https://halchalanuppur.blogspot.com

बुधवार, 4 जुलाई 2018

इगांराजवि और पीएचडी चैंबर के मध्य एमओयू,शोध और संयुक्त परियोजनाओं को मिलेगा बढावा

विश्वविद्यालय के छात्रों को नौकरी और इंटर्नशिप के लिए मिलेगा मौका
अनूपपुर उद्योगों के साथ संयुक्त शोध की दिशा में सहयोग को बढाने के उद्देश्य से इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय अमरकटंक और पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ने नई दिल्ली में एमओयू पर हस्ताक्षर किए हैं। एमओयू के बाद विश्वविद्यालय में चल रहे शोध को नई दिशा मिल सकेगी। इसमें इंडस्ट्री में कार्य कर रहे विशेषज्ञों को विश्वविद्यालय में अपना अध्ययन जारी रखने का प्रावधान किया गया है वहीं छात्रों को इंडस्ट्री में इंटर्नशिप और नौकरी पाने के और अधिक अवसर मिलेंगे।
कुलपति प्रो.टी.वी.कटटीमनी और चैंबर के अध्यक्ष अनिल खेतान ने प्रमुख उद्योगपतियों और शिक्षाविदों की उपस्थिति में एमओयू पर हस्ताक्षर किए। एमओयू के अंतर्गत उद्योगों की आवश्यकता के अनुरूप शोध को प्रोत्साहित करने, इंडस्ट्री में कार्यरत कर्मचारियों को उच्च शिक्षा और तकनीकी ज्ञान की विशेष सुविधा प्रदान करने और शिक्षकों को इंडस्ट्री के साथ कार्य करने का अवसर प्रदान करने का प्रावधान किया गया है। एमओयू के अंतर्गत विश्वविद्यालय के छात्रों को प्रमुख उद्योगों के साथ इंटर्नशिप का विशेष अवसर भी मिल सकेगा।
एमओयू के अनुसार अब चैंबर से जुड़े विभिन्न औद्योगिक समूह शोध परियोजनाओं,उद्योगों से जुड़े विशेषज्ञ विश्वविद्यालय की लैब को शोध के लिए प्रयोग कर सकेंगे साथ ही विशेष रूप से तैयार किए गए डेटाबेस को भविष्य की शोध परियोजनाओं के लिए संयुक्त रूप से प्रयोग किया जा सकेगा। प्रो.कटटीमनी ने बताया कि एमओयू के बाद विश्वविद्यालय में इंडस्ट्रीयल चेयर स्थापित की जाएगी और लघु अवधि के कोर्स शुरू किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि पांच सदस्यीय संयुक्त कमेटी इस एमओयू को कार्यान्वित करेगी जिसमें तीन सदस्य विश्वविद्यालय के और दो सदस्य चैंबर के होंगे।

1905 में स्थापित पीएचडी चैंबर से देश के 250 से अधिक उद्यमी जुडे हुए हैं जो विशेष रूप से 67 क्षेत्रों में कार्यरत हैं। इस एमओयू के बाद जनजातीय छात्रों को उच्च शिक्षा प्रदान करने के लिए स्थापित आईजीएनटीयू और चैंबर संयुक्त रूप से मिलकर जनजातीय छात्रों को उद्योगन्मुखी शिक्षा प्रदान करने में महत्वपूर्ण योगदान दे सके। एमओयू पर हस्ताक्षर के अवसर पर चैंबर की ओर से अरूण बजाज, कचन जुत्शी, मिथिलेश कुमार, डॉ. श्रुति नदा, विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक प्रो. बसवराज पी. डूनर और प्रो. एन.एस.एच.एन मूर्ति उपस्थित थे।

115 वर्षीय लाल गिरी फक्कड बाबा ने त्यागा शरीर, निकाली गई अंतिम शोभायात्रा



अनूपपुर जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ के ग्राम धरहरकला में स्थित गणेश आश्रम 115 वर्षीय श्री लाल गिरी फक्कड दास बाबा ने 3 जुलाई की शाम 6 बजे अपना मानव शरीर त्याग दिए। वहीं बाबा फक्कडदास ने गणेश आश्रम में वर्षो से विभिन्न धार्मिक आयोजन कराते आए है, जिससे आसपास के लोगो में बाबा के प्रति अस्था रही है। वहीं बाबा मेकेलश्वर गणपति ने धरहकर कला गणेश आश्रम में लगातार धार्मिक आयोजन कर लोगो को आस्था में जोडकर रखे जहां पवित्र नगरी अमरकंटक दर्शन करने वाले श्रद्धालु व पर्यटक भी गणेश आश्रम व बाबा मेकेलेश्वर गणपति के दर्शन किए बिना वापस नही जाते, वहीं आश्रम को आसामजिक तत्वो द्वारा कब्जा किए जाने का विरोध में लगातार करते रहे है। जिसमें महंत लाल गिरी फक्कड बाबा ने डीजीपी भोपाल से भी लिखित शिकायत कर मेकेलेश्वर गणपति धरहर कला गणेश आश्रम राजेन्द्रग्राम में गजेडी एवं नसेडी का अड्डा बना हुआ है। जहां शिकायत में उन्होने आश्रम को हडपने के तथा चरस, आफीम एवं गांजा पीने वाले आसामजिक तत्वो के खिलाफ शिकायत एवं विरोध करने पर जान से मरने की धमकी का खतरा भी बताया था। इतना ही नही बाबा ने बताया के मेरे नाम से कुछ लोगो द्वारा पोस्टर व बैनर बनाकर मंदिर जीर्णोद्धार के लिए चंदा में एकत्रित कर रहे है। जिनके खिलाफ सख्त कार्यवाही करते हुए आसामजिक तत्वो को हटाने की मांग की गई थी। फक्कडदास लाल गिरी बाबा के देह वासन होने पर आसपास में लोगो में शोक का माहौल व्याप्त है।
भव्य शोभा यात्रा से दी अंतिम विदाई

बाबा फक्कड दास लालगिरी महराज के देहवासन के बाद उनकी शोभा यात्रा बडे ही धूमधाम से निकाली गई। यह शोभा यात्रा बहगड आश्रम परिषर से निकलकर बसनिहा, राजेन्द्रग्राम होते हुए दुर्गा मंदिर प्रांगण तक आई एवं बाबा लालगिरी महराज को आश्रम परिषर में ही समाधि दी गई। लालगिरी महराज की शोभा यात्रा में सैकडो जन शामिल हो कर श्रद्धांजलि दी गई। जिनमें ब्रजनाथ सिंह, राजेश अग्रवाल, लल्ला गुप्ता, दिल्लू गुप्ता, भारत गुप्ता, पुष्पेंद्र रजक, हनुमान मंदिर के पुजारी, गणेश मंदिर के पुजारी सौरभ श्याम, गजेंद्र रजक सहित सैकडो लोग उपस्थित रहे।

स्वास्थ्य केन्द्र कोतमा की लचर व्यवस्था पर कोतमा नगर रहा पूरी तरह से बंद

युवा शक्ति संगठन ने निकाली रैली, चुनाव के बहिष्कार के लगाए नारे
अनूपपुर कोतमा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की बदहाली एवं विकासखंड के अन्य स्वास्थ्य केन्द्रों पर डॉक्टरों व संसाधनों की कमी को लेकर 4 जुलाई बुधवार को युवा शक्ति संगठन के आह्वान पर कोतमा नगर पूरी तरह से बंद रहा। जहां संगठन द्वारा स्वैच्छिक किए गए बंद में नगर के लगभग शत प्रतिशत व्यापारियों ने बंद का समर्थन कर अपनी व्यापारिक प्रतिष्ठानें बंद रखी। इस दौरान युवा शक्ति संगठन के कार्यकर्ताओं ने नगर की गलियों व मुख्य मार्गो पर रैली निकाल कोतमा बीमार एवं चुनाव के बहिष्कार के नारे लगाएं। नगर बंद की सूचना पर एसडीओपी कोतमा सहित थाना प्रभारी सहित पुलिस बल गांधी चौक पहुंच सुरक्षा व्यवस्था के लिए तैनात होकर नगर की की गतिविधियों पर निगरानी रखे रहे। युवा शक्ति संगठन के कार्यकर्ताओं व व्यापारियों ने मांग की थी कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कोतमा के साथ आसपास के ग्रामीण अचंलों में संचालित स्वास्थ्य केन्द्र से बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराया जाए। जिससे नगर व आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों की जनता को समुचित स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध हो सके। युवा शक्ति संगठन के कार्यकर्ताओं ने सुबह ८ बजे से ही नगर के मुख्य गांधी चौक पर एकत्रित होकर शांतिपूर्ण तरीके से विरोध प्रदर्शन प्रारंभ कर दिया था। कार्यकर्ताओं ने बताया कि पूर्व में शहडोल संसदीय क्षेत्र के सांसद ज्ञान सिंह को पत्र सौंप डॉक्टरों की व्यवस्था तथा एंबुलेंस वाहन सुविधा प्रदान किए जाने की मांग की थी। जिसमें सांसद ज्ञान सिंह ने 15 दिनों का आश्वासन दिया था, लेकिन दो माह गुजर जाने के बाद भी कोई व्यवस्थाएं नहीं बन सकी।


मंगलवार, 3 जुलाई 2018

रेलवे पटरी पार करने के दौरान कॉलरी कर्मचारी की गिरकर हुई मौत



अनूपपुर अनूपपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म क्रमांक 1 से 3 बीच के बीच सुबह 10.30 बजे छूटने वाली अनूपपुर-चिरमिरी सवारी गाड़ी पकडऩे के लिए पटरी पार रहे कॉलरी कर्मचारी 48 वर्षीय खेदारू राम पिता स्व.रामस्वरूप राम निवासी भभुआ बिहार हाल मुकाम अमलाई का पैर अचानक  किसी पत्थर की ठोकर से लडख़ड़ा गया और वह मुंह के बल पटरी किनारे रखे पत्थर पर जा गिरा, जिसमें उनकी मौके पर मौत हो गई। खेदारूराम को छोडऩे अनूपपुर रेलवे स्टेशन आए दोनों बेटों ने आनन फानन में उठाकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृृत घोषित कर दिया। मृतक अमलाई स्थित बंगवार मानईस कॉलरी में बेड ऑपरेटर के पद पर कार्यरत था, जहां मंगलवार की सुबह किसी जरूरती दस्तावेज के लिए अनूपपुर से बिजुरी जा रहा था। मृतक के बड़े बेटे संजय कुमार राम ने बताया कि पिता के साथ रेलवे स्टेशन आने पर पता चला कि ट्रेन छूटने की तैयारी में थी, जिसे देखते हुए खेदारू राम ओवरब्रिज के बजाय सीधे पटरी पार प्लेटफार्म 03 पर खड़ी ट्रेन तक पहुंचने का प्रयास किया। लेकिन अभी वह प्लेटफार्म क्रमंाक 1 से उतरकर उससे सटी रेलवे ट्रेक की पटरी पार कर मेन लाईन पटरी पार करना चाह रहा था, तभी उसके पैर किसी पत्थर से टकरा गए तथा वह लडख़ड़ाता हुआ मुंह के बल सीधे पटरी की ओर जा गिरा, जहां पटरी किनारे रखे पत्थर पर उसके सिर लगे और सिर का अगला हिस्सा पत्थर की नोक में जख्मी हो गया। रक्त के अधिक बहाव के साथ ब्रेन हेम्ब्रेज हो जाने के कारण तत्काल उसकी मौके पर ही मौत हो गई। अस्पताल की सूचना पर पुलिस ने पंचनामा तैयार कर पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है।

बिजली करंट की चपेट में आए किराना व्यवसायी की मौत,

 टुल्लू पम्प कनेक्शन जोडऩे के दौरान हुआ हादसा


अनूपपुर नगरपालिका अनूपपुर वार्ड क्रमांक 8 सब्जी मंडी एवं किराना व्यवसायी ६५ वर्षीय मुन्नालाल गुप्ता की मौत बिजली करंट से सोमवार की रात लगभग 8 बजे हो गई। परिजनों ने उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। बताया जाता है कि मुन्नालाल गुप्ता घर में पानी भरने टुल्लू पम्प चलाने बिजली के प्लग को लगा रहा था, तभी पैर गीला होने के कारण प्लग तक आई बिजली पानी के सम्पर्क में आकर उसके शरीर में फैल गई, जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव का पंचनामा तैयार कर मंगलवार की सुबह पीएम उपरांत परिजनों को सौंप दिया। पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है।  

अलग अलग क्षेत्रों के दो लोगों को सर्प ने डंसा, हालत गम्भीर

अनूपपुर जिला अस्पताल में 2 जुलाई की शाम जहरीले सर्प डंस के प्रभाव में दो लोगों को गम्भीर हालत में जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया। जिसमें अनूपपुर निवासी 17 वर्षीय धनराज सिंह पिता बंधु सिंह को सोमवार की शाम घर के बाहर किसी जहरीले सर्प ने डंस लिया। जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल अनूपपुर में भर्ती कराया गया। वहीं कोतवाली थानांतर्गत बरबसपुर गांव निवासी 40 वर्षीय शिव प्रसाद पिता गणेश चौधरी को भी किसी जहरीले सर्प ने डंस लिया। शिवप्रसाद और धनराज की हालत गम्भीर बनी हुई है।

नजूल की जमीन में संचालित अवैध तरीके से संचालित शराब दुकान हटाने एसडीएम ने दिए पांच दिनों की मोहल्लत

अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासनिक अधिकारियों ने की कार्रवाई
अनूपपुर राजेन्द्रग्राम मुख्यालय से सटे बस स्टैंड के पास नजूल की जमीन पर अवैध तरीके से संचालित शराब दुकान तथा स्टैंड के पीछे क्रीडा परिसर के लिए चयनित शासकीय जमीन पर बढ़े अतिक्रमण तथा पटवारी आवासीय परिसर में अवैध तरीके से निवास कर रहे अन्य कर्मचारियों के खिलाफ मंगलवार की दोपहर एसडीएम के नेतृत्व में राजस्व विभाग की टीम ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। जिसमें नजूल की जमीन पर संचालित शराब दुकान के अवैध तरीके से संचालन पर एसडीएम ने तत्काल जमीन को खाली कर अन्यत्र संचालित करने के निर्देश दिए। जिसमें शराब दुकान संचालक की अपील पर मौके पर पहुंचे आबकारी विभाग के अधिकारियों ने एक सप्ताह की मोहल्लत मांगी। लेकिन एसडीएम के बालागुरू ने मंगलवार की शाम तक ही शराब दुकान हटाने के निर्देश दिए। जिसे बाद में आबकारी विभाग के अधिकारियों की अपील पर ५ दिनों की मोहल्लत दी। साथ ही चेतावनी दी कि अगर दुकान नहीं हटाए गए तो दुकान को सील कर दिया जाएगा। वहीं प्रशासनिक अधिकारियों की टीम ने बस स्टैंड के पीछे चयनित खेल मैदान की जमीन पर बने आधा दर्जन से अधिक अतिक्रमण सहित आसपास के घरों में निवास करने वाले लोगों द्वारा बढ़ाई गई बाडिय़ों को भी हटाने की कार्रवाई की। जेसीबी मशीन से शासकीय जमीन को खाली कराया गया। जबकि तहसीलदार पंकज नयन तिवारी के नेतृत्व में अतिक्रमण हटाओं दस्ता ने पटवारी आवासीय परिसरों में निवासरत अन्य विभागीय कर्मचारियों व अन्य स्थानीय लोगों को खाली कराकर राजस्व विभाग के कर्मचारियों के निवास करने के निर्देश दिए। कार्रवाई के दौरान एसडीएम, तहसीलदार,कानूनगो सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। 

छात्रो के भविष्य से खिलवाड़ कर रही डी. व्ही. एम.स्कूल

 आयुक्त, कलेक्टर, एवं जिला शिक्षा अधिकारी को छात्रो ने सौपा ज्ञापन
अनूपपुर शिक्षा की पवित्रता पर जब प्राचार्य और मैनेजमेंट ही ध्यान न दे और उसें अपना लाभ मानकर कार्य करे तो उस विधालय की गरिमा पर प्रश्न चिन्ह लगना कोई नई बात नही है।
अच्छी सोच, अच्छे संस्कार और छात्रों के अच्छे भविष्य की सोच लेकर डी. व्ही. एम. पब्लिक सीनियर सेकेण्डरी स्कूल का संचालन प्रारम्भ किया गया था। अंग्रेजी मीडियम से छात्रों का  भविष्य संवारने वाले विद्यालय का हाल पूरी तरह से बेहाल है। पर्याप्त शिक्षकों की विषयवार शिक्षकों की व्यवस्था नहीं होने से अध्ययनरत छात्रों का भविष्य अन्धकारमय हो गया है।
पता चला कि कक्षा 12वीं में छात्रों की संख्या 33 थी लेकिन जब रिजल्ट घोषित हुआ तो मात्र 6 छात्र ही पास हो पाए 27 छात्र अनुत्तीर्ण घोषित किए गए। रिजल्ट देख अध्ययनरत छात्र आक्रोशित हो गए और आयुक्त शहडोल संभाग, कलेक्टर अनूपपुर एवं जिला शिक्षा अधिकारी के नाम ज्ञापन सौप कर डी. व्ही. एम. पब्लिक सीनियर सेकेण्डरी स्कूल की मान्यता रद्द करने एवं मेनेजमेन्ट एवं प्राचार्य के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग की। छात्रों ने कहा कि जब प्राचार्य से मेनेजमेन्ट से शिक्षको की मांग की जाती है तो वो टी.सी. ले लो और अन्य स्कूल मे जाकर पढ़ो की धमकी देती है।
छात्रो ने बताया कि खराब रिजल्ट का मूल कारण स्कूल में शिक्षा का संचालन ढंग से न होना। स्कूल का संचालन प्राचार्य सुशीला कुलवंत के द्वारा किया जा रहा है शिक्षकों की संख्या नहीं होने के कारण हम छात्रों का भविष्य अन्धकारमय हो गया है। जब भी हम छात्रों के द्वारा प्राचार्य से शिक्षकों की व्यवस्था के विषय पर पूछा जाता है तो प्राचार्य के द्वारा यह कहा जाता गाया जाता है कि तुम लोगों को जैसा पढ़ाई दे रहे हैं पढ़ो नहीं तो अपना टी.सी. लेकर किसी  और स्कूल में चले जाओं। यदि सभी छात्र बीच सत्र मे टी.सी. भी लेते तो किसी दूसरी स्कूल मे एडमीशन नही  मिलता इसीका फायदा उठाकर वहां के प्राचार्य आये दिन टी.सी. देने की धमकी देती और यदि अभिभावक स्कूल जाते हैं तो उनके साथ भी अभद्रता का व्यवहार किया जाता था। प्राचार्य की धमकी व स्कूल में शिक्षकों के अभाव के कारण हम सभी छात्रों की शिक्षा प्रभावित रही, हमारे अभिभावको द्वारा पुर्ण ट्यूशन फीस दिया जाता रहा और हमें पूर्ण शिक्षा से वंचित रहना पड़ा जिसका असर हमारे रिजल्ट पर पूर्ण रूप से पड़ा। जिसकी भरपाई भविष्य में संभव नहीं है जिससे हमें अत्यधिक मानसिक रूप से परेशानी हुई प्राचार्य के द्वारा हमें वर्षभर गुमराह किया गया।

छात्रों ने उच्चाधिकारियो से मांग की है कि डी.व्ही.एम. पब्लिक सीनियर सेकेण्डरी स्कूल अनूपपुर  के प्राचार्य एवं प्रबंधन के खिलाफ सख्त कार्यवाई करते हुये स्कूल की मान्यता रद्द किये जाने की कृपा करें जिससे छात्रों के भविष्य की रक्षा की जा सके तथा छात्रों की फीस वापस कराने की दया हो जिससे छात्र अन्यत्र स्कूल में प्रवेश लेकर अपनी शिक्षा पूरी कर सके।

शिक्षक की पूर्ती के लिये बच्चो के साथ महिला मोर्चा की सौंपा ज्ञापन



अनूपपुर जनपद जैतहरी अंतर्गत ग्राम कैल्हौरी में संचालित नवीन हाई स्कूल में शिक्षको की पद पूर्ति के लिए भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश सदस्य मीना तनवर, ज्योति शर्मा,अनूपपुर मंडल अध्यक्ष व स्कूली बच्चो ने जन सुनवाई में अपर कलेक्टर को आवेदन दिया। आवेदन के माध्यम से बताया कि सत्र 2017-18 से शासकीय मीडिल स्कूल कैल्हौरी का उन्नयन महिला मोर्चा भाजपा चचाई के मंच से मुख्यमंत्री के घोषणा एवं शासन के आदेशानुसार 22 जून 17 से संचालित किया जा रहा है। सत्र 2017-18 में पदो की स्वीकृति प्राप्त नही होने के कारण कक्षा हेतु विषयवार शिक्षक उपलब्ध नही हो सके, जिससे 9 वीं कक्षा का रिजल्ट 50 प्रतिशत लोग अनुर्तीण रहे। सत्र 2018-19 से अभी कक्षा 10 वीं का भी संचालन किया जाना है किन्तु शिक्षको की कमी के कारण व्यवस्थाएं दैनीय है। 25 जून को 7 बच्चे ग्राम कैल्हौरी में हाई स्कूल में एडमीशन हेतु गए लेकिन शिक्षको की दयनीय स्थिति के कारण उन्हे ग्राम से 5 किमी दूर एडमीशन हेतु जाना प$ड रहा है। माध्यमिक विभाग में 2 शिक्षक पदस्थ है उनमें से 1 चाईल्ड केयर लीव में है। 1 शिक्षक कक्षा 6, 7, 8, 9 एवं 10 हेतु आपर्याप्त है। निवेदन है कि कक्षा 9, 10 एवं माध्यमिक विभाग हेतु विषयवार शिक्षको की पदस्थापना न होने तक अतिथि शिक्षको की व्यवस्था हेतु तुरंत स्वीकृति प्रदान करने की मांग की। जिससे वर्ष 2017-18 में भी उक्त मांग की गई थी। जिससे आगे छात्रो का भविष्य खराब न हो।

नगरी निकाय के निर्वाचित नामवली से दो पार्षद के नाम कटे



अनूपपुर। नगरी निकाय के अंतिम निर्वाचित नामवली में दो पार्षदो जिनमें वार्ड क्रमांक 2 के कांग्रेस पार्षद पुरूषोत्त्म चौधरी एवं वार्ड क्रमांक 6 की भाजपा पार्षद रानी रौतेल का नाम वोटर लिस्ट से नाम विलोपित किए जाने पर एसडीएम अनूपपुर को लिखित आवेदन देते हुए नाम जोडे जाने की मांग की गई। 3 जुलाई को आवेदन के माध्यम से पुरूषोत्तम चौधरी एवं जयंत राव ने आवेदन देते हुए बताया कि नगरीय निकाय के वोटर लिस्ट में नाम पूर्व से दर्ज चला आ रहा है। किन्तु बिना किसी कारण से मेरे व मेरे परिवार का नाम निर्वाचन नियमावली से विलोपित कर दिया गया है जो पूर्णत: गलत था जिसमें नाम जोडने की मांग की गई थी।
इनका कहना है
मुझे कुछ पार्षदो ने आवेदन दिए है,परीक्षण कराके सुधार कार्य कराया जा रहा है। वहीं अंतिम प्रकाशन के पूर्व एक दिवसीय दावा आपत्ति हेतु समय दिया जाएगा।
नादिमा सिरी, एसडीएम अनूपपुर

अपर कलेक्टर ने आवेदकों की समस्याओं का किया निदान

अनूपपुर। राज्य शासन के आदेशानुसार नागरिकों की निजी व सार्वजनिक समस्याओं, शिकायतों, मांग आवेदनों और बीमारी के उपचार व अन्य प्रकार की सहायता आवेदनों के त्वरित निराकरण हेतु हर सप्ताह मंगलवार के दिन साप्ताहिक जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। आम नागरिको ने जनसुनवाई का महत्व पहचाना है। जन-सुनवाई के माध्यम से अधिकारियों द्वारा नागरिकों की समस्याओं को सुनकर तत्काल उनका निराकरण किया जाता है। जन-सुनवाई में कई फरियादियों की समस्यायें सुनी गईं। आवेदकों की समस्याओं का त्वरित निराकरण कर सुशासन की अवधारणा पर अनूपपुर में अमल किया जा रहा है। अपर कलेक्टर डॉ आर.पी. तिवारी ने जिलेभर से आये आवेदकों की समस्याओं का त्वरित निदान किया। जन सुनवाई के दौरान  विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

जनसुनवाई में जनपद पंचायत पुष्पराजग$ढ ग्राम लीला टोला निवासी सन्तु सिंह पिता झंगा सिंह ने शाखा -तुलरा के बीसी के द्वारा गलत राशि आहरण किये जाने के संबंध में, ग्राम छलका टोला तहसील अनूपपुर निवासी सुभाष चौधरी पिता शंभू चौधरी ने शासकीय भूमि पर बने प्रार्थी के पुस्तैनी मकान को वन भूमि विभाग को तोडने से रोके जाने के संबंध में, कोतमा वार्ड नं० ०६ निवासी रानी गुप्ता पति लक्ष्मीनारायण गुप्ता ने असहाय महिला एवं बच्चों के कल्याण हेतु आर्थिक सहायता दिलाये जाने के संबंध में, अनूपपुर वार्ड नं. ११ निवासी शैलेन्द्र सिंह राजपूत ने शासकीय भूमि में अवैध अतिक्रमण रोके जाने के संबंध में, अनूूपपुर निवासी वार्ड क्र १० निवासी मुकेश सिंह पिता स्व. श्री राजेश्वर सिंह ने विगत दो माह मई जून से वेतन न मिलने के संबंध में अपर कलेक्टर डॉ आर.पी. तिवारी ने जनसुनवाई में उपस्थित संबधित अधिकारियों को आवश्यक निदान करने के निर्देश दियें साथ ही दूरभाष  के माध्यम से भी मैदानी अमलों को निर्देशित किया।

दोहरे हत्याकांड का का खुलासा: एक प्रेमिका दो प्रेमी बना हत्या का कारण

नबालिक सहित दो गिरफ्तार, भेजे गये न्यायिक अभिरक्षा  अनूपपुर। एक प्रेमिका दो प्रेमी के विवाद में एक प्रेमी युवक ने अपने नाबालिग साथी के साथ म...