https://halchalanuppur.blogspot.com

गुरुवार, 28 अक्तूबर 2021

जिले में 36 पैसे की वृद्धि के साथ पेट्रोल 120.40 रुपए, डीजल 109.50 रुपए प्रति लीटर, लगातार बढती कीमतों से टूटा मध्यधवर्गीय

अनूपपुर। देश में पेट्रोल डीजल पर लगातार हो रही वृद्धि में पिछले 24 घंटे में अनूपपुर में पेट्रोल की कीमत में 36 पैसे प्रति लीटर की, जबकि डीजल की कीमत में 33 पैसे प्रति लीटर की तेजी आई। जिससे गुरूवार को जिले में पेट्रोल की कीमत बढ़कर 120.40 रुपए प्रति लीटर और डीजल की कीमत 109.50 रुपए प्रति लीटर हो गई। राय पेट्रोल पंप संचालक ने बताया कि पिछले 24 घंटे में भारत पेट्रोलियम में पेट्रोल और डीजल में 35-35 पैसें की वृद्धि हुई,। इस तरह अलग-अलग पेट्रोल पंपों में 36 पैसे प्रति लीटर तक एवं डीजल की कीमत में 33 पैसे प्रति लीटर की तेजी आई। वहीं बुधवार को पेट्रोल 120.04 रुपए प्रति लीटर और डीजल 109.17 रुपए प्रति लीटर बिका था। एक अक्टूबर से 28 अक्टूबर तक मात्र 28 दिनों में पेट्रोल एवं डीजल की कीमतों में 21 बार वृद्धि हुई है। अनूपपुर जिले में लगातार पेट्रोल डीजल के दाम पर वृद्धि 20 अक्टूेबर को पेट्रोल 36 पैसा, 21 अक्टूपबर को पेट्रोल 36 पैसा डीजल 37.65, 22 अक्टूूबर को पेट्रोल 37 पैसा डीजल 38 पैसा,23 अक्टूऔबर को पेट्रोल 36 पैसा डीजल 36 पैसा, 24 अक्टूकबर को पेट्रोल 36 पैसा डीजल 37 पैसा,27 अक्टूकबर को पेट्रोल 36 पैसा डीजल 37 पैसा, 28 अक्टूकबर को अनूपपुर जिले के कोयलां के पेट्रोल पंतों में 120.55 पैसा और डीजल 109.63 पैसा पहुंच चुका है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एक साथ उठी तीनो युवको की अर्थी, मोहल्ले में पसरा मातम

रात में खड़े ट्रक में जा घुसे तीन बाइक सवार युवक, तीनों की मौत  अनूपपुर। जिला मुख्यावलय में बुधवार देर रात सड़क किनारे खड़े ट्रक एक बाईक पर ती...