https://halchalanuppur.blogspot.com

बुधवार, 12 अगस्त 2020

बीमार पशु को चरने न जाने देने की सलाह- वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ सोलंकी



गौवंश में वायरस जनित बीमारी 109 गाँव 1305 पशु चपेट में विशेषज्ञ दल ने की जाँच
अनूपपुर जिले में गौवंश पशुओं में नये वायरस जनित बीमारी की बढ़ती घटनाओं के सम्बंध में विशेषज्ञ दल द्वारा संदर्भित ग्रामों में संक्रमित पशुओं का निरीक्षण कर नमूने लिए गए। अज्ञात लम्पी स्किन डिसीज (विषाणु जनित) के लक्षणों के समान प्रतीत होने की सूचना पर बीमारी की जांच हेतु संभागीय रोग अनुसंधान केन्द्र जबलपुर (एलिसा) के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. पी.के. सोलंकी के नेतृत्व में बीमार पशुओं के जांच और नमूने लिए गए।
विशेषज्ञ दल द्वारा विकासखण्ड जैतहरी के ग्राम पपरोड़ी, धनगवां, कुकुरगोड़ा, चोलना, विकासखण्ड अनूपपुर के ग्राम भालूमाडा, पसान तथा विकासखण्ड कोतमा के ग्राम गोविंदा कॉलरी, जनपद पंचायत जैतहरी के ग्राम पटना कला, पोड़ी, विकासखण्ड अनूपपुर के ग्राम दैखल, पयारी नं-1, मुड़धोवा तथा विकासखण्ड कोतमा के ग्राम बरगवां, पिपरिया तथा विकासखण्ड पुष्पराजगढ़ के ग्राम कोहका (बेलडोंगरी) में गोवंशज पशुओं का रक्त सीरम, रक्तपट्टिका, नोजलस्वाब, नायडूल्स के स्लाईड्स आदि नमूने एकत्र किए गए।
डॉ सोलंकी ने बताया कि यह एक नई बीमारी है जिसके लक्षण विगत वर्ष इन्हीं माहों में उड़ीसा प्रदेश में देखी गई थी। जिसकी पहचान लम्पी स्किन डिसीज (विषाणु जनित) वायरल के नाम पर हुई थी जो कि एक प्रकार का विषाणुजनित वायरस से फैलती है। यह वायरस कैप्री पोक्स परिवार का होता है। डॉ सोलंकी ने उक्त बीमारी के बचाव हेतु सलाह दी है कि बीमार पशु को चरने न जाने दें एवं स्थानीय चिकित्सकों से लक्षण के आधार पर एंटीबायोटिक, एन्टीहिस्टेमिनिक, एन्टीपायरेटिक एवं मल्टीविटामिन की दवा दिलवाकर उपचार करवायें एवं फटे हुए नाडूल्स के घाव को एंटीसेप्टिक कीम, स्प्रे से प्रतिदिन ड्रेसिंग करायें।
उप संचालक पशु चिकित्सा ने बताया कि यह बीमारी विगत एक सप्ताह से जिले के गोवंशज में परिलक्षित हुई है। जिले के विकासखण्ड जैतहरी के 58 गांव, अनूपपुर के 34 गाँव, कोतमा के 16 गांव एवं पुष्पराजगढ़ के 01 गांव, जिले के कुल 109 गांवों के 1305 पशुओं में यह संक्रमण अब तक चिह्नांकित किया जा चुका है जिसकी संख्या प्रतिदिन बढ़ रही है। संक्रमित गोवंशज पशुओं के शरीर में छोटे-बड़े नाड्यूल्स तथा शरीर के लिम्फ नोड्स में सूजन तथा अगले पैरों में सोल्डरज्वाइंट के पास हार्डी पेनफुल स्वेलिंग (की दर्दयुक्त सूजन) के कारण लंगड़ाना तथा नाक से पीले रंग का स्त्राव, शरीर का तापमान 104 से 105 डिग्री सेल्सियस तथा कुछ प्रकरणो में शरीर के नाड्यूल्स पककर फूटने के कारण घाव का रूप ले रहे हैं। हालांकि अब तक इस बीमारी के कारण पशुओं मृत्यु की घटना सामने नही आयी है। पशु चिकित्सा विभाग के कर्मचारियों द्वारा विशेषज्ञ की सलाह अनुसार बीमार पशुओं का उपचार किया जा रहा है। पशुपालकों से अपील की है कि पशुओं में ऐसे लक्षण आने पर तुरंत पशु चिकित्सा विभाग, संजीवनी हेल्पलाइन 1962 में सम्पर्क करें।

कोरोना संक्रमण के नियंत्रण के लिए रविवार को सम्पूर्ण जिले में रहेगा पूर्ण लॉकडाउन



जिला संकट प्रबंधन समूह की बैठक संपन्न,नागरिकों से सुरक्षा उपायों को अपनाने की अपील
अनूपपुर कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव के लिए आगामी दिनों में जिले में संक्रमण की चेन तोडऩे के लिए की रणनीति पर बुधवार को वीडियो कॉनफ्रैन्सिंग के माध्यम से जिला संकट प्रबंधन समूह के सदस्यों की बैठक में सहमति बनी कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकनक व वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए सप्ताह में एक दिन जिले में पूर्ण लॉकडाउन की आवश्यकता है। अभी भी लोग में कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु सुरक्षा उपायों के पालन में कोताही बरती जा रही है। इसके लिए आमजनो को जागरूक करना एवं दिशा निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने हेतु प्रभावी कार्यवाही का निर्णय लिया गया।
रविवार को जिले के विभिन्न क्षेत्रों में भीड़-भाड़ की अत्याधिक घटनाएँ सामने आ रही हैं। जिनसे संक्रमण के फैलने का खतरा है। अत: सम्पूर्ण जिले में रविवार को पूर्ण लॉकडाउन रखाने का बैठक में निर्णय लिया गया। कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर की अध्यक्षता में वीडियो कॉनफ्रैन्सिंग के माध्यम से आयोजित बैठक में विधायक पुष्पराजगढ़ फुंदेलाल सिंह मार्को, विधायक कोतमा सुनील सराफ, पूर्व विधायक रामलाल रौतेल, दिलीप जायसवाल, सुदामा सिंह,मनोज अग्रवाल, बृजेश गौतम, जयप्रकाश अग्रवाल एवं संकट प्रबंधन समूह के अन्य सदस्य शामिल हुए।
संकट प्रबंधन समूह के सदस्यों ने आगामी त्योहारों में कोरोना संक्रमण से बचाव व शासन द्वारा दिए गए निर्देशों एवं सुरक्षा उपायों के पालन करने की आमजनो से अपील की गई। कलेक्टर ने स्वतंत्रता दिवस आयोजन के सम्बंध में शासन के निर्देशों से समिति के सदस्यों को अवगत कराया गया। सदस्यों ने इस बात पर पूर्ण सहमति जताई की कोरोना संक्रमण से बचाव एवं सुरक्षा हेतु निर्देशों का पालन उचित है। जिले में अब तक कोरोना संक्रमण के नियंत्रित स्थिति के लिए जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग एवं समस्त सहायक विभागों की सराहना की।
टेस्टिंग क्षमता सतत रूप से बढ़ाई जा रही है- कलेक्टर
जिले में कोरोना संक्रमण की वर्तमान स्थिति से अवगत कराते हुए कलेक्टर ने कहा कि संक्रमण के प्रभावी नियंत्रण एवं टेस्टिंग क्षमता में वृद्धि की जा रही है। पहले दैनिक रूप से 30-40 नमूने भेजे जाते थे वहीं अब यह क्षमता बढ़कर 150-200 हो गई है। जिले में स्थापित ट्रूनाट मशीन में कोरोना टेस्टिंग के साथ-साथ शहडोल मेडिकल कॉलेज एवं जबलपुर लैब में भी सैम्पल टेस्ट हेतु भेजे जा रहे हैं। संक्रमण नियंत्रण के लिए प्रशासन सकेंद्रित अप्रोच पर कार्य कर रहा है।

मंगलवार, 11 अगस्त 2020

पूर्व संक्रमितों के सम्पर्क में आये 143 रिपोर्ट में 5 को कोरोना संक्रमण पुष्टि

अनूपपुर पूर्व संक्रमितों के सम्पर्क में आये में 5 को कोरोना संक्रमित की पुष्टि मंगलवार शाम को हुई। सभी को कोविड केयर सेंटर अनूपपुर लाया जा रहा है। मंगलवार शाम प्राप्त 143 कोरोना जाँच रिपोर्ट से 5 व्यक्तियों में कोरोना संक्रमण जिसमें 32, 40, 41, 52 एवं 54 वर्षीय हैं। 2 व्यक्ति बिजुरी कपिलधारा कॉलोनी के पूर्व संक्रमितों के प्राथमिक सम्पर्क में थे। एक जमुना के वार्ड क्र. 2 में एवं 2 व्यक्ति कलेक्ट्रैट में कार्यरत कर्मचारी हैं जो पूर्व कोरोना संक्रमित के प्राथमिक सम्पर्क में था।
जिले में अब तक प्राप्त कोरोना संक्रमितो की संख्या 95 हो गई एवं 84 संक्रमित स्वस्थ होने पर अपने घर जा चुके हैं। वर्तमान में कोरोना संक्रमितो की संख्या 11 है। जिनका कोविड केयर सेंटर अनूपपुर में इलाज जारी है। स्वास्थ्य विभाग की गाइडलाइन अनुसार स्क्रीनिंग, कंटेनमेंट जोन बनाए जाने तथा प्राथमिक कांटैक्ट्स के सैम्पल लिए जाने की कार्यवाही प्रगतिरत है।


स्वास्थ्य अधिकारियों व कर्मचारियों को दी गई आपदा प्रबंधन की जानकारी,दिखाया डेमो



अनूपपुर। जिला चिकित्सालय परिसर में आपदा प्रबंधन टीम द्वारा शिविर का आयोजन मंगलवार को किया गया। जिसमें जिला होम गार्ड पदाधिकारी व जवानों ने आपदा के दौरान खुद के बचाव के साथ दूसरे की जान बचाने के दौरान अपनाए जाने वाले विधाओं को बताया। इस दौरान जवानों ने खुद अपदा प्रबधन में शामिल सामग्रियों के माध्यम से डेमो भी किया, ताकि जरूरत के अनुसार विकट परिस्थितियों में इसे आसानी से अपनाया जा सके। जिला चिकित्सालय सिविल सर्जन डॉ. एससी राय ने बताया कि जिला अस्पताल परिसर में सैकड़ों की तादाद में मरीज व परिजन रहते हैं। ऐसी स्थिति में आपदा के दौरान स्टाफों द्वारा किस प्रकार खुद के साथ मरीजों की जान बचाया जा सकता है। इसके अलावा अन्य स्थान जाने के दौरान किसी व्यक्ति के बाढ़ में फंस जाने या अन्य हादसे के दौरान उसकी जान कैसे सुरक्षित बचाई जा सकती है, इसी को देखते हुए आपदा प्रबंधन द्वारा आज जानकारियां दी गई। 

छग सीमा लांघकर रेत का अवैध परिवहन करते ट्रैक्टर जब्त



अनूपपुर। छतीसगढ़ की सीमा लांघकर मप्र की सीमावर्ती क्षेत्र अमरकंटक में रेत का अवैध कारोबार में पुलिस ने रेत से लदी टै्रैक्टर वाहन को जब्त करने की कार्रवाई की। पुलिस ने चालक से रेत परिवहन सम्बंधित दस्तावेज की मांग की, जहां चालक पंकज कुमार पाव निवासी गौरेला छग द्वारा दस्तावेज नहीं प्रस्तुत किए गए। जिसके बाद पुलिस ने वाहन को जब्त करते हुए थाना परिसर में खड़ा कराया है। थाना प्रभारी भानूप्रताप सिंह ने बताया कि सूचना के आधार पर मंगलवार को छत्तीसगढ़ राज्य के दुर्गाधारा मार्ग से जैन मंदिर होते हुए अवैध रेत की खेप  बिना नंबर की ट्रैक्टर नर्मदा मंदिर पास से पकड़ा गया था। ट्रैक्टर मालिक वीरेन्द्र कुमार सेन पिता रामशिरोमणि निवासी पकरिया बताया जाता है। 

जेल में बंदी से जेल आरक्षक ने की मारपीट, पिता ने पुलिस अधीक्षक से शिकायत



अनूपपुरजिला जेल में निरूद आरोपी इंद्रपाल खांडे पिता जगदीश खांडे के साथ जिला जेल आरक्षक द्वारा की गई मारपीट के सम्बंध में बंदी के पिता जगदीश खांडे ने मंगलवार को पुलिस अधीक्षक से शिकायत की है। जिसमें आरोप लगाया है कि जवान द्वारा पैसे की मांग और जान से मारने की धमकी देते हुए मारपीट की गई है। इसमें इन्द्रपाल गम्भीर रूप से घायल हो गया है। बंदी का इलाज जेल प्रशासक द्वारा नहीं कराया जा रहा है।
पिता ने बताया कि राजेन्द्रग्राम निवासी इन्द्रपाल गम्भीर मामले में निरूद है। 8 अगस्त की दोपहर 1.50 बजे जेल में पदस्थ आरक्षक पाल सिंह तोमर द्वारा इन्द्रपाल के साथ अनावश्यक रूप से मारपीट की गई। जब आरोपी इन्द्रपाल के द्वारा पूछा गया कि मुझे क्यों मार रहे हैं तो आरक्षक पाल सिंह तोमर ने अपने घर से पैसे मंगाकर देने को कहा। साथ ही पैसे नहीं देने पर जेल में चैन से जीने नहीं देने की धमकी दी। मारपीट में नाक से खून का बहाव हो गया था और सीने में आंतरिक गम्भीर चोंटे आई है। जिसका इलाज जेल प्रशासक द्वारा नहीं कराया गया है। आरक्षक पाल सिंह तोमर ने धमकी दी है कि अगर इसकी शिकायत कहीं की जो जेल के अंदर उसे मार देंगे।

रेत पर पाबंदी से जिले को आर्थिक कमजोर करने प्रयास - कां बिजेंद्र सोनी

अवैध उत्खनन पर हो कड़ी कार्यवाही, रोक को हटाने की मांग
अनूपपुर पिछले बारिश के दौरान तीन महीनों से बंद पड़ी खदानों में अवैध उत्खनन हो रहा है उसे तत्काल प्रभाव से बंद किया जाए। मंत्री और प्रशासन के इस रवैया से रेत आम उपभोक्ता तक नहीं पहुंच पा रही है जिससे भवन निर्माण में लगे हजारों श्रमिक बेरोजगारों की कतार में खड़े हो गए हैं। उसके साथ ही साथ भवन निर्माण से जुड़े अन्य व्यवसाय की भी आर्थिक स्थिति इस अदूरदर्शी निर्णय के कारण खतरे में पड़ गया है। मंगलवार को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य परिषद के सदस्य कामरेड विजेंद्र सोनी एडवोकेट ने प्रेस विज्ञप्ति में मंत्री बिसाहूलाल सिंह के बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त की है।
उन्होंने कहा यह नहीं भूलना चाहिए कि भवन निर्माण से सिर्फ रेत का रिश्ता है उसके साथ पूरे अर्थ तंत्र का भी रिश्ता है। ग्रामीण क्षेत्रो से भूमिहीन मजदूर जो भवन निर्माण के कार्यों में लगे हैं उनके सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है। उनके आवागमन अवरुद्ध होने से तथा अन्य बाजार में भी उसका प्रभाव पड़ रहा है। जिससे छोटे दुकानदार, भवन निर्माण के दौरान लोहा गिट्टी सीमेंट के व्यापारी लकड़ी का व्यवसाय आदि संकट मे आ गए है। आम तौर पर अध्ययन करें तो तमाम व्यवसाय इससे प्रभावित हुए है।
उन्होने कहा भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी प्रशासन के आदेश को अनुचित मानते हुए नियमानुसार रेत की आपूर्ति तत्काल प्रभाव से चालू करने की मांग की है, साथ ही कहा कि अवैध उत्खनन रोकना प्रशासन की जिम्मेदारी है। इसके खिलाफ सख्ती से कार्यवाही की जाए। करोना काल में आर्थिक रूप से हर वर्ग परेशान है।

नवगठित नपं बनगवॉ एवं डूमरकछार के वार्ड आरक्षण तथा जपं अनूपपुर आरक्षण कार्यवाही पूर्ण



नगर पंचायत डोला के वार्ड आरक्षण की कार्यवाही टली,आपत्ति की जाँच के बाद होगा निर्धारण
अनूपपुर मध्यप्रदेश नगरपालिका अधिनियम 1961 की धारा 29 की उपधारा (1) एवं मध्यप्रदेश नगरपालिका (अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग एवं महिलाओं) का आरक्षण नियम 1994 के तहत अनूपपुर जिले की नवगठित नगर पंचायत बनगवॉ (राजनगर) एवं डूमरकछार तथा मध्यप्रदेश पंचायत निर्वाचन नियम 1995 के तहत जनपद पंचायत अनूपपुर के वर्ष 2020 में होने वाले निर्वाचन हेतु अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग एवं महिलाओं के लिए वार्डों के आरक्षण की कार्यवाही मंगलवार को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी चंद्रमोहन ठाकुर की अध्यक्षता में संम्पन्न हुई
नगर पंचायत डोला के वार्ड आरक्षण की कार्यवाही उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं आमजनो द्वारा दर्ज आपत्ति की वजह से 3 सप्ताह के लिए स्थगित कर दी गई। दर्ज आपत्ति की जाँच उपरांत नगर पंचायत डोला में वार्ड आरक्षण की कार्यवाही की जाएगी। इस दौरान अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी सरोधन सिंह, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत मिलिंद नागदेवे, एसडीएम कोतमा अमन मिश्रा, सीएमओ कोतमा शैलेंद्र ओझा, सीईओ जनपद अनूपपुर अरुण भारद्वाज सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं आमजन उपस्थित थे।
नगर पंचायत बनगवाँ (राजनगर) वार्ड आरक्षण कार्यवाही विवरण
नगर पंचायत बनगवाँ (राजनगर) में कुल 15 वार्ड हैं। इनमे 3 वार्ड (वार्ड 1,2 एवं 3) अनुसूचित जनजाति हेतु आरक्षित किए गए। जिनमे से वार्ड 1 एवं 2 अनुसूचित जनजाति महिला के लिए आरक्षित हुए। इसी प्रकार 2 वार्ड (वार्ड 7 एवं 9) अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हुए। इसमें से वार्ड 7 अनुसूचित जाति महिला के लिए आरक्षित किया गया। अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 4 वार्ड (वार्ड 6, 11, 12 एवं 15) आरक्षित है, जिसमे से वार्ड 12 एवं 15 अन्य पिछड़ा वर्ग महिला के लिए आरक्षित हुए। शेष 6 वार्ड (वार्ड 4, 5, 8, 10, 13 एवं 14) अनारक्षित हैं, जिनमे वार्ड 4, 5 एवं 14 अनारक्षित महिला हेतु आरक्षित किए गए। कुल 15 वार्ड में 8 वार्ड महिलाओं हेतु आरक्षित हुए।
नगर पंचायत डूमरकछार
नगर पंचायत डूमरकछार में कुल 15 वार्ड हैं। इनमे से कुल 2 वार्ड (वार्ड 1 एवं 15) अनुसूचित जनजाति, जिनमे वार्ड 15 अनुसूचित जनजाति महिला के लिए आरक्षित हुआ। 2 वार्ड (वार्ड 11 एवं 9) अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हुए। इसमें से वार्ड 9 अनुसूचित जाति महिला के लिए आरक्षित किया गया। अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 4 वार्ड (वार्ड 2, 8, 13 एवं 14) आरक्षित किए गए। जिसमे वार्ड 13 एवं 14 अन्य पिछड़ा वर्ग महिला के लिए आरक्षित हुए। शेष 7 वार्ड (वार्ड 3, 4, 5, 6, 7, 10 एवं 12) अनारक्षित हैं, जिनमे से वार्ड 3, 5, 7 एवं 10 अनारक्षित महिला हेतु आरक्षित किए गए। कुल 15 वार्ड में से 8 वार्ड महिलाओं हेतु आरक्षित हुए।
जनपद पंचायत अनूपपुर निर्वाचन आरक्षण
जनपद पंचायत अनूपपुर में कुल 17 निर्वाचन क्षेत्र हैं। इनमे से 9 निर्वाचन क्षेत्र (निर्वाचन क्षेत्र क्र. 6, 7, 8, 9, 10, 12, 13, 14 एवं 16) अनुसूचित जनजाति हेतु आरक्षित किए गये। निर्वाचन क्षेत्र क्र. 7, 10, 12, 13 एवं 16 अनुसूचित जनजाति महिला के लिए आरक्षित हुए। 2 निर्वाचन क्षेत्र (निर्वाचन क्षेत्र क्र. 1 एवं 3) अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित, 3 अनुसूचित जाति महिला के लिए आरक्षित किया गया। अन्य पिछड़ा वर्ग 2 निर्वाचन क्षेत्र (निर्वाचन क्षेत्र क्र. 2 एवं 17) आरक्षित किए गए। इनमे 2 अन्य पिछड़ा वर्ग महिला हेतु आरक्षित किया गया। शेष 4 निर्वाचन क्षेत्र (निर्वाचन क्षेत्र क्र. 4, 5, 11 एवं 15) अनारक्षित हैं, जिनमे 4 एवं 15 अनारक्षित महिला हेतु आरक्षित किए गए। कुल 17 निर्वाचन क्षेत्र में से 9 निर्वाचन क्षेत्र महिलाओं हेतु आरक्षित हुए।

उपचुनाव से प्रदेश की राजनीति को क्या नई दिशा दे सकता, मिशन 100 में जनने का प्रयास - जीवेन्द्र सिंह

अनूपपुर लोगो की जन भावनाओं को जानना के उद्देश्य अनूपपुर विधानसभा क्षेत्र के 100 प्रतिष्ठित लोगो से मिलने का लक्ष्य रख कांगे्रस नेता व पूर्व नपा उपाध्यक्ष जीवेन्द्र सिंह युवा, अधिवक्ता, साहित्यकार, पत्रकार, राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि, नेताओं,व्यापारियों एवं पेंशनरों सहित अन्य जनो से मिलकर अनूपपुर विधानसभा उपचुनाव की स्थिति पर चर्चा करना है।
जीवेन्द्र सिंह का कहना है अनूपपुर राजनीति में बहुत संवेदनशील है। इसका इतिहास नगर पालिका में भरी कुर्सी, खाली कुर्सी का रहा है,अनूपपुर से जाकर किन्नर शबनम मौसी ने शहडोल सोहागपुर विधानसभा उपचुनाव में भाजपा कांग्रेस को हराकर पहली बार विधानसभा में पहुंच कर इतिहास रचा है। लगातार चौतीस दिनों से 5-6 घंटे लोगो से मिलकर जानने का प्रयास कर रहा हूं कि उपचुनाव में जनता के मुद्दे क्या होंगे, प्रदेश की राजनीति को क्या नई दिशा दे सकता है। इस दौरान मंगलवार को योगगुरू गिरीश पटेल,अध्यक्ष जिला विधि प्रकोष्ठ कांग्रेस अनूपपुर अधिवक्ता चंद्रकांत पटेल एवं व्यवासाई दिनेश पटेल से मिलकर समसामयिक विषयों पर चर्चा कर मार्गदर्शन प्राप्त किया।

सोमवार, 10 अगस्त 2020

लापरवाही कोरोना ने कलेक्ट्रेट परिसर में दी दस्तक, दिखावा साबित हुआ मौजूद स्वास्थ्य अमला



2 दिनों के लिए आमजनो के लिए बंद,घरों में रहकर शासकीय सेवक करेंगे कार्य,11 हुए स्वस्थ 
अनूपपुरमहामारी को हल्के में लेने की सोच व कोरोना संक्रमण से बचने जिला संयुक्त कलेक्ट्रेट कार्यालय में स्वास्थ्य अमला की कराई गई तैनाती के बाद भी 10 अगस्त को कोरोना ने कलेक्ट्रेट परिसर में दस्तक दे दी। 5 अगस्त को कलेक्ट्रेट कार्यालय में राजस्व विभाग की आयोजित समीक्षा बैठक में शामिल 35-40 शासकीय पदाधिकारियों में से एक में कोरोना की पुष्टि हुई है। 7 अगस्त को भेजे गए रिपोर्ट में सम्बंधित व्यक्ति का रिपोर्ट में संक्रमण की पुष्टि हुई है।
बताया जाता है कि पिछले दो माह से भू-अधीक्षक कार्यालय के अधिकारी शहडोल भू-अधीक्षक कार्यालय पुराने रिकार्डो की सूची बनाने अनूपपुर से शहडोल में तैनात कराए गए थे। 5 अगस्त का राजस्व विभाग की समीक्षा बैठक का आयोजन हुआ था। जिसमें २१-२२ आरआई, 10-12 भू-अधीक्षक कार्यालय के पदाधिकारी सहित अन्य शामिल हुए थे। सम्बंधित पदाधिकारी के रिपोर्ट संक्रमित होने के बाद कलेक्टे्रट कार्यालय में हड़कम्प मच गया। आनन फानन में जिला प्रशासन ने प्राथमिक सम्पर्क में आए सभी पदाधिकारियों व कर्मचारियों को कोरोना जांच कराने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने कार्यालयों में कार्यरत सभी शासकीय सेवकों के सैम्पल जांच के लिए निर्देश दिश है इसके बाद आगे का निर्णय लेने की बात कही। जांच रिपोर्ट आने तक एहतियात के तौर पर  सभी शासकीय सेवकों को होम आइसोलेशन में रहने के निर्देश हैं।

कलेक्टर ने आदेश जारी कर आगामी दो दिनों तक बाहरी आगंतुकों के प्रवेश पर रोक लगा दी है। साथ ही संयुक्त कलेक्ट्रेट में संचालित सभी कार्यालय को अत्यावश्यक कार्यों के अतिरिक्त बंद रखे जाने के निर्देश दिए गए हैं। सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को आगामी 2 दिनों तक अपने अपने घरों में रहकर कार्य करने के निर्देशित किया है। हालांकि पूर्व निर्धारित महत्वपूर्ण अत्यावश्यक बैठकें सेनिटाईजेशन एवं कोरोना संक्रमण से बचाव के सभी उपायों के पालन आयोजित होंगी। इस दौरान कार्यालय के समस्त कक्षों को सेनेटाईजशन कराया गया, जबकि फायरब्रिगेड वाहन से परिसर के बरामदे सहित बाहरी हिस्सों को सेनेटाईज कर राहत दी गई। 
स्वास्थ्य टीम की लापरवाही
कलेक्ट्रेट परिसर में बाहरी सहित कार्यालय के कर्मचारियों की जांच के लिए स्वास्थ्य टीम को तैनात कराया गया है। लेकिन अधिकांश अधिकारी व कर्मचारी बाहर से कार्यालय में प्रवेश के दौरान बिना जांच कराए अपने कार्यालय में प्रवेश कर जाते हैं। जबकि नियमत: सभी लोगों को रोजाना जांच आवश्यक है। समीक्षा बैठक के दिन भी बिना जांच कराए बाहरी व स्थानीय पदाधिकारियों की बैठक आयोजित हुई थी।
कोतमा में 2 एवं संजयनगर में 1 व्यक्ति में कोरोना की पुष्टि
सोमवार को मिले 120 जांच रिपोर्ट में से 3 व्यक्तियों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। संक्रमितों में 32 एवं 57 वर्ष के दो पुरूष एवं 24 वर्षीय एक महिला शामिल है। इपनमें 57 वर्षीय पुरूष संजयनगर निवासी है। जिन्हें खांसी की शिकायत पर फीवर क्लीनिक में सम्पर्क किया गया, उनके सैम्पल जांच के लिए भेजे गए। शेष 2 कोतमा वार्ड क्रमांक 3 के निवासी है, जो पिछले दिनों रायपुर से यात्रा करके लौटे हैं। इस प्रकार ऐक्टिव कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की संख्या 6 हो गई है। एसडीएम अनूपपुर और कोतमा द्वारा वार्ड क्रमांक 3 एवं संजयनगर की व्यावहारिक सीमा को कंटेनमेंट क्षेत्र बनाया है। 
11 स्वस्थ होकर पहुंचे अपने घर
पूर्व में संक्रमित 11 कोरोना मरीजों की पुन: जांच पर सैम्पल निगेटिव प्राप्त होने पर मरीजों को कोविड केयर सेंटर अनूपपुर से डिस्चार्ज कर दिया गया। स्वास्थ्य विभाग की गाइडलाइन अनुसार सभी डिस्चार्ज व्यक्ति अगले एक सप्ताह तक होम आइसोलेशन में रहेंगे। इस प्रकार वर्तमान में ऐक्टिव कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या मात्र 3 रह गई है। वहीं चचाई पॉवर प्लांट में पाए गए कोरोना संक्रमित के प्राथमिक सम्पर्क के 148 व्यक्तियों के सैम्पल निगेटिव प्राप्त हुए हैं। जिसे देखते हुए कलेक्टर ने प्लांट की सम्बंधित इकाई में कार्य करने की अनुमति प्रदान की है। हालांकि कार्य के दौरान कोरोना से बचाव एवं सुरक्षा के समस्त सुरक्षा उपायों एवं दिशानिर्देशों के साथ पालन के निर्देश दिए हैं।

गठान व अगले पैरों में सूजन हैं बीमारी के लक्षण, संजीवनी हेल्पलाइन 1962 में दें सूचना



गौवंशों में आया नया वायरस जनित बीमारी, प्रशासन मुस्तैद
अनूपपुर कोरोना वैश्विक महामारी कोरोना से पूरी दुनिया अभिश्रापित है, वहीं अब पशुओं में एक नई बीमारी ने जन्म लेकर उसके जीवन को खतरे मे डाल दिया है। गौवंश पशुओं में नये वायरस जनित बीमारी के लक्षण सामने आया है। हाल के दिनों में जैतहरी, कोतमा एवं अनूपपुर के कुछ ग्रामों में गौवंश पशुओं में एक नई वायरस जनित बीमारी के प्रसार की घटनाएं सामने आई हैं। इस बीमारी की रोकथाम एवं उपचार के लिए कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने सोमवार को पशु विभाग के अमले को सक्रिय रहने के निर्देश दिए हैं।
उप संचालक पशु चिकित्सा डॉ. वीपीएस चौहान ने बताया कि यह एक नई बीमारी है, जिसके लक्षण अप्रैल माह में उड़ीसा में प्राप्त बीमारी से मिलते हैं। हालांकि इस बीमारी की आधिकारिक पुष्टि अभी तक नहीं हुई है। डॉ. चौहान ने बताया कि यह वायरस जनित बीमारी है, इसमें पशुओं गौवंश के शरीर में गठान एवं अगले पैरों में सूजन के लक्षण होते हैं।  इस बीमारी में मृत्यु दर कम है, लेकिन प्रसार संभव है। जिले में लगभग 12-14 ग्रामों में इस रोग की घटनाएं अब तक जानकारी में आ चुकी हैं। विभाग ने पशुपालकों से अपील की है कि पशुओं में संबंधित लक्षण पाए जाने पर तत्काल संजीवनी हेल्पलाइन 1962 में सूचित करें, ताकि समय से उपचार उपलब्ध कराया जा सके।  विभाग से विशेषज्ञ दल द्वारा इस रोग की निगरानी भी की जा रही है।

अपनी मांगों को लेकर विधायक से मिले बस ऑपरेटर, सौंपा ज्ञापन



अनूपपुर/पुष्पराजगढ़ बस ऑपरेटरों ने वर्तमान समय मे बसों का संचालन कर पाने मे असमर्थता जताते हुए सोमवार को पुष्पराजगढ़ विधायक फुन्देलाल सिंह मार्कों से मिलकर अपनी समस्याओं को रखा और ज्ञापन सौंपकर निराकरण की मांग की।
बस ऑपरेटरों ने विधायक को बताया कि कोरोना संक्रमण के प्रथम लॉकडाउन 22 मार्च से आज तक सार्वजनिक परिवहन की बसें संचालित नही हो सकी है। जिले मे लगभग 200 से अधिक निजी बसो का संचलान होता रहा रहा है। लॉकडाउन के बाद बसों का संचालन पूर्णत: आज भी बंद है, संचालन नही होने से व्यवसाय से जुड़े लोगों बस मालिक, ड्राईवर, कन्डेक्टर, सहायक व टिकिट एजेंटों को आर्थिक परेशनियों का समाना करना पड़ रहा है।
विधायक को सौंपे ज्ञापन में कहा है कि लॉकडाउन की अवधि माह अप्रैल से सितम्बर तक परिवहन विभाग द्वारा लगाये गये कर (टैक्स) को समाप्त किया जाये, लॉकडाउन पश्चात जिले मे सड़क परिवहन पर विभाग अपनी नीति स्पष्ट करें ताकि वाहनों के स्वामित्व धारी लोग नुकसान से बच सके, बिना प्रीमियम की राशि को बीते चार माह आगे बढ़ाया जाये। बीमा कम्पनियों को शासन सत्यापित प्रतियां उपलब्ध करायें एवं व्यवसाय से जुड़े कर्मचारियों हेतु विशेष सहायता योजना बनाई जाये जिससे बंद पड़े कारोबार को पुन: सुचारु ढंग से प्रारभ्भ किया जा सके। इस दौरान दिनेश कुमार अग्रवाल, सत्यपाल सिंह गहरवार, ओंकार जायसवाल, अंकुश जायसवाल, विनोद कुमार कुशवाहा, अशोक पांडे, श्याम नारायण जायसवाल, ओमप्रकाश गुप्ता, अशोक कुशवाहा,संजय भट्ट, संदीप सिंह, सुरेश सिंह मौजूद रहे।

इंगांराजविवि में एक दिवसीय राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन



अनूपपुर/अमरकटंकइन्दिरा गाँधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय के जनजातीय अध्ययन संकाय, लुप्तप्राय भाषा केंद्र तथा राजभाषा अनुभाग के संयुक्त तत्वावधान में अंतरराष्ट्रीय मूल निवासी दिवस पर रविवार को राष्ट्रीय वेबिनार के आयोजन में कोविड-19 तथा मूल निवासियों की वैमनस्यता विषय रखी गई। जिसमे प्रो.एस.एन.मुंडा, कुलपति, डॉ. श्याम प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय रांची तथा प्रो. अन्नपूर्णा नौटियाल, कुलपति, एच. एन. बी. गढ़वाल विश्वविद्यालय, श्रीनगर शमिल रहे।
वेबिनार में इंगांराजविवि के कुलपति प्रो. श्रीप्रकाश मणि त्रिपाठी कहा कि आदिवासी संस्कृति के संरक्षक, संचालक और सृजक है। यह लोग संतोषी, सहज, सौम्य, लोभरहित, अहंकार रहित होते है। सद्जीवन और सहज जीवन इनकी विषेशता है। विश्व भर में लगभग 5000 आदिवासी संस्कृतियॉ है जो 90 से अधिक देशों में विद्यमान है। भारत में लगभग 645 प्रकार की जनजातियां है। इनकी कला एवं संस्कृति अद्भुत है जनजातीय समुदायों के रहन-सहन पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने उनकी प्रतिरोधक क्षमता एवं दीर्घजीवी होने का कारण उनके प्रकृति के समीप होने तथा कंदमूल का सेवन करने को बताया। वर्तमान परिस्थिति में हमारा समाज जनजातीय जीवनशैली से प्रेरित हो सकता है। यह सदैव प्रकृति और परिवेश को समद्घ रखने वाले लोग है। इनकी वंदना तो स्वयं भगवान राम ने की थी। राम के आदर्शो का अनुकरण कर हम समाज के सभी वर्गो को एक साथ लेकर चले और एक आदर्ष, सामाजिक रूप से समरस और सशक्त भारत का निर्माण करें।   
लुप्तप्राय भाषा केंद्र के निदेशक प्रो. दिलीप ङ्क्षसह कहा इंगाँराजविवि तथा उसके परिवेश में निवास करने वाले जनजातीय समूहों के बारे में संक्षिप्त विवरण देते हुए उनकी जीवनशैली पर कोविड-19 के प्रभाव का परिचय दिया।

उम्मीदवार की घोषण न होने से कांग्रेस कार्यकर्ताओं का गिरता मनोबल

पार्टी में रमेश को उम्मीदवार बनाये जाने की मांग
अनूपपुर जैसे-जैसे विधानसभा उपचुनाव को लेकर समय करीब आ रहा है वैसे ही वैसे भाजपा का अक्रमाक रूप से जनता के बीच प्रचार अभियान की शुरूआत कर चुके है। मंत्री बनाकर भारतीय जनता पार्टी ने बिसाहूलाल सिंह का प्रत्याशी बनाना लगभग तय कर दिया है। कांग्रेस के दावेदारो ने गांव गांव जाकर अपना प्रचार अभियान प्रारंभ कर चुके हैं। कांग्रेस संगठन अभी यह तय नही कर सका की अनूपपुर विधानसभा उपचुनाव में उम्मीदवार कौन होगा। इसी उहापोह की स्थिति में कार्यकर्ताओं का मनोबल निरंतर गिर रहा है, और अतिंम समय की घोषण से स्थिति को अपने पक्ष में करना मुश्किल होगा।
कार्यकर्ताओं की माने तो उम्मीदवार का चयन समय रहते होना चाहिए जिससे मतदाओं के बीच पहुंचकर अपना पक्ष रख सके। कांग्रेस जिलाध्यक्ष की माने तो पार्टी के प्रदेश के मुखिया अपना अंतरिक सर्वे करा कर उम्मीदवार की घोषण उपचुनाव की घोषण के बाद होगी। पार्टी सूत्रो की माने तो पार्टी के अंदुरूनी सर्वे में हुए दो नामो में जिसमे विश्वनाथ सिंह की अपेक्षा रामेश कुमार सिंह की उम्मीदवारी उभर कर सामने आई है। जिसपर कार्यकर्ताओं ने रामेश सिंह को पार्टी का उम्मीदवार बनाये जाने की मांग।
इन दिनों अनूपपुर विधानसभा के हर गली, मोहल्ले, चौराहे पर कांग्रेस के उम्मीदवार को लेकर चर्चा हो रही है। जिसमें रमेश सिंह को लेकर जनमानस में काफी उत्सुकता है। बावजूद इसके कांग्रेस तमाम सर्वे रिपोर्ट के बाद भी एक उम्मीदवार को हरी झंडी नहीं दे पा रही। उसके पीछे जो भी कारण हो लेकिन कांग्रेस को अपनी पैठ बनानी है तो समय रहते कार्यकार्ताओं व मतदातआों की पंसद को ध्यान रख  उम्मीदवार की घोषण करनी चाहिए। गुटो में विभाजित कांग्रेस को योग्य उम्मीदवार जो पार्टी का हो न की किसी समूह या गुट का हो इससे जनता में अच्छा संदेश जायेगा।  कांग्रेस के तमाम प्रत्याशी झंडे बैनर शहर से गांव तक लगा लगा कर अपने प्रचार अभियान को तीव्रता देने का काम कर रहे हैं जो निश्चित ही कांग्रेस के लिए नुकसान ही है। देखना है आने वाले समय में कांग्रेस क्या फैसला लेती है।
कार्यकार्ताओं ने बताया कि रमेश कुमार सिंह एक प्रशासनिक अधिकारी हैं जो जनसेवा के लिए नौकरी त्याग कर जनसेवा का कार्य कांग्रेस के साथ मिलकर करना चाहते है। उम्मीदवार घोषित होने पर गांव-गांव में मतदाताओं के पास पहुंच कर कांग्रेस के प्रति सर्मपण भाव से जुट जाएंगे।

रविवार, 9 अगस्त 2020

समस्याओं के निराकरण की मांग को लेकर बस आपरेटरो ने सांसद को सौपा ज्ञापन



अनूपपुर। जिले के बस संचालको ने रविवार को सांसद हिमाद्री सिंह के निवास में अपनी समस्याओं के निराकरण  का मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा।ज्ञापन में बस आपरेटरों ने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण के मप्र.में बस संचालन 23 मार्च से पूर्ण रूप से बंद है। इस लॉकडाउन के कारण  पूरे जिले में लगभग 200 से अधिक निजी बसों का संचालन बंद है। इससे व्यवसाय से जुड़े लोगों के आय के स्रोत समाप्त हो गये है। बस मालिक, कंडक्टर, ड्राइवर सहित अन्य की आजीविका के समाप्त होने से आर्थिक स्थिति का समाना करना पड़ रह है।  बस आपरेटरों ने सांसद से कहा लॉकडाउन अवधि का परिवहन विभाग के कर (टैक्स) को समाप्त किया जाए। अब आगे जिले में सड़क परिवहन कैसे प्रारभ्भ किया जाये मध्य प्रदेश सड़क परिवहन विभाग नीति स्पष्ट करें ताकि वाहन स्वामी को नुकसान न उठाना पड़े। लॉकडाउन अवधि की पूर्ण जमा बीमा प्रीमियम राशि की अवधि को चार माह आगे बढ़ाए जाने हेतु शासन सत्यापन कर बीमा कंपनी को भेजें व्यवसाय से जुड़े कर्मचारियों हेतु विशेष सहायता प्रदाय हेतु आवश्यक योजना बनाई जाए। इस दौरान अशोक पांडे, दिनेश कुमार अग्रवाल, जितेंद्र सिंह, छत्रपाल सिंह गहरवार,ओमकार जयसवाल, अंकुश जयसवाल, विनोद कुशवाहा, श्याम नारायण जायसवाल,ओम प्रकाश गुप्ता ,संजय भट्ट, संदीप सिंह, सुरेश सिंह उपस्थित रहे।

स्टेशन से गुजर रही थी मालगाड़ी पर जोरदार धमाका के साथ उठी चिंगारियां, जांच जारी

कुछ देर के लिए रेल यातायात प्रभावित, एक घंटे खड़ी रही बरौनी गोंदिया जैतहरी में अनूपपुर। मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिला मुख्यालय के रेलवे स्टेशन ...