अनूपपुर। कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी चंद्रमोहन ठाकुर ने डिंडौरी और
छत्तीसगढ़ के पेंड्रा-गौरेला-मरवाही से लगे गांव में 26 अप्रैल से
मनरेगा कार्य प्रारम्भ करने के निर्देश दिए हैं। कार्य के दौरान सामाजिक दूरी एवं
कोविड.19 के प्रति सुरक्षात्मक उपाय जैसे चेहरे, नाक, मुंह
से ढंककर रखना, नियमित रूप से साबुन से 20 सेकंड तक हाथ
साफ़ करते रहना का अनिवार्य रूप से पालन
करना होगा। डिंडौरी जिला तथा पेन्ड्रा-गौरेला-मरवाही छग जिले के सीमावर्ती तहसील
पुष्पराजगढ़ के ग्रामों लालपुर, सिवनी संगम, परिवारबंधन,
भांवर,
खजुरवार,
सरईटोला,
भीमकुंडी,
करौंदा
टोला, खांटी, दमगढ़, फर्रीसेमर,
भमरिया,
पोड़की
एवं अमरकंटक। जबकि तहसील कोतमा के ग्रामों बरबसपुर, चोंडीपोडी,
शिकारपुर,
बगडुमरा,
छिड़ीमिड़ी,
बाडीखार,
भेड़वाला,
चुकान,
भलवाही,
बरतराई,
मलगा,
टंकी,
डुमरकछार,
बिजौली।
इसी तरह तहसील जैतहरी के ग्रामों चोलना, जरियारी, भेलमा,
लहसुना,
कंपरिया,
मुंडा,
खालबहरा,
उमरिया,
व्यंकटनगर
एवं कदमसरा में मनरेगा के कार्यों के लिए पूर्व आदेश में 30 अप्रैल के
बाद सशर्त अनुमति दी गई थी जिसे अब 26 अप्रैल कर दिया गया है।
शुक्रवार, 24 अप्रैल 2020
इफ्तार एवं नमाज घर पर,सामूहिक नमाज पर रोक
रमजान में
सामाजिक सुरक्षा का रखें ध्यान,धर्मगुरुओं की बैठक में कलेक्टर ने की
चर्चा
अनूपपुर। रमजान के मुबारक माह में कोरोना संक्रमण के प्रति सुरक्षा एवं
बचाव सुनिश्चित करने हेतु शुक्रवार को कलेक्ट्रैट सभाकक्ष में मुस्लिम सम्प्रदाय
के धर्मगुरुओं प्रतिनिधियों सहित विभिन्न सम्प्रदाय के धर्मगुरु धर्मावलम्बियों की
बैठक कर कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने कहा कोरोना संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए
वर्तमान समय में किसी भी प्रकार के सार्वजनिक धार्मिक आयोजन की अनुमति नही है। जनहित
में समस्त निर्देशों का पूर्णतया पालन आवश्यक है, किसी भी
प्रकार की लापरवाही बड़े खतरे को आमंत्रित कर सकती है। कलेक्टर के
विचारों से सरोकार रखते हुए मुस्लिम सम्प्रदाय के प्रतिनिधि सदर अंजुमन इस्लामियाँ
कमिटी अनूपपुर मोहम्मद सलीम एवं जिला वक्फ बोर्ड अनूपपुर ने कहा जनहित में लॉकडाउन
के समस्त निर्देशों का पालन अहम है, कलेक्टर ने मुस्लिम धर्म के सभी
अनुयायियों से अपील की है कि मुबारक माह रमजान में रोजा रखें, परंतु
नमाज अदायगी एवं इफ्तार घर पर रहकर ही करें। घर पर ही पढ़कर नमाज अदा करें। किसी
भी स्थिति में सामाजिक दूरी का उल्लंघन अथवा जन एकत्रीकरण न हो। इस पाक माह में
जनहित के कार्य एवं गरीबों की मदद हेतु सहयोग करें। बैठक में पुलिस अधीक्षक
किरणलता केरकेट्टा, अपर कलेक्टर बीडी सिंह, अतिरिक्त
पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन, एसडीएम अनूपपुर कमलेश पुरी सहित विभिन्न
धर्मों एवं सम्प्रदायों के धर्मगुरु,प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
मां की डांट इतनी नागवार लगी की 11 वर्षीय मासूम ने फांसी लगा जीवन किया समाप्त
अनूपपुर। कोरोना वायरस के लाकडाउन के बीच भालूमाड़ा थाने के जमुना कॉलरी
वार्ड क्रमांक 5 राठौर मोहल्ला में गुरूवार की रात घर के बाहर 11 वर्ष
का बालक खेल रहा था तभी पुलिस की गाड़ी निकली और घर के अन्दर घुसा तभी उसकी मां ने
बाहर खेलने को मनाकर डाट दिया जिससे नाराज पुत्र ने बाथरूम में जाकर फांसी लगाकर
अपना जीवन समाप्त कर लिया। जानकारी के
अनुसार 11 वर्षीय नमन विश्वकर्मा पिता राजेंद्र प्रसाद 23 अप्रैल
की रात लगभग 9.30 बजे नमन अपने कुछ मित्रों के साथ घर से बाहर खेल रहा था इसी
बीच पुलिस की गाड़ी सायरन बजाते निकली और वह बच्चे अपने घरो की ओर भागे जहां नमन
भी अपने घर गया पहुंचते ही उसकी मां ने उसे थोड़ा सा डांटते हुए बाहर खेलने के लिए
गुस्सा किया और उसे बोला गया कि जाकर मुंह हाथ धो खाना खा लो नमन को यह बात अच्छी
नही लगी वह जाकर बाथरूम में लगी जीआई तार में कपड़े से फंदा बनाया और झूल गया।
उसका पूरा परिवार खाने के लिए नमन का इंतजार कर रहा था लगभग 10 मिनट
बाद जब नमन नहीं आया तो बड़ा भाई जाकर देखा तो बाथरूम बंद था दो-तीन बार आवाज दिया
लेकिन बाथरूम नहीं खुला तब उसने पीछे से जाकर रोशनदान से देखा तो वह नमन फंदे पर
झूल रहा था उसने आकर घरवालों को बताया और तब बाथरूम का दरवाजा तोड़कर देखे तो नमन
फांसी पर लटका हुआ था घरवालों ने तुरंत फंदे को काटा और नमन को लेकर भालूमाड़ा
कॉलरी हॉस्पिटल गए लगभग 10.15 पर हॉस्पिटल पहुंचे जहां डॉक्टरों ने
उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना थाने में दी गई। 24 अप्रैल की
सुबह पंचनामा कर शव का पोस्टमार्डम करा परिवार को सौंपा दिया।
कोटा से 80 विद्यार्थी सहित 3 अभिभावक वापस लौटे,14 दिन संस्थागत क्वॉरंटीन में
25 छात्राएं,55
छात्र एवं सहित 83 की प्रारम्भिक जाँच में सभी स्वस्थ,मुख्यमंत्री
को छात्रों ने दिया धन्यवाद
कलेक्टर ने
आइसोलेशन कैम्प का निरीक्षण
अनूपपुर। कोरोना संक्रमण के लाकडाउन में राजस्थान के कोटा शहर में पढऩे
छात्रों-छात्राओं सहित अभिभावको ने प्रदेश सरकार के साथ जिला प्रशासन से निकालने
की गुहार लगाई थी। जिसके बाद प्रशासन ने 5 सदस्यीय दल की टीम बनाकर कोटा
भेजा जिसमें नायब तहसीलदार दीपक तिवारी के नेतृत्व में क्षेत्र संयोजक जनजातीय
कार्य एसके वाजपेयी,बीईओ शिरीष श्रीवास्तव, पीटीआई बीके
मिश्रा, शिक्षक कौशलेंद्र सिंह शामिल थे। दल ने सामाजिक दूरी एवं
कोरोना संक्रमण के संरक्षण हेतु सभी एहतियात का ध्यान रख सभी छात्रों एवं उनके
अभिभावको को 30 दिन बाद 23-24अप्रैल
की रात 2 बजे सुरक्षित अनूपपुर लाया गया। जहां सभी बच्चों को संस्थागत
आइसोलेशन कैम्प कन्या शिक्षा परिसर अनूपपुर लाकर छात्रों एवं अभिभावको का
स्वास्थ्य दल द्वारा प्रारम्भिक जाँच की गई, जिस पर
स्वस्थ पाए गए। स्वास्थ्य विभाग के निर्देशानुसार सभी को 14 दिन तक
संस्थागत क्वॉरंटीन में रखा जाएगा। जिले के 55
छात्रों, 25 छात्राओं एवं 3 अभिभावक कुल मिलाकर 83
लोगों को कोटा से सकुशल अनूपपुर लाया गया। इस दौरान
छात्र-छात्राओं ने परिस्थिति के प्रति सहानुभूति दिखा सुरक्षित अनूपपुर लाने हेतु
मध्यप्रदेश शासन एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को धन्यवाद ज्ञापित किया।
कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर शुक्रवार को आइसोलेशन कैम्प पहुँच
बच्चों से उनके आगमन एवं वर्तमान व्यवस्थाओं के सम्बंध में चर्चा पर बच्चों ने
बताया उन्हें बहुत ही विधिवत एवं सुरक्षित रूप से अनूपपुर लाया गया है, इस
हेतु जिला प्रशासन को धन्यवाद दिया तथा यह आश्वस्त किया कि क्वॉरंटीन अवधि के
दौरान वे निर्देशानुसार सारी नियमो का पालन करेंगे। इससे पूर्व कन्या शिक्षा परिसर
को नगरपालिका अनूपपुर द्वारा पूर्ण रूप से सैनिटाईज किया गया। परिसर को नियमित रूप
से सैनिटाईज करने के कलेक्टर ने निर्देश दिए।
जल संरक्षण एवं संवर्धन के 198 ग्रापं में 5927 श्रमिकों ने प्रारम्भ किया मनरेगा कार्य
अनूपपुर। जिले में मनरेगा कार्यों की सशर्त अनुमति के बाद शुक्रवार से 198 ग्राम
पंचायतों में 5912 मस्टर रोल जारी किए गये हैं। जिनमे वर्तमान में 5927 श्रमिक
कार्य कर रहे हैं। प्रारम्भिक तौर पर जल संरक्षण एवं संवर्धन कार्यों को
प्राथमिकता दी गई है। कार्य के दौरान जिला दंडाधिकारी चंद्रमोहन ठाकुर ने सशर्त
अनुमति में कहा था सोशल डिस्टेन्सिंग (दो व्यक्तियों के बीच न्यूनतम 1 मीटर की
दूरी) के अनुपालन और चेहरे को अनिवार्य रूप से मास्क या गमछे आदि से ढँककर कार्य
किया जा रहा है। कलेक्टर ने
आचरण का अनिवार्य पालन सुनिश्चित करने के लिए पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के
अधिकारियों एवं कर्मचारियों तथा मैदानी अमले को सतत निगरानी करने के निर्देश दिए
हैं। उन्होने यह भी निर्देशित किया है कि किसी भी व्यक्ति को सर्दी, खाँसी,
बुखार
तथा साँस लेने में तकलीफ हो तो उसे कार्य में शामिल न कर उसकी स्वास्थ्य जाँच
करवाई जाए।
ज्ञात हो कि
जिला दंडाधिकारी ने अधिक घनत्व वाले 24 स्थानों नगरीय निकाय अनूपपुर, कोतमा,
अमरकंटक,
जैतहरी,
पसान,
बिजुरी
सहित ग्राम रामनगर, बनगवां, राजेन्द्रग्राम, किरगी,
कोहका,
फुनगा,
व्यंकटनगर,
चचाई ,डोला,रामनगर,डूमरकछार,
बदरा,
आमाडांड़,
निगवानी, पोड़की,
लालपुर,बेनीबारी,
लीलाटोला, भेजरी,अमलाई,
खूंटाटोला
तथा कोठी में मनरेगा के कार्य नहीं किये जायेंगे।
साथ ही
डिण्डौरी तथा छग का पेन्ड्रा-गौरेला-मरवाही जिले के सीमावर्ती पुष्पराजगढ़ तहसील
के ग्रामों में लालपुर, शिवानी संगम,परिवार,
बंधन
भांवर, खजुरवार, सरईटोला, भीम कुंडी,
करौंदा
टोला, खाटी, दमगढ़,फर्रीसेमर,भमरिया,
पोड़की
एवं अमरकंटकशमिल है। कोतमा तहसील के ग्राम बरबसपुर, चोंडीपोडी,
शिकारपुर,
बगडुमरा,
छिड़मिड़ी, बाडीखार, भेड़वाला,
चुकाने,
भलवाही,बरतराई,मलगा,टंकी,
डुमरकछार,बिजौली
एवं जैतहरी तहसील के ग्राम चोलना, जरियारी,
भेलमा,
लहसुना,
कंपरिया,
मुण्डा,खालबहरा,
उमरिया
,व्यंकटनगर
एवं कदमसरा में मनरेगा के समस्त कार्य 30 अप्रैल के बाद प्रारंभ किए जायेंगे।
गुरुवार, 23 अप्रैल 2020
ज़िले के समस्त कार्यालय प्रमुखों को कलेक्टर ने दिए 33 प्रतिशत कर्मचारियों की उपस्थिति में कार्य करने के निर्देश
अनूपपुर। कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव के अनुक्रम में जारी निर्देश के परिपालन मे कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने जिले के समस्त कार्यालय प्रमुखो को निर्देशित किया है कि 3 मई तक के लिए कार्यालय मे कार्यरत तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियो मे से 33 प्रतिशत कर्मचारी ही कार्यालय मे उपस्थित रहकर कार्य सम्पादित करें तथा शेष कर्मचारी अल्टरनेट दिवस मे कार्यालय मे उपस्थित रहकर कार्य सम्पादित करें। जिन 67 प्रतिशत कर्मचारियों को कार्यालय आने के लिए निषेध किया जाएगा वे अपने शासकीय कार्य लिए अपने मुख्यालय मे रहकर निवास मे ही रहेंगे तथा दूरभाष एवं संपर्क के समस्त माध्यमो पर संपर्क किये जाने पर तत्काल कार्यशील होना सुनिश्चित करेगें। उपरोक्तानुसार समस्त कार्यालय प्रमुख अपने कार्यालय मे आदेश जारी कर इस व्यवस्था का अनुपालन सुनिश्चित करेगे। जिन कर्मचारियो को रोस्टर के हिसाब से जिस दिन घर पर रहना है वे टेलीफोन या इलेक्ट्रॅनिक माध्यम के संवाद के लिए कार्यालयीन समय मे उपस्थित रहेगें ताकि उन्हे किसी भी तात्कालिकता की स्थित मे बुलाया जा सके। ये आदेश 3 मई तक लागू रहेगा। उक्त तिथि के बाद तत्समय की परिस्थितियो के आधार पर पुनः परीक्षण कर आगामी निर्णय लिया जाएगा।
खेत जोतने आए ट्रैक्टर से किसान की मुत्यु,चालक फरार
घटना की
सूचना स्थानीय ग्रामीणों ने परिजनों को दी
अनूपपुर। कोतवाली थानांतर्गत कोलमी गांव में 23 अप्रैल की
दोपहर खेत जोतने आए ट्रैक्टर से कुचलकर 30 वर्षीय युवक राजेन्द्र पाव पिता
गोंविद पाव की मौत हो गई। घटना की सूचना स्थानीय ग्रामीणों ने परिजनों को दी,
जहां
मौके खेत पहुंचे परिजनों ने युवक की मरा पाया और पुलिस को सूचना दी। मौके पर
पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा तैयार कर शव को पीएम के लिए भेज दिया। थाना प्रभारी
प्रफुल्ल राय ने बताया कि मृतक के छोटे भाई सूर्यबलि पाव ने बताया कि गुरूवार को
उसका बड़ा भाई राजेन्द्र पाव पास के खेत में जुताई के लिए गया था। गांव के ही
ट्रैक्टर मालिक लखन राठौर खुद वाहन चलाते हुए आया था। दोपहर 3.30 बजे
के आसपास लखन राठौर ने घर पर फोन कर बताया कि उसका भाई खेत में सोया पड़ा है कुछ
बोल नहीं रहा है। आकर ले जाओ। घटना को सुनकर सूर्यबलि खेत की ओर दौड़ा आया,
जहां
खेत में उसका भाई औंधे मुंह गिरा पड़ा था, मुंह से खून निकल रहा था,
तथा
सीना का हिस्सा टूटकर अंदर के कुछ अंश बाहर निकले हुए थे। सूर्यबलि ने पुलिस को
बताया कि जब वह खेत पहुंचा था तो लखन राठौर ट्रैक्टर लेकर तेजी से खेत से बाहर
भागता निकल गया। आवाज देने पर भी नहीं लौटा। सम्भावना है कि ट्रैक्टर से कुचलने के
उपरांत चालक ने मृत शरीर को घटना स्थल से खींच कर अन्यत्र कर दिया और ट्रैक्टर
लेकर भाग गया। पुलिस ने आशंका जताई है कि सम्भवत: राजेन्द्र पाव ट्रैक्टर पर बैठा
होगा जो हिचकोले में आगे की ओर नीचे गिरा होगा और चक्का चढ़ा गया होगा। फिलहाल
पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है।
पेंशन लेकर घर लौट रही वृद्धा को बाइक ने मारी ठोकर, दाहिना पैर जख्मी
घटना के बाद
बाइक सवार हुआ फरार, एम्बुलेंस से जिला अस्पताल में भर्ती
अनूपपुर। कोतवाली थानांतर्गत छुलहा रेलवे फाटक के पास 23
अप्रैल की दोपहर अज्ञात बाइक सवार ने सड़क पर पैदल अनूपपुर से बेलिया गांव लौट रही
65
वर्षीय वृद्धा रीता कोल पति भूरा कोल को ठोकर मार दी। जिसमें वृद्धा का दाहिना पैर
गम्भीर रूप से जख्मी हो गया। खून से लथपथ महिला किसी तरह सड़क के किनारे पहुंची,
जहां
साथ रही अन्य महिला सेमलिया बाई कोल ने स्थानीय लोगों की मदद से घायल वृद्धा को
उपचार के लिए एम्बुलेंस से जिला अस्पताल में भर्ती कराया। बताया जाता है कि रीता
कोल और सेमलिया बाइ कोल वृद्धा पेंशन लेने अनूपपुर स्थित बैंक आई थी, जहां
दोपहर 12 बजे पेंशन लेकर वापस बेलिया गांव लौट रही थी। अभी दोनों वृद्धा
छुलहा रेलवे फाटक के पास पहुंची ही थी कि पीछे से अनूपपुर से जैतहरी की ओर जा रहे
बाइक सवार ने रीता कोल को ठोकर मार दी। और मौके से फरार हो गया।
पत्रकार आर्नब गोस्वामी पर हमला लोकतंत्र को कमजोर करने की साजिश -मनोज द्विवेदी
दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की मांग
अनूपपुर। रिपब्लिक भारत के वरिष्ठ पत्रकार पर समाचार प्रसारण के बाद हमला
अत्यंत दुखद एवं निन्दनीय है। इसकी जितनी भर्त्सना की जाए वो कम है। पत्रकार आर्नव
गोस्वामी पर हमले की सख्त निंदा करते हुए गुरूवार को वरिष्ठ पत्रकार तथा जय भारत
मंच के जिलाध्यक्ष मनोज द्विवेदी ने सरकार से मांग की है कि मामले की जांच करवा कर
दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की मांग की है। उन्होने कहा
पालघर हमले में दो साधुओं सहित तीन की नृशंस हत्या के बाद राष्ट्रीय कांग्रेस
अध्यक्ष सोनिया गांधी की चुप्पी पर सवाल उठाते हुए आर्नव गोस्वामी ने कुछ तल्ख
टिप्पणियां कीं। यह कांग्रेस तथा उसके समर्थक अन्य दलों को बुरा लगा। छत्तीसगढ़
में एक मंत्री की शिकायत पर आनन फानन मुकदमा पंजीबद्ध कर लिया गया। यह भारतीय
लोकतंत्र में मीडिया के प्रति कांग्रेसी असहिष्णुता की परिचायक है। इसी कांग्रेसी राज
में मप्र मे पिछले 18 महीने मे छोटे - मझोले अखबारों, वेब पोर्टलों
को समाप्त करने का पूरा यत्न किया गया। अब कु छ गुण्डों द्वारा आर्नब गोस्वामी तथा
उनकी पत्नी पर हमला किया गया। यह कांग्रेस की हिंसक, असहिष्णु
प्रवृत्ति को दर्शाता है। एक पत्रकार
पर समाचार प्रकाशन/ प्रसारण उपरान्त उसके अभिव्यक्ति के अधिकारों को कुचलने की
कांग्रेसी कोशिशों को उसकी हताशा का परिचायक बतलाते हुए सख्त निंदा की है। उन्होने
कहा कि पत्रकार पर हमले की हम भर्त्सना करते हैं। किसी भी पत्रकार पर हमला करना
बहुत दुर्भाग्यपूर्ण एवं निदंनीय है। ये
स्वस्थ लोकतंत्र का परिचायक नहीं है। पुलिस
को इस पर कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए।
रेलवे मजदूर कांग्रेस ने कालोनियों में कराया मलेरिया उन्मूलन दवाईयों व सेनेटाइज का छिड़काव
अनूपपुर।
रेलवे मजदूर कांग्रेस शाखा अनूपपुर द्वारा केन्द्रीय मजदूर नेता लक्ष्मण राव,
मुख्य
स्टेशन अधीक्षक अनूपपुर आरएस मोहंती के निर्देश पर 21 से 23
अप्रैल को शिवम् रेलवे कालोनी, बजरंग कालोनी एवं टीआरडी अनूपपुर में
मलेरिया उन्मूलन दवाईयों का छिड़काव साथ ही सेनेटाइज किया गया। रेलवे मजदूर
कांग्रेस शाखा अनूपपुर के कोषाध्यक्ष जयंंतोदास गुप्तो ने प्रेस विज्ञप्ति में
बताया। इस अवसर रेलवे विभाग के दशरथ महतो,रामबली,अलीम खान,
दिलखुश
मीणा, संतोष मिश्रा एवं सुपरवाइजर अजय चौधरी सहित अन्य उपस्थित रहे। उन्होने
बताया कि वैश्विक महामारी कोरोना के इस कठिन दौर में रेलवे मजदूर कांग्रेस निरंतर
अपने जिम्मेदारी का निर्वहन किया जा रहा है। महामंत्री केएस मूर्ति एवं मंडल
समन्यवक बिलासपुर बीकृष्ण कुमार के मार्गदर्शन एवं सीआईसी प्रभारी संयुक्त
महामंत्री लक्ष्मण राव के निर्देश पर मनेंद्रगढ़,करंजी,
अनूपपुर,पेन्ड्रारोड़,
उमरिया,
शहडोल
रेलवे कर्मचारियों के प्रमुख समस्याओं,शिकायतों का फोन से निराकरण किया
है। साथ ही लाकडाउन में फंसे कर्मचारियों को अपने घर पहुंचने की व्यवस्था,बिमारी
रेलवे कर्मचारी व परिवार को उचित मदद ,सेनेटाइजर व साबुन का वितरण किया
जा रहा है। हाथ धुलाने के लिए इंजीनियर विभाग को वाटर मेन दिलाना, मास्टर
शीट में कोरोना वायरस से बचाव हेतु कर्मचारियों से हस्ताक्षर बंद कराना, बिजली,
पानी,सफाई
आदि की व्यवस्था पर नजर रख रेल प्रशासन के उच्च अधिकारियों से चर्चा कर जिम्मेदारी
से निर्वहन किया गया।
लॉकडाउन में 24 स्थानों को मिली सशर्त अनुमति
डिंडौरी व
पेंड्रा सीमा से लगे ग्रामों में 30 अप्रैल तक मनरेगा के कार्यो की अनुमति नही
अनूपपुर। अनूपपुर जिले से सटे डिंडौरी जिले में कोरोना पॉजीटिव प्रकरण के
बाद 20 अप्रैल द्वारा बढ़ाई गई मियाद में अब प्रशासन ने 24 स्थानों को लॉकडाउन में
सर्शत अनुमति प्रदान की है। जिसमें आगामी 3 मई तक सोशल डिस्टेसिंग के आधार पर
गांवों में मनरेगा के कार्य और शहरी क्षेत्रों में लोगों की जरूरतों को पूरा कराया
जाएगा। लॉकडाउन के दौरान शहरी अधिक जनसंख्या घनत्व वाले 24 स्थानों एवं ग्रामीण
क्षेत्रों के लिए विभिन्न क्षेत्रों में सोशल डिस्टेंसिंग मानको की अनुपालना की
स्थिति में विभिन्न गतिविधियों की 22 अप्रैल की देर रात जारी आदेश में सशर्त
अनुमति प्रदान की गई है। जबकि डिंडोरी, पेंड्रा-गौरेला-मरवाही जिले की
सीमा से लगे ग्रामों में मनरेगा कार्यों की अनुमति 30 अप्रैल के बाद से दी जाएगी।
शेष ग्रामीण क्षेत्रों में सोशल डिस्टेंसिंग अनुपालना के साथ मनरेगा कार्य किए जा
सकेंगे। अधिक जनसंख्या घनत्व वाले 24 स्थानो में मनरेगा कार्यों की अनुमति नहीं
है। 23 अप्रैल 10 से 4 बजे तक की
छूट का असर दिखा लोगो ने सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रख अपने कार्य को कर घरो अन्दर
हो गये। प्रशासन ने
ग्रामीण क्षेत्रों में (अधिक जनसंख्या घनत्व वाले 24 क्षेत्रों के अतिरिक्त के
अलावा दुकानें) किराना और आवश्यक सामान बेचने वाली दुकानें, पीडीएस के
तहत शासकीय उचित मूल्य की दुकानों सहित खाद्य और किराने का सामान, फल
और सब्जियां, डेयरी और दूध बूथ, मुर्गी, मांस और मछली,
पशुआहार
और चारा को संचालित करने की अनुमति पूरे दिन रहेगी। जिले के नगर पालिका अनूपपुर,
कोतमा,
अमरकंटक,
जैतहरी,
पसान,
बिजुरी
सहित रामनगर, बनगवां, राजेन्द्रग्राम, किरगी,
कोहका,
फुनगा,
व्यंकटनगर,
चचाई,
डोला,
रामनगर,
डूमरकछार,
बदरा,
आमाडांड़,
निगवानी,
पोंड़की,
लालपुर,
बेनीबारी,
लीलाटोला,
भेजरी,
अमलाई,
खूंटाटोला,
कोठी
क्षेत्रों में अनुमति रहेगी। होम डिलेवरी सुबह10 बजे से शाम 4 बजे, दूध
सुबह 6 बजे से 9 बजे के साथ 10 बजे से शाम 4 बजे तक होम डिलेवरी कर सकेंगे।
स्वरोजगारी सेवाए इलेक्ट्रीशियन, आईटी मरम्मत, कम्प्युटर
मरम्मत, प्लंबर, मोटर मैकेनिक, नाई, ब्यूटीशियन
और बढ़ई घर-घर जाकर मरमम्त कार्य कर सकते हैं। मास्क पहनना एवं सैनेटाईजर का उपयोग
अनिवार्य होगा।
जिले में अबतक कोई नही कोरोना संक्रमित,१६ की जांच रिपोर्ट आई निगेटिव
अनूपपुर।
कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जिला प्रशासन ने हर क्षेत्र में कमर कसकर कार्य कर
रही है। घर- घर जाकर लोगो की जांच की जा रही है। अबतक की जांच में जिले में कोरोना
पीडि़त कोई नही मिला। 16 नमूने जांच के लिए जबलपुर भेजे गए थे
जहा रिपोर्ट में सभी निगेटिव पाये गये। अनूपपुर जिले के लिए बढ़ी राहत वाली खबर
रही। अबतक जिले में 60 संदिग्धों की कोरोना जांच प्रशासन ने कराया जिसमे सभी की
रिपोर्ट निगेटिव आई बुधवार को जारी स्वास्थ्थ बुलेटिन के अनुसार इसके पहले 44 संदिग्ध
व्यक्तियों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई थी। 16 सेम्पल
जबलपुर भेजे गए थे बुधवार की शाम सभी 16 रिपोर्ट आई जिसमें एक भी कोरोना
मरीज नही मिले।
गुरूवार को
जिला कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने कुछ छूटो के आधार में नए आदेश जारी किए है जिला
मुख्यालय सहित जिले के 24 घनी आबादी वाले नगरीय निकायों और बड़ी
ग्राम पंचयतो में घर पहुच सेवाओ का समय सुबह 10 से शाम 4 बजे
तक कर दिया है सभी को सामाजिक दूरी बनाए रखने का निर्देश दिए गए है सार्वजनिक
स्थानों पर चेहरे ढ़के रहना अनिवार्य किया है उल्लंघन करने पर 100
रुपए और सार्वजनिक स्थानों पे थूकने पर 200 रुपये का जुर्माना का प्रावधान रखा
है।
ग्रमीण क्षेत्रों में पेयजल समस्या के त्वरित निराकरण के लिए निवारण सेल गठित
जिला स्तरीय
कंट्रोल रूम में दर्ज करा सकते हैं समस्या
अनूपपुर। कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव रोकने हेतु लागू लॉकडाऊन अवधि
में ग्रामीण क्षेत्रों में सतत शुद्ध पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने एवं ग्रामीण
क्षेत्रो की पेयजल समस्याओं के संबंध में प्राप्त शिकायतों के त्वरित निराकरण हेतु
जिला स्तरीय ग्रामीण पेयजल समस्या निवारण सेल का गठन एवं कन्ट्रोल रूम सुविधा
प्रारम्भ की है। कार्यपालन
यंत्री पीएचई संतोष साल्वे ने बताया कि आमजन पेयजल सम्बंधी समस्या हेतु कंट्रोल
रूम दूरभाष क्रमांक 07659-222066 में प्रात:10.30 बजे से शाम 5.30 बजे
के मध्य अपनी समस्या दर्ज करा सकते हैं। कंट्रोल रूम का संचालन विकासखंड समन्वयक
सपना त्रिपाठी एवं गोकुल प्रजापति अलक-अलग दिवसों में किया जाएगा। नोडल अधिकारी कंट्रोल
रूम सहायक यंत्री, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, उपखण्ड
अनूपपुर के अली असगर भरावाला के निर्देशन में कार्य करेंगे। नोडल अधिकारी
अली असगर भरावाला (मोबाईल नम्बर 8305642529 एवं 7999846441) विकासखण्ड-जैतहरी
की शिकायतों के निराकरण के भी प्रभारी रहेंगे। सहायक यंत्री,एमसी दुबे (मोबाईल
नम्बर 9826055047) विकासखण्ड-पुष्पराजगढ़ की शिकायतों के निराकरण हेतु, सहायक
यंत्री एसपी द्विवेदी (मोबाइल नम्बर 9424930545) विकासखण्ड-अनूपपुर/कोतमा
की शिकायतो के निराकरण हेतु प्रभारी नियुक्त किए गए हैं।
परशुराम जयंती आरोग्य दिवस के रूप में मनाएगा आर्यावर्त ब्राह्मण महासभा-चैतन्य मिश्रा
लॉक डाउन की
पालन करते हुए मंत्र जाप व संकल्प आदि घरों व आश्रय स्थलों पर ही किया जाए
अनूपपुर। आर्यावर्त ब्राह्मण महासभा भगवान परशुराम जन्मोत्सव को आरोग्य
सिद्धि दिवस के रूप में मनाएगा। इस दिन ब्राह्मण महासभा से जुड़े देशभर के
कार्यकर्ता जरूरतमंदों के लिए यथा संभव भोजन प्रसाद का प्रबंध करने का संकल्प
लेंगे। साथ ही कोरोना से देश को निजात दिलाने के लिए जगत के पालन हर भगवन विष्णुजी
के छठे अवतार की घर पर ही पूजा अर्चना करेंगे। गुरूवार को आर्यावर्त ब्राह्मण
महासभा अनूपपुर जिला अध्यक्ष चैतन्य मिश्रा ने दी। उन्होने
बताया शनिवार को आर्यावर्त ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय
अध्यक्ष शिवाकांत शुक्ल व टीम ने इस राष्ट्रीय कार्यक्रम के संकल्प के साथ आगाज
किया। भगवान परशुराम विष्णुजी के छठे अवतार और सात चिरंजीवी में एक हैं, जो
कलयुग के समय आज भी इस पृथ्वी पर मौजूद हैं। अक्षय तृतीया के दिन भगवान परशुराम का
जन्म हुआ था इसलिए इस दिन जन्मोत्सव मनाया जाता है। 26 अप्रैल को
अक्षय तृतीया और भगवान परशुराम जयंती दोनों मनाई जाएगी और कोरोना महामारी के कारण
लॉक डाउन की पालन करते हुए मंत्र जाप व संकल्प आदि घरों व आश्रय स्थलों पर ही किया
जाएगा।
बुधवार, 22 अप्रैल 2020
कोटा से वापस आने वाले बच्चों को 14 दिन संस्थागत क्वॉरंटीन किया जाएगा - संभागायुक्त
अनूपपुर। जनहित में यह आवश्यक है कि कोटा से आ रहे समस्त बालक बालिकाओं को 14
दिनो तक संस्थागत क्वॉरंटीन किया जाय तथा स्वास्थ्य जाँच के आधार पर ही उन्हें घर
जाने की अनुमति दी जाय। संभागायुक्त शहडोल एवं रीवा संभाग डॉ अशोक कुमार भार्गव ने
बुधवार को आइसोलेशन हेतु चिन्हित किए गए आदिवासी कन्या शिक्षा परिसर के निरिक्षण
के दौरान अधिकारियो को निर्देशित करते हुए कहीं। उन्होने
बच्चों के अभिभावको से अपील की है कि इस व्यवस्था के महत्व को समझ प्रशासन को सहयोग
करें। कोटा से आने वाले बच्चों के 14 दिनो के आइसोलेशन हेतु चिन्हित
किए गए आइसोलेशन कैम्प आदिवासी कन्या शिक्षा परिसर में आवास व्यवस्था, खाने
एवं पेय जल की व्यवस्था का निरिक्षण किया। आधुनिक सुविधायुक्त छात्रावास को देखकर
आयुक्त ने सराहना करते हुए कहा नि:संदेह यह शिक्षा व्यवस्था के क्षेत्र में
अनूपपुर जिले का गौरव है। कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने बताया कि बच्चों के ठहरने और
भोजन की व्यवस्था कर दी गई है, बच्चों को यहाँ कोई भी तकलीफ नही होने
दी जाएगी। बच्चों की नियमित रूप से स्वास्थ्य जाँच हेतु आवश्यक निर्देश दे दिए गए
हैं।
सीमावर्ती ग्रामों के अन्य रास्तों की निगरानी के लिए ग्राम रक्षा समिति का करें गठन - संभागायुक्त
सीमापार से
सब्जी लाने वालों को करें आइसोलेट,मप्र छग सीमा का संभागायुक्त ने किया निरीक्षण
अनूपपुर। कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव के लिए आवश्यक है कि
व्यक्तियों के आवागमन पर पाबंदी सुनिश्चित की जाय साथ ही सामानो के परिवहन को
अनावश्यक न रोका जाय। मालवाहक वाहनो ट्रक पिक अप आदि को जरूरी दस्तावेज जाँच कर
अनुमति दी जाय। परंतु यह अवश्य ध्यान दें ऐसे वाहनो में सोशल डिस्टेंसिंग मानको का
पालन किया गया हो। वाहन में 1 ड्राइवर,1 सहायक तथा 1
अतिरिक्त ड्राइवर की अनुमति है। किसी भी स्थिति में मालवाहक वाहनो में व्यक्तियों
का परिवहन न हो इस पर कड़ी नजर रखी जाय। बुधवार को संभागायुक्त शहडोल एवं रीवा संभाग डॉ अशोक कुमार भार्गव ने
मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ की वेंकटनगर सीमा का निरीक्षण के दौरान कही।
उन्होने कहा
सीमा पर आए ट्रक के कागजों का निरीक्षण भी किया गया तथा ट्रक ड्राइवर को कोरोना
संक्रमण से बचाव हेतु आवश्यक एहतियात बरतने नाक मुँह को मास्क अथवा गमछे से
अनिवार्य रूप से ढँके रहने के लिए कहा गया। बॉर्डर नियंत्रण लॉगबुक का निरीक्षण
तथा आने जाने वालों की अनुमति की टीप का निरीक्षण किया।
उन्होने की
सीमा में नियमित रूप से सब्जियों के मालवाहक वाहन जा रहे हैं, ऐसे
व्यक्तियों को ग्रामीणों से चर्चा कर आइसोलेट किया जाय। तथा इन चिन्हित व्यक्तियों
द्वारा सब्जी सिर्फ आइसोलेशन कैम्प तक लायी जाय, जहाँ से अन्य
ग्रामीण उसे ले जाएँ। आइसोलेट किए हुए व्यक्तियों की नियमित रूप से स्वास्थ्य जाँच
की बात कही।
इस दौरान
आपने ग्राम पंचायत के सचिव एवं रोजगार सहायक से सार्वजनिक वितरण प्रणाली अंतर्गत
खाद्यान्न वितरण, मध्याह्न भोजन के राशन वितरण के सम्बंध में जानकारी ली,
सचिव
बताया कि खाद्यान्न वितरण सुचारू रूप से जारी है। उचित मूल्य की दुकानो में
अनिवार्य रूप से सोशल डिस्टेंसिंग सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। संभागायुक्त ने ग्रामीण क्षेत्र के सार्वजनिक
स्थानो को नियमित रूप से सैनिटाईज करते रहने को निर्देश किया।
संभागायुक्त ने डिंडोरी एवं पेंड्रा-गौरेला-मरवाही में
कोरोना संक्रमण पाए जाने से सीमाओं पर सख्त निगरानी सीमावर्ती ग्रामों के जागरूक
युवाओं का चिन्हांकन कर ग्राम रक्षा समिति का गठन करें ताकि, मुख्य
मार्गों के साथ अन्य मार्गों (कच्चे/पक्के) पर भी प्रभावी नियंत्रण सुनिश्चित करने
के र्दिेश दिए।
कलेक्टर ने
बताया कि डिंडोरी में कोरोना संक्रमित मरीज की पुष्टि होते ही डिंडोरी एवं
छत्तीसगढ़ की सीमाओं को दृढ़ता से सील किया गया है। इस दौरान डीआईजी शहडोल रेंज
पीएस उईके, पुलिस अधीक्षक किरणलता केरकेट्टा सहित अन्य प्रशासनिक एवं
पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।
संभागायुक्त ने आइसोलेशन कैम्प का निरिक्षण कर रहने खाने व स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का लिया जायजा
अनूपपुर। अन्य जिलों से आ हुए आइसोलेशन कैम्प सीनियर बालक छात्रावास फुनगा
में क्वॉरंटीन किए हुए श्रमिकों एवं अन्य व्यक्तियों से बुधवार को
संभागायुक्त शहडोल एवं रीवा संभाग डॉ अशोक
कुमार भार्गव ने मुलाकात कर हाल चाल ले रहने खाने एवं पेयजल की उपलब्धता तथा
स्वास्थ्य के सम्बंध में पूँछतांछ की। आइसोलेशन कैम्प फुनगा में वर्तमान में 10
महिलाएँ एवं 3 पुरूष क्वॉरंटीन किए गए हैं। महिलाओं ने बताया कि वे सभी सागर
मजदूरी हेतु गई थी वापस लौटने पर जिला प्रशासन द्वारा उन्हें एहतियातन क्वॉरंटीन
करते हुए यहाँ रखा गया है। अपने बीच संभागायुक्त
को पाकर काफी प्रसन्न हुए, सभी ने कहा यहाँ कोई तकलीफ नही है जिला
प्रशासन द्वारा रहने खाने का बराबर ध्यान रखा जा रहा है। इसके साथ ही रायपुर से
पलायन करके आए 2 युवकों से भी संभागायुक्त
ने चर्चा कर उनका हाल लिया गया। आयुक्त ने बताया जनहित में और सम्बंधित
व्यक्ति के हित के लिए आवश्यक है कि वह अगर विगत अवधि में ऐसे क्षेत्रों से जहां
कोरोना संक्रमण है आया है, तो वह इसकी सूचना अनिवार्य रूप से
नजदीकी थाने/ कार्यपालिक मजिस्ट्रेट कार्यालय में दे तथा स्वेच्छा से 14 दिन तक
संस्थागत क्वॉरंटीन में रह प्रशासन को सहयोग प्रदान करे।
कलेक्टर
चंद्रमोहन ठाकुर ने बताया कि सभी महिलाओं को आइसोलेशन केंद्र में 12 दिवस पूर्ण हो
चुके हैं 2 दिवस पश्चात स्वास्थ्य प्रोटोकाल के आधार पर जाँच उपरांत उन्हें उनके
गृह ग्राम भेजने की व्यवस्था की जाएगी। कलेक्टर ने बताया कि सभी विकासखंडो में
आइसोलेशन कैम्प स्थापित किए गए हैं, जिनमे वर्तमान में 500 से अधिक
पलायन कर आए हुए श्रमिकों/ व्यक्तियों को क्वॉरंटीन में रखा गया है।
आइसोलेशन वार्ड सहित स्वास्थ्य सुविधाओं एवं साफ सफाई का का रखे विषेश ध्यान - संभागायुक्त
जिला
चिकित्सालय का निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य विभाग के लोगो को सावधानियाँ बरतने के
निर्देश
अनूपपुर। किसी भी स्थिति में आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किए जाने वाले
व्यक्तियों का सम्पर्क अन्य मरीजों एवं उनके परिजनों से नही होना चाहिए। उनके रहने
खाने एवं प्रसाधन की व्यवस्थाएँ पूर्णतया पृथक हों एवं नियमित रूप से सैनिटाईजेशन
की व्यवस्था की जानी चाहिए। जिला चिकित्सालय में कोरोना संक्रमण मरीजों हेतु
स्थापित आइसोलेशन वार्ड एवं अन्य स्वास्थ्य सुविधाओं के निरीक्षण के दौरान
संभागायुक्त शहडोल एवं रीवा संभाग डॉ अशोक कुमार भार्गव ने उपस्थित स्वास्थ्य विभाग
के लोगों से कहीं। उन्होने अनिवार्य रूप से हर समय कोरोना संक्रमण से संरक्षण हेतु
मानक सावधानियों का पालन करने के निर्देश दिए।
संभागायुक्त
ने आइसोलेशन वार्ड में स्थापित कोरोना के क्रिटिकल मरीजों हेतु 3 वेंटिलेटर
सुविधायुक्त बेड एवं 36 आइसोलेशन बेड का निरीक्षण कर उपस्थित नर्स एवं सहायक स्टाफ
से पीपीई किट की उपलब्धता की जानकारी ली, जिस पर स्टाफ एवं नर्स ने बताया
कि पर्याप्त मात्रा में पीपीई किट उपलब्ध कराया गया है। कलेक्टर को पीपीई किट एवं
अन्य आवश्यक उपकरणो की उपलब्धता पर निगरानी रखने एवं आपूर्ति सुनिश्चित बनाए रखने
के निर्देश दिए गए। निरिक्षण के दौरान सामान्य वार्ड में इलाज कराने के लिए आए
मरीजों एवं उनके परिजनों से चर्चा कर समझाइश देते हुए कहा हर समय मुँह और नाक को
मास्क अथवा गमछे आदि से सदैव ढँककर रखें, आपस में सदैव 1 मीटर की सामाजिक
दूरी बनाकर रखें।
उन्होने
सर्दी,खाँसी के लिए पृथक से स्थापित फ्लू ओपीडी का निरीक्षण किया एवं
अबतक प्राप्त प्रकरणों की जानकारी ली। संभागायुक्त ने नवाचार के तौर में कोरोना
वॉक इन सैम्पल कलेक्शन कियोस्क (विस्क) का निरीक्षण किया। सिविल सर्जन डॉ.एससी राय
ने जानकारी दी कि इस नवाचार के माध्यम से कम पीपीई का इस्तेमाल कर पूरी सुरक्षा के
साथ बड़ी संख्या में कोरोना जाँच हेतु सैम्पल लिए जा सकते हैं। डॉ भार्गव द्वारा
इस नवाचार की सराहना की। उन्होने आमजन की सुविधा हेतु रैम्प में रेलिंग लगाने एवं
टायलेट से किसी भी स्थिति में जल बाहर न जा सके इस हेतु आवश्यक व्यवस्था के
निर्देश दिए।
कायाकल्प से
कोरोना से लड़ाई हेतु अधिक सशक्त - कलेक्टर
निरिक्षण के
दौरान कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने संभागायुक्त को बताया कि जिला चिकित्सालय में
कायाकल्प के दौरान स्वच्छता एवं सफाई व्यवस्था को दुरुस्त एवं सुदृढ़ किया गया है।
जिसका लाभ हमें कोरोना संक्रमण से लड़ाई में प्राप्त होगा। आइसोलेशन वार्ड में
सैनिटाईजेशन सुनिश्चित करने हेतु हर दिन अलग रंग के चादर बिछाने के निर्देश दिए गए
हैं। इस व्यवस्था पर संभागायुक्त प्रशंसा करते हुए कहा बारीक किंतु महत्वपूर्ण
बातों पर ध्यान रख अमल करने से इस संक्रमण के खतरे से निपटा जा सकता है। इस दौरान
डीआईजी शहडोल रेंज पीएसउईके, पुलिस अधीक्षक किरणलता केरकेट्टा,मुख्य
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बीडी सोनवानी सहित प्रशासनिक, पुलिस
एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी एवं स्टाफ उपस्थित रहा।
मंगलवार, 21 अप्रैल 2020
पटरियों के सहारे पैदल आ रहे मजदूर,पटरियों पर बैठकर कर रहे थे आराम,झपकी लगी दो की मौत
अनूपपुर। बिजुरी-अंबिकापुर रेलवे लाइन पर उदलकछार से दर्रीटोला के बीच सुबह
करीब साढ़े आठ बजे मालगाड़ी की चपेट में आने से ट्रैक पर चल रहे दो मजदूरों की
दर्दनाक मौत हो गई। लॉकडाउन के चलते मजदूरों को साधन नहीं मिला था। जिसके बाद
पटरियों के किनारे-किनारे पैदल चल रहे थे। मंगलवार की सुबह पटरी पर बैठकर आराम कर
रहे थे, तभी झपकी लग गई थी। इस दौरान मालगाड़ी की चपेट में आने से दो
की मौत हो गई।
मृतकों में
कमलेश्वर राजवाड़े और गुलाब राजवाड़े शामिल है। जबकि साथ ही चल रहे दो अन्य मजदूर
बाल-बाल बच गए। यह चारों मजदूर छत्तीसगढ़ राज्य के पेंड्रा मरवाही गौरेला जिले के
गोरखपुर स्थित खाद-बीज बनाने वाली कंपनी में काम करते थे, जो लाकडाउन
के दौरान वहां फंस गए थे। सोमवार 20 अप्रैल की शाम खाना खाकर रेलवे
ट्रैक पर रात भर चलते हुए अपने घर गेवरा उजगी जिला सूरजपुर पहुंचने के लिए जा रहे
थे। इसी दौरान मंगलवार 21 अप्रैल की सुबह उदलकछार रेलवे स्टेशन के
समीप मालगाड़ी की चपेट में आ गए। मालगाड़ी चालक व गार्ड ने स्टेशन मास्टर को घटना
की सूचना दी, जिसे बिलासपुर डिवीजन के अधिकारियों को जानकारी दी। रेलवे के
अनुसार उदलकछार और दर्रीटोला के बीच हसदेव जंगल के नजदीकयह घटना हुई है। घटना के
दौरान दो अन्य साथी पास के नदी से पानी लाने गए थे। रेलवे के अधिकारियों का कहना
है कि संभवत रातभर पैदल चलने व पटरी किनारे बैठे होने पर मालगाड़ी के आने के दौरान
उन्हें झपकी लग गई थी। मालगाड़ी के हॉर्न को नहीं सुनने से घटना हुई। घटना की
सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंच गई है और दोनों मजदूरों के शव को पोस्टमार्टम के
लिए भेज दिया है।
इलेक्ट्रिनिक दुकान में लगी आग 5 घटे की मस्कत के बाद पाया गया काबू
अगल-बगल की 6 दुकानो
को लिया चपेट में, लाखो का सामान जलकर खाक
अनूपपुर।
जिला मुख्यालय तहसील कार्यालय समीप 21 अप्रैल की सुबह 7 बजे
निशा इंटरप्राइजेज दुकान में काले धुएं की गुबार के साथ आग की लपटों ने देखते ही
देखते इतना भयावह रूप धारण किया तो आसपास के 6 अन्य
दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। आग और धुंआ को देखकर स्थानीय लोगों ने घटना की
सूचना कोतवाली थाना पुलिस और नगरपालिका के फायरब्रिगेड को दी।
अगजनी की घटना की
सूचना पर तत्काल एसडीएम अनूपपुर कमलेश पुरी, तहसीलदार
भगीरथ लहरे, एसडीओपी कीर्ति बघेल, थाना प्रभारी प्रफुल्ल राय सहित
पुलिस अमला और नगरपालिका कर्मचारी मौके पर पहुंचे। लेकिन जबतक पुलिस और
फायरब्रिगेड वाहन मौके पर पहुंचता, आग ने विकराल रूप धारण करते हुए आधा
दर्जन दुकान के करोड़ों की भंडारित सम्पत्ति को जलाकर खाक कर दिया। लगभग आधा घंटा
के बाद अनूपपुर नगरपालिका, पसान नगरपालिका, मोजरबेयर
पावर प्लांट जैतहरी, नगरपंचायत जैतहरी और चचाई की फायरब्रिगेड वाहन ने मौके पर
पहुंचकर आग को बुझाने का प्रयास किया।
लेकिन दुकान के अंदर सामानों में पकड़े आग
को बुझाने में दमकल कर्मचारियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा और पांच घंटे की
कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग दोपहर १२ बजे के आसपास बुझा दी गई।
लेकिन इस दौरान आसपास के क्षेत्रों में अफरा तफरी का माहौल बना रहा। थाना प्रभारी
प्रफुल्ल रायने बताया कि आग दुकान के अंदर लगी बिजली के शॉट सर्किट के कारण लगना
प्रतीत होता है। शॉॅट सर्किट रात के समय लगी होगी, लेकिन दुकान
बंद होने के कारण सुबह यह आग और धुंए के गुबार में अधिक विकराल रूप में भभकती हुई
फैल गई। अनुमान है कि निशा इंटरप्राइजेज की दुकान में करोड़ों का सामान जलकर खाक
हो गए हैं।
कानून व्यवस्था और भ्रष्ट आचरणों के सुपुर्द हो चुकी महाराष्ट्र सरकार - ब्रह्मर्षि रामकृष्णा नंद महाराज
अमपकंटक के
संतो ने एक स्वर में जताया विरोध, कार्यवाई करे नही संत महाराष्ट्र करेंगे
कूच
अनूपपुर/अमरकंटक। महाराष्ट्र के पालघर में
पुलिस पुलिस के सामने जूना अखाड़ा के संतों
स्वामी कल्पवृक्ष गिरिजी, स्वामी सुशील गिरिजी व उनके ड्राइवर
नीलेश तेलगड़े की निर्मम हत्या से स्तब्ध हूँ। छत्रपति शिवाजी महाराज एवं
बालासाहेब ठाकरे जी के राज्य में सरेआम पुलिस के सामने साधुओं की निर्मम हत्या
अकल्पनीय है।
घटना से पूरा
देश स्तंब्ध है। साधू समाज ने एक स्वर में इस धटना की निदां करने हुए आरोपियो के
विरूध कड़ी कार्यवाई की मांग की है। श्री मार्कण्डेय आश्रम पवित्र नगरी अमरकंटक के
आचार्य महामंडलेश्वर ब्रह्मर्षि रामकृष्णा नंद महाराज ने मंगलवार को कहा अमानवीय
राज्य की कानून व्यवस्था और भ्रष्ट आचरणों के सुपुर्द हो चुकी है। महाराष्ट्र
सरकार से अपेक्षा करता हूँ कि हत्यारों को कठोर दंड दिया जाये एवं ऐसे असामाजिक
तत्वों पर तत्काल कार्यवाही होनी चाहिए। ऐसे कृत्य करने वाले और नफरत को सोशल
मीडिया के माध्यम से फैलाने वालों को भी कड़ी सजा का प्रावधान की बात कहीं।
उन्होने कहां
अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेन्द्रगिरी जी और जूना अखाड़े के वरिष्ठ पदाधिकारी इस
घटना के विषय में जो निर्णय लेंगे उसका हम हृदय से समर्थन करेगें। अखाड़े सभी एक
है पूरे देश के संत इस कृत्य की घोर निन्दा कर रहे हैं। पवित्र नगरी अमरकंटक के
साधु संतों ने इस अमानवीय कृत्य घटना की घोर निन्दा की है। देश के संतों के साथ जब
इस प्रकार का अमानवीय व्यवहार होगा तो अन्य लोगों के साथ क्या होगा अगर समय रहते
सरकार ने इस मामले की गंभीरता से नहीं लिया तो सरकार को लंबी किस्त चुकानी पड़ेगी।
उन्होने महाराष्ट्र सरकार को चेतवनी देते हुए कहा अगर समय रहते आरोपियो पर
कार्यवाई नही होती तो भारत के सभी संत लाकडाउन समाप्त होने के बाद महाराष्ट्र कूच
करेंगे।
डिंडोरी पेंड्रा से लगी सभी सीमाओं को किया गया सील,व्यक्तियों के आवागमन पर प्रतिबंध
सीमावर्ती गांव
ने स्लोग्न लिखकर मार्ग किया अवरूध
अनूपपुर। जिले की सीमा से लगे डिंडोरी जिले में विगत दिवस कोरोना पॉजिटिव
प्रकरण की पुष्टि होने पर जिला प्रशासन ने डिंडोरी से लगी हुई सीमाओं में सतर्क
बरतते हुए मंगलवार को डिंडोरी एवं पेंड्रा से लगी सभी सीमाओं पर नाकाबंदी के
निर्देश दिए।
कलेक्टर
कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर के निर्देशा पर डिंडोरी सीमा से लगे समस्त गाँवों में
पुलिस एवं प्रशासन द्वारा संयुक्त गश्त कर रास्तों को अवरुद्ध किया गया। इसके साथ
ही मुनादी कराकर यह आदेश दिए गए कि कोई भी व्यक्ति जो 1 अप्रैल के
बाद डिंड़ोरी से आया हो वह अनिवार्य रूप से निकटतम थाने अथवा कार्यपालिक
मजिस्ट्रेट कार्यालय में सूचित करे। सूचना छिपाने वालों अथवा गलत जानकारी देने
वालों पर कठोर दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी। इसके बाद गोरेला, पेंड्रा
मरवाही (छत्तीसगढ़) से लगी हुई ग्रामीण सीमाओं उमरिया, भेलमा,
लहसुना,
चोलना,
तथा
डिंडोरी से लगे चंदन घाट, ग्राम कंडी कापा, जरहा से
डिंडोरी मार्ग को पूर्णतया सील कर दिया गया है। मालवाहक वाहनो के अतिरिक्त आमजनो
के आवागमन को पूर्णत: प्रतिबंधित किया गया,बिना सक्षम अधिकारी की अनुमति के
आमजनो की आवाजाही पर कड़ाई से नियंत्रण किया जाय।
सीमावर्ती
गांव ने स्लोग्न लिखकर मार्ग किया अवरूध
अमरकंटक से 40
किलोमीटर दूर डिंडौरी की सीमा को जोड़ता बेलघाट गांव जो नर्मदा पार के ग्रामीणों
ने सोमवार को जब डिंडौरी में सारा प्रशासनिक अमला कोरोना संक्रमित पाए गए मरीज के
उपचार के साथ उसके रहवास स्थल की सुरक्षा व्यवस्थाओं की योजना में जुटी थी,
तब
अदम विलक्षणता का परिचय देते हुए क्षमा याचना के साथ आना जाना वर्चित लिख बेलघाट
के ग्रामीणों ने डिंडौरी से जुड़ती गांव की मुख्य सडक में मिट्टी और जंगली झाड़ से
अवरोध खड़ी कर बंद कर दिया। गश्त के दौरान मंगलवार को जब एसडीएम पुष्पराजगढ़ विजय
डेहरिया,तहसीलदार के साथ अमरकंटक पुलिस गांव पहुंची तो अवाक रह गई।
उन्हें समझ में आया कि प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा बंद की गई होगी। लेकिन
ग्रामीणों से पूछताछ में ग्रामीणों द्वारा मार्ग बंद करने तथा स्लोग्न लिखने की
जानकारी मिली। अनूपपुर जिला प्रशासन दी जाने वाली छूट को टालकर लॉकडाउन को यथावत
बनाने की रणनीति पर काम कर रहा था।
एसडीएम
पुष्पराजगढ़ ग्रामीणों की विलक्षणता और उनकी समझदारी को सराहना करते हुए संतोष
जताया। साथ ही ग्रामीणों से कहा अगर गांव की सीमा क्षेत्र के आसपास कोई बाहरी
दिखता या गांव में प्रवेश करने की कोशिश करता है तो इसकी सूचना तत्काल पुलिस को
दें। ग्रामीणों ने बताया कि डिंडौरी के करंजिया में कोरोना संक्रमण का मरीज पाया
गया है। हमारे गांव में यह संक्रमण नहीं पहुंचे, इसलिए रास्ते
को बंद कर दिया है। गांव की आबादी लगभग 250-300 के बीच बताई
जाती है। फिलहाल ग्रामीण सीमावर्ती गांव के होने के नाते सतर्कता बरते हुए हैं।
वहीं करंजिया सीमावर्ती क्षेत्र गांव भर्राटोला में प्रशासनिक अमला ने मार्ग को
बंदकर आवाजाही वर्जित कर दी है।
जानकारी छुपाने पर राजस्थान से लौटे व्यक्ति पर मामला दर्ज
अनूपपुर। गोविन्दा कालरी के निवासी भारत कुमार वर्मा पर दौसा (राजस्थान) से
लौटने पर निकटतम थाना या कार्यपालिक मजिस्ट्रेट को सूचित न करने पर, कोरोना
वायरस संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव हेतु लगाए गए प्रतिबंधात्मक आदेश की अव्हेलना पर
मंगलवार को धारा 188, 269, 279 व आपदा प्रबंधन की धारा 51 के तहत
मामला दर्ज कर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई। 35 वर्षीय
भारत कुमार वर्मा निवासी गोविदा कालोनी अनुविभागीय दंडाधिकारी अनूपपुर कमलेश पुरी
से अनुमति लेकर 15 अप्रैल को ग्राम फुलेला दौसा राजस्थान जाकर 18 अप्रैल को वापस
कोतमा आ कर थाना कोतमा में सूचना दी जानी थी, परंतु उक्त
व्यक्ति कोतमा वापस आकर बिना सूचना दिये अपने कालरी क्वार्टर मे आकर छुप कर निवास
कर रहा था।
सोमवार, 20 अप्रैल 2020
बेटी के घर जाने निकली अधेढ़ महिला की बीच रास्ते में हत्या,जांच में जुटी पुलिस
अनूपपुर। कोतवाली अंतर्गत ग्राम पंचायत सकरा स्थित शंकर मंदिर के पास 50
वर्षीय महिला भुजरिया बाई पति समनु बैगा निवासी औढ़ेरा का शव सोमवार की सुबह मृत
अवस्था में देखा गई। ग्रामीणों ने पुलिस को जानकारी दी। एसडीओपी अनूपपुर कीर्ति
बघेल एवं कोतवाली निरिक्षक प्रफुल्ल राय दलबल सहित घटनास्थल पर पुलिस की डॉग
स्क्वाड टीम के पहुंच स्थिति का निरिक्षण कर शव को जिला चिकित्सालय भेज
पोस्टमार्डम करा परिवार जनो को सौंप दिया।
मृतिका के
गांव औढ़ेरा के ग्रमीणो के अनुसार मृतिका भुजरिया बाई रविवार की दोपहर अपने गांव
औढ़ेरा से सकरा बजार कहकर निकली जहां पैसा निकालकर बेटी के गांव जाने की बात कहीं
थी। इसके बाद सोमवार को सकरा के ग्रमीणो ने भुजरिया बाई का शव ग्राम के शंकर मंदिर
के पास शव देखा जिसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई। जानकारी के अनुसार महिला के
आंख व मुंह में गंभीर चोट एवं खून के निशान देखे गए हैं। कोतवाली पुलिस ने पति
समनु बैगा से पूछताछ कर मामले की जानकारी जुटाने का प्रयास के साथ अन्य पहेलुओं पर
जांच कर रही है, मौत के कारणों का पता नहीं चला है।
निजी विद्यालय को 30 मई तक शुल्क लेने पर डीईओ ने लगाई रोक
अनूपपुर। कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव हेतु देशव्यापी लॉकडाउन के बीच
निजी विद्यालय ने अध्यनरत्न छात्रो व अभिभवको से स्कूल का शुल्क जमा करने का दबाब
डालने की शिकायत पर सोमवार को कलेक्टर चन्द्र मोहन ठाकुर के निर्देश पर जिला
शिक्षा अधिकारी डीएस राव के जारी आदेश में 30 मई तक सभी
अशासकीय विद्याालय को शुल्क लेने पर रोक लगा दी है। जिले के समस्त निजी विद्यालय
के प्रधानाध्यापकों एवं प्राचायों को जारी आदेश में कहा कि जिले एवं प्रदेश स्तर
पर वैश्विक महामारी कोरोना को देखते हुए शुल्क जमा करने का दबाब नही डालने की बात
कही है।
सदस्यता लें
संदेश (Atom)
बिलासपुर-अनूपपुर रेलखंड खोंगसरा एवं भनवारटंक के बीच मालगाड़ी के 23 डिब्बे उतरे पटरी से, यातायात प्रभावित
6 यात्री गाड़ियों को किया रद्द, 9 गाड़ियों का मार्ग किया परिवर्तित एवं 4 बीच रास्ते में रद्द अनूपपुर। बिलासपुर-अनूपपुर रेलखंड के छत्तीसगढ़ के ...
-
अनूपपुर।पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर रेल मंडल अंतर्गत न्यू कटनी जंक्शन (एनकेजे) सी केबिन पर एनकेजे सी केबिन व एनकेजे होम सिग्नल तक डबल लाइन ...
-
अनूपपुर कोतवाली में घंटों कटता रहा बवाल. अनूपपुर। सोशल मीडिया में मैटर शेयर करने के बाद एक समुदाय विशेष के कुछ युवकों द्वारा आरोपी युव...
-
बातचीत का आडियों वायरल में महिला मित्र को गाड़ी देने की बात कहीं अनूपपुर। विधानसभा चुनाव के तीन दिन ही शेष है 17 नवंबर को मतदान होगा इस ...
-
एफएलएन मिशन के क्रियान्वयन का जिपं सीईओ ने किया निरिक्षण ,कहीं कमियां तो कहीं संतोष जनक स्थिति अनूपपुर। फाउंडेशनल लिटरेसी और न्यूमेरसी (एफ...
-
अनूपपुर। डिंडौरी जिले से प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में शहडोल आ रही बस पलट गई। हादसा सुबह करीब 11 बजे अनूपपुर जिले की सरई चौकी अंतर्गत बगदरा...
-
सोशल मीडिया में बायरल हुआ पत्र अनूपपुर। चुनाव में भाजपा को मिली हार के साथ जैतहरी जनपद की हार से परेशान अनूपपूर विधायक व खाद्य मंत्री बिसा...