https://halchalanuppur.blogspot.com

शुक्रवार, 13 अक्तूबर 2023

नागपुर-शहडोल को अनूपपुर तक विस्तार करने जिला कांग्रेस सौंपा ज्ञापन


अनूपपुर। नागपुर-शहडोल-नागपुर का अम्बिकापुर या अनूपपुर तक विस्तार को लेकर जिला कांग्रेस अध्यक्ष के नेतृत्व में शुक्रवार को रेल मंत्री के नाम मुख्य स्टेशन प्रबंधक अनूपपुर ज्ञापन सौपकर जिले वासियों को सुविधा देने की मांग की हैं। ज्ञापन सौंपने में अधिवक्ता वासूदेव चटर्जी सहित अन्‍य कांग्रेस जन शामिल रहें।

जिला कांग्रेस ने सौंपे गये ज्ञापन में कहां हैं कि गत 25 वर्षो की मांग के अनुरूप रेल प्रशासन कर नागपुर शहडोल के मध्य ट्रेन चलाये जाने का निर्णय लिया गया जो दक्षिण पूर्व मध्य रेल्वे अंतर्गत सीआईसीसेक्शन का यह अंचल पिछड़ा क्षेत्र है जहां दूरगामी ट्रेन सुविधाओं का आभाव है, साथ ही अंचल में मल्टी सुपर स्पेशलिस्ट चिकित्सा सुविधाओं का भी आभाव है, नागरिकों को उच्च स्तर की चिकित्सा हेतु नागपुर जाना पडता है। कोई सीधी ट्रेन सुविधा न होने से यहां के नागरिकों को बिलासपुर या कटनी, जबलपुर होकर ट्रेन बदलकर नागपुर तक की यात्रा करनी पड़ती है। बार-बार ट्रेन बदलने से यात्रियों को असुविधाओं का सामना करना पड़ता है। इस आदिवासी अंचल के नागरिकों को बेहतर यात्रा सुविधा प्रदान किये जाने के लिए शहडोल से नागपुर तक चलने वाली ट्रेन क्र० 1120111202 नागपुर-शहडोल–नागपुर का अनूपपुर अथवा अम्बिकापुर तक विस्तार करने की मांग की हैं।

कांग्रेस नेताओं ने बताया कि इससे सम्पूर्ण शहडोल संसदीय क्षेत्र सहित छग के सरगुजा एवं कोरबा संसदीय क्षेत्र के नागरिकों को यात्री सुविधा का लाभ मिल सकेगा। लोक हित को ध्यान में रखकर प्रस्थान सुबह नागपुर पहुंचने तथा शाम को अनूपपुर रवाना होने से यात्रियों को आवागमन में पूर्ण सुविधा उपलब्ध हो जाएगी।

भाजपा जिला उपाध्यक्ष ज्ञानेन्द्र सिंह पर आदर्श आचरण संहिता के उल्लंघन एवं धारा 144 का मामला दर्ज

अनूपपुर। भाजपा के जिला पदाधिकारी पर आदर्श आचरण संहिता के उल्लंघन एवं धारा 144 का वीएसटी एवं वीवीएसटी के विस्तृत रिपोर्ट के आधार पर थाना कोतवाली अनूपपुर में नायब तहसीलदार मंगलादास चक्रवर्ती की शिकायत आवेदन पर प्रथम दृष्टया अपराध की धारा 188 ता.हि. का अपराध घटित करना पाए जाने पर मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।

जानकारी अनुसार विधानसभा क्षेत्र 87-अनूपपुर भाजपा उम्मीदवार बिसाहूलाल सिंह के अनूपपुर नगर आगमन पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष ज्ञानेन्द्र सिंह परिहार के आवेदन पर वाहन क्रमांक एमपी 04 सीएक्स 5666 की अनुमति रिटर्निंग ऑफीसर अनूपपुर द्वारा सशर्त दी गई थी, किन्तु स्वागत रैली हेतु 10 से अधिक वाहन पाए गए, जिसका उल्लेख वीवीटी टीम की रिपोर्ट में है। रैली में बिना अनुमति के आदर्श आचरण संहिता एवं धारा 144 का वीएसटी एवं वीवीएसटी के विस्तृत रिपोर्ट के आधार पर उल्लंघन पाए जाने पर संयोजक ज्ञानेन्द्र सिंह परिहार के विरूद्ध आईपीसी की धारा 188 के तहत एफ.आई.आर. थाना कोतवाली अनूपपुर में नायब तहसीलदार मंगलादास चक्रवर्ती के शिकायत आवेदन पर प्रथम दृष्टया अपराध की धारा 188 ता.हि. का अपराध घटित करना पाए जाने पर मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।

गुरुवार, 12 अक्तूबर 2023

नहाने गये युवक का केवई नदी में मिला शव, जांच शुरू की

अनूपपुर। कोतमा थाना अंर्तगत केवई नदी के पास युवक के शव लाश मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का निरिक्षण का पोस्टमार्टम उपरांत परिजनों को सौंप कर जांच प्रारंभ कर दी।

जानकारी अनुसार कोतमा नगर के वार्ड 15 के 37 वर्षीय लहसुई गांव निवासी मोहम्मद फैजान 12 अक्टूबर को प्रतिदिन की भांति सुबह अपने घर से केवई नदी नहाने के लिए गया हुआ था। काफी देर होने के बाद नहीं लौटने पर परिजनों ने फैजान की तलास में केवई नदी के पास पहुंचे, तो देखें कि फैजान की शव औधे मुंह पानी पर पड़ा हुआ था। इसकी सूचना तत्काल पुलिस के 100 डायल में सूचना दी। मौके पर पुलिस पहुंचकर फैजान की शव का परीक्षण कर पोस्टमार्टम उपरांत परिजनों को सौंप दिया है। मौत कैसे हुई अभी तक इसका खुलासा नहीं हुआ हैं। पुलिस इस घटना को लेकर गंभीरता दिखाते हुए जांच की बात कह रही है।

विधायक के विरूध फेसबुक पोस्ट: कोतमा से भाजपा उम्मीदवार पर आर्दश आचार संहिता उल्लंघन का लगा आरोप, कांग्रेस ने दर्ज कराई शिकायत

अनूपपुर। जिले के कोतमा विधानसभा से भाजपा उम्मीदवार दिलीप जायसवाल के खिलाफ कांग्रेस ने कोतमा थाने में शिकायत दर्ज कराई है। जिसमें सोशल मीडिया पर विधायक सुनील सराफ के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट करने और आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का आरोप लगाया हैं। दिलीप जायसवाल पर आपराधिक प्रकरण दर्ज करने की मांग की है। 

जिला कांग्रेस सचिव चंद्रभान मिश्रा शिकायत में बताया हैं कि मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव की आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद कोतमा विधानसभा से भाजपा उम्मीदवार दिलीप जायसवाल ने अपने फेसबुक आईडी से कांग्रेस 'राहुल गांधी की महिला विरोधी मानसिकता का सटीक उदाहरण देखिए' नाम से एक पोस्ट की गई थी। इस पोस्ट में यह दिखाया गया कि महिला से छेड़छाड़ के आरोपी विधायक सुनील सराफ से राहुल गांधी का स्वागत करवाया जाता है। जबकि चंद्रभान ने बताया कि सुनील सराफ पर लगे आरोप को उच्च न्यायालय निरस्त कर चुका हैं। अब उन पर कोई ऐसा प्रकरण लंबित नहीं है।

चंद्रभान ने बताया कि उच्च न्यायालय के आदेश अनुसार आरोप मुक्त होने के बावजूद भी दिलीप जायसवाल ने आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए वर्तमान विधायक कोतमा पर सामाजिक मान प्रतिष्ठा और छवि को हानि पहुंचाने की आशा से यह पोस्ट किया है। इस पोस्ट को कई लोगों के पढ़ने व देखने से विधायक सुनील सराफ की ख्याति को आघात पहुंचा है। यह दण्डनीय अपराध है व आदर्श आचरण संहिता का उल्लंघन है। दिलीप जायसवाल के खिलाफ प्रकरण दायर कर कार्रवाई करने की मांग की हैं।

इंस्टाग्राम में लड़की का अश्लील वीडियो वायरल करने वाला पुणे (महाराष्ट्र) से गिरफ्तार


अनूपपुर। थाना रामनगर में युवती से दोस्ती कर इंस्टाग्राम पर अश्लील एवं आपत्तिजनक वीडियो वायरल करने वाले 22 वर्षीय युवक को पुलिस ने पुणे (महाराष्ट्र) से गिरफ्तार करते हुए वायरल करने में प्रयुक्त स्मार्टफोन एवं सिम जप्त कर आरोपित को न्यायालय पेश किया गया।

थाना प्रभारी रामनगर निरीक्षक अरविंद जैन ने 12 अक्टू्बर को बताया कि थाना रामनगर क्षेत्र की 22 वर्षीय लड़की का परिचय एक विवाह समारोह में पुणे में काम करने वाले शेषमणि प्रजापति मूल निवासी ग्राम पेपखरा तहसील अमरपाटन जिला सतना से होने के बाद मित्रता हो गई। शेषमणि प्रजापति ने वीडियो कॉल पर बात करता था, शादी करने से इनकार करने पर इंस्टाग्राम में अश्लील और आपत्तिजनक वीडियो बनाकर वायरल करते हुए लड़की के रिश्तेदारों और परिजनों को वीडियो भेजने लगा। परेशान लड़की ने अपनी व्यथा पुलिस अधीक्षक अनूपपुर जितेन्द्र सिंह पवार से मिलकर बताई। पुलिस अधीक्षक ने थाना प्रभारी रामनगर अरविंद जैन को प्रकरण में तत्काल एफ.आई.आर दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार करने के निर्देशित दिया। जिस पर थाना प्रभारी रामनगर ने पीड़िता  की रिपोर्ट पर थाना रामनगर में धारा 469 354 (क) 354 (घ), 509 भारतीय दंड विधान एवं धारा 67, 67A सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम 2008 एवं धारा 3 एवं 4 स्त्री अशिष्ट रूपण प्रतिषेध अधिनियम में मामला पंजीबद्ध कर पकड़ने पुलिस टीम पुणे महाराष्ट्र भेजा, जहां आरोपित शेषमणि प्रजापति पुत्र रामदेव प्रजापति निवासी ग्राम पेपखरा तहसील अमरपाटन थाना रामपुर बघेलान जिला सतना को गिरफ्तार कर को न्यायालय पेश किया गया।

भाकपा ने कोतमा विधानसभा में राधा देवी को बनाया उम्मीदवार

अनूपपुर। भारती कम्युनिस्ट पार्टी अनूपपुर जिले की कोतमा विधानसभा (समान्‍य) सीट के लिए उम्मीदवार राधा देवी को बनाने की घोषणा कर दी हैं। मध्य प्रदेश राज्य सचिव मंडल सदस्य कामरेड विजेंद्र सोनी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि कोतमा विधानसभा क्षेत्र से भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की उम्मीदवार राधा देवी होगी जो दलित समाज से हैं।

कामरेड विजेंद्र सोनी ने 12 अक्टू्बर को बताया कि भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने सामान्य विधानसभा क्षेत्र से एक दलित महिला को उम्मीदवार बनाने के पीछे अपने वैचारिक प्रतिबद्धता को स्पष्ट किया हैं, जब देश की आधी आबादी महिलाओं की है लेकिन उनका प्रतिनिधित्व देने से दोनों बड़ी राजनीतिक पार्टियां इनकार कर रही हैं, और सिर्फ दलित आदिवासी और महिलाओं के समर्थन में गाल बजाने का काम कर रही है, इसके उलट भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने धरातल में जाकर दलित आदिवासी समाज को आगे बढ़ाने और महिलाओं को नेतृत्व देने के उद्देश्य से कोतमा विधानसभा के सामान्य सीट पर दलित आदिवासी महिला को उम्मीदवार बनाया हैं। पार्टी ने कोतमा विधानसभा के लिए चुनाव संचालन समिति का गठन भी करते हुए कोतमा विधानसभा के वरिष्ठ मजदूर नेता कामरेड विजय सिंह बघेल को प्रभारी निर्वाचित किया है। सह प्रभारी पार्टी के वरिष्ठ नेता कामरेड जनक राठौर, जिला सचिव कामरेड संतोष केवट, कोतमा विधानसभा सचिव कामरेड महमूद एवं पूर्व सचिव कामरेड भगवेन्द्र तिवारी निर्वाचित किए गए हैं जो शीघ्र ही कोतमा विधानसभा में चुनाव की रणनीति बनायेंगे।

राज्य केंद्र की ओर से कामरेड हरिद्वार सिंह सहायक सचिव भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी मध्य प्रदेश एवं पार्टी मध्य प्रदेश सचिव मंडल सदस्य कामरेड विजेंद्र सोनी की देखरेख में चुनाव कार्रवाई संचालित की जाएगी। पार्टी ने मतदाताओं से अपील की है कि भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के जन विरोधी नीतियों के खिलाफ तीसरे विकल्प के रूप में कम्युनिस्ट पार्टी के उम्मीदवार को मौका दें। 

बुधवार, 11 अक्तूबर 2023

नराज किसान मोर्चा के जिला महामंत्री ने दिया त्याग पत्र, गजेंद्र सिंह का निष्कासन रद्द होना बनी वजह

 लगाया आरोप भाजपा में नहीं निष्ठावान कार्यकर्ताओं की कद्र


अनूपपुर। विधानसभा निर्वाचन को दृष्टिगत रखते हुए भारतीय जनता पार्टी जहां निष्काशित और नाराज पदाधिकारियों को बुलाकर पुन: पार्टी में शामिल कर रही है, वही कुछ पदाधिकारी त्याग पत्र भी दे रहे है। गुरूवार को किसान मोर्चा के जिला महामंत्री वेदप्रकाश द्विवेदी ने जिला अध्यक्ष रामदासपुरी के नाम सोशल मीडिया के माध्यम से पत्र पोस्ट कर भाजपा से नाता ही तोड लिया। उन्होने पत्र में लिखा कि अपने पारिवारिक कारण एवं पार्टी की वर्तमान गतिविधियों से असंतुष्ट होकर भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के जिला महामंत्री के पदीय दायित्व से त्याग पत्र देता हूं। ज्ञात हो कि नगरीय निकाय चुनाव के दौरान भाजपा जिला उपाध्यक्ष गजेंद्र सिंह के विरुद्ध निष्कासन की कार्यवाही की गई थी, जिसे आज पूर्व जिला उपाध्यक्ष गजेंद्र सिंह का निष्कासन रद्द करते हुए भाजपा परिवार में सम्मान के साथ पुनः घर वापसी कराई गई हैं जो नारजगी की मुख्‍य वजह मानी जा रहीं हैं।


त्याग पत्र के बाद चर्चा करते हुए वेदप्रकाश द्विवेदी ने बताया कि मेरे पिता स्व. ओमप्रकाश द्विवेदी ने मुख्यालय में भारतीय जनता पार्टी को मजबूती देने में महति भूमिका निभाई है, उन्होने वर्षो पार्टी के लिए लडकर ऊचाईयां दी है, वह भाजपा के लिए एक निष्ठावान, कर्तव्यनिष्ठ व सबको साथ में लेकर चलने वाले नेता थे। हमने उनके बनाये हुए मार्ग में चलते हुए पार्टी के प्रति सदैव निष्ठावान रहकर कार्य किया है और अपने पदीय दायित्व का निर्वहन किया गया है, लेकिन वर्तमान में पार्टी की गतिविधि निष्ठावानों की कद्र भूलकर पार्टी के विपरीत व पार्टी विरोधी कार्य करने वालों का सम्मान कर रही है, जिससे पार्टी की छवि धूमिल किया जाकर निष्ठावान पदाधिकारियों का अपमान किया जा रहा है। वेदप्रकाश द्विवेदी ने कहा कि समाजसेवा व जनसेवा की भावना रखकर पिता के बाद राजनीति में मै आया था, और भाजपा ने मुझे जिस पद का दायित्व दिया मैने उसे बखूबी निभाया है, लेकिन पार्टी निष्ठावान कार्यकर्ताओं की कद्र भूल गई है। वर्तमान राजनीतिक परिदृश्य तथा भारतीय जनता पार्टी की कार्यप्रणाली दिशाविहीन व फायदे की राजनीति होने की वजह से वेदप्रकाश द्विवेदी ने त्याग दे दिया।

अधीक्षिका पर छात्राओं ने लगाया मारपीट का आरोप, सहायक आयुक्त ने कहां जांच कर होगी कार्रवाई


अनूपपुर। जिले के पुष्पराजगढ़ विकास खंड मुख्यालय में संचालित कन्या शिक्षा परिसर आवासीय छात्रावास की आदिवासी छात्राओं के साथ अधीक्षिका द्वारा मारपीट की शिकायत छात्राओं ने स्कूल के प्राचार्य से की हैं। वहीं जानकारी के सहायक आयुक्त ने जांच कर कार्रवाई की बात कहीं है।

पुष्पराजगढ़ के कन्या शिक्षा परिसर आवासीय छात्रावास में रहने वाली छात्राओं ने बताया कि वह खाना खाने के लिए जा रहीं थी। तभी अधीक्षिका सुनैना परस्ते आई और ताबड़तोड़ बिना किसी वजह के छात्राओं के साथ मारपीट करने लगी। उसके बाद छात्राएं खाना छोड़ कर उठ गई और रोने लगी। पूरे हॉस्टल में चीख पुकार मच गई। घटना के बाद से बच्चियों ने खाना नही खाया और भूखे पेट ही डरी सहमी अपने बिस्तर में पड़ी हुई है। बच्चियों को मनाने में विद्यालय प्रशासन जुटा हुआ हैं। वहीं छात्राओं ने बताया कि यह कोई पहला मामला नहीं हैं इसके पहले भी अधीक्षिका द्वारा प्रताडित किया जाता रहा हैं।

वहीं इस पूरे मामले में सहायक आयुक्त सरिता नायक ने कहा कि छात्राओं के साथ मारपीट का मामला सामने आया हैं। इस पूरे मामले की वस्तु स्थिति के जानने के लिए प्राचार्य से जानकारी मांगी गई हैं। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

मंगलवार, 10 अक्तूबर 2023

माता-पिता से नाराज नाबालिक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या,परिजन सड़क किनारे घंटों किया शव वाहन का इंतजार

जिला चिकित्सालय ने किये कई बहाने, कलेक्टर के हस्ताक्षेप पर मिला वाहन

अनूपपुर। कोतवाली थाना अनूपपुर के बैरीबांध गांव के समीप 17 वर्षीय नाबालिक युवक ने मंगलवार की सुबह काम की तलाश में बाहर जाने से मां -पिता के मना करने पर खेत के पास फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंचकर मृतक के शव का पंचनामा एवं माता-पिता एवं अन्य गवाहों के बयान दर्ज किया, इस बीच जिला चिकित्सालय अनूपपुर से शव वाहन मांगे जाने पर निरंतर दो घंटे इंतजार,बहाना -बाजी करने पर शव वाहन के न पहुंचने से गुस्साए ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत के सरपंच को बताया जिस पर सरपंच ने अनूपपुर कलेक्टर को फोन कर स्थिति से अवगत कराये जाने पर कलेक्टर के हस्ताक्षेप पर 2 घंटे से अधिक समय बाद शव वाहन पहुंच। इसके बाद डॉक्टर से पोस्‍टमार्डम उपरांत अंतिम संस्कार हेतु परिजनों को सौप कर पुलिस ने जांच प्रारंभ की। इसके पूर्व घंटो तक मेन रोड के किनारे शव रख कर परिजन एवं ग्रामीण इंतजार करते रहे हैं। मुख्य मार्ग में चलने वाले वाहनों एवं राहगीरों की भीड़ लगी रही है जिले की लचर व्यवस्था की स्थिति को देखते हुए कोसते रहे एवं अधिकारियों एवं नेताओं को फोन लगाते रहे हैं।

जिला चिकित्सालय की लगातार बिगडती व्यवस्था के बाद कलेक्टर आशीष वशिष्ठ ने इसे पटरी पर लाने के लिए इसकी जिम्‍मेदारी अपने हाथों में लेकर मिडिया से दूर रह अकेले में व्यवस्था सुधरने के लिए जिला चिकित्सालय का दो बार निरिक्षण कर चुके हैं किन्‍तु व्यवस्था जस की तस बनी हुई हैं। शव वाहन न मिलने से लोगो को अपने निजी वाहनों से अपने गंतव्‍य तक ले जाना पड़ता हैं। यह कोई पहला मामला नहीं हैं। इसके पूर्व भी शव ले जाने के लिए परिजनों को कलेक्टर से सिफारिस करानी पड़ी थी। सिविल सर्जन ने कहा था कि हमारे पास शव वाहन के लिए तेल नहीं हैं। इसके बाद मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी अशोक कुमार अवधिया ने हस्‍ताक्षेप कर सिविल सर्जन की पैरवी करनी पड़ी और तब कहीं मामला सुलझा। जिला चिकित्सालय में चिकित्सक ड्यूटी के शराब पीने का विडियो वायरल होने पर आज तक चिकित्सक पर कोई कार्यवाई नहीं हुई। इसी तरह चिकित्सक की लापरवाही समय पर इलाज न करने से महिला की मृत्‍यु हो गई जिसके बाद जिला चिकित्सालय में परिजनों ने कार्यवाई के लिए जमकर हंगामा किया, फिर भी अबतक कुछ नहीं। आज भी ऐसा हुआ।

जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत जमुडी के घोघराटोला निवासी अमर सिंह का 17 वर्षीय नाबालिक पुत्र रवि सिंह विगत दो-तीन वर्षों से कक्षा 8 की पढ़ाई करने बाद गांव में ही इधर-उधर घूमता रहा और गांव के अन्य साथियों के साथ बाहर जाकर काम की तलाशने को लेकर माता-पिता से अनुमति मांग रहा था, माता-पिता द्वारा बाहर जाने मना कर रहे थे कि अभी नाबालिक एवं छोटे हो काम करने लायक नहीं हो पढ़ाई लिखाई करो जिससे नाराज पुत्र मंगलवार की सुबह साथी ललन सिंह के साथ प्रतिदिन की तरह सुबह घूमने-दौड़ने के लिए जमुड़ी से बैरीबांध के पास कल्छीनाला आकर दिशा मैदान जाने के लिए पहुंचकर दिशा मैदान जाने बाद रवि ने मित्र ललन से कहा कि मैं फांसी लगाने जा रहा हूं इस बीच ललन के मना करने व कारण पूछने पर वह कुछ नहीं बोलते हुए तेजी से नाला के दूसरी ओर जाने लगा जिस पर ललन दौड़कर रवि के घर जाकर रवि की मां को बताया जिस पर नाराज पुत्र की तलाश में पिता एवं पड़ोस के अन्य लोग अनूपपुर रेल्वे स्टेशन सुबह आए रहे जिसके नहीं मिलने वह रास्ते में पूछने पर रवि के घर की ओर जाने की बात बताई। मां पुत्र को खोजने कल्छीनाला के पास गयें तो देखा कि रवि पेड़ की ढगाल में अपनी टी-शर्ट को ढगाल एवं गर्दन में बांधकर फांसी में लटका मृत स्थिति मे मिला घटना की जानकारी पिता एवं अन्य को दिए जाने पर लोग इकट्ठा हुए इसके बाद कोतवाली थाना अनूपपुर में घटना की सूचना दी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा मां,पिता,ललन सिंह आदि के बयान दर्ज कर कार्यवाही प्रारंभ की।

इस दौरान पुलिस द्वारा जिला अस्पताल अनूपपुर चौकी में फोन कर मृतक के शव को जिला चिकित्सालय अनूपपुर ले जाने हेतु शव वाहन भेजने की बात की जिस पर शव वाहन का चालक घंटो तक तेल नहीं है,गाड़ी ठीक नहीं है जैसे अनेकों बहाना करता रहा पुलिस एवं ग्रामीणों ने मृतक के शव को अनूपपुर-अमरकंटक मुख्य मार्ग के मध्य बैरीबांध के उप स्वास्थ्य केंद्र के पास लाकर शव वाहन का इंतजार करते रहे शव वाहन के न आने पर गांव एवं निकलने वाले आटो व अन्य वाहनो से अनूपपुर जिला अस्पताल तक मृतक के शव ले जाने का आग्रह किया गया इस बीच कोई वाहन चालक तैयार न होने पर परिजनों एवं ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत जमुडी के सरपंच प्रतिनिधि संतोष सिंह उईके को जानकारी देते हुए शव वाहन या अन्य वाहन ला जाने की बात कहने पर संतोष सिंह द्वारा अनूपपुर कलेक्टर आशीष वशिष्ठ से फोन पर चर्चा कर स्थिति से उन्हें अवगत कराते हुए शव वाहन हेतु निर्देशित करने का आग्रह किया जिसके एट घंटे बाद कलेक्टर अनूपपुर की हस्ताक्षेप पर शव वाहन पहुंच सका जिला अस्पताल अनूपपुर का शव वाहन को लेकर आए दिन मृतकों के परिजन एवं सबसे ज्यादा पुलिस परेशान रहती है जिससे कभी भी अशांति की स्थिति उत्पन्न होने की संभावना बनी रहती है दो घंटे बाद शव वाहन आने पर मृतक के शव को जिला अस्पताल अनूपपुर भेजकर पुलिस ने पी,एम,कराने बाद अंतिम संस्कार हेतु परिजनों को सौंप कर जांच प्रारंभ की, पुलिस कार्यवाही के बाद से दो घंटे से अधिक समय तक पुलिस,मृतक के परिजन ग्रामीण जन सिर्फ शव वाहन का इंतजार करते रहें।

जिला चिकित्सालय के सिविल सर्जन ने कहां कि हमे जानकारी मिली तो तत्‍काल शव वाहन भेजा गया।

छग सीमा में पुलिस एवं स्टेटिक सर्विलांस टीम ने जप्त किए 4.35 लाख रुपए


अनूपपुर। विधानसभा निर्वाचन की आचार संहिता लगते ही अनूपपुर एवं छत्तीसगढ़ की सीमा पर चेक पोस्ट में पुलिस एवं स्टेटिक सर्विलांस टीम 24 घंटे चेकिंग कर रहीं है। सोमवार-मंगलवार की रात्रि टीम ने वाहनों की चेकिंग के दौरान दो पहिया वाहन सवार दो युवकों से 4 लाख 35 हजार 400 रुपए जप्त कर तीन दिवस के अन्‍दर जप्त राशि के संबंध में जानकारी प्रस्‍तुत करने के निर्देश दियें गयें हैं।

नगर निारिक्षक रामनगर अरविंद जैन ने बताया कि छत्तीसगढ़ की सीमा पर चेक पोस्ट में रामनगर पुलिस एवं स्टेटिक सर्विलांस टीम प्रभारी शिवराम एडपाचे सोमवार-मंगलवार की रात्रि वाहनों की चेकिंग की जा रहीं थी,इस दौरान दो पहिया वाहन से मप्र की सीमा से होकर छग के मरवाही से मनेन्द्रगढ़ जा रहें दो युवकों को रोककर पूछतांछ व तलासी लेने पर 49 वर्षीय दीपक अयंगर पुत्र श्रीनिवास से 3 लाख 48 हजार 440 रुपया नगद एवं 23 वर्षीय दुर्गेश कुमार केवट पुत्र मोहनलाल केवट दोनो निवासी मनेन्द्रगढ़ से 86960 रुपए मिले, जिसके संगंध में पूछतांछ करने पर संतुष्टि पूर्वक जवाब नहीं दिया, जिस पर दोनोसे मिली कुल राशि 4 लाख 35 हजार 400 रुपए जप्त कर तीन दिवस के अन्‍दर राशि के संबंध में जानकारी प्रस्‍तुत करने के निर्देश दियें गयें हैं।

सोमवार, 9 अक्तूबर 2023

अनूपपुर से भाजपा ने खाद्य मंत्री बिसाहू लाल सिंह को बनाया उम्मीदवार

 वर्ष 2020 में कांग्रेस की राजनीति को छोड़ भाजपा का थामा था दामन, बनायें गये थे मंत्री

अनूपपुर। भाजपा ने सभी कयासों को झुठलाते हुए उम्र की सीमा का बंधन हटाते हुए एक बार फिर अनूपपुर विधानसभा से खाद्य और नागरिक आपूर्ति मंत्री बिसाहू लाल सिंह पर विश्‍वास जताते हुए उम्मीदवार बनाया है।

आज घोषित चौथी सूची में अनूपपुर से बिसाहू लाल सिंह को उम्मीदवार बनाया है। बिसाहू लाल सिंह दशकों से कांग्रेस की राजनीति कर रहे हैं। 2020 में बिसाहू लाल सिंह ने कांग्रेस की राजनीति छोड़ भाजपा का दामन थाम लिया था। जिसके बाद उप चुनाव में बिसाहू लाल ने लगभग 35 हजार वोट से जीत हासिल की थी। एक बार फिर भाजपा ने सबसे उम्र दराज प्रत्याशी बिसाहू लाल सिंह को टिकट दे कर मैदान में उतार दिया हैं। बिसाहू लाल सिंह एसईसीएल में कार्यरत रहें, जहां नौकरी छोड़कर राजनीति में आए। शुरुआत में कांग्रेस के लिए दीवार लेखन का कार्य करते हुए 1962 में युवा कांग्रेस के महामंत्री रहें। बिसाहू लाल सिंह को कांग्रेस से 1980 में पहली बार अनूपपुर विधानसभा का उम्मीदवार बनाया  जहां पहली बार विधायक बने। 10 मार्च 2020 को 4 दशक के बाद कांग्रेस का दामन छोड़कर भाजपा में शामिल हुए थे।

जिले में 5.30 लाख से अधिक मतदाता करेंगे मतदान, आदर्श आचरण संहिता लागू

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्वाचन संबंधी ने दी चुनाव तैयारी की जानकारी

अनूपपुर। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा सोमवार को विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिये निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा होते ही प्रदेश सहित अनूपपुर जिले में आदर्श आचरण संहिता प्रभावशील हो गई है। 09 अक्टूबर को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष वशिष्ठ ने विधानसभा निर्वाचन 2023 के संबंध में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर निर्वाचन कार्यक्रम और जिले में की गई चुनाव तैयारी की जानकारी दी। इस दौरान पुलिस अधीक्षक जितेंद्र सिंह पवार, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तन्मय वशिष्ठ शर्मा, अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी सीपी पटेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार सिंह शामिल रहें।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि निर्वाचन की अधिसूचना प्रकाशन 21 अक्टूबर को होगा,  नामाकंन की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर होगी,  संवीक्षा 31 अक्टूबर को होगी, नाम वापसी की अंतिम तिथि 2 नवम्बर होगी, मतदान 17 नवम्बर को होगा, मतगणना 3 दिसम्बर को होगी, निर्वाचन की पूर्णता 5 दिसम्बर 2023 को की जाएगी। जिले में आदर्श आचरण संहिता लागू हो गई है, जिले में निर्वाचन व्यय निगरानी हेतु दल गठित किया जा चुका है,  आग्नेयास्त्र के दुरूपयोग रोकने हेतु आदेश प्रभावी कर दिये गए है, दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 लागू के आदेश प्रभावी कर दिये गए, कोलाहल नियंत्रण के आदेश प्रभावी एवं संपत्ति विरूपण के आदेश भी प्रभावी हो चुके है। उन्होंने बताया कि जिले की तीन विधानसभा में कोतमा विधानसभा क्षेत्र में कुल 202 मतदान केन्द्र, अनूपपुर विधानसभा क्षेत्र में 224 मतदान केन्द्र एवं पुष्पराजगढ़ विधानसभा क्षेत्र में 273 मतदान केंद्र बनाए गए है। 

उन्होंने बताया कि जिले में विधानसभा निर्वाचन में 5 लाख 30 हज़ार 697 मतदाता मताधिकार का प्रयोग करेंगे, कोतमा विधानसभा में 01 लाख 50 हजार 524, अनूपपुर विधानसभा क्षेत्र में 01 लाख 78 हजार 830, पुष्पराजगढ़ विधानसभा क्षेत्र में 02 लाख 01 हजार 325 मतदाता मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। वहीं जिले में युवा मतदाओं की संख्या 22 हजार 244 एवं सेवा निर्वाचकों, सीनियर सिटीजन, दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 10 हजार 326 हैं। उन्होंने बताया कि निर्वाचन को स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी रूप से संपन्न कराने के लिए जिले के बॉर्डर एरिया में 15 नाके बनाए गए हैं। नाम निर्देशन पत्र विधानसभा क्षेत्र कोतमा के लिए नवीन एसडीएम कार्यालय कोतमा, विधानसभा क्षेत्र अनूपपुर के लिए तहसील कार्यालय अनूपपुर तथा विधानसभा पुष्पराजगढ़ के लिए तहसील कार्यालय पुष्पराजगढ़ मे लिए जाएंगे। सी विजल एप, ईएसएमएस एप, सुविधा एप के संबंध में जानकारी दी। सामग्री वितरण, वापसी तथा मतगणना स्थल पॉलिटेक्निक कॉलेज अनूपपुर होगा।

उन्होंने बताया कि जिले के सभी 699 मतदान केंद्रों में मूलभूत बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध रहेगी। उन्होंने बताया कि नाम निर्देशन पत्र की प्रक्रिया ऑनलाइन होगी इसके लिए एकल खिड़की की भी व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। प्रेस वार्ता में कलेक्टर ने कोलाहल अधिनियम के पालन तथा सी विजल के माध्यम से शिकायत मौके से करने के संबंध में भी जानकारी दी। उन्होंने मीडिया सर्टिफिकेशन एंड मॉनिटरिंग कमेटी के कार्यों के संबंध में भी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मतदान के 5 दिन पहले वोटर इनफॉरमेशन स्लिप का वितरण किया जाएगा।

मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के आयोजन के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि सघन मतदाता जागरूकता गतिविधि के तहत स्वीप के बड़े आयोजन किए जाएंगे। पुलिस अधीक्षक जितेंद्र सिंह पवार ने बताया कि चुनाव के दौरान भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार वाहनों की चेकिंग के साथ ही आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी उन्होंने चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए सुरक्षा व्यवस्था की तैयारी की भी जानकारी दी।

पुलिस के साथ अभद्रता के आरोपी पियूष पटेल की सजा को अपीलीय न्यायालय ने रखा यथावत, भेजा जेल

अनूपपुर। द्वितीय अपर सत्र न्यायाधीश अनूपपुर आर.पी. सेवेतिया की न्यायालय ने थाना कोतवाली अनूपपुर के पंजीबद्ध अपराध की धारा 353, 323, 294, 506 भाग-2 में न्याययिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी अनूपपुर रामअवतार पटेल की न्यायालय के निर्णय से उद्भूत अपील पर आरोपी 36 वर्षीय पियूष पटेल पुत्र केशव पटेल निवासी ग्राम बैरीबांध को अधीनस्थ/न्यायालय ने आरोपी को दोषी पाते हुए उसे 02 वर्ष का सश्रम कारावास एवं 3000 रू. अर्थदण्ड की पजा सुनाई थी जिसे अपीलीय न्यायालय ने यथावत रखते हुए आरोपी पियूष पटेल को जेल भेज दिया।

घटना 28 अक्टूबर 2015 को थाना कोतवाली में पदस्थं ए.एस.आई. शाम को रेस्ट हाउस में सुरक्षा व्यवस्था में लगा था, उसी दौरान पियूष पटेल आया और ए.एस.आई. (लोक सेवक) को लोक कर्तव्यों का पालन में अभद्रता करते हुए मारपीट, गाली-गलौच, व जान से मारने की धमकी दी, जिस संबंध में ए.एस.आई. ने थाने में लिखित शिकायत की जिसके आधार पुलिस ने मामला कायम करते हुए विवेचना में लेकर, पियूष पटेल के विरूद्ध अपराध किये जाने की परिस्थति पाए जाने पर उसके विरूद्ध अनुसंधान पूर्ण कर अभियोग पत्र विचारण हेतु अधीनस्थ न्यायालय रामअवतार पटेल, न्याययिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी अनूपपुर के समक्ष प्रस्तुत किया, जहां आरोपित को दोषी पाते हुए 02 वर्ष का सश्रम कारावास एवं 3000 रू. अर्थदण्ड की सजा सुनाई जिसके विरूद्ध बचाव पक्ष द्वारा यह अपील प्रस्तुरत की गई थी। जिस पर अपीलीय न्यायालय ने आरोपी की सजा को यथावत रखते हुए जेल भेजने का आदेश दिया।

रविवार, 8 अक्तूबर 2023

कलेक्टर ने पुनःकिया जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण, मरीजो से ली स्वास्थ्य की जानकारी

निरीक्षण में पत्रकारों से बनाई दूरी कहां जनसम्पर्क देगा जानकारी, मंशा पर खड़े होते सवाल 

अनूपपुर। व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए स्वास्थ्य गतिविधियों तथा व्यवस्थाओं की जानकारी लेने स्वयं सघन मॉनिटरिंग कलेक्टर आशीष वशिष्ठ अपने कहें अनुसार दूसरे सप्‍ताह जिला चिकित्सालय में रविवार को निरिक्षण किया। जहां उन्‍होंने जिला चिकित्सालय की व्यवस्थाओं तथा मरीजो के स्वास्थ्य देखभाल की स्थिति का जायजा लिया। वहीं पत्रकारों को देख कहा कि हमें अपना कार्य करने दें जानकारी जनसम्पर्क विभाग से आप लोगो को भेज दी जायेंगी। इससे निरिक्षण पर सवाल उठ रहें हैं। वहीं जिला बनने के बाद अभी तक पत्रकारों के लिए ऐसी स्थिति नहीं बनी कि जिला अधिकारी निरिक्षण से पत्रकारो दूरी बनायें।

कलेक्टर आशीष वशिष्ठ ने रविवार को दूसरी बार जिला चिकित्सालय का निरिक्षण करते हुए शिशु वार्ड में साफ सफाई का विशेष ध्यान रखने तथा संक्रमण से बचने के लिए प्रतिदिन चादर बदलने के निर्देश देते हुए वार्डों में पर्दे लगाने के साथ ही ऑपरेशन थिएटर, एक्स-रे मशीन के इंस्टॉलेशन कार्य का जायजा लिया। सिकल सेल मरीजो के वार्ड में जाकर से उनसे स्वास्थ्य लाभ तथा स्वास्थ्य सुविधाओं की की जानकारी ली गई। महिला एवं पुरुष वार्ड में सफाई के संबंध में सफाई ठेकेदार को मौके पर निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिला चिकित्सालय में मरीज वार्ड व शौचालय तथा संपूर्ण परिसर की साफ-सफाई प्रतिदिन किया जाना नितांत आवश्यक है, इस कार्य को जिम्मेदारी से निभाएं। सीटी स्कैन संबंधी आवश्यकता पर जांच कराने के निर्देश दिए। उन्होंने एनआरसी तथा डिलीवरी रूम आदि के संबंध में भी अधिकारियों से जानकारी ली एवं जिला चिकित्सालय परिसर में बनाए जा रहे नवीन भवन का अवलोकन करते हुए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को पीआईयू के साथ समन्वय कर आवश्यक निर्माण कार्य करने के निर्देश दिए।

जिला चिकित्सालय में मिडिया की उपस्थिति से कलेक्टर आशीष वशिष्ठ असहज होते हुए उन्होंने कहा कि आप लोगा फोटो लेकर जायें हमें कार्य करने दे। जनसम्पर्क जानकारी उपलब्‍ध करायें। इस कथन से कार्य में पारदर्शिता नहीं दिखई देती किसी अधिकारी के निरिक्षण के दौरान पत्रकारों की उपस्थिति से स्थिति का सहीं पता चलता हैं। इससे जिला प्रशासन अपनी कमियों को छुपाना चाहता हैं। वहीं जनसम्पर्क की खबरें कमियों की नहीं अपितु प्रशासन का बखान होता हैं। अनूपपुर जिला चिकित्सालय लगातार अपनी कार्यगुजारियों से सुर्खियों में हैं, जिसके बाद कलेक्टर ने जिला चिकित्सालय की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की मॉनिटरिंग अपने हाथो में लेकर व्यवस्थाओं दुरूस्‍थ करने का प्रसास कर रहें हैं। किन्‍तु मिडिया की उपस्थिति असहज होना कहीं न कहीं मंशा पर सवाल खड़े कर रहा हैं। 


शनिवार, 7 अक्तूबर 2023

कांग्रेस के पास कोई मुद्दा नहीं है केवल थका चेहरा कमलनाथ- प्रेम शुक्ला

आयोजित प्रबुद्ध जन सम्मेलन को संबोधित किया भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता



अनूपपुर। मध्य प्रदेश पहले बीमारू राज्य की श्रेणी में गिना जाता था। भाजपा सरकार आने के बाद प्रदेश का विकास तेज गति से हुआ हैं ऐसी ही स्थिति बिहार, उत्तर प्रदेश एवं राजस्थान की थी जहां पर पूर्व की सरकारों ने बीमारू राज्य की श्रेणी में प्रदेश को खड़ा कर दिया था, लेकिन जिन राज्यों में भाजपा की सरकार बनी वहां स्थिति में परिवर्तन हुआ। सबसे ज्यादा बदहाल बिहार और राजस्थान है जहां बेरोजगारी, महिलाओं पर अत्याचार चरम सीमा पर है। कांग्रेसी इतने बेशर्म होते हैं कि उन्हें कुछ दिखाई नहीं देता है। राजस्थान के कांग्रेस के मंत्री मर्दानगी के नाम पर बलात्कार को प्रेरणा देते हैं। उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी तो वहां की जीडीपी दो गुनी हो गई बिजली एवं अन्य समस्याओं का समाधान हुआ मध्य प्रदेश जो कृषि के क्षेत्र में पिछड़ माना जाता था आज राष्ट्रीय स्तर पर मध्य प्रदेश पुरस्कार से कृषि के क्षेत्र में सम्मानित हो रहा है। 7 अक्टूबर को भारतीय जनता पार्टी द्वारा जिला मुख्यालय अनूपपुर में आयोजित आयोजित प्रबुद्ध जन सम्मेलन को संबोधित करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रेम शुक्ला ने कहीं। जहां भाजपा जिला अध्यक्ष रामदास पुरी ने अनूपपुर जिले की जानकारी दी। कार्यक्रम में अनूपपुर जिले के डॉक्टर, पत्रकार, अधिवक्ता, व्यापारी, लेखक, साहित्यकार सहित विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करने वाले प्रबुद्ध जनों ने हिस्‍सा लिया। जानकारी भाजपा जिला मीडिया प्रभारी राजेश सिंह द्वारा दी गई।

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रेम शुक्ला ने कहा कि एक सप्ताह के अंदर विश्व के लोकप्रिय नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2100 सौ करोड रुपए की सौगात मध्य प्रदेश को देकर प्रदेश के विकास को गति प्रदान की है। कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि मनमोहन की सरकार ने प्रदेश के साथ क्या किया है किसी के पास जवाब नहीं है, हमेशा मध्य प्रदेश के साथ कांग्रेस की सरकारों ने सौतेला व्यवहार किया हैं। 2014 के पहले प्रदेश के साथ क्या हुआ है यह किसी से छुपा नहीं है, भाजपा की सरकार आने के बाद मध्य प्रदेश का कायाकल्प हुआ। शिवराज सरकार द्वारा महिलाओं के सम्मान में अनेक योजनाएं चालू की गई और आज 1250 रुपए महिलाओं के खाते में प्रदान किया जा रहा है साथ ही 450 रुपए में सिलेंडर भी दिया जा रहा है। कांग्रेस के पास अब कोई मुद्दा नहीं है उनके पास केवल कांग्रेस का थका चेहरा कमलनाथ है। हमारी पार्टी के द्वारा 80 सीटों पर प्रत्याशी घोषित करने के बाद कांग्रेस में भगदड़ मच गई उनका कोई बड़ा नेता चुनाव लड़ना नहीं चाहता है अभी तक कांग्रेस के प्रत्याशियों की सूची नजर नहीं आ रही है। राहुल प्रियंका से लेकर कांग्रेस के सभी बड़े नेता हताश और निराश हो चुके हैं। पिछली बार के चुनाव में जनता को गुमराह कर कुछ सीटों से कांग्रेस ने बाजी मार ली थी लेकिन इस बार गुजरात की तर्ज पर मध्य प्रदेश में कुछ अलग होने जा रहा है।

राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रेम शुक्ला ने केंद्र की मोदी सरकार के कार्यों की तारीफ करते हुए कहा कि मोदी ने पूरी दुनिया में सनातन का परचम लहराया, अमेरिका के सदन में मोदी के सम्मान में 16 बार खड़े होकर तालिया से स्वागत किया जाना अपने आप में यह दर्शाता है की दुनिया के अंदर भारत के प्रधानमंत्री का कितना सम्मान ऊंचा हुआ है। आज दुनिया में पांचवें स्थान पर भारत की अर्थव्यवस्था पहुंची है और 2024 तक मोदी के नेतृत्व में हम तीसरे स्थान पर पहुंचेंगे। उन्होंने कहा कि नेहरू की नीतियों और मनमोहन की कायरता के कारण चीन हमारी जमीन पर कब्जा कर लिया। लेकिन अब मोदी जी के रहते कोई भी देश हमारी तरफ आंख उठाकर नहीं देख सकता, हमारे साथ अनेक देश साथ खड़े हैं तो वहीं चीन के साथ पाकिस्तान, यह मोदी का भारत है जो किसी से डरता नहीं है कांग्रेस की सोच भारत को नुकसान पहुंचाना है और हिंदू समाज को बांटने की कोशिश करना है इनके अनेक सहयोगी दल सनातन को गाली दे रहे हैं  इन्हें ऐसे पटकनी देना है कि इन्हें इस बार होश ना आए।

कौन धीरेंद्र शास्त्री मैं नहीं जानता,जनता समय - समय पर स्वत: स्फूर्त सांस्कृतिक आन्दोलन किया- प्रेमभूषण जी महाराज

योग्यता ईश्वर प्रदत्त आशीर्वाद है, थोपी नहीं जा सकतीं पत्रकारो के सवालो के जबाब में कहीं  अनूपपुर। कौन धीरेंद्र शास्त्री मैं नहीं जानता। भार...