https://halchalanuppur.blogspot.com

बुधवार, 6 अक्तूबर 2021

राज्यपाल मंगूभाई पटेल ने मां नर्मदा की उतारी आरती,कल्याण दास बाबा से धर्म पर की चर्चा

अनूपपुर। मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगूभाई पटेल 6 अक्टूबर को अपने निर्धारित कार्यक्रम अनुसार डिडौंरी से शाम को पवित्र नगरी अमरकंटक पहुंच कर कल्याण सेवा आश्रम मेें आश्रम के महंत कल्याण दास बाबा से 10 मिनट सौजन्य मुलाकात कर अन्य जानकारी ली। इसके बाद नर्मदा मंदिर में मां नर्मदा के दर्शन कर आरती में शामिल हुए। राज्यपाल मंगूभाई पटेल बुधवार को अपने पूर्व कार्यक्रम अनुसार पहले कल्याण सेवा आश्रम में पहुंचे जहां राज्यपाल का मंत्रोच्चारण के बीच पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया। आश्रम मेें महंत कल्याण दास बाबा से 10 मिनट सौजन्य मुलाकात कर अध्यात्म और धर्म पर चर्चा की। यहा से मां नर्मदा मंदिर पहुंच कर पूजा अर्चना कर मां नर्मदा की आरती में शामिल होकर आरती की।
ज्ञात हो कि राज्यपाल अनूपपुर के अमरकंटक में दो दिवसीय प्रवास पर पहले दिन बुधवार को नर्मदा की आरती के बाद रात्रि विश्राम करेंगे। गुरूवार को प्रात: नर्मदा उद्गम सहित विभिन्न मंदिरों के दर्शन कर पूजा पश्चात 11 बजे इंद्रिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। दोपहर १:१५ बजे हेलीकप्टर से जबलपुर एयरपोर्ट के लिए रवाना होगें। इस दौरान कलेक्टर शहडोल संभाग संभागायुक्त राजीव शर्मा, एडीजी शहडोल डीसी सागर, कलेक्टर अनूपपुर सोनिया मीना, पुलिस अधीक्षक अनूपपुर अखिल पटेल उपस्थित रहें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...