अनूपपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत निवास करने
वाले मयंक अग्रवाल ने 30 जून को एसपी कार्यालय पहुंच लिखित शिकायत करते हुए २३ जून को मेरे मोबाइल
नंबर में किसी अज्ञात व्यक्ति का कॉल आया जिसने अपने आपको को पेटीएम ऑनलाईन शॉपिंग
सेंटर का बताते हुए पेटीएम से ऑनलाईन शॉपिंग पर कैस बैक व ईनाम देने का लालच दिया
और लालच में आकर मैने 4 हजार 68 रूपए का समान आर्डर कर उसके बताए पेटीएम खाते में रूपए ट्रांसफर कर
दिया। जिसके बाद न तो मुझे कोई कैश बैक
आया और न ही मुझे कोई समान मिला तथा 23 जून से मेरे द्वारा लगातार उस नंबर पर कॉल
करने पर वह नंबर भी बंद बता रहा है। शिकायत के बाद पुलिस अधीक्षक ने शिकायत को
गंभीरता से लेते हुए सायबर सेल के माध्यम से जांच कराई गई। जांच में प्रार्थी
द्वारा दिए गए मोबाइल नंबर का लोकेशन उत्तरप्रदेश बताया तथा उक्त राशि को विभिन्न
ऑनलाईन ट्रांजेक्शनो के माध्यम से राशि ट्रांसफर करते हुए एसबीआई शाखा कोलकाता में
जमा कराई गई। जिसके बाद एसबीआई अनूपपुर के साथ सामाजस्य बनाते हुए उक्त खाते में
होल्ड कराया गया तथा प्रभारी सायबर सेल आरक्षक राजेन्द्र प्रसाद अहिरवार की मेहनत, लगन एवं सूझबूझ से कार्य करते हुए प्रार्थी
मयंक को उसका पूरा पैसा 6 जुलाई को वापस दिलाया गया।
शुक्रवार, 6 जुलाई 2018
ट्रेन में कटने से युवक ही मौत

अपराधो पर अंकुश लगाने पुलिस महानिरीक्षक ने ली बैठक
थाना एवं चौकी प्रभारियों को दिए निर्देश
अनूपपुर। संयुक्त कलेक्ट्रेट सभागार में ५ जुलाई को पुलिस महानिरीक्षक आईपी
कुलश्रेष्ठ द्वारा जिले में नवागत पुलिस अधीक्षक एवं समस्त अनुविभागीय अधिकारियों, थाना एवं चौकी प्रभारियों की बैठक ली गई।
जिसमें सर्वप्रथम नवागत पुलिस अधीक्षक तिलक सिंह का जिले में पदभार ग्रहण करने पर
बधाई दी, जिसके बाद आगामी
आने वाले चुनाव को मद्देनजर रखते हुए चुनाव पूर्व व्यवस्था सुनिश्चित करने पर
चर्चा की गई। इसके साथ ही बढते हुए महिला अपराधों के संबंध में विशेष जोर देते हुए
कहा गया कि स्कूल कॉलेजों के प्रभारी अधिकारियोंं से सामाजस्य बनाकर परिसर के अंदर
व बाहर सीसीटीवी कैमरा लगाए जाने एवं स्कूली बसों में महिला कंडेक्टर सुनिश्चित
किया जाने के निर्देश दिए। वहीं पुलिस मोबाईल पार्टी के सुचारू रूप से संचालित कर स्कूल एवं कालेजों के आपपास
नियमित रूप से भ्रमण कर आसपास घुम रहे आवारा तत्वो को पकडकर उनके परिवारजनों के
समझ ले जाकर समझाईस देते हुए सख्त कार्यवाही किया जाए। स्कूलों के आसपास के स्वच्छ
दृश्य स्थलों पर थाना एवं बीट प्रभारियों के मोबाइल नंबर लेख किया जाए। इसके साथ-साथ
अपने अपने थाना क्षेत्रों में मुख्यस्थानों पर सम्पर्ण बल एवं सुरक्षा इंतजाम के
साथ रात्रि गस्त डियूटी पर तैनात किया जाए। संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखतें हुए
उनका विडियों रिकार्डिंग करेंगें व अपने थाना क्षेत्र में त्यौहारों के मद्देनजर
असामाजिक तत्वों के विरूद्घ कार्यवाही करने, तेज गति से वाहन चलाने वाले के विरूद्घ
कार्यवाही, अवैध शराब
बिक्री, सट्टा, जुआ एवं गांज, पशु तस्करी
पर प्रभावी कार्यवाही करें। इसके अलावा गंभीर अपराधों पर त्वरित कार्यवाही
कर निराकरण कराया जाना सुनिश्चित करेंगें एवं बालिकाओं के साथ होने वाले अपराधों
को रोकने हेतु समुचित सुरक्षा व्यवस्था जिसके अंतर्गत स्कूलों की चेकिंग, सीसीटीव्ही कैमरों को चालू करवाए। वहीं वर्षा ऋतु को मद्देनजर किसी भी आपदा से
निपटने हेतु जनता को जागरूक करें की किसी थी नदी नाले/रपटा के पास न जाने साथ साथ
इनसे निपटने हेतु पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित किए जाए। पुलिस महानिरीक्षक ने
बताया कि सोशाल मीडिया व जनसमुदाय द्वारा झूठी बच्चा चोर गिरोह का अपवाह फेलाया
जाकर निर्दोश लोगों के साथ अपने निजी स्वार्थ को लेकर मारपीट की लगातार शिकायत आ
रही है ऐसे लोगों के विरूद्घ सख्त से सख्त कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिए गया।
किसी भी कार्यक्रम में टेन्ट नियमानुसार नही लगाया जाता है साथ ही डीजे प्रचलन के
नियमो का पालन किए जाने आसामाजिक संगठनों पर भी विशेष नजर रखा जाए। एटीएम बदली
करके, आनलाईन
ट्रांजेक्शन, फर्जी बैंक
अधिकारी बनकर, झूठे प्रलोभन
देकर आमजनों के साथ ठगी की जा रही है। उससे बचे हेतु लोगो को जागरूक करे तथा अपने
खाते व बैंक संबंधी कोई भी जानकारी फोन के माध्यम से किसी को न दिए जाने की बात
कही गई। बैठक में पुलिस उप महानिरीक्षक प्रीतम दास उईके, नवागत पुलिस अधीक्षक तिलक सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वैष्णव शर्मा, एसडीओपी अनूपपुर उमेश गर्ग, कोतमा एसएन प्रसाद, पुष्पराजगढ मलखान सिंह, रक्षित निरीक्षक कमलेश परस्ते सहित समस्त
थाना एवं चौकी प्रभारी उपस्थित रहें।
एक रात में तीन दुकान के टूटे ताले
कोतमा। नगर के वार्ड क्रमांक १२ मे ५ जुलाई की दरम्यिानी रात ३ दुकानो के ताले
तोड अज्ञात चोरो ने दुकान में रखे नगदी एवं समानो की चोरी कर भाग निकले। वहीं चोरी
की शिकायत ६ जुलाई की सुबह दुकान संचालको द्वारा थाने मे की गई। जिसके बाद पुलिस
जॉच कर रही है। गोविंदा कॉलरी के बाजार मे राहुल औषधालय एवं जनरल स्टोर, सोनू स्टेशनरी, जलरल स्टोर मे अज्ञात चोरो द्वारा ५ जुलाई की
दरम्यिानी रात दुकान की शीट तोडते हुए लगभग ४२ हजार ५०० रूपए नगद तथा अन्य समानो
की चोरी की गई है। जानकारी के अनुसार कॉलरी क्षेत्र के गोविंदा कॉलरी एवं लहसुई
कैम्प मे पिछले कुछ दिनो में १ दर्जन से ज्यादा चोरियो हो चुकी है, जो पुलिस की रात्रि गश्त की पोल खोल कर रख दी
है। वहीं क्षेत्र में लगातार चोरियो से व्यापारियो एवं नागरिको मे भारी आक्रोश
देखा जाने लगा है। कोतमा थाना प्रभारी खेम सिंह पेन्द्रो ने बताया कि चोरी को लेकर
संदेहियो की तलाश की जा रही है जल्द ही चोरियो का खुलासा किया जाएगा।
कोतमा के मनोज अग्रवाल का ४९ हजार से अधिक का बिजली बिल माफ
अनूपपुर। बिजली का उपयोग किसी क्षेत्र विशेष के विकसित होने का एक महत्वपूर्ण
पैमाना होता है। प्रदेश शासन की जनहितैषी मुख्यमंत्री जनकल्याण योजना अंतर्गत
असंगठित श्रमिकों को २०० रुपये के फ्लैट रेट में बिजली उपलब्ध कराने एवं बीपीएल
उपभोक्ताओं हेतु बकाया बिजली बिल माफी योजना क्रियान्वित की गयी है। इसका फायदा
जिले के कोतमा बस्ती के निवासी मनोज अग्रवाल को जब उनके बकाया ४९३५० रुपये के
विद्युत बिल हेतु स्वीकृत पत्र मिला, तो वह उत्साहित होकर शासन को धन्यवाद दिया।
जिले में सरल बिजली बिल योजना एवं मुख्यमंत्री बकाया बिजली बिल माफी योजना से
जिले में अब तक १५ हजार ८९ लोगों को ६ करोड़ ५१ लाख रुपये का योजनांर्तगत लाभ
प्राप्त हो चुका है। ग्राम थेरीपठार के हजारी सिंह का २१२१७ रुपये, ग्राम किरगी की
के २०१३९ रुपये काबिल, सुनहरा के मान
सिंह का १६३७६ रुपये, हर्राटोला के
हेमलालका १२२७४ रुपये,अनूपपुर बस्ती
के ठाकुर दीन बसोर का ११४५६ रुपये काबिल,परसवार के पंचू वर्मा का १९९६२ रुपये काबिल, बैरीबांध के चमरु कोलका १६९५० रुपये का बिल, दुलहरा के घनश्याम पटेल के २१२६० रुपये के
बिल समेत के हजारों लोगों को करोड़ो का लाभ हुआ है।
यह योजना समाज में समानता लाने का प्रयास से सभी वर्ग सभी तबको के लोगों को
जाति धर्म के बंधन से मुक्त अभियंता म.प्र.पू.क्षे.वि. वि.क.लि. प्रमोद गेडाम ने
बताया की है कि मुख्यमंत्री जनकल्याण (संबल) योजना लाभ लेने के लिए समस्त पात्र
उपभोक्ता बीपीएल कार्ड,बिजली बिल की
कॉपी,श्रमिक पंजीयन
की जानकारी, परिवार की समग्र
आईडी के साथ शिविर में अथवा नजदीकी वितरण केंद्र मे उपस्थित होकर अपना नामांकन
कराए।
उपचार के लिए पहुंचे युवक की मौत
अनूपपुर। जिला चिकित्सालय में गुरूवार ५ जुलाई की सुबह ११ बजे गंभीर हालत में
उपचार के लिए भर्ती करा गए कोतवाली थाना क्षेत्र करहीवाह गांव निवासी २३ वर्षीय
युवक राजेश कोल पिता भैयालाल कोल की मौत हो गई। डॉक्टरों ने भर्ती के उपरांत जांच
के दौरान उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों के अनुसार राजेश कोल बुधवार की शाम
मजदूरी कर घर आया था, जहां रात के समय
खाना खाकर सो गया। लेकिन सुबह उठने पर उसकी तबियत अचानक बिगड़ गई। कुछ उल्टियां आई, जहां हालत गम्भीर होने पर परिजनों ने उपचार
के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। लेकिन डॉक्टरो ने मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों के
अनुसार युवक की मौत रास्ते में ही हो गई थी। अस्पताल की सूचना पर पुलिस ने पंचनामा
तैयार कर पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच
कर रही है।
गुरुवार, 5 जुलाई 2018
बैंकर्स स्वरोजगारी प्रकरणों का निरायु १५ जुलाई तक करें
जिप. सीईओ ने विभाग व बैकर्स की समीक्षा बैठक में दिये निर्देश

इस अवसर पर जिला अग्रणी प्रबन्धक पी.सी. पाण्डेय उद्योग एवं व्यापार
विभाग के महाप्रबन्धक पी.एस.उईके आदि उपस्थित थे। बैठक में जिप. सीईओ डॉ० सिडाना
ने बैकों को प्रेषित स्वरोजगारी प्रकरणों का निराकरण के लिए आपसी समन्वय स्थापित
करने पर जोर दिया है।
आपने कहा की बैंकर्स को प्रकरणों की स्वीकृति के साथ ही ऋण वितरण भी सुनिश्चित
करें। स्वीकृती के बाद देर से ऋण वितरण स्थिति ठीक नही है। आपने विभागों एवं
बैकर्स तक करने के निर्देश दिये आपने कहा १५ जुलाई तक करने के निर्देश दिये आपने
कहा अगस्त २०१८ के पूर्ण लक्ष्य की प्राप्ति का समय है इसके पूर्व ही जिले के
स्वरोजगारी आवेदनों का निराकरण होना चाहिऐ।
आपने प्रकरणों में बैकर्स द्वारा चाहे जाने वाले दस्तावेजों की चेक लिस्ट
प्रत्येक बैंकवार ११-११ प्रति में जिला अग्रणी प्रबंधक, सेन्ट्रल का बैंक ऑफ इंडिया अनूपपुर को
उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिये ताकि विभागीय अधिकारी प्रकरणों को तैयार कराते
समय हितग्राही को अवगत कराकर दस्तावेजो की पूर्ति करा सकें ।
मनरेगा अभिसरण के तहत सृजन संस्था के नैनों उद्यान विकास कार्यो की जि.प. सीईओ ने की समीक्षा

विद्युत क्षमता वृद्वि के लिये जैतहरी, वेंकटनगर में विद्युत प्रवाह रहेगा अवरूद्घ
अनूपपुर। कार्यपालन अभियंता म.प्र.पू.क्षे.वि.वि.कं.लि. मि.प्रमोद गेडाम ने
बताया कि ३३/११ के.व्ही. उपकेन्द्र जैतहरी में पावर ट्रान्सफार्मर क्षमता वृद्वि
के कार्य कराये जाने कारण ६ जुलाई को सुबह ६ बजे से सांय ७ बजे तक विद्युत प्रवाह
अवरूद्घ रहेगा इस कार्य के कारण उक्त उपकेन्द्र से निकलने वाले सभी ११ के.व्ही.
फीडर एवं ३३/११ के.व्ही. वेंकटनगर उपकेन्द्र से निकलने वाले सभी ११ के.व्ही.फीडर
बन्द रहेगें। इसके कारण जैतहरी, वेंकटनगर एवं
अन्य ग्रामों का भी विद्युत प्रवाह बन्द रहेगा। सम्मानीय उपभोक्ताओं को होने वाली
असुविधा के लिये खेद है।
विद्युत क्षमता वृद्वि के लिये जैतहरी, वेंकटनगर में विद्युत प्रवाह रहेगा अवरूद्घ
अनूपपुर। कार्यपालन अभियंता म.प्र.पू.क्षे.वि.वि.कं.लि. मि.प्रमोद गेडाम ने
बताया कि ३३/११ के.व्ही. उपकेन्द्र जैतहरी में पावर ट्रान्सफार्मर क्षमता वृद्वि
के कार्य कराये जाने कारण ६ जुलाई को सुबह ६ बजे से सांय ७ बजे तक विद्युत प्रवाह
अवरूद्घ रहेगा इस कार्य के कारण उक्त उपकेन्द्र से निकलने वाले सभी ११ के.व्ही.
फीडर एवं ३३/११ के.व्ही. वेंकटनगर उपकेन्द्र से निकलने वाले सभी ११ के.व्ही.फीडर
बन्द रहेगें। इसके कारण जैतहरी, वेंकटनगर एवं
अन्य ग्रामों का भी विद्युत प्रवाह बन्द रहेगा। सम्मानीय उपभोक्ताओं को होने वाली
असुविधा के लिये खेद है।
बुधवार, 4 जुलाई 2018
अतिथि विद्घानो के भरोसे चल रहे जिले के महाविद्यालय,
जिला मुख्यालय में 17 में से 3 प्राध्यापक दे रहे शिक्षा

इन विषयों में है दिक्कत
अग्रणी महाविद्यालय अनूपपुर में कला, वाणिज्य और विज्ञान समूह के पाठ्यक्रम ही
संचालित हैं। यूजी यानि स्नातक एवं पीजी में भूगोल जैसा विषय यहां नहीं हैं। पीजी
के कई कोर्स अब तक शुरू नहीं हो सके हैं। साईंस में कोई भी विषय यहां पीजी में
लागू नहीं हो सका है। समाजशास्त्र हिन्दी, इतिहास, राजनीति शास्त्र, अर्थशास्त्र तथा कामर्स पीजी में चल रहे हैं।
17 पद प्रोफेसर के हैं जिसमें से 5 ही पदस्थ हैं। जानकारी अनुसार कला में 9 पद
स्वीकृत हैं जिसमें से 3 ही कार्यरत हैं। वाणिज्य में 3 के विरूद्घ एक प्रोफेसर
हैं। यही हाल विज्ञान का है जहां स्वीकृत पांच पद में से एक ही पदस्थ हैं। वाणिज्य
में जो प्रोफेसर हैं वे अग्रणी कालेज के प्रभारी प्राचार्य का दायित्व संभाल रहे
हैं। कला के एक प्रोफेसर जेके संत राजनगर कालेज एवं दूसरे प्रोफेसर आर.के.वाटे
वेंकटनगर कालेज में प्रभारी नियुक्त किए गए हैं। इस तरह से अब एक कला के और एक
विज्ञान के शिक्षक ही नियमित रह गए हैं।
कार्यालयीन स्टाफ भी नहीं हैं
जिले में अनूपपुर के साथ-साथ कोतमा, राजेन्द्रग्राम, जैतहरी, बिजुरी में कालेज है ही, अब जैतहरी जनपद के ग्राम वेंकटनगर और कोतमा
जनपद में राजनगर में भी कालेज इस सत्र से प्रारंभ कर दिया गया है, लेकिन आवश्यकतानुसार स्टाफ नहीं मिले हैं।
अग्रणी कालेज में मुख्य लिपिक एवं सहायक ग्रेड 2 का पद रिक्त है। सहायक ग्रेड 3
में 2 तथा प्रयोगशाला तकनीशियन के पद पर 4 लोग हैं। जो कि प्रेक्टीकल के साथ
विभागीय कार्य को देखते हैं।
इनका कहना है
अग्रणी कालेज सहित जिले के अन्य कालेज में प्रोफेसर के पद कम हैं। अन्य स्टाफ
भी घट गए हैं। कर्मचारी कई रिटायर्ट हो चुके हैं। पदो की पूर्ति के लिए पत्राचार
किए जा चुके हैं जो संसाधन हैं उनसे कार्य लिया जा रहा है। शीघ्र ही अतिथि विद्वान
हर कालेज में उपलब्ध होंगे जिससे व्यवस्थाएं प्रभावित नहीं होंगी
एस सी जैन प्रभारी प्राचार्य तुलसी महाविद्यालय अनूपपुर।
इगांराजवि और पीएचडी चैंबर के मध्य एमओयू,शोध और संयुक्त परियोजनाओं को मिलेगा बढावा
अनूपपुर। उद्योगों के साथ संयुक्त शोध की दिशा में
सहयोग को बढाने के उद्देश्य से इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय
अमरकटंक और पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ने नई दिल्ली में एमओयू पर हस्ताक्षर
किए हैं। एमओयू के बाद विश्वविद्यालय में चल रहे शोध को नई दिशा मिल सकेगी। इसमें
इंडस्ट्री में कार्य कर रहे विशेषज्ञों को विश्वविद्यालय में अपना अध्ययन जारी
रखने का प्रावधान किया गया है वहीं छात्रों को इंडस्ट्री में इंटर्नशिप और नौकरी
पाने के और अधिक अवसर मिलेंगे।
कुलपति प्रो.टी.वी.कटटीमनी और चैंबर के अध्यक्ष अनिल खेतान ने प्रमुख
उद्योगपतियों और शिक्षाविदों की उपस्थिति में एमओयू पर हस्ताक्षर किए। एमओयू के
अंतर्गत उद्योगों की आवश्यकता के अनुरूप शोध को प्रोत्साहित करने, इंडस्ट्री में कार्यरत कर्मचारियों को उच्च
शिक्षा और तकनीकी ज्ञान की विशेष सुविधा प्रदान करने और शिक्षकों को इंडस्ट्री के
साथ कार्य करने का अवसर प्रदान करने का प्रावधान किया गया है। एमओयू के अंतर्गत
विश्वविद्यालय के छात्रों को प्रमुख उद्योगों के साथ इंटर्नशिप का विशेष अवसर भी
मिल सकेगा।
एमओयू के अनुसार अब चैंबर से जुड़े विभिन्न औद्योगिक समूह शोध परियोजनाओं,उद्योगों से जुड़े विशेषज्ञ विश्वविद्यालय की
लैब को शोध के लिए प्रयोग कर सकेंगे साथ ही विशेष रूप से तैयार किए गए डेटाबेस को
भविष्य की शोध परियोजनाओं के लिए संयुक्त रूप से प्रयोग किया जा सकेगा।
प्रो.कटटीमनी ने बताया कि एमओयू के बाद विश्वविद्यालय में इंडस्ट्रीयल चेयर
स्थापित की जाएगी और लघु अवधि के कोर्स शुरू किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि पांच
सदस्यीय संयुक्त कमेटी इस एमओयू को कार्यान्वित करेगी जिसमें तीन सदस्य
विश्वविद्यालय के और दो सदस्य चैंबर के होंगे।
1905 में स्थापित पीएचडी चैंबर से देश के 250 से अधिक उद्यमी
जुडे हुए हैं जो विशेष रूप से 67 क्षेत्रों में कार्यरत हैं। इस एमओयू के बाद
जनजातीय छात्रों को उच्च शिक्षा प्रदान करने के लिए स्थापित आईजीएनटीयू और चैंबर
संयुक्त रूप से मिलकर जनजातीय छात्रों को उद्योगन्मुखी शिक्षा प्रदान करने में
महत्वपूर्ण योगदान दे सके। एमओयू पर हस्ताक्षर के अवसर पर चैंबर की ओर से अरूण
बजाज, कचन जुत्शी, मिथिलेश कुमार, डॉ. श्रुति नदा, विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक प्रो.
बसवराज पी. डूनर और प्रो. एन.एस.एच.एन मूर्ति उपस्थित थे।
115 वर्षीय लाल गिरी फक्कड बाबा ने त्यागा शरीर, निकाली गई अंतिम शोभायात्रा

अनूपपुर। जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ के ग्राम धरहरकला
में स्थित गणेश आश्रम 115 वर्षीय श्री लाल गिरी फक्कड दास बाबा ने 3 जुलाई की शाम 6 बजे अपना मानव
शरीर त्याग दिए। वहीं बाबा फक्कडदास ने गणेश आश्रम में वर्षो से विभिन्न धार्मिक
आयोजन कराते आए है, जिससे आसपास के लोगो में बाबा के प्रति अस्था
रही है। वहीं बाबा मेकेलश्वर गणपति ने धरहकर कला गणेश आश्रम में लगातार धार्मिक
आयोजन कर लोगो को आस्था में जोडकर रखे जहां पवित्र नगरी अमरकंटक दर्शन करने वाले
श्रद्धालु व पर्यटक भी गणेश आश्रम व बाबा मेकेलेश्वर गणपति के दर्शन किए बिना वापस
नही जाते, वहीं आश्रम को आसामजिक तत्वो द्वारा कब्जा
किए जाने का विरोध में लगातार करते रहे है। जिसमें महंत लाल गिरी फक्कड बाबा ने
डीजीपी भोपाल से भी लिखित शिकायत कर मेकेलेश्वर गणपति धरहर कला गणेश आश्रम
राजेन्द्रग्राम में गजेडी एवं नसेडी का अड्डा बना हुआ है। जहां शिकायत में उन्होने
आश्रम को हडपने के तथा चरस, आफीम एवं गांजा पीने वाले आसामजिक तत्वो के
खिलाफ शिकायत एवं विरोध करने पर जान से मरने की धमकी का खतरा भी बताया था। इतना ही
नही बाबा ने बताया के मेरे नाम से कुछ लोगो द्वारा पोस्टर व बैनर बनाकर मंदिर
जीर्णोद्धार के लिए चंदा में एकत्रित कर रहे है। जिनके खिलाफ सख्त कार्यवाही करते
हुए आसामजिक तत्वो को हटाने की मांग की गई थी। फक्कडदास लाल गिरी बाबा के देह वासन
होने पर आसपास में लोगो में शोक का माहौल व्याप्त है।
भव्य शोभा यात्रा से दी अंतिम विदाई
बाबा फक्कड दास लालगिरी महराज के देहवासन के बाद उनकी शोभा यात्रा बडे ही
धूमधाम से निकाली गई। यह शोभा यात्रा बहगड आश्रम परिषर से निकलकर बसनिहा, राजेन्द्रग्राम
होते हुए दुर्गा मंदिर प्रांगण तक आई एवं बाबा लालगिरी महराज को आश्रम परिषर में
ही समाधि दी गई। लालगिरी महराज की शोभा यात्रा में सैकडो जन शामिल हो कर
श्रद्धांजलि दी गई। जिनमें ब्रजनाथ सिंह, राजेश अग्रवाल, लल्ला गुप्ता, दिल्लू गुप्ता, भारत गुप्ता, पुष्पेंद्र रजक, हनुमान मंदिर के
पुजारी, गणेश मंदिर के पुजारी सौरभ श्याम, गजेंद्र रजक
सहित सैकडो लोग उपस्थित रहे।
स्वास्थ्य केन्द्र कोतमा की लचर व्यवस्था पर कोतमा नगर रहा पूरी तरह से बंद
अनूपपुर। कोतमा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की बदहाली
एवं विकासखंड के अन्य स्वास्थ्य केन्द्रों पर डॉक्टरों व संसाधनों की कमी को लेकर
4 जुलाई बुधवार को युवा शक्ति संगठन के आह्वान पर कोतमा नगर पूरी तरह से बंद रहा।
जहां संगठन द्वारा स्वैच्छिक किए गए बंद में नगर के लगभग शत प्रतिशत व्यापारियों
ने बंद का समर्थन कर अपनी व्यापारिक प्रतिष्ठानें बंद रखी। इस दौरान युवा शक्ति
संगठन के कार्यकर्ताओं ने नगर की गलियों व मुख्य मार्गो पर रैली निकाल कोतमा बीमार
एवं चुनाव के बहिष्कार के नारे लगाएं। नगर बंद की सूचना पर एसडीओपी कोतमा सहित
थाना प्रभारी सहित पुलिस बल गांधी चौक पहुंच सुरक्षा व्यवस्था के लिए तैनात होकर
नगर की की गतिविधियों पर निगरानी रखे रहे। युवा शक्ति संगठन के कार्यकर्ताओं व
व्यापारियों ने मांग की थी कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कोतमा के साथ आसपास के
ग्रामीण अचंलों में संचालित स्वास्थ्य केन्द्र से बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध
कराया जाए। जिससे नगर व आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों की जनता को समुचित स्वास्थ्य
सुविधा उपलब्ध हो सके। युवा शक्ति संगठन के कार्यकर्ताओं ने सुबह ८ बजे से ही नगर
के मुख्य गांधी चौक पर एकत्रित होकर शांतिपूर्ण तरीके से विरोध प्रदर्शन प्रारंभ
कर दिया था। कार्यकर्ताओं ने बताया कि पूर्व में शहडोल संसदीय क्षेत्र के सांसद
ज्ञान सिंह को पत्र सौंप डॉक्टरों की व्यवस्था तथा एंबुलेंस वाहन सुविधा प्रदान
किए जाने की मांग की थी। जिसमें सांसद ज्ञान सिंह ने 15 दिनों का
आश्वासन दिया था, लेकिन दो माह गुजर जाने के बाद भी कोई
व्यवस्थाएं नहीं बन सकी।
मंगलवार, 3 जुलाई 2018
रेलवे पटरी पार करने के दौरान कॉलरी कर्मचारी की गिरकर हुई मौत

बिजली करंट की चपेट में आए किराना व्यवसायी की मौत,
टुल्लू पम्प कनेक्शन जोडऩे के दौरान हुआ
हादसा
अनूपपुर। नगरपालिका अनूपपुर वार्ड क्रमांक 8 सब्जी मंडी एवं
किराना व्यवसायी ६५ वर्षीय मुन्नालाल गुप्ता की मौत बिजली करंट से सोमवार की रात
लगभग 8 बजे हो गई। परिजनों ने उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। बताया
जाता है कि मुन्नालाल गुप्ता घर में पानी भरने टुल्लू पम्प चलाने बिजली के प्लग को
लगा रहा था, तभी पैर गीला
होने के कारण प्लग तक आई बिजली पानी के सम्पर्क में आकर उसके शरीर में फैल गई, जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव का पंचनामा
तैयार कर मंगलवार की सुबह पीएम उपरांत परिजनों को सौंप दिया। पुलिस मर्ग कायम कर
मामले की जांच कर रही है।
अलग अलग क्षेत्रों के दो लोगों को सर्प ने डंसा, हालत गम्भीर
सदस्यता लें
संदेश (Atom)
डिजिटल अरेस्ट: सीबीआई तो कभी वकील बनकर 8 साल में व्यापारी से ठगे 45 लाख
विदिशा से एक आरोपी गिरफ्तार, सरगना की हो चुकी है मौत अनूपपुर। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले के कोतमा में भाजपा नेता के पुत्र और इलेक्ट्रानिक...

-
अनूपपुर।पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर रेल मंडल अंतर्गत न्यू कटनी जंक्शन (एनकेजे) सी केबिन पर एनकेजे सी केबिन व एनकेजे होम सिग्नल तक डबल लाइन ...
-
बातचीत का आडियों वायरल में महिला मित्र को गाड़ी देने की बात कहीं अनूपपुर। विधानसभा चुनाव के तीन दिन ही शेष है 17 नवंबर को मतदान होगा इस ...
-
अनूपपुर कोतवाली में घंटों कटता रहा बवाल. अनूपपुर। सोशल मीडिया में मैटर शेयर करने के बाद एक समुदाय विशेष के कुछ युवकों द्वारा आरोपी युव...
-
अनूपपुर। डिंडौरी जिले से प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में शहडोल आ रही बस पलट गई। हादसा सुबह करीब 11 बजे अनूपपुर जिले की सरई चौकी अंतर्गत बगदरा...
-
सोशल मीडिया में बायरल हुआ पत्र अनूपपुर। चुनाव में भाजपा को मिली हार के साथ जैतहरी जनपद की हार से परेशान अनूपपूर विधायक व खाद्य मंत्री बिसा...
-
प्रत्यक्षदर्शी- रोकने के बाद भी तेज धार में ले गए कार, मंत्री ने 25 ,25 हजार रुपए देने की घोषणा अनूपपुर। रविवार की रात्रि अनूपपुर जिला मुख्य...