बुधवार, 18 अप्रैल 2018
सुखीराम एवं रामजीवन के घर पहुंची सौभाग्य का उजाला
तनाव और अवसाद से दूर रहकर तन और मन को रखें स्वस्थ - डॉ.सरस्वती चतुर्वेदी
अनूपपुर।
छात्र जीवन के दौरान होने वाले तनाव और अवसाद के दुष्प्रभावों के बारे में जानकारी
प्रदान करने के उद्देश्य से इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय अमरकटंक
के तत्वावधान में विगत दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें इन दोनों से मुक्ति
पाने के लिए योग, विभिन्न
प्रकार के खेल और व्यायाम करने पर जोर दिया गया जिससे तन और मन स्वस्थ हो और छात्र
सफलता के नित नए आयाम छू सके। शिक्षा संकाय के तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम
में चिकित्सा अधिकारी डॉ.सरस्वती चतुर्वेदी ने स्वास्थ्य को सर्वोच्च प्राथमिकता
देने का आह्वान करते हुए कहा कि स्कूली शिक्षा और उच्च शिक्षा में स्वास्थ्य
शिक्षा को शामिल करने पर जोर दिया जा रहा है। स्वस्थ मस्तिष्क के लिए आवश्यक है कि
तन भी स्वस्थ रहे। इसके लिए मानसिक तनाव और अवसाद से दूर रहने की आवश्यकता है।
उन्होंने इसके लिए कई प्रकार के योग, व्यायाम
और खेलों का सहारा लेने पर जोर दिया। डीन प्रो. संध्या गिहर ने भी छात्र जीवन में
स्वस्थ तन और मन की उपयोगिता के बारे में जानकारी दी। अंत में डॉ. ज्ञानेंद्र
कुमार राउत ने धन्यवाद दिया। कार्यक्रम का संयोजन डॉ. रमेश एम.ने किया। इस अवसर पर
ब$डी संख्या
में शिक्षक और छात्र उपस्थित थे।
मंगलवार, 17 अप्रैल 2018
सट्टा की आड़ में व्यापारी से लूट के मामले में डीआईजी ने आरक्षको को किया निलम्बित
मामले में
जांच के निर्देश एएसपी को दिए, व्यापारियों
ने दुकानें बंद कर जताया था विरोध
अनूपपुर।
चचाई थाना क्षेत्र के मुख्य बाजार में 13
अप्रैल की रात दो पुलिस जवानों द्वारा व्यापारी केशव सोनी की दुकान में जबरदस्ती
घुसकर सट्टा के नाम पर उसके साथ मारपीट एवं गल्ले से पैसे निकालने के मामले में
व्यापारियों के विरोध पर डीआईजी आर.के.आरूसिया
ने दोनों पुलिसकर्मी प्रधान आरक्षक प्रभात मिश्रा और आरक्षक क्लामेंट जॉन को
निलम्बित कर दिया है। मामले की जांच के लिए अनूपपुर एएसपी वैष्णव शर्मा को
जिम्मेदारी सौंपी है। डीआईजी ने पहली नजर में दोनों पुलिसकर्मियों का आचरण ही
संदिग्ध पाया और पूर्व प्रकरणों को देखते हुए तत्काल दोनों पुलिसकर्मियों को
निलम्बित कर दिया गया है। साथ ही एएसपी अनूपपुर को जांच कर रिपोर्ट पेश करने के
निर्देश दिए गए हैं। ज्ञात हो कि तत्कालीन एसपी निमिष अग्रवाल के एसपी स्कॉट में
शामिल रहे प्रधान आरक्षक प्रभात मिश्रा पर राजेन्द्रग्राम थाना क्षेत्र से एसपी के
नाम पर 90
हजार रूपए वसूली का आरोप लगा था। इसके अलावा अन्य प्रकरणों से जुड़े अनियमितताओं
पर तत्कालीन आईजी डीके आर्य ने विभाग को छोड़कर जिले के किसी भी थाने में पदस्थ
नहीं किए जाने के नोटसीट चला आदेश के पालन करने के निर्देश दिए थे। वहीं क्लाइमेंट
जॉन पर टीकमगढ़ जिले में एक अपराध को भगाने का आरोप है, जिसे पूर्व में
डिंडौरी जिले में पदस्थ किया था। तथा वर्तमान में वह बिना किसी सूचना के डिंडौरी
से अनूपपुर में निवास कर रहा था। इसी दौरान 13
अप्रैल की रात दोनों पुलिसकर्मियों ने चचाई में किराना व्यवसायी केशव सोनी की
दुकान में प्रवेश करते हुए कर्मचारियों को बाहर निकाल दिया। और व्यापारी केशव सोनी
पर सट्टा खिलाने का आरोप लगाते हुए उसके साथ मारपीट की और गल्ले से पैसे निकाले।
जिसपर व्यापारियों ने उसी रात चचाई थाना का घेराव करते हुए पुलिसकर्मियों के खिलाफ
कार्रवाई करने की मांग की। वहीं सोमवार 16
अप्रैल को समस्त व्यापारियों ने चचाई क्षेत्र की दुकानें बंद कर पुलिस अधीक्षक
सहित अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को ज्ञापन सौंप कार्रवाई की मांग की थी।
इनका कहना है
डीआईजी साहब
ने दोनो को पुलिसकॢमयो निलम्बित किया है ताकि जांच प्रवाहित न हो। जांच रिपोर्ट के
बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। मामले में एएसपी अनूपपुर को जांच के निर्देश दिए गए
हैं।
हितेश चौधरी
प्रभारी पुलिस अधीक्षक अनूपपुर।
न्याय यात्रा का करे स्वागत-मयंक त्रिपाठी
अनूपपुर। लोकसभा महासचिव मयंक त्रिपाठी ने बताया कि
मध्यप्रदेश कांग्रेस पार्टी द्वारा न्याय यात्रा का 19 अप्रैल गुरुवार को अनूपपुर आगमन हो रहा है। न्याय यात्रा का
तीसरा चरण नेता प्रतिपक्ष एवं प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में निकाली जा रही है।
जिस प्रकार से पूरे प्रदेश में महिलाओं के
ऊपर अपराध बढ़ रहे है। प्रदेश में आत्महत्या,महिलाओं के प्रति शोषण, बलात्कार, की घटनाएं बढ़ रही हैं। एक
तरफ प्रदेश के मुख्यमंत्री अपने आप को मामा कहता है। दूसरी तरफ भॉजियां लगातार
दुष्कर्म का शिकार हो रही है। सरकार के मंत्री की घर पर बहु प्रीति रघुवंशी
आत्महत्या करती है। मंत्री को घटना के बारे में जानकारी नहीं रहती है। बहु के
परिजनों ने जब न्याय की गुहार नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल भईया के सामने लगाई।
तब जाकर प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष जी ने न्याय यात्रा की पूरे प्रदेश में
शुरुआत की। महिलाओं के सम्मान में कांग्रेस पार्टी सदैव आगे रही है। न्याय यात्रा
का तीसरा चरण 19 अप्रैल को जिला मुख्यालय पहुंच रही है। जिसका नेतृत्व
प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव एवं नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल भईया कर रहे हैं।
दो मासूमो के भविष्य को बचाया सुशीला ने
अनूपपुर। बालविवाह के केवल दुस्परिणाम ही होते हैं जीन
में सबसे घातक शिशु व माता की मृत्यु दर में वृद्घि। साथ ही शारीरिक और मानसिक
विकास पूर्ण नहीं हो पाता हैं। और वे अपनी जिम्मेदारियों का पूर्ण निर्वेहन नहीं
कर पाते हैं। जिले के पुष्पराजगढ़ विकाश खण्ड के ग्राम बीजापुरी मे दो नन्हें
बच्चों के जीवन के साथ बाल विवाह का खिलवाड़ होने वाला था। समाज के एक जिम्मेदार
प्रहरी ने इसकी सूचना महिला सशक्तिकरण अधिकारी मंजूषा शर्मा को दी। सूचना प्राप्त
होते ही श्रीमती शर्मा ने मामले की गंभीरता से लेते हुऐ सुपरवाइजर सुशीला बघेल को
आवश्यक मार्गदर्शन दिया। सुशीला ने पुलिस बल के साथ समन्वय स्थापित करते हुए
रात्रि में मौके पर पहॅुचकर बाल विवाह रूकवाया और दो मासूमो की जिंदगी को बर्बाद
होने से बचा लिया।
कलेक्टर ने आवेदकों की समस्याओं का किया निदान
अनूपपुर। जनता का शासन के प्रति विश्वास को ब$ढानें का कार्य प्रति सप्ताह मंगलवार को आयोजित जनसुनवाई से
हो रहा है। इस माध्यम से आवेदकों की समस्याओं का त्वरित निराकरण कर सुशासन की
अवधारणा पर में अमल किया जा रहा है। कलेक्टर अजय शर्मा ने जनसुनवाई के माध्यम से
जिलेभर से आए आवेदकों की समस्याएं सुनीं। इस अवसर पर जिले के विभिन्न विभागों के
अधिकारी उपस्थित थे। जनसुनवाई में जनपद पंचायत अनूपपुर के ग्राम बकेली से उर्मिला
बाई केवट ने मजदूरी के संबंध में आवेदन, ग्राम वेंकटनगर तहसील
अनूपपुर कमलेश चौधरी प्रधानमंत्री आवास दिलाये जाने के संबंध में,ग्राम डोला तहसील कोतमा से रामबाई पेशन राशि के संबंध में, ग्राम फुनगा से आंनदराम कोल जमीन में कब्जा दिलाया जाने के संबंध में आवेदन दिया।
कलेक्टर ने जनसुनवाई में कहा उपस्थित संबधित अधिकारियों के माध्यम से, मैदानी अमलों से संबधित मामलों में दूरभाष एवं डिजिटल तकनीकी
का उपयोग कर समस्याओं का त्वरित निदान कराया गया।
चोरी का कोयला परिवहन करते चार पहिया वाहन जब्त, एक आरोपी गिरफ्तार
अनूपपुर। थाना
रामनगर अंतर्गत ग्राम डोला के फिल्टर प्लांट के पास सोमवार को चार पहिया वाहन
क्रमांक एमपी 65 एनएच 0498 मे अवैध रूप से चोरी का कोयला लोड कर ले जाने की सूचना पर
कॉलरी के सुरक्षा कर्मचारी द्वारिका सिंह को दी गई। जहां वाहन का पीछा कर उसे डोला
तिराहे के पास घेराबंदी कर पकडा गया तथा वाहन चालक अमित कुमार पिता राजू कोल उम्र
२२ वर्ष निवासी न्यू डोला से कोयले से संबधित दस्तावेजो की मांग की कई, लेकिन चालक द्वारा मौके पर किसी तरह का दस्तावेज नही दिखाने
पर वाहन को थाने के सुपुर्द खड़ा कर दिया गया। आरोपी ने बताया कि वाहन विजय सिंह
निवासी मनेन्द्रगढ का है जो राजनगर ओसीएम मे लगा था जिसमे बाबू कोल के कहने पर 10 बोरी कोयला लोड किया गया था। पुलिस ने आरोपी अमित गुप्ता के
खिलाफ धारा 379, 34 के तहत मामला पंजीबद्ध कर मामले की
विवेचना की जा रही है।
आग की चपेट मे आने से महिला की मौत
कोतमा। थाना रामनगर अंतर्गत काली बस्ती में निवास करने
वाली महिला कमला देवी पति हरिओम केवट उम्र 45 वर्ष द्वारा खाना बनाते समय
16 अप्रैल की शाम को आग की चपेट मे आने बुरी तरह झूलस
गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसके बाद परिजनो ने उसे तत्काल बिजुरी अस्पताल ले जाया
गया, जहां महिला को जिला चिकित्सालय रेफर
कर दिया। वहीं डॉक्टरो द्वारा महिला का प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर हालत को
देखते हुए शहडोल रेफर कर दिया गया जहां १७ अप्रेल मंगलवार को महिला की मौत हो गई।
मामले मे पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुटी हुई है।
१० वीं की छात्रा ने फांसी लगा की आत्महत्या
अनूपपुर। थाना
रामनगर अंतर्गत सी सेक्टर कॉलोनी मे निवास करने वाली स्वाति मिश्रा उम्र 18 वर्ष ने १६ अप्रैल सोमवार की शाम अपने घर पर फांसी लगाकर
आत्महत्या कर ली। जिसके बाद परिजनो ने सूचना पुलिस को दी, जहां सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे रामनगर थाना प्रभारी
के.के. त्रिपाठी सहित स्टाफ पहुंच घटना
स्थल का निरीक्षण करते हुए शव को नीचे उतार पंचनामा तैयार करते हुए शव को पीएम के
लिए जिला चिकित्सालय भेजा गया, जहां पीएम उपरांत शव परिजनो
को सौंप दिया गया। वहीं पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुटी हुई है।
वहीं फांसी लगाने का कारण अज्ञात बताया गया है।
जरही के 9 परिवारों को मिला सौभाग्य योजना

विद्युतिकरण हेतु उमनिहा में विशेष शिविर आज
कार्यपालन अभियंता म.प्र.पू.क्षे.वि.वि.कं.लिमि.प्रमोद
गेडाम ने बताया है कि ग्राम स्वराज अभियान के तहत पुष्पराजगढ़ जनपद के अंतर्गत
करौंधी, जरही, उमनिहा, बहपुर और बेलगवां का शतप्रतिशत विद्युतिकरण किया जाना है। इस
हेतु ग्राम उमनिहा में आज 18 अप्रैल को विशेष शिविर का
आयोजन दोपहर 12 से शाम 4 बजे तक किया जाएगा। इन शिविरों में विद्युत संबंधी समस्यों
एवं शिकायतों का निराकरण भी किया जाएगा।
21 अप्रैल को होगा वृहद चिकित्सा शिविर
अनूपपुर। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ
आरपी श्रीवास्तव ने बताया कि स्वसहायता भवन अनूपपुर में २१ अप्रैल को वृहद
चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस शिविर में अनूपपुर जिले के समस्त नागरिक
आकार अपनी स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का परीक्षण एवं निदान करा सकते हैं। डॉ
श्रीवास्तव ने बताया कि शिविर के अंतर्गत डायबिटीज, सुगर, ब्लडप्रैशर, थायराइड एवं कैंसर आदि
बीमारियों की जांच की जाएगी। आपने यह भी कहा कि शिविर के अंतर्गत राज्य शासन
द्वारा मान्यता प्राप्त जबलपुर, नागपुर, बिलासपुर, रायपुर के चिकित्सक भी
उपलब्ध होंगे। गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले एवं कर्मकार मण्डल के
सदस्यों का वहीं प्रकरण बनाकर राज्य बीमारी सहायता निधि से नि:शुल्क उपचार की
व्यवस्था की जाएगी। चिकित्सा शिविर मे पंजीयन का कार्य २१ अप्रैल को प्रात: ९ बजे
से प्रारम्भ होगा। पंजीयन उपरांत सभी आवेदको के ब्लड प्रेशर की नि:शुल्क जांच भी
की जाएगी। आपने जिले के समस्त निवासियों को चिकित्सा शिविर का लाभ लेने की अपील की
है
बाल विवाह अपराध, सेवा प्रदाता भी हैं सजा के भागीदार - कलेक्टर
अनूपपुर। १८ अप्रैल को अक्षय तृतीया एवं उस दिन
बहुतायत मे होने वाले विवाहों का संज्ञान लेते हुए, तहसीलदारों
एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत को आवश्यक निगरानी के निर्देश दिए हैं।
आपने कहा कि बाल विवाह रोकना एवं इसे हतोत्साहित करना हर समझदार और कानूनप्रिय
व्यक्ति की जिम्मेदारी है, इसलिये यह अवश्य सोचें कि
कहीं आप १८ वर्ष से कम उम्र की लाडली बिटिया का विवाह करके उसकी जिंदगी अनजाने
जोखिम में डालने तो नहीं जा रहे हैं। आपने अक्षय तृतीया एवं विशेष तिथियों मे जिले
के सामूहिक विवाह कराने वाले आयोजकों, सभी धर्मगुरू, समाज के मुखिया, हलवाई, केटरर, बैंडवाला, घोडीवाला, ट्रांसपोर्ट, प्रिंटिंग प्रेस के प्रबंधक, ब्यूटी
पार्लर, संचालक मंगल भवन और अन्य संबंधितों
से कहा है कि वे किसी विवाह या समारोह में शामिल होने से पहले यह अवश्य देख लें कि
कहीं वो बाल विवाह तो नहीं है। यदि बाल विवाह हो तो इसे रोकने में शासन का सहयोग
करें।
८ वर्षीय बालिका की कुएं में डूबने से मौत
अनूपपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत 17
अप्रैल को वार्ड क्रमांक 14 में नहाने के लिए गई 8 वर्षीय नैना चौधरी की कुएं में गिरकर डूबने से मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार नैना चौधरी पिता दुलारे चौधरी निवासी ग्राम सेंन्दुरी जो कि
अपने मामा मैकू चौधरी के घर चार से पांच दिन पहले घुमने अनूपपुर बस्ती आई थी, जहां १७ अप्रैल की सुबह नहाने के दौरान कुएं में गिरकर डूबने
से मौत हो गई। संभावना जताई जा रही है कि नैना का पैर कुएं से पानी भरते समय फिसल
गया था, जिससे वे कुएं में गिर गई। वहीं इसकी
सूचना पुलिस को दी गई, जहां मौके पर पहुंची पुलिस
ने शव को कुएं से निकाल पंचनामा तैयार करते हुए शव को पीएम के लिए जिला चिकित्सालय
भेजा गया, जहां पीएम उपरांत शव परिजनो को सौंप
दिया गया। वहीं पुलिस ने मर्ग कायम कर पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।
सोमवार, 16 अप्रैल 2018
इंगांराजवि और यूनीसेफ संयुक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करेंगे
अनूपपुर। जनकल्याण
विशेषकर आदिवासियों के विकास के लिए समर्पित अंतर्राष्ट्रीय संस्था यूनीसेफ के दल
ने विगत दिवस इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय अमरकटंक के पत्रकारिता
एवं जनसंचार विभाग का दौरा किया। इस अवसर पर यूनीसेफ ने विभाग के साथ मिलकर
क्षेत्रीय स्तर पर कार्यरत पत्रकारों और पत्रकारिता छात्रों के लिए प्रशिक्षण
कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया।
चीफ फील्ड
ऑफिसर एम.स्टीवन जुमा और कम्युनिकेशन ऑफिसर अनिल गुलाटी और सुजान की टीम ने विभाग
के डीन प्रो. मनुकोंडा रविंद्रनाथ के साथ विचार-विमर्श कर क्षेत्र में बच्चों के
विकास के लिए आवश्यक उपायों के बारे में जानकारी ली। यूनीसेफ टीम का कहना था कि
पोषण, स्वास्थ्य
और स्वच्छता मानकों के आधार पर मध्यप्रदेश में विकास हो रहा है मगर आदिवासी
क्षेत्रों में स्थिति में सुधार नहीं हो पा रहा है। टीम ने स्कूली छात्रों के बीच
में पढ़ाई छोडऩे पर चिंता व्यक्त करते हुए इन्हें पुन: स्कूली शिक्षा की ओर
प्रोत्साहित करने पर जोर दिया।
इस अवसर पर
टीम ने कुलपति प्रो. टी.वी. कटटीमनी से भेंटकर क्षेत्र के संचार और सामाजिक
व्यवहार में हो रहे बदलावों पर रिपोर्ट प्रस्तुत की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि
जून में क्षेत्रीय पत्रकारों और पत्रकारिता के छात्रों के लिए दो कार्यशालाएं
आयोजित की जाएंगी।
हिन्दुस्थान
समाचार /
राजेश
व्यापारियो से पुलिस जवनो द्वारा जबरन वसूली पर बाजार बंद कर एसपी को सौंपा ज्ञापन

हिन्दुस्थान
समाचार /
राजेश
२७ वर्षीय युवक ने फांसी लगा की आत्महत्या
अनूपपुर। कोतवाली
थाना से एक किलोमीटर दूर अनूपपुर नगरीय सीमा से सटे करीहबाह गांव में सोमवार १६
अप्रैल की सुबह लगभग २७ वर्षीय अज्ञात युवक का शव आम की पेड़ से लटका पाया गया।
जिसकी सूचना स्थानीय ग्रामीणों ने १०० डायल वाहन को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने
शव का पंचनामा तैयार कर पीएम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। ग्रामीणों के अनुसार
सुबह ८ बजे के आसपास गांव के दो किशोर अपनी मवेशी ढूढने चंदास नदी पार गए थे, जहां एक पेड़ के पास
किसी युवक के खड़े होने का आभास हुआ। इसी दौरान हल्की तेज हवाओं में युवक के शरीर
को घूमता देखकर दोनों किशोर नजदीक आकर देखा तो किसी अज्ञात युवक फांसी के फंदे पर
झूल रहा था। ग्रामीणों के अनुसार युवक आज-कल में ही फंासी लगाई होगी।
करौधी में शतप्रतिशत विद्युतिकरण हेतु लगा शिविर
अनूपपुर। कार्यपालन
अभियंता म.प्र.पू.क्षे.वि.वि.कं.लिमि. प्रमोद गेड$ाम एवं सहायक अभियंता अखिलेश पटीदार की
उपस्थित में ग्राम स्वराज के अभियान के तहत करौधी में शतप्रतिशत विद्युतिकरण हेतु
शिविर लगाया गया। शिविर में ग्राम करौधी के बहोरीलाल, शम्भू, सीता बाई, मोहन लाल, समेत कुल १० लोगों
को नए विद्युत कनेक्शन दिये गये।
नर्मदा नदी को अविरल एवं स्वच्छ बनाने एक साथ उठे हजारो हाथ
अनूपपुर।
पवित्र नगरी अमरकंटक में प्रदेश की जीवन रेखा मॉ नर्मदा नदी की धारा को अविरल तथा
स्वच्छ बनाने के उदेश्य से जिला प्रशासन, जन
अभियान परिषद एवं नगरपंचायत अमरकंटक के संयुक्त तत्वाधान में अभियान चलाकर १५
अप्रैल से सातवां अभियान शुरू किया गया। अभियान को सफल बनाने हजारों हाथ एक साथ उठ
खडे हुए। जिसमें साधु संत, आमजन, तीर्थयात्री व
पर्यटक भी शामिल रहे। अभियान के प्रथम दिन सावित्री सरोवर एवं मां नर्मदा मंदिर के
पीछे की सफाई की गई। अभियान के दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष प्रभा पनारिया, वन विद्यालय अमरकंटक
के प्रशिक्षुओं, नाई
उडान सामाजिक संस्था के प्रतिनिणियों, प्रस्फुटन
समिति के सदस्यों, स्थानीय
व्यापारियों सहित सब लोगों ने सुबह ८ से १० बजे तक अपनी जोर अजमाइश की। अभियान की
सफलता से प्रोत्साहित होकर इसे तीन दिवसीय स्वरूप प्रदान किया गया।
जनजातीय दर्शन को पाठ्यक्रम बनाने से आवश्यकता- बी.के. अग्रवाल
इंगांराजवि
में जनजातीय दर्शन पर कार्यशाला प्रारंभ
अनूपपुर। इंदिरा
गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय अमरकटंक में सोमवार से मध्य भारत के
जनजातियों पर आधारित कार्यशाला प्रारंभ हुई। कार्यशाला में जनजातीय दर्शन को
बहु-उपयोगी बताते हुए वर्तमान समय में इसे उच्च शिक्षा और शोध के पाठ्यक्रम का भाग
बनाने का सुझाव दिया गया। नार्थ ईस्टर्न हिल यूनिवर्सिटी के प्रो.बी.के. अग्रवाल
ने कहा कि जनजातियों का दर्शन विकसित समाज के दर्शन से कई मायनों में अलग है। अभी
तक इसे भारतीय दर्शन में उचित स्थान नहीं मिल सका है। यदि इस पर अध्ययन और शोध
किया जाए तो जनजातियों की कई प्रकार की विचारधाराओं और उनके सामाजिक मूल्यों को
समझन में मदद मिल सकती है। उन्होंने जनजातीय दर्शन को पाठ्यक्रम में उचित
प्रतिनिधित्व देने का सुझाव दिया। बस्तर, छत्तीसगढ़
के प्रगतिशील किसान डॉ. राजा राम त्रिपाठी ने कहा कि जनजातियों की कई परंपराओं से
विकसित समाज प्रेरणा ले सकता है। उनके द्वारा महिलाओं को समाज में दिया गया स्थान
हो या प्रकृति के साथ तारतम्य बनाकर स्वस्थ रहना और कई बीमारियों को दूर करने वाली
दवाइयां बनाना इसका उदाहरण हैं। उन्होंने प्रकृति की भाषा और क्षमता को पहचान कर
इसे अपने जीवन का अभिन्न भाग बना लिया है। कुलपति प्रो. टी.वी. कटटीमनी ने
जनजातियों के ज्ञान को सहजने के लिए हर संभव कदम उठाने का आश्वासन दिया। उन्होंने
कहा कि विभिन्न परियोजनाओं के माध्यम से जनजातियों के ज्ञान को संरक्षित कर इसका
लाभ समाज तक पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा। निदेशक (अकादमिक) प्रो. आलोक श्रोत्रिय
ने जनजातियों की प्रकृति के साथ तारतम्यता का उल्लेख करते हुए कहा कि इसके पीछे
उनकी पीढ़ी दर पीढ़ी सहेजा गया ज्ञान है जो उनके जीवन को आज भी दैवीयकरण और
मानवीयकरण करने में मदद देता है। इसी वजह से वे जीवन में संसाधनों का अभाव होते
हुए भी वे प्रकृति के प्रति प्रशंसा का भाव रखते हैं। कार्यशाला का आयोजन जनजातीय
अध्ययन विभाग और इंडियन काउंसिल ऑफ फिलोसोफिकल रिसर्च के संयुक्त तत्वावधान में
किया गया। उद्घाटन सत्र का संचालन डॉ. अमित सोनी ने किया। संयोजन डॉ. राकेश सोनी
का है। इस अवसर पर डॉ. नरसिंह कुमार की लिखी और संपादित दो पुस्तकों का भी विमोचन
हुआ।
कुरजा कॉलरी द्वारा अधिग्रहित पर प्रभावित किसानो का जल्द मिलेगा नौकरी व मुवाजा
अनूपपुर।
विगत दिवस भारतीय जनता पार्टी का एक प्रतिनिधि मंडल बरगवां में कुरजा कॉलरी द्वारा अधिग्रहित जमीन
की समस्या को लेकर संसदीय समिति कोयला व इस्पात अध्यक्ष राकेश सिंह सांसद जबलपुर
एवं बी. आर. रेड्डी अध्यक्ष सहप्रबंधक निदेशक एसईसीएल कोतमा-जमुना क्षेत्र एवं
हसदेव कोरजा के किसानों की नौकरी एवं मुआवजा के विषय मे मुलाकात की एवं उनकी
समस्यों से अवगत होने हुए प्रभावित किसानो से चर्चा की, जिस पर सांसद द्वारा
बताया गया कि एसईसीएल बोर्ड बिलासपुर की बैठक में कोरजा के किसानों की नौकरी व
मुआवजा का प्रस्ताव पास हो गया है। कुछ महीनों के अंदर ही हितग्राहियों को न्याय
जरूर मिलेगा। प्रतिनिधि मंडल में पूर्व विधायक मिशाबंदी जुगुल किशोर गुप्ता, विंध्य विकास
प्राधिकरण के उपाध्यक्षरामदास पूरी, भाजपा
जिला उपाध्यक्ष लवकुश शुक्ला, मंडल
अध्यक्ष भाजपा पसान अजय द्विवेदी एवं संतोष अग्रवाल उपस्थित रहे।
पेंशन पाने बैंक के चक्कर काट रही दिव्यांग महिला ने शाखा प्रबंधक की अपर कलेक्टर से की शिकायत
अनूपपुर।
ग्राम पंचायत वेंकटनगर में निवास करने वाले दिव्यांग विमला गर्ग ने संयुक्त
कलेक्ट्रेट पहुंच अपर कलेक्टर डॉ. आर.पी. तिवारी से वेंकटनगर में संचालित सेंट्रल
बैंक ऑफ इंडिया के शाखा प्रबंधक आरसी प्रधान की शिकायत अपर कलेक्टर डॉ. आर. पी.
तिवारी से करते हुए बताया कि मै सेवा निवृत शिक्षिका के साथ एक पैर से दिव्यांग
हॅू। मेरा एक पुत्र वह भी दिव्यांग है। वहीं दो माह से अधिक समय हो जाने और मिलने
वाली पेंशन बैंक मैनेजर की मनमानी के कारण नही मिल पा रही हैं, जबकि यह राशि जिला
कोषालय द्वारा जारी कर दी गई और जब हम अपनी पेंशन की जानकारी लेने बैंक पहुंचते है
तो हमे बिना कुछ बताए हमारे साथ दुव्र्यवहार किया जाता है और लोन कि किश्त जो
निर्धारित है वही बैंक के मैनेजर द्वारा एक मुस्त दस हजार रूपए खाते से निकाल ली
गई जिसकी शिकायत पर धमकी दी जाती हैं, वही
मामले की जांच एलडीएम द्वारा किए जाने का निर्देश दिया गया है एवं विमला गर्ग ने
बताया कि दिसम्बर और जनवरी माह की पेंशन की राशि बैंक मैनेजर द्वारा नही दी जा रही
जबकि फरवरी और मार्च माह का मिल चुका है पिछले तीन माह से पेंशन के लिए चक्कर काट
रही लेकिन बैंक मैनेजर सहयोग न कर उल्टा अपमानित करते है। वहीं मैंने पचास हजार का
लोन लिया था जिसकी किश्त राशि निर्धारित है,
लेकिन मैनेजर द्वारा १० हजार लोन निकालने का कमीशन लिया जाता
है पेंशन राशि न मिलने और निर्धारित किश्त से अधिक रूपए लेने पर परिवार का गुजारा
करना मुश्किल हो गया है। वहीं जब इस संबंध में सेंट्रल बैंक प्रबंधक शाखा वेंकटनगर
आरसी प्रधान से बात कही गई तो उन्होने कहा कि विमला गर्ग द्वारा हमारी शाखा में
अपना एवं अपने पति की पारिवारिक पेंशन प्राप्त कर रही है, हर वर्ष की भांति
प्रत्येक वर्ष जीवन प्रमाण पत्र /पुन: प्रमाण देना अनिवार्य होता है। विमला गर्ग
द्वारा एक पीपीओ में प्रमाण दिया गया परंतु दूसरे शाखा को प्रमाण पत्र प्राप्त नही
हुआ चूंकि दोनो पीपीओ अलग-अलग है इसलिए एक प्रमाण पत्र दोनो जगह नही लगाया जा
सकता। विमला गर्ग सुनने में असमर्थ है उन्हें ये कई बार समझाईश दी गई। इसी कारण एक
पेंशन की राशि शाखा द्वारा रोकी गई और साथ ही ऋ ण लेने के पहले विमला गर्ग द्वारा
स्वयं लिखित में दिया गया था कि मेरी पेंशन की राशि से १० हजार रुपए प्रति माह
लेकर पांच माह में मेरा ऋण समाप्त किया जाए।
प्रदेश में बढ़ते अत्याचार पर कांग्रेस की न्याय यात्रा १९ को

मुख्यमंत्री,मंत्रियों के घर हो रहा महिलाओं का शोषण किया -मंयक त्रिपाठी
अनूपपुर।
युवा कांग्रेस लोकसभा महासचिव मंयक त्रिपाठी ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा है
कि म.प्र. महिलाओं, बेटियों
पर बलात्कार, शोषण, अत्याचार के मामले
पर प्रथम पंक्ति पर पहुॅच चुका है। एक तरफ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रदेश
का मामा बना घूम रहा है, बेटी
पढ़ाओ बेटी बचाओ की बात करता है। लाडली लक्ष्मी योजना का ढोंग रचा रहा है। वहीं
दूसरी तरफ महिलाओं पर हर रोज अत्याचार और बलात्कार की घटनाए बढ़ रही है।
मुख्यमंत्री अब प्रदेशवासियों से झूठ बोलना बंद कीजिए। शिवराज सरकार में महिला
सुरक्षा कानून की बात की जाती है। राजधानी में हबीबगंज स्टेशन में दिन दहाड़े
गेंगरेप की घटनाए हो गई। सबसे अधिक महिला उत्पीडऩ राजधानी मे हो रही है। हमारे
मुख्यमंत्री सो रहे है। मुख्यमंत्री जब अपने लोकनिर्माण मंत्री की बहु की
आत्महत्या पर उनके परिजनों को न्याय नहीं दिला पाए। उनके मंत्री यथावत अपनें पदों
पर बने हुए है। मुख्यमंत्री के मंत्रियों के घर पर महिलाओं का शोषण किया जा रहा
है। उन्हें इंसाफ के लिए नेता प्रतिपक्ष का साथ लेना पड़ा। तो आम जनता आम महिलाओं, बहु, बेटियों, का प्रदेश में क्या
हाल होगा। इसलिए लगातार प्रदेश में बलात्कार,
शोषण अत्याचार महिलाओं पर हो रहा है। जो महिलाओं को सुरक्षा
एवं सम्मान नहीं दे सकता वह प्रदेश को अब कैसे चला सकता है। प्रीति रघुवंशी को सही
न्याय तब मिलेगा जब मुख्यमंत्री एवं अत्याचारी मंत्री को भाजपा सरकार को 2018 में
जनता सत्ता से उखाड़ फेकेगी। महिलाओं के सम्मान में एवं प्रीति रघुवंशी को सच्चा
न्याय दिलानें कांग्रेस पार्टी अब मैदान में आ चुकी है। शिवराज सरकार का अंत अब तय
है।
सोमवती अमावस्या पर महिलाओ ने की परिक्रमा
अनूपपुर।
सोमवती अमावस्या पर 16 अप्रैल सोमवार को सुबह से ही सुहागिन महिलाओ द्वारा मंदिरो
में पहुंच विधि विधान से पूजन अर्चन कर तुलसी व पीपल वृक्ष की १०८ परिक्रमा कर
अपने सुहाग की रक्षा एवं उनकी लंबी आयु के लिए कामना की। धार्मिक मान्यताओ के
अनुसार इस दिन पूजा करने का उद्देश्य पति की खुशहाली के साथ समृद्वि की कामना की
जाती है। पर्व को लेकर धर्मस्थलो मे अन्य दिनो की अपेक्षा महिलाओ की ज्यादा भीड
देखी गई, जहां
महिलाएं परिक्रमा कर अपने पति की लंबी आयु मांग विशेष पूजन अर्चन कर प्रसाद ग्रहण
किया गया।
किसान मेले में 15 किसान हुए सम्मानित
अनूपपुर।
मुख्यालय में आयोजित जिला स्तरीय किसान मेले में सांसद ज्ञान सिंह ने कहा कि
प्रदेश एवं केन्द्र सरकार ने अन्नदाता के पक्ष में आवश्यकता पडने पर सदैव पक्ष
लिया है। जब तक अन्नदाता खुश नहीं होगा तब तक देश में खुशहाली संभव नही है। इसी
सोच के साथ फसलो के उर्पाजन की व्यवस्था, ब्याज, ऋण में माफ, शून्य प्रशित व्याज
पर फसल ऋण, फसल
बीमा जैसे निर्णय लिए गए। किसान मेले के माध्यम से जिले के 6402 किसानों को 6 करोड
27 लाख रूपए का खातों में अंतरण किया गया।
किसान मेले में जिले के उन्नत 15 किसानों को अतिथियों द्वारा सम्मानित किया
गया। जिसमें तेजन सिंह, जय
करण ग्राम पडौर, अर्जुन लाल ग्राम
शिकारपुर, बालकरण
केवट ग्राम पथरौडी, सुरेश
तिवारी ग्राम ठोडहा, राम
कृपाल पटेल मौही, रोहित
कुमार कछराटोला शामिल हैं। इस अवसर पर
अभिनव प्रयास स्ट्रा-वेरी, फ्रेंच
बीन एवं मटर के उन्नत बीज से किसानों को हुए लाभ पर आधारित वीडियो फिल्म सम्पादन
बीजू थामस द्वारा किया गया है। मेले में कृषि वैज्ञानिकों एवं विभागीय अमले ने
किसानों की समस्याओं का निदान किया। जिला स्तरीय किसान मेले में विभिन्न विकास
विभागों जिसमें कृषि विभाग, जन
सम्पर्क विभाग, आजीविका
परियोजना, पशुपालन
द्वारा छाया चित्र प्रदर्शनी लगाई गई थी। प्रदर्शनी में जन सम्पर्क विभाग की
प्रदर्शनी में सरकार की नीतियों, निर्णयों
तथा उपलब्धियों को प्रदर्शित किया गया था।
रविवार, 15 अप्रैल 2018
राजनगर मे बाबा साहब को किया गया याद
अनूपपुर।14 अप्रैल को राजनगर अंबेडकर भवन में डॉक्टर बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी का 127 वां जयंती बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया कार्यक्रम का शुभारंभ बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर के छायाचित्र पर मुख्य अतिथि आरएन सोन्वन्शी उप क्षेत्रीय प्रबंधक राजनगर आर ओ एवं उपस्थित अतिथियों की उपस्थिति मे बाबा साहब के नाम का भजन गाकर गया। एटक यूनियन के एसईसीएल महामंत्री कामरेड हरिद्वार सिंह ने कहा कि बाबा साहब के द्वारा बनाया गया संविधान समाज के समझदार लोगों के लिए है जिम्मेदार लोगों के लिए है लफंगों और देशद्रोहियों के लिए नहीं है जो लोग संविधान को नहीं मानते उनके दिल में बाबा साहब के प्रति प्रेम हो ही नहीं सकता वहीं मुख्य अतिथि के आसन से संबोधन में श्री सोमवंशी ने कहा कि इतने वर्षों से हम लोग बाबा साहब की जयंती मना रहे हैं लेकिन आज तक समाज में एक भी दूसरा बाबा साहब अंबेडकर हम लोग नहीं बना पाए हम सब लोग को बाबा साहब के बताए मार्ग पर चलना होगा तभी बाबा साहब का सच्ची श्रद्धांजलि होगा वही बस विशिष्ट अतिथि के रुप में रामनगर थाना प्रभारी के के त्रिपाठी में इतनी अच्छी और शांतिपूर्वक भाईचारा के साथ बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी का जयंती मनाने कार्यक्रम को संपन्न कराने के लिए आयोजन समिति को धन्यवाद दिया एवं तारीफ किए इस अवसर पर कामरेड कन्हैया सिंह डीके निराला सीनियर मैनेजर सत्यप्रकाश असरार अहमद सिद्दीकी जे पी श्रीवास्तव रामू यादव सेफ्टी ऑफिसर पी आर खागी पूरे पार्षद जावेद अहमद रफत विजय मल गजेंद्र सिंह सिकरवार मनोज सिंह समर बहादुर सिंह रामसूरत मदन कुमार त्यागी रघुनंदन कृपाशंकर समेत भारी संख्या में महिलाएं और पुरुष उपस्थित होकर बाबा साहब को श्रद्धा सुमन अर्पित किया वहीं प्रशासन की तरफ से भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था जिसकी निगरानी स्वयं एसडीओपी विजय सिंह परिहार कर रहे थे कार्यक्रम में मंच का सफल संचालन और आयोजन समिति के प्रमुख सदस्य रामएकबाल राम ने किया
सड़क दुर्घटना में मोटर साईकिल चालक की मौत
अनूपपुर। जिला
मुख्यालय से लगभग 4 किमी
दूर स्थित ग्राम पंचायत बरबसपुर मुख्य मार्ग में 14 अप्रैल की दोपहर कोतमा की ओर जा रहे
मोटर साईकिल चालक पंकज शुक्ला पिता रामशरण शुक्ला निवासी देवगवां की सड़क हादसे
में मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियो के अनुसार 14
अप्रैल को पंकज शुक्ला जो की अनूपपुर से अपने घर देवगवां अपने बिना नंबर की मोटर
साईकिल से जा रहा था, जहां
ग्राम बरबसपुर के पास सामने से आ रही कैप्शूल वाहन ने उसे ठोकर मारी जिससे मोटर
साईकिल के पीछे आ रही ट्रक क्रमांक एमपी 65
जीए 1139
से भी टकरा गया। वहीं इस दुर्घटना से जहां बाइक चालक पंकज शुक्ला गंभीर रूप से
घायल हो गया, वहीं
दुर्घटना के बाद आसपास के लोगो ने इसकी सूचना पुलिस व 100 डॉयल को दी, वहीं पुलिस व 100 डॉयल के पहुंचने के
पहले ही आसपास के लोगो ने उसे निजी वाहन
से जिला चिकित्सालय ले जाया जा रहा था, जहां
रेलवे फाटक के पास उसकी मौत हो गई। वहीं पुलिस ने ट्रक को जब्त करते हुए उसे थाने
ले आई। अस्पताल की तहरीर पर पुलिस ने पहुंच पंचनामा तैयार करते हुए मृतक के परिजनो
को जानकारी दी, जहां
पीएम उपरांत शव परिजनो को सौंप दिया गया।
बैंक में एटीएम खाली पैसे जनता में हा हा कार
उम्मींदो में
खरे नही उतर रहे जनप्रतिनिधी

इनका कहना
रिजर्व बैंक
के द्वारा पर्याप्त मात्रा मे कैष की सप्लाई नही की जा रही जिससे बैंक से ग्राहको
को कम भुगतान किया जा रहा साथ ही एटीएम मे भी पैसो की कमी बनी हुई है।
एस.के.पंडया,शाखा प्रबंधक एसबीआई कोतमा दुष्कर्म के आरोपी को आजीवन करावास एवं २० हजार का अर्थदंड
अनूपपुर। चचाई थाना के
कैल्होरी गांव अपने भाई के खेत में रोपा लगाने गई देवहरा गांव निवासी१७ वर्षीय
किशोरी को बरगंवा गांव निवासी लालू उर्फ रमेश प्रसाद शर्मा पिता छोटेलाल शर्मा
द्वारा बहला फुसलाकर भगा ले जाने तथा नाबालिक के साथ ज्यादती के मामले में विशेष
न्यायाधीश रवि कुमार नायक ने आरोपी युवक को दोषी पाते हुए आजीवन कारावास तथा २०
हजार रूपए जुर्माने की सजा सुनाई है। विशेष लोक अभियोजक दुर्गेन्द्र सिंह भदौरिया
ने बताया कि घटना के सम्बंध में किशोरी के पिता मोहर बैगा पिता छोटेलाल बैगा
निवासी देवहरा ने २ अगस्त २०१६ को चचाई थाना में किशोरी के बहला-फुसला कर भगा ले
जाने सम्बंधी शिकायत दर्ज कराई थी। जिसमें परिजनों ने बताया कि ३१ अगस्त २०१६ को
परिजनों ने कैल्होरी उसके भाई के यहां रोपा ले गए थे, जहां २ अगस्त को वह
लापता हो गई थी। पुलिस की जांच पड़ताल में किशोरी के मिलने पर किशोरी ने बताया कि
आरोपी ने उसे बहला फुसला कर भगा ले गया था तथा उसके साथ ज्यादती की थी। मामले में
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विभिन्न अपराधों में मामला दर्ज कर प्रकरण को विवेचना
उपरांत न्यायालय में प्रस्तुत किया था। जहां न्यायालय में लोक अभियोजन पक्ष द्वारा
रखे गए गंवाहों व साक्ष्यों को सुनने के उपरांत विशेष लोक अभियोजक के तर्को का
सुनने के उपरांत विशेष न्यायाधीश ने आरोपी को आजीवन कारावास तथा २० हजार रूपए
अर्थदंड की सजा सुनाई।
भारतीय मजदूर संघ अम्बेडकर को किया याद
अनूपपुर।
भारतीय मजदूर संघ चचाई कार्यालय में भारतरत्न डॉ भीमराव अंबेडकर की 127 वीं जयंती
धूमधाम से मनाई गई। आयोजन में सर्वप्रथम भारतीय मजदूर संघ अनूपपुर के जिलाध्यक्ष
रामभद्र त्रिपाठी व म.प्र. विद्युत उत्पादन कर्मचारी संघ के प्रदेश महामंत्री
श्रीनिवास मिश्रा ने बाबासाहब के चित्र पर मलार्पण कर मोमबत्ती जलाई और उनके जीवन
पर प्रकाश डालते हुए सभी से सामजिक समरसता बनाए रखने की बात कही। कार्यक्रम में
उपस्थित रमाकान्त मिश्रा प्रदेश सचिव म.प्र. विद्युत उत्पादन कर्मचारी संघ, सतेन्द्र पाटकर
प्रदेश सचिव व मीडिया प्रभारी, पुष्पेंद्र
पाल प्रदेश कार्यसमिती सदस्य, शिवराज
ओझा, कलेंद्र
कुमार, भारतीय
ठेका मजदूर संघ शाखा चचाई के अध्यक्ष संजय शर्मा, सचिव रामजी चौरसिया, रामनरेश पटैल, संतोष लखेरा, पंकज भटनागर, आनंद विश्वकर्मा, संदीप जलतारे सहित
सभी पदाधिकारी सदस्य उपस्थित रहे।
नन्हे कलाकारों ने वार्षिकोत्सव में दिखाई अपनी रचनात्मकता
इंगाराजवि
स्थित किंडर गार्टेन का वार्षिकोत्सव संपन्न
अनूपपुर।
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय स्थित किंडर गार्टेन स्कूल के
वार्षिकोत्सव में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमो में नन्हे कलाकार जमकर थिरके। उनकी
रचनात्मक प्रतिभा को देखकर सभी दर्शक का मन मोह लिया। इस अवसर पर अभिभावकों को
बच्चों की प्रतिभा के अनुसार उन्हें प्रोत्साहित करने का आह्वान किया गया।
प्राचार्य प्रतिभा मंडल ने अतिथियों का स्वागत करते हुए स्कूल की उपलब्धियों के
बारे में जानकारी प्रदान की। उन्होंने कहा कि स्कूल के माध्यम से बच्चों को निरंतर
नया सीखने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। सांस्कृतिक कार्यक्रमो की प्रस्तुति
में एलकेजी के छात्रों ने मेरा नाम चिनचिन चुन पर नृत्य, घूमर नृत्य, यूकेजी के छात्रों
ने लोकनृत्य प्रस्तुत किया जिसकी सभी ने सराहना की। नर्सरी के बच्चों ने राइम्स
प्रस्तुत की। इसके अलावा बच्चों ने सफाई पर भी एक प्रस्तुति दी। इस अवसर पर मुख्य
अतिथि प्रो. दिलीप सिंह, विशिष्ट
अतिथि प्रो. शैलेंद्र सिंह भदौरिया, डॉ.
नीति जैन और स्कूल की सचिव डॉ. पी.श्रीदेवी ने स्कूल के लोगो का विमोचन किया।
प्रो. दिलीप सिंह ने शिक्षकों और अभिभावकों का आह्वान किया कि वे बच्चों के
सर्वांगीण विकास के लिए हर संभव कदम उठाएं जिससे समाज में उनका रचनात्मक योगदान
सुनिश्चित किया जा सके। कार्यक्रम में सुरेखा डोनूर सहित बड़ी संख्या में शिक्षक
और अभिभावक उपस्थित रहे।
उच्च न्यायालय मुख्य न्यायाधीश ने किया प्रस्तावित न्यायालय भवन के लिये भूमि निरिक्षण
अभिभाषक संघ
ने सौंपा ज्ञापन

अभिभाषक संघ
ने मुख्य न्यायाधीश को सौंपा ज्ञापन

वही रविवार
को जबलपुर उच्च न्यायालय न्यायाधीश ने वर्तमान न्यायालय परिसर में ही नवीन भवन
निर्माण पर अपनी मुहर नहीं लगाई है। लेकिन सम्भावनाएं है कि वर्तमान व्यवस्थाओं और
मुख्य मार्ग को देखते हुए शायद पुराने परिसर में ही नवीन भवन निर्माण की स्वीकृति
प्रदान कर दी जाएगी। फिलहाल न्यायाधीशों व जिला प्रशासन ने वर्तमान तथा पूर्व
आवंटित जमीनों के निरीक्षण के उपरांत निर्णय पर अपनी बात कही है।
सदस्यता लें
संदेश (Atom)
दो स्थानों आकाशीय बिजली गिरने से एक महिला सहित चार मवेशियों की मौत, एक ग्रामीण घायल
अनूपपुर। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले के अमरकंटक एवं राजेन्द्रग्राम थाना क्षेत्र में सोमवार की शाम आकाशीय बिजली गिरने कई लोग घायल हो हुए वही...

-
अनूपपुर।पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर रेल मंडल अंतर्गत न्यू कटनी जंक्शन (एनकेजे) सी केबिन पर एनकेजे सी केबिन व एनकेजे होम सिग्नल तक डबल लाइन ...
-
अनूपपुर कोतवाली में घंटों कटता रहा बवाल. अनूपपुर। सोशल मीडिया में मैटर शेयर करने के बाद एक समुदाय विशेष के कुछ युवकों द्वारा आरोपी युव...
-
बातचीत का आडियों वायरल में महिला मित्र को गाड़ी देने की बात कहीं अनूपपुर। विधानसभा चुनाव के तीन दिन ही शेष है 17 नवंबर को मतदान होगा इस ...
-
सोशल मीडिया में बायरल हुआ पत्र अनूपपुर। चुनाव में भाजपा को मिली हार के साथ जैतहरी जनपद की हार से परेशान अनूपपूर विधायक व खाद्य मंत्री बिसा...
-
मुख्यमंत्री ने जताया शोक अनूपपुर, 13 मार्च (हि.स.)। नर्मदा दशर्न के लिए अनूपपुर से अमरकंटक जा रही कार राजेन्द्रग्राम के पास करौंदी तिराहे प...
-
अनूपपुर। डिंडौरी जिले से प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में शहडोल आ रही बस पलट गई। हादसा सुबह करीब 11 बजे अनूपपुर जिले की सरई चौकी अंतर्गत बगदरा...