https://halchalanuppur.blogspot.com

शुक्रवार, 16 फ़रवरी 2018

लक्ष्य की प्राप्ति के लिए मीडिया एक सशक्त माध्यम है-वसुधा गुप्ता



ग्रामीण मीडिया कार्यशाला वार्तालाप का आयोजन संपन्न
पत्रकारों ने समस्याओं से कराया अवगत
अनूपपुर। जिला मुख्यालय में पत्र सूचना कार्यालय द्वारा ग्रामीण मीडिया कार्यशाला वार्तालाप का आयोजन हुआ। इस कार्यशाला में इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय के कुलपति टी.व्ही.कट्टीमनी, प्रभारी कलेक्टर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत के.व्ही.एस.चौधरी, अपर महानिदेशक पत्र सूचना कार्यालय भोपाल वसुधा गुप्ता, क्षेत्र प्रचार विभाग के अधिकारी हेमन्त,जनसंपर्क विभाग के अधिकारी एवं जिले के प्रिन्ट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े पत्रकार उपस्थित थे। कार्यशाला का शुभारंभ टी.व्ही.कट्टीमनी एवं अतिथियों के द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलन कर किया गया।
कार्यशाला के शुभारंभ में श्रीमती गुप्ता ने बताया कि समय, स्थान एवं संस्कृति के आधार पर क्षेत्र की अपनी एक विशेषता होती है। इसलिए शासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओं से वांछित लक्ष्य की प्राप्ति हेतु जनसंवाद जरूरी होता है। इस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए मीडिया एक सशक्त माध्यम है। पत्रकार, जनता एवं शासन के बीच की कड़ी होते हैं। योजनाओं के क्रियान्वयन में हो रही समस्याओं एवं उनकी उपयुक्तता की जांच में मीडिया एक सशक्त माध्यम है। सकारात्मक एवं जनहित में हो रही पत्रकारिता नि:संदेह शासन के लिए भी उतनी ही आवश्यक है, जितनी प्रजा के लिए। आपने यह भी कहा कि आज पत्रकारिता ने एक नए आयाम में प्रवेश कर लिया है। डिजिटल संचार व्यवस्था आने से इसका दायरा एवं गति बढ़ गई है। ऐसे समय में संचार व्यवस्था का किस तरीके से उचित इस्तेमाल किया जाय, यह भी इस चर्चा का विषय है।
क्षेत्र की विशेषताओं से ही निवासियों को उद्यमी बनाना है मेरा लक्ष्य- श्री कट्टीमनी
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय के कुलपति टी.व्ही.कट्टीमनी ने कहा कि सफल शासन व्यवस्था के लिए सशक्त, कुशल एवं विकासपरक पत्रकारिता नितान्त आवश्यक है। आपने इसी क्रम में कहा कि इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय क्षेत्र की विशेषता एवं लोगों की दक्षता के आधार पर नए कोर्स चालू करने जा रहा है। आपने बताया कि विश्वविद्यालय में कृषि, उद्यानिकी एवं पशुपालन के साथ-साथ अमरकंटक क्षेत्र को जो प्रगति की देन है, उस क्षेत्र में भी भविष्य में कार्य किए जाएंगे। क्षेत्र के परम्परागत ज्ञान को संस्थागत, मानकीकृत करने के पश्चात् उसे राष्ट्रीय एवं अंतराष्ट्रीय पहचान दिलाने हेतु पेटेन्ट दिलाने के कार्य भी किए जाएंगे। इसी क्रम में आपने बताया कि गुलबकावली के चिकित्सकीय लाभों के पेटेन्ट का कार्य प्रगति पर है। साथ ही इन कार्यों के लिए अनुदान भी मिल रहा है। आपने इनसे क्षेत्र के निवासियों को होने वाले लाभ के बारे में बताते हुए कहा कि राष्ट्रीय पहचान मिलने के बाद इन जडिय़ों एवं बूटियों के उत्पादन से क्षेत्रवासियों को लाभ होगा। साथ ही इनका उत्पादन लघु भूमि इकाईयों में किया जा सकता है। जिससे छोटे एवं सीमान्त किसान भी लाभान्वित हो सकेंगे। गुलबकावली के अतिरिक्त जंगली हल्दी, शतावरी के साथ-साथ लगभग 20 अन्य जडिय़ों एवं बेलों का विश्वविद्यालय में उद्यान बनाया गया है। इस क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य हेतु कृषि वैज्ञानिकों रवीन्द्र शुक्ला,तरुण ठाकुर एवं प्रशांत सिंह की आपने सराहना की। आपने यह भी बताया कि जल्द ही विश्वविद्यालय में हर्बल मीडिया कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा,जिससे कि इस विषय के प्रति जनमानस में जागृति आए।
विकास की मंजिल शिक्षा के द्वारा ही प्राप्त की जा सकती है- श्री चौधरी
कार्यशाला में प्रभारी कलेक्टर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत के.व्ही.एस. चौधरी ने केन्द्र शासन एवं राज्य शासन द्वारा ग्रामीण विकास के क्षेत्र में चल रही योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी। आपने मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत अभियान,मध्यान्ह भोजन,वॉटर शेड आदि के बारे में पत्रकारों से विस्तृत चर्चा की। साथ ही उन्होंने इस सभा के माध्यम से जिले के निवासियों को खासकर अभिभावकों को यह संदेश दिया है कि शिक्षा बहुत महत्वपूर्ण है। विकास की मंजिल शिक्षा के रास्ते से ही तय की जा सकती है। अत:आपने अभिभावकों से अनुरोध किया है कि इस विषय में कोई कोताही न बरतें। कार्यशाला में उपस्थित पत्रकारों ने अपनी समस्याओं की तरफ भी प्रशासन का ध्यान आकृष्ट किया। साथ ही पत्रकारों की जिज्ञासाओं का भी उपस्थित अतिथियों द्वारा निराकरण किया गया।  

परीक्षा पर चर्चा प्रधानमंत्री के संबोधन को जिले के छात्र-छात्राओं ने सुना



मुख्यालय तक सीमित रहा परीक्षा पर चर्चा
अनूपपुर। परीक्षा पर चर्चा विषय पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन का प्रसारण दूरदर्षन सहित आकाशवाणी के सभी चैनलों पर किया गया। इसे जिले के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने देखा एवं सुना। 10वीं और 12वीं की परीक्षा से पहले प्रधानमंत्री ने आज छात्रों से ''परीक्षा पर चर्चा की। परीक्षा के दबाव को दूर करने के लिए प्र.म. ने छात्र-छात्राओं को मंत्र दिए। पीएम ने बच्चों के कहा, मैं आपका दोस्त हूं। यह प्रधानमंत्री का कार्यक्रम नहीं बल्कि बच्चों का कार्यक्रम है। इस कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने पीएम से परीक्षा के दबाव पर सवाल पूछे। पीएम ने विवेकानंद जी का जिक्र करते हुए बच्चों से कहा कि विवेकानंद जी कहा करते थे कि अपने आप को कम नहीं आंको।  ईमानदारी से मेहनत के बाद भी अगर आत्मविश्वास नहीं होता है तो सब याद आता है लेकिन शब्द याद नहीं आता। विवेकानंद जी ने कहा अहम ब्रह्मास्मि। विवेकानंद जी कहते थे कि 33 करोड़ देवी-देवताओं की पूजा करो,वे आशीर्वाद दें लेकिन अगर अपने अंदर आत्मविश्वास नहीं होगा, तो 33 करोड़ देवाता भी कुछ नहीं करेंगे।
अभिभावओं से की अपील
मैं अभिभावओं को अपील करता हूं कि आप बच्चों को सोशल स्टेटस न बनाएं। कोई भी बच्चा ऐसा नहीं होता जिसके अंदर कोई न कोई हुनर न होती हो। परिवार में एक खुला वातावरण होना जरूरी है। बेटा-बेटी जब 18 साल के हो जाएं तो उन्हें मित्र मानना चाहिए। देशभर के अलग-अलग कोनों से लाखों छात्र-छात्राएं वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इस कार्यक्रम में हिस्सा बने।
प्र.म.ने छात्रों के लिए लिखी 'एग्जाम वारियर
प्रधानमंत्री ने कुछ दिन पहले ही छात्रों के लिए 'एग्जाम वारियर नामक किताब लिखी है, जिसमे उन्होंने परीक्षा के लिए 25 मंत्र बताएं है, जिससे छात्र-छात्राओं का हौसला बढ़ेगा। इस किताब में यह संदेश दिया है कि परीक्षा कोई हौव्वा नहीं है। इससे डरने की कोई जरूरत नहीं होती है। यह किताब बाजार में उपलब्ध भी है।193 पन्नों की इस पुस्तक में परीक्षा की तैयारी कर रहे परीक्षार्थियों के लिए 25 अध्यायों में 25 नुस्खे दिए गए हैं। किताब के अंत में परीक्षार्थियों के लिए योगासन भी बताए गए हैं।
मुख्यालय तक सीमित रहा परीक्षा पर चर्चा
वही सूत्रो ने बताया कि इसकी सूचना समय से न मिलने से कई स्कूलो में प्रधानमंत्री के इस कार्यक्रम से वचिंत रहे। जिले के आलाधिकारीयो ने मुख्यालय की स्कूलो में देखकर इसे पूरे जिले में सफल मान लिया जबकि कई स्कूलो के बच्चो को इस कार्यक्रम को सुन न पाने का मलाल है।    

विकास कार्यों की समीक्षा बैठक 21 फरवरी को



अनूपपुर। अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय अनूपपुर के सभाकक्ष में विधायक रामलाल रौतेल की अध्यक्षता में 21 फरवरी को दोपहर 3 बजे हितग्राहीमूलक एवं विकास कार्यों की वित्तीय वर्ष 2015-16, 2016-17 व 2017-18 की प्रतिवेदन सहित समीक्षा बैठक आयोजित किया गया है। इस बैठक में विकासखंड स्तर के समस्त विभागों के विकास एवं हितग्राहीमूलक कार्य तथा विभाग को प्राप्त आवंटन, प्रशासकीय स्वीकृतियों के संबंध में समीक्षा की जाएगी। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व प्रवीण फुलपगारे ने अनुभाग स्तर के सभी अधिकारियों को नियत समय पर बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए हैं।

राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा में शामिल होंगे 2294 छात्र-छात्राएं



अनूपपुर। मध्यप्रदेश लोकसेवा आयोग द्वारा आगामी 18 फरवरी 2018 को दो सत्रों में राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा एवं राज्य वनसेवा प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। जिला मुख्यालय अनूपपुर में राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा के सफल आयोजन हेतु 7 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं, जिनमें कुल 2294 छात्र-छात्राएं परीक्षा में सम्मिलित होंगे। शा.आई.टी.आई. जैतहरी रोड अनूपपुर में 200 परीक्षार्थी, शा. बालक उ.मा.वि. वार्ड नं. 13 अनूपपुर में 200 परीक्षार्थी, शा. उच्चतर मा. वि. कन्या अनूपपुर में 500 परीक्षार्थी, शा. मॉडल उ.मा.वि. अनूपपुर में 200 परीक्षार्थी, शा.एकलव्य मॉडल आवासीय वि.अनूपपुर में 450 परीक्षार्थी,शा.तुलसी महाविद्यालय अनूपपुर में 500 परीक्षार्थी एवं शा. उत्कृष्ट उ.मा.वि.अनूपपुर में 244 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। परीक्षा की तैयारियों के संबंध में प्रभारी कलेक्टर के.व्ही.एस.चौधरी ने सभी परीक्षाकेंद्र प्रभारियों को निर्देश दिये हैं कि वे परीक्षा केन्द्रों के लिये वीक्षकों की नियुक्ति तत्काल करें, परीक्षा केन्द्रों में समुचित पेयजल व्यवस्था, समुचित साफ-सफाई की व्यवस्था,प्रकाश व्यवस्था करना सुनिश्चित करें । प्रभारी कलेक्टर ने बताया कि राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा के दौरान सभी परीक्षा केन्द्रों में समुचित सुरक्षा व्यवस्था रहेगी, परीक्षा केन्द्रों में मोबाईल ले जाना पूर्णत:प्रतिबंधित रहेगा। प्रभारी कलेक्टर ने बताया कि राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा के लिये शहडोल संभाग के लिये के.एम.गौतम को पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है। 
राज्य सेवा परीक्षा हेतु कृष्ण मोहन गौतम पर्यवेक्षक नियुक्त
मध्यप्रदेश लोकसेवा आयोग द्वारा 18 फरवरी 2018 को राज्यसेवा एवं राज्य वनसेवा प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन जिला मुख्यालय के 7 परीक्षा केन्द्रों में किया जा रहा है। मध्यप्रदेश राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा हेतु मध्यप्रदेश लोकसेवा आयोग द्वारा कृष्ण मोहन गौतम को संभाग के लिये पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है। पर्यवेक्षक कृष्ण मोहन गौतम का मोबाईल नम्बर 9425047345 है।
 

ग्राम बडहर में छ: माह से नही है बिजली



जनप्रतिनिधियों,अधिकारियो से की गई शिकायत का नही असर
अनूपपुर। जिला मुख्यालय से 21 किमी दूर स्थित आदिवासी बाहुल्य ग्राम बडहर में पिछले ६ माह से बिजली आपूर्ति ठप है। क्षेत्र से गुजरी सर्विस लाईन की २९ बिजली खम्भों के बिजली तारों को अज्ञात चोरों ने काटकर चुरा लिया है। जिसके कारण यहां लगे ट्रांसफार्मर सिर्फ शोभा की बस्तु बनकर रह गई है। बिजली आपूर्ति बंद होने के कारण ग्राम बडहड़ अंतर्गत आने वाले ६ ग्रामों के हजारों परिवार अंध्ेारे में जीने को विवश है। ग्रामीणों का कहना है कि इससे पूर्व २८ जुलाई को दर्जनों खम्भों के बिजली तार को काटकर अज्ञात चोर चुरा ले गए थे। जिसकी सूचना बिजली विभाग को दी गई। लेकिन विभाग ने उसका मरम्मत कार्य तक कराना उचित नहीं समझा। परिणामस्वरूप बिजली की कटौती ने चोरों ने २४ अक्टूबर, १२ दिसम्बर की रात को लगभग २९ बिजली खम्भों के बीच की तार काटकर चुरा ले गए। जानकारी के अनुसार ग्रामीणों द्वारा जनप्रतिनिधियों को की गई शिकायत में जिले के प्रभारीमंत्री, संसदीय क्षेत्र सांसद, विधायक के हस्तक्षेप के बाद भी विद्युत विभाग के अधिकारी ग्राम बडहर में निरंतर तीन बार चोरी हुए विद्युत तार को लगाने में लापरवाही बरत रहे हैं।

गुरुवार, 15 फ़रवरी 2018

संदिग्धहालत में मिला युवक का शव, ठंड से मरने की आशंका

नशे की हालत में रात के दौरान धूम रहा युवक

अनूपपुर। बिजुरी थाना क्षेत्र वार्ड क्रमांक 9 में गुरूवार 15 फरवरी की सुबह 32 वर्षीय युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाया गया। मृतक बछौली गांव निवासी जयकरण गोंड का पुत्र संत कुमार गोंड बताया जाता है, जो बुधवार की रात बाजार क्षेत्र में शराब के नशे में धूमता पाया गया था। वार्डवासियों की सूचना पर पुलिस ने शव का पंचनामा तैयार कर पीएम उपरांत परिजनों को सौंप दिया। पुलिस प्रथम दृष्टया में रात के दौरान नशे की हालत में खुले आसमान के नीचे पड़े होने पर ठंड की वजह से मौत होने का कारण मान रही है। वहीं पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट के बाद ही सही जानकारी सामने आ पाएगी। फिलहाल पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है।

ठंड में गरीबों को पटेल परिवार दे रहे नि:शुल्क जलाऊ लकड़ी

अनूपपुर। जिला मुख्यालय में गरीब परिवारो को ठंड से बचाने के लिए जहां समाज सेवियों द्वारा कम्बल वितरण किया गया, वहीं नगर के वरिष्ठ नागरिक भाईलाल पटेल व उनके परिवार के लोगों द्वारा अपने लकडी के टाल से गरीबों को १०० रूपए मूल्य की मुफ्त जलाऊ लकड़ी दी जा रही है, इस संबंध में गिरीश पटेल ने बताया कि दो दिनो में हुई बारिश के कारण जहां फिर से ठंड बढ गई है, जिसके लिए लोगो को ठंड से राहत प्रदान करने के लिए गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले लोगों को जलाऊ लकड़ी दी जा रही है। वहीं नगर के लोगो द्वारा इस लकडी को लेने के लिए गरीबी रेखा कार्ड लाना अनिवार्य बताया गया है। नगर के लोगो ने पटेल परिवार व्दारा किये जा रहे पुनित कार्य की सराहना कि है।

न्यायालयीन फीस जमा करने हेतु ऑनलाईन प्रकिया का प्रशिक्षण संपन्न

अनूपपुर। जिला न्यायालय सभागार में 15 फरवरी को सायबर कोषालय के संबंध में एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस अवसर पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश रवि कुमार नायक, ए.डी.जे.महेश कुमार सैनी, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट जे.एन.सिंह, सिविल जज क्लास-1 वारिन्द्र कुमार तिवारी, सिविल जज क्लास-2 राकेश सनौडिया, जिला अधिवक्ता संघ के अधिवक्तागण सहित न्यायालय के अन्य स्टाफ उपस्थित रहे।

ऑनलाईन सायबर कोषालय प्रशिक्षण में उप कोषालय अधिकारी शिव प्रसाद कोल एवं सहायक कोषालय अधिकारी अजीत कुमार शर्मा द्वारा सायबर टेऊजरी के माध्यम से आनलाईन कोर्ट फीस, जुर्माने की रकम तथा अन्य न्यायालयीन फीस जमा करने की प्रक्रिया से अवगत कराया गया। प्रशिक्षण के दौरान बताया गया कि वर्तमान में सायबर कोषालय के माध्यम से चालान जमा हेतु नेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, आदि माध्यम उपलब्ध हैं। बताया गया कि सरकार ने इस प्रकिया को समस्त विभागों के लिए अनिवार्य किया है, उसी के तहत न्यायालय में यह प्रशिक्षण दिया गया है। इस प्रक्रिया से पक्षकारों को सीधा लाभ होगा और कम से कम समय लगेगा। उक्त प्रशिक्षण को प्रोजेक्टर के माध्यम से दिया गया, जिसमें उदाहरण स्वरूप चालान भरने की समस्त तकनीकी प्रक्रियाओं का पालन करते हुए आनलाईन चालान प्राप्त करने का व्यवहारिक प्रशिक्षण दिया गया। श्री कोल ने बताया कि प्रदेश सरकार की आनलाईन कोर्ट फीस आदि जमा करने की ये सहज प्रकिया अख्तियार की गई है, जिससे न्यायालयीन कार्यो में जहां एक ओर पारदर्शिता तो रहेगी ही वही काम भी सहजतापूर्वक होगा। उन्होने सभी अधिवक्ताओं से कहा कि इस प्रक्रिया का प्रशिक्षण सूक्ष्मता एवं बारीकी से लें ताकि कार्य करने में असुविधा न हों। 

गांजा तस्करी मे फरार आरोपी गिरफ्तार


अनूपपुर थाना कोतमा क्षेत्र अंतर्गत पुलिस ने सितम्बर २०१७ मे गांजा तस्करी के के मामले 2 लग्जरी वाहनो से 70 किलो गंाजा की खेप उडीसा से लाते समय पुलिस ने कोतमा हाईवे चौराहे के पास से आरोपी प्रहलाद साहू उम्र 30 वर्ष निवासी घरौला मोहल्ला शहडोल हालमुकाम कोतमा, आनंद साहू निवासी ग्राम चंगेरी, संतोष सोनी उम्र 18 वर्ष निवासी सकोला, मो. ताज पिता मो. शरीफ उम्र 28 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 7 बनियाटोला, अरुण सोनी पिता सीताराम सोनी उम्र 22 वर्ष निवासी सकोला, मो. समीर पिता अब्दुल वाहिद उम्र 26 वर्ष निवासी बनियाटोला को गिरफ्तार किया गया। वहीं एक आरोपी रवि साहू पिता धनपत उम्र २२ वर्ष निवासी घटना के समय से फरार चल रहा था। जिसे पुलिस ने 1४ फरवरी को ग्राम पथरौडी मे मेला से पकडते हुए धारा 20 बी एनडीपीएस के तहत कार्यवाही की गई। जिसे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया।

पहाडो का सीना छलनी कर तोड रहे गिट्टिया, बारूद का हो रहा उपयोग

अवैध खनन एवं परिवहन पर खनिज माफियाओ को विभाग ने दी छूट
अनूपपुर खनिज माफियाओ द्वारा लगातार वन एवं राजस्व भूमि से पहाडो को तोड अवैध उत्खनन एवं परिवहन किया जा रहा है, जिसके कारण समतल भूमि गड्ढो में तब्दील हो रही है। कोतमा क्षेत्र के ग्राम पथरौडी, डोंगारिया कला, रेरुला, पैरीचूआ, लामाटोला, बसखला, मौहरी, दैवगवां एवं आसपास के वन एवं राजस्व हल्के की भूमि मे खनिज माफियाओ द्वारा उत्खनन व परिवहन करने में लगे हुए है। जिससे प्राकृतिक सम्पंदा नष्ट होने के साथ शासन को लाखो रूपए के राजस्व की क्षति हो रही है। वहीं माफियाओ द्वारा पत्थरो के अवैध उत्खनन में विस्फोटक पदार्थो को भी उपयोग में ला रहे है। लेकिन खनिज विभाग द्वारा इस ओर किसी तरह की कार्यवाही करने से बचती आ रही है।

पहाड को तोड समतल भूमि में कर दिए तब्दील
ग्रामीणो के अनुसार क्षेत्र के खनन से जुडे लोगो द्वारा ग्राम पथरौडी एवं डोंगारिया कला मे अवैध रूप से पत्थरो का उत्खनन व परिवहन किया जाता है, जिसे क्षेत्र के आसपास संचालित क्रेशरो में पहुंचाकर खपाया जा रहा है। वहीं दिन भर बोल्डर से लोड दौडते वाहन पर खनिज विभाग द्वारा बिना कोई जांच किए  पहाडो का सीना छलनी करने में खुली छूट दे रखी गई है।
विस्फोट सामग्री का हो रहा उपयोग
खनिज माफियाओ द्वारा पत्थरो को तोडने के लिए विस्फोट सामग्री का उपयोग किया जा रहा है, जानकारी के अनुसार क्षेत्र के पथरौडी, निगवानी, कोठी, बिजुरी, राजनगर सहित आसपास का क्षेत्र में खनिज माफियाओ द्वारा बारुद एवं डेटोनेटर का प्रयोग किया जा रहा है, पत्थरो के खनन के कारण आसपास के क्षेत्र की शासकीय भूिम व वन भूमि से बडे पैमाने पर पत्थरो की चोरी  होने के कारण क्षेत्र खोखला हो गया है साथ ही पर्यावरण को भारी नुकसान पहुंच रहा है।
इनका कहना है
खनिज के अवैध उत्खनन एवं परिवहन पर लगातार कार्यवाही की जाती है। क्षेत्र मे अवैध क्रेशर संचालको को नोटिश जारी किया जाएगा।

राहुल शांडिल्य, खनिज निरीक्षक कोतमा 

अपहरण कर जबरन की शादी, मामला पंजीबद्ध

अनूपपुर थाना भालूमाडा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम लतार में निवास करने वाली 30 वर्षीय युवती को गांव के ही राजेन्द्र तिवारी द्वारा फोन पर धमकी देने तथा अपहरण कर दवाब बनाते हुए शादी कराने का मामला थाने पहुंचा। जहां शिकायत के आधार पर पुलिस ने राजेन्द्र तिवारी एवं उसके परिजन गणेश शर्मा, तारा शर्मा के खिलाफ  धारा 365, 366, 368, 354, 342, 506, 34 के तहत मामला पंजीबद्ध कर मामले की विवेचना प्रारंभ की जा रही है। पूरे मामले में सी.एल.विश्वकर्मा ने बताया कि युवती अपने परिजनो के साथ थाने पहुंच बताया कि राजेन्द्र तिवारी द्वारा 31 जनवरी को जबरदस्ती धमकाते हुए उसे अपने साथ इंदौर ले गया जहा बंधक बनाकर रखने के बाद अपने जीजा एवं दीदी के सहयोग आर्य समाज मे जबरन शादी करवाई गई। आरोपी राजेन्द्र तिवारी द्वारा शादी के बाद ज्यादती करने का प्रयास किया गया। युवती किसी प्रकार इंदौर से वापस अपने गांव लता पहुंच परिजनो से पूरी घटना बताते हुए 13 फरवरी को थाना भालूमाडा मे विभिन्न धाराओ के तहत रिर्पोट दर्ज कराई गई। 

स्वरोजगार मेले में 243 बैगा युवक युवतियों न कराया पंजीयन

पुष्पराजगढ़ में विशेष स्वरोजगार मेला का आयोजन संपन्न


अनूपपुर। मध्यप्रदेश शासन की मंशानुरूप जिले में निवासरत बैगा जनजाति के युवाओं को स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराने हेतु कलेक्टर अजय शर्मा तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत के.व्ही.एस.चौधरी के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में दीनदयाल अन्त्योदय योजना, म.प्र.राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा जिले के पुष्पराजगढ़ विकासखंड मुख्यालय में स्वरोजगार मेला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कुल 243 बैगा युवक युवतियों ने विभिन्न योजनाओं के माध्यम से स्वरोजगार करने हेतु अपना पंजीयन कराया। कार्यक्रम में पशुपालन, जिला उद्योग एवं व्यापार, उद्यानिकी, मत्स्य पालन, आदिवासी विकास विभाग के विभागीय प्रतिनिधियों के साथ-साथ, बैगा युवाओं को नि:शुल्क प्रशिक्षण प्रदान कर उनके स्वरोजगार एवं रोजगार स्थापना हेतु आईएलएफएस एवं एसआईएस के प्रतिनिधि उपस्थित थे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ के अध्यक्ष हीरा सिंह श्याम, विशिष्ट अथिति उपाध्यक्ष संतोष कुमार पांडेय उपस्थित रहे। स्वरोजगार मेला में जिला परियोजना प्रबंधक, आजीविका मिशन शशांक प्रताप सिंह, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ राजेन्द्र त्रिपाठी, जिला प्रबंधक आनंद शर्मा उपस्थित रहे। स्वरोजगार सम्मेलन का समन्वय आजीविका मिशन के जिला प्रबंधक-कौशल दशरथ झरिया के नेतृत्व में प्रभारी ब्लॉक प्रबंधक मंगलेश्वर सिंह, सदस्य सहयोग दल मोहम्मद तारिक, अर्चना बाजपेयी,रश्मि खान,तारादास साहू, सुरेश कारपेंटर, पंकज अग्रवाल द्वारा किया गया।

करपा के जंगल में पकडे गये वन्यप्राणीयो के शिकारी

औजार सहित वन विभाग ने किया गिरफ्तार
अनूपपुर वन परिक्षेत्र अहिरगवां के बीट करपा के कक्ष क्रमांक पीएफ 93 तनवानार जंगल में शिकार के उद्देश्य से जीआई तार, एक्सीलेटर वायर तार, रस्सी के साथ शिकार के फिराक में रहे। इस दौरान मुखबिर से सूचना मिलने पर परिक्षत्र अधिकारी शिवपूजन र्तिपाठी गस्ती दल के साथ स्थल पहुंचकर शिकार के लिए लगाये फंदे के साथ बैठे आठ शिकारियों को घेराबंदी कर पकडा गया। उनके पास से 12 नग नायलोन की रस्सी के बीच लगे क्लच वायर के फंदे, तीन नगर जीआई तार में एल्युमिनियम तार एवं क्लच वायर को फसाकर बनाया हुआ फंदा, बरछी,दो नग कुल्हाडी मौके से जप्त की गई। घटना की सूचना मिलते ही गस्तीदल द्वारा शिकारी लामू/बजारी अगरिया 45 वर्ष, गरीबा/बैसाखू बैगा वर्ष, बैसाखू/लालमन बैगा 5० वर्ष, देवसिंह/ तितरा सिंह गोड 42 वर्ष, समनू/राममिलन बैगा 39 वर्ष, धनीराम/सम्हर बैगा 29 वर्ष, भगवत/राममिलन बैगा 3० वर्ष एवं सजन सिंह/समनू सिंह गोंड 32 वर्ष सभी निवासी (लोहारिन टोला) करपा को गिरफ्तार कर शिकारियों के विरूद्ध वन्यप्राणी संरक्षण अधि.1972 की धारा 2,9,39, 5,51 एवं 52 के तहत प्रकरण दर्ज कर व्यवहार न्यायाधीश राजेंद्रग्राम के समक्ष प्रस्तुत किया गया। इस कार्यवाही दौरान बृजभान अडाली परि.सहा. करपा,देवेंद्र कुमार पाण्डेय परि.सहा. पडमनिया,वनरक्षक साविर्ती देवी, नफीस अहमद अंसारी, ओमप्रकाश धुर्वे, रणविजय सिंह, उमेश सरठिया एवं रामगरीब बैगा के साथ बीट के सुरक्षा श्रमिकों का योगदान उल्लेखनीय रहा।


तेलंगाना के उप-मुख्यमंत्री ने इंगांराजवि की कार्यप्रणाली को जाना

तेलंगाना सरकार ने केन्द्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय की स्थापना के लिए आईजीएनटीयू से मांगा सहयोग
अनूपपुर इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय की तर्ज पर तेलंगाना में प्रस्तावित केंद्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय की स्थापना हेतु विचार-विमर्श के लिए आए तेलंगाना के उप-मुख्यमंत्री कदियाम श्रीहरी ने छात्रों का आह्वान किया कि वे कठिन परिश्रम और नई तकनीक के सद्पयोग से अपने करियर को नई ऊंचाइयां तक पहुंचाएं। उन्होंने कहा कि कठिन परिश्रम का कोई विकल्प नहीं है और इसी की मदद से समाज में नई पहचान बनाई जा सकती है। केंद्र सरकार ने बजट में आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में अलग-अलग केंद्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय स्थापित करने के लिए बजट आवंटित किया है। इस बारे में इंगांराजवि की स्थापना से जुड़े शिक्षकों और कर्मचारियों से विचार-विमर्श और यहां आने वाली चुनौतियों के बारे में जानने के उद्देश्य से तेलंगाना राज्य सरकार की ओर से दो सदस्यीय दल इंगांराजवि का दौरा करने के लिए बुधवार को विश्वविद्यालय पहुंचा था। दल में उपमुख्यमंत्री कदियाम श्रीहरी और महबूबाबाद के सांसद प्रो.अजमीरा सीताराम नायक उपस्थित रहे। दोनों ने गुरुवार को विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों का दौरा किया और यहां छात्रों को प्रदान करने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। कुलपति प्रो.टी.वी.कटटीमनी ने जनजातीय छात्रों के सर्वागींण विकास के लिए उठाए जा रहे कदमों के बारे में जानकारी प्रदान की। दल ने विश्वविद्यालय के डीन और शिक्षकों के साथ भी विमर्श किया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय की ओर से श्रीहरी और प्रो.नायक को समारोह पूर्वक सम्मानित किया गया। श्रीहरी ने अपने संबोधन में दस वर्ष में विश्वविद्यालय की प्रगति को अतुलनीय बताया। उन्होंने शिक्षकों और छात्रों को अगले कुछ वर्षो में इसे दुनिया की सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालयों में शामिल करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने छात्रों से कहा कि वे इंटरनेट जैसी तकनीक का प्रयोग करके व्यावसायिक जीवन में नई ऊंचाइयों को प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि इसके लिए छात्र जीवन का सद्पयोग कर कठिन परिश्रम कर स्वयं के विषय में विशेषज्ञता प्राप्त कर समाज को इसका लाभ प्रदान करना होगा।
उन्होंने तेलंगाना का उदाहरण देते हुए कहा कि प्रदेश का गठन अभी होन के बावजूद यह देश में सबसे अधिक 16.5 जीडीपी वाला प्रगतिशील प्रदेश बन गया है, जिसका हैदराबाद मैट्रो शहर ग्लोबल हब के रूप में उभर के सामने आ रहा है। प्रस्तावित जनजातीय विश्वविद्यालय में जनजातीय छात्रों के लिए 70 प्रतिशत आरक्षण का सुझाव दिया। उन्होंने नए विश्वविद्यालय की स्थापना के लिए इंगांराजवि में अर्जित अनुभवों को अहम बताया। सांसद श्री नायक ने छात्रों से स्वयं को लक्ष्य पर केंद्रित कर स्वयं में निरंतर नए कौशल का विकास करने का आह्वान किया। उनका कहना था कि छात्र जीवन स्वर्णिम युग होता है जिसका सद्पयोग करके जीवन को सफलता के नए मुकाम तक पहुंचाया जा सकता है। इससे पूर्व सभी अतिथियों का स्वागत डीन (अकादमिक) प्रो. आलोक श्रोत्रिय ने किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. राहिल यूसुफ जई ने किया।


बुधवार, 14 फ़रवरी 2018

महादेव के जयकारे से गुंजयमान हुआ पवित्र नगरी अमरकंटक

 जिलेभर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया महाशिवरात्रि पर्व
अनूपपुर। जिलेभर में १४ फरवरी को हर्षोउल्लास के साथ महाशिवरात्रि पर्व मनाया गया। जहां शिवालयों में सुबह से ही शिव भक्तों ने भगवान शिव-पार्वती की विशेष पूजा अर्चना कर प्रसाद के भोग लगाए। इस मौके पर कुछ स्थानों पर विशेष भंडारे के साथ मेले का भी आयोजन किया गया। जबकि अमरकंटक में मां नर्मदा उद्गम कुंड में हजारों शिवभक्तों ने डुबकी लगाकर महादेव की जयकारे लगाए।
श्रद्धालुओ की उमडी भीड़
महाशिवरात्रि के अवसर पर ८ दिवसीय मेले के प्रथम दिन अमरकंटक नगरी शिव और नर्मदे हर की जयघोष से धर्मामयी हो गई, मानो महाशिवरात्रि पर साक्षात शिव अमरकंटक में अवतरित हुए हंै तथा उनकी दर्शन पूरी दुनिया उमड़ पड़ी। हालांकि पिछले तीन दिनों से बारिश के लगातार दौर बने रहने के कारण बुधवार को लोगो की भीड़ अधिक नहीं पहुंच सकी। लेकिन बुधवार की दोपहर धूप निकलने पर दूर-दराज के क्षेत्रों से हजारों की तादाद में भक्ताओं का जत्था हर हर महादेव शब्दों के साथ अमरकंटक पहुंचा रहा है।
शिव को जल अर्पण कर की पूजा अर्चना
वेदों के अनुसार महाशिवरात्रि के मौके पर शिव की पूजा-अर्चना करने से मानव को मोक्ष की प्राप्ती होती है। मान्यता यह भी है कि सृष्टि का प्रारंभ इसी दिन से हुआ था। पौराणिक कथाओं के अनुसार इस दिन सृष्टि का आरम्भ अग्निलिंग जो महादेव का विशालकाय स्वरूप है से उदय हुआ था। जबकि अन्य मान्यताओं में इसी दिन भगवान शिव का विवाह माता पार्वती के साथ हुआ था, की परम्पराओं में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी अमरकंटक नर्मदा सरोबर में हजारों श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाकर माता नर्मदा एवं शिव को जल अर्पण कर उनकी पूजा अर्चना की और सुख-समृद्धि के साथ अपने परिजनों की मनोकामना पूरी होने का वर मांगा।
नर्मदा उद्गम में भक्तो ने लगाई डुबकी
इस मौके पर भक्तों के आने तथा स्नान के बाद चल चढ़ाने का सिलसिला देर शाम तक चलता रहा। बताया जाता है कि अमरकंटक में महाशिवरात्रि के मौके पर बुधवार को लगभग २० हजार से अधिक शिवभक्तों ने मां नर्मदा उद्गम कुंड में स्नानकर पूजा अर्चना की। वहीं अमरकंटक मेले की व्यवस्थाओं में प्रभारी कलेक्टर जिपं सीईओ केवीएस चौधरी, पुलिस अधीक्षक सुशील जैन, एएसपी वैष्णव शर्मा ने मेले में विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया। और सुरक्षा व्यवस्थाओं सहित पार्किंग व्यवस्थाओं को बेहतर बनाए रखने के निर्देश दिए।
श्रद्धालुओ की सुरक्षा के लिए पुलिस रही मुस्तैद
जबकि अमरकंटक में प्रशासन द्वारा भीड़ एवं भगदड़ से बचाने के लिए सीसीटीवी कैमरे के साथ वॉच टॉवर का सहारा लिया गया। महिलाओं के साथ आम श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा 300 पुलिस जवानों के साथ महिला दस्ते को भी तैनात किया गया है। महाशिवरात्रि पर्व के मौके पर जिला मुख्यालय के शंकर मंदिर, रामजानकी मंदिर, तिपानी नदी स्थित शंकर मंदिर, बुढी माई मढिया मंदिर, ठाकुरबाबा धाम मंदिर सहित अन्य मंदिरों में सुबह से ही भक्तों की कतार लगी रही। जहां शिवभक्तों ने सोन, तिपान, व चंदास नदी में स्नानकर मंदिरों में जल चढ़ाकर पूजा अर्चना की। कई मंदिरों पर महाशिवरात्रि के अवसर पर भंडारा कार्यक्रम भी आयोजित हुआ।
भालूमाडा में किया गया विशाल भंडारा
भालूमाड़ा। भालूमाड़ा के अघोरी बाबा, हनुमान मंदिर, राम-जानकी मंदिर, अमन चौक, लाइन दफाई सहित अनेक मंदिरों में सुबह से ही श्रद्धालुओं ने भोलेनाथ के दर्शन कर पूजा-अर्चना किए। कुछ स्थानों पर विशाल भंडारे का आयोजन भी किया गया। जबकि ऐतिहासिक पाडंवकालीन नागवंशी गुफाओं के लिए प्रसिद्ध  केवई नदी तट स्थित शिवलहरा मंदिर धाम में महाशिवरात्रि का दो दिवसीय मेला प्रारंभ हुआ, जहां सुबह से ही लोग नदी में स्नान कर शिव को जल चढ़ाएं। यहां भारी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ रही। वहीं दूरदराज से मेला में आने वाले लोगों ने भी दर्शन कर पूजा-अर्चना किए। हालांकि इस वर्ष मेले की रौनक मौसम की वजह से कम रही, बारिश के कारण दुकानदार अपनी दुकानें नहीं लगाए व नहीं आए। बच्चों के विशेष मनोरंजन में एकाध झूले ही लग पाए। मेले में सुरक्षा के लिए भालू माड़ा पुलिस प्रशासन तैनात किया गया है। 
कोतमा में भगवान शिव जी की निकाली बरात
दुर्लभ संयोग से पड़े 2 दिवसीय महाशिवरात्रि का पर्व  14 फरवरी को बड़े ही भक्ति भाव से मनाया गया। सुबह से श्रद्वालुओं द्वारा भोले नाथ के मंिदरो में पहुंच विशेष पूजा अर्चना की गई। भक्तो द्वारा बेल, फूल, धतूरा, बेर, मदार के फूल लेकर शिव का अर्पण किया। इस दौरान जगह-जगह शिवजी का रुद्राभिषेक का आयोजन भी होता रहा। नगर के श्री गौरी शंकर मंदिर, बस स्टैंड परिसर, धर्मशाला मंदिर, विकास नगर, लहसुई कैम्प सहित ग्रामीण क्षेत्रों में भी भगवान भोले नाथ के जयकारो की गूंज बनी रही। ठाकुर बाबा धाम परिसर में सुबह से भंडारे का आयोजन किया गया, जहा श्रद्धालुओं द्वारा पूजा अर्चना के बाद प्रसाद ग्रहण किया गया। इसके पूर्व श्री गौरी शंकर शिव ंमंदिर समिति द्वारा भोलेनाथ की बारात निकाली गई। जिसमें भूत, पिशाच, भालू, बंदर की वेश-भूषा की बाराती में नगरवासी शामिल होकर नगर भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान जगह-जगह बारात का पुष्पवर्षा के साथ स्वागत किया गया। वहीं नगर बस स्टैंड में सुप्रसिद्ध गायिका शहनाज अख्तर के द्वारा रात्रि 9 बजे से भव्य देवी जागरण गीत गाए गए।   
जैतहरी में गूंजा जयघोष के नारे

महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर नगरीय क्षेत्र सहित आसपास के शिवमंदिरों में भक्तों द्वारा शिव-पार्वती की विशेष पूजा अर्चना की जा रही है। पूजा के दौरान मंदिरों के बजते घंटे तथा हर-हर महादेव की जयघोष से पूरा क्षेत्र गुजांयमान बना हुआ है। जबकि वार्ड 3 में स्थापित सिद्धबाबा डोंगरिया में भव्य मेला बीते 2५ वर्षो से लगातार लग रहा है। जिसे लेकर इस वर्ष भी नगर परिषद जैतहरी द्वारा मेले का आयोजन किया गया है। इसके अलावा नगर के देवी मंढिया हरे राम मंदिर, सत्यनारायण मंदिर, शारदा मंदिर, लाइनपार छीन्दी माता मंदिर सिवनी आदि देव स्थलों पर श्रदालुओ द्वारा शिवलिंग पर जलभिषेक विधि विधान से पूजा अर्चना की जा रही है।  

अभियोजन के प्रशिक्षण हेतु संभागीय कार्यशाला 17 को

अनूपपुर। अभियोजना जिला मीडिया प्रभारी राकेश पांडेय ने बताया कि १७ फरवरी को कलेक्ट्रेट परिसर अनूपपुर में वृहद अभियोजन प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन अभियोजन संचालनालय भोपाल के निर्देशानुसार किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य अभियोजन अधिकारियो के कार्य में सुधार और दक्षता संवर्धन है। उल्लेखनीय है कि कुछ वर्षो में राज्य शासन द्वारा रेग्युलर कैडर के अभियोजन अधिकारियो की महती जिम्मेदारी सौपते हुए सभी महत्वपूर्ण गंभीर मामलो में पैरवी करने का अधिकार प्रत्योजित किया गया है, जिसके लिए अभियोजन अधिकारियो की व्यवसायिक दक्षता के संवर्धन का प्रयास किया जा रहा है, यह संभागीय स्तर की कार्यशाला है जिसमें संभाग के जिला शहडोल, उमरिया और अनूपपुर के सभी अभियोजन अधिकारीगण भाग लेगे, इसके पहले इस प्रकार की कार्यशाला संभागीय मुख्यालय शहडोल और उमरिया में आयोजित हो चुके है। इस बार यह आयोजन जिला अधिकारी रामनरेश गिरी के मेजवानी में जिला अनूपपुर में आयोजित हो रही है, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिला एवं सत्र न्यायाधीश अनूपपुर होगे और अन्य विशिष्ट अतिथिगणो में कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक की गरिमामयी उपस्थिति रहेगी। प्रशिक्षताओ की सूची में न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी वारीन्द्र कुमार तिवारी, इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय के प्रोफेसर अशोक श्रोत्रिय, वन मंडलाधिकारी प्रियाशी सिंह, पुलिस अधीक्षक सुनील जैन, उपसंचालक अभियोजन विश्वजीत पटेल होगे। 

सड़क निर्माण दे रहा दुर्घटनाओ को निमंत्रण, अनूपपुर - जैतहरी मार्ग में चलना हुआ मुश्किल


अनूपपुर। लोक निर्माण विभाग और ठेकेदार की मिलीभगत से  जैतहरी अनूपपुर सड़क का निर्माण समय अवधि पूरा होने के बाद भी अधूरा है विभाग के व्दारा ठेकेदार को बार बार समय अवधि बढ़ाकर उसे फायदा पहुंचाया जा रहा है। विगत दो वर्षाे  से तिरूपति विल्डकॉन कंपनी द्वारा सडक निर्माण कार्य कराया जा रहा है,तीन दिनो से हो रही बेमौसम बरसात में पूरे निर्माण कार्य की पोल खोल दिया है। इस मार्ग में वाहन क्या पैदल चलना मुश्किल हो गया है। दोनो ओर लगभग २ फिट कीचड होने से पैदाल चलना  तो मुश्किल है वाहन भी ठीक ढंग से नही चल पा रहे है। पुल के ऊपर गंदा पानी जमा हुआ है, जिसके चलते मंदिर आने-जाने वाले को मुसीबत का सामना करना पड रहा है। जबकि इस सड़क को दो वर्ष पूर्व निर्माण कार्य पूर्ण हो जाना चाहिये था किन्तु लोक निर्माण विभाग और ठेकेदार की मिलीभगत से अब तक पूर्ण नही हो सका जिस कारण से लोगो को परेशानियो का सामना करना पड रहा है। तीन दिनो की बारिश ने ठेकेदार कामो कि पोल खोल दी।

बाइक से जा रहा युवक डंफर में घुसा, मौके पर मौत

जैतहरी। जैतहरी थाना से ८ किलोमीटर धनगंवा गांव के समीप कल्लू ढाबा के पास मंगलवार १३ फरवरी की रात ९.३० बजे बाइक से भालूमाड़ा जा रहा युवक ३५ वर्षीय राजू खटिक पिता प्रेमसिंह खटीक सड़क किनारे खड़ी डम्फर के पीछे बाइक सहित घुस गया, जहां इस घटना में उसकी मौत मौके पर हो गई। घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा तैयार कर बुधवार की सुबह पीएम उपरांत परिजनों को सौंप दिया। मृतक युवक भालूमाड़ा अपनी मौसी की लड़की की शादी में शामिल होने शहडोल पुरानी बस्ती वार्ड २९ से भालूमाड़ा जा रहा था। पुलिस के अनुसार युवक राजू खटिक अपने मित्र सोनू नामदेव से बाइक लेकर आ रहा था। जहां धनगंवा गांव के पास संचालित ढाबा के पास तेज रफ्तार में दौड़ रही बाइक खड़ी डम्फर के नीचे घुस गया, इसमें युवक के सिर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। 

विभागीय विकास प्रदर्शनियां रहीं जन आकर्षण का केन्द्र


अनूपपुरमहाशिवरात्रि पर्व पर पवित्र नगरी अमरकंटक में लगने वाले 8  दिवसीय मेले में विभिन्न विकास विभागों द्वारा छायाचित्र प्रदर्शनी लगाई गई थी। विकास प्रदर्शनियों का जिला पंचायत अध्यक्ष रूपमती सिंह, आयुक्त शहडोल संभाग रजनीश श्रीवास्तव, प्रभारी कलेक्टर के.व्ही.एस. चौधरी, पुलिस अधीक्षक सुनील जैन, अपर कलेक्टर डॉ. आर.पी. तिवारी, नगर परिषद अमरकंटक की अध्यक्ष प्रभा पनाडिय़ा ने अवलोकन किया। इस अवसर पर नगर परिषद अमरकंटक के उपाध्यक्ष राम गोपाल तिवारी, एसडीएम पुष्पराजगढ़ बालागुरु के., अति. पुलिस अधीक्षक वैष्णव शर्मा, नगर परिषद अमरकंटक के पार्षदगण, मुख्य नगरपालिका अधिकारी अमरकंटक सुरेन्द्र सिंह उइके, मुख्य नगरपालिका अधिकारी पसान अजय श्रीवास्तव, एसडीओपी मलखान सिंह, आर्मो सहित गणमान्य नागरिक, जनप्रतिनिधि तथा पत्रकार उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त मेले में आने वाले देश के विभिन्न क्षेत्रों से आए पर्यटकों ने विकास प्रदर्शनी के अवलोकन में गहरी रुचि दिखाई। मेले में प्रमुख रूप से स्वास्थ्य विभाग, प्रदूषण नियंत्रण मंडल इकाई शहडोल, जनसंपर्क, किसान कल्याण तथा कृषि विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, उद्यानिकी विभाग, आयुष विभाग, पशुपालन विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा प्रदर्शनी लगाई गई है। 

विशेष जनजाति (बैगा) हेतु स्वरोजगार मेला का आयोजन पुष्पराजगढ़ में 15 फरवरी को

अनूपपुर। समन्वित आजीविका कार्यक्रम अंतर्गत रोजगारोन्मुखीकरण प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री की मंशानुसार जिला प्रषासन के सहयोग से जिले मेें विषेष जनजाति(बैगा) को अधिकाधिक स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से स्वरोजगार मेले का आयोजन 15 फरवरी को जनपद पंचायत परिसर पुष्पराजगढ में किया जा रहा है। स्वरोगार मेला में जिला प्रशासन से व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, आदिवासी विकास विभाग, बैगा विकास अभिकरण, कृषि विभाग, उद्यानिकी विभाग, पशुपालन विभाग, मत्स्य पालन, खादीग्रामोद्योग, हथकरघा, आजीविका मिशन आदि विभागों के माध्यम से संचालित योजना से स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराये जावेगेें। साथ ही आई एल एण्ड एफ एस अनूपपुर द्वारा बेल्डर, फिटर एवं औद्योगिक सिलाई मशीन आपरेटर तथा एसआईएस अनूपपुर द्वारा स्क्यिुरिटी गार्ड प्रशिक्षण एवं नियोजन हेतु चयन किया जावेगा। इच्छुक युवक युवतियां आवष्यक दस्तावेज जैसे शैक्षणिक योग्यता प्रमाणपत्र, आधार कार्ड, बीपीएल कार्ड, पासपोर्ट फोटो ग्राफ आदि के साथ उपस्थित होकर स्वरोजगार के अवसर का लाभ उठावें।

नशा मुक्ति अभियान में रैली निकाल ग्रामीणो को किया गया जागरूक

अनूपपुर। जनपद पंचातय पुष्पराजगढ़ अंतर्गत ग्राम पंचायत करौंदी में ग्रामीणो को नशामुक्ति करने के लिए गांव में रैली निकाल अभियान चलाया गया। जिसमें रैली के माध्यम से ग्रामीणो को समझाईश दी गई तथा नशा से संबंधित पदार्थो की बिक्री पर रोक लगाने संबंधिी नारे लगाए गए। वहीं नशा मुक्ति अभियान में कोलई राम चंद्रवंशी, छोट भैना, सत्य प्रसाद चंद्रवंशी द्वारा रैली का नेतृत्व किया गया। रैली में अनेक चंद्रवंशी, रघुनंदन चंद्रवंशी, जगदीश आदित सैकडो की तादाद में सहभागिता निभाई। वहीं रैली की पश्चात हनुमान मंदिर प्रांगण में महरा समाज विकास संगठन ग्राम इकाई समिति का गठन किया गया जिसमें निम्र पदाधिकारियो का चयन किया गया। जिसमें सर्व सम्मति से कोलई राम चंद्रवंशी को संरक्षक के रूप में चयन करने के साथ ही अध्यक्ष सत्यप्रसाद चंद्रवंशी, उपाध्यक्ष  जगदीश प्रसाद, सचिव छोटकौना प्रसाद, सह सचिव पुरूषोत्तम, कोषाध्यक्ष अनेक चंद्रवंशी को बनाया गया। 

मंगलवार, 13 फ़रवरी 2018

साजिशन हो रहा संभागीय संगठन मंत्री पर हमला भाजपा में आन्तरिक कलह उफान पर

शहडोल / भारतीय जनता पार्टी के संभागीय संगठन मंत्री संतोष त्यागी को क्या साजिश के तहत निशाना बनाया जा रहा है ? जिस तरह से छोटी छोटी बेसिर पैर की बातों को तूल देकर संगठन मंत्री के विरुद्ध माहौल बनाया जा रहा है ,लोगों को त्यागी के पूर्व वर्ती मनोज सरैया का कार्यकाल याद आ गया। उस वक्त भी संभाग में भाजपा के एक गुट पर सरैया के विरुद्ध माहॊल बनाने व उन्हें हटाने की योजना पर कार्य करने के आरोप लगे थे। जबकि चुनावी एवं अनुशासन के नजरिये से सरैया का कार्यकाल सफल माना गया था।
शहडोल लोकसभा उपचुनाव मे जैतहरी मे संगठन को मजबूती देने वाले संतोष त्यागी को संभागीय संगठन मंत्री बनाया गया। उनके मार्ग दर्शन में अमरकंटक, बिजुरी, कोतमा,शहडोल, पाली नगरीय निकाय चुनाव जीते तो पसान- जैतहरी हारे। बांधवगढ़ विधानसभा तथा शहडोल उपचुनाव मे विजय पाने के बाद आगामी महीनों मे धनपुरी, अनूपपुर नगरीय निकाय तथा विधानसभा चुनाव जीतना बडी चुनॊती होगी। संगठन के हितों को लेकर अपेक्षाकृत सख्त त्यागी की कार्यशैली उनकी भाषाशैली के कारण विवादास्पद रही है। कहीं यह संगठन की ताकत बनी तो कुछ जगहों पर कार्यकर्ताओं की नाराजगी का कारण बन गयी।
मण्डल स्तर पर कार्यकर्ताओं से सीधा संपर्क रखने वाले त्यागी सुबह से देर रात्रि तक कार्य करने, क्षेत्र मे निरंतर दॊरे के लिये जाने जाते हैं।लेकिन जिस तरह के आरोप उनपर लगे,वे पार्टी जन्य ही थे।  त्यागी की कडक शैली से पार्टी के क्षत्रपों की जडें हिलने,नये कार्यकर्ताओं के आगे आने से योजनाबद्ध तरीके से विवाद खडा किया गया। आन्तरिक सूत्र इसे एन्टी ब्राम्हण लाबी की करतूत करार देते हैं। जानकारों का मानना है कि विधानसभा चुनाव से पूर्व ऐसे विवाद इस लिये खडे किये जाते हैं, ताकि अपना दबदबा स्थापित रखा जाए। संभाग की एकमात्र सामान्य सीट पर नये चेहरे की तळाश, जिला संगठनो- नगरीय चुनाव मे दर किनार किये गये स्थापित नेताओं की संलिप्तता को विवाद का कारण माना गया है। पार्टी के प्रदेश पदाधिकारियो को विवाद में घसीटने की कोशिश हो तो किसी को आश्चर्य नही होगा। पार्टी के समक्ष २०१८-१९ का चुनाव बडा लक्ष्य है। उससे पूर्व अनुशासनहीनता,गुटबाजी से हो रहे नुकसान को रोकना बडी चुनॊती है।

कलयुगी शराबी पुत्र ने की मां और पत्नी पर किया हमला मां की मौत, पत्नी गंभीर, गिरफ्तार

अनूपपुर। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले के कोतवाली अंतगर्त ग्राम जमुड़ी के खेरवारटोला में शराब के नशे में 32 वर्षीय कलयुगी बेटे ने अपनी मां और...