बुधवार, 20 अक्तूबर 2021
अनूपपुर: राष्ट्र को एकता के सूत्र में बांधने का कार्य करते हैं भारतीय पर्व
राष्ट्रीयस्वयंसेवक संघ का पथ संचलन संपन्न
अनूपपुर। भारतीय सनातन धर्म के पर्व राष्ट्र को एक सूत्र में बांधने का कार्य करते हैं। चैत्र मास का नूतन संवत्सर, गुरु पूर्णिमा,वीर शिवाजी का हिन्दू राज्याभिषेक, रक्षा बंधन, विजयादशमी एवं मकर संक्रांति 6 प्रमुख पर्व हैं। जिनके माध्यम से देश सांस्कृतिक रुप से एक सूत्र में बंध जाता है। 20 अक्टूबर को अनूपपुर नगर के राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पूर्ण गणवेशधारी, अनुशासित स्वयंसेवकों का पथ संचलन संपन्न होने के पश्चात संघ कार्यालय परिसर में स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए वाल्मीकि तिवारी ने विचार व्यक्त किये।
उन्होंने कहा कि कोई राष्ट्र केवल शास्त्र से बलशाली नहीं होता। राष्ट्र को ताकतवर बनाने के लिये शस्त्र धारण करना आवश्यक है। शस्त्रों का उपयोग कब,कहां, क्यों करना है, इसके लिये शास्त्रों से तर्क सम्मत निर्णय क्षमता हमें प्राप्त होती है। यही कारण है कि सनातन धर्म में शस्त्र और शास्त्र दोनों का समान महत्व है। हमारे सभी देवी देवताओं ने समय आने पर दुष्टों के संहार के लिये शस्त्र धारण किया है। शस्त्र हमें मजबूत बनाते हैं। यदि आप मजबूत हैं तो समाज भी साथ खड़ा होता है। आज भारत मजबूत है ,तो दुनिया भर के बड़े देश साथ खड़े दिख रहे हैं।
उन्होंने कहा कि शक्ति से हममें समाज के कल्याण का भाव आता है। नवरात्रि के नौ दिन की उपासना से शक्ति की प्राप्ति होती है। विजयादशमी का पावन पर्व दसों दिशाओं से विजय की सूचना का पर्व है। इसी दिन आद्य सरसंघ चालक परमपूज्य डा हेडगेवार ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना की गयी थी।
विजयादशमी के पावन उपलक्ष्य पर अनूपपुर नगर के स्वयंसेवकों ने बुधवार की सुबह संघ कार्यालय से पथ संचलन किया। कोरोना के कारण संघ के स्वयंसेवकों की भौतिक गतिविधियां सिर्फ कोरोना प्रभावितों की सेवा तक ही सीमित थीं। दो वर्ष बाद नगर में गणवेशधारी अनुशासित स्वयंसेवकों का यह पहला पथ संचलन था। जिला प्रचारक नीतेशजी के मार्ग दर्शन में स्वयंसेवकों ने संघ कार्यालय से इंदिरा चौक, शंकर मन्दिर चौराहा, सांई मन्दिर चौक,रेलवे फाटक होते हुए पथ संचलन वापस संघ कार्यालय पहुंच कर पूर्ण हुआ। इस आयोजन में नगर संघ चालक विवेक बियाणी, रामलाल रौतेल, मनोज द्विवेदी, राजेन्द्र तिवारी, दुर्गेशजी, पु़ष्पेन्द्र मिश्रा, राकेश अग्रवाल सहित साथ बहु संख्या में स्वयंसेवकों शामिल हुए।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
एक साथ उठी तीनो युवको की अर्थी, मोहल्ले में पसरा मातम
रात में खड़े ट्रक में जा घुसे तीन बाइक सवार युवक, तीनों की मौत अनूपपुर। जिला मुख्यावलय में बुधवार देर रात सड़क किनारे खड़े ट्रक एक बाईक पर ती...
-
अनूपपुर।पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर रेल मंडल अंतर्गत न्यू कटनी जंक्शन (एनकेजे) सी केबिन पर एनकेजे सी केबिन व एनकेजे होम सिग्नल तक डबल लाइन ...
-
अनूपपुर कोतवाली में घंटों कटता रहा बवाल. अनूपपुर। सोशल मीडिया में मैटर शेयर करने के बाद एक समुदाय विशेष के कुछ युवकों द्वारा आरोपी युव...
-
बातचीत का आडियों वायरल में महिला मित्र को गाड़ी देने की बात कहीं अनूपपुर। विधानसभा चुनाव के तीन दिन ही शेष है 17 नवंबर को मतदान होगा इस ...
-
एफएलएन मिशन के क्रियान्वयन का जिपं सीईओ ने किया निरिक्षण ,कहीं कमियां तो कहीं संतोष जनक स्थिति अनूपपुर। फाउंडेशनल लिटरेसी और न्यूमेरसी (एफ...
-
अनूपपुर। डिंडौरी जिले से प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में शहडोल आ रही बस पलट गई। हादसा सुबह करीब 11 बजे अनूपपुर जिले की सरई चौकी अंतर्गत बगदरा...
-
सोशल मीडिया में बायरल हुआ पत्र अनूपपुर। चुनाव में भाजपा को मिली हार के साथ जैतहरी जनपद की हार से परेशान अनूपपूर विधायक व खाद्य मंत्री बिसा...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें