https://halchalanuppur.blogspot.com

शनिवार, 9 अक्तूबर 2021

रिजर्वेशन कराकर ट्रेन में करता था मोबाइल चोरी, गिरफ्तार

एक लाख 23 हजार कीमत के 10 मोबाइल बरामद अनूपपुर। रेलवे सुरक्षा बल टीम नंबर दो ने एक युवक को 10 मोबाइल के साथ अनूपपुर रेलवे स्टेशन में गिरफ्तार किया है। पूछताछ में हैरान करने की बात सामने आई। किसी को संदेह न हो इसलिए ट्रेन में बकायदा रिजर्वेशन कराता था। मौका देखकर हाथ भी साफ कर लेता था। आरोपित को गिरफ्तार कर जीआरपी के सुपुर्द कर दिया गया है। जब्त मोबाइल की कीमत एक लाख 23 हजार रुपये हैं। ट्रेन में चोरी व अन्य अपराधिक घटनाओं पर नियंत्रण रखने के लिए ही आरपीएफ ने दो टास्क टीम तैयार की है। यह टीम पूरे समय ट्रेन व स्टेशनों में नजर रखती है। इसी के तहत टीम नंबर दो के प्रभारी व उपनिरीक्षक सागर ठाकरे हमराह बल सदस्य आरक्षक सोनू सिंह , हरवीर सिंह, आईबी मौर्य, एसके शर्मा जांच कर रहे थे। इस दौरान अनूपपुर आरपीएफ पोस्ट प्रभारी एमएल यादव एवं जीआरपी प्रभारी दिलीप बडई भी थे। वर्तमान में नवरात्र पर्व के कारण ट्रेनों में भीड़ भी है। जांच के दौरान ही मुखबिर से सूचना मिली एक व्यक्ति प्लेटफार्म तीन व चार में फुट ओवरब्रिज के पास मोबाइल बेचने के लिए किसी ग्राहक इंतजार कर रहा है। इस पर टीम सतर्क हो गई और उसे घेराबंदी कर पकड़ने का प्रयास किया गया, लेकिन वह आरपीएफ व पुलिस को देखकर भागने लगा। पर भागने से पहले ही उसे गिरफ्तार कर लिया गया। इस बीच पूछताछ करने पर उसने अपना नाम अमित श्रीवास्तव पिता विजय बहादुर श्रीवास्तव निवासी वार्ड नंबर 35 त्रिलोकी नगर डोमनहिल चिरमिरी जिला कोरिया बताया। भागने की वजह पूछने पर उससे संतोषप्रद जवाब नहीं मिलने पर संदेह के आधार पर गिरफ्तार कर जीआरपी चौकी में पूछताछ की गई, उसने बताया कि 22-23 दिन पहले एक यात्री का मोबाइल अंबिकापुर- दुर्ग एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन के एसी कोच से चोरी किया था। यात्री उस समय सो रहे थे। इसके बाद सिम को निकालकर फेंक दिया। संबंधित प्रार्थी यात्री ने मोबाइल चोरी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी। मोबाइल की कीमत 40 हजार रुपये है। अन्य घटनाओं को लेकर उससे पूछताछ की गई तब वह कई और चोरी का आरोपित निकला। इस पर उसके घर पर दबिश दी गई। जहां से चोरी के नौ मोबाइल बरामद हुए। यह बात भी सामने आई कि आरोपित ट्रेन में सफर करने से पहले रिजर्वेशन करा रहा था। ताकि किसी को संदेह न हो। यात्री बनकर यात्रियों का मोबाइल पार देता था। इसके बाद बीच किसी स्टेशन में उतर जाता था। टीटीई को बोलकर कोच व बर्थ में बदल लेता था आरोपित मोबाइल चोरी की घटना को बड़ी सफाई से अंजाम देता था। जिस कोच में उसका रिजर्वेशन रहता था। उसे टीटीई को बोलकर इधर- उधर के कोच में बदला लेता था। ताकि उसकी पहचान न हो सके। केवल एक ही ट्रेन में करता था चोरी आरोपित चोरी केवल दुर्ग- अंबिकापुर या अंबिकापुर- दुर्ग एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन करता था। हालांकि इसके पीछे वजह अभी स्पष्ट नहीं हो सकी है। पर बताया जा रहा है कि इसके परिचालन समय के कारण वह इसी ट्रेन के ही यात्रियों को निशाना बनाता था। चोरी अनूपपुर से बिजुरी के बीच ही करता था।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...