https://halchalanuppur.blogspot.com

सोमवार, 18 अक्टूबर 2021

अनूपपुर: इंगाराजवि प्रो.राकेश सिंह की गिरफ्तारी की मांग को लेकर एनएसयूआई ने पुलिस महानिरीक्षक को सौंपा ज्ञापन

अनूपपुर। भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) जिलाध्यक्ष संजय सोनी के नेतृत्व में इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय के प्रो.राकेश सिंह की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सोमवार को पुलिस महानिरीक्षक शहडोल के नाम पुलिस अधिक्षक शहडोल को ज्ञापन सौंपा। संजय सोनी ने बताया कि इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय अमरकंटक के प्रोफेसर राकेश सिंह के ऊपर शोध छात्रा ने शहडोल महिला थाने में दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया हैं। जिस पर आज तक गिरफ्तारी नहीं होने से प्रोफेसर अपने धनबल पहुंच के दम पर पीडि़ता को आज भी परेशान कर रहा है। जिसे लेकर भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन प्रोफेसर की गिरफ्तारी की मांग की हैं। ज्ञापन सौंपने में इंगाराजवि एनएसयूआई अध्यक्ष रोहित मरावी, मोहन मीणा, सौरभ तिवारी, आशीष द्विवेदी, अनिरुद्ध सिंह, कान्हा यादव, प्रमोद पटेल, मयंक सिंह सहित अन्य उपस्थित रहें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

अमरकंटक में रात भर पाला जमने से सुबह जमी बर्फ की चादर बिछी, कोहरे की चादर से ढका शहर

वादियों में छाई सफ़ेद चादर का पर्यटक ले रहे भरपूर आनंद अनूपपुर। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में स्थित विश्व प्रसिद्ध मां नर्मदा उद्गम स्थल ...