https://halchalanuppur.blogspot.com

सोमवार, 24 सितंबर 2018

नाबालिग के अपहरण में सहयोग पर नौसाद एवं युवती गिरफ्तार




अनूपपुर चचाई थाना अंतर्गत सेकेण्ड एफ से 16 वर्षीय नाबालिग की अपहरण मामले में जहां पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद 24 सितम्बर को नाबालिग के अपहरण में सहयोग किए जाने पर धारा 368,120 बी के आरोपी नौसाद खान उर्फ सोनू पिता सलाम खान उम्र 28 वर्ष एवं 18 वर्षीय युवती को गिरफ्तार किया गया है। चचाई थाना अंतर्गत 5 सितम्बर को सेकेंड चचाई एफ में निवास करने वाली 16 वर्षीय नाबालिग की को घर से भगा ले जाने पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 363 के तहत मामला पंजीबद्ध कर पतासाजी की गई, जहां पतासाजी के दौरान पुलिस ने 14 सितम्बर को अनूपपुर मुख्यालय में संचालित मारूति होटल के कमरा नंबर 6 से नाबालिग को आरोपी आदिल खान के कब्जे से लेते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ धारा 363, 366, 376, 376 (2) एन, 368, 120 बी, 506 एवं 5,6 पॉस्को एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया, जहां पुलिस की पूछताछ पर नाबालिग  ने बताया कि उसे भगाने में नौसाद खान उर्फ सोनू पिता सलाम खान उम्र 28 वर्ष निवासी बस स्टैण्ड अनूपपुर, महमूद एवं 18 वर्षीय युवती ने सहयोग दिया था। जहां नौसाद खान ने 15 सितम्बर को बस स्टैण्ड में मिला था, जहां उसने नाबालिग और आदिल खान को मारूति होटल के कमरा नंबर 6 में अपनी आईडी के माध्यम से रूम दिलवाने तथा खाने पीने की व्यवस्था किए जाने की बात कही थी। पुलिस ने दोनो आरोपियों के खिलाफ धारा 368,120 बी के तहत मामला पंजीबद्ध करते हुए 24 सितम्बर की दोपहर 3 बजे बस स्टैण्ड अनूपपुर से नौसाद खान उर्फ सोनू को एवं 18 वर्षीय युवती निवासी चचाई सेकेण्ड एफ को गिरफ्तार किया गया, वहीं पुलिस ने नौसाद खान उर्फ सोनू को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। वहीं आरोपियों को गिरफ्तार करने में उप निरीक्षक बी.एन.प्रजापति, आरक्षक मनीष सिंह,महिला आरक्षक सरिता लकड़ा द्वारा नाबालिग की पतासाजी में सराहनीय योगदान रहा।

सरिया लोड ट्रक किररघाट उतरते पेड़ से टकराया, स्टेरिंग में फंसकर चालक की मौत




परिचालक घायल चिकित्सालय में भर्ती
अनूपपुर रायपुर से सतना सरिया लोड कर राजेन्द्रग्राम से किररघाट उतर रहा ट्रक सोमवार की  दोपहर ३ बजे के आसपास ढलायुक्त मार्ग पर अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराते हुए अन्य पेड़ पर पलट गया। घटना में 35 वर्षीय चालक शिवदयाल यादव निवासी पुरानी बस्ती अमराडंडी अमलाई की ट्रक के अंदर ही स्टेरिंग में फंसकर मौत हो गई, जबकि पेड़ में लगी जोरदार ठोकर के दौरान सामने की शीश को तोड़ते बाहर फेंकाया परिचालक 18 वर्षीय सुनील सिंह गोंड पिता रमेश सिंह गोंड वार्ड क्रमंाक 8 अमलाई निवासी घायल होकर बाल बाल बच गया। स्थानीय लोगों की मदद से घायल परिचालक को सुनील सिंह को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं मृतक के सम्बंध में लोगों ने कोतवाली पुलिस सहित राजेन्द्रग्राम थाना को सूचना दी। घायल परिचालक के अनुसार घटना लगभग 3 बजे के आसपास घटी, जब रायपुर से सरिया लोड कर सतना जा रहा ट्रक क्रमांक सीजी 295167 किररघाट उतरते समय अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगी पेड़ से जा टकराया। ठोकर इतना जोरदार था कि परिचालक सामने की शीशा की ओर फेंकाया तथा तोड़ते हए आधा से ज्यादा शरीर बाहर निकल आया। अभी ठोकर लगी ही थी कि ट्रक सरिया सहित सड़क किनारे परिचालक की ओर से पेड़ पर पलट गया। लोगों ने परिचालक को बाहर निकाला, लेकिन चालक स्टेरिंग से दबने के कारण बाहर निकाला नहीं जा सका। घटना में ट्रक का बॉड्री पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस शव को बाहर निकालने का प्रयास कर रही है।

घायल भालू उपचार होगा बांधवगढ़ में




अनूपपुर। वनपरिक्षेत्र जैतहरी अंतर्गत बीट वेंकटनगर के ग्राम निगोरा में सोमवार की सुबह ग्रामीण चरवाहों ने लगभग 8 वर्षीय भालू को घिसटकर चलने की जानकारी वनरक्षक सतेन्द्र मिश्रा वेंकटनगर को दी। सम्भावना है कि रात के दौरान पटरी पार कर रहा भालू किसी अज्ञात टेरन की चपेट में आ गया होगा। जिसपर एसडीओ वनविभाग 
अनूपपुर श्रीकांत शर्मा, पशु चिकित्सक डॉ. सचिन सलैया, परिक्षेत्र अधिकारी सुरेश बहादुर सिंह सहित परिक्षेत्र सहायक वेंकटनगर सीताराम मिश्रा व आरएस सिकरवार तथा वन्यप्रेमी शशिधर अग्रवाल ने मौके पर पहुंच भालू की तलाश की तथा ग्रामीणों से पूछताछ किया। जहां घायल भालू के उपचार अनूपपुर में नहीं होने पर तत्काल बांधवगढ़ रिजर्व टाईगर परियोजना अधिकारी को पत्र लिख रेस्क्यू करने की अपील की।

ग्राम हर्राटोला एवं परसेल कला में पत्थरो का हो रहा अवैध उत्खनन



प्रतिबंध के बावजूद विस्फोटक सामग्री का हो रहा उपयोग

अनूपपुर / राजेन्द्रग्रामनिकटवर्ती राज्य छत्तीसगढ़ के खनिज माफिया पुष्पराजगढ़ जनपद के ग्राम पंचायत हर्राटोला में सरस्वती माइनिंग एंड क्रेसिंग ग्राम परसेल कला में मेसर्स प्रशांत चौधरी द्वारा पत्थरो के उत्खनन में विस्फोटक सामग्री का खुलेआम उपयोग किया जा रहा है। जिसके कारण आसपास के ग्रामीणो मे दहशत का महौल बना हुआ है, इसके साथ ही लीज से हटकर आसपास के क्षेत्रो से भी अवैध पत्थरो का उत्खनन किया जा रहा है। इन दोनो क्रेशर का वास्तविक मालिक जय प्रकाश जेठानी उर्फ जेठू सेठ के नाम से जाना जाता है। जिसकी लगातार शिकायत के बाद खनिज विभाग के अधिकारियों द्वारा बिना कोई कार्यवाही किए सिर्फ खाना पूर्ति कर अपना कोरम पूरा कर रहे है। जिसके कारण क्षेत्र में पत्थरो का अवैध उत्खनन से लेकर अवैध परिवहन एवं चट्टानो को तोडने के लिए डेटोनेटर एवं बारूद का धडल्ले से इस्तेमाल उपयोग करते हुए पत्थरो को भारी वाहनो के माध्यम से पीएमजीएसवाई की सड़को से परिवहन किया जा रहा है। ग्रामीणो ने बताया की ग्राम हर्राटोला, परसेल कला एवं इसके आसपास के ग्रामो का अगर जिला प्रशासन द्वारा निरीक्षण किया जाए तो सैकड़ो अवैध खदाने दिखाई देगी जहां खनिज माफिया द्वारा करोड़ो का राजस्व चोरी करने में लगे हुए है।
विस्फोटक सामग्री का हो रहा खुले आम उपयोग
भारत सरकार नई दिल्ली एवं म.प्र. शासन की विस्फोटक अधिनियम 1884 की धारा 9 (ख) एवं विस्फोटक पदार्थ 1908 की धारा 4 एवं 5 के नियमों की खुले आम धज्जियां उड़ाई जा रही है, विस्फोटक अधिनियम 2008 के नियम के 24 प्रावधानो के अनुसार विस्फोटको के विनिर्माण कब्जा विक्रय प्रयोग या वहन के लिए अनुज्ञाप्ति धारण करने एवं शासन के निर्देशो का पूर्ण रूपेण पालन करने, समय-समय पर निरीक्षण कर नियमो के अनुरूप कार्य की पुष्टि के निर्देश है। बावजूद इसके ग्राम परसेल कला सहित आसपास के क्षेत्र में पत्थरो का उत्खनन के लिए प्रतिबंध के बावजूद विस्फोटक सामग्रीका उपयोग कर रहे है।
8 करोड 75 लाख की निकल चुकी रिकवरी
जय प्रकाश जेठानी पर प्रशासनिक कार्यवाही के दौरान लगभग 8 करोड 75 लाख रूपए की रिकवरी का प्रकरण बनाया गया था, जो आज दिनांक तक लंबित है और ना ही प्रशासन द्वारा अब तक इसकी वसूली किए जाने पर किसी तरह का ध्यान दे रही है। वहीं पुष्पराजगढ़ क्षेत्र के विधायक फुंदेलाल सिंह मार्को द्वारा विधानसभा मे भी उठाया जा चुका है फिर भी प्रकरण का निराकरण न होना जिला प्रशासन की उदासीनता का प्रतीक है। वहीं एक अन्य मामले पर लगभग 50 लाख की रिकवरी जयप्रकाश पर निकली थी, इस प्रकरण मे भी प्रशासन द्वारा निराकरण में उदासीनता बरती गई है।
इनका कहना है
मैने सभी दस्तावेजो सहित कार्यालय बुलाया गया है, यदि दस्तावेजो में किसी भी प्रकार की कोई कमी पाई जाती है तो निश्चित रुप से कार्यवाही की जाएगी।
पंकज नयन तिवारी, तहसीलदार पुष्पराजगढ़

आयुष्मान भारत के सम्बंध में जानकारी के लिए जिला चिकित्सालय में खुला है कियोस्क




अनूपपुर। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर.पी.श्रीवास्तव ने बताया कि प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का शुभारम्भ 23 सितम्बर को किया जा चुका है। डॉ श्रीवास्तव ने बताया कि आयुष्मान भारत योजना के तहत एसईसीसी सेंसस में चिन्हित डी1 से डी 7(डी6 को छोड़कर)श्रेणी के परिवारों एवं असंगठित श्रमिक परिवारों को राज्य के अंदर चिन्हित अस्पतालों में 5 लाख रुपए तक की प्रतिवर्ष प्रति परिवार को स्वास्थ्य सुविधाएँ उपलब्ध करायी जाएँगी। योजनांतर्गत लगभग 1400 बीमारियों के उपचार हेतु सुविधाएँ दी जाएगी। चिन्हित अस्पतालों में प्रारम्भिक जाँच उपरांत समस्त जाँच एवं 10 दिन तक की दवाइयाँ प्रदान की जाएगी इसके लिए कोई अतिरिक्त शुल्क नही देना पड़ेगा। इस योजना से सम्बंधित किसी भी जानकारी के लिए जिला चिकित्सालय में बने कियोस्क में सम्पर्क किया जा सकता है।

वच्छता पखवाड़े में हो रही हैं विविध गतिविधियां, दिया जा रहा है संदेश




अनूपपुर। सम्पूर्ण जिले को स्वच्छ सुंदर एवं सुगढ बनाने का अभियान लगातार जारी है। इस अभियान को स्वच्छता पखवाड़े में और भी बल मिल गया है। बच्चे बड़े सभी ने स्वच्छता को आचरण में लाने का प्रण ले अन्यो को भी इस हेतु प्रेरित करने की ठान ली है। बच्चे अच्छी स्वच्छ आदतें सीखकर स्वयं एवं घर वालों को सिखा रहे हैं वहीं जागरूक नागरिक सम्पूर्ण समाज में स्वच्छता संदेश के वाहक बने हैं। सभी के सहयोग से ही अनूपपुर सुगढ बनेगा। कलेक्टर अनुग्रह पी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डॉ.सलोनी सिडाना ने इस अभियान के माध्यम से स्वच्छता संदेश का अधिक से अधिक प्रसार करने के लिए कहा है। स्वच्छता के क्षेत्र में किए गए प्रयासों की सराहना की है एवं अनूपपुर के सभी निवासियों से स्वच्छ आचरण अपनाने और परिवेश को स्वच्छ रखने में सहयोग प्रदान करने का आह्वान किया है।

निर्वाचन की तैयारियों की कलेक्टर ने की समीक्षा



सभी दलों के प्रशिक्षण कार्यक्रम शीघ्र संपन्न कराने दिए निर्देश
 
अनूपपुर। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुग्रह पी ने जिले में निर्वाचन की तैयारियों के संबंध में हो रही गतिविधियों की विस्तृत समीक्षा की। कलेक्टर ने शराब जब्ती, मोटर यान अधिनियम, संपत्ति विरूपण निवारण अधिनियम के अंतर्गत एवं पोलिंग बूथ में आवश्यक सुविधा उपलब्ध कराने के सम्बंध में गई कार्यवाहियों की जानकारी ली। अनुग्रह पी ने उक्त सम्बंध में की जा रही कार्यवाहियों को दैनिक रूप से प्रदान करने के लिए कहा है। उक्त गतिविधियों के सम्पादन में किसी भी प्रकार की लापरवाही या उदासीनता नही होनी चाहिए। कलेक्टर ने  वल्नरबिलिटी मैपिंग, स्ट्रॉंग रूम की व्यवस्थाओं, निर्वाचन हेतु आवश्यक सामग्रियों, वाहनों एवं अन्य सुविधाओं की उपलब्धता के संबंध में अब तक की गई गतिविधियों की प्रगति की जानकारी प्राप्त की। कलेक्टर ने निर्वाचन प्रक्रिया को सुचारू एवं निष्पक्ष रूप से संपन्न कराने हेतु गठित दलों को उनकी जिम्मेदारियों, प्रक्रियाओं, प्रतिवेदन के तरीकों एवं प्रारूपों से अवगत कराने हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रम की जानकारी ली। प्रशिक्षण कार्यक्रम में दलों के सदस्यों को  भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों से अनिवार्य रूप से अवगत कराया जाए साथ ही प्रशिक्षण सामग्री के साथ चेक लिस्ट का भी प्रदाय किया जाए। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डॉ. सलोनी सिडाना, अपर कलेक्टर डॉ. आरपी तिवारी, एसडीएम पुष्पराजगढ़ बालागुरु के, एसडीएम कोतमा मिलिंद नागदेवे, एसडीएम अनूपपुर नदीमा शीरी, डिप्टी कलेक्टर अमन मिश्रा समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

निर्वाचन प्रक्रिया में दिव्यांग जनो की परिभाषा विस्तृत - कलेक्टर


अनूपपुर। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुग्रह पी ने बताया निर्वाचन प्रक्रिया में दिव्यांग जनो की परिभाषा विस्तृत है। समस्त निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को बताया कि ऐसे सभी व्यक्ति जैसे वृद्ध नागरिक (70 वर्ष की उम्र से अधिक), गर्भवती महिलाएं (7 महीने से ऊपर), लैक्टेटिंग माताएं (42 दिन) आदि जिन्हें आवागमन में परेशानी है को भी निर्वाचन हेतु दिव्यांग जन की विस्तृत परिभाषा अंतर्गत चिन्हांकन हेतु कहा है। ताकि निर्वाचन के समय वोलंटियर्स की मैपिंग एवं आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराइ्र जा सकें।

आदिवासी समाज में बढ़ते अंतर पर चिंतन की आवश्यकता

इंगांराजवि में दो दिवसीय सेमीनार का उद्घाटन, कई विशेषज्ञों के व्याख्यान
अनूपपुर आदिवासी समुदाय में आ रहे सामाजिक परिवर्तनों पर चिंतन और इसका समाज पर प्रभाव जानने के उद्देश्य से इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय अमरकटंक में दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमीनार सोमवार से प्रारंभ हुआ। इस अवसर पर प्रमुख वक्ताओं ने आदिवासी समाज के विभिन्न वर्गो में सामाजिक और आर्थिक स्तर पर बढ़ रहे अंतर को इंगित करते हुए इसे दूर करने के लिए नई नीतियां लागू करने का सुझाव दिया। मुख्य अतिथि इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय, भोपाल के निदेशक प्रो.सरित कुमार चौधरी ने देश के विभिन्न क्षेत्रों से अलग-अलग समुदायों द्वारा स्वयं को आदिवासी समुदाय में शामिल करने की मांग का जिक्र करते हुए कहा कि यह ऐतिहासिक रूप से विभिन्न समुदायों को उसके नैतिक और सामाजिक अधिकार न दिए जाने के कारण हो रहा है। जिसकी वजह से सामाजिक आंदोलन शुरू हुए। उन्होंने कहा कि सामाजिक अंतर को खत्म करने और शासन में आम लोगों की भागीदारी को बढ़ा कर इन चुनौतियों का मुकाबला किया जा सकता है। उन्होंने आदिवासी समाज पर शोध को बढ़ावा देने के लिए कई और संस्थान स्थापित करने का सुझाव दिया जो नई नीतियां सुझा सके और इन्हें लागू करने के लिए उपयोगी सुझाव दे सके। अमेरिका स्थित कैलीफोर्निया विश्वविद्यालय की प्रो. अन्नपूर्णा देवी पांडे ने अमेरिका और भारत में आदिवासी समाज की स्थिति का जिक्र करते हुए कहा कि 21वीं सदी में जिस प्रकार से शहरीकरण बढ़ रहा है उससे आदिवासियों के सामाजिक और आर्थिक स्तर को बेहतर बनाने और उनके विस्थापन को रोकने के लिए नई नीतियां बनानी होंगी। इससे पूर्व निदेशक (अकादमिक) प्रो. आलोक श्रोत्रिय ने आदिवासी समाज में शिकार, भोजन एकत्रित करने और उनकी खुशहाली का जिक्र करते हुए कहा कि सीमित संसाधनों में वे जिस प्रकार स्वयं को प्रसन्न रखते हैं उससे समाज के अन्य वर्गो को सीख लेने की आवश्यकता है। उन्होंने नई तकनीक विशेषकर मोबाइल का आदिवासी समाज पर प्रभाव जानने का भी सुझाव दिया। कार्यक्रम में संयोजक प्रो.एस.आर.पा$ढी और सह-संयोजक प्रो.रंजन हंसीनी साहू ने भी भाग लिया। संचालन डॉ. चाल्र्स वर्गीज ने किया।


रविवार, 23 सितंबर 2018

प्रेम प्रसंग में प्रेमी ने प्रेमिका का गला दबाकर की थी हत्या



अज्ञात युवती की हत्या का 24 घंटे में पुलिस ने किया खुलासा


अनूपपुर कोतवाली अनूपपुर अंतर्गत ग्राम भोलगढ़ में 21 सितम्बर को अज्ञात युवती की हत्या का खुलासा 23 सितम्बर को पुलिस अधीक्षक तिलक सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वैष्णव शर्मा एवं एसडीओपी अनूपपुर उमेश गर्ग ने प्रेसवर्ता कर किया। वहीं पुलिस अधीक्षक तिलक सिंह ने बताया कि प्रेमिका के किसी और से फोन में बात करने तथा किसी और से भी प्रेम संबंध पर गला दबा कर प्रेमिका ने हत्या करना स्वीकार किया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि 21 सितम्बर को ग्राम भोलगढ़ के जंगल में अज्ञात युवती का 7 दिन पुराना शव मिलने की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण करते हुए युवती की हत्या किए जाने की आशंका जताते हुए शहडोल से एफएसएल अधिकारी को भी सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगो से युवती की पहचान के संबंध में पूछताछ की गई, जहां युवती का पहचान नही की जा सकी,कोतवाली निरीक्षक प्रफुल्ल राय ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि युवती की शिनाख्त नही हो पाने पर कोतवाली में दर्ज गुम इंसान एवं गुमशुदा बालिकाओं से संबंधित आधारो पा पतासाजी की गई, जिस पर 20 सितम्बर को गुमशदगी की रिपोर्ट अपराध के आधार पर अपह्त युवती के संदेह पर परिजनो से पूछताछ की गई तथा गुमशुदा की मॉ के पास जाकर शव के वस्त्रों एवं कलाई में बंधे सफेद काले गुरिया की माला देखकर मृतिका की मॉ ने उसे स्वयं की पुत्री के रूप में पहचाना। वहीं युवती की मॉ ने बताया कि पहचान 15 सितम्बर की सुबह लगभग 10 बजे युवती बिना कुछ बताए घर से चली गई थी, जो वापस नही आई। पूछताछ पर युवती की मॉ ने बताया की उसकी पहचान पास के ही गांव के रज्जन कोल पिता हीरालाल कोल निवासी मेडियारास के साथ था। शंका के आधार पर पुलिस ने रज्जन कोल पिता हीरालाल कोल निवासी मेडियारास को पतासाजी कर उसे 22 सितम्बर को ग्राम मेडियारास से गिरफ्तार कर पूछताछ की जहां रज्जन कोल ने अपना अपराध स्वीकार कर बताया कि उसका वर्ष 2014 से युवती के साथ प्रेमसंबंध था, वहीं 15 सितम्बर को वह अनूपपुर बस स्टैण्ड में युवती से मिला और अपने साथ चलने को कहा किन्तु युवती ने उसके साथ जाने से इंकार कर दी और फुनगा की ओर जाने वाली बस में बैठ गई, जहां युवक भी उसी बस में बैठ गया। आरोपी ने पुलिस को बताया कि युवती के भोलगढ़ में उतरने के बाद वह उसे जंगल की ओर बातचीत के बहाने ले गया। जहां बातजीत के दौरान युवती के मोबाइल में बार-बार फोन आने लगा, जहां उसे किसी लड़के के द्वारा फोन आने की शंका हुई और युवती से पूछने पर उसने किसी और से भी संबंध होना बताया, जहां युवक ने किसी और लड़के से प्रेम संबंध होने की बात सुन युवती को बातो में फंसाकर उसके दुपट्टे से गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। आरोपी द्वारा हत्या स्वीकार किए जाने के बाद पुलिस ने उसके कब्जे से मृतिका का मोबाइल फोन जब्त किया, वहीं आरोपी ने बताया की उसने मोबाइल फोन खरीदकर मृतिका को दिया था। पुलिस अधीक्षक तिलक सिंह ने कोतवाली पुलिस को 5 हजार रूपए से पुरूस्कृत किए जाने की बात कही। वहीं अज्ञात हत्या के खुलासे में कोतवाली निरीक्षक प्रफुल्ल राय, उप निरीक्षक अभयराज सिंह, उपनिरीक्षक प्रवीण कुमार साहु, आरक्षक अनूप पुसाम, राज कुमार साहु की सराहनीय भूमिका रही।

डीजल चोरी में उमेश राय सहित 3 आरोपी गिरफ्तार, 2 फरार


पीकअप वाहन सहित 5 जेरिकेन में 250 लीटर डीजल जब्त
अनूपपुर जिले के सभी थानो में पुलिस अधीक्षक तिलक सिंह एवं एसडीओपी अनूपपुर उमेश गर्ग ने अपराधिक गतिविधियोंअवैध धंधो एवं अवैध खेलो के संचालन पर रोक लगाने के निर्देशानुसार 23 सितम्बर की रात मुखबिर की सूचना पर चचाई पुलिस ने डीजल चोरी करने वाले गिरोह को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से बिना नंबर के पीकअप वाहन में लोड ५प्लास्टिक के जेरिकेन में 250 लीटर डीजल, पाईप तथा रस्सी जब्त करते हुए धारा 41 (1-4), 379 के तहत मामला पंजीबद्ध कर मामले की विवेचना में जुटी हुई है। वहीं दो आरोपी मौके से फरार हो गए। मामले की जानकारी देते हुए चचाई थाना प्रभारी अरविंद साहू ने बताया कि अपराधिक गतिविधियों को रोकने की मुहिम में २३ सितम्बर की रात लगभग 1 बजे अमलाई रोड संजयनगर मोहाड़ा के पास बिना नंबर की पिकअप में पांच नग प्लास्टिक के जेरिकेन में भरा हुआ 50-50 लीटर एवं २ खाली जेरिकेन, तेल निकलाने वाला पाईप एवं रस्सी के साथ 6 लोग डीजल चोरी कर पिकअप वाहन में लोड कर ले जाने की सूचना पर गठित पुलिस टीम ने त्वरित कार्यवाही करते हुए चार लोगो को मौके पर गिरफ्तार किया गया, वहीं गिरफ्तार आरोपियों में राजेश यादव उर्फ छंगा पिता कृष्णा यादव उम्र 28 वर्ष, उमेश राय पिता गिरिजा राय उम्र 22 वर्ष, दीपक बैगा पिता राजेन्द्र बैगा उम्र 25 वर्ष एवं प्रवीण पाल पिता परमेश्वर पाल उम्र 26 वर्ष सभी निवासी अमलाई को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, वहीं दो आरोपी पिकअप चालक कोदू पनिका व छोटू बैगा रात के अंधेरे का फायदा उठा मौके से फरार हो गए। उक्त डीजल चोर गिरोह को पकडने में सहायक उप निरीक्षक महिपाल प्रजापति, आरक्षक विवेक मिश्रा, मनीष सिंह, कमलेश रैदास का कार्य सराहनीय रहा।

जुआं खेलते 3 जुआडियो से 2 हजार 890 रूपए जब्त



अनूपपुर चचाई थाना अंतर्गत 23 सितम्बर की रात अमलाई रोड विवेकनगर कॉलोनी में स्ट्रीट लाईट के नीचे जुआं खेलते तीन लोगो को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से 2 हजार 890 रूपए जब्त कर धारा 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई। मामले की जानकारी के अनुसार मुखबिर की सूचना पर मौके में पहुंची पुलिस ने तीन जुआडियो जिनमें रामायण पासवान पिता राम कुमार पासवान उम्र 40 वर्ष निवासी विवेकनगर, बजरंग सिंह पिता कविराम सिंह उम्र 52 वर्ष निवासी अनूपपुर एवं छोटेलाल पिता दीपराम चंद्राकर उम्र 60 वर्ष निवासी विवेकनगर को घेराबंदी कर जुआं खेलते हुए पकडा गया, जिसके पास 2 हजार 890 रूपए सहित ताश की गड्डी जब्त कर कार्यवाही की गई। वहीं इस कार्यवाही में सहायक उप निरीक्षक सुरेश कुमार अहिरवार, आरक्षक विवेक मिश्रा, विकास दाहिया, विष्णू तिवारी का योगदान सराहनीय रहा।

गणेश विसर्जन के दौरान तालाब में डूबने से युवक की मौत



अनूपपुर रामनगर थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत बनगवां राजनगर में भगवान गणेश विसर्जन के दौरान 23 सितम्बर को राम कुमार खैरवार पिता रामधनी खैरवार उम्र 23 वर्ष की तालाब में डूबने से मौत हो गई। वहीं मूर्ति विसर्जन के बाद अन्य साथियों द्वारा जब ग्राम डोला तक वापस चले गए, जहां रामकुमार खैरवार के नही पाए जाने पर उसकी खोज प्रारंभ की गई तथा वापस तालाब के पास पहुंचे जहां राम कुमार खैरवार का कपड़ा और उसका मौबाइल वहीं रखा हुआ था तथा शंक होने पर ग्रामीणो की मदद से बंटी रजक, परवेज रजक एवं आरक्षक विनय त्रिपाठी द्वारा तालाब के अंदर खोजबीन की गई, जहां काफी मशक्कत के बाद राम कुमार खैरवार का शव बाहर निकाला गया तथा सूचना पुलिस को दी गई। जहां मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का निरीक्षण करते हुए पंचनामा तैयार कर शव को पीएम के लिए अस्पताल भेजा गया, जहां पीएम उपरांत शव परिजनो को सौंप दिया गया है। वहीं पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुटी हुई है। जानकारी के अनुसार एसईसीएल राजनगर खुली खदान परियोजना द्वारा कोयला निकालकर पोखर नुमा तालाब छोड़ दिया गया है, जहां रामनगर, राजनगर, रवि नगर, झिरिया टोला एवं अन्य स्थानो में स्थापित प्रतिमाओं का विसर्जन किया जाता है। जहां मूर्ति विसर्जन केदौरान किसी भी तरह की सुरक्षा के इंतजाम नही किए गए थे।

जिला स्तरीय एमसीएमसी समिति को किया गया प्रशिक्षित



अनूपपुर। मीडिया के दुरुपयोग पर नियंत्रण एवं भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मीडिया (प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक) के सम्बंध में दिए गए आदेशों एवं दिशानिर्देशों की पालना सुनिश्चित कर स्वतंत्र, पारदर्शी एवं निष्पक्ष निर्वाचन संपन्न कराने हेतु जिले में गठित जिला स्तरीय एमसीएमसी समिति के सदस्यों को प्रशिक्षित किया गया। प्रशिक्षण हेतु आयोजित बैठक में अपर कलेक्टर एवं उपजिला निर्वाचन अधिकारी डॉ.आर.पी.तिवारी एवं सहायक संचालक जनसम्पर्क अंकुश मिश्रा द्वारा एमसीएमसी के सदस्यों को लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम १९५१, निर्वाचन संचालन नियम १९६१ एवं भारत निर्वाचन आयोग के मीडिया सम्बंधी उपबंधो, नियमो, प्रावधानो, दिशानिर्देशो, अन्य मीडिया सम्बंधी विधिक प्रावधानो से अवगत कराने के साथ साथ आदर्श आचरण संहिता की जानकारी दी गयी। समस्त सदस्यों को उनके दायित्वों, निर्वाचन व्यय लेखा प्रस्तुत करने के लेखों, पेड न्यूज के चिन्हांकन एवं आवश्यक रिपोर्टिंग की प्रक्रिया एवं प्रपत्रों से अवगत कराया गया। प्रशिक्षण में एमसीएमसी के सदस्य जिला एनआईसी प्रबंधक सुभाष ठाकरे, कैलाश पांडेय, राजेश शुक्ला मीडिया प्रभारी जिला पंचायत अमित श्रीवास्तव, डीपीसी हेमंत खैरवाल एवं वीवीटी के सदस्य उपस्थित थे।

स्वास्थ्य सुरक्षा विकास की आधारशिला है- विधायक



प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का हुआ शुभारंभ
अनूपपुर। आमजनो को, पिछड़े लोगों को विकास की मुख्यधारा से जो$डने के लिए आवश्यक है कि उन्हें योग्य एवं कुशल बनाया जाए। योग्यता एवं कौशल संवर्धन के लिए आवश्यक है कि सभी व्यक्ति स्वस्थ हो। उक्त विचार प्रधानमंत्री जनआरोग्य योजना के शुभारम्भ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक रामलाल रौतेल ने व्यक्त किए। आपने कहा शासन स्वस्थ पर्यावरण एवं अच्छे स्वास्थ्य के महत्व को पहचानती है। स्वच्छ भारत अभियान का मूल भी स्वस्थ भारत की प्राप्ति है। आपने कहा कोई भी परिवार अगर बीमारी के दुषचक्र में फँस जाए तो उससे निकलने में घर की अर्थव्यवस्था चरमरा जाती है परंतु अगर यह समस्या किसी आर्थिक रूप से विपन्न परिवार के समक्ष आ जाए तो यह और भी भयावह हो जाती है। इन्हीं समस्याओं से निजात दिलाने हेतु यह अभिनव योजना लायी गयी है। जिला पंचायत अध्यक्ष रूपमती सिंह ने कहा शासन गरीबों की उलझनों को जानती है। कई बार गरीब भाई बहन अपनी स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्यायों को दबाकर रखते हैं उनके पास न तो समय होता है न ही पैसा की वो जाकर इलाज करा सकें और इसी कारणवश छोटी सी बीमारी भी कई बार गम्भीर रूप ले लेती है परंतु इस योजना ने गरीबों, आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की इस समस्या को दूर कर दिया है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डॉ सलोनी सिडाना ने कहा किसी भी योजना की सफलता इस बात पर आधारित है उसके लक्ष्य एवं रणनीति में समन्वय हो और उसका उत्कृष्ट क्रियान्वयन हो। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आरपी श्रीवास्तव ने बताया कि आयुष्मान भारत योजना के तहत एसईसीसी में चिन्हित श्रेणी के परिवारों एवं असंगठित श्रमिक परिवारों को राज्य के अंदर चिन्हित अस्पतालों में ५ लाख रुपए तक की प्रतिवर्ष प्रति परिवार को स्वास्थ्य सुविधाएँ उपलब्ध करायी जाएँगी।

शनिवार, 22 सितंबर 2018

रेल व प्रशासन के बीच जैतहरी में ट्रेनों के ठहराव के लिये हुई वार्ता विफल

आमरण अनशन व मतदान बहिष्कार की चेतावनी
अनूपपुर। रेल मंडल बिलासपुर के जैतहरी रेल्वे स्टेशन में एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव की मांग को लेकर नगर विकास मंच द्वारा 20 सितम्बर को किये गये जल सत्याग्रह के बाद जिला प्रशासन की पहल पर रेल प्रबन्धन व जिम्मेदार सत्यग्रहियों के 22 सितम्बर को देर शाम तक हुई बैठक बेनतीजा रही,रेल मंडल बिलासपुर से बात करने पहुंचे एआरएम का सकारात्मक जबाब न मिलने से चर्चा में शामिल प्रतिनिधियों ने 25 सितम्बर से जहां आमरण अनशन की चेतावनी दी, साथही आगामी समय मे होने वाले विधानसभा चुनाव में मतदान के बहिष्कार का ऐलान भी वार्ता के दौरान कर दिया। आजादी के पूर्व बने रेल्वे स्टेशन जैतहरी के क्षेत्रवासी लगभग तीन दशकों से स्टेशन में में एक्सप्रेस ट्रेनों के स्टापेज की मांग को लेकर लगातार रेल्वे प्रशासन के समक्ष पत्राचार व ज्ञापन सौंपते आ रहे हैं किन्तु मांग पूरी नही हुई,जिससे नगर विकास मंच के बैनर तले जल सत्याग्रह करने को विवश हुये,इसके बाद जिला प्रशासन की पहल पर रेल्वे के अधिकारी वार्ता के लिये तैयार हुये। 22 सितम्बर शनिवार को कलेक्ट्रेट पहुंच बैठक में कहा कि आप ज्ञापन दे दीजिये जिसे आगे कार्यवाही के लिये बढ़ा दिया जायेगावार्ता में नगर विकास मंच के प्रतिनिधियो ने ज्ञापन देने को राजी नही हुऐ उनकी मांग सिर्फ ट्रेनों का ठहराव चाहते हैंप्रतिनिधियो ने कहा कि रेल प्रशासन के 25 सितम्बर तक एक्सप्रेस ट्रेनों के जैतहरी में स्टॉपेज की प्रक्रिया प्रारभ्भ नही करते तो हम आमरण अनशन करेंगेइस पर भी मांगे पूरी नही हुईं तो वह विधानसभा में मतदान का बहिष्कार करेंगे। जैतहरी रेल्वे स्टेशन से रेल्वे को प्रतिमाह यात्री व मालवाहक ट्रेनों से करोड़ों की आय होती हैइसके बाबजूद जैतहरी क्षेत्र के रहवासियों को एक्सप्रेस ट्रेनों के लिये अनूपपुरया बिलासपुर जाना पड़ता है,जबकि जैतहरी में हिन्दुसतान पावर प्लांटअंतरराज्यीय चेक पोष्टजनपद पंचायतनगर पंचायतसामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रएसडीएम,तहसील कार्यालय सहित कई संस्थान हैंजिसमे कार्य करने वाले लोग विभिन्न प्रान्तों के हैं जिन्हें एक्सप्रेस ट्रेनों की सुविधा नही मिल पा रही है।








जिला परिवहन विभाग ने किया ओव्हरलोड वाहनो पर कार्यवाही

अनूपपुर जिले में ओव्हरलोड वाहनो के खिलाफ २२ सितम्बर को कोतमा थाने के सामने जिला परिवहन अधिकारी द्वारा थाना कोतमा के सामने वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया, जिसमें एक चार पहिया, ट्रक एवं एसईसीएल की बस की जांच करते हुए बिना परमिट के वाहन पाते हुए कार्यवाही करते हुए थाने के सुपुर्द करवाया गया। जिला परिवहन अधिकारी लालता राम सोनवानी ने ट्रक क्रमांक एमपी 65 जीओ 0646 पर 2 लाख 6 हजार 150 रूपए टैक्स बकाया होने तथा एसईसीएल की बस को बिना परमिट के पाए जाने पर पंचनामा जब्त करते हुए थाने में खड़ा करवाया गया। 

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने किया बंगाल के मुख्यमंत्री का पुतला दहन

अनूपपुर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कोतमा के कार्यकर्ताओं ने २२ सितम्बर को विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओ की हत्या के विरोध में गांधी चौक में बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी का पुतला दहन किया गया। इस बीच पुलिस कर्मियो ने मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी के पुतले को कार्यकर्ता से छीनने की कोशिश के बाद भी कार्यकर्ताओं ने पुतला दहन किया। वहीं प्रदेशकार्यकर्णी सदस्य पुष्पेंद्रतिवारी, वरिष्ठ कार्यकर्ता भोले गौतम, अंजनी गौतम, कीर्तिराज जैन, नगर मंत्री कल्याण मिश्रा, नगर अध्यक्ष रवि सोनी, सर्जल जैन, अमित शर्मा, सौरभ पांडेय, अतुल सेन, अंकुश गुप्ता, आदर्श केशरवानी, जय गुप्त, आदित्य सोनी, अमन वर्मा, समीर खान, अनीश हाशमी, अतुल सेन सहित समस्त कार्यकर्त उपस्तिथ रहे।

सेक्टर अधिकारियों की बैठक संपन्न, मतदाता जागरूकता हेतु चलाए गए विविध आयोजन

अनूपपुर। जिला स्वीप नोडल अधिकारी एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डॉ. सलोनी सिडाना ने जिला पंचायत में आयोजित सेक्टर अधिकारियों की बैठक में विस्तृत समीक्षा की। डॉ. सिडाना ने विगत दिनो में मतदान के प्रति जागरूकता लाने हेतु संचालित गतिविधियों की सराहना करते हुए कहा उक्त गतिविधियों के संपादन में आमजनो को अधिक से अधिक संख्या में शामिल कर गतिविधियों को सार्थकता प्रदान करने के लिए हर अधिकारी सदैव प्रयासरत रहे। आगामी दिवसों में मतदाता जागरूकता हेतु रंगोली प्रतियोगिता, महिला मतदाताओं हेतु मेहंदी प्रतियोगिता, मतदान कलश यात्रा, सेल्फी विद एपिक, दीवार लेखन, लोक नृत्य गीत के माध्यम से मतदाता जागरूकता के कार्यक्रम, मतदाता शपथ कार्यक्रम, दिव्यांग मतदाताओं हेतु वोलंटियर्स की सहायता से जागरूकता प्रसार, अंतरराष्ट्रीय वृद्ध जन दिवस पर वृद्ध मतदाताओं हेतु मतदाता जागरूकता सभा, विद्यालयों में चुनावी पाठशाला का आयोजन, यूथ चला बूथ एवं स्वीप नवरात्रि कार्यक्रम आयोजित होंगे। डॉ. सिडाना ने सभी अधिकारियों को उक्त कार्यक्रम में पूरे मनोयोग से प्रयास कर अधिक से अधिक संख्या में मतदाताओं को शामिल कर आगामी निर्वाचन में मतदान प्रतिशत को शत प्रतिशत तक लाने के लिए कहा है। आपने जिले के मतदाताओं से अनिवार्य रूप से मतदान कर अपना कर्तव्य निभाने का आह्वान किया है।

जनकल्याण अनुग्रह सहायता से 170 परिवारों को मिला सम्बल

अनूपपुर समय का चक्र सबसे शक्तिशाली है, नियति के सामने किसी की नही चलती। घर के किसी सदस्य को खो देना उसके स्थान की भरपाई करना असम्भव है। वह सदस्य अगर किसी आर्थिक रूप से कमजोर परिवार का सदस्य हो और वही परिवार की आजीविका चला रहा हो तो यह समस्या और भी विकट हो जाती है। ऐसी परिस्थिति में परिवार का संभल पाना और जीवन की राह तय करना अत्यंत ही दुष्कर हो जाता है। ऐसे ही परिवारों को इन दुष्कर राहों में चलने का सम्बल प्रदान करने का कार्य सम्बल योजनांतर्गत अनुग्रह सहायता राशि प्रदान कर किया जा रहा है। जिले में अब तक अनुग्रह सहायता (सामान्य मृत्यु) से 159 असंगठित श्रमिक परिवारों को 3.18 करोड़ सहायता राशि एवं दुर्घटना से मृत्यु में अपने परिवार जनो को खोने वाले 11 असंगठित श्रमिकों के परिवारों को 44 लाख की अनुग्रह सहायता राशि प्रदान की जा चुकी है। यह राशि इन शोकाकुल परिवारों को इस दुखद घड़ी में आगे बढ़ते रहने का बल प्रदान कर रही है।

स्वच्छता अभियान चला ग्रीन पार्क में किया गया वृक्षारोपण

अनूपपुर रेलवे स्वछता पखवाड़ा कार्यक्रम अभियान 15 सितंबर से 2 अक्टूबर के तहत कार्यक्रम आयोजित किए गए। जहां 22 सितंबर को ग्रीन पार्क रेलवे मैदान अनूपपुर मे स्वच्छता अभियान एवं नीम के पौधो का पौधरोपण किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बिलासपुर रेलवे जोन के एकल मान्यता प्राप्त मजदूर संगठन रेलवे मजदूर कांग्रेस के संयुक्त महामंत्री लक्ष्मण राव, अध्यक्षता मुख्य स्टेशन अधीक्षक अनूपपुर सुषेन्द्रु दास ने की, कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मजदूर कांग्रेस नेता लक्ष्मण राव ने बताया की भारतीय रेल ने  स्वच्छता अभियान को व्यापक रूप मे लागू किया है  बिलासपुर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक आर राज गोपाल, अपर मंडल रेल प्रबंधक सौरभ बंधोपाध्याय, रेलवे मजदूर कांग्रेस के मंडल समन्वयक बी.कृष्ण कुमार के निर्देश पर इस अभियान मे अपना सहभागिता निभा रही है। रेलवे मजदूर कांग्रेस के पंचशील कार्यक्रम के तहत स्वच्छता, खेल, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम किया जा रहा है। इस आयोजन में दशरथ महतो, सिनीयर सेक्सन इंजीनियर कार्य, कमर्शियल सुपरवाइजर दिलखुश मीणा, मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक धरमवीर सिंह, रेलवे कांग्रेस के कोषाध्यक्ष जयंतो दास गुप्ता, मोहन राव, रामबली, संतोष पनगरे, उमाकांत मिश्रा, सदाशिव पांडेय, संतोष मिश्रा, भोले शंकर जोशी, अजय चौधरी, आदि उपस्थित रहे। 

शुक्रवार, 21 सितंबर 2018

संदिग्धावस्था में मिला युवती का शव, दुपट्टे से गला दबा की हत्या

अनूपपुर कोतवाली थाना से 8 किलोमीटर भोलगढ़ के जंगल में शुक्रवार की सुबह लगभग 18-20 वर्षीय युवती का शव सड़ी-गली हालत में पाई गई। घटना स्थल अनूपपुर-कोतमा मुख्य हाईवे मार्ग से 250 मीटर अंदर बताई जाती है। संदिग्धावस्था में युवती के शव को देखकर वन विभाग का चौकीदार अरुण कुमार ने घटना की सूचना 100 डायल वाहन सहित कोतवाली पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस और शहडोल फॉरेसिंक टीम ने भी मौके पर पहुंच शव का निरीक्षण किया, जहां सम्भावना जताई है कि युवती 18-20 वर्ष के बीच है तथा उसकी हत्या हत्यारों ने दुपट्टे से गला घोंटा गया है। शव के सडऩ से जांच टीम ने आशंका जताई है कि शव 3-5 दिन पुराना है। जांच में युवती के गले में ही दुपट्टे का बंधा पाया। वहीं दुपट्टे के बंधे होने के कारण युवती का चेहरा पूरी तरह सड़ गया है, जिसके कारण उसकी पहचान नहीं हो पाई है। युवती के शव तथा हत्या के तरीकों में पुलिस ने युवती आसपास के गांव के ही होने की उम्मीद जताई है। पुलिस का कहना है कि जंगल का यह मार्ग व्यस्तम मार्गो में नहीं है, लेकिन ग्रामीणों की आवाजाही लगी रहती है। वहीं गांव के चरवाहों का कहना है कि कल शाम तक इस मार्ग पर कोई शव नहीं दिखा था। शुक्रवार की सुबह वन विभाग चौकीदार ने शव देखकर 100 डायल वाहन को जानकारी दी। फिलहाल पुलिस आसपास के गांवों में युवती सम्बंधित जानकारी जुटाने के साथ मामले की जांच में जुटी है।
इनका कहना है
अभी युवती की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस और फॉरेसिंक टीम ने शव जांच किया है, जिसमें शव 3-5 दिन पुरानी प्रतीत हो रही है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

तिलक सिंह, पुलिस अधीक्षक अनूपपुर।

बंद खदान से कोयला निकाल रही महिला के उपर गिरी चट्टान, एक की मौत, एक घायल

अनूपपुर एसईसीएल जमुना कोतमा क्षेत्र की बंद हरद खदान में शुक्रवार की सुबह कोयला निकाल रही महिला के उपर अचानक भारी-भरकम चट्टान भरभरा आ गिरी। जिसमें मौके पर ही लगभग 35 वर्षीय महिला कुंती महरा पति संतोष महरा निवासी पयारी की मौत हो गई, जबकि साथ रही अन्य २५ वर्षीय ममता महरा पति कमलेश महरा निवासी पयारी गम्भीर रूप से घायल हो गई। मौके पर उपस्थित अन्य महिला ने घायल ममता को देखकर घरवालों को सूचना दी। जहां मौके पर पहुंचे परिजनों ने घायल महिला को खदान से बाहर निकाल उपचार के लिए एम्बुलेंस 108 के माध्यम से जिला अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं भालूमाड़ा पुलिस को सूचना देकर मृत महिला की जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा तैयार कर पीएम उपंरात परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है। वहीं महिला की मौत के बाद बंद हरद खदान की सुरक्षा पर एक बार फिर से सवालियां निशान लग गए हैं। बंद हरद खदान से कोयला की चोरी करने के दौरान अधिकांश मौते इसी खदान में हुई है। जिसकी सुरक्षा में पूर्व में कॉलरी ने सुरक्षा गार्ड तैनात किए थे, बावजूद हाल के दिनों में दो हादसें सामने आ गए हैं।
नीचे गिरी महिला
जानकारी के अनुसार चट्टा की क्रमबद्ध उंचाई में महिलाओं ने बीच वाले हिस्से पर बैठक कोयला निकालने का प्रयास किया। इसी दौरान ऊपरी हिस्से की चट्टान अचानक भरभराकर गिर पड़ी। जिसमें कुंती महरा उस चट्टान के चपेट में आ गई। यहंा तक दबने के बाद महिला का शव मौके स्थल से 40 फीट नीचे जा गिरी। घायल के अनुसार कोयला खोदने के दौरान तीन महिलाएं मौके पर थी।
इनका कहना है
बंद खदान से कोयला निकालने के दौरान हादसा हुआ, जिसमें एक की मौके पर मौत हो गई, तथा एक अन्य घायल है। पुलिस शव को निकाल पीएम के लिए ले गई है, जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

तिलक सिंह, पुलिस अधीक्षक अनूपपुर

एक साथ उठी तीनो युवको की अर्थी, मोहल्ले में पसरा मातम

रात में खड़े ट्रक में जा घुसे तीन बाइक सवार युवक, तीनों की मौत  अनूपपुर। जिला मुख्यावलय में बुधवार देर रात सड़क किनारे खड़े ट्रक एक बाईक पर ती...