https://halchalanuppur.blogspot.com

मंगलवार, 26 अक्तूबर 2021

सोन नदी के बीच धार में पोकलेन मशीन उतारकर रेत की चोरी पुलिस ने किया जप्त

अनूपपुर। जिला मुख्यालय अनूपपुर सिटी सीतापुर खदान से बाकी की डीपी पर रेत परिवहन जांच अभी पूरी नहीं हुई थी की 26 अक्टूबर की रात सोन नदी के बीच धार में पोकलेन मशीन उतारकर रेत का अवैध उत्खनन और चोरी करने पर पुलिस ने मशीन को जब टी की कार्यवाही की। पुलिस के अनुसार मुखबिर की सूचना पर थाना प्रभारी अमर वर्मा दल बल के साथ मौके पर रेत खनन कर रहे पोकलेन मशीन पुलिस ने कार्रवाई करती देख मशीन चालक नदी की धार में छलांग लगा दी चालक को भागता देख पुलिस ने उसे दबोचा जिस के बाद मशीन को नदी से निकालते हुए पुलिस लाइन में खड़ा कराया गया मामले में फिलहाल पुलिस ने चालक के खिलाफ मामला दर्ज करने की कार्यवाही की है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक ने बताया कि शाम को सूचना मिलने पर कारवाही के लिए टीम को भेजा गया नदी के धार में पोकलेन मशीन के माध्यम से रेत का उत्खनन और चोरी के मामले में मशीन की गई है बुधवार को क्षेत्र का निरीक्षण कर मशीन संचालक सहित अन्य के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी फिलहाल जांच चल रही है। ज्ञात हो कि सीतापुर ग्राम से बागी की डीपी पर रेत के परिवहन में जिला खनिज विभाग द्वारा की गई कार्यवाही और मांगे गए जवाब में जारी नोटिस में रेत ठेकेदार ने 2 दिनों बाद भी कोई जवाब नहीं दिया है बुधवार को जवाब पेश की की आखिरी तिथि होगी इसके बाद विभाग द्वारा आगे कार्रवाई की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...