https://halchalanuppur.blogspot.com

मंगलवार, 14 जुलाई 2020

मंत्री बिसाहूलाल ने खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण का लिया प्रभार



विभागीय कार्यो एवं वर्तमान स्थिति की समीक्षा कर दिए निर्देश
अनूपपुरकैबिनेट मंत्री खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग म.प्र. शासन बिसाहूलाल सिंह ने मंत्रालय में भगवान हनुमान की विधिवत पूजा अर्चन कर मंगलवार को कार्यभार ग्रहण किया। कार्यभार ग्रहण करने के पश्चात विभागिय समीक्षा व परिचयात्मक बैठक में विभाग के प्रमुख सचिव शिवशेखर शुक्ला तथ संचालक खाद्य तरूण पिथौड़े, संचालक, नागरिक आपूर्ति अभिजीत अग्रवाल, नियंत्रक नापतौल एस.के.जैन एवं विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में विभाग की गतिविधियों एवं प्रदेश में खाद्य वितरण प्रणाली को सुचारू रूप से संचालित करने आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। खाद्य विभाग, मार्कफेड, उपभोक्ता फोरम, एनआईसी, वेयर हाउसिंग कॉर्पोरेशन, नियंत्रक नौपताल के विभागध्याक्षों द्वारा विभाग में चलाई जा रही योजनाओं एवं विभागीय गतिविधियो संबंधी जानकारी दी गई।
मंत्री ने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के निर्देशानुसार कोरोना जैसी गंभीर महामारी के कारण प्रदेश में रहने वाले आम नागरिक, गरीब मजदूर को खाद्य सामग्री की कमी नही होने दी जाए तथा सभी विभाग के अधिकारी समय  समय पर यह सुनिश्चित करे कि खाद्य विभाग में कहीं कोई अनियमितताएं तो नही हो रही है तथा आम नागरिको को मिलने वाली खाद्यान सामग्री समय पर मिल रही है कैरोसीन, तेल, पेट्रोल, मिठाई आदि के वितरण में किसी तरह की कोई मिलावट नही हो। विभाग में चल रहे कार्यो की सतत मॉनीटरिंग हो तथा विभागीय गतिविधियों से मुझे भी अवगत कराया।
बिसाहूलाल सिंह ने कहा कि अब किसी भी कीमत में खाद्य वितरण प्रणाली में अनियमितता बर्दास्त नही की जाएगी तथा अनियमितता करने वाले दोषी व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी। महामारी की स्थिति में भी किसानों ने म.प्र. में गेहूं उपार्जन के क्षेत्र में एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। आने वाले खरीफ की फसल की खरीदी के लिए पर्याप्त तैयारी, बारदानों की पर्याप्ता, गोदाम में अनाज के रख-रखाव की समुचित व्यवस्था की जाए ताकि किसान भाईयों को किसी तरह की कोई परेशानी न हो। विभागीय अधिकारियों ने जानकारी दी कि वर्तमान समय में बहुत से व्यक्ति जो वहां निवास नही करते है वह भी फर्जी राशन कार्ड बनाकर राशन प्राप्त कर रहे है जिस पर मंत्री द्वारा निर्देश दिए गए कि ऐसे व्यक्तियों को चिन्हित किया जाए और सुनिश्चित किया जाएगा कि गरीबो के लिए चलाई जा रही राशन वितरण प्रणाली में किसी प्रकार की अनियमितताएं न हो।

फुनगा, पसान मंडल में प्रदेश उपाध्यक्ष ने ली बैठक, कार्यकर्ता सम्मेलन 18 को



अनूपपुर। विधानसभा अनूपपुर उपचुनाव की तैयारियों के संबंध में फुनगा एवं पसान मंडल की बैठक की गई। बैठक में विधानसभा उपचुनाव के संयोजक रामलाल रौतेल ने एक दिन में तीन मंडलों में कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों की बैठकें कर चर्चा की, जहां बैठक में तय किया गया कि 18 जुलाई को बदरा में फुनगा मंडल के कार्यकर्ताओं का सम्मलेन आयोजित किया जाएगा। बैठक में रामदास पुरी, मनोज द्विवेदी, मुकेश पटेल, अमोल सिंह, विष्णु मिश्रा, अजय गुप्ता, सुनील पटेल, भारत सिंह, विनोद तिवारी, रामकिशोर गौतम, प्रकाश नामदेव, उदयभान पटेल, श्रवण शुक्ला, रामविनोद पटेल, उमेश अग्रवाल, सुरेन्द्र सिंह, सुरेन्द्र मिश्रा बैठक में उपस्थित रहे। पसान मंडल की बैठक में कार्यकर्ता सम्मेलन की तैयारियों को लेकर कार्यकर्ताओं की बैठक ली। यहां मंडल पसान के वरिष्ठ नेता शिवराजदत्त त्रिवेदी, राजू सुमन गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष उमेश मिश्रा, पिछड़ा मोर्चा जिलाध्यक्ष भागीरथी पटेल, उदयप्रताप सिंह, युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष धीरेंद्र सिंह, मनोज सिंह, रघुवंश सिंह, हशन अंसारी, महीप द्विवेदी, राजेश बाथम  शामिल हुए। बैठक में रामलाल रौतेल ने निर्देशित करते हुए कहा कि हम सभी भाजपा की विजय के लिए समर्पित भाव से कार्य करें। भालूमाड़ा क्लब हाउस में 18 जुलाई को आयोजित होने वाले सम्मेलन की रूप रेखा तय करते हुए कार्यविभाजन किया गया। यह तय किया गया कि बूथ स्तर के कर्मठ, समर्पित कार्यकर्ताओं को आयोजन में आमंत्रित किया जाएगा।

भटक कर आए चितल पर कुत्तो ने किया हमला, उपचार के बाद छोड़ा जंगल में

अनूपपुर। ग्राम सीतापुर में जंगल की ओर से भटक कर आए तीन वर्ष के नर चीतल (हिरण) पर आवारा कुत्तो ने हमला कर घायल कर दिया। जहां सुबह ही ग्रामीणो ने कुत्तो से चीतल को बचाते हुए वन विभाग को इस संबंध में सूचना दी गई। जहां सूचना मिलते ही वन विभाग द्वारा घायल चीतल का उपचार कराते हुए उसे स्वतंत्र विचरण हेतु पोड़ी के जंगल मे छोडा गया। इस दौरान वन्यप्राणी संरक्षण शशिधर अगवाल, परिक्षेत्र सहायक संतोष श्रीवास्तव, वनरक्षक राजीव पटेल, मो. रहीस, राजबली साकेत के साथ अन्य कर्मचारी सम्मलित रहे।



सोमवार, 13 जुलाई 2020

मां सहित बच्चे के अपहरण के 3 आरोपी को पुलिस गिरफतार



अनूपपुर रविवार को मनोज राठौर निवासी जैतहरी ने  थाना जैतहरी में अपनी पत्नी और बच्च के अपहरण की सूचना पुलिस को दी। मनोज राठौर ने बताया ईलाज के लिए अपनी पत्नी और बच्चे के साथ चिकित्सक के पास आये थे,रास्ते में दो व्यक्तियों ने जबरदस्ती महिला एवं 10 माह के बच्चें को मोटरसाइकल से अपहरण कर लिया। जिसके बाद इसकी सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई।
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक एमएल सोलंकी ने घटनास्थल का निरीक्षण कर फरियादी से चर्चा करते हुए अरोपियो की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम गठित किया गया जिसे आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
प्रकरण के नामजद तीनों आरोपियों को विशेष टीम ने 40 वर्षीय नत्थू राठौर निवासी पाटन, 21 वर्षीय बबलू राठौर निवासी जैतहरी एवं 30 वर्षीय अनिरुद्घ राठौर निवासी क्योंटार को गिरफ्तार कर सोमवार को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।
प्रारंभिक पूछतांछ से ज्ञात हुआ कि महिला अपने सास के साथ डॉक्टर से ईलाज कराने आई थी। जिसे जबरदस्ती अपहरण कर नत्थू राठौर एवं बबलू राठौर के द्वारा मोटर साइकल में बिठाकर अनूपपुर ले गया। जहॉ उसके साथ गलत कृत्य किया, रात्रि में अपने मौसी के घर रखा गया। इस घटनाक्रम में अनिरुद्घ ने सहयोगी की भूमिका निभाई।
नामजद तीनों आरोपियों को गिरफ्तार  घटना में प्रयुक्त दोनों मोटर साईकल जप्त किया गया है। आरोपियों के विरुद्घ अपराध पंजीबद्घ कर विवेचना में लिया गया है। पुलिस अधीक्षक थाना प्रभारी उनि०हरिशंकर शुक्ला एवं उनकी टीम को पुरुस्कृत करने की घोषणा की है।

बूथ जीता तो यूथ जीता की भावना के विजय के लिये करना होगा कार्य - रामलाल रौतेल



चचाई में मण्डल सम्मेलन की तैयारी बैठक संम्पन्न
अनूपपुर अभी अनूपपुर उपचुनाव की तिथी की घोषण नही हुई इसके के पूर्व राजनितीक दल कमर काने लगें है, कार्यकर्ताओं को बूथ स्तर की तैयारी के लिए बैठको का दौर जारी है। भारतीय जनता पार्टी उपचुनाव में विजय प्राप्त के लिये अनूपपुर विधानसभा की सभी पांच मंडलों में बूथ स्तर के कार्यकर्ता सम्मेलन 16 से 20 जुलाई के बीच दो स्तर पर आयोजित किया जाएगा।
चचाई सम्मेलन की तैयारी बैठक चचाई में 13 जुलाई को उप चुनाव संचालक एवं प्रदेश उपाध्यक्ष रामलाल रौतेल ने
बैठक को संबोधित करते हुए विषम परिस्थियों मे उप चुनाव होना है। भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता होने के कारण चुनाव जीतना हमारा कर्तव्य है। बूथ जीता तो,यूथ जीता की भावना के साथ प्रत्येक बूथ पर विजय के लिये कार्य करना होगा। सरकार तब बचेगी,जब हमारा विधायक अनूपपुर से जीत कर जाएगा। भाजपा ने बड़े तथा खुले मन से बिसाहूलाल सिंह को स्वीकार किया है। ये हमारा कर्त्तव्य है कि हम बिसाहूलाल को प्रचण्ड मतों से विजयी बना कर भोपाल भेजें। इस दौरान उप चुनाव संचालक सह संयोजक सिद्धार्थ शिव सिंह, मनोज द्विवेदी, मंडल अध्यक्ष सत्यनारायण सोनी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया।
इस बैठक में तीन सेक्टर अन्तर्गत  डोंगरा टोला, तुम्मीवर, चचाई, अमिलिहा, पटना,देवहरा, सकोला, खोली,चिल्हारी, चकेठी, मेडियारास, देवरी, केल्हौरी, बरगंवा के पचास बूथों के प्रतिनिधियों ने सहभागिता रही जिसमे पूर्व मंडल अध्यक्ष मनोज मिश्रा,गजाधर पटेल, अरुण द्विवेदी, राकेश द्विवेदी, सुरेंद्र सोनी, अनिल रौतेल, देवराज वर्मा, जगदीश सिंह, कैलाश पटेल, तीरथ पटेल, अभिषेक सिंह, मनोज पांडेय, राजेसवनी शर्मा,सियालाल कोल, कमल विश्वकर्मा, हरिलाल कोल, रामप्रसाद कोल,श्याममुरारी पटेल, गंगा कोल, रामधारी पटेल, लक्ष्मण कोल, अनुज सोनी, ध्यानी कोरी, राजकुमार नामदेव, धीरन प्रजापति, सीपत सिंह सहित अन्य उपस्थिति रहे।

कल्याणिक केन्द्रीय शिक्षा निकेतन, अमरकंटक ने फिर लहराया अपना परचम



कक्षा 12 में विद्यालय का 100 प्रतिशत परिणाम, सभी विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण
अनूपपुर/अमरकंटक/कोतमा सोमवार को घोषित सीबीएसई कक्षा 12वीं परिणाम में श्रीकल्याण सेवा आश्रम संचालित कल्याणिका केन्द्रीय शिक्षा निकेतन विद्यालय अमरकंटक के छात्र-छात्राओं ने सभी प्रथम श्रेणी में उत्र्तीण हुए है।
गणित समूह में भारती पटेल पिता पंडरी पटैल ने 97 प्रतिशत अंक प्राप्त कर सभी समूह में प्रथम स्थान किया। शिवानी गुप्ता पिता विनोद कुमार गुप्ता 94 प्रतिशत अंक प्राप्त करते हुए वाणिज्य समूह में प्रथम, सभी समूह में द्वितीय स्थान प्राप्त किया,रचित राज राठौर पिता नंद कुमार राठौर ने जीव विज्ञान समूह में 93 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान एवं सभी समूह में तृतीय स्थान प्राप्त किया। 
विद्यालय के 9 छात्र-छात्राओं ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए है। 16 विद्यार्थियों ने 80 से 90 प्रतिशत एवं 22 विद्यार्थियों ने 71 से 80 प्रतिशत,अन्य विद्यार्थियों ने 70 प्रतिशत तक अंक प्राप्त किए हैं। प्रबंध न्यासी स्वामी हिमाद्रीमुनी ने बताया श्रीकल्याण सेवा आश्रम द्वारा स्थापित जिस कार्य के लिए इस दूरस्थ आदिवासी क्षेत्र में जिस उद्देश्य हेतु इस विद्यालय की स्थापना की थी, वह आज सफल होता प्रतीत हो रहा है। प्राचार्या एवं सभी शिक्षकों की मार्गदर्शन एवं मेहनत द्वारा विद्यालय के विद्यार्थियों सफल हुए है। सभी बच्चों को शुभकामनाएँ देते हुए उनकी उज्जवल भविष्य की कामना की है।

कोतमा में सीबीएसई 12वीं का परीक्षा परिणाम 13 जुलाई को घोषित किया गया जहां सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल की छात्रा श्रेजल त्रिपाठी ने कॉमर्स समूह में 95 अंक लाकर स्कूल में प्रथम स्थान हासिल करते हुए अपने स्कूल माता पिता परिवार जनों एवं नगर का मान बढ़ाया है।। जबकि कॉमर्स समूह में ही कोतमा के छात्र विश्वास दीप जैन पिता वीरेंद्र जैन 92 लाकर दूसरे स्थान पर रहे साइंस समूह में 94.6 अंकों के साथ स्वप्निल अग्रवाल पिता मनीष अग्रवाल निवासी कोतमा प्रथम स्थान पर रहे। साइंस समूह में ही छात्र श्रेयस सिंह चौहान पिता अजय सिंह चौहान 94.2 के साथ दूसरे स्थान पर रहे।
छात्रा श्रेजल त्रिपाठी ने कॉमर्स समूह में 95 प्रतिशत अंक लेकर प्रथम स्थान प्राप्त किया है। वहीं कॉमर्स समूह में छात्र विश्वास दीप जैन पिता वीरेंद्र जैन 92 प्रतिशत लाकर दूसरे स्थान पर रहे।
विमल त्रिपाठी की बड़ी बेटी श्रेजल त्रिपाठी पढ़ाई में प्रारंभ से ही होनहार थी और उसकी इच्छा है कि 12वीं में अच्छे अंकों के साथ उत्तीर्ण होकर बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में प्रवेश मिले जहां वह बीकॉम ऑनर्स की पढ़ाई करते हुए आईएएस बनने के सपने को साकार कर सकें। श्रेजल को स्कूल से बेस्ट ऑफ स्टूडेंट के अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है।

जिले में एक कोरोना संक्रमित मिलने से सख्या हुई 3



पसान में महिला में पाया गया कोरोना संक्रमण
अनूपपुर। प्राप्त रिपोर्ट में पसान वार्ड नं 11 की 42 वर्षीय महिला में कोरोना संक्रमण होने की पुष्टि हुई है। रिपोर्ट प्राप्त होते ही वार्ड  की व्यावहारिक सीमा को एसडीएम अनूपपुर कमलेश पुरी द्वारा कंटेनमेंट जोन घोषित कर नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है। स्वास्थ्य विभाग की गाइडलाइन अनुसार कंटेनमेंट क्षेत्र के नागरिकों की स्वास्थ्य दल द्वारा स्क्रीनिंग की जा रही है। उल्लेखनीय है कि महिला बिहार के कटिहार जिले से 7 जुलाई को अनूपपुर आई थी। जहाँ पर ट्रैवल हिस्ट्री के आधार पर स्वास्थ्य दल द्वारा महिला का सैम्पल जाँच हेतु भेजा गया था।

रविवार, 12 जुलाई 2020

घुना लगा 4 करोड़ से अधिक का गेहूं में विभाग लगा खपाने में, मामला सजहा वेयर हाउस का



क्षेत्रीय प्रबंधक रीवा ने सेवानिर्वत कर्मचारी को भेज बिना आदेश जांच के लिए, खाने योग्य नही अनाज
अनूपपुर सजहा वेयर हाउस में भंडारित खाद्यान्न के खराब हो जाने की जानकारी के बाद जहां संभायुक्त शहडोल के निर्देश पर दो बार एसडीएम अनूपपुर खाद्य विभाग की टीम के साथ पहुंचकर जांच की गई, जहां दोनो ही जांच में टीम ने पंचनामा बनाते हुए प्रतिवेदन कलेक्टर को सौंपा है। जिसमें 11 स्टैक के 32 हजार गेहूं की बोरियां वजन 16 हजार क्विंटल कीटग्रसित होकर डस्ट फार्मेशन में बदल चुका है। जिसकी कीमत 4 करोड़ रूपए है। इसके साथ ही सजहा गोदाम में रखे 1 हजार 746 बोरी चावल वजन 873 क्विंटल खाने लायक नही, जिसकी कीमत 26 लाख 19 हजार है। संचालक पंकज तिवारी ने समय पर भंडारित खाद्यान्न का उपचार नही किए जाने से परिस्थिति निर्मित हुई और 4 करोड़ 26 लाख 19 हजार का चावल व गेहूं खराब हो गया, जो वितरण योग्य ही नही है।
विन्ध्या इरेक्टर्स प्राइवेट लिमिटेड गोदाम म.प्र. वेयरहाउस एंड लॉजिस्टिक कॉर्पोरेशन अनूपपुर द्वारा संयुक्त भागीदारी योजना के तहत अनुबंधित है। जहां वर्ष 2019-20 का गोदाम में भंडारित गेहूं खराब हो जाने व पूर्व में की गई कीटोपचार के उपरांत भी उक्त 10 स्टैक का गेहूं पीडीएम में वितरण योग्य नही पाया गया। 11 जुलाई को डीके श्रीवास्तव सहित प्रदाय केन्द्र प्रभारी सुनील कुमार गर्ग, वेयर हाउस अनूपपुर शाखा प्रबंधक प्रीति शर्मा, सहायक आपूर्ति अधिकारी वॉयएस तिवारी जांच में पहुंचे और जांच में गोदाम में रखे 18 स्टैक गेहूं को गुणवत्ताविहीन पाया। टीम ने पंचनामा बनाते हुए स्कंध में गेहूं के दाने 3 प्रतिशत से 9.5 प्रतिशत घुन लगा होना तथा कुछ गेहूं की बोरियां फेयर एवरेज क्वालिटी के कारण छांट कर पुन: जांच कराते हुए पीडीएस में प्रदाय कराने की टीप दी गई है। जबकि गेहूं के आटा बनने के साथ दाने में घुन लग जाने के बाद खराब गेहूं को खपाने की योजना है। इस मामले में गोदाम संचालक पंकज तिवारी तथा प्रदाय केन्द्र प्रभारी अनूपपुर सुनील कुमार गर्ग द्वारा मिलीभगत कर सार्वजनिक वितरण प्रणाली में कीटग्रस्त स्कंध को भेजने पर राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्घ किया जाना चाहिए।
4 करोड़ 26 लाख 19 हजार का खाद्यान्न हुआ खराब
5 जुलाई को एसडीएम सहित खाद्य विभाग के निरीक्षण व पंचनामा के बाद बनाए गए प्रतिवेदन में 16 हजार क्विंटल गेहूं एवं 873 क्विंटल चावल खाने योग्य नही पाया गया, जहां हर स्टैक की कीमत निकाली गई है। जिसमें गोदाम नंबर 15बी में स्टैक नंबर 3 में 1828 बोरियों में 914 क्विंटल का कीमत 22 लाख 85 हजार, स्टैक 4 में 2633 बोरी में वजन 1316.5 क्विंटल की कीमत 32 लाख 91 हजार 250, स्टैक 5 में 2630 बोरी वजन 1315 क्विंटल की कीमत 32 लाख 87 हजार 500, स्टैक 6 में 3240 बोरी वजन 1620 कीमत कॉस्ट 40 लाख 50 हजार, स्टैक 7 में 3147 बोरी वजन 1573.5 क्विंटल की कीमत 39 लाख 33 हजार 750, स्टैक 8 में 2792 बोरी वजन 1396 क्विंटल की कीमत 34 लाख 90 हजार, स्टैक 9 में 3240 बोरी में 1620 क्विंटल की कीमत 40 लाख 50 हजार, स्टैक 10 में 3240 बोरी में 1620 क्विंटल की कीमत 40 लाख 50 हजार, स्टैक 11 में 3240 बोरी में 1620 क्विंटल की कीमत 40 लाख 50 हजार, स्टैक 12 में 1560 बोरी में 1560 क्विंटल 1620 क्विंटल की कीमत 39 लाख 50 हजार तथा गोदाम नंबर 15 सी के स्टैक नंबर 8 में रखे 2890 बोरियो में 1445 क्विंटल की कीमत 36 लाख 12 हजार 500 रूपए आई है। वहीं गोदाम नंबर 15ए के स्टैक 1 में 1746 बोरी में ८७३ क्विंटल चावल की 1620 क्विंटल की कीमत २६ लाख 19 हजार कुल 4 करोड़ 26 लाख 19 हजार का चावल और गेहूं सजहा में पूरी तरह से खराब हो गया है।
सजहा गोदाम में गेहूं के गुणवत्ता की जांच करने पहुंचे दीपक कुमार श्रीवास्तव बीते तीन से चार वर्षो पूर्व संवानिर्वत हो चुके है। जिन्हे कई बार उन्हे अनूपपुर जिले में देखा गया है। संवानिर्वत कर्मचारी क्षेत्रीय प्रबंधक रीवा रवि सिंह के मौखिक आदेश का हवाला देते हुए शाखा प्रबंधक डब्ल्यूएलसी, प्रदाय केन्द्र प्रभारी अनूपपुर, सहायक आपूर्ति अधिकारी के साथ खराब हो चुके गेहूं की जांच की गई। जब श्रीवास्तव नागरिक आपूर्ति के संवानिर्वत  है, जिन्हे बेसक क्षेत्रीय प्रबंधक खाद्यान्न के क्वालिटी की जांच के लिए एडवाईजरी व कॉसलटेंट के रूप में रख सकता है, लेकिन इसके लिए क्षेत्रीय प्रबंधक का सजहा वेयर हाउस में गेहूं जांच का कोई लिखित आदेश नही था, जिस पर अब सरकारी तंत्र पर ही प्रश्नचिन्ह खड़ा हो गया है। खाद्यान्न के जांच के लिए नॉन अनूपपुर के क्वालिटी निरीक्षको से भरोसा उठ गया है। एसडीएम अनूपपुर एवं खाद्य विभाग की टीम द्वारा की गई जांच पर कौन सा कारण बना की गेहूं के घुन जाने के साथ डस्ट फॉर्मेशन की रिर्पोट देने के बाद भी गेहूं के खपाने की नई-नई योजनों को अंजाम देने का प्रयास किया जा रहा है।
नॉन के डीएम लगा चुके प्रतिबंध
जानकारी के अनुसार सजहा वेयर हाउस में भंडारित गेहूं के ऑटा फारर्मेशन होने के कारण नॉन अनूपपुर के डीएम ए.के.द्विवेदी ने म.प्र. वेयर हाउसिंग एंड लॉजिस्टिक्स कॉर्पो.अनूपपुर के शाखा प्रबंधक को सजहा गोदाम नंबर15 में भंडारित गेहूं को सार्वजनिक वितरण हेतु प्रतिबंधित किए जाने का आदेश दिया गया है। आदेश 4 जुलाई को जारी किया गया। जिसमे उपमहाप्रबंधक भोपाल द्वारा दिए गए निर्देश में सजहा गोदाम क्रमांक 15 में भंडारित वर्ष 2019-20 का गेहूं कीटग्रस्त हो जाने के कारण उचित मूल्य की दुकानो से प्राप्त शिकायतो के आधार पर भंडारित गेहूं के गोदाम नंबर 15बी के स्टैक नंबर 3 से 12 तक एवं गोदाम नंबर 15 सी में स्टैक क्रमांक 7 एवं 8, गोदाम नंबर 15डी में स्टैक क्रमांक 2, 3 एवं 9 तथा 15 ई में स्टैक नंबर 12 को आगामी आदेश तक प्रतिबंधित किया गया है।
अब गेहूं को खपाने सॉलवेजिंग की तैयारी
भंडारित 16 हजार क्विंटल से अधिक मात्रा में खराब हुए गेहूं को खापाने के लिए संचालक पंकज तिवारी एवं प्रदाय केन्द्र प्रभारी अनूपपुर सुनील कुमार गर्ग ने मिलीभगत कर खाद्य सुरक्षा अधिनियम के विपरित जाकर गुणवत्ताविहीन व घुन चुके गेहूं की तैयारियों में जुट गए है।
शाखा प्रबंधक अनूपपुर डब्ल्यूएलएलसी प्रीति शर्मा का इनका है कि मुझे सिर्फ सजहा वेयर हाउस में जांच के लिए फोन के माध्यम से सूचना मिली थी, जिसके बाद मै वहां पहुंची। नॉन के रिटायर्ड कर्मचारी को सजहा गोदाम के जांच के लिए क्षेत्रीय प्रबंधक रीवा द्वारा कोई आदेश दिया गया है या नही मुझे नही मालूम।
सहायक खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी अनूपपुर वॉय.एस. तिवारी ने बताया कि मेरे द्वारा नॉन के रिटायर्ड कर्मचारी से जांच के आदेश व उनका परिचय पत्र मांगा गया था, जहां उन्होने मौखिक आदेश का हवाला दिया। जिसके बाद नागरिक आपूर्ति के डीएम के निर्देशन पर जांच में पहुंचे थे।
वहीं नागरिक आपूर्ति निगम अनूपपुर प्रबंधक ए.के. द्विवेदी ने बताया कि आरएम के आदेश में जांच करने पहुंचे थे, ये मै नही बता सकता की उनके पास कोई लिखित आदेश था या नही ये आरएम ही बता पाएंगे।


कांग्रेस ने संविदाकर्मियों एवं अतिथि शिक्षकों से छल किया भाजपा सरकार नियमित करेगी- कैबिनेट मंत्री



अनूपपुर जिले में कांग्रेस हुई शून्य - भगवान दास सबनानी
अनूपपुर भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश के कद्दावर नेता बिसाहूलाल सिंह को कैबिनेट मंत्री बनाकर सम्मान बढ़ाया है। इस दौरान अनूपपुर के बहुत से गाँव कांग्रेस मुक्त हो गये हैं। भाजपा अनूपपुर में प्रचण्ड बहुमत से विजयी होगी। उपरोक्त विचार रविवार को पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए भाजपा उप चुनाव प्रदेश प्रबंध समिति के सदस्य एवं भाजपा नेता भगवान दास सबनानी ने व्यक्त किये। इस दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष रामलाल रौतेल, रविन्द्र यति, रामदास पुरी, सिद्धार्थ सिंह, मनोज द्विवेदी, राजेश सिंह उपस्थिति रहे।
पत्रकार वार्ता में भगवान सबनानी ने कहा कमलनाथ सरकार झूठ का पुलिंदा थी। किसानों , बेरोजगारों से धोखा किया गया। किसानों के ऋण माफ नहीं हुए, बेरोजगारों को चार हजार कभी नहीं मिला, कन्या विवाह योजना मे किसी को भी 51000 नही दिया। विधायकों का काम तक नहीं करते थे। इससे नाराज होकर बिसाहूलाल सिंह सहित अन्य विधायको ने कांग्रेस छोड़ दिया।
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि हम उप चुनाव में सर्वाधिक मतों से जीतेगें। कांग्रेस दौड़ में नही है। समर्थकों के भाजपा में आने से कांग्रेस शून्य हो गई है। कमलनाथ के पास क्षेत्र की समस्या, यहाँ के कार्यों को लेकर उदासीन थे। हमेशा खजाना खाली होने का रोना रोते रहे। उन्होने कहा मेरा प्रयास होगा कि रेलवे ओव्हर ब्रिज, 200 बिस्तर का अस्पताल, 620 मेगावाट का पावर हाउस जल्दी बने। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने 73 करोड के काम स्वीकृत किये। 10 नल जल योजना स्वीकृत हुए। अनूपपुर के साथ प्रदेश का समग्र विकास हो।
एक प्रश्न के जवाब मे मंत्री ने कहा कि संविदाकर्मियों  एवं अतिथि शिक्षकों को नियमित करने के लिये कैबिनेट मे प्रस्ताव लाकर उन्हे नियमित करने का काम हम करेगें। संविदाकर्मियों एवं अतिथि शिक्षकों से छल किया है, भाजपा सरकार उन्हे नियमित करेगी।
जिलाध्यक्ष ब्रजेश गौतम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत का विस्तार से जिक्र करते हुए कोविड 19 के संकट को अवसर मे बदलने के लिये आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा भारत कोरोना संकटकाल में वेंटिलेटर, पीपीई, मास्क , दवाओं के निर्माण में आत्मनिर्भर हो कर विदेशों में भी आपूर्ति कर रही है।

कोदो राइस एवं अन्य जैविक उत्पाद विक्रय केंद्र का कैबिनेट मंत्री ने किया शुभारंभ



अनूपपुर आत्मा परियोजना, कृषि विभाग, एलबीआई, इंगाराजविवि के संयुक्त तत्वाधान में अमरकंटक कोदो राइस एवं अन्य जैविक उत्पाद विक्रय केंद्र का शुभारम्भ रविवार को कैबिनेट मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने किया। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री ने कहा कि परम्परागत खाद्यान्न कोदो एवं कुटकी के बहुत से शारीरिक लाभ हैं। कोदो-कुटकी मधुमेह नियन्त्रण, यकृत (गुर्दों) और अन्य शारीरिक रोगों के लिए लाभकारी है। इस पौष्टिक अन्न की महानगरों के साथ-साथ विदेशों में बहुत माँग है तथा अच्छे दाम भी प्राप्त होते हैं। कैबिनेट मंत्री ने अमरकंटक कोदो एवं अन्य जैविक उत्पाद विक्रय केंद्र को इस प्रयास हेतु शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि इस प्रयास को और आगे ले जाएँ तथा स्थानीय जनो को लाभान्वित करें। इस दौरान जनप्रतिनिधि, कृषि विभाग के अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

चुनाव प्रबंध समिति एवं कोर समूह की बैठक में उप चुनाव विजय की बनी रणनीति

अनूपपुर। भारतीय जनता पार्टी अनूपपुर विधानसभा उप चुनाव प्रदेश में सर्वाधिक मतों से जीतेगी। प्रदेश के कद्दावर नेता, मंत्री बिसाहूलाल सिंह एवं उनके समर्थकों के भाजपा में आने से कांग्रेस शून्य हो गई है। रविवार को भाजपा चुनाव प्रबंध समिति एवं कोर समूह की आन्तरिक बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश भाजपा उपचुनाव संयोजक भगवान दास सबनानी ने व्यक्त किये।
अनूपपुर उप चुनाव मीडिया प्रभारी मनोज द्विवेदी बताया कैबिनेट मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने कांग्रेस पर करारा वार करते हुए कहा कि मेरा झोला ढोकर विधायक बनने वाले सट्टा, जुआ,शराब,कबाड का काम कराने लगे। उन्हे बचाने के लिये कमलनाथ के आफिस से फोन आता था। कमलनाथ ने मुख्यमंत्री रहते हुए पन्द्रह महीने में एक भी वचन पूरा नहीं किया। किसानों, बेरोजगारों से छलावा किया। तभी हमने तय किया कि ऐसी धोखेबाज सरकार नहीं रहने देगें।
प्रदेश उपाध्यक्ष रामलाल रौतेल ने अनूपपुर में जीत को सुनिश्चित बताते हुए कार्यकर्ताओं की प्रतिबद्धता की सराहना करते हुए कहा विचारधारा, कार्यकर्ताओं की मेहनत, एकजुटता के कारण हम दो सांसद से 300 से अधिक सांसदों तक पहुंचे हैं।
प्रदेश प्रबंध समिति के सदस्य, भोपाल के पार्षद रविन्द्र यति ने कार्यकर्ताओं से केन्द्र,राज्य सरकार की सफल योजनाओं की चर्चा करके,बूथ स्तर पर ले जाने की अपील की। जिलाध्यक्ष ब्रजेश गौतम ने बैठक के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए सभी पदाधिकारियों का स्वागत किया। बैठक में पदाधिकारियों के साथ चुनाव प्रबंध समिति, कोर समूह के सदस्य, मंडल अध्यक्ष सहित वरिष्ठ नेता रामदास पुरी, सिद्धार्थ सिंह के साथ प्रबंध समिति,जिला कोर ग्रुप के सदस्यों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा चुनाव एक युद्ध है। सभी के दायित्व तय किये गये हैं। भाजपा मप्र ने कोर समूह,प्रबंध समिति का गठन किया है। कार्यविभाजन कागज में ना रहे, योजनाबद्ध तरीके से एकजुटता से बूथ स्तर पर कार्य करके हम यह चुनाव जीतने जा रहे हैं।


शनिवार, 11 जुलाई 2020

पीएचई के विरुद्ध भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष ने दी धरने की चेतावनी,18 जुलाई को धरना



अधिकारी व ठेकेदार के विरुद्ध मुख्यमंत्री से की कार्यवाही की मांग
अनूपपुरआये दिन ठेकेदारो की करास्थानी आम जनता के साथ जनप्रतिनिधीयों और विभागिय अधिकारियो को सुनना पड़ता है। जिला मुख्यालय के एक ठेकेदार ने फर्जीवाडा कर करोड़ों का ठेका हथियने और कार्यों की गुणवत्ता को लेकर पहले भी कई शिकायतें की गई हैं। किन्तु कोई कार्यवाही नही होने से और मामले के खुलासे के बाद भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष,अनुसूचित जनजाति आयोग के पूर्व अध्यक्ष तथा अनूपपुर के पूर्व विधायक रामलाल रौतेल ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखकर ठेकेदार के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की है। कार्यवाही ना होने पर 18 जुलाई को लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यालय के सामने धरने की चेतावनी दी है।
सूत्रों के अनुसार ने प्रधानमंत्री कार्यालय,मुख्यमंत्री, संभागायुक्त, कलेक्टर, एसपी को पत्र प्रेषित कर शिकायत की है। कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग खण्ड अनूपपुर ने अपने चहेते ठेकेदार प्रकाश मिश्रा एवं उसके जीजा राजेश झा को एक ही प्रमाणपत्र पर पयारी, परासी ,हरद में करोड़ों रुपये का नल जल योजना का कार्य स्वीकृत किया गया है। शिकायत में कहा गया है कि प्रधानमंत्री द्वारा 2024 तक प्रत्येक घर मे जल पहुंचाने के लिये महत्वाकांक्षी नल जल योजना का शुभारंभ किया गया। लोकस्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग अनूपपुर ने चहेते ठेकेदार को काम दिलवाने के उद्देश्य से एक अनुभव प्रमाणपत्र के आधार पर ग्राम पयारी, परासी मे जीजा और साले अनुभव प्रमाणपत्र पर जारी किया। एक करोड़ रुपये से कम की निविदा आमंत्रित कर खोली गयी। नल योजना का काम अलग अलग नाम पर, एक ही प्रमाणपत्र से अलग अलग जारी किया। जबकि पूरा काम  चहेते ठेकेदार ही करता है। जबकि नियमत: एक प्रमाणपत्र पर एक कार्य ही दिया जा सकता है।
उल्लेखनीय है कि ठेकेदार भाजपा पदाधिकारी हैं तथा भाजपा जिलाध्यक्ष का करीबी हैं। कार्यपालन यंत्री को नियमानुसार निविदा निरस्त कर ठेकेदार के विरुद्ध कार्यवाही करना चाहिये, किन्तु नहीं किया। जबकि इन्ही के द्वारा निविदा आमंत्रित व खोली गई। शेष अन्य स्वीकृत कार्यों को एक ही अनुभव प्रमाण पत्र पर कार्यादेश जारी किया गया है। पूर्व विधायक ने भारत सरकार एवं प्रदेश सरकार के नियम कायदों की धज्जियां उड़ाने वाले अधिकारी के विरुद्ध जांच कर दण्डात्मक कार्यवाही करने की मांग की है।


रविवार को आम नागरिक से सम्बन्धित सभी प्रकार की सेवाएं रहेगी पूर्णत:बन्द



प्रभारी कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी ने जारी किए आदेश
अनूपपुर कोरोना संक्रमण के प्रति सुरक्षा उपायों के सम्बंध में प्रदेश के गृह विभाग के निर्देश पर रविवार 12 जुलाई को प्रात: 1 बजे से रात्रि 12 बजे तक के लिए सम्पूर्ण अनूपपुर जिले में पूर्णत: प्रतिबंध दिवस प्रभारी कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी सरोधन सिंह ने घोषित किया है। प्रतिबंध के दौरान दो/चार पाहिया वाहन, राशन, सब्जी एवं आम नागरिक से सम्बन्धित सभी प्रकार की अति आवश्यक सेवाएं बन्द रहेगी। किसी भी व्यक्ति के घर से निकलने पर पूर्णत:प्रतिबंध रहेगा। जिले में संचालित समस्त शराब दुकानें खोलने पर पूर्णत: प्रतिबंध रहेगा।
घर-घर जाकर दूध बांटने वाले दूध विक्रेता सुबह 6 से 9 बजे तक एवं समस्त मेडिकल स्टोर्स प्रतिबंध से मुक्त रहेगें। जिले में स्थापित मोजर वेयर पावर प्लांट जैतहरी अमरकंटक ताप विद्युत केन्द्र चचाई, सोडा फैक्ट्री बरगवां (अमलाई) तथा जिले के समस्त एसईसीएल प्रबन्धन कार्य के साथ अति आवश्यक सेवाओं के माल/गुड्स वाहन प्रतिबंध से मुक्त रहेंगे। जिले में संचालित बैंक शाखाएं, एलपीजी वितरण केन्द्र एवं मनरेगा योजना से संबंधित समस्त कार्य भी प्रतिबंध से मुक्त रहेंगे। प्रभारी कलेक्टर ने प्रतिबंध से मुक्त समस्त संस्थाओं को निर्देशित किया है कि वर्तमान परिस्थितियों को दृष्टिगत रखते हुए स्वच्छता एवं सोशल डिस्टेंशिंग से सम्बन्धित समस्त नियमों का पालन करें।

बिलासपुर-अनूपपुर रेलखंड खोंगसरा एवं भनवारटंक के बीच मालगाड़ी के 23 डिब्बे उतरे पटरी से, यातायात प्रभावित

6 यात्री गाड़ियों को किया रद्द, 9 गाड़ियों का मार्ग किया परिवर्तित एवं 4 बीच रास्ते में रद्द अनूपपुर। बिलासपुर-अनूपपुर रेलखंड के छत्तीसगढ़ के ...