https://halchalanuppur.blogspot.com

गुरुवार, 28 अक्तूबर 2021

आदिम जाति सेवा सहकारी समिति कोतमा कार्यालय में हुई चोरी का पुलिस ने किया खुलासा

पिकअप वाहन सहित चोरी का सामान पुलिस ने किया जब्त, 3 आरोपी गिरफ्तार, 2 फरार अनूपपुर। कोतमा थाना क्षेत्र अंतर्गत संचालित आदिम जाति सेवा सहकारी समिति कोतमा के कार्यालय में हुई लाखों की चोरी का पुलिस ने गुरूवार को खुलासा करते हुए पिकअप वाहन में लदा चोरी का सामान को जब्त करने के साथ ही 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्यादित कोतमा के प्रबंधक मोहन लाल द्विवेदी ने कोतमा थाना में शिकायत दर्ज करवाते हुए बताया कि 25-26 अक्टूबर के दरम्यिानी रात अज्ञात चोरो द्वारा सहकारिता समिति के कार्यालय का ताला तोडक़र बाउंड्री के अंदर रखें दो लोहे के गाटर एवं लोहे का कल्टीवेटर, मिट्टी तेल का टैंकर, लोहे का अस्थाई प्रसाधन केन्द्र कुल कीमती 1 लाख 2 हजार रुपए चोरी कर लिया गया है। शिकायत के बाद पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध धारा 457, 380 के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश प्रारंभ की। मुखबिर से सूचना पर पिकअप क्रमांक एमपी 18 जी 4922 से कुछ लोग कबाड़ भर कर जाने के फिराक में है, सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर 3 आरोपियों 28 वर्षीय पप्पू चौधरी पिता राम सुंदर चौधरी निवासी कोतमा, 19 वर्षीय लक्ष्मण चौधरी पिता दसरू चौधरी निवासी ग्राम बेला थाना गोहपारू एवं 28 वर्षीय उत्तम चौधरी पिता गोरेलाल चौधरी ग्राम नवा टोला थाना गोहपारू जिला शहडोल को गिरफ्तार किया गया, वहीं दो आरोपित अंकित चौधरी पिता राम सुंदर चौधरी निवासी कोतमा एवं राजेंद्र पिता सुकरू चौधरी फरार है। जिनकी पुलिस पतासाजी में जुटी हुई है। इस कार्यवाई में एसआई बृजेश कुमार पांडेय, प्रधान आरक्षक अरविंद राय, संजय द्विवेदी, अजय शर्मा, नत्थू लाल चौधरी शामिल रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...