https://halchalanuppur.blogspot.com

सोमवार, 11 जून 2018

नपा अनूपपुर की अन्तिम मतदाता सूची का प्रकाशन २ जुलाई को

अनूपपुर। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुग्रह पी ने बताया है कि नपा  परिषद अनूपपुर की अंतिम मतदाता सूची का सार्वजनिक प्रकाशन २ जुलाई को किया जाएगा। इस हेतु सम्बंधित रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को आदेश जारी कर दिए गए है।

डोर टु डोर सर्वे का कार्य २० जून तक करे सम्पन्न - जिला निर्वाचन अधिकारी

अनूपपुर। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुग्रह पी ने समस्त रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को निर्देशित किया है कि निर्वाचन नामावली के पुनरीक्षण हेतु  बीएलओ के द्वारा किए जा रहे डोर टु डोर सर्वे की कार्यवाही २० जून तक पूर्ण किया जाना सुनिश्चित करे। आपने बताया कि सर्वे मे जनसांख्यकीय एकरूप प्रविष्टियों, एक नाम एवं एक उम्र पर अलग वोटर आईडी नंबर वाली प्रविष्टियों, बिना गृह नंबर पर वैकल्पिक नंबर प्रदान कर मतदाता सूची के पुनरीक्षण का कार्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कराया जा रहा है।

मतदाताओ को जागरूक करने हेतु चलाये जाएंगे विशेष अभियान - डॉ सिडाना

अनूपपुर। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं स्वीप गतिविधियों की सहायक नोडल अधिकारी डॉ. सलोनी सिडाना ने बताया कि जिले मे मतदाताओ को मतदान के महत्व के प्रति जागरूक करने के लिए आगामी दिवसो मे विविध गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। इसके अंतर्गत कालेजो मे नवीन मतदाताओ को जागरूक करने हेतु कार्यशालाओ का आयोजन किया जाएगा। साथ ही ऐसे क्षेत्र जहां मतदान का प्रतिशत चुनावी गतिविधियों मे कम रहा है वहाँ विशेष शिविर लगाकर मतदान के महत्व एवं मतदाताओ को प्राप्त इस विशेषाधिकार के प्रति उनके कर्तव्यो से अवगत कराया जाएगा।

आँधी तूफान प्रभावितों को शीघ्र मिले राहत - मनोज द्विवेदी

पकरिया सहित अन्य स्थानों पर हुए नुकसान पर जताई चिंता
अनूपपुर विगत दिवस जिले मे आए आंधी -तूफान से बहुत से स्थानो पर भारी नुकसान हुआ है। जनपद पंचायत अनूपपुर ( विधानसभा कोतमा) के ग्राम पकरिया,पंचायत छुलहा मे आए आंधी- तूफान से 15 से अधिक घरों के खपरैल, छप्पर,सीट उड गये।भाजपा नेता मनोज द्विवेदी ने ग्रामीणों से इसकी सूचना मिलने पर उक्त कुछ ग्रामों मे  प्रवास के दौरान पाया है कि  बहुत से लोगों के छतों की खपरैल,एस्बेस्टस सीट,छप्पर उड गये हैं। नुकसान बहुत हुआ है। कुछ लोगों के मकान अब भी बिना किसी छत-छाया के पालीथीन के भरोसे हैं।बारिश का पानी घरों मे सीधे प्रवेश करने से लोगों का जीवन दूभर है। घरों के भीतर रखा राशन,बिस्तर,सामान खराब हो रहा है। अधिकांश लोग बहुत गरीब हैं। उनमे इतनी क्षमता नही बची कि घरो की मरम्मत कर सकें। यद्यपि कुछ लोगों ने एस्बेस्टस सीट या पालीथीन लगवा कर बचाव का प्रयास किया है। लेकिन उन्हे सहायता की बडी जरुरत है। ग्राम पकरिया भ्रमण के दौरान श्री द्विवेदी ने इसका प्रत्यक्ष अवलोकन किया तथा ग्रामीणों की अपील पर इसकी पूरी जानकारी सभ्भबायुक्त जे के जैन, कलेक्टर अनुग्रह पी तथा सीईओ जिला पंचायत सलोनी सिडाना को देते हुए उनसे अनुरोध किया है कि उक्त गाँव सहित जिले के अन्य जगहों पर हुए आंधी तूफान से नुकसान का सर्वेक्षण करवा कर प्रभावितों को शीघ्र राहत प्रदान कराये। प्रभावितों में कोतमा विधानसभा अन्तर्गत ग्राम पकरिया में गीता बाई,मलुआ रामशरण भारिया,विष्णुकांत शुक्ला,जीवन यादव, छोटेलाल कुशवाहा, रघुनाथ यादव, चोखेलाल यादव,मोतीलाल भरिया,भोला यादव,दुलरिया बाई यादव,खोजेश ब्राह्मण,सुखीलाल बैगा, वती भरिया, पुसनी भरिया,महेन्द्रनाथ शुक्ला, अजय शुक्ला एवं रामलाल बैगा का घर प्रभावित हुआ है।


जनजातीय क्षेत्र में शोध के लिए इंगांराजवि उत्कृष्ठ केंद्र्र के रूप में राष्ट्रीय स्तर पर चयनित

आदिवासी संस्कृति,रहन-सहन, खेल और धार्मिक परंपराओं को संग्रहित करने में होगी महत्वपूर्ण भूमिका
अनूपपुर केंद्र्र सरकार के जनजातीय कार्य मंत्रालय ने इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय अमरकटंक सहित देश के चार अंतर्राष्ट्रीय और राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त संस्थानों को सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के रूप में चयनित किया है। इन संस्थानों के माध्यम से आदिवासियों से संबंधित शोध को और अधिक ब$ढावा मिलने की उम्मीद है जिससे सरकार को आदिवासियों से संबंधित नीतियों को तय करने में मदद मिलेगी। मंत्रालय ने चार संस्थानों की सूची जारी की है जिसमें इंटरनेशनल क्रॉप्स रिसर्च इंस्टीट्यूट फॉर द सेमी एरिड ट्रॉपिक्स हैदराबाद, इंगांराजवि अमरकटंक, अमृता विश्व विद्यापीठ्म तमिलनाडु और वनजीवन नेशनल शिड्यूल्ड ट्राइब्स फाइनेंस एंड डेवलपमेंट कॉरपोरेशन शामिल हैं। इन सभी को राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न चरणों की चयन प्रक्रिया के बाद चयनित किया गया है। विश्वविद्यालय का चयन यहां जनजातीय संस्कृति के विभिन्न विषयों को समाहित करके किए जा रहे शोध के कारण किया गया है। मंत्रालय का मानना है कि विश्वविद्यालय में उपलब्ध संसाधनों का उत्कृष्ठ प्रयोग कर इसे सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के रूप में विकसित किया जा सकता है।
कुलपति प्रो.टी.वी.कटटीमनी ने कहा है कि सेंटर ऑफ एक्सीलेंस बन जाने के बाद विश्वविद्यालय अब जनजातियों की संस्कृति, नृत्य, संगीत, भाषा, व्याकरण और उनकी विभिन्न कलाओं को अब और अधिक प्रोत्साहन के साथ संरक्षित करने की दिशा में प्रयासों को मूर्त रूप देगा। उन्होंने कहा कि जनजातियों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक बनाने के लिए कार्यक्रम आयोजित करने की जरूरत है इसके साथ ही विभिन्न परियोजनाओं से विस्थापित हो रहा या दूसरे स्थानों पर पलायन कर रहे जनजातियों पर भी शोध को बढ़ावा दिया जाएगा। उन्होंने मंत्रालय के प्रति आभार प्रकट करते हुए शिक्षकों से विश्वविद्यालय को उत्कृष्ठ शोध संस्थान के रूप में विकसित करने का आह्वान किया है।


रविवार, 10 जून 2018

पत्थरो का अवैध उत्खनन जोरो पर, एक ट्रैक्टर पर कार्यवाही

अनूपपुर जनपद कोतमा अंतर्गत डोंगारिया कला, डोंगारिया बडी सहित आसपास के राजस्व हल्के की भूमि मे माफियाओ द्वारा रात-दिन पत्थरो का अवैध उत्खनन व परिवहन कर प्राकृतिक संपदा को नष्ट कर शासन के राजस्व की क्षति हो रही है। जिसकी शिकायत के बाद कोतमा एसडीओपी एस. एन. प्रसाद के नेत्तव मे 10 जून को पत्थर का अवैध परिवहन करते बिना नंबर के ट्रैक्टर वाहन को रोक वाहन में लोड बोल्डर से संबंधित दस्तावेजो की मांग की गई। जहां वाहन चालक द्वारा मौके पर किसी भी तरह का दस्तावेज उपलब्ध नही करा सका। जिसके बाद पुलिस ने वाहन चालक चालक गेंदलाल पांव निवासी ग्राम केनापारा के खिलाफ खनिज अधिनियम की धारा 18 (1-5) के तहत अवैध उत्खनन पविहन 2006 के तहत कार्यवाही की गई।  

शिकारियों के फंदे में फंस घायल हुए चीतल की हुई मौत

अनूपपुर वन परिक्षेत्र अनूपपुर के खम्हरिया बीट अंतर्गत ग्राम निदावन में 9 जून शनिवार की शाम  जंगल में शिकारियों द्वारा लगाए गए एक्सीलेटर वायर के फंदे में फंस जाने से नर चीतल गंभीर रूप से घायल हो गया तथा गंभीर घायल होने के बाद फंदे से छुट जंगल से भाग गांव की ओर पहुंच गया, जहां आवारा कुत्तों ने उसका पीछा कर लिया। वहीं पास ही खेत में काम कर रहे कल्याण सिंह पिता भूरा सिंह एवं रायजल तालाब में मछली पालन देख रहे सरदार सिंह ने कुत्तों को वहां से भगाने बाद घायल चीतल को पकड सूचना वन विभाग को दी, जहां सूचना मिलते हुए डीएफओ अनूपपुर जाम सिंह भार्गव के निर्देश पर वन विभाग का अमला मौके में पहुंचकर गंभीर रूप से घायल नर चीतल का उपचार कराने बाद देर रात चितल को बडहर के जंगल में छोडा दिया गया था, जहां चीतल की मौत हो गई। जिसकी सूचना पर वन कर्मचारियों ने पशु चिकित्सक डॉ. दीपक शिव, पशु चिकित्सा सहा. संत कुमार सिंह से शव परीक्षण कराने बाद उसका अंतिम संस्कार किया। जानकारी के अनुसारर वन परिक्षेत्र अनूपपुर के खम्हरिया, जमुडीऔढेरा, पोंडी बीट में वन्यप्राणियों का शिकार जंगल में विद्युत तार से करंट फैलाक, एक्सीलेटर वायर एवं अन्य तरीके से वन्यप्राणियों का शिकार कर रहे हैं। 

पच्चास साथियो के साथ किसान मोर्चा मंडल महामंत्री ने भाजपा से दिया स्तीफा

अनूपपुर भाजपा किसान मोर्चा के मंडल महामंत्री राजकुमार जायसवाल ने अपने पद से स्तीफा दिया है तथा जिले के पालक मंत्री सहित सांसद व जिले के कई भाजपा नेता के कार्यो से जनता को दुखी होना बताया है। वहीं राजकुमार जायसवाल ने आरोप लगाते हुए बताया कि आरोप लगाते हुए बताया कि प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री की जन कल्याणकारी योजनाओं को अनूपपुर जिले में नही पहुंचने देने में प्रभारी मंत्री संजय पाठक, शहडोल संसदीय क्षेत्र के सांसद ज्ञान सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष आधाराम वैश्य, पूर्व जिलाध्यक्ष रामदास पुरी, किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष ज्ञानेन्द्र सिंह एवं भाजपा नेता अनिल गुप्ता पर आरोप लगाया है, जिसके कारण अंतिम छोर पर बैठे लोगो के कारण शासन की योजनाओं का लाभ नही मिल पा रहा है। इसके साथ ही इन सभी के कार्यव्यवहार से आम जनता दुखी होना बताया है। वहीं भाजपा किसान मोर्चा मंडल महामंत्री राजकुमार जायसवाल के साथ ही अरविंद चौधरी, रवि चौधरी पूर्व मंडल अध्यक्ष, रवि पनिका, अशोक पनिका, कवि चौधरी, प्रकाश, अंकित चौधरी, भोला चौधरी, राजू सिंह, ललन  सिंह, पप्पू सिंह, राजा सिंह गोंड, मोहन सिंह गोंड, सुरेश ंिसह, घनश्याम सिंह, सुशील केवट, निर्मला चौधरी, उर्मिला चौधरी, रामरती पनिका, रानी पनिका, राकेश चौधरी एवं रावेन्द्र सिंह सहित अन्य लोगो ने भाजपा से स्तीफा दिया है। 

गर्भवती महिला के साथ मारपीट, पुलिस ने नहीं लिखी रिपोर्ट

पैसे की मांग पर पीडि़त ने पुलिस अधीक्षक से लगाई न्याय की गुहार

अनूपपुर चौकी फुनगा अंतर्गत ग्राम पयारी में एक गर्भवती महिला के साथ गांव के ही कुछ लोगों द्वारा मारपीट किए जाने के मामले में तथा परिजनों द्वारा थाने में दर्ज कराने गए शिकायत में पुलिस की मनाही के बाद पीडि़त महिला ने घटना की सूचना पुलिस अधीक्षक से की। बताया जाता है कि पीडि़त महिला माया चौधरी पति बलराम चौधरी निवासी पयारी नंबर 1 ने एसपी को सौंपे गए पत्र में बताया कि वह 3 माह के गर्भ से हैं तथा सुबह के समय घर के सामने लगे खेत बाड़ी के पास कंडा बिनने गई थी, तभी जीवनदास, कनकदास, उषा चौधरी व उनकी सास ने मुझे कंडा बिनाने से मना किया। मैंने कहा कि यह कंडा मैंने ही गोबर से बनाया है और मैं कंडा लेने लगी। तभी पीछे से जीवनदास, कनकदास, उषा चौधरी व उनकी सास मुझसे धक्का मुक्की करने लगे। इसी दौरान मैं जमीन पर गिर गई तो जीवनदास मेरे पेट पर लात से प्रहार कर दिया। मैं बुरी तरह घायल हो गई और मुझे खून का रिसाव होने लगा। घटना की जानकारी अपने पति बलराम चौधरी व ससुर ललुआ चौधरी को दी, तब उन लोगों ने थाना चौकी फुनगा पहुंच कर मौजूद महिला अधिकारी से शिकायत दर्ज कराने का प्रयास किया। लेकिन उन्होंने मेरी रिपोर्ट नहीं लिखी। माया चौधरी का कहना है कि जिन लोगों ने मेरे साथ मारपीट की है वो आर्थिक रूप से मजबूत व राजनीतिक पकड़ वाले व्यक्ति हैं। वहीं चौकी में पदस्थ महिला अधिकारी दीपिका खरे द्वारा मुझसे रिपोर्ट लिखवाने के नाम पर 1000 रूपए की मांग की गई। मेरे द्वारा न देने पर मेरी रिपोर्ट नहीं लिखी गई। जिसके उपरांत मैं आपके पास न्याय की गुहार लगाने आई हूं।  

बारिश से बचने पेड़ का लिया सहारा आकाशीय बिजली गिरी नीचे खड़े संजय की तत्काल मौत

अनूपपुर कोतमा थानांतर्गत सेमरा गांव में रविवार की दोपहर हुई जोरदार बारिश और आकाशीय बिजली की कडकडाहट में शाम के समय बारिश से बचने पेड़ के नीचे खड़े २५ वर्षीय संजय अगरिया निवासी सेमरा की मौत मौके पर हो गई। आकाशीय बिजली पेड़ पर गिरी, जहां नीचे खड़े संजय की तत्काल मौत हो गई। वहीं चंद दूरी पर ट्रैक्टर ट्रॉली के नीचे छिपे दो अन्य मजदूरों की जान बाल बाल बच गई। कोतमा थाना प्रभारी आरके मिश्रा के अनुसार संजय अगरिया अपने दो अन्य मजदूरों के साथ खेत में खाद डालने ट्रैक्टर-ट्राली के साथ आया था। जहां खेत में खाद डालने के दौरान बारिश आरम्भ हो गई। तभी बारिश से बचने उसके मजदूर ट्रैक्टर-ट्रॉली के नीचे जा छिपे और संजय पास के पेड़ के पास जा खड़ा हो गया। इसी दौरान आकाशीय बिजली गिरी और संजय की मौके पर मौत हो गई। घटना की सूचना पर कोतमा पुलिस मौके पर पहुंच शव का पंचनामा तैयार कर पीएम के लिए सीएचसी कोतमा भेज दी है। 

स्वीप गतिविधियों के लिए सीईओ जिला पंचायत को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया

अनूपपुर। मतदाताओं को व्यवस्थित रूप से मतदान के महत्व के प्रति जागरूक कर, मतदान मे सहभागिता ब$ढाने के उद्देश्य स्वीप गतिविधियों का संचालन जिले मे किया जाता रहा है। इसी क्रम मे स्वीप गतिविधियों के क्रियान्वयन एवं सफल संचालन के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी एवं स्वीप गतिविधियों की नोडल अधिकारी कलेक्टर अनुग्रह पी ने मुख्यकार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डॉ सलोनी सिडाना को स्वीप (एसवीईईपी) गतिविधियों का सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया  है।

तीन घरो के एक साथ टूटे ताले

अनूपपुर कोतमा थाना अंतर्गत नगर के वार्ड क्रमांक ७ बनियाटोला में तीन घरों में अज्ञात चोरो द्वारा घर का ताला तोड चोरी की घटना को अंजाम दिए है। जानकारी के अनुसार ९ जून की सुबह लगभग ४.३० बजे उपंयत्री अरुण भगत्या ग्राम पंचायत ठोडहा को खुले मे शौच को मुक्त करने हेतु सीईओ के  निर्देश पर गए हुए थे। जहां सुबह लगभग ७ बजे वापस घर लौटकर आए जहां घर में लगा ताला टूटा हुआ था वहीं कमरे में रखा सारा समान फैला था, जिसकी सूचना उन्होने मकान मालिक ललकु केवट को दी वहीं बगल मे निवास करने वाले पुसवा प्रसाद पनिका के सूनसान घर का भी ताला टूटा था जहां उसकी अलमारी मे रखे १५ हजार रूपए नही थे। वहीं तीसरे घर रुपलाल के यहा भी चोरो ने ताला तोडा लेकिन चोरी करने मे असफल रहे। जिसके बाद चोरी की सूचना थाना कोतमा मे दी गई। 

वित्तीय साक्षरता शिविर मे स्व्सहायता समूह की महिलाओ को सिखाये गए वित्तीय प्रबंधन के गुर

अनूपपुर। म.प्र.दीनदयाल अन्त्योदय योजना राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन विकासखंड पुष्पराजगढ द्वारा जिला परियोजना प्रबंधक शशांक सिंह के मार्गदर्शन मे वित्तीय साक्षरता शिविर का आयोजन स्वसहायता समूह भवन पुष्पराजगढ मे शुक्रवार ८ जून को किया गया। कार्यक्रम के अध्यक्ष एल डी एम पी. सी. पान्डेय  ने कहा कि वित्तीय साक्षरता शिविर के माध्यम से स्व्सहायता समूह की महिलाओं को वित्तीय प्रबंधन मे आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है। कार्यक्रम मे उपस्थित महिलाओं को  वित्तीय प्रबंधन की बारीकियो से परिचित कराया गया। कार्यक्रम मे स्वसहायता समूह के सदस्यो को एवं उपस्थित आमजनों को वित्तीय लेनदेन अतर्गत नगद रहित व्यवहार,ए टी एम उपयोग मे सावधानी बैक मे खाता खोले जाने हेतु आवश्यक दस्तावेज,विभिन्न योजनाओ के अतर्गत ऋण प्रकरणों की स्वी.ति एंव समय पर ऋण वापसी जैसे मुददो पर चर्चा के साथ साथ स्व सहायता समूहो एंव उनके संगठनो के खाते एंव उनके बचत एंव ऋण खातो के प्रबंधन पर जानकारियां प्रदान की गयी। इसके साथ ही आधार सीडिग ,बीमा योजनाओ स्वरोजगार योजनाओ पर भी महत्वपूर्ण जानकारियां से उपस्थित सदस्यों को अवगत कराया गया।

उल्लेखनीय है  कि रिजर्व बैक आफ इडिया द्वारा ४ जून से ८ जून २०१८ तक वित्तीय साक्षरता शिविर मनाये जाने के निर्देश जारी किये गए है। उक्त अनुक्रम मे पुष्पराजग$ढ विकासखंड मे यह आयोजन किया गया है। कार्यक्रम मे सेंट्रल बैंक ऑफ इडिया के शाखा प्रबंधक गुप्ता जी के साथ साथ विकासखंड पुष्पराजगढ के ब्लाक प्रबंधक मंगलेश्वर सिह ,ब्लाक सदस्य मो तारिक,संदीप शर्मा, अर्चना बाजपेयी, रशमीखान, सुरेश कारपेंटर, पंकज बाबू अग्रवाल समेत स्व्सहायता समूह के सदस्य एवं आम जन उपस्थित थे।

जिले के ७४१ किसानो को ५६ लाख की प्रोत्साहन राशि का किया गया वितरण

जिला स्तरीय कृषक एवं प्रोत्साहन राशि वितरण समारोह सम्पन्न
अनूपपुर। जिले में रबी २०१८ मे विक्रय किए हुए गेहूं पर प्रोत्साहन राशि वितरण करने हेतु जिला स्तरीय कृषक एवं प्रोत्साहन राशि वितरण समारोह आयोजित हुआ। जिला स्तरीय कृषक सम्मेलन में मुख्य अतिथि विधायक रामलाल रौतेल ने कहा शासन का लक्ष्य सदैव  छूटे हुए लोगों को सहारा देकर प्रगति के पथ मे  आगे लाना है। देश के विकास की कल्पना बिना कृषकों के और कृषि के विकास के संभव नहीं। शासन द्वारा सदैव कृषि को नयी ऊचाइयों मे ले जाने के प्रयास किए जाते रहे हैं। मुख्यमंत्री कृषि समृद्घि योजना के माध्यम से कृषकों को प्रोत्साहन इसी बात का प्रमाण है।
जिला पंचायत अध्यक्ष रूपमती सिंह ने कहा कि किसानो का योगदान अमूल्य है शासन के द्वारा इस योगदान का सम्मान प्रोत्साहन राशि प्रदान किया गया है। आशा करती हूँ इस राशि के सहयोग एवं शासन द्वारा क्रियान्वित अन्य जनहितकारी योजनाओ के माध्यम से सभी कृषक भाई नई ऊचाइयों को प्राप्त करेंगे।

आदिवासी उपयोजना विशेष केन्द्रीय सहायता मद वर्ष २०१७-१८ अंतर्गत आत्मा परियोजना के माध्यम से ३३ कृषि यंत्रो का वितरण किया गया। साथ ही जिले के विकासखंड जैतहरी के १० कृषकों  को कार्यक्रम के दौरान पैडी कटर, ओपन वेल सबमर्शिबल पंप (१/२ एचपी) एवं उ$डावनी पंखा दिया गया। अनूपपुर बस्ती के रामकृपाल पटेल को २६३८७ रुपये, बद्री प्रसाद राठोर को २५३०७ रुपये, मेडियारास के अनुज यादव को १९२१२ रुपये, अजय कुमार को १८५५० रुपये, पपरोडी के उमाशंकर जायसवाल को २६३६७ रुपये आदि को राशि के अंतरण का सांकेतिक प्रमाण पत्र दिया गया। सम्मेलन मे कलेक्टर अनुग्रह पी, सीईओ जिला पंचायत सलोनी सिडाना, जिला पंचायत की कृषि स्थायी समिति के सभापति एवं पूर्व विधायक सुदामा सिंह सिंग्राम, विंध्य विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष रामदास पुरी, विभिन्न विभागों के जिलाधिकारी, एवं जिले के समस्त विकासखंडों से आए कृषक बंधु उपस्थित थे।

जिले के ९० प्रतिभाशाली छात्र भोपाल मे होने वाले सम्मान समारोह के लिए रवाना

अनूपपुर। जिले के प्रतिभाशाली छात्रों को भोपाल मे आयोजित होने वाले राजस्तरीय प्रतिभाशाली छात्र सम्मान समारोह के लिए जिला शिक्षा अधिकारी यू के बघेल ने शुभकामनाओ के साथ रवाना किया। इन प्रतिभाशाली छात्र एवं छात्राओ  को भोपाल मे कल राज्यस्तरीय प्रतिभाशाली  सम्मान समारोह मे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा प्रोत्साहन राशि का अंतरण कर सम्मानित किया जाएगा। जिला शिक्षा अधिकारी यू के बघेल ने बताया कि जिले के १२२ मेधावी छात्र एवं छात्राओं मे से ९० छात्र ही उस समारोह मे जाने के लिए सहमति देकर उपस्थित हुए। अन्य छात्र शैक्षणिक कारणो से कार्यक्रम मे सम्मिलित नहीं हो पा रहे हैं। उक्त समस्त छात्र दो बसों मे रवाना हुए। यात्रा मे एपीसी देवेश सिंह बघेल,रमेश सोनकर, शिक्षिका माधुरी राठोर एवं बेला सिंह, विश्वास राज शुक्ल एवं हैल्थ वर्कर भगवान दास कोरी बच्चो के साथ रहेंगे। छात्र होशंगाबाद पहुँचकर विश्राम करेंगे फिर वहीं से तैयार होकर कार्यक्रम स्थल के लिए रवाना होंगे।

शनिवार, 9 जून 2018

पीएम आवास व पंचायतों के कार्यो के लिए अवैध तरीके से रेत परिवहन करते पकड़े 10 वाहन

अनूपपुर जिला मुख्यालय के नाकों तलों ग्राम मानपुर खदान के सोननदी तट से पीएम आवास योजना व पंचायतों के कार्यो के लिए अवैध तरीके से हो रहे रेत परिवहन पर सूचनाओं के आधार पर खनिज विभाग ने कार्रवाई कर मौके से 10 वाहनों का पकड़ा। जहां सरपंच सचिव द्वारा जारी रॉयल्टी मुक्त अभिवाहन के रेत परिवहन पर्ची की जांच में कुछ पर्ची अवैध पाए जाने पर एसडीएम के निर्देश पर खनिज निरीक्षक राहुल शांडिल्य ने सभी वाहनों को पकड़कर कलेक्ट्रेट परिसर में खड़ा किया। वाहन चालकों से जब्त किए गए पर्ची की जांच में पंाच ग्राम पंचायतों के लिए जा रहे वाहनों अवढैरा, सकरा के दो वाहन, भेजरी तथा दोनिया के वाहनों को अवैध पाया गया। जिसमें कलेक्टर के निर्देश में एसडीएम के नेतृत्व में खनिज विभाग ने वाहन क्रमांक एमपी 65 जीए 1352, एमपी 18 जीए 1255, एमपी 65 जीए 0838, एमपी 65 जीए 1634 तथा एमपी 18 जीए 1731 के खिलाफ कार्रवाई का प्रस्ताव बनाकर कलेक्टर न्यायालय में पेश किया। 

पुलिस महानिरीक्षक ने की कानून व्यवस्था की समीक्षा

अनूपपुर 1 जून से 10 दिनों तक किसान संगठनों के आह्वन पर किए जा रहे किसान आंदोलन तथा 10 जून को देश-व्यापी बंद की सूचना में 8 जून की शाम पुलिस महानिरीक्षक आईपी कुलश्रेष्ठ अनूपपुर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे। जहां जिले के समस्त अनुविभागीय अधिकारी, थाना प्रभारी एवं चौकी प्रभारियों की तत्काल विशेष बैठक बुलाकर थाना क्षेत्रों की जानकारी ली। बैठक में आईजी ने चल रहे किसान आन्दोलन, के साथ साथ आगामी आने वाले विधानसभा चुनाव, नगरीय निकाय चुनाव, एंव त्योहारों को मद्देनजर कानून व्यवस्था की समीक्षा की।और अपराधों के त्वरित निकाल के लिए पुलिस अधिकारियों को विशेष दिशा निर्देश दिए। आईजी ने स्पष्ट शब्दों में सट्टा, जुऑ, माईनर एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए अवैध कारोबार पर अंकुश रखने के निर्देश दिए। वहीं रात्रि गश्त, महिलाओं संबंधि अपराधों, सीएम हेल्प लाईन, महिला हेल्प लाईन, के प्रकरणों का त्वरित निराकरण करते हुए आगामी आने वाले वर्षा ऋतु में सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के संबंध में निर्देश दिए। 

जैतहरी मे विकासखंड स्तरीय स्वरोजगार सम्मेलन संपन्न

1396 आवेदन हुए प्राप्त, 19 जून को की जाएगी कार्यवाही

अनूपपुर। 19 जून को अनूपपुर मे आयोजित होने वाले जिला स्तरीय रोजगार मेले मे अधिक से अधिक युवाओं को नियोजित कराकर आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से अनूपपुर जिले के सभी विकासखंडों मे रोजगार सम्मेलनों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम मे 9 जून को जनपद जैतहरी मे विकासखंड स्तरीय रोजगार/स्वरोजगार सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन मे 506 बेरोजगार युवा सम्मिलित हुए जिन्हे उनकी अभिरुचि एवं कुशलता के आधार पर स्वरोजगार एवं रोजगार दोनों हेतु रोजगार कार्यालय शहडोल से आए हुए अधिकारियों स्मिता उपाध्याय एवं आलोक उपाध्याय द्वारा परामर्श प्रदान किया गया। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत जैतहरी एस के वाजपेयी ने बताया कि जिला व्यापार उद्योग केंद्र द्वारा 162 आवेदन, आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा 54 लोगों का पंजीयन स्वरोजगार हेतु एवं ग्राम पंचायत द्वारा 682 आवेदन, एनआरएलएम द्वारा 498 आवेदन कुल 1396 आवेदन प्राप्त हुए हैं। उक्त आवेदनो को आईटीआई अनूपपुर को प्रेषित किया गया है। उक्त पंजीकृत आवेदक 19 जून को अनूपपुर मे आयोजित होने वाले रोजगार मेले मे सम्मिलित होंगे। सम्मेलन मे जिला व्यापार उद्योग केंद्र से बी एस कुशवाहा, सहायक प्रबन्धक दीपेन्द्र पयासी, आदिम जाति कल्याण विभाग से भूपेश पटेल, एनआरएलएम से दशरथ झारिया उपस्थित रहे।

ग्राम पंचायत पटना में कलेक्टर ने लगाई चौपाल, समस्याओं का किया त्वरित निदान

अनूपपुर। जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ की ग्राम पंचायत पटना मे आमजनो की समस्याओं एवं परेशानियों से अवगत होकर उनका त्वरित निदान करने हेतु चौपाल लगाई। चौपाल मे जिले के विभिन्न विभागो के जिलाधिकारी संबंधित विकासखंड अधिकारी, राजस्व एवं जनपद अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक मे समस्याओं का कलेक्टर द्वारा संबंधित अधिकारियों से चर्चा कर त्वरित निदान किया गया। चौपाल मे मुख्य रूप से खाद्यान्न आवंटन मे हो रही समस्याएं, पात्रता सूची मे नाम दर्ज न हो पाना, समग्र आईडी के अपडेशन से संबधित समस्याएं, विधवा पेंशन, वृद्धावस्था पेंशन का प्राप्त न होना, प्रधानमंत्री आवास की किस्तों का प्रदाय, शौचालय हेतु प्रदाय की जाने वाली राशि की अप्राप्तता, विद्युत की अनियमित आपूर्ति की समस्या, जाति प्रमाण पत्र के प्राप्त न होने की समस्या, कुएं के जल के दूषित होने की समस्या, मनरेगा मे भुगतान की समस्या, आंगनवाड़ी केन्द्रो का समयानुसार संचालन के अतिरिक्त विद्यालय के समीप रोड मे ब्रेकर की व्यवस्था, रंगमंच का निर्माण, गांव मे वर्षा को दृष्टिगत रखते हुए पक्की सड़क का निर्माण आदि समस्याएं चौपाल मे रखी गई।
प्रदेश की कल्याणकारी योजनाओ की दी जानकारी

कलेक्टर अनुग्रह पी ने विधवा पेंशन की अप्राप्तता का संज्ञान लेते हुए कहा कि अब इस योजना का नाम कल्याणी हो चुका है एवं कल्याणी का गरीबी रेखा के नीचे होना आवश्यक नहीं है, इसकी स्वीकृति भी अब पंचायत स्तर से दी जा सकती है, इसका आपने पंचायत पदाधिकारियों एवं पंचायतों के माध्यम से व्यापक प्रचार प्रसार करने हेतु निर्देशित किया एवं ऐसे मामलों मे तुरंत स्वीकृति की कार्यवाही करवाई। ग्रामीणो से शिक्षा व्यवस्था, विद्यालयों के संचालन, आंगनवाड़ी केन्द्रों का संचालन, पोषण आहार की उपलब्धता, मध्यानह भोजन का प्रदाय के संबद्ध मे विस्तार से पूछताछी की। इसके साथ ही आपने ग्रामीणो को जनहितकारी योजनाओ की विस्तृत जानकारी एवं पात्रता की शर्ते संबंधित विभाग के अधिकारियों से दिलवाई। जिनमें कुएं मे अशुद्ध पानी की जांच एवं आवश्यक सुधारात्मक कार्यवाही हेतु कार्यपालन यंत्री पीएचई को, विद्यालय के सामने ब्रेकर के निर्माण हेतु कार्यपालन यंत्री पीएमजीएसवाई को, पात्र  हितग्राहियों को उनके स्तर से प्रक्रियाएं पूर्ण करने, इसके अतिरिक्त ऐसे पात्र जो वास्तव मे गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन कर रहे हैं परंतु इस आशय का प्रमाण पात्र नहीं है, उनका सर्वे कर प्रमाण पत्र प्रदाय करने हेतु कलेक्टर ने राजस्व अधिकारियों को निर्देशित किया। ग्राम चौपाल मे मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डॉ. सलोनी सिडाना, एसडीएम पुष्पराजगढ़ बालागुरु सहित विभिन्न विभागो के जिलाधिकारी, संबंधित विकासखंड एवं राजस्व अधिकारी समेत व ग्रामीण उपस्थित रहे।

प्री-मानसून की बारिश ने तर बतर किया अनूपपुर को

 तीसरे दिन आसमान हुआ साफ
अनूपपुर केरल तट से प्रवेश करते हुए मानसून अब महाराष्ट्र सहित देश के अन्य प्रदेशों में पहुंच गया है।जहां महाराष्ट्र में पांच दिनों तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। वहीं मध्यप्रदेश में 10-13 जून तक प्रवेश करते हुए झमाझम बारिश की दस्तक दी है। जिसके कारण गुरूवार 7 जून की रात तेज बारिश आरम्भ हुई। जो रूक रूक कर रातभर चलती रही। वहीं सुबह हल्की रिमझिम बारिश का सिलसिला दोपहर तक बना रहा। जिसके कारण सुबह से आम जरूरतों के लिए बाहर निकलने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। बारिश के बाद सुबह के समय मुख्य बाजार में भीड़ कम बनी रही। वहीं नगरीय क्षेत्र के व्यापारिक प्रतिष्ठान अधिकांशत: बंद नजर आए। हालंाकि लगातार बारिश के कारण लोगों ने गर्मी से राहत पाते हुए मानसून के आगमन पर खुशी जताई है। वहीं किसानों के चेहरे पर भी मुस्कान देखी गई। भू-अधीक्षक कार्यालय के अनुसार मानसून के आगमन के कारण फिलहाल मौसम में रूक-रूक कर बारिश होने का सिलसिला बना रहेगा। उनके अनुसार इस वर्ष 97 प्रतिशत मानसून होने की संभावना जताई गई है। फिलहाल प्री-मानसून से नगरीय क्षेत्र सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के खेतों में पानी से नमी बन गई है। कीचड़ में 
तब्दील हुआ नगर

अनूपपुर-जैतहरी तथा अनूपपुर-अमरकंटक मुख्य मार्ग के निर्माणाधीन होने के कारण जहां ठेकेदार की निर्माण गति धीमी होने तथा सड़को के किनारे नाली निर्माण के लिए गड्ढे किए जाने  तथा मिट्टी को सड़को पर ही रखने के कारण जहां बारिश से सड़क कीचड़ युक्त हो गया है। वहीं प्री-मानसून से जहां अंजान नगरपालिका अधिकारियों की लापरवाही में अनूपपुर नगरीय क्षेत्र झमाझम बारिश में चारो ओर कीचड भर गई है। सब्जी मंडी में बारिश के पानी की निकासी नहीं होने के कारण व्यापारियों व उपभोक्ताओं को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं नगरीय क्षेत्र के वार्डो में नाली की सफाई नही होने के कारण जाम की स्थिति बनी हुई है। जिसके कारण बारिश व नाली का पानी सड़को पर बह रहा है। 

उत्पादन कर्मचारियों की समस्यायों म.प्र.पॉवर जनरेटिंग कंपनी के प्रबंध संचालक से मिला प्रतिनिधी मंडल

अनूपपुर म.प्र.विद्युत उत्पादन कर्मचारी संघ (संबद्ध म.प्र. बिजली कर्मचारी महासंघ व भारतीय मजदूर संघ) के पदाधिकारियों ने प्रबन्ध संचालक के सभाकक्ष शक्ति भवन जबलपुर में म.प्र.पॉवर जनरेटिंग कंपनी के प्रबंध संचालक अनूप कुमार नन्दा से उत्पादन कर्मचारियों की समस्यायों को लेकर प्रतिनिधी मंडल मिल कर चर्चा की, इसमें चचाई व सारणी में 600-660 मेगावाट की नई इकाई लगाने,कंपनी के रिक्त पड़े सैकड़ो आवासों में अतिकर्मण रोकने, उच्चवेतनमान की विसंगति दूर करने,आवासों का काटा जा रहा 7.50 इनकम टैक्स को पर्क में न जोडऩे,अतिकाल की सीमा प्रतितिमाही 125 घण्टे करने,डिप्लोमा पास संयंत्र सहायको को कनिष्ठ अभियन्ता पद पर पदस्थ करने,कंपनी कैडर के कर्मचारियों को भी बिजली बिल में 50 प्रतिशत की छूट देने, फ्रिंज बेनिफिट्स में शीघ्र संशोधन कर लागू करने,ठेके पर कार्यरत श्रमिकों को बड़ी कंपनी के माध्यम से कार्य पर रखकर उनका शोषण रोकने,शहडोल स्थित निजी चिकित्सालयो में कंपनी कर्मचारी को सीधे रेफर करने,कंपनी के चिकित्सालयों में स्टाफ की कमी को दूर करने जैसे मुद्दों पर सौहाद्रपूर्ण वातावरण में चर्चा हुई व कई मुद्दों पर सहमती बनी,द्वीवपक्षीय वार्ता में म.प्र.बिजली कर्मचारी महासंघ के प्रदेश महामंत्री किशोरीलाल रायकवार(सागर) व म.प्र.विद्युत उत्पादन कर्मचारी संघ के प्रदेश महामंत्री श्रीनिवास मिश्रा (चचाई),महासंघ के प्रदेश उपाध्यक्ष रामभद्र त्रिपाठी(चचाई),उत्पादन संघ के अध्यक्ष गणेश धोटे (सारणी),प्रदेश उपाध्यक्ष उदयभानु कुशवाह (सिवरिया-खण्डवा),संयुक्त महामन्त्री कमल जैन (सारणी),संघठन मंत्री प्रद्युम्न मिश्रा (बिरसिंहपुर-पाली) ,महासंघ के प्रदेश उपाध्यक्ष राजकुमार यादव (जबलपुर),पूर्व क्षेत्र के महामंत्री राजकुमार नायक (जबलपुर),राजेश जैन (जबलपुर),प्रदेश सचिव व मीडिया प्रभारी सतेन्द्र पाटकर (चचाई) ने अनूप कुमार नन्दा प्रबन्ध संचालक म.प्र.पावर जनरेटिंग कंपनी का स्वागत कर उत्पादन कर्मचारियों की समस्यायों पर बिंदुवार चर्चा की,प्रबन्ध संचालक ने समस्यायों के निराकरण का आश्वासन दिया। बैठक में तकनीकी निदेशक ए.के.टेलर, वाणिज्यक निदेशक मनजीत सिंह, मुख्यभियंता मानव संशाधन ए.के.नेमा साहब, उपमहाप्रबंधक खान साहब उपस्थित रहे।

इंगांराजवि में प्रथम चरण के प्रवेश के लिए अंतिम तिथि 15 जून

पहली सूची में 1185 छात्र मे से 300 छात्रों ने लिया प्रवेश
दूसरी सूची 21 जून तक घोषित होने की संभावना
अनूपपुर इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय अमरकटंक के जुलाई 18 से प्रारंभ होने जा रहे नए शैक्षणिक सत्र के प्रथम चरण में प्रवेश की अंतिम तिथि 15 जून है। अब तक विश्वविद्यालय के विभिन्न शैक्षणिक पाठ्यक्रमों में 300 से अधिक छात्रों ने प्रवेश सुनिश्चित कर लिया है। 1315 सीटों के लिए पहले चरण में 1185 छात्रों को प्रवेश के लिए चयनित किया गया है। परीक्षा नियंत्रक प्रो. बसवराज पी. डोनूर ने बताया कि नए शैक्षणिक सत्र में प्रवेश के लिए 9527 आवेदन प्राप्त हुए थे जिनमें से 7322 छात्रों ने प्रवेश परीक्षा दी थी। प्रवेश परीक्षा में अर्ह अंक पाने वाले 1185 छात्रों को पहले चरण में प्रवेश के लिए सूचित किया जा चुका है। इन छात्रों को अंतिम तिथि १५ जून तक अंतरिम प्रवेश के लिए आवेदन करना है। प्रमाणपत्रों के सत्यापन के बाद जुलाई में इन छात्रों के प्रवेश को अंतिम रूप दिया जाएगा।

आवेदन और फीस जमा करने की प्रक्रिया पूरी तरह से ऑन लाइन है। उन्होंने छात्रों से निवेदन किया है कि वे अंतिम तिथि से पूर्व औपचारिकताएं पूरी कर ले जिससे प्रवेश परीक्षा के सर्वर पर अधिक दबाव न पड़े। उन्होंने बताया कि दूसरी सूची 21 जून तक घोषित होने की संभावना है। प्रवेश लेने वाले छात्रों को सुनिश्चित करना होगा कि प्रत्येक सेमेस्टर के सभी विषयों में उनकी 75 प्रतिशत उपस्थिति रहे। इसके लिए उन्हें नियमित कक्षाएं लेनी होंगी एवं प्रेक्टिकल करने होंगे। अन्यथा की स्थिति में उन्हें सेमेस्टर परीक्षा में बैठने नहीं दिया जाएगा।

शुक्रवार, 8 जून 2018

राजस्व अधिकारियों ने चार दिवसीय सामूहिक अवकाश का सौंपा ज्ञापन

मांगे पूरी नहीं होने पर 26 जून से 9 जुलाई तक अर्जित अवकाश पर जाने की दी चेतावनी


अनूपपुर मध्यप्रदेश राजस्व अधिकारी(कार्मिक प्रशासनिक सेवा)संघ द्वारा संवर्ग की बहुप्रतीक्षित मांगों को लगातार प्रस्तुत किए जाने के बाद भी कोई परिणाम नहीं आने से नाराज संघ के आह्वन पर आगामी 12 से 15 जून तक चार दिवसीय सामूहिक अवकाश की घोषणा लिए जिले के राजस्व अधिकारियों ने गुरूवार 7 जून को मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर अनुग्रह पी को ज्ञापन सौंपा। जिसमें ज्ञापनकर्ताओं ने 8 मुख्य मांगों की जानकारियों को उल्लेखित किया। यहीं नहीं राजस्व अधिकारी ज्ञापनकर्ताओं ने एक अन्य ज्ञापन के माध्यम से शासन प्रशासन को चेतावनी देते हुए बताया कि अगर इन सामूहिक अवकाश के दौरान सरकार उनकी मांगों को नहंी मानती तो आगामी 26 जून से 9 जुलाई तक सभी राजस्व अधिकारी अर्जित अवकाश पर सामूहिक अवकाश पर चले जाएंगे। राजस्व अधिकारियों द्वारा अपनी मांगों में वेतन विसंगति को दूर करनेपदोन्नति विसंगति दूर करने, सरंक्षण अधिनियम का परिपालन के लिए अधिसूचना जारी करने व समस्त संवर्गीय अधिकारियों पर न्यायालीयन दायित्वों के विरूद्ध दर्ज प्राथमिकी तत्काल निरस्त किए जाने, आदेश दिनांक से वरिष्ठता प्रदान करने, नायब तहसीलदार पद को राजपत्रित अधिकारी का दर्जा एवं वाहन सुविधा दिए जाने, न्यायालय दिवस में अन्य कार्य से मुक्ति, नवांगत अधिकारियों को पदभार दिए जाने, तथा स्थानांतरण 3 वर्ष पर जिला स्तर से न होकर शासन स्तर पर किया जाए शामिल है।

आकाशीय बिजली की चपेट में आने से पांच मवेशियों की मौत, अलग अलग स्थानों पर हुआ हादसा

अनूपपुर जिले में बुधवार की दोपहर से दो घंटी की चली आंधी-तूफान और बारिश के दौर में अलग अलग स्थानों पर गिरी आकाशीय बिजली की चपेट में आने से पांच मवेशियों की मौत हो गई। इनमें कोतवाली थानांतर्गत कोरा गांव में दोपहर झमाझम बारिश के दौरान गिरी आकाशीय बिजली की चपेट में आने से जमुना यादव पिता रामदीन यादव निवासी कोड़ा के बैल की मौत हो गई। बताया जाता है कि बारिश के दौरान पास के खेत से बैल एक पेड़ की छाव में आ गया था, तभी आकाशीय बिजली पेड़ के आसपास गिरी। वहीं पंगना ग्राम पंचायत के पंगना गांव निवासी भूपत सिंह पिता रतन सिंह गोंड की 6 वर्षीय गाय, बांकाटोला गांव निवासी प्रभू सिंह पिता प्रसादी सिंह गोंड की 6 वर्षीय गाय तथा टेकम सिंह पिता प्रभू सिंह गोंड बांकाटोला निवासी का ५ वर्षीय बैल व कोड़ा गांव निवासी योगेन्द्र प्रसाद पिता भरत यादव का 7 वर्षीय बैल आकाशीय बिजली की चपेट में आकर मौत का शिकार बन गया। 

झाड़-फूंक के चक्कर में सर्प डंस से पीडि़त अधेड़ महिला की उपचार के दौरान मौत

शाम के समय सर्प डंस से पीडि़त महिला को परिजनों ने अगले दिन सुबह बेहोशी हालत में कराया था भर्ती

अनूपपुर भालूमाड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम धुरवासिन में 5 जून की शाम किसी जहरीले सर्पदंश से प्रभावित 40 वर्षीय महिला श्यामाबाई गोंड पति संतधर सिंह को परिजनों द्वारा झाड़ फूंक के चक्कर हालत बिगडने के बाद जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया जहां ६ जून की रात ११ बजे उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। अस्पताल की सूचना पर पुलिस ने पंचनामा तैयार कर पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया। जांच विवेचक सहायक उपनिरीक्षक मिजाजी राम प्रजापित तथा आरक्षक अरविंद यादव के अनुसार महिला को किसी जहरीले सर्प ने 5 जून की शाम 5 बजे काटा था, जहां महिला को परिजनों ने डॉक्टरी उपचार की जगह झाड-फूंक के लिए आसपास के वैद्य के पास ले गए। जहां रातभर उपचार के बाद महिला की हालत में सुधार नहीं होने पर हालत बिगडऩे पर उपचार के लिए जिला अस्पताल भर्ती कराया। जहां उपचार के दौरान महिला की मौत हो गई। 

एक साथ उठी तीनो युवको की अर्थी, मोहल्ले में पसरा मातम

रात में खड़े ट्रक में जा घुसे तीन बाइक सवार युवक, तीनों की मौत  अनूपपुर। जिला मुख्यावलय में बुधवार देर रात सड़क किनारे खड़े ट्रक एक बाईक पर ती...