https://halchalanuppur.blogspot.com

शुक्रवार, 19 अप्रैल 2019

शहडोल लोकसभा - बराबर की टक्कर विधानसभा में मतों के आंकड़ो में पिछड़ी भाजपा, जीत के अपने-अपने दावें

राजेश शुक्ला
अनूपपुर शहडोल लोकसभा की 8 विधानसभा सीटों पर भाजपा के सभी प्रत्याशियों को कुल मिलाकर 4 लाख 92 हजार 249 मत मिले, जबकि कांग्रेस प्रत्याशियों को कुल 5 लाख 13 हजार 959 मत मिले,भाजपा से 21,710 मत अधिक थे जिसके चलते कांग्रेस उत्साहित जरूर नजर आती है, लेकिन भाजपा को केंद्र की नीतियों और मोदी की छवि पर पूरा भरोसा है। बाजी किसके हाथ लगती है ये तो 23 मई को परिणम आने के बाद तय होगा। जहां भाजपा और कांग्रेस दोनों चार-चार सीटों पर कायम है। शहडोल लोकसभा से भाजपा से हिमाद्री सिंह और कांग्रेस से प्रमिला सिंह वोटरों का दिल जीतने के लिए गलियों की खाक छान रही हैं। इस घमासान में बाजी किसके हाथ लगेगी, इस पर से पर्दा 23 मई को उठेगा। एक ओर जहां हिमाद्री सिंह मोदी लहर और केंद्र की नीतियों के दम पर जीतने का दम भर रही हैं तो वहीं कांग्रेस की प्रमिला सिंह की उम्मीद प्र्रदेश सरकार  पर हैं वही आंकड़ो को देखे तो कांग्रेस कतार में आगे खड़ी है। संसदीय क्षेत्र में 8 विधानसभा सीटों में अनूपपुर की कोतमा, अनूपपुर, पुष्पराजगढ़,शहडोल की जयसिंहनगर, जैतपुर, उमरिया की बांधवगढ़ व मानपुर है, एवं कटनी की बड़वारा सीट भी शामिल है। सीटों के सियासी समीकरण में संख्या में दोनों पार्टियो की बराबर हैं, लेकिन वोटों के प्रतिशत पर नजर डालें तो मुकाबला कांटे का लगता है। वोट प्रतिशत के मामले में कांग्रेस आगे है, जो कटनी जिले की बड़वारा विधानसभा से मिल रही है। यही आंकड़े कांग्रेस की उम्मीद को पुख्ता कर रहे हैं। साथ ही प्रदेश में सत्तारूढ़ होने के चलते कांग्रेस को प्रदेश सरकार द्वारा की गयी कर्जमाफी जैसी योजनाओं का भी लाभ मिलेगा। विधानसभा में भाजपा-कांग्रेस को मिले मत
अनूपपुर जिले के कोतमा में भाजपा के दिलीप कुमार जायसवाल को 36,820 मत मिले थे, जबकि कांग्रेस विधायक सुनील सर्राफ 48,249 मत हासिल किए वहीं अनूपपुर से भाजपा के रामलाल रौतेल ने 51,209 मत तो कांग्रेस के बिसाहूलाल सिंह 62,770 मतों के साथ जीत दर्ज की थी, जबकि पुष्पराजगढ़ से भाजपा के नरेंद्र सिंह मरावी को 40,951 मत और कांग्रेस प्रत्याशी फुन्देलाल सिंह ने 62,352 मत हासिल कर जीत दर्ज की। शहडोल के जयसिंहनगर से भाजपा विधायक जयसिंह मरावी को 84,669 मत मिले,कांग्रेस प्रत्याशी ध्यान सिंह को 67,402 मत मिले थे. वहीं, जैतपुर में बीजेपी विधायक मनीषा सिंह को 74,279 वोट मिले जबकि कांग्रेस की उमा धुर्वे को 70,063 मत मिले। उमरिया की मानपुर सीट से भाजपा विधायक मीना सिंह ने 82,287 मत हासिल किए ,कांग्रेस की ज्ञानवती सिंह को 63,632 मत मिले। बांधवगढ़ से भाजपा के शिवनारायण सिंह ने 59,158 मत हासिल किए तो कांग्रेस के ध्यानसिंह को 55,255 मत मिले थे.कटनी के बड़वारा सीट से भाजपा प्रत्याशी मोती कश्यप को 62,876 वोट मिले थे, जबकि कांग्रेस के विजय राघवेंद्र सिंह ने 84,236 वोट हासिल कर जीत दर्ज की थी. इस तरह 8 विधानसभा सीटों पर भाजपा के सभी प्रत्याशियों को कुल मिलाकर 4,92,249 वोट मिले थे,वहीं कांग्रेस प्रत्याशियों को कुल 5,13,959 वोट मिले, जोकि भाजपा से 21,710 वोट अधिक है। जिसके चलते कांग्रेस उत्साहित जरूर नजर आती है। लेकिन यह अंतर बहुत मामूली है, बाजी किसके हाथ लगती है ये तो 23 मई को आने वाले नतीजे तय करेंगे।


गुरुवार, 18 अप्रैल 2019

आंधी और बारिश की थपेड़ों में हजारो एकड़ रबी फसल नुकसान,किसानों की बढ़ी मुश्किलें

अनूपपुर। पिछले दिनों आसमान में काले बादलों की जमघट तथा रह-रह कर हो रही बारिश की बौछार अब जिले के किसानों की मुसीबत बन गई है। मौसम विभाग की चेतावनी के उपरांत जिले के समस्त हिस्सों में चली तेज आंधी और जोरदार बारिश के कारण खेतों में नमी बन आई, कुछ हिस्सों में पानी जम गया। 24 घंटे में 6.9 मिमी बारिश से जिले के 74 हजार हेक्टेयर रकबे में बोई गई रबी की तैयार फसलों को नुकसान की आशंका जताई गर्ई है। जानकारों के अनुसार जिले में असिंचित रकबे पर 80 फीसदी मात्रा में गेहूं के फसल बोई जाती है जो अप्रैल माह तक तैयार होने के कारण अब खेतों में पककर कटने के लिए तैयार है या कटकर खलिहानों में गहाई के लिए भंडारित है। बारिश की बौछार में गहाई के लिए खलिहानों में भंडारित लगभग हजारो एकड़ की फसलें नमी और बारिश के कारण सडने की कगार पर पहुंच गई। किसानों का कहना है कि अगर एकाध दिन धूप नहीं खिली तो भंडारित फसलों के दाने बारिश के पानी में फुलकर खराब हो जाएगी। इससे किसानों को अधिक नुकसान उठाना पड़ेगा। हल्की तेज मध्यम हवाओं के कारण वातावरण में ठंड का माहौल बना हुआ है। कृषि विभाग उपसंचालक एनडी गुप्ता का कहना है कि वर्तमान में गेहूं, चना, मटर, सरसों, रामतिल सहित अन्य रबी की फसले पककर तैयार हो चुकी है। कुछ किसानों ने खेतों से इनकी कटाई तो कुछ ने गहाई का कार्य किया जा रहा है। कृषि विभाग ने माना है कि बारिश से जिले के समस्त रबी फसलों को नुकसान है और अभी बारिश की सम्भावना बनी हुई है। उनके अनुसार जिले में लगभग 80 प्रतिशत से अधिक किसान असिंचित रकबे पर रबी फसल की बुवाई करते हैं। फसलों की बुवाई नवम्बर-दिसम्बर से लेकर जनवरी के प्रथम सप्ताह तक की जाती है और फसलें अप्रैल माह तक तैयार होती है। विदित हो कि जिले वर्ष 2018-19 के लिए जिले में रबी फसल 74 हजार 400 हेक्टेयर भूमि में लक्षित की गई है। जिसमें गेहूं 20.50 हजार हेक्टेयर, जौ एवं अन्य अनाज 0.07 हेक्टेयर, चना 18.30 हजार हेक्टेयर, मटर 2.60 हजार हेक्टेयर, मसूर 16.60 हजार हेक्टेयर, अन्य दलहन 0.22 हजार हेक्टेयर, सरसो 7.40 हजार हेक्टेयर, अलसी 8.70 हजार हेक्टेयर सहित गन्ना 0.01 हजार हेक्टेयर पर बुवाई की गई है।
24 घंटे में जिलें में 6.9 मिलीमीटर औसत वर्षा
अधीक्षक भू-अभिलेख अनूपपुर द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार जिले में बीते 24 घंटे में 6.9 औसत वर्षा दर्ज की गई। इस दौरान वर्षामापी केन्द्र में अनूपपुर में 18.7, कोतमा में 11.0, जैतहरी में 7.0, पुष्पराजगढ़ 4.6, अमरकंटक 4.0, बिजुरी में 2.3, वेंकटनगर में 4.8, बेनीबारी में 2.7 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है।

लोकसभा निर्वाचन में प्रत्याशियों द्वारा अब तक 943219 रुपए का किया गया है व्यय

कांग्रेस प्रत्याशी खर्च करने में सबसे अव्वल

अनूपपुर। शहडोल लोकसभा चुनाव में प्रत्यासियों ने प्रचार प्रसार में अब तक 943219 रुपए का व्यय करने लेखा प्रस्तुत किया जिसमें कांग्रेस प्रत्यासी ने सबसे अधिक खर्च अन्य प्रत्यासियों में आगे है। कांग्रेस प्रत्याशी प्रमिला सिंह ने 16 अप्रैल तक दिये गये खर्च में 6 लाख 32 हजार 646 रुपए व्यय किया है। इसके बाद भाजपा प्रत्याशी हिमाद्री सिंह 1 लाख 73 हजार 73 रुपए खर्च किया है। जिला व्यय नोडल अधिकारी द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार लोकसभा निर्वाचन में प्रत्याशियों द्वारा राजनैतिक प्रचार गतिविधियों में अब तक 943219 रुपए का व्यय किया गया है।  प्रेक्षण रजिस्टर में विभिन्न निगरानी दलों द्वारा दी गयी रिपोर्ट में कम्यूनिस्ट पार्टी आफ इण्डिया की केशकली ने 12500 रुपए, बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी मोहदल पिता हुलासी द्वारा 12500 रुपए, भारतीय शक्ति चेतना पार्टी कमला पिता लम्मू द्वारा 12500 रुपए, छत्तीसगढ़ विकास गंगा राष्ट्रीय पार्टी की प्रत्याशी मीरा सिंह 12500 रुपए,पीपुल्स पार्टी ऑफ इण्डिया (डेमोक्रेटिक) के प्रत्याशी लक्ष्यपत सिंह 12500 रुपए, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के प्रत्याशी विमल सिंह कोंर्चें 12500 रुपए एवं निर्दलीय प्रत्याशियों गोकुल पिता देवसिंह, झमक लाल कोल, दुर्गा बाई, नारायण सिंह, मन्ना सिंह 12500 रुपए का निर्वाचन प्रचार में व्यय 16 अप्रैल तक किया गया है। निर्वाचन व्यय लेखा दल द्वारा अभ्यर्थियों के निर्वाचन व्यय लेखों का प्रथम निरीक्षण किया गया। निर्वाचन व्यय लेखों का द्वितीय निरीक्षण 22 अप्रैल को किया जाना है। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा आईआरएस (कस्टम एंड इक्साइज) जी धर्मराज को व्यय प्रेक्षक नियुक्त किया गया है। 

निर्वाचन प्रशिक्षण में अनुपस्थित 5 मतदान अधिकारी एवं 1 पीठासीन अधिकारी को नोटिस जारी

अनूपपुरलोकसभा निर्वाचन के हेतु 16 अप्रैल एवं 17 अप्रैल को शासकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय अनूपपुर में मतदान दल संबंधी प्रशिक्षण में 5 मतदाता अधिकारियों एवं 1 पीठासीन अधिकारियों को प्रशिक्षण में अनुपस्थित होने पर 18 अप्रैल को उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं अपर कलेक्टर बाबू लाल कोचले ने नोटिस जारी करते हुए स्पष्टीकरण मांगा गया है। वहीं 5 मतदान अधिकारियों में रामाश्रय कोल सहायक शिक्षक संकुल खांटी, स्वरूपलाल बैगा सहायक अध्यापक दमेहडी, दिनेश सिंह श्याम सहायक अध्यापक दमेहडी, राजू सिंह उइके सहायक अध्यापक चोलना, कृष्ण ज्योति मिश्रा सहायक अध्यापक फुनगा एवं एक पीठासीन अधिकारी कल्लू सिंह परस्ते शिक्षक खमरौध को नोटिस जारी कर प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहने पर यह कृत्य पदीय कर्तव्यों में स्वे'छाचारिता और निर्वाचन कर्तव्य में लापरवाही की श्रेणी में आने पर 24 घंटे के अंदर उपस्थित होकर स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने संबंधी नोटिस जारी की गई है। जिस पर संतोष जनक जवाब नही होने पर आपके विरूद्घ म.प्र. सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम 3 एवं म.प्र. सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के नियम 9 एवं नियम 10 के खंड 1 से 4 में वर्णित प्रावधानों के अनुसार कार्यवाही संस्थित किया जाए।

पति-पत्नी की धारदार हथियार से वार कर की गई हत्या, पुलिस जुटी जांच में

अनूपपुर वेंकटनगर चौकी अंतर्गत ग्राम पंचायत पोंडी स्थित घर में 18 अप्रैल को पति-पत्नी का खून से लथपथ शव मिलने से ग्रामीणो में सनसनी फैल गई। जिसकी सूचना तत्काल वेंकटनगर चौकी पुलिस को दी गई। जहां सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे उप निरीक्षक आकांक्षा सिंह, सहायक उप निरीक्षक विरेन्द्र तिवारी एवं प्रधान आरक्षक सुरेश कोरी ने मौके पर पहुंच घटना स्थल का निरीक्षण कर सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई। जहां जैतहरी थाने थाना प्रभारी रवि शंकर शुक्ला, उप निरीक्षक हरिशंकर शुक्ला, प्रधान आरक्षक चोखेलाल मल्लैया सहित फॉरेंसिक टीम के डॉ. आनंद नगपुरे ने पहुंच घटना स्थल व शव निरीक्षण किया गया, जहां दोनो के शव में धारदार हथियार से वार करने के निशान एवं अत्याधिक रक्त स्त्राव होने से मौत होने की आंशका जताते हुए पंचनामा तैयार कर शव को पीएम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जैतहरी ले जाया गया, जहां पीएम उपरांत शव परिजनो को सौंप दिया गया। वहीं पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुटी गई है। मामले की जानकारी देते हुए चौकी प्रभारी विरेन्द्र सिंह ने बताया कि ग्राम पंचायत पोंडी के खजुरहा मोहल्ला में निवास करने वाली मृतिका झम्मा बाई पति जयदीन बैगा उम्र 45 वर्ष का शव घर से 200 मीटर की दूरी पर खून से लथपथ देखा गया, जिसके बाद ग्रामीणो ने मृतिका के घर पहुंचे जहां घर के आंगन पर दरवाजे के बाहर मृतिका के पति पडरू उर्फ जयदीन बैगा पिता थकला बैगा उम्र 50 वर्ष का शव खून से लथपथ मिला, जिसकी सूचना ग्रामीणो से मिलते ही मौके पर पहुंच कर घटना स्थल का निरीक्षण किया गया, ग्रामीणो ने बताया कि चरित्र संदेह को लेकर दोनो पति पत्नी में आए दिन विवाद होता था, जहां 17 अप्रैल की शाम को मृतिका झम्मा बाई मजदूरी कर वापस आई और घर से 200 मीटर की दूरी पर स्थित लगे हैण्डपंप में नहा कर वापस आते समय उसके पति पडरू उर्फ जयदीन बैगा द्वारा पहुंच कर विवाद करते हुए मारपीट करने लगा जहां लाल सिंह उर्फ लल्ला पिता सुखलाल बैगा अपने खेत से घर जाते समय दोनो के पति-पत्नी के बीच हुए विवाद में बीच बचाव करते हुए भी आसपास के लोगो ने देखा था। वहीं ग्रामीणो में चर्चा का विषय रहा की विवाद का कारण लाल उर्फ बैगा पिता सुखलाल बैगा का नाम सामने आया है। जिस पर पुलिस ने उसे पकडते हुए पूछताछ में जुटी हुई है। 

बुधवार, 17 अप्रैल 2019

प्रशिक्षण के दौरान शराब के नशे में प्रशिक्षण ले रहे दो पर निलंबन की कार्यवाही

अनूपपुर लोकसभा चुनाव में मतदान दल अधिकारियों के प्रशिक्षण के दौरान तीन मतदान अधिकारी द्वारा प्रशिक्षण में शराब के दौरान शराब के नशे में प्रशिक्षण लेने पर मास्टर ट्रेनर द्वारा शिकायत सहायक निर्वाचन अधिकारी एवं अपर कलेक्टर बाबूलाल कोचले से की गई, जहां तीनो मतदान अधिकारियों का मेडिकल कराया गया जहां दो मतदान अधिकारियों के मेडिकल रिपोर्ट में शराब पीने की पुष्टि डॉक्टरो द्वारा किए जाने पर १७ अप्रैल को दोनो मतदान अधिकारियों को निलंबित करने की कार्यवाही की गई। मामले की जानकारी के अनुसार 16 अप्रैल को शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय अनूपपुर के कक्ष क्रमांक 10 में दल क्रमांक 1 से 160 का निर्वाचन संबंधित प्रशिक्षण दिया जा रहा था,जहां मतदान अधिकारी क्रमांक १ बल्मीक प्रसाद सहायक शिक्षक प्राथमिक शाला गिरवी जो की प्रशिक्षण में शराब के नशे में पहुंचे तथा 17 अप्रैल को दल क्रमांक 161 से 320 दलो का निर्वाचन प्रशिक्षण कक्ष क्रमांक 1 में प्रशिक्षण लेने पहुंचे मतदान अधिकारी क्रमांक 3 प्रकाश सहायक अध्यापक संकुल अमदरी एवं मतदान अधिकारी क्रमांक 2 शिवदास मार्को सहायक अध्यापक पुष्पराजगढ द्वारा शराब के नशे में प्रशिक्षण प्राप्त करने पहुंचे जहां दोनो मतदान अधिकारियों की शिकायत दल प्रमुख ने शिकायत प्रशिक्षक एवं सहायक निर्वाचन अधिकारी एवं अपर कलेक्टर बाबू लाल कोचले से की गई। जिसके बाद सहायक निर्वाचन अधिकारियों ने तीनो मतदान अधिकारियों का मेडिकल परीक्षण जिला चिकित्सालय में कराया गया, जहां परीक्षण के दौरान मतदान अधिकारी बल्मीक प्रसाद एवं प्रकाश चंद्र द्वारा शराब पीए जाने की पुष्टि डॉक्टरो द्वारा की गई। जिसके बाद अपर कलेक्टर एवं सहायक निर्वाचन अधिकारी बाबूलाल कोचले ने दोनो मतदान अधिकारियों को निलंबित करने की कार्यवाही हेतु प्रस्तावित किया गया। वहीं मतदान अधिकारी क्रमांक 2 शिवदास मार्को का मेडिकल परीक्षण रिपोर्ट में शराब पिए जाने की पुष्टि नही हुई है।

कांग्रेस के विधायकों को मंत्री पद का लालीपॉप

लोकसभा जिताओं मंत्री पद पाओं का फार्मूला कितना होगा कामयाब
खरी-खरी 

अनूपपुर जैसे-जैसे मतदान की तिथि करीब आ रही है, वैसे-वैसे प्रत्याशियों की धड़कन तेज हो रही है। कम समय और पूरे लोकसभा में प्रत्येक लोगों से मिलना संभव नहीं हो पा रहा है। इसके लिए पार्टियों ने सबको जिम्मेदारी दे रखी है। जहां प्रत्याशी न पहुंच सके वहां उनके प्रतिनिधि के रूप में पार्टीजन लोगों के पास पहुंचकर अपने पक्ष में मतदान की अपील कर रहे हैं। किंतु इस अपील का असर कितना होता है यह तो समय बतायेगा। वहीं मतदाताओं के बीच प्रत्याशी का न होना लोकसभा में मतदान प्रतिशत में गिरावट का मुख्य कारण रहा है। इसके लिए प्रशासन ने प्रयास कर रहा है कि अधिक से अधिक मतदान के लिए आम लोगों को प्रेरित किया जा सके। किंतु इस चुनाव में अभी तक कोई शोरगुल अथवा यह प्रतीत नहीं हो रहा कि क्षेत्र में चुनाव हो रहे हैं। न पार्टियों के झण्डा, बैनर और ना ही जनसंपर्क दिख रहा है। गत दिनों प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भी अनूपपुर में चुनावी दौरे में उन्होंने अपने पूरे भाषण में प्रत्याशी का न नाम लिया और ना ही वोट मांगा और ना ही इनके आने की कोई उत्साह लोगों में नहीं रहा। अपना चुनावी दौरा कर मुख्यमंत्री रवाना हो गये शहर में इस बात की कोई चर्चा भी नहीं हो सकी। ऐसे में लगता है कि शहडोल लोकसभा कांग्रेस के लिए बेमन की लड़ाई है। तो वहीं दूसरी ओर कांग्रेस संगठन ने प्रदेश में अधिक सीटों के लिए क्षेत्रों के मंत्रियों की तैनाती की है, इसके साथ ही उन विधायकों को भी लालीपॉप पकड़ाया गया है कि अगर आप अपने क्षेत्र में अधिक मतदान पार्टी के पक्ष में करायेंगे तो मंत्री पद से नवाजा जायेगा। यह दिव्य स्वप्र पार्टी ने विधायकों को दिखाया है, जिससे विधायक अपने-अपने क्षेत्रों में सक्रिय होकर पार्टी के पक्ष में मतदान करा सकें। अनूपपुर जिले की तीनों विधानसभा में कांग्रेस का कब्जा है और यह कांग्रेस के विधायकों के लिए कठिन परीक्षा है कि अपने-अपने क्षेत्रों से पार्टी प्रत्याशी के लिए अधिक से अधिक मतदान कराकर मुख्यमंत्री के करीबी हो सकें और मंत्री पद पा सकें। कांग्रेस ने अनूपपुर विधायक बिसाहूलाल सिंह को मंत्री न बनाकर पहले ही अपमान कर चुकी है अब यह चुनावी लालीपॉप पकड़ा कर उन्हें फिर से सक्रिय करने का प्रयास किया है। इसी सक्रियता में बिसाहूलाल ने मुख्यमंत्री के सामने प्रण लिया है कि अपने क्षेत्र में कांग्रेस को अधिक मत दिलाऊंगा नहीं तो भोपाल नहीं जाऊंगा। ऐसा प्रण लेना राजनीति में कहां तक सही है। विधानसभा में लोग भाजपा के प्रत्याशी व मुख्यमंत्री से नाराजगी के कारण कांग्रेस को विजय मिली थी। जरूरी नहीं कि लोकसभा में भी लोग उसी दल का अपना मतदान करें। समय के साथ व्यक्ति और पार्टियां बदल जाती हैं। मतदान विधानसभा में व्यक्ति को मतदान किया था न कि पार्टी को, किंतु पार्टी ने यह माना कि यह मतदान पार्टी के पक्ष में रहा है। भाजपा विधानसभा चुनाव में जिले की तीनों सीटों में प्रत्याशी चयन सही करती तो शायद यह स्थिति न होती। इसीलिए शिवराज का गुरूर मतदाताओं ने तोड़ा और बता दिया कि मतदाता से बड़ा कोई नहीं होता है। विधानसभा पुष्पराजगढ़ में भी कमोवेश ऐसे ही हालात हैं, जहां लोग विधानसभा में प्रत्याशी से नाराज थे, जिसका फायदा कांग्रेस को मिला। तो दूसरी ओर लोकसभा में स्थिति विपरीत है। मंत्री पद की चाहत पुष्पराजगढ़ विधायक ने प्रत्याशी के साथ दौरे कर यह बता रहे हैं कि पार्टी के लिए जुटे हैं। पार्टी व्यापम के आरोपी को मंत्री पद नहीं बना पायेगी इनके लिए भी यह लालीपॉप से कम नहीं है। कोतमा विधानसभा में पहली बार विधायक बने सुनील सराफ के लिए जरूर अपनी विश्वसनीयता साबित करने का दबाव है। जिसमें वो कितना सफल होंगे यह तो समय बतायेगा। चुनावी शोरगुल शांत, मतदाता की खामोशी का ऊंट किस करवट बैठेगा यह तो २३ मई को पता चलेगा, किंतु एक बात तय है कि मतदाता अपने मन में ठान चुका है कि वह किसे अपना मत देकर दिल्ली पहुंचायेगा। नये चेहरे अथवा पुराने प्रत्याशी में किसे चुनता है।

मंगलवार, 16 अप्रैल 2019

100 डायल पर प्राप्त सूचना पर बचाया गया बचपन, देवरी में रोका गया बाल विवाह

अनूपपुर बाल विवाह पर नकेल कसने के लिए जिला प्रशासन सक्रिय है। अभियान में आमजनो का सहयोग मिल रहा है। कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर एवं पुलिस अधीक्षक जे.एस.राजपूत के निर्देशानुसार प्रशासनिक एवं पुलिस अमला सक्रियता दिखा रहा है। गतरात्रि ग्राम देवरी से 100 डायल को महरा समाज द्वारा बाल विवाह किए जाने की शिकायत मिली। जहां से महिला एवं बाल विकास विभाग की अधिकारीयों को जानकारी मिलने पर महिला एवं बाल विकास विभाग की अधिकारी मंजुशा शर्मा एवं थाना प्रभारी चचाई अरविंद साहू ने मंगलवार की सुबह स्थल पर पहुँचकर बाल विवाह को रोका एवं मासूम बचपन को बर्बाद होने से बचा लिया। कलेक्टर ने राजस्व, महिला एवं बाल विकास विभाग, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग आदि के मैदानी अमलों को बाल विवाह की कुरीति पर नजर रखने एवं त्वरित कार्यवाही करने हेतु सूचित करने के लिए निर्देशित किया गया है। इसके साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों एवं ऐसे क्षेत्र जो बाल विवाह हेतु संवेदनशील हैं वहाँ जागरूकता लाने हेतु निर्देशित किया गया था। इस कुरीति को मिटाने के अभियान में आमजनो का सहयोग अपेक्षित है अगर कोई भी प्रबुद्ध नागरिक ऐसी किसी भी घटना का होना पाते हैं तुरंत सूचित करें। कलेक्टर द्वारा टेंट हाउस शादी कार्ड मैरिज गार्डन आदि के संचालकों विवाह से जुड़े अन्य व्यक्ति सेवा प्रदाताओं को भी बाल विवाह हेतु सेवा प्रदाय न करने के लिए आदेशित किया गया है। उक्त के उल्लंघन पर बाल विवाह निषेध अधिनियम के तहत 2 वर्ष का सश्रम कारावास अथवा 1 लाख तक का जुर्माना या दोनो से दंडित किया जा सकता है।



शुक्रवार, 12 अप्रैल 2019

16 लाख से अधिक मतदाता 13 प्रत्याशीयों के भाग्‍य का करेगें फैसला

अनूपपुर। शहडोल ससंदीय क्षेत्र के लिए अंतिम दिन १२ अप्रैल को नाम वापसी की प्रक्रिया में निर्दलीय प्रत्याशी तेज प्रताप सिंह उईके ने अपना नाम वापस ले लिया है। शुक्रवार की दोपहर नाम वापसी की प्रक्रिया समाप्ति पर जिला निर्वाचन अधिकारी चंद्रमोहन ठाकुर द्वारा सभी प्रत्याशियों को प्रतीक चिह्न भी आवंटित करा दिए गए। जिसके साथ ही शहडोल लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र 12 (अजज) के लिए अब कुल 13 प्रत्याशी मैदान में खड़े हैं। इन प्रत्याशियों के बीच ही शहडोल लोकसभा चुनावी महामुकाबला होगा। इसमें 1646230 मतदाताओं द्वारा किसी एक के सिर जीत का सेहरा बांधा जाएगा। प्रत्याशियों को आवंटित हुई प्रतीक चिह्नों में केशकली कम्यूनिस्ट पार्टी ऑफ  इण्डिया को बाल और हसिया, प्रमिला सिंह कांग्रेस को हाथ, मोहदल बहुजन समाज पार्टी को हाथी, हिमाद्री सिंह भारतीय जनता पार्टी को कमल, कमला प्रसाद बैगा भारतीय शक्ति चेतना पार्टी को चाबी, मीरा सिंह छत्तीसगढ़ विकास गंगा राष्ट्रीय पार्टी को हेलमेट, लक्ष्यपत सिंह पीपुल्स पार्टी ऑफ  इंडिया (डेमोक्रेटिक) को फलो से युक्त टोकरी, विमल सिंह कोंर्चें गोंडवाना गणतंत्र पार्टी को आरी, गोकुल सिंह निर्दलीय को गैस का चूल्हा, झमक लाल निर्दलीय को ड्रिल मशीन, दुर्गा मौसी निर्दलीय को हांडी, नारायण सिंह उईके निर्दलीय को चिमनी, मन्ना सिंह निर्दलीय को नारियल फार्म चुनाव चिह्न प्राप्त हुए हैं। प्रतीक चिह्नों की प्राप्ति के साथ ही शनिवार से प्रत्याशियों द्वारा अपने पक्ष में मतदाताओं को रिझाने प्रचार प्रसार का कार्य आरम्भ किया जाएगा। यह सिलसिला २६ अप्रैल की शाम ५ बजे तक जारी रहेगा। जिसमें प्रत्याशी आयोग के निर्देशानुसार प्रचार प्रसार करंेगें। जबकि २७ अप्रैल को प्रत्याशी बिना शोर-शराबे के मतदाताओं के घरों पर दस्तक देकर वोट की अपील करेंगे। विदित हो कि शहडोल संसदीय क्षेत्र के लिए आयोग के निर्देश में २ अप्रैल से नाम निर्देशन पत्र भरने की प्रक्रिया आरम्भ की गई थी। 

राष्ट्रीय गौ रक्षा संघ के राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री मनोनीत हुए संग्राम सिंह

अनूपपुर। राष्ट्रीय गौ रक्षा संघ के राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री नियुक्त हुए संग्राम सिंह यह जानकारी सुनील शर्मा राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी राष्ट्रीय गौ रक्षा संघ ने फोन पर सूचना दी उन्होंने बताया पिछले दिनों राष्ट्रीय गौ रक्षा संघ मध्य प्रदेश के अध्यक्ष के क्रियाकलापों से नाराज होकर संग्राम सिंह ने संभागीय अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया गया था इस्तीफे की कॉपी राष्ट्रीय कार्यालय पहुंचते ही राष्ट्रीय महामंत्री रजनी कांत उपाध्याय जी ने यह जानकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष आचार्य जनार्दन देव जी को दिया अचार्य जनार्दन देव जी तुरंत फोन से संपर्क कर संग्राम सिंह को राष्ट्रीय कार्यालय बुलाया और उनसे बातचीत कर उन्हें राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री का दायित्व सौंपा क्योंकि संग्राम सिंह जी का राष्ट्रीय गौ रक्षा संघ में काफी योगदान रहा है और राष्ट्रीय अध्यक्ष जी उनके क्रियाकलापों से पहले ही प्रभावित थे इसलिए उन्होंने संग्राम सिंह को यह दायित्व सौंपा है राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी सुनील शर्मा ने बताया कि अब संग्राम सिंह पूरे भारत वर्ष का संगठन का दायित्व संभालेंगे उन्हें राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री बनाया गया है संगठन का विस्तार पूरे भारतवर्ष में उन्हें ही देखना है और गौ रक्षा के लिए संकल्पित होकर कार्य करना है मीडिया प्रभारी सुनील शर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जी संग्राम सिंह से इतने प्रभावित हुए की उन्होंने खुद अपने हाथों से उनके नियुक्ति पत्र लिखा जो कि राष्ट्रीय गौ रक्षा संघ के इतिहास में पहली बार हुआ है इस मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष आचार्य जनार्दन देव जी के अलावा राष्ट्रीय महामंत्री रजनी कांत उपाध्याय राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष संतोष देव जी मैं खुद राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी सुनील शर्मा एवं दिल्ली कार्यालय प्रभारी परमानंद मिश्रा जी के उपस्थिति में संग्राम सिंह जी को राष्ट्रीय गौ रक्षा संघ का राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री का दायित्व सौंपा गया

मुख्यमंत्री क्या कर पायेंगे डैमेज कंट्रोल, कांग्रेस का अंतरकलह कहीं मतदाताओं के बीच पडे न भारी

ससुराल पक्ष में जाने से क्या हिमाद्री को होगा फायदा या प्रमिला को कांग्रेस के मतदाता करेंगे स्वीकार
राजेश शुक्ला
अनूपपुर। मौसम के बदलते मिजाज से जहां आम जन परेशान है। वहीं 40 डिग्री के तापमान में लोगों ने घरों से निकलना कम किया है तो दूसरी ओर राजनीतिक पारा दिनोंदिन बढ़ता ही जा रहा है। शुक्रवार को नाम वापसी के बाद 13 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिनमें मुख्य मुकाबला दो दलों में है, दोनों ही दल के प्रत्याशी एक-दूसरे दल के दलबदलू हैं। इससे पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ आम मतदाता भी सोचने को मजबूर हो गया है। मतदाता यह तय नहीं कर पा रहा कि अपना मत किसे दें, आज जिसे हम मत देकर  जितायें कल वह अपने स्वार्थ के लिए दल बदल दे इससे कार्यकर्ता और मतदाता दोनों अपने आपको ठगा महसूस करते हैं। मतदाताओं को चुनना एक को ही है, अभी अनिर्णय की स्थिति बनी हुई है। शहडोल लोकसभा में भाजपा और कांग्रेस के बाद गोंडवाना और बसपा ने अपनी पहचान बनाई है, इसके बाद कम्युनिष्ट पार्टी का भी कुछ क्षेत्रों मेें प्रभाव है। विधानसभा चुनाव में भाजपा से टिकट न मिलने से नाराज जयसिंहनगर के पूर्व विधायक प्रमिला सिंह को कांग्रेस में शामिल कर लोकसभा का प्रत्याशी बनाया है। जिनका राजनीतिक इतिहास गत 5 वर्ष पहले जयसिंहनगर विधायक रहते हुए कोई खास नहीं रहा, जिससे भाजपा ने इनका टिकट काटा। विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस में शामिल होने के बावजूद भी कांग्रेस को कोई फायदा नहीं हुआ है। इसके बावजूद भी पार्टी ने इन पर अपना विश्वास जताते हुए नये चेहरे के रूप में दांव खेला है। यह दांव कितना कारगर साबित होगा यह तो आने वाले दिनों में देखने को मिलेगा, जहां प्रत्याशी के पास अपनी उपलब्धि बताने के लिए कुछ खास नहीं है, वहीं पूरे लोकसभा में अपरिचित चेहरा भी है। इनकी पैठ जयसिंहनगर विधायक के साथ आस-पास क्षेत्रों में है। किंतु पार्टी का सहयोग रहा तो मतदाताओं के बीच अपनी पैठ बना सकती हैं। अनूपपुर जिले की तीन विधानसभा सीटें कांग्रेस के पास हैं, इसके बावजूद भी तीनों विधायकों में अपने बर्चस्व की लड़ाई के लिए एक-दूसरे की टांग खिंचाई में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं, जिसका नजारा 5 अप्रैल को देखने को मिला। जहां कलेक्ट्रेट परिसर में अनूपपुर विधायक के समर्थक से कोतमा विधायक भिड पडे और बीच बचाव कोतवाली निरीक्षक को करना पड़ा। इतना ही नहीं इसके बाद परिसर के बाहर भी दोनों के बीच हाथापाई की नौबत आई, जिसमें प्रभारी मंत्री प्रदीप जायसवाल ने बीच बचाव कर समर्थक को कड़ी फटकार लगाई। इसके पूर्व मंच पर पुष्पराजगढ़ विधायक ने अनूपपुर विधायक के समर्थकों को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि अगर मैं नारे लगाऊंगा तो कोई भी नहीं रह पायेगा, इसके बाद अनूपपुर विधायक ने जब मंच पर माईक संभाला तो उन्होंने भी कुछ ऐसे शब्दों का प्रयोग किया, जिसके बाद प्रभारी मंत्री माईक लेकर स्थिति को संभाला। ऐसी स्थिति में जब तीनों विधायक एक नहीं हैं तो पार्टी किसके दम पर लोसभा का चुनाव में फतह की सोच रही है। अंतरकलह को देखते हुए मुख्यमंत्री कमलनाथ १३ अप्रैल को अनूपपुर मुख्यालय में चुनावी सभा को संबोधित करने आ रहे हैं, जिसके प्रभारी स्थानीय विधायक बिसाहूलाल को बनाया गया है। विधायकों की आपस में बढ़ती दूरियां कार्यकर्ताओं एवं मतदाताओं के लिए शुभ संकेत नहीं है। इस रिपोर्ट के बाद मुख्यमंत्री तीनों विधायकों से चर्चा कर सकते हैं और पार्टी हित में अपने-अपने अहम को दूर रख लोकसभा की तैयारियों की जिम्मेदारियां सौंप सकते हैं। कांग्रेस की यह अंतरकलह लोकसभा चुनाव में जनता के बीच क्या संदेश जायेगा यह तो आगामी दिनों में देखने को मिलेगा, किंतु एक बात साफ है कि विधायकों में मंत्री बनने की चाह जिसमें पुष्पराजगढ़ विधायक फुंदेलाल जोर लगा रहे हैं जिन पर व्यापम मामले में पुत्र को अनैतिक ढंग से प्रवेश दिलाने के कारण न्यायालय से जमानत पर हैं। दूसरी ओर कोतमा विधायक अभी पहली बार निर्वाचित हुए हैं, जिससे उन्हें भी अपने क्षेत्र में कांग्रेस को विजय दिलाने का जिम्मा दिया गया है। इसके साथ ही अनूपपुर विधायक बिसाहूलाल भी जोर लगा रहे हैं कि अपने विधानसभा में कांग्रेस को बढत दिलाई जा सके, किंतु वहीं सूत्र बता रहे हैं कि दिग्विजय सिंह के विरोध के चलते इनका मंत्री पद पाना संभव नहीं दिखाई दे रहा है। अब यह तय करना कमलनाथ को है कि किसे इस क्षेत्र से मंत्री पद से नवाजा जाये।

भाजपा में भी कमोवेश कुछ कांग्रेस की तरह ही अंतरकलह से जूझ रही है, 2016 के उपचुनाव में कांग्रेस से प्रत्याशी रही हिमाद्री सिंह को भाजपा में शामिल किया है, जिससे पार्टी का एक वर्ग खासा नाराज चल रहा है। इसके साथ ही सांसद ज्ञान सिंह की नाराजगी भी चल रही है। वहीं कांग्रेस से भाजपा में आई हिमाद्री सिंह के पास जनता को बताने के लिए कोई खास उपलब्धि नहीं है। इनके पास सिर्फ अपने पिता स्व. दलवीर सिंह एवं माता स्व. राजेश नंदिनी सिंह की उपलब्धियां हैं किंतु दोनों ही कांग्रेस से रहे हैं, जहां आम मतदाता इस दल-बदल से पशोपेश में हैं वहीं कुछ इस बात को लेकर नाराज हैं कि जिनके माता-पिता पूरी जिंदगी कांग्रेस में रह कर जीवन समाप्त कर दिये तो वहीं बेटी ससुराल जाते ही ससुराल पक्ष की होकर रह गई। हिमाद्री का ससुराल पक्ष पूरी तरह भाजपा में है, जिनमें पूर्व मंत्री जयसिंह मराबी, पति नरेंद्र सिंह जिन्हें आयोग का अध्यक्ष बनाया गया था। इसके साथ ही इनका पूरा परिवार भाजपा को समर्पित हैं। वर्तमान में दो विधायक इनके परिवार से हैं। हिमाद्री पर परिवार का दबाव होने के कारण भाजपा में शामिल होना पड़ा, जिससे इस परिवार से जुडा व्यक्ति इस बात से नाराज चल रहा है। इन रूठों को मनाने की जिम्मेदारी भी इन्हीं पर है, इसके साथ ही गृह ग्राम पुष्पराजगढ़ के कार्यकर्ताओं की नाराजगी भी है कि जिनके खिलाफ वर्षों से हम लडते आ रहे हैं आज उनके पक्ष में कैसे मतदान की अपील करें। भाजपा को इस विरोध का सामना करना पड रहा है। ऐसे में चुनाव की डगर कठिन दिखाई दे रही है। अब पूरा दारोमदार 20 दिन के चुनाव प्रचार और रूठों को मनाने पर निर्भर है।

फेसबुक में आपत्तिजनक पोस्ट पर भाजपा को कलेक्टर ने दिया नोटिस

अनूपपुरनिर्वाचन प्रक्रिया को सुचारू एवं व्यवस्थित रूप से सम्पादित करने हेतु इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एवं प्रिंट मीडिया में प्रसारित प्रकाशित होने वाली खबरों एवं विज्ञापनों समेत मीडिया प्रमाणन एवं अनुवीक्षण समिति द्वारा सोशल मीडिया में भी निगरानी रखी जा रही है। आपत्तिजनक पोस्ट पर सम्बधित जनों को नोटिस भी दी जा रही है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी चंद्रमोहन ठाकुर ने भाजपा पुष्पराजगढ़ के फेसबुक सोशल मीडिया अकाउंट पर आपत्तिजनक पोस्ट पर भारतीय जनता पार्टी के जिला प्रतिनिधि से स्पष्टीकरण माँगा है। उल्लेखनीय है कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सोशल मीडिया में भी किए जा रहे पोस्टों में आदर्श आचरण संहिता की पालना अनिवार्य है। कोई भी विज्ञापन बिना सक्षम एमसीएमसी समिति के पूर्व प्रमाणन के नही किया जाना चाहिए। सभी राजनैतिक दलों से अपेक्षित है कि वे अपने समस्त सदस्यों को यह सूचित करें एवं सुनिश्चित करें की सोशल मीडिया में दल से सम्बंधित किसी सदस्य द्वारा अनापेक्षित टिप्पणी कर आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन न किया जाय।

गुरुवार, 11 अप्रैल 2019

गठन के बाद से फाईलों में कैद टूरिज्म प्रमोशन कौंसिल तथा ईको टूरिज्म विकास की योजना

विकास की योजनाओं से दूर अनमोल धरोहर,कागजों में सिमटा पर्यटक स्थलों का विकास

अनूपपुर जिले में पयर्टन को बढ़ावा देने के लिये प्रशासन ने टूरिज्म प्रमोशन कौंसिल तथा ईको टूरिज्म का गठन किया और गठन के बाद इसके विकाश की योजनायें फाईलों में दम तोड़ रही है। इसका उद्देश्य स्थानीय ग्रामीणों को रोजगार के साधन उपलब्ध कराने अमरकंटक सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों को पर्यटक स्थल बनाने की थी। जिला टूरिज्म प्रमोशन कौंसिल तथा ईको टूरिज्म बोर्ड की बैठक पिछले पांच सालों से आयोजित नहीं की गई है। जिसके कारण अमरकंटक सहित आसपास के चिह्नित 5 स्थलों व गांवों में पर्यटन विकास की जिला प्रशासन और वनविभाग की संयुक्त परियोजनाओं को अमल में नहीं लाया जा सका है। परियोजना में प्रस्तावित पोंडकी जलाशय, जोहिला जलाशय, गढ़ीदादर,किररघाट सहित बैहारटोला ग्राम पंचायत के ऐसे स्थल शामिल थे, जिन्हें प्राकृतिक विरासत को थोड़ा निखारकर पर्यटकों के लिए आकर्षक बनाया जा सकता है। जिसमें खास तौर पर वृहत स्थल के रूप में प्रकृति सौन्दर्यो से सुशोभित पोंडकी जलाशय, जोहिला जलाशय, भुंडकोना जलाशय को जलविहार के साथ मत्स्य उत्पादन और पर्यटक स्थल के रूप में अधिक विकसित बनाया जाना था। जबकि वनीय व पहाड़ी क्षेत्रों में शामिल गढ़ीदादर, किररघाट तथा बैहारटोला को वनविभाग के सहयोग से रॉक क्लाईमिंग, रॉप वे सहित अन्य साहसिक योजनाओं को शामिल करते हुए विकसित किया जाना था। लेकिन सारी की सारी योजनाओं पर अबतक अमल नहीं किया जा सका। इसका मुख्य कारण योजनाओं के सम्बंध में शासन को भेजे गए प्रस्तावों के अनुरूप दिशा निर्देश नहीं होना बताया गया है। जबकि योजना में शामिल रहे अधिकारियों के तबादले के उपरांत जिला टूरिज्म प्रमोशन कौंसिल तथा ईको टूरिज्म बोर्ड के बैठक परियोजना से दूर होती चली गई। बताया जाता है कि वर्ष 2015 के उपरांत जिला टूरिज्म प्रमोशन कौंसिल तथा ईको टूरिज्म बोर्ड की कोई बैठक आयोजित नहीं हुई है, जिसके आधार पर अमरकंटक सहित आसपास के चिह्नित स्थलों पर विचार विमर्श किया जा सके। बताया जाता है कि इस योजना का मुख्य उददेश्य जिले में पर्यटन की अपार संभावनाओं को देखते हुए अमरकंटक में जनसंख्या या पर्यटकों का अत्याधिक दबाव को कम करना था। इसके तहत पर्यटकों को स्थानीय स्तर पर सुविधाएं प्रदान करने सहित लोगों को भी आजीविका के साधन उपलब्ध कराने के लिए ऐसे स्थानों में लोगों के रुकने, भोजन आदि की व्यवस्था कराई जाती। प्रशासन का मनाना है कि इस प्रकार की योजनाओं से जहां पर्यटन के क्षेत्र में विकास होता वहीं, आदिवासी सांस्कृति कलाओं पर आधारित बांस, मिट्टी और पत्थर से बनी सामग्रियों को भी पर्यटकों को आसानी से उपलब्ध कराया जाता। विभागीय सूत्रो की माने तो शुरूआती समय में जिस प्रकार से योजनाओं को प्रस्तावित किया गया था, अगर उसे रेगुलटी में लाया जाता तो सम्भव था कि कुछ स्थान विकसित हो सकते थे। वहीं कम बजट के उपरांत इस योजना के लिए बोर्ड द्वारा अधिक बजट के लिए शासन को रिवाईज भी नहीं भेजा गया। जबकि यह जरूरी था कि बोर्ड द्वारा प्रस्तावों पर लगातार प्रयास किए जाए। पुष्पराजगढ़ में आदिवासी बहुल्य क्षेत्र होने के साथ साथ आदिवासी कलाकृतियों से जुड़ी व्यवसाय भी लगभग लुप्त होने की कगार पर पहुंच चुकी है। इसके अलावा अमरकंटक एकीकृत स्थली के रूप में विकसित हो रही। इसके लिए जरूरी था कि आदिवासी कला कृतियों व व्यवसाय के साथ पर्यटक को विकेन्द्री बनाया जा सकता था। इतना ही नही पोंड़की जलाशय में झील महोत्सव मनाए जाने की भी योजनाए बनाई गई थी। इसका मकसद जलविहार तथा मत्स्य उत्पादन को बढ़ावा देना था। इसमें पोंडकी जलाशय,भुंडाकोना, जोहिला जलाशय जैसे स्थल शामिल हैं। प्रकृति स्वरूपों तथा पहाड़ी ढालों के नीचे बसी ये जलाशय कश्मीर की डलझील के समान दिखती है।

केन्द्रीय विद्यालय आयुक्त ने फंसाया पेंच,मांगा पूरा भवन उत्कृष्ठ विद्यालय बंद होने की स्थिति

कलेक्टर का प्राचार्यो को मौखिक आदेश व्यवस्था बनाये पसोपेस में प्राचार्य
अनूपपुर केन्द्रीय विद्यालय की प्राथमिक कक्षाओं के संचालन में अब व्यवस्थाओं को लेकर पेंच फंसता नजर आ रहा है। हाल के दिनों में केन्द्रीय विद्यालय आयुक्त जबलपुर ने उत्कृष्ठ विद्यालय का मुआयना करते हुए केन्द्रीय विद्यालय संगठन ने अपनी मानकों के अनुरूप उत्कृष्ठ विद्यालय की15-20 कक्षाओं के साथ पूरे भवन की ही मांग की है। जिसपर विद्यालय प्राचार्य ने अपनी व्यवस्थाओं के अनुरूप पूरा भवन देने इंकार कर दिया है। इसके बाद भवनों के अभाव में केन्द्रीय विद्यालय की कक्षाओं का मुद्दा फिर से गरमा गया है। उत्कृष्ठ विद्यालय प्राचार्य की मनाही की जानकारी केन्द्रीय विद्यालय आयुक्त ने कलेक्टर को दी। कलेक्टर ने आनन फानन में जिला मुख्यालय की पूर्व चयनित तीन स्कूलों  उत्कृष्ठ विद्यालय अनूपपुर, शासकीय मॉडल स्कूल अनूपपुर तथा शासकीय एकलव्य स्कूल अनूपपुर के प्राचार्यो की बैठक बुलाते हुए पूर्व प्रस्तावित उत्कृष्ठ विद्यालय में ही कक्षाओं के संचालन का फरमान जारी कर दिया है। जिसके बाद उत्कृष्ठ विद्यालय प्राचार्य की मुसीबत बढ़ गई है। उत्कृष्ठ विद्यालय के शिक्षकों का कहना है कि बिना केन्द्रीय विद्यालय संगठन और उत्कृष्ठ विद्यालय के आपसी समन्वय से ही इस समस्या का हल निकाला जा सकता है। अगर केन्द्रीय विद्यालय की मांगों के अनुरूप अधिक कक्षाओं को सौंपा जाएगा तो उत्कृष्ठ विद्यालय की सुबह की पाली की जगह दोपहर की पाली लगानी होगी। लेकिन इसके लिए केन्द्रीय विद्यालय संचालक को दोपहर 12 बजे तक स्कूल खाली करना होगा। जिसके उपरांत दोपहर 12 बजे से शाम 5 बजे तक उत्कृष्ठ विद्यालय की कक्षाओं का संचालन कराया जा सकेगा। लेकिन केन्द्रीय विद्यालय संचालक ने सुबह 7 बजे से लेकर दोपहर 2 बजे तक पूरे स्कूल परिसर की मांग रखी है। ऐसी स्थिति में एक मात्र विकल्प है कि केन्द्रीय विद्यालय संचालक और उत्कृष्ठ विद्यालय प्राचार्य आपसी सहमति पर कम कक्षाओं में एक साथ स्कूल संचालन पर रणनीति तैयार कर सकते हैं। लेकिन दोनों ही परिस्थितियों में छात्र-छात्राओं को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। बताया जाता है कि वर्तमान में उत्कृष्ठ विद्यालय परिसर में लगभग 25 कक्ष बने हुए हैं, जिनमें 7 कक्षों में कार्यालय सहित प्रयोगशाला और भंडार कक्ष है तथा 10 कक्षों में अध्यापन कार्य सम्पन्न कराए जाते हैं। इसके अलावा संकुल के 4 कक्ष तथा बीईओ कार्यालय के 4 कक्ष खाली पड़े हैं। केन्द्रीय विद्यालय की मांग है कि उन्हें कम से कम 15-20 कक्ष चाहिए। इतनी संख्या में कक्ष उपलब्ध कराने पर उत्कृष्ठ विद्यालय के बच्चे कहां बैठ पाएंगे।
कक्षा 9 वीं से 12वीं तक होता है संचालन
उत्कृष्ठ विद्यालय परिसर में कक्षा 9वीं से कक्षा 12 वीं तक 600 छात्र-छात्राए अध्यापन करते है। जिसमें विभिन्न संकायों की अलग अलग कक्षाएं लगाई जाती है।
बे नतीजा रहा आयुक्त का दौरा
केन्द्रीय विद्यालय आयुक्त ने उत्कृष्ठ विद्यालय में कक्षाओं के संचालन पर स्कूल का निरीक्षण करते नए भवन के साथ खेल परिसर की मांग करते हुए पूरे भवन की मांग रखी। इस पर उत्कृष्ठ प्राचार्य ने बिल्डिंग देने से इंकार कर दिया। उनका कहना था कि नए द्वितीय भवन में 17 कक्षों में 10 कक्षों में अध्यापन का कार्य कराया जाता है। शेष 7 कक्षों में लैब, कार्यालय, अन्य विभागीय कार्यालय संचालित है। अगर समन्वय बनाया जाए तो नए भवन के 8-10 कक्षों को खाली कर केन्द्रीय विद्यालय की प्राथमिक कक्षाओं के लिए दिया जा सकता है। उत्कृष्ठ विद्यालय के बच्चों को अन्य पुराने भवन में बैठाया जा सकता है। लेकिन इसपर बिना कोई बातचीत किए बिना आयुक्त वापस लौट गई।



बुधवार, 10 अप्रैल 2019

संवीक्षा में 1 अभ्यर्थी का नाम निर्देशन पत्र किया गया निरस्त,14 मैदान में

नाम वापस लेने की आखिरी तिथि12 अप्रैल
अनूपपुरलोकसभा निर्वाचन सामान्य प्रेक्षक रंजन कुमार एवं रिटर्निंग अधिकारी चंद्रमोहन ठाकुर की उपस्थिति में संसदीय क्षेत्र-12 शहडोल हेतु प्राप्त नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा की गई। उल्लेखनीय है कि शहडोल संसदीय क्षेत्र हेतु 15 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र जमा किए थे। संवीक्षा उपरांत 1 अभ्यर्थी का नाम निर्देशन पत्र निरस्त कर दिया गया एवं 14 अभ्यर्थियों के नाम निर्देशन पत्र उचित पाए गए। इसमें लक्ष्यपत सिंह पीपुल्स पार्टी ऑफ इण्डिया (डेमोके्रटिक),हिमाद्री सिंह भारतीय जनता पार्टी, मीरा सिंह छत्तीसगढ़ विकास गंगा राष्ट्रीय पार्टी,मोहदल सिंह पा बहुजन समाज पार्टी,प्रमिला सिंह काग्रेंस, केशकली कम्यूनिस्ट पार्र्टी ऑफ इण्डिया,विमल सिंह कोंर्चें गोंडवाना गणतंत्र पार्टी, कमला भारतीय शक्ति चेतना पार्टी,गोकुल सिंह निर्दलीय,तेजप्रताप सिंह गोंड़ निर्दलीय,नारायण सिंह निर्दलीय,मन्ना सिंह निर्दलीय दुर्गा बाई निर्दलीय एवं झमक लाल कोल निर्दलीय शामिल है। नाम वापस लेने की आखिरी तिथि 12 अप्रैल है।



पुराने विवाद व झगड़े को लेकर की थी हत्या, तीन आरोपी गिरफ्तार

अनूपपुर अमरकंटक थाना क्षेत्र अंतर्गत बीते 5 माह पहले 9 नवम्बर 2018 को गुमशुदा हुए 28 वर्षीय युवक का शव 7 अप्रैल को बराती नाला के पास जमीन में गड़ा हुआ मिला, जहां शव के सर और हाथ को जानवरो नोंच ले जाया गया था। जिसके बाद शव की शिनाख्त उसके कपड़ो से पुलिस ने भीष्म पितामह उर्फ भीमा पिता चैतू बैगा के रूप में की गई, पुलिस ने पंचनामा तैयार करते हुए शव को पीएम के लिए अस्पताल में भेजते हुए मर्ग कायम कर मामले की विवेचना में जुट गई। विवेचना के दौरान 9 नवम्बर को पुलिस ने बाराती निवासी तीन युवको को संदेह के आधार पर पकड़ते हुए पूछताछ सख्ती के साथ की गई जिस पर तीनो आरोपियों ने पुराने विवाद को लेकर हत्या कर शव गड्ढा खोद दफना देना स्वीकार किया। अमरकंटक थाना प्रभारी आर.बी.सोनी ने बताया कि 15 नवम्बर 2018 को चैतू बैगा पिता पनकू बैगा उम्र 55 वर्ष निवासी हिण्डालको द्वारा थाना पहुंच सूचना देते हुए बताया कि 9 नवम्बर 2018 को उसका पुत्र भीष्म पितामह उर्फ भीमा बैगा लापता की सूचना पर पुलिस ने गुमशुदगी का मामला पंजीबद्ध करते हुए युवक की पड़ताल में जुट गई। जिसके बाद चैतू बैगा ने 7 अप्रैल को बाराती नाला के पास से दुर्गांध आने पर तथा अपने पुत्र की हत्या कर उसे यहां पर गड़ा देने की आशंका पर उसने मोहल्लेवासियों तथा पुलिस को दी गई। सूचना पर अमरकंटक थाना ने एसडीओपी पुष्पराजगढ़ को सूचना देते हुए पत्र के माध्यम से कार्यपालिक दंडाधिकारी को देते हुए उत्खनन की आज्ञा मांगी,जिसके बाद तहसीलदार शशांक शिंदे की उपस्थिति में दुर्गांध आने वाले स्थल पर खोदाई गई, खोदाई के दौरान शव को बाहर निकाला गया, शव पूरी तरह से सड़ गया था तथा सर व हाथ नही थे, जिससे शव की शिनाख्त चैतू बैगा ने शव के कपडो से अपने पुत्र भीष्म पितामह बैगा के रूप में की तथा पुलिस ने पंचनामा तैयार करते हुए शव को पीएम के लिए अस्पताल भेजा गया, जहां पीएम उपरांत शव परिजनो को सौंप दिया गया। सहायक उप निरीक्षक यू.एन.मिश्रा ने बताया कि विवेचना के दौरान मोहल्ले वासियों में पूछताछ पर पता चला की उन्होने हिण्डालको के तीन युवको एवं मृतक की बीच 9 नवम्बर 2018 की रात झगड़ा होना देखा था, जिसके बाद पुलिस ने संदेह के आधार पर तीन युवक जिनमें सोनू टांडिया पिता कंधई लाल उम्र 21 वर्ष, संतोष पिता मथुरा सिंह मरावी उम्र 27 वर्ष एवं भूवन कुमार उर्फ गणेश पिता भान सिंह मरावी उम्र 22 वर्ष को 9 अप्रैल को मोहल्ले से पकड़ते हुए थाने लाई जो सख्ती के साथ की गई पूछताछ पर उन्होने भीमा बैगा की हत्या कर बाराती नाला के पास गड्ढा खोद कर गाड देना स्वीकार किया। पुलिस ने तीनो आरोपियों के खिलाफ धारा 302, 201 के तहत मामला पंजीबद्ध करते हुए तीनो आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए न्यायालय में पेश किया गया जहां से उन्हे जेल भेज दिया गया। तीनो आरोपियों ने पूछताछ पर बताया की मृतक आए दिन उनके साथ झगड़ा विवाद करता था जहां पुराने विवाद को लेकर 9 नवम्बर की रात भी विवाद हुआ जहां तीनो आरोपियों ने मिलकर पत्थर, डंडे से मार कर भीमा बैगा को झाडियों में फेंक घर वापस आ गए तथा आधे घंटे बाद पुन: घटना झाडियों के पास पहुंचे जहां भीमा की मौत हो गई जिसके बाद घर से फडुआ व गैती लाकर रात में ही गड्ढा खोद कर जमीन में गाड दिए। वहीं आरोपियों ने बताया की भीमा साहू की हत्या के बाद वे लाश को वैसे ही जमीन में गाड दिए थे उन्हे शव के सर व हाथ के संबंध में कोई जानकारी नही है। वहीं पुलिस ने बताया की संभवत:गड्ढा अधिक नही होने के कारण जंगली जानवरो द्वारा गड्ढा खोद सर व हाथ ले गए। वहीं हत्या का खुलासा करने व आरोपियों को पकडने में थाना प्रभारी आर.बी. सोनी, उप निरीक्षक यू.एन. मिश्रा, ताकेश्वरी मरकाम, सहायक उप निरीक्षक अजय सिंह टेकाम, आरक्षक धीरेन्द्र कोल, मनोज सिंह की भूमिका सराहनीय रही।

बोर के पानी से डायलसिस के मरीजों का हो रहा उपचार

 बाहर के पानी से मरीज बुझा रहे प्यास
अनूपपुर जिला चिकित्सालय अनूपपुर में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी अस्पताल प्रशासन की लापरवाही में पानी की समस्या बन गई है, जहां चिकित्सालय आने वाले मरीजों के साथ साथ उपचार के लिए भर्ती मरीजों को पीने के पानी नहीं मिल रहे हैं। 40 डिग्री सेल्सियस के गर्म तापमान में मरीज सहित परिजन पानी के लिए आसपास के वार्डो की ओर भाग-दौड़ मचा रहे हैं। लोगों को ठंडा पानी उपलब्ध कराने लगाया गया वॉटर कूलर भी मरीजों की संख्या में पानी उपलब्धता में अपर्याप्त साबित हो रहा है। ऐसा नहीं कि इस सम्बंध में अस्पताल प्रशासन के अधिकारियों को जानकारी नहीं, बावजूद पिछले साल पानी की बनी समस्या से निजात देने अबतक किसी प्रकार की पहल नहीं की गई। बताया जाता है कि जिला अस्पताल परिसर में पानी की सुविधा के लिए बोर कराए गए तीन बोर मशीनों में दो पानी के अभाव में फेल हो गए है। जबकि एक बोर पम्प मशीन से कम पानी की मात्रा निकलने के कारण उसे डायलसिस यूनिट के मरीजों के उपचार में खपाया जा रहा है। जबकि जलसंकट के कारण ही वर्तमान में अस्पताल प्रशासन ने वार्डो में कूलर की व्यवस्था नहीं बनाई है। मरीज व परिजन बाहर की दुकानों से महंगी सीलबंद बोतल का इस्तेमाल कर अपनी प्यास बुझा रहे हैं। इन असुविधा में सबसे अधिक गरीब परिवारों के मरीजों और परिजनों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, जो मरीजों के लिए खुद ही खाना पकाने तथा पानी की व्यवस्था करते हैं। प्रसव कक्ष में पानी की कमी से काम प्रभावित हो रहा है। अस्पताल सूत्रों के अनुसार इस सम्बंध में पूर्व में ही जिला अस्पताल सिविल सर्जन को जानकारी दी गई थी। लेकिन जिला अस्पताल प्रशासन ने लापरवाही बरते हुए पेयजल सुविधा के लिए कोई व्यवस्था नहीं कराई। आलम यह है कि अब पूरा जिला अस्पताल पानी के लिए तरस रहा है।  दरअसल जिला अस्पताल में गर्मी के दौरान पानी की समस्या बनती है। इससे पूर्व दो बोर पम्प लगे थे, जो गर्मी के दिनों में पूरी तक बंद हो गए। जिसे देखते हुए वर्ष 2017 में तीसरी बोर कराया गया। लेकिन उस बोर से भी गर्मी के दिन कम पानी की मात्रा बह रही है। जिसका उपयोग डायलसिस यूनिट में प्रयोग किया जा रहा है। डायलसिस यूनिट में दो मरीजों के उपचार में कम से कम 4 हजार लीटर पानी की खपत होती है। वहीं प्रसव कक्ष में रोजाना 8-10 प्रसव केस आते हैं। इसके अलावा स्टाफों की जरूरतों के साथ साथ अस्पताल के शौचालयों के उपयोग में रोजाना आने वाले पानी की कम से कम 10 हजार लीटर पानी की आवश्यकता बताई गई है।
जिला कलेक्टर द्वारा स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने शासकीय विभागीय अधिकारियों सहित न्यायिक सवंर्ग अधिकारियों से स्वास्थ्य केन्द्रों के मॉनीटरिंग की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। लेकिन जिला अस्पताल सहित अन्य स्वास्थ्य केन्द्रों पर जनवरी 2018 से अबतक किसी अधिकारी ने व्यवस्थाओं की जांच पड़ताल नहीं की और ना ही कलेक्टर को सुविधाओं व संसाधनों के सम्बंध में रिपोर्ट सौंपी। यह दुर्भाग्य है कि प्रशासनिक अधिकारियों के नाको तले अस्पताल में पानी के लिए मरीज भटक रहे हैं और अधिकारी बेखबर हैं।

मंगलवार, 9 अप्रैल 2019

जंगल से 3 लाख रूपए की 200 लीटर शराब 6 हजार किलो महुआ लहान जब्त,आबकारी विभाग की कार्यवाही

अनूपपुर। रामनगर थाना क्षेत्र के झीमर नाला के पास लगी जंगल में आबकारी विभाग ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए जंगल में महुआ से तैयार किए जा रहे 200 लीटर शराब को जब्त करने की कार्रवाई की। साथ ही मौके पर 250 तेल के डिब्बों में बंद 6000 किलोग्राम महुआ लहान को भी जब्त किया। आबकारी विभाग के अनुसार इस कार्रवाई में लगभग 3 लाख रूपए के शराब और महुआ लहान को जब्त किया गया है। सहायक आबकारी अधिकारी आर.के.पंद्रो ने बताया कि झीमर के नाला के पास शराब तैयार की लगातार शिकायत मिल रही थी, 5 बजे जंगल में उपनिरीक्षक के.के.उईके, प्रधान आरक्षक सैजूल सिंह परस्ते,आरक्षक महबूब खान,अरविंद द्विवेदी के साथ छापामार कार्रवाई की गई, कार्रवाई के दौरान वहां मौजूद सभी आरोपी मौके से भाग निकले। इस दौरान 8 गंजों में महुआ कच्ची शराब  तैयार लगभग 200 लीटर पाया गया, जबकि पास ही 250 डिब्बों में 6 हजार किलो लहान भी बंद रखा पाया गया। सभी जब्त सामनों को आबकारी कंट्रोल कक्ष में रखा गया है।
जिसमें मंगलवार को मुखबिर की सूचना के आधार पर शाम

ससुराल पक्ष के साथ मायके पक्ष का भी दायित्व है कि बेटी को जिताए- नरेन्द्र सिंह तोमर

शक्ति प्रदर्शन के साथ हिमाद्री ने भरा नामांकन
अनूपपुर हिमाद्री पहले कांग्रेस परिवार की बेटी थी अब भाजपा परिवार की बहू बन गई है। इसलिए अब ससुराल पक्ष के साथ साथ मायके पक्षवालों का भी दायित्व है कि हम अपनी बेटी व बहू को भारी मतों से विजयी बनाकर लोकसभा में भेजें। यह बात केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने मंगलवार को अनूपपुर में शहडोल लोकसभा क्षेत्र के लिए भाजपा प्रत्याशी हिमांद्री सिंह के नामांकन व प्रचार के दौरान आमसभा में कही। शहडोल संसदीय क्षेत्र के लिए मंगलवार 9 अप्रैल नामांकन का आखिरी दिन था। जिसमें भाजपा प्रत्याशी ने शक्ति प्रदर्शन के भाजपा के वरिष्ठ नेताओं व कार्यकर्ताओं के साथ अपना नामांकन दाखिल किया। इससे पूर्व हिमांद्री सिंह 6 अप्रैल को अनौपचारिक रूप में अपना नामांकन दाखिल किया था। भाजपा प्रत्याशी हिमाद्री सिंह के नामांकन के दौरान राज्यसभा सांसद अजय प्रताप सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष रामलाल रौतेल, लोकसभा प्रभारी गिरीश द्विवेदी, संयोजक अनिल गुप्ता, सह संयोजक मिथिलेश पयासी, जिलाध्यक्ष ब्रजेश गौतम, इंद्रजीत छाबडा, विधायक जयसिंह मरावी, मीना सिंह, मनीषा सिंह, शिवनारायण सिंह, जिलापंचायत अध्यक्ष रूपमती सिंह, रामदास पुरी, नरेन्द्र मरावी हीरासिंह, मनोज द्विवेदी, विधानसभा प्रभारी राम अवध सिंहसहित बडवारा, शहडोल, उमरिया, अनूपपुर के हजारों कार्यकर्ता उपस्थित रहे। इंदिरा चौक में आयोजित आम सभा को संबोधित करते हुए नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा कि यह चुनाव राष्ट्र को विकास की ओर अग्रसर करने तथा विश्व शक्ति बनाने के लिए महत्वपूर्ण है। देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली सरकार पर पूरा भरोसा कर रही है। कांग्रेस पर कड़ा हमला बोलते हुए कहा कि वह भ्रष्टाचार व झूठ का पर्याय बन चुकी है। महागठबंधन नरेन्द्र मोदी से डर कर बना हुआ है। राहुल और सोनिया रोटी कहा से खाएंगें, जब भ्रष्टाचार बंद हो जाएगा। भ्रष्टाचार कांग्रेस की कोख से पैदा हुआ है। आजादी से पहले भ्रष्टाचार नहीं था और आजादी के बाद से भ्रष्टाचार कैसे आ गया है। यह कांग्रेस को बताने की जरूरत है। मां-बेटा पर 420 का मामला दर्ज है जो जमानत पर चल रहे है। ऐसे व्यक्ति नरेन्द्र मोदी जैसे सूरज को दीपक दिखाने का प्रयास करें तो गलत होगा। इससे पूर्व सांसद अजय प्रताप सिंह ने मंच को संबोधित करते हुए कहा कि यह चुनाव दो सरकारों के लिए है। अजय प्रताप सिंह ने कहा कि इस चुनाव में जनता के एक वोट दो सरकारों का चयन करने वाला होगा, एक सरकार केन्द्र में बैठेगी, तो दूसरी मध्यप्रदेश में कमलनाथ की भ्रष्ट सरकार का हटना तय हो जाएगा। यह कोई घाटे का सौदा नहीं होगा कि एक वोट से दो सफलताएं सभी को मिलेगी। उन्होंने दावा किया है कि 30 जून तक प्रदेश के अंदर फिर से भाजपा की सरकार बनेगी। इस मौके पर उन्होंने  हिमाद्री सिंह के समर्थन में अपील करते हुए उन्होंने कहा कि जो गलती विधानसभा चुनाव में हुई यह उसे सुधारने का अवसर है। प्रदेश उपाध्यक्ष रामलाल रौतेल ने कहा कि उपस्थित विशाल जनसैलाब भाजपा की जीत का संकेत है। जनता नरेन्द्र मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाने का मन बना चुकी है। मंच से हिमाद्री सिंह ने उपस्थित जनसमुदाय से कहा कि यह चुनाव आप सभी लड़ रहे हैं। नरेन्द्र मोदी की रीति-नीति उनके कार्यों से देश प्रगति के मार्ग पर अग्रसर है। आप कार्यकर्ता सभी आगे चलें मैं आपके पीछे रहूंगी।
पुत्र ने दर्ज कराई उपस्थित, पिता रहे नदारद

भाजपा की शक्ति प्रदर्शन और नामांकन में मंगलवार को आयोजित आमसभा कार्यक्रम में सांसद ज्ञान सिंह नदारद दिखे। जबकि उनके पुत्र शिवनारायण सिंह आमसभा के अंतिम क्षणों काफिले के साथ उपस्थित दर्ज कराते हुए यह जता दिया कि वे पार्टी के साथ हैं। 
विकास को बनाया मुद्दा
भाजपा प्रत्याशी हिमाद्री सिंह ने सभा में यह भरोसा दिया कि उनके संसदीय क्षेत्रवासियों के मान-सम्मान और गौरव में कोई कमी नहीं आने देंगी। हर कार्यकर्ताओं के विश्वास के दम पर हम इस चुनाव में सभी के आशीर्वाद से जीत दर्ज कराते हुए क्षेत्र के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ेगें। सभी को विश्वास दिलाती हूं कि वह उनके सपनो को जरूर साकार करेगी।
राहुल की भाषा न बोले पत्रकार

नामांकन के उपरांत प्रेसवार्ता के दौरान मीडिया के एक सवाल पर नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा राहुल की भाषा नहीं बोले पत्रकार। नरेन्द्र सिंह तोमर के 72 हजार रूपए के जवाब में पत्रकार ने भाजपा के 15 लाख पर सवाल पूछा था।

सोमवार, 8 अप्रैल 2019

कांग्रेस प्रत्याशी के पास 72 लाख से अधिक सम्पति के साथ पिस्टल भाजपा प्रत्याशी पति से ज्यादा पत्नी की सम्पति

लोकसभा संसदीय क्षेत्र शहडोल- अजाज प्रत्याशीयों का ब्योरा
अनूपपुरशहडोल लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए कांग्रेस की ओर से प्रमिला सिंह तथा भाजपा की ओर से हिमाद्री सिंह ने अपनी उम्मीदवारी पेश करते हुए नामांकन दाखिल किया है। उम्मीदवारी के रूप में दोनों ही प्रत्याशी करोड़पति हैं। जबकि चुनाव आयोग को दिए गए सम्पत्ति विवरण सहित शिक्षा में कांग्रेस प्रत्याशी प्रमिला सिंह अमीर प्रत्याशी के साथ साथ भाजपा प्रत्याशी हिमाद्री सिंह से अधिक शिक्षित होने के भी प्रमाण दिए हैं। प्रमिला सिंह ने 5 अप्रैल को अपना नामांकन दाखिल किया था। जबकि भाजपा प्रत्याशी हिमाद्री सिंह 6 अप्रैल को अनौपचारिक रूप में पर्चा भरा तथा पुन:9 अप्रैल को औपचारिक रूप में अपना नामांकन पेश करेगी।
शपथ पत्र में कांग्रेस प्रत्याशी करोड़पति
कांग्रेस की उम्मीदवार प्रमिला ङ्क्षसह के पास कुल चल-अचल सम्पत्ति के रूप में 72 लाख 55 हजार 659 रूपए तथा पति अमरपाल सिंह के पास 14 लाख 12 हजार 86 रूपए व पुत्र के नाम 10 लाख 62 हजार 50 रूपए  दर्शायी गई है। इसमें प्र्रमिला सिंह के हाथ 3 लाख नगद, विभिन्न बैंक खातों में 2496368 रूपए हैं। पति अमरपाल सिंह के पास 12 हजार रूपए नगद तथा विभिन्न बैंक खातों में 592782 रूपए बताए गए हैं। इसके अलावा प्रमिला सिंह के नाम विभिन्न बीमा राशि 387641 रूपए की है। कांग्रेसी प्रत्याशी के पास वाहन टाटा सफारी कीमत 1391000 रूपए, आभूषण चांदी 1 किलोग्राम 38 हजार रूपए, सोना 405 ग्राम कीमत 1239000 रूपए दर्शाया गया है। जबकि पति अमरपाल सिंह के पास आभूषण मात्र 30 ग्राम कीमत 91800 रूपए के हैं। प्रमिला सिंह के पास .32 बोर रिवाल्वर कीमत 122513 रूपए तथा घरेलू सामान अनुमानित 2 लाख, पेट्रोल पम्प 10 लाख 81 हजार 137 रूपए(डीजल-पेट्रोल) की जानकारी दी गई है। पति अमरपाल के पास .32 बोर रिवाल्वर कीमत 86117 रूपए, रायफल .22 बोर कीमत 14408 रूपए, घरेलू सामान अनुमानित कीमत 15 लाख रूपए की सम्पत्ति है। वहीं जमीनी सम्पत्ति में प्रमिला सिंह के पास 1 एकड़ जमीन तो पति अमरपाल सिंह के नाम 17 एकड़ जमीन के साथ गैर कृषि भूमि लगभग 23 हजार 490 वर्ग फीट अनुमानित कीमत 1 करोड़ आंका गया है। प्रमिला सिंह शिक्षा में एमए पास बताई गई है।
भाजपा प्रत्याशी 58 लाख नगद और सम्पति

भाजपा प्रत्याशी हिमाद्री सिंह द्वारा शपथ पत्र में दिए गए जानकारी के अनुसार वह अपने पति नरेन्द्र मरावी से बहुत ज्यादा अमीर है। हिमाद्री के पास 58 लाख 45 हजार 292 रूपए तो पति नरेन्द्र मरावी के पास मात्र 2 लाख 19 हजार 16 रूपए की सम्पत्ति है। हालंाकि हिमाद्री के पास करोड़ों की जमीन है। निर्वाचन आयोग को दी गई जानकारी के अनुसार हिमाद्री सिंह के पास नगद 50 हजार रूपए तथा विभिन्न बैंकों में 790292 रूपए हैं। जबकि पति नरेन्द्र सिंह मरावी के पास नगद 5 हजार रूपए तथा विभिन्न बैंकों में 19095 रूपए हैं। हिमाद्री सिंह के पास बीमा के रूप में 20 हजार रूपए, फॉच्र्युनर गाड़ी 35 लाख, 1 टै्रैक्टर 2.50 लाख, 35 तोला सोना 11 लाख 20 हजार रूपए, चांदी के बर्तन व जेवरात लगभग 13 लाख 5 हजार रूपए दर्शाए गए हैं। जमीन में हिमाद्री ने शपथ पत्र में पति के साथ 1 करोड़ 5 लाख की सम्पत्ति बताई है। इससे पूर्व हिमाद्री सिंह ने पहली बार लोक सभा उपचुनाव शहडोल 2016 में कांग्रेस की ओर से प्रत्याशी के रूप में अपनी सम्पत्ति ब्यौरा में नगद 10 लाख रूपए के साथ कुल 21 लाख 40 हजार तथा अचल सम्पत्ति 2 करोड़ 85 लाख रूपए का बताया था। हिमाद्री शिक्षा में बीए उत्र्तीण है।

रविवार, 7 अप्रैल 2019

3 दिन की सुमन एवं नवजात बालक को पोलियो ड्रॉप पिलाकर कलेक्टर ने किया अभियान का शुभारम्भ

7 से 9 अप्रैल के बीच 114063 बच्चो को पोलियो  की दवा पिलाने का लक्ष्य
अनूपपुर जिला चिकित्सालय स्थित एनआरसी भवन में 3 दिवस की सुमन एवं नवजात बालक को पोलियो ड्रॉप पिलाकर राष्ट्रीय सघन पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान का शुभारम्भ रविवार को कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने किया। कलेक्टर ने शिक्षा विभाग एवं महिला एवं बाल विकास विभाग को स्वास्थ्य विभाग के साथ सामंजस्य स्थापित कर अभियान को सफल बनाने में अपेक्षित सहयोग की बात कहीं। इस दौरान कलेक्टर ने जिला चिकित्सालय  के विभिन्न वार्डों कि निरीक्षण किया एवं आवश्यक सुधार हेतु निर्देश दिए। जिला चिकित्सालय में स्थापित वन स्टॉप सेंटर की व्यवस्था का निरिक्षण किया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.आर.पी.श्रीवास्तव ने बताया कि जिले के चारो विकासखंडो में 7 अप्रैल से लेकर 9 अप्रैल तक राष्ट्रीय सघन पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा। जिले में 991 बूथो में पोलियो वैक्सिनेशन किया जाएगा। अनूपपुर विकासखंड में 164, जैतहरी विकासखंड में 142, कोतमा विकासखंड में 267 एवं पुष्पराजगढ़ विकासखंड में 396 बूथ स्थापित किए गए हैं।  8 एवं 9 अप्रैल को घर घर जाकर छूटे हुए बच्चों का टीकाकरण किया जाएगा। इस अभियान के तहत अनूपपुर जिले के 0-5 वर्ष आयु वर्ग के 114063 बच्चों का टीकाकरण का लक्ष्य है। अभियान के शुभारम्भ में सिविल सर्जन डॉ.एस. आर .परस्ते, डॉ.आर.पी.सोनी,जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ.एस.बी.चौधरी, उपस्थित रहे।



एक साथ उठी तीनो युवको की अर्थी, मोहल्ले में पसरा मातम

रात में खड़े ट्रक में जा घुसे तीन बाइक सवार युवक, तीनों की मौत  अनूपपुर। जिला मुख्यावलय में बुधवार देर रात सड़क किनारे खड़े ट्रक एक बाईक पर ती...