गुरुवार, 2 अगस्त 2018
पत्ती सिंह की संदिग्ध मौत, पुलिस जुटी जांच में
60 शीशी कोरेक्स सहित एक आरोपी गिरफ्तार

अनूपपुर।
कोतवाली थाना अंतर्गत 1 अगस्त की रात ग्राम पिपरिया क सिकटाटोला टोला में पुलिस ने
100 एमएल की 60 शीशियों नशीली दवाशादी के झांसे में नाबालिक किशोरी से ज्यादती, ४ दिनों तक घर में रखा बंधक
अनूपपुर।
जैतहरी थाना क्षेत्र में एक 13 वर्षीय किशोरी के साथ चार दिनों तक ज्यादती करने का
मामला सामने आया है। जहां किशोरी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पाक्सो व एससीएसटी
एक्ट के तहत मामला दर्ज कर युवक की तलाश कर रही है। घटना 29 जुलाई की बताई जाती है।
पुलिस के अनुसार किशोरी 29 जुलाई की सुबह नित्यक्रिया के लिए जा रही थी, जहां गांव
के युवक रवि राठौर पिता गणेश राठौर ने उसे शादी करने का झंासा देते हुए बहला-फुसला
कर पास के तालाब की झाडिय़ों के पास ले गया, जहां रात 12 बजे तक उसे छिपाकर रखा। फिर
रात में ही गांव के एक सुने घर में ले जाकर किशोरी को बंधक बना लिया, जहां आरोपी ने
चार दिनों तक उसके साथ ज्यादती की। किसी तरह किशोरी 1 अगस्त को घर से निकल भागने में
सफल हुई।
अंग्रेजी शराब दुकान में अनियमितता पर आबकारी आयुक्त ने जिला आबकारी अधिकारी को किया निलंबित
अनूपपुर।
जिले के राजनगर में संचालित अंग्रेजी शराब दुकान में अनियमितता करने और नवीनीकरण किसी
अन्य के नाम पर होने के बावजूद भी लाइसेंस किसी और को देने की शिकायत जिला आबकारी अधिकारी
टीएस धुर्वे को आबकारी आयुक्त रजनीश श्रीवास्तव ने निलंबित कर दिया है। बताया गया कि
पूर्व ठेकेदार भोजलाल सरनावत ने शिकायत की थी। भोजलाल सरनावत ने अपने शिकायत में लिखा
था कि 3 विदेशी व एक देशी मदिरा दुकान का लाइसेंस 2018-19 में नवीनीकृत कराते हुए
6 करोड़ 34 लाख में जिला समिति द्वारा निष्पादित किया गया था किन्तु आबकारी अधिकारी
टीएस धुर्वे द्वारा कूटरचित कर भोजलाल के स्थान पर दुकान का हस्तांतरण नागेन्द्र पटेल
के नाम पर कर दिया गया था। मामले की शिकायत 9 फरवरी 2018 को पूर्व कलेक्टर अजय शर्मा
को की गई थी जिसमें जांच कराए जाने पर शिकायतकर्ता की शिकायत उचित व सत्य पाए जाने
पर कलेक्टर ने आबकारी आयुक्त को कार्यवाही का प्रस्ताव भेजा गया था, किन्तु वहां से
भी भोजलाल को न्याय नहीं मिल तब भोजलाल ने उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया, जिसमें
पूरे मामलें की जांच आबकारी आयुक्त द्वारा कराई जा रही थी जांच में शिकायतकर्ता का
शिकायत प्रमाणित पाए जाने पर आबकारी आयुक्त द्वारा 30 जुलाई को आबकारी अधिकारी अनूपपुर टीएस धुर्वे को निलंबित कर दिया गया।
पूर्व मंडी अध्यक्ष विनोद सराफ के आकस्मिक निधन पर मुख्यमंत्री ने किया शोक व्यक्त´
अनूपपुर। २ अगस्त को मुख्यमंत्री
शिवराज सिंह चौहान ने पूर्व मंडी अध्यक्ष विनोद सराफ के कोतमा स्थित आवास में पहुँचकर
श्रधांजलि दी। ज्ञात हो कि १ अगस्त को श्री सराफ
का मुख्यमंत्री जन आर्शीवाद यात्रा के दौरान देवगवां सभा स्थल में ही ह्दय गति
रूक जाने से मौत हो गई। जिसके बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा रथ सभा को
देवगांवा में ही समाप्त कर दी थी। मुख्यमंत्री के साथ धर्मपत्नी साधना सिंह के घर पहुँचकर
अश्रुपूर्ण श्रधांजलि दी एवं परिवार जनो को ढाढ़स बँधाया। श्रधांजलि देने वालो में
राज्य सभा सांसद प्रभात झा, विधायक कोतमा मनोज अग्रवाल कलेक्टर अनुग्रह पी समेत जनप्रतिनिधि,कोतमा
के गणमान्य नागरिक शामिल रहें।
मुंशी प्रेमचंद की रचनाओं ने राष्ट्रीय चेतना को जगाया
हिन्दी साहित्य में अहम
योगदान के लिए याद किए गए
अनूपपुर। हिन्दी साहित्य
की अमूल्य निधि मुंशी प्रेमचंद की जयंती पर इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय
अमरकटंक के हिन्दी विभाग के तत्वावधान में विगत दिवस कार्यक्रम आयोजित कर उनके व्यक्तित्व
और कृतित्व पर प्रमुख शिक्षाविदों ने प्रकाश डाला। इस अवसर पर छात्रों का आह्वान किया
गया कि वे मुंशी प्रेमचंद के राष्ट्रीय चेतना को जगाने वाले साहित्य को आत्मसात कर
सामाजिक विकास में अहम योगदान दे।
मुख्य अतिथि डॉ.राधेश्याम
शुक्ल ने साम्राज्यवाद के दौर में साहित्य लेखन की चुनौतियों के बारे में जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि मुंशी जी की रचनाओं में राष्ट्रीय चेतना रेखांकित होती है। उन्होंने
मुंशी प्रेमचंद की पहली कहानी दुनिया का सबसे अनमोल रत्न का सरस पाठ भी किया। संकायाध्यक्ष
प्रो. खेमसिंह डहेरिया ने मुंशी प्रेमचंद के उपन्यासों में व्यक्त
किसानों की जीवन शैली और उसकी वर्तमान प्रासंगिकता के बारे में बताया। विभागाध्यक्ष
प्रो. रेनू ङ्क्षसह ने प्रेमचंद के ङ्क्षचतन और उनके आध्यात्मिक सामाजिक दृष्टिकोण
के बारे में जानकारी साझा की। डॉ. वीरेंद्र प्रताप ने प्रेमचंद के वैचारिक लेखन समकालीन
संदर्भ में प्रस्तुत किया। इस अवसर पर प्रो.तीर्थेश्वर सिंह, डॉ. आशुतोष कुमार सिंह,
डॉ.जितेंद्र कुमार सिंह, डॉ. प्रवीन कुमार आदि ने भाग लिया। संचालन नंदिनी जायसवाल
ने किया,धन्यवाद रेशम सोनकर ने दिया।
बुधवार, 1 अगस्त 2018
कोतमा जन आर्शीवाद यात्रा के सह प्रभारी की देवगवां यात्रा सभा में मौत
अनूपपुर।
मुख्यमंत्री जन आर्शीवाद यात्रा के दौरान कोतमा जन आर्शीवाद के सह प्रभारी एवं पूर्व
मंडी अध्यक्ष कोतमा विनोद सराफ उर्फ गुड्डू की यात्रा के दौरान देवगवां सभा स्थल में
ही ह्दय गति रूक जाने से मौत हो गई। जिसके बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा
रथ यात्रा सभा को देवगांवा में ही समाप्त कर दी गई। वहीं विनोद सराफ की ह्दय गति रूकने
से मौत पर जिले भर में शोक की लहर दौड गई।
मध्य-प्रदेश मेरा मंदिर है, जनता भगवान और मै उनका पूजारी हूॅ - शिवराज सिंह
प्रशासन की बड़ी चूक, सिंग्नल
न मिलने पर है एकलव्य हैलीपैड के बाहर उतरा हैलीकॉपटर
अनूपपुर। जन आर्शिवाद यात्रा
में १ अगस्त की सुबह लगभग ११ बजे पुष्पराजग$ढ के सभा स्थल शा. माध्य. विद्यालय लखौरा,
शा.उत्कृष्ट विद्यालय अनूपपुर एवं कोतमा में ठाकुर बाबा धाम में मुख्यमंत्री ने एक
तरह से रटा-रटाया उद्बोधन दिए। शिवराज सिंह ने जनता से कहा कि अगर आप अपनी एवं अपने
बाल-बच्चो की जिंदगी बनाना चाहते है तो भाजपा को वोट दे, इसके लिए मुख्यमंत्री ने सभी
को मॉ नर्मदा का संकल्प दिलाया। शिवराज सिंह ने कहा कि म.प्र. मेरा मंदिर, जनता मेरी
भगवान एवं शिवराज सिंह चौहान उनका पूजारी है। राजेन्द्रग्राम की जनता को सुख समृद्घि
देने एवं उनके कष्ट दूर करने के लिए मॉ नर्मदा द्वारा कृपा करने की प्रार्थना की। मुख्यमंत्री
ने आदिवासी कला गुदुंम, शैला एवं करमा को जीवित रखने समिति को २५-२५ रूपए देने की घोषणा
की है। उन्होने कहा की मै लोगो की जिंदगी बदलने आया हूॅ। कांग्रेस ने मुझे बीमारू प्रदेश
दिया जिसे मैने विकासशील बनाया और आगे ५ वर्षो में इस समृद्घ म.प्र. बना दूंगा। कांग्रेस
५० वर्षो से गरीबी हटाने का नारा लगाती थी, लेकिन गरीबी तो नही हटी बल्कि गरीब ही हट
गए। मै शिवराज सिंह एवं भाजपा गरीबी हटाएगी इसके लिए मैने सस्ता राशन, भूमिहीन परिवारो
को पट्टा, पक्के मकान, गरीबो को नि:शुल्क इलाज, योजना अंतर्गत नि:शुल्क गैस कनेक्शन,
गरीब की मृत्यु पर २ लाख, एक्सेडेंट पर ४ लाख, अंतिम संस्कार के लिए ५ हजार रूपए दिए
जाएगे। इतना कुछ देने पर ४ साल बाद गरीबी नही बचेगी। वहीं अनूपपुर मुख्यालय से आमसभा
के पश्चात मुख्यमंत्री बस से आर्शीवाद यात्रा के लिए निकले जो बरबसपुर, पाली, बदरा
में जनता से मिलते हुए कोतमा पहुंचे थे।
राजेन्द्रग्राम आमसभा के
बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान हेलीकॉप्टर से अनूपपुर पहुंचे, जहां एकलव्य मॉडल
स्कूल के कैंम्पस में बने हेलीपैड में उतरना था, जहां पर प्रशासन ने पूरी तरह से व्यवस्थाओं
के इंतजाम किए गए थे। लेकिन प्रशासन की चूक के कारण सिंग्नल नही मिलने पर पॉयलट ने
एकलव्य कैम्पस के बाहर पुलिस लाईन के पास बने पुराने हैलीपैड में हैलीकॉप्टर उतर गया।
जिसके बाद पूरा प्रशासन तथा पाटी कार्यकर्ता तत्काल पुराने हेलीपैड पहुंच मुख्यमंत्री
का स्वागत किए। जिसके बाद मुख्यमंत्री की सुरक्षा व उनकी व्यवस्था के किए गए इंतजाम
की पोल खुल गई।
पुष्पराजगढ विधायक पर
साधा निशाना
मुख्यमंत्री ने कांग्रेस
पर निशाना साधते हुए कहा कि अनूपपुर जिले में जितना भी काम किए है उसे शिवराज सिंह
चौहान ने किया है। कांग्रेस गरीबो को चूसा है, जो गरीबो को बर्बाद कर देगी। यहां के
विधायक निष्क्रीय है, इन्होने ने कुछ भी नही किया। मेरे द्वारा जिले भर में ५१ हाई
स्कूल, ४० हायर सेकेण्ड्री, ७.१२ लाख की लागत से पॉलीटेक्निक कॉलेज, ४.३५ लाख की लागत
से आईटीआई, ६३ करोड की लागत से वेंकटनगर मार्ग, तालाब निर्माण, ८८ स$डक निर्माण किए
गए और अगर आप लोगो ऐसे कामो को अगर ब$ढाना है तो वोट भारतीय जनता पाटी को दे। पिछली
बार भारतीय जनता पार्टी से विधायक पुष्पराजगढ़ से हार गई थी।
पांच सैकडो कांग्रेसियों
को पुलिस ने किया गिरफ्तार
मुख्यमंत्री के जन आर्शीवाद
यात्रा का विरोध कर काला झंडा दिखाने की तैयारी में जिले भर के पांच सैकडा से अधिक
कांग्रेस पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओ को यात्रा पहुंचने के पहले ही पुलिस प्रशासन
द्वारा गिरफ्तार किया गया। जहां जन आर्शीवाद के नाम पर मुख्यमंत्री द्वारा पार्टी के
प्रचार-प्रसार पर करोडो रूपए खर्च करने, अमरकंटक में २०० करोड़ की झूठी घोषणाओं, पुष्पराजग$ढ
सहित प्रदेश के १३३ कौशल विकास केन्द्र को बंद करने पर २३ लाख लोग बेरोजगार हुए, प्रदेश
में दुष्कर्म की घटनाओं में वृद्घि एवं सरकार की गलत नीतियो के विरोध एवं काला झण्डा
दिखाने के प्रयास में पूर्व मंत्री बिसाहूलाल सिंह, कांग्रेस जिलाध्यक्ष जयप्रकाश
अग्रवाल,
पुराना बिजली बिल भरेगा
मामा
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह
ने कहा कि प्रत्येक आदिवासियों को बिजली कनेक्शन दिया जाएगा, इसके लिए पुराने बिजली
बिल का बडा भुगतान आपका ये मामा भरेगा। इसके लिए प्रशासन शिविर लगाकर गरीबो का बिल
भर उन्हे प्रमाण पत्र दिया जाएगा। इसके साथ ही मैने सरल बिजली बिल योजना प्रारंभ की
है, जिसमें एक गरीब परिवार को ७ बल्व, २ पंखे, १ टीवी एवं १ कूलर का बिल २०० रूपए दिया
जाएगा। वहीं मामा ने कहा कि इसका मतलब यह नही की बिल २०० आएगा बिल ज्यादा आएगा लेकिन
बाकी का रूपए मामा जमा करेगा मैने अब तक ५ हजार ३०० करोड रूपए बिजली भर चुका हॅू। मुख्यमंत्री
ने कहा मै एक उमरिया से बांधवगढ़ आ रहा था जहां रास्ते में तेन्दुपत्ता एवं महुंआ फूल
बिनने वाली महिलाओं को नंगे पैर जंगल से आते देखा जिस पर मैने महिलाओं को चप्पल, साड़ी
एवं पानी की कुप्पी एवं पुरूषो को जूता एवं पानी की कूप्पी दिया, जिससे जंगल मे जाते
समय उन्हे उनके पैरो में कांटे एवं जंगल में पानी के बिना परेशान न होना पड़े।भालू के हमले से 12 बकरी सहित 3 व्यक्तियों की मौत, एक गंभीर
अनूपपुर।
जिले के अंतिम छोर पर स्थित वेंकटनगर से 10 किमी दूर स्थित ग्राम पंचायत लहसुना के गोड़पसरी के जंगल आरएफ क्रमांक 253 में 31 जुलाई
की रात ऊंट और भेड़ चराने वाले दल पर भालू ने हमला कर दिया, जिसमें दल के 2 व्यक्ति
और एक महिला एवं १२ बकरी की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।
दल के प्रमुख भारमल रव्वारी ने बताया कि वे गुजरात से अपनी जीवकोपार्जन करने के साथ-साथ
भेड व बकरी चराने आए हुए थे। जहां 31 जुलाई की शाम को सरईपानी थाना गौरेला से लहसुना
के जंगल मे रात्रि लगभग २ बजे विश्राम करने तंबू लगाकर सो रहे थे, जहां अचानक एक भालू
ने हमारे दल के साथियों पर हमला कर दिया जिसमें चेलाराम रव्वारी पिता बन्नो रव्वारी
उम्र 48 वर्ष, नाकी रव्वारी पति चेलाराम रव्वारी उम्र 45 वर्ष, मेरा रव्वारी पिता नारायण
रव्वारी उम्र 35 वर्ष तीनो निवासी लाखापर थाना अनजार जिला भुजकक्ष गुजरात की मौके पर
ही मौत हो गई, जबकि राघा रव्वारी उम्र 45 वर्ष को गंभीर हालत में बिलासपुर रेफर कर
दिया गया है। घटना की सूचना भारमल रव्वारी द्वारा पुलिस सहायता केन्द्र वेंकटनगर में
दी गई, जिस पर चौकी प्रभारी रविकांत शर्मा द्वारा प्रधान आरक्षक सुरेश कोरी, आरक्षक
अब्दुल कलीम के साथ घटना स्थल पहुंच शव का निरीक्षण कर पंचनामा तैयार कर शव को पीएम
के लिए अस्पताल भेजा गया जहां पीएम उपरांत शव परिजनो को सौंप दिया गया, वहीं पुलिस
ने मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुटी हुई है। घटना की सूचना मिलते ही वन परिक्षेत्राधिकारी
सुरेश बहादुर सिंह, सहायक वन परिक्षेत्राधिकारी रावेंद्र सिंह सिकरवार, बीटगार्ड सतीश
कुमार बैगा, बी.एल. रजक, सर्पप्रहरी शशिधर अग्रवाल सहित ग्राम पंचायत लहुसना के सरपंच
शुभलाल मरकाम भी घटना स्थल पर पहुंच निरीक्षण कर कार्यवाही पूर्ण की।
उच्च शिक्षा में उल्लेखनीय योगदान के लिए इगांराजवि के कुलपति को मुंबई में वाग्धारा सम्मान
अनूपपुर।
उच्च शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने के लिए मुंबई विश्वविद्यालय के ङ्क्षहदी
विभाग और महाराष्ट्र की प्रतिष्ठित साहित्यिक संस्था वाग्धारा द्वारा संयुक्त रूप से
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय अमरकटंक के कुलपति प्रो.टी.वी.कटटीमनी
को वाग्धारा नवरत्न सम्मान से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्रो. कटटीमनी ने उच्च
शिक्षा को सामाजिक और आॢथक विकास का आधार बताते हुए इसके व्यापक प्रसार पर जोर दिया।
सांताक्रूज स्थित कालीना कैंपस में आयोजित भव्य व्यंग्य महोत्सव के अवसर पर प्रो.कटटीमनी
सहित विभिन्न क्षेत्रों की नौ प्रमुख हस्तियों को सम्मानित किया गया। प्रो. कटटीमनी
ने विश्वविद्यालय के कुलपति के रूप में आॢथक रूप से पिछड़े वर्गों विशेषकर मध्यप्रदेश
और छत्तीसगढ़ के छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए निरंतर प्रोत्साहित कर उनके सामाजिक
स्तर को बदलने में अहम योगदान दिया। विश्वविद्यालय में उच्च शिक्षा और सामाजिक कार्यक्रमों
से संबंधित अनूठे प्रयोगों के माध्यम से उन्होंने छात्रों को शिक्षा के साथ अनुसंधान
और समाज में स्वयं के रचनात्मक योगदान के लिए प्रेरित किया। इन्हीं योगदान के लिए उन्हें
प्रतिष्ठित पुरस्कार के लिए चयनित किया गया। दो दिवसीय मुंबई व्यंग्य महोत्सव का उद्घाटन
करते हुए प्रो. कटटीमनी ने व्यंग्य को जीवन का अभिन्न अंग बताया और इसके रंग में मुंबई
को रंगने के लिए आयोजकों को धन्यवाद दिया। उनका कहना था कि पश्चिमी जीवन शैली से तनाव
और अवसाद अधिक उत्पन्न हो रहा है ऐसे में व्यंग्य को भी जीवन में अपनाने की आवश्यकता
है। कार्यक्रम में दो दिनों तक साहित्य और व्यंग्य के विभिन्न आयामों पर देशभर की प्रमुख
हस्तियों ने मंथन भी किया। प्रो.कटटीमनी के अलावा व्यंग्यकार डॉ.सूर्यबाला, कथाकार-कार्टूनिस्ट
आबिद सुरती, रंगकर्मी पद्मश्री निरंजन गोस्वामी,वरिष्ठ पत्रकार विश्वनाथ सचदेव,फिल्मकार
अविनाश दास,तबला वादक पंडिता अनुराधा पाल, कवि रवि यादव और पत्रकार राजीव खांडेकर को
भी वाग्धारा नवरत्न सम्मान प्रदान किया गया। कार्यक्रम में डॉ.वागीश सारस्वत सहित कई
प्रमुख साहित्यकार उपस्थित थे। मंगलवार, 31 जुलाई 2018
कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव 2 अगस्त को मिलेगे विधायक के दावेदारो से
जिले की तीनो विधानसभा के रणबाकुरो से सीधे होगे रूबरू
अनूपपुर। जिला कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष जय प्रकाश अग्रवाल ने बताया कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव एवं म.प्र. कांग्रेस संगठन सहप्रभारी एवं महाकौशल जोन प्रभारी हर्ष वर्धन सपकाल विधायक एवं संभाग प्रभारी अब्दुल हन्नान का अनूपपुर जिले में आगमन 2 अगस्त 18 को प्रातः 9 बजे राजेन्द्रग्राम रेस्टहाउस मे पुष्पराजगढ़ विधानसभा एवं दोपहर 12 बजे से अनूपपुर उच्च विश्रामगृह मे अनूपपुर एवं कोतमा विधानसभा क्षेत्र के टिकट के दावेदार कांग्रेस प्रत्याशीयो से मुलाकात करेंगे। समस्त दावेदार कांग्रेस प्रत्याशी कांग्रेस हित में किये गये कार्यों धरना प्रदर्शन रैली एवं संगठनों मे पदों पर रहते हुए किये गये कार्यों की संपूर्ण जानकारी पेपर कटिंग फोटोग्राफ आदि के साथ आवश्यक रूप से उपस्थित रहे।किसी भी प्रकार की शक्ति प्रर्दशन नारे बाजी अनुशासनहीनता के दायरे में है। केवल प्रत्याशी व्यक्ति गत चर्चा कर अपना पक्ष रखे।
शिव क्या हुआ तेरा वादा, जनता से आशीर्वाद लेने निकले शिव
खरी-खरी
राजेश शुक्ला
सावन के महीने महाकाल जनता का हालचाल जानने व दर्शन देने के लिए निकल कर आते है।ऐसा ही कुछ प्रदेश के मुखिया नाम के शिव जनता से आशीर्वाद लेने प्रदेश का दौरा कर रहे है, प्रशासन सफल बनाने के लिए जी तोड़ मेहनत कर रहे है।यह भी परखा जा रहा है कि मुखिया की अबतक हुई घोषणा कितनी पूर्ण हुई।अभी तक के आंकड़ो के अनुसार 90% पूर्ण होना बताया गया है फिर चाहे मुख्यमंत्री के उडन खटोला से उतरकर अभी बन रही सड़क से सभा स्थल जाना हो।या ऐसा कहे कि आने की सूचना के बाद तीन दिन मे सड़क बनी हो। किन्तु उन घोषणाओ का कोई जिक्र नही जो जनता से सीधे संबंध रखता है।
शिव की सवारी बुधवार को अनूपपुर जिले मे पहुच रही सूत्रो के अनुसार शिव अनूपपुर जिले मे पहुंच कर पहले माँ नर्मदा के दर्शन को जायेगे इसके बाद शुरू होगी वोट आर्शीवाद यात्रा 4 बार सरकार बनाने की कवायद जनता से मिल अपनी योजनाओ को बता अपने पक्ष मे करने का प्रयास करेगे। शिव ने जिले के लिये पहले कई घोषणाये कर चुके है जो अब तक पूरी नही हो सकी जिसका हिसाब देना होगा इसके साथ ही नई समस्याओ के लिए भी करना पडेगा। पहले की घोषणा में सबसे बड़ा फ्लाईओवर का होगा जो अब तक अधूरा पड़ा है इसके लिए शिव के गण ने अनशन भी करने का प्रपंच किया किन्तु अफसोस की पूरा नही करा सके बल्कि अतिउत्साह मे सत्ता और संगठन से दूरिया जरूर बढ़ गई।
इसके साथ जिला मुख्यालय मे अपनी जमीन की लडाई लड रहे भूमि अधिग्रहण के बदले भूमि को लेकर उनकी समस्याओ का समाधान अबतक नही हो सका जिला चिकित्सालय के लिए भूमि अधिग्रहण किया गया जिसके बदले प्रभावितो को भूमि देने की बात तत्कालीन कलेक्टर ने कही जिस पर अबतक कोई निर्माण नही हो सका और न जनता को चिकित्सालय का लाभ मिल सका।शिक्षा के क्षेत्र मे भी राजनीति शून्यता के कारण लोगो अच्छी शिक्षा नही मिल रही। अनूपपुर को जिला बने 14 वर्ष होने को है पर एक अदद केन्द्रीय विद्यालय के लिए हम मोहताज है मुख्यालय मे अबतक कोई भी केन्द्रीय विद्यालय न होने से यहा पर अधिकारी आना नही चाहता। इसके लिए प्रशासनिक प्रयास पत्रकारो के कारण हुआ राजनीतिक शून्यता के कारण मामला ठंडे बस्ते मे है।शिक्षा और स्वास्थ्य के मे राजनीति अडंगे भी कारण है।इसके अलावा आज की सबसे बड़ी समस्या बाईपास की है आज नगर के मध्य से भारी वाहन निकल रहे है किन्तु तथाकथित जनप्रतिनिधियो ने अबतक इस ओर नही झांका की यह भी एक आमजन को है इसके लिए कभी अनशन नही हुआ प्रर्दशन नही हुआ और न किसी राजनीतिक ने ज्ञापन सौंपा। नगर के लोगो के लिए आज सबसे बडा मुद्दा बाईपास या रिंगरोड जो शहर के भीतर आने वाले भारी वाहन बहर निकल जाये।छत्तीसगढ को जोडने वाली यह सड़क शहर के बीचोंबीच निकलती जिससे हमेशा दुर्घटना का अंदेशा बना रहता है।
जिले मे न्याय व्यवस्था के लिए भी कई बार अश्वासन मिलता रहा किन्तु ढाक के तीन पांत ही रहा आजतक न्यायालय के लिए भूमि का चयन नही हो सका कि कहा हमारी न्याय व्यवस्था होगी कभी यह कहा जाता है कि जहाॅ है वही आसपास ही व्यवस्थित करे तो कभी अन्यत्र बनाने की बात कही जाती है।इससे राजनीतिक अदूरदर्शि दिखाई देती है। आज का जनप्रतिनिधि काम मे रोडे अटकाने का कार्य करते है कि हमारे लोगो को ठेका नही मिला तो उस कार्य को किसी न किसी कारण रोक लगा दो फिर चाहे जिले का विकास हो या न हो। जब विकास की सोच रखने वाला जनप्रतिनिधि नही होगा तब तक विकास की सोच रखना बेमानी होगी।
राजेश शुक्ला
सावन के महीने महाकाल जनता का हालचाल जानने व दर्शन देने के लिए निकल कर आते है।ऐसा ही कुछ प्रदेश के मुखिया नाम के शिव जनता से आशीर्वाद लेने प्रदेश का दौरा कर रहे है, प्रशासन सफल बनाने के लिए जी तोड़ मेहनत कर रहे है।यह भी परखा जा रहा है कि मुखिया की अबतक हुई घोषणा कितनी पूर्ण हुई।अभी तक के आंकड़ो के अनुसार 90% पूर्ण होना बताया गया है फिर चाहे मुख्यमंत्री के उडन खटोला से उतरकर अभी बन रही सड़क से सभा स्थल जाना हो।या ऐसा कहे कि आने की सूचना के बाद तीन दिन मे सड़क बनी हो। किन्तु उन घोषणाओ का कोई जिक्र नही जो जनता से सीधे संबंध रखता है।
शिव की सवारी बुधवार को अनूपपुर जिले मे पहुच रही सूत्रो के अनुसार शिव अनूपपुर जिले मे पहुंच कर पहले माँ नर्मदा के दर्शन को जायेगे इसके बाद शुरू होगी वोट आर्शीवाद यात्रा 4 बार सरकार बनाने की कवायद जनता से मिल अपनी योजनाओ को बता अपने पक्ष मे करने का प्रयास करेगे। शिव ने जिले के लिये पहले कई घोषणाये कर चुके है जो अब तक पूरी नही हो सकी जिसका हिसाब देना होगा इसके साथ ही नई समस्याओ के लिए भी करना पडेगा। पहले की घोषणा में सबसे बड़ा फ्लाईओवर का होगा जो अब तक अधूरा पड़ा है इसके लिए शिव के गण ने अनशन भी करने का प्रपंच किया किन्तु अफसोस की पूरा नही करा सके बल्कि अतिउत्साह मे सत्ता और संगठन से दूरिया जरूर बढ़ गई।
इसके साथ जिला मुख्यालय मे अपनी जमीन की लडाई लड रहे भूमि अधिग्रहण के बदले भूमि को लेकर उनकी समस्याओ का समाधान अबतक नही हो सका जिला चिकित्सालय के लिए भूमि अधिग्रहण किया गया जिसके बदले प्रभावितो को भूमि देने की बात तत्कालीन कलेक्टर ने कही जिस पर अबतक कोई निर्माण नही हो सका और न जनता को चिकित्सालय का लाभ मिल सका।शिक्षा के क्षेत्र मे भी राजनीति शून्यता के कारण लोगो अच्छी शिक्षा नही मिल रही। अनूपपुर को जिला बने 14 वर्ष होने को है पर एक अदद केन्द्रीय विद्यालय के लिए हम मोहताज है मुख्यालय मे अबतक कोई भी केन्द्रीय विद्यालय न होने से यहा पर अधिकारी आना नही चाहता। इसके लिए प्रशासनिक प्रयास पत्रकारो के कारण हुआ राजनीतिक शून्यता के कारण मामला ठंडे बस्ते मे है।शिक्षा और स्वास्थ्य के मे राजनीति अडंगे भी कारण है।इसके अलावा आज की सबसे बड़ी समस्या बाईपास की है आज नगर के मध्य से भारी वाहन निकल रहे है किन्तु तथाकथित जनप्रतिनिधियो ने अबतक इस ओर नही झांका की यह भी एक आमजन को है इसके लिए कभी अनशन नही हुआ प्रर्दशन नही हुआ और न किसी राजनीतिक ने ज्ञापन सौंपा। नगर के लोगो के लिए आज सबसे बडा मुद्दा बाईपास या रिंगरोड जो शहर के भीतर आने वाले भारी वाहन बहर निकल जाये।छत्तीसगढ को जोडने वाली यह सड़क शहर के बीचोंबीच निकलती जिससे हमेशा दुर्घटना का अंदेशा बना रहता है।
जिले मे न्याय व्यवस्था के लिए भी कई बार अश्वासन मिलता रहा किन्तु ढाक के तीन पांत ही रहा आजतक न्यायालय के लिए भूमि का चयन नही हो सका कि कहा हमारी न्याय व्यवस्था होगी कभी यह कहा जाता है कि जहाॅ है वही आसपास ही व्यवस्थित करे तो कभी अन्यत्र बनाने की बात कही जाती है।इससे राजनीतिक अदूरदर्शि दिखाई देती है। आज का जनप्रतिनिधि काम मे रोडे अटकाने का कार्य करते है कि हमारे लोगो को ठेका नही मिला तो उस कार्य को किसी न किसी कारण रोक लगा दो फिर चाहे जिले का विकास हो या न हो। जब विकास की सोच रखने वाला जनप्रतिनिधि नही होगा तब तक विकास की सोच रखना बेमानी होगी।
मां नर्मदा के चरणों मे स्तुती रत यह अनुपम नगरी अनूपपुर की व्यथा की व्याथा अजय धुप्पड़ की कलम से
मां नर्मदा के चरणों मे स्तुती रत यह अनुपम नगरी
" अनूपपुर " एक आंशिक किन्तु सार्थक संघर्ष उपरांत लगभग पंद्रह वर्ष पूर्व जिला मुख्यालय के स्वरूप मे आया है , जिला बनाने मे प्रयास राजनैतिक स्तर पर भी हुए साथ साथ सामाजिक स्तर पर भी हुए ।
वर्तमान मे इस्थित जिले की सभी विधान सभा छेत्रो से जनसमर्थन , राजनैतिक समर्थन प्राप्त हुआ था । जिला बनाने की सफल मुहिम मे तत्कालीन विधायक व राज्य शासन मे कैबिनेट मंत्री रहे श्री बिशाहूलाल सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही । हो सकता है उनकी परिकल्पना मे जिला मुख्यालय के स्वरूप को लेकर कोई तस्वीर रही होगी किन्तु इस छेत्र का दुर्भाग्य कहै या कुछ औऱ वह अवसर राजनैतिक कारणों से उनके हाथ नही आया ।
वर्तमान मे जिला मुख्यालय का जो भी हाल है वह आम जनमानस के सामने खुली किताब की तरह है ।
लगभग पन्द्रह वर्ष पूर्व किसी नवजात शिशु की तरह जनमे इस जिले को कुपोषित का दर्जा देना उचित होगा , न ही सही टीकाकरण हुआ , न ही पोलियो की बूंद पिलाई गई जिससे जिला मुख्यालय की विकलांगता आज जग जाहिर है ।
पन्द्रह वार्ड का यह मुख्यालय रेलवे लाइन के कारण लगभग दो बराबर भागों मे भौगोलिक रूप से बंटा हुआ है , यह बंटवारा प्रायः राजनैतिक रूप से बंटने मे भी लोकल नेताओ को काफी हद तक अनुकूल प्रतीत होता है , एक तरीके से लोकल नेतागिरी मे छेत्रवाद को जन्म देता है ।
कई ज्वलंत समस्याओ को अपने अंदर समेटे यह जिला मुख्यालय अपनी दुर्दशा और चुने हुए नेताओं की अकर्मण्यता पर आंशु बहा रहा है । यहां की जनता ने केन्द्र व राज्य दोनो जगह बड़ी आशा के साथ भा ज पा के प्रतिनिधियों को चुनकर भेजा था किन्तु अधिकांश बातों पर निराशा हाथ लगी ।
बात की जाए लोकसभा उप चुनाव की इस चुनाव मे प्रदेश के मुखिया ने नगर की ज्वलंत समस्या रेलवे ओवर ब्रिज पर जनता को किस तरह से बेवकूफ बनाया इसका उदाहरण आज़ाद हिंदुस्तान मैं शायद ही कंही देखने को मिले ।
जनता को कैसे बेबकूफ बना कर वोट हासिल किया जाता है अनूपपुर का " रेलवे ओवर ब्रिज पुराण " देश के अन्य नेताओं के लिये अनुकरणीय उदहारण है ।
प्रधान सेवक जी कहते है " अटकाना , लटकाना , भटकाना " यह कांग्रेस की नीति रही है किंतु अनूपपुर जिला मुख्यालाय की बात करे तो भा ज पा के जनप्रतिनिधियों ने मोदी जी के इस अटकाने , लटकाने , भटकाने वाले आरोप को अपने आचरण से स्वयंमेव हेतु सिद्ध कर दिया है कि यह कॉंग्रेस की नही अपितु भा ज पा की नीति है ।
रेलवे ओवर ब्रिज , जिला अस्पताल , बस स्टैंड , जैसे ज्वलंत मुद्दे राजनैतिक अखाड़े के दावँ पेंच साबित हो रहें है हर छुटभैया " तुम कौन कि मैं खा म खां " वाला दृष्टिकोण लिये टांग अड़ाना चाहता है ।
समय रहते हालात नही सुधरे तो लगता है जनता भी इस बार " जनआशीर्वाद " को पूर्णतः तैयार है ।
बहेराबांध कोयला खदान के सर्वे कार्यालय में चोरो का धाबा, लाखो की मशीन हुई चोरी

बिजुरी। बिजुरी थाना अंतर्गत 7 किमी दूर स्थित बहेराबांध कोयला खदान के सर्वे ऑफिस में 30 जुलाई की दरमियान रात
अज्ञात चोरो द्वारा कार्यालय के छत की टीन को काट लाखो की थ्रोडो लाईट की गई मशीन की
चोरी कर ले गए। जिसकी शिकायत कॉलरी प्रबंधन द्वारा थाने में दर्ज कराई गई। जिसके बाद
पुलिस ने मौके पर पहुंच घटना स्थल का निरीक्षण किया गया। वहंी उक्त घटना से कॉलरी के
सुरक्षा गार्डो की कार्यप्रणाली पर भी प्रश्र चिन्ह खड़ा हो गया है। जहां रात्रि के
समय कॉलरी परिसर में सुरक्षा गार्डो की ड्यूटी नही लगाई गई थी।मुख्यमंत्री की जन आर्शिवाद यात्रा का आगवन 01 अगस्त को
अनूपपुर।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की जन आर्शिवाद
यात्रा का आगवन आज अनूपपुर जिले में होगा। मुख्यमंत्री प्रात:10.30 बजे राजेंद्रग्राम
आएँगे। राजेंद्रग्राम में जनता से आर्शिवाद लेकर आमसभा को सम्बोधित करेगे इसके बाद
अनूपपुर में आमसभा को सम्बोधित कर रथ से फुनगा होते हुये कोतमा पहुंच स्थानीय कार्यक्रमों
में भाग लेंगे, शाम में शहडोल के लिए प्रस्थान करेंगे।
दुकान में घुस चोरी करने वाले आरोपी को भालूमाडा पुलिस ने किया गिरफ्तार
भालूमाडा।
थाना भालूमाडा क्षेत्र में बढत रही चोरी की घटनाओं में जून व जुलाई माह में दो दुकानो
के ताला टूटने पर व्यापारियों ने आक्रोशित होते हुए चोरी की रोकथाम के लिए थाने पहुंच
ज्ञापन सौंपा गया था। वहीं क्षेत्र में हुई चोरियों पर पुलिस ने संदेही गुड्डा उर्फ
शिव शंकर शर्मा पिता हीरालाल शर्मा उम्र 39 वर्ष निवासी नीमटोला चुकान ने दो दुकानो
में चोरी करना स्वीकार किया। थाना प्रभारी भालूमाडा आर.के. वैश्य ने जानकारी देते हुए
बताया कि 30 जून को मनोज गुप्ता पिता मोतीलाल गुप्ता ने थाने पहुंच शिकायत कर बताया
कि 27 जून की दरम्यिानी रात अज्ञात चोरो द्वारा उसकी दुकान के छत की सीट काटकर किराना
सामग्री व नगद रूपए चोरी कर लिए गया, वहीं 16 जुलाई को वार्ड क्रमांक 10 निवासी युसूफ
अंसारी पिता इब्राहिम अंसारी ने भी शिकायत कर बताया कि उसकी इलेक्ट्रॉनिक दुकान से
भी अज्ञात चोरो द्वारा छत की सीट काटकर इलेक्ट्रॉनिक सामग्री चोरी कर ली है। जिस पर
पुलिस ने दोनो ही मामलो में अज्ञात के खिलाफ धारा 457,380 के तहत मामला पंजीबद्ध करते
हुए मामले की विवेचना प्रारंभ की गई। जिसमें एसडीओपी कोतमा एस.एन. प्रसाद के निर्देशन
में टीम गठित करते हुए संदेही गुड्डा उर्फ शिव शंकर शर्मा को अभिरक्षा में लेते हुए
सख्ती से की गई पूछताछ पर दोनो दुकानो में चोरी करना स्वीकार किया जिसके कब्जे से पुलिस
ने किराना दुकान से चोरी की गई घी, साबून सहित नगद 5 हजार एवं इलेक्ट्रॉनिक दुकान से
चोरी की गई 6 नग मोबाइल, 2 मेमोरी कार्ड, 2 पेन ड्राइव, एक होम थियेटर कुल 46 हजार
रूपए जब्त करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। थाना प्रभारी
आर.के. वैश्य ने बताया कि आरोपी शिव शंकर शर्मा उर्फ गुड्डा के खिलाफ जिले के रामनगर,
राजेन्द्रग्राम, कोतमा सहित छत्तीसगढ़ के बिलासपुर, मनेन्द्रगढ़ व चिरमिरी में अपराधिक
प्रकरण दर्ज है एवं दो माह पूर्व लूट के मामले में 3 वर्ष की सजा काट कर बिलासपुर जेल
से छूट कर आया है, इसके विरूद्ध वर्तमान में रामनगर एवं राजेन्द्रग्राम थाने में स्थाई
वारंट भी जारी है।
ईट से मारकर घायल करने वाले आरोपी को कारावास
अनूपपुर/
जिला सत्र न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश राजेश सिंह ने 30 जुलाई को धारा 323 में आरोपी
राजेन्द्र कोल पिता चमरू कोल को 6 माह के सश्रम कारावास एवं १ हजार रूपए के अर्थदंड
से दंडिया किया है। मीडिया प्रभारी राकेश कुमार पांडेय ने जानकारी देते हुए बताया कि
कोतवाली अनूपपुर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम जमुनिहाटोला में 23 मार्च 16 की रात 9 बजे फरियादी
और उसके बडे भाई चमरू कोल से जमीन के हिस्से बांट को लेकर पूर्व से विवाद था, इसी बात
को लेकर 23 मार्च 16 को आरोपी फरियादी से अपशब्दो का प्रयोग करते हुए ईंट से फरियादी
के सर मार दिया। जिससे उसके सर से खून बहने लगा, वहीं गांव के विनोद, राजकुमार एवं
उदय द्वारा बीच बचाव किया गया एवं घटना की शिकायत थाने में दर्ज कराई गई जहां एएसआई
पी.डी. अंधवान द्वारा विवेचना के पश्चात न्यायालय में पेश किया था, जहां पर अभियोजन
अधिकारी हेमंत अग्रवाल द्वारा शासन की ओर से पैरवी की गई तथा अभियोजन द्वारा प्रस्तुत
दस्तावेज एवं साक्ष्य को प्रमाणित मानते हुए न्यायालय ने फैसला सुनाया।
उपजिलाध्यक्ष ने किया आवेदकों की समस्याओं का किया त्वरित निदान
अनूपपुर। आवेदकों की समस्याओं
को शांतिपूर्वक सुनने मात्र से ही आवेदकों का दर्द आधा हो जाता है। जनसुनवाई लोगों
की समस्याओं को सुनकर त्वरित निदान का माध्यम है। जनसुनवाई में उपजिलाध्यक्ष ऋषि कुमार
सिंघई ने आवेदकों की समस्याओं को सुनकर सम्बंधित अधिकारियों से चर्चा कर उनका त्वरित
निदान किया। ग्राम फुनगा अनूूपपुर निवासी प्रमिला सिंह ने शासकीय भूमि का कब्जा, ऋण पुस्तिका देने के संबंध में, वार्ड क्र
०९ अनूूपपुर निवासी जनार्दन प्रसाद तिवारी ने घर के सामने वाली रोड व नाली में किये
गये अतिक्रमण को हटवाने,ग्राम मनौरा जैतहरी अनूपपुर निवासी आनंदराम चौधरी निवासी इलाज
हेतु सहायता रािश दिलाने के संबंध में,अनूपपुर निवासी रवि नामदेव ने अपनी भूमि से रास्ता
दिलाये जाने के संबंध में, ग्राम झिरिया टोला रेउन्दा निवासी मोहनदास चौधरी ने शौचालय
निर्माण का पैसा न मिलने के संबंध में आदि सम्बंध में आवेदन प्राप्त हुए।
तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलटी, ४ घायल
अनूपपुर।
अमरकंटक थाना क्षेत्र अंतर्गत जलेश्वर के पास कार पलटने से इंदिरा गांधी राष्ट्रीय
जनजाति विश्वविद्यालय के 4 छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हे आसपास के लोगो सहित
राहगीरो ने उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। जानकारी के अनुसार इंदिरा गांधी
राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय के छात्र अपने दोस्त रजनीश तिवारी का जन्मदिन मनाने
अमरकंटक जा रहे थे, जहां जलेश्वर के पास कार अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई। वहीं घायलो
में नितिन मिश्रा, सिद्धांत पाठक, विक्रांत तिवारी, हरीश कुशवाहा है जिन्हे उपचार के
लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां दो छात्र विक्रांत तिवारी और सिद्धांत पाठक
की हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरो ने उन्हे बिलासपुर रेफर कर दिया गया।
महिला सशक्तिकरण अधिकारी अस्पताल पहुंच नवजात के स्वास्थ्य की ली जानकारी
अनूपपुर।
कोतमा थाना क्षेत्र अंतर्गत 23 जुलाई को गोविंदा कॉलरी नर्सरी मे अज्ञात नवजात के मिलने
पर जहां आसपास के लोगो ने उसे तत्काल कोतमा अस्पताल मे भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरो
द्वारा नवजात का प्राथमिक उपचार कर उसे जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया था, जहां
३१ जुलाई को जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी मंजूषा शर्मा ने नवजात को स्वस्थ्य का निरीक्षण
किया जहां नवजात के स्वास्थ्य में सुधार होते देख उसे जिला बाल संरक्षण इकाई को सौपे
जाने की कार्यवाही की गई। मंजूषा शर्मा ने बताया कि नवजात को बाल गृह शहडोल भेजा जाएगा
जहां उसका पालन पोषण बेहतर ढग़ से हो सकेगा। वहीं अब तक जिले के 7 नवजातो को जिला बाल
संरक्षण इकाई द्वारा शिशु गृह शहडोल भेजा जा चुका है, जिसमें कई नवजातो को मालदा, भोपाल,
बैंगलोर एवं पूने के लोगो ने गोद लेते हुए अपने साथ ले गए है।
विश्व स्तनपान सप्ताह 1 से 7 अगस्त तक, कार्यशाला में दी गई गतिविधियों की जानकारी
अनूपपुर। विश्व स्तनपान
सप्ताह 2018 अंतर्गत जिला मुख्यालय के कलेक्टर सभागार कक्ष में 30 जुलाई को जिला कार्यक्रम
अधिकारी मंजूलता सिंह महिला एवं बाल विकास अनूपपुर एवं स्वास्थ्य विभाग से डॉक्टर एस.बी.
चौधरी डीएमसीएचओ, अमोली सहायक संचालक, परियोजना अधिकारी श्रीमती आठिया, विकास खंड चिकित्सा
अधिकारी कोतमा, जैतहरी एवं पुष्पराजगढ, बीपीएम, बीसीएम, तथा बीईई एवं नर्सिगं स्टॉफ
की उपस्थिति में आईवाईसीएफ के व्यवहारो का क्रियान्वयन कराने हेतु आईवाईसीएफ उन्मुखीकरण
कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा स्तनपान
सप्ताह के उद्देश्य, स्तनपान सप्ताह की थीम, स्तनपान के लिए जागरूकता लाने के संबंध
में जानकारी दी। सप्ताह अंतर्गत आंगनवाडी केन्द्र स्तर पर भी 1 से 7 अगस्त तक की जाने
वाली गतिविधियो की जानकारी विस्तृत रूप से दी गई जिसमें चिन्हित गर्भवती, धात्री माताओ
को स्तनपान शिशु का बेहतर पोषण, 6 माह तक केवल स्तनपान की समझाईश, शंका समाधान परिवारो
को सपथ दिलाना, रैली, नुक्कड नाटक का आयोजन कर गांव में प्रचार प्रसार कर जनचेतना लाई
जाएगी। डॉ. श्री चौधरी ने बताया कि गॉव में अज्ञानता के कारण जन्म के 1 घंटे के अंदर
स्तनपान कराने का महत्व नही समझ पाते है जिसके लिए विभाग द्वारा निरतंर समझाईस की आवश्यकता
है। मॉ का पहला गाढा-पीला दूध बच्चे के लिए पहला टीकाकरण है यह पीलिया, निमोनिया, शरीर
ठंठा पडना, दस्त आदि से सुरक्षा करता है 6 माह तक केवल मॉ दूध एक सम्पूर्ण आहार है
जो कुदरती शक्ति देता है, पानी, शहद, घुट्रटी उपरी दूध आदि की बिल्कुल आवश्यकता नही
है। आईवाईसीएफ अंतर्गत व्यवहारो का क्रियान्वयन कराने हेतु विभिन्न पहलुओ पर प्रोजेक्टर
के माध्यम से गरिमा श्रीवास्तव एफडी पोषण पुर्नवास केन्द्र जैतहरी द्वारा जानकारी दी
गई।
सोमवार, 30 जुलाई 2018
हर-हर महादेव से गूंजे शिवालय,मंदिरो में हुआ विशेष पूजा-अर्चना

अनूपपुर। भगवान भोलेनाथ की आस्थाओं से जुड़े पवित्रनगरी अमरकंटक,
जालेश्वर धाम में श्रावण मास के प्रथम सोमवारी में सुबह से ही महादेव के जयघोष से गुंजायमान
रहा। गुरू पूर्णिमा से ही गुरूओं के आशीवार्द प्राप्त करने तथा उसके बाद पडऩे वाली
प्रथम सोमवारी में मॉ नर्मदा दर्शन और पूजन अर्चन के लिए पहुंचने वाले श्रद्धालुओं
के साथ महादेव भोलेनाथ के भक्त कांवडिय़ों का भी जत्था कवर्धा छत्तीसगढ़ से अमरकंटक
पहुंचा, जहां नर्मदा नदी स्नान कर मंदिरों में विशेष पूजा अर्चना की। वहीं कांवडिय़ों
ने नर्मदा जल भरकर जालेश्वर धाम पहुंचकर महादेव को जलाभिषेक किए। श्रावण मास में सोमवार
को नर्मदा में स्नान कर गीले वस्त्र में ही दांये हाथे से जल पात्र में नर्मदा जल लेकर
पैदल जालेश्वर महादेव मंदिर पहुंच फूल व बेलपत्र के साथ भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक
कर जालेश्वर एवं लोढेश्वर महादेव व कोटेश्वर महादेव के दर्शन प्राप्त किए। इस अवसर
पर दोनों ही धार्मिक स्थानों पर कांवडिय़ों व श्रद्धालुओं का मंदिरों में पूजन अर्चन
के लिए तांता लगा रहा। कांवडिय़ों के अनुसार जालेश्वर में जल चढ़ाकर पुन:अमरकंटक नर्मदा
मंदिर पहुंचेंगे, जहां जलभर कर कर्वधा स्थित बूढा महादेव मंदिर के लिए रवाना होंगे।
श्रावणी मास के आरम्भ होने पर जिले का प्रत्येक शिवालय फूल, बेलपत्र एंव धतुरा सहित
दूध की जलधारा से समर्पित होता रहा और भक्तों की जयघोष में रमता रहा। सुबह से ही मुख्यालय
स्थित रामजानकी मंदिर, दुर्गा माता मढिय़ा मंदिर, तिपाननदी शिवमंदिर, बस्ती मार्ग स्थित
शिवमंदिर सहित अन्य मंदिरों पर भक्तों की कतार लगी रही। इनमें खासकर महिलाओं के साथ
किशोरियों व युवतियों ने भी पूजन अर्चन कर ईष्टदेव से मनोकामना पूर्ण का आशीर्वाद लिया।
कोतमा में महादेव के जयघोष रहा गुजांयमान
कोतमा में भी नगर के शिव मंदिरों में सुबह से ही श्रद्धालुओं द्वारा
जल चढाने एंव भोले शंकर को मनाने की होड़ लगी रही। पूजन अर्चन के पूर्व तथा बाद शिवालय
हर-हर महादेव के जयकारे से गुंजायमान होता रहा। पहली सोमवारी होने के कारण आज मंदिरों
में श्रद्धालुओं द्वारा फूल, बेल पत्ती एंव धतुरा अर्पित कर विधि-विधान से पूजा अर्चना
की गई। विदित रहे कि सावन मास में नगर से अनेकेोंं श्रद्धालुओं का जत्था बाबा बैजनाथ
धाम जाकर भी जल चढाते है। मान्यता है कि सावन के सोमवार को व्रत रखने से मनवंछित फल
की प्राप्ति होती है। इस दौरान नगर के धर्मशाला मंदिर, बस स्टैंड गौरी शंकर मंदिर,
बस्ती शंकर मंदिर, ठाकुर बाबा धाम, लहसुई कैम्प मंदिर, गोविन्दा कॉलरी मंदिर, विकास
नगर मंदिर सहित अन्य मंदिरों में भक्तो की भीड उमड़ी रही। इसके अलावा भालूमाड़ा नगर
के अघोरी बाबा मंदिर में सोमवार से २४ घंटे का जप आरम्भ हो गया। वहीं अमन चौक हनुमान
मंदिर शिवलहरा धाम, पुरानी नगरपालिका के शिव मंदिरों में विधि विधान से जलाभिषेक कर
भगवान भोले की पूजा अर्चना की गई और नगरवासियों द्वारा प्रसाद भंडारा का आयोजन किया
गया।
केवई नदी का अस्तित्व संकट में, धड़ल्ले से जारी है रेत का अवैध उत्खनन
कोतमा। नगर की जीवनदायनी केवई नदी सहित नालो से माफियाओं द्वारा
नियम विरूद्ध तरीके से रेत का अवैध उत्खनन एवं परिवहन करने में लगे हुए है। वहीं एक
ओर जिला प्रशासन द्वारा मानसूत्र में १ अगस्त १ अक्टूबर तक जिले के नदी, नालो से रेत
का उत्खनन पर रोक लगा दी गई थी। बावजूद इसके केवई नदी से लगातार दर्जनो वाहनो के माध्यम
से माफिया रेत का उत्खनन कर उसका परिवहन धडल्ले से किया जा रहा है। वहीं खनिज विभाग
इस पूरे मामले में पूरी तरह से उदासीनता बरते हुए है। जहां खनिज विभाग दिखावे की कार्यवाही
करते हुए एकाद वाहनो को पकड़ कर कार्यवाही कर माफियाओं को खुली छूट दे रखे है। जिसके
कारण माफिया धड़ल्ले से नदी, नालो से रेत का अवैध उत्खनन करने के साथ उसका परिवहन करने
में लगे हुए है। वहीं दूसरी ओर रेत माफिया द्वारा लगातार नदियों के बीच से कर रहे रेत
के उत्खनन से जहां नदियो का स्वरूप बिगडता जा रहा है, वहीं खनिज विभाग सहित जिला प्रशासन
इस ओर किसी तरह का ध्यान नही दे रही है। एक शाम रफी के नाम कार्यक्रम का आयोजन आज
भालूमाडा। संगीत के दुनिया के बादशाह सुरों के सरताज स्व. मो रफी
साहब की 38 वीं पुण्यतिथि के अवसर पर संगीतमयी
प्रस्तुती जमुना कॉलरी सामुदायिक भवन में एक शाम रफी साहब के नाम गीत संगीत कार्यक्रम
31 जुलाई रात 8 बजे से किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में मो रफी की याद मे रफी साहब
द्वारा गाय गए गीतों को स्थानीय एवं मेहमान कलाकारों द्वारा गाया जाएगा। आयोजक मंडल
में नगर पालिका पसान के अध्यक्षपति राजू गुप्ता, सुखविन्दर सिंह, नरेश शर्मा, लालबहादुर
जायसवाल, जसबीर सिंह, राजेन्द्र राम, सुखदेव सिंह, राजेश शर्मा, जानकी सिंह, संजय सिंह,
सुरेश पोद्दार, शशिधर शर्मा, गायक सुजय सराफ, हसमत खान सहित संगीत प्रेमियों ने कार्यक्रम
को सफल बनाने और अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की अपील की हैं। कंप्यूटर कौशल प्राप्त कर डिजीटल इंडिया के सपने को करे साकार
इंगांराजवि में पांच दिवसीय कंप्यूटर कौशल विकास कार्यक्रम संपन्न
सड़क निर्माण में वन विभाग बना रोड़ा,क्षमता से अधिक से बिगड़े हालात
अनूपपुर।
जनपद अनूपपुर के ग्राम पंचायत दैखल में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क का निर्माण पांच
साल पहले श्रीराम कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा किया गया था, जो रख-रखाव और मरम्मत के अभाव
में पूरी तरह टूट चुकी है। सड़क मरम्मत के लिए विभाग सुध नहीं ले रहा। 9 लाख की लागत
से सड़क बनाया गया था, जो पांच वर्ष बाद दम तोड़ दी है। सड़क की मरम्मत न होने से जगह-जगह
गहरे गड्ढे बने हुए हैं। लोगों को बड़ी मुश्किल से सड़क से निकलना पड़ रहा है। वहीं
राहगीर आवागमन के लिए वन विभाग के भूमि से पगडंडी रास्ते के सहारे आवागमन करते हैं।
दैखल से हरद व बांकाटोला की ओर बाली सड़क का प्रतिदिन सैकड़ों राहगीर एनएच-43 मुख्य
मार्ग तक पहुंचते हैं। बताया गया कि हरद में दो किमी व दैखल में 3 किमी की सड़क पूरी
तरह टूट चुकी है। पीएमजीएसवाई ने पांच वर्ष पूर्व 2012-13 में बनाई गई थी, वन विभाग
तब किसी भी प्रकार की आपत्ति जाहिर नहीं की गई थी, किंतु पांच वर्ष बाद सड़क मरम्मत
करने आए संबंधित ठेकेदार को वन विभाग की भूमि से लगे सड़क पर मरम्मत नहीं करने दिया
गया था, जिस वजह से आज तक मरम्मत का कार्य नही हो पाया, जिसके लिए विभागीय पत्राचार
किया गया किंतु स्थिति ज्यों कि त्यों बनी हुई है। ग्रामीण सड़क मरम्मत न होने से काफी
रोषित हैं।
यह सड़क पूर्व में अच्छी
रही किंतु बीते दिनो एनएच-43 सड़क निर्माण के दौरान संबंधित ठेकेदार द्वारा बंद पडें
खदान से पानी की निकासी की वजह से दिन-रात भारी वाहनों का प्रवेश होता रहा। जिससे पूरी
तरह परखच्चे उड़ गए। गांव के नागरिकों द्वारा इस कार्य के लिए उन्हे रोका गया किंतु
विभागीय अनुमति के कारण उनका आना-जाना नहीं रूक सका और भारी वाहनो की क्षमता को यह
सड़क संभाल न सकी और जर्जर हो गई। सड़क की जर्जर स्थिति की वजह से राहगीरों को चलना
मुश्किल हो ही गया है, साथ ही गहरे गड्ढे होने की वजह से कई बार दुर्घटनाएं भी घट चुकी
हैं। जिसे लेकर विभाग उदासीन नजर आ रहा है।
इनका कहना है
सड़क मरम्मत के लिए वनविभाग
द्वारा अनुमति दे दी गई है। दुर्गा पंडाल से जोरा तलबा मार्ग का परमीशन पूर्व में ही
दिया जा चुका है। बस स्टैण्ड से हरद मार्ग की भी अनुमति वनविभाग द्वारा दिया जा चुका
है।
आर एस त्रिपाठी प्रभारी
रेंजर कोतमा
वन विभाग से अनुमति मिल
गई है, ठेकेदार को मरम्मत कार्य के लिए कहा जाएगा और जल्द ही मरम्मत कार्य शुरू कर
दिए जाएगा, जिससे होने वाली असुविधाओं से निजात मिल पाएगी
ए के सिंह उपयंत्री पीएमजीएसवाई
विभाग अनूपपुर
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ (Atom)
स्टेशन से गुजर रही थी मालगाड़ी पर जोरदार धमाका के साथ उठी चिंगारियां, जांच जारी
कुछ देर के लिए रेल यातायात प्रभावित, एक घंटे खड़ी रही बरौनी गोंदिया जैतहरी में अनूपपुर। मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिला मुख्यालय के रेलवे स्टेशन ...
-
अनूपपुर।पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर रेल मंडल अंतर्गत न्यू कटनी जंक्शन (एनकेजे) सी केबिन पर एनकेजे सी केबिन व एनकेजे होम सिग्नल तक डबल लाइन ...
-
अनूपपुर कोतवाली में घंटों कटता रहा बवाल. अनूपपुर। सोशल मीडिया में मैटर शेयर करने के बाद एक समुदाय विशेष के कुछ युवकों द्वारा आरोपी युव...
-
बातचीत का आडियों वायरल में महिला मित्र को गाड़ी देने की बात कहीं अनूपपुर। विधानसभा चुनाव के तीन दिन ही शेष है 17 नवंबर को मतदान होगा इस ...
-
सोशल मीडिया में बायरल हुआ पत्र अनूपपुर। चुनाव में भाजपा को मिली हार के साथ जैतहरी जनपद की हार से परेशान अनूपपूर विधायक व खाद्य मंत्री बिसा...
-
मुख्यमंत्री ने जताया शोक अनूपपुर, 13 मार्च (हि.स.)। नर्मदा दशर्न के लिए अनूपपुर से अमरकंटक जा रही कार राजेन्द्रग्राम के पास करौंदी तिराहे प...
-
अनूपपुर। डिंडौरी जिले से प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में शहडोल आ रही बस पलट गई। हादसा सुबह करीब 11 बजे अनूपपुर जिले की सरई चौकी अंतर्गत बगदरा...














