https://halchalanuppur.blogspot.com

गुरुवार, 2 जुलाई 2020

विधायक बिसाहूलाल को शिवराज मंत्रीमंडल में मिली जगह, जिले के विकाश को मिलेगी गति

तीसरी बार मिली जिम्मेदारी, वाईपास सड़क, जिला चिकित्सालय एवं फ्लाईओवर निर्माण की प्रथमिकता 

अनूपपुर। मध्यप्रदेश की सियासत में कांग्रेस से नाराज होकर भाजपा का दामन थामने वाले अनूपपुर पूर्व विधायक बिसाहूलाल सिंह को आखिरकार 2 जुलाई को शिवराज सिंह चौहान की विस्तारित मंत्रीमंडल में केबिनेट मंत्री के रूप में जगह मिल ही गई। बिसाहूलाल सिंह ने भोपाल में पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। इसके साथ ही बिसाहूलाल के मंत्री बनने के साथ साथ आगामी अनूपपुर विधानसभा उपचुनाव में भाजपा की ओर से उम्मीदवारी का भी दूसरा मौका मिल गया है। बिसाहूलाल के मंत्री बनने के बाद भाजपा खेमें में खुशी की लहर दौड़ गई है। वहीं जिलेवासियों को अब जिले में फिर से विकास होने की आशाएं दिखने लगी है। जिसमें प्रमुख जिला चिकित्सालय के नवीन भवन का निर्माण,फ्लाईओवर एवं शहर के बाहर वाईपास सड़क का बनवाने का होगा।

बिसाहूलाल कांग्रेस के दिग्विजय सिंह शासन काल में पांच विभागों खनिज, पशुपालन और डेयरी, आदिवासी विकास विभाग,पीडब्ल्यूडी और उर्जा विभाग में मंत्री रह चुके हैं। इसके अलावा अनूपपुर विधानसभा में वर्ष 1980 से राजनीति कैरियर की शुरूआत करते हुए कांग्रेस की उम्मीदवारी में विधायक बने थे। जिसके बाद अनूपपुर का अबतक 8 विधानसभा चुनावों में 5वीं जीत हासिल किया था। लेकिन वर्ष 2018 विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज कर वरिष्ठता के आधार पर मंत्री बनाए जाने की उम्मीदों में बार बार सूची से नाम काटे से नाराज हो गए थे। जिसके बाद उन्होंने मार्च में कांग्रेस का साथ छोड़कर विरोध दर्ज करा दिया और बाद में कांग्रेस की सत्ता गिर गई थी। वहीं उपचुनाव में प्रत्याशी के रूप में उम्मीदवारी भी करेंगे। हालांकि विधानसभा उपचुनाव के दौरान बिसाहूलाल सिंह के लिए चुनाव में अपनों साथ रूठे को मनाने की भी चुनौती रहेगी।

पटाखे फोड़, मिठाई खिला जताई खुशी

बिसाहूलाल के केंद्रीय मंत्री बनने पर खुशी में भाजपा कार्यकर्ताओं ने जगह- जगह पटाखे फोड़, मिठाई खिला खुशी का इजहार किया। कार्यकर्ताओं ने बिसाहूलाल को शिवराज टीम में शामिल किया जाना हमारे लिए गर्व की बात कहीं। इस दौरान सांसद हिमान्द्री सिंह, पूर्व विधायक व प्रदेश भाजपा उपध्यक्ष रामलाल रौतेल, अनिल गुप्ता, नरेन्द्र मरावी,सुदामा सिंह, सिद्धार्थ सिंह, मनोज द्विवेदी, रामदास पुरी, शिवरतन वर्मा, जितेन्द्र सोनी उदयसिंह मामा, प्रवीण चौरसिया,चंद्रिका प्रसाद द्विवेदी, हनुमान गर्ग, मनीष गोयनका, गजेंद्र सिंह,प्रदीप यादव, अरुण सिंह, राकेश गुप्ता आदि ने बधाईयाँ दी।

पसान में खुशी की लहर कार्यकर्ताओं ने फोड़े पटाखे बांटी मिठाईयां

पसान नगर पालिका के पूर्व नपाअध्यक्ष राम अवध सिंह ने कहा कि बिसाहूलाल सिंह अनूपपुर जिले के विकास पुरुष हैं उन्होंने अनूपपुर जिले में विकास की गंगा बहाई है और अब उनके मंत्री बन जाने से जिले का तेजी से विकास होगा जिले भर में अनेक महत्वपूर्ण योजनाएं जो रुकी हुई थी उनका प्रारंभ होगी। मंत्री बनने से भाजपा कार्यकर्ताओं में नया उत्साह उमंग का निर्माण हुआ है और इसी उत्साह और उमंग के सहारे आने वाले उपचुनाव में जीत दिलानी है। भाजपा नेता शिवराज दत्त त्रिवेदी, चंद्रभान सिंह,भागीरथी पटेल, अशोक लाल, अजय द्विवेदी, धीरेंद्र सिंह,अनीता चौहान, फूलमती केवट,सचिन जयसवाल, सर्वेश पांडे, शारदा द्विवेदी, अमित शुक्ला सहित सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता खुशी के अवसर पर उपस्थित रहें।

विभाग को नहीं लगी भनक, सजहा वेयरहाउस में सड़ गया 30 लाख रूपए का 870 क्विंटल चावल

विभाग चुका रहा किराया,2015-16 में वेयरहाउस अनूपपुर ने कराया था भंडारित

अनूपपुर। सजहा वेयरहाउस में अमानक खाद्यान्न को लेकर भंडारण और विभागीय अधिकारियों की लापरवाही कम होने का नाम नहीं ले रही है। अभी 20 हजार क्विंटल गेहूं के खराब होने का जांच का मामला चल ही रहा था कि इसी वेयरहाउस से वर्ष 2016-17 के दौरान 23 हजार क्विंटल चावल चोरी होने के भी मामले सामने आ गए। जिसपर पूर्व से एससीएससी प्रबंध संचालक भोपाल द्वारा आरएम सतना को भेजे जा रहे कार्रवाई पत्रक में जून माह में आरएम सतना प्रबंधक ने अनूपपुर में कार्रवाई के लिए आवेदन पत्र दिया है। लेकिन अब इसी वेयरहाउस में वर्ष 2015-16 से 87 टन चावल लगभग 870 क्विंटल(1746 बोरी) चावल सड़े हालत में भंडारित है। यहां भंडारित खराब चावल की वर्तमान कीमत के अनुसार 30 लाख 55 हजार 500 रूपए अनुमानित बताई जा रही हैं। सजहा वेयरहाउस के ब्लॉक एक में सड़े चावल पर अबतक किसी विभागीय अधिकारी का ध्यान नहीं गया है। जबकि वेयरहाउस प्रबंधक सजहा द्वारा सड़े चावल के निराकरण के लिए कई बार पत्र वेयरहाउस प्रबंधक अनूपपुर शाखा और नागरिक आपूर्ति विभाग को किया जा चुका है। बावजूद न तो वेयरहाउस शाखा प्रबंधक अनूपपुर और ना ही नागरिक आपूर्ति विभाग अनूपपुर ने निराकरण की कोई कार्रवाई की। बताया जाता है कि वेयरहाउस में भंडारित इस चावल का किराया विभाग अब भी चुका रहा है।

सूत्रों की माने तो एमपीडब्ल्यूएलसी (वेयरहाउस शाखा अनूपपुर) द्वारा चावल की बोरियों को यहां भंडारण कराया गया था। खराब होने पर प्रबंधन द्वारा निराकरण किए जाने की मांग पर वेयरहाउस शाखा द्वारा यहां बोरियां रखी हुई तो क्या आपत्ति की बात कही जाती रही। जबकि नियमानुसार ऐसे खराब चावल का शराब दुकान या अन्य के लिए विकवाली कर राशियों का समावेश राजस्व में किया जाना होता है। लेकिन आश्चर्य पांच साल से गोदाम में 870 क्विंटल चावल भंडारित पड़ा है।

कभी नही हुआ वेयरहाउस का निरीक्षण

सजहा वेयरहाउस में भंडारित खराब 870 क्विंटल चावल कहां से आया और किस मिलर ने दिया इसकी जानकारी विभाग के पास नहीं है। वहीं नागरिक आपूर्ति विभाग, जिला खाद्य आपूर्ति विभाग, वेयरहाउस शाखा अनूपपुर, क्षेत्रीय प्रबंधक सतना, सहित जिला प्रशासन ने भी कभी वेयरहाउस का निरीक्षण कर इसके मिलान की जरूरत नहीं समझी। जबकि नियमानुसार नागरिक आपूर्ति विभाग के साथ साथ जिला खाद्य आपूर्ति नियंत्रक विभाग को प्रत्येक माह वेयरहाउस की वास्तविक स्थिति से अवगत होना अनिवार्य है।

जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी विपिन पटेल ने बताया इसकी जिम्मेदारी नागरिक आपूर्ति विभाग प्रबंधक की है। चावल कहां से आया कितना है वहीं जानकारी बता पाएंगे। मेरे विभाग का कार्य राशन की दुकानों तक खराब खाद्यान्न नहीं पहुंचे इसकी निगरानी करना है।

प्रबंधक नागरिक आपूर्ति विभाग एसके द्विवेदी ने कहा इस सम्बंध में मुझे कोई जानकारी नहीं है। हमने भोपाल पत्र लिखकर मामले की जांच कराने की अपील की है।

मां नर्मदा को चढ़ाए बहुमूल्य धातू के बर्तन व जेवरो का समिति के पास नही है कोई लेखा-जोखा

श्रद्घालुओं को नही मिलती को रसीद,बदलने का लगा आरोप

अनूपपुर/अमरकंटक मां नर्मदा को श्रद्घालु सोना, चांदी के बर्तन व अन्य वस्तुएं भेंट करते हैं लेकिन अमरकंटक नर्मदा मंदिर में जो भेंट चढ़ा रहे हैं इसका कोई लेखा-जोखा नहीं रखा जा रहा। देश का बड़ा प्राचीन मंदिर है जहां बड़ी कमी को उजागर कर रहा है। यहां मंदिर में जो भी सामान धातुएं आती हैं, उन्हें ट्रेजरी में जमा होना चाहिए लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है। नगर परिषद के कर्मचारी अपनी देखरेख में उन्हें रख लेते हैं। इस ऐतिहासिक मंदिर का एक ट्रस्ट भी है जिसके माध्यम से दान की जा रही वस्तुओं का एक रिकॉर्ड रखा जाना चाहिए लेकिन यहां अलग से ऐसा कोई विभाग व कर्मचारी नहीं रखे गए हैं। नगर परिषद के कुछ कर्मचारियों द्वारा यह दायित्व संभाला जा रहा है। आरोप हैं कि मंदिर की धातु सामग्री सोने से चांदी और चांदी से एल्यूमीनियम में बदली जा रही है। वहीं कई सामग्रियों का पता नहीं चल रहा। कुछ दिन पूर्व मंदिर में कटोरा, गिलास, चम्मच सभी चांदी के पात्र मां नर्मदा के भक्त सतीश कुमार मिश्रा बरगवां द्वारा भेंट की गई किंतु उन्हें भी कोई रसीद नहीं दी गई।

नर्मदा मंदिर में एक अष्टधातु का बड़ा नगाड़ा वर्षों से लापता है। कोई बता नहीं पा रहा कि आखिर यह अब कहां गायब हो गया। यह नगाड़ा स्टोर रूम में भी अब नहीं है। कुछ वर्ष पहले इसका उपयोग हुआ फिर दोबारा दिखाई नहीं दिया। मंदिर के पुजारियों का कहना है कि यह नगाड़ा कहां है उन्हें भी नहीं पता।

माता नर्मदा को नवरात्रि के पावन अवसर पर सोने की सुतिया पहनाई जाती थी किंतु अब वह चांदी की हो गई है। यह सोना से चांदी में तब्दील हो चुकी है जबकि यह दान में दी गई थी तब सोना था। मंदिर के पुजारी धनेश द्विवेदी ने भी इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि मंदिर के अंदर जो पूजन व श्रृंगार की चीजें होती थी उनमें भी मंदिर के अंदर कम ही देखी गई है। कान का कुंडल दो नग, चांदी का 2 नग नाग, दीपक कटोरा चांदी का, चांदी की 2 नग प्लेट वर्तमान में मंदिर में नहीं है।

नर्मदा मंदिर में कई भक्त ऐसे आते हैं जो सोने व चांदी के गहने तथा पात्र चढ़ाते हैं। बहुत से गुप्त दान में अनेक वस्तुएं दे जाते हैं लेकिन यहां माता व मंदिर की व्यवस्थाओं के लिए जो सामग्री दी वह किस अवस्था में है और उपयोग किस तरह से हो रहा है यहां कोई पड़ताल नहीं की जा रही है।

बताया गया कि मंदिर में भक्तों द्वारा माताजी को श्रद्घा पूर्वक लोग जेवर व अन्य वस्तु अर्पित करते हैं उसे ट्रस्ट जमा कर लेता है लेकिन ऐसा नही होता और वह सोना चांदी में परिवर्तित हो जाती है और चांदी एल्यूमीनियम में। ऐसी कई यहां घटनाएं कई बार उजागर हो चुकी हैं जो एक जांच का विषय भी है और व्यवस्था में सुधार के लिए मंदिर ट्रस्ट के लिए आगे आने की जरूरत है। यहां दान करने वाले लोगों को रसीद भी दी जानी चाहिए।

इस संबंध में एसडीएम पुष्पराजगढ़ व मंदिर ट्रस्ट समिति व्यवस्था प्रभारी विजय डेहरिया ने बताया यहां जो कमियां हैं उसे दूर करने के संबंध में कार्य योजना बनाई जा रही है। दानदाताओं को रसीद देने का प्रावधान है। यहां कमी है स्थाई कर्मचारी की जो इस कार्य के लिए नहीं है। इसके लिए अब ट्रस्ट लेखा जोखा रखने के लिए कर्मचारी की नियुक्ति करने जा रहा है। अन्य जो अव्यवस्थाएं हैं उसे दूर किया जाएगा।

कोरोना संक्रमण काल में शिक्षा व्यवस्था की सीईओ जिला पंचायत ने की समीक्षा

सर्व शिक्षा अभियान के अधिकारियों को पाठ्यपुस्तक वितरण एवं योजनाओं के सम्बंध में दिए निर्देश

अनूपपुर। कक्षा-1 से 8 तक के समस्त विद्यार्थियों को पाठ्य पुस्तक वितरण का कार्य 4 जुलाई तक अनिवार्य रूप से पूर्ण कर लिया जाय। डिजीलेप के माध्यम से शिक्षण सामग्री का समय से पालकों/ छात्रों को प्रदाय करने एवं उत्पन्न संशयों का नियमित रूप से समाधान करने हेतु सामग्री प्रदाय के साथ बच्चों से जुड़ाव जरूरी है, शिक्षक आगे आकर प्रयास करें एवं बच्चों से प्रश्न पूँछकर संवाद स्थापित करें एवं उनका समाधान कर योजना की मूलभावना को क्रियान्वित करें। गुरूवार को सीईओ जिला पंचायत मिलिंद नागदेवे ने सर्व शिक्षा अभियान के कार्यो व योजनाओं की समीक्षा के दौरान कहीं। उन्होने कोरोना संक्रमण काल में शिक्षा प्रदाय के सम्बंध में शासन द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रियान्वयन की स्थिति की जानकारी लेकर आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान सर्वशिक्षा अभियान के जिला प्रमुख हेमंत खैरवार, समस्त एपीसी, सहायक यंत्री एवं समस्त बीआरसीसी उपस्थितरहे। 

सीईओ जिला पंचायत ने हमारा घर हमारा विद्यालय  योजना के बेहतर क्रियान्वयन हेतु अब तक की गयी तैयारियों की जानकारी लेकर कहा इस अभियान को सफलता पूर्वक संचालित करने हेतु अभिभावकों एवं पालकों की भूमिका अहम है इस हेतु सतत रूप से सम्बंधितों से संवाद कर उन्हें प्रेरित करते रहें। बैठक में निर्माण कार्य एवम वित्तीय प्रावधानो पर चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिए।

बैठक के द्वितीय चरण में डीपीओ महिला एवं बाल विकास विनोद परस्ते जिला प्रबंधक एनआरएलएम शशांक सिंह एवं सीएमओ नगर पालिका की उपस्थिति में नवीन शैक्षणिक सत्र में स्व सहायता समूह के माध्यम से गणवेश वितरण योजना के क्रियान्वयन की रणनीति पर चर्चा की गई। डीपीएम एनआरएलएम को 1 सप्ताह के अंदर ब्लाकवार एवं ग्राम वार गणवेश तैयार करने हेतु समूहों का चिन्हांकन करने एवं आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

बिसाहूलाल के मंत्री बनने से अधिक मजबूत हुई भाजपा - मनोज द्विवेदी

भाजपा ने बढ़ाया जनजातीय समाज का सम्मान

अनूपपुर। बिसाहूलाल सिंह को कैबिनेट मंत्री बना कर भारतीय जनता पार्टी ने जनजातीय समाज के स्वाभिमान को और भी बढ़ा दिया है। विंध्य क्षेत्र में भाजपा पहले से ही मजबूत रही है लेकिन अब बिसाहूलाल सिंह को मंत्री बनाए जाने से इस समाज में भाजपा अधिक मजबूत होगी। भाजपा नेता एवं अनूपपुर विधानसभा चुनाव मीडिया प्रभारी  मनोज द्विवेदी ने उपरोक्त विचार व्यक्त करते हुए कहा कि बिसाहूलाल सिंह कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, पूर्व मंत्री रहे हैं। 1980 से वे कांग्रेस के मजबूत,कद्दावर नेता थे। लेकिन कांग्रेस ने पुत्रमोह में पड़कर इतने वरिष्ठ ,अनुभवी नेता को उपेक्षित किया। दो कांग्रेसी विधायकों ने अमरकंटक मे कमलनाथ, दिग्विजय सिंह के सामने उनका भरे मंच से अपमान किया। कांग्रेस जनजातीय समाज के बुजुर्ग ,वरिष्ठ नेता के अपमान के पाप का परिणाम भोग रही है।

भाजपा नेता ने कहा भारतीय जनता पार्टी ने जनजातीय समाज के स्वाभिमान, सम्मान के लिये बिसाहूलाल सिंह को हृदय से सम्मानित करते हुए ना केवल अपने परिवार का अभिन्न अंग बनाया बल्कि आज उन्हे कैबिनेट मंत्री भी बना दिया। भाजपा सरकार में कैबिनेट मंत्री बनाए जाने से उन कुत्सित लोगों के चेहरे पर थप्पड़ पड़ा है जो उन्हे पीठ पीछे बिकाऊ लाल कह कर अपमानित कर रहे हैं। भाजपा ने यह साबित किया कि वह किसी जनजातीय नेता के स्वाभिमान से खिलवाड़ नहीं होने देगी।

आने वाले दिनों में उप चुनाव होगें, सिंह के साथ भाजपा नेता कार्यकर्ताओं ने एकजुटता का जिस तरह से प्रदर्शन किया है, उससे कांग्रेस की हवाईयां उड रही हैं। उसके पास बिसाहूलाल के टक्कर का एक भी प्रत्याशी खोजे नहीं मिल रहा। इसीलिये कभी वह भाजपा नेताओं के पैर पड़ती है तो कभी किसी अधिकारी पर डोरे डालती है।

अब जबकि अनूपपुर जिले से बिसाहूलाल सिंह को मंत्री बनाया गया है, विपक्ष में भगदड जैसे हालात है। आने वाले समय में भाजपा और अधिक मजबूत होगी। संगठनात्मक मजबूती के साथ पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व मंत्री द्वय राजेन्द्र शुक्ला,संजय पाठक,सांसद हिमाद्री सिंह,चुनाव संचालक एवं प्रदेश उपाध्यक्ष रामलाल रौतेल के साथ बिसाहूलाल सिंह के बेहतरीन समन्वय से जनता में भाजपा के प्रति अच्छा संदेश गया है। आने वाले चुनाव में भाजपा को बड़ी बढ़त के साथ विजय श्री मिलेगी।


 

बुधवार, 1 जुलाई 2020

गरीब बेटी की शादी में नगरवासी बने घराती, समाज ने निभाई पिता की जिम्मेदारी

मंदिर में बजी शहनाई,हर घर से बेटी को मिला उपहार,दिव्यांग युवती से शादी के लिए युवक बना मददगार

अनूपपुर। अभी तक ग्रामीण परिवेश में बेटी की शादी में समाज सहयोग के रूप में सामने आता रहा है। लेकिन अनूपपुर नगरपालिका क्षेत्र में यह पहला मौका है जब बिना पिता की बेटी और आर्थिक तंगी से जूझ रहे परिवार की बेटी की शादी में पूरा नगर मदद के लिए सामने आ गया हो। यहां लोगों को बुलाया नहीं गया, बस मोबाइल पर व्हाट्सएप के माध्यम से एक संवाद भेजी गई, और देखते ही देखते मोहल्लेवासी, व्यापारी संघ, नगरवासीवासी, मढिया मंदिर समिति के लोगों ने शादी की जिम्मेदारी खुद पर सम्भाल ली। सभी ने कहा यह हमारी बेटी है और हम इसकी शादी करेंगे। बुधवार को शादी का अंतिम मुर्हूत्त था, जिसे देखते सभी नगरवासियों ने शादी की तैयारी कर हरेक घर से बेटी के लिए उपहार जुटा लिया। दोपहर मंदिर में शहनाई बजी और शाम को दोनों युवक-युवती माता मढिय़ा माई के समक्ष दाम्पत्य जीवन के डोर में बंध गए। मोहल्लेवासियों, मंदिर समिति, व्यापारी संघ और नगर के गणमान्य लोगों में खुशी का माहौल बना रहा। सभी ने एक सुर में कहा ऐसा मौका जब भी बनेगा हम नगरवासी इस पुण्य से नहीं चुकेंगे।

नगरपालिका वार्ड क्रमांक 2 निवासी दिवंगत शालीग्राम गुप्ता पांच साल पूर्व पत्नी और तीन बेटियों सहित एक पुत्र को छोड़कर परलोक सिधार गए। पत्नी ने अन्य के घरों में काम कर बच्चों का लालन पालन किया। बड़ी पुत्री की शादी किसी प्रकार हो गई। लेकिन पैर से दिव्यांग दूसरी पुत्री पिंकी की शादी के समय परिवार की आर्थिक स्थिति दयनीय बन आई। परिवार शादी के लिए तैयार नहीं था, बावजूद रामपुर गांव से आए वर पक्ष के परिजनों ने 29 जून की शाम युवती देखने बाद शादी के लिए सहमत हो गए। लेकिन शादी के लिए घर में एक पूंजी तक नहीं थी। शाम को ही स्थानीय युवक दीपक शुक्ला ने मोबाइल पर संवाद कर मदद मांगी। और सुबह देखते ही देखते नगरवासी, व्यापारी वर्ग और मोहल्लेवास उमड़ पड़े। सभी ने अपने अपने तरीके से शादी की तैयारी आरम्भ की। बधु पक्ष से परिजन और मोहल्लेवासी, व्यापारी संघ, नगर के गणमान्य लोगों के साथ परिवार के सदस्य शामिल हुए। मढिय़ा मंदिर समिति ने मंदिर में शादी का आयोजन कराया जहां पंडितजी ने विधि विधान से वर-वधु के विवाह की रस्म पूरी की। इस मौके पर नगर के गणमान्य लोगों में महादेव अग्रवाल, महेन्द्र गुप्ता, गौतम केशरवानी, दीपक शुक्ला, हरिओम प्रकाश नामदेव, नरेश मिश्रा, रामचंद्र बजाज, मढिय़ा मंदिर समिति के सदस्य सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

फटकार के बाद मौके में पहुंचा संयुक्त दल, 4 गांव के 175 दावों की जाँच

अनूपपुर। राजस्व, वन एवं ग्रामीण विकास विभाग के संयुक्त दल द्वारा वनाधिकार दावों के सम्बंध मौका परीक्षण 1 जुलाई को एसडीएम अनूपपुर कमलेश पुरी के नेतृत्व में किया। इस दौरान जांच दल ने 4 गांव के 175 अपात्र हुए लोगो के आवेदन का निरिक्षण कर दोबारा जांच कर वनाधिकार दावों का निराकरण करने की बात कही।

एसडीएम अनूपपुर ने बताया कि संयुक्त दल में जनपद पंचायत जैतहरी मुख्य कार्यपालन अधिकारी शक्तिपुंज,रेंजर,पटवारी,पंचायत सचिव,रोजगार सहायक एवं बीटगार्ड शमिल रहे। इस दौरान ग्राम गोरसी,गौरेला एवं बैहर के 175 अपात्र हुए वनाधिकार दावों का निरिक्षण का पुन: जांचकरा पट्टे दिये जायेगें।

उल्लेखनीय है कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने समय-सीमा बैठक के दौरान अधिकारियो को इसके लिए जमका फटकार लगाते हुए संयुक्त दल को वनाधिकार दावों के सम्बंध मौका परीक्षण कर किसी भी स्थिति में कोई भी पात्र वनाधिकार पट्टे से वंचित नही होना चाहिए। दावों को निरस्त करने से पूर्व सम्बंधित अधिकारियों का पूर्णतया संतुष्ट होना आवश्यक है। संशय की स्थिति में मौका मुआयना अनिवार्यत: करने के निर्देश दिए गए थे। जिस पर राजस्व, वन एवं ग्रामीण विकास विभाग के संयुक्त दल ने क्षेत्र भ्रमण कर स्थिति का निरिक्षण कर रहे है।

201 स्वास्थ्य दल घर-घर जाकर 15 दिन के अंदर किल कोरोना अभियान मे देगें दस्तक

प्रतिदिन 200 सैम्पल लिए जाने का लक्ष्य,58 सेक्टर अधिकारी करेंगे मॉनिटरिंग

अनूपपुर। कोरोना संक्रमण की ट्रांसमिशन चेन को तोडऩे और आमजनो की सुरक्षा एवं बचाव हेतु अनूपपुर जिले में 1 जुलाई से स्पेशल फीवर स्क्रीनिंग कैम्पेन किल कोरोना प्रारम्भ हुआ। जिसकी शुरूआत पुष्पराजगढ़ विधायक फुंदेलाल सिंह के घर से की जहां नॉन कॉन्टैक्ट थर्मामीटर से जांच किया गया।

बुधवार को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बीडी सोनवानी ने बताया कि इस अभियान में सर्वे दल द्वारा घर-घर जाकर बुखार के रोगियों की खोज की जायेगी तथा बुखार के रोगी पाये जाने पर लक्षण के आधार पर उनकी कोविड-19, मलेरिया एवं डेंगू की जांच एवं उपचार के लिए आवश्यक कार्यवाही की जायेगी।

डॉ सोनवानी ने बताया कि किल कोरोना अभियान में 15 जुलाई तक जिले के हर एक नागरिक की स्वास्थ्य दल द्वारा जाँच की जाएगी। घर-घर जाकर स्वास्थ्य जाँच के लिए 201 दलों का गठन किया गया है। जिनमे से पुष्पराजगढ़  में 63, अनूपपुर 60, कोतमा 46 एवं जैतहरी में 32 स्वास्थ्य दल गठित किए गए हैं। हर दल द्वारा प्रतिदिन लगभग 100 परिवारों (400-500) की स्क्रीनिंग करेंगा। प्रत्येक स्वास्थ्य दल को पर्याप्त सर्वेलेंस उपकरण नॉन कॉन्टैक्ट थर्मामीटर, पल्स ऑक्सीमीटर, मास्क, ग्लव्स, अन्य सुरक्षात्मक सामग्री, आवश्यक दवाएँ उपलब्ध करा दी गई हैं। स्वास्थ्य दल में शामिल आशा,आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, एएनएम,एमपीडब्ल्यू,एमपीएस एवं दल के अन्य सदस्य गृह भेंटकर जांच कर सार्थक एप में दर्ज करेगें तथा संभावित रोगियों को स्वास्थ्य संस्थान या फीवर क्लीनिक में रेफर करेंगें। जिले में प्रतिदिन लगभग 200 संदिग्ध व्यक्तियों के सैंपल कोरोना जाँच हेतु लिए जाएँगे। इस दौरान स्वास्थ्य दल द्वारा आमजनो को कोरोना सहित, मलेरिया,डेंगू एवं अन्य मौसमी बीमारियों से बचाव हेतु जागरुक करने का कार्य भी किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि अभियान के क्रियान्वयन के लिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत मिलिंद नागदेवे द्वारा 58 सेक्टर अधिकारियों की नियुक्ति की गई है। सेक्टर अधिकारी दैनिक रूप से सम्बंधित क्षेत्र में अभियान के क्रियान्वयन की मॉनिटरिंग करेंगे।

चचाई से बकेली सोन नदी पुल का कार्य 3 साल से अधर में बारिश में नाव का सहारा

अनूपपुर। चचाई से बकेली गांव को जोडऩे वाला सोन नदी में पुल निर्माण की स्वीकृति 2017 में मिली थी। 3 वर्ष बीत गए लेकिन पुल बनाने का कार्य अभी आधा भी नहीं हो सका है। पुल के निर्माण में हो रही लेटलतीफी के चलते ग्रामीणों को नाव या फिर जान जोखिम में डालते कर नदी पार करना होता है। पुल न बनने से स्कूली विद्यार्थी और चचाई प्लांट में काम करने वाले मजदूरो को सबसे अधिक परेशानियो का समाना करना पड़ता है।

जैतहरी विकासखंड के चचाई ग्राम से सोन नदी में बाबा कुटी से बकेली गांव को जोडऩे वाले पुल निर्माण एजेंसी पीडब्ल्यूडी ब्रिज कारपोरेशन को स्वीकृति 2017 में मिली। 3 वर्ष बीत गए लेकिन पुल बनाने का कार्य अभी आधा भी नहीं हो सका है।

जनदर्शन यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह जब चचाई आए थे तब क्षेत्र के नागरिकों ने सोन नदी पुल बनाए जाने की मांग रखी थी। जिस पर उन्होंने घोषणा की थी। निर्माण की राशि 469 लाख रुपए शासन ने मंजूर की और इस कार्य का टेंडर अमफा इंफ्रास्ट्रक्चर न्यू दिल्ली को मिला। पुल बनाने का कार्य आदेश 9 मार्च 2017 को जारी हुआ था और 8 मई 2019 पुल बनाने की तारीख निर्धारित की गई थी। एक वर्ष का समय और लग गया लेकिन पुल का काम अभी अधूरा पड़ा है। बताया गया कि जिस एजेंसी को पहले टेंडर दिया गया था, उसने कार्य बीच में छोड़ दिया। अब दूसरी एजेंसी इस कार्य को कर रही है। लेकिन कार्य में गति नहीं आ पा रही है।

पुल निर्माण के बाद अनूपपुर और कोतमा मार्ग सहित केशवाही जाने का मुख्य मार्ग राहगीरों के लिए नजदीक होगा। साथ ही नदी के दूसरी तरफ बकेली, खाड़ा, मानपुर, बरबसपुर, पौड़ी जैसे गांव के लोग सबसे अधिक लाभान्वित होंगे। जहां ग्रामीण मजदूर जो कि चचाई पावर प्लांट में मजदूरी करने आते हैं, उन्हें पुल के अभाव में कई बार नदी के पानी को पार करके आना पड़ता है। इसी तरह नदी किनारे गांव के स्कूली छात्र-छात्राएं चचाई हायर सेकंडरी स्कूल में पढऩे आते हैं। उन्हें वर्षा काल में आने-जाने काफी कठिनाई का सामना करना पड़ता है। नदी पार कर गांव से चचाई की तरफ आने वाले ग्रामीणों को बारिश के दिनों में नाव का सहारा लेना पड़ता है। एक बार का करीब 20 रुपये देने पड़ते हैं। कई बार नाव बंद रहने के कारण मजदूरों, दूध विक्रेताओं और स्कूली छात्रों को 20 किमी अनूपपुर होकर चचाई आना पड़ता है।

210 मीटर लंबा पुल ठेका एजेंसी ने नदी के दोनों किनारों पर पुल बनाने का काम शुरू कर दिया है। नदी में पुल बनने से नदी किनारे स्थित गांव का विकास तेजी से होगा लोगों को रोजगार मिलेंगे और एक स्थान से दूसरे स्थान आने जाने की सहूलियत होगी। पुल बनाए जाने की मांग वर्षों से क्षेत्र के नागरिक करते आ रहे थे लेकिन अब पुल निर्माण में हो रही देरी से हर वर्षाकाल में लोगों को नदी से उस पार जाने की समस्या अब भी बनी हुई है। नदी के बीच का पूरा हिस्सा अभी शेष है। रास्ता निर्माण कार्य धीमी गति से हो रहा है। बताया गया कि सेतु निर्माण विभाग के अधिकारी शहडोल से इस कार्य की निगरानी रख रहे हैं जो नियमित रूप से यहां नहीं आते। इसके कारण पुल निर्माण कार्य में विलंब होता चला जा रहा है।

कोरोना संक्रमण काल में विद्युत बिल राहत से कोई पात्र न हों वंचित- वी किरण गोपाल

प्रीमानसून डीटीआर मेंटेनन्स की देरी पर लगाई फटकार
,
प्रबंध संचालक मप्रपूक्षविवि ने की समीक्षा

अनूपपुर। कोरोना संक्रमण काल में विभिन्न श्रेणा के विद्युत उपभोक्ताओं को शासन द्वारा बिल में दी जा रही राहत कि उपभोक्ताओं को योजनाओं के सम्बंध में जानकारी दें, ताकि वे प्राप्त लाभ के प्रति जागरुक हों। कोई भी पात्र योजनांतर्गत लाभ से वंचित न हो, यह सुनिश्चित करें। मीटर रीडिंग, बिल वसूली के कार्य की प्रगति, विद्युत बिल सम्बंधी समस्याओं के निराकरण हेतु शिविर लगाकर योजनाबद्ध तरीके से निराकरण करें। बुधवार को मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध संचालक वी किरण गोपाल ने अनूपपुर जिले में विद्युत आपूर्ति की स्थिति की समीक्षा के दौरान विद्युत अधिकारियो को निर्देश दिये।

उन्होने अनप्लांड ट्रिपिंग पर नाराजगी व्यक्त करते हुए  सम्बंधित समस्याओं को चिह्नांकित करते हुए त्वरित सुधार कार्यवाही करने के निर्देश दिए। अधोसंरचना सम्बंधी समस्याएँ पर तुरंत अपेक्षित कार्यवाही करें। किसी भी स्थिति में विद्युत सप्लाई में संरचनात्मक अवरोध को स्वीकार नही किया जाएगा।

फीडर वाईज विद्युत आपूर्ति की समीक्षा के दौरान सभी जेई को यह निर्देशित किया कि सप्ताह में कम से कम 2 बार सम्बंधित सब स्टेशन में भ्रमण कर समस्याओं का पूर्व चिन्हांकन कर आपूर्ति में किसी भी प्रकार का बड़ा व्यवधान उत्पन्न होने के पूर्व उनका निराकरण करें। प्रीमानसून मेंटेनन्स की समीक्षा के दौरान डीटीआर मेंटेनन्स कार्य की प्रगति पर डाट पिलाई और इसे शीघ्र ही पूरा करने के निर्देश दिए। इस दौरान विद्युत विभाग के अधिकारियों द्वारा संरचनात्मक समस्याओं से प्रबंध संचालक को अवगत कराया गया जिस पर प्रबंध संचालक ने शीघ्र आवश्यक सहयोग प्रदान करने की बात कही।

कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने बैठक में उपस्थित विद्युत विभाग के अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने को कहा किसी भी स्थिति में बिना पूर्व सूचना के मेंटेनन्स कार्य नही किया जाय। अपरिहार्य कारणो से यदि विद्युत आपूर्ति में बाधा आती है तो उसका समयबद्ध तरीके से निराकरण करें। यदि रिपेयर कार्य में अधिक समय लगने की सम्भावना है तो आमजनो/उपभोक्ताओं को सूचित करें। शासन की मंशानुसार घरेलू उपभोक्ताओं को 24 घंटे विद्युत सप्लाई सुनिश्चित करने हेतु सदैव प्रयासरत रहें। खरीफ को देखते हुए कृषि फीडर की स्थिति अभी से दुरुस्त कर लें। कृषि कार्य में विद्युत उपलब्धता की वजह से व्यवधान नही आना चाहिए। विद्युत सप्लाई सम्बंधी शिकायतों एवं बिल सम्बंधी शिकायतों का शीघ्रता से समाधान किया जाना सुनिश्चित करें। बैठक में मुख्य अभियंता केके अग्रवाल, अधीक्षण अभियंता सीपी सिंह, कार्यपालन अभियंता (एसटीएम) आरके सोनी, कार्यपालन अभियंता अनूपपुर बीके द्विवेदी सहित विद्युत विभाग के स्थानीय अधिकारी उपस्थित रहे।

भाकपा ने पेट्रोलियम पर्दाथो की बढ़ती कीमत के खिलाफ प्रदर्शन कर तहसीलदार को ज्ञापन दिया

अनूपपुर
। देश में डीजल और पेट्रोल की बढ़ती कीमतो के खिलाफ बुधवार को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी वामपंथियों के आवाहन पर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी कोतमा ने प्रदर्शन कर प्रधानमंत्री के नाम तहसीलदार कोतमा को ज्ञापन सौंपा।

भाकपा ने दिये गये ज्ञापन में कहा डीजल पेट्रोल की कीमतो पर शीध्र लगाम लगाने, बढ़ती महंगाई, आंगनबाड़ी सहायिका की दुर्दशा, प्रवासी मजदूरों के साथ भेदभाव , किसानों को खाद और बीज, महिला उत्पीडऩ, बढ़ती बेरोजगारी के साथ 2 से 4 जुलाई तक कोयला खदान में राष्ट्रव्यापी आंदोलन के समर्थन किया। 

उन्होने कहा जब देश में बेरोजगारी चरम पर है किसान और मजदूर आर्थिक तंगी की हालत से गुजर रहे हैं और छोटे व्यापारियों के भी हालत अच्छी नहीं है अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत कम हो गई तो फिर भारत में डीजल और पेट्रोल की कीमत बढऩे का कारण पूछा। भाजपा सरकार 2014 के पहले छाती पीट-पीटकर के और सरकार को कोषती थी। आज वही सरकार लगातार डीजल और पेट्रोल की कीमत पर बढ़ोतरी कर रही है।

इस दौरान भाकपा राज्य परिषद के सदस्य का. विनोद ओगरे, जिला सचिव संतोष केवट, विधानसभा परिषद के सदस्य भाग्वेन्द्र तिवारी,भारतीय महिला फेडरेशन के प्रांतीय उपाध्यक्ष निशा मिश्रा, गीता विश्वकर्मा,सुषमा कैथल सहित कार्यकर्ता शामिल रहे। 


मंगलवार, 30 जून 2020

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के जिला कार्यक्रम प्रबंधक के घर में घुस कर की मारपीट, पांच डॉक्टरों पर आरोप

अधिकारी-कर्मचारी संघ ने कलेक्टर-एसपी को सौंपा ज्ञापन,कार्यवाही की मांग

अनूपपुर। डॉक्टरों को भगवान के रूप में मानते है, लेकिन अनूपपुर में डॉक्टरों का एक अलग ही रूप देखा गया है,  जिला चिकित्सालय के पांच डॉक्टरों ने अपनी दबंगई दिखाते हुए 27 जून को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अनूपपुर जिला कार्यक्रम प्रबंधक के निवास में जबरन घुस कर उनके साथ अपशब्दो का प्रयोग करते हुए मारपीट की साथ अत्याचार निवारण अधिनियम में फंसा देने की धमकी दी। पांच डॉक्टरों द्वारा की गई मारपीट पर 30 जून को संविदा स्वास्थ्य अधिकारी-कर्मचारी संघ अनूपपुर ने कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए चिकित्सकों द्वारा किए जानेलेवा हमला करने के विरूद्घ कार्यवाही की मांग की है। ज्ञापन मे बताया गया कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत कार्यरत संविदा जिला कार्यक्रम अधिकारी जवाहर विश्वकर्मा पर 27 जून की दोपहर जिला चिकित्सालय के डॉ.हेमेन्द्र चौहान, डॉ.केबी प्रजापति, डॉ.अविनाश कुमार, डॉ. राजकुमार गोड़ एवं डॉ.एनपी मांझी द्वारा विभागीय प्रशिक्षण में भोपाल जाने हेतु वाहन को लेकर उनके निज निवास मकान में जबरन घुसकर अपशब्दो का प्रयोग करने लगे तथा मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी।

संविदा अधिकारियों एवं कर्मचारियों के विरूद्घ इस तरह के अवैधानिक कृत्यों के खिलाफ उचित कानूनी कार्यवाही के साथ ही भविष्य में ऐसे कृत्यों की पुनरावृत्ति न हो इस संबंध में आश्वासन चाहते है तथा संविदा में कार्यरत अधिकारियों-कर्मचारियों को बिना किसी डर एवं भय मुक्त वातावरण में शासकीय कार्य संपादित करने हेतु उचित वातावरण देने की मांग कर दोषी पांचो चिकित्सको के विरूद्घ कार्यवाही की मांग की है। कार्यवाही नही होने की स्थिति में संघ आदोलन की बात कही है।

23 हजार क्विं चावल मामले में नान प्रबंधक सतना ने अनूपपुर कोतवाली में एफआईआर के लिए लिखा पत्र

अबतक नहीं मिला कोई पत्र
,
एक दूसरे पर पाले में डाल रहे गेंद

अनूपपुर। सजहा वेयरहाउस से वर्ष 2016-17 के दौरान चोरी हुए लगभग 23 हजार क्विंटल चावल मामले में मप्र स्टेट सिविल सप्लाइज कॉर्पोरेशन लिमिटेड भोपाल (एससीएससी) प्रबंध संचालक द्वारा मई माह में आरएम सतना जारी किए गए नोटिस के बाद आरएम सतना ने जून माह में अनूपपुर कोतवाली थाने में कार्रवाई के लिए शिकायत दर्ज कराया है। जिसमें भोपाल द्वारा जारी पत्र के आधार पर ही कॉर्पोरेशन के केन्द्र प्रभारी रज्जू कोल तथा वेयरहाउसिंग कॉर्पोरेशन के शाखा प्रबंधक वायपी त्रिपाठी तथा सम्बंधित मिलर्स के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराने की बात कही गई है। आरएम सतना(क्षेत्रीय प्रबंधक, मप्र. स्टेट सिविल सप्लाइज कॉर्पो. लिमि.)रवि सिंह ने बताया कि मई माह में भोपाल मुख्यालय से आए पत्र के बाद जून के प्रथम सप्ताह में अनूपपुर कोतवाली थाना में आवेदन किया गया है। जिसमें आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है। मिलर्स में नामों को शामिल नहीं किया गया है। रवि सिंह ने बताया कि मुख्य आरोपियों में कॉर्पोरेशन के केन्द्र प्रभारी रज्जू कोल तथा वेयरहाउसिंग कॉर्पोरेशन के शाखा प्रबंधक वायपी त्रिपाठी ही है। हालंाकि वेयरहाउस ने सजहा गोदाम का इसी चावल प्रकरण में पिछला भुगतान रोक रखा है। लेकिन इसके विपरीत अनूपपुर थाना कोतवाली प्रभारी नरेन्द्र पॉल ने सतना आरएम द्वारा दिए गए आवेदन में अबतक इस सम्बंध में कोई शिकायत नहीं मिलने की जानकारी दी है। उनका कहना है कि अगर डाक द्वारा भी भेजा गया होगा तो कलतक कोई कार्रवाई सम्बंधित शिकायत पत्र नहीं मिले हैं। जिसके बाद अब कार्रवाई को लेकर मामला दबता नजर आने लगा है। जहां एक ओर आरएम सतना आवेदन देने की बात कह रहे है वहीं थाना प्रभारी ने कोई पत्र नहीं मिलने की बात कह एक दूसरे के पाले में गेंद डाल दिया है।

उल्लेखनीय है कि वर्ष 2016-17 के दौरान सजहा वेयरहाउस अनूपपुर में कूटरचित दस्तावेजों से 22573.12 क्विंटल चावल खुर्दबुर्द किया गया था। जिसमें शासन को 6,04,08, 826 रूपए आर्थिक क्षति हुई है। इस पूरे प्रकरण में एससीएससी (मप्र स्टेट सिविल सप्लाइज कॉर्पोरेशन लिमिटेड, भोपाल) प्रबंध संचालक अभिजीत अग्रवाल ने सतना आरएम रवि सिंह को पत्र लिखते हुए आर्थिक क्षति की राशि 6 करोड़ 4 लाख 8 हजार 826 रूपए वसूली केन्द्र प्रभारी रज्जू कोल, तथा वेयरहाउसिंग कॉर्पोरेशन शाखा प्रबंधक वायपी त्रिपाठी तथा सम्बंधित मिलर्स से करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही प्रबंध संचालक ने केन्द्र प्रभारी रज्जू कोल तथा वेयरहाउसिंग कॉर्पोरेशन के शाखा प्रबंधक वायपी त्रिपाठी और सम्बंधित मिलर्स के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराने तथा उन्हें सेवा से पृथक किए जाने के लिए नियमानुसार अनुशासनात्मक कार्रवाई करने निर्देशित किया है। वसूली और कार्रवाई को लेकर राज्य शासन की ओर से जारी 26 सितम्बर 2019, एसीएससी प्रबंध संचालक भोपाल से 6 दिसम्बर 2019, 27 जनवरी 2020, 7 फरवरी 2020 तथा 12 मार्च 2020 को पत्र जारी किया जा चुका है।

क्षेत्रीय प्रबंधक मप्र स्टेट सिविल सप्लाइज कॉर्पोरेशन लिमिटेड, सतना रवि सिंह ने बताया मेरे द्वारा जून के प्रथम सप्ताह में ही अनूपपुर कोतवाली में कार्रवाई सम्बंधित दस्तावेज शिकायत दिए गए हैं। इसमें मुख्य आरोपी विभागीय अधिकारी और मिलर्स है।

थाना प्रभारी कोतवाली अनूपपुर नरेन्द्र पॉल ने बताया कि इस सम्बंध में मुझे कोई शिकायती पत्र नही मिला हैं।  मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

भाजपा से पिछड़ी कांग्रेस,प्रत्याशी को लेकर नहीं बन पा रही बात

विधानसभा उपचुनाव:-

भाजपा के लिए असान नही,दोनो कर रहे जीत का दावा

अनूपपुर। कांग्रेस को छोड़ भाजपा में शामिल होने वाले अनूपपुर विधायक को विधानसभा से त्यागपत्र देकर एक बार फिर जनता के बीच जाकर पहले कांग्रेस के लिए अब भाजपा के लिए मतदाताओं से वोट मांगेगे। वहीं कांग्रेस ने आरोप लगया है कि पैसों की खातिर बिसाहूलाल सिंह ने जनता के वोट को बेच दिया।

मध्यप्रदेश में विधानसभा उपचुनाव को लेकर राजनीतिक दल सक्रिय हो चुके हैं, जिन 24 सीटों को लेकर सियासी दलों के बीच सियासी कश्मकश मची हुई है, उन पर इस बार रोचक मुकबला होने वाला है। सिंधिया समर्थकों की बगावत के बाद इन सीटों पर भाजपा के लिए टिकट वितरण और रूठों का मनाना बेहद कठिन साबित होता नजर आ रहा है। जिसमें अनूपपुर भी शामिल है,जहां उपचुनाव के चलत सियासी सरगर्मी जोरों पर है।

उपचुनाव में भाजपा इस सीट से कांग्रेस से भाजपा में आये बिसाहूलाल सिंह को उम्मीदवार लगभग तय है, जबकि कांग्रेस भी ऐसे उम्मीदवार की तलाश में हो जो बीजेपी के सपनों को चकनाचूर कर सके। कांग्रेस ने बिसाहूलाल सिंह पर क्षेत्र की जनता के साथ धोखा करने का आरोप लगाया और चुनाव में जीत का दावा कर रही है, एक तरफ जहां कांग्रेस इस सीट पर जीत का दावा कर रही है तो वहीं भाजपा का दावा है कि वो इस सीट पर जीत दर्ज करेगी। प्रदेश की सियासत में अनूपपुर विधानसभा सीट का  सियात में अपना अलग महत्व रखती है, कारण मध्य प्रदेश उपचुनाव की दिशा और दशा यहीं से बनी है। अनूपपुर विधानसभा सीट से जीत कर कांग्रेस के पूर्व विधायक बिसाहूलाल ने सबसे पहले कांग्रेस से इस्तीफा देकर कांग्रेस की जड़े खोखली कर दी थीं, जिसके बाद सिंधिया समर्थक 21 विधायकों ने भी कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया और भाजपा के साथ जाकर सरकार बना दी।

बिसाहूलाल सिंह ने कांग्रेस पर अपनी उपेछा का ओरोप लगाते हुए भाजपा का दामन थाम लिया था, लेकिन एक बार फिर उन्हें चुनाव जीतने की चुनौती रहेगी,भाजपा उम्मीदवार बिसाहूलाल चुनाव मैदान में अपनी चालेचल रहे है। वहीं कांग्रेस की तरफ से रमेश सिंह,बिसाहूलाल कुल्हड़, मामता सिंह, विश्वनाथ सिंह,नर्मदा सिंह जैसे कईयों ने उम्मीद पाल रखी है। हालांकि कांग्रेस में दावेदारों की फेहरिस्त लंबी है, ऐसे में राजनीतिक जानकारों का मनना है कि ये चुनाव चेहरों पर नहीं विकास के मुद्दे पर ही लड़ा जाएगा सभी दलों पर विश्वास करने वाली अनूपपुर की जनता ने चुनावी इतिहास में किसी एक दल पर भरोसा नहीं किया और वो भाजपा-कांग्रेस के अलावा दूसरे दलों पर भी विश्वास नही किया है। यही वजह है कि इस सीट पर हर बार रूपरेखा बदलती है, हालांकि इस बार भाजपा-कांग्रेस दोनों के सामने चुनौती है। कांग्रेस में प्रत्याशी को लेकर विरोध के सुर तेज हो गए हैं, ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि आखिर कौन इस सीट पर बाजी मारता है। अभी सीट पर कांग्रेस का रहा दबदबा रहा है।

अनूपपुर विधानसभा सीट 1977 में अस्तित्व में आई जिसके बाद से 2018 तक 10 चुनाव हुए सबसे पहले इस सीट पर जुगल किशोर गुप्ता जनता पार्टी से चुनाव जीतकर विधायक बने थे जबकि 6 बार कांग्रेस से बिसाहूलाल सिंह अनूपपुर सीट पर चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचे. एक बार लक्ष्मी आर्मो एवं दो बार भाजपा की तरफ से रामलाल रौतेल विधायक चुने जा चुके हैं।

जैतहरी के विकाश में बाधा न बन जाये रेलवे अंडर ब्रिज - अनिल गुप्ता

अनूपपुर
। रेलवे द्वारा जैतहरी में अंडर ब्रिज का निर्माण किया जा रहा है लेकिन इसके निर्माण को लेकर आने वाले समय में जनता को परेशानियों के अलावा कुछ हासिल नही होने वाला है भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अनिल गुप्ता ने अनूपपुर कलेक्टर और रेलवे के उच्च अधिकारियों को  लिखे पत्र में कहा कि दक्षिण पूर्व रेलवे के जैतहरी-अनूपपुर रेल सेक्शन में जैतहरी रेलवे फाटक(समपार)बंद कर यातायात हेतु निश्चित ऊचाई सब वे (एल.एच.एस.) का निर्माण किया जा रहा है जो सिंगल बॉक्स का है जिससे यातायात संभव नहीं है अत्यंत संकीर्ण होने से पूर्णत: अनुपयुक्त है जैतहरी रेलवे फाटक से प्रतिदिन हजारों वाहन फोर व्हील-टू व्हील का होता है यह कि एलएचएस निर्मित होने के बाद 24 घंट यातायात पुलिस वन वे ट्राफिक संचालन के लिये नियुक्त करना होगा तथा एम्बुलेंस भी तैनात रखना जरूरी होगा। जैतहरी में निर्माणाधी एलएचएस बॉक्स को डबल लगवाने या आरओबी का निर्माण कराये जाने की बात कहीं है। वर्तमान में निर्माणाधीन एलएचएस रेलवे के धन की बर्बादी तथा जनता के लिये अभिशाप बन जायेगा अनिल गुप्ता ने इस पूरे मामले को लेकर रेलवे विभाग के डीआरएम से दूरभाष पर चर्चा की और पत्र लिखकर भी अवगत कराया है कि समय रहते इस अंडर ब्रिज को सही तरीके से निर्माण कराया जाए जिससे कि आने वाले समय में आवागमन की व्यवस्था शुरू से संचालित हो सके।

संघर्षो से भरा राजनीतिज्ञ जीवन में देखे कई उतार-चढ़ाव, अब उप चुनाव की अग्नि परीक्षा

पूर्व विधायक राम रौतेल जन्म दिवस विषेश:-

अनूपपुर। चिरप्रतिद्वंदी एक ही पार्टी में साथ -साथ हैं बल्कि पूर्व विधायक के कंधों पर बिसाहूलाल को जिताने का दारोमदार है। जिनका जन्म दिवस 1 जुलाई को ५३ वर्ष पूर्ण कर ५४वें वर्ष में प्रवेश करेगें। जिन्होने अपने जीवन में बहुत उतार-चढ़ाव देखे है। जैतहरी के समीप ग्राम चोरभठी में स्व. सोनई राम रौतेल के घर 1 जुलाई 1967 को जन्मे रामलाल रौतेल का प्रारंभिक जीवन अत्यंत गरीबी तथा संघर्षमय तरीके से बीता। खेती - मजदूरी करने वाले सोनई राम के अन्य बच्चों से अलग रामलाल को पढऩे, साफ - सुथरे कपड़े पहनने तथा गाँव की समस्याओं को लेकर संघर्ष करना बहुत पसंद था। तब के अशासकीय तुलसी महाविद्यालय अनूपपुर में पढ़ते हुए उन्होंने विधानसभा चुनाव लड़ा और हार गये। संभवत: यह उनका पहला बड़ा चुनावी अनुभव था। उसके पहले वार्ड सदस्य (1988) निर्वाचित हुए थे। 1992 से 2000 तक वे भारतीय जनता पार्टी के मंडल महामंत्री, मंडल अध्यक्ष, जिलामंत्री भाजयुमो एवं मंडल अध्यक्ष, जिला मंत्री भाजपा रहे। 2002 से 2006 तक वे प्रदेश अजजा मोर्चा के प्रदेश मंत्री, प्रदेश उपाध्यक्ष, प्रदेश अध्यक्ष, 2010 - 13 तक मप्र अजजा आयोग अध्यक्ष, 2014 मे राष्ट्रीय महामंत्री अजजा मोर्चा, एवं 2016 से अभी तक प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा हैं। 2003 व 2013 में वे विधायक रहे। 1998, 2003, 2008, 2013, 2018 में भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी रहे हैं। इन सभी चुनावों में उनका मुख्य मुकाबला बिसाहूलाल सिंह से ही रहा।

अनूपपुर के उप चुनाव जीतने के लिये चुनाव संचालक बनने दो विपरीत धुवों के साथ आ जाने से सब कुछ ठीक होगा यह समय बतायेगा। 1980 से धुर - कांग्रेसी रहे बिसाहूलाल के भाजपाई अवतार से ना केवल कांग्रेस में उनके कट्टर समर्थक रहे लोगों मे भारी नाराजगी है बल्कि स्वत: भाजपा का एक खेमा, जो लगातार बिसाहूलाल तथा उनके समर्थकों के निशाने पर रहा है, वह हतप्रभ है। इन दोनों वर्गों को एक मंच पर लाए बिना बिसाहूलाल की राह आसान नहीं है। भाजपा शीर्ष नेतृत्व को यह तय करना होगा कि बिसाहूलाल की कीमत पर रामलाल एवं उनके समर्थकों के हितों की बलि नहीं चढ़ाई जाएगी। यह थोथा आश्वासन ना होकर, धरातल पर प्रत्यक्ष दिखलाए बगैर भाजपा के मूल सदस्यों को संतुष्ट नहीं किया जा सकता। इसके साथ यह भी तय है कि भाजपा के जमीनी कार्यकर्ताओं को संतुष्ट किये बिना चुनाव जीतने की कल्पना भी नहीं की जा सकती। उप चुनाव में कड़ी परीक्षा रामलाल की भी है। यह चुनाव 2023 या उससे पहले होने वाले विधानसभा चुनाव में अपनी जमीन मजबूत करने का उनके लिये सुनहरा अवसर होगा।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ,संगठन महामंत्री सुहास भगत ने राजेन्द्र शुक्ला, संजय पाठक को अनूपपुर चुनाव प्रभारी बना कर सामान्य मतदाताओं के पिछले गुस्से पर मरहम लगाने की कोशिश की है। 22 सदस्यीय प्रबंध समिति के गठन मे रामलाल को जिस तरह से फ्री हैण्ड दिया गया है, वह भी पार्टी की रणनीति का संकेत दे रहा है।

बिलासपुर-अनूपपुर रेलखंड खोंगसरा एवं भनवारटंक के बीच मालगाड़ी के 23 डिब्बे उतरे पटरी से, यातायात प्रभावित

6 यात्री गाड़ियों को किया रद्द, 9 गाड़ियों का मार्ग किया परिवर्तित एवं 4 बीच रास्ते में रद्द अनूपपुर। बिलासपुर-अनूपपुर रेलखंड के छत्तीसगढ़ के ...