https://halchalanuppur.blogspot.com

शुक्रवार, 7 फ़रवरी 2020

राष्ट्रीय लोक अदालत 8 फरवरी को,13 खण्डपीठों प्रकरणों का होगा निराकरण

अनूपपुरराष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के निर्देशानुसार एवं मप्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के आदेशानुसार 8 फरवरी शनिवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष डॉ.सुभाष कुमार जैन के मार्गदर्शन में नेषनल लोक अदालत का आयोजन जिला मुख्यालय अनूपपुर तथा तहसील मुख्यालय कोतमा एवं राजेन्द्रग्राम न्यायालय परिसर में किया जा रहा है।

जिला विधिक सहायता अधिकारी,जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जितेन्द्र मोहन धुर्वे ने बताया कि लोक अदालत में प्रकरणों के निराकरण के लिए जिला न्यायालय अनूपपुर में 6, तहसील कोतमा में 4 एवं तहसील राजेन्द्रग्राम में 3 खण्डपीठों का गठन किया गया है। इसमे अनूपपुर, कोतमा एवं राजेन्द्रग्राम न्यायालयों में विचाराधीन समझौता योग्य समस्त दाण्डिक, सिविल, विविध, मोटर दुर्घटना दावा, विद्युत अधिनियम, धारा 138 एनआई एक्ट एवं नगर पालिका/नगर परिषद, बैंकों के प्रीलिटिगेशन प्रकरणों का निराकरण आपसी सुलह और समझौते द्वारा किया जायेगा। 

नपा को ग्रापं में बदलने को लेकर प्रदेश सरकार के विरोध में होगा आंदोलन 10 फरवरी को -गौतम

जिले की तीन नगर पारिषद अस्तित्व में आने से पहले होगी खत्म
अनूपपुर जब से प्रदेश में कांग्रेस की सरकार काबिज हुई है तब से जनता के विरोध में लगातार निर्णय लिए जा रहे हैं। पूर्व में भाजपा सरकार द्वारा संचालित तमाम योजनाओं को बंद करके जनता की कमर तोडऩे का काम किया है। झूठे वादे करके सत्ता में आई कांग्रेस सरकार एक के बाद एक जन विरोधी फैसले ले रही है जिसको लेकर आम जनता में भारी गुस्सा है हाल ही में प्रदेश सरकार ने उन तमाम नगर पंचायतों को फिर से ग्राम पंचायत में परिवर्तन करने का प्रस्ताव रखा है जिसे शिवराज सरकार ने बड़े संघर्ष के बाद ग्राम पंचायत से नगर पंचायत का दर्जा देने की पूरी प्रक्रिया पूरी कर दी थी, लेकिन कमलनाथ सरकार उन नगर पंचायतों फिर से ग्राम पंचायत में तब्दील करने का प्रस्ताव लाकर ठीक नहीं किया है, इसका क$डा विरोध किया जाएगा। जिसका परिणाम भुगतने के लिए सरकार को तैयार रहना चाहिए। भारतीय जनता पार्टी अनूपपुर जिला अध्यक्ष बृजेश गौतम ने सरकार के इस प्रस्ताव का कड़ा विरोध करते हुए कहा है 10 फरवरी को दोपहर 2 बजे से जिले के प्रवेश द्वार कहे जाने वाले राजनगर के भगत सिंह चौक में आमसभा और विरोध प्रदर्शन कर सरकार निर्णय लेने की मांग होगी। ज्ञात हो कि अनूपपुर जिले की डोला,डूमर कछार एवं बनगवां ग्राम पंचायत को नगर पंचायत का दर्जा दिया गया था,लेकिन अब सरकार के नये निर्णय में पुन: ग्राम पंचायत बनाने की रणनीति अपनाई जा रही है।

भाजपा जिला अध्यक्ष ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि लगता है मौजूदा कांग्रेस की सरकार चुनाव के भय से भयभीत होकर नई नगर पंचायतों में  चुनाव कराना नहीं चाह रही है। जानती है कि उसकी हकीकत सामने आ जाएगी इसीलिए पूर्व सरकार के फैसले को पलटने की तैयारी में कमलनाथ सरकार लगी हुई है। जब पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कार्यकाल में नई नगर पारिषदो को गजट में लाकर सरकार ने इन नगरीय निकायों को अस्तित्व में ला दिया था, प्रति निकाय 200 करोड़ का बजट दे दिया। वार्डों का परिसीमन प्रारम्भ हो गया था। नई सरकार आने के बाद परिसीमन का काम अधूरा था। वार्डों का विभाजन  हो गया। नई नगर पारिषद पुन: ग्राम पंचायतें हो जाएगी। तब इन 30 नगर पारिषदों के लगभग 9 जिलो में परिसीमन तथा आरक्षण का कार्य पुन: करना होगा। नई तीन नगर पारिषद बनगवां,डोला एवं डूमर कछार के नागरिक भाजपा के नेतृत्व में आंदोलन के लिए विवश हो रहे हैं। जिले का प्रतिनिधि मंडल प्रदेश नेतृत्व के साथ जाकर राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा जाएगा।

सेना भर्ती रैली प्रथम दिवस में 4000 युवा हुए शामिल, 19 फरवरी तक सर्किट अमरकंटक

कलेक्टर ने हरी झंडी दिखाकर शुभकामनाओं के साथ भर्ती रैली का किया शुभारंभ
अनूपपुर। भर्ती रैली में सैनिक लिपिक,स्टोर कीपर, सैनिक ट्रेड्स मैन, सैनिक नर्सिंग, सहायक पशु चिकित्सा एवं सैनिक तकनीकी के पदों भर्ती रैली 7 से 19 फरवरी तक सर्किट हाउस अमरकंटक के पीछे स्थित मैदान में आयोजित की जा रही है।
रैली के प्रथम दिवस 7 फरवरी को अनूपपुर, सतना, बालाघाट,नरसिंहपुर जिलो के लगभग 4000 प्रतिभागियों का मानसिक एवं शारीरिक परीक्षण कर दस्तावेजों की जाँच की गई। कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर द्वारा प्रतिभागियों को हरी झंडी दिखाकर भर्ती रैली का शुभारम्भ किया गया। रैली में मेजर भूपिंदर सिंह, कर्नल पी.चक्रवर्ती समेत भारतीय सेना के अधिकारी एवं सहायक स्टाफ कार्यपालिक मजिस्ट्रेट शशांक शेंडे, क्षेत्र संयोजक जनजातीय कार्य विभाग एसके वाजपेयी, सहायक यंत्री पीडबल्यूडी पंकज बागरी तथा रैली के व्यवस्थित आयोजन हेतु नियुक्त शासकीय अधिकारी उपस्थित रहे।

इस भर्ती में कटनी, बालाघाट, सीधी, सिंगरौली, जबलपुर, उमरिया, सतना, अनूपपुर, मण्डला, नरसिंहपुर, सिवनी, शहडोल, डिण्डौरी एवं रीवा जिलों के वह युवा ही भाग ले सकते हैं जिन्होंने अपना ऑनलाइन आवेदन पंजीकरण की प्रक्रिया निर्धारित अवधि में पूर्ण की हो। आवेदकों को भर्ती रैली स्थल पर एडमिट पंजीकरण, एडमिट कार्ड व अन्य दस्तावेजों के साथ भर्ती स्थल पर एडमिट कार्ड में निर्धारित तिथि एवं समय पर रिपोर्ट करना आवश्यक है।

पंच, सरपंच,जनपद अध्यक्ष तथा जिला पंचायत सदस्य निर्वाचन क्षेत्रों के आरक्षण कार्यवाही संपन्न

अनूपपुर त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2020 के अंतर्गत शासन द्वारा जारी आरक्षण के निर्धारित कार्यक्रम अनुसार ग्राम पंचायतों के पंचों, सरपंचों, जनपद पंचायतों के सदस्य निर्वाचन क्षेत्रों एवं अध्यक्ष तथा जिला पंचायत सदस्यों के निर्वाचन क्षेत्रों के आरक्षण की कार्यवाही शुक्रवार को की गई है। कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने बताया है कि जिले के विकासखंड अनूपपुर, जैतहरी, कोतमा, पुष्पराजगढ के कुल 281 ग्राम पंचायतों के 4519 पंच वार्डों के आरक्षण की कार्यवाही की गई है। जिसके अनुसार 329 अनुसूचित जाति वर्ग के लिए, 3005 अ.ज.जा., 297 अ.पि.व., 938 अनारक्षित(सामान्य), 221 अ.जा.(महिला),1555 अ.ज.जा.(महिला),180 अ.पि.व.,355 अनारक्षित सामान्य (महिला) का आरक्षण किया गया है।
49 ग्राम पंचायत सरपंच का आरक्षण
विकासखंड अनूपपुर के 49 ग्राम पंचायतों के सरपंच पद का आरक्षण अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए किया गया है, जिनमें 25 पद महिला अ.ज.जा. वर्ग के लिए आरक्षित किया गया है। इसी तरह जैतहरी के 82 ग्राम पंचायतों को अ.ज.जा. वर्ग के लिए आरक्षित किया गया है, जिनमें 41 पद महिला अ.ज.जा.के लिए आरक्षित किया गया है। कोतमा जनपद के 31 ग्राम पंचायतों के 31 पदों को अ.ज.जा.वर्ग के लिए आरक्षित किया गया है, जिनमें 16 पद महिला अ.ज.जा. वर्ग के लिए आरक्षित किए गए हैं, इसी तरह पुष्पराजगढ़ विकासखंड की 119 ग्राम पंचायतों के पद अ.ज.जा. वर्ग के लिए आरक्षित किए गए हैं, जिनमें 60 पद महिला अ.ज.जा. वर्ग के लिए आरक्षित किए गए हैं। इस तरह जिले की कुल 281 ग्राम पंचायतों को अ.ज.जा. वर्ग के लिए आरक्षित करते हुए 142 पद महिला अ.ज.जा. वर्ग के लिए आरक्षित किए गए हैं।
जनपद पंचायतों के निर्वाचन क्षेत्रों का आरक्षण
जनपद पंचायत अनूपपुर के लिए निर्धारित 17 जनपद पंचायत निर्वाचन क्षेत्रों के प्रवर्गवार आरक्षण की स्थिति निम्नवत है। 2 पद अ.जा., 9 पद अ.ज.जा., 2 पद अ.पि.व., 4 पद अनारक्षित सामान्य घोषित किए गए हैं। जिनमें 9 निर्वाचन क्षेत्र को महिला वर्ग के लिए आरक्षित किया गया है, जिनमें 1 अ.जा., 5 अ.ज.जा., 1 अ.पि.व., 2 अनारक्षित सामान्य महिलाओं के लिए आरक्षित किया गया है। इसी तरह जनपद पंचायत जैतहरी के 25 जनपद पंचायत निर्वाचन क्षेत्रों में 2 पद अ.जा., 13 पद अ.ज.जा., 4 पद अ.पि.व., 6 पद अनारक्षित सामान्य का आरक्षण किए गए हैं, जिनमें 13 पदों पर महिलाओं के लिए आरक्षित किए गए हैं, जिसके अनुसार 1 पद अ.जा.,7 पद अ.ज.जा., 2 पद अ.पि.व., 3 पद अनारक्षित सामान्य के लिए आरक्षित किया गया है। जनपद पंचायत कोतमा के 10 जनपद पंचायत निर्वाचन क्षेत्रों में 1 पद अ.जा., 5 पद अ.ज.जा., 2 पद अ.पि.व., 2 पद अनारक्षित सामान्य के लिए आरक्षित किया गया है, जिसमें ५ पद महिलाओं के लिए आरक्षित है, इसमे 3 पद अ.ज.जा., 1 पद अ.पि.व.,1 पद अनारक्षित सामान्य महिला के लिए आरक्षित किया गया है। जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ के 25 जनपद पंचायत निर्वाचन क्षेत्रों में 2 पद अ.जा., 20 पद अ.ज.जा., 3 पद अनारक्षित सामान्य का आरक्षण किया गया है, जिनमें 13 पद महिलाओं के लिए आरक्षित किए गए हैं, जिनमें 1 पद अ.जा.,10 पद अ.ज.जा., 2 पद अनारक्षित सामान्य के लिए आरक्षित किया गया है। इस तरह जिले के चारों विकासखंडों के 77 जनपद पंचायत निर्वाचन क्षेत्रों में 7 पद अ.जा., 47 पद अ.ज.जा., 8 पद अ.पि.व., 15 पद अनारक्षित सामान्य के लिए आरक्षित किए गए हैं, जिनमें 40 पद महिलाओं के लिए आरक्षित हैं, जिनमें 3 पद अ.जा., 25 अ.ज.जा., 4 पद अ.पि.व., 8 पद अनारक्षित सामान्य के लिए आरक्षित किए गए हैं।
जनपद अध्यक्ष पद आरक्षण
जिले के 4 जनपद पंचायतों के लिए आरक्षण की स्थिति अनुसार चारों पद अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए आरक्षित किए गए हैं। जिनमें 2 पद महिलाओं के लिए आरक्षित किया गया है। जनपद पंचायत कोतमा एवं जैतहरी को अ.ज.जा. मुक्त तथा जनपद पंचायत अनूपपुर एवं पुष्पराजगढ़ अ.ज.जा. महिला पद आरक्षित किया गया है।
जिला पंचायत निर्वाचन क्षेत्र आरक्षण

जिला पंचायत अनूपपुर के कुल 11 निर्वाचन क्षेत्रों में 1 पद अ.जा. के लिए, 6 पद अ.ज.जा. वर्ग के लिए, 1 पद अ.पि.व. के लिए तथा 3 पद अनारक्षित वर्ग के लिए आरक्षित किए गए हैं। जिनमें 3 पद अ.ज.जा. महिला, 1 पद अ.पि.व. महिला, २ पद अनारक्षित घोषित किए गए हैं। आरक्षण की अधिसूचना अनुसार जिला पंचायत सदस्य निर्वाचन क्षेत्र क्र. 1 को अ.जा. वर्ग के लिए, क्षेत्र क्र. 11, 9, 10, 8,5, 4 को अ.ज.जा. वर्ग के लिए, अ.पि.व. के लिए निर्वाचन क्षेत्र क्र. 7 तथा अनारक्षित निर्वाचन क्षेत्र क्र. 2, 3 एवं 6 बनाए गए हैं। महिलाओं के लिए आरक्षण के तहत निर्वाचन क्षेत्र क्र. 4, 9, 10 को अ.ज.जा. के लिए, निर्वाचन क्षेत्र क्र. 7 को अ.पि.व. के लिए तथा निर्वाचन क्षेत्र क्र. 2 एवं 6 को अनारक्षित घोषित किया गया है। त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2020 के तहत मध्यप्रदेश पंचायत राज एवं ग्राम स्वराज अधिनियम 1993 की धाराओं के तहत किए गए निर्वाचन क्षेत्रों के आरक्षण के संबंध में संबंधित जनपद पंचायतों तथा जिला पंचायत कार्यालय से विस्तृत जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

गुरुवार, 6 फ़रवरी 2020

कायाकल्प में अपनी ही टीम के निरीक्षण बाद अंकों पर संचालनालय ने जताई शंका

जिला चिकित्सालय का शुक्रवार को दो डॉक्टरो की टीम फिर करेगी निरीक्षण
अनूपपुर भोपाल ने अपनी ही टीम के अंकों पर शंका जाहिर करते हुए पुन:निरीक्षण कराने के निर्देश दिए हैं। इसके लिए अब जबलपुर की टीम भोपाल की विशेष जांच टीम के रूप में 7 फरवरी को पुन:जिला चिकित्सालय के कायाकल्प का निरीक्षण करेगी। गत 23 जनवरी को भोपाल की ओर से रीवा से आई जांच टीम ने निरीक्षण किया था। जिला प्रशासन की अगुवाई में जिला चिकित्सालय में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए 60 लाख की लागत से पिछले तीन माह में कायाकल्प के प्रावधानों के अनुरूप बदली काया को भोपाल जांच टीम द्वारा दिए गए अंकों पर अब संचालनालय भोपाल ने आपत्ति जताई है।
शुक्रवार को क्वालिटी एश्योंरेंस एवं कायाकल्प की प्रशिक्षित टीम के असेसनर के रूप में डॉ.नीरज निगम एवं डॉ.संजय मिश्रा रहेंगे। बताया जाता है कि इससे पूर्व जांच टीम में डॉ.महेन्द्र श्रीवास्तव तथा डॉ.हेमंत अग्रवाल ने जिला चिकित्सालय के पदाधिकारियों के साथ निरीक्षण करते हुए विभागों में कार्यरत कर्मचारियों से कार्य को लेकर उनसे पूछताछ की थी। जांच टीम अधिकारियों ने अपने निरीक्षण में जिला चिकित्सालय में बदली गई काया पर संतोष जाहिर करते हुए व्यवस्थाओं पर संतुष्टि जताई थी। साथ ही कहा था कि यह अपने आप में बड़ी उपलब्धि है। कम समय में एक सीएचसी की पुरानी बिल्डिंग को जिला चिकित्सालय में परिणत कर आधुनिक व्यवस्था में तब्दील करना बड़ी चुनौती थी, बावजूद जिला प्रशासन के सहयोग व स्वास्थ्य अधिकारियों की टीमवर्क ने बेहतर कार्य किया है जो प्रशंसनीय है। इससे पूर्व 21 जनवरी को शहडोल की टीम ने जिला चिकित्सालय की कायाकल्प का प्री मूल्यांकन कर कमियों को दूर करने के निर्देश दिए थे। संचालनालय का कहना है कि इससे पूर्व 4 माह में जिला अस्पताल की ऐसी स्थिति नहीं थी, और जांच टीम द्वारा जो अंक दिए गए हैं यह आश्चर्य की बात है। इसकी जांच परख के उपरांत ही जिला अस्पताल को दिए गए अंको पर सहमति बनेगी। संचालनालय को आशंका है कि जिला अस्पताल में इतना कायाकल्प नहीं हुआ है जितना टीम द्वारा अंक दिया गया है। वहीं भोपाल द्वारा दोबारा जांच निरीक्षण के दिए निर्देश में कलेक्टर डॉ. चंद्रमोहन ठाकुर ने गुरूवार को जिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया। इस दौरान परिसर के नेत्र विभाग, डॉक्टर कक्ष, नि:शुल्क दवा वितरण केन्द्र, ड्रेसिंग रूम, मरीज भर्ती वार्ड, नर्स स्टाफ रूम, सुविधाघर, मेटरनिटी विंग, ऑपरेशन थियेटर, टीबी वार्ड, सिकलसेल वार्ड, एसएनसीयू वार्ड,पेड्रियाट्रिक वार्ड, महिला वार्ड सहित मर्चुरी थियेटर व ट्रामा सेंटर बिल्डिंग में संचालित पोषण पुर्नवास केन्द्र का निरीक्षण किया। जहां मरीजों ओटी कक्ष के सामाने भर्ती वार्ड में मरीज के बिस्तर पर पुराने दिन के चादर बिछे पाने पर नोडल अधिकारी को फटकार लगाई। साथ ही समस्त नोडल अधिकारियों को अपनी जिम्मेदारियों के अनुसार ही जिला चिकित्सालय की व्यवस्थाओं को बनाए रखने के निर्देश दिए। इस मौके पर कायाकल्प नोडल अधिकारियों की समीक्षा बैठक लेते हुए बताया कि पूर्व की टीम द्वारा लगभग शत प्रतिशत अंक के आसपास अंक प्रदान किए गए थे, जिसपर शासन को अंकों को लेकर आपूर्ति है और इसी शक को दूर करने पुन: निरीक्षण करना चाहती है। इसके लिए जिला चिकित्सालय की व्यवस्थाओं के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को निर्वहन करते हुए कायाकल्प के प्रावधानों के अनुरूप व्यवस्थाएं बनाए रखें। 

अन्नपूर्णा वेयर हाउस कोतमा से राजेन्द्रग्राम पहुंच रहा जहरीला व कीड़ेयुक्त चावल की खेप

पुष्पराजगढ़ के 121 शासकीय दुकानो से 56 हजार अंत्योदय व प्राथमिकता परिवारो को होगा वितरित
अनूपपुर शासकीय उचित मूल्य की दुकानो के माध्यम से गरीबो को मिलने वाले खाद्यान्न में अब विभाग एवं मिलरो द्वारा डाका डालकर कीड़ायुक्त चावल राजेन्द्रग्राम वेयर हाउस से पीडीएस गोदामो में भेजने की तैयारियां की जा रही है। लगातार गुणवत्ता विहीन व अमानक चावल गरीबो को मिलने पर जनपद अध्यक्ष पुष्पराजगढ़ हीरा सिंह श्याम ने 6 फरवरी को एसडीएम पुष्पराजगढ़ को लिखित शिकायत कर गरीबो को वितरित किए जा रहे कीड़ायुक्त चावल पर रोक लगाते हुए कार्यवाही की मांग की है, कार्यवाही नही होने की दशा में पुष्पराजगढ़ जनपद अध्यक्ष  ने तीन दिवस के बाद धरना प्रदर्शन किए जाने की चेतावनी भी दी है। जानकारी के अनुसार अब तक अन्नपूर्णा वेयर हाउस से 7 हजार 598 बोरी में 3754.09 क्विंटल कीड़े युक्त जहरीला चावल की खेप वेयर हाउस राजेन्द्रग्राम में पहुंचाई जा चुकी है। पुष्पराजगढ़ में संचालित 121 उचित मूल्य की दुकानो के माध्यम से अंत्योदय व प्राथमिकता वाले 56 हजार हितग्राही परिवार को वितरण किया जाएगा। जबकि चावल का वेयर हाउस प्रबंधक ने कीड़ेयुक्त व अमानक पाते हुए पंचनामा तैयार कर संबंधित विभाग को लिखित सूचना भी दी जा चुकी है।

नागरिक आपूर्ति विभाग,जिला खाद्य एवं आपूर्ति विभाग, वेयर हाउस एवं मिलर द्वारा मिलकर जमकर खेल खेला जा रहा है। मिलर धान मिलिंग में शासन के तहत निर्धारित मापदंडो का उपयोग न करते हुए गुणवत्ता विहीन चावल को गोदामो में बिना जांच के रख दिया गया। गोदाम प्रभारी द्वारा किसी तरह का ध्यान न देने से चावल में कीड़े लग गए, विभाग ने कीड़ो को मारने के लिए चावल के स्टेको को दवाईयों का छिड़काव किया, जहां अधिक मात्रा में डाली गई दावा से कीड़े तो मर गए, लेकिन चावल में जहरीली दवाईयों का प्रभाव भी बढ़ गया है। जिसके बाद अमानक चावल को संबंधित विभागो एवं मिलरो की मिलीभगत कर उसे खपाने के लिए जिले के सबसे बड़ी जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ को चुना।
जानकारी के अनुसार अमानक व गुणवत्ता विहीन के साथ कीड़े युक्त चावल की मिलिंग ऑयसा राईस मिल खोडऱी, अन्नपूर्णा राईस मिल जोगीटोला एवं अब्दुल वाहिद राईस मिल कोतमा का नाम सामने आया है। मिलरो ने नॉन के क्वालिटी निरीक्षको से सांठगांठ कर अमानक स्तर का चावल निजी गोदाम को किराए से लेकर भर लिया गया है। पुष्पराजगढ़ जनपद के चावल की कमी को देखते हुए विभाग ने भी इनका साथ देते हुए उसे राजेन्द्रग्राम वेयर हाउस में पहुंचाया जा रहा है।
कीट युक्त एवं आमनक चावल अन्नपूर्णा वेयर हाउस कोतमा से एलआरटी के माध्यम से राजेन्द्रग्राम पहुंचने पर म.प्र.स्टेट सिविल सप्लाईज कॉर्पोरेशन अनूपपुर के प्रबंधक के नाम २१ जनवरी को पत्र माध्यम से दी थी, जिस पर उन्होने चावल की क्वालिटी निम्र स्तर के साथ-साथ कीटयुक्त चावल होना बताया था, और चावल पंचनामा तैया किया गया था, जिसमें अन्नपूर्णा वेयर हाउस कोतमा से आए चावल जिसमें जिंदा कीड़े में मौजूद होने का लेख किया गया था साथ ही गरीबो को वितरण करने के लिए पुष्पराजगढ़ के पीडीएस गोदामो में चावल भेजने के लिए भी चावल नही होने की बात कही,21 जनवरी को ट्रक क्रमांक एमपी 18 एच 4737 में 700 बोरी वजन 342.54 क्विंटल, एमपी 18 एच 7788 में 700 बोरी वजन 345.79 क्विंटल, एमपी 18 जीए 2888 में 600 बोरी वजन 294.62 क्विंटल तथा एमपी 18 एच ६६८८ में 700 बोरी वजन 342.79 क्विंटल तथा 13 जनवरी को 1898 बोरी वजन 938.35 क्विंटल एवं 20 जनवरी को 300 बोरी में 1490.05 क्विंटल जमा किया गया। 
अन्नपूर्णा राईस मिल कैम्पस के अंदर गोदाम
अन्नपूर्णा राईस मिल जोगीटोला कैम्पस के अंदर ही नॉन ने गोदाम वेयर हाउस कोतमा द्वारा किराए से लिया है, जिसपर जिले के मिलरो जिनमें अन्नपूर्णा राईस मिल, ऑयसा राईस मिल खोडऱी तथा अब्दुल वाहिद राईस मिल द्वारा द्वारा उपार्जित धान की मिलिंग कर अमानक चावल को गोदाम को भर दिया गया। जहां अब अमानक व गुणवत्ता विहीन चावल को खपाने के फेर में इन मिलरो का साथ जिला खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी विपिन पटेल, नॉन के प्रबंधक आर.बी.तिवारी ने मिलकर अब खपाने के प्रयास में चावल को पुष्पराजगढ़ पहुंचाया जा रहा है।
खाद्य एवं औषधि विभाग से उठी जांच की मांग
राजेन्द्रग्राम में पहुंच रहे कीटयुक्त एवं अधाधुंध जहरीली दवाईयो के छिड़काव से जहां अब चावल पूरी तरह से जहरीला हो गया, जिस पर जिला खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी एवं नॉन प्रबंधक इसे गरीबो में वितरण कर गरीबो की जान से खिलवाड़ करने में लगे हुए है। कोतमा वेयर हाउस से राजेन्द्रग्राम वेयर हाउस पहुंच रहे एलआरटी चावल की जांच नॉन प्रबंधक, नॉन के क्वालिटी निरीक्षक व जिला खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी से न कराकर सीएमएचओं कार्यालय के खाद्य एवं औषधि विभाग से जांच कराने की मांग की जा रही है।
इनका कहना है
इस संबंध में हमने चार बार जिला खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी को प्रतिवेदन दिया गया है, लेकिन अब तक वहां से कोई निर्देश प्राप्त नही हुए है।
कुंजन सिंह, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी राजेन्द्रग्राम


विद्युत उत्पादन कर्मचारी संघ ने विस की सरकारी उपक्रमों संबंधी समिति को सौंपा ज्ञापन

चचाई। भारतीय मजदूर संघ व म.प्र.बिजली कर्मचारी महासंघ से संबद्ध म.प्र.विद्युत उत्पादन कर्मचारी संघ ने प्रदेश महामंत्री श्रीनिवास मिश्रा के नेतृत्व में शासकीय उपक्रम समिति सभापती लक्षमण सिंह व सदस्य जालम सिंह पटेल अमरकंटक ताप विद्युत केन्द्र के प्रवास पर बिजली कर्मचारियों की समस्याओं का ज्ञापन सौपा। जिसमें चचाई ताप विद्युत गृह में प्रस्तावित 660 मेगावट की नवीन इकाई स्थापित करने,1 जुलाई 2019 लंबित महंगाई भत्ता लागू करने, 6वें,7वें वेतनमान की विसंगती दूर करने, कंपनी कैडर के कर्मचारियों को प्रशिक्षण अवधि का एक इंक्रीमेंट,पूर्व की तरह उच्चशिक्षा डिप्लोमा प्राप्त कर्मचारियों को कनिष्ठ अभियंता के पद पर पदस्थ करने,कैशलेस स्वास्थ्य बीमा योजना लागू करने की मांग की।

ताप विद्युत गृह चचाई का विधानसभा समिति ने किया निरीक्षण

सीएसआर मद का जनहित में उपयोग के दिए निर्देश
अनूपपुरमध्यप्रदेश विधानसभा की सरकारी उपक्रमों संबंधी समिति अध्ययन दौरा के तहत बुधवार शाम अनूपपुर पहुंच गुरूवार को अमरकंटक ताप विद्युत गृह चचाई का निरीक्षण एवं अधिकारियों से चर्चा की। समिति के सभापति लक्ष्मण सिंह, सदस्य नीना विक्रम वर्मा,जालम सिंह पटेल, संजय यादव,बहादुर सिंह चौहान ने अमरकंटक ताप विद्युत गृह के अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर विधायक अनूपपुर बिसाहूलाल सिंह, कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर,जिला योजना समिति के सदस्य जयप्रकाश अग्रवाल, ताप विद्युत गृह के मुख्य अभियंता एन.के.तिवारी सहित जिम्मेदार अधिकारी उपस्थित रहे। समिति के सभापति लक्ष्मण सिंह एवं सदस्यों को अमरकंटक ताप विद्युत गृह की वर्तमान स्थिति से अवगत कराते हुए ताप गृह के अधिकारियों ने विद्युत गृह के इतिहास, प्रचलित इकाई, तकनीकी डाटा, उत्पादन आंकडे, कोयले की आपूर्ति के संबंध में जानकारी उपलब्ध कराई।
सभापति ने सीएसआर(औद्योगिक सामुदायिक सामाजिक दायित्व) के तहत पेयजल, विद्युत, सड़क एवं शैक्षणिक तथा आंगनबाड़ी केन्द्रों के सुविधा विस्तार के लिए मद का बेहतर उपयोग करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि स्थानीय विधायक से परामर्श कर सीएसआर का उपयोग होना चाहिए।

विधायक अनूपपुर ने बताया कि ताप विद्युत गृह चचाई में 40 वर्ष पूर्व 30 मेगावाट की 2 यूनिट को स्थापित किया गया था जो सतत् उत्पादन कर अपना उपयोगी कार्यकाल 25 वर्षों से अधिक समय पूर्व करने के पश्चात् वर्ष 2009 को इकाई का परिचालन समाप्त कर दिया गया। वर्तमान में 210 मेगावाट की 1 यूनिट कार्यरत है जो उनके ही प्रयासों से स्थापित की गई थी। उन्होंने कहा कि अमरकंटक ताप विद्युत गृह चचाई में 660 मेगावाट की नवीन विद्युत इकाई के निर्माण के प्रयास तेजी से किए जा रहे हैं। परियोजना की अनुमानित लागत 4665.87 करोड़ आंकी गई है। नई इकाई के लिए सतत् प्रयासरत है। उन्होंने सीएसआर मद से अस्पताल,स्मार्ट क्लास के संचालन, सड़क, पानी व आंगनबाड़ी केन्द्रों को दुरूस्त करने के लिए ताप विद्युत गृह के अधिकारियों से अपेक्षा की। विधायक ने पावर प्लांट में कार्यरत ठेका मजदूरों के शोषण का मुद्दा उठाते हुए प्रबंधन से मजदूरों को निर्धारित मजदूरी दर का भुगतान कराने को कहा। साथ ही निर्धारित मजदूरी दर का भुगतान न करने वाले ठेकेदारों के विरूद्घ कार्यवाही करने की बात कहीं।

बुधवार, 5 फ़रवरी 2020

पूर्व सहायक आयुक्त आदिवासी विभाग को पीएस भोपाल ने किया निलम्बित

पूर्व मामलों सहित हाल के दिनों में विभाग में हुए विवाद में की गई कार्रवाई

अनूपपुरकलेक्टर कार्यालय(आदिवासी विकास विभाग) अनूपपुर में सहायक आयुक्त की कुर्सी पर अपना वर्चस्व और शासन के द्वारा जारी किए गए स्थानांतरण आदेश के विरूद्ध अपना कार्यभार ग्रहण नहीं करने के मामले में मप्र आदिम जाति कल्याण विभाग मंत्रालय प्रमुख सचिव दीपाली रस्तोगी ने 5 फरवरी को आदेश जारी कर पीएन चतुर्वेदी सहायक आयुक्त वर्तमान अनूपपुर को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया है। साथ ही निलबंन की अवधि में इनका मुख्यालय सम्भागीय कार्यालय जबलपुर किया है। आदेश में कहा गया है कि राज्य शासन द्वारा पीएन चतुर्वेदी सहायक आयुक्त वर्तमान अनूपपुर को 6 दिसम्बर 2019 को सहायक आयुक्त बड़वानी के पद पर पदस्थापित किया गया था। लेकिन आजतक पीएन चतुर्वेदी द्वारा अपना कार्यभार ग्रहण नहीं किया गया है। जो शासनदेशों के अवहेलना की श्रेणी में आता है। इस कदाचार के फलस्वरूप पीएन चतुर्वेदी को तत्काल प्रभाव से निलम्बित किया जाता है। 

घने कोहरे ने रोकी रफ्तार,बारिश के बाद हवाएं हुई नम

रात से लेकर दोपहर तक रहा कोहरे का असर, सड़कें रही सूनी

अनूपपुर उत्तर भारत में हुई बर्फबारी और सर्द हवाओं का असर मध्यप्रदेश की पूर्वी सीमा अनूपपुर जिले को भी प्रभावित किया है, जहां मकर संक्रांत के उपरांत ठंड समाप्ति की सम्भावनाएं जताई जा रही थी। लेकिन अचानक बंगाल की खाड़ी में बने निम्न हवा के दबाव में मंगलवार को दिनभर हुई बारिश और पूर्व से बह रही बर्फीली हवाओं के थपेड़े बाद ठंड ने पुन:वापसी बना ली है। मंगलवार की सुबह बदले मौसम के मिजाज में दिनभर रिमझिम बारिश की बौछार गिरती रही। वहीं शाम को कोहरे की सफेद चादर ने शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों को अपनी आगोश में सिमेट लिया। जिसके कारण शाम से छाने वाला कोहरा रात को अधिक घना और गहरा को गया। आलम यह रहा है कि कोहरा अगले दिन सुबह से लेकर दोपहर तक हावी रही।
दोपहर को नागरिकों व वाहन चालकों ने राहत महसूस की। सुबह न्यून विजिबिलिटी होने के कारण सड़कों पर 10 मीटर का फासला भी स्पष्ट नजर नहीं आ रहा था। अनूपपुर जिला मुख्यालय की सभी सड़कें वीरान पड़ी थी। सड़कों पर एक्का दुक्का वाहनों की आवाजाही हो रही थी। कोहरे के कारण लोगों का चहल-पहल भी नाममात्र रहा। कोहरे का असर रेलवे स्टेशनों और बस परिवहन पर भी दिखने को मिला, जहां प्लेटफार्म से लेकर पटरी तक धुंधली नजर आ रही थी। बसों के साथ ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित मानी गई है। यह स्थिति सुबह 6 बजे से लेकर दोपहर 12 बजे तक बनी रही। इसके बाद आसमान से सूरज की किरणों ने धरती पर सुनहरी धूप डाला, लेकिन ठंड और हवाओं के कारण खिली धूप भी नरम नजर आई। हालांकि ठंड का यह प्रभाव मंगलवार की सुबह बारिश होने के साथ महसूस की जाने लगी थी। लेकिन जैसे जैसे शाम और रात बढऩे लगी कड़ाके की ठंड ने लोगों को घरों में ही रहने को मजबूर किया। बुधवार को दिन का अधिकतम तापमान 23 डिग्री तो रात का न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया।
अधीक्षक भू-अभिलेख विभाग अधिकारी एसएस मिश्रा का कहना है कि उत्तर भारत में हुई बर्फबारी और सर्द हवाओं के कारण यहां के मौसम में यह बदलाव आया है। अभी कोहरे से राहत नहीं मिलेगी
, आसमान पर भी हल्की बादल छाए हुए हैं, बारिश की सम्भावना जताई जा रही है। अगर बारिश होगी तो मौसम में ठंड का प्रभाव अधिक बढ़ जाएगा, कोहरे से थोड़ी राहत मिलेगी। फिलहाल घने कोहरे से बुधवार को जिलेभर का जनजीवन प्रभावित रहा। 

कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी बघेल को किया अटैच,आदेश जारी

अनूपपुर जिला शिक्षा कार्यालय अनूपपुर में अधिकारी कक्ष में दो अधिकारियों द्वारा अपनी नेम प्लेट और पदस्थापना को प्रदर्शित कर विभाग प्रमुख की प्रस्तुत की जा रही दावेदारी में 5 फरवरी को कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी यूके बघेल को कलेक्ट्रेट कार्यालय अटैच किया है। कलेक्टर ने बताया कि शिक्षा विभाग कार्यालय में वर्तमान में डीएस राव को विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है,जबकि वित्तीय अधिकारी अपर कलेक्टर को सौंपा गया है। जिससे विभाग में यूके बघेल खाली थे, जिन्हें कार्यालय अटैच किया गया है।

पत्नी पर टंगिया से वार कर हत्या करने वाला आरोपी पति गिरफ्तार

अनूपपुर31 जनवरी को पति ने अपनी पत्नी पर टंगिया से हमला कर मौत के घाट उतार कर मौके से फरार आरोपी छोटेलाल बैगा पिता समय लाल बैगा 35 वर्ष निवासी लखनपुर को पुलिस ने 5 फरवरी को गिरफ्तार करते हुए आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया।
जानकारी के अनुसार बहोरी लाल बैगा पिता भागवली बैगा निवासी वार्ड क्रमांक 13 पुरानी बस्ती जैतहरी ने थाना जैतहरी में शिकायत में बताया की दामाद छोटेलाल बैगा दो दिन पहले मेरी पुत्री दुवसिया बाई को लेने आया था तब मेरी पुत्री से वाद-विवाद करता था, 31 जनवरी को सुबह 5 बजे मै नदी चला गया था 8 बजे लौटने पर मेरी पुत्री दुवसिया बाई कमरे में मृत अवस्था में मिली, जिसके सिर से खून बह रहा था, मेरा दामाद सिर पर टगियां मार कर हत्या कर मौके से फरार हो गया। शिकायत पर पुलिस ने अपराध कायम करते हुए विवेचना में जुट गई तथा आरोपी की तलाश प्रारंभ कर दी। पुलिस ने 5 फरवरी को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं हत्या के आरोपी को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी जैतहरी के.एस. ठाकुर, उपनिरीक्षक एच.एस.शुक्ला, उपनिरीक्षक हरिशंकर शुक्ला, मीना आर्मो,पूरन लिल्हारे,प्रधान आरक्षक कोमल अरजरिया, आरक्षक शैलेन्द्र भट्ट,राजेन्द्र सिंह, सम्भर सिंह, विक्रम परमार,महिला आरक्षक विभाग तिवारी शामिल रहे।


माध्यमिक विद्यालय कोड़ा के बाउंड्रीवॉल का विधायक ने किया भूमिपूजन

भोलगढ़ मंदिर के बाउंड्रीवॉल एवं पंडाल के लिए 4 लाख देने की घोषणा

अनूपपुर। अनूपपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत कांसा के ग्राम कोड़ा में 4 फरवरी को विधायक अनूपपुर बिसाहूलाल सिंह शासकीय माध्यमिक विद्यालय कांसा के बाउंड्रीवॉल निर्माण का भूमिपूजन किए। आयोजन में उपस्थित ग्रामीणो की मांग पर विधायक अनूपपुर ने ग्राम कोड़ा के छटन टोला के बीच में सड़क एवं पुलिया निर्माण तथा कृषि कार्य के लिए पानी उपलब्ध कराने के लिए जल विभाग से स्टॉप डेम निर्माण किए जाने की घोषणा की गई। जिसके बाद विधायक ने ग्राम भोलगढ़ के मंदिर एवं पंडाल के लिए ४ लाख रूपए देने की घोषणा की गई। ग्रामीणो की मांग पर माध्यमिक स्कूल भोलगढ़ का उन्नयन हाई स्कूल में किए जाने के लिए शिक्षा मंत्री से मिलकर बात करने का आश्वासन दिया गया साथ ही इसी वर्ष सोन नदी में वॉटर लिफ्टिंग के माध्यम से कृषको के लिए व्यवस्था दिए जाने तथा ५० वर्षो से वन भूमि में काबिज ग्राम भोलगढ़ के ग्रामीणो को मुख्यमंत्री से मिलकर उन्हे पट्टा दिलवाए जाने का आश्वासन दिया गया। उक्त कार्यक्रम में कांग्रेस जिलाध्यक्ष जयप्रकाश अग्रवाल,कार्यकारी अध्यक्ष सिद्धार्थ शिव सिंह,पूर्व नपाध्यक्ष प्रेम कुमार त्रिपाठी, प्रशासनिक नपाध्यक्ष अनूपपुर राम खेलावन राठौर, उपाध्यक्ष राकेश गुप्ता, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता संतोष अग्रवाल, भगवती शुक्ला, अशोक सिंह, योगेन्द्र राय, रियाज अहमद, तौहिद बाबा खान, रेहाना बानो,पुरूषोत्तम पटेल, गुलाब पटेल,अशोक पटेल, राजेश पटेल,पुरूषोत्तम चौधरी, रामाधार बैगा,चंद्रशेखर यादव, शंभू यादव, संजू यादव, सुनील दुबे,राजीव सिंह सहित ग्रामीण उपस्थित रहे।

तुलसी महाविद्यालयों की समस्याओं को लेकर अभाविप ने 5 सूत्री मांगो का सौंपा ज्ञापन

अनूपपुर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने 5 फरवरी को महाविद्यालयों की समस्याओं को लेकर ज्ञापन शासकीय तुलसी महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य को सौंपा गया। जहां ज्ञापन के माध्यम से बताया गया की प्रथम वर्ष के यूजी व पीजी के छात्र-छात्राओं से उनके ईमेल आईडी व पासवर्ड महाविद्यालय प्रशासन द्वारा लिया जा रहा है, जो गलत है। विगत वर्ष महाविद्यालय प्रशासन नेक कराने में असफल रहा है, क्योंकि शासन द्वारा छात्र-छात्राओं से महाविद्यालय की व्यवस्थाओं को लेकर 20 बिंदुओं पर प्रश्न किए जाते हैं जो कि आपके पास विगत वर्ष छात्र-छात्राओं के पासवर्ड ना होने के कारण आवेदन भरा नहीं जा सका और ना ही इस विषय को छात्रों से अवगत कराया। जिससे छात्र-छात्राओं द्वारा इसे स्वयं भर कर शासन को अपना मत दे सके।
लेकिन आपको डर था कि अगर छात्र-छात्राओं द्वारा पूछे गए प्रश्नों का जवाब वह स्वयं भरेंगे तो महाविद्यालय की शिक्षा व्यवस्था व अन्य व्यवस्थाओं का पर्दाफाश हो जाएगा, जिसके कारण आप ने शांतिपूर्ण ढंग से इस विषय को स्वयं व प्रशासन तक सीमित रखा व महाविद्यालय को नेक में फेल करा दिया जिससे महाविद्यालय को मिलने वाली करोड़ों रूपए का नुकसान भी करवाया। इस कारण वश इस वर्ष छात्र-छात्राओं के ईमेल आईडी व पासवर्ड छात्रों को गुमराह करके लिया गया है, जिससे शासन द्वारा पूछे जाने वाले शैक्षणिक, स्टॉप, पुस्तकालय व अन्य व्यवस्थाओं के विषय में स्वयं शांतिपूर्ण ढंग से इसे भर सके। जोकि छात्र-छात्राओं के अधिकारों का हनन किया है । इसे तुरंत रोका जाए व छात्र-छात्राओं को आईडी व पासवर्ड का गलत इस्तेमाल ना किया जाए। महाविद्यालय के साज-सज्जा पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है व जिन कार्यों में भ्रष्टाचार करने की अधिक संभावना हो सके इन कार्याे की ओर आपका विशेष ध्यान केंद्रित है परंतु छात्र-छात्राओं की मूलभूत सुविधाओं, शौचालय, लैब, पुस्तकालय व्यवस्थाओं पर कोई ध्यान नहीं दिया गया है आज शौच के लिए छात्र-छात्राओं को बाहर जाना पड़ रहा है जो बेहद शर्मनाक है। वही लैब की व्यवस्था ठप पड़ी हुई है तो पुस्तकालय में अभी भी सेमेस्टर की पुस्तक दिए जा रहे हैं व इतिहास विषय की पुस्तकें ही उपलब्ध नहीं है, इन विषयों पर भी जल्द से जल्द आपना ध्यान केंद्रित कर इनका निराकरण किया जाए, महाविद्यालय में विगत वर्षों से छात्र-छात्राओं के कक्षाओं के समय ही कार्यक्रम किए जा रहे हैं व इन कार्यक्रमों के माध्यम से व्यापक भ्रष्टाचार किए जा रहे हैं जिसके कारण छात्र-छात्राओं की शिक्षण व्यवस्था पूर्णता चौपट हो चुकी है अत: कक्षाएं के समय कार्यक्रमों को बंद किया जाए अन्यथा परिषद द्वारा कक्षाओं के समय पर किए जा रहे कार्यक्रमों का विरोध व बहिष्कार करने के लिए बाध्य होगी, विगत वर्ष छात्र-छात्राओं के फीस को दोगुना से अधिक की वृद्धि कर दी गई, जिसे कम करने के लिए समय-समय पर परिषद द्वारा ज्ञापन दिया गया था वा आपके द्वारा आश्वासन दिया गया था इसे कम किया जाएगा परंतु आपके द्वारा नेक के फेल होने के कारण महाविद्यालयों को मिलने वाले करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ, जिसकी भरपाई महाविद्यालय प्रशासन द्वारा अपनी गलतियों को छिपाने के लिए छात्र-छात्राओं से किया जा रहा है जो कि न्याय संगत नहीं है अत: बढ़ाई गई फीस को कम किया जाए, प्रभारी प्राचार्य की कक्षाएं ना लेने के कारण हिंदी व हिंदी साहित्य की कक्षाओं के पाठ्यक्रम अभी तक पूर्ण नही हुआ है और कक्षाओं की सीसी लिए जा रहे है व कुछ महीनों बाद परीक्षाएं भी होनी है हिंदी और हिंदी साहित्य की यूजी में 8 कक्षाएं, पीजी में 3 कक्षाएं, हिंदी में 9 कक्षाएं कुल 20 कक्षाएं प्रतिदिन लगती है परंतु 20 कक्षाओं में पढ़ाने के लिए केवल दो शिक्षक हैं, जिनमें से एक प्रभारी प्राचार्य भी है परंतु प्रभारी प्राचार्य द्वारा एक भी कक्षाएं आज तक नहीं ली गई। केवल वह कार्यक्रमों में ही व्यस्त रहते हैं, जिस पर छात्र-छात्राओं ने कार्यक्रमों से ध्यान हटाकर कक्षाओं पर ध्यान दिए जाने एवं कक्षाओं के कोर्स पूर्ण किए जाने की मांग की है अन्यथा परिषद द्वारा विरोध प्रदर्शन के लिए बाध्य होगी। 

नाबालिक बहन से दुष्कर्म के आरोपी की जमानत खारिज

अनूपपुररिश्तो को तार-तार करने वाली इंजीनियर भाई ने अपनी नबालिक बहन से दुष्कर्म का आरोपी बब्बूलाल पिता प्यारेलाल कोल 23 वर्ष निवासी लहरपुर (तुलरा) थाना करनपठार तह.पुष्पराजगढ़ को विशेष न्यायाधीश (पॉक्सों) भूपेन्द्र नकवाल की न्यायालय ने रिहाई के लिए लगाये गये जमानत आवेदन को विशेष लोक अभियोजक हेमंत अग्रवाल के विरोध करने पर न्यायालय ने खारिज कर दिया। आरोपी 6 मार्च 2019 से जेल में बंद है।

बुधवार को मीडिया प्रभारी राकेश कुमार पाण्डेय ने घटना के संबंध में बताया कि 7 वर्ष की आयु की पीडि़ता घटना के दिन उसकी मां घर में बच्चों को छोड़कर बाहर कार्य के लिए गई थी, जब वापिस घर आई तो पीडि़ता रो रही थी तो मां के पूछने पर बताया कि आरोपी ने उसके साथ गलत काम किया है। पीडि़ता की मां ने आरोपी के विरूद्घ थाना करनपठार में नामजद रिपोर्ट कराई। जिसके बाद आरोपी को पकड़ पुलिस ने न्यायालय में पेश किया।

ग्रापं पोंड़ी सीसी सड़क में रेता की जगह डस्ट का उपयोग, ग्रमीणो ने की शिकायत

राजेन्द्रग्राम। आदिवासी आँचल पुष्पराजगढ़ की ग्राम पंचायत पोड़ी में अच्छी सुविधा देने के लिए बनाई जा रही सीसी सड़क गुणवत्ता विहीन बनाये जाने की शिकायत ग्रमीणो ने जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ के मुख्य कार्यपालन अधिकारी से की है। बन रही सड़क को विभाग के जिम्मेदार लोग ने नजर रखना भी उचित नही समझा जिससे सरपंच, सचिव की सांठगांठ से 6.75 लाख रुपये की लागत से बन रही 238 मीटर सीसी सड़क में रेत की जगह डस्ट से डालकर ढलाई कर दिया गया। मानक अनुपात 1,3,6 की 1,6,5 के मासला की सड़क बनाई जा रही है। कार्य में लगे कारीगरो ने बताया की सरपंच सचिव के बताए अनुसार 1 तगाड़ी सीमेंट 6 तगाड़ी गिट्टी एवं 5 तगाड़ी रेत डालने को कहा गया है।
इस सम्बध में सरपंच संतोष टांडिया ने बताया कि रेता नही था इस लिए डस्ट से ढलाई करवाया गया है। गुणवत्ता की बात करे तो किसी से छुपा नही की इस समय पंचायतों में जमकर उहा पोह मची हुई है खजाना खाली करवाने में विभागीय अमला भी सहभागिता निभाने में कोई कोर कसर नही छोड़ रहे है,कमीशन की लालच में आंख कान बन्द विभागीय अमला घटिया निर्माण कार्य को अनदेखी करने में लगे हुऐ है।
इंजीनियर चंद्रप्रकाश विश्वकर्मा ने बताया कि मुझे पता चला था तो मै सरपंच सचिव को डस्ट डालने के लिए मना कर दिया हूँ।

जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एमपी सिंह ने कहा मैं स्टाप को भेजवाकर जांच करवा लेता हूँ।

युवाओं ने किया स्वच्छ नर्मदा का आयोजन

अमरकंटक। अमरकंटक नर्मदा महोत्सव 3 दिवसीय कार्यक्रम लाखों श्रद्धालुओं ने स्नान कियाप्रशासन नें आयोजन को भव्य बनाने में कोई कमीं नहीं छोड़ी दूसरी ओर प्रणाम नर्मदा युवा संघ के कार्यकर्ताओं ने नर्मदा को गंदगी से बचने की मुहीम छेड़ रखी है। युवा संघ के 30 कार्यकर्ताओं ने नर्मदा उद्गम, स्नान कुण्ड, रामघाट,पुष्कर डेम जैसे महत्वपूर्ण स्थानो में स्वच्छता बनाये रखा साथ ही अपील किया गया की कोई भी श्रद्धालु माँ नर्मदा के पवित्र जल साफ रखे। संस्था का सातवां स्थापना दिवस का आयोजन सुदूर वन ग्राम गर्जनबीजा में बैगा जनजातीय के के बीच मनाया गया। जिसमे अरुण चटर्ची, डॉ. नागालिंगम, डॉ. हरिहरन, हरीशंकर,आनंद सागर रहे। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ विशाल सद्भावना भोज,कम्बल, कपड़ा वितरण किया गया। इस मौके पर संस्था द्वारा क्षेत्र में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले सदस्यों को सम्मानित किया गया। रामनिवास कुमार,तेजस्वा तिवारी, निशा पटेल अंसार अंसारी,हेमंत गौतम विकास बरेठा शामिल रहे। अयोजन में अध्यक्ष विकास चंदेल, कमलेन्द्र प्रताप, सागर, महेंद्र विश्वकर्मा, अलोक पाण्डेय, शंकर सिंह, सुरेश सिंह, रितेश कुमार, शिवांश, संदीप, गगन साहू, रामनारायण पटेल व श्रेयांस खरे सहित अन्य ने अपनी सेवा दी।

बिलासपुर-अनूपपुर रेलखंड खोंगसरा एवं भनवारटंक के बीच मालगाड़ी के 23 डिब्बे उतरे पटरी से, यातायात प्रभावित

6 यात्री गाड़ियों को किया रद्द, 9 गाड़ियों का मार्ग किया परिवर्तित एवं 4 बीच रास्ते में रद्द अनूपपुर। बिलासपुर-अनूपपुर रेलखंड के छत्तीसगढ़ के ...