अनूपपुर। अपर सत्र न्यायाधीश
शरद भामकर के न्यायालय मे लंबित सत्र प्रकरण क्रमांक 16/2016 जो कि 10 अक्टूबर
2015 को थाना कोतमा में धारा 363, 366
क, 376 (2)
(आईकेएन) तथा धारा 3/4 लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012 के तहत
आरोपी गुमान सिंह पर भारतीय दंड संहिता 1860 की धारा 366 क भादवि के तहत दोषी पाए
जाने पर 10 वर्ष का सश्रम कारावास और 1 हजार रूपए के अर्थदंड से दंडित किया गया।
वहीं अर्थदंड अदा न करने पर अभियुक्त को 6 माह का अतिरिक्त सश्रम कारावास की सजा
सुनाई। एजीपी गणेश अग्रवाल ने बताया कि आरोपी गुमान सिंह उर्फ राज सिंह पिता
रामलाल सिंह गोंड उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम मनमारी ने 10 अक्टूबर 2015 की रात्रि
लगभग 11 बजे 16 वर्षीय नाबालिग को उसके ग्राम रेउला स्थित घर से बहला फुसलाकर
ग्राम पयारी अपने घर ले गया तथा उसके साथ लगातार 15 दिसम्बर 2015 तक दुष्कर्म करता
रहा। जहां पर परिजन गुलाब ङ्क्षसह गोड की शिकायत पर पुलिस १२ अक्टूबर २०१५ को गुम
इंसान के तहत मामला दर्ज किया था। जहां 15 दिसम्बर 2015 को ग्राम पयारी स्थित मकान
में तलाशी लिए जाने पर आरोपी गुमान सिंह गोंड के साथ नाबालिग मिली, जिसके बाद पुलिस ने
आरोपी गुमान सिंह को गिरफ्तार कर एवं नाबालिग को उसके परिजनो को सुपुर्द कर दिया
गया। वहीं न्यायालय के समक्ष गवाहों एवं एजीपी गणेश अग्रवाल के तर्क पश्चात आरोपी
गुमान सिंह को आरोपित अपराध धारा 363, 366-ग, 376 (2)(एन) एवं
धारा 3/4 लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012 का अपराध प्रमाणित
होने से उक्त अपराध में गुमान सिंह को दोषी सिद्ध पाए जाने पर अपर सत्र न्यायाधीश
शरद भामकर ने अपराध भारतीय दंड संहिता 1860 की धारा 366-क भादवि के तहत 10 वर्ष का
सश्रम कारावास और एक हजार रूपए के अर्थदंड से दंडित किया गया।
रविवार, 11 फ़रवरी 2018
4 दिवासीय नगर कांग्रेस बैटमिंटन प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ


शनिवार, 10 फ़रवरी 2018
वॉलीवॉल प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ
राजनगर/अनूपपुर।
राजनगर सी सेक्टर में स्व. रियाज अहमद की स्मृति में वॉलीवाल प्रतियोगिता का आयोजन
10 फरवरी को किया गया। प्रतियोगिता में हरिद्वार सिंह, जेपी श्रीवास्तव, शारदा मरावी, आलोक सहित अन्य लोग
उपस्थित रहे। प्रतियोगिता में 9 टीमें भाग
ले रही हैं। जिसमें १० फरवरी को राजनगर सी सेक्टर और राजनगर के बीच मैच खेला गया।
वहीं प्रतियोगिता का समापन ११ फरवरी को किया जाएगा।
विद्यार्थी परिषद ने छात्रावासो में चलाया संपर्क अभियान
कोतमा।
विद्यार्थी परिषद कोतमा इकाई द्वारा 7 से 14 फरवरी तक बेटी पढाओं, बेटी बचाओं अभियान
के तहत छात्रावासों में संपर्क अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें कार्यकर्ताओं
द्वारा 9 फरवरी को आदिमजाति बालिका, बालक, जनजाति छात्रावासों
में पहुंच छात्र छात्राओं की समस्याओं एवं अन्य विषयों पर चर्चा किया गया। सम्पर्क
अभियान में पुष्पेन्द्र तिवारी, भोले
गौतम, अंजनी
गौतम, मोनिका, प्रथम शिवहरे, रवि सोनी ाहित
कार्यकार्त शामिल रहे।
स्वास्थ्य सुविधा के लिए की गई वैकल्पिक व्यवस्था, शहडोल से पहुंच डॉक्टर देगे सेवा
कोतमा । नगर के समाजसेवियो
के सहयोग से नगर मे वैकल्पिक रूप से डॉक्टरो की व्यवस्था बनाने का प्रयास किया गया
है, उसी
कडी मे डॉ. जीतेन्द्र शर्मा (एमबीबीएस, एमडी
मेडिसिन) एवं डॉ. एच.यू. काजी नगर मे पहुंचकर सेवा देंगे। बताया जाता है कि वर्षो
से डॉक्टरो की कमी से जूझ रहे नगर में समाजिक कार्यकर्ताओ द्वारा आसपास के नगरो मे
रहने वाले डॉक्टरो से चर्चा की गई, जिसके
बाद शहडोल से डॉक्टर जीतेन्द्र शर्मा एवं एच.यू. काजी द्वारा शनिवार को कोतमा मे
मरीजो का उपचार किए। बताया जाता है कि डॉ. जीतेन्द्र शर्मा प्रत्येक गुरुवार को
एवं डॉ. काजी प्रतिदिन शाम को उपास्थित रहेंगे। इस अवसर पर अख्तर हुसैन बोहरा, देवेश ग्रहरवार, अनिल सराफ, हामिद अली, राजेश खटोड, राजेश जैन, रामजी ताम्रकार, अजय ताम्रकार, धर्मेश त्रिवेदी, विकास पांडेय, संजय आर्य, ज्ञानेश पांडेय सहित
अन्य लोग उपास्थित रहे।
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कोतमा में खुले मे फेंका जा रहा संक्रमित कचरा
कोतमा । डॉक्टरो की भारी
कमी एवं अव्यवस्थाओ से जूझ रहे कोतमा शासकीय अस्पताल की सफाई व्यवस्था भी पूरी तरह
से चौपट है, अस्पताल
से निकलने वाले बायोमेडिकल वेस्ट को परिसर के अंदर ही फेका जा रहा है, जिससे संक्रमण का
खतरा बना हुआ है। जानकारी के अनुसार अस्पताल मे आधा दर्जन के लगभग सफाई कर्मचारी
तैनात होने के बाद भी सफाई व्यवस्था पूरी तरह से बदहाल है। जहा परिसर के अंदर चारो
ओर गदंगी का अंबार बना रहता है। मुख्य गेट के सामने ही चारो ओर गाजर घास सहित कचडे
का ढेर लगा हुआ है, लेकिन
अस्पताल प्रबंधन इस ओर किसी तरह का ध्यान नही दे रहा है।
परिसर में
चारो ओर फैली गदंगी
अस्पताल
परिसर में फैली गदंगी के कारण जहां मरीजो सहित परिजनो को परेशानियो का सामना करना
पड़ता है, वहीं
प्रबंधन द्वारा अस्पताल तथा परिसर में नियमित साफ-सफाई पर किसी तरह का ध्यान नही
दिया जा रहा है। एक तरफ परिसर में फैली संक्रमित कचरे को प्रबंधन द्वारा खुले में
फेंका जा रहा है। जिसके कारण आसपास के लोगो पर भी संक्रमण का खतरा बना हुआ है।
नपा के भरोस
कचडा उठाव
अस्पताल व
परिसर की साफ-सफाई पर जहां संक्रमित कचरे को भी नगर पालिका द्वाा उठाकर नगर से 100
मीटर दूर केरहा नाला के पास खुले में फेंक रहे है। जिससे वार्डो मे संक्रमण का
खतरा बनने के साथ केरहा नाले का पानी भी प्रदूषित हो गया है। वहंी दूसरी ओर
अस्पताल परिसर के बाहर जगह जगह गाजर घांस उगे हुए हैं जिसकी सफाई के लिए ठेकेदार
द्वारा कोई कारगार कदम नहीं उठाया जा रहा है।
इनका कहना है
मेडिकल वेस्ट
के लिए वाहन नही है, जिसके
लिए पत्राचार किया जा रहा है, नियमित सफाई कराई जा
रही है।
के. एल. दीवान, प्रभारी बीएमओ कोतमा
सूदखोरो के जाल मे श्रमिको का भविष्य,बैंको मे रहता दलालो का जमघट
कोतमा । कोयलांचल क्षेत्र
मे सूदखोरी का अवैध कारोबार चरम पर है, जिसमें
कई सफेदपोशो द्वारा कालरी श्रमिको को सूदखोरी के जाल मे फंसा उनके जीवन व परिवार
के साथ खिलवाड़ करने में लगे हुए है। जिसके कारण कोतमा क्षेत्र मे सूदखोरी के आतंक
से कई परिवारो का जीवन बरबाद हो चुका है। जिसके बाद भी प्रशासन एवं बैंक प्रबंधक
द्वारा कोई प्रभावी कदम नही उठाया गया। पूर्व मे सूदखोरी के कारण घटित मुन्ना रजक
सपरिवार आत्मदाह की घटना ने पूरे क्षेत्र को दहला दिया था, जिसके बाद प्रशासन
ने कडे कदम उठाए थे परिणामस्वरुप सूदखोरी मे कुछ दिनो के लिए अंकुश लगा था। लेकिन
समय बीतने के साथ-साथ सब कुछ सामान्य हो गया और फिर से तेज गति से कॉलरी
कर्मचारियो की एटीएम, पासबुक
सहित अन्य विड्रावल फार्म सूदखोरो के कब्जे मे गहन के रूप में रखा जाने लगा है।
इसमें बैंक कर्मचारियो की मिलीभगत भी सामने आई है, जहां राशि का आहरण किया जाता है।
क्षेत्र के कोतमा, भालूमाडा, जमुना, बिजुरी, राजनगर एवं आमाडांड
के बैंको मे सूदखोरो का गिरोह बनाकर श्रमवीरो को फांसाया जाता है। कोयलांचल
क्षेत्र होने के कारण सुबह बैंक खुलते ही
सूदखोर बैंक के बाहर डेरा जमा लेते है जो बैंक बंद होने तक डटे रहते है।
वहीं इन सूदखोरो का पूरा व्यवसाय बैंक के आसपास चाय, पान एवं किराना दुकानो मे करते है।
कोतमा क्षेत्र में चिन्हित सूदखोर है जिनके खिलाफ विभिन्न मामले दर्ज है और आतंक
के कारण जिलाबदर भी किया जा चुका है साथ ही कई मामले लंबित है। स्थानीय लोगो ने
पुलिस अधीक्षक से कोतमा एवं अनुभाग क्षेत्र मे सूदखोरी रोकने मांग की गई है।
संविदा अधिकारी कर्मचारी महासंघ ने सुंदरकांड का किया पाठ, बजरंबबली को सौंपा ज्ञापन

छोटीमोटी विवादो में जहर बना से एक वर्ष में 250 लोग हुए गंभीर
अनूपपुर। जिले
में आसानी से लोगो तक सुलभ कीटनाशक दवाईयों से जान लेवा हो रही है,खेतों में लगी फसल
की सुरक्षा के उपयोग में आने वाली कीटनाशी दवाईयां का उपयोग अब ग्रामीणो सहित शहर
के लोगो की मौत का कारण बनती जा रही है। जहां परिवारिक कारणों, प्रेम प्रसंग तथा
दूसरे पर अपनी विवादो पर असफल प्रयास उपरांत कीटनाशक दवाईयों को पी रहे है।
जानकारी के अनुसार शहर के हर छोटी बड़ी दुकानों में कीटनाशक दवाईयो लोगो को आसानी
से उपलब्ध हो रही है, जो
कीटों के नाश के साथ-साथ आम इंसान की जान का कारण बन रहा है। आकडो में देखा जाए तो
पिछले एक वर्ष में जिले में २४९ लोगों ने जहर का सेवन किया और इनमें 50 से अधिक लोगों की
मौत हो गई। जो चोरी छिपे परिजनों तथा समाज से डर कर कीटनाशक दवाईयो का उपयोग कर
रहे है। वही जहर खुरानी में महिलाओं की
संख्या सर्वाधिक 158
तो पुरूषों की संख्या भी 91
हैं। फिर भी कृषि विभाग और खाद्य एवं औषधि विभाग की जांच के अभाव में शहर व
ग्रामीण क्षेत्रों के बाजारों में उच्च मानक वाले जहरीले पदार्थों की बिक्री पर
लगाम नही कस पा रही है। कृषि विभाग का कहना है कि विभाग द्वारा निर्धारित मानदंडों
के आधार पर ही दवाईयों को जिले के वितरण दुकानों पर उपलब्ध करा रही है। जहां
विक्रेता दुकानदार द्वारा फसलों की वेरायटी तथा कीटों के नमूनों के उपरांत ही
कीटनाशकों को उपलब्ध कराएंगे। लेकिन इन्हीं दुकानों की आड़ में चोरी-छिप
छोटे-दुकानदारों द्वारा अत्यधिक उच्च क्षमता वाले जहरीला कीटनाशक दवाईयों की
बिक्री कर रहे हैं। विभागीय जानकारी के अनुसार जिलेस्तर पर संचालित होने वाले
वैध-अवैध लगभग 100
से अधिक दुकाने हैं, जिसमें
कृषि विभाग द्वारा लगभग 40-45 दुकानों को
कीटनाशकों के लिए लायसेस प्रदान किए गए हैं।
आंकड़ों में
जहर खाने के मामले
घरेलू विवाद
व समाजिक डर के कारण जहां अब तक वर्ष भर में अब तक 250 लोगो ने कीटनाशक का सेवन कर मौत के
मुंह में खडे मिले, जिसमें
आंकडो के अनुसार माह जनवरी में 5
महिला, 12
पुरूष, फरवरी
में 13
महिला, 08
पुरूष, मार्च
में 16
महिला, 3
पुरूष, अप्रैल
में 12
महिला 10
पुरूष, मई
में 16
महिला, 9
पुरूष, जून
में 17
महिला, 11
पुरूष, जुलाई
में 10
महिला, 3
पुरूष, अगस्त
में 11
महिला, 7
पुरूष, सितम्बर
में 11
महिला, 7
पुरूष, अक्टूबर
में 16
महिला, 8
पुरूष, नवम्बर
में 21
महिला, 7
पुरूष एवं दिसम्बर माह में 10
महिला, 05
पुरूष जो की गंभीर हालत में जिला चिकित्सालय में उपचार के लिए भर्ती कराए गए थे।
धान खरीदी मामले में अनियमितता पाए जाने पर सेल्समैन ने लगाई फांसी
अनूपपुर। भालूमाडा
थाना अंतर्गत विवादों में आए छिलपा धान उपार्जन केन्द्र वर्ष 2017-18 में एक बार फिर
सुर्खियों में आ गया है, जहां
9 फरवरी को
छिलपा सोसायटी खरीदी प्रभारी 45
वर्षीय क्रांतिदास पटेल पिता धर्मदास पटेल बम्हनी निवासी ने अपने ही गांव के
सेमरिया तालाब स्थित आम के पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जिसकी जानकारी
आसपास के ग्रामीणो ने पुलिस को दी गई। जहां पुलिस ने शव का निरीक्षण कर शव को नीचे
उतार शव का पंचनामा तैयार कर शव को पीएम के लिए अस्पताल भेजा गया। जहां पीएम
उपरांत शव परिजनो को सौंप दिया गया। वहीं आत्महत्या के मामले में ग्रामीणों के बीच
चर्चा का विषय रहा जहां ८ फरवरी को जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी व नागरिक आपूर्ति
अधिकारियो द्वारा छिलपा सोसायटी किसानो से खरीदी गई धान से कम गोदाम में भंडारण
पाया गया था जहां पर अधिकारियो ने धान में की गई अनियमितता के लिए सेल्समैन ने
फटकार लगाई गई। जिससे सेल्मैन मानसिक परेशान देखा गया, जहां जांच के दूसरे
ही दिन पेड़ से फांसी लगाकर खुदकुशी कर डाली। विभागीय सूत्रों के अनुसार छिलपा
सोसायटी पर वर्ष 2017-18 के लिए धान की हुई
खरीदी में सेल्समैन ने धान की खरीदी मात्रा अधिक दिखाई, जिसमें परिवहन के
दौरान लगभग 2
हजार से 3
हजार बोरियो की कमी मिली है।
कलेक्टर ने जिले के प्रशासनिक अमले के साथ पुष्पराजगढ जनपद पंचायत के ग्राम पयारी में लगायी जन चौपाल
अनूपपुर। जन
की समस्याओं को जानने तथा उनका मौके पर ही निराकरण करने के उद्देश्य से गत दिवस
कलेक्टर अजय शर्मा ने जिले के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों के साथ पुष्पराजगढ़
जनपद पंचायत के ग्राम पयारी में पहुंचकर चौपाल का आयोजन किया। आपने ग्रामीणों से
चर्चा करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार की मंशा है कि लोगों की समस्याओं का त्वरित
निराकरण हो, उन्हे
शासकीय कार्यालयों के चक्कर नही काटने पडें। इसी मंशा के साथ पूरा जिला प्रशासन
आपके गांव में उपलव्ध है। आप सभी विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं की
जानकारी प्राप्त करें तथा उनका लाभ लेने हेतु आवेदन करें। इस अवसर पर आपने कहा कि
स्वस्थ्य जीवन ही असली सम्पत्ति है । इसके लिए हमें साफ-सुथरा रहना होगा। आप सभी
लोग शौचालय बनवायें तथा उनका उपयोग भी करें। कलेक्टर ने चौपाल में नामान्तरण, ऋण पुस्तिका का
वितरण, प्रधानमंत्री
आवास, पेयजल
व्यवस्था,टीकाकरण,दस्तक अभियान,लाडली लक्ष्मी योजना, मध्यान्ह भोजन वितरण, नि:शुल्क साइकिल एवं
पुस्तक वितरण, छात्रवृत्ति
वितरण की जानकारी प्राप्त की। चौपाल कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष रूपमती
सिंह, पुलिस
अधीक्षक सुनील जैन, सीईओ
जिला पंचायत के.व्ही.एस.चौधरी,मुख्य
चिकित्सा एवं स्वा.अधिकारी डॉ.आर. पी.श्रीवास्तव सहित जिले के विभिन्न विभागों के
जिला प्रमुख अधिकारी तथा प्रिन्ट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के वरिष्ठ पत्रकार शामिल
रहे। सी.ई.ओ. जिला पंचायत के.व्ही.एस.चौधरी ने कहा कि जल के बिना मानव जीवन असंभव
है,इसलिए सरकार
के साथ-साथ समाज को भी जल संरक्षण के लिए आगे आना चाहिए। आपने उपस्थित जनसमूह से
पात्रता पर्ची एवं खाद्यान्न वितरण की भी जानकारी ली।
फुलवारी केन्द्रों का किया गया शुभारंभ
आदिवासी
बाहुल्य क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृ$ढ बनाने का प्रयास
अनूपपुर।
जिला प्रशासन द्वारा आदिवासी बाहुल्य क्षेत्रों विशेषकर पुष्पराजगढ़ जनपद पंचायत के दूरस्थ अंचल में
स्वास्थ्य सुविधाओं की बेहतरी के लिए प्रयास शुरु किए गए हैं। प्रयासों के तहत
जिला प्रशासन ने दूरस्थ अंचल पडमनिया, सरई, बडीतुम्मी,धुराधर,टिटही जैतहरी आदि से
लगे ७५ ग्रामों के लगभग ६० हजार जनसमूह को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने
हेतु शासन के प्रयासों के साथ-साथ स्वास्थ्य के क्षेत्र में सेवाएं देने वाली
संस्था, जन
स्वास्थ्य सहयोग संस्था (जेजेएस) गनियारी से अनुबंध किया गया है। यह अनुबंध
मध्यप्रदेश सरकार तथा स्वयंसेवी संस्था के मध्य है। अनुबंध के तहत यह संस्था इन
ग्रामों में जहां स्वास्थ्य सेवाओं का संचालन करेगी, वहीं ६ माह से तीन वर्ष तक के बच्चों के
सम्पूर्ण देखरेख तथा उनको कुपोषण से बचाने की दिशा में कार्य करेगी। इसके साथ ही
दूरस्थ अंचलों में संस्थागत प्रसव, मलेरिया
नियंत्रण सहित सीजनल बीमारियों में भी जनसामान्य को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध
कराएगी। गत दिवस ग्राम पयारी में जिला
पंचायत अध्यक्ष रूपमती सिंह, कलेक्टर
अजय शर्मा, पुलिस
अधीक्षक सुनील जैन तथा सीईओ जिला पंचायत के.व्ही.एस.चौधरी एवं मुख्य चिकित्सा व
स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.आर.पी.श्रीवास्तव के साथ ही ग्रामीणजनों तथा के पत्रकारों की
उपस्थिति में फुलवारी केन्द्रों का शुभारंभ किया गया।
इस संस्था का
संचालन भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान नई दिल्ली से जन सेवा हेतु समर्पित चिकित्सक
जो नौकरी छो$डकर
इस कार्य से जु$डे
हैं क्रमश: डॉ.रमन तथा डॉ.योगेश का मार्गदर्शन एवं संचालन प्राप्त होगा। जिला
प्रशासन द्वारा इस दिशा में लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इस संस्था में सेवाएं
देने वाले चिकित्सकों का स्थापना व्यय राज्य सरकार वहन करेगी। जिला प्रशासन द्वारा
जिला खनिज मद से अधोसंरचना सुदृ$ढीकरण
तथा फुलवारी संचालन हेतु राशि उपलब्ध कराई जाएगी। जिससे ३ से ६ वर्ष तक के बच्चों
को कुपोषण से मुक्ति दिलाने हेतु सुबह, दोपहर
एवं शाम का कैलोरीयुक्त भोजन तथा इन फुलवारी केन्द्रों में प्रशिक्षित स्वास्थ्य
सेवा देने वाली स्थानीय महिलाओं को दिया जाने वाला मानदेय शामिल है। महिलाओं का
चयन ग्राम सभा के माध्यम से किया गया है।
लोक अदालत के माध्यम से पक्षकार थोडा त्याग कर बहुत बडी जीत हासिल करता है-जिला एवं सत्र न्यायाधीश
लोक अदालत
में कुल राशि 5867230
अवार्ड
अनूपपुर। न्यायालयों में
लंबित प्रकरणों के कारण पक्षकारों का मानव श्रम बेकार होता है। जिसका दुष्प्रभाव
परिवार, समाज
एवं देश के विकास पर परिलक्षित होता है। लोक अदालत का आयोजन लोगों में आपसी
भाईचारे को बढ़ाकर आपसी समझ-बूझ द्वारा विवाद रहित समाज की स्थापना तथा लंबित
प्रकरणों का निराकरण है। यह
बात जिला एवं सत्र न्यायाधीश रवि कुमार नायक ने शनिवार 10 फरवरी को जिला एवं
सत्र न्यायालय परिसर अनूपपुर में राष्ट्रीय लोक अदालत के शुभारंभ के दौरान कही।
कार्यक्रम में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश महेश कुमार सैनी, मुख्य न्यायिक
मजिस्ट्रेट जीतेन्द्र नारायण सिंह, व्यवहार
न्यायधीश वर्ग-1 वारिन्द्र कुमार तिवारी, जिला
विधिक सहायता अधिकारी जीतेन्द्र मोहन धुर्वे,
अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष दुर्गेश पांडेय, अधिवक्तागण, पक्षकार मौजूद रहे।
बताया जाता है कि जिला न्यायालय अनूपपुर एवं तहसील न्यायालय कोतमा व राजेन्द्रग्राम
में कुल 9 खंडपीठों का गठन किया गया था। जिसमें शमनीय प्रकरण, चेक अनादरण प्रकरण, बैंक वसूली प्रकरण, मोटर दुर्घटना
प्रकरण, वैवाहिक
प्रकरण, श्रम
विवाद, भूमि
अधिग्रहण, सिविल
प्रकरण एवं बिजली व पानी के बिल से संबंधित प्रकरणों का निराकरण किया गया। अनूपपुर, तहसील कोतमा एवं
राजेन्द्रग्राम में लंबित प्रकरणों में से 1422
प्रकरणों को लोक अदालत मे रेफर किए गए। जिनमें से कुल 125 प्रकरणों का
निराकरण हुआ। इनमें 291
व्यक्तियों को लाभांवित किया गया। इसमें कुल 5777425
रूपए अवार्ड प्राप्त हुए। जबकि प्रीलिटिगेशन के 377 प्रकरण लोक अदालत में प्रस्तुत हुए
जिनमें से 65
प्रकरणों का निराकरण लोक अदालत के माध्यम से हुआ। इसमें 89805 रूपए अवार्ड हुई।
वहीं जल प्रकरण में 103
मामलों में 64
मामलों का निराकरण किया गया, इसमें
26155
रूपए अवार्ड प्राप्त हुआ। इस प्रकार आयोजित लोक अदालत में कुल राशि 5867230 अवार्ड हुई।
कृषि महोत्सव का आयोजन 12 फरवरी को
अनूपपुर। उप
संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास एन.डी.गुप्ता ने बताया कि राज्य शासन के
निर्देशानुसार मुख्यमंत्री भावान्तर भुगतान योजना अन्तर्गत किसानों को भावान्तर
भुगतान योजना, नवीन
तकनीकी जानकारी प्रदान करने, किसानों
की आय ब$ढाने
हेतु विचार-विमर्श करने हेतु उनसे सुझाव प्राप्त करने तथा शासन की विभिन्न योजनाओं
की जानकारी किसानों तक पहुंचाने हेतु जिला स्तरीय एक दिवसीय कृषि महोत्सव का आयोजन
१२ फरवरी को स्व-सहायता भवन अनूपपुर में सुबह ११.०० बजे से आयोजित किया जा रहा है।
जिसमें कृषकों को वैज्ञानिकों एवं कृषि से संबंधित विभाग जैसे-उद्यानिकी,पशुपालन,मत्स्य एवं रेशम के
अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा विभिन्न संचालित योजनाओं एवं तकनीकी संबंधी जानकारी
कृषकों को प्रदाय की जावेगी। साथ ही इसी दिन जम्बूरी मैदान भोपाल में आयोजित राज्य
स्तरीय कृषि सम्मेलन कार्यक्रम का सीधा प्रसारण एल.सी.डी. के माध्यम से कृषकों को
दिखाया जाएगा। उप संचालक कृषि श्री एन.डी. गुप्ता द्वारा कृषकों से उक्त कार्यक्रम
में उपस्थित होकर लाभ प्राप्त करने की अपील की गई है। श्री गुप्ता ने जिले के
समस्त जन प्रतिनिधिगण, कृषक
बंधु, पत्रकारों
को सादर आमंत्रित किया है।
घर के पीछे पाईप से चढ़कर घर में प्रवेश करने पर मिली कारावास की सजा
अनूपपुर।
रामनगर थाना क्षेत्र स्थित न्यू प्रेमनगर के क्र्वाटर नम्बर एम ७८ में ६ जून २०१७
की रात १०.३० बजे अमित राठौर निवासी
न्यू प्रेमनगर द्वारा मकान में लगे पाईप के
सहारे चढ़कर घर के अंदर प्रवेश करने पर कोतमा अपर सत्र न्यायालय के जेएमएफसी
नितेन्द्र सिंह तोमर ने अमित को दोषी पाते हुए छह माह की कारावास की सजा तथा ५००
रूपए आर्थिक दंड की सजा सुनाई है। न्यायालय ने यह आदेश ८ फरवरी को पारित की।
मीडिया सेल प्रभारी सहायक जिला अभियोजन अधिकारी राकेश कुमार पांडेय के अनुसार
रिहायशी मकान में लगे पीछे के पाईप के सहारे आरोपी अमित राठौर घर में प्रवेश किया
था। जिसपर गृह स्वामी ने मामले में रामनगर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने
आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर मामला न्यायालय में पेश किया था। जिसपर न्यायालय ने
अभियोजन पक्ष के प्रस्तुत साक्ष्यों व तर्क पर यह सजा सुनाई है।
शुक्रवार, 9 फ़रवरी 2018
छात्राओं को जिपं अध्यक्ष खिलाई एलबेन्डाजोल टेबलेट
अनूपपुर।
पुष्पराजग$ढ
जनपद के ग्राम टिटही जैतहरी में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के अवसर पर कन्या
आश्रम में छात्राओं को जिला पंचायत अध्यक्ष रूपमती सिंह,कलेक्टर अजय शर्मा, पुलिस अधीक्षक सुनील
जैन, सीईओ
जिला पंचायत के.व्ही.एस.चौधरी ने एलबेण्डाजोल की टेबलेट खिलाई। इस अवसर पर मुख्य
चिकित्सा एवं स्वा.अधिकारी डॉ.आर.पी.श्रीवास्तव सहित जिले के विभिन्न विभागों के
जिला प्रमुख अधिकारी उपस्थित रहेे। इस अवसर पर कलेक्टर अजय शर्मा ने कहा कि दूषित
खान-पान एवं गंदगी के कारण छोटे से लेकर ब$डे
बच्चों के शरीर में कृमि प्रवेश कर जाते है। पेट में कृमि के कारण बच्चे कुपोषित
होते है और सही विकास नहीं कर पाते है। कृमि/पटार संक्रमण से बच्चों का जहॉ एक ओर
शारीरिक एवं बौद्घिक विकास बाधित होता है, वहीं
दूसरी ओर उनके पोषण एवं हीमोग्लोबिन स्तर पर भी दुष्प्रभाव प$डता है। बच्चों में
कृमि संक्रमण के कारण शालेय उपस्थिति में कमी,
एकाग्रता एवं सीखने की क्षमता में कमी आती है। देश के भविष्य
की पी$ढी
को सशक्त बनाने के लिए आज ९ फरवरी २०१८ को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के अवसर पर
एक वर्ष से लेकर १९ वर्ष तक की आयु के सभी बच्चों को कृमिनाशक दवा दी जा रही है।
पत्रकारों ने भ्रमण के दौरान शासन द्वारा संचालित विभिन्न विकास गतिविधियों का किया अवलोकन
अनूपपुर।
प्रदेश शासन के जनसम्पर्क विभाग एवं जिला प्रशासन द्वारा जिले में चल रही विकास
गतिविधियों के अवलोकन हेतु प्रेसटूर का आयोजन किया गया। जिला पंचायत अध्यक्ष
रूपमती सिंह, कलेक्टर
अजय शर्मा, पुलिस
अधीक्षक सुनील जैन, सीईओ
जिला पंचायत के.व्ही.एस.चौधरी, मुख्य
चिकित्सा एवं स्वा. अधिकारी डॉ.आर.पी.श्रीवास्तव सहित जिले के विभिन्न विभागों के
जिला प्रमुख अधिकारी तथा पत्रकार शामिल रहे।
जिले के पत्रकारों ने दूरस्थ अंचल पुष्पराजग$ढ जनपद
पंचायत के ग्राम पयारी, सरई, खम्हरौध
तथा को$डार
आदि ग्रामों का भ्रमण किया। प्रेसटूर का शुभारंभ ग्राम पयारी में फुलवारी योजना के
शुभारंभ के साथ हुआ। इसके बाद पत्रकारों का अगला प$डाव ग्राम खम्हरौध में था, जहां
पत्रकारों ने आदिवासी महिलाओं द्वारा आर्थिक उन्नति हेतु शुरु किए गए लेयर मुर्गी
पालन एवं लेयर अण्डा उत्पादन कार्य का अवलोकन किया तथा हितग्राहियों से चर्चा की।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष, कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा १०० हितग्राहियों
को प्रतिमाह मिलने वाले लाभांश का वितरण भी किया गया। पत्रकारों ने ग्राम को$डार
में प्रधानमंत्री आवास योजना तथा स्वच्छता मिशन के तहत निर्मित शौचालयों का अवलोकन
किया एवं हितग्राहियों से चर्चा की।
सदस्यता लें
संदेश (Atom)
डिजिटल अरेस्ट: सीबीआई तो कभी वकील बनकर 8 साल में व्यापारी से ठगे 45 लाख
विदिशा से एक आरोपी गिरफ्तार, सरगना की हो चुकी है मौत अनूपपुर। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले के कोतमा में भाजपा नेता के पुत्र और इलेक्ट्रानिक...

-
अनूपपुर।पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर रेल मंडल अंतर्गत न्यू कटनी जंक्शन (एनकेजे) सी केबिन पर एनकेजे सी केबिन व एनकेजे होम सिग्नल तक डबल लाइन ...
-
अनूपपुर कोतवाली में घंटों कटता रहा बवाल. अनूपपुर। सोशल मीडिया में मैटर शेयर करने के बाद एक समुदाय विशेष के कुछ युवकों द्वारा आरोपी युव...
-
बातचीत का आडियों वायरल में महिला मित्र को गाड़ी देने की बात कहीं अनूपपुर। विधानसभा चुनाव के तीन दिन ही शेष है 17 नवंबर को मतदान होगा इस ...
-
सोशल मीडिया में बायरल हुआ पत्र अनूपपुर। चुनाव में भाजपा को मिली हार के साथ जैतहरी जनपद की हार से परेशान अनूपपूर विधायक व खाद्य मंत्री बिसा...
-
अनूपपुर। डिंडौरी जिले से प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में शहडोल आ रही बस पलट गई। हादसा सुबह करीब 11 बजे अनूपपुर जिले की सरई चौकी अंतर्गत बगदरा...
-
प्रत्यक्षदर्शी- रोकने के बाद भी तेज धार में ले गए कार, मंत्री ने 25 ,25 हजार रुपए देने की घोषणा अनूपपुर। रविवार की रात्रि अनूपपुर जिला मुख्य...