https://halchalanuppur.blogspot.com

शुक्रवार, 23 फ़रवरी 2018

दिमागी रूप से कमजोर युवक ने लगाई फासी

भालूमाड़ा। पसान नगर के वार्ड क्रमांक 16 हनुमान दफाई में गुरूवार 22 फरवरी की दरमियानी रात 27 वर्षीय युवक रामबली सिंह गोंड़ पिता मानसिंह ने अपने घर के बाथरूम की पाइप में गमछे से फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। सुबह लगभग 4 बजे मृतक की मां जब बाथरुम गई तो वहां देखा उसका पुत्र रामबली गोंड फांसी के फंदे से झूल रहा था। मृतक के पिता मानसिंह ने बताया कि कल रात में सब कोई साथ में खाना खाकर लगभग 10 बजे सोने गए थे। रामबली अपने पिता के साथ ही सोया था। लेकिन रात में वह कब उठ कर फांसी लगा लिया, कोई नहीं जान पाया। पिता ने बताया कि रामबली दिमागी रूप से कमजोर था वह कभी-कभी घर में बिना बताए कहीं चला जाता और एकाध महीने बाद वापस आता था। अभी 3 दिन पहले ही वह वापस आया है। वापस आने के बाद से घर में वह किसी से बात भी नहीं करता था, शांत रहता था। घरवालों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा तैयार कर पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया।

दो बाइकों की आपसी भिंडत दोनो घायल

अनूपपुर। जैतहरी मार्ग पर गुरूवार की रात दो बाइकों की आपसी भिंडत में दोनो बाइक सवार घायल हो गए। दोनों घायलों में ३५ वर्षीय लालमन कोल पिता बंतु कोल निवासी सेंदुरी गांव तथा २६ वर्षीय शशिकांत सोनी पिता चंद्रभान सोनी बम्हनी गांव निवासी को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जाता है कि दोनों बाइक सवार तेज रफ्तार में वाहन चला रहे थे, जहां सामने से आ रही वाहन की रोशनी में एक बाइक सवार अनियंत्रित होकर सामने से आ रही दूसरी बाइक सवार से जा टकराए। घटना में दोनों सवारों के सिर तथा पैर में चोटे आई है।

छात्रा की हत्या में नया मोड़, हत्या के बाद आत्महत्या करने वाले युवक से जुड़े रहे तार

कोतमा पुलिस पड़ी उलझन में
अनूपपुरजिले के कोतमा में स्कूल के सामने दिनदहाड़े छात्रा की हत्या के मामले में एक नया मोड़ आ गया है। छात्रा की हत्या के कुछ देर बाद कोतमा में ही एक युवक द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने की खबर से पुलिस ने जांच शुरु की तो इसके तार छात्रा से जुड़ रहे है। कोतमा शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक स्कूल के परिसर गेट के बाहर 22 फरवरी की दोपहर प्रायोगिक परीक्षा देने आ रही 17 वर्षीय व कक्षा 11 की छात्रा पूजा पनिका की तलवार से हत्या और शाम को ही आर्या एनर्जी पावर लिमिटेड परिसर के बाहर 24 वर्षीय युवक विजय प्रजापति द्वारा फांसी लगाकर खुदकुशी मामले ने हत्याकांड में नया मोड़ जोड़ दिया है। २२ फरवरी की दोपहर तक पुलिस के सामने जिस पड़ोसी दिलीप साहू उर्फ बुल्ली साहू को परिजन चिल्ला चिल्ला कर हत्या का आरोपी मान रहे थी, वहीं फांसी लगाकर खुदकुशी किए युवक के पास मिले सुराग पुलिस की सुलझती मुश्किलों को और उलझा दिया है। दोनों मामले सामने आने के बाद पुलिस दोनों युवकों व मृतिका के सम्बंध में विभिन्न पहलुओं पर विवेचना कर मुख्य हत्या के आरोपी तक पहुंचने का प्रयास कर रही है।
पुलिस का दल घटना स्थल सहित सायबर सेल की मदद से सदिंग्धों की मोबाईल कॉल डिटेल (सीडीआर) भी खंगालने के साथ कुछ जगहो के सीसीटीवी फुटेज की भी जांच पड़ताल कर रही है। साथ ही संदिग्धों के करीब से जुडे लोगों को भी थाना लाकर पूछताछ कर रही है। हालांकि पुलिस का कहना है कि मृतक रेउला रोड बहैयाटोला निवासी है जो नगर से 2-3 किलोमीटर दूर है तथा इस हत्याकांड में फंासी लगाकर युवक द्वारा किए गए खुदकुशी से कोई तार नहीं जुड़ा है। लेकिन दूसरी ओर पुलिस को मृतक के पास से कुछ ऐसे कागज मिले हैं जिसमें यह सम्भावनाएं व्यक्त की जा रही है कि मृतक का मृतिका के साथ कोई न कोई संबध जरूर हो सकते हैं। इसके अलावा दूसरे सबूत भी पुलिस के हाथ लगे जो दोनों मौत को एक कड़ी में जोड़ता नजर आता हैं। हालांकि पुलिस अभी इसकी पुष्टी नहीं कर रही हैं। जबकि २२ फरवरी की दोपहर को हुई हत्या तथा जांच में पहुंचे पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार जैन के समक्ष परिजनों ने वर्ष २०१४ की घटनाओं का जिक्र करते हुए पड़ोसी युवक दिलीप साहू उर्फ बुल्ली पर किशोरी द्वारा छेड़छाड़ की शिकायत कोतमा थाने में दर्ज कराने की बात कही थी, साथ ही यह भी बताया था कि मामला न्यायालय तक पहुंचने पर दोनों परिवारों के बीच समझौता हो गया था। सम्भव है कि उसी का बदला लेने युवक ने उसकी पुत्री की हत्या कर दी होगी। अब पुलिस हत्या की गुत्थी को सुलझाने के लिए हिरासत में लिए गए दिलीप साहू और आत्महत्या करने वाले विजय की कड़ी को जोडऩे में लगी। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि प्रेमिका की हत्या की बात सुन परेशान विजय ने आत्महत्या तो नहीं की या फिर प्रेमिका से किसी बात को लेकर हुए विवाद के बाद उसी ने तो हत्या नहीं की और बाद में पुलिस कार्रवाई की डर से फांसी लगा लिया हो। या फिर हिरासत में लिए गए युवक दिलीप दोनों के प्रेम संबंध से खफा होकर हत्या तो नहीं की। बहरहाल पुलिस कदम फूंक-फूंक कर हत्या की गुत्थी सुलझाने में जुटी है। वहीं हत्या के बाद से कोतमा नगर में दहशत का माहौल बना हुआ है।
इनका कहना है
पुलिस विभिन्न पहलुओं पर विवेचना कर रही है जांच के बाद ही खुलासा होगा।

सुनील कुमार जैन,पुलिस अधिक्षक अनूपपुर

बच्चो को दिलाई गई स्वच्छता की शपथ

भालूमाड़ा। मुख्य नगरपालिका अधिकारी अजय श्रीवास्तव के निर्देशन पर नगर में स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए वार्ड नं 8 में श.प्राथमिक विद्यालय पसान में नपा के कर्मचारियों द्वारा स्वच्छता जनजागरूकता कार्यक्रम चलाया गया। जिसमें बच्चों को बताया गया कि कचरे की डस्ट बीन में रखे बाहर नही फेके और अपने आस पास बैठने के जगह को स्वम साफ कर, स्वच्छता को लेकर और बाते बच्चों को बताई गई साथ मे स्वच्छता की शपथ दिलाई गई, इस अभियान में पुरूषोत्तम अग्रवाल, योगेंद्र तिवारी,जितेंद्र त्रिपाठी, संजय, जयराम सिंह, फैयाज अहमद, चंद्रनाथ,स्वच्छता अभियान में शामिल रहे।

न्यू बहुउद्वेशीय स्वास्थ कर्मचारी संघ विधायक को ज्ञापन सौंपा

राजेन्द्रग्राम। न्यू बहुउद्वेशीय स्वास्थ कर्मचारी संध के जिला अध्यक्ष झामू सिंह अपने मैदानी कर्मचारियों के साथ वेतन विसंगतियों को लेकर पुष्पराजगढ़ विधायक फुन्देलाल सिंह मार्को को अपनी १२ सूत्रीय मागों का ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा कि प्रदेश शासन के मुख्यमंत्री अपने ही बातों से मुकर रहे है,जो १६ मार्च १६ को लिखित अश्वासन देने के २३ महीने बीत जाने के बाद भी पूरा नही हुआ। जिसके परिक्षेप में न्यू बहुउद्वेशीय कर्मचारी संध २६ से २८ फरवरी तक भोपाल के श्ंिाव मदिर में नारियल भेट कर मुख्यमंत्री को भगवान भोलेनाथ सतबुदिधी दे की कामना करेंगे साथ ही दूसरे दिन विधान सभा का घेराव करेगें इसके बाद भी मागें पूरी नही हुई तो ह$डताल के लिये न्यू बहुउद्वेशीय कर्मचारी संघ अनिश्चित कालीन ह$डताल के लिये मजबूर हो जायेगें इसकी जवाबदारी शासन की होगी।

एक ओर सविंदा कर्मचारियों के हड़ताल से स्वास्थ सेवाये प्रभावित हो रही है तो दूसरी तरफ जिले के न्यू बहुउद्वेशीय स्वास्थ कर्मचारी संघ के ह$डताल पर चले जाने से पूरी तरह जिले की स्वास्थ सेवायें प्रभावित होगी। ज्ञापन सौपने वालों में जिलाअध्यक्ष झामू सिंह परस्ते,करीमन बी खान, अजय सिंह श्याम,अजय यादव,हीरा लाल सैनी,जे.पी.महोबिया,नाहर सिंह,सोनवती पेन्द्रो, माखन सिंह सहित अन्य उपस्थित रहे।

बिना सहकार-नहीं सरकार के बीच सहकारी कर्मचारियों ने किया अर्धनग्न प्रदर्शन

 विधायक ने कहा विधानसभा में उठाएगें मामला
अनूपपुर। बिना सहकार-नहीं सरकार के नारे के साथ मध्यप्रदेश सहकारी संस्थाओं के तीन कर्मचारी महासंघों ने अपनी मांगों को लेकर चौथे दिन अर्द्धनग्न प्रदर्शन किया। इसी बीच अनूपपुर विधायक रामलाल रौतेल एवं जय भारत मंच के जिला अध्यक्ष नेता मनोज द्विवेदी अनशन स्थल पहुंचने पर अनशनकारियों ने विधायक को ज्ञापन सौंपा तो विधायक ने उनकी मांगों को विधानसभा मे उठाने का आश्वासन दिया। अनिश्चित कालीन धरने में बैठे जिले के कर्मचारियों ने शुक्रवार को अर्धनग्न प्रदर्शन कर अपनी मांगों को लेकर सरकार का ध्यानाकर्षण किया। विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री के समक्ष समूचे मामले को लेकर चर्चा करेगें। म प्र की साख सहकारी संस्थाओं के कर्मचारी इंदिरा चौक मे धरने पर बैठे हैं। शुक्रवार को अर्धनग्र प्रर्दशन कर अपना विरोध जताया है। शनिवार को भीख मांगकर अपनी मांगो की ओर सरकार का ध्यानाकर्षण करेगें ।


रासायनिक विज्ञान में हो रहे बदलावों पर विशेषज्ञों का दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमीनार पर मंथन

देशभर के प्रमुख संस्थानों के प्रतिष्ठित वैज्ञानिक ले रहे भाग
अमरकटंक (अनूपपुर)। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय में रासायनिक विज्ञान में हो रहे बदलावों के बारे में शिक्षकों और शोधार्थियों को जानकारी प्रदान करने के उद्देश्य से दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमीनार शुक्रवार से प्रारंभ हुआ। उद्घाटन सत्र में प्राकृतिक उत्पादों से बनाई जाने वाली उपयोगी और प्रभावी दवाइयों के बारे में जानकारी प्रदान की गई। आईआईटी गुवाहटी के रसायन विभाग के डॉ. अनिल के. सेकिया ने उद्घाटन सत्र में बताया कि प्राकृतिक उत्पादों से बनने वाली दवाइयां विभिन्न बीमारियों के उपचार में अधिक उपयोगी होती हैं। वर्तमान में बनने वाली दवाइयों में से २५ प्रतिशत का आधार प्राकृतिक उत्पाद होते हैं। उन्होंने कहा कि प्राकृतिक रूप से बनाई जाने वाली दवाइयों में अधिक परिश्रम और समय जरूर लगता है परंतु इनके नकरात्मक प्रभाव कम होते हैं।
उन्होंने कैंसर और त्वचा से संबंधित कई बीमारियों के इलाज में प्रयुक्त की जाने वाली प्राकृतिक दवाइयों के निर्माण संबंधी जटिल प्रक्रिया को आसान शब्दों में शोधार्थियों को समझाया। उन्होंने कहा कि दवा उद्योग को प्राकृतिक उत्पादों पर आधारित दवाइयों को विकसित करने के लिए और गहन शोध करने की आवश्यकता है। दो दिवसीय इस राष्ट्रीय सेमीनार में प्रतिष्ठित संस्थानों के कई विशेषज्ञ अपने अनुसंधान को शोधार्थियों के समक्ष प्रस्तुत कर उनकी जिज्ञासाओं को शांत करेंगे। इनमें आईआईआईटी मुंबई,आईआईटी रू$डकी,आईआईटी इंदौर, एनआईटी राउलकेला सहित कई प्रमुख संस्थानों के प्रतिष्ठित वैज्ञानिक शामिल हैं। सेमीनार का आयोजन डीन प्रो. नवीन कुमार शर्मा के निर्देशन में डॉ. तन्मय के. गोहराई, डॉ. बिस्वाजीत माजी, डॉ.सुब्रता जना,डॉ.खेमचंद देवानगन और डॉ.अदिश कुमार जायसवाल द्वारा किया जा रहा है।


गुरुवार, 22 फ़रवरी 2018

ऑटो और जीप की टक्कर ६ गम्भीर,ऑटो क्षतिगस्त


अनूपपुर अमरकंटक मार्ग पर २२ फरवरी की सुबह १२ बजे सकरिया गांव के पास राजेन्द्रग्राम से अनूपपुर आ रही तेज रफ्तार की जीप ने अनूपपुर से खोह गांव की ओर जा रही ऑटो को जबरदस्त ठोकर मार दी। जिसमें ऑटो में सवार सभी ६ लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए। वहीं जीप की ठोकर में ऑटो पूरी तरह क्षतिगस्त हो गया, ठोकर के बाद जीप भी सड़क  से फिसलकर किनारे गडढ़े में उतर गई। घटना में घायल हुए सभी लोगों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। इनमें दो की हालत गम्भीर बताई जाती है, शेष चार को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दिया गया। घायलों में चार सदस्य एक ही परिवार के बताए गए हैं, जो रायपुर छतीसगढ़ से मजदूरी कर अपने गांव खोह जा रहे थे। इनमें ३ वर्षीय बच्चे आकाश गोंड पिता ओमप्रकाश शामिल है। पुलिस के अनुसार सुबह लगभग १२ बजे के आसपास रेलवे स्टेशन से ऑटो पर सवार छह सदस्य खोह गांव के लिए रवाना हुए थे। अभी वे सकरिया गांव के पास पहुंचे ही थे कि सामने से आ रही जीप का अगला चक्का फट गया, जिसमें जीप तेज रफ्तार में होने के कारण अनियंत्रित होकर सामने आ रही ऑटो से जा टकराई। जिसमें सवार ३० वर्षीय अमिताबाई गोंड पिता ओमप्रकाश गोंड, ३५ वर्षीय ओमप्रकाश गोंड, ३ वर्षीय आकाश गोंड, ५ वर्षीय छविदेवी पिता ओमप्रकाश गोंड, १७ वर्षीय महाबली कोल पिता बालकिशन कोल एक अन्य सवार घायल हो गए। इन घायलों में अमिताबाई, आकाश सहित छविदेवी को गहरी चोंटे आई। वहीं घटना के उपरांत जीप चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस फरार चालक की तलाशी कर रही है।

एक बेटी की हत्या --- नि: शब्द श्रद्धांजलि- मनोज द्विवेदी

चुभती बात

गुरुवार ,२२ फरवरी की दोपहर जिला पुलिस कन्ट्रोल रुम में पुलिस अधीक्षक सुनील जैन एडिशनल एसपी वैष्णव शर्मा, एसडीओपी अरविन्द गर्ग, नगर निरीक्षक वीबी टांडिया के साथ जिस वक्त जिले के आला पत्रकारों के साथ एटीएम ठगी काण्ड का खुलाशा कर रहे थे,लगभग उसी वक्त कोतमा में एक स्कूली छात्रा की बेरहमी से हत्या कर दी गयी। पत्रकार वार्ता के बीच किसी पत्रकार के माध्यम से एसपी को सूचना मिली,कुछ ही मिनटों मे पत्रकार वार्ता समाप्त हुई। जाहिर है सभी का मन खराब हो गया था,लोग अपने सूत्रों से घटना,उसके कारणों तक जाने का प्रयास करने लगे। कोतमा मे गतिविधियां जिस तेजी से बढीं, शाम होते होते ठडी पड गयी,लोग अपने नित्य के कार्यॊ मे लग गये। पुलिस ने कायमी की है,कोई पहली एवं अन्तिम हत्या नहीं है।सोशल मीडिया - नेट युग में डाक्टर ,पुलिस,पत्रकार ,नेता की क्या कहें आम जनता भी इसे सनसनी खेज खबर ( सूचना) की आदी हो चुकी है।
मेरा मानना है कि इसे आम वारदात की तरह खारिज नहीं कर सकते। कुछ वर्ष पहले भी एक घटना मे स्कूल जा रही बच्ची पर किसी ने टांगी से हमला किया था ,उसके तत्काल बाद शहडोल मे कालेज छात्रा को दॊडाकर काट डाला गया। ऐसी घटनाएं ह्रदय को झकझोर कर रख देती हैं। माता - पिता कितने अरमानो से ,कितने कष्ट भोग कर बेटियों- बेटों को पालते पोसते हैं। वे स्कूल जाते हैं। महाविद्यालयीन शिक्षा के लिये घर से बाहर आना जाना करते हैं। माता पिता के लिये उन पर सतत निगरानी संभव नहीं । लेकिन समाज के लिये संभव है।
ऐसी घटनाओं के बीज एक दिन में अंकुरित नही होते। इनके विषबेल एक दिन की पैदाईश नहीं है। तथ्यों, संकेतॊ,घटनाओं की सतत उपेक्षा के परिणाम स्वरूप ऐसी घटनाएं घटती हैं।
 पट्ट पडी छात्रा के शव के पास किताब कापियां बिखरी पडी हैं । हत्यारा मार कर भाग खडा हुआ,खंजर वही फेक गया। शायद इस डर से कि हथियार सहित जल्दी पकडा लिया जाउंगा। बीच बाजार कक्षा ११ की छात्रा की दिनदहाडे हत्या कर कोई धडल्ले से भाग जाता है, यह समाज मे कानून के कम होते डर का परिचायक है। छात्रा के शव के पास पडी किताब कापियां जारी व्यवस्था के धूलधूसरित होने के संकेत हैं। सुबह जब एक बेटी किताब कापियां लेकर घर से स्कूल के लिये निकलती है तो उसे ,उसके माता-पिता को समाज का संबल रहता है। लोग मानते हैं कि सुनसान जंगली क्षेत्र नहीं है। कानून व्यवस्था लागू है,पुलिस है,समाज में अच्छे लोग हैं, समाजसेवी, नेता, गुरुजी,व्यापारी हर वह व्यक्ति है जो किसी के बेटे बेटी की रक्षा कर सकते हैं। गलत तत्वों को रोक- टोक सकते हैं। गलत रास्ते पर चलने वाले बच्चों को समझाईश दे सकते हैं। कोतमा मे भी पूजा के परिजनों को यह उम्मीद रही होगी,जो बेटी की हत्या के बाद टूट गयी।
कोतमा मे एक छात्रा - एक पूजा की ही नहीं, मेरी - आपकी- हम सब की बेटी सरेराह मार दी गयी।एक भविष्य ,एक भरोसे का खून हो गया। छात्राओं की शिक्षा के लिये सरकार लाख जतन ,प्रोत्साहन करती है। ऐसी हर घटना उस पर चोट है। स्कूल समय मे जब छात्र - छात्राएं बंक मार कर स्कूल से बाहर जा कर तफरी करते हैं, तब लोग , स्कूल के प्राचार्य- शिक्षक इस लिये नहीं टोकते की किसी घटना के बाद लोग उन्हे ही दोषी ठहरा कर धमकाने लगते हैं।नजर व निगाह का लिहाज खत्म हुआ है। माता- पिता अब शिक्षक पर नहीं अपने बच्चों द्वारा की गयी शिकायतों पर सीधे थाना - पुलिस करने लगते हैं। हमारी पीढी तक छडी पडे झम झम - विद्या आए छम छम की कहावत लागू थी। तब शिक्षक गलतियों पर स्कूल में भी पीटते थे,घर आकर घर मे घुस कर मारते थे। जाहिर है उनका दर्जा ,उनकी जिम्मेदारी माता -पिता से ज्यादा थी।
‌‌इस दुखद हत्या के बाद बहुत से सवाल खडे होंगे,खडे किये जाएगें। जांच होगी,आरोपी पकडा जाएगा।पत्रकार वार्ता हो न हो ,पुलिस - पत्रकार- पालिटीशियन- पब्लिक अपने काम मे लग जाएगी। जिस परिवार की बेटी मारी गयी ,समय उसके घावों पर मरहम लगा कर आंसू पोंछ देगा। लेकिन समाज मे आ रहे खतरनाक बदलाव से सभी को समय रहते चेत जाने,सबक लेने,सतर्क रहने की जरुरत है। ओम् शान्ति: शान्ति: शान्ति

परीक्षा देने जा रही थी छात्रा को सनकी प्रेमी ने तलवार से उतारा मौत के घाट

सदेंहियो से पूछताछ जारी

अनूपपुर। पढने मे दक्ष एंव शालीन स्वभाव की पूजा पनिका १७ वर्ष को क्या पता था कि गुरुवार अपने भविष्य को सवारने परीक्षा देने जा रही है जिसका पीछा उसकी मौत कर थी। स्कूल के कुछ कदम पहले सनकी प्रेमी ने तलवार से गर्दन मे प्रहार करके वीभत्स तरीके से मौत के घाट उतार दिया। दिनदहाडे हुई घटना  से पूरे क्षेत्र मे सनसनी फैल गई। सूचना पर एसडीओपी विजय सिंह परिहार एंव थाना प्रभारी आरके मिश्रा टीम सहित मौके पर पहुचते हुए आरोपी की तलाश मे कई जगह छापामारी करते हुए हत्या से जुडे कुछ सदेंहियो को पकड कड़ाई से पूछताछ कर रही है। मामले मे पुलिस ने मर्ग कायम करते हुए आरोपी के खिलाफ धारा ३०२ आईपीसी का प्रकरण दर्ज किया गया। घटना के बाद आरोपी मौके पर ही धारदात तलवार को फेककर भाग गया।

गुरूवार २२ फरवरी की दोपहर साढ़े बारह बजे शा.कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोतमा परिसर के बाहर प्रायोगिक परीक्षा देने आ रही १७ वर्षीय ११ वीं कक्षा की छात्रा पूजा पनिका पिता शंकरलाल पनिका वार्ड क्रमंाक ८ निवासी की २५-२६ वर्षीय सिरफिरे युवक ने पीछे से गर्दन पर धारदार तलवार की वार से मौत के घाट उतार दिया। किशोरी की हत्या करने के बाद हत्यारा युवक मौके पर ही तलवार छोड़कर भाग निकला। छात्रा की मौत के उपरांत स्कूल परिसर सहित आसपास के क्षेत्रों में सनसनी फैल गई। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा तैयार कर पीएम उपरांत एक संदेही युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार जैन सहित एएसपी वैष्णव शर्मा जायजा लेने कोतमा पहुंचे। अधिकारियों ने आसपास के लोगों से पूछताछ कर परिजनों से मुलाकात की। परिजनों को सात्वंना देते हुए एसडीओपी को मामले में दो टीम गठित कर आरोपी की गिरफ्तारी जल्द करने के निर्देश दिए है। इस दौरान परिजनों ने पूर्व मामले को लेकर अपने पड़ोसी के खिलाफ कोतमा थाने में मामला दर्ज कराई, जहां पुलिस परिजनों द्वारा नामजद कराए गए व्यक्ति को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ कर रही है। एसडीओपी विजय प्रताप सिंह का कहना है कि अभी घटना के सम्बंध में और जानकारी जुटाकर आरोपी की तलाश की जा रही है। परिजनों द्वारा दर्ज शिकायत पर भी संदेही युवक से पूछताछ की जा रही है। बताया जाता है कि घटना के दौरान एक चश्मदीद ने हत्या करते आरोपी युवक को देखा है, जिसके आधार पर पुलिस आरोपी की तालाश में जुटी है। प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार युवक बोरे में तलवार को लेकर पैदल ही आया था, जो पूर्व से घात लगाए स्कूल मुख्य गेट के बाहर इंतजार कर रहा था। इसी दौरान जब पूजा स्कूल से चंद मीटर के फासले पर पहुंची है उसी दौरान युवक पीछे से तलवार निकाल उसके पास पहुंचा तथा उसके गर्दन सहित सिर पर प्रहार किया है, हालांकि चश्मदीद का कहना है कि दूर होने पर काले रंग का तलवार युवक की हाथों में किसी सायकल की मुड़ी हुई टयूब जैसी महसूस हुई। साथ ही उन्हें लगा कि सम्भवत: युवक किशोरी का भाई, चाचा या अन्य कोई सदस्य होगा जो किशोरी को टयूब से उसके सिर पर प्रहार कर पिटाई कर है। इस दौरान उसने युवक से किशोरी को नहीं मिटने की भी आवाज लगाई। लेकिन इसी दौरान पूजा जमीन पर गिरकर छटपटाने लगी। जबतक वह कुछ समझ पाते आरोपी तलवार छोड़ वहां से पैदल ही भाग निकला। स्कूल के शिक्षकों के अनुसार छात्रा पूजा कक्षा 11वीं में बायोलॉजी विषयक की छात्रा था जो इसी वर्र्ष एडमिशन लिया था। छात्रा 2 भाईयों के बीच एक मात्र बहन थी। जिसकी मौत के बाद परिजनों का हाल बेहाल है। स्थानीय लोगों के अनुसार छात्रा द्वारा पूर्व में एक पड़ोसी युवक के खिलाफ  छेड़छाड़ एंव एसटीएससी का प्रकरण दर्ज कराया था। लेकिन बाद में दोनों परिवारों के बीच समझौता हो गया था। 
कलेक्टर ने दी सहायता राशि

कोतमा में हुई छात्रा की हत्या में प्रशासकीय स्तर पर कलेक्टर अजय कुमार शर्मा ने पीडि़त परिवार को सहायता राशि के रूप में १० हजार रूपए प्रदान किए हैं। वहीं पुलिस अधीक्षक ने शाम को अंन्येष्टि में शामिल होकर शव का अंतिम संस्कार कराया और जल्द ही आरोपी की गिर$फ्तारी का आश्वासन दिया।

कई जिलो में एटीएम से पैसे निकालने वाले चढ़े पुलिस के हत्थे


६ लाख रूपए से अधिक के साथ ११ विभिन्न बैंकों के एटीएम कार्ड बरामद
अनूपपुर जिले में एटीएम की धोखाधडी की शिकायतो पर बडी सफलता मिली जब मुखबिर की सहायता से साइबर सेल ने जिले सहित शहडोल, उमरिया, डिंडौरी व आसपास के अन्य जिलों में घूम-घूमकर एटीएम बूथों से पैसे निकालने वाले कार्डधारकों को धोखा देकर उनके कार्ड बदल अन्य एटीएम कार्ड थमाकर लाखों रूपए की निकासी अपने एकाउंट में करने वाले गिरोह को कोतवाली पुलिस ने बुधवार २१ फरवरी को जिला अस्पताल अनूपपुर मार्ग के एसबीआई एटीएम बूथ से पकड़ा। गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों २३ वर्षीय अनिल मिश्रा पिता राजेश्वर मिश्रा निवासी वार्ड क्रमांक १० बोदाबाग रीवा तथा २४ वर्षीय गांव सरई रीवा निवासी अमित दुबे पिता सुरेन्द्र मोहन दुबे के पास से ११ विभिन्न बैंकों के एटीएम कार्ड, २ मोबाईल, १ बाइक सहित लगभग ६ लाख १६ हजार ५०० रूपए नगद जब्त किए। आरोपियों की गिर$फ्तारी बैंक से प्राप्त वीडियो फुटेज में उसकी बाइक एमपी १७ एमएन २२५८ ही मददगार साबित निकली, जिसमें बाइक को देखकर ही मुखबिर ने आरोपियों की पहचान कर पुलिस को सूचना दी। जिसके आधार पर कोतवाली पुलिस सहित अन्य अमले ने मौके पर पहुंचकर गिरोह के दोनों सदस्यों को गिरफ्तार किया। पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार जैन के अनुसार एटीएम कार्ड धोखाधड़ी मामले में जिले के ७ मामलों में पैसे की रिकवरी की गई है। जबकि अनूपपुर,शहडोल,उमरिया, कटनी, डिंडौरी, दमोह, सतना सहित अन्य जिलों में लगभग १५ वारदातों को अंजाम देना आरोपियों ने स्वीकारा है। एसपी का कहना है कि दोनों आरोपी शिक्षित तथा सम्पन्न परिवार से हैं, जो अपना शौक पूरा करने इस प्रकार की घटनाओं को अंजाम देते थे। इनका निशाना ग्रामीण आदिवासी अंचल के लोग थे, जहां वे अशिक्षा और अज्ञानता का फायदा उठाकर उन्हें पैसा निकालने में मदद करने या आधार कार्ड लिंक की बात कह अपने साथ लाए उसी बैंक के अन्य एटीएम को थमाकर उपभोक्ता के एटीएम अपने पास रख उससे पैसे का स्थानांतरण करते थे। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जनवरी माह में जिले से पहला मामला सामने आया था। इससे पूर्व थाना चचाई, राजेन्द्रग्राम तथा कोतवाली में एटीएम कार्ड धोखाधड़ी कर पैसे निकालने की शिकायत दर्ज कराई गई थी। जिसके बाद टीम गठित कर तथा बैंक के फुटेज खंगाल आरोपियों तक पहुंचने का प्रयास किया गया। वहीं सायबर सेल की मदद से लगातार इन आरोपियों पर निगरानी रखी गई। वहीं हाल के दिनों में तीन अन्य मामलों को इसी गिरोह द्वारा किए जाने के संदेह में रखकर बैंक इस्टेटमेंट के आधार पर इनतक पहुंचा गया। बताया जाता है कि गिर$$फ्तार आरोपियों में एक आरोपी अनिल मिश्रा थाना बिछिया रीवा में अपनी पत्नी की निर्मम हत्या का मुख्य आरोपी है, जिसके खिलाफ धारा ३०२, २०१, ३४ के मामले दर्ज है तथा जमानत पर है।

पुलिस अधीक्षक का कहना है कि गिर$फ्तार दोनों आरोपियों के एसबीआई, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक में खाते है जिनके चार एटीएम को भी जब्त कर उनके खातों से हो रहे स्थानांतरण पर रोक लगवा दी गई है। वहीं इस पूरे मामले में पुलिस अधीक्षक के निर्देशन व एसडीओपी उमेश गर्ग के नेतृत्व में टीम गठित की गई। जिसमें कोतवाली प्रभारी वीबी टांडिया, उपनिरीक्षक एपी सिंह सूर्यवंशी, अरविंद साहू, एसएल मरावी, प्रधान आरक्षक रावेन्द्र तिवारी, प्रभात मिश्रा, क्लामेंट जॉन, आरक्षक राजेन्द्र प्रसाद, शैलेन्द्र दुबे, अब्दुल कलीम, नारेन्द्र कोल सहित अन्य शामिल रहे। वहीं पुलिस अधीक्षक ने एटीएम कार्ड के दोनों आरोपियों की सूचना देने वाले मुखबिर को आगामी १५ अगस्त में सम्मानित करने की बात कही है।

म.प्र.सहकारी संस्थाएं कर्मचारी महासंघ की हड़ताल के दूसरे दिन

अनूपपुरम.प्र. की प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्थाओं में कार्यरत कर्मचारियों की लंबित तीन सूत्री मांगों को पूरा किए जाने को लेकर नाराज म.प्र. सहकारी संस्थाएं कर्मचारी महासंघ ने गुरूवार २२ फरवरी को हड़ताल के दूसरे दिन इंदिरा तिराहे पर सैकड़ों की सख्यां में उपस्थित होकर संघ के सदस्यों द्वारा मुख्यमंत्री को सद् बुद्धि दिए जाने के लिए सुदंर कांड पाठ का आयोजन किया गया। वहीं आज २३ फरवरी को मांगे पूरी न होने पर सभी सहकारी संस्थाएं कर्मचारी द्वारा अद्र्धनग्र प्रदर्शन कर विरोध जताएगे। 

संविदा स्वास्थ्य कर्मियों ने हड़ताल के चौथे दिन विधायक को सौंपा ज्ञापन

अनूपपुर संविदा स्वास्थ्य कर्मियों की अनिश्चित कालीन हड़ताल जिले में लगातार चौथे दिन जारी रहा, जिसमें संविदा स्वास्थ्यकर्मियों ने अपनी मांगों जिनमें नियमितीकरण और अप्रैजल में हटाए गए कर्मियों की वापसी करने की मांग को लेकर २२ फरवरी गुरूवार को अनूपपुर विधायक रामलाल रौतेल एवं विंध्य विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष रामदास पुरी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में संविदा कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष शाजिद खान ने बताया कि सरकार हमारी मांगों को पूरा करने सिर्फ आश्वासन दे रही है। लेकिन बाद में इन मांगो को अनदेखा करते हुए मुकर जाती है। हमसे बंधुआ मजदूरों की तरह कार्य करवाया जा रहा है। जिस पर अगर स्वास्थ्य संविदाकर्मियों की मांगो को अगर शासन द्वारा जल्द ही पूरा नही किया जाता है तो जिले के सभी स्वास्थ्य कर्मियो द्वारा अनिश्चिकालीन हड़ताल किया जाएगा। 

लोक अदालत ने दिलाया बुजुर्ग दंपत्ति को अशियाना

अनूपपुरएक पुत्र द्वारा अपने बुजुर्ग माता-पिता को उनके ही मकान से सम्पत्ति हडपने के इरादे से घर से बाहर निकाल दिया था। पुत्र की प्रता$डना से परेशान होकर दंपत्ति को किराये के मकान में अभावों के बीच रहने की मजबूरी आ गई। तब बुजुर्ग दम्पत्ति ने अपने मकान को फिर से प्राप्त करने के लिये न्यायालय की शरण ली। शनिवार को आयोजित लोक अदालत में यह प्रकरण खण्डपीठ क्रमांक चार में रखा गया था। जहां दोनों पक्षों की उपस्थिति में न्यायाधीश वारिन्द्र कुमार तिवारी न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी ने आवेदिका का अनावेदक के मध्य अधिवक्ता पुष्पेन्द्र मिश्रा की मौजूदगी में मकान को लेकर चल रहे इस घरेलू हिंसा से महिलाओं का संरक्षण अधिनियम २००५ से जु$डे इस मामले पर सुलह कराई। अपने खुद के घर से हटाये बुजुर्ग दम्पत्ति के पक्ष में न्यायाधीश द्वारा फैसला दिलाया गया, जिसपर दम्पत्ति के पुत्र ने भी अपनी गलती मानी और बुजुर्ग माता-पिता को घर वापस कराया। मामले में अधिवक्ता सुधा शर्मा द्वारा बताया गया कि लीला बाई ६८ वर्ष पत्नि चंदूलाल हरिजन निवासी अनूपपुर वार्ड क्रमांक ०९ के पक्ष में यह फैसला आया, जिसमें इनकी शिकायत थी कि ग्राम सामतपुर में खरीदा हुआ उनका मकान है। पुत्र आनंद कोरजा कालरी में पत्नि के साथ रह रहा था। लीला बाई ने बताया कि अनूपपुर में हम दोनों पति-पत्नि रह रहे थे, पुत्र के मन में बेईमानी आई और बहू को अनूपपुर रहने के लिये भेज दिया। धीरे-धीरे हम दोनों को प्रताणित किया जाने लगा। परेशान होकर अपने जीवन की सुरक्षा को लेकर अनूपपुर में ही किराये के मकान में रहने को विवश हो गये। उनके मकान पर पुत्र द्वारा कब्जा कर लिया गया और धमकी दी गई कि वापस घर में कदम मत रखना, किराये के मकान में रहने के दौरान दोनों बुजुर्ग दम्पत्ति को अपना भरण पोषण करना कठिन होने लगा। मकान का किराया देना भी मुश्किल हो गया। तब हालात को देखते हुए लीला बाई ने अपने घर को प्राप्त करने न्यायालय की शरण ली। जहां अधिवक्ता सुधा शर्मा के माध्यम से प्रकरण के आवेदिका लीला बाई के आवेदन पर न्यायाधीश वारिन्द्र कुमार तिवारी ने लोक अदालत में आवेदिका के पक्ष में निर्णय दिया। अनावेदक आनंद कुमार को आवेदिका का आवास वापस किये जाने के निर्देश दिये गये।

जिला विकास समन्वय एवं मॉनीटरिंग कमेटी की बैठक सांसद की अध्यक्षता में संपन्न

अनूपपुर। जिला विकास समन्वय एवं मॉनीटरिंग कमेटी (दिशा) की बैठक गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभागार में शहडोल संसदीय क्षेत्र के सांसद ज्ञान सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में महात्मा गांधी नरेगा वर्ष २०१७-१८ की दिसम्बर २०१७ त्रैमास तक की स्थिति के कार्यों की समीक्षा के साथ ही राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, प्रधानमंत्री ग्रामीण स$डक विकास प्राधिकरण, लोक स्वा.यांत्रिकी विभाग, ऊर्जा विभाग के सौभाग्य योजना,स्वास्थ्य विभाग के योजना एवं गतिविधियों, महिला एवं बाल विकास विभाग, सामाजिक न्याय, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, स्वच्छता अभियान,प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण,प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना-वाटरशेड विकास, राष्ट्रीय भू-अभिलेख आधुनिकी कार्यक्रम की समीक्षा की गई। बैठक में कलेक्टर अजय शर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष रूपमती सिंह, विधायक रामलाल रौतेल, पुलिस अधीक्षक  सुनील जैन, वन मण्डलाधिकारी प्रियांशी सिंह, अपर कलेक्टर डॉ.आर.पी. तिवारी, जिला पंचायत सदस्य पूर्व विधायक सुदामा सिंह, जनपद पंचायत अनूपपुर की अध्यक्ष ममता सिंह, जनपद पंचायत कोतमा की अध्यक्ष मनीषा पाव,प्रोफेसर नीति जैन,विंध्य विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष रामदास पुरी,आधाराम वैश्य,जीतेन्द्र सिंह सहित विभिन्न विकास विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
  बैठक को संबोधित करते हुए सांसद ने कहा कि जिले में संचालित योजनाओं के कार्य मॉडल तरीके से किए जांय, जिससे जिले की स्थिति आदर्श बन सके। आपने अधिकारियों को स्वीकृत कार्यों को बेहतर ढंग से निष्पादित करने तथा कार्यों की क$डाई से मॉनीटरिंग करने को कहा। आपने कहा कि जनता के विकास कार्यों में कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। आपने जिले में संचालित कार्यों की समीक्षा करते हुए अच्छे कार्यों की सराहना की। आपने आगामी ग्रीष्मऋतु को दृष्टिगत रख पेयजल व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधितों को दिए। आपने इसी तरह ऊर्जा विभाग के सौभाग्य योजना के तहत पात्र हितग्राहियों को लक्ष्य अनुरूप लाभान्वित करने को कहा है।

  बैठक में विधायक रामलाल रौतेल, पूर्व विधायक सुदामा सिंह,आधाराम वैश्य ने पेयजल स्त्रोत, प्रधानमंत्री आवास की समस्याओं के संदर्भ में सदन का ध्यान आकृष्ट कराया। बैठक में कलेक्टर अजय शर्मा ने प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण की प्रगति के संबंध में जानकारी रखी। आपने प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण वित्तीय वर्ष २०१८-१९ के लक्ष्य तथा ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन व जियोटैगिंग व स्वीकृत आवासों के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। आपने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी स्कीम के भौतिक एवं वित्तीय प्रगति की जानकारी भी बैठक में रखी। अंत में कलेक्टर अजय शर्मा ने सभी का आभार ज्ञापित किया।

सम्मान सुरक्षा स्वरक्षा सवंाद अभियान तृतीय चरण सम्पन्न

अनूपपुर। राज्य शासन के निर्देशानुसार एवं कलेक्टर अजय शर्मा व पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार जैन के मार्गदर्शन में महिला सशक्तिकरण विभाग द्वारा पुलिस विभाग के समन्वय से महिलाओं एवं बच्चों के अधिकारो के प्रति लोगो में जागरूकता लाने के उद्देश्य से सम्मान-सुरक्षा-स्वरक्षा-सवंाद अभियान अंतर्गत तीन चरणों में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, जिसके अंतिम चरण में दस थानों के क्षेत्रांतर्गत ग्राम पंचायतो में जागरूकता कार्यक्रम का अयोजन किया गया। जिसमें ग्राम बम्हनी, डोला, चिल्हारी,गोरसी,बसखली, बेनीबारी, पोडकी,पिपरखुटा,बसनिहा, भाद में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। ग्राम बम्हनी के शासकीय उन्नयन प्राथमिक पाठशाला अनुसूचित जनजाति बसाहट बम्हनी में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वैष्णव शर्मा, विशिष्ट अतिथि के रूप में ग्राम बम्हनी की सरपंच तारावती कोल, उपसरपंच संजय शुक्ला, कार्यक्रम आयोजक जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी  मंजूषा शर्मा, ग्राम पंचायत के पंच, विद्यालय के विधार्थी एवं शिक्षकगण, शौर्यादल के सदस्य, ग्राम रक्षा समिति के सदस्य, अधिवक्ता के साथ-साथ सैकडों की संख्या में गांव के निवासी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक द्वारा महिलाओं को अपने अधिकारों की जानकारी रखने, शासन द्वारा महिलाओं के हित एवं कल्याण हेतु चलाई जा रही योजनाओं का लाभ लिए जाने हेतु जागरूक रहने की बात कही गई। साथ ही किसी भी प्रकार की समस्या या विपत्ति से ग्रसित होने पर नि:संकोच एवं निडर रूप से पुलिस में शिकायत दर्ज कराने की अपील करने के साथ-साथ पुलिस विभाग द्वारा हरसंभव सहायता प्रदान करने की बात कही गई। ग्राम पंचायत बम्हनी सरपंच श्रीमती तारावती कोल द्वारा उक्त कार्यक्रम के आयोजन हेतु जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी का आभार व्यक्त करते हुए उपस्थित महिलाओं एवं बच्चों को किसी भी प्रकार की प्रताडना न सहते हुए शासन द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ लेने की अपील की गई।

जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी मंजूषा शर्मा ने महिला एवं बच्चों के कल्याण हेतु महिला सशक्तिकरण विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी उपस्थित महिलाओं एंव बच्चों को प्रदान करते हुए योजनाअेां की अधिक से अधिक लाभ लेने की अपील की गई। अधिवक्ता हनुमान शरण तिवारी ने महिलाओं एवं बच्चों के लिए संसद द्वारा निर्मित विभिन्न अधिनियमों एवं नियमों की जानकारी दी व मिलने वाली विधिक सहायता के संबंध में भी बताया। कार्यक्रम का संचालन महिला सशक्तिकरण विभाग के राज द्विवदी के द्वारा किया गया। 

इंगाराजवि के केविकें विशेषज्ञों ने किसानों को दी वैज्ञानिक खेती की जानकारी

 अमरकटंक (अनूपपुर)। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय के कृषि विज्ञान केंद्र के तत्वावधान में पुष्पराजग$ढ के आमगंवा ग्राम में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर खेती की उन्नत तकनीक के बारे में जानकारी प्रदान की गई। इसमें प्रमुख रूप से उन्नत बीजों की जानकारी, बीजोपचार और कीट एवं बीमारियों के बारे में किसानों को बताया गया। केविके प्रमुख और वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. एस.के. पांडे के निर्देशन में कृषि वैज्ञानिकों की टीम ने सबसे पहले स्थानीय किसानों से खेती में आ रही समस्याओं के बारे में जानकारी ली। इसके पश्चात उन्हें उन्नत किस्मों के उपयोग,सिंचाई के साधन,बीजोपचार करने, कीट व बीमारियों से फसलों के बचाव,पाले से फसल की सुरक्षा, पंक्ति में बुवाई करना,फसलों की वैज्ञानिक कार्यमाला आदि के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की। डॉ.पांडे ने किसानों को केवीके के उद्देश्यों, सिद्घांतों और कार्यप्रणाली के बारे में भी बताया। किसानों से विचार-विमर्श के बाद वैज्ञानिकों ने आमगंवा, भरणी और ताली ग्राम के खेतों का भ्रमण कर किसानों को उपयोगी जानकारी दी। इस अवसर पर विशेषज्ञ संदीप चौहान (कृषि प्रसार), अनिल कुरमी (फसल सुरक्षा), सूर्यकांत नागरे (शस्य विज्ञान), योगेश सिंह (एग्रो फोरेस्ट्री), सुनील राठौर आदि ने किसानों की जिज्ञासाओं को शांत किया।

बुधवार, 21 फ़रवरी 2018

चुनाव आयोग ने चौधरी को बनाया अशोकनगर कलेक्टर

 अनूपपुर। मुंगावली में मतदाता सूची गड़बड़ी मामले में अशोकनगर के कलेक्टर बी.एस.जामोद को हटाने के बाद भारत निर्वाचन आयोग ने 2011 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी के.व्ही.एस.चौधरी को अशोकनगर का नया कलेक्टर बनाया है। आयोग के निर्देश पर राज्य शासन ने बुधवार शाम को आदेश जारी कर दिए हैं।  श्री जामोद को हटाने के बाद चुनाव आयोग ने राज्य सरकार से तीन नामों का पैनल मांगा था। मंगलवार दोपहर सरकार ने आयोग को नए कलेक्टर के लिए तीन नाम भेजे गये थे। सरकार द्वारा भेजे गए नामों को वेरिफाई करने के बाद चुनाव आयोग ने नए कलेक्टर के नाम की घोषणा की, नए कलेक्टर के लिए शिल्पा गुप्ता, के.व्ही.एस.चौधरी और रविंद्र सिंह का नाम आयोग को भेजा गया था, लेकिन 2011 बैच के आईएएस अफसर के.व्ही.एस.चौधरी को अशोकनगर भेजा गया है,श्री चौधरी अनूपपुर जिला पंचायत में सीईओ हैं, कलेक्टर के रूप में यह उनकी पहली पदस्थापना है। वहीं अशोकनगर कलेक्टर श्री जामोद को मंत्रालय में ओएसडी बनाया गया है।

गौरतलब है कि कांग्रेस की मतदाता सूची में गड़बड़ी की शिकायत पर चुनाव आयोग ने मध्य प्रदेश के मुंगावली में विधानसभा उपचुनाव के ठीक पहले कलेक्टर बी.एस.जामोद को हटा दिया था, दिल्ली में भी कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने मुंगावली और कोलारस उपचुनाव में गड़बडिय़ो को लेकर चुनाव आयोग में शिकायत की थी। सोमवार को कांग्रेस की शिकायत के बाद देर रात को चुनाव आयोग ने इस मामले में सख्त फैसला लेते हुए अशोक नगर कलेक्टर बीएस जामोद को हटाने के आदेश जारी किए।

नाराज म.प्र.सहकारी संस्थाएं कर्मचारी महासंघ की हड़ताल से किसानो हुये परेशान

अनूपपुर म.प्र. की प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्थाओं में कार्यरत कर्मचारियों की लंबित तीन सूत्री मांगों में सरकार द्वारा अब तक क्रियान्वयन नहीं किए जाने से नाराज म.प्र.सहकारी संस्थाएं कर्मचारी महासंघ ने बुधवार २१ फरवरी से अपनी अनिश्चिकालीन हड़ताल आरम्भ कर दी। बुधवार को इंदिरा तिराहे पर सैकड़ों की सख्यां में उपस्थित महासंघ के सदस्यों ने आमसभा आयोजित कर धरना प्रदर्शन किया। जबकि शाम को नगरीय क्षेत्र में रैली निकाल अपना मांगों को पूरा करने नारेबाजी की। बताया जाता है कि म.प्र.सहकारी संस्थाएं कर्मचारी महासंघ के लगभग ४०० सदस्य इस अनिश्चिकालीन हड़ताल में शामिल हैं। जिसके कारण विकासखंडों में खाद, बीज, भवांतर पंजीयन, रबी फसल पंजीयन, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, मध्याहन भोजन सार्वजनिक वितरण प्रणाली अंतर्गत शासकीय उचित मूल्य दुकानों का संचालन सहित अन्य शासकीय योजनाओं का क्रियान्वयन कार्य बंद हो गया है। इस अनिश्चितकालीन में सबसे अधिक किसानों की परेशानी बढेगी। वहीं महासंघ के जिला अध्यक्ष मदन द्विवेदी ने कहा है कि तबतक सरकार उनकी मांगों पर कोई आश्वासन नहीं देगी तबतक धरना प्रदर्शन अनवरत जारी रहेगा। बताया जाता है कि इससे पूर्व मुख्य मंत्री के नाम 12 फरवरी को ज्ञापन अपर कलेक्टर को सौंपा गया था। महासंघ की तीन मांगों में प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्थाओं में पदस्थ कर्मचारियों का वेतनमान लागू किया जाए, प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्थाओं में पदस्थ कर्मचारियों का जिला कैडर स्थानांतरण लागू किया जाए तथा संस्थाओं में कार्यरत कम्प्यूटर ऑपरेटर को सेवा नियम में लिए जाने, सेवानिवृत्त आयु 62 वर्ष, शासकीय उचित मूल्य दुकानों को समूह में देने का निर्णय वापस कर दुकानों को पुन: समिति को दी जाए, समितियों में भुगतान क्षमता के मापदंड को पूर्णत: समाप्त कर कर्मचारियों को राज्य शासन कर्मचारियों का दर्जा दिया जाए शामिल है।

बजट के विरोध में भारतीय ठेका मजदूर संघ ने काली पट्टी बांधकर किया विरोध प्रदर्शन

अनूपपुर भारतीय मजदूर संघ के राष्ट्रव्यापी आह्वान पर केन्द्रीय बजट के विरोध में मप्र विद्युत उत्पादन कर्मचारी संघ शाखा चचाई व भारतीय ठेका मजदूर संघ चचाई के पदाधिकारियों-कर्मचारियों ने काली पट्टी बांध विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान रैली निकालकर बजट के विरोध में नारेबाजी भी की। जिसमें न्यूनतम वेतनमान 18 हजार रुपए मासिक करने, इनकम टैक्स में 5 लाख रूपए तक की आय को टैक्स से बाहर रखने, सेस को समाप्त करने, ठेका व संविदा पर कार्य कर रहे कर्मियों को समान कार्य के लिए समान वेतन व सामाजिक सुरक्षा के साथ नियमितीकरण करने, फिक्स टर्म एम्प्लॉयमेंट पर रोक लगाने की मांग की। इस दौरान आमसभा को संबोधित कर उत्पादन कंपनी के प्रदेश महामंत्री श्रीनिवास मिश्रा ने कहा सभी कर्मचारी-श्रमिक अपने कार्यस्थल पर आज काली पट्टी लगाकर अपने कार्य का निष्पादन करेंगे और मांग नहीं माने जाने पर 27 फरवरी को जिला मुख्यालय में धरना प्रदर्शन कर कलेक्टर को प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौपेंगे।  

संविदा स्वास्थ्य कर्मियों ने टियूटर दिवस पर टियूट कर जताया विरोध

अनिश्चित कालीन हड़ताल का तीसरा दिन 
अनूपपुर प्रदेश स्तरीय संविदा स्वास्थ्य कर्मियों की अनिश्चित कालीन हड़ताल जिले में तीसरे दिन भी जारी रही जिसमें संविदा स्वास्थ्यकर्मियों ने शासन प्रशासन को टियूटर के माध्याम टियूट कर हड़ताल की जानकारी देकर मांगो को मानने के लिये मांग कि जिसमें हजारो संविदा स्वास्थ्यकर्मिया ने टियूट किया। मंगलवार को संविदा स्वास्थ्यकर्मियों ने काला वस्त्र पहनकर अपनी मुख्य २ सूत्री मांगों को लेकर इंदिरा तिराहा स्थित चौराहा के पास विरोध प्रदर्शन किया। संविदाकर्मियों की मुख्य मांगों में नियमितीकरण और अप्रैजल में हटाए गए कर्मियों की वापसी के साथ अप्रैजल व्यवस्था को समाप्त की मांग शामिल है। संविदा कर्मचारी संघ जिला अध्यक्ष शाजिद खान का कहना है कि सरकार ने हमारी मांगों को लगातार अनदेखी कर हमसे बंधुआ मजदूरों की भांति कार्य कराया है। जब सरकार द्वारा संविदाकर्मियों की हड़ताल पर इसे बहाल करने का आश्वान देती है तो बाद में व्यवस्थाओं को लागू करने से क्यों मुकर रही है। वहीं स्वास्थ्य संविदाकर्मियों ने चेतावनी दी है कि सरकार जबतक उनकी मुख्य मांगों को नहीं मानती, तब तक उनकी अनिश्चिकालीन हड़ताल जारी रहेगी।
पूर्व में भी सौंपा ज्ञापन
स्वास्थ्य संविदाकर्मियों ने अपनी अनिश्चिकालीन हड़ताल व मांगों के सम्बंध में जिला कलेक्टर सहित सीएमएचओ, पुलिस अधीक्षक को पूर्व में ही ज्ञापन सौंप चुका है। वहीं मंगलवार को संविदाकर्मियों के अभाव में जिला अस्पताल सहित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों की स्वास्थ्य सेवाएं बेपटरी होती नजर आई। स्वास्थ्य केन्द्रों पर संविदा स्टाफों के अभाव में मरीजों की सेवा तथा विभागीय सम्बंधित डाटा अपडेशन का कार्य नहीं हो सका। जबकि स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े संविदा डॉक्टर, स्टाफ-नर्स,एएनएम, लैब टेक्नीशियन, फार्मासिस्ट, एनआरसी स्टॉफ, एसएनसीयू स्टॉफ, डीपीएम यूनिट, बीपीएम यूनिट, टीबी यूनिट एवं अन्य विभागीय कार्य पूरी तरह प्रभावित रहा। जबकि विकासखंडों में संचालित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों के कार्य सर्वाधिक प्रभावित माना जा रहा हैं। संविदाकर्मियों की संख्या के आधार पर देखा जाए तो जिले के चारों विकासखंडों में पुष्पराजगढ़ में सर्वाधिक एएनएम कार्यकर्ता है, जबकि अनूपपुर दूसरे स्थान पर आता है। जहां मरीजों के लिए नि:शुल्क दवा वितरण, प्रसव वार्ड, इंजेक्शन कक्ष, आईपीडी,ओपीडी में स्वास्थ्यकर्मी का संख्या ना के बराबर उपलब्ध है।
जिले में संविदाकर्मियों की जानकारी

विभागीय जानकारी के अनुसार जिले में २५४ संविदाकर्मियों में चारों विकासखंड में संविदा एएनएम ८६, ब्लॉक एकाउंट मैंनेजर ०३, ब्लॉक कम्युनिटी मोबिलाईजर ०२, ब्लॉक डाटा इंट्री ऑपरेटर०४,ब्लॉक प्रोग्राम मैंनेजर ०३,डाटा मैनेजर इयूमीनिलाईजेशन ०१,डीसीएम ०१, डीडीसी डाटा ऑपरेटर ११, डीडीसी फर्मासिस्ट १९, लैब टैक्नीशियन १८, मेडिकल ऑफिसर २०, एमओ ०९, स्टाफ नर्स ३१ सहित अन्य विभागीय कार्यो पर संविद कर्मचारी कार्यरत हैं।

टक्कर के बाद किरर घाट में पलटी बस,डेढ़ दर्जन से अधिक घायल

अनूपपुर आमने सामने से आ रही बस की टक्कर से एक बस 60-70 फीट नीचे खाई में गिरने से यात्रियो में चीख पुकार मच गई जिसमें डेढ़ दर्जन से अधिक लोग घायल हुये। सुचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुचीं सभी घायलो को जिला चिकित्सालय में भार्ती कराया गया। राजेन्द्रग्राम थाना से 5 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत पटना के लांघाटोला गांव स्थित सिद्धबाबा (शिवमंदिर)मंदिर किररघाट में बुधवार 21 फरवरी की दोपहर घाटी चढऩे और उतरने के दौरान अंधे मोड़ पर दो यात्री बसों की आपसी भिंडत हो गई। जिसमें भंडारी बस सर्विस की बस टक्कर लगने के उपरांत अनियंत्रित होकर 60-70 फीट नीचे खाई में जा पलट गई। घटना में किसी व्यक्ति की जान नहीं गई, लेकिन बस के खाई में गिरने से बस में सवार लगभग 20 लोग घायल हो गए। इनमें 5 की हालत गम्भीर बताई जा रही है। घटना की सूचना पर राजेन्द्रग्राम थाना सहित अनूपपुर कोतवाली थाना अधिकारियों ने मौके पर पहुंच घायलों को एम्बुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल में भर्ती कराया। घायलों में राजकुमार पिता मुन्ना, मुन्ना पिता लल्ला बैगा, किरण पति मुन्ना, चमेली बाई पति बुद्धू प्रसाद, भोलीबाई, जाहिर अली(भंडारी बस परिचालक) प्रकाश राम, मुस्ताक अहमद,रामसेवक, पुरूषोत्तम सिंह, खेमू बाई, सीताबाई, लीला वासुदेव, हेमा रावत, फूलमति सहित अन्य लोग शामिल है। इनमें 5 घायल जाहिर अली, चमेली बाई, भोलीबाई, किरण बैगा,प्रकाश राम की हालत गम्भीर बताई जा रही है। डॉक्टरों के अनुसार घायलों में सभी की हालत सामान्य हैं तथा जो गम्भीर रूप से घायल है उनमें कुछ के सिर तथा छाती में गहरी चोटे आई है। घटना दोपहर 1.20 मिनट की होना बताई जा रही है। बताया जाता है कि दोनों बसे शहडोल से राजेन्द्रग्राम और राजेन्द्रग्राम से शहडोल की ओर रवानगी पर थी। जिसमें नफीस बस सर्विस एमपी 18 पी 2234 राजेन्द्रग्राम से शहडोल की ओर आ रही थी, वहीं बस एमपी 18 पी 0630 भंडारी बस सर्विस शहडोल से राजेन्द्रग्राम की ओर जा रही थी। इसी दौरान सिद्धबाबा तीखी मोड़ पर दोनों बसों की आमने सामने की टक्कर हुई। जिसमें भंडारी बस और नफीस बस की बांयी साईड से सटकर ठोकर लगते हुए नीचे खाई की ओर फिसलती चली गई। भंडारी बस सर्विस परिचालक जाहिर अली के अनुसार बस ठोकर के उपरांत खाई की ओर नीचे उतरने लगी, जिसमें खाई के नीचे आने वाले छुलहा सहित अन्य जंगली पेड़-पौधों की ओट में बस की तेज रफ्तार धीमी हुई लेकिन नीचे उतर पलट गई। परिचालक के अनुसार घटना के दौरान बस का मुख्य दोनों दरवाजा खुला नहीअन्यथा बडी घटना हो सकती थी। दुर्घटनाग्रस्त हुई बस में लगभग 40-45 यात्री सवार थे। इनमें अधिकांश अनूपपुर के यात्री थे। वहीं घटना में भंडारी बस सर्विस का चालक और खलासी फरार बताया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार जैन के अनुसार दोनों चालकों की लापरवाही में यह घटना सामने आई है, जहां मोड़ होने के बावजूद दोनों चालकों ने अपनी बसों पर नियंत्रण नहीं रखा। हालांकि शुक्र था कि इसमें किसी प्रकार की जानहानि नहीं हुई। पुलिस अधीक्षक के अनुसार सूचना मिलने पर तत्काल ही राजेन्द्रग्राम और अनूपपुर कोतवाली थाना को मौके पर रवानगी करवाते हुए जिला अस्पताल तथा एम्बुलेंस वाहनों की व्यवस्था के लिए कलेक्टर को सूचना दी गई। मौके पर राजेन्द्रग्राम थाना प्रभारी नरेन्द्र पाल ने पहले पहुंचते हुए खाई के नीचे उतर घायलों को एम्बुलेंस के साथ साथ आते-जाते वाहनों के माध्यम से जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। बस को खाई से निकालने के प्रयास कराए जा रहे हैं।

सेट्रल बैंक के प्रबंधक और लेखापाल पर पांच वर्ष आठ माह बाद धोखाधड़ी मामला पर दर्ज

अनूपपुर ।   मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में स्थापित इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय लालपुर, अमरकंटक के परिषर में संचालित सेंट्रल...