https://halchalanuppur.blogspot.com

शनिवार, 4 अगस्त 2018

राष्ट्रीय शिक्षक पुरूस्कार में अपात्र शिक्षक का किया चयन, जिला चयन समिति पर उठे सवाल



पिछले वर्ष भी राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान में भी अपात्र का दिलाया गया था पुरूस्कार
अनूपपुर। राष्ट्रीय शिक्षक पुरूस्कार वर्ष २०१७-१८ में जिला चयन समिति द्वारा लोक शिक्षण संचालानालय द्वारा दिए गए निर्देशो की अवहेलना करते हुए जिले में तीन शिक्षको का नाम चयनित कर भेजा गया, जिनमें पहले नाम में एकलव्य विद्यालय में अटैच अध्यापक अमित प्रताप सिंह, शा.उमा. विद्यालय भाद के वरिष्ठ अध्यापक अंजली सिंह एवं माध्यमिक विद्यालय मेडिय़ारास के शिक्षक पुरूषोत्तम पटेल है। वहीं जिला चयन समिति द्वारा जिले में हमेशा से सुर्खियों और विवादितो से घिरे अध्यापक अमित प्रताप का नाम राष्ट्रीय शिक्षक पुरूस्कार के लिए अपात्र के बावजूद जिला चयन समिति द्वारा सूची में पहला स्थान राज्य स्तरीय चयन समिति को भेजा दिया गया है। गत वर्ष भी जिला स्तरीय चयन द्वारा राज्य स्तरीय शिक्षक पुरूस्कार कन्या हाई स्कूल जैतहरी के व्याख्यता डी.सी. मिश्रा को विभाग द्वारा दंडित किए जाने के बाद भी चयन समिति द्वारा राज्य स्तरीय पुरूकार से सम्मानित करा दिया गया था बाद में मामला उजागर होने पर पुरूस्कार वापसी की कार्यवाही की बात भी कही गई थी।
विवादो एवं सुर्खियो में अमित का नाम सूची मे पहला
जिला स्तरीय चयन समिति द्वारा राष्ट्रीय शिक्षक पुरूस्कार के लिए चयनित पहला नाम अमित प्रताप की योग्यता पर ही प्रश्र चिन्ह खड़ा हो गया है, जिसमें शा. बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बेनीबारी में पदस्थ अध्यापक संवर्ग अमित प्रताप सिंह को छात्रो को ट्यूशन  पढ़ाने के आरोप में ४ अप्रैल २०१४ को निलंबित कर विभागीय जांच के आदेश हुए बाद में अमित प्रताप को बहाल करते हुए ग्रामीण अंचल से हटाकर शहरी क्षेत्र में अटैच किया गया, इसके साथ ही एकलव्य विद्यालय में अतिथि शिक्षक अरूण कुमार तिवारी के साथ अध्यायपन कार्य के दौरान कक्षा में पहुंच अपशब्दो का प्रयोग कर मारपीट की गई, जिसमें अतिथि शिक्षक की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने अमित प्रताप ङ्क्षसह के खिलाफ २९४, ३२३, ५०६ के तहत कार्यवाही भी की गई थी। ऐसे में राष्ट्रीय शिक्षक पुरूस्कार में अमित प्रताप सिंह निष्कलंक से अछूते नही है बावजूद चयन समिति सब कुछ जानते हुए भी सूची में पहला नाम दिया गया।
मापदंडो और योग्यता को किया गया दर किनार
राष्ट्रीय शिक्षक पुरूस्कार के लिए भारत सरकार द्वारा निर्धारित किए गए योग्यता एवं मापदंडो को आधार मानते हुए लोक शिक्षण संचालनालय भोपाल द्वारा ११ बिन्दु के पालन कर जिले से शिक्षको को चयनित किया जाना था, लेकिन जिला स्तरीय चयन समिति द्वारा ऑन लाईन आवेदको के द्वारा उन बिन्दुओ पर पोर्ट फोलियो के माध्यम से अपलोड किए गए आवश्यक दस्तावेज, शिक्षको के चरित्र निष्कलंग, विभागीय एवं अपराधिक कार्यवाही प्रचलन में न होने, जनभागीदारी के लिए किए गए कार्यो, व्यक्तिगत साहित्य का प्रकाशन, विद्यालय के तीन वर्षो के दौरान शिक्षक की वार्षिक गतिविधि सहित मादंडो का दर किनारे कर शिक्षको का चयन किया गया है।
जिला चयन समिति पर भी उठे सवाल
राष्ट्रीय शिक्षक पुरूकार में जिले के तीन शिक्षको का नाम भेजा जाना था, जिसमें जिला चयन समिति में  कलेक्टर द्वारा नामांकित शिक्षा विद् जिला पंचायत सीईओ सलोनी सिड़ाना, अध्यक्ष जिला शिक्षा अधिकारी यू.के. बघेल द्वारा एपीसी देवेश सिंह बघेल को उक्त कार्य को संपादित करने प्रभारी बनाया गया था। जिसमें देवेश ङ्क्षसह बघेल द्वारा शिक्षको के चयन मेंं विषंगति पूर्ण कार्यवाही की गई तथा अध्यापक द्वारा ऑनलाईन आवेदन में शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने का कोई अभिलेख अपलोड किए गुणानुक्रम में सूची में वरीयता अध्यापक अमित प्रताप को मनमानी ढग़ से चयनित कर पहला स्थान दिया गया है।
जिला चयन समिति की विषंगतियों पर म.प्र. शिक्षक संघ ने सौंपा ज्ञापन
म.प्र.शिक्षक संघ द्वारा राष्ट्रीय शिक्षक पुरूस्कार वर्ष २०१७-१८ में जिला चयन समिति द्वारा की गई विषंगति पर लोक शिक्षण संचालनालय भोपाल के आयुक्त को ४ सूत्रीय ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में जिला चयन समिति द्वारा शिक्षक एवं अध्यापको के मूल्यांकन हेतु ऑनलाईन संलग्रक ने दर्शित कटेगिरी ए और बी के अनुसार बिन्दुवार मूल्यांकन नही करने और न ही आवेदको द्वारा दी गई जानकारी का भौतिक सत्यापन परीक्षण किया गया, जिला चयन समिति द्वारा निर्देशानुसार कार्यवाही विवरण पंजी संधारित नही किए जाने, अपात्र अध्यापको को प्रथम स्थान में दर्शाया जाना, संबंधित अध्यापक की प्रथम नियुक्ति तिथि ५ अप्रैल २००७ है जो अपने निर्धारित शैक्षणिक सेवा अवधि पूर्ण नही होने, जिला चयन समिति के अध्यक्ष यू.के. बघेल जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा स्वयं न करते हुए उनके स्थान पर एपीसी देवेश सिंह बघेल द्वारा कलेक्टर अनुग्रह पी एवं जिला पंचायत सीईओं सलोनी सिडाना के समक्ष जानकारी छिपाते हुए अमित प्रताप सिंह का नाम बिना शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने का कोई भी अभिलेख पोर्ट फोलियों में अपलोड नही होने के बावजूद पहला नाम अमित प्रातप का नाम दिए जाने का आरोप लगाए है।
इनका कहना है
मुझे जानकारी मिली है, मामले की जांच करवाई जा रही है।
डॉ. सलोनी सिडाना, जिला पंचायत सीईओ

रेत का अवैध परिवहन करते एक ट्रैक्टर जब्त



अनूपपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत 3 अगस्त को रेत का अवैध परिवहन करते एक ट्रैक्टर को जब्त करते हुए खनिज अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई। मामले की जानकारी देते हुए सहायक उप निरीक्षक मंगला दुबे ने बताया कि 3 अगस्त की रात गश्त के दौरान  ट्रैक्टर क्रमांक एमपी 65 एमए 2136 को रोकते हुए वाहन में लोड रेत से संबंधित दस्तावेजो की मांग की गई।  जहां चालक मथुरा प्रसाद राठौर निवासी हर्री द्वारा मौके पर किसी तरह का दस्तावेज नही उपलब्ध कराया गया जिसके बाद पुलिस ने धारा 4/21, 53,1 (5), 1/18 खान खनिज परिवहन के तहत कार्यवाही की गई थी।

आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर एसपी ने ली बैठक



अनूपपुर। आगामी विधान सभा २०१८ की चुनाव के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक तिलक सिंह द्वारा संयुक्त कलेक्ट्रेट सभागार में 4 अगस्त को तैयारियों को दृष्टिगत रखते हुए समस्त अनुविभागीय अधिकारी, थाना एवं चौकी प्रभारियों, रक्षित निरीक्षक, चुनाव सेल प्रभारी की पुलिस बैठक ली गई। जिसमें चुनाव हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। जिसमें मतदान केन्द्रो की संख्या, क्रिटिकल मतदान केन्द्रो की जानकारी, शहरी एवं ग्रामीण मतदान केन्द्रो की जानकारी, नए मतदान केन्द्रो की संख्या, जिले के बाहर से आने वाले मार्गो की जानकारी, आवश्यक बल की जानकारी, चुनाव में सुरक्षा व्यवस्था के लिए आवश्यक सामाग्री, पूर्व के चुनावों के समय घटित घटनाओं की जानकारी एवं उनको रोकने के आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। इसके अलावा समय-समय पर म.प्र. निर्वाचन आयोग द्वारा मांगी गई जानकारियों को तत्काल तैयार कर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में भेजने हेतु निर्देशित किया गया है।

जर्जर भवन में २ शिक्षको के भरोसे ७६ छात्र-छात्राएं अध्ययन पाने मजबूर



अनूपपुर। जनपद पंचायत अनूपपुर के ग्राम पंचायत ऊरा के प्राथमिक पाठशाला जमुडी भवन जर्जर हो चली है। जहां बारिश के दौरान कक्ष में पानी टपकने के कारण छात्र-छात्राओं के अध्यापन कार्य में दिक्कते आ रही हैं। ग्रामीणों ने बताया कि प्राथमिक पाठशला का भवन छप्पर वाला है, जो कि काफी पुराना है। जिसके कारण दुर्घटना की आशंका भी बनी रहती है। बताया जाता है कि प्राथमिक पाठशाला के भवन में मात्र दो कमरे ही हैं। जिसमें से एक कक्ष कार्यालीन है तथा एक कक्ष में 76 छात्रो को एक साथ बैठाकर 2 शिक्षको द्वारा अध्यापन कार्य कराया जाता है। वहीं दो शिक्षको में एक शिक्षक कार्यालयीन कार्य करते है वहीं एक शिक्षक के भरोसे पढाई का जिम्मा है। जिसके कारण छात्र-छात्राओं की गुणवत्ता युक्त शिक्षा मिलने पर प्रश्रचिन्ह खड़ा हो रहा। शिक्षकों द्वारा कई बार वरिष्ठ अधिकारियों को पत्राचार भी किया गया बावजूद इसके इस ओर किसी तरह का ध्यान नही दिया जा रहा।

सपाक्स की जिला स्तरीय बैठक आज



अनूपपुर। जिला मुख्यालय में सपाक्स की जिला स्तरीय बैठक का आयोजन आज 5 अगस्त को हॉटल मंदाकनी के सभागार में शाम 5.30 बजे से की गई है। बैठक की जानकारी देते हुए सपाक्स के जिला अध्यक्ष जयप्रकाश नारायण शर्मा एवं ब्रजभूषण शुक्ला ने बताया कि आयोजन में पूर्व संभागायुक्त हीरालाल त्रिवेदी एवं प्रतांध्यक्ष सपाक्स डॉ. के.एल साहू की अध्यक्षता में होगा। बैठक का उद्देश्य आरक्षक का मूल उद्देश्य समाज के पिछडे तबके को मुख्य धारा में लाना था ना कि समाज को उनके अधिकारी से वंचित करना, सपाक्स वर्ग के प्रतिभाशाली बच्चो की योग्यता को आरक्षण को कुछ प्रतिशत लोगो ने अपने घर में बंधक बनाकर आरक्षण के मूल उद्देश्यो को ही समाप्त कर दिया। आरक्षण के माध्यम से जिसे एक बार नौकरी प्राप्त हो गई हो वह अपने बच्चो को पालन पोषण करने में सक्षम हो जाता है फिर भी उसके ही बच्चो को निरंतर आरक्षण का लाभ मिलता रहता है। जो कि आरक्षण के मूल उद्देश्य के विपरीत होकर समाज के साथ-साथ आरक्षित वर्ग के साथ भी धोखा है इसलिए आरक्षण जातिगत स्तर के स्थान पर न होते हुए आर्थिक आधार पर होना चाहिए। इसके लिए सम्पूर्ण समाज को संगठित होकर एक साथ मिलकर देश व्यापी आंदोलन करने की आवश्यकता है। इन उद्देश्यो को लेकर बैठक का आयोजन किया गया है।

स्वरोजगार योजनाओं का लाभ उठाकर युवा सफल उद्यमी बनें- विधायक श्री रौतेल



जिला स्तरीय स्वरोजगार सम्मेलन में 901 हितग्राहियों को हितलाभ वितरित
अनूपपुर। जिला स्तरीय हितग्राही सम्मेलन का आयोजन विधायक रामलाल रौतेल की अध्यक्षता में आईटीआई भवन में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में संभागायुक्त जे.के.जैन, कलेक्टर अनुग्रह पी.,जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ.सलोनी सिडाना, अपर कलेक्टर डॉ.आर.पी.तिवारी सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी, कार्यालय प्रमुख पत्रकार बड़ी संख्या में हितग्राही तथा युवा उपस्थित थे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुये विधायक ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा विभिन्न स्वरोजगार योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। बडी संख्या में पात्रताधारी लाभान्वित होकर हितलाभ प्राप्त कर रहे है। आपने कहा कि राज्य सरकार ने सभी  वर्गों के लिये कल्याणकारी योजनायें प्रारंभ की है। जिससे ब$डी संख्या में लोग लाभान्वित हो रहे हैं। जरूरत है कि लोग हितलाभ लेने के लिये योजनाओं को जाने तथा पात्रता अनुसार लाभ प्राप्त करें। आपने इस अवसर पर कहा कि कौसल विकास के तहत युवाओ को हुनरमंद बनाकर रोजगार व स्वरोजगार से जोडने की पहल की जा रही है, जिसका लाभ युवाओं केा उठाना चाहिये। आपने सभी  उपस्थित हितग्राहियों के उज्जवल भविष्य की कामना की।
इस अवसर पर कलेक्टर अनुग्रह पी.ने स्वरोजगार योजनाओं का लाभ उठाकर युवाओं उद्यम स्थापित करने को प्रेरित किया। आपने कहा कि जिले में स्वरोजगार स्थापना की बडी संभावनायें हैं।
सम्मेलन में बंटे हितलाभ 
जिला स्तरीय स्वरोजगार सम्मेलन में जिला व्यापार एवं उधोग केन्द्र के 124 मुख्यमंत्री जनकल्याण (संबंल) योजना के ४८, जिला अंत्यावसायी सहारी विकास समिति के 58, जनजाति कल्याण विभाग के २३०, घुमक्कड जाति के ३, पिछडा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण के ४३, नगरीय विकास एवं आवास विभाग के १५२, खादी ग्रामोद्योग के ३२, हथकरघा के १९, माटी कला बोर्ड के २, आजीविका मिशन के ११०, पशुपालन विभाग के १८०, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के ८ के साथ ही लाडली लक्ष्मी योजना तथा शहरी आजीविका परियोजना, संबंल योजना के अनुग्रह सहायता राशि के हितलाभ वितरित किये गये। अतिथियों द्वारा प्रतीकात्मक रूप से योजनानुसार २-२ हितग्राहियों को मंच से हितलाभ प्रदान किये गये।
स्वच्छ सर्वेक्षण एप का लोकार्पण
स्वरोजगार सम्मेलन में स्वच्छ अनूपपुर सुघड़ अनूपपुर को दृष्टिगत रख गांव-गांव तथा गांव-गांव चलाये जा रहे स्वच्छ भारत अभियान के तहत अनूपपुर की पहचान स्थापित करने जिले का स्वच्छता लोगो तथा एप का लोकार्पण मंचासीन अतिथियो द्वारा किया गया। स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण एप्स जिले के नागरिक अपलोड कर एप्स के माध्यम से स्वच्छता संबंधी फीडबैक प्रदान कर सकते हैं। एप में दिये गये फीडबैक के आधार पर स्वच्छ अनूपपुर की परिकल्पना को साकार किया जा सकेगा।

जिला स्तरीय खाद्य सुरक्षा सतर्कता समिति की बैठक खाद्य उपभोक्तओं के हित में लिये गये निर्णय



अनूपपुर। जिला स्तरीय खाद्य सुरक्षा सतर्कता समिति की बैठक अध्यक्ष व विधायक रामलाल  रौतेल की अध्यक्षता में जिला पंचायत सभागार में आयोजित की गयी। बैठक में बैठक मे समिति की सचिव व जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ.सलोनी सिडाना, सदस्य राहुल पाण्डेय,जिला आपूर्ती अधिकारी, डी.आर.सी.एस., नागरिक आपूर्ती निगम के अधिकारी,एम.डी.एम की प्रभारी अधिकारी पूनम सिंह सहित खद्य विभाग के अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में खाद्यान्न हितग्राहियों के लिये लागू की गयी पीओएस मशीन में अंगूठा लगाने के बाद राशन उठाओ करने संबंधी प्राप्त दिशा निर्देश पर चर्चा की गयी जिस पर निर्णय लिया गया कि सभी खाद्यान्न हितग्राहियों को प्रचार-प्रसार कर जानकारी उपलब्ध करायी जाये ताकि वह विभागीय प्रक्रिया से अवगत होकर पीओएस मशीन में खाद्यान्न उठाओ के लिये अंगूठा लगा सके। जिला आपूर्ती अधिकारी ने बैठक में बताया कि ९५ राशन दुकानो में आधार से खाधान्न वितरण किया जा रहा है। आधार बायोमेट्रिक जरूरी किया गया है। फिर भी वर्तमान में आधार बायोमेट्रिक नहीं होने पर समग्र से राशन का उठाव किया जा रहा है। आपने कहा कि जल्द से जल्द आधार वेरिफिकेशन के कार्य को जिले में पूर्ण करने की कार्यवाही की जायेगी। समिति के सदस्य ने राशन दुकानो का संचालन बाजार दिवस में करने का प्रस्ताव रखा जिस पर सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया। बैठक में वेयरहाउस का समय-समय पर निरीक्षण करने तथा खाद्यान्न के गुणवत्ता की जांच करने का भी निर्णय लिया गया। जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने माह में एक दिन सभी विकासखण्ड मुख्यालयों में खाद्य सुरक्षा सतर्कता समिति की बैठक आयोजित करने के निर्देश दिये। बैठक में नगर पंचायत अमरकंटक के पात्रता पर्ची संबंधी शिकायतो के निराकरण के लिये अमरकंटक में शिविर लगाकर समस्याओं का निराकरण करने का निर्णय लिया गया।

एएसआई सुरेश एवं अरविंद को पुलिस अधीक्षक ने किया पुरूस्कृत



अनूपपुर। जिले के प्रत्येक थानो में पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्यो के लिए २२ जुलाई से २८ जुलाई की अवधि में किए गए कार्यो की समीक्षा के दौरान सप्ताह का श्रेष्ठ कर्मी के रूप में थाना चचाई के सहायक उप
निरीक्षक सुरेश अहिरवार एवं थाना कोतमा के सहायक उप निरीक्षक अरविंद दुबे को चयनित कर ५००-५०० रूपए नगद पुरूस्कार के साथ सम्मानित किया गया है। पुलिस अधीक्षक तिलक सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि चचाई थाने में ऑपरेशन मुस्कान के तहत १ बालक, २ बालिकाएं एवं १ महिला की दस्तायाबी पर सहायक उपनिरीक्षक सुरेश अहिरवार एवं थाना कोतमा में संपत्ति संबंधी अपराध में मशरूका बरामदगी व गिरफ्तारी में धारा ४५७, ३८० में आरोपी राजा बसोर, संतोष बसोर, सैफ अली, बित्तू उर्फ विकास भरिया के कब्जे से चांदी के जेवरात कीमत १३०० २५ हजार रूपए के जब्त आरोपियों को गिरफ्तार करने के सराहनीय कार्य पर पुरूस्कृत किया गया है।

शुक्रवार, 3 अगस्त 2018

खुले में कचरा फेंकने वालों की अब खैर नहीं- सीएमओ



अनूपपुर। स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत चलाए जा रहे अभियान के मद्देनजर नपा अनूपपुर के सीएमओ अशीष शर्मा ने नपा के कर्मचारियों एवं सफाई कर्मियों को कड़े निर्देश देते हुए कहा कि आवासीय क्षेत्र एवं व्यापारिक प्रतिष्ठानों के ऐसे लोग जो खुले में कचरा फेंकते हैं उनकी निगरानी रखते हुए फोटोग्राफ बना कर मनाही और नहीं मानने अर्थदंड से दंडित किया जाएगा।  सीएमओ ने कहा कि नपा परिषद के आवासीय क्षेत्र में पहली बार मना करने पर न माने जाने पर ५० रूपए एवं दूसरी बार १०० रूपए या उससे अधिक पाए जाने पर २५० रूपए, इसी तरह व्यापारिक क्षेत्र में पहली बार ५०, दूसरी बार २०० से अधिक और मना करने के बावजूद भी अगर प्रतिष्ठान मालिक के द्वारा बार-बार कचरा फेंका जा रहा है तो ५०० रूपए के अर्थदंड से दंडित कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

400 रूप्ए के विवाद पर भाई ने की अपने बडे भाई की हत्या



हत्या के बाद साक्ष्य छिपाने थाने पहुंच दी झूठी सूचना, आरोपी गिरफ्तार
अनूपपुर। करनपठार थाना अंतर्गत ग्राम कंचनपुर में 31 जुलाई की रात दो सगे भाईयों के बीच पैसो को लेकर हुए विवाद में छोटे भाई गोविंद सिंह उम्र ४९ वर्ष ने बडे भाई पती सिंह के सर पर डंडे से मारकर हत्या कर 1 अगस्त को थाना पहुंच अपने भाई की मृत्यु हो जाने की सूचना दी। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच शव निरीक्षण किया, जहां मृतक के चेहरे में चोट के निशान पाए गए। जिसके बाद पुलिस ने पंचनामा तैयार कर पीएम कराते हुए मर्ग कायम कर मामले की जांच प्रारंभ की। जांच में सूचनाकर्ता छोटा भाई गोविंद ही अपने बडे भाई के हत्या का आरोपी निकला। जिसके बाद पुलिस द्वारा सख्ती से की गई पूछताछ पर हत्या करना स्वीकारा। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी गोविंद सिंह पिता भोग सिंह के खिलाफ धारा 302,201,117,193,203 के तहत मामला पंजीबद्घ कर 3 अगस्त को आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।
400 रूपए के विवाद में हुई हत्या
करनपठार थाना प्रभारी अरविंद साहू ने जानकारी देते हुए बताया की मृतक के सर पर मिले चोट के निशान मिलने पर हत्या की आशंका हुई, जिसके बाद जांच में 31 जुलाई की रात पती सिंह एवं गोविंद सिंह दोनो गांव से कुछ दूर शराब पीने गए हुए थे, जहां घर वापस आते समय रास्ते में छोटा भाई गोविंद ने पत्थर तोडने का 400 रूपए अपने ब$डे भाई से मांग की, जिस पर पती सिंह ने गोविंद के सर पर पत्थर से मार दिया, जिससे वे लहुलुहान हो गया तथा गुस्से में आकर गोविंद ने अपने बडे भाई के सर पर डंडे से मारकर घायल कर दिया और उसे अपने साथ घर ले जाकर घायल अवस्था में ही सुला दिया, जहां रात लगभग 1 बजे उसकी मौत हो गई।
भाई को नही मारना चाहता था जान से
आरोपी गोविंद सिंह ने बताया कि वह अपने भाई को जान से नही मारना चाहता था, उसने बताया कि घटना के समय उसने गर्मी के समय पत्थर तोडा था जिसे उसके भाई ने ही खरीदा था, जिसका 400 रूपए भाई ने नही दिया था, जहां उसने अपने भाई से अपना रूपए मांगा, जिस पर भाई गुस्से में आकर मेरे सर पर पत्थर मार दिया जिसके कारण मेरे सर से खून निकलने लगा और मैने गुस्से में आकर अपने भाई के सर पर डंडा मार दिया और घायल अवस्था में उसे ले जाकर उसके घर छोड दिया, जहां कुछ समय भाई के घर से रात लगभग १ बजे रोने की आवाज आई जहां मैने जाकर देखा तो भाई की मौत हो गई। जानकारी लगी और सूचना मेरे द्वारा पुलिस को दी गई। वहीं मामले की जांच में सूचनाकर्ता ने साक्ष्य छिपाने की नीयत से घटना की बात किसी को नही बताई।

वित्तीय अनियमितता मामले में सचिव फूलचंद के खिलाफ मामला पंजीबद्घ



1 करोड से अधिक शासकीय राशि का किया गया गबन
अनूपपुर। जनपद पंचातय पुष्पराजगढ के ग्राम पंचायत किरगी के तत्कालीन सचिव फुलचंद सिंह मरावी को 1 करोड 37 लाख 22 हजार 451 रूपए की शासकीय राशि आहरण कर वित्तीय अनियमितता किए जाने की पुष्टि होने पर 8 जून को जिला पंचायत सीईओ डॉ. सलोनी सिडाना ने पद से पृथक करते हुए जनपद सीईओ पुष्पराजगढ राजेन्द्र त्रिपाठी को एफआईआर करने के निर्देश दिए थे। जिसके बाद 2 अगस्त को राजेन्द्रग्राम थाने में सचिव फूलचंद मरावी के खिलाफ धारा 409,420 के तहत मामला पंजीबद्घ करते हुए मामले की विवेचना प्रारंभ कर दी गई है। वहीं पंचायत राज संचालनालय म.प्र. के संचालक ने 2 अगस्त को सचिव फूलचंद मरावी को अपने पदीय कर्तव्यो के निर्वहन में लापरवाही बरते जाने के कारण दो वेतन वृद्घि असंचयी प्रभाव से रोकने का दंड दिया जाकर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अनूपपुर को आदेश क्रमांक 1903/जिप./पं. प्रको/धारा 40/92/2018 दिनांक 8/062018 द्वारा दीर्घशास्ति स्वरूप पद से पृथक किए जाने का आदेश निरस्त करते हुए अपीलांट फूलचंद मरावी को सेवा में बहाल कर ग्राम पंचायत धीरूटोला जनपद पुष्पराजगढ में पदस्थ किए जाने का आदेश जारी किया गया। लेकिन आदेश के कुछ समय पहले ही सचिव फूलचंद के खिलाफ मामला पंजीबद्घ हो चुका था। मामले की जानकारी देते हुए राजेन्द्रग्राम थाना प्रभारी रामनाथ आर्मो ने बताया कि जनपद पुष्पराजग$ढ के खंड पंचायत अधिकारी जागृत सिंह द्वारा 26 जुलाई को सचिव फूलचंद मरावी के खिलाफ 1 करोड 37 लाख 22 हजार 451 रूपए की शासकीय राशि आहरण कर वित्तीय अनियमितता की 11 बिन्दुओ की शिकायत की गई थी, जिसमें हरिजन बस्ती विकास मद पीसीसी सडक निर्माण मोहन चौधरी के घर से आयोध्या प्रसाद के घर तमक ग्राम किरगी में 1 लाख 84 हजार 300 रूपए के दुरूपयोग, म.प्र. पंचायत राज एवं ग्राम स्वराज अधिनियम 1993 सहपठित म.प्र. पंचायत नियम १८४९ के नियम 5 (1234) के विपरित नजूल भूमि में बिना सक्षम प्रधिकारी के अनुमति व तकनीकी व प्रशासकीय स्वीकृत प्राप्त किए 44 लोगो से 53 लाख 95 हजार ऊपर ही ऊपर अधूरे निर्मित दुकानो को आवंटित करते हुए प्राप्त राशि को पंचायत के खाते में जमा न कर नियम विरूद्घ स्वयं व्यय करना, कन्या मैट्रीक छात्रावास राजेन्द्रग्राम में 2 अतिरिक्त कक्ष के लिए प्राप्त राशि में से बिना कार्य पूर्ण कराए १ लाख 50 हजार अधिक राशि आहरित करने, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में निर्मित किचेन शेड की दिवाल को जोडकर बिना तकनीकि व प्रशासकीय स्वीकृत प्राप्त किए 2 दुकान बनाकर 2 लोगो से 3 लाख रूपए नियम विरूद्घ आवंटित करना व प्राप्त राशि पंचायत के खाते में जमा नही करने, तहसील परिसर के सामने 8 दुकानो की नीलामी के दौरान 360 नग आवेदन पत्र विक्रय से प्राप्त 3 लाख 60 हजार रूपए एवं 2 लाख रूपए के मान से प्राप्त अमानत राशि 1 लाख 60 हजार रूपए एवं २ लाख रूपए के मान से प्राप्त अमानत राशि 16 लाख 60 हजार रूपए कुल मिलाकर 1 लाख 96 हजार के विरूद्घ ग्राम पंचायत किरगी के बैंक खाते में मात्र 7 लाख 80 हजार जमा किया गया, शेष राशि 1 लाख 18 हजार का दुरूपयोग किया जाना, पंचायत परिसर किरगी के सामने निमार्णाधीन 9 दुकानो को आरक्षण नियम का पालन किए बिना मनमाने ढग से लोगो को आवंटित करना, वर्ष 2011-12 में मनरेगा से ग्राम किरगी में शांतिधाम निर्माण कार्य में 3 लाख रूपए आहरित कर व्यय करना कार्य आज पर अधूरा होने, आईएपी मद से ग्राम किरगी से राजेन्द्रग्राम तक 237 मीटर नाली निर्माण कार्य के विरूद्घ मूल्यांकित राशि 2 लाख 608 से अधिक 5 लाख रूपए आहरित कर रूपए 2लाख 99 हजार 392 का दुरूपयोग करने, अपने स्वयं के मरावी ट्रैवल्स एवं मरावी हार्डवेयर के बिल लगाकर ग्राम पंचायत किरगी से स्वयं 53 लाख 56 हजार 525 नियम विरूद्घ आहरित करने, पंकज दुबे पिता सुखनिधान दुबे ग्राम किरगी मेट के नाम 63 लाख 66 हजार 60 रूपए नियम विरूद्घ आहरण करने कुल 1 करोड 36 लाख 85 हजार 131 रूपए अपव्यय कर धोखाधडी कर गबन की शिकायत पर सचिव फूलचंद मरावी के खिलाफ मामला पंजीबद्घ करते हुए मामले की विवेचना प्रारंभ की गई है।

बैंक अधिकारी बन की धोखाधड़ी, निकाले 40 हजार



एसपी ने सायबर के माध्यम से कराए 30 हजार वापस
अनूपपुर। बैंक अधिकारी बनकर बैंकिंग उपभोक्ताओं से खाता बंद या एटीएम एकाउंट होल्ड की बातें बताकर उपभोक्ताओं से एटीएम अंक और पासवर्ड के माध्यम से पैसे उड़ाने के मामले में एसपी के मार्गदर्शन में सायबर सेल अनूपपुर ने एक बार फिर पीडि़त खातेदार के खाते में २१ हजार से अधिक की राशि वापस दिलाने में सफलता पाई है। बताया जाता है कि 23 जून को बिजुरी निवासी मो. याहिया अंसारी पिता स्व. कासिम बल्स ने थाना उपस्थित होकर शिकायत की थी कि 20 जून को मेरे मोबाईल पर किसी अज्ञात नम्बर से फोन कर बोला कि मैं स्टेट बैंक सेवा केन्द्र का मैनेजर दीपक शुक्ला बोल रहा हूं। आपका खाता बंद हो गया है, अगर पुन: चालू करना है तो आप अपना एटीएम के आगे लिखे 16 अंक एवं एटीएम के पीछे के 3 अंक मुझे बता दें तो मैं अभी आपका खाता चालू कर दूंगा। मैं समझ नहीं पाया और सभी जानकारी के साथ-साथ मो. में आए ओटीपी नम्बर को भी बता दिया। उसके बाद मेरे मो. में एक मैसेज आया जिससे मुझे पता चला कि कोई अज्ञात व्यक्ति धोखाधडी कर मेरे खाते से ४४ हजार रूपए निकाल लिया है। पुलिस अधीक्षक तिलक सिंह ने गंभीरता से सायबर सेल अनूपपुर को जांच के लिए निर्देशित किया। जिसके बाद सायबर सेल ने तकनीकी माध्यम से ट्रांजेक्शन रोककर फरियादी की धोखाधड़ी से गई राशि में से 21,999 रूपए पुन: उसके खाते में जमा कराया। सायबर सेल के अनुसार शेष राशियों को वापस दिलाने के प्रयास किए जा रहे हैं। इस कार्य के लिए एसपी ने प्रभारी सायबर सेल राजेन्द्र प्रसाद अहिरवार और पंकज मिश्रा को उत्साहवर्धन के लिए 500-500 रूपए के नगद इनाम से पुरूष्कृत किया है।

जबलपुर सांतरागांधी के स्टॉपेज पर रेलवे बोर्ड ने लिया संज्ञान



छग नेता प्रतिपक्ष के लिखे पत्र से ठहराव पर बनी सम्भावना
अनूपपुर। रेलवे बोर्ड के पूर्व घोषित जबलपुर-सांतरागाछी साप्ताहिक हमसफर एक्सप्रेस के अनूपपुर स्टॉपेज के बजाय
शहडोल रेलवे स्टेशन स्टॉपेज पर रेलवे द्वारा किए गए ठहराव तथा इस स्टॉपेज पर छग के नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंह देव द्वारा की गई आपत्ति तथा रेल मंत्रालय को लिखे गए पत्र के बाद अब रेलवे बोर्ड हरकत में आ गई। जहां आनन फानन में रेलवे बोर्ड ने इसपर गम्भीरता दिखाते हुए पूर्व प्रस्तावित अनूपपुर स्टॉपेज पर अपनी यथा स्थिति निर्णय जाहिर की है। रेलवे सूत्र बिलासपुर के अनुसार इसपर मंत्रालय ने दो टूक में कहा है कि जब पूर्व में अनूपपुर को स्टॉपेज के लिए घोषित किया गया था तो बाद में यह शहडोल कैसे शामिल हो गई। सूत्रों का मनना है कि  रेलवे बोर्ड द्वारा लिए गए आपत्ति के बाद सम्भावना है कि रेलवे जल्द ही अनूपपुर स्टॉपेज की घोषणा कर सकती है। विदित हो कि जबलपुर-सांतरागाछी साप्ताहिक हमसफर एक्सप्रेस का शुभारंभ गुरूवार को जबलपुर से हुआ था। जिसके ठहराव के लिए पूर्व से ही रेलवे बोर्ड द्वारा अनूपपुर स्थान घोषित किए गए थे। लेकिन सांसद द्वारा नियुक्त रेल सलाहकार सदस्य ने बैठक में संभाग का हवाला देकर इसका ठहराव अनूपपुर से हटाकर इसकी जगह शहडोल को करवा दिया था। जिसपर छत्तीसगढ़ नेता प्रतिपक्ष ने अनूपपुर सहित छग के १४ विधानसभा क्षेत्रों का हवाला देते हुए पूर्व तयानुसार इस गाडी का स्टापेज जब अनूपपुर था तो इसे बदला क्यों गया? पर रेलमंत्री पीयूष गोयल को पत्र लिखकर अपना विरोध दर्ज कराया था। इसमें नेता प्रतिपक्ष श्री सिंह देव ने अपने पत्र में लिखा है कि अनूपपुर छग. का प्रवेश द्वार कहलाता है। यहां छग. के उत्तरी क्षेत्र सरगुजा संभाग जिसके अंतर्गत कोरिया, सूरजपुर, रामानुजगंज, बलरामपुर, सरगुजा तथा जशपुर जिले आते हैं। इनमें कुल १४ विधानसभा क्षेत्र हैं।

जिपं.सीईओ के खिलाफ सरपंच संघ पुष्पराजगढ ने मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन



७ दिवस के अंदर कार्यवाही नही होने पर देगे सामुहिक स्तीफा
राजेन्द्रग्राम। जनपद पंचायत पुष्पराजगढ के सरपंच संघ द्वारा जिला पंचायत अनूपपुर की सीईओ द्वारा सरपंचो को अश्लील शब्दो का प्रयोग कर गाली देने और मारने के लिए हाथ उठाने के मामले में १ अगसत को जन आर्शीवाद यात्रा में पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को १४ ग्राम पंचायतो के सरपंच, उपसरपंच एवं पंचो ने ६ सूत्री ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन के माध्यम से सरपंच संघ ने बताया कि मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अनूपपुर डॉ. सलोनी सिडाना द्वारा सरपंच ग्राम पंचायत मझौली गे$डीआमा के सरपंच कमला सिंह को मारने के लिए हाथ उठाया गया है जिसमें १ जुलाई को स्वच्छ भारत अभियान के तहत शौचालय निर्माण के कार्य ग्राम पंचायतो को सौंपा गया और मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा १५ दिवस के अंदर ओडीएफ कराने की बात कही गई, जिला पंचायत सीईओ द्वारा अपने संपर्क के ठेकेदार द्वारा एसी ब्लॉक ईटा ग्राम पंचायतो में शौचालय निर्माण में भेजा गया है साथ में अपने गृह ग्राम के राज मिस्त्रियों को बुलाकर शौचालय निर्माण का काम कराया जा रहा है, एसी ब्लॉक ईटा एवं सामग्री सरपंचो द्वारा लेने से इंकार करने पर धारा ४० लगाकर पद से हटाने की धमकी दी जा रही है, पीएम आवास निर्माण कार्य हितग्राही मूलक है एवं हितग्राही के खाते में राशि आता है एवं ४५ दिन में पूर्ण कराने की बात कही गई जनपद पंचायत पुष्पराजग$ढ आदिवासी बाहूल्य क्षेत्र है यहां की जनता कृषि पर आश्रित है बरसात का समय होने के कारण समस्त किसान अपने अपने खेती के बोवाई जोताई में लगे है जिस कारण शौचालय एवं पीएम आवास का निर्माण कार्य तीव्र गति से नही हो पा रहा है। गांव के अधिकतर पहा$डी जंगलो में स्थित है जहां पर बरसात में शौचालय निर्माण एवं आवास निर्माण की सामग्री ईट, रेत, गिट्टी, सीमेंट रोड में पडे है क्योकि रोड हितग्राहियों के घर तक न होने के कारण लोग अपने सर में रखकर घर तक ले जाते है और शौचालय निर्माण एवं पीएम आवास का निर्माण कार्य करते है इस कारण कार्य प्रगति तेज गति से नही हो पा रहा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा मझौली गेडीआमा सरपंच कमला सिंह को मारने के लिए हाथ उठाया गया और धारा ४० लगाकर पद से हटाने के बात कही गई एवं एक कार्यकर्ता व्यक्ति विष्णु सिंह पिता लक्ष्मण सिंह के ऊपर बिना कारण के एफआईआर दर्ज कराने गई व ग्राम पंचायत किरगी के सरपंच अहिल्या बाई को भी धारा ४० की कार्यवाही की गई एवं ग्राम पंचायत खजुरवार के पूर्व सरपंच को जेल भेजा गया। वहीं जनता द्वारा चुना हुआ सरपंच प्रतिनिधियों को जनताओं के सामने अश्लील बात करती है व डांट फटकार, माने के लिए हाथ उठाना और जनता के सामने अपमानित करती है। जिस पर जिला मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अनूपपुर के खिलाफ ७ दिवस के अंदर कार्यवाही करने की मांग तथा कार्यवाही नही होने जनपद पुष्पराजग$ढ के समस्त सरपंचो, उपसरपंचो व पंचो द्वारा सामुहिक रूप से कलेक्ट्रेट का घेराव कर सामूहिक त्याग पत्र दिए जाने की बात कही गई।

जिला स्तरीय कराते चयन प्रतियोगिता संपन्न



अनूपपुर। सेल्फ डिफेंस स्पोट्र्स एकेडमी अमलाई में जनजातीय कार्यविभाग अनूपपुर द्वारा २ अगस्त को जिला स्तरीय कराते चयन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें अनूपपुर जिले से लगभग ५० बालक-बालिका सम्मिलित हुए एवं २५ छात्र-छात्राओं का चयन क्षेत्र स्तरीय कराते प्रतियोगिता उमारिया के लिए किया गया। जिसमें मुख्य निर्णायक के रूप में किशोर कुमार साकेत, जिला कराते प्रशिखक अनूपपुर एवं जिला क्री$डा समिति सदस्य सुधारानी राव उपस्थित रहे एवं रेफरी जज की भूमिका सुमित यादव, अभिलाषा काछी, मोण् याहिया, मनीष चौहान ने निभाई। प्रतियोगिता में प्राचार्य शा. उमा. विद्यालय अमलाई आर.बी. प्रसाद, जिला क्रीडा अधिकारी बी.के. मिश्रा, प्रधानाध्यक्ष के.के. सिंह, जे.पी राय, आर.बी. मिश्रा, अखिलेश सिंह, अमन बैगा, अभय विश्वकर्मा आदि उपस्थित रहे।

नपा परिषद विशाल स्वास्थ्य शिविर का आयोजन 3 से 9 अगस्त तक



अनूपपुर। नगर पालिका परिषद् अनूपपुर के तत्वाधान में एक्युप्रेशर सुजोक कपिंग चिकित्सा शिविर का आयोजन ३ से ९ अगस्त तक राम जानकी मंदिर के पास मंगल भवन में आयोजित किया जा रहा है। नपाध्यक्ष रामखलेवान राठौर ने जानकारी देते हुए बताया कि एक्युप्रेशर रिसर्च ट्रेनिंग ट्रिटमेंट संस्थान जोधपुर राजसािान के विशेषज्ञो द्वारा किया जाएगा। शिविर में ब्लडप्रेशर, शुगर, मोटापा, लकवा, दमा, बावासीर, पेट के रोग, साइटिका, पुराना सिरदर्द, जुकाम, जोडो का दर्द, घुटनो का दर्द, आंख, नाक, कान की बिमारी, लंबाई ब$ढाना, मानसिक परेशानी, थायराइड, किडनी स्टोन, अनिद्रा आदि अनेक बीमारियों का इलाज बिना दवाईयों के उपरोक्त प्राकृतिक चिकित्सा एक्युप्रेशर, एक्युपंचर, सुजोक चिकित्सा द्वारा किया जाएगा।

 

गुरुवार, 2 अगस्त 2018

जबलपुर सांतरागांछी के ठहराव के लिए छ.ग. नेता प्रतिपक्ष ने लिखा पत्र

मांग पूरी न हुई तो होगा रेल रोको आंदोलन
अनूपपुर। रेलवे बोर्ड द्वारा घोषित जबलपुर सांतरागांछी साप्ताहिक हमसफर एक्सप्रेस का शुभारंभ गत दिनों जबलपुर से हुआ। अभी तक यह विशेष गाडी के रूप में चल रही थी, जिसे अब नियमित कर दिया गया है और इसमें नये कोच लगाये गये हैं। बोर्ड द्वारा इसके ठहराव पहले से ही घोषित कर दिया गया था, सांसद द्वारा नियुक्त रेल सलाहकार सदस्य ने बैठक में  तथाकथित संभाग का हवाला देकर इसका ठहराव अनूपपुर हटाया गया और इसकी जगह शहडोल किया गया। जिसे लेकर अनूपपुर ही नहीं अपितु छ.ग. के १४ विधानसभा क्षेत्र के नेताओं ने एक सुर से इसका विरोध किया है कि तयानुसार इस गाडी का स्टापेज जब अनूपपुर था तो इसे बदला क्यों गया? इसे लेकर छ.ग. के नेता प्रतिपक्ष टी एस सिंह देव ने रेलमंत्री पीयूष गोयल को पत्र लिखकर अपना विरोध दर्ज कराया है। नेता प्रतिपक्ष श्री सिंह देव ने अपने पत्र में लिखा है कि अनूपपुर छ.ग. का प्रवेश द्वार कहलाता है। यहां छ.ग. के उत्तरी क्षेत्र सरगुजा संभाग जिसके अंतर्गत कोरिया, सूरजपुर, रामानुजगंज, बलरामपुर, सरगुजा तथा जशपुर जिले आते हैं। इनमें कुल १४ विधानसभा क्षेत्र हैं। जबलपुर सांतरागांछी का अनूपपुर स्टापेज नहीं दिये जाने से एक बडी आबादी को इस सुविधा से बंचित किया गया है। पूर्व घोषित समय चक्र में अनूपपुर स्टापेज रखा गया था, अज्ञात कारणों से इसे हटा दिया गया है। लिखे पत्र में उन्होंने कहा कि छ.ग. का सरगुजा संभाग आदिवासी बाहुल्य संभाग के निकट व पहुंच में है। प्रतिदिन हजारों की संख्या में यात्रीगण अनूपपुर होकर देश के विभिन्न दिशाओं में यात्रा करते हैं। इस क्षेत्र में एक द्रुतगामी एक्सप्रेस के ठहराव की नितांत आवश्यकता है, जिसकी बहुप्रतीक्षित मांग लंबे समय से हो रही थी। इस ट्रेन के अनूपपुर ठहराव से न केवल यात्रियों को सुविधा होगी, अपितु रेल विभाग के राजस्व में भी वृद्धि होगी। इसे अनूपपुर ठहराव देना आवश्यक होगा। तो वहीं दूसरी ओर अब तक स्थानीय किसी सत्ता या विपक्ष के नेताओं ने इसके लिए कुछ नहीं किया है। वहीं क्षेत्र के लापता सांसद की भी इस सलाहकार सदस्य ने नहीं मांनी, बल्कि सांसद के गृह जिला उमरिया में भी इसका ठहराव नहीं हो पाया है। वैसे भी क्षेत्र के सांसद ने अब तक ऐसा कोई कार्य नहीं किया है और ना ही रेल मंत्री से क्षेत्र की समस्याओं को रख सकें हैं। ऐसे में इनसे अपेक्षा करना बेईमानी होगी।



मुख्यमंत्री के जाते ही चोरो ने दिन दहाड़े किया हाथ साफ

भारी पुलिस बल के रहते 

कोतम। थाना कोतमा अंतर्गत वार्ड क्रमांक 12 गोविंदा कॉलोनी सिंगल स्टोरी कैलाश पाटकर पिता गया प्रसाद पाटकर के घर पर दिनदहाड़े  2 अगस्त को चोरी हो गई ताला तोड़कर लाखों का सामान किया पार अलमारी पेटी तोड़कर जिंदगी भर की कमाई चोर लेकर नौ दो ग्यारह हो गया कैलाश पाटकर  जी घर में ताला बंद करके मनेंद्रगढ़ गए हुए थे शाम को जब वह अपने घर अपनी पत्नी के साथ आए घर का ताला टूटा देखकर अचंभित रह गए घर में घुस कर देखा तो पूरा सामान बिखरा हुआ था अलमारी पेटी टूटी हुई पढ़ी हुई थी जिसकी जानकारी सो नंबर को फोन से दी गई और मेरे को कैलाश पाटकर जी द्वारा फोन से जानकारी घर  में चोरी होने की बताई गई ऐसे हौसले बुलंद है दिनदहाड़े चोरी चोरी करके फरार हो जाते हैं और किसी को पता नहीं चलता है आज गणेश नगर में दिनदहाड़े राम सिंह के घर भी चोरी अज्ञात चोरों द्वारा की गई लगभग ₹15000 नगदी चोरों ने उसके घर से पार कर दिया आज गोविंदा वार्ड क्रमांक 12 में दो घरों में दिनदहाड़े चोरी हो गई आज अपराधियों को पुलिस को ख्वाब नहीं रहा अपराधी चोरों को बचाने में कुछ राजनीतिक नेताओं का भी हाथ रहता है जब पुलिस अपराधियों को पकड़ती पूछताछ करने के लिए राजनेता अपने राजनीतिक फायदे के लिए चोरों को छोड़ देने की सिफारिश करते हैं ऐसा नहीं है राजनेता ही पूर्ण रुप से दोषी हैं पुलिस प्रशासन के कुछ भ्रष्ट अधिकारी भी चोरों से पैसे ले बचाने का प्रयास इसके पहले भी किया गया है जिससे बेधड़क होकर चोरी हो रही है आज कानून नाम का चोरों में दहशत नहीं है प्रशासन को निष्पक्ष होकर चोर अपराधी की धरपकड़ करनी चाहिए चोरी का खुलासा हर हाल में करने चाहिए जिससे पुलिस प्रशासन पर आम जनता का विश्वास हमेशा की तरह बना रहे। अब देखना यह होगा कोतमा पुलिस कितने दिनों में इन चोरियों का खुलासा करती है दो-तीन हफ्ते पहले पहले भी  दो मेडिकल स्टोर एवं एक जनरल स्टोर में चोरी करके सामान एवं 30 हजार नगदी पार कर दिया कोतमा पुलिस चोरों को पकड़ने की पहल नहीं की भगवान भरोसे लगता है  कोतमा पुलिस को चोर मिल जाएंगे ईश्वर ही मालिक है ।

नाम बदल कर रह रहे वारंटी को रेलवे पुलिस बल ने किया गिरफ्तार



अनूपपुर। वर्ष 2014 से फरार वरंटी मुकेश सिंह मरावी पिता सुरेश सिंह मरावी उम्र २२ वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 10 को रेलवे पुलिस बल मनेन्द्रगढ़ ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया। जानकारी के अनुसार मुकेश सिंह के खिलाफ वर्ष 2014 में कोयला चोरी के मामले में अपराध पंजीबद्ध किया गया जो की जमानत के बाद से लगातार फरार चल रहा था जिसके बाद न्यायालय ने उसके खिलाफ वारंट जारी किया गया, जहां पर आरोपी ने अपना नाम व पता बदल कर रहने की सूचना पर आरोपी को उसके नए पते वार्ड क्रमांक 12 घोडा मोहल्ला बिजुरी से गिरफ्तार कर रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट मनेन्द्रगढ़ लाया गया जहां 1 अगस्त को विशेष रेलवे मजिस्ट्रेट रेलवे न्यायालय बिलासपुर के समक्ष प्रस्तुत किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

खेल मैदान में कब्जा को लेकर छात्राओं ने सीएम को घेर सौंपा ज्ञापन



सीएम ने मिल दिया आश्वासन
अनूपपुर। मुख्यमंत्री के जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान विकासखंड जैतहरी के शासकीय विद्यालय महुदा में अध्ययनरत छात्राओ ने भाजपा नेता एवं प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अनिल गुप्ता के विरोध में नारेबाजी की गई। जिसमें यात्रा के दौरान अनिल गुप्ता चोर है की नारेबाजी की गई। जिसके बाद मुख्यमंत्री शिवराज ङ्क्षसह चौहान ने छात्राओ से मिले जिस पर छात्राओं ने कहा कि जैतहरी जनपद के ग्राम महुदा के चांदपुर की शासकीय स्कूल की खेल मैदान की जमीन जिसका आराजी खसरा नंबर 2152 रकबा 0.947 हेक्टेयर को क्योटार सरपंच धनराज व केशव राठौर से सांठगांठ कर के पूर्व भू स्वामी को बरगलाकर सत्तापक्ष का दबाव बनाते हुए अनिल गुप्ता, जफर खान निवासी जैतहरी ने विक्रय कर रजिस्ट्री कर की खेल मैदान का कब्जा कर लिया गया है।

अवैध बोल्डर परिवहन करते डम्फर जब्त



अनूपपुर। कोतवाली थानांतर्गत ग्राम सकरा में अवैध बोल्डर परिवहन कर रहे वाहन क्रमांक एमपी 18 जीए 1845 को खनिज निरीक्षक सुरेन्द्र पटले ने जब्त करने की कार्रवाई की, जिसे जब्ती के उपरांत कलेक्टर परिसर में खड़ा कर मामले में जांच प्रतिवेदन कलेक्टर न्यायालय में प्रेषित किया। बताया जाता है कि बोल्डर भरे डम्फर के परिवहन के दौरान क्षेत्र भ्रमण में जा रहे खनिज निरीक्षक सुरेन्द्र पटेल ने वाहन चालक को वाहन रोककर परिवहन सम्बंधित कागजात की मांग की, जहां कोई भी दस्तावेज नहीं होने पर निरीक्षक ने वाहन को जब्त किया।

आबकारी अधिकारी डिंडौरी को अनूपपुर का मिला अतिरिक्त प्रभार



अनूपपुर। जिला आबकारी अधिकारी टी.एस.धुर्वे को अनियमितता मामले में आबकारी आयुक्त रजनीश श्रीवास्तव ने निलंबित करते हुए डिंडौरी जिले में पदस्थ आबकारी अधिकारी विकास मंडलोई को जिले का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया, जिसके बाद विकास मंडलोई द्वारा २ अगस्त को जिले में पहुंच पदभार ग्रहण किया गया। 

विश्व स्तनपान दिवस पर निकाली गई रैली



एवं मांताओं को बताया गया मां के दूध की महत्ता
अनूपपुर। स्वास्थ्य विभाग द्वारा विश्व स्तनपान सप्ताह के अंतर्गत मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.आर. पी.श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में विकासखण्ड अनूपपुर, जैतहरी,कोतमा, पुष्पराजग$ढ एवं जिला चिकित्साल में कार्यशाला का आयोजन किया गया। इन कार्यशाला में स्तनपान एवं शिशु स्वास्थ्य के संबंध में प्रदर्शन कर स्तनपान के महत्व को बताया गया। स्तनपान सप्ताह के अंतर्गत माताओं की बैठक में डॉ.एस.बी.चौधरी, डी.एम. सी.एच. ओ.,ज्योति विश्वकर्मा प्रभारी प्राचार्य एएनएमटीसी आई.ई.सी. सलाहकार मो. साजिद खान, डॉ. शिवेन्द्र द्विवेदी कुष्ठ सलाहकार एवं पोषण सलाहकार आरती सिंह ने उपस्थित माताओं को स्तनपान से होने वाले लाभ व हानि के बारे में बताया।
स्तनपान सप्ताह के अन्तर्गत स्तनपान के संबंध में जिले के चारो विकासखण्ड़ में आयोजित कार्यशाला में मॉ की दूध की महत्ता को बताते हुए सही जानकारी उपस्थित महिलाओं को दी, कार्यशालाओं में ए.एन.एम., आशा कार्यकर्ता एवं काफी संख्या में मातायें उपस्थित रहें। जिला स्तर पर एएनएमटीसी की छात्राओं ने नगर में रैली निकाल कर नारों के माध्यम से स्तनपान के महत्व को बताया। रैली को डॉ. एस.बी.चौधरी ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया, जो कि तहसील कार्यालय से होते हुये इन्द्रा चौक, बाजार से होते हुये जिला चिकित्सालय में सामाप्त हुई।

निर्वाचक नामावली के द्वितीय विशेष पुनरीक्षण अंतर्गत स्टैण्डिंग कमेटी की बैठक संपन्न



अनूपपुर। मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों की स्टैण्डिंग कमेटी की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई बैठक में निर्वाचक नामावली के द्वितीय विशेष पुनरीक्षण २०१८ के अंतर्गत मतदाताओं के वोटल लिस्ट में नाम डालने की चर्चा की गई। इसके अलावा बैठक में मान्यता  प्राप्त राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों की उपस्थिति में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य में नये नाम के जो$डने नाम काटने तथा संशोधन के संबंध में फार्म ६,७ एवं ८ के बारे में विस्तार से बताया गया। जिला स्तरीय मास्टर टे्रनर द्वारा ईव्हीएम  तथा वीवीपीएटी के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई। सदस्यों को बताया गया कि विधानसभा क्षेत्र कोतमा में ०२ एवं अनूपपुर में ०१ मतदान केन्द्र में वृद्घि होने से आयोग द्वारा अनुमोदन के पश्चात् कोतमा में कुल १९९, अनूपपुर में २२० एवं पुष्पराजगढ में २७० मतदान केन्द्र इस प्रकार जिलें में कुल ६८९ मतदान केन्द्र हो गये है। श्रीमती अनुग्रह पी ने बताया कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार ३१ जुलाई से २१ अगस्त तक निर्वाचक नामावली के संबध में दावा आपत्ति दर्ज की जायेगी। २० सिंतबर तक दावा आपत्तियों का निराकरण कर २६ सिंतबर तक डेटा बेस का अद्यतन कर पूरक प्रकाशन किया जायेगा। निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन २७ सिंतबर को किया जायेगा। बैठक में अपर कलेक्टर एवं उपजिला निर्वाचन अधिकारी डॉ.आरपी तिवारी, राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

म.प्र. पर्यटन क्विज प्रतियोगिता संपंन



विजेता टीम जायेगी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में
अनूपपुर। स्वसहायता भवन में ३१ जुलाई कों मध्यप्रदेश  पर्यटन क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है प्रतियोगिता में जिलें के शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों के ४८० छात्र-छात्राओं ने भाग लिया प्रतियोगिता दो चरण में हुई प्रथम चरण में लिखित परीक्षा हुई जिसके फलस्वरूप छ: टीमों का चयन द्वितीय चरण के प्रतिस्पर्धा के लिये हुआ। इन समस्त टीमों के प्रतिभागियों को पर्यटन विभाग प्रदेश अंतर्गत पर्यटन स्थलों का भ्रमण करायेगा। प्रतियोगिता में आर.सी.इग्लिश मीडिया स्कूल चचाई, ग्रीन लैण्ड पब्लिक स्कूल कोतमा एवं शा.उत्कृष्ट उ.मा. स्कूल कोतमा के छात्र एवं छात्रा विजेता रहे एवं शासकीय मॉडल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अनूपपुर, सरस्वती उ०मा० विद्यालय कोतमा, तथा सरस्वती उ०मा० विद्यालय अनूपपुर के प्रतिभागी उपविजेता रहे। आर.सी स्कूल चचाई के सौरव कुमार समन, असमित कुमार पनिका और प्रिंयश नामवेद राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिये चयनित हुये है। प्रतियोगिता में म०प्र० टूरिज्म प्रबंधक मोहन शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी यू.के.बघेल, महिला सशक्तिकरण अधिकारी मंजूषा शर्मा, क्विज मास्टर संजय मिश्रा उपस्थित रहे।

भालूओं के हमले में बाल बाल बचे वनरक्षक और सुरक्षा श्रमिक



डीएफओ एवं एसडीओ ने किया घटना स्थल का निरीक्षण
अनूपपुर। जिला मुख्यालय अनूपपुर से 40 किलोमीटर दूर वनपरिक्षेत्र जैतहरी के बीट पोंडी के कक्ष क्रमांक आरएफ २५३ गोडपसरी लहसुना जंगल में सोमवार-मंगलवार की मध्यरात्रि भालू द्वारा डेरा डाले गडेरियों के काफिले पर हमला कर तीनों को मौत की नींद सुला दी। वहीं दर्जनभर बकरियों के बच्चों को भी मार डाला। जिसकी जांच में बुधवार की शाम घटना स्थल पर मृत बकरियों के बच्चों के अंतिम संस्कार के दौरान भालूओं के जत्थे ने पुन: वहां अंतिम संस्कार की तैयारी कर रहे वनरक्षकों व सुरक्षा श्रमिकों को दौड़ाकर हमला करने का प्रयास किया। भालू व उसके बड़े खाई से आना बताया जाता है। इसी बीच खाई से एक अन्य बच्चे की आवाज आने पर मादा भालू व एक बड़ा शवक खाई की ओर वापस लौट गया। वनरक्षक तरूण सिंह मसराम, बिहारीलाल रजक एवं संतीश बैगा के साथ सुरक्षा श्रमिकों ने भी अपनी जान बचने पर राहत महसूस की। 

तेंदुआ ने किया गाय का शिकार, पशु पालकों में बनी दहशत



अनूपपुर। वन परिक्षेत्र अनूपपुर के बीट ग्राम दैखल पश्चिम अंतर्गत ग्राम पसला के राजस्व क्षेत्र में बुधवार 1 अगस्त की शाम तेंदुआ ने एक गाय का शिकार किया। जहां पशु पालक हरिश्चंद्र पिता गोरेलाल पटेल ने गाय के विक्षप्त शव को देखकर घटना की जानकारी वनविभाग को दी। घटना की सूचना पर वनविभाग कर्मचारी, पशु चिकित्सक, गांव के सरपंच रोहित सिंह, तथा वन्यप्रेमी शशिधर अग्रवाल ने स्थल का निरीक्षण किया। घटना स्थल के पास रेत पर तेंदुआ के पंजों के निशान पाए गए। पशु चिकित्सक ने शव का पंचनामा तैयार किया। वनविभाग आगे की कार्रवाई कर रही है।

म.प्र. शिक्षक संघ ने मुख्यमंत्री को सौंपा तीन सूत्री ज्ञापन



अनूपपुर। म.प्र. शिक्षक संघ जिला इकाई अनूपपुर के संगठन मंत्री नरेन्द्र पटेल के संयुक्त नेतृत्व में शिक्षकीय समस्याओं के शीघ्र निराकरण हेतु 1 अगस्त को अभी नहीं तो कभी नही नारे के साथ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान तीन सूत्री मांगो का ज्ञापन जिसमें योग्यताधारी सहायक शिक्षक, शिक्षक, प्रधानाध्यापक, व्याख्याता को वरिष्ठ वेतनमान के अनुरूप पद नाम दिए जाने, अध्यापक संवर्ग का संविलियन एक विभाग एक कैडर के रूप में संशोधित किए जाने, एम शिक्षा मित्र, ई-अटेंडेंस मध्यप्रदेश के सभी विभागों में एक साथ लागू किए जाने संबंधी मांग पत्र जिला मुख्यालय स्थित इंदिरा तिराहे में ज्ञापन सौपते हुए शीघ्र निराकरण करने का आग्रह किया। जहां मुख्यमंत्री शिवराज सिंह द्वारा म.प्र. शिक्षक संघ को उक्त समस्याओं के शीघ्र निराकरण का आश्वासन दिए। ज्ञापन सौंपते समय जिला संगठन मंत्री नरेन्द्र प्रसाद पटेल,सचिव रामकुमार राठौर, कोषाध्यक्ष संजय  निगम, उपाध्यक्ष अमृत लाल मौर्य, सहसचिव उम्मेद सिंह राठौर, सी.आर.रविदास, शिक्षक कांग्रेस के जिलाध्यक्ष पुरुषोत्तम पटेल, सचिव राजभान मिश्रा, संभागीय उपाध्यक्ष म.प्र. शिक्षक संघ राकेश बाधवा, कोषाध्यक्ष आर.बी. पयासी अनूपपुर तहसील अध्यक्ष प्यारेलाल साहू, जैतहरी विनोद कुमार शर्मा, ब्लॉक अध्यक्ष पुष्पेन्द्र कुमार पांडेय, उमाशंकर जायसवाल, मनोज सोनी, अनूपपुर सामान्य इकाई अध्यक्ष वृंदावन पटेल, जवाहर लाल कोठी, राम सुशील वैश्य, बृजभूषण शुक्ला, संतोष मरावी सहित भारी संख्या में शिक्षक समुदाय उपस्थित रहे।

स्टेशन से गुजर रही थी मालगाड़ी पर जोरदार धमाका के साथ उठी चिंगारियां, जांच जारी

कुछ देर के लिए रेल यातायात प्रभावित, एक घंटे खड़ी रही बरौनी गोंदिया जैतहरी में अनूपपुर। मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिला मुख्यालय के रेलवे स्टेशन ...