शनिवार, 23 अक्टूबर 2021
पुराने विवाद में झूठा मामला दर्ज कराने आटो चालक ने सजिश रच खुद को लगाई आग
3 युवको पर लगाया अरोप,पुलिस ने सीसीटीवी फुटेश किया जारी
अनूपपुर। थाना जैतहरी परिसर के अंदर आग की लपटो से जलता हुआ अधेड़ दौडकर थाने की ओर चिल्लाते पहुंचने की घटना ने जिले को हिला दिया, जिसके बाद पीडि़त ने तीन युवको पर पेट्रोल डालकर आग लगाने का आरोप लगाया, जहां पुलिस द्वारा आग को बुझाते बुरी तरह से झुलसे हुए मुरारी शिवहरे को उपचार के लिए तत्काल अस्पताल में भर्ती कराते हुए मामले की जांच की गई, जहां थाना परिसर में लगे सीसी टीवी की जांच में मुरारी शिवहरे ने पुराने विवाद को लेकर तीन युवको को फंसाने के लिए अपने ही ऊपर आग लगाने की घटना कैद हो चुकी गई।
मामले की जानकारी के अनुसार रेलवे स्टेशन परिसर अनूपपुर में 6 सित बर को मुरारीलाल शिवहरे और उनका पुत्र आकाश शिवहरे ने तीन युवकों शिवम उपाध्याय, दुर्गेश चौधरी और प्रकाश शुक्ला के किसी बात को लेकर मारपीट की थी। जिसका वीडियों सोशल मीडिया में वॉयरल हुआ, जिसके बाद इसकी शिकायत आजाक थाना सहित 9 सित बर को पुलिस अधीक्षक से भी की गई। इसी दौरान 13 सित बर को आकाश शिवहरे ऑटो लेकर जैतहरी जा रहा था, जहां बेलिया फाटक राजा पेट्रोल पंप के पास शिवम उपाध्याय, दुर्गेश चौधरी और प्रकाश शुक्ला ने अपना बदला लेने ऑटो रोककर मारपीट की गई, जहां आकाश शिवहरे की शिकायत पर जैतहरी थाने में तीनों युवकों के खिलाफ मामला पंजीबद्ध किया गया।
लेकिन आकाश के पिता मुरारीलाल शिवहरे द्वारा तीन युवको पर जबरन लूट का फर्जी मामला दर्ज करने पुलिस पर दवाब डाला गया, जहां पुलिस की जांच में लूट की घटना सामने नही आई, जिसके बाद 23 अक्टूबर की सुबह लगभग 9.30 बजे मुरारी लाल शिवहरे पिता द्वारिका शिवहरे निवासी पटौराटोला अनूपपुर ने जैतहरी थाना परिसर में अपने ऑटो से पहुंचा और ऑटो के अंदर बैठकर आग लगा ली और उसपर आग लगाए जाने का आरोप तीनों युवको पर डाल दिया गया। जिसके बाद जैतहरी थाना में घटित हुई घटना के बाद तत्काल पुलिस कर्मचारियों द्वारा आग बुझाते हुए उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जैतहरी में भर्ती कराया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला चिकित्सालय तथा वहां से शहडोल के लिए रेफर कर दिया गया। जिसके बाद पुलिस व डॉक्टरों ने आग से बुरी तरह झुलसे मुरारीलाल शिवहरे का बयान लिया गया, जहां उसने बताया कि वह सुबह सवारी लेने जैतहरी आ रहा था, जहां अमन होटल से पहले पेट्रोल पंप के पास तीन लोग दुर्गेश चौधरी, शिवम उपाध्याय, प्रकाश शुक्ला ने ऑटो रोका अपशब्दो का प्रयोग करते हुए जबरन अपने साथ थाना परिसर लेकर आए और वहां मेरे उपर पेट्रोल डालकर आग लगा दिया और भाग गए।
थाना प्रभारी जैतहरी ने बताया कि थाना परिसर में सीसीटीवी लगे हुए हैं, जहां घटना की जांच में सीसीटीवी फुटेज देखने पर प्रतीत हुआ कि ऑटो चालक मुरारी लाल शिवहरे ऑटो लेकर थाना परिसर के मु य गेट से प्रवेश करता है और कुछ दूर ऑटो को परिसर में खड़ा कर खुदी ही आग लगाकर ऑटो से उतरकर थाना की दौड़ता है। जिसे पुलिसकर्मियों द्वारा पकडक़र आग बुझाया गया है और उपचार के लिए भेजा गया है। ऑटो जांच में चालक के सीट के पीछे बोतल जिससे पेट्रोल की गंध और तिली जली पाई गई है।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
दोहरे हत्याकांड का का खुलासा: एक प्रेमिका दो प्रेमी बना हत्या का कारण
नबालिक सहित दो गिरफ्तार, भेजे गये न्यायिक अभिरक्षा अनूपपुर। एक प्रेमिका दो प्रेमी के विवाद में एक प्रेमी युवक ने अपने नाबालिग साथी के साथ म...

-
अनूपपुर।पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर रेल मंडल अंतर्गत न्यू कटनी जंक्शन (एनकेजे) सी केबिन पर एनकेजे सी केबिन व एनकेजे होम सिग्नल तक डबल लाइन ...
-
अनूपपुर कोतवाली में घंटों कटता रहा बवाल. अनूपपुर। सोशल मीडिया में मैटर शेयर करने के बाद एक समुदाय विशेष के कुछ युवकों द्वारा आरोपी युव...
-
बातचीत का आडियों वायरल में महिला मित्र को गाड़ी देने की बात कहीं अनूपपुर। विधानसभा चुनाव के तीन दिन ही शेष है 17 नवंबर को मतदान होगा इस ...
-
अनूपपुर। डिंडौरी जिले से प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में शहडोल आ रही बस पलट गई। हादसा सुबह करीब 11 बजे अनूपपुर जिले की सरई चौकी अंतर्गत बगदरा...
-
सोशल मीडिया में बायरल हुआ पत्र अनूपपुर। चुनाव में भाजपा को मिली हार के साथ जैतहरी जनपद की हार से परेशान अनूपपूर विधायक व खाद्य मंत्री बिसा...
-
अनूपपुर। जिले में गिरते तापमान से पड़ रही ठण्ड एवं शीत लहर के प्रकोप को दृष्टिगत रखते हुए बुधवार को कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने जिले के सभ...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें