तीसरी बार मिली जिम्मेदारी, वाईपास सड़क, जिला चिकित्सालय एवं फ्लाईओवर निर्माण की प्रथमिकता
अनूपपुर। मध्यप्रदेश की सियासत में कांग्रेस से नाराज होकर भाजपा का दामन थामने वाले अनूपपुर पूर्व विधायक बिसाहूलाल सिंह को आखिरकार 2 जुलाई को शिवराज सिंह चौहान की विस्तारित मंत्रीमंडल में केबिनेट मंत्री के रूप में जगह मिल ही गई। बिसाहूलाल सिंह ने भोपाल में पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। इसके साथ ही बिसाहूलाल के मंत्री बनने के साथ साथ आगामी अनूपपुर विधानसभा उपचुनाव में भाजपा की ओर से उम्मीदवारी का भी दूसरा मौका मिल गया है। बिसाहूलाल के मंत्री बनने के बाद भाजपा खेमें में खुशी की लहर दौड़ गई है। वहीं जिलेवासियों को अब जिले में फिर से विकास होने की आशाएं दिखने लगी है। जिसमें प्रमुख जिला चिकित्सालय के नवीन भवन का निर्माण,फ्लाईओवर एवं शहर के बाहर वाईपास सड़क का बनवाने का होगा।
बिसाहूलाल कांग्रेस के दिग्विजय सिंह शासन काल में पांच विभागों खनिज, पशुपालन और डेयरी, आदिवासी विकास विभाग,पीडब्ल्यूडी और उर्जा विभाग में मंत्री रह चुके हैं। इसके अलावा अनूपपुर विधानसभा में वर्ष 1980 से राजनीति कैरियर की शुरूआत करते हुए कांग्रेस की उम्मीदवारी में विधायक बने थे। जिसके बाद अनूपपुर का अबतक 8 विधानसभा चुनावों में 5वीं जीत हासिल किया था। लेकिन वर्ष 2018 विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज कर वरिष्ठता के आधार पर मंत्री बनाए जाने की उम्मीदों में बार बार सूची से नाम काटे से नाराज हो गए थे। जिसके बाद उन्होंने मार्च में कांग्रेस का साथ छोड़कर विरोध दर्ज करा दिया और बाद में कांग्रेस की सत्ता गिर गई थी। वहीं उपचुनाव में प्रत्याशी के रूप में उम्मीदवारी भी करेंगे। हालांकि विधानसभा उपचुनाव के दौरान बिसाहूलाल सिंह के लिए चुनाव में अपनों साथ रूठे को मनाने की भी चुनौती रहेगी।
पटाखे फोड़, मिठाई खिला जताई खुशी
बिसाहूलाल के केंद्रीय मंत्री बनने पर खुशी में भाजपा कार्यकर्ताओं ने जगह- जगह पटाखे फोड़, मिठाई खिला खुशी का इजहार किया। कार्यकर्ताओं ने बिसाहूलाल को शिवराज टीम में शामिल किया जाना हमारे लिए गर्व की बात कहीं। इस दौरान सांसद हिमान्द्री सिंह, पूर्व विधायक व प्रदेश भाजपा उपध्यक्ष रामलाल रौतेल, अनिल गुप्ता, नरेन्द्र मरावी,सुदामा सिंह, सिद्धार्थ सिंह, मनोज द्विवेदी, रामदास पुरी, शिवरतन वर्मा, जितेन्द्र सोनी उदयसिंह मामा, प्रवीण चौरसिया,चंद्रिका प्रसाद द्विवेदी, हनुमान गर्ग, मनीष गोयनका, गजेंद्र सिंह,प्रदीप यादव, अरुण सिंह, राकेश गुप्ता आदि ने बधाईयाँ दी।
पसान में खुशी की लहर कार्यकर्ताओं ने फोड़े पटाखे बांटी मिठाईयां
पसान नगर पालिका के पूर्व नपाअध्यक्ष राम अवध सिंह ने कहा कि बिसाहूलाल सिंह अनूपपुर जिले के विकास पुरुष हैं उन्होंने अनूपपुर जिले में विकास की गंगा बहाई है और अब उनके मंत्री बन जाने से जिले का तेजी से विकास होगा जिले भर में अनेक महत्वपूर्ण योजनाएं जो रुकी हुई थी उनका प्रारंभ होगी। मंत्री बनने से भाजपा कार्यकर्ताओं में नया उत्साह उमंग का निर्माण हुआ है और इसी उत्साह और उमंग के सहारे आने वाले उपचुनाव में जीत दिलानी है। भाजपा नेता शिवराज दत्त त्रिवेदी, चंद्रभान सिंह,भागीरथी पटेल, अशोक लाल, अजय द्विवेदी, धीरेंद्र सिंह,अनीता चौहान, फूलमती केवट,सचिन जयसवाल, सर्वेश पांडे, शारदा द्विवेदी, अमित शुक्ला सहित सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता खुशी के अवसर पर उपस्थित रहें।