https://halchalanuppur.blogspot.com

सोमवार, 23 मार्च 2020

जिलेभर में तालाबंदी का रहा असर, दोपहर खरीदी के लिए उमड़ी भीड़

व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने बाजार समयावधि में हो सकती है छूट
अनूपपुर। नोवेला कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम और श्रृखंला को तोडऩे जिले में 23 मार्च से आगामी 31 मार्च लॉकडाउन की घोषणा की गई है। जिसके प्रथम दिन जिलेभर में मिलजुला असर दिखने को मिला। जिला मुख्यालय की मुख्य सड़कों और बाजार को छोड़ दिया जाए तो जैतहरी, पसान, चचाई, कोतमा, बिजुरी, अमरकंटक और राजेन्द्रग्राम में लॉकडाउन का व्यापाक असर दिखा। यहां व्यापारिक प्रतिष्ठानें बंद रही और नगरवासी घरों में कैद रहे। सड़कों पर लोगों की चहल पहल ना के बराबर थी, सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ था। स्थानीय पुलिस थाना अमला द्वारा आवाजाही कर रहे लोगों को चेतावनी देते हुए वापस लौटाया जा रहा था। जबकि २२ मार्च को जिला प्रशासन द्वारा लॉकडाउन की घोषणा करने के साथ ही अनूपपुर नगरीय क्षेत्र में भी इसकी व्यापाक सूचना प्रचार प्रसार करते हुए लोगों से घर में ही रहने तथा दोपहर 12 बजे से 2 बजे के बीच आवाश्यक वस्तुओं के दुकान खुले रहने की सूचना दी गई थी। बावजूद जिला मुख्यालय मुख्य सब्जी मंडी में सुबह से ही किसानों के साथ साथ नगर के उपभोक्ता सब्जी खरीदी करने बाजार पहुंच गए। जहां लोगों की भीड़ उमड़ा देखकर स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी जिला प्रशासन और पुलिस को दी, जिसकी सूचना मिलते ही तत्काल कोतवाली पुलिस ने सब्जी बाजार पहुंचकर दुकानदारों से बाजार बंद करने तथा ग्राहकों से वापस घर लौटने की चेतावनी दी। साथ ही दोपहर बाजार खोले जाने की बात कही। पुलिस कार्रवाई के चंद समय बाद भी सब्जी बाजार वीरान पड़ गया। इस दौरान पुलिस चौकसी बरतते हुए सड़कों पर आवाजाही कर रहे लोगों को समझाते हुए वापस घर लौटाने का प्रयास किया।
हालांकि चंद समय बाद मुख्य सड़कें भी वीरान नजर आने लगी। कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने बताया कि जिले में लॉकडाउन का नागरिकों ने पालन किया और प्रशासन ने समयावधि में दुकानों को खुलवाने के साथ बंद कराने में भी सफलता पाई। प्रथम दिन होने के कारण कुछ स्थानों पर लोग घर से बाहर निकले। लेकिन पुलिस द्वारा उन्हें समझाते हुए वापस लौटाया गया है। यह व्यवस्था आगामी 31 मार्च तक इसी प्रकार बनाए रखे जाएंगे। पहला दिन होने के कारण लॉकडाउन उल्लंधन करने वाले के खिलाफ जानकारी के अभाव में कार्रवाई नहीं की गई। लेकिन जरूरत पड़ी तो पुलिस बल का भी सहारा लिया जाएगा। वहीं कलेक्टर ने बाजार आने वाले ग्राहकों को भी एक दूसरे से दूरी बनाकर सामान खरीदी की व्यवस्था में 1 मीटर या 3 फीट की दूरी बनाने की अपील करते हुए नगरीय प्रशासकों को कम से कम एक मीटर की दूरी बनाए रखने स्थान चिह्नित करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही कलेक्टर ने कहना है कि अगर समयावधि में आसान तरीके से खरीदी की जा सके, आज की रिपोर्टिंग के उपरांत आगामी दिनों समय में छूट दिए जाने का विचार किया जा सकता है। 

8 नागरिकों का हुआ जांच परीक्षण, मिले निगेटिव
23 मार्च को भालूमाड़ा थाना अंतर्गत लगभग 10 लोगों की जानकारी मिली थी, जो लोग बाहर से आए हुए थे। उनमें से एक युवक सऊदी अरब से वापस आया था। वहीं कुछ लोग मुंबई, पुणे व अन्य स्थानों से दूसरे प्रदेशों से वापस यहां अपने घर आए हुए थे। जिनकी सूचना मिलने पर भालूमाड़ा पुलिस ने 8 लोगों को कोतमा स्वास्थ्य केन्द्र में मेडिकल जांच के लिए भेजा, जांच के उपरांत उन्हें घर जाने दिया गया है। जांच में किसी भी प्रकार से संक्रमण की शिकायत नहीं पाई गई। भालूमाड़ा थाना प्रभारी ने निर्देशित किया है कि जो लोग भी बाहर से आते हैं उनकी जानकारी तत्काल थाने में दी जाए। इसके बाद भी कुछ ऐसे लोग भी हैं जो बाहर से आने वाले अपनों वह अपने रिश्तेदारों की जानकारी छुपा रहे हैं पूरी जानकारी प्रशासन को मुहैया नहीं करा रहे।
घर घर जाकर मरीजों की होगी जांच

कलेक्टर की जानकारी के अनुसार एक जनवरी के बाद बाहर से आने वाले नागरिकों की स्वास्थ्य परीक्षण की व्यवस्था बनाई है। जिसमें स्वास्थ्य अमला नगर के समस्त घरों में पहुंचकर उनके मरीजों की जांच परीक्षण और सलाह देगा। कलेक्टर ने बताया कि गम्भीर मामले में ही जिला अस्पताल का रूख करें, अन्यथा स्वास्थ्य टीम और प्रशासनिक अधिकारियों को सूचना देकर स्वास्थ्य लाभ घर पर लिया जा सकता है।

झमाझम बारिश अमरकंटक के तापमान में गिरावट के साथ सर्द का बना माहौल

अनूपपुर के आसमान में छाए काले बादल, बारिश की सम्भावना
अनूपपुर मौसम में बार बार आ रही तब्दीली से बारिश का सिलसिला टूटता नजर नहीं आ रहा है। जिसके कारण मार्च माह की निकट समाप्ति के बाद भी मौसम में ठंडक बरकरार है। 23 मार्च की दोपहर अमरकंटक में लगभग आधा घंटा झमाझम बारिश हुई। बारिश के कारण तापमान में गिरावट दर्ज किया गया है। वहीं वातावरण में ठंडक सा माहौल बन आया है। लोगों का कहना है कि मौसम का यही स्थिति बनी रही तो अप्रैल माह में भी गर्मी की जगह बारिश सा माहौल बना रहेगा और ठंडक बरकरार रहेगी। एक ओर जहां अमरकंटक सहित आसपास के क्षेत्रों में बारिश हुई, वहीं अनूपपुर के आसमान में काले बादलों की उमड़ घूमड़ बनी हुई है। हल्की तेज हवाओं से मौसम में ठंड सा वातावरण बन आया है। सम्भावना जताई जा रही है कि रात के समय बारिश होगी। अधीक्षक भू-अभिलेख विभाग अधिकारी एसएस मिश्रा का कहना है कि बंगाल की खाड़ी में बने दवाब के कारण अभी तेज बारिश की चेतावनी दी गई है। अनूपपुर में दिन का अधिकतम तापमान 30 डिग्री तथा न्यूनतम 17 डिग्री रिकार्ड किया गया है।

कोरोना से लड़ाई हेतु प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद, सक्रिय निगरानी एवं नियंत्रण के लिए 7 विशेष टीमों गठन

कंट्रोल रूम 24x7 रहेगा सक्रिय, डॉ.आरपी श्रीवास्तव नोडल मेडिकल ऑफिसर नियुक्त
अनूपपुरविश्व के 184 देशों के साथ-साथ भारत के विभिन्न राज्यों में केरल, महाराष्ट्र, तमिलनाडू, आंघ्रप्रदेश, दिल्ली, उत्तरप्रदेश एवं पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ में भी कोरोना महामारी के संक्रमण प्रतिदिन बढ़ रहे है। प्रदेश के जबलपुर जिले में भी कोरोना वायरस के संक्रमण के प्रकरण पाये पर जिले में कोरोना संक्रमण के रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने जिला स्तरीय टास्क फोर्स टीम का गठन किया गया है। इसके साथ ही वर्तमान स्थिति एवं गम्भीरता को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर ने 7 विशेषीकृत टीमों का गठन किया गया है।
कलेक्टर की अध्यक्षता एवं पुलिस अधीक्षक किरणलता केरकेट्टा के संयोजन में गठित जिला स्तरीय प्रबंधन समिति कोरोना वायरस के संक्रमण, नियंत्रण, बचाव एवं रोकथाम पर जिले की समस्त गतिविधियों पर सतत निगरानी बनाये रखेगी। महामारी के संक्रमण से बचाव, नियंत्रण एवं रोकथाम हेतु विकासखंड स्तर पर हेल्थ रेस्पॉन्स टीम का गठन किया गया है। टीम द्वारा जिले में विदेश,आस पड़ोस के राज्यों से आये हुये यात्रियों,निवासियों की स्क्रीनिंग एवं परीक्षण किया जावेगा तथा आवश्यकतानुसार उन्हे नि:शुल्क उपचार,होम आईसोलेन, चिकित्सालय  आईसोलेशन की सलाह दी जावेगी तथा प्रतिदिवस जिला कार्यालय एवं कंट्रोल रूम को प्रतिवेदन दिया जाएगा।
कलेक्टर ने जिले में कोरोना वायरस से बचाव/नियंत्रण संबंधित समस्त कार्यवाही किये जाने हेतु डॉ आर.पी. श्रीवास्तव (मो.नं 9425184337) संविदा चिकित्सा अधिकारी, एन.एच.एम., जिला चिकित्सालय अनूपपुर को नोडल मेडिकल अधिकारी नियुक्त किया है। डॉ श्रीवास्तव कोरोना वायरस संक्रमण से संबंधित समस्त कार्यो के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के समकक्ष अधिकारों का प्रयोग कर सकेंगे।
जिला मीडिया सेल द्वारा कोरोना संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम हेतु जन जागरूकता, विभिन्न प्रकार की उपयोगी जानकारियों का प्रचार-प्रसार, हेल्पलाईन एवं कंट्रोल रुम तथा अलग से फेसबुक पेज का निर्माण एवं उसके संचालन व अन्य प्रचार-प्रसार संबंधी समस्त दायित्वों का निर्वहन किया जावेगा। कंट्रोल रूम शासन के निर्देशानुसार सीएम हेल्पलाइन नंबर 181 तथा स्वास्थ्य हेल्पलाईन नंबर 104 के साथ-साथ, कॉल सेंटर/कंट्रोल रूम 24x7 प्रति दिवस में शिफ्ट अनुसार संचालन किया जावेगा।

कलेक्टर एवं जिलादंडाधिकारी इस सम्बंध में सभी खाद्य अधिकारी एवं नगरपालिका अधिकारियों को प्रतिदिन सब्जी, फल, अनाज एवं दूध के बाजार में प्रचलित कीमत की निगरानी करने के निर्देश दिए हैं। अनुविभागीय अधिकारी यह सुनिश्चित करेंगे कि कीमतों में अनावश्यक बढ़ोतरी न की जा रही हो। प्रतिदिन प्रचलित कीमत की रिपोर्ट सम्बंधित अनुविभागीय अधिकारी को सौंपी जाएगी।

प्रशासनिक कार्य के लिए एक-एक कर खुलेंगे बैंक

नही जा सकेंगे आमजन,एटीएम में सावधानियाँ करनी होगी सुनिश्चित
धारा 144 में हुआ आंशिक संशोधन एलपीजी सेवा रहेगी चालू
अनूपपुर वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए धारा 144 अंतर्गत रविवार को जारी आदेश में कलेक्टर एवं जिलादंडाधिकारी चंद्रमोहन ठाकुर द्वारा आंशिक संशोधन करते हुए सोमवार २३ मार्च को बैंक एवं एलपीजी सेवाओं को प्रतिबंध से राहत दी है। नये आदेश में जिले की समस्त बैंक शाखाएं प्रतिबंध से मुक्त रहेंगी तथा बैंक कर्मी कार्यालय में अल्टरनेट दिवसों में बैठकर अपने कार्य संपादित करेंगे। ग्राहकों से संबंधित सभी प्रकार की सेवाएं प्रतिबंधित किया है। एटीएम मशीन में नकद राशि जमा करने की कार्यवाही कर सकेंगे। साथ ही समस्त बैंक शाखा प्रबंधक की यह जवाबदारी होगी कि एटीएम में सैनेटाईजर की उपलब्धता रखें तथा एटीएम के अंदर 01 से अधिक व्यक्ति एक ही समय में न हों। जिले में एलपीजी सप्लाई करने का कार्य प्रतिबंध से मुक्त रहेगा तथा संबंधित डीलर सप्लाई का कार्य ऑनलाईन बुकिंग के माध्यम से कर उपभोक्ताओं के घर में गैस की उपलब्धता सुनिश्चित करेंगे। कार्यालय में अनावश्यक भीड़ इकठ्ठा नहीं होने देंगे। कलेक्टर ने अति आवश्यक वस्तुएं एवं खादय सामग्री की दुकानों को दोपहर 12.00 बजे से दोपहर 2.00 बजे तक खोले जाने हेतु पूर्व में ही आदेश जारी किये जा चुके है। सभी दुकानदार,विक्रेता यह सुनिश्चित करेंगे कि उनकी दुकानों में आने वाले ग्राहकों में कम से कम एक मीटर की दूरी बनाये रखेंगे।

रविवार, 22 मार्च 2020

जिले की सीमाएं हुई सील, कलेक्टर ने लॉकडाउन के जारी किए आदेश

धारा 144 के तहत 22 की रात से 31 मार्च तक प्रतिबंधात्मक निषेधाज्ञा जारी
अनूपपुर। जबलपुर में कोरोना संक्रमण के चार मरीजों पॉजीटिव मिलने के बाद अनूपपुर कलेक्टर ने जिले को तत्काल प्रभाव से पूर्ण लॉकडाउन घोषित किया है। साथ ही जिले की सीमाओं को आगामी ३१ मार्च की रात १२ बजे तक सील कर दिया है। जिला लॉकडाउन में किसी भी व्यक्ति को घर से बाहर निकलने की अनुमति नहीं होगी।

वहीं सड़क व रेल से जिले की सीमा में बाहरी लोगों का प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया गया है। इसके अलावा पूर्ण लॉकडाउन में अतिआवश्यक दुकानो के अलावा जिले के समस्त शासकीय और अद्र्धशासकीय कार्यालय, व्यवसायिक प्रतिष्ठानें बंद रहेगी। वहीं अति आवश्यक सेवाएं जिनमें राजस्व, स्वास्थ्य, पुलिस, विद्युत, पेट्रोल तथा डीजल पंप, दूरसंचार, नगर पालिका, पंचायत आदि इससे मुक्त रहेंगे। अन्य सभी कार्यालय तत्काल प्रभाव से बंद रहेंगे। कलेक्टर ने बताया कि जो व्यक्ति 1 जनवरी के बाद अनूपपुर जिले की सीमा में आए हों तथा जिन्हें सर्दी, खांसी अथवा बुखार जैसे लक्षण का आभास हो रहा हो वे अपने निकटतम शासकीय अस्पताल अथवा थाना, तहसील को सूचित करें। यदि अन्य स्त्रोतों से ऐसी सूचना प्राप्त होती है और जांच करने पर संबंधित व्यक्ति द्वारा जानबूझकर जिले की सीमा से बाहर से आने के बारे में जानकारी छिपाई जाती है तो संबंधित व्यक्ति के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराकर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। जिन व्यक्तियों को मेडिकल जांच उपरांत होम क्वरेन्टाइन घर में 14 दिवस तक रहने के लिए निर्देशित किया जाता ह उन्हें किसी भी परिस्थिति में 14 दिन तक घर से बाहर निकलने की अनुमति नहीं होगी।

अति आवश्यक वस्तु की दुकानें दो घंटे खुलेंगी
इमरजेंसी ड्यूटी वाले शासकीय कर्मचारी केवल ड्यूटी के प्रयोजन से पूर्ण लॉकडाउन प्रतिबंध से मुक्त रहेंगे। इन कर्मचारियों को अपने साथ शासकीय पहचान पत्र रखना अनिवार्य होगा। घर-घर जाकर दूध बांटने वाले दूध विके्रता सुबह 6 बजे से 9 बजे तक पूर्ण लॉकडाउन प्रतिबंध से मुक्त रहेंगे। जबकि अति आवश्यक वस्तुएं जैसे खादय सामग्री, राशन, पीडीएस दुकान, सब्जी की दुकाने दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक खुली रहेंगी। इन आवश्यक सामग्रियों की खरीदी के लिए आम जनता को प्रतिदिन इन दो घंटों में छुट प्रदाय की जाएगी। यह छूट होम क्वरेन्टाइन में रखे गए व्यक्तियों पर लागू नहीं होगी।
जनता कफ्र्यू रहा प्रभावी, बाजार व सड़के रहीं सूनी

नोवेला कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव और उसके संक्रमण श्रृंखला को तोडऩे २२ मार्च को देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर जनता कफ्र्यू का जिलेभर में व्यापक असर रहा, जिला मुख्यालय अनूपपुर से लेकर जैतहरी, पसान, बदरा, कोतमा, बिजुरी, राजनगर, चचाई, अमरकंटक, रामनगर, राजेन्द्रग्राम की बाजारें वीरान पड़ी रही, जबकि जिलेभर की समस्त मुख्य सड़कों से लेकर नगर की गलियों व ग्रामीण क्षेत्र की सड़कें सूनी पड़ी रही। बस स्टैंड से लेकर रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों का कहीं अता पता नहंी था। नगर से लेेकर गांव के घरों में आम नागरिक दुबके रहे, जो सामूहिक रूप में संक्रमण को मात देने और कफ्र्यू को सफल करने दिनभर अपने परिजनों के साथ कमरे में बंद रहे। वहीं शाम 5 बजे जिलेवासियों ने थाली बजाकर, शंखनाद कर, और तालियों से अभियान को सफल बनाने वाले वॉरियर्स को सम्मानित कर रहे थे। शाम को मानों धरती और गगन शंखनाद और थाली के साथ ताली की ध्वनि से गुजायमान हो गई थी। इस दौरान जिला प्रशासन सहित स्वास्थ्य अमला, पुलिस प्रशासन के पदाधिकारी व कर्मचारी पूरी मुस्तैदी के साथ जिलेभर की हर गतिविधियों पर नजर बनाए रखे रहें। हालांकि जिला प्रशासन ने 22 मार्च की शाम जिले को लॉकडाउन घोषित कर दिया। बावजूद जनता कफ्र्य को आम नागरिकों ने काफी सराहा की। 
ट्रेन से पहुंचे यात्रियों की स्वास्थ्य टीम ने की जांच

जनता कफ्र्यू के बाद भी लंबी दूरी से चलने वाली रीवा बिलासपुर, हरिद्वार-पुरी(उत्कल), शालीमार-भुज, इंदौर-बिलासपुर, पुरी-हरिद्वार (उत्कल), विशाखपत्तन- भगत की कोठी, रात बारह बजे हीराकुंड का परिचालन हुआ। इन ट्रेनो में 22 मार्च की शाम तक लगभग 200 यात्रियों के अनूपपुर रेलवे स्टेशन में उतरने पर स्वास्थ्य सेवाओं की कमी को देखते हुए स्थानीय पुलिस द्वारा तत्काल सभी यात्रियों को रेलवे स्टेशन पर ही रोककर उनकी जानकारी लेने के साथ ही स्वास्थ्य टीम को सूचना देकर यात्रियों की जांच परीक्षण कराकर उन्हें चिह्नित किया गया और वाहन के माध्यम से उनके घर तक पहुंचाने की व्यवस्था बनाई गई।
सुरक्षा व्यवस्थाओं में पुलिस रही अलर्ट
जनता कफ्र्यू को सफल बनाने में पुलिस की भूमिका 21 मार्च की रात से ही सक्रिय रही, जो 22 मार्च की देर रात शहरी क्षेत्र के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में बनी रही। थाना क्षेत्र की पुलिस के साथ यातायात पुलिस अमला भी सड़कों पर उतरकर आम नागरिकों को जनता कफ्र्यू के मद्देनजर कोरोना संक्रमण के बचाव के लिए घरों के अंदर रहने की लगातार अपील करते नजर आई। सड़को पर नजर आने वाले यात्रियों को अनावश्यक रूप में बाहर नहीं निकलने, मास्क का उपयोग करने की भी सलाह देती रही। 22 मार्च को पुलिस अधीक्षक किरणलता केरकेट्टा सहित अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए सभी थाना क्षेत्रों की जानकारी लेते रहें और पुलिस पदाधिकारियों को विशेष सतर्कता के साथ सुरक्षा के लिए भी निर्देशित किया। अनूपपुर जिला मुख्यालय में कोतवाली प्रभारी प्र$फुल्ल राय, कोतमा में आरके वैस, बिजुरी में संजय पाठक, रामनगर में बीएन प्रजापति, भालूमाड़ा थाना प्रभारी आरएन आर्मो, फुनगा चौकी प्रभारी विशाखा उर्वेदी, अमरकंटक भानू प्रताप सिंह सहित अन्य थाना प्रभारी सुरक्षा व्यवस्थाओं में मुस्तैद नजर आए।
शराब दुकानें खुलीं, प्रशासन ने कराया बंद

प्रधानमंत्री के आह्वान पर रविवार को जनता कफ्र्यू के समर्थन में जहां चाय-पान के ठेले सहित बाजार के छोटे-बड़े व्यापारिक सभी प्रतिष्ठान बंद रहें। वहीं इसका असर जिलभर की शराब दुकानों में देखने को नहीं मिला। जिला मुख्यालय अनूपपुर सहित अन्य शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों की शराब दुकानें सुबह से ही खुली रहीं। जिसकी सूचना  स्थानीय और मीडिया द्वारा प्रशासन को दिए जाने पर प्रशासनिक अधिकारियों ने गंभीरता दिखाते हुए तत्काल सभी दुकानों को बंद कराया। इस दौरान जिले भर के समस्त देशी एवं विदेशी शराब दुकानो को पुलिस ने पहुंच कर बंद कराई। 
31 तक बंद रहेंगे शासकीय कार्यालय
नोवेल कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए शासन ने समस्त शासकीय कार्यालयों एवं शासकीय संस्थाओं में कार्यरत अमले को अस्थायी रूप से 31 मार्च तक अपना कार्यालयीन कार्य अपने निवास स्थान से सम्पादित करने की अनुमति प्रदान करने के निर्देश दिए हैं। 23 से 31 मार्च तक की अवधि को समस्त प्रयोजनों के लिए कर्तव्य अवधि माना जाएगा। यह आदेश उन अधिकारियों एवं कर्मचारियों पर लागू नहीं होगा अथवा उस सीमा तक लागू नहीं होगा जो इस अवधि में अथवा इसके किसी अंशभाग के लिए किसी भी स्वरूप के पूर्व से अवकाश पर है। उक्त अवधि का उपयोग अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा कार्यालयीन कार्य निवास से सम्पादित करने के लिए किया जाएगा। किसी भी तात्कालिक आवश्यकता की स्थिति में अधिकारियों-कर्मचारियों को उनके निवास से कार्यालय में शासकीय कार्य के लिए आहूत किया जा सकेगा। इसके लिए शासकीय सेवकों के लिए यह अनिवार्य होगा कि वे अपना मोबाइल नंबर, लैंडलाइन नंबर एवं निवास का पता कार्यालय में तथा कार्यालय संस्था प्रमुख को तत्काल प्रदान करेंगे। यह आदेश प्रदेश की किसी भी अत्यावश्यक सेवाएं जैसे स्वास्थ्य, पुलिस, पेयजल व्यवस्था, विद्युत आपूर्ति, साफ सफाई से जुडा अमला, अग्निशमन सेवाएं, दूरसंचार सेवाएं पर लागू नहीं होगा।  इस तिथि के बाद तत्समय की परिस्थितियों के आधार पर पुन: परीक्षण कर आगामी निर्णय लिया जाएगा।
व्यवधान करने वालों को होगी 3 माह की जेल

कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने म0प्र0 पब्लिक हेल्थ एक्ट 1949 में प्रावधानित ऐसे समस्त अधिकार जो मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी तथा सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षकों को प्रदत्त किये गये हैंजन स्वास्थ्य एवं लोकहित में आवश्यकतानुसार म0प्र0 पब्लिक हेल्थ एक्ट 1949 में निहित शक्तियों का उपयोग कर कोरोना संक्रमण वायरस से बचाय हेतु आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया है। उल्लेखनीय है कि म0प्र पब्लिक हेल्थ एक्ट 1949 के प्रावधानों का उल्लंघन होने पर तीन माह की सजा एवं जुर्माना भी किया जा सकता है। इसके साथ ही आपने कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम हेतु क्वॉरंटीन/ आइसोलेट किये गये व्यक्ति अथवा चिकित्सा जांच/परामर्श के उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों पर अविलंब कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया है। आपने कहा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों पुलिस एवं प्रशासन से पूर्ण सहयोग प्रदान किया जाएगा।

जंगल में ले जाकर महिला से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार

अनूपपुर कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बरबसपुर एवं सांधा के बीच स्थित जंगल में ले जाकर महिला के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी 22 वर्षीय ऋषि राम केवट पिता मौसम केवट बहेराटोला चोड़ी-पोंडी थाना भालूमाड़ा को पुलिस ने 21 मार्च को उसके घर से गिरफ्तार कर उसे न्यायालय में पेश किया गया। मामले की जानकारी देते हुए एसडीओपी कीर्ति बघेल ने बताया की 20 जनवरी को 35 वर्षीय महिला ने कोतवाली पहुंच शिकायत दर्ज कराई की 20 जनवरी की शाम लगभग 6 बजे अपने घर जाने के लिए बस स्टैण्ड अनूपपर में बस का इंतजार कर रही थी, उसी दौरान उसके परिचय का ऋषि राम केवट मोटर साईकिल में वहां पहुंचा और उसे घर छोडऩे की बात कही, जहां महिला उसके साथ मोटर साईकिल में बैठ गई, जहां युवक ने महिला को बरबसपुर एवं सांधा के बीच जंगल मे ले गया और जबरन उसके साथ दुष्कर्म करते हुए किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से भाग निकला। महिला की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी ऋषि राम केवट के खिलाफ धारा 376, 506 एवं एससीएसटी एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध करते हुए आरोपी की तलाश की गई। इस बीच आरोपी हैदराबाद भाग गया। जहां हैदराबाद से घर आने की सूचना पुलिस को मुखबिर से मिली, जहां सूचना पर पुलिस ने 21 मार्च को आरोपी के घर में दबिश देते हुए उसे गिरफ्तार किया गया। वहीं आरोपी को गिरफ्तार करने में प्रधान आरक्षक गोपाल सिंह, आरक्षक शिवशंकर प्रजापति एवं निर्मल प्रजापति रहे। 

21 वर्षीय युवक ने लगाई फांसी

अनूपपुरकरनपठार थाना क्षेत्र अंतर्गत शासकीय हायर सेकेण्ड्री विद्यालय करपा परिसर के अंदर लगे कटहल के पेड़ में 22 मार्च की सुबह 21 वर्षीय युवक अंकुश सोनकर पिता छेद्दे सोनकर निवासी करपा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जिसकी सूचना ग्रामीणो ने पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पेड़ से नीचे उतार शव का निरीक्षण करते हुए पंचनामा तैयार कर शव को पीएम के लिए अस्पताल भेजा गया, पोस्टमार्डम उपरांत शव परिजनो को सौंप दिया गया। पुलिस की पूछताछ परिजनो ने बताया की 21 मार्च को मृतक खाना खाकर घर में सो गया था, इस बीच वह रात में कितने समय घर से निकल गया, उन्हे इसकी जानकारी नही लगी। सुबह उनके उठाने पर गांव वालो ने अंकुश सोनकर के फांसी लगाने की जानकारी दी गई।

शिक्षण संस्थानो में कार्यरत स्टाफ को दी घर से कार्य करने की अनुमति

विशेष परिस्थितियों में कार्य हेतु रहना होगा उपलब्ध
अनूपपुर समस्त शासकीय एवं निजी विद्यालयों तथा शिक्षक प्रशिक्षण संस्थानों में कार्यरत शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक स्टॉफ को अस्थाई रूप से 31 मार्च तक अपना कार्यालयीन एवं शैक्षणिक कार्य अपने निवास स्थान से सम्पादित करने की अनुमति प्रदान की गई है। रविवार को कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने 22 मार्च से 31 मार्च तक समस्त प्रयोजनों के लिए यह कर्तव्य अवधि मानी जाएगी। यह आदेश शिक्षकों,गैर शिक्षकीय स्टॉफ पर लागू नहीं होगा अथवा उस सीमा तक लागू नहीं होगा जो 22 मार्च से 31 मार्च तक की इस अवधि में अथवा इसके किसी अंशभाग के लिए पूर्व से या वर्तमान में किसी भी स्वरुप के अवकाश पर है।
विभाग के अधीन किसी हॉस्टल में अभी भी विद्यार्थी अपरिहार्य कारणों से निवास कर रहे हैं, तो वहां का समस्त स्टाफ यथावत हॉस्टल में अपने कर्तव्य पर कार्यरत रहेगा और ऐसे हॉस्टल में समस्त विद्यार्थियों और स्टॉफ के लिए कोरोना के संक्रमण से बचाव हेतु सोशल डिस्टेंस एवं अन्य समस्त आवश्यक सावधानियां रखी जाना सुनिश्चित किये जाने के निर्देश दिये है। विद्यालयों के शिक्षकों,गैर शिक्षकीय स्टॉफ के लिए यह अनिवार्य होगा कि वे अपना मोबाइल नंबर, लैंडलाइन नंबर एवं निवास का पता कार्यालय में तथा कार्यालय,संस्था प्रमुख, प्रभारी को तत्काल उपलब्ध कराएँगे ताकि अपरिहार्य परिस्थिति में शासकीय कार्य के लिए उन्हें तत्काल कार्यालय में बुलाया जा सके।



शनिवार, 21 मार्च 2020

प्रधानमंत्री की अपील जनता कफ्र्यू का असर, पूरा जिला सजग

बाजारसब्जी मंडीबस स्टैंडरेल्वे स्टेशन पूरी तरह पड़े सूने
अनूपपुर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अपील जनता कफ्र्यू का असर रविवार को अनूपपुर जिले में पूरी तरह से सफल है। सुबह टहने वालो की सख्या कम रही,बाजार के साथ सब्जी मंडी, बस स्टैंड,, रेल्वे स्टेशन पूरी तरह सूने पड़े है। रेल्वे स्टेशन में सुबह की कुछ लम्बी दूरी की गाडिय़ों का परिचालक रहा किन्तु 10 बजे के बाद 23 ट्रेनो को रद्द कर दिया गया है। सड़को पर एका-दुक्का लोग ही नजर आए। स्वास्थ्य अमला चिकित्सालयों में सजग है। 

दवा दुकाने खुली है। जिले कोतमा, बिजुरी, अमरकंटक, राजेन्द्रग्राम, जैतहरी, चचाई सहित अन्य छोटे बजार में जनता कफ्र्यू का लोगो ने खुलकर समर्थन किया। कोरोना जैसा वैश्वविक महामारी को दूर भगाने के लिए लोग सजग दिखे। घरो में लोग रहकर परिवार के साथ समय बिता रहे है। प्रधानमंत्री की अपील का असर लोगो पर इस कदर है कि घरो के दरवाजे भी नही खुले। कुछ लोग दूध व अन्य अवाश्यक चीजों के लिए परेशान रहे। अबतक का स्वेच्छा से बंद लोगो पहली बार देखा है। वहीं आवश्यक सेवाऐं पुलिस अपने कार्य में मुस्तैदी से जुटी है।



बाजारों में व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर लटका ताला, बाजारों से गायब मास्क और सेनीटाइजर

कोरोना की दहशत से धार्मिक स्थलों पर छाई वीरानी, साप्ताहिक बाजार हुए निरस्त
अनूपपुर। विश्व व्यापी कोरोना वायरस की दहशत इस प्रकार प्रभावी बनी है कि अब जिला प्रशासन ने इससे बचाव और आमजनों की सुरक्षा को लेकर धार्मिक स्थलों को आगामी आदेश तक के लिए बंद कर दिया है। जिसके कारण विश्व प्रसिद्ध धार्मिक स्थल नर्मदा मंदिर के दरवाजे आम भक्तों के लिए पूरी तरह बंद कर दिया गया है। वहीं धार्मिक स्थलों की ओर आने वाले श्रद्धालुओं से धार्मिक स्थल नहीं आने की अपील की जा रही है। हालांकि मंदिर पुजारियों द्वारा नियमित पूजा अर्चना की जाएगी, लेकिन यहां भक्तों का प्रवेश निषेध होगा। कोरोना को देखते हुए देश के प्रधानमंत्री द्वारा जनता कफ्र्यू की अपील भी अब बाजारों पर प्रभावी होने लगी है। जिसके कारण शनिवार को अनूपपुर जिला मुख्यालय की मुख्य बाजारों सहित अन्य नगरीय क्षेत्र जैतहरी, पसान, कोतमा, बिजुरी, अमरकंटक में व्यापारियों ने अपनी प्रतिष्ठानों को आज से ही बंद कर दिया है।
दोपहर तक आधे से अधिक दुकानों पर ताला लटक गया। जबकि रविवार को समस्त व्यापारिक प्रतिष्ठानें बंद रहेगी, यातायात व्यवस्थाओं(ट्रेन और बसों) को पूरी तरह बंद रखा गया है। वहीं आम नागरिकों को भी घर के अंदर ही रहने की सलाह दी गई है। इस दौरान नगरीय और ग्रामीण क्षेत्रों में रविवार को लगने वाले साप्ताहिक बाजार को निरस्त कर दिया गया है। जिसमें अब रविवार को राजेन्द्रग्राम, अमरकंटक, बिजुरी, चचाई, कोतमा, बहेराबांध में साप्ताहिक बाजार का संचालन नहीं किया जाएगा। इसके लिए अनुविभागीय अधिकारी द्वारा नगरीय क्षेत्रों के जनप्रतिनिधियों व गणमान्य नागरिकों के साथ नगरीय प्रशासकों के बीच विचार विमर्श कर रविवार को साप्ताहिक बाजार बंद करने निर्देशित किया गया है।
बाजारों से गायब मास्क और सैनिटाईजर

एक ओर शासन और जिला प्रशासन द्वारा जिले में मास्क और सैनिटाईजर जैसी आवश्यक जरूरतों को मेडिकल स्टोर, स्वास्थ्य केन्द्र में उपलब्धता की बात कही है, वहीं जिला मुख्यालय सहित कोतमा, बिजुरी, रामनगर, जैतहरी सहित अन्य ग्रामीण अचंलों के मेडिकल स्टोर से मास्क और सैनिटाईजर गायब है। जिला मुख्यालय के मेडिकल स्टोर में एक भी मास्क ढूढने से नहीं मिल रहा है। जबकि जिला अस्पताल में भी मास्क की कमी होने पर तत्काल सीएमएचओ कार्यालय से 300 मास्क की उपलब्धता पूरी कराई गई है। बताया जाता है कि जिला अस्पताल से ही नगरपालिका, पुलिस व्यवस्था तथा मरीजों के साथ आम नागरिकों की जरूरतों को पूरा किया जा रहा है। सिविल सर्जन डॉ. एससी राय ने बताया कि अस्पताल में मास्क की कमी नहीं है। सैनिटाईजर की कमी होने पर शाम तक आपूर्ति की सम्भावना बताई है। 

अत्यंत आवश्यक होने पर ही अस्पताल आएँ नागरिक - कलेक्टर

कलेक्टर जिला चिकित्सालय आइसोलेशन वार्ड का किया निरिक्षण
अनूपपुरजिले के समस्त नागरिकों से आपील है कि अत्यंत आवश्यक होने पर ही चिकित्सालय आएँ। ऐसी परेशानी जिनका इलाज बाद में किया जा सकता है उनका इलाज,सर्जरी बाद में करवाएँ। कोरोना संक्रमण रोकथाम हेतु प्रोटोकाल के आधार पर सफाई व्यवस्थाओं का शनिवार की शाम जिला चिकित्सालय का औचक निरिक्षण करते हुए कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने आवश्यक निर्देश दिए। उन्होने चिकित्सालय प्रबंधन को निर्देशित किया कि एक मरीज के साथ एक ही परिजन उपस्थित रहे। यह सुनिश्चित करने के लिए पुलिस प्रशासन को आवश्यक सहयोग के निर्देश दिए हैं। चिकित्सालय में उच्च स्तर की सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने तथा नियमित रूप से आमजनो के सम्पर्क में आने वाले स्थलो को असंक्रमित किया जाने की बात कहीं। इस दौरान पुलिस अधीक्षक किरणलता केरकेट्टा, अपर कलेक्टर बीडी सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बीडी. सोनवानी, सिविल सर्जन एस.सी.राय सहित अन्य शासकीय सेवक एवं चिकित्सा अधिकारी उपस्थित रहे।

कलेक्टर ने जिला चिकित्सालय में स्थापित कोरोना आइसोलेशन वार्ड एवं क्वॉरंटीन केंद्र का भी निरीक्षण कर सुरक्षात्मक उपायों की समीक्षा की। जिला चिकित्सालय में उपलब्ध मास्क सैनिटाईजर एवं अन्य आवश्यक औषधियों के स्टॉक की जाँच की गई एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को सक्रियता से कार्य करने हेतु निर्देशित किया गया। कलेक्टर ने अनूपपुर जिले के समस्त निवासियों से अपील की है कि घबराएँ नहीं, सुरक्षात्मक उपायों को अपनाएँ एवं सुरक्षित रहें।

विदेशों से भ्रमण करके आए नागरिक जिला चिकित्सालय में कराएँ अपनी जाँच

अव्हेलना पर होगी दंडात्मक कार्यवाही - कलेक्टर
अनूपपुर। जिले के समस्त ऐसे नागरिक जो 1 जनवरी 2020 के पश्चात विदेश भ्रमण से लौटे हैं, उन्हें अनिवार्य रूप से जिला चिकित्सालय में आकर स्वास्थ्य परीक्षण कराने के निर्देश कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने दिए हैं।
कलेक्टर कहा यह हर नागरिक की सामाजिक जिम्मेदारी है कि वे किसी भी प्रकार के संक्रमण के प्रति पूर्ण रूप से आश्वस्त हों ताकि स्वयं की एवं समाज की कोरोना वायरस से सुरक्षा सुनिश्चित कर लक्षणों का त्वरित प्रकटीकरण और परीक्षण कराना कोरोना से लड़ाई का सबसे उचित एवं सुरक्षित तरीका है। उन्होने यह भी स्पष्ट किया है कि ऐसे नागरिक जो उक्त निर्देशों के पालन में कोताही करेंगे अथवा स्वास्थ्य विभाग के अमले को सहयोग प्रदान नहीं करेंगे उनके विरुद्ध मामला दर्ज कराकर सामाजिक सुरक्षा को क्षति पहुँचाने को दृष्टिगत रखते हुए दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी।
आजीविका मिशन के मास्क 10 रुपए में
कोरोना वायरस संक्रमण की बचाव एवं रोकथाम के लिए आजीविका मिशन के स्वसहायता समूह के सदस्यों द्वारा मास्क तैयार कर विक्रय किए जा रहे हैं। उल्लेखनीय है कि वर्तमान में मास्क की बढ़ी मांग की आपूर्ति के लिए सदस्यों ने यह पहल की है। डीपीएम आजीविका शशांक सिंह ने बताया है कि वर्तमान में ये मास्क आजीविका सुपर बाजार कोतमा में उपलब्ध हैं। शीघ्र ही यह मास्क अन्य विकासखंड मुख्यालयों पर भी उपलब्ध करा दिए जाएंगे। इन मास्कों की मूल्य मात्र 10 रुपए रखे गए हैं।
सैनिटाईजर उत्पादन के लिए आसान होगा लाईसेंस

कलेक्टर ने ऐसे सभी इच्छुक व्यक्ति जो जिले में सैनिटाइजर उत्पादन का उद्यम करना चाहते हैं उन्हें सहजता से उद्यम हेतु आवश्यक डीएस-4 लाइसेंस प्रदान करने की सुविधा बनायी है। इस हेतु आपने महाप्रबंधक जिला उद्योग एवं व्यापार केंद्र को इच्छुक व्यक्तियों को आवश्यक मार्गदर्शन एवं सहयोग प्रदान करने के निर्देश दिए हैं। इच्छुक व्यक्ति कलेक्टर कार्यालय या उद्योग कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं। उल्लेखनीय है कि यह व्यवस्था कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव हेतु की गयी है।

पानी समस्या महिलाएं पहुंची कॉलरी कार्यालय, 1 सप्ताह में टैंकर सुधार का दिया आश्वासन

न्यू डोला पुनर्वास कॉलोनी में 5 दिनों से नहीं पहुंच रहा पानी

राजनगर। हसदेव क्षेत्र अंतर्गत राजनगर खुली खदान परियोजना द्वारा न्यू डोला पुनर्वास ग्राम बसाया गया है, जहां पर प्रबंधन द्वारा पानी टैंकर के माध्यम से जलापूर्ति कराई जाती है। एसईसीएल के टैंकर जो खराब होने के कारण ब्रेकडाउन हो चुके हैं, जिसके कारण पुनर्वास कॉलोनी में पिछले चार-पांच दिनों से पानी नहीं पहुंच सका है। जलापूर्ति नहीं होने से परेशान कॉलोनी की महिलाएं 21 मार्च को डोला फिल्टर प्लांट पहुंचकर धरना प्रदर्शन किया। जहां लगभग 2 घंटे तक धरना पर बैठे रहने के बाद किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं होने पर सभी महिलाएं राजनगर ओसीएम सब एरिया प्रबंधन कार्यालय पहुंची। महिलाओं की भीड़ देखकर प्रबंधन ने क्षेत्र में कोरोना के बचाव एवं सुरक्षा को देखते हुए तत्काल आश्वसन दिए, एवं कोरोना के प्रभाव में सावधानी बरतते हुए महिलाओं को सुरक्षा की जानकारी भी दी। कॉलरी अधिकारियों ने महिलाओं को ब्रेकडाउन हो चुके पानी टैंकर को आगामी 1 सप्ताह के भीतर सुधार करवाने का आश्वासन दिया। साथ ही रामनगर में निजी पानी टैंकर के माध्यम से कराए जा रहे वितरण व्यवस्था में 5 टैंकर पानी देने की बात कही। अधिकारियों के आश्वासन पर महिलाएं मान गई। वहीं कॉलरी प्रबंधन ने बताया कि लोगों को पाइप लाइन के माध्यम से जल्द ही पानी की उचित व्यवस्था भी कराया जाएगा। ताकि यह अस्थायी समस्या दूर की जा सके। 

मास्क एवं सैनिटाईजर के स्टॉक एवं तय दर व्यापारी को करना होगा प्रतिदिन प्रदर्शन


उल्लंघन पर दंड प्रक्रिया संहिता के तहत होगी कार्यवाही कलेक्टर ने दिए निर्देश
अनूपपुर शासन द्वारा मास्क एवं सैनिटाईजर की उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक वस्तु अधिनियम अंतर्गत मध्यप्रदेश मास्क (2 प्लाई एवं 3 प्लाई सर्जिकल मास्क, एन 95 मास्क) और हैंड सैनिटाइजर नियंत्रण आदेश, 2020 जारी किए गए हैं। आदेश में कहा कि व्यापारी द्वारा अपने कारोबार स्थल पर मास्क और हैंड सैनिटाइजर के उपलब्ध स्टॉक एवं उसकी निर्धारित कीमत का पटल पर प्रतिदिन प्रदर्शन करना अनिर्वाय होगा। मास्क एवं हैंडसैनिटाईजर को किसी भी ग्राहक को बेचने से इंकार नहीं करेगा। व्यापारी मुनाफाखोरी के उद्देश्य से ऐसा कोई कृत्य करने, इन वस्तुओं का कृत्रिम अभाव उत्पन्न होने। इसके साथ ही व्यापारी द्वारा मास्क एवं सैनिटाईजर के क्रय एवं विक्रय की विवरणी पाक्षिक रूप से निर्धारित प्रपत्र में जिला स्थित खाद्य, एवं औषधि प्रशासन के कार्यालय में प्रस्तुत करना। प्रत्येक व्यापारी द्वारा विहित माह की 15 तारीख को समाप्त होने वाले पक्ष की जानकारी उसी माह की 20 तारीख तक तथा मास के अंत में, समाप्त होने वाले पक्ष की आगामी माह की 5 तारीख तक भेजना सुनिश्चित किया जाना होगा।
राज्य सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग का औषधि निरीक्षक से निम्न स्तर का कोई अधिकारी, तथा खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग का नापतौल निरीक्षक से अनिम्न स्तर का अधिकारी अपने किसी स्थान, परिसर, वाहन जिसके संबंध में उसे यह विश्वास करने का कारण हो कि इस आदेश अथवा उसके उपबंधों का उल्लंघन हुआ है, किया जा रहा है या किया जाने वाला है, प्रवेश कर सकेगा, उसका निरीक्षण कर सकेगा या उसे खोल सकेगा तथा उसकी तलाशी ले सकेगा। साथ ही स्वामी, अधिभोगी अथवा अन्य किसी भारसाधक व्यक्ति से, ऐसे उल्लंघन से संबंधित व्यवहार को दर्शाने वाली पुस्तकें,लेखे या अन्य अभिलेखों को प्रस्तुत करने की अपेक्षा कर सकेगा।
उल्लेखित वस्तुओं के स्टॉक को तथा इस आदेश के उपबन्धों के उल्लंघन में उक्त वस्तुओं को ले जाने के लिए उपयोग में लाए जा रहे वाहनों की तलाशी ले सकेगा, उनका अभिग्रहण कर सकेगा और उन्हें हटा सकेगा और सक्षम न्यायालय के समक्ष पेश किया जाना सुनिश्चित करने के लिए अभिरक्षा में ले सकेगा। दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 (1974 का सं 2) के उपबंध जो तलाशी तथा अभिग्रहण से संबंधित हैं इस खण्ड के अधीन तलाशियों तथा अभिग्रहण को लागू होंगे।
कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने ने आदेश को सख्ती से अनुपालना सुनिश्चित करने हेतु सम्बंधित अधिकारियों को आदेश दिए हैं। उन्होने समस्त व्यापारियों से उक्त उपबंधो का अनिवार्य रूप से पालन करने के लिए निर्देशित करते हुए कहा है कि किसी भी प्रकार की अव्हेलना पाए जाने पर कठोर कार्यवाही की जाएगी। इसके साथ ही अनूपपुर जिले के समस्त नागरिकों को एहतियात बरतने, अनावश्यक रूप से बाहर न निकलने की सलाह दी है।
सार्वजनिक स्थलों को सैनिटाईज करने के निर्देश

सावर्जनिक स्थानों बस स्टैंड, बाजार,रेलवे स्टेशन, चिकित्सालय इत्यादि को सोडियम हाइपोक्लोराइट साल्यूशन से सैनिटाइज करने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी तथा मुख्य नगर पालिका अधिकारियो को आवश्यक व्यवस्थाएँ करने हेतु निर्देशित किया है।

कोरोना वायरस से बचाव के लिए अमरकंटक माँ नर्मदा मंदिर आम श्रृद्घालुओं के लिए बंद

अनूपपुरकोरोना वायरस का संक्रमण विभिन्न स्थानों में पाये जाने से प्रदेश में भी कोरोना वायरस की संक्रमण की होने से विश्व प्रसिद्ध तीर्थ स्थल पवित्र नगरी अमरकंटक की माँ नर्मदा मंदिर को आगामी आदेश तक आम श्रृद्घालुओं के लिए बंद किया गया है।
शनिवार को नर्मदा मंदिर के मुख्य पुजारी ने बताया कि कोरोना वायरस जैसी वैश्विक महामारी से स्थानीय लोगों व  मंदिरों आश्रमों के व्यवस्था से जुड़े लोगों की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए आगामी आदेश तक आमजन और दर्शनार्थियों के लिए बंद कर दिया गया है।

शुक्रवार को कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी चंद्रमोहन ठाकुर ने भी अपील की थी। उन्होने 31 मार्च तक माँ नर्मदा मंदिर एवं अन्य मंदिरों में दर्शन हेतु अमरकंटक न आने तथा माँ नर्मदा की आराधना एवं धार्मिक कार्य अपने-अपने निवास स्थान से ही करने की सलाह दी। साथ ही 31 मार्च के बाद की स्थिति की समीक्षा उपरान्त पृथक से निर्देश जारी करने की बात कहीं थी।

सेल्फी लेने के दौरान कपिलधारा फॉल से नीचे गिरी महिला, मौत

सीमा विवाद में घंटो नहीं उठा शव,शनिवार को शव सौंपा परिवार को
अनूपपुरअमरकंटक-डिंडौरी क्षेत्र के मध्य प्रवाहित कपिलधारा फॉल पर सेल्फी लेने के दौरान लगभग 24 वर्षीय महिला करीब 100 फीट नीचे चट्टानों पर जा गिरी, जिसमें गिरते ही उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने अमरकंटक थाना को दी। लेकिन अमरकंटक थाना ने 6 किलोमीटर दूर घटना स्थल को करंजिया थाना क्षेत्र बताते हुए सम्बंधित थाना प्रभारी को सूचना देकर कार्रवाई से दूरी बना ली। वहीं दो घंटे बाद मौके पर पहुंची करंजिया पुलिस ने घटना स्थल को अमरकंटक थाना क्षेत्र का बताते हुए इसकी सूचना अमरकंटक थाना प्रभारी को देकर मौके से वापस लौट गई। आलम यह रहा कि शाम 7 बजे अमरकंटक पुलिस दोबारा घटना स्थल कपिलधारा के लिए रवाना हुई। जिसमें रात 9 बजे तक शव को उठाने की कार्रवाई नहीं की जा सकी। घटना शाम 4 बजे के आसपास की बताई जा रही है। 21 मार्च को शव का पोस्टमार्डम करा परिवार जनो को सौंप दिया गया।
छत्तीसगढ़ लोरमी से नवविवाहित जोड़ा दम्पत्ति 20 मार्च को कपिलधारा दर्शन के लिए आए थे, जहां फॉल के उपरी हिस्से पर नवविवाहिता महिला ने सेल्फी लेना चाहा, तभी किनारे खड़ी महिला अचानक लडख़ड़ाती हुई 100 फीट गहरी खाई में नीचे चट्टानों पर जा गिरी, युवक बदहवास सा देखता रह गया। अमरकंटक थाना प्रभारी भानू प्रताप सिंह ने घटना की सूचना बाद इसे करंजिया थाना जिला डिंडौरी क्षेत्र का बताया था। विदित हो कि कपिलधारा अमरकंटक थाना से मात्र 6 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। बावजूद पुलिस कार्रवाई में चार घंटे का समय बीत गया। 


शुक्रवार, 20 मार्च 2020

समूह प्रेरक के स्थानांतरण पर उच्च न्यायालय की रोक

अनूपपुर। समूह प्रेरक संजय विश्वास के स्थानांतरण पर  उच्च न्यायालय ने रोक लगाते हुए शासन से एक सप्ताह के अन्दर जबाब मांगा है। संजय विश्वास बनाम मप्र शासन प्रकरण में आजीविका परियोजना में कार्यरत समूह प्रेरक संजय विश्वास का स्थानांतरण अनूपपुर से छिंदवाड़ा कर दिया गया था, जिसपर विश्वास ने उच्च न्यायालय जबलपुर में याचिका प्रस्तुत की थी, उच्च न्यायालय द्वारा आवेदक के स्थानांतरण पर रोक लगाते हुए शासन को नोटिस जारी करते हुए एक सप्ताह में अपना पक्ष प्रस्तुत करने को कहा  है। आवेदक की तरफ से अधिवक्ता सुधा गौतम और दीपक पांडेय ने पक्ष रखा।

जलसंकट से निटपने पीएचई ने 75 हैंडपम्प और 50 पम्प का शासन को भेजा कार्ययोजना का प्रस्ताव

परिवहन के लिए पांच पानी टैंकर की होगी सुविधा, 83 हजार प्रभावित परिवारों को पेयजल आपूर्ति की होगी व्यवस्था
अनूपपुर जिले में आगामी गर्मी के दिनों में बनने वाली पानी की समस्याओं को लेकर लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग अनूपपुर ने शासन को पेयजल समस्या से निटपने कार्ययोजना भेजी है। जिसमें आगामी ग्रीष्मकाल में लगभग 220 पेयजल समस्या सम्भावित बसाहटो के 83489 लोगों को जलापूर्ति की सुविधा बनाने संसाधनों की मांग की है। पीएचई विभाग शासन को भेजे गए रिपोर्ट में 90 ऐसी बसाहटों एवं उनमें स्थापित 345 हैंडपम्पों जिनमें राइजर पाइप बढ़ाकर पुन: चालू कराया जाने की जानकारी दी। साथ ही बताया कि यहां लगभग 5176 मीटर लम्बी आवश्यक राइजर पाइप की जरूरत पड़ेगी। जबकि शेष बसाहटो जिनमें स्थापित हैंडपम्पों को राइजर पाइप बढ़ाकर चालू नहीं किया जा सकता है में पेयजल उपलब्ध कराने के लिए नवीन 75 हैंडपम्प स्थापित करने का लक्ष्य रखा है। इसके अलावा 50 हैंडपम्पों में सिंगल फेस मोटर पम्प स्थापित किए जाने की बात कही है।
ऐसी बसाहट जहां पेयजल व्यवस्था के लिए अन्य विकल्प न होने से 5 परिवहन करने पानी टैंकर व्यवस्था बनाने की रिपोर्ट तैयार किया है। विभागीय जानकारी में जिले के २२० स्थानों पर पानी की समस्या बनती है, जहां जलस्तर के कारण गर्मी के दिनों में हैंडपम्पों से पानी कम निकलता हैं या फिर हैंडपम्प हवा उगलने लगता है। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि जिले के चारो विकासखंड में कुछ स्थानों पर ही ऐसी अव्यवस्था बनती है। इनमें पुष्पराजगढ़ पठारी क्षेत्र होने के कारण उमरिया जिले से लगे पश्चिमी क्षेत्र में अधिक समस्या गहराती है।
जिले में जो भी हैंडपम्प बिगड़े हैं और नलजल योजना बंद पड़ी है उसके सुधार के लिए टीम को लगाया गया है, जहां सुधार नहीं होने की स्थिति में राइजर पाइप बढ़ाने के साथ  नवीन हैंडपम्प स्थापित करने या फिर परिवहन जैसी व्यवस्था बनाई जाये जाने की बात कहीं। विभाग का मानना है कि गर्मी के दिनों में जलस्तर कम होने के कारण उंची स्थानों वालों नलजल योजनाओं तथा हैंडपम्पों में पानी उपर आने में समस्या बनती है। फिलहाल लगभग दो सैकड़ा हैंडपम्प बंद तथा 11 से अधिक नलजल योजनाएं विभिन्न कारणों से बंद पड़ी है। यह समस्या अनूपपुर जिले में प्रत्येक वर्ष बनती है, जिनमें पुष्पराजगढ़ विकासखंड सबसे अधिक प्रभावित होता है। दूरस्थ क्षेत्रों में ग्रामीण व्यवस्थाएं बनी होने के कारण ऐसे स्थानों पर तकनीकि कर्मियों के अभाव में पानी की समस्या से लोगों को सालों पर जूझना पड़ता है।  

कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग एसके शाल्व ने बताया कि हमने कार्ययोजना शासन को भेजा है, इसमें एक अप्रैल से 31 जुलाई तक जिले के जलाभाव से ग्रस्ति क्षेत्रों में जलापूर्ति कराई जा सकेगी।

श्रृद्घालुओं से अमरकंटक नहीं आने की कलेक्टर ने की अपील

श्रृद्घालुओं से अमरकंटक नहीं आने की कलेक्टर ने की अपील
अनूपपुरकोरोना वायरस का संक्रमण विभिन्न स्थानों में पाये जाने से प्रदेश में भी कोरोना वायरस की संक्रमण की आशंका है। कोरोना वायरस जैसी गंभीर महामारी से स्थानीय लोगों व अमरकंटक स्थित मंदिरों, आश्रमों के व्यवस्था से जुड़े लोगों की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए श्रृद्घालुओं और दर्शनार्थियों से शुक्रवार को कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी चंद्रमोहन ठाकुर ने 31 मार्च तक माँ नर्मदा मंदिर एवं अन्य मंदिरों में दर्शन हेतु अमरकंटक न आने की अपील की है। माँ नर्मदा की आराधना एवं धार्मिक कार्य अपने-अपने निवास स्थान से ही करें। 31 मार्च के बाद की स्थिति की समीक्षा उपरान्त पृथक से निर्देश जारी करने की बात कहीं है।

कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी ने अमरकंटक स्थित समस्त मंदिर,आश्रम के प्रबंधकों से अनुरोध किए हैं कि वे आश्रमों में दर्शनार्थी व श्रृद्घालुओं को एकत्रित न करें। इस संबंध में अनुविभागीय दण्डाधिकारी पुष्पराजगढ़ एवं सीएमओ नगर पंचायत अमरकंटक स्थित सभी मंदिर/आश्रम के प्रबंधकों से समन्वय कर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

एक साथ उठी तीनो युवको की अर्थी, मोहल्ले में पसरा मातम

रात में खड़े ट्रक में जा घुसे तीन बाइक सवार युवक, तीनों की मौत  अनूपपुर। जिला मुख्यावलय में बुधवार देर रात सड़क किनारे खड़े ट्रक एक बाईक पर ती...