https://halchalanuppur.blogspot.com

रविवार, 9 अगस्त 2020

पुत्र की दीर्घायु के लिए माताओं ने रखा हलषष्ठी व्रत, विधि विधान से की पूजा अर्चना



अनूपपुर पुत्र की दीर्घायु के साथ उसकी सुख-समृद्धि की कामनाओं वाला भाद मास के शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि को मनाए जाने वाला व्रत हरषष्ठी छठ निर्जला व्रत रविवार को कोरोना संक्रमण के बीच श्रद्धाभाव के साथ जिलेभर में मनाया गया।
भाद मास के शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि को मनाए जाने वाले इस व्रत को माताओं ने विधि-विधान के साथ अपने ईष्टदेव के विशेष पूजन अर्चन उपरांत शाम को पसही के चावल और दही के सेवन के साथ समाप्त किया। मान्यताओं के अनुसार माताएं इसे अपने पुत्र की लम्बी आयु के साथ उसकी समृद्धिओं की प्रार्थनाओं के लिए करती है। जबकि धार्मिक ग्रंथ स्कंद पुराण में वर्णित है कि हरछठ देव धर्म स्वरूप नंदी बैल का पूजन कर भगवान शिव की सवारी नंदी बैल को धर्म का स्वरूप मान जिसकी पूजा कर माताएं अपने पुत्र के लिए लंबी उम्र की कामना करती हैं।
इस व्रत में मिट्टी से भगवान की मूर्ति का निर्माण कर बांस की लकडी, छुईला के पत्ते, कांस एवं महुआ के पत्ता को सजा कर विधि-विधान से पूजा अर्चना करते हुए अपने संतान की लंबी उम्र और उनकी सुख समृद्धि की ईश्वर से की।
बताया जाता है कि हरछठ पूजा में पांच वृक्षों जिसे पंच वृक्ष कहा जाता है के पांच वृक्षों के तना को मिलाकर जिसे छूला डांडी, छूलजारी के नाम से भी जाना जाता है में महुआ, छूला, बेर की टहनी, कांश, बांस वृक्ष को घर के आंगन में बावली या तालाब नुमा स्थान बनाकर स्थापित कर सप्त धान जिसे सतनजा या सतदाना भी कहते हैं धान, चना, गेहूं, ज्वार, मक्का, जौ, बाजरा का प्रसाद बनाया जाता है। अन्य पूजन सामग्री के साथ-साथ घरों में कई प्रकार से प्रसाद बनाकर बांस की टोकरी मिट्टी के छोटे-छोटे कुल्हड़ में पूजन सामग्री को रख कर पूजन किया जाता है। जिसमें विशेष रूप से वरुण देव पंचव्रछ एवं सप्त धान का विशेष महत्व होता है, जिनसे यह पूजा संपन्न होती है। पूजा के बाद माताएं पसही चावल जो बिना हल के उगे चावल बना कर भैस के दही या दही का सेवन प्रसाद के रूप में करती है। हालांकि यह क्षेत्रीय विधाओं के आधार पर अलग अलग होते हैं।

शनिवार, 8 अगस्त 2020

सात जगहो से मिले 10 कोरोना संक्रमित, जेल भी आया संक्रमण, एक बंदी संक्रमित



6 पुरूष, 3 महिलाए एवं 1 बालिका में पुष्टि
अनूपपुर। जिले में 8 अगस्त को कोरोना संक्रमितों की अधिक तादाद में पुष्टि हुई है। शहडोल मेडिकल कॉलेज से 7 अगस्त की रात मिले 129 रिपोर्ट में 9 व्यक्तियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। इनमें 21, 28, 38, 40 एवं 42 वर्ष, 32 के 6 पुरूष, 19, 29 एवं 58 वर्ष की 3 महिलाए, तथा 15 वर्षीय बालिका शामिल हैं। सभी को कोविड केयर सेंटर अनूपपुर में भर्ती कराया गया है। वहीं इन संक्रमितों में जिला जेल 30 जुलाई को रामनगर थाना से आए बंदी में भी संक्रमण की पुष्टि हुई है। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने जेल परिसर से प्राथमिक सम्पर्क के लोगों का सैम्पल लिया है। इस प्रकार अब तक कु़ल 83 व्यक्तियों में कोरोना संक्रमण पाया गया है। जिनमें से 71 स्वस्थ होने के बाद अपने घरों के लिए जा चुके हैं। शेष 12 का कोविड केयर सेंटर में उपचार किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार सभी मरीजों का स्वास्थ्य स्थिर है। एसडीएम अनूपपुर एवं जैतहरी कमलेश पुरी ने बताया कि 8 संक्रमितों में से 4 महाराष्ट्र से आए हैं, जबकि 4 स्थानीय निवासी हैं। इनमें से 2 मौहरी छिल्पा, 2 भालूमाड़ा, 1 राजनगर, 1 पोड़ी, 1 बेलिया एवं 1 जिला जेल में पाए गए हैं। मौहरी छिल्पा, भालूमाड़ा, राजनगर, पोड़ी एवं बेलिया में सम्बंधित व्यक्तियों के निवास स्थलों को चिह्नांकित कर व्यावहारिक सीमा को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है। साथ ही सम्पर्क में आने वालो के नमूने लेने एवं स्क्रीनिंग की कार्रवाई की जा रही है।

वहीं 8 अगस्त की देर शाम प्राप्त 219 रिपोर्ट में 2 कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। इनमे एक महिला उम्र 29 वर्ष मुंबई से राजनगर आई थी जहां पर ट्रैवल हिस्ट्री के आधार पर सैम्पल जांच के लिए भेजे गए। प्राप्त रिपोर्ट में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। जहां एसडीएम कोतमा अमन मिश्रा ने बताया कि रिपोर्ट प्राप्त होते ही संदर्भित महिला के निवास एवं व्यावहारिक सीमा में कंटेनमेंट ज़ोन बनाने, कोविड केयर सेंटर शिफ़्ट किए जाने का कार्य प्रगतिरत है। दूसरा व्यक्ति उम्र 32 वर्ष नगुला पुष्पराजगढ़ का निवासी है। एसडीएम पुष्पराजगढ़ विजय डहेरिया ने बताया कि संदर्भित व्यक्ति पूर्व में संक्रमित व्यक्ति के प्राथमिक कांटैक्ट में था, अत: सैम्पल जांच हेतु भेजा गया था। कोरोना की पुष्टि होते ही संबंधित व्यक्ति को कोविड केयर सेंटर भेजने एवं स्वास्थ्य विभाग की गाइडलाइन अनुसार कार्यवाही की जा रही है।
23 वर्षीय युवक ने हराया कोरोना, घर हुआ रवाना
शनिवार को एक और सफलता प्राप्त हुई जब 23 वर्षीय युवक ने कोरोना से विजय प्राप्त कर अपने घर के लिए प्रस्थान किया। युवक द्वारा स्वास्थ्य विभाग के सभी अधिकारियों डॉक्टर, चिकित्सक एवं पैरामेडिकल स्टाफ को धन्यवाद ज्ञापित किया गया एवं दी गयी सलाह अनुसार अगले एक सप्ताह तक होम आइसोलेशन के पालन की बात कही गयी। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग के अमले द्वारा युवक को स्वस्थ होने पर कोविड केयर सेंटर से शुभकामनाओं के साथ डिस्चार्ज किया गया। इस प्रकार इलाजरत कोरोना संक्रमितो की संख्या 11 हो गयी है। सभी का स्वास्थ्य स्थिर है।

अमित मिनरल्स एवं सिटी इंटरप्राईजेज की क्रेशर मशीन हुई जप्त

खनिज विभाग ने दो स्वीकृत पत्थर खदानो को किया निरस्त
अनूपपुर कोतमा तहसील क्षेत्र अंतर्गत ग्राम डोंगरियाकला के एक एवं ग्राम पैरीचुओं के एक स्वीकृत पत्थर खदानो की लीज को कलेक्टर के निर्देश में 7 अगस्त को खनिज विभाग ने निरस्त करते हुए 8 अगस्त को मेसर्स सिटी इंटरप्राईजेज श्वेता गोयनका तथा मेमर्स अमित मिनरल्स प्रो. दीपेन्द्र सिंह की क्रेशर मशीनो को भी सीज कर दिया गया है।
खनिज विभाग ने दो क्रेशर मशीन को किया सीज
मेमर्स अनुज्ञाप्तिधारी मेमर्स अमित मिनरल्स प्रो. डोंगराटोला तहसील कोतमा आराजी खसरा क्रमांक 97 रकवा 0.405 हेक्टेयर क्षेत्र में 12 दिसम्बर 2021 तक कलावधि के लिए खनिज पत्थर, गिट्टी, स्टोन डस्ट के भंडारण विक्रय हेतु खनिज व्यापारिक अनुज्ञप्ति की शर्तो के उल्लंघन एवं कार्यालय में उपलब्ध अभिलेखों के अनुसार भंडारण स्थल पर शर्तो का स्पष्ट उल्लंघन कर क्रेशर संचालन किए जाने एवं अनियमितताओं के संबंध में कारण बताओं नोटिस का कोई भी जवाब प्रस्तुत नही किए जाने तथा मेसर्स सिटी इंटरप्राईजेज प्रो. श्वेता गोयनका निवासी कोतमा की ग्राम पैरीचुआ आराजी खसरा नंबर 445, 446, 208 रकवा 1.748 हेक्टेयर निजी भूमि पर 3 अप्रैल 2025 तक की कालावधि के लिए खनिज पत्थर, गिट्टी, स्टोन डस्ट के भंडारण विक्रय हेतु खनिज व्यापारिक अनुज्ञप्ति म.प्र. खनिज नियम 2008 में विहित प्रावधानो की शर्तो का उल्लंघन एवं कार्यालय में उपलब्ध अभिलेखों के अनुसार भंडारण स्थल पर शर्तो का स्पष्ट उल्लंघन कर क्रेशर संचालन किए जाने एवं अनियमिततायों के संबंध में संतोषजनक जवाब प्रस्तुत नही किए जाने पर खनिज विभाग ने दोनो ही क्रेशर मशीनों को नियम 2008 के नियम 17 (2) में विहित प्रावधानो के तहत तत्काल प्रभाव से निरस्त करते हुए उनकी जमा की गई प्रतिभूति निक्षेप की राशि को शासन के पक्ष में राजसात तथा नियम 18 (2) के तहत भंडारण स्थल पर स्थापित क्रेशर मशीन को जब्त कर सील कर दिया गया है।

दो स्वीकृत पत्थर खदाने भी हुई निरस्त
खनिज अधिकारी पी.पी. राय ने बताया की कोतमा तहसील क्षेत्र अंतर्गत ग्राम डोंगरियाकला के खसरा क्रमांक 451/1 रकवा 1.000 हेक्टेयर शासकीय भूमि क्षेत्र पर मेमर्स सिटी इंटरप्राइजेज श्वेता गोयनका 22 सितम्बर 2027 तक स्वीकृत पत्थर खदान के संबंध में म.प्र. गौण खनिज नियम 1996 के नियम 30 (26) के तहत पाई गई अनियमितताओं अथवा शर्तो का उल्लंघन पर कारण बताओं नोटिस का जवाब प्रस्तुत नही किया गया जिस पर संबंधित पट्टेदार द्वारा वर्ष 2018, 2019 एवं 2020 का अनिवार्य भाटक आज तक जमा नही किए जाने के कारण स्वीकृत खदान ग्राम डोंगरियाकला को एवं ग्राम पैरचुआ तहसील कोतमा के खसरा क्रमांक 335/1 रकवा 1.011 हेक्टेयर शासकीय भूमि क्षेत्र पर मेसर्स सिटी इंटर प्राइजेज श्वेता गोयनका की 13 जून 2029 तक स्वीकृत दूसरी खदान खसरा क्रमांक 335/1  रकबा 1.011 हेक्टेयर पर पत्थर खदान के संबंध में म.प्र. गौण खनिज नियम 1996 के नियम 30 (26) के तहत पाई गई अनियमितताओं अथवा शर्तो का उल्लंघन जवाब प्रस्तुत नही किए जाने पर संबंधित पट्टेदार द्वारा वर्ष 2019 एवं 2020 का कर निर्धारण आदि कमियों की पूर्ति आज दिनांक तक नही किए जान पर कार्यवाही करते हुए खदान निरस्त कर दिया गया है।

129 रिपोर्ट में 8 संक्रमित 12 का इलाजरत्त, 81 पहुंची कोरोना संक्रमितो की संख्या



5 स्थानो पर 5 पुरूष, 2 महिलाए एवं 1 बालिका की पुिष्ट
अनूपपुर शुक्रवार देर रात्रि प्राप्त 129 रिपोर्ट में 8 की कोरोना संक्रमण की पुष्टि के बाद सभी को कोविड केयर सेंटर अनूपपुर में रख इलाज जारी है स्वास्थ्य विभाग के अनुसार सभी का स्वास्थ्य स्थिर है। वहीं जिला जेल में रामनगर थाना से आये आरोपी कैदी में संक्रमित की पुष्टि हुई है।
प्राप्त रिर्पोट में 8 कोरोना संक्रमितों में 5 पुरूष में 21, 28, 38, 40 एवं 42 वर्ष, 2 महिलाओं में 19 एवं 58 वर्ष तथा 15 वर्षीय बालिका शामिल है। जिले में अबतक प्राप्त कुल 3496 रिपोर्ट में से 81 में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। वहीं 2 कोरोना संक्रमित की जाँच अन्य जिलों में हुई थी, यात्रा के दौरान अनूपपुर में पाए गए। इस प्रकार अनूपपुर में अब तक कुल 83 व्यक्तियों में कोरोना संक्रमण पाया गया है। जिनमे से 71 स्वस्थ होने के बाद अपने घरों के लिए जा चुके हैं। शेष 12 का कोविड केयर सेंटर में उपचार किया जा रहा है। सभी का स्वास्थ्य स्थिर है।
एसडीएम अनूपपुर एवं जैतहरी कमलेश पुरी ने बताया कि 8 संक्रमितों में से 4 महाराष्ट्र से आए हैं जबकि 4 स्थानीय निवासी हैं। इनमे से 2 मौहरी छिल्पा, 2 भालूमाड़ा, 1 राजनगर, 1 पोड़ी, 1 बेलिया एवं 1 जिला जेल में पाए गए हैं। जिसें बाद मौहरी छिल्पा, भालूमाड़ा, राजनगर, पोड़ी एवं बेलिया में संदर्भित व्यक्तियों के निवास स्थलों को चिह्नांकित कर व्यावहारिक सीमा को कंटेनमेंट जोन बनाए जाने, सम्पर्क में आने वालो के नमूने लेने एवं स्क्रीनिंग की कार्यवाही की जा रही है।

जिले में अवैध रेत उत्खनन पर कड़ी कार्यवाही के खाद्य मंत्री कलेक्टर को निर्देश दिए



कलेक्टर ने राजस्व एवं खनिज विभाग की संयुक्त टीम बना कार्यवाही के निर्देश
अनूपपुरखाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री मध्यप्रदेश शासन बिसाहूलाल सिंह ने विगत दिनो जिले में रेत के अवैध उत्खनन की खबरों पर संज्ञान लेते हुए शनिवार को जिला प्रशासन को निर्देश दिए हैं कि उक्त प्रकरणों पर जाँच करते हुए दोषियों पर सख्त कार्यवाही की जाए।
निर्देश के बाद कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने राजस्व एवं खनिज विभाग की संयुक्त टीम को अवैध रेत उत्खनन एवं परिवहन पर कड़ी निगरानी रखने, संयुक्त रूप से जाँच करने एवं विसंगतियों पर कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दे दिए। उल्लेखनीय है कि कलेक्टर ने मानसून अवधि में रेत का उत्खनन प्रतिबंधित करने के आदेश दिए गए थे। इस दौरान लीजधारियों के रेत स्टॉक की जाँच कर आवश्यक कार्यवाही करने हेतु सम्बंधित अधिकारियों को पूर्व में निर्देश दिए जा चुके हैं।

माँ और नाबालिग के साथ गलत काम करने वाले कि तीसरी बार भी जमानत याचिका निरस्त



अनूपपुर विशेष न्यायालय (पॉक्सो) रवीन्द्र कुमार शर्मा की न्यायालय ने शुक्रवार को माँ और नाबालिग पुत्री के साथ गलत काम करने वाले आरोपी 26 वर्षीय प्रदीप कुमार दीवान पिता रामाधार दीवान निवासी वार्ड नं 4 माईनस कालोनी बिजुरी कि जमानत याचिका तीसरी बार भी निरस्त कर दी।
मीडिया प्रभारी राकेश पाण्डेय ने अभियोजन अधिकारी ने बताया कि थाना बिजुरी धारा 450, 376, 323, 506, 354, भादवि 7/08 04/18 पोक्सो एक्ट से सम्बंधित घर में घुसकर माँ और पुत्री के साथ मारपीट करने व धमकी देकर गलत काम करने के सम्बन्ध में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। आरोपी को अपराध के सम्बन्ध में तीसरी बार जमानत याचिका पर अभियोग पत्र प्रस्तुत होने और धारा 161164 के कथनों में विरोधाभास है उसे पुलिस व फरियादी द्वारा झूठा फसाया गया है। जिस पर विशेष लोक अभियोजन राजगौरव तिवारी ने जमानत आवेदन पत्र का का विरोध करते हुए कहा नाबालिग व उसकी माँ के विरुद्ध घर में घुस कर मारपीट कर धमकी देकर गलात काम करने जैसा गंभीर अपराध किया गया है चालान प्रस्तुत होने के बाद स्थिति में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है इसके पूर्व भी इस न्यायालय व उच्च न्यायालय द्वारा जमानत याचिका निरस्त कि जा चुकी है। जमानत दिए जाने पर वह साक्षी को प्रभावित कर सकता है। दोनो पक्षों को सुनने के पश्चात  न्यायालय ने अभियोजन के तर्कों से सहमत होते हुए आरोपी की जमानत याचिका खारिज कर दिया।

रेत का अवैध व्यवसाय पार्टी को कर रहे बदनाम चिंता का विषय - मनोज द्विवेदी



कलेक्टर, एसपी से की सख्त कार्यवाही की मांग
अनूपपुर। जिले के विभिन्न हिस्सों से रेत के अवैध कारोबार तथा इसकी खबरें मीडिया में प्रकाशित होने के बाद हडकंप मच गया है। एक के बाद एक वीडियो वायरल होने, नेता- अधिकारी- मीडिया के नापाक गठजोड से ईमानदार अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों, पत्रकारों की भारी किरकिरी हो रही है। नाराज वरिष्ठ भाजपा नेता मनोज द्विवेदी ने शनिवार को कलेक्टर चन्द्रमोहन ठाकुर तथा पुलिस अधीक्षक एमएल सोलंकी से मांग की है कि अवैध उत्खनन, परिवहन, भंडारण से जुड़े लोगों के विरुद्ध बिना भेदभाव सख्त कार्यवाही करें।
भाजापा नेता ने कहा है कि जिले की विभिन्न नदियों, नालों में जिला प्रशासन एवं एनजीटी की रोक के बावजूद धड़ल्ले से मशीनों से रेत का अवैध उत्खनन कर परिवहन, भंडारण की शिकायतें क्षेत्र से तथा मीडिया में आ रही है। कुछ वीडियो भी वायरल हुए हैं। यह गंभीर विषय है कि कुछ संगठनों के पदाधिकारी, उनके समर्थकों के नाम भी इस अवैध कृत्य में आ रहे हैं। बारिश में रेत का अवैध उत्खनन जिला प्रशासन तथा एनजीटी के निर्देशों की खुली अवहेलना है। इसका असर मप्र. सरकार, भारतीय जनता पार्टी की छवि तथा मंत्री बिसाहूलाल सिंह के विरुद्ध पड़ता दिख रहा है। यह चिंता का विषय है। उन्होने अवैध रेत के इस खेल में शामिल (चाहे वो किसी भी संगठन से क्यों ना हो) सभी दोषियों के विरुद्ध नियमत: सख्त कार्यवाही करने का कष्ट करें ।
उल्लेखनीय है कि रेत के अवैध कार्यों से नाराज मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने भी इसके विरुद्ध सख्त कार्यवाही करने के निर्देश कलेक्टर तथा एसपी को दिये हैं। आने वाले कुछ माह में उप चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में सरकार, भाजपा, मंत्री की छवि खराब करने की किसी साजिश से इंकार नहीं किया जा सकता। विधानसभा अनूपपुर उप चुनाव मीडिया प्रभारी ने इसकी शिकायत मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान तथा गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा से करने की बात कही है।

शुक्रवार, 7 अगस्त 2020

नपा उपाध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव समर्थन चार विरोध में पड़े 12 मत पड़े


अनूपपुर नगरपालिका बिजुरी में पिछले माहभर से उपाध्यक्ष के खिलाफ असंतुष्ट पार्षदों द्वारा छेड़ी गई अविश्वास प्रस्ताव व पार्षदों के सम्मिलन बुलाने की जंग में 7 अगस्त को सम्मिलन बुलाने की प्रक्रिया पूरी कराई गई। जिसमें अध्यक्ष सहित सभी वार्डो के पार्षद उपस्थित हुए। पीठासीन अधिकारी के रूप में अपर कलेक्टर सरोधन सिंह ने सम्मिलन की प्रक्रिया पूरी कराई।
पार्षदो के सम्मिलन में सम्पन्न हुए मतदान प्रक्रिया में अविश्वास 12 मतों से पारित हो गया। उपाध्यक्ष के समर्थन में मात्र ४ मत तथा विरोध में 12 आए पड़े। इसके साथ ही असंतुष्ट पार्षदों की जीत के साथ नपा बिजुरी में उपाध्यक्ष पद आगामी चयन प्रक्रिया तक रिक्त हो गया है। पीठासीन अधिकारी व अपर कलेक्टर सरोधन सिंह ने बताया कि असंतुष्ट पार्षदों ने उपाध्यक्ष नीलम सचिन जैन के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर सम्मिलन बुलाया था। जिसमें प्रस्तावित 7 अगस्त की तारीख में परिषद का सम्मिलन बुलाया गया। पूरी प्रक्रिया सम्पन्न कराकर रिपोर्ट कलेक्टर को सौंपी जाएगी, जिसमें शासन को रिपोर्ट भेजकर वहां से प्राप्त आगामी आदेश में उपाध्यक्ष पद के लिए पुन: चयन की प्रक्रिया पूरी कराई जाएगी। फिलहाल नगरपालिका बिजुरी में असंतुष्ट पार्षदों को जीत हासिल हुई।
विदित हो कि नीलम सचिन जैन ने निर्दलीय से नपा बिजुरी में वार्ड क्रमांक 9 से पार्षद के रूप में चयनित हुई थी। लेकिन बाद में भाजपा का समर्थन प्राप्त कर लिया था। इनके खिलाफ 27 मई  को बिजुरी के 15 पार्षदों में 12 असंतुष्ट पार्षदों ने उपाध्यक्ष के खिलाफ विरोध का बिगुल बजाते हुए कलेक्टर कार्यालय पहुंच अविश्वास पत्र सौंपा था। जिसमें आरोप लगाया था कि उपाध्यक्ष नगरपालिका परिषद बिजुरी की कार्यप्रणाली से परिषद सदस्य/ पार्षदगण असंतुष्ट हैं। उपाध्यक्ष नगरपालिका परिषद बिजुरी में अपना विश्वास खो चुकी हैं।
पूर्व में प्रस्तावित तिथि पर टला था प्रक्रिया
उपाध्यक्ष के खिलाफ प्रशासन द्वारा 17 जुलाई को अविश्वास प्रस्ताव की प्रक्रिया निर्धारित की गई थी। लेकिन 17 जुलाई से पूर्व प्रशासन ने पत्र जारी करते हुए इसमें वर्ग 1 की जगह वर्ग 2 के अधिकारी के पीठासीन अधिकारी बनाए जाने पर त्रुटि बताते हुए सम्मिलन आगामी तिथि तक स्थगित कर दी थी। 
कहां किनके पार्षद
बिजुरी नगरपालिका अंतर्गत कुल 15 वार्ड है। इनमें सीता राम यादव वार्ड क्रमांक-1 भाजपा, संतोषी सिंह वार्ड क्रमांक 2 निर्दलीय, सहेबिन पनिका वार्ड क्रमांक 3 भाजपा,  सतीश द्विवेदी वार्ड क्रमांक 4 भाजपा, अन्नू देवी रजक वार्ड क्रमांक 5 निर्दलीय, रफअत जावेद अहमद वार्ड क्रमांक 6 बसपा, पिन्टू आशा रजक वार्ड क्रमांक 7 निर्दलीय, संजय कोल वार्ड क्रमांक 8 भाजपा, नीलम सचिन जैन वार्ड क्रमांक 9 निर्दलीय, पूनम केशकुमार चौधरी वार्ड क्रमांक 10 भाजपा, मुकेश जैन वार्ड क्रमांक 11 भाजपा, लक्ष्मी मुकेश शुक्ला वार्ड क्रमांक 12 कांग्रेस, कलावती राम सिंह वार्ड क्रमांक 13 भाजपा,  बीके बंसल वार्ड क्रमांक 14 निर्दलीय, देवकी साहू  वार्ड क्रमांक 15 कांग्रेस समर्थित पार्षद हैं।

बिजुरी निवासी महिला कोरोना संक्रमित,जबलपुर में इलाजरत



कपिलधारा कॉलोनी को बनाया कंटेंमेंट जोन
अनूपपुर। बिजुरी नगरपालिका क्षेत्र में कोरोना संक्रमण का पहला मामला सामने आया है। बिजुरी नगरपालिका अंतर्गत वार्ड क्रमांक 7 कपिलधारा श्रमिक कॉलोनी निवासी 45 वर्षीय महिला जिसका इलाज वर्तमान में जबलपुर मेडिकल कॉलेज में चल रहा है की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सूचना के बाद कोतमा एसडीएम ने कपिलधारा कॉलोनी को कंटेंमेंट जोन बनाते हुए एरिया को सील कर दिया है।
एसडीएम अमन मिश्रा ने बताया कि प्राथमिक सम्पर्क में ६-७ लोगों का सैम्पल जांच के लिए लिया गया है। और जानकारी जुटाई जा रही है। उन्होंने बताया कि कपिलधारा कॉलरी कर्मचारी की ४५ वर्षीय पत्नी को बुखार आने पर उसे परिजनों ने इलाज के लिए केन्द्रीय चिकित्सालय आमाखेरवा मनेन्द्रगढ़ ले गए थे। तीन दिनों तक इलाज के बाद भी सुधार नहीं होने पर परिजन डिस्चार्ज कर जबलपुर ले गए। जहां उपचार के दौरान जांच रिपोर्ट में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई है। फिलहाल महिला जबलपुर में ही इलाजरत हैं।

खबर का असर रेत परिवहन मामले में शासकीय शिक्षक निलम्बित



विकासखंड शिक्षा अधिकारी पुष्पराजगढ़ में सलंग्र
अनूपपुर सप्ताहभर पूर्व कोतमा नदी के चगेंरी रेत खदान के पास रेत परिवहन को लेकर कथित वीडियो के वायरल पर कलेक्टर ने गम्भीरता दिखाते हुए शासकीय माध्यमिक शिक्षक एवं प्रभारी प्रधानाध्यापक पैरीचुआ में पदस्थ दीपक तिवारी को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया और निलंबन अवधि में मुख्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी पुष्पराजगढ़ नियत किया है। निलम्बन अवधि में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।
कलेक्टर द्वारा जारी आदेश पत्र में कहा है कि विकासखंड शिक्षा अधिकारी कोतमा के द्वारा प्रेषित प्रतिवेदन के आधार में दीपक तिवारी माध्यमिक शिक्षक पैरीचुआ द्वारा अवैध रूप से रेत उत्खनन किया जाना प्रमाणित पाया गया है। शासकीय सेवक होते हुए अवैध रूप से रेत उत्खनन कर व्यवसाय किया जाना शासकीय सेवक के सेवा शर्तो एवं मप्र. सिविल आचरण नियम 1965 के नियम 03 के विपरीत होने से दंडनीय है। नियमों के तहत तत्काल प्रभाव से निलम्बित किया जाता है।
विदित हो कि सप्ताहभर पूर्व वायरल हुए वीडियो में भाजपा प्रकोष्ठ सह संयोजक सहित शासकीय शिक्षक दीपक तिवारी एवं पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष सहित अन्य  लोगों द्वारा रेत ठेकेदार के प्रतिनिधि से विवाद करते हुए बलपूर्वक रेत से लदी ट्रैक्टर वाहन को छुड़ा ले गए थे।
इधर: लीज हुआ निरस्त
खनिज विभाग ने कोतमा स्थित ग्राम डोंगराटोला के खसरा क्रमांक 93 रकबा 1.610 हेक्टेयर निजी भूमि पर खनिज  पत्थर/ गिट्टी(क्रेशर आधारित) उत्खनित पट्टा अमीत मिनरल्स दीपेन्द्र सिंह निवासी वार्ड क्रमांक 2 की लीज को  अनियमितताओं व शर्तो के उल्लंघर में निरस्त कर दिया है।  बताया जाता है कि विभाग द्वारा इस मामले में 11 अक्टूबर 2019 को नोटिस जारी किया था। जिसमें सम्बंधित पट्टेदार द्वारा 10 दिसम्बर 2019 को जवाब प्रस्तुत किया गया। लेकिन प्रस्तुत जवाब समय सीमा में नहीं दिया गया और ना ही जवाब संतोषजनक पाए गए। इसके बाद विभाग द्वारा अंतिम अवसर प्रदान किया गया, बावजूद स्वीकृत उत्खनिपट्टे की शर्तो के उल्लंघन का पट्टेदार को दोषी करार दिया और लीज निरस्त कर दी गई।

16 सूत्री मांगों को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन



 नियमितकरण और 21 हजार मासिक वेतनमान करने की मांग
अनूपपुर नियमितीकरण और न्यूनतम वेतनमान सहित 16 बिन्दूओं की मांग लिए केन्द्रीय श्रमिक संगठन सीटू इंटक, एटक,एचएमएस, आईसीसीटीयू, आईयूटीयूसी, टीयूसीसी, यूटीयूसी के आह्वान दो दिवसीय हड़ताल में आंगनबाड़ी कर्मियों ने प्रधानमंत्री के नाम तहसीलदार को भागीरथी लहरे को ज्ञापन सौंपा। जिसमें आंगनबाड़ी कर्मियों को शासकीय कर्मी के रूप में नियमित करने, 21000 रुपए न्यूनतम वेतन दिए जाने सहित 16 सूत्री मांगें रखी। आंगनबाड़ी कर्मियों का कहना था कि प्रदेश में महिला एवं बाल विकास विभाग में पिछले 30-35 वर्षों से कार्यरत आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाएं विभाग में शासकीय योजनाओं को लागू करने का काम कर रही है। गांव बस्तियों में शासन के प्रतिनिधि के रूप में कार्यरत आंगनवाड़ी कर्मी इतना महत्वपूर्ण काम करती है फिर भी उन्हें सरकार कर्मचारी का दर्जा एवं न्यूनतम वेतन तक नहीं दे रही है। वर्षों की सेवा के बाद सेवा निवृति पर आंगनवाडी कर्मियों को पेंशन तक नहीं दी जाती। 

गुरुवार, 6 अगस्त 2020

सत्ता की धौंस दिखाते विवादित वीडियो पर खनिज विभाग ने तीन के खिलाफ भेजा नोटिस



पक्षकारों ने दो-तीन दिन की मांगी मोहलत, पुख्ता सबूत पर होगी खनिज प्रकरण के तहत कार्रवाई
अनूपपुर मप्र.-छत्तीसगढ़ सीमा पास केवई नदी के चंगेरी घाट के पास रेत मामले को लेकर सप्ताहभर पूर्व वायरल हुए विवादित वीडियों के बाद खनिज विभाग ने मामले से जुड़े तीन लोगों को नोटिस जारी करते हुए बयान दर्ज कराने के निर्देश दिए हैं।
जिला खनिज विभाग ने बुधवार को मीडिया में आए नामों में भाजपा आर्थिक प्रकोष्ठ प्रदेश सहसंयोजक मनीष गोयनका और शासकीय शिक्षक प्रधानाध्यापक दीपक तिवारी के साथ चंगेरी घाट खदान ठेकेदार केजी डवलपर्स के प्रतिनिधि को भी नोटिस जारी कर बयान दर्ज कराने के निर्देश दिए। जिसमें तीनों ने 2-3 दिनों का समय मांगा है। वहीं खनिज विभाग अधिकारी ने बताया कि उनके बयानों में उनकी वीडियो में जारी हुई आवाज की पुष्टि सहित रात के समय वहां पहुंचने, किस कारण प्रशासन की धौंस दिखाकर विवाद करने, विवाद के मूल कारणों और ठेकेदार के प्रतिनिधि द्वारा अबतक विवाद में सम्बंधित विभाग, कंपनी या स्थानीय पुलिस थानों में शिकायत अबतक क्यों नहंी दर्ज कराने, क्या प्रतिबंध के बावजूद रात के समय चोरी छिपे रेत का अवैध कारोबार करने सम्बंधित बातों पर पूछताछ की जाएगी। इसके अलावा विभाग अन्य कारणों पर जांच करेगी।
खनिज अधिकारी का कहना है कि वीडियो से किसी घटना की तत्कालिकता को सही नहीं माना जा सकता, रात के समय घटित हुई घटना के कारण जगह और चेहरे भी स्पष्ट नहीं दिख रहे हैं। वीडियो कितना पुराना है यह बयानों के बाद सामने आ पाएगी। बयानों और जांच में पुख्ता सबूत मिलते है तो दोषियों के खिलाफ खनिज विभाग के अधिनियम के तहत मामले दर्ज किए जाएंगे।
विदित हो कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें चंगेरी घाट के पास रेत परिवहन को लेकर खदान ठेकेदार प्रतिनिधि और भाजपा से जुड़े व्यापारी व आर्थिक प्रकोष्ठ प्रदेश सह संयोजक, शासकीय शिक्षक, पूर्व मंडल अध्यक्ष सहित अन्य लोगों द्वारा रेत परिवहन को लेकर वाद विवाद किया गया। जिसमें भाजपा से सम्बंधित पदाधिकारियों ने ठेकेदार प्रतिनिधि को शासन प्रशासन का धौंस दिखाकर रेत से लदे ट्रैक्टर को ले जाते हैं। वीडियों में भाजपा पदाधिकारियों द्वारा हम करेंगे अवैध काम, जो करना है कर लो की धमकी दी गई थी।
जिला खनिज निरीक्षक राहुल शांडिल्य ने बताया कि  वीडियों और मिडिया में आए नामों पर सम्बंधित व्यक्तियों को नोटिस जारी कर वीडियो की पुष्टि के लिए बुलाया गया है। अगर वीडियों की पुष्टि होती है और पुख्ता सबूत मिलते हैं तो दोषियों के खिलाफ मामला दर्ज किए जाएंगे।

नवागत यातायात प्रभारी ने चेंकिग अभियान में बिना मास्क व अन्य से 22 वाहनो से वसूले 45 सौ




अनूपपुर। यातायात नियमों के पालन के साथ ही लोगो सहित वाहन चालको को यातायात नियमों के पालन के साथ कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाने के लिए लगातार जागरूक किया जा रहा है। नवागत यातायात प्रभारी उपनिरीक्षक सुदामा यादव ने गुरूवार को जिला मुख्यालय के अलग-अलग स्थानों जिनमें चेंकिग अभियान चलाते हुए 22 वाहनो 4500 वसूले किये।
यातायात प्रभारी ने कमान सम्हलते ही यातायात व्यवास्था को दुरूस्त करने अमरकंटक तिराहा, जेल बिल्डिंग तथा सांधा के पास चेंकिग अभियान चलाते हुए 22 वाहनो के खिलाफ चालानी कार्यवाही की गई। जिनमें 11 दो पहिया वाहन के चालको द्वारा बिना मास्क पहनने तथा 11 दो पहिया एवं चार पहिया वाहनो पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्यवाही की गई। इसके साथ यातायात प्रभारी ने अपने स्टॉफ के साथ लोगो को मास्क भी वितरण कर उन्हे कोरोना संक्रमण के बचाव हेतु इसे पहनने की सलाह देने के साथ यातायात नियमों के प्रति भी जागरूक किया गया है।

सर्प प्रहरियों ने जुलाई में पकड़े 192 सर्प, 34 की बचाई जान, 3 की मौत



अनूपपुर जिला मुख्यालय अनूपपुर सहित जिले के अन्य क्षत्रो में स्वेच्छिक रूप से कार्य कर रहे सर्प प्रहरियों ने माह जुलाई में विभिन्न प्रजाति के 192 सर्पो को पकड़कर वन क्षेत्र में छोड़ा है। सर्पो के काटने से 34 व्यक्तियों के उपचार के बाद उनके स्वस्थ्य होने तथा उपचार के दौरान 3 व्यक्तियों की मौत हुई है।
वन्यजीव संरक्षक एवं सर्पप्रहरी शशिधर अग्रवाल ने अपने सहयोगी छोटेलाल यादव, लल्लूलाल कोल एवं लालदास सिंह के साथ जिला मुख्यालय अनूपपुर सहित आसपास के ग्रामीण अंचलो में रहवास क्षेत्रों में जहरीले एवं जहर विहीन 192 सर्पो जिसमें सर्वाधिक जहरीले कोबरा नाग प्रजाति के 74, करैत प्रजाति के 6, रसलवाईपर 3, अजगर 8, धामन (असडि़या) 46 के साथ अद्भुत प्रजाति के सफेद करैत, अलंकृत सॉप, बैण्डेड करैत के साथ अन्य प्रजाति के सर्पो को पकड़कर स्वतंत्र विचरण के लिए जंगलों में छोड़ा है। विभिन्न प्रजाति के सर्पो के काटने से उपचार हेतु जिला चिकित्सालय अनूपपुर में 34 सर्प पीडि़तों को इलाज से स्वस्थ्य हुये है, वही सर्प के काटने से उपचार के दौरान 3 व्यक्तियों की मौत हुई है।
जिले के चचाई में मनोज महाडिक उर्फ बंटी, अमरकंटक में भास्कर कुमार वर्मे एवं विकास सिंह चंदेल, जैतहरी मे द्वारिका प्रसाद सेन, मेवालाल रौतेल (वनरक्षक) एवं गजेन्द्र सिंह राठौर (गोरसी) कोतमा में हरिवंश प्रसाद पटेल एवं जावेद खान द्वारा भी रहवास क्षेत्रों से सर्पो को पकड़ कर जंगल में छोडऩे का कार्य स्वैच्छिक रूप से निरंतर किया जा रहा है।
हिन्दुस्थान समाचार/ राजेश शुक्ला 

बुधवार, 5 अगस्त 2020

बिजली सुधार करने खम्भे पर चढ़ा इलेक्ट्रीशियन की करंट लगने से मौत



परिजनों ने एसईसीएल प्रबंधन पर लगाया लापरवाही आरोप
अनूपपुर एसईसीएल जमुना कोतमा क्षेत्र में जमुना वर्कशॉप में 5 अगस्त को करंट से मौत का एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें बिजली सुधार करने खम्भे पर चढ़कर कार्य कर रहे इलेक्ट्रीशियन 55 वर्षीय रजनीश सिंह पिता डीएन सिंह निवासी जमुना कॉलरी की करंट की चपेट में आकर मौत हो गई। लोगों ने इलाज के लिए एसईसीएल के रीजनल हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मप्र खाद्य आपूर्ति मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने घटना को लेकर दुख प्रकट किया है तथा पीडि़त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है। तत्काल अनूपपुर पुलिस अधीक्षक और जमुना कोतमा क्षेत्र महाप्रबंधक से बात करते हुए पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराने तथा दोषियों के खिलाफ  कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
बताया जाता है कि जमुना वर्कशॉप में इलेक्ट्रीशियन के पद पर पदस्थ रजनीश सिंह सुबह 11 बजे जमुना कॉलोनी में ही पोल में चढ़कर लाइट का सुधार का काम कर रहे थे, इसी दौरान अचानक खम्भे में करंट आ गया और करंट लगने से रजनीश सिंह ऊपर पोल से नीचे जमीन पर आ गिरे। तत्काल आसपास के लोगों ने इलाज के लिए एसईसीएल के रीजनल हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
घटना पर परिजनों व स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त है। परिजनों ने आरोप लगाते हुए इसे घटना नहीं बल्कि प्रबंधन की बहुत बड़ी लापरवाही बताया है। जब रजनीश सिंह खम्भे पर चढ़कर काम कर रहे थे, उसी दौरान किसके कहने पर लाइट के लिए करंट चार्ज किया। साथ ही कार्य के लिए प्रबंधन द्वारा पर्याप्त सुरक्षा उपकरण नहीं दिए जाने की बात कही। रजनीश सिंह की मौत की खबर पाकर उनके परिजन उनके रिश्तेदार साथी कॉलरी कर्मचारी बड़ी संख्या में अस्पताल पहुंचे। वहीं परिजनों द्वारा पुलिस में भी जानकारी दी गई थी, जिस पर बड़ी संख्या में भालूमाड़ॉ पुलिस भी अस्पताल परिसर पहुंची। परिजनों ने इस लापरवाही पर मामला दर्ज करने एवं लापरवाह विभागीय अधिकारियों पर कार्रवाई करने की बात कही है। हालांकि दोपहर तक प्रबंधन की ओर से कोई बड़ा अधिकारी उपस्थित नहीं हुआ।
मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने दोषियों के खिलाफ  दिए जांच और कार्रवाई के आदेश
लाइनमैन रजनीश सिंह की करंट लगने से मौत के बाद मप्र खाद्य आपूर्ति मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने संज्ञान लेते हुए तत्काल अनूपपुर पुलिस अधीक्षक और जमुना कोतमा क्षेत्र महाप्रबंधक से बात करते हुए पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराने तथा दोषियों के खिलाफ  कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। मंत्री ने घटना को लेकर दुख प्रकट किया है तथा पीडि़त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि इस मामले में जो जानकारी सामने आ रही है उसके मुताबिक लाइनमैन राजनीश सिंह सुधार कार्य के लिए खम्भे पर चढऩे गए, उनके साथी लाइन काटने की जो जानकारी दी थी वह गलत साबित हुई है। सुरक्षा के भी जैसे सेफ्टी बेल्ट, हेलमेट, दस्ताना तथा अन्य उपकरण नहीं थे। यह भी दुर्घटना का कारण बनता है। मंत्री ने पीडि़त परिवार के एक सदस्य को नौकरी तथा समस्त एसईसीएल द्वारा प्रदान की जाने वाली क्षतिपूर्ति धनराशि तत्काल प्रदान करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा इस पूरे मामले में जिसकी भी लापरवाही सामने आएगी, उनको बख्शा नहीं जाएगा। पूरी घटना की जांच एसईसीएल के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा विभागीय जांच अलग से होगी और वही पुलिस विभाग के द्वारा पूरी घटना की जांच और कार्रवाई किए जाने के निर्देश स्पष्ट रूप से मंत्री द्वारा दिए गए है।

सेट्रल बैंक के प्रबंधक और लेखापाल पर पांच वर्ष आठ माह बाद धोखाधड़ी मामला पर दर्ज

अनूपपुर ।   मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में स्थापित इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय लालपुर, अमरकंटक के परिषर में संचालित सेंट्रल...