अनूपपुर। बीते 1 माह से नगर के युवा शक्ति संगठन
द्वारा नगर की बदहाल हो चुकी स्वास्थ्य सुविधा को लेकर लगातार अपना विरोध प्रदर्शन
कर व्यवस्थाएं सुधारे जाने के लिए सांसद एवं जनप्रतिनिधियों से मांग कर रही है।
जिसके समर्थन में शुक्रवार 15 जून को सोहागपुर की पूर्व विधायक शबनम मौसी
भी मैदान में उतरते हुए गांधी चौक में आमसभा करते हुए क्षेत्र के जनप्रतिनिधियो
एवं सत्तापक्ष के लोगों पर जमकर निशाना साधा। इस दौरान प्रदीप उपाध्याय, राजकमल तिवारी, अनिल तिवारी, अशीष सोनी सहित अन्य लोग शामिल रहे। इससे
पूर्व संगठन के लोगों ने 26 मई को क्षेत्र के सांसद ज्ञान सिंह का घेराव करते हुए
कोतमा अस्पताल में डाक्टरो की भर्ती एंव एम्बुलेंस की मांग की थी। जिसपर सांसद
द्वारा 15 दिनों के अंदर व्यवस्था सुधारने की बात कहीं गई थी। लेकिन तय समय पर भी
सुविधा नहीं मिलने से नाराज युवा संगठन ने 15 जून को कोतमा एसडीएम को ज्ञापन सौंप
17 जून को सामूहिक उपवास एंव आमरण अनशन की चेतावनी दी है। वहीं दूसरी ओर कोतमा
विधायक मनोज अग्रवाल ने स्वास्थ्य केन्द्र में एम्बुलेंस की कमी को देखते हुए
लगातार मांग के बाद अपने पितामह स्व. गोविन्द राम अग्रवाल की स्मृति में 1
एम्बुलेंस क्रय करते हुए उसका भुगतान कम्पनी को कर दिया है। आगामी 25 जून तक
एम्बुलेंस कोतमा स्वास्थ्य केन्द्र में उपलब्ध रहेगी और पूरे विधानसभा
क्षेत्रवासियों को लाभ प्रदान कराएगी।
शनिवार, 16 जून 2018
पेड से गिरने पर युवक घायल
अनूपपुर। भालूमाडा थाना अंतर्गत ग्राम तितरीपोंडी में निवास करने वाले गोविंद
चौधरी पिता धनीराम चौधरी उम्र 18 वर्ष जमुन तोडने के लिए 15 जून शुक्रवार
की दोपहर जामुन तोडने के लिए पेड पर चढ़ गया, जहां पैर फिसले से वह नीचे गिर गया जिसके कारण उसका दांया हाथ, सिर एवं शरीर के कई हिस्सों में गंभीर चोट आई
है। जिसे परिजनो ने तत्काल उसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरो द्वारा उसका उपचार किया जा रहा
है।
वैष्णव शर्मा की लेखनि से ईद पर चिन्तन------
वैष्णव शर्मा की लेखनि से ईद पर चिन्तन------
रमजाने पाक मास की जान एवं शान है जीवन शक्ति अर्जन प्रक्रिया रोजा।रोजा से आत्मशुद्धि होती है। तन की शुद्धि होती है। मन की शुद्धि होती है। शुद्ध तन मन वाले व्यक्तियों में ही अल्लाह/ईश्वर का वास होता है।रमजान का रोजा माध्यम है अल्लाह तक पहुंचने का, अल्लाह का बंदगी करने का।
सर्व धर्म में उपवास की प्रथा है। उपवास सशक्त टूल/तकनीक है स्व शुद्धि का।रमजाने पाक का रोजा भी इसी तकनीक का एक रूप है।
ऋतु संक्रमण काल में रमजान मास प्रतिवर्ष होता है। गर्मी का अंत एवं बरसात का आगमन मानव शरीर में अनेकानेक रूपान्तरण लाता है। यह परिवर्तन आसानी से,शरीर को बिना नुकसान पहुंचाए हो, इसमें रोजा इफ्तार की परंपरा मददगार होता है।अतः ऋतु संक्रमण के समय रोजा का पाक माह रमजान आता है।
मुबारकी ईद प्रतिफल है रोजा से प्राप्य पावनता के चरमोत्कर्ष का,अल्लाह से सामिप्य का।इसीलिए ईद मिलन प्रावधानित है। मिलन मतलब दो से एक हो जाना है।शरीर दो हो लेकिन गिले शिकवे विस्मृत कर एक हो जाना। भूत की स्मृति को स्खलित करना ही ईद मिलन है।प्रेमालिंगन ही है ईद मिलन।
सभी धर्मों का मूल उद्देश्य है व्यक्ति का उत्थान, मानव समाज का उत्थान, विश्व का उत्थान।रोजा इफ्तार एवं ईद का उत्सव भी उसी उद्देश्य प्राप्ति का एक तरीका है। धर्म केवल और केवल जोडता है व्यक्ति को व्यक्ति से, व्यक्ति को समाज से, व्यक्ति को उसके निर्जीव सजीव वातावरण से।धर्म जोडने का सर्वोच्च तरीका है।कोई धर्म कभी तोडता नही किसी को किसी से।
सादर ईद मुबारक।
शुक्रवार, 15 जून 2018
संदिग्ध वाहन को रोकने बैरिकेट्स लगा रहे आरक्षक को मारी जोरदार ठोकर
अनूपपुर। जिले में पुलिस प्रशासन द्वारा जिले में अपराधो सहित अवैध कार्यो पर अंकुश लगाने जहां लगातार निगरानी रखी हुई है, वहीं 15 जून को मुखबिर की सूचना पर कोतमा एसडीओपी ने संदिग्ध वाहन की सूचना मिलते ही लगातार आसपास के थाने में सफेद रंग की डस्टर वाहन को पकडने प्वांइट दिए हुए थे। जहां दोपहर लगभग 2.30 बजे अचानक फुनगा चौकी प्रभारी को संदिग्ध चार पहिया वाहन को पकडने की सूचना मिली। जिस पर फुनगा चौकी प्रभारी हरिषंकर शुक्ला ने तत्काल वाहन को पकडने दो आरक्षको को मौके पर भेजा गया। जहां मौके पर ही वाहन को आता देख एक आरक्षक ने वाहन को रोकने के लिए सड़क पर बैरीकेट्स लगाने लगा इस दौरान तेज रफ्तार चार पहिया वाहन ने आरक्षक को बैरिकेट्स सहित ठोकर मारते हुए मौके से फरार हो गया। वहीं ठोकर से आरक्षक सहित बैरिकेट्स कई मीटर दूर जा गिरे। जिससे आरक्षक बुरी तरह जख्मी हो गया। जिसके बाद फुनगा चौकी प्रभारी हरि शंकर शुक्ला ने तत्काल वाहन को पकडने आगे थाने में प्वाइंट दिया गया और घायल आरक्षक को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र फुनगा में उपचार के लिए भर्ती कराया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे शहडोल उपचार के लिए भेजा गया। फुनगा चौकी प्रभारी ने बताया की इस बीच वे वाहन का नंबर नही देख पाए। वहीं पुलिस विभाग द्वारा गंभीर रूप् से घायल हुए आरक्षक का नाम नही बताया जा रहा है। वाहन को पकडने आगे दिए गए प्वाइंट पर पुलिस वाहन को नही पकड पार्इ है।
कलेक्टर की लाल सेना तड़के सुबह पहुंची हर्री गांव, ग्रामीणो को पढाया स्वच्छता का पाठ
चोरी की योजना बनाते ट्रेन से दो गिरफ्तार

करंजियो सीईओ से हुई मारपीट, मुख्य कार्यपालन अधिकारी संघ ने सौंपा ज्ञापन
सीईओ की सुरक्षा हेतु प्रोटेक्शन एक्ट लागू किए जाने की मांग
अनूपपुर। मुख्य कार्यपालन अधिकारी संघ द्वारा जिला
डिडौंरी के जनपद पंचायत करंजिया के सीईओ आर.के. पालनपुरे पर हमला करने वाले पूर्व
जनपद अध्यक्ष की गिरफ्तारी एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को सुरक्षा प्रदान करने
के संबंध में १५ जून को अनूपपुर जिले के चारो जनपदो सीईओ ने मुख्य सचिव मध्यप्रदेश
शासन के नाम कलेक्टर अनुग्रह पी को ज्ञापन सौंपा। वहीं ज्ञापन के माध्यम से बताया
गया कि 13 जून बुधवार को जनपद करंजिया के सीईओ
आर.के. पालनपुरे पर मुख्यमंत्री जन कल्याण संबंध योजना के लिए आयोजित
कार्यक्रम के मंच पर पूर्व जनपद पंचायत अध्यक्ष रजीता परस्ते द्वारा अभद्र व्यवहार
करते हुए मारपीट की गई। जिसके बाद सीईओ ने घटना की जानकारी अपने अधिकारियों को
देते हुए स्थानीय थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। जिस पर पुलिस ने धारा 186, 332, 355 एवं 323 में प्रकरण पंजीबद्ध किया है। संघ की मांग
है कि पूर्व जनपद अध्यक्ष को शीघ्र गिरफ्तार कर कानूनी कार्यवाही की जाए। इसके साथ
ही संघ पिछले कई वर्षो से सीईओ जनपद पंचायतों को सुरक्षा उपलब्ध कराने की मांग कर
रहा है। सुरक्षा व्यवस्था न होने से सीईओ भय के वातावरण में कार्य कर रहे है।
जिसमें जिला व जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध
कराते हुए गैर जमानती धारा वाला प्रोटेक्शन एक्ट लागू किया जाए।
न्यायालीन आदेश पर उप सरपंच के खिलाफ मामला पंजीबद्ध
अनूपपुर। कोतमा थाना अंतर्गत ग्राम गोहन्ड्रा मे निवास
करने वाली महिला के साथ गांव के उपसरंपच मनोज वर्मन एवं रामपाल ढीमर द्वारा घर मे
घुसकर छेडछाड किए जाने एवं पति को जेल से छुडाने की एवज मे 20 हजार की मांग किए
जाने को लेकर परिवाद न्यायालय मे पेश किया गया था। परिवाद की सुनवाई पर न्यायालय
प्रथम श्रेणी नितेन्द्र सिंह तोमर के आदेश पर थाना कोतमा मे आरोपी उपसरंपच
गोहन्ड्रा मनोज वर्मन एवं रामपाल ढीमर के खिलाफ 15 जून शुक्रवार को धारा 452, 384, 354, 506 बी, 34 के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया। थाना
प्रभारी कोतमा आर. के. मिश्रा ने बताया कि महिला का पति मारपीट के मामले मे धारा
326 मे जेल मे बंद रहने के दौरान गांव के मनोज ढीमर उम्र 30 वर्ष एवं रामपाल ढीमर
उम्र 31 वर्ष द्वारा 13 मार्च की रात को दरवाजा खटखटाते हुए अंदर आकर पति को जेल
से छुडाने के नाम पर 20 हजार की मांग के साथ शरीरिक संबध बनाने दवाब बनाते हुए
छेडछाड की गई तथा मांग पूरी ना होने पर झूठे मामले में फंसा देने की धमकी दी गई।
घटना की शिकायत महिला द्वारा थाना कोतमा सहित उच्च अधिकारियो को देने के बाद भी
कोई कार्यवाही नही होने पर न्यायालय मे आरोपियो के खिलाफ परिवाद दायर किया गया था। जहां न्यायालय के
आदेश पर दोनो आरोपियों के खिलाफ मामला पंजीबद्ध किया गया।
नाबालिग से छेडछाड पर मामला दर्ज

दहेज प्रताडना पर मामला पंजीबद्ध

रेलवे मजदूर कांग्रेस एवं रेल प्रशासन के बीच पीएनएम की बैठक संपन्न

नपा ने कचरे का पृथक्कीकरण का दिया संदेश

बकही पंचायत खदान में रेत उत्खनन पर लगी जेसीबी मशीन जब्त
अनूपपुर। खनिज नीति के तहत पंचायतो को दी गई रेत खदानो
पर जहां सरपंच एवं सचिवों द्वारा नदी में जेसीबी मशीन के माध्यम से अनाधिकृत रूप
से मशीन का उपयेाग कर रेत का उत्खनन किए जाने की लगातार शिकायतो के बाद 15 जून को ग्राम पंचायत
बकही की रेत खदान पर खनिज विभाग एवं पुलिस ने संयुक्त रूप से पहुंच खदान में रेत
के अवैध उत्खनन में लगे जेसीबी मशीन को जब्त कर कार्यवाही की गई। जानकारी के
अनुसार 14 जून की रात रेत को लेकर दो गुटो में आपसी विवाद प्रारंभ हो गया था।
जिसके बाद नदी से रेत उत्खनन में अनाधिकृत रूप से जेसीबी मशीन के उपयोग किए जाने
की शिकायत खनिज विभाग से की गई थी, वहीं जब विवाद में संबंध मे चचाई थाना
प्रभारी पीसी कोल से बात की गई तो उन्होने बताया कि खनिज निरीक्षक की मांग पर
पुलिस बल दिया गया था, जहां मौके पर
कोई भी व्यक्ति नही मिला और ना ही थाने में इस संबंध में कोई मारपीट की शिकायत हुई
है। वहीं खनिज निरीक्षक राहुल शांडिल्य ने बताया कि चचाई थाने की पुलिस बल लेकर
रेत खदान पहुंचे जहां नदी के पास लावारिस हालत में जेसीबी मशीन खड़ी थी, जिसे जब्त कर थाना लाया गया है। वहीं बकही
पंचायत खदान वैद्य है जहां पर पर्यावरण नियमों का उल्लघंन किया गया है। जिसकी
कार्यवाही की जा रही है।
गुरुवार, 14 जून 2018
नगरपालिका अध्यक्ष ने विटामिन ए का घोल बच्चों को पिला दस्तक अभियान का हुआ शुभारंभ
अनूपपुर। जिला चिकित्सालय में स्वास्थ्य विभाग द्वारा महिला बाल विकास विभाग
के सहयोग से 14 जून से 31 जुलाई तक चलाए जाने वाले दस्तक अभियान का
शुभारंभ महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को दस्तक टूल किट जिसमें 12 गतिविधियों की आवश्यक दवाओं के साथ प्रदान
कर दस्तक अभियान का शुभारंभ किया गया।
दस्तक अभियान के अंतर्गत आशा, आंगनबाडी कार्यकर्ता एवं एएनएम संयुक्त रूप
से घर-घर जा कर 5 वर्ष से कम आयु
के बच्चों की जानकारी प्राप्त कर विभिन्न प्रकार की बीमारियों की पहचान एवं उपचार
कार्य करेंगी। दस्तक अभियान के अंतर्गत 5 वर्ष से कम उम्र के गम्भीर कुपोषित बच्चों
की सक्रिय पहचान रेफरल एवं प्रबंधन, 6 माह से 5
वर्ष तक के बच्चों में गम्भीर एनीमिया की पहचान कर उनका प्रबंधन, 2 माह से 5 वर्ष तक के समस्त बच्चों को विटामिन ए
अनुपूरण पिलाई जायेगी। 5 वर्ष से कम
उम्र के बच्चों में दस्त रोग के नियंत्रण के लिए ओआरएस की उपयोगिता के लिए
सामुदायिक जागरूकता बढाने के लिए आशा एवं ऑगनबाडी कार्यकर्ता, स्वास्थ्य कार्यकर्ता द्वारा गृह भेंट कर
ओआरएस पहुचाना और उनके बनाने की विधि को प्रदर्शन करना। माता पिता एवं परिजनों को
शिशु एवं बाल आहार संबंधी समझाइस देना। नवजात की उचित देखभाल, कंगारू मदर केयर पद्धति संबंधी जागरूकता के
लिये माताओं से चर्चा तथा एसएनसीयू एवं एनआरसी में भर्ती बच्चों को छुटटी के
पश्चात उनका फॉलोअप करना। बच्चों में दिखाई देने वाले जन्मजात गतिविधियों की पहचान
करना है। इस अवसर पर वार्ड क्रमांक 2 आंगनबाडी केन्द्र अनूपपुर में 0-5 वर्ष तक के बच्चों को दस्तक अभियान के
अंतर्गत दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी दी गई एवं नगरपालिका अध्यक्ष राम खेलावन
राठौर एवं वार्ड पार्षद पुरूषोत्तम चौधरी द्वारा बच्चों को विटामिन ए दवाई पिलाकर
शुभारंभ किया गया। वहीं कार्यक्रम के शुभारंभ पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य
अधिकारी डॉ. ाीवास्तव, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. एस.बी.चौधरी, जिला स्वास्थ्य अधिकारी-1 डॉ. बी.डी. अंसारी, महिला शसक्तिकरण अधिकारी मंजूषा शर्मा, सहायक जिला परियोजना अधिकारी स्वाति अमोले, सुपरवाईजर निशा किरण जिला आईसी सलाहकार मो.
साजिद खान, बीपीएम
नागेन्द्र बंसल, आरएमएनसीएचए
समन्वयक अंकिता भावे ने भी बच्चों को दवाई पिलाई। कार्यक्रम में महिला स्वास्थ्य
कार्यकर्ता, आंगनबाडी
कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता
उपस्थित रहे।
उप पुलिस महानिरीक्षक ने पुलिस लाईन सहित कोतमा थाने का निरीक्षण
अनूपपुर। आगामी त्यौहार ईद एवं विधानसभा चुनाव के व्यवस्थाओं के संबंध में १४
जून को पुलिस उप महानिरीक्षक पी.एस. उइके पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंच जायजा
लिया। जहां व्यापंम के माध्यम से हुई आरक्षको की भर्ती प्रक्रिया के संबंध में
पूछताछ की, जहां १५७
आरक्षको की भर्ती प्रक्रिया में ७ आरक्षको के नही पहुंचने तथा १०८ भर्ती किए जाने
के संबंध में बताया गया। इसके साथ उन्होने पुलिस अधीक्षक कार्यालय के समस्त
अधिकारियों से मिल सीसीटीएनएस तथा क्षेत्र
से संबंधित कार्यो की सामान्य जानकारी ली। जिसके बाद क्षेत्र भ्रमण पर निकलने जहां
उन्होने नई पुलिस लाईन का जायजा लिया तथा आवश्यक निर्देश दिए। जिसके बाद उप पुलिस
महानिरीक्षक भालूमाडा तथा कोतमा थानो का निरीक्षण कर थाना प्रभारियों को आगामी आने
वाले ईद के त्यौहारो पर क्षेत्र के आसामजिक तत्वो पर कडी निगरानी रखने तथा आगामी
आने वाले चुनावो के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
वित्तीय साक्षरता पर दिया गया समूह की महिलाओ को प्रशिक्षण

छोहरी के रोजगार सहायक को शोकॉज नोटिस

शैक्षणिक सत्र १५ जून से प्रारंभ, आवश्यक तैयारियों के कलेक्टर ने दिए निर्देश
प्रार्थना के समय स्वच्छता एवं शौचालय की उपयोगिता की छात्रो को दे ५ से १०
मिनट जानकारी
अनूपपुर। जिले में संचालित १५८१ प्राथमिक एवं मध्यमिक विद्यालयो में
ग्रीष्मकालीन अवकाश खत्म होने तथा शैक्षणिक सत्र २०१८-१९ के प्रारंभ होने पर १५
जून से स्कूल चले हम अभियान के तहत स्कूलों में शिक्षण कार्य प्रारंभ होने के
पूर्व कलेक्टर ने आवश्यक तैयारियों के निर्देश दिए है। जहां पहले दिन स्कूलों में
प्रवेशात्सव मनाया जाएगा। जिसमें जो छात्र अप्रैल में स्कूल में प्रवेश से वंचित
रह गए हैं, उन्हें अनिवार्य
रूप से प्रवेश दिलवाने के लिए निर्देश दिए हैं।
प्रवेशोत्सव से पूर्व आवश्यक तैयारियों के दिए निर्देश
कलेक्टर ने १५ जून से प्रारंभ होने वाले प्रवेशोत्सव से पूर्व जिले में
संचालित ११८९ प्राथमिक एवं ३९२ माध्यमिक विद्यालयो के संकुल प्राचार्य, खंड शिक्षा अधिकारियों, समन्वयक जनपद शिक्षा केन्द्र एवं
प्रधानाध्यापको को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए गए है। जिसमें मुख्य मार्गो से
विद्यालय पहुंच मार्गो का सुधार, समस्त विद्यालयो
एवं शौचालयो की मरम्मत, साफ-सफाई, पानी की व्यवस्था, शत प्रतिशत बच्चो को प्रवेशित कराने, शालाएं निर्धारित समय पर प्रारंभ किए जाने, शिक्षको एवं छात्रो की नियमित उपस्थिति, हितग्राही मूलक योजनाओ का लाभ समय सीमा पर
बच्चो को देने के निर्देश जारी किए गए है।
प्रार्थना के बाद ५ मिनट शौचालय पर दे जानकारी
एक ओर जहां प्रवेशोत्सव के लिए तैयारियां पूर्ण कर ली गई है, वहीं अब प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयो में
प्रार्थना के समय ५ से १० मिनट छात्रो को स्वच्छता एवं शौचालय विषय पर उसके लाभ
एवं उपयोग न करने पर होने वाली हानियों के बारे में जानकारी देगे। इसके साथ ही
विद्यालयों के प्राचार्य, प्रधानाध्यापक
एवं शिक्षक विद्यालय के शौचालय मे चलित पानी की व्यवस्था तथा बच्चो को प्रेरित
किया जाए की वे अपने माता-पिता एवं परिवार के सदस्यों को शौचालय के निर्माण एवं
उपयोग के लिए प्रेरित करे जिससे स्वयं भी घर में शौचालय का उपयोग करे।
हर स्कूल में कराएं बाल सभा
शासन के जारी निर्देशो में कहा गया है कि 15 जून को अनिवार्य रूप से प्रत्येक शासकीय
विद्यालय में शाला प्रबंधन और विकास समिति की बैठक के साथ विशेष बालसभा का आयोजन
किया जाए। इन सभाओं में बच्चों की नियमित उपस्थिति, दक्षता उन्नयन और पाठ्य-पुस्तकों के वितरण के
संबंध में अनिवार्य रूप से चर्चा की जाए। प्रत्येक सरकारी विद्यालय में 18 जून को महारानी लक्ष्मीबाई के बलिदान दिवस
के अवसर पर देश के जवानों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए विशेष
कार्यक्रम आयोजित किए जाए। इस दिन प्रत्येक शासकीय विद्यालय में भारतीय सेना और
सीमा सुरक्षा बल के जवानों तथा सेवानिवृत्त सैन्य कर्मियों को विद्यालय में
आमंत्रित कर उन्हें सम्मानित किया जाए।
20 जून को पूर्व छात्रों से संवाद
स्कूल शिक्षा विभाग ने पूर्व छात्रों को स्कूलों में बुलाने के निर्देश भी दिए
हैं। इसके तहत 20 जून को
प्रत्येक शासकीय विद्यालय में उन पूर्व छात्रों को विशेष रूप से आमंत्रित किए जाए, जो समाज में सक्रिय रहकर राष्ट्र के विकास
में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन कर रहे है। ऐसे व्यक्तियों और छात्रों के साथ
परस्पर संवाद कायम करवाया जाए, जिससे स्कूल के
छात्र प्रोत्साहित हो सकें। 22 जून को पालक
सम्मेलन का आयोजन प्रत्येक शासकीय विद्यालय में सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है।
इस सम्मेलन में विद्यार्थियों के माता-पिता को आमंत्रित किए जाए तथा सम्मेलन में
ऐसे वॉलेंटियर्स की उपस्थिति सुनिश्चित करे जो स्कूल शिक्षा विभाग के मिल बांचे
कार्यक्रम, प्रणाम पाठशाला
और अन्य गतिविधियों में सक्रिय रूप से जुड़कर सहयोग करते हैं।
15 दिन तक चलेंगे खेल-कूद
15 से 30 जून तक जिले के प्रत्येक शासकीय विद्यालयो
में कम से कम एक कालखंड में खेल-कूद, साहित्य एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन
करने के लिए कहा गया है। निर्देश में यह भी कहा गया है कि प्रत्येक सरकारी शाला
भवन और छात्रावास में सफाई के लिए विशेष अभियान चलाया जाए। इनमें सामुदायिक
सहभागिता भी सुनिश्चित की जाए। इसके साथ ही प्रदेश में पन्नी बीनने वाले, बेघर, अनाथ बच्चों के लिए संचालित सरकारी
छात्रावासों में बच्चों का प्रवेश सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है।
शिक्षा पोर्टल पर लगेगी शिक्षकों की हाजिरी
स्कूल शिक्षा विभाग के प्रत्येक अधिकारी-कर्मचारी की एम शिक्षा मित्र पोर्टल
पर उपस्थिति दर्ज कराई जाएगी। शिक्षण सत्र 2018-19 में समग्र शिक्षा पोर्टल में नामांकन, प्रोफाइल अपडेशन का कार्य 20 जून तक पूरा किया जाएगा। विभाग की
पाठ्य-पुस्तक, छात्रवृत्ति और
साईकिल वितरण योजनाओं में सामग्री का शत-प्रतिशत वितरण कर स्कूल शिक्षा विभाग के
पोर्टल पर उसकी प्रविष्टि के निर्देश दिए है।
पायोनियर कॉलेज बीएड कॉलेज की मान्यता खत्म

तहसीलदार और नायब तहसीलदार सामूहिक अवकाश पर, कामकाज ठप्प

बहू की मांग को सास ने आगमन के पहले शौचालय निर्माण के लिए स्वयं उठाई कुदाल
उक्त बातों को वास्तविकता के धरातल में जनपद पुष्पराजगढ़ की यह घटना प्रदर्शित
करती है। ग्राम पिपरहा की रहने वाली युवती मोहिनी का विवाह ग्राम भेजरी के हेमरज
सिंह के साथ होना तय हुआ था। मोहिनी के घर में शौचालय बना हुआ है व परिवार के सभी
सदस्यों के द्वारा उसका उपयोग भी किया जाता है। मोहिनी के घर के सदस्यों को शौचालय
के उपयोग का महत्व पता है। शादी की तैयारिया प्रारम्भ हो चुकी थी। जैसा की भारतीय
शादियों में होता है दोनों पक्षों की तरफ से सभी व्यवस्थाओं के लिए आवश्यक संसाधन
जुटा लिये गए थे। तभी मोहिनी को इस बात का पता चला कि उसके ससुराल में शौचालय नहीं
है। इस बात का भान होते ही मोहिनी विचलित हो गयी और उसने समझदारी दिखाते हुए अपनी
होने वाली सास संता बाई को फोन किया। मोहिनी ने कहा माँजी जिस सामाजिक मर्यादा के
लिए,संस्कारों के
लिए इतने ससाधनों का खर्च हम विवाह में करते हैं, अगर घर में शौचालय नही रहेगा तो मर्यादा कैसे
सुरक्षित रहेगी। ये सारी सुविधा एंव इस कमी के कारण बेमानी हो जाएंगी। मोहिनी की
इस समझाईश को संता ने बडप्पन का परिचय देते हुए अपनी सहमतभी दी।
संता बाई ने नए मेहमान के आगमन मे स्वयं कुदाल उठाली और प्रण लिया अब शौचालय
निर्माण के बाद ही मोहिनी को घर लाएँगे। संताबाई के पति और मोहिनी के ससुर हत्तू
प्रसाद एवं मोहिनी के होने वाले पति हेमराज भी इस कार्य में जुट गए हैं। अगर समाज
की हर माँ-बेटी,मोहिनी और संता
बाई जैसी हो जाए तो स्वच्छ भारत का स्वप्न एक हकीकत बन जाएगा। समाज में सम्मान की
अवधारणा को परिभाषित किया है संताबाई और मोहिनी ने। कलेक्टर अनुग्रहपी एवं मुख्य
कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत डॉ सलोनी सिडाना ने मोहिनी के साहस एवं संताबाई की
समझ की सराहना की है और कहा है जिले के समस्त नागरिक इनका अनुकरण करें।
हिदुस्थान समाचार/राजेश
उद्यान विभाग के 40 वर्ष पुराना चंदन का कीमती पेड काट ले गए अज्ञात चोर

संयुक्त कलेक्ट्रेट कक्ष में कुत्तो का जमघट, छज्जे में फंसे कुत्तो को रस्सी बांध उतारा गया नीचे


कई विभाग ने कुत्तो को निकालने के लिए किसी तरह की जहमत नही उठाई। जिसके पास अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वैष्णव शर्मा ने इसकी सूचना नपाध्यक्ष अनूपपुर राम खेलावन को दी गई। जहां तत्काल ही नपाध्यक्ष द्वारा हाईड्रोलिक वाहन भेज नपा कर्मचारियो द्वारा कुत्तो को रस्सी से बांध कर नीचे उतारा गया। इतना ही नही एक ओर जहां संयुक्त कलेक्ट्रेट परिसर में संचालित कई कार्यालयो के जिला प्रमुख जहां कलेक्ट्रेट हाल से होकर अपने कार्यालय पहुंचते है वहीं हाल में बैठे कुत्तो के जमघट को हटाने किसी ओर प्रयास नही किया जाता है। जिसके कारण जिले से आने वाले लोगो व आवेदको की कुत्तो की जमघट से परेशान होना पड़ता है। वहीं जब कलेक्ट्रेट कार्यालय में ही इस तरह की व्यवस्था फैली हुई है तो जिले के अन्य विभाग का क्या हाल होगा यह तो लोगो की समझा से परे है।
2121 हितग्राहियों को वितरित किए गए 87.47 लाख के हितलाभ
जिले के चारो विकासखंडो में आयोजित हुए संबल योजना कार्यक्रम

नागरिकों को सेंवा देना हर शासकीय सेवक का कर्तव्य-कलेक्टर
कलेक्टर अनुग्रह पी. नें जैतहरी में आयोजित संबल योजना अन्तर्गत असंगठित
श्रमिक सम्मेलन में कहा जन्म के समय हमारे पास क्या है उस पर हमारा नियंत्रण नहीं
परन्तु उसके पश्चात हम अपनी मेहनत से उद्ययम से जो अर्जित करते है उस पर हमारा वश
है। शासन द्वारा क्रियान्वित यह योजना असंगठित श्रमिको को उनके शारीरिक, बौद्धिक, आर्थिक एवं
सामाजिक विकास में हर कदम पर सहयोग प्रदान कर उन्हे सशक्त करेगी। आपने कहा
योजनान्तर्गत लाभ प्राप्त करने में किसी भी प्रकार की समस्या आने पर जिला प्रशासन
से सम्पर्क करें। नागरिकों को सेवा प्रदान करना हर शासकीय सेवक की जिम्मेदारी एवं
कर्तव्य है।
सदस्यता लें
संदेश (Atom)
15 हजार की रिश्वत लेते लोकायुक्त रीवा ने ग्रापं सचिव को पकड़ा रंगे हाथो पकड़ा
पुलिया निर्माण के लिए मांगी 20 हजार की रिश्वत, दूसरी किस्तह ले रहा था अनूपपुर। जिले के बदरा जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत चुकान में पुलिया नि...

-
अनूपपुर।पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर रेल मंडल अंतर्गत न्यू कटनी जंक्शन (एनकेजे) सी केबिन पर एनकेजे सी केबिन व एनकेजे होम सिग्नल तक डबल लाइन ...
-
अनूपपुर कोतवाली में घंटों कटता रहा बवाल. अनूपपुर। सोशल मीडिया में मैटर शेयर करने के बाद एक समुदाय विशेष के कुछ युवकों द्वारा आरोपी युव...
-
बातचीत का आडियों वायरल में महिला मित्र को गाड़ी देने की बात कहीं अनूपपुर। विधानसभा चुनाव के तीन दिन ही शेष है 17 नवंबर को मतदान होगा इस ...
-
अनूपपुर। डिंडौरी जिले से प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में शहडोल आ रही बस पलट गई। हादसा सुबह करीब 11 बजे अनूपपुर जिले की सरई चौकी अंतर्गत बगदरा...
-
सोशल मीडिया में बायरल हुआ पत्र अनूपपुर। चुनाव में भाजपा को मिली हार के साथ जैतहरी जनपद की हार से परेशान अनूपपूर विधायक व खाद्य मंत्री बिसा...
-
अनूपपुर। जिले में गिरते तापमान से पड़ रही ठण्ड एवं शीत लहर के प्रकोप को दृष्टिगत रखते हुए बुधवार को कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने जिले के सभ...