https://halchalanuppur.blogspot.com

शुक्रवार, 9 फ़रवरी 2018

समाधान एक दिन के पांचवें दिन 85 हितग्राहियों को तत्काल सेवा का मिला लाभ



अनूपपुर। प्रदेश सरकार द्वारा जिले में भी पॉयलेट प्रोजेक्ट के रूप में 5 फरवरी से समाधान एक दिन सेवा का शुभारंभ किया गया, जिसका लाभ आज भी आवेदकों को मिला। लोक सेवा केन्द्र में आज 85 हितग्राहियों को तुरन्त लाभ मिला। उन्हें खसरा, खतौनी,आय,निवास एवं नक्शे की प्रतियां उपलब्ध कराई गई हैं। आज समाधान एक दिन सेवा के तहत संतोषी विश्वकर्मा ग्राम धिरौल,ज्योति राठौर अनूपपुर, लाल सिंह,एस.के.सोनी ग्राम बकेली,महेश प्रसाद देवरी, लक्ष्मी पसान,संतोष मे$िडयारास,रम्भी कोलमी,महावीर बकेली, बब्बू बर्री,अग्निहा पाली,ओमकार यादव ,अशोक चकेठी, संतोष कुमार परसवार, अशोक सकरिया, रामदयाल मानपुर आदि की समस्याओं का तत्काल निराकरण किया गया। इस कार्य के लिए आज परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास नलिनी आठिया को कलेक्टर द्वारा प्राधिकृत अधिकारी नियुक्त किया गया था। इस कार्य को अमली जामा पहनाने में लोक सेवा केन्द्र अनूपपुर के प्रबंधक मनोज सोनी, कार्यालय सहायक (लोक सेवा प्रबंधन विभाग) बाबूराम सिंह राठौर,कम्प्यूटर ऑपरेटर राजेश राठौर,सूरज विश्वकर्मा, दीपक, रतन सिंह मरावी, अधिवक्तागण ने अपनी प्रमुख भूमिका निभाई।

अतिकम वजन के बच्चों का स्वास्थ्य जॉच शिविर संपन्न



अनूपपुर। एकीकृत बाल विकास सेवा व स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त प्रयास से ७ फरवरी को जिला चिकित्सालय में अतिकम
वजन के बच्चों के स्वास्थ्य जॉच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे परियोजना के अतिकम वजन के बच्चे व उनके पालक सम्मिलित हुये। शिविर मे सिविल सर्जन डॉ. परस्ते व अन्य डॉक्टर्स के द्वारा बच्चों की स्वास्थ्य जॉच की गई व आवश्यक दवाये नि:शुल्क उपलब्ध करायी गई। इन्हीं बच्चों की रक्त जॉच भी कराई गई। एनआरसी प्रभारी आरती सिंह द्वारा बच्चों का वजन व ऊॅचाई आदि लेकर एनआरसी हेतु चिन्हित किये गये। शिविर मे ४३ बच्चे लाभान्वित हुये। आरती सिंह द्वारा बच्चों के पालको को पोषण परामर्श दिया गया, ताकि कुपोषण को कम किया जा सके। शिविर का आयोजन मुख्य चिकित्सा एवं स्वा.अधिकारी डॉ.आर.पी.श्रीवास्तव, जिला कार्यक्रम अधिकारी मंजूलता सिंह, परियोजना अधिकारी नलिनी आठिया के मार्गदर्शन में किया गया व दोनो विभाग के स्टॉफ का सहयोग रहा।

मारपीट करने वाले आरोपी को कारावास की सजा



भालूमाड़ा। भालूमाड़ा थाना के छुलकाटोला में २६ मई २००२ की रात १० बजे नारद गिरी द्वारा सतनी बाई एवं बलप्रसाद को लाठी डंडा से पिटाई कर गम्भीर रूप से घायल करने तथा थाने में दर्ज मामले में ७ फरवरी को कोतमा अपर न्यायालय के जेएमएफसी नितेन्द्र सिंह तोमर ने आरोपी नारद गिरी को एक वर्ष की कारावास तथा ५०० रूपए अर्थदंड की सजा सुनाई है। जिला लोक अभियोजन अधिकारी के अनुसार रात के दौरान नारद ने घटना को अंजाम दिया था। जिसमें दोनों घायल को गम्भीर हालत में उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वहीं भालूमाड़ा पुलिस ने आरोपी नारद के खिलाफ धारा २९४, ३२३, ३२५, ५०८ के तहत मामला दर्ज कर विवेचना उपरांत न्यायालय में प्रस्तुत किया था।

राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन १० फरवरी को



अनूपपुर। जिला मुख्यालय तथा तहसील मुख्यालय कोतमा एवं राजेन्द्रग्राम न्यायालय परिसर में राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के निर्देशानुसार एवं म०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के आदेशानुसार शनिवार १० फरवरी को नेशनल लोक अदालत का शुभारंभ प्रात:१०.३० बजे जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं जिला न्यायाधीश रवि कुमार नायक के द्वारा किया जायेगा। उक्त राष्ट्रीय लोक अदालत में अनूपपुर, कोतमा एवं राजेन्द्रग्राम के न्यायालयों में विचाराधीन समझौता योग्य समस्त दाण्डिक, सिविल, विविध, मोटर दुर्घटना दावा,विद्युत अधिनियम,नगर पालिका,नगर परिषद्, नगर पंचायत, बैंकों, प्रीलिटिगेशन इत्यादि के प्रकरणों का निराकरण आपसी सुलह और समझौते द्वारा किया जायेगा। जिला विधिक सहायता अधिकारी जीतेन्द्र मोहन धुर्वे ने बताया कि लोक अदालत में अधिक से अधिक प्रकरणों का निराकरण संभव हो, इसके लिये अनूपपुर में ०४, कोतमा में ०३ एवं राजेन्द्रग्राम में ०२ खण्डपीठों को गठन किया गया है। उक्त खण्डपीठों के समक्ष न्यायालय के लंबित प्रकरणों के साथ ही प्रीलिटिगेशन के तहत नगर पालिका परिषद एवं विद्युत विभाग के प्रकरण भी रखे जायेंगे, जिनमें नियमानुसार जलकर, सम्पत्तिकर एवं विद्युत बिलों के सरचार्ज में छूट प्रदान की जायेगी। पक्षकारों को जिला न्यायालय आने पर उन्हें होने वाली परेशानी को देखते हुये उनकी सहायता हेतु हेल्प डेस्क की व्यवस्था की गयी है। पक्षकारों से समझौता योग्य प्रकरणों का निराकरण राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से कराने हेतु अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने की अपील की गयी है।

कांग्रेस सेवादल के पदाधिकारियों एवं चुनावी कार्ययोजना की घोषणा



अनूपपुर। प्रदेश मे वर्ष २०१८ मे होने वाले विधानसभा एवं वर्ष २०१९ में होने वाले लोकसभा आम चुनाव  को दृष्टिगत रखते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गॉधी की मंशा के अनुरूप सेवादल के राष्ट्रीय मुख्य संगठक महेन्द्र जोशी के दिशा निर्देशन एवं प्रदेश सेवादल मुख्य संगठक योगेश यादव की सहमति से अनूपपुर जिला कांग्रेस सेवादल के मुख्य संगठक डॉ०एहसान अली अंसारी द्वारा जिले में कांग्रेस सेवादल के सक्रिय, पूर्णकालिक सेवा दे सकने वाले कांग्रेस कार्यकर्ताओ को सेवादल मे जवाबदारी सौपी गई है वही सभी ब्लाक इकाइयों में सेवादल के नये ब्लाक मुख्य संगठको एवं महिला संगठको की नियुक्ति की गयी है, जिन्हे ३० जनवरी को प्रशिक्षण देकर पदभार ग्रहण कराया गया। कांग्रेस सेवादल के जिला पदाधिकारियो की कार्यकारिणी में जिला महिला संगठक भाग्यवती सिंह, जिला कमेटी में ५ संगठक बनाये गये है जिसमें नरेश कुमार शर्मा भालूमा$डा धना सिंह परस्ते परसवार, पुरूषोत्तम लाल कन्नौजिया पुष्पराजग$ढ रमेश प्रसाद चौधरी अनूपपुर एवं रामाधार सिंह राजनगर वही २० संगठन मंत्री में शीतल प्रसाद चौधरी उमनिया राम खेलावन पाण्डेय बदरा गेंदा सिंह मरावी पडरी, ताज मोहम्मद राजनगर, महेश राठौर पाटन बाबूलाल प्रजापति अनूपपुर संतोष राठौर बर्री रघुबर पटेल पसला घनश्याम मिश्रा भाद, राममणि पटेल बिजुरी, लक्ष्मी नारायण तिवारी जैतहरी, सौरभ लोधी जमुना, मो० नफीस भालूमा$डा संजय दुबे सिघौरा, बृजराज जोगी कोदैली तीरथ पटेल बम्हनी, ललतेश सिंह मौहरी कल्याण सिंह लीलाटोला टूमन सिंह मराबी  कोइलारी डीलन सिंह करपा उर्मिला सिंह, गंगी बाई, प्रेमवती पासी परसवार रूकमणि बाई कोल मेडियारास है। जिले में ५ प्रशिक्षक बनाये गये है जिसमे राजेन्द्र मिश्रा खांडा, दादूराम पटेल सकरिया डॉ श्याम सुन्दर वर्मा परसवार, रत्नी बाई परसवार, उर्मिला सिंह भंगहा साथ ही विभिन्न विभागो में ९ संयोजक बनाये गये है प्यारेलाल सेन मेडियारास को प्रशिक्षण थ्योरी पाठ्यक्रम विभाग, लक्ष्मीचन्द्र जैन अमरकंटक को रचनात्मक कार्यक्रम विभाग, हेलेना तिर्की ताराडंाड को महिला बाल विकास विभाग, रूपन राव अनूपपुर को कांग्रेस कार्यक्रम व्यवस्था विभाग, जुगुल किशोर पटेल दुलहरा कला एवं सांस्कृतिक विभाग, बिजय कुमार सोनी मेडियारास को कार्यालय प्रबंधन विभाग,चन्द्रभूषण त्रिपाठी अनूपपुर, प्रेम अग्रवाल अनूपपुर को प्रकाशन विभाग का संयोजक, अब्दुल लतीफ संजयनगर आपदा राहत विभाग, रमजान मुबारक मेडियारास को सूचना तथा समन्वय विभाग का दायित्व सौपा गया है वहीं सहायक संयोजको में प्यारेलाल केवट दैखल, गुलाब पटेल पिपरिया, लमरू सिंह खम्हरिया,रामसिंह अमिलिहा तिकलधारी कोल मेडियारास, मो०अनीश धिरौल बीरेन्द्र सिंह पडमनिया, नानशाय सिंह भंगहा, शंकर सिंह कपरिया विष्णू सिंह राठौर जैतहरी घनश्याम सिंह पटना राम प्रकाश मिश्रा अनूपपुर  बुद्दन बाई परसवार को जिले में सहायक संयोजक के रूप में नियुक्ति कर उत्तरदायित्व सौपा गया है।
चुनावी कार्ययोजना घोषित 
जिले में कांग्रेस सेवादल की चुनावी कार्ययोजना तैयार कर विभिन्न चरणों में कार्यक्रम किये जाने की घोषणा की है।  कोतमा, अनूपपुर एवं पुष्पराजग$ढ विधानसभा क्षेत्रो में कांग्रेस सेवादल के प्रभारी नियुक्ति किये गये है। जिसमें  नरेश कुमार शर्मा कोतमा, धना सिंह परस्ते अनूपपुर एवं पुष्पराजग$ढ विधानसभा क्षेत्र में पुरूषोत्तम लाल कन्नौजिया को प्रभारी बनाया गया है। प्रभारी अपने प्रभार वाले विधानसभा क्षेत्रो में जमीनी स्तर पर कांग्रेस सेवादल का संगठन तैयार करायेगें। सेवादल के जिला पदाधिकारियों को १० पोलिंग बूथ का प्रभारी एवं ब्लाक स्तर के पदाधिकारियों को ५-५ पोलिंग बूथो का प्रभार सौपा गया है। जो प्रथम चरण में फरवरी माह में पूरा किया जायेगा। दूसरे चरण में जमीनी स्तर पर तैयार बूथ लेबल तक के कार्यकर्ताओं का एक दिवसीय विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन एवं प्रशिक्षण शिविर का आयोजन फरवरी माह के अंतिम सप्ताह में पूरा किया जायेगा। तीसरे चरण में मण्डलम कमेटियों के गठन की योजना बनायी गयी है। जिसमें २५ से ३० मतदान केन्द्रो के अंतर्गत एक मण्डलम कमेटी बनायी जायेगी। वही १०-१० पोलिंग बूथ के बीच मे एक सेक्टर कमेटी बनायी जावेगी। तथा मण्डलम स्तर पर सम्मेलन आयोजित करने की योजना बनायी गयी है। चौथे चरण मे गांव -गांव चलो, घर-घर चलो अभियान चलाया जाकर प्रत्येक पोलिंग बूथो में मण्डलम एवं सेक्टर कमेटी के सदस्येा के सहयोग से  आजादी से लेकर आज तक कांग्रेस पार्टी की उपलब्धियो के बारे में व्यापक प्रचार-प्रसार किया जावेगा। पॉंचवे चरण में प्रत्येक पोंलिंग बूथ से चयनित ५ सेवादल के शिक्षित होनहार, संगठन मे समय दे सकने वाले लोगो का चयन कर सेवादल का प्रशिक्षण शिविर के माध्यम से उन्हे बूथ स्तर पर कार्य करने के संबंध में प्रशिक्षित किया जावेगा।

इंगांराजवि के 13 टूरिज्म मैनेजमेंट छात्रों को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर नौकरियां



अमरकटंक (अनूपपुर)। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय अमरकटंक के टूरिज्म मैनेजमेंट विभाग के 13 छात्रों को प्रमुख कंपनियों ने शानदार पैकेज पर नौकरियां प्रदान की हैं। अधिकांश छात्रों को यह अवसर दिल्ली स्थित कंपनियों की ओर से प्रदान किया गया है जो अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कार्यरत हैं। इस प्रकार विभाग ने सभी छात्रों के लिए नौकरी सुनिश्चित कर 100 प्रतिशत प्लेसमेंट प्रदान किया है। विभागाध्यक्ष डॉ. जितेंद्र मोहन मिश्रा ने बताया कि विभाग के 15 में से 13 छात्रों ने प्लेसमेंट के लिए स्वयं का पंजीकरण कराया था जिनमें सभी को किसी न किसी कंपनी में नौकरी मिल गई है। इसमें सबसे अधिक 1.80 लाख प्रतिवर्ष का पैकेज ग्लिंप्सिज हॉलीडेज की और से सुनील कुमार साहू और अरेबियन नाइट्स टूर्स की ओर से अब्दुल वाहिद को दिया गया है। इनके अतिरिक्त जेनियम हॉलीडेज की ओर से रेखा सिंह राठौड, पूजा गुप्ता और अतीका जबी को, ग्रीट हॉलीडेज की ओर से पंच बहादुर सिंह, लवली साहू, दिव्या भारती, चाजेश धुर्वे और रिचुअल हॉलीडेज की ओर से प्रियंका महतो, नीरज कुमार वर्मा, कमलेश्वरी धुर्र्वे, देवेंद्र कुमार परस्ते को ऑफर दिए गए हैं। इनमें से अधिकांश छात्र आर्थिक रूप से पिछ$डे परिवारों के हैं जिनके अभिभावकों ने उन्हें निरंतर प्रोत्साहित कर सफल बनने में अहम योगदान दिया।
इन सभी छात्रों को शुक्रवार को समारोहपूर्वक कुलपति प्रो.टी.वी कटटीमनी ने नियुक्त पत्र प्रदान किए। इस अवसर पर उन्होंने छात्रों से कैंपस से कॉरपोरेट तक की यात्रा में अर्जित किए गए ज्ञान का व्यावहारिक उपयोग कर इंडस्ट्री में स्वयं की अलग पहचान बनाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि सफलता सिर्फ मेहनत के पथ पर अग्रसर होकर ही प्राप्त की जा सकती है इसके लिए कोई और शॉर्टकट नहीं है। कार्यक्रम में प्रो. एस.एस. भदौरिया, प्रो.संपदा कुमार स्वाइन, प्रो.एस.के.बराल, रोहित रविंद्र बोरलिकर,डॉ.ज्ञानेंद्र जौहरी सहित ब$डी संख्या में शिक्षक और छात्र उपस्थित थे।

गुरुवार, 8 फ़रवरी 2018

17 दुकानों में बिना सील के माप तौल रखने पर वसूला गया जुर्माना

अनूपपुर व्यापारिक प्रतिष्ठानों में माप तौल विभाग ने सधन निरीक्षण कर व्यापारिक प्रतिष्ठानों के माप तौल करने वाली सम्रगीयो को जांचा जिन पर सही नही पाये जाने पर जुर्माने की कार्यवाही की। जिलेभर में व्यापारिक प्रतिष्ठानों में माप तौल और व्यवसाय के सत्यापन और नवीनीकरण के निरीक्षण को लेकर ७ फरवरी को बिजुरी नगरीय क्षेत्र सहित 8 फरवरी को अनूपपुर नगरीय क्षेत्रों में सघन जांच अभियान चलाया गया। जिसमें माप तौल निरीक्षक एस.के.निगम,हुजैफा शाकिर, संतोष कुमार मिश्रा एवं विजयलाल यादव द्वारा एक सैकड़ा से अधिक दुकानों की जांच पड़ताल की गई। जिसमें बिजुरी और राजनगर क्षेत्र के 17 दुकानों में बिना सील के माप तौल से जुड़े वाट, मशीन तथा दस्तावेजों के सत्यापन व नवीनीकरण कार्य नहीं कराने पर 55 हजार 300 रूपए का चालान काट, समन शुल्क वसूल किए। जिसे राजस्व खाते में जमा किया गया। वहीं 8 फरवरी को निरीक्षण टीम ने अनूपपुर स्थित सब्जी मंडी बाजार का निरीक्षण किया, जिसमें लगभग सभी दुकानों में पाए गए वाट, मशीन और दस्तावेज सही पाए गए। निरीक्षक एस.के.निगम के अनुसार कम अमले के कारण जांच पड़ताल का कार्य एकतरफ से पूर्ण नहीं हो पाता। वहीं अनूपपुर और शहडोल के प्रभार के कारण सप्ताह में दो-तीन दिनों की जांच प्रक्रिया पूरी हो पाती है। लेकिन आगामी 13-14 फरवरी से नियमित जांच पड़ताल का अभियान चलाया जाएगा। 

समाधान एक दिन के चौथे दिन भी हितग्राहियों को तत्काल सेवा का मिला लाभ


  • अनूपपुर। प्रदेश सरकार द्वारा जिले में पॉयलेट प्रोजेक्ट के रूप में ८ फरवरी को आवेदकों को सरलता से मिला। लोक सेवा केन्द्र अनूपपुर में ६८ हितग्राहियों को तुरन्त लाभ मिला। उन्हें खसरा, खतौनी,नक्शे,आय एवं निवास की प्रतियां उपलब्ध कराई गई हैं। समाधान एक दिन सेवा के तहत पदाभिहित अधिकारी जगदीश नापित,विकासखंड शिक्षा अधिकारी अनूपपुर नोडल अधिकारी नियुक्त किए गये थे। श्री नापित द्वारा बताया गया कि सभी आवेदनों को समय-सीमा में ही निराकरण की कार्यवाही पूर्ण कर ली गई है। समाधान एक दिन का लाभ पाने वाले हितग्राही ओमप्रकाश छोहरी, शंकर मौहरी,महेश प्रसाद सोनी केल्हौरी, डमरू पटेल मेडियारास,ईश्वरदीन दूधमनिया,महेश प्रसाद चचाई, महावीर गुप्ता बम्हनी, पूरन सिंह छोहरी, भूपेन्द्र छोहरी,राजकिशोर सकरिया,देवकरण पटेल,सकरिया,दादूराम चटुआ,जगेश्वर, बेला  रोशनी रजक बेला आदि रहे। 

आदिवासी के पीएम आवास को एसईसीएल प्रबंधन ने तोडा, हुई शिकायत

 अनूपपुर गोंड समाज महासभा कमेटी के उपाध्यक्ष कुवंर सिंह श्याम ने 6 फरवरी को भालूमाडा थाने में लिखित शिकायत करते हुए बताया कि अनूपपुर तहसील अंर्तगत हल्का पसान में रामदीन गोंड पिता ललन ङ्क्षसह की भूमि जिसका खसरा नंबर 261, रकवा 0.878 है। जिसें पूर्व में रोड बनाने के लिए एसईसीएल द्वारा खसरा नं. 261 से 0.115 हेक्टेयर अधिग्रहित किया गया था साथ ही एसईसीएल द्वारा उक्त आदिवासी परिवार को गुमराह कर धोखा में रख बिना नोटिस व बिना मुआवजा राशि दिए बगैर तीन से चार बार कोयला निकाला और आदिवासी परिवार की जमीन हडप ली। कुंवर सिंह श्याम ने बताया  म.प्र. भारत का संविधान अनुच्छेद 244, 244(क) विशेष संरक्षित क्षेत्र 5 वीं अनुसूचि अंर्तगत तहसील अनूपपुर आता है। ऐेसे क्षेत्रों में निवासरत आदिवासियों के सामाजिक, आर्थिक, संस्कृति व धार्मिक रूढि़ प्रथा के सुरक्षा संरक्षण के लिए अलग से कानून बनाया गया है। आदिवासियों के ऊपर सामान्य कानून लागू नहीं होता इसके बावजूद रामदीन गोंड एवं अन्य आदिवासियों पर सामान्य कानून लागू कर प्रताणित किया जा रहा है, जो संविधान का उल्लंघन है। वहीं रामदीन गोंड प्रधानमंत्री आवास के तहत अपनी भूमि क्रमांक 261 रकवा 0.878 पर बना रहा था, जिसे कालरी प्रबंधन द्वारा कॉलरी की जमीन बताकर तोडा गया।
इनका कहना है
हमारे द्वारा प्रधानमंत्री आवास निर्माण कार्य नहीं तोडा गया है, वह जमीन एसईसीएल की है।

ए.के. पांडेय, महाप्रबंधक जमुना कोतमा क्षेत्र

कृमि मुक्ति दिवस, 2.5 लाख बच्चों को खिलाई जाएगी कृमि नाशक गोली

अनूपपुर। जिले में कृमि मुक्ति दिवस 9 फरवरी 2018 को म.प्र. शासन के निर्देशानुसार एवं कलेक्टर अजय शर्मा के मार्गदर्शन में मनाया जाएगा। 1 से 19 वर्ष तक के बच्चों को एल्वेंडाजोल की गोली खिलाई जाएगी। वंचित बच्चों को 15 फरवरी को माप-अप दिवस पर गोली खिलाई जाएगी। 1 से 2 वर्ष तक के बच्चों को एल्वेंडाजोल की आधी गोली चबा कर आंगनबाडी केन्द्रों में खिलाई जाएगी। जिले के 1194 आंगनबाडी केन्द्रों में बच्चों को कृमि नाशन गोली का सेवन कराया जायेगा। अनूपपुर जिले के 1685 शासकीय प्राथमिक, मिडिल, हाई स्कूल एवं हायर सेकेन्ड्री स्कूल, केन्द्रीय विद्यालयों, अनुदान प्राप्त अशासकीय शालाओं, बालक-बालिका आश्रमों एवं मदरसों में लगभग 2 लाख 76 हजार बच्चों को कृमिनाशक एल्वेंडाजोल टेबलेट खिलाने का लक्ष्य रखा गया है। डॉ. आर.पी. श्रीवास्तव मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया है कि कृमि शरीर में प्रवेश न करें उससे बचाव के उपाय एवं शरीर एवं आवास स्थल की स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने हेतु बच्चों को बताया जाना चाहिए। विभिन्न प्रकार के वर्म (कीड़े) शरीर को किस प्रकार प्रभावित करते हैं और उनकी कैसे रोकथाम हो सकती है के संबंध में विस्तृत जानकारी बच्चों को दी जा रही है। कृमिनाशक गोली से यद्यपि कोई हानि कारक प्रभाव नहीं पडता है तो फिर भी कतिपय मामलों में उल्टी, जी घबराना, पेट दर्द जैसी शिकायतें हो सकती है, जिसके प्रबंधन के बारे में प्रशिक्षण के माध्यम से जानकारी दी जा चुकी है। दवाओं की उपलब्धता विद्यालयों में शिक्षा विभाग के नोडल डी.सी. मिश्रा के माध्यम से संकुल स्तर पर कराई जाकर विद्यालयों में उनकी पहुंच सुनिश्चित कराई गई। जबकि आंगनबाडी केन्द्रों में चारों विकासखंडों के सीडीपीओ के द्वारा सेक्टर सुपरवाईजर द्वारा आंगनबाडी केन्द्रों तक दवा की उपलब्धता कराई गई। जिला आईसीसी सलाहकार मो. साजिद खान ने बताया कि कार्यक्रम की मॉनेटरिंग युनिसेफ, महिला बाल विकास विभाग, स्वास्थ्य विभाग एवं एनजीओ प्रतिनिधियों के माध्यम से कराई जा रही है। 

वन भूमि से रेत का अवैध परिवहन करते ट्रैक्टर जब्त

अनूपपुर राजनगर क्षेत्र अंतर्गत डोला, झीमर, पौराधार, आमाडांड, सेंमरा, मलगा के वन भूमि से रेत का अवैध उत्खनन एवं परिवहन किए जाने की लगातार शिकायत के बाद वन विभाग की टीम ने ६ फरवरी को सेमरा बीट के कक्ष क्रमांक पीएफ. 490 में अवैध रूप से ट्रेक्टर ट्रॉली क्रमांक एमपी 18 एए 347 में रेत लोड कर ले जाया जा रहा था, जिसे वन विभाग के अधिकारियो कर्मचारियो द्वारा रोक कर वाहन चालक राहुल चन्द्रा निवासी कटकोला से रेत से संबंधित दस्तावेजो की मांग की गई, लेकिन वाहन चालक द्वारा मौके पर किसी तरह का दस्तावेज नही दिखाया जा सका। जिसके बाद वन विभाग ने चालक के विरूद्ध भारतीय वनअधिनियम 1927 की धारा 41,42 के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही करते हुए वाहन को कोतमा वन विभाग कार्यालय में खड़ा किया गया है। 

संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन ११ से

भालूमाडा। नगर पालिका पसान के वार्ड क्रमांक 8 में उमेश मिश्रा के निवास पर 11 से 18 फरवरी तक संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम के अनुसार 11 फरवरी को कलश यात्रा एवं दोपहर 2 बजे से 6 बजे तक भागवत कथा का वाचन,12 फरवरी को महा भारत की कथा परिक्षितजन्म श्रृष्टि वर्णन,13 को सतिचरित्र, मनुगंधर्व विवाह, प्रहलाद चरित्र, 14 को श्री कृष्णजन्मोत्सव,15 को माखन चोरी, बाललीला,गोर्वधनपूजा एवं रासलीला,16 को मथुरा गमन, कंश वध, द्वारिका गमन, रूकमणि मंगल,17 कों सुदामा चरित्र, परीक्षित मोक्ष्य एवं पूर्णहूति एवं हवन कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। 

दहेज की मांग को लेकर प्रताडित करने पर महिला ने लगाई थी फांसी, पति सहित सास गिरफ्तार


अनूपपुर जमुना कालरी क्षेत्र मे 1 फरवरी को अनुसुईया केवट पति अवधेश द्वारा अपने ही घर मे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। जिसके बाद पूरे मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच प्रारंभ की गई। जहां जांच उपंरात मृतिका की पुत्री, मॉ एवं भाईयो के कथन लिए गए जिसमें पति अवधेश एवं सास प्रेमादेवी द्वारा लगातार दहेज की मांग को लेकर  अनुसुईया को प्रताडित किया जाता रहा है जिस पर उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने पति एवं सास के खिलाफ  धारा 306,498 ए एवं 34 के तहत मामला पंजीबद्ध कर आरोपियो को गिरफ्तार करते हुए उन्हे न्यायालय मे पेश किया गया जहां से उन्हे जेल भेज दिया गया। पूरे मामले में जानकारी देते हुए एसआई एस.के.तिवारी ने बताया कि महिला का विवाह वर्ष 2005 मे हुआ था जिसे शादी के 2 वर्ष बाद से पति एवं सास द्वारा दहेज की मांग को लेकर प्रताडित एवं मारपीट किया जाता था। जिसके बाद 1 फरवरी को पुन: मारपीट एवं प्रताडित करने के बाद पति अवधेश अपनी ड्यूटी पर चला गया जिसके बाद महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी।
इनका कहना है
जांच उंपरात प्रताडना का मामला दर्ज कर पति एवं सास को हिरासत मे लेकर न्यायालय पेश किया गया है।

विजय प्रताप सिंह, एसडीओपी कोतमा 

वैश्य महासम्मेलन के अवसर पर किया गया रक्तदान

अनूपपुर। वैश्य महासम्मेलन द्वारा 8 फरवरी को स्व.नारायण प्रसाद  गुप्ता की पुण्यतिथि पर जिला चिकित्सालय में संकल्प दिवस के अवसर पर रक्तदान किया गया। जिसमे विवेक वियानी,मुकेश जैन,ललित गुप्ता,संदीप अग्रवाल,अमित गुप्ता, सावन अग्रवाल,संतोष अग्रवाल,मयंक अग्रवाल,धनंजय अग्रवाल एवं समाज के राजेश अग्रवाल, रोशन गुप्ता, राज कमल गुप्ता, नीरज गुप्ता, राहुल गुप्ता ने रक्तदान कर किया।

यातायात ने २१ वाहनो पर की चलानी कार्यवाही

अनूपपुरपुलिस अधीक्षक सुनील जैन के निर्देशन पर जिला यातायात प्रभारी द्वारा सड़क पर तेज रफ्तार दौड रहे दो पहिया वाहनो सहित बिना हेलमेट, बिना दस्तावेजो तथा नशे में वाहन चलाने के साथ ही यातायात नियमो के उल्लघंन करने वाले चालको के खिलाफ 7 फरवरी को सांधा तिराहे के पास अभियान चलाते हुए 21 वाहनो पर कार्यवाही करते हुए 5 हजार रूपए के सम्मन शुल्क वसूले गए। वहीं यातायात प्रभारी विजेन्द्र मिश्र ने बताया कि लगातार चलाए जा रहे इस अभियान में जहां अब भी कुछ दो पहिया वाहन चालको द्वारा वाहन चलाते समय हेलमेट का उपयोग नही कर रहे है। जबकि समय-समय पर दो पहिया वाहन चलाते समय चावल व सवार को हेलमेट पहनने की अनिवार्यता तथा उससे स्वयं की सुरक्षा के लिए जागरूक किया जाता रहा है। जिसके लिए बिना हेलमेट पहनने वाले चालको के खिलाफ अभियान चलाया गया है।


रेल बजट में जिले के छह रेलवे स्टेशनों को फुटओवरब्रिज की सौगात

अनूपपुर रेल बजट जिले के लिये कई सौगातो को लेकर आया है जिला मुख्यालय में ओवरब्रिज की स्वीकृत के साथ 6 स्टेशनो के लिये फुट ओवरब्रिज के स्वीकृत मिली है। नगर के रेलवे फाटक में प्रस्तावित ओवरब्रिज निर्माण से आम यात्रियों के निजात में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर मुख्यालय ने वर्ष 2018-19 के 4527 कार्य के 5141 करोड़ की बजट योजनाओं में शामिल कर उसके निर्माण की घोषणा की है। जिसमें बिलासपुर-कटनी एवं अनूपपुर-अम्बिकापुर रेल सेक्शन पर अंतर्गत 6 स्टेशनों के लिए फुटओवर ब्रिज की सौगात दी। वहीं अनूपपुर जक्शन स्थित रेलवे फाटक के लिए पूर्व प्रस्तावित योजनाओं में शामिल ओवरब्रिज निर्माण के लिए अपनी सहमति प्रदान कर दी। हालांकि रेलवे फाटक ओवरब्रिज निर्माण पर प्रशासन के प्रस्ताव पर मध्यप्रदेश शासन द्वारा पूर्व में ही बजट पारित कर दी गई थी, इसमें रेलवे द्वारा निर्माण की सारी औपचारिकता पूरी कर बजट के लिए भी अनौपचारिक रूप से हामी भरी गई थी। लेकिन जारी किए गए बजट कलेंडर में रेलवे फाटक ओवरब्रिज के लिए रेलवे ने अपनी सहमति प्रदान कर दी है। इसके साथ ही अब रेलवे द्वारा फाटक पर ओवरब्रिज का निर्माण अपनी व्यवस्थाओं के अनुरूप कराया जाएगा। जिलान्तर्ग रेल खंड के छुलहा, निगौरा, वेंकटनगर, धुरवासिन, बैहाटोला तथा हर्री में फुटओवर ब्रिज के निर्माण की अनुमति प्रदान की है। इस प्रकार शहरों के मध्य से गुजरी रेलवे लाईन वाले ग्रामीण अंचलों के लोगों को अब मालगाड़ी के नीचे या पटरी पार कर प्लेटफार्म पार नहीं करना पड़ेगा। इस व्यवस्था में यात्रियों को एक प्लेटफार्म से दूसरी छोर पर बने प्लेटफार्म पर जाने में सहुलियत के साथ सुरक्षात्मक रहेगी। विदित हो कि जिले के इन छह मुख्य रेलवे स्टेशनों में यात्रियों की तादाद हजारों की होती है, जहां रेल सफर के दौरान महिलाओं व बच्चों को प्लेटफार्म टिकट कटाने तथा आगे की यात्रा के दौरान असुरक्षात्मक पटरियों को पार करना पड़ता था। इसमें कुछ घटनाएं भी सामने आई। जिसमें रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों के वार्षिक निरीक्षण में स्थानीय मीडिया, जनप्रतिनिधियो और लोगों ने इन मांगों को उनके समक्ष प्रस्तुत किया। जिसमें रेलवे अधिकारियों ने भी रेल की महत्ता और लोगों की जान को जोखिम में देखते हुए उनकी मांगों पर अपनी सहमति प्रदान की। वहीं जिले वासियों में रेलवे की इन घोषणाओं पर खुशी जताते हुए शेष बची परियोजनाओं को भी पूरा कर बेहतर रेल सेवाएं देने की बात कही है। लोगों का कहना है कि रेलवे ओवरब्रिज के निर्माण से बार बार नगरवासियों को फाटक के बंद होने पर लम्बे समय तक इंतजार नहीं करना होगा। वहीं फुटओवरब्रिज की उपलब्धता से लोग सुरक्षा के साथ आगे अपने गणतव्य तक यात्रा कर सकेंगे।


इंगांराजवि में ग्राम उद्योगों को बढावा देकर विकसित भारत बनाने का आह्वान-डॉ.आलोक वाजपेयी

अनूपपुर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के शांति और अहिंसा के संदेश पर विमर्श के लिए इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय अमरकटंक के तत्वावधान में गुरुवार को विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया। मुख्य वक्ता नेहरू मैमोरियल म्युजियम और लाइब्रेरी के डॉ.आलोक वाजपेयी ने गांधी की समग्रता को वर्तमान में भी उतना ही प्रासंगिक बताते हुए उनके सपनों के अनुरूप भारत को विकास के पथ पर अग्रसरित करने का आह्वान किया। व्याख्यान को संबोधित करते हुए उन्होंने महात्मा गांधी की सादगी को आम लोगों के साथ उनके जुडाव का मुख्य कारण बताया। उनका कहना था कि गांधी जी को समग्रता के साथ समझने की जरूरत है। वह जितने कुशल राजनीतिज्ञ थे उतना अच्छा उनका व्यक्तित्व भी था। जीवन में सभी श्रेष्ठ पहलुओं को समेटकर जिस प्रकार महात्मा गांधी ने आचरण प्रस्तुत किया वह अतुलनीय है। उन्होंने गांधी की भारतीय संदर्भ में आधुनिकता की परिभाषा को भी प्रस्तुत करते हुए कहा कि उन्होंने सदैव स्थानीय उद्योगों को प्रोत्साहित कर भारतीय अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने का संदेश दिया, जो आज भी उतना ही प्रासंगिक है। उन्होंने कहा कि अहिंसा के सिद्घांत को क्रियात्मक रूप से समझने की जरूरत है जिसमें इस सिद्घांत को मस्तिष्क में सक्रिय करने को कहा गया है। कुलपति प्रो. टी.वी. कटटीमनी ने महात्मा गांधी के अहिंसा, स्वतंत्रता और अस्पृश्यता के सिद्घांतों पर विस्तार से प्रकाश डाला। उनका कहना था कि गांवों के कुशल कारीगरों को प्रोत्साहित करके और छोटे एवं मझोले उद्योगों को प्रोत्साहन देकर गांधी के सपने के अनुरूप विकसित भारत का निर्माण किया जा सकता है। इससे पूर्व प्रो. एस.आर.पाढ़ी ने डॉ.वाजपेयी सहित सभी अतिथियों का स्वागत किया। संचालन डॉ.चार्ल्स वर्गीज ने किया।

बुधवार, 7 फ़रवरी 2018

उच्च न्यायालय के आदेश के बाद संचालनालय ने स्वप्रिल दुबे को किया गया पद से पृथक

प्रतियोगिता में फर्जी खिलाडियो को शामिल करने का
अनूपपुर  जिला खेल एवं युवा कल्याण विभाग में पदस्थ ग्रामीण युवा समन्वयक अनूपपुर स्वप्रिल दुबे को हाई कोर्ट जबलपुर के अंतिम निर्णय पर 18 जनवरी को संचालनालय खेल और युवा कल्याण विभाग भोपाल के पत्र क्र./खे.यु.क./9553 /स्था./18 के माध्यम से स्वप्रिल दुबे को ग्रामीण युवा समन्वयक का अनुबंध समाप्त होने की दशा में नौकरी से पृथक कर दिया गया।
यह है मामला
वर्ष 2013 में जिला स्तरीय अंतरथाना टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता में संविदा ग्रामीण युवा समन्वयक स्वप्रिल दुबे ने कोतमा थाना अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्र के खिलाडियो की जगह कोतमा नगर के खिलाडियो को सम्मिलित कर थाना बिजुरी के खिलाडियो को हराते हुए विजय प्राप्त की थी, जिस पर बिजुरी टीम के खिलाडियो ने इसकी शिकायत जिला खेल अधिकारी से करते हुए पूरे मामले में जांच की मांग की गई थी, जहां जांच तत्कालीन जिला खेल अधिकारी रविकांत सिंह ने करते हुए दोषी पाते हुए प्रतिवेदन तत्कालीन पुलिस अधीक्षक श्री डेहरिया सौंपा गया था। जिसके बाद रनर बिजुरी टीम को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में सम्मिलित हेतु भेजा गया था।
संचालनालय ने किया था बर्खास्त
पूरे मामले में जहां संविदा ग्रामीण युवा समन्वयक अनूपपुर स्वप्रिल दुबे ने जिला स्तरीय प्रतियोगिता में फर्जी खिलाडियो के माध्यम से प्रतियोगिता किए जाने की शिकायत पर जांच के दौरान सही पाए जाने पर संचालनालय खेल और युवा कल्याण भोपाल द्वारा स्वप्रिल दुबे को पृथक कर दिया गया था। जिसके बाद स्वप्रिल दुबे ने याचिका हाई कोर्ट में दायर की थी, जिसके बाद हाई कोर्ट ने अंतिम निर्णय 12 अक्टूबर 2017 को आदेश पारित किया। जिसके आधार जिला खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा संचालनालय भोपाल से मार्गदर्शन मांगा गया,जिसके उपरांत संचालनालय द्वारा स्वप्रिल दुबे संविदा ग्रामीण युवा समन्वयक अनूपपुर की संविदा सेवा समाप्त करने का निर्णय देते हुए मार्गदर्शन प्रदान किया गया। जिसके आधार पर जिला खेल अधिकारी वैष्णव शर्मा द्वारा उन्हे सेवा से पृथक करने का आदेश पारित किया। 

नियमितीकरण की मांग लेकर संयुक्त अतिथि शिक्षक संघर्ष समिति ने एस.डी.एम. को सौंपा ज्ञापन

आमसभा कर मुख्यमंत्री पर लगाया वादाखिलाफी का आरोप, रैली निकाल पहुंचे कलेक्ट्रेट

अनूपपुर  संविदा शिक्षक के नियमितीकरण के बाद अतिथि शिक्षको ने भी शिक्षा विभाग में नियमितीकरण की मांग लेकर बुधवार 7 फरवरी को संयुक्त अतिथि शिक्षक संघर्ष समिति के बैनर तले सैकड़ों सदस्यों ने आमसभा आयोजित कर रैली निकाल एस.डी.एम.को ज्ञापन सौंपा। जिसमें सरकार के खिलाफ वादा खिलाफ की बात कहते हुए अतिथि शिक्षक कब तक अतिथि के रूप में कार्य करते रहने की बात कही है। अतिथि शिक्षकों का कहना है कि जिले के भ्रमण के दौरान पूर्व में जनदर्शन कार्यक्रम,विधानसभा चुनाव 2013 के दौरान अतिथि शिक्षकों के विरोध पर सात्वंना देते हुये रायसेन जिले में आदि में अतिथि शिक्षकों को संविदा शिक्षक बनाए जाने की घोषणा की थी। बावजूद सरकार द्वारा अब तक इस पर कोई अमल नहीं किया गया। जबकि प्रदेश स्तर पर आधे से अधिक नियमित शिक्षकों की कमी में 1 लाख 27 हजार अतिथि शिक्षकों द्वारा विद्यालयों का शैक्षणिक सत्र चलाया जा रहा है। इसमें खुद शासन ने अतिथि शिक्षकों के कार्यकुशला पर बार बार नियमितीकरण की ओर इशारा किया था। लेकिन शासन की अनदेखी में अब अतिथि शिक्षकों में निराश है। शासन द्वारा दिये जाने वाला मानदेय भी मनरेगा मजदूरी से कम है। वहीं रैली से पूर्व संयुक्त अतिथि शिक्षकों ने इंदिरा तिराहा पर दोपहर 1 बजे से आमसभा आयोजित कर सरकार की नीतियों तथा अतिथि शिक्षकों की अनदेखी पर निशाना साधते हुए अपनी मांगों में आगे भी आंदोलन जारी रखने की चेतावनी दी है। इसके पूर्व आन्दोलन को युवक काग्रेंस लोकसभा के महासचिव मंयक त्रिपाठी ने स्थल पहुंच कर अतिथि शिक्षकों की मांगो के समर्थन की बात कहीं। दोपहर 2.30 बजे अतिथि शिक्षकों रैली निकालते हुए कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचा,जहां मुख्यमंत्री के नाम एस.डी. एम.को ज्ञापन सौंपा। इस आन्दोलन में महिला अतिथि शिक्षकों ने अपनी मांगो की आवाज बुलंद की। 

दो वाहन बिना नम्बर के साथ 7 वाहन अवैध रेत और गिट्टी परिवहन करते पकड़ाए

अनूपपुर  कलेक्टर के निर्देशानुसार तथा उप संचालक (खनि प्रशासन) के मार्गदर्शन में जिले में खनिज के अवैध परिवहन के विरुद्ध बुधवार को खनि निरिक्षक सुरेन्द्र पटले व राहुल शांडिल्य द्वारा अलग अलग कार्यवाही की। पुष्पराजगढ़ के तरंग सराय ग्राम पंचायत में अवैध गिट्टी परिवहन के मामले में खनिज निरीक्षक सुरेन्द्र पटले ने दो वाहनो को जब्त करते हुऐ दोनों वाहनों में गिट्टी से लदे डम्फरो में वाहन क्र.एमपी 18 जीए 4177 तथा बिना नम्बर अनशोल्ड ट्रैक्टर वाहन शामिल है। बताया जाता है कि पुष्पराजगढ़ ग्रामीण क्षेत्र के भ्रमण पर खनिज निरीक्षक ने अवैध तरीके से परिवहन हो रहे गिट्टी के वाहनों को रोकते हुए परिवहन सम्बंधी कागजात की मांग की। जहां चालकों द्वारा कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया। जिस पर  खनिज निरीक्षक ने वाहनों को जब्त कर सरई थाना को सुपुर्द किया।
दूसरी कार्यवाही बिजुरी में खनि निरिक्षक राहुल शांडिल्य के साथ होमगार्ड के सिपाही राधू पटले,हरिसिंह, सम्बर सिंह तथा मुन्ना सिंह के सहयोग से 5 वाहनों को जब्त किया। जिसमें एक ट्रैक्टर बिना नम्बर की पाया गया। जब्त किए गए वाहनों एमपी १८ एए ३७६३ बोल्डर 3 घनमीटर, सीजी 10 डी 4020 बोल्डर 3 घनमीटर, एमपी 18 एए 6136 बोल्डर 3 घनमीटर, एमपी 18 एए 4964 रेत 3 घनमीटर तथा एक अन्य ट्रैक्टर बिना नम्बर शामिल है। जब्त वाहनों को बिजुरी थाना को सुपुर्द कर कलेक्टर न्यायालय के लिए रिपोर्ट भेजी गई है।

युवक कांग्रेस ने पकौडे बेच कर जताया विरोध

अनूपपुर  प्रदेश युवक कांग्रेस के निर्देश पर युवा कांग्रेस बेरोजगार युवकों के सम्मान में पकौडा अभियान के तहत स्टेशन चौराहे पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के पकौडे वाले भाषण को लेकर जिसमें उन्होंने पकौडा बनाने वाले को भी रोजगार के रुप में प्रदर्शित किया था इस बात को लेकर कांग्रेस ने मुद्दा बनाया और युवक कांग्रेस ने स्टेशन चौराहे मे पकौडे तलकर और बेचकर अपना विरोध प्रदर्शित किया और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। दरअसल देश में बढती बेरोजगारी के संदर्भ में पिछले दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने पकौडे  बेचने वालो के साथ छलावा किया था।

ज्ञात हो कि भाजपा अध्यक्ष ने राज्यसभा में कहा था कि पढ लिखकर बेरोजगारी से अच्छा पकौडे बेचना है। युवा कांग्रेस ने भाजपा से जानना चाहा कि चुनाव के समय आपने कहा था कि हर साल दो करोड नौकरी देने की बात कही थी तो चार साल में कितने बेरोजगारों को नौकरी दी। और चार साल बाद आपने बेरोजगार युवाओं को रोजगार के लिए पकौडे बेचने की बात क्यों कही। प्रदर्शन में जिला कांग्रेसाध्यक्ष जयप्रकाश अग्रवाल, युवा कांग्रेस लोकसभा महासचिव मंयक त्रिपाठी,जय प्रकाश अग्रवाल,जीवेन्द्र सिंह, दीपक शुक्ला, शिब्बू खेमका, संजय सोनी,श्वेल, मानसिंह आदि थे।

कालरी की सडके हुई जानलेवा, आए दिन हो रहा हादसा

भालूमाडा।  कॉलरी प्रबंधन द्वारा जमुना-कोतमा एवं भालूमाडा -कोतमा तक बनाई गई थी, जहां कॉलरी प्रबंधन द्वारा भारी वाहनो के आवाजाही के कारण गड्ढो में तब्दील हो गए है। जिसके आए दिन दो पहिया वाहन चालक दुर्घटना का शिकार हो रहे है। जिसके बाद कई बार श्रमिको द्वारा प्रबंधन से सड़क की मरम्मत की मांग की गई है। कोतमा कॉलेज तिराहा एवं जमुना तिराहे सहित मार्ग मे सडके दम तोड चुकी है, वहीं लहसुई कैम्प पुल के पास भी वर्षो से पूर्व निर्मित सडके कंडम हो गई, जिस पर कॉलरी प्रबंधन द्वारा ध्यान नही दिया जा रहा है। 

डिजिटल अरेस्ट: सीबीआई तो कभी वकील बनकर 8 साल में व्यापारी से ठगे 45 लाख

  विदिशा से एक आरोपी गिरफ्तार, सरगना की हो चुकी है मौत अनूपपुर। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले के कोतमा में भाजपा नेता के पुत्र और इलेक्ट्रानिक...