अनूपपुर। संस्कार एवम् बाल विकास
अभियान संस्कृति केन्द्र अनूपपुर के द्वारा संगीत कार्यक्रम एवं अभिभावक संजयोजक बैठक
में अभिजीत भट्टाचार्य एण्ड ग्रुप जबलपुर द्वारा संगीत कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।
जिसमें सांस्कृतिक गतिविधियां गायन,
वादन, नृत्य, चित्रकला एवं सभी प्रकार
की कला व कलाकारों को एक मंच देने का प्रयास किया। हमारी संस्कृति एवं भारत को जानने
और बढ़ावा दिये जाने का संदेश दिया गया। कार्यक्रम के संयोजक अजय विस्वरूप ने ४०० अभिभावकों
को क्लासिकल संगीत,तथा विलुप्त हो रही हमारी संस्कृति और संस्कार को सजोने व बचाने का प्रयास सब को
करने की बात कहीं, इस अभियान में जबलपुर से आये कलाकर बासुंरी वादक देशराज श्रीवास, तबला वादक आशीष महोबिया तबला
वादक अभिजीत एवं संयोजक अजय विस्वरूप,विवेक वियानी, संजय विश्वास, पवन छिब्बर, राजा तार्मकार, देवा,उमा, अंजू राहुल, आयुष, ईश्वरी उपस्थित रहे।
मंगलवार, 23 अप्रैल 2019
तीन करोड़ स्वीकृति के बाद दो माह से डेढ़ किमी सड़क की अधूरी बेस
धूल के गुबार में घुट रहा नगरीय जनजीवन
अनूपपुर। अनूपपुर-जैतहरी मुख्य मार्ग
की निर्माणाधीन डेढ़ किलोमीटर लम्बी सड़क शासन प्रशासन के नासूर बन गई, जिसे चाहकर भी छोड़ा नहीं
जा सकता, जिससे
ठेकेदार अपनी मनमर्जी पर उतारू है। कभी कोई बहाना तो कभी कुछ जिससे सड़क निर्माण का
कार्य कछुआ गति से चल रहा है। अधिकारियों के बार-बार कहने के बाद भी नियमित पानी का
छिड़काव नही करता,सड़क पर धूल के गुबार से जनजीवन प्रभावित है। धूल से कई बिमारियों का आमंत्रण मिल
रहा है। फरवरी माह में खनिज मद से 3 करोड़ की राशि की स्वीकृत करने और प्रभारी मंत्री
द्वारा धूल से जल्द मुक्ति दिलाने शीध्र निर्माण पूर्ण के दिए निर्देश के दो माह बीतने
के बाद भी निर्माण कार्य आधा भी पूर्ण नहीं हो सका है। दो माह में ठेकेदार ने मात्र
आधा किलोमीटर लम्बी सड़क का बेस तैयार किया है उसपर मजबूत कंक्रीट की परत बिछाना शेष
है। आधे में सड़क में न बेस पड़ा है और ना ही समतलीकरण का कार्य पूर्ण हुआ है। इसे
देखकर लगता है कि मानो नगरवासियों को सालभर और धूल के गुबार में अपनी जिंदगी गुजारनी
होगी। मार्च तक निर्माण कार्य पूर्ण होने के आश्वासन में अप्रैल माह भी अब अंत होने
को पहुंची है। लेकिन डेढ़ किलोमीटर लम्बी सड़क अबतक अधूरी है। लोगों का कहना है कि
इससे भली पूर्व की जर्जर सड़क ठीक थी, कम से कम उसमें सांसे तो नहीं घुटती थी। विदित हो कि
अनूपपुर के अमरकंटक तिराहा से जैतहरी वाया वेंकटनगर तक 57 करोड़ की लागत से लगभग
40.600 मीटर सड़क निर्माण कार्य आरम्भ किया गया। इसमें दो साल बाद बजट कम होने की बात
कहते हुए ठेकेदार की मांग पर पीडब्ल्यूडी विभाग की सहमति पर 11 करोड़ और राशि की बढ़ोत्तरी
कराई गई। लेकिन फरवरी 2018 के दौरान अनूपपुर-जैतहरी मार्ग निर्माण के दौरान जैसे ही
नगरपालिका अनूपपुर क्षेत्र के तुलसी महाविद्यालय से लेकर अमरकंटक तिराहा तक सड़क निर्माण
का कार्य आरम्भ हुआ, ठेकेदार ने अपना बकाया भुगतान लगभग 3 करोड़ की राशि के भुगतान के अभाव में निर्माण
कार्य बंद कर दिया। जिससे सालभर निर्माण कार्य बंद रहा। इसके बाद पुन: नगरवासियों की
मांग पर अनूपपुर विधायक बिसाहूलाल सिंह ने सप्ताहभर का अल्टीमेंटम देते हुए ठेकेदार
से निर्माण कार्य शीध्र आरम्भ करने के निर्देश दिए। लेकिन पैसे के बिना निर्माण कार्य
आरम्भ नहीं करने ठेकेदार की बात पर विधायक ने खनिज मद से राशियां उपलब्धता कराने की
बात कही। 14 फरवरी को प्रभारी मंत्री के जिला योजना समिति की समीक्षा बैठक में सड़क
की दुर्दशा तथा नगरवासियों की परेशानियों को देखते हुए तत्काल खनिज मद से 3 करोड़ राशि
की स्वीकृति प्रदान करते हुए निर्माण जल्द पूरा कराने के निर्देश दिए थे। लेकिन राशियां
की स्वीकृति के बाद भी अनूपपुर-जैतहरी मार्ग अब नगरीय क्षेत्र अनूपपुर में बदहाल बनी
हुई है।
सोमवार, 22 अप्रैल 2019
सड़क दुर्घटना में आचार्य विधाता प्रसाद दुबे का निधन
अनूपपुर। नगर में आचार्य जी के नाम
से विख्यात विधाता प्रसाद दुबे हमारे बीच नही रहे। रविवार की देर रात शहडोल-बुढ़ार के बीच लालपुर मे
सड़क दुर्घटना मे अनूपपुर के लोकप्रिय शिक्षक ,रामायणी विधाता प्रसाद द्विवेदी का दुखद निधन हो गया। उनके
साथ 20 वर्षीय
युवक चेतन राजपूत ने भी इलाज के दौरान दम शहडोल में तोड दिया। अनूपपुर की कई पीढय़िों
के निर्माण मे विधाताजी का योगदान रहा है। सरस्वती शिशु मन्दिर, आदर्श विद्यालय मे अध्यापन
करते हुए एवं बाद मे कोचिंग सेंटर सैकड़ों अभिभावकों के विश्वास का बड़ा आधार रहा है।
सस्वर रामायण गायन करते उन्हे सबने हजारों अवसरों पर देखा है। अत्यंत मिलनसार,विनम्र,अनुशासित समाजसेवी विधाता
प्रसाद दुबे के निधन की खबर से समूचा नगर स्तब्ध है। उनका अचानक ऐसे चले जाना अत्यंत
दुखद है। बताया गया है कि रविवार को लगभग रात्रि दस बजे शहडोल से अनूपपुर अपनी मोटरसाइकिल
से चेतन राजपूत के साथ आ रहे थे। लालपुर के पास सड़क की पटरी दबा कर खडे डंपर से टकरा
गये। माना जा रहा है कि सामने किसी वाहन के हाई बीम लाईट से ब्लाईंड एंगल बनने तथा
सड़क पर खड़े डंपर मे रिफ्लेक्टर,इंडिकेटर ना होने से वे सीधे इससे जा टकराए। शहडोल-कोतमा हाईवे
तथा शहडोल-अमरकंटक मार्ग पर ऐसे बेतरतीब खड़े वाहनों को कभी भी देखा जा सकता है। सैकडों
लोग इनसे टकराकर मर गये, लेकिन प्रशासन नहीं चेता। आरटीओ,यातायात पुलिस यदि इनके विरुद्ध समयबद्ध
कड़ी कार्यवाही करती तो ऐसी दुर्घटनाओं से बचा जा सकता था। विधाताजी तथा चेतन का अंतिम
संस्कार सोमवार दोपहर सोन नदी के तट पर किया गया। सैकड़ों लोगो ने श्रद्धांजलि देने
के लिये उपस्थित रहेे। विधाता दुबे एवं चेतन राजपूत के दुखद निधन पर विधायक बिसाहूलाल
सिंह,पूर्व
विधायक रामलाल रौतेल, प्रेमकुमार त्रिपाठी, शंकर प्रसाद शर्मा, डां.एस.आर.पी.द्विवेदी, मनोज द्विवेदी,अरविन्द बियाणी,राजेश शिवहरे, राजेश शुक्ला, अजीत मिश्रा,मनोज शुक्ला, मुकेश मिश्रा,अजय मिश्रा,राजेश पयासी, राजनारायण द्विवेदी,
चैतन्य मिश्रा,
सुधाकर मिश्रा,
विजय उर्मलिया,
अमित शुक्ला,
मनीष त्रिपाठी,
धर्मेन्द्र चौबे,
निरंजन यादव,अखिलेश सिंह, मनमोहन तिवारी,राजेश द्विवेदी, अरुण सिंह,गजेन्द्र सिंह, जितेन्द्र शुक्ला,
सुभाष मिश्रा,
राजेन्द्र तिवारी,हरिशंकर वर्मा,दीपक शुक्ला, मधुकर चतुर्वेदी,
अजय पाण्डेय,
अजय धुप्पड,
महेन्द्र केशरवानी,
दुर्गेन्द्र भदौरिया,
अजय मिश्रा,पप्पू अग्रवाल, ब्रर्दश क्लब के सदस्य नरेश गुप्ता,विनोद सोनी, सुदेव चटार्जी,संजय श्रीवास्तव, अनिल शिवहरे,गणेश गुप्ता,अश्वनी सिंह, मो.हुसैन, दीपक ठाकुर, पुष्पेन्द्र त्रिपाठी,तपोस घोष, अमर सिंह,मनीष छिब्बर सहित अन्य लोगों
ने दु:ख प्रकट करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की है।
रविवार, 21 अप्रैल 2019
बहादुर कभी लाशें नहीं गिनता,जो गिद्ध होता है वही लाशें गिनता है -राजनाथ सिंह
भारत के प्रति दुनिया में लोगों की बदली धारणा
अनूपपुर। शहडोल संसदीय क्षेत्र के
लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा प्रत्याशी हिमाद्री सिंह के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित
करने के लिए देश के केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को अनूपपुर जिले के
जमुना कॉलरी में प्रदेश में आंधी तूफान के कारण हुई छति पर दुख व्यक्त करते हुए कहां
कि प्रदेश सरकार से किसानों और आम जनता का नुकसान की रिपोर्ट भेजें जिससे केंद्र सरकार
मदद कर सके। प्रथम चरण के चुनाव के बाद महागठबंधन के द्वारा लगाए जा रहे आरोपो पर उन्होंने
कहा कि कांग्रेस और अन्य राजनीतिक दल जनता के मूड को भाप चुके हैं जिसके बाद अब ईवीएम
पर आरोप लगाना शुरू कर दिए हैं उन्हें पता चल गया है उसके बाद महागठबंधन ऐसे आरोप लगा
रहा है जीत हार सहज रूप से स्वीकार करना चाहिए लेकिन ईवीएम को गड़बड़ी बता रहे हैं
जनता मन बना बैठी है कि एक बार फिर से देश में नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाना
है 2014 में
जब मै राष्ट्रीय अध्यक्ष था तो तरह-तरह की बातें सामने आती थी हमने नरेंद्र मोदी के
कार्यशैली को गुजरात के अंदर देखा था और उसी कार्यशैली को देखते हुए हमने यह मन बना
लिया था कि इस देश को चलाने में केवल नरेंद्र मोदी ही हैं जो इस देश को विकास के पथ
पर ले जा सकते हैं नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद करिश्माई काम किया है
5 वर्षों के
अंदर सारी दुनिया के अर्थशास्त्रियों ने स्वीकार किया कि देश के अंदर नरेंद्र मोदी
की सरकार ने ठोस रणनीति के तहत देश की अर्थव्यवस्था के साथ साथ हर क्षेत्र में काम
किया पहले भारत गरीबों के देश के रूप में जाना जाता था लेकिन अब दुनिया के अंदर लोगों
की धारणा बदली है दुनिया के अंदर पहले भारत में नौवें स्थान पर था आज छठवें स्थान पर
अपना मुकाम हासिल किया है। देश के प्रधानमंत्री के नेतृत्व में जो काम किए गए उसका
परिणाम आज जनता के सामने हैं आने वाले समय में दुनिया के अंदर हम भारत को तीसरे स्थान
पर खड़ा करने में सफल होंगे ऐसी कोशिश जारी है। गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहां थी कांग्रेस
सरकार में जहां 25 हजार आवास कई वर्षों के कार्यकाल के दौरान बनाए गए वहीं मोदी सरकार ने 5 वर्षों के अंदर 1 करोड़ 30 लाख प्रधानमंत्री आवास बनाकर
दिया है,2022 तक कोई भी गरीब बिना पक्का मकान के नहीं रहेगा यह हमारी प्राथमिकता है उज्जवला
योजना के तहत गरीबों को निशुल्क गैस सिलेंडर और चूल्हा का वितरण किया गया पूरे देश
में राष्ट्रीय राजमार्ग का काम कांग्रेस शासन काल की अपेक्षा हमारी सरकार ने बहुत ही
तेज गति के साथ काम किया है सड़कों का जाल पूरे देश के अंदर बिछाया जा रहा है मध्य
प्रदेश की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए हमारी सरकार कोई भेदभाव नहीं करेगी जनता
का जो हक है उसको हम देने के लिए तैयार हैं लेकिन कांग्रेसी जनता को गुमराह कर रहे
हैं जो भी वादा करते हैं उसको कभी पूरा नहीं करते मध्य प्रदेश के अंदर किसानो का कर्जा
माफ नहीं हुआ बल्कि जनकल्याणकारी योजनाओं को बंद करके गरीबों का कफन तक प्रदेश की कांग्रेस
सरकार ने छीन लिया है। पंडित जवाहरलाल नेहरू से लेकर जितने भी प्रधानमंत्री कांग्रेस
के बने सभी ने एक ही नारा दिया गरीबी हटाओ लेकिन गरीबी नहीं हटा सके 72 हजार देने का झूठा प्रचार किया जा रहा है। सभी मतदाता
अपने वोट के माध्यम से ऐसे झूठे कांग्रेसी नेताओं को जवाब दें कांग्रेस देशद्रोह कानून
को खत्म करने का एलान किया है। भारत को तोडऩे की बात कर रहे हैं उस पर हम चुप नहीं
रहेंगे देश की रक्षा और सुरक्षा के लिए यदि और भी कड़े कानून बनाने पड़ेंगे तो हम अवश्य
बनाएंगे पर देश के साथ ऐसा कोई समझौता नहीं करेंगे। देश के मान सम्मान को कोई ठेस पहुंचे
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और देश की सेना जब आतंकवादी हमले के बाद उसका मुंहतोड़
जवाब देती है। सवाल पूछते हैं कितने को मारा तो हम बता देना चाहते हैं कि बहादुर कभी
लाशें नहीं गिनता है जो लाशों की गिनती करता है वह गिद्ध होता है। गृहमंत्री ने कहा
कि हमारे पास पुख्ता खुफिया सूचना थी जिसके आधार पर हमने आतंकवादी ठिकानों पर हमला
किया और जितने आतंकवादी मारे गए हैं। सारी
दुनिया के अंदर कभी इतनी बड़ी संख्या में एक साथ आतंकवादियों की मौत नहीं हुई होगी।
हम जानते हैं कि दोस्त बदल जाते हैं पर पड़ोसी नहीं। हमने पाकिस्तान के साथ मित्रता
का संबंध बनाने का प्रयास किया लेकिन वह इसके लायक नहीं रहा। कांग्रेस आतंकवाद के खिलाफ
भारत को कमजोर करने का काम कर रही है। देश के अंदर हिंदू मुस्लिम के नाम पर राजनीति
नहीं होनी चाहिए पूरा विश्व हमारा परिवार है इस भावना को लेकर हमारी सरकार काम कर रही
है, हम केवल
सरकार बनाने की राजनीति नहीं करते हैं। हम देश बनाने की राजनीति करते हैं। उन्होने
कहा सेटेलाइट के मामले में पहले रूस चीन अमेरिका का दबदबा था लेकिन भारत ने सभी के
गुरुर को तोड़ते हुए एंटी सैटेलाइट लांच करके दुनिया के अंदर चौथे स्थान में अपना नाम
दर्ज करा लिया। प्रधानमंत्री ने वैज्ञानिकों को सेटेलाइट के परीक्षण के लिए खुली छूट
दी जिसके बाद निर्भीक होकर वैज्ञानिकों ने यह इतिहास रचा। केन्द्रीय गृहमंत्री ने जनता
से भाजपा प्रत्याशी हिमाद्री सिंह को भारी बहुमत से जिताने की अपील की जिससे देश में
एक बार फिर से नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनकर जनता की सेवा कर सकें।
पति-पत्नी की हत्या करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
पुरानी रंजिश व बदनाम करने को लेकर
कुल्हाडी से मारकर की थी हत्या
अनूपपुर। वेंकटनगर
चौकी अंतर्गत ग्राम पोंडी में 18 अप्रैल को हुई पति-पत्नी की हत्या के मामले में पुलिस 21 अप्रैल को खुलासा करते हुए
हत्या के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जहां पूरे मामले की जानकारी देते हुए
पुलिस ने बताया झम्मा बैगा पति पड़रू बैगा का शव घर के बाहर खून से लथपथ पड़े होने
की सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पहुंच कर शव का निरीक्षण कर आसपास के लोगो ने 18 अप्रैल की शाम लगभग 7.30 बजे पडरू बैगा व उसकी पत्नी झम्मा
बैगा के बीच विवाद होते हुए सुना था,जिनके बीच लाल सिंह ने बीच बचाव करने की बात भी पुलिस
से कही थी, जिस पर पुलिस ने लाल सिंह पर संदेह थाने
ले आई जहां सख्ती के साथ पूछताछ की गई, जिस पर उसने अपना जुर्म कबूल करते हुए अपने भाई के साथ
मिलकर हत्या करना स्वीकार किया। आरोपी लाल सिंह ने अपने छोटे भाई गंगा सिंह के साथ
कुल्हाड़ी से वार कर दोनो पति-पत्नी की हत्या कर देना बताया। पड़रू बैगा अपनी पत्नी
का अवैध संबंध मेरे साथ होने की बात कर मुझे बदनाम कर दिया था जिसके बाद से मैने अपने
घर के पास स्थित कुएं से उन्हे पानी भरने को मना कर दिया जिसके बाद से विवाद शुरू हो
गया था। 18 अप्रैल की शाम को मृतिका
झम्मा बैगा मेरे घर के सामने स्थित हैण्डपंप में नहाने आई थी,जहां उसके पति पड़रू बैगा
उसे काफी समय लग जाने पर उसे गाली देता हुआ वहां पहुंच गया। हैण्डपंप पर नहा रही पड़रू
बैगा की पत्नी झम्मा बैगा वहां आकर बीच बचाव करने लगी,जिसके बाद दोनो पर कुल्हाड़ी से वार
करते हुए उन्हे घायल कर दिए और दोनो ही वहां बेहोश हो गए। जिसके बाद हैण्डपंप के पास
ही झम्मा बैगा की मौत हो गई तथा पड़रू बैगा घायल अवस्था में उठकर अपने घर की तरफ चला
गया था। आरोपी लाल सिंह के अनुसार पड़रू बैगा द्वारा अपनी पत्नी व मेरे अवैध संबंध
होने की बात कह पूरे गांव में मुझे बदनाम किया था, वहीं घटना के दिन मुझे लगा की आसपास
के लोगो ने मुझे भी वहां पर देखा है जिसके बाद अपने आप को बचाने के लिए मैने पति-पत्नी
के बीच हुए विवाद पर बीच बचाव की जानकारी देते हुए पड़रू बैगा पर ही अपनी पत्नी की
हत्या करना का झूठा आरोप लगा दिया था। हत्या करना स्वीकार करने के बाद पुलिस ने लाल
सिंह के घर से हत्या में प्रयुक्त की गई कुल्हाड़ी को जब्त करते हुए दोनो आरोपी लाल
सिंह पिता सुखलाल सिंह उम्र 32 वर्ष एवं गंगा सिंह पिता सुखलाल सिंह उम्र 30 वर्ष को 21 अप्रैल को गिरफ्तार करते
हुए उनके खिलाफ धारा 302, 34 के तहत
मामला पंजीबद्घ किया है। वहीं इस पूरे मामले में पति-पत्नी की हत्या का खुलासा करने
में जैतहरी थाना प्रभारी रवि शंकर शुक्ला, उप निरीक्षक हरिशंकर शुक्ला,आकांक्षा सिंह,सहायक उप निरीक्षक विरेन्द्र
तिवारी एवं प्रधान आरक्षक सुरेश कोरी ने दोनो आरोपियों को पकड़ते हुए हत्या की गुत्थी
सुलझाने में सरहनीय प्रयास किया है।
रेत एवं गिट्टी का अवैध परिवहन करते ६ वाहन जब्त
अनूपपुर। जिले में
लगातार खनिज पदार्थो का अवैध उत्खनन एवं परिवहन की लगातार शिकायत के बाद कलेक्टर चंद्रमोहन
ठाकुर के निर्देशन में खनिज विभाग ने अलग-अलग स्थानो से रेत एवं गिट्टी का अवैध परिवहन
करते 21 अप्रैल को ६ वाहन जब्त करते
हुए खनिज अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई है। मामले की जानकारी के अनुसार चचाई में
वाहन क्रमांक एमपी 18 एच 4794 में गिट्टी, ग्राम बकही में 65 जीए 1999 में रेत का अवैध परिवहन
करने पर तीनो वाहनो को चचाई थाने में सुपुर्द किया गया, वहीं वाहन क्रमांक एमपी 65 जीए 1443, एमपी 18 जीए 0495 एवं एमपी 18 एच 4794 में गिट्टी का अवैध परिवहन
करते पकड़ा गया,जहां वाहन चालको से वाहन में भरे खनिज से संबंधित दस्तावेजो की मांग की गई,
लेकिन मौके पर वाहन
चालको द्वारा किसी भी तरह का दस्तावेज नही दिखाया गया,जिसके वाहन को जब्त करते हुए खनिज
अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई।
नवजात बच्ची को जंगल में फेंका, अस्पताल लाने के दौरान हुई मौत
अनूपपुर। कोतमा वनपरिक्षेत्र
के भेडरी तलैया सर्किल बीट केशौरी पीएम 557 के घने जंगल में 20 अप्रैल को एक मां ने अपनी कोख में पली 9 माह की बच्ची को जन्म के बाद जंगल
में फेंक दिया। जहां सुबह 21 अप्रैल को महुआ बीनने जंगल आने वाली महिलाओं ने किसी नवजात
बच्ची की किलकारी मारने की आवाज सुनी। बच्ची की किलकारी वाले स्थल की ओर पहुंचने पर
देखा कि एक नवजात बच्ची बांस के सूपे में निर्वस्त्र पड़ी है। महिलाओं ने तत्काल बच्ची
होने की सूचना बीट गार्ड को दी। जंगल में नवजात बच्ची की बात सुन आनन फानन में बीट
गार्ड करण सिंह परस्ते सहित उरतान गांव निवासी रोशन चौधरी ने मौके पर पहुंचकर नवजात
किशोरी को कपड़े से ढका तथा तत्काल एम्बुलेंस 108 को सूचना देकर स्वास्थ्य केन्द्र निगवानी स्वास्थ्य केन्द्र
पहुंचे। स्वास्थ्य केन्द्र पर स्टाफ नहीं होने के कारण नवजात को पुन: कोतमा सामुदायिक
स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाने का प्रयास किया, लेकिन नवजात बच्ची की सांसे रास्ते
में उखड़ गई। सम्भावना है कि बच्ची भूख-प्यास और वातावरणीय प्रभाव के कारण जल्द ही
दम तोड़ दी होगी। स्वास्थ्य केन्द्र कोतमा की सूचना पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला
दर्ज कर जांच आरम्भ कर दी। कोतमा थाना प्रभारी का कहना है कि यह बहुत ही दुखद और शर्मसार
करने वाली घटना है, उपचार के अभाव में बच्ची को नहीं बचाया जा सका। नवजात के जंगल में फंेके जाने की
सूचना बीट गार्ड एंव ग्रामीणों के द्वारा मिली थी। घटना में अज्ञात महिला के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही है। प्रत्यक्षदर्शी
महिलाओं के अनुसार जब सुबह वह महुआ बीनने पहुंचे थे तो झाडिय़ों के पास किसी नवजात के
किलकारी मारने तथा रोने की आवाज आई। पास जाकर देखा तो नवजात बच्ची बांस के सूपे में
पड़ी थी। डर के कारण किसी ने बच्ची को हाथ नहीं लगाया तथा इसकी सूचना अन्य ग्रामीणों
के माध्यम से बीट गार्ड को दी। माना जाता है कि बच्ची पूर्ण माह की थी। साथ ही शरीर
पर किसी प्रकार के चोट के भी निशान नहीं थे। सम्भावना है कि रात के दौरान जन्म के बाद
बिना दूध पिलाए किसी मां ने इसे जंगल में छोड़ दिया होगा, जहां भूख व प्यास के कारण सम्म्भवत:
इसकी मौत हो गई होगी। ग्रामीणों का कहना है कि भ्रूण हत्या के कई मामले सामने आए थे,
इनमें पूर्व में वार्ड
12 गोविंदा
कॉलरी के नर्सरी में नवजात बच्चा, वन डिपो के पास नवजात बच्चा, कोतमा बस स्टैंड के पास नाली में
भ्रूण, निगवानी
रोड के पास खेत में नवजात, पसान गांव के पास नवजात, परासी स्वास्थ्य केन्द्र के बाहर
भी इसी प्रकार नवजात को फेंके जाने की घटना सामने आ चुकी है।
शहडोल कलेक्टर तथा मंत्री मरकाम पर आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप
देर रात की कलेक्ट्रेट में अधिकारियों
के साथ बैठक,निर्वाचन आयोग को की गयी शिकायत
अनूपपुर। शहडोल कलेक्टर
ललित दाहिमा के साथ मप्र. शासन के जनजातीय मंत्री ओमकार सिंह मरकाम की देर रात्रि कलेक्टर
चैम्बर मे गुपचुप बैठक से संसदीय क्षेत्र मे बवाल मच गया है। संसदीय चुनाव के लिये
आदर्श आचरण संहिता की कलेक्टर तथा प्रभारी मंत्री द्वारा धज्जियां उड़ाए जाने से भारतीय
जनता पार्टी आगबबूला है। उसने इसकी शिकायत रिटर्निंग अधिकारी चन्द्र मोहन ठाकुर के
माध्यम से निर्वाचन आयोग को करके कलेक्टर शहडोल को अविलंब जिले से हटाने की मांग की
है। कलेक्टर को ना हटाए जाने पर बड़े आन्दोलन की चेतावनी दी है। लोकसभा मीडिया के अनूपपुर
प्रभारी मनोज द्विवेदी से प्राप्त जानकारी के अनुसार 20 अप्रैल की रात्रि कलेक्टर शहडोल की
उपस्थिति मे प्रभारी मंत्री ओंमकार मरकाम की अधिकारियों से घंटो चली बैठक की खबर स्थानीय
मीडिया को लगने के बाद पत्रकारों ने कलेक्टर ललित दाहिमा के कार्यालय मे जाने की कोशिश
की तो सुरक्षा कर्मियों ने उन्हे रोक दिया। कुछ समय बाद पत्रकारों के कैमरे ने प्रभारी
मंत्री को कलेक्टर के कमरे से निकलते देखा। पत्रकारों ने देर रात कलेक्टर व अधिकारियों
से उनकी गोपनीय बैठक पर सवाल उठाए तो मंत्री ने कहा कि राहुल गांधी के आगमन को लेकर
कलेक्टर से अनुमति के लिये गये थे। सवाल किया गया कि अनुमति एसडीएम देते हैं,
यह कोई स्थानीय कार्यकर्ता
कर सकता था,डिण्डोरी से आकर कलेक्टर के साथ बैठक की जरुरत क्या थी। इसपर मंत्री ने कोई जवाब
नहीं दिया। मीडिया की खबरों के अनुसार कर्मचारियों, अधिकारियों ने माना कि प्रभारी मंत्री
ने कलेक्टर की उपस्थिति मे अधिकारियों की बैठक ली है। कहीं न कहीं इसे निष्पक्ष निर्वाचन
को प्रभावित करने की कार्यवाही माना जा रहा है। यह खबर संसदीय क्षेत्र मे फैलते ही
भाजपा ने कलेक्टर शहडोल तथा प्रभारी मंत्री पर चुनाव को प्रभावित करने का आरोप लगाया
है। लोकसभा प्रभारी गिरीश द्विवेदी, संयोजक अनिल गुप्ता,प्रदेश उपाध्यक्ष रामलाल रौतेल,
नरेन्द्र दुबे,
गिरधर प्रताप सिंह,
चंद्रेश द्विवेदी,
मनोज द्विवेदी की उपस्थिति
मे रविवार 21 अप्रैल को शहडोल संसदीय क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी चन्द्रमोहन ठाकुर को शिकायत
की। उन्हे पैन ड्राईव तथा हार्ड कापी मे साक्ष्य सहित शिकायत करते हुए कहा गया कि 20
अप्रैल को प्रभारी
मंत्री ओमकार सिंह कलेक्टर ललित दाहिमा की उपस्थिति मे जिले के अधिकारियों की कलेक्ट्रेट
मे देर रात बैठक लेकर उन्हे निर्देशित करना, कलेक्टर द्वारा आन्तरिक रुप से कांग्रेस
को समर्थन दिया जाना है। यह उनका आदर्श आचरण संहिता के विपरीत आचरण है। मंत्री कलेक्टर
के साथ सरकारी मशीनरी का कांग्रेस के पक्ष में दुरुपयोग कर रहे हैं। उक्त पदाधिकारियों
ने शिकायती पत्र सौंप कर निर्वाचन आयोग से मांग की है कि आदर्श आचरण संहिता के उल्लंघन
करने वाले कलेक्टर शहडोल ललित दाहिमा को तत्काल जिले से हटाया जाए तथा मंत्री ओमकार
सिंह मरकाम के विरुद्ध मामला पंजीबद्ध किया जाए।
शनिवार, 20 अप्रैल 2019
4 आदतन अपराधियों को जिला दण्डाधिकारी ने किया जिला बदर
अनूपपुर। लोकसभा चुनाव
में किसी प्रकार की अशांति न हो और आमजन बिना भय के मतदान कर सके इसके लिये अपराधी
प्रवृति के 4 लोगो को कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी चन्द्रमोहन ठाकुर ने म0प्र0 राज्य
सुरक्षा अधिनियम, 1990 की धारा-4,5,6 के अन्तर्गत जिले के बाहर का रास्ता दिखा दिया,जिसमें अशोक कुमार पिता मिठाईलाल
राठौर निवासी मैरटोला मानिकपुर थाना जैतहरी, प्रकाश सिंह पिता गोपाल सिंह उम्र
30 वर्ष निवासी बाबूलाइन राजनगर
थाना रामनगर, पिन्कू सिंह पिता कन्हैया सिंह निवासी प्रेमनगर थाना रामनगर, निर्मल बंसल पिता रामकृपाल
उर्फ कृपाल बंसल निवासी मोहाडा दफाई वार्ड नं. 6 बिजुरी थाना बिजुरी, रामप्रकाश उर्फ छोटू पिता मोहन चौधरी निवासी न्यू डोला थाना रामनगर को जिले से लगे हुए
समीप राजस्व जिलों शहडोल, उमरिया, कटनी, डिण्डौरी की राजस्व सीमाओं से 15 जून 2019 तक की कालावधि के लिये जिलाबदर
किया है। अनावेदकों को यह भी आदेशित किया गया है कि वह अपने आपराधिक कृत्यों को पूर्णत:
त्याग दे। आदेश का पालन न करने, उल्लंघन करने या विरोध करने पर म०प्र० राज्य सुरक्षा अधिनियम
1990 की धारा 14 के अंतर्गत संबधित को गिरफ्तार
किया जायेगा एवं 3 वर्ष
के कारावास व जुर्मानें से दण्डित किया जायेगा।
जिला दण्डाधिकारी ने 2 को थाने में साप्ताहिक हाजिर देने का दिया आदेश
अनूपपुर। लोकसभा चुनाव में शांति से सम्पन्न हो इसके लिये 2 लोगो को कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी चन्द्रमोहन ठाकुर ने म०प्र०राज्य सुरक्षा अधिनियम, 1990 की धारा-3 (क) के अन्तर्गत थाने में उपस्थित देने के निर्देश दिये है। जिसमें शाहिद पिता बदरूद्दीन मुसलमान निवासी वार्ड नं.11 बिजुरी थाना बिजुरी, प्रदीप शर्मा पिता रामगोपाल शर्मा निवासी मौहरी थाना बिजुरी को 15 जून 2019 तक की कालावधि के लिये प्रत्येक मंगलवार को १२ बजें थाना प्रभारी,थाना बिजुरी के समक्ष व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर हाजिरी दर्ज कराने का आदेश दिया है। यह भी आदेशित किया गया है कि अपने आपराधिक कृत्यों को पूर्णत: त्याग दे अन्यथा एक भी आपराधिक प्रकरण दर्ज होने की दशा में उनके विरूद्घ जिला बदर का प्रकरण पुन: प्रारंभ किया जाकर कार्यवाही की जायेगी। यह भी स्पष्ट किया गया है। आदेश का पालन न करने, उल्लंघन करने या विरोध करने पर म०प्र० राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा 14 के अंतर्गत संबधित को गिरफ्तार किया जायेगा एवं 3 वर्ष के कारावास व जुर्मानें से दण्डित किया जायेगा।
मुख्य अभियन्ता के आदेश की उड़ाई जा रही धज्जियाँ
अधिकारी,ठेकेदारों मिल कर श्रमिकों का कर
रहे शोषण
अनूपपुर। अमरकंटक ताप विद्युत गृह
चचाई में कार्यरत ठेका श्रमिकों के शोषण को रोकने के लिये श्रमायुक्त इंदौर ने अक्टूबर
2017 में श्रमिकों
की उपस्थिति बायोमेट्रिक मशीन से लगाने के लिए आदेशित किया था,साथ ही श्रमिकों को उपस्थिती
पत्रक, वेतन
पर्ची प्रतिमाह निर्देश दिये थे,जिस पर तत्कालीन मुख्य अभियन्ता ने 26 दिसम्बर 2017 को सभी अधीक्षण अभियन्ताओं
को पत्र लिखकर आदेश किया था कि सभी निविदाओं में बायोमेट्रिक मशीन लगाने की शर्त रखी
जाये और उसमें दर्ज उपस्थिती के अनुसार ही ठेकेदार का भुगतान देयक पारित किया जाये,
साथ ही बायोमेट्रिक
मशीन लगाने के लिये उत्पादन कंपनी द्वारा पैसा भी ठेकेदार को दिया गया लेकिन सेवायें
वृत्त द्वारा लगभग एक वर्ष बीत जाने के बाद नई निविदाओं में आज तक बायोमेट्रिक मशीन
नही लगायी गई। अधिकारियों ने ठेकेदारों से मिलकर श्रमिकों का शोषण जारी है,जहां पर मजदूर 30
से 31 दिन कार्य करता है,वही उसे 15 से 20 दिन की मजदूरी दी जाती है
एवं अतिकाल का भुगतान भी शासन के नियमानुसार दुगना दर से नहीं किया जाता है। श्रमिक
को से घरों में कार्य कराया जाता है। भारतीय
ठेका मजदूर संघ चचाई ने विगत तीन माह पहले भी संबंधित अधिकारियों को पत्र के माध्यम
से मांग की थी लेकिन आज तक कोई कार्यवाही नही हुई।
बरसी भोज के बाद पेट दर्द, उल्टी, बुखार से संक्रमित हुए लोग, दर्जनभर लोगों की हालत गम्भीर
सैकड़ाभर ग्रामीण व रिश्तेदार बने
फूड प्वाईजनिंग के शिकार
अनूपपुर। बरसी कार्यक्रम
के अगली सुबह 19 अप्रैल
को लगभग सैकड़ाभर लोग उल्टी-दस्त, बुखार, पेट दर्द की शिकायत की चपेट में आ गए। आनन फानन में परिजनों
ने तत्काल एम्बुलेंस को सूचना देते हुए गांव के ऑटो की मदद से सभी संक्रमित ग्रामीणों
को उपचार के लिए बेनीबारी उपस्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया। जबकि कुछ लोगों को
जिले से सटे डिंडौरी के गाडासरई इनमें लगभग आधा संख्या में मरीजों को प्राथमिक उपचार
के बाद छुट्टी दे दी गई, जबकि दर्जनभर गम्भीर लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद सामुदायिक
स्वास्थ्य केन्द्र राजेन्द्रग्राम में भर्ती कराया गया है। करनपठार थाना के बसंतपुर
गांव में गोंड परिवार में 18 अप्रैल को आयोजित बरसी भोज का कार्यक्रम ग्रामीणों,
परिजनों व रिश्तेदारों
के लिए जहरीला साबित हो गया। डॉक्टरों का कहना है कि यह स्लो प्वाईजनिंग के लक्षण है।
जिसमें किसी प्रकार की अप्रिय घटना सामने नहीं आई है। वहीं घटना की सूचना के बाद सीएचसी
राजेन्द्रग्राम बीएमओ के नेतृत्व में एक टीम गठित कर बसंतपुर गांव में तैनात की गई
है, जहां डॉक्टरों
की टीम ग्रामीणों पर नजर रख उपचार में जुटी है। बताया जाता है कि 18 अप्रैल की रात करीब 8 बजे बसंतपुर गांव निवासी धन्नूलाल
नागेश की पत्नी की बरसी कार्यक्रम के तहत भोजन का आयोजन हुआ था, जिसमें ग्रामीणों के साथ
साथ धन्नूलाल के परिजन व दूर के रिश्तेदार भी शामिल हुए। खाना में चावल, दाल, सब्जी, पुड़ी, पापड़, और उड़द दाल के बाड़ा बनाया
गया था। रात्रि भोज्य के बाद सभी ग्रामीण अपने घर चले गए। अगली सुबह 19 अप्रैल की सुबह 25 वर्षीय राजू गोंड ने पेट
दर्द की शिकायत परिजनों से की। इसके बाद एक के बाद एक कर पूरे परिजनों, रिश्तेदारों व ग्रामीणों
को उल्टी, दस्त, बुखार और पेट-दर्द की शिकायत आने लगी। आनन फानन में धन्नूलाल नागेश का बहनोई महेश
नागेश ने तत्काल 108 एम्बुलेंस
को सूचना देते हुए ऑटो की मदद से मरीजो ंको उपचार के लिए उपस्वास्थ्य केन्द्र बेनीबारी
में भर्ती कराया। इसमें 60-65 मरीजों को उपस्वास्थ्य केन्द्र में तथा करीब 20-25 मरीजों को डिंडौरी के गाड़ासरई
स्थित स्वास्थ्य केन्द्र तथा 12-15 लोगों को निजी अस्पताल अस्पताल में भर्ती कराया गया। 19 अप्रैल की शाम को लगभग 40-45 लोगों को प्राथमिक उपचार
के बाद उपस्वास्थ्य केन्द्र बेनीबारी से छुट्टी दे दी गई। जबकि दर्जनभर मरीजों को गम्भीर
हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र राजेन्द्रग्राम में भर्ती कराया गया है। इनमें
4 वर्षीय बालक सागर कुमार,
9 वर्षीय द्रोपती,
9 वर्षीय अमन, 10 वर्षीय मौसम, 10 वर्षीय खिलावन, 9 वर्षीय शैलेन्द्र, 11 वर्षीय अंशिक कुमार,
13 वर्षीय वीरेन्द्र सहित अन्य
शामिल हैं। बेनीबारी उपस्वास्थ्य केन्द्र मेडिकल ऑफिसर अजीत मिश्रा ने बताया कि सम्भावना
है कि खाने पकाने के दौरान कोई जहरीला पदार्थ खाने में मिल गया होगा या फिर कोई सड़ी
खाद्य पदार्थ के इस्तेमाल के कारण खाना विषाक्त बन गया होगा। जिसके कारण खाने के तत्काल
उपरांत उल्टी-दस्त सहित अन्य संक्रमण का प्रभाव सामने नहीं आया। जबकि खाने के 10-12 घंटे बाद यह संक्रमण सामने
प्रकट हुआ।
निर्वाचन प्रशिक्षण में अनुपस्थित इंगांराजवि 3 साहायक प्रध्यापक को नोटिस जारी
अनूपपुर। लोकसभा निर्वाचन
के हेतु 18 अप्रैल को शासकीय पॉलिटेक्निक
महाविद्यालय अनूपपुर में मतदान दल संबंधी प्रशिक्षण में 3 मतदाता अधिकारीय अनुपस्थित होने
पर 20 अप्रैल को उप जिला निर्वाचन
अधिकारी एवं अपर कलेक्टर बाबू लाल कोचले ने नोटिस जारी करते हुए स्पष्टीकरण मांगा गया
है। तीनो साहायक प्रध्यापक इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय अमरकटंक के
है,जिसमें डां.आर.हरिहरण,डां.राम भूषाण तिवारी एवं
डां.अनिल कुमार को नोटिस जारी कर प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहने पर यह कृत्य पदीय कर्तव्यों
में स्वेच्छाचारिता और निर्वाचन कर्तव्य में लापरवाही की श्रेणी में आने पर 24 घंटे के अंदर उपस्थित होकर
स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने संबंधी नोटिस जारी की गई है। जिस पर संतोष जनक जवाब नही होने
पर आपके विरूद्घ म.प्र. सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम 3 एवं म.प्र. सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के नियम 9 एवं नियम 10 के खंड 1 से 4 में वर्णित प्रावधानों के अनुसार
कार्यवाही संस्थित किया जाए।
शुक्रवार, 19 अप्रैल 2019
विकाश से कोषो दूर ग्राम चौरादादर,पानी के लिये 3 किमी पहाड़ी चढ़ते ग्रामीण
अनूपपुर। जिले के
आदिवासी बाहुल्य विकाशखंड पुष्पराजगढ़ में आज भी ऐसे सुदूर बांव है जहां मूलभूत सुविधओं
से वंचित है। यहा के रहवासियो को पीने के पानी के लिये पहाड़ चढ़ कर मीलों सफर के बाद
एक डब्बा पानी नसीब होता है। यह यहा कि दिनचर्या बन चुकी है। विकाशखंड पुष्पराजगढ़
के ग्राम पंचायत पडऱी बकान का चौरादादर ग्राम जहां करीब 80 परिवार रहता है। जिन्हेे
पानी के लिये रोजाना 10 किमी
का सफर तय करना पड़ता है। विकास के तमाम दावो को झुठलाता यह गांव शौच मुक्त घोषित है,जहां आधे अधूरे कुछ शौचालय
स्वच्छता अभियान के तहत बनाये गये है। इससेे शौचालय की उपयोगिता कितनी होगी सहज ही
अंदाजा लगाया जा सकता है।
चौरादादर ग्राम मे पानी की विकराल समस्या है,ग्रामीण पानी की जरूरत बकान
गांव के तालाब से पूरा करते है। इसके लिये ग्रामीणो को 3 किमी.दुर्गम पहाड़ी का रास्तो को
तय करना होता है। जिसे दिन मे दो बार आना-जाना करते है। इसके लिये बच्चे, बड़े, महिलाये एवं बुजुर्ग शामिल
रहते है। पडऱी ग्राम पंचायत अतर्गत आने वाला चौरादादर गांव एक टापू नुमा पहाड़ पर स्थित
है। यहां अधिकांश गोंड़ जनजाति के लोग रहते है। यहा के लोगों को बचपन से ही पानी के
लिये जद्दो जहद कर अपना जीवन यापन रहे है। यहा पानी प्राकृतिक सोत्र झरने, झिरिया, कुंआ दिसंबर से जनवरी में
सूख जाते है। तब से लेकर बरसात तक ग्राम बकान के तालाब पर निर्भर रहना होता है। रास्ता
बेहद दुर्गम, पथरीला और पहाड़ी है। जंगली जानवरों का भय बना रहता है। जल संसाधन विभाग द्वारा
तीन हैण्डपंप अलग अलग वर्षो मे लगवाये गये किन्तु पानी की आपूर्ती नही हो पाती इतना
ही नही प्रशासन ने उर्जा चलित बोरवेल स्थापित किया गया था। देखभाल के आभाव मे बंद पड़ा
हुआ है। ग्रामीणों के अनुसार इस उर्जा चलित बोरवेल में पर्याप्त पानी उपलब्ध है किन्तु
अब इससे पानी नही लिया जा सकता। दो वर्ष पूर्व पंचायत द्वारा आधे पहाड़ तक टैंकर के
माध्यम से पानी पहुंचाया जाता रहा है। वह भी भुगतान न होना बताकर बंद कर दिया गया है।
नेताओ के चुनावी वादे
विगत दो वर्ष पूर्व चौरादादर समेत
पडऱी, बकान,
नगुला, विचारपुर मे हैजे की बीमारी
फैली थी। तब चौरादादर के १७ लोग इस बीमारी के चपेट मे आ गये थे। दो व्यक्तियों की मौत
भी हो गई थी। डॉक्टरों ने इसे गंदे पानी का उपयोग से किया जाना पाया तब जल संसाधन विभाग
हरकत मे आया और कुछ दवाईयां बांटकर अपने कर्तव्यों को पूरा कर लिया था। इधर चुनाव आते
ही स्थानीय नेता ग्रामीणों से रुबरु होने पहुंचते है। चुनाव परिणाम आते ही अगले चुनाव
तक इन्हे देख पाना ग्रामीणों के लिये कोरी कल्पना सा होता है।
शहडोल लोकसभा - बराबर की टक्कर विधानसभा में मतों के आंकड़ो में पिछड़ी भाजपा, जीत के अपने-अपने दावें
अनूपपुर। शहडोल लोकसभा
की 8 विधानसभा
सीटों पर भाजपा के सभी प्रत्याशियों को कुल मिलाकर 4 लाख 92 हजार 249 मत मिले, जबकि कांग्रेस प्रत्याशियों को कुल
5 लाख 13 हजार 959 मत मिले,भाजपा से 21,710 मत अधिक थे जिसके चलते कांग्रेस
उत्साहित जरूर नजर आती है, लेकिन भाजपा को केंद्र की नीतियों और मोदी की छवि पर पूरा भरोसा
है। बाजी किसके हाथ लगती है ये तो 23 मई को परिणम आने के बाद तय होगा। जहां भाजपा और कांग्रेस
दोनों चार-चार सीटों पर कायम है। शहडोल लोकसभा से भाजपा से हिमाद्री सिंह और कांग्रेस
से प्रमिला सिंह वोटरों का दिल जीतने के लिए गलियों की खाक छान रही हैं। इस घमासान
में बाजी किसके हाथ लगेगी, इस पर से पर्दा 23 मई को उठेगा। एक ओर जहां हिमाद्री सिंह मोदी लहर और
केंद्र की नीतियों के दम पर जीतने का दम भर रही हैं तो वहीं कांग्रेस की प्रमिला सिंह
की उम्मीद प्र्रदेश सरकार पर हैं वही आंकड़ो
को देखे तो कांग्रेस कतार में आगे खड़ी है। संसदीय क्षेत्र में 8 विधानसभा सीटों में अनूपपुर
की कोतमा, अनूपपुर, पुष्पराजगढ़,शहडोल की जयसिंहनगर, जैतपुर, उमरिया की बांधवगढ़ व मानपुर है, एवं कटनी की बड़वारा सीट भी शामिल
है। सीटों के सियासी समीकरण में संख्या में दोनों पार्टियो की बराबर हैं, लेकिन वोटों के प्रतिशत पर
नजर डालें तो मुकाबला कांटे का लगता है। वोट प्रतिशत के मामले में कांग्रेस आगे है,
जो कटनी जिले की बड़वारा
विधानसभा से मिल रही है। यही आंकड़े कांग्रेस की उम्मीद को पुख्ता कर रहे हैं। साथ
ही प्रदेश में सत्तारूढ़ होने के चलते कांग्रेस को प्रदेश सरकार द्वारा की गयी कर्जमाफी
जैसी योजनाओं का भी लाभ मिलेगा। विधानसभा में भाजपा-कांग्रेस को मिले मत
अनूपपुर जिले के कोतमा में भाजपा
के दिलीप कुमार जायसवाल को 36,820 मत मिले थे, जबकि कांग्रेस विधायक सुनील सर्राफ 48,249 मत हासिल किए वहीं अनूपपुर
से भाजपा के रामलाल रौतेल ने 51,209 मत तो कांग्रेस के बिसाहूलाल सिंह 62,770 मतों के साथ जीत दर्ज की
थी, जबकि पुष्पराजगढ़
से भाजपा के नरेंद्र सिंह मरावी को 40,951 मत और कांग्रेस प्रत्याशी फुन्देलाल सिंह ने 62,352
मत हासिल कर जीत दर्ज
की। शहडोल के जयसिंहनगर से भाजपा विधायक जयसिंह मरावी को 84,669 मत मिले,कांग्रेस प्रत्याशी ध्यान
सिंह को 67,402 मत मिले थे. वहीं, जैतपुर में बीजेपी विधायक मनीषा सिंह को 74,279 वोट मिले जबकि कांग्रेस की
उमा धुर्वे को 70,063 मत मिले। उमरिया की मानपुर सीट से भाजपा विधायक मीना सिंह ने 82,287 मत हासिल किए ,कांग्रेस की ज्ञानवती सिंह
को 63,632 मत मिले। बांधवगढ़ से भाजपा के शिवनारायण सिंह ने 59,158 मत हासिल किए तो कांग्रेस
के ध्यानसिंह को 55,255 मत मिले थे.कटनी के बड़वारा सीट से भाजपा प्रत्याशी मोती कश्यप
को 62,876 वोट मिले थे, जबकि कांग्रेस के विजय राघवेंद्र सिंह ने 84,236 वोट हासिल कर जीत दर्ज की थी. इस
तरह 8 विधानसभा
सीटों पर भाजपा के सभी प्रत्याशियों को कुल मिलाकर 4,92,249 वोट मिले थे,वहीं कांग्रेस प्रत्याशियों
को कुल 5,13,959 वोट मिले, जोकि भाजपा से 21,710 वोट अधिक है। जिसके चलते कांग्रेस उत्साहित जरूर नजर आती है।
लेकिन यह अंतर बहुत मामूली है, बाजी किसके हाथ लगती है ये तो 23 मई को आने वाले नतीजे तय करेंगे।
गुरुवार, 18 अप्रैल 2019
आंधी और बारिश की थपेड़ों में हजारो एकड़ रबी फसल नुकसान,किसानों की बढ़ी मुश्किलें
अनूपपुर। पिछले दिनों आसमान में काले
बादलों की जमघट तथा रह-रह कर हो रही बारिश की बौछार अब जिले के किसानों की मुसीबत बन
गई है। मौसम विभाग की चेतावनी के उपरांत जिले के समस्त हिस्सों में चली तेज आंधी और
जोरदार बारिश के कारण खेतों में नमी बन आई, कुछ हिस्सों में पानी जम गया। 24
घंटे में 6.9 मिमी बारिश से जिले के 74 हजार हेक्टेयर रकबे में बोई गई रबी की तैयार
फसलों को नुकसान की आशंका जताई गर्ई है। जानकारों के अनुसार जिले में असिंचित रकबे
पर 80 फीसदी मात्रा में गेहूं के फसल बोई जाती है जो अप्रैल माह तक तैयार होने के कारण
अब खेतों में पककर कटने के लिए तैयार है या कटकर खलिहानों में गहाई के लिए भंडारित
है। बारिश की बौछार में गहाई के लिए खलिहानों में भंडारित लगभग हजारो एकड़ की फसलें
नमी और बारिश के कारण सडने की कगार पर पहुंच गई। किसानों का कहना है कि अगर एकाध दिन
धूप नहीं खिली तो भंडारित फसलों के दाने बारिश के पानी में फुलकर खराब हो जाएगी। इससे
किसानों को अधिक नुकसान उठाना पड़ेगा। हल्की तेज मध्यम हवाओं के कारण वातावरण में ठंड
का माहौल बना हुआ है। कृषि विभाग उपसंचालक एनडी गुप्ता का कहना है कि वर्तमान में गेहूं,
चना, मटर, सरसों, रामतिल सहित अन्य रबी की
फसले पककर तैयार हो चुकी है। कुछ किसानों ने खेतों से इनकी कटाई तो कुछ ने गहाई का
कार्य किया जा रहा है। कृषि विभाग ने माना है कि बारिश से जिले के समस्त रबी फसलों
को नुकसान है और अभी बारिश की सम्भावना बनी हुई है। उनके अनुसार जिले में लगभग 80 प्रतिशत
से अधिक किसान असिंचित रकबे पर रबी फसल की बुवाई करते हैं। फसलों की बुवाई नवम्बर-दिसम्बर
से लेकर जनवरी के प्रथम सप्ताह तक की जाती है और फसलें अप्रैल माह तक तैयार होती है।
विदित हो कि जिले वर्ष 2018-19 के लिए जिले में रबी फसल 74 हजार 400 हेक्टेयर भूमि
में लक्षित की गई है। जिसमें गेहूं 20.50 हजार हेक्टेयर, जौ एवं अन्य अनाज 0.07 हेक्टेयर,
चना 18.30 हजार हेक्टेयर,
मटर 2.60 हजार हेक्टेयर,
मसूर 16.60 हजार हेक्टेयर,
अन्य दलहन 0.22 हजार
हेक्टेयर, सरसो 7.40 हजार हेक्टेयर, अलसी 8.70 हजार हेक्टेयर सहित गन्ना 0.01 हजार हेक्टेयर पर बुवाई
की गई है।
24 घंटे में जिलें में 6.9 मिलीमीटर
औसत वर्षा
अधीक्षक भू-अभिलेख अनूपपुर द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार जिले
में बीते 24 घंटे में 6.9 औसत वर्षा दर्ज की गई। इस दौरान वर्षामापी केन्द्र में अनूपपुर
में 18.7, कोतमा में
11.0, जैतहरी
में 7.0, पुष्पराजगढ़
4.6, अमरकंटक
4.0, बिजुरी
में 2.3, वेंकटनगर
में 4.8, बेनीबारी
में 2.7 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है।लोकसभा निर्वाचन में प्रत्याशियों द्वारा अब तक 943219 रुपए का किया गया है व्यय
अनूपपुर। शहडोल लोकसभा चुनाव में
प्रत्यासियों ने प्रचार प्रसार में अब तक 943219 रुपए का व्यय करने लेखा प्रस्तुत किया
जिसमें कांग्रेस प्रत्यासी ने सबसे अधिक खर्च अन्य प्रत्यासियों में आगे है। कांग्रेस
प्रत्याशी प्रमिला सिंह ने 16 अप्रैल तक दिये गये खर्च में 6 लाख 32 हजार 646 रुपए
व्यय किया है। इसके बाद भाजपा प्रत्याशी हिमाद्री सिंह 1 लाख 73 हजार 73 रुपए खर्च
किया है। जिला व्यय नोडल अधिकारी द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार लोकसभा निर्वाचन
में प्रत्याशियों द्वारा राजनैतिक प्रचार गतिविधियों में अब तक 943219 रुपए का व्यय
किया गया है। प्रेक्षण रजिस्टर में विभिन्न
निगरानी दलों द्वारा दी गयी रिपोर्ट में कम्यूनिस्ट पार्टी आफ इण्डिया की केशकली ने
12500 रुपए, बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी मोहदल पिता हुलासी द्वारा 12500 रुपए, भारतीय शक्ति चेतना पार्टी
कमला पिता लम्मू द्वारा 12500 रुपए, छत्तीसगढ़ विकास गंगा राष्ट्रीय पार्टी की प्रत्याशी
मीरा सिंह 12500 रुपए,पीपुल्स पार्टी ऑफ इण्डिया (डेमोक्रेटिक) के प्रत्याशी लक्ष्यपत सिंह 12500 रुपए,
गोंडवाना गणतंत्र पार्टी
के प्रत्याशी विमल सिंह कोंर्चें 12500 रुपए एवं निर्दलीय प्रत्याशियों गोकुल पिता
देवसिंह, झमक
लाल कोल, दुर्गा
बाई, नारायण
सिंह, मन्ना
सिंह 12500 रुपए का निर्वाचन प्रचार में व्यय 16 अप्रैल तक किया गया है। निर्वाचन व्यय
लेखा दल द्वारा अभ्यर्थियों के निर्वाचन व्यय लेखों का प्रथम निरीक्षण किया गया। निर्वाचन
व्यय लेखों का द्वितीय निरीक्षण 22 अप्रैल को किया जाना है। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा
आईआरएस (कस्टम एंड इक्साइज) जी धर्मराज को व्यय प्रेक्षक नियुक्त किया गया है।
निर्वाचन प्रशिक्षण में अनुपस्थित 5 मतदान अधिकारी एवं 1 पीठासीन अधिकारी को नोटिस जारी
अनूपपुर। लोकसभा निर्वाचन
के हेतु 16 अप्रैल एवं 17 अप्रैल को शासकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय अनूपपुर में मतदान
दल संबंधी प्रशिक्षण में 5 मतदाता अधिकारियों एवं 1 पीठासीन अधिकारियों को प्रशिक्षण
में अनुपस्थित होने पर 18 अप्रैल को उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं अपर कलेक्टर बाबू
लाल कोचले ने नोटिस जारी करते हुए स्पष्टीकरण मांगा गया है। वहीं 5 मतदान अधिकारियों
में रामाश्रय कोल सहायक शिक्षक संकुल खांटी, स्वरूपलाल बैगा सहायक अध्यापक दमेहडी,
दिनेश सिंह श्याम सहायक
अध्यापक दमेहडी, राजू सिंह उइके सहायक अध्यापक चोलना, कृष्ण ज्योति मिश्रा सहायक अध्यापक फुनगा एवं एक पीठासीन
अधिकारी कल्लू सिंह परस्ते शिक्षक खमरौध को नोटिस जारी कर प्रशिक्षण में अनुपस्थित
रहने पर यह कृत्य पदीय कर्तव्यों में स्वे'छाचारिता और निर्वाचन कर्तव्य में लापरवाही की श्रेणी
में आने पर 24 घंटे के अंदर उपस्थित होकर स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने संबंधी नोटिस जारी
की गई है। जिस पर संतोष जनक जवाब नही होने पर आपके विरूद्घ म.प्र. सिविल सेवा आचरण
नियम 1965 के नियम 3 एवं म.प्र. सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के
नियम 9 एवं नियम 10 के खंड 1 से 4 में वर्णित प्रावधानों के अनुसार कार्यवाही संस्थित
किया जाए।
पति-पत्नी की धारदार हथियार से वार कर की गई हत्या, पुलिस जुटी जांच में
अनूपपुर। वेंकटनगर
चौकी अंतर्गत ग्राम पंचायत पोंडी स्थित घर में 18 अप्रैल को पति-पत्नी का खून से लथपथ
शव मिलने से ग्रामीणो में सनसनी फैल गई। जिसकी सूचना तत्काल वेंकटनगर चौकी पुलिस को
दी गई। जहां सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे उप निरीक्षक आकांक्षा सिंह, सहायक उप निरीक्षक विरेन्द्र
तिवारी एवं प्रधान आरक्षक सुरेश कोरी ने मौके पर पहुंच घटना स्थल का निरीक्षण कर सूचना
वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई। जहां जैतहरी थाने थाना प्रभारी रवि शंकर शुक्ला,
उप निरीक्षक हरिशंकर
शुक्ला, प्रधान
आरक्षक चोखेलाल मल्लैया सहित फॉरेंसिक टीम के डॉ. आनंद नगपुरे ने पहुंच घटना स्थल व
शव निरीक्षण किया गया, जहां दोनो के शव में धारदार हथियार से वार करने के निशान एवं
अत्याधिक रक्त स्त्राव होने से मौत होने की आंशका जताते हुए पंचनामा तैयार कर शव को
पीएम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जैतहरी ले जाया गया, जहां पीएम उपरांत शव परिजनो
को सौंप दिया गया। वहीं पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुटी गई है। मामले
की जानकारी देते हुए चौकी प्रभारी विरेन्द्र सिंह ने बताया कि ग्राम पंचायत पोंडी के
खजुरहा मोहल्ला में निवास करने वाली मृतिका झम्मा बाई पति जयदीन बैगा उम्र 45 वर्ष
का शव घर से 200 मीटर की दूरी पर खून से लथपथ देखा गया, जिसके बाद ग्रामीणो ने मृतिका के
घर पहुंचे जहां घर के आंगन पर दरवाजे के बाहर मृतिका के पति पडरू उर्फ जयदीन बैगा पिता
थकला बैगा उम्र 50 वर्ष का शव खून से लथपथ मिला, जिसकी सूचना ग्रामीणो से मिलते ही
मौके पर पहुंच कर घटना स्थल का निरीक्षण किया गया, ग्रामीणो ने बताया कि चरित्र संदेह
को लेकर दोनो पति पत्नी में आए दिन विवाद होता था, जहां 17 अप्रैल की शाम को मृतिका
झम्मा बाई मजदूरी कर वापस आई और घर से 200 मीटर की दूरी पर स्थित लगे हैण्डपंप में
नहा कर वापस आते समय उसके पति पडरू उर्फ जयदीन बैगा द्वारा पहुंच कर विवाद करते हुए
मारपीट करने लगा जहां लाल सिंह उर्फ लल्ला पिता सुखलाल बैगा अपने खेत से घर जाते समय
दोनो के पति-पत्नी के बीच हुए विवाद में बीच बचाव करते हुए भी आसपास के लोगो ने देखा
था। वहीं ग्रामीणो में चर्चा का विषय रहा की विवाद का कारण लाल उर्फ बैगा पिता सुखलाल
बैगा का नाम सामने आया है। जिस पर पुलिस ने उसे पकडते हुए पूछताछ में जुटी हुई है।
बुधवार, 17 अप्रैल 2019
प्रशिक्षण के दौरान शराब के नशे में प्रशिक्षण ले रहे दो पर निलंबन की कार्यवाही
अनूपपुर। लोकसभा चुनाव
में मतदान दल अधिकारियों के प्रशिक्षण के दौरान तीन मतदान अधिकारी द्वारा प्रशिक्षण
में शराब के दौरान शराब के नशे में प्रशिक्षण लेने पर मास्टर ट्रेनर द्वारा शिकायत
सहायक निर्वाचन अधिकारी एवं अपर कलेक्टर बाबूलाल कोचले से की गई, जहां तीनो मतदान अधिकारियों
का मेडिकल कराया गया जहां दो मतदान अधिकारियों के मेडिकल रिपोर्ट में शराब पीने की
पुष्टि डॉक्टरो द्वारा किए जाने पर १७ अप्रैल को दोनो मतदान अधिकारियों को निलंबित
करने की कार्यवाही की गई। मामले की जानकारी के अनुसार 16 अप्रैल को शासकीय पॉलीटेक्निक
महाविद्यालय अनूपपुर के कक्ष क्रमांक 10 में दल क्रमांक 1 से 160 का निर्वाचन संबंधित
प्रशिक्षण दिया जा रहा था,जहां मतदान अधिकारी क्रमांक १ बल्मीक प्रसाद सहायक शिक्षक प्राथमिक
शाला गिरवी जो की प्रशिक्षण में शराब के नशे में पहुंचे तथा 17 अप्रैल को दल क्रमांक
161 से 320 दलो का निर्वाचन प्रशिक्षण कक्ष क्रमांक 1 में प्रशिक्षण लेने पहुंचे मतदान
अधिकारी क्रमांक 3 प्रकाश सहायक अध्यापक संकुल अमदरी एवं मतदान अधिकारी क्रमांक 2 शिवदास
मार्को सहायक अध्यापक पुष्पराजगढ द्वारा शराब के नशे में प्रशिक्षण प्राप्त करने पहुंचे जहां
दोनो मतदान अधिकारियों की शिकायत दल प्रमुख ने शिकायत प्रशिक्षक एवं सहायक निर्वाचन
अधिकारी एवं अपर कलेक्टर बाबू लाल कोचले से की गई। जिसके बाद सहायक निर्वाचन अधिकारियों
ने तीनो मतदान अधिकारियों का मेडिकल परीक्षण जिला चिकित्सालय में कराया गया,
जहां परीक्षण के दौरान
मतदान अधिकारी बल्मीक प्रसाद एवं प्रकाश चंद्र द्वारा शराब पीए जाने की पुष्टि डॉक्टरो
द्वारा की गई। जिसके बाद अपर कलेक्टर एवं सहायक निर्वाचन अधिकारी बाबूलाल कोचले ने
दोनो मतदान अधिकारियों को निलंबित करने की कार्यवाही हेतु प्रस्तावित किया गया। वहीं
मतदान अधिकारी क्रमांक 2 शिवदास मार्को का मेडिकल परीक्षण रिपोर्ट में शराब पिए जाने
की पुष्टि नही हुई है।
कांग्रेस के विधायकों को मंत्री पद का लालीपॉप
खरी-खरी
अनूपपुर। जैसे-जैसे
मतदान की तिथि करीब आ रही है, वैसे-वैसे प्रत्याशियों की धड़कन तेज हो रही है। कम समय और पूरे
लोकसभा में प्रत्येक लोगों से मिलना संभव नहीं हो पा रहा है। इसके लिए पार्टियों ने
सबको जिम्मेदारी दे रखी है। जहां प्रत्याशी न पहुंच सके वहां उनके प्रतिनिधि के रूप
में पार्टीजन लोगों के पास पहुंचकर अपने पक्ष में मतदान की अपील कर रहे हैं। किंतु
इस अपील का असर कितना होता है यह तो समय बतायेगा। वहीं मतदाताओं के बीच प्रत्याशी का
न होना लोकसभा में मतदान प्रतिशत में गिरावट का मुख्य कारण रहा है। इसके लिए प्रशासन
ने प्रयास कर रहा है कि अधिक से अधिक मतदान के लिए आम लोगों को प्रेरित किया जा सके।
किंतु इस चुनाव में अभी तक कोई शोरगुल अथवा यह प्रतीत नहीं हो रहा कि क्षेत्र में चुनाव
हो रहे हैं। न पार्टियों के झण्डा, बैनर और ना ही जनसंपर्क दिख रहा है। गत दिनों प्रदेश के मुख्यमंत्री
कमलनाथ ने भी अनूपपुर में चुनावी दौरे में उन्होंने अपने पूरे भाषण में प्रत्याशी का
न नाम लिया और ना ही वोट मांगा और ना ही इनके आने की कोई उत्साह लोगों में नहीं रहा।
अपना चुनावी दौरा कर मुख्यमंत्री रवाना हो गये शहर में इस बात की कोई चर्चा भी नहीं
हो सकी। ऐसे में लगता है कि शहडोल लोकसभा कांग्रेस के लिए बेमन की लड़ाई है। तो वहीं
दूसरी ओर कांग्रेस संगठन ने प्रदेश में अधिक सीटों के लिए क्षेत्रों के मंत्रियों की
तैनाती की है, इसके साथ ही उन विधायकों को भी लालीपॉप पकड़ाया गया है कि अगर आप अपने क्षेत्र
में अधिक मतदान पार्टी के पक्ष में करायेंगे तो मंत्री पद से नवाजा जायेगा। यह दिव्य
स्वप्र पार्टी ने विधायकों को दिखाया है, जिससे विधायक अपने-अपने क्षेत्रों में सक्रिय होकर पार्टी
के पक्ष में मतदान करा सकें। अनूपपुर जिले की तीनों विधानसभा में कांग्रेस का कब्जा
है और यह कांग्रेस के विधायकों के लिए कठिन परीक्षा है कि अपने-अपने क्षेत्रों से पार्टी
प्रत्याशी के लिए अधिक से अधिक मतदान कराकर मुख्यमंत्री के करीबी हो सकें और मंत्री
पद पा सकें। कांग्रेस ने अनूपपुर विधायक बिसाहूलाल सिंह को मंत्री न बनाकर पहले ही
अपमान कर चुकी है अब यह चुनावी लालीपॉप पकड़ा कर उन्हें फिर से सक्रिय करने का प्रयास
किया है। इसी सक्रियता में बिसाहूलाल ने मुख्यमंत्री के सामने प्रण लिया है कि अपने
क्षेत्र में कांग्रेस को अधिक मत दिलाऊंगा नहीं तो भोपाल नहीं जाऊंगा। ऐसा प्रण लेना
राजनीति में कहां तक सही है। विधानसभा में लोग भाजपा के प्रत्याशी व मुख्यमंत्री से
नाराजगी के कारण कांग्रेस को विजय मिली थी। जरूरी नहीं कि लोकसभा में भी लोग उसी दल
का अपना मतदान करें। समय के साथ व्यक्ति और पार्टियां बदल जाती हैं। मतदान विधानसभा
में व्यक्ति को मतदान किया था न कि पार्टी को, किंतु पार्टी ने यह माना कि यह मतदान
पार्टी के पक्ष में रहा है। भाजपा विधानसभा चुनाव में जिले की तीनों सीटों में प्रत्याशी
चयन सही करती तो शायद यह स्थिति न होती। इसीलिए शिवराज का गुरूर मतदाताओं ने तोड़ा
और बता दिया कि मतदाता से बड़ा कोई नहीं होता है। विधानसभा पुष्पराजगढ़ में भी कमोवेश
ऐसे ही हालात हैं, जहां लोग विधानसभा में प्रत्याशी से नाराज थे, जिसका फायदा कांग्रेस को मिला। तो
दूसरी ओर लोकसभा में स्थिति विपरीत है। मंत्री पद की चाहत पुष्पराजगढ़ विधायक ने प्रत्याशी
के साथ दौरे कर यह बता रहे हैं कि पार्टी के लिए जुटे हैं। पार्टी व्यापम के आरोपी
को मंत्री पद नहीं बना पायेगी इनके लिए भी यह लालीपॉप से कम नहीं है। कोतमा विधानसभा
में पहली बार विधायक बने सुनील सराफ के लिए जरूर अपनी विश्वसनीयता साबित करने का दबाव
है। जिसमें वो कितना सफल होंगे यह तो समय बतायेगा। चुनावी शोरगुल शांत, मतदाता की खामोशी का ऊंट
किस करवट बैठेगा यह तो २३ मई को पता चलेगा, किंतु एक बात तय है कि मतदाता अपने
मन में ठान चुका है कि वह किसे अपना मत देकर दिल्ली पहुंचायेगा। नये चेहरे अथवा पुराने
प्रत्याशी में किसे चुनता है।
मंगलवार, 16 अप्रैल 2019
100 डायल पर प्राप्त सूचना पर बचाया गया बचपन, देवरी में रोका गया बाल विवाह
अनूपपुर। बाल विवाह पर नकेल कसने के लिए जिला प्रशासन सक्रिय
है। अभियान में आमजनो का सहयोग मिल रहा है। कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर एवं पुलिस अधीक्षक
जे.एस.राजपूत के निर्देशानुसार प्रशासनिक एवं पुलिस अमला सक्रियता दिखा रहा है। गतरात्रि
ग्राम देवरी से 100 डायल को महरा समाज द्वारा बाल विवाह किए जाने की शिकायत मिली। जहां
से महिला एवं बाल विकास विभाग की अधिकारीयों को जानकारी मिलने पर महिला एवं बाल विकास
विभाग की अधिकारी मंजुशा शर्मा एवं थाना प्रभारी चचाई अरविंद साहू ने मंगलवार की सुबह
स्थल पर पहुँचकर बाल विवाह को रोका एवं मासूम बचपन को बर्बाद होने से बचा लिया। कलेक्टर
ने राजस्व, महिला एवं बाल विकास विभाग, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग आदि के मैदानी अमलों को बाल विवाह की कुरीति
पर नजर रखने एवं त्वरित कार्यवाही करने हेतु सूचित करने के लिए निर्देशित किया गया
है। इसके साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों एवं ऐसे क्षेत्र जो बाल विवाह हेतु संवेदनशील हैं
वहाँ जागरूकता लाने हेतु निर्देशित किया गया था। इस कुरीति को मिटाने के अभियान में
आमजनो का सहयोग अपेक्षित है अगर कोई भी प्रबुद्ध नागरिक ऐसी किसी भी घटना का होना पाते
हैं तुरंत सूचित करें। कलेक्टर द्वारा टेंट हाउस शादी कार्ड मैरिज गार्डन आदि के संचालकों
विवाह से जुड़े अन्य व्यक्ति सेवा प्रदाताओं को भी बाल विवाह हेतु सेवा प्रदाय न करने
के लिए आदेशित किया गया है। उक्त के उल्लंघन पर बाल विवाह निषेध अधिनियम के तहत 2 वर्ष
का सश्रम कारावास अथवा 1 लाख तक का जुर्माना या दोनो से दंडित किया जा सकता है।
शुक्रवार, 12 अप्रैल 2019
16 लाख से अधिक मतदाता 13 प्रत्याशीयों के भाग्य का करेगें फैसला
अनूपपुर। शहडोल ससंदीय क्षेत्र के
लिए अंतिम दिन १२ अप्रैल को नाम वापसी की प्रक्रिया में निर्दलीय प्रत्याशी तेज प्रताप
सिंह उईके ने अपना नाम वापस ले लिया है। शुक्रवार की दोपहर नाम वापसी की प्रक्रिया
समाप्ति पर जिला निर्वाचन अधिकारी चंद्रमोहन ठाकुर द्वारा सभी प्रत्याशियों को प्रतीक
चिह्न भी आवंटित करा दिए गए। जिसके साथ ही शहडोल लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र 12 (अजज)
के लिए अब कुल 13 प्रत्याशी मैदान में खड़े हैं। इन प्रत्याशियों के बीच ही शहडोल लोकसभा
चुनावी महामुकाबला होगा। इसमें 1646230 मतदाताओं द्वारा किसी एक के सिर जीत का सेहरा
बांधा जाएगा। प्रत्याशियों को आवंटित हुई प्रतीक चिह्नों में केशकली कम्यूनिस्ट पार्टी
ऑफ इण्डिया को बाल और हसिया, प्रमिला सिंह कांग्रेस को
हाथ, मोहदल
बहुजन समाज पार्टी को हाथी, हिमाद्री सिंह भारतीय जनता पार्टी को कमल, कमला प्रसाद बैगा भारतीय
शक्ति चेतना पार्टी को चाबी, मीरा सिंह छत्तीसगढ़ विकास गंगा राष्ट्रीय पार्टी को हेलमेट,
लक्ष्यपत सिंह पीपुल्स
पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक) को फलो से
युक्त टोकरी, विमल सिंह कोंर्चें गोंडवाना गणतंत्र पार्टी को आरी, गोकुल सिंह निर्दलीय को गैस का चूल्हा,
झमक लाल निर्दलीय को
ड्रिल मशीन, दुर्गा मौसी निर्दलीय को हांडी, नारायण सिंह उईके निर्दलीय को चिमनी, मन्ना सिंह निर्दलीय को नारियल
फार्म चुनाव चिह्न प्राप्त हुए हैं। प्रतीक चिह्नों की प्राप्ति के साथ ही शनिवार से
प्रत्याशियों द्वारा अपने पक्ष में मतदाताओं को रिझाने प्रचार प्रसार का कार्य आरम्भ
किया जाएगा। यह सिलसिला २६ अप्रैल की शाम ५ बजे तक जारी रहेगा। जिसमें प्रत्याशी आयोग
के निर्देशानुसार प्रचार प्रसार करंेगें। जबकि २७ अप्रैल को प्रत्याशी बिना शोर-शराबे
के मतदाताओं के घरों पर दस्तक देकर वोट की अपील करेंगे। विदित हो कि शहडोल संसदीय क्षेत्र
के लिए आयोग के निर्देश में २ अप्रैल से नाम निर्देशन पत्र भरने की प्रक्रिया आरम्भ
की गई थी।
राष्ट्रीय गौ रक्षा संघ के राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री मनोनीत हुए संग्राम सिंह
अनूपपुर। राष्ट्रीय गौ रक्षा संघ के राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री नियुक्त हुए संग्राम सिंह यह जानकारी सुनील शर्मा राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी राष्ट्रीय गौ रक्षा संघ ने फोन पर सूचना दी उन्होंने बताया पिछले दिनों राष्ट्रीय गौ रक्षा संघ मध्य प्रदेश के अध्यक्ष के क्रियाकलापों से नाराज होकर संग्राम सिंह ने संभागीय अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया गया था इस्तीफे की कॉपी राष्ट्रीय कार्यालय पहुंचते ही राष्ट्रीय महामंत्री रजनी कांत उपाध्याय जी ने यह जानकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष आचार्य जनार्दन देव जी को दिया अचार्य जनार्दन देव जी तुरंत फोन से संपर्क कर संग्राम सिंह को राष्ट्रीय कार्यालय बुलाया और उनसे बातचीत कर उन्हें राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री का दायित्व सौंपा क्योंकि संग्राम सिंह जी का राष्ट्रीय गौ रक्षा संघ में काफी योगदान रहा है और राष्ट्रीय अध्यक्ष जी उनके क्रियाकलापों से पहले ही प्रभावित थे इसलिए उन्होंने संग्राम सिंह को यह दायित्व सौंपा है राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी सुनील शर्मा ने बताया कि अब संग्राम सिंह पूरे भारत वर्ष का संगठन का दायित्व संभालेंगे उन्हें राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री बनाया गया है संगठन का विस्तार पूरे भारतवर्ष में उन्हें ही देखना है और गौ रक्षा के लिए संकल्पित होकर कार्य करना है मीडिया प्रभारी सुनील शर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जी संग्राम सिंह से इतने प्रभावित हुए की उन्होंने खुद अपने हाथों से उनके नियुक्ति पत्र लिखा जो कि राष्ट्रीय गौ रक्षा संघ के इतिहास में पहली बार हुआ है इस मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष आचार्य जनार्दन देव जी के अलावा राष्ट्रीय महामंत्री रजनी कांत उपाध्याय राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष संतोष देव जी मैं खुद राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी सुनील शर्मा एवं दिल्ली कार्यालय प्रभारी परमानंद मिश्रा जी के उपस्थिति में संग्राम सिंह जी को राष्ट्रीय गौ रक्षा संघ का राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री का दायित्व सौंपा गया
सदस्यता लें
संदेश (Atom)
तुलरा में बिरासनी देवी के दर्शन को पहुंचे हाथी, बाघिन ने जालेश्वर मंदिर के पास डाला डेरा
रात गस्ती का वाहन गिरा 15 फीट नीचे खाई में,चालक ने कूद कर बचाई जान अनूपपुर। वन परिक्षेत्र राजेंद्रग्राम के मंगलवार की सुबह दोनों हाथी बेनी...
-
अनूपपुर।पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर रेल मंडल अंतर्गत न्यू कटनी जंक्शन (एनकेजे) सी केबिन पर एनकेजे सी केबिन व एनकेजे होम सिग्नल तक डबल लाइन ...
-
अनूपपुर कोतवाली में घंटों कटता रहा बवाल. अनूपपुर। सोशल मीडिया में मैटर शेयर करने के बाद एक समुदाय विशेष के कुछ युवकों द्वारा आरोपी युव...
-
बातचीत का आडियों वायरल में महिला मित्र को गाड़ी देने की बात कहीं अनूपपुर। विधानसभा चुनाव के तीन दिन ही शेष है 17 नवंबर को मतदान होगा इस ...
-
सोशल मीडिया में बायरल हुआ पत्र अनूपपुर। चुनाव में भाजपा को मिली हार के साथ जैतहरी जनपद की हार से परेशान अनूपपूर विधायक व खाद्य मंत्री बिसा...
-
अनूपपुर। डिंडौरी जिले से प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में शहडोल आ रही बस पलट गई। हादसा सुबह करीब 11 बजे अनूपपुर जिले की सरई चौकी अंतर्गत बगदरा...
-
अनूपपुर। जिले में गिरते तापमान से पड़ रही ठण्ड एवं शीत लहर के प्रकोप को दृष्टिगत रखते हुए बुधवार को कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने जिले के सभ...