https://halchalanuppur.blogspot.com

शुक्रवार, 8 अक्तूबर 2021

सीएमएचओ ने स्वास्थ्य केन्द्रों का किया औचक निरीक्षण,अमरकंटक को मिली नई एम्बुलेंस

अनूपपुर। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एससी राय ने शुक्रवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र अमरकंटक एवं समुदायिक प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पुष्पराजगढ़ का औचक निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। औचक निरीक्षण में डॉ. मुकेश शर्मा सहित अन्य स्टॉफ उपस्थित था। डॉ. राय ने बताया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र अमरकंटक में निरिक्षण के दौरान साफ सफाई सहित अन्य व्यावास्था सहीं पाई गई। स्वास्थ्य केन्द्र में लगा जनरेटर खराब था जिसे सुधारवाने के निर्देश दिये गये हैं। इस दौरान अमरकंटक में खराब एम्बुलेंस होने से अपातकालीन मरीजों को ले जाने में परेशानी पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने जिला चिकित्सालय में आई नये चिकित्सा वाहन को अमरकंटक स्वास्थ्य केन्द्र को सौंपा। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पुष्पराजगढ़ में व्यावास्थाओ के निरिक्षण के दौरान भर्ती वार्डों का जायजा लेते हुए मरीजों एवं उनके परिजनों से स्वास्थ्य लाभ व व्यवस्थाओं की जानकारी ली। दवा केन्द्र का भी अवलोकन कर दवाईयों की उपलब्धता व वितरण की जानकारी ली गई।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...