्तमान में ऐक्टिव कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 162 है। गुरुवार को 38 व्यक्ति स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किए गए। इस प्रकार अब तक 2232 कोरोना पॉजिटिव मरीज स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किये जा चुके हैं।


छग और महाराष्ट्र से आने वाले लोगों की सीमा पर होगी थर्मल स्केनिंग


अनूपपुर
। कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव के उद्देश्य से गुरूवार को कलेक्टर चन्द्रमोहन ठाकुर ने आदेश जारी कर जिले में पड़ोसी राज्यों से आने वाले यात्रियों /नागरिकों को कोविड-19से बचाव हेतु महाराष्ट्र तथा पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ के जिला कोरिया एवं पेन्ड्रा, गौरेला, मरवाही की अनूपपुर जिले से लगने वाली सीमा क्रमश: आरटीओ चेक पोस्ट डोला एवं चेक पोस्ट खूटाटोला तथा ग्राम पंचायत बरतराई में बैरियर स्थापित कर राजस्व विभाग, स्वास्थ्य विभाग एवं संबंधित ग्राम पंचायत/ नगरीय निकाय के कर्मचारियों को नियुक्त कर आने वाले यात्रियों/ नागरिकों का विवरण सूची सहित थर्मल स्केनिंग की जानकारी पंजी में संधारित किए जाने के निर्देश दिए हैं।

आने वाले यात्रियों/नागरिकों के थर्मल स्केनिंग में कोविड-19 के लक्षण पाए जाने पर संबंधितों के संबंधित नगरीय निकाय एवं ग्राम पंचायत के सचिव, रोजगार सहायक तथा संबंधित हल्का पटवारी नजदीकी चिकित्सालय को सूचित कर होम आईशोलेट कराते हुए उसके घर को कन्टेनमेंट जोन घोषित कराना सुनिश्चित करेंगे तथा संबंधित घर में बाहरी व्यक्तियों का आना-जाना पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा।

महाराष्ट्र एवं पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ के जिला कोरिया एवं पेन्ड्रा, गौरेला, मरवाही की अनूपपुर जिले से लगने वाली सीमा पर स्थापित बैरियर में आने वाले यात्रियों/नागरिकों के कोविड-19 थर्मल स्केनिंग एवं आवश्यक टेस्ट कराये जाने हेतु मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी अनूपपुर संबंधित बैरियर में आवश्यक उपकरण के साथ आवश्यकतानुसार स्वास्थ्य अधिकारी/कर्मचारी की नियुक्ति एवं संबंधित अनुविभागीय दण्डाधिकारी अपने-अपने क्षेत्र अंतर्गत कोविड-19 बचाव में किए जा रहे प्रयास का व्यापक स्तर पर किए जा रहे प्रचार-प्रसार का अपने स्तर से प्रत्येक दिवस समीक्षा कर रोकथाम हेतु आवश्यक कार्यवाही करने की बात कहीं हैं।

कोरोना संक्रमितों के घर के द्वार पर लगेगा प्रतिबंधित क्षेत्र का पोस्टर


अनूपपुर
। कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव के लिए कलेक्टर चन्द्रमोहन ठाकुर ने गुरूवार को आदेश जारी कर कहा है कि जिले में कोरोना संक्रमित पाए जाने वाले व्यक्ति को होम आईशोलेट कराते हुए उसके घर को माईक्रोकेन्टेनमेंट सीमा घोषित किया जाएगा और उसके घर के द्वार के बाहर प्रतिबंधित क्षेत्र का पोस्टर लगाया जाएगा।

उन्होंने आदेया में कहा कि निवास गृह के प्रवेश द्वार की ओर जाने वाले रास्ते पर रस्सी/बांस से बैरीकेट्स लगाकर बाहरी व्यक्तियों का आना-जाना पूर्णत: प्रतिबंधित किया जाएगा। ग्रामीण क्षेत्र में संबंधित सचिव, रोजगार सहायक एवं हल्का पटवारी तथा नगरीय क्षेत्र से संबंधित मुख्य नगरपालिका अधिकारी इस आदेश का पालन करना सुनिश्चित करेंगे। संबंधित अनुविभागीय दण्डाधिकारी अपने-अपने क्षेत्र अंतर्गत माईक्रोकन्टेनमेंट जोन का अपने स्तर से प्रत्येक दिवस समीक्षा कर आवश्यक कार्यवाही कराना सुनिश्चित करेंगे।

बढ़ते कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव के लिए जिले में धारा 144 लागू


अनूपपुर
। प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमितों की संख्या की रोकथाम एवं बचाव के लिए अनूपपुर जिले में जिला आपदा प्रबंधक समिति से विचार विमर्श के बाद कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी चंद्रमोहन ठाकुर ने दण्ड प्रक्रिया संहिता, 1973 की धारा 144 में प्रदत्त शक्तियों को उपयोग में लाते हुए सम्पूर्ण अनूपपुर जिले की राजस्व सीमा में प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किया है।

जारी निषेधाज्ञा अनुसार जिले के समस्त शासकीय कार्यालय आगामी तीन माह तक सप्ताह में पांच दिन  (सोमवार से शुक्रवार), प्रात: 10 से शाम 6 बजे तक कार्य करेंगे, शनिवार रविवार बंद रहेंगे। अनूपपुर सहित समस्त नगरीय क्षेत्र जैतहरी,कोतमा, पसान, बिजुरी, राजनगर,डोला, डूमरकछार,अमरकंटक के साथ तहसील मुख्यालय राजेन्द्रग्राम क्षेत्र में 8 अप्रैल से आगामी आदेश तक प्रत्येक रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक रात्रि कालिन कफ्र्यू रहेगा। जिले के समस्त नगरीय क्षेत्रों में आगामी आदेश तक प्रत्येक रविवार पूर्णत: लॉकडाउन रहेगा।

प्रत्येक रविवार पूर्णत: लॉकडाउन के दौरान दूध बेचने वाले प्रात:6 से 9 बजे तक की छूट होगी। मेडिकल स्टोर्स प्रतिबंध से मुक्त होगें। जिले में मोजरबेयर जैतहरी, अमरकंटक ताप विद्युत केंद्र चचाई, सोडा फैक्ट्री बरगवां एवं एसीसीएल प्रबन्धन कार्य इस प्रतिबंध से मुक्त होगें।

बुधवार, 7 अप्रैल 2021

रविवार को रहेंगा पूर्ण बंद, 8 अप्रैल से रात्रि कालिन कफ्यू


अनूपपुर
। प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण पर बुधवार को मुख्यमंत्री निवास में आयोजित उच्चस्तिरिय बैठक में महत्वपूर्ण निर्णयों में रविवार को प्रदेश के जिले पूर्णत: बंद रहेंगे। इससे जिलों के कलेक्टरों को अवगत कराया गया हैं।

बैठक में लिए गयें निर्णयों में प्रदेश के समस्त शासकीय कार्यालय आगामी तीन माह तक सप्ताह में 5 दिन (सोमवार से शुक्रवार), प्रात: 10 से शाम 6 बजे तक कार्य करेंगे, शनिवार रविवार बंद रहेंगे। प्रदेश के समस्त नगरीय क्षेत्रों में 8 अप्रैल से आगामी आदेश तक प्रत्येक रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक रात्रि कालिन कफ्यू रहेगा। प्रदेश के समस्त जिलों के नगरीय क्षेत्रों में आगामी आदेश तक प्रत्येक रविवार लॉकडाउन रहेगा।

कलेक्टर उतरे सडक़ पर मस्क पहनने की दी समझाईस, 168 से वसूला जुर्मना


अनूपपुर
7 अप्रैल की शाम कलेक्टर और एसडीएम नगरपालिका अमला के सहित कोतवाली पुलिस ने बिना मास्क घर से निकलने वाले के खिलाफ 103 लोगों से 10,300 की चालानी कार्रवाई की। वहीं कोतमा में एसडीएम एसडीएम ऋषि सिंघई के नेतृत्व में 57 लोगों से 5 हजार 720 रुपए की राशि वसूला।इस दौरान लोगों को मास्क पहना कर उन्हें मास्क पहनें की समझाई भी दी गई।

बुधवार की शाम कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर के साथ एसडीएम कमलेश पुरी और प्रशासनिक अधिकारी व पुलिस अमला इंदिरा तिराहा से अमरकंटक तिराहा तक पैदल चलते हुए बिना मास्क गुजरने वाले पैदल यात्रियों व वाहन चालकों का चालान काटा, साथ ही मास्क पहनाए। इसके बाद तहसील न्यायालय तक पैदल चलते हुए कार्रवाई जारी रखी। इस दौरान एसडीएम ने 80 चालान काटते हुए 8000 का राशि रेडक्रॉस सोसायटी के लिए जुटाए, वहीं पुलिस ने 23 चालानी कार्रवाई करते हुए 2300 की राशि वसूल की।

कोतमा एसडीएम ने प्रशासनिक और पुलिस अमला के साथ बिना मास्क सडक़ पर निकलने वाले लोगों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की। साथ ही मास्क पहनकर ही घर से निकलने,सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने लोगों से अपील की है। कोतमा एसडीएम ऋषि सिंघई ने कोरोना अभियान के तहत पुलिस, नगरपालिका एवं राजस्व अमले के साथ शहर का भ्रमण किया और मास्क न पहनने वालों पर जुर्माना लगाया। 57 लोगों से 5 हजार 720 रुपए की राशि प्राप्त हुई। लोगों एवं दुकानदारों को भी मास्क लगाने समझाइश दी गई। 

अनूपपुर में 37 नये व्यक्तियों में संक्रमण की पुष्टि


अनूपपुर। जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या में मंगलवार को आई गिरावट बुधवार को फिर बढ़ोंत्तरी हुई हैं। स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार को प्राप्त 296 रिपोर्ट में 37 नये व्यक्तियों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। वहीं 273 के नमूने लिए गयें। रिपोर्ट प्राप्त होते ही स्वास्थ्य विभाग के दिशा निर्देशों अनुसार संक्रमितों को कोविड केयर सेंटर भेजने व होम आइसोलेशन हेतु निर्देशित करने, सम्बंधित कंटेनमेंट क्षेत्रों में स्क्रीनिंग एवं संक्रमितों के सम्पर्क में लेने की कार्यवाही की जा रही है।

उल्लेखनीय है कि अब तक प्राप्त कोरोना जाँच रिपोर्ट में जिले में 2365 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। वहीं 24 स्वस्थ होकर रवाना हुए। वर्तमान में सक्रिय 155 है। अब तक 2194 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं तथा 16 की मृत्यु हो चुकी हैं।

पुष्कर सरोवर में गाद निकालने एवं गहरीकरण के कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं


अनूपपुर
। अमरकंटक में नर्मदा नदी के पुष्कर सरोवर में चल रहें गाद निकालने एवं गहरीकरण के कार्य का निरिक्षण करने बुधवार को पहुंचे एसडीएम पुष्पराजगढ़ अभिषेक चौधरी ने नगर के लोगों के साथ लेकर कार्य का जायजा लिया।

एसडीएम ने पुष्कर बांध में निकालने के सम्बध में जानकारी ली गाद निकालने एवं गहरीकरण का कार्य को सही ढंग व शुरुआत से लेकर अंत तक क्रमश:ढाल बनाते हुए गहरीकरण का कार्य करें जिससे भविष्य में अगर बांध सफाई के लिए खोलने की आवश्यकता पड़ी तो सारा का सारा मलवा या गाद एक ही बार में निकला जा सकें।

उन्होंने ठेकेदार को निर्देशित करने हुए कहा कि समय रहते वर्ष पूर्व पूरा कार्य करें। साथ ही माधव सरोवर की मरम्मत सहित अन्य की मरम्मत के कार्य समय सीमा में करने की बात कहीं। अश्ववस्त करते हुए किया कि गाद निकालने एवं गहरीकरण के कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बरती जायेंगी तो कार्यवाई की जायेंगी।

इस ौरान पंडित कामता प्रसाद द्विवेदी, राम गोपाल द्विवेदी, रुपेश द्विवेदी,संजय श्रीवास, अंजय तिवारी, दिव्यम द्विवेदी, विक्की द्विवेदी सहित अन्य उपस्थित रहें।

मंगलवार, 6 अप्रैल 2021

अनूपपुर में 7 नये व्यक्तियों में संक्रमण की पुष्टि


 अनूपपुर। जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या में मंगलवार को गिरावट आई है। स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार को प्राप्त 108 रिपोर्ट में 7 नये व्यक्तियों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। रिपोर्ट प्राप्त होते ही स्वास्थ्य विभाग के दिशा निर्देशों अनुसार संक्रमितों को कोविड केयर सेंटर भेजने व होम आइसोलेशन हेतु निर्देशित करने, सम्बंधित कंटेनमेंट क्षेत्रों में स्क्रीनिंग एवं संक्रमितों के सम्पर्क में लेने की कार्यवाही की जा रही है।

उल्लेखनीयहै कि अब तक प्राप्त कोरोना जाँच रिपोर्ट में जिले में 2328 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। वर्तमान में सक्रिय 142 है। अब तक 2170 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं तथा 16 की मृत्यु हो चुकी है।



एसडीएम ने नगर में भ्रमण कर दुकानदारों एवं लोगों को दी मास्क लगाने की समझाईश


अनूपपुर
। बढ़ते कोरोना संक्रमण से प्रशासन ने आमजनों के साथ मिलकर लोगों को इसके बचाव के लिए मास्क लगाने की समझाईश दे रहें हैं। मंगलवार को अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) अनूपपुर कमलेश पुरी के नेतृत्व में विभिन्न अधिकारियों ने नगर भ्रमण कर कोरोना के बचाव के लिए आमलोगों एवं दुकानदारों को मास्क लगाए रखने की समझाईश देने दी।

अनुविभागीय अधिकारी ने बाजार में घूम कर आमलोगों एवं दुकानदारों को कोरोना से बचाव के लिए मास्क लगाए रखने और साबुन से हाथ धोते रहने का संदेश दिया साथ ही समझाईश देते हुए सचेत किया कि बगैर मास्क के पाए जाने पर जुर्माना लगाया जाएगा।  उन्होंने दुकानदारों से कहा कि वे स्वयं भी मास्क लगाएं और ग्राहकों से भी मास्क लगवा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाना सुनिश्चित करें। रेलवे स्टेशन पर आए यात्रियों एवं वहां कार्यरत स्टाफ से मास्क लगाए रखने की अपील की।

दोहरे हत्याकांड का का खुलासा: एक प्रेमिका दो प्रेमी बना हत्या का कारण

नबालिक सहित दो गिरफ्तार, भेजे गये न्यायिक अभिरक्षा  अनूपपुर। एक प्रेमिका दो प्रेमी के विवाद में एक प्रेमी युवक ने अपने नाबालिग साथी के साथ म...