https://halchalanuppur.blogspot.com

रविवार, 29 दिसंबर 2019

कांग्रेस देश की सबसे पुरानी पार्टी-विधायक

स्थापना दिवस पर देश के लिए कुर्बान नेताओं को किया याद
अनूपपुर। कांग्रेस पार्टी की स्थापना १८८५ में हुई थी। लगभग 300 वर्षो से अधिक समय अंग्रेजों का शासन था। उनको हटाने एवं नागरिकों की सुरक्षा के लिए और धर्मनिरपेक्षता के साथ यहां के लोगों को आगे बढ़ाने के लिए कांग्रेस पार्टी का गठन हुआ। कांग्रेस पार्टी की स्थापना में तमाम बड़े-बड़े नेताओं ने अपनी कुर्बानिया दी। जिसमें प्रमुख रहे पं.जवाहरलाल नेहरू, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, चंद्रशेखर आजाद, सुभाष चंद्र बोस इन्होंने देश की स्वतंत्रता के लिए अपने-अपने जान की कुर्बानी दे दी। आज हम कुर्बानी नेताओं की बदौलत स्वतंत्रता के साथ स्वतंत्र हैं। उन्हीं के कारण देश को आगे बढ़ाने के लिए काम कर रहे हैं। उन्होंने कांग्रेसजनों का आव्हान किया कि देश, प्रदेश, जिले के विकास के लिए सभी आगे आएं। उक्त उद्गार कांग्रेस स्थापना दिवस कार्यक्रम में विधायक बिसाहूलाल सिंह ने कही। 
उन्होंने कहा कि देश मे प्रजातंत्र व्यवस्था कायम करने के लिए देश का विकास करने के लिए कांग्रेस पार्टी की स्थापना की गई। आज जो विकास दिख रहा है, वह कांग्रेस की ही देन है। कांग्रेस की स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में कांग्रेस के कुर्बानी महापुरुषों के छायाचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई एवं सभी ने संकल्प लिया की वह एकजुटता के साथ देश की स्वतंत्रता के लिए कुर्बान हुए नेताओं के बताएं दिशा निर्देश का पालन करते हुए। कांग्रेस कांग्रेस को कभी मिटने नहीं देंगे। इसके लिए कांग्रेस जन एकजुटता के साथ कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने की दिशा में अपना तन-मन-धन समर्पित कर देंगे। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जयप्रकाश अग्रवाल, कार्यकारी अध्यक्ष सिद्धार्थ शिव सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष मयंक त्रिपाठी, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता शंकर बाबू शर्मा, पूर्व नपाध्यक्ष प्रेम कुमार त्रिपाठी, संतोष अग्रवाल एडवोकेट, भगवती प्रसाद शुक्ला, वासुदेव चटर्जी एडवोकेट, शिव कुमार गुप्ता, नगर पालिका प्रशासनिक समिति अध्यक्ष रामखेलावन राठौर, उपाध्यक्ष राकेश गुप्ता, सदस्य योगेंद्र राय, रामाधार बैगा, मुरलीधर पटेल, मोहित पटेल, संजय सोनी, विनय प्रजापति, अशोक सिंह, एहसान अली अंसारी, जोहर अली, विद्या देवी शर्मा, संध्या वर्मा, नरेश शर्मा, उदय प्रताप सिंह, राम लखन, आशीष वर्मा आदि कांग्रेसजन उपस्थित रहे।
ब्लॉक कांग्रेस कार्यालय का हुआ भूमि पूजन


कांग्रेस की स्थापना दिवस पर स्टेट बैंक के पास ब्लॉक कांग्रेस कार्यालय के भवन के लिए भूमि पूजन विधायक बिसाहूलाल सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। इस अवसर पर जिला कांग्रेस के अध्यक्ष जयप्रकाश अग्रवाल एवं कांग्रेस जन उपस्थित रहे। कार्यक्रम का आयोजन ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सरदार करतार सिंह द्वारा किया गया। इस अवसर पर तमाम कांग्रेसजनों ने भवन निर्माण हेतु अपने से राशि दान के रुप में दी। जिसमें विधायक बिसाहूलाल सिंह ने एक लाख रूपए एवं अन्य नेताओं ने बढ़-चढ़कर दान दिए जाने की घोषणा लिखित में की।

शनिवार, 28 दिसंबर 2019

शीत लहर और बर्फीली हवाओं से रबी की फसलों को पाला मारने का डर

जनजीवन कंपकंपाती ठंड से प्रभावित
अनूपपुर/अमरकंटकजम्मू-कश्मीर सहित उत्तर भारत में लगाकर हुई बर्फबारी तथा सर्द होते माहौल में अब अमरकंटक का मैकाल पर्वतीय क्षेत्र भी ठंड की चपेट में पूरी तरह आ गया है। शुक्रवार-शनिवार २८ दिसम्बर सीजन की पहली रात पवित्र नगरी अमरकंटक का तापमान अपने न्यून स्तर पर जा पहुंचा,जहां नर्मदा तट के मैदानी हिस्सों पर अहले सुबह बर्फ की हल्की चादर बिछी दिखाई दी। वहीं अनूपपुर मुख्यालय में भी सीजन की पहली रात बर्फ जमने की तस्वीर सामने आई। शबनम की जमी सफेद परत सुबह ८ बजे सूर्य की पडऩे वाली धूप की गर्मी में धीरे-धीरे पिघली।
लेकिन इस दौरान अमरकंटक नगरी सहित अनूपपुर का जनजीवन कंपकंपाती ठंड से प्रभावित रहा। सम्भावना जताई जा रही है कि इस शीत लहर और बर्फीली हवाओं के कारण रबी की फसलों में पाला मार सकता है। जिससे दलहनी और तिलहनी फसलों को अधिक नुकसान पहुंचा सकता है। फिलहाल अमरकंटक की वादियों में आगामी एक सप्ताह तक कंपकपाती ठंड का असर बना रहेगा और कुछ रातें और भी बर्फ जम सकती है। शनिवार 28 दिसम्बर को अमरकंटक का अधिकतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम 1 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया है। जबकि अनूपपुर का अधिकतम तापमान 23 डिग्री और न्यूनतम 4 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। अमरकंटक जानकारों के अनुसार शुक्रवार की सुबह से ही शीत लहर के कारण मौसम में सर्द हवाओं का दबाव अधिक बढ़ गया था, जिसमें सम्भावना जताई जा रही थी कि रात का तापमान सबसे न्यून स्तर पर जाएगा। शनिवार की सुबह नगरवासियों ने अमरकंटक के नर्मदा तट किनारें सहित आसपास के मैदानी हिस्सों में घासों पर बर्फ की पतली परत बिछी पाया।



स्कूलों में नहीं शिक्षक,अधूरे कोर्स में बोर्ड परीक्षा की तैयारी



एक-दो के भरोसे संचालित हो रही प्राथमिक व माध्यमिक की पाठशाला
अनूपपुर जिले में बोर्ड परीक्षाओं की तर्ज पर प्राथमिक और माध्यमिक स्कूल के बच्चों को तैयार करने शिक्षा विभाग गम्भीर नहीं दिख रहा है। आगामी बोर्ड परीक्षा के लिए मात्र दो माह का समय शेष है। यह पहला मौका होगा जहां जिले के प्राथमिक और माध्यमिक कक्षाओं के परीक्षार्थी पास और फेल की प्रक्रिया से गुजरेंगे। बावजूद जिले के प्राथमिक और माध्यमिक स्कूलों में शिक्षा का स्तर पूर्ववत की भांति न्यून और कोरी प्रक्रियाओं में पूर्ण किया जा रहा है। जिले में संचालित 1161 प्राथमिक और 393 माध्यमिक स्कूलों की कक्षाओं के लिए वर्ष 2018 के अनुसार मात्र 3742 शिक्षक मौजूद हैं,जो कक्षाओं के अनुसार 6984 शिक्षकों की आवश्यकता बताता है। लेकिन उपलब्ध शिक्षकों की संख्या बाद भी स्कूलों में दो शिक्षकों की उपलब्धता दर्शाता है। यानि प्राथमिक और माध्यमिक जैसे आधारभूत शिक्षण संस्थान मात्र 2-3 शिक्षकों के भरोसे संचालित हो रहे हैं। लेकिन आश्चर्य इनमें जिले के 1161 प्राथमिक स्कूलों में 77 ऐसे भी स्कूल संस्थान है जहां मात्र 1 शिक्षक पूरी प्राथमिक स्कूल की जिम्मेदारी सम्भाल रहे हैं। जबकि 393 माध्यमिक स्कूलों में 44 ऐसे स्कूल है जो एक शिक्षक के भरोसे संचालित हो रहे हैं। इस प्रकार कुल 121 स्कूलों में एकाध शिक्षक द्वारा बोर्ड परीक्षाओं की तैयारियां कराई जा रही है। वहीं 15 ऐसे स्कूल संस्थान हैं जहां एक भी शिक्षक नहीं है। इनमें 3 प्राथमिक स्कूल संस्थान तो 12 माध्यमिक स्कूल संस्थान शामिल हैं। शिक्षा विभाग सूत्रों की माने तो जिले में वर्तमान में कुल कितने शिक्षक पदस्थ है, शिक्षा विभाग से जुड़े तीनों विभाग आदिवासी विकास विभाग, जिला शिक्षा विभाग और जिला शिक्षा परियोजना समन्वयक जैसे अधिकारियों तक को पता नहीं है। तत्कालीन कलेक्टर पी अनुग्रह ने आदिवासी विकास विभाग से शिक्षकों की संख्या, स्कूल, स्वीकृत पद और रिक्त सहित पूरी जानकारी सूचीबद्ध करवाते हुए जानकारी मांगी थी। आदिवासी विकास विभाग ने जानकारी के लिए सकुर्लर तो जारी किया, स्कूल संस्थानों से वास्तविक जानकारी नहीं आ सकी। वहीं माना जाता है कि हाल के दिनों में शासन द्वारा ऑफ लाइन माध्यम से किए गए स्थानांतरण प्रक्रिया में अधिकांश शिक्षकों ने अपने जिलों में सुविधा के अनुसार स्थानांतरण करवा लिया, जिसके बाद उनके रिक्त स्थानों पर बाहरी शिक्षकों से पूर्ति नहीं हो सकी। इसमें कहां और कितने शिक्षकों का पद रिक्त या भरा है विभाग के पास कोई जानकारी है, और ना ही तीनों विभाग ने सामंजस्य स्थापित करने सूचियों को अदान प्रदान किया है।
कैसे होगा बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी
जिले के चारों विकासखंड में 603 गांवों के लिए मात्र 1161 प्राथमिक और 393 माध्यमिक स्कूल है। यानि दो गांवों के बीच एक माध्यमिक स्कूल शिक्षण संस्थान संचालित कराई जा रही है। इनमें सबसे दयनीय स्थिति पुष्पराजगढ़ विकासखंड की बनी हैं, जहां 269 गांवों के लिए 538 प्राथमिक, 154 माध्यमिक स्कूल है। जबकि 20 हाईस्कूल और 24 हायर सेकेंडरी स्कूल हैं। लेकिन यहां शिक्षकों के अभाव में परीक्षाओं से सम्बंधित न तो कोर्स के अध्याय पूरे कराए जा रहे हैं और ना ही विशेष कक्षाओं के माध्यम से उनकी पूर्ति।
कहां कितने शिक्षक पदस्थापित (2018 के अनुसार)
विकासखंड    प्राथमिक     माध्यमिक
अनूपपुर          417          232
जैतहरी           678         336
कोतमा           332          149
पुष्पराजगढ़      1163               435
कुल-            2590           1152
नवागत सहायक आयुक्त आदिवासी विकाश विवेक पान्डेय का कहना है कि मै अभी पदभार ग्रहण किया हूँ,अभी तक की जानकारी के अनुसार अतिथि शिक्षको को भर्ती की गई किन्तु दूरस्थ अंचलो में नही हो सकी है। इसके लिए समीप के स्कूलो के शिक्षको को उन स्कूलो में भेज कर पढ़ाई कराई गई है।



शुक्रवार, 27 दिसंबर 2019

अमरकंटक में ओस की बूदे बनी बर्फ,रात रही सबसे सर्द

अनूपपुर। शुक्रवार की रात अबतक की सबसे सर्द रात रही,दिनभर शीतलहर चली   नर्मदा उद्गम अमरकंटक में रात पारा लुढ़क कर शून्य तक पहुंच गया जिससे ओस की बूंदे मैदानो और बाहर खड़ी गाड़ियो में जम गई। जिला मुख्यालय अनूपपुर रात गलन भरी ठंड ने घरो में रहने को मजबूर किया। रात का पारा 4 डिग्री रहा।
शुक्रवार की रात अबतक की सबसे गलन वाली रही वही शनिवार की सुबह धूप खिली 8 बजे तक पारा 5 डिग्री जैसे - जैसे समय बढ़ाता गया पारा बढ़ाता गया 11 बजे तक 11 डिग्री रहा। वही हवा 4 किमी की रफ्तार रही। तीन दिनो बाद शनिवार सुबह से धूप निकलने से लोगो ने राहत की साँस ली। मौसम वैज्ञानिको की माने तो बादलो के छटने के बाद उत्तर से आ रही बर्फीली हवाओं के कारण ठंड बढ़ी है।
राजेश शुक्ला

पुराने विवाद का बदला लेने गाय के गुदा द्वार में लकड़ी डालकर हत्या, हुई शिकायत

अनूपपुर कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सकरिया में 27 दिसम्बर की सुबह दुधारू गाय की हत्या किए जाने पर पशु मालिक ने कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज करवाई। जानकारी के अनुसार फरियादिया मुन्नी बाई कोल पति सेमलाल कोल निवासी सकरिया ने शिकायत में बताया की उसकी दुधारू गाय के गुदा द्वार में लकड़ी डालकर उसकी हत्या कर दी है,उसे अपने पड़ोस में रहने वाले बबलू कोल के ऊपर संदेह है। शिकायत में मुन्नी बाई ने बताया की दो दिन पहले उसकी गाय बबलू कोल के खेत में लगे फसल पर घुस गई थी, जिसको लेकर विवाद हुआ था,उसी विवाद का बदला लेने उसने मेरे घर के सामने बंधी गाय की हत्या कर दी। शिकायत के बाद कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा तैयार कर गाय के शव को पोस्टमार्टम हेतु चिकित्सक को पत्र लिखा गया है, पोस्टमार्टम  रिपोर्ट आने के बाद ही मामला पंजीबद्ध किए जाने की बात पुलिस द्वारा कही जा रही है। 

राज ट्रेडर्स के कबाड़ दुकान में रेलवे संपत्ति मिलने पर आरोपी गिरफ्तार

अनूपपुर रेलवे सुरक्षा बल अपराध गुप्तचर शाखा अनूपपुर द्वारा स्थानीय पुलिस थाना अमलाई के सहयोग पर महानिरीक्षक सह प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त एवं उप मुख्य सुरक्षा आयुक्त रेलवे सुरक्षा बल बिलासपुर के दिशा निर्देश पर क्षेत्राधिकार में 26 दिसंबर की शाम वार्ड क्रमांक 24 चीफ हाउस धनपुरी स्थित राज ट्रेडर्स को चेक करने पर कबाड़ दुकान में 17 नग एंगल एवं 15 नग पेन्ड्राल क्लीप मिला। जिसके बाद दुकान संचालक मोहम्मद शमीम पिता मोहम्मद सलीम 39 वर्ष निवासी चीफ हाउस थाना धनपुरी  गिरफतार कर 27 दिसंबर को न्यायालय में पेश किया गया जहां से जेल भेज दिया गया।

दुकान संचालक से रेलवे संपत्ति के खरीदी एवं बिक्री के संबंध में वैद्यानिक दस्तावेज की मांग की गई। मौके पर कोई भी दस्तावेज नही दिखाए जाने पर रेलवे संपत्ति (अवैध कब्जा)अधिनियम की धारा 3 (अ) का दोषी पाते हुए उसके विरूद्ध कार्यवाही की गई। इस दौरान रेलवे सुरक्षा बल अपराध गुप्तचर शाखा अनूपपुर के निरीक्षक आर.पी.सिंह,प्रआ एस.बी.प्रसाद,ए.सिंह एवं रेलवे सुरक्षा बल अनूपपुर के निरीक्षक ओम प्रकाश यादव, सहायक उपनि आर.के.राठौर, आ.अजय यादव,जयवीर सिकरवार, पीसी लाल एवं स्थानीय पुलिस थाना पुलिस थाना अमलाई प्रधान आरक्षक आर.बी. तिवारी एवं प्रधान आरक्षक नेठी की रही। 

अभियोजन अधिकारियों ने 11 सूत्री मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम अपर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

नियमित संवर्ग के अभियोजन अधिकारियों के पदस्थापना की मांग

अनूपपुर 11 सूत्रीय मांगों को लेकर नियमित संवर्ग के अभियोजन अधिकारियों के प्रदेश आह्वान पर 27 दिसम्बर को जिला स्तर पर कलेक्टर के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया गया। ज्ञापन सौपने वालों में जिला अभियेाजन अधिकारी रामनरेश गिरि, सहायक जिला अभियोजन अधिकारी राजगौरव तिवारी, राकेश पांडेय सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे। ज्ञापन में अधिकारियों ने 11 सूत्री मांगों को रखते हुए नियमित संवर्ग के अभियोजन अधिकारियों की पदस्थापना की मांग की। साथ ही बताया कि इनके अभाव में गम्भीर अपराधों से जुडे पैरवी की कार्रवाई प्रभावित हो रही है। ज्ञापनकर्ताओं के अनुसार नियमित संवर्ग के अभियोजन अधिकारी राज्य लोक सेवा आयोग से चयनित राजपत्रित अधिकारी है, जिनका प्रमुख कार्य आपराधिक न्यायालय में पैरवी, अपील-रिवीजन, विभिन्न विभागों को विधिक सलाह, सजा के आकंडे, आपराधिक मामलों की मानीटरिंग, प्रशिक्षण व स्क्रूटनी करना है। नियमित संवर्ग की पैरवी के परिणाम स्वरूप अधिकांश मामलों में सजा कराने में सफलता मिलती है। गैर संवर्ग के अभियोजक लोकल संपर्क, निजी प्रैक्टिस, उत्तरदायित्व के अभाव तथा कार्य अनुभव की कमी के कारण गंभीर आपराधिक मामलों में समुचित पैरवी तथा अपील-रिवीजन की कार्रवाई नहीं हो पाती। गैर संवर्ग के अभियोजकों पर शासन का कोई नियंत्रण नही होता। वहीं मांगों में सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी एडीपीओं का वेतनमान छठवें वेतन आयोग में ग्रेड पे 5400 रूपए निर्धारित, लोक अभियोजक व अपर लोक अभियोजक के पद नियमित संवर्ग के लिए आरक्षित, संवर्ग के अधिकारियों का लंबित समयमान अविलंब स्वीकृत, जिला स्तर पर प्रत्येक अभियेाजन कार्यालय के लिए एक शासकीय एसयूवी वाहन बजट स्वीकृत, स्टेशनरी, विधिक पुस्तकों, समाचार पत्रों व पत्रिकाओं के लिए लाइब्रेरी एलाउंस, संचालनालय लोक अभियोजन तथा जिला व तहसील लोक अभियोजन कार्यालय भवन राशि स्वीकृत, न्यायालय में पैरवी के दौरान निर्धारित गणवेश प्रत्येक अभियोजन अकधकरी को ड्रेस एलाउंस वार्षिक स्वीकृत, जिला व तहसील में पदस्थ अभियोजन अधिकारियों को शासकीय आवास उपलब्ध, एससी एवं एसटी अत्याचार निवारण अधिनियम के प्रकरणों के लिए उपसंचालक स्तर विशेष लोक अभियोजकों के पद स्वीकृत, जिला स्तर पर पर्याप्त संख्या में डीडीपी/अति.डीपीओं के पद स्वीकृत, संचालनालय लोक अभियोजन का पुनर्गठन किए जाने की बात शामिल रही। 

लगातार दूसरे दिन गिरा पारा अमरकंटक 1 अनूपपुर 4 डिग्री

अनूपपुर। उत्तर भारत के पहाड़ो में बर्फबारी से निकली सर्द हवाएं लगातार दूसरे दिन शुक्रवार को भी पूरे जिले को अपनी चपेट में ले रखा है। बुधवार की रात और गुरुवार की सुबह हल्की बूंदाबांदी से गुरूवार को पूरे दिन सूर्य के दर्शन नही हो सके। रात ने भी ठंड का तापमान 4 डिग्री रहा सुबह होते - होते गिरकर 3 डिग्री पहुंच गया और कोहरे की चपेट मे पूरा शहर करीब 9 बजे तक रहा। वहीं नर्मदा उद्गम अमरकंटक में सर्द हवाओ ने खूब कपंकपाया शुक्रवार की सुबह 1 डिग्री पहुंचा सुबह की सैर करने वालो ने बताया की ठंड की वजह से कम लोग पहुंचे।

अनूपपुर में 9 बजे के बाद मौसम साफ हुआ तो लोगो ने धूप देख राहत की साँस ली। धूप मे भी 6 से 7 किमी  की रफ्तार पश्चिमी हवाएं ने ठंड का अहसास करा रही है। मौसम वैज्ञानिको की माने तो आज का पारा 2 डिग्री तक पहुंने की सम्भावना जताई है। वहीं अमरकंटक का तापमान 0 डिग्री तक पहुंचने का अनुमान लगाया है। वैज्ञानिको ने अगले दो से तीन दिनों तक शीतलहर रहने की बात कही है।

स्कूल आते-जाते समय पड़ोसी द्वारा छेड़छाड़ करने वाले आरोपी की जमानत याचिका खारिज

अनूपपुर स्कूल आते-जाते समय पड़ोसी द्वारा पीडि़ता से छेड़छाड़ करने वाले आरोपी रामकलेश राठौर पिता लखनलाल राठौर 23 वर्ष निवासी अनूपपुर वार्ड नं. 01 को विशेष न्यायाधीश भूपेन्द्र नकवाल पॉक्सो एक्ट की  न्यायालय ने गुरूवार को जमानत आवेदन खारिज करते हुए यथावत जेल में रहने का आदेश सुनाया है। आरोपी 18 दिसंबर से जेल में है।
आरोपी जेल से ही अपने रिहाई के लिए लगाए गए जमानत आवेदन पर न्यायालय ने विशेष लोक अभियोजक,जिला अभियोजन अधिकारी रामनरेश गिरि द्वारा विरोध करते हुए कहा आरोपी पीडि़ता का पड़ोसी है उसके द्वारा जान-पहचान का फायदा उठाकर अपराध किया गया है, पीडि़ता डरी हुई है दसवीं बोर्ड की पढ़ाई नहीं हो पा रही है। आरोपी 14 दिन तक फरार भी रहा,यदि जमानत का लाभ मिलता है तो साक्ष्य को प्रभावित करेगा। पीडि़ता के बड़े पिताजी ने भी न्यायालय में आरोपी को जमानत दिए जाने का विरोध किया। जिसपर न्यायालय ने तर्का से संतुष्ट होकर आरोपी की जमानत याचिका खारिज करते हुए न्यायालय ने आरोपी को यथावत जेल में रहने का आदेश दिया है
शुक्रवार को मीडिया प्रभारी राकेश कुमार पाण्डेय ने बताया कि आरोपी पीडि़ता के घर के पीछे रहता था जिसे जानती-पहचानती थी। लगभग एक सप्ताह से वह पीडि़ता पर बुरी नियत रखकर स्कूल आते-जाते समय उसका पीछा करता था। 2 दिसंबर की सुबह जब वह स्कूल जा रही थी तब आरोपी बुरी नियत से उसका हाथ पकड़कर मरोड़ दिया एवं उसे गाड़ी में बैठाने का प्रयास किया नहीं बैठने पर गाड़ी से धक्का दे दिया जिससे वह गिर गई।


गुरुवार, 26 दिसंबर 2019

10 दिनो से धान लेकर वेंकटनगर खरीदी में बैठे किसान, नही हो रही खरीदी

व्यवस्था का हवाला देकर खरीदी केन्द्र से नदारद रहे प्रबंधक एवं खरीदी प्रभारी
अनूपपुर प्रदेश शासन द्वारा कृषि को लाभ का धंधा बनाने एवं उनकी फसल का उचित दाम देने के लिए अनेको योजनों के माध्यम से प्रोत्साहित किया जा रहा है। सहकारी संस्थाओं के माध्यम से समर्थन मूल्य पर किसानो की धान खरीदी के लिए जिले भर में बनाए गए 20 धान खरीदी केन्द्रो भी बनाए गए है। लेकिन नागरिक आपूर्ति विभाग एवं खाद्य आपूर्ति विभाग की उदासीनता के कारण धान खरीदी प्रभारियों द्वारा भी मनमानी की जा रही है, जिससे किसान अपनी धान बेचने को लेकर लगातार परेशान हो रहे है। आदिम जाति सेवा सहकारी समिति वेंकटनगर केन्द्र में किसान अपनी धान को समर्थन मूल्य पर बेचने तो पहुंच रहे है, लेकिन केन्द्र में फैली अव्यवस्थाओं के कारण 10 से धान नही खरीदी जा रही है। प्रबंधक और प्रभारी ने 26 दिसम्बर को अपनी मनमानी करते हुए खरीदी बंद कर दिया गया,धान बेचने के इंतजार में बैठे किसान अव्यवस्थाओं के बीच ठंड में अपनी धान के ऊपर त्रिपाल ओढ़ कर ठंड से बचने का रात भर प्रयास करने में जुटे हुए है। 
750 किसानो से 87 किसानो से हुई खरीदी

जनकारी के अनुसार आदिम जाति सेवा सहकारी समिति में 26 दिसम्बर को 750 पंजीकृत कृषको में से अव्यस्थाओं के बीच अब तक कुल 87 किसानो की धान की खरीदी हो सकी है। वहीं धान खरीदी को अंतिम 25 दिन शेष होने के बाद 663 किसानो की धान खरीदी करना शेष है। जबकि जैतहरी तहसील अंतर्गत बनाए गए 8 खरीदी केन्द्रो की स्थिति देखी जाए तो दुलहरा खरीदी केन्द्र में 220 किसानो से, फुनगा में 109 किसानो, अनूपपुर में 274 किसानो, पटनाकला में 238, अमलाई पयारी में नं. 1 में 108, जैतहरी में 202, धनगवां में 178 किसानो से धान की खरीदी की जा चुकी है। लेकिन वेंकटनगर खरीदी केन्द्र में फैली अव्यवस्थाओं के कारण कुल 87 किसानो की धान ही खरीदी हो सकी है।
10 दिनो से धान बेचने के इंतजार में परेशान किसान
26 दिसम्बर तक वेंकटनगर खरीदी केन्द्र में कुल 87 किसानो से 4481.06 क्विंटल ही धान खरीदी हो सकी है। वहीं खरीदी केन्द्र में फैली अव्यवस्थाओं के कारण लगभग दो दर्ज से अधिक किसान बीते 10 दिनो से लाकर अपनी धान को खरीदी केन्द्र में लाकर परेशान हो रहे है। जिनमें अशोक गुप्ता 10 दिनो से,कृष्ण कुमार 8 दिन, जोनध सिंह 10 दिन, राम प्रसाद ग्राम पोड़ी 8 दिन, नेपाल सिंह ग्राम चोरभटी 6 दिन, जय सिंह नायक ग्राम पोड़ी 8 दिन, राम कुमार राठौर ग्राम मुण्डा 5 दिन, कल्याण सिंह राठौर ग्राम लहसुना 8 दिन सहित तीन दर्जन से अधिक किसान अपनी धान लेकर उसकी सुरक्षा में खरीदी केन्द्र में बिक्री के इंतजार में बैठे हुए है। लेकिन खरीदी प्रभारी की मनमानी के कारण न तो इनकी धान को खरीदी की जा रही है, जिसे खुले आसमान के नीचे रखवाकर पानी में गीले होने को छोड़ दिया।
किसानो ने लगाया आरोप
25 दिसम्बर की शाम से हुई बारिश में उनकी धान पानी में गीली हो गई। जिसपर किसानों ने आरोप लगाया कि धान खरीदी प्रबंधक एवं खरीदी प्रभारी द्वारा किसानो के स्थान पर व्यापारी बने किसानो की धान पहले खरीदी की जा रही है। किसानो का आरोप है की यहां पर रूपए देने वाली की धान पहले खरीदी की जाती है। २६ दिसम्बर को खरीदी प्रबंधक सुरेश तिवारी जैतहरी बैठक के नाम से पूरा दिन गोल रहे है, खरीदी प्रभारी विजय पांडेय अपने खेत में आ जाने की बात कह अपने दायित्वो से मुंह मोड़ लिए। रात भर पानी गिरने से अपनी धान की सुरक्षा में जुटे किसानो के लिए तक कोई व्यवस्था नही की गई। जो ठंड में बिना अलाव के ठिठुरते रहे है।
इनका कहना है
जानकारी मिली है, तत्काल ही व्यवस्थाओं को सुधारने के साथ ही संबंधित के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।
चंद्रमोहन ठाकुर, कलेक्टर अनूपपुर

इनका कहना है
अगर वेंकटनगर केन्द्र में किसानो से धान खरीदी नही की जा रही है तो गलत है, मै स्वयं निरीक्षण कर दोषियो के खिलाफ कार्यवाही करूंगा।

आर.बी. तिवारी, प्रबंधक नागरिक आपूर्ति विभाग अनूपपुर

शादी का झांसा देकर दुष्कर्म,गर्भ गिराने जबरन खिलाया गर्भ निरोधक

युवती की शिकायत पर मामला पंजीबद्घ, आरोपी गिरफ्तार
अनूपपुर कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत शादी का झांसा देकर अपने साथ भगाकर लगातार दुष्कर्म करने एवं पीडि़ता को जबरन लगातार गर्भ निरोधक गोली खिलाने तथा छत से ढ़केलने से दोनो पैर फैक्चर हो जाने पर २६ दिसम्बर को कोतवाली पुलिस ने आरोपी राजेश राठौर पिता रामकुमार राठौर के खिलाफ धारा 376 (2)(एन), 366, 313, 307 के तहत मामला पंजीबद्घ कर मामले को विवेचना में लिया है।

कोतवाली निरीक्षक प्रफुल्ल राय ने बताया की जिला चिकित्सालय से प्राप्त सूचना पर गुरूवार को आरोपी को गिरफ्तार कर मामला पंजीबद्घ किया गया है। २६ वर्षीय पीडि़ता ने बताया की मई 2019 में मै अपनी फुफेरी बहन की शादी में अनूपपुर आई जहां मेरी पहचान राजेश राठौर से हो गई। 26 मई व 18 जुलाई को राजेश राठौर भोपाल आकर मेरे साथ दुष्कर्म किया और 24 अगस्त को भोपाल में मुझे शादी करने के बहाने अनूपपुर लेकर आया और मुझे चेतनागर स्थित एक मकान में 4 माह तक रखकर दुष्कर्म करता रहा। जिससे मुझे 1 माह 15 दिन का गर्भ ठहर गया तो 8 दिसम्बर को राजेश राठौर ने मुझे कोई गर्भ निरोधक गोली जबरजस्ती खिालाई जिससे अधिक रक्तस्त्राव होने लगा। 17 दिसम्बर की शाम दोनो छत पर थे, जहां रक्तस्त्राव बंद नही होने की बात कही जिस पर नाराज होकर उसने मुझे छत से नीचे गिरा दिया, जिससे मेरे पैरो पर चोटे आई फिर वह मुझे जिला चिकित्साल अनूपपुर ले गया उसके कहने पर मैने सबको छत से फिसलकर गिरने की बात बताई थी,दोनो पैर फैक्चर हो जाने के कारण मै बिस्तर से नही उठ सकती थी और राजेश ने मेरा ध्यान देना बंद कर दिया। जिसके बाद मैने अपनी मॉ को फोन लगाकर इस संबंध में जानकारी दी,मॉ के आने के बाद शिकायत दर्ज करने पहुंची है।

26 दिनों में पुलिस ने 19 लापता बालक-बालिकाओं का किया दस्तयाब

अनूपपुर पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा गुम अवयस्क बालक-बालिकाओं की पता तलाश के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान में पुलिस ने  पिछले 26 दिनों में जिले के विभिन्न थानों से गुम हुए 19 बालक-बालिकाओं को खोज निकाल उनके परिजनों के सुर्पुद करने में सफलता पाई है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन ने बताया कि विशेष अभियान पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में सायबर सेल एवं संबंधित थाने की टीम गठित कर दस्तयाबी की जा रही है। जिसमें अब तक विभिन्न राज्यो एवं मप्र. के दूरस्थ जिलो से गुमशुदा के रूप में कुल 19 अवयस्क बालक-बालिकाओं को दस्तयाब किया गया है। इसके अलावा अन्य बालक-बालिकाओं की दस्तयाबी के लिए तकनीकि वैज्ञानिक पद्धति का सहारा लेते हुए तलाश के प्रयास किए जा रहे हैं। दस्तयाब बालक-बालिकाओं में ऐसे बालक-बालिकाएं भी है जो पिछले कई वर्षों से लापता थे एवं ढूंढने का प्रयास किया जा रहा था। 

सूर्यग्रहण की साया में घंटो छाया रहा अधेरा, नदीघाटों पर स्नान और सूर्यदेव का हुआ पूजन

कोहरे की आगोश में सिमटा शहर, जनजीवन रहा प्रभावित, दिनभर नहीं नजर आया सूरज
अनूपपुर/अमरकंटक साल का अंतिम सूर्यग्रहण 26 दिसम्बर पौष अमावस्य के रूप में सुबह लगभग तीन घंटे तक जिले की धरती पर प्रभावित रही,सूर्यग्रहण सुबह लगभग 8 बजे से 10.57 मिनट तक बना रहा। सूर्यग्रहण के दौरान धरती पर अंधेरा सा वातावरण बना रहा, लेकिन मौसम में धना कोहरा छाए होने के कारण सूर्यग्रहण आमलोगों की नजर से ओझल रहा। लेकिन जैसे जैसे सूर्यदेव अपने पूर्ण स्वरूप में आते गए उजाला फैलता गया। सूर्यग्रहण के कारण नदीघाटों पर लोगों ने स्नान कर सूर्यदेव को अध्र्य देकर विशेष पूजा अर्चना की।
जिले भर में सूर्यग्रहण के बाद लोगो ने नदी सरोबर में स्नान किया। जिला मुख्यालय के सोन नदी में स्नान के लिए भरी भीड़ रही। नर्मदा उद्गम अमरकंटक में हजारों श्रद्धालुओं ने नर्मदा की जलधारा में पवित्र स्नानकर माता नर्मदा के मंदिर में पूजा अर्चना की। इस दौरान बाहर से आने वाले पर्यटकों की तादाद दिनभर बनी रही। बताया जाता है कि आगामी 1 जनवरी को नववर्ष मनाने व माता नर्मदा के पूजन अर्चन से साल की शुरूआत करने अभी विदेशी पर्यटकों, आसपास के सैलानियों की आवाजाही प्रारम्भ हो चुका है। २६ दिसम्बर को मौसम में आए बदलाव के कारण दिनभर सूर्यदेव के दर्शन नहीं हो सके। जिसके कारण जिले में ठंडक का प्रभाव भी प्रभावी रहा, वहीं दिन का अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम 4 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया।
अधीक्षक भू-अभिलेख विभाग एसएस मिश्रा ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ व उत्तर भारत के राज्यों में हुई बर्फबारी के कारण यहां के मौसम में भी बदलाव आए हैं। 25 दिसम्बर की शाम हुई हल्की बारिश के कारण मौसम में कोहरा का प्रभाव बढ़ा है। वहीं हल्की बर्फीली हवाओं के कारण तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। साथ ही आगामी दिनों बारिश की सम्भावनाएं बन रही है।


बुधवार, 25 दिसंबर 2019

प्रभु यीशु जन्म गिरजाघरों में आयोजित हुई विशेष प्रार्थना सभाएं

उपहार देकर मनाई क्रिसमस का त्योहार
अनूपपुर सृष्टि का कल्याण करने आधी रात को धरती पर पधारे प्रभू यीशु का जन्मोत्सव क्रिसमस बुधवार 25 दिसम्बर को धूमधाम से जिलेभर के विभिन्न गिरजाधरों में मनाया गया। अनूपपुर, जैतहरी,भालूमाड़ा,कोतमा, राजनगर, सहित अन्य स्थानों पर बने चर्च में विशेष प्रार्थना सभाएं आयोजित की गई। प्रार्थना के बाद दिनभर चलने वाले सामूहिक कार्यक्रम के लिए सुबह से ही ईसाई धर्म के मानने वाले लोगों की आवाजाही गिरजाघरों की ओर बनी रही। जिला मुख्यालय स्थित भारत ज्योति स्कूल स्थित चर्च में नए नए पोशाकों में सजे धजे परिवारों के सदस्यों ने सुबह 10 बजे फादर विपिन खलको, फास्टर अनिल विक्टर सहित अन्य की अगुवाई में गिरजाघरों में एकत्रित होकर विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया। इस दौरान प्रार्थना सभा में बाईबिल की पंक्तियों का वाचन करते हुए फास्टर ने विश्व कल्याण के साथ एक दूसरे साथ भाईचारा, तथा सबका पालनहारक 'गॉड को इंगित करते हुए अपने सद्गुणों से समाज कल्याण करने की बात कही। इस दौरान चर्च पधारे लोगों ने एक दूसरे को उपहार देकर हैप्पी क्रिसमस कहा। 23 दिसम्बर सोमवार की शाम से ही गिरजाघरों को संजाने के साथ मसीही समाज द्वारा ज्योति आराधना की गई और कैरोल गीत गाए गए। जबकि 24 दिसम्बर की मध्यरात्रि के समय प्रभू यीशु के आगमन पर सभी मसीही समाज ने कैंडल जलाकर उनके मार्ग को रोशन करते हुए एक दूसरे को बधाई दी।
वहीं 25 दिसम्बर को धर्माम्बलंवियों ने गिरजाघर में एकत्रित होकर प्रभू के आगमन की खुशी में प्रार्थना किया और खुशियां मनाते हुए विशेष भोज का आयोजन किया। विदित हो कि क्रिसमस ईसाई समुदाय का सबसे बड़ा त्योहार है, जो ईसा मसीह के जन्मदिन के रुप में मनाया जाता है। मान्यता है कि आज से हजारों साल पहले नासरत में ग्रेबियल नामक एक स्वर्गदूत ने मरियम को दर्शन दिया था और कहा था तू पवित्र आत्मा की ओर से गर्भवती होगी और एक पुत्र को जन्म देगी, जिसका नाम यीशु होगा। क्रिसमस पर तारे का भी बहुत महत्व है, क्योंकि इसी तारे ने ईश्वर के बेटे यीशु मसीह के धरती पर आगमन की सूचना दी थी। बताया जाता है कि त्योहार की तैयारी में चर्चो के साथ घरों के साज सज्जा करने की व्यवस्था एक माह से की जा रही थी। लोगो ने अपनें घरों के बाहर स्टार लगाए तथा उनकी छाया चित्र भी बनाई। यीशु के आने की खुशी में मसीही समाज के लोगों ने विशेष पकवान खासकर केक तैयार कर आपस में मिल बांट कर खाया। वहीं प्रार्थनाघरों में प्रभु यीशु के त्याग, बलिदान एंव दया के संदेशों का स्मरण किया गया तथा मसीही समाज ने मानव कल्याण के लिए प्रभु का संदेश जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया गया।
बदरा-जमुना में आकर्षकसजावट

ईसाई समुदाय का सबसे बड़ा पर्व क्रिसमस बुधवार को नगर एंव आस पास के कॉलरी क्षेत्रों में हर्षोउल्लास एंव उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर गिरजाघरों में विशेष प्रार्थना सभाएं आयोजित की गई। कोतमा के रेस्ट हाउस रोड स्थित चर्च बदरा-जमुना में आकर्षकसजावट के साथ सुबह के समय चर्चों में  विशेष प्रार्थना आरम्भ हुई। प्रार्थना सभा के दौरान मसीही समुदाय के लोगों द्वारा पवित्र बाईबल पढ़ा गया। गिरजाघरों में दिनभर चले कार्यक्रम में प्रार्थनाओं के साथ कैरोल गीतों व दोपहर सामूहिक रूप में खाना पकाने तथा बांटकर खाने का भी सिलसिला चलता रहा। वहीं शाम के समय अन्य धर्म के लोगों ने क्रिसमस डे के मौके पर मसीह समाज के लोगों को उपहार प्रदान कर पर्व की बधाई दी।

कलेक्टर ने परिसर का किया निरीक्षण, बाहरी परिसर में व्यवस्थित लगेगी दुकानें

अनूपपुर एक ओर अस्पताल प्रबंधन द्वारा सुरक्षा की तैयारी की जा रही है। 25 दिसम्बर को जिला कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने कायाकल्प योजना के तहत व्यवस्थित बनाए जा रहे जिला चिकित्सालय परिसर का निरीक्षण करते हुए अधिकारियों को कार्यो को गति देने के निर्देश दिए।  बैठक आयोजित कर कार्यो की समीक्षा की। यहीं नहीं चिकित्सालय परिसर के बाहर संचालित हो रहे दुकानों को व्यवस्थित रूप देते हुए उससे आने वाले आय को रोगी कल्याण समिति में जमा करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने बताया कि इसके लिए वर्तमान संचालित दुकानों को शेड प्रदान करते हुए नम्बर निर्धारित किया जाएगा। वहीं वाहन पार्किंग को निजी ठेकेदार को देते हुए परिसर से वाहनों को दूर रखने,साथ ही पार्किग स्थल को और व्यवस्थित करने व हैंड पम्प को चारो तरफ से टीन लगाकर इसे व्यवस्थित करने के निर्देश दिए।  

चोरी के वाहन को बनाया एम्बुलेंस, किराए पर संजय गांधी मेमोरियल अस्पताल में लगाया

9 माह पूर्व चोरी हुई वाहन का पुलिस ने किया खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार
अनूपपुरकोतमा थाना क्षेत्र से 24 मार्च की रात चोरी हुई चार पहिया वाहन को रीवा के संजय गांधी मेमोरियल अस्पताल से 24 दिसम्बर को तीन आरोपियो सहित वाहन को जब्त किया। जिसे 25 दिसम्बर को कोतमा में पूछतांझ में ज्ञात हुआ कि वाहन के चेचिस व नंबर प्लेट के साथ छेड़छाड करते हुए उसे अपन आग में जल हुए वाहन के  नंबर परिवर्तित कर दिया। जिसे उसने एम्बुलेंस बनाते हुए संजय गांधी मेमोरियल अस्पताल रीवा में लगाया था।
उप निरीक्षक उपेन्द्र त्रिपाठी ने बताया की अमरीश सोनी निवासी वार्ड क्रमांक 3 आजाद चौक ने 24 मार्च को शिकायत दर्ज कराई थी की 23 मार्च को उसकी चार पहिया वाहन क्रमांक एमपी 22 सीए 1825 को अज्ञात चोरो द्वारा चोरी कर लिया गया,शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 379 के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना को विवेचना में लिया गया। पतासाजी के दौरान वाहन चोरी के मामले में ब्यौहारी जेल में बंद आरोपी इफ्तेखार खान पिता रजा मोहम्मद उम्र 43 वर्ष निवासी गोपालपुर थाना कंधई जिला प्रतापगढ़ (उ.प्र.) एवं जयशंकर दुबे उर्फ जटाशंकर दुबे पिता स्व. गंगा प्रसाद दुबे उम्र 46 वर्ष निवासी नेहरू नगर वार्ड क्रमांक 13 रीवा को कोतमा पुलिस ने 23 दिसम्बर को न्यायालय से पुलिस रिमांड पर लिया गया। पूछताछ के दौरान दोनो आरोपियों ने कोतमा से उक्त चार पहिया वाहन चोरी करना स्वीकार करते हुए बताया की चोरी की गई को उन्होने जोयफ उर्फ रिंकू खान पिता मुबारक खान निवासी बिछिया वार्ड क्रमांक 39 रीवा को बेचना बताया। जिसके बाद मामले में कोतमा थाना प्रभारी आर.के.वैश ने पुलिस टीम गठित की, टीम ने पूछताछ की जिसमें जोयफ उर्फ रिंकू खान ने बताया की उसकी तवेरा वाहन क्रमांक एमपी 17 डीए 0812 जो की आग में पूरी तरह से जल गई थी, जिस पर उसे चोरी की गई वाहन क्रमांक एमपी 22 सीए 1825 को खरीद कर वाहन के चेचिस नंबर व नंबर प्लेट के साथ छेड़छाड करते हुए उसे अपन आग में जल हुए वाहन के चेचिस नंबर एवं वाहन नंबर से परिवर्तित कर दिया। जिसे उसने एम्बुलेंस बनाते हुए संजय गांधी मेमोरियल अस्पताल रीवा में लगाया था। उपनिरीक्षक उपेन्द्र त्रिपाठी ने बताया की आरोपी इफ्तेखार खान एवं जयशंकर दुबे के खिलाफ विभिन्न थानो में दर्जन से अधिक मामले पंजीबद्ध है। आरोपी जियफ उर्फ रिंकू खान के खिलाफ देवलोंद में एटीएम काटने के मामले में न्यायालय ने उसे 5 वर्ष की सजा एवं 80 हजार रूपए का जुर्माना भी लगाया है,जो जमानत पर है कार्यवाही में उनि.उपेन्द्र त्रिपाठी, सउप. अरविंद दुबे, प्रआ दादूलाल सिंह,आ.सपन सिंह एवं चक्रधर तिवारी शामिल रहे।

रेलवे कर्मचारियो की समस्या निवारण शिविर आयोजित

अनूपपुर। रेलवे स्टेशन अनूपपुर में सोमवार को रेलवे कर्मचारियों के लिए कार्मिक विभाग बिलासपुर द्वारा समस्या निवारण शिविर आयोजित की गई। शिविर में सहायक मेडिकल ऑफीसर डॉ. वर्षा नवल द्वारा रेलवे कर्मचारियों के स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हे आवश्यक दवाईयो का वितरण किया। शिविर में मुख्य रेल अधिकारी मंडल कार्मिक अधिकारी लिंगराज राऊत ने आए हुए सभी कर्मचारियों की समस्याओं को सुन उनका निराकरण करते हुए सभी रेल कर्मचारियों को मेडिकल कार्ड बनवाने हेतु मार्गदर्शन दिया गया साथ ही रेलवे कॉलोनी का निरीक्षण किया गया। इस अवसर रेलवे मजदूर कांग्रेस शाखा अनूपपुर के सचिव रामदास राठौर ने समस्या निवारण व मेडिकल शिविर हेतु कार्मिक विभाग व मेडिकल विभाग के आए हुए सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। शिविर में कार्मिक विभाग के कर्मचारी कल्याण निरीक्षक एस.एल. तिवारी, ग्यासी राम, मुख्य स्टेशन अधीक्षक अनूपपुर मोहंती, जीएसीटीआई अरूण शर्मा, सी.एस. कमर्शियल दिलखुश मीणा, आईओडब्लू दशरथ महतो आदि उपस्थित रहे।

बिजुरी में मनाई गई पूर्व प्रधानमंत्री अटल जी की 95 वीं जयंती

बिजुरी। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी की 98 वीं जयंती के अवसर पर भाजपा बिजुरी मंडल अध्यक्ष भूपेंद्र महरा के नेतृत्व में 25 दिसम्बर मंगलवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बिजुरी में मनाई गई। इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने पूर्व प्रधानमंत्री के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर उनके आदर्शाे एवं उनके प्रेरणादायक विचारो  को अपनाने का संकल्प लिया। मंडल अध्यक्ष बिजुरी भूपेन्द्र महरा ने कहा की अटल बिहारी बाजपेयी आज भी लोगो के दिलो में जिंदा है, वह लाखों युवओं के लिए प्ररणा है। उनके विचार देश के युवाओं को आज भी प्रेरित करते है। इस अवसर पर भाजपा जिला महामंत्री अजय शुक्ला, दीपक शर्मा, सचिन जैन, मनीष मिश्रा, दीपक गुप्ता, राजकमल तिवारी, सुनील पासी, पार्षद पूनम चौधरी, केश कुमार, विवेक पांडेय, मनोज तिवारी सहित कई प्रबुद्ध लोग उपस्थित रहे। 

रेत का अवैध परिवहन करते ट्रैक्टर जब्त

अनूपपुर कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत 25 दिसम्बर को कोतवाली पुलिस ने तिपान नदी ज्वाला मंदिर के पास से एक बिना नंबर ट्रैक्टर रेत से लदे ट्रैक्टर को रोकते हुए वाहन में लोड रेत से संबंधित दस्तावेज की मांग की गई, जहां मौके पर वाहन चालक सेम सिंह बैगा पिता राम सिंह 27 निवासी कोलमी द्वारा वाहन एवं रेत से संबंधित किसी भी तरह का दस्तावेज नही दिखाया गया, जिस पर पुलिस ने वाहन को जब्त करते हुए थाना मे खड़ा करवाते हुए म.प्र. खान अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई है। ट्रैक्टर ग्राम हर्री निवासी बिसाहूलाल राठौर की बताई जा रही है। 

अज्ञात वाहन की ठोकर से साईकिल चालक की मौत

अनूपपुर थाना बिजुरी अंतर्गत ग्राम कोठी में 2443 वर्ष निवासी कोठी को ठोकर मारकर फरार हो गया। वहीं ठोकर से तीरथ प्रसाद के गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे आसपास के लोगो ने उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। अस्पताल की सूचना पर पुलिस ने पंचनामा तैयार करते हुए शव को पोस्टमार्डम उपरांत शव परिजनो को सौंप दिया गया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुटी हुई है। जानकारी के अनुसार तीरथ प्रसाद प्रजापति अपनी साईकिल से बिजुरी की तरफ आ रहा था,सामने से तेज रफ्तार अज्ञात पिकअप वाहन ने उसे ठोकर मार दी थी, जिससे उसकी मौत हो गई।
दिसम्बर की शाम अज्ञात पीकअप वाहन ने साईकिल चालक तीरथ प्रसाद प्रजापति

उपभोक्ताओं के अधिकारों का संवर्धन व संरक्षण के लिए कार्यवाही करने का प्रावधान-सुदामा सिंह

अनूपपुर। उपभोक्ताओं से वस्तु अथवा सेवाओं के लिए किए गए भुगतान का बिल अनिवार्य रूप से लेने,स्वयं के साथ ही अपने आस-पड़ोस के लोगों को भी इस संबंध में जागरुक करने का अनुरोध किया। अनुचित व्यापार से होने वाली क्षति को बचाने के लिए ऐसी संस्थाओं और व्यक्तियों के विरूद्घ कार्यवाही करने का प्रावधान किया गया है तथा विवाद के त्वरित समाधान के लिए मध्यस्थता का प्रावधान भी किया गया है। राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस पर उपभोक्ताओं के अधिकारों के संरक्षण और उपभोक्ता हितों के प्रचार-प्रसार के लिये पुष्पराजगढ़ में जिला पंचायत के कृषि स्थाई समिति के सभापति एवं पूर्व विधायक पुष्पराजगढ़ सुदामा सिंह सिंग्राम ने कहा।

एसडीएम पुष्पराजग$ढ ऋषि सिंघई ने उपभोक्ता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि अधिनियम के प्रावधान तभी सार्थक होंगे जब उपभोक्ता जागरूक होंगे। खरीदी संबंधी सभी दस्तावेज सुरक्षित रखने चाहिए और पक्का बिल जरूर लेना चाहिये। उन्होंने बैंकिंग, दवा खरीदी आदि के दौरान रखने वाली सावधानियों से अवगत कराया। खुली खाद्य सामग्रियों पर बनाने की तिथि के साथ ही उपभोक्ताओं को बेचने का सुझाव दिया गया तथा वन और जल के उपभोक्ता के रूप में जनमानस से वन और जल का संरक्षण करने की अपील की गई। कार्यक्रम में जिला आपूर्ति अधिकारी विपिन पटेल ने बताया कि उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम के अंतर्गत उपभोक्ताओं के अधिकारों के संरक्षण के लिये पर्याप्त प्रावधान किये गये हैं। इस अवसर पर सीईओ जनपद पंचायत ए.पी.सिंह, खाद्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारी सहित आमजन उपस्थित रहे।

मंगलवार, 24 दिसंबर 2019

धर्मेन्द्र चौबे को पितृ शोक,सैकडों लोगों ने दी श्रद्धांजलि

अनूपपुर। स्टेट बैंक आफ इंडिया,शाखा अनूपपुर के सेवानिवृत्त एकाउंटेंट एस के चौबे का सोमवार की रात्रि 11.30 पर 75 वर्ष की आयु में दुखद निधन हो गया। शहडोल चिकित्सालय में इलाज के दौरान उन्होंने अंतिम सांस ली। वार्ड क्रमांक 9 अनूपपुर के निवासी समाजसेवी बन्धु धर्मेन्द्र पुष्पेन्द्र चौबे के पिता एस.के.चौबे अपने सरल,विनीत स्वभाव के कारण जाने जाते रहे हैं। उनका अंतिम संस्कार मंगलवार को सोन नदी के तट पर मुक्ति धाम में किया गया।

इस दौरान नपाअध्यक्ष रामखेलावन राठौर,डा.एसआरपी द्विवेदी, मनोज द्विवेदी, राजेश शुक्ला, मनोज शुक्ला,कन्हैया मिश्रा, राजेन्द्र तिवारी,राजेश द्विवेदी, अजय मिश्रा,अजय मिश्रा, चैतन्य मिश्रा,जनार्दन मिश्रा, अशोक दुबे,सुभाष शुक्ला,अनिल शिवहरे,नरेश गुप्ता,अभय पाण्डेय,अरविन्द बियाणी,विवेक बियाणी,आदर्श दुबे, विजय उर्मलिया, सुधाकर मिश्रा,आनंद पाण्डेय,आशीष द्विवेदी,संतोष शुक्ला, पुष्पेन्द्र मिश्रा,अखिलेश सिंह,निरंजन यादव,प्रवीण सिंह, अमर सिंह,बृजभूषण शुक्ला,हिमांशु बियाणी,विनोद सोनी, अभिषेक अग्रवाल,पुष्पेन्द्र त्रिपाठी, मनोज दुबे सहित साथ अन्य लोगों ने शोक प्रकट करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की है।

वार्षिक परेड का आईजी ने किया निरीक्षण, कर्मचारी और अधिकारियों की समस्याएं

साप्ताहिक अवकाश को लागू करने दिए निर्देश

अनूपपुर पुलिस लाइन अनूपपुर बार्षिक परेड का शहडोल रेंज आईजी एसपी सिंह ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन के साथ सुबह 9 बजे निरीक्षण किया, परेड का मार्च पास्ट की सलामी लेने के साथ जवानों के टर्न आउट का निरीक्षण किया। साथ ही जिले के समस्त वाहनों व बलवाईयों के विरूद्ध उपयोग आने वाले अस्त्र-शस्त्र व संसाधनों का निरीक्षण किया। ब्रज वाहन से आंसु गैस के गोल दागने तथा उनकी क्षमताओं का निरीक्षण कर आंकलन किया। लगभग घंटाभर चले परेड सहित अन्य पुलिस कार्रवाई पर अधिकारियों से चर्चा भी की। इसके बाद दरबार आयोजित कर पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों की समस्याओं को भी सुना। पुलिस दरबार में कर्मचारियों ने जीपीएफ, टीए(यात्रा भत्ता) आईकार्ड, पुलिस कॉलोनी में पानी की समस्या, कॉलोनी की सुरक्षा व्यवस्था, अवकाश सहित अन्य मुद्दों पर आईजी को अवगत कराया, जहां आईजी ने तत्काल कर्मचारियों से सम्बंधित समस्याओं का निराकरण कराने के निर्देश दिए। साथ ही निराकृत करने वाले अधिकारियों से उनके द्वारा दिए गए समयावधि में ही कार्य पूर्ण करने की चेतावनी दी।
वहीं दरबार में कर्मचारियों व अधिकारियों ने अन्य जिलों की तर्ज पर अनूपपुर जिले में भी साप्ताहिक अवकाश दिलाए जाने की मांग रखी। जिसपर आईजी ने तत्काल ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन से आज से ही अवकाश दिलाए जाने के निर्देश जारी करते हुए इसकी घोषणा की। इस मामले में आईजी ने महिला पुलिसकर्मी को साप्ताहिक अवकाश भेजकर इसकी शुरूआत की। कार्यक्रम के दौरान आईजी ने महिला पुलिस कर्मचारियों द्वारा परेड में कमी पाए जाने, हथियार उठाने में असमर्थता पाए जाने की बात कही। पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों को नियमित फिटनेस सम्बंधित व्यायाम करने, महिलाओं को नियमित परेड का हिस्सा बनाने तथा कम्प्यूटर ट्रेनिंग देकर प्रशिक्षित करने के निर्देश दिए। वहीं आईजी ने जिले के समस्त थाना प्रभारियों से उनके कामकाज की सराहना करते हुए कम बल में भी बेहतर कार्य करने की बात कही। इसके बाद एसडीओपी कार्यालय अनूपपुर का निरीक्षण किया, जहां  वीरान में संचालित हो रहे कार्यालय को पुन: अपने पूर्व कार्यालय में स्थानांतरित करने के निर्देश दिए। फुनगा चौकी प्रभारी द्वारा चौकी में कार्रवाई से सम्बंधित दस्तावेजों के चौकी में पदस्थ किसी आरक्षक द्वारा छेड़छाड़ करने की शिकायत पर आईजी ने गम्भीर मामला बताते हुए सम्बंधित आरक्षक को तत्काल लाइन अटैच के निर्देश दिए। 

पत्रकार समाज का आईना है उन पर बड़ी जिम्मेदारी- पुलिस अधीक्षक

आम जनता तक बात पहुंचाने का सशक्त माध्यम है मीडिया- अपर कलेक्टर राष्ट्रीय श्रमजीवी पत्रकार परिषद द्वारा आयोजित किया गया एकदिवसीय पत्रकार प्रश...