https://halchalanuppur.blogspot.com

बुधवार, 7 फ़रवरी 2018

रोजगार और मुआवजा की मांग को लेकर तहसीलदार को किसानो ने सौंपा ज्ञापन

अनूपपुर  6 फरवरी को आमाडाड, कुहका, निमहा के किसानों ने अपनी मांगों का ज्ञापन कलेक्टर के नाम कोतमा तहसीलदार भावना डेहरिया को सौंपा ज्ञापन के माध्यम से बताया गया कि 20 फरवरी 2009 को कॉलरी प्रबंधन द्वारा कुहका, निमहा, आमाडाड के किसानों के साथ बैठक में दो एकड के आधार पर रोजगार देन का लिखित समझौता किया गया था। लिखित समझौता अनुसार भू-आश्रितों को रोजगार प्रदान किया जाना था। जिसकी जानकारी स्वयं एसईसीएल प्रबंधन द्वारा माननीय सर्वोच्च न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया था। जिसमें खदान संचालित हुआ किंतु एसईसीएल प्रबंधन द्वारा जानबुझकर कोमल केवट एवं अन्य के प्रकरणों में उक्त तथ्यों को एकल पीठ के समक्ष नही रखा गया। जिसकें कारण उच्च न्यायालय द्वारा म.प्र. पुर्नवास नियम 1991 संशोधित नियम 1995, 1998 तथा सीआईएल 2012 के परिपेक्ष्य में 516 प्राप्त रोजगारों के छटनी का आदेश दिया गया है। जिससे हम समूह में दो एकड के आधार पर प्राप्त रोजगार वालों को नौकरी से बेदखल होना पडेगा। वहीं कालरी द्वारा किसानों की जमीन खोद दी गई। जिला प्रशासन एवं एसईसीएल प्रबंधन द्वारा वर्ष 2006 में 730 भू आश्रितों को म.प्र. पुर्नवास निसम 1991 एवं संशोधित नियमों के तहत पात्र होना आया था। 730 व्यक्तियों को 3 वर्षों में रोजगार दिया जाना सुनिश्चित हुआ था। तात्कालीनन जिला प्रशासन के आदेशानुसार एसईसीएल प्रबंधन द्वारा प्रथम वर्ष में 303 रोजगारों की स्वीकृति प्रदान की गई थी।  506 रोजगार प्राप्त व्यक्तियों में कई भू आश्रित पुर्नवास नियमों के तहत भी पात्र थे, किंतु प्रबंधन द्वारा अलग अलग भू आश्रितों को सूचीबद्ध न कर समूह में दो एकड के आधार पर रोंजगार प्रदान किया गया। एसईसीएल प्रबंधन द्वारा सर्वोच्च न्यायालय मं दिए गए शपथ पत्र में स्वयं स्वीकार किया है कि केवल 10 व्यक्तियों को म.प्र. पुर्नवास नियमों के तहत तथा 506 व्यक्तियों को सीआईएल 2008  पैकेज के कन्सेप्ट के तहत रोजगार दिया गया है। उच्च नयायालय के एकल पीठ में लंबित प्रकरण कोमल केवट एवं अन्य में उक्त तथ्यों को स्पष्टत नहीं रखने के कारण भारी क्षति उठानी पडेगी। एसईसीएल द्वारा 108 व्यक्तियों को हुए नोटिस में दबाव बना कर स्वयं इनके वकालत नामा ले लिया गया। प्रतीत होता है कि याचिकाकर्ता के साथ मिलकर एसईसीएल प्रबंधन द्वारा अपना पक्ष रखने से न्यायालय में रोक दिया गया। 516 व्यक्तियों में से 506 व्यक्तियों को समूह में दो एकड के आधार पर एसईसीएल द्वारा दिए गए रोजगार को यथावत रखा जाए। जिससे किसी भी तरह की विषम परिस्थितियों से बचा जा सके। ज्ञापन सौंपने वालों में अशोक त्रिपाठी, अनूप त्रिपाठी, खेलावन सिंह, धनीराम, समय लाल, रामसिंह मार्कों, हरिलाल केवट, अशोक मिश्रा, जलकेश दुबे, नकुल प्रसाद, विश्वनाथ सिंह, प्रदीप सिंह, राजकुमार शर्मा, प्रदीप शर्मा, राजेश गौतम सहित सैकडों किसान उपस्थित रहे। 

बिजुरी नगर के अमित बने एसडीओ, नगर का नाम किया रौशन

अनूपपुर। बिजुरी माईनस कॉलोनी में निवास करने वाले रामायण पांडेय के पुत्र अमित पांडेय ने प्रथम प्रयास मे एमपीएससी की परीक्षा उत्तीर्ण की। जिनकी नियुक्ति नर्मदा वैली विकास प्राधिकरण, में असिस्टेंट इंजीनियर के रूप में की गई है। अमित अपनी प्रारंभिक शिक्षा सरस्वती माध्यमिक विद्यालय में पूर्ण कर इंदौर से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की। अमित की इस सफलता पर नाथू लाल पांडेय, आनंद मिश्रा, इसरार अहमद सिद्दीकी, एन.पी मिश्रा, नपाध्यक्ष बिजुरी पुरषोत्तम सिंह, भाजपा नेता लवकुश शुक्ला, अजय शुक्ला, विनोद द्विवेदी एवं पंकज पांडेय ने उनकी उज्जवल भविष्य की कामना की। 

राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के सदस्य ने बैठक में जताई नाराजगी,

सफाई कर्मचारियो की बैठक, प्रावधानों की दी जानकारी

अनूपपुर  पसान नगरपालिका कार्यालय में राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के सदस्य  राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त अमित कछवाहा ने सफाई कर्मचारियों व नपा अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित की। जिसमें सफाई कर्मचारियों को उनके अधिकारों के बारे में जानकारी देते हुए उन्हें राज्य शासन द्वारा प्रदाय सुविधाओं को समुचित रुप से नपा द्वारा उपलब्ध कराने की बात कही। इस दौरान सफाई कर्मचारियों ने अपनी अपनी समस्याएं भी बैठक में रखी। जिसमें यह बात सामने आई कि पसान नपा में लगभग 110 सफाई कर्मचारी हैं, जिसमें 13 स्थायी एवं 97 अस्थाई इनमें 38 महिला व 72 पुरुष कर्मचारी शामिल हैं। लेकिन नगरपालिका में वर्षों से सफाई दरोगा नहीं है। जबकि सफाई कर्मचारियों में से ही काम के लिए दो सुपरवाइजर चुन लिए गए हैं। जिसमें एक सुपरवाइजर तो सफाईकर्मी ही है दूसरा सुपरवाइजर नलजल कार्य विभाग का दैनिक कर्मचारी है जो पूरे पसान में सफाई कार्य देखता है। जिस पर आयोग के सदस्य ने आपत्ति उठाते हुए दो और सुपरवाइजर जो सफाईकर्मियों के बीच से ही जिसमें एक महिला और एक पुरुष को रखे जाने की बात कही। सफाईकर्मियों के नियमितीकरण में नपा ने 31 सफाई कर्मियों की सूची भेजने की बात कही। वहीं विनियमितीकरण समिति में अशिक्षित सफाईकर्मी को रखे जाने पर आयोग के सदस्य ने नाराजगी जताते हुए कहा कि जब वह स्वयं अशिक्षित है लिख पढ़ नहीं सकता तो वह विनियमितीकरण सूची का सत्यापन कैसे करेगा। उन्होंने इसकी शिकायत सीधे सीएम से करने को भी कहा और सात दिवस के अंदर सूची में संशोधन कर शिक्षित का नाम दर्ज करने की बात कही।  बैठक में सफाई कर्मियों ने समय से वेतन ना मिलने की शिकायत की जिसपर कहा गया कि हर माह की 10 तारीख के पूर्व वेतन दिया जाए। सफाईकर्मियों के स्वास्थ्य परीक्षण हर 6 माह में जिला मेडिकल के डॉक्टरों से कराई जाए, साल में दो बार सफाई सामग्री किट, दो बार ड्रेस, बारिश के समय रेनकोट, ठंड के समय से स्वेटर या कम्बल, हर 3 माह में टीटी इंजेक्शन व हर 6 माह में डीपीटी का टीका लगवाया जाए। इसके अलावा सफाईकर्मियों को साप्ताहिक अवकाश दिया जाए। राज्य सरकार द्वारा महर्षि बाल्मीकि जयंती एवं डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती पर अवकाश दिया जाना है। मृत मवेशी उठाने नपा से ठेका दिया। 

ओवैसी उवाच ....कहा तो सही है...लेकिन

मनोज द्विवेदी कोतमा
सांसद असद्दुदीन ओवैसी किसी चटकारेदार तीखी चटनी से कम नहीं हैं। अब व्यक्ति की खाने पीने की चीजों से तुलना होनी चाहिये या नहीं ,बहस का विषय हो सकता है। ओवैसी के बयानों को गौर करें तो शायद मेरी गुस्ताखी का अर्थ समझ आ जाए।वे अपनी तीखी,चटखारेदार बयानबाजी से जाने जाते हैं। अब किसी को चटनी पसंद है,नहीं है..मेरा विषय नहीं है।
    बहरहाल,ओवैसी ने संसद मे मांग की है कि किसी मुसलमान को पाकिस्तानी कहने वाले व्यक्ति को तीन वर्ष की सजा का प्रावधान हो। जैसे एस सी - एस टी के मामले मे है। ?वैसी की मांग के क्या हितार्थ हैं,इसे वही समझ सकते हैं। मुझ जैसे ग्रामीण परिवेश के व्यक्ति को बात उनकी जो सीधे - सीधे समझ में आई तो मन हुआ कि ओवैसी जिन्दाबाद के नारे लगा दूं। लेकिन नहीं लगा सकता वो इसलिये कि कहीं कोई हिडेन एजेण्डा न हो,बेवजह मैं बेचारा पिस जाऊं। ओवैसी ने जिन्नावाद को खारिज किया है। उन्होंने आरोप लगाया है कि किसी भी भारतीय मुसलमान को बेवजह कुछ लोग पाकिस्तानी कह देते हैं। यह नहीं होना चाहिए। भारत के मुसलमान उतने ही देश भक्त हैं, जितने हम या आप।
गद्दारों की कोई कौम ..कोई जाति नहीं होती। यदि ओवैसी ने पाकिस्तानी कहे जाने पर ऐतराज किया है तो यह पाकिस्तान, पाकिस्तानी, पाकिस्तान परस्तों के मुंह पर तमाचा है। वस्तुत: देश का मुसलमान यदि पाकिस्तानी शब्द पर ऐतराज जता रहा है तो यह तय है कि वह इसे गाली की तरह ले रहा है जो उसे स्वीकार नहीं। अब इसके लिये सरकार दण्डनीय अपराध मानती है,कानून बनाती है या नहीं,भविष्य के गर्त मे है। इसी बहाने ओवैसी ने नयी बहस को जन्म जरुर दिया है।
   इसका दूसरा पक्ष यह भी है कि  किसी को कोई पाकिस्तानी यूं ही नहीं कह देता। कोई पाकिस्तानी झंडे लहराए, पाकिस्तान के पक्ष मे नारे लगाए,अपने ही देश के प्रतीकों की अवहेलना करे, देश को तोडने,देश को कमजोर करने की साजिश करे,तो उसे भारतीय तो नही ही कहेंगे। तब उसे कोई पाकिस्तानी कहे,बांग्लादेशी या चीनी क्या फर्क पडता है?

ओवैसी सांसद हैं, संसद में उन्होने बांग्लादेशी या चीनी कहे जाने पर नहीं,सिर्फ मुसलमानों को पाकिस्तानी कहे जाने पर आपत्ति की है, सजा की मांग की है। यह हिन्दू-मुस्लिम के बीच का नहीं राष्ट्रीयता,राष्ट्र से जुडा मामला है। या तो आप देशभक्त हैं या नहीं हैं। आप भारतीय हैं तो यह हमारे लिये मायने रखता है,कुछ और हैं तो रहिये,कोई विषय ही नहीं है। कोई विदेशी-देशी ताकत भारत की जड खोदती है तो वह मुसलमान ,ईसाई, हिन्दू,बौद्ध कोई हो...हमारा दुश्मन है,इसे जाति-धर्म-सम्प्रदाय के चश्मे से नहीं देखा जा सकता। पाकिस्तानी हिन्दू-मुसलमान कोई हो सकता है। आपत्ति तब है जब वह भारतीय होते हुए पाकिस्तानी भाव रखे। ओवैसी को बुरा लगा,नहीं लगा यह पता नहीं। उन्होंने आपत्ति दर्ज की तो इसे व्यापक तरीके से किया - लिया जाना चाहिये था न कि संकुचित तरीके से। बहरहाल उन्होंने जिन्नावाद को दुत्कारते हुए भारतीय मुसलमानों की आवाज बनने की कोशिश की है। यदि इस आवाज को संकेत मानें तो पाकिस्तान के लिये इससे अच्छा जवाब नही हो सकता।

मंगलवार, 6 फ़रवरी 2018

जिले के २ हजार 355 छात्र छात्रवृत्ति से वंचित, 112 छात्र का नही हुआ रजिस्ट्रेशन

प्राचार्यो की लापरवाही हुई उजागर, हो सकती है कार्यवाही
अनूपपुर एक ओर प्रदेश शासन द्वारा छात्र-छात्राओ को अपनी शिक्षा पूर्ण करने के लिए 100 प्रतिशत छात्रवृत्ति का लक्ष्य दिया गया था, जहां प्रदेश के 51 जिलो में छात्रवृत्ति के भुगतान के मामले में अनूपपुर जिला पहले स्थान में है। लेकिन कुछ प्राचार्यो की लापरवाही के कारण छात्रवृत्ति का लक्ष्य शत प्रतिशत प्राप्त नही हो सका। जिसके कारण अब भी जिले के 2 हजार 355 विद्यार्थियों की छात्रवृत्ति समग्र शिक्षा पोर्टल में दर्ज नही हो सकी। वहीं जिला प्रशासन व जिला शिक्षा अधिकारी के सख्त निर्देशो के बावजूद जिले के कई प्राचार्यो द्वारा उदासीन रवैया अपनाते हुए छात्रवृत्ति की ऑनलाईन फीडिंग समय पर नही किए जाने के कारण पात्र बच्चे छात्रवृत्ति पाने से वंचित हो गए है।
जिले में संचालित 1 हजार 905 विद्यालय संचालित है, जिनमें शासकीय प्राथमिक विद्यालयो की संख्या 1 हजार 161,अशासकीय 28,माध्यमिक शाला 392, अशासकीय 131, शासकीय हाई स्कूल 64, अशासकीय 29 तथा शासकीय हायर सेकेण्ड्री विद्यालय 67 तथा अशासकीय 33 विद्यालय है। जहां पर प्राचार्यो की लापरवाही के कारण 112 छात्रो का ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन नही हो सका वहीं स्वीकृत छात्रो में भी २ हजार 355 बच्चो की छात्रवृत्ति ही स्वीकृत नही की गई।
1 लाख 46 हजार 8 छात्र है नामांकित
जिले में संचालित प्राथमिक से लेकर हायर सेकेण्ड्री विद्यालय में छात्रवृत्ति हेतु 1 लाख 46 हजार 08 छात्र नामांकित है, जिसमें से 1 लाख 45 हजार 896 छात्रो का शिक्षा पोर्टल में ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन किया गया है। वहीं शिक्षा सत्र के समाप्त होने के समय में भी 112 बच्चे अब भी पोर्टल में दर्ज नही हो सके। जिसके कारण कुल 1 लाख 43 हजार 541 छात्रो की छात्रवृत्ति स्वीकृत हुई लेकिन अब भी 2 हजार 355 छात्र की छात्रवृत्ति प्राचार्यो की लापरवाही से स्वीकृत हेतु शेष बची है।
इन प्राचार्यो की लापरवाही से अटका छात्रवृत्ति
जिले में संचालित कई ऐसे शासकीय विद्यालय है जहां पर प्राचार्यो की लापरवाही के कारण 2 हजार 355 बच्चो की छात्रवृत्ति स्वीकृत ही नही हो सकी, जिनमें प्रमुख रूप से शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जमुना कॉलरी में 392, शासकीय उत्कृष्ट कोतमा 318, शा. उच्चतर माध्यमिक विद्यालय निगवानी में 230,अमदरी में 199, बिलासपुर में 140 तथा शासकीय हाई स्कूल इटौर में 213 बच्चो की छात्रवृत्ति की स्वीकृति जिला प्रशासन के बार-बार निर्देशो की अव्हेलना करते हुए विद्यालयो के प्राचार्यो द्वारा नही की गई है। जिससे छात्रवृत्ति पाने छात्र वंचित है।
प्राचार्यो ने किया श्रेष्ठ कार्य
जानकारी के अनुसार शासन के निर्देशानुसार समय पर  छात्रो की छात्रवृत्ति प्रदान करने में तत्परता से कार्य किया गया, जिसमें प्रमुख रूप से शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मलगा, सीएलके बिजुरी, अमरकंटक,भेजरी,देवगवां, पडमनिया, गौरेला, खाड़ा, बेनीबारी, अनूपपुर तथा हाई स्कूल दुलहरा के प्राचार्यो द्वारा छात्रवृत्ति हेतु समग्र पोर्टल में बच्चो की जानकारी 100 प्रतिशत फीडिंग कराई गई, जिसके बाद सभी स्वीकृत छात्रो की छात्रवृत्ति का भुगतान किया गया।
प्रधानाध्यापक पर डाला जाता दवाब
शासन द्वारा 9 विभाग की लगभग 30 प्रकार की छात्रवृत्ति का भुगतान पात्र विद्यार्थियों को किया जाना है।  इस पूरी प्रक्रिया में कक्षा 1 से 8 वीं तक अध्ययनरत विद्यार्थियों का कार्य शासन के आदेशानुसार जनपद शिक्षा केन्द्र द्वारा किया जाना है किन्तु वर्तमान समय में जनपद शिक्षा केन्द्र द्वारा कक्षा 1 से 8 तक छात्रवृत्ति का कार्य कर प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों में पदस्थ प्रधानाध्यापकों पर दवाब डालते हुए इस कार्य कराया जा रहा है, जिसमें बिना संसाधन के अभाव में प्राईवेट दुकानो में जाकर प्रति छात्र 15 से 20 रूपए भुगतान कर छात्रवृत्ति के लक्ष्य का प्राप्त करने कार्य किया जा रहा है।
इनका कहना है
छात्रवृत्ति में शत प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने पर कुछ प्राचार्यो द्वारा लापरवाही बरती गई है, जिनके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।

यू.के.बघेल, जिला शिक्षा अधिकारी अनूपपुर

अधीक्षिका ने छात्राओ को आगे कर भृत्य पर लगाये कई आरोप,कलेक्टर ने दिये जांच के आदेश

पहले भृत्य ने की अधीक्षिका की पुलिस से शिकायत
 अनूपपु अनुसूचित जाति कन्या छात्रावास इन दिनो अधीक्षिका और भृत्य एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप का दौर चल रहा है और इस सब में छात्रावास का छात्राएं को अधीक्षिका अपने बचाव में उपयोग किया जा रहा है। 3 फरवरी को छात्रावास में बिजली दुर्घटना के बाद 5 फरवरी को छात्राओ द्वारा अधीक्षिका के बचाव में जनसुनवाई में भृत्य द्रोपती रजक की शिकायत करना यह सब किसी और कि तरफ मामले के लक जाने की कोशिश है।
नगर में संचालित अनुसूचित जाति कन्या छात्रावास क्रमंाक २ की आधा दर्जन छात्राएं अपनी वार्डन की समर्थन में उन्हें निर्देश बताते हुए शिकायती पत्र में अपने ही छात्रावास की महिला भृत्य के चरित्र पर गलत आरोप लगाई। यहीं नहीं छात्राओं ने 26 जनवरी को छात्रावास अधीक्षिका द्वारा भृत्य द्रोपती रजक की पिटाई को झूठा बताते हुए 5 फरवरी को छात्रावास में कुछ पत्रकारों को बुलाकर द्रोपती रजक द्वारा अधीक्षिका के खिलाफ झूठी शिकायत कर छात्रावास की छात्राओं को डरा-धमकाकर फर्जी हस्ताक्षर कराने की बात कही। इस दौरान कलेक्टर ने घटना की पूरी जानकारी चाही तो छात्राओं ने सम्भावनाओं के आधार पर आधी-अधूरी जानकारी दी। जिस पर कलेक्टर ने छात्राओं पर नाराजगी जताते हुए वहां मौजूद आदिवासी विभाग से मामले की जांच करने के निर्देश दिए।

ज्ञात हो कि 26 जनवरी को भृत्य द्रोपती रजक ने अधीक्षिका के विरूध पिटाई किए जाने के सम्बंध में कोतवाली थाना में शिकायत दर्ज कराई थी। इसी दौरान 4 फरवरी की रात को कन्या छात्रावास में रात की ड्यूटी के दौरान तैनात भृत्य सुमित्राबाई बारी के बिजली शॉटसर्किट में घायल की घटना में भी सूचना पर अधीक्षिका ने उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती नहीं कराया था। जिसमें लगातार दो मामले सामने पर 6 फरवरी को अधीक्षिका को निर्र्दाेष साबित करने छात्रावास की आधा दर्जन छात्राएं बिना छात्रावास अधीक्षिका की अनुमति दोपहर 12.30 बजे कलेक्ट्रेट जनसुनवाई पहुंच गई। मामले में सहायक आयुक्त आदिवासी विभाग पीएन चतुर्वेदी ने भी वार्डन और भृत्य के मामले में बिना अनुमति और किसी संरक्षक के बिना कलेक्ट्रेट पहुंचने पर आपत्ति जताई।

बडे भाई ने अपने सगे भाई को डंडे मार उतारा मौत के घाट

अनूपपुर थाना अमरकंटक क्षेत्र अंतर्गत ग्राम जमुना दादर में 5 फरवरी की रात लगभग 8 बजे पुराने विवाद को लेकर भाई ने अपने सगे छोटे भाई मुन्ना बैगा पिता शुक्लू बैगा उम्र 35 वर्ष को सर पर ठंडे से मारकर मौत के घाट उतार दिया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार माह में दोनो भाईयो बुधराम बैगा एवं मुन्ना बैगा पिता शुक्लू बैगा के बीच किसी बात को लेकर मारपीट हुई थी, जिसमें बुधराम बैगा ने अमरकंटक थाने में मुन्ना बैगा के खिलाफ मारपीट का मामला पंजीबद्ध कराया था, इसी विवाद को लेकर 5 फरवरी की रात लगभग दोनो भाई अपने तीसरे भाई बलवंत बैगा के घर के पास मिले जहां पुराने विवाद को लेकर कहासुनी होने लगी, जिस पर बुधराम बैगा उम्र 43 वर्ष ने अपने ही सगे छोटे भाई मुन्ना बैगा के सर पर डंडे से वार कर दिया, जिससे मुन्ना बैगा वहीं पर बेहोश हो गया तथा होश में आने के बाद अपने घर पहुंचा जहां अचानक उसकी मौत हो गई। जिसकी सूचना परिजनो ने अमरकंटक थाने में दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का निरीक्षण करते हुए पंचनामा तैयार कर 6 फरवरी को पीएम के लिए शव स्वास्थ्य केन्द्र अमरकंटक भेजा गया जहां पीएम के उपरांत शव परिजनो को सौंप दिया गया है। वहीं मामले की विवेचना के दौरान पुलिस ने आरोपी बुधराम बैगा पिता शुक्लू बैगा उम्र 43 वर्ष को गिरफ्तार करते हुए उसके खिलाफ धारा 302 के तहत मामला पंजीबद्ध कर न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया। 

पीकअप की ठोकर दो गंभीर

अनूपपुर कोतवाली थाना अंतर्गत ग्राम बरबसपुर में निवास करने वाले मनीराम भैना पिता धनीराम भैना ने थाने पहुंच लिखित शिकायत करते हुए बताया कि 4 फरवरी को मेरे पिता धनीराम व लवकुश रिश्तेदारी में ग्राम पपरौडी गए थे, जहां पर कोतमा की ओर से आ रही पीकअप क्रमांक यूपी 72 के 9287 ने तेज रफ्तार वाहन चलाते हुए रास्ते में ठोकर मार कर दोनो को घायल कर दिया, जिन्हे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ धारा 279, 337 के तहत मामला पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना में लिया है।

प्राचीन मंदिर सहित मनु गिरी आश्रम के मुख्य मार्ग का वन विभाग ने किया रास्ता बंद

अनूपपुर जनपद पंचायत अनूपपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत डोला के तुर्रा धाम में बाबा मनु गिरी का आश्रम तथा भगवान भोलेनाथ एवं हनुमान जी का मंदिर है। जहां मंदिर के मुख्य द्वार पर वन विभाग द्वारा तार का फेंसिंग कर रास्ता बंद कर दिया गया है। जिससे श्रद्धालु सहित लोगो को मुक्तिधाम पहुंचने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है जिससे लोगों में आक्रोश व्याप्त है। जिसके बाद ग्राम पंचायत डोला द्वारा वनमंडलाधिकारी को पत्र के माध्यम से बताया गया है कि सार्वजनिक आवागमन व निस्तार के लिए भूमि वन विभाग द्वारा वन अधिकार पट्टा पर ग्राम पंचायत को दिया गया है। जिसमें वन विभाग द्वारा वृक्षारोपण के नाम पर अधिग्रहित किया जा रहा है। इतना ही नही हल्दीबाड़ी उपक्षेत्र में कार्यरत कर्मचारी जो डोला बिजुरी, राजनगर से कार्य करने भूमिगत खदान हल्दीबाड़ी उसी रास्ते से होकर आते जाते है। प्राचीन मंदिर होने के कारण यहां प्रतिवर्ष महाशिवरात्रि के समय 2 दिनों का मेला भी लगता है। मुख्य सड़क बंद हो जाने के कारण ग्राम डोला रामनगर कि जनता मुक्तिधाम प्राचीन मंदिर एवं पेयजल की सप्लाई बंद पडी है। जिसके लिए मार्ग चालू कराने के लिए पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय भारत सरकार, कलेक्टर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद अनूपपुर को दी गई है। जिससे ग्राम पंचायत डोला के निवासियों को आने जाने के लिए मार्ग की सुविधा मिल सके।

रात के अंधेरे में चोरो ने किया चार पहिया वाहन पार

             अनूपपुर चचाई थाना अंतर्गत एनसी कॉलोनी के क्वाटर नंबर 25 से 4 फरवरी की रात लगभग 2.30
बजे बोलेरो वाहन क्रमांक एमपी 65 टी 0863 को अज्ञात चोरो द्वारा पार कर दिया। जानकारी के अनुसार अमरकंटक ताप विद्युत गृह के इलेक्ट्रीकल विभाग के कार्यपालन यंत्री के.के. खरे के पास ट्रेंडर प्रक्रिया के तहत लगी बोलेरो वाहन क्रमांक एमपी 65 टी 0863 मालिक शिवकांत पटेल पिता रामबालक पटेल निवासी ग्राम धनगवां जो कि कार्यपालन यंत्री के.के.खरे के पास लगी थी, जहां 4 फरवरी की दरम्यिानी रात क्वाटर नंबर 25 से रात के अंधेरे में चोरो ने पार दी। जिसकी शिकायत शिवकांत पटेल ने चचाई थाने में दर्ज कराई। वहीं पुलिस ने अज्ञात अरोपी के खिलाफ धारा 397 के तहत मामला पंजीबद्ध कर मामले की विवेचना में जुटी हुई है। बताया जाता है कि घटना के समय जहां वाहन के चालू होने पर पर कार्यपालन यंत्री के.के. खरे अचानक उठ गए थे, जिन्होने वाहन चोरी की जानकारी तत्काल 100 डॉयल व चचाई थाने को सूचना दी। लेकिन मौके पर ही न तो 100 डॉयल पहुंची और न ही चचाई पुलिस जिसके कारण बोलेरो चोर आसानी से भागने में सफल रहा। 

कलेक्टर ने जनसुनवाई में जिलेभर से आए लोगों की सुनी समस्याएं

अनूपपुर। कलेक्टर अजय शर्मा ने जनसुनवाई कार्यक्रम में जिलेभर से आए आवेदकों की समस्याओं को सुनकर निराकरण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के जिला प्रमुख अधिकारी उपस्थित थे। शासकीय तुलसी महाविद्यालय में बी.एससी. में अध्ययनरत छात्र सुभाष सिंह कंवर ने छात्रवृत्ति दिलवाए जाने, ग्राम वेंकटनगर कपरिया के ग्रामवासियों ने आम निस्तार का रास्ता खोले जाने,ग्राम पिपरिया के प्रेमलाल पटेल ने ग्राम छुलहा की अधिग्रहीत भूमि को राजस्व अभिलेख में दर्ज किए जाने, ग्राम कोलमी की गीता राठौर ने प्रधानमंत्री आवास दिलाए जाने, ग्राम कोदैली के गोमती अहीर ने भूमि का सीमांकन कराए जाने, तहसील कोतमा ग्राम रेउसा के छोलेलाल बैगा ने भूमि पर अवैध कब्जे पर रोक लगाए जाने,ग्राम मानपुर के नरेश कोल ने भू-अधिकार पत्र प्रदाय करने, ग्राम थानगांव तहसील कोतमा के गरीबी रेखा का कार्ड दिलाए जाने के संबंध में आवेदन दिया।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने आमजन को दी सलाह,

संक्रमण से बचाव के लिए एहतिहायत बरते

अनूपपुर। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ अधिकारी डॉ. आर.पी. श्रीवास्तव ने बताया कि तापमान में आ रहे उतार च$ढाव से स्वाइन फ्लू बीमारी के वाहक एच१एन१वायरस के सक्रिय होने की आशंका हो सकती है। सामान्यत: इसका संक्रमण फ्लू से संक्रमित व्यक्ति की छींक या खांसी के संपर्क में आने के कारण होता है। एच१एन१वायरस से बचने के लिए बचाव ही उपचार है, इसलिए एहतिहायत बरतने की आवश्यकता है। सर्दी जुकाम खांसी गले में खराश सिर दर्द बुखार के साथ यदि सांस लेने में तकलीफ हो तो तत्काल चिकित्सक को दिखाएं। खांसते-छींकते समय मुंह पर कपडा रखें भीड-भाड वाले स्थानों पर जाने से बचे गर्म पेय पदार्थो का उपयोग करें। इन सभी उपायों से संक्रमण से बचा जा सकता है।

समाधान एक दिन के दूसरे दिन ५७ हितग्राहियों को तत्काल सेवा का मिला लाभ

अनूपपुर। प्रदेश सरकार द्वारा जिले में भी पॉयलेट प्रोजेक्ट के रूप में ५ फरवरी से समाधान एक दिन सेवा का लाभ मंगलवार को  लोक सेवा केन्द्र अनूपपुर में ५७ हितग्राहियों को तुरन्त लाभ मिला। हितग्राहियों को खसरा, खतौनी एवं नक्शे की प्रतियां उपलब्ध कराई गई हैं। समाधान एक दिन सेवा के तहत शिवपूजन ग्राम बरटोला,एस.के.सोनी बरटोला,बदलेव सकरिया,अशोक कुमार मुडधोवा,शिव कुमार पसला,हैदर हुसैन देवरी,कुस्सू सिंह कर्राटोला,शंभू मेडियारास,महेन्द्र चिल्हारी,महेश देवरी, कृष्णा देवी मेडियारास, अनूपपुर से प्रेमबाई,श्यामसुंदर,छोटेलाल खांडा, अशोक बकही, रामदीन जमुडी, प्रमोद पटेल परसवार, नत्थू पोंडी आदि की समस्याओं का तत्काल निराकरण किया गया। इस कार्य के लिए दूसरे दिन मुख्य नपाअधिकारी अनूपपुर आशीष शर्मा को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया था।

कक्षा नवमीं एवं ग्यारहवीं की परीक्षा में मोबाइल प्रतिबंधित

अनूपपुर। बोर्ड पैटर्न पर आयोजित की जाने वाली कक्षा नवमीं एवं ग्यारहवीं की मुख्य परीक्षा २०१८ में भी मोबाइल फोन प्रतिबंधित किया गया है। जिला शिक्षा अधिकारी यू.के. बघेल द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार इस हेतु समस्त शासकीय हाईस्कूल एवं हायर सैकेण्डरी विद्यालयों के प्राचार्यो को निर्देशित किया गया है कि यदि कोई छात्र मोबाइल फोन लेकर आता है तो उसका मोबाइल फोन परीक्षा कक्ष में प्रवेश करने के पूर्व परीक्षा कक्ष के बाहर सुरक्षित रखें तथा अगले प्रश्नपत्र में लाने हेतु मना करें।

सोमवार, 5 फ़रवरी 2018

समाधान एक दिन के प्रथम दिन ही ४७ हितग्राहियों को तत्काल सेवा का मिला लाभ पॉयलेट प्रोजेक्ट के रूप में जिले में शुरु हुआ समाधान एक दिन


अनूपपुर। प्रदेश सरकार द्वारा जिले में भी पॉयलेट प्रोजेक्ट के रूप में आज से समाधान एक दिन सेवा का शुभारंभ हुआ। लोक सेवा केन्द्र अनूपपुर में ऐसे 22हितग्राहियों को तुरन्त लाभ मिला। पूर्व में आवेदकों को लोक सेवा गारण्टी में अपना आवेदन लगाकर समस्या के निराकरण हेतु समयावधि का इंतजार करना पडता था। समाधान एक दिन योजना के क्रियान्वयन हेतु कलेक्टर अजय शर्मा के निर्देशन में बेहतर व्यवस्थाएं की गई थीं। प्राप्त होने वाले आवेदनों के निराकरण हेतु जिले के उत्कृष्ट अधिकारियों की जनपद पंचायत स्तर पर संचालित लोक सेवा केन्द्रों में दिनवार ड्यिूटी लगाई गई है। पहले ही दिन 47 हितग्राहियों को खसरा, खतौनी एवं नक्शे की प्रतियां उपलब्ध कराई गई हैं। तत्काल जानकारी मिलने से उनके चेहरों में खुशी की झलक देखते ही बनती थी, आवेदक और निराकरणकर्ता अधिकारी दोनों के चेहरे में प्रसन्नता थी।

आज समाधान एक दिन सेवा के तहत चौबेलाल कोल ग्राम परसवार, रामखेलावन सामतपुर, राजेन्द्र सिंह बरगवां, नर्मदा पटेल परसवार, फूलमती बर्री, वृन्दा राठौर अनूपपुर, केशव पाल सामतपुर, वैशाखू ग्राम कोदैली, राजेन्द्र ग्राम खांडा तथा महेन्द्र मेिडयारास, मुन्ना पटेल ग्राम दुलहरा, नत्थू पटेल धनपुरी, कमला ग्राम सकोला एवं बाबूराम राठौर अनूपपुर बस्ती आदि की समस्याओं का तत्काल निराकरण किया गया। इस कार्य के लिए प्रथम दिन जनपद पंचायत अनूपपुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी के.पी.राजौरिया को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया था। इस कार्य को अमली जामा पहनाने में जिला प्रबंधक लोक सेवा गारण्टी सोनू सिंह राजपूत, लोक सेवा केन्द्र अनूपपुर के प्रबंधक मनोज सोनी एवं उनकी टीम, अधिवक्तागणों ने अपनी प्रमुख भूमिका निभाई।

एमपी पीएससी प्रारंभिक परीक्षा की जानकारी भेजने हेतु सुभाष ठाकरे नियुक्त

अनूपपुर। राज्य सेवा एवं राज्य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा २०१८ का आयोजन जिले में १८ फरवरी को ७ परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की जा रही है। इसके संचालन हेतु म.प्र. लोक सेवा आयोग द्वारा इस वर्ष परीक्षा केन्द्रों की जानकारी एवं प्रतिवेदन परीक्षा के पूर्व एवं परीक्षा संपन्न होने के पश्चात् सॉफ्टवेयर के माध्यम से भेजे जाने के निर्देश दिए गए हैं। संयुक्त कलेक्टर एवं परीक्षा प्रभारी राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा अनूपपुर ने इस हेतु जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी एनआईसी सुभाष चंद्र ठाकरे की नियुक्त किया है।


संविदा कर्मचारी अधिकारी महासंघ ने कलेक्टर,विधायक को सौंपा ज्ञापन

नियमितिकरण और सामान वेतन की मांग

अनूपपुरप्रदेश भर में संविदा स्तर पर कार्यरत संविदा कर्मचारी और अधिकारियों को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा नियमितिकरण और सामान वेतन दिलाए जाने की घोषणा वर्ष 2013 के  दौरान में की थी किन्तु अब तक कोई कार्रवाई नहीं होने से नाराज संविदा कर्मचारी अधिकारी महासंघ के सैकड़ो सदस्यों ने रैली निकालकर मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। जिसमें ज्ञापनकर्ताओं ने पूर्व की घोषणाओं को शामिल करतेह हुए संविदा में कार्यरत कर्मचारियों और अधिकारियों को नियमितिकरण और सामान वेतन दिलाए जाने की मांग रखी। संविदा कर्मचारियों का कहना था कि इस महंगाई के बाद भी संविदा में कार्यरत कर्मचारियों और अधिकारियों का मानदेय न्यून है, जिसमें परिवारिक भषण पोषण में परेशानियों का सामना करना पड़ता है। जबकि शासन द्वारा पूर्व में संघ की मांगों पर नियमितिकरण का आश्वासन देते हुए वर्ष 2013 में नियमितिकरण किए जाने की घोषणा की थी। इस दौरान संविदा कर्मचारी अधिकारी महासंघ ने अनूपपुर विधायक रामलाल रौतेल को भी ज्ञापन सौंप शासन ने उनकी मांगों को पूरा कराने की अपील की।

छात्रावास परिसर में करंट फैलने से महिला चौकीदार घायल घटना के समय छात्रावास अधीक्षक रही नादारद


अनूपपुर जिला मुख्यालय में संचालित शासकीय सीनियर/पोस्टमैट्रिक अनुसूचिज जाति कन्या छात्रावास में 4 फरवरी की रात लगभग 9.30 बजे परिसर के गेट में एलटीलाईन टूट कर गिर जाने से परिसर के करेंट फैल गया, जिसके कारण छात्रावास की महिला चौकीदार सुमित्रा बारी पति स्व. सुमिरन बारी उम्र 40 वर्ष करंट की चपेट में आ जाने से घायल हो गई, घटना के समय छात्रावास अधीक्षिका अर्चना नामदेव छात्रावास में अनुपस्थित रही। जिसके बाद तत्काल ही आसपास के लोगो द्वारा घायल महिला को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, जहां उसका उपचार किया जा रहा है।
100 सीटर है छात्रावास
शासकीय सीनियर/पोस्टमैट्रिक अनुसूचिज जाति कन्या छात्रावास जिसमें प्री-मैट्रिक में 50 तथा पोस्ट मैट्रिक में 14 छात्राएं दर्ज है। लेकिन घटना के समय छात्रावास में 30 छात्राएं ही उपस्थित रही। वहीं अधीक्षिका अर्चना नामदेव की अनुपस्थिति में जहां छात्राओ की सुरक्षा पर भी सवाल खडे हो गए।
भवन की सुरक्षा पर नही दिया गया ध्यान

शासकीय सीनियर/पोस्टमैट्रिक अनुसूचिज जाति कन्या छात्रावास परिसर के बांउड्रीवॉल के ऊपर से 11 केव्ही विद्युत लाईन गुजरी है, जहां पर अचानक एलटीलाईन के 11 केव्ही विद्युत लाईन के ऊपर गिरने से परिसर में करंट फैल गया, जबकि छात्रावास की चहरदिवारी के 11 फिट ऊपर से गुजरी 11 केव्हीलाईन से किसी भी समय दुर्घटना घट सकती है।

अतिथि शिक्षक संघ 7 फरवरी को करेगे धरना प्रदर्शन


अनूपपुर। संयुक्त अतिथि शिक्षक संघ 7 फरवरी को करेंगे एकदिवसीय धरना प्रदर्शन, इंदिरा तिराहा से कलेक्ट्रेट कार्यालय तक निकाली जाएगी रैली अपनी मांगों को शासन के समक्ष बार बार रखने तथा शासन द्वारा उनकी मांगों पर अबतक कोई कार्रवाई नहीं करने से नाराज संयुक्त अतिथि शिक्षक संघ आगामी 7 फरवरी को इंदिरा तिराहा पर शासन के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर रैली निकालेंगे। जिसमें आमसभा उपरांत अतिथि शिक्षकों का दल मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपेंगे।

कलेक्टर ने अधिकारियों को जन समस्याओं का त्वरित निदान करने के दिए निर्देश

अनूपपुर। सभी अधिकारी अपने दायित्वों का सजगतापूर्वक निर्वहन करते हुए जन समस्याओं का त्वरित निदान करें। कलेक्टर अजय शर्मा ने आज सम्पन्न समय-सीमा की साप्ताहिक समीक्षा बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए। बैठक में सीईओ जिला पंचायत के.व्ही.एस. चौधरी, अपर कलेक्टर डॉ. आर.पी. तिवारी, एसडीएम पुष्पराजगढ बालागुरु के.,एसडीएम अनूपपुर प्रवीण फुलपगारे, एसडीएम जैतहरी बी.डी.सिंह, एसडीएम कोतमा मिलिन्द्र नागदेवे सहित विभिन्न विभागों के जिला प्रमुख अधिकारी उपस्थित थे।

कलेक्टर ने तहसीलदारों को निर्देशित किया कि वे आबादी के भूखण्ड जो आवासीय पट्टे के रूप में वितरित किए गए हैं, उनकी जानकारी तत्काल सॉफ्टवेयर में अपलोड करें। आपने पटवारियों को ९ फरवरी तक स्मार्ट फोन खरीदकर देयक भू-अभिलेख शाखा में जमा करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने लोक सेवा गारण्टी अधिनियम के प्रकरणों को समय-सीमा में ही निराकरण के सख्त निर्देश दिए। आपने समाधान ऑनलाईन, सीएम हेल्पलाईन, प्रधानमंत्री आवास के तहत नगरीय क्षेत्रों में भूमि आवंटन तथा हितग्राहियों के सत्यापन के साथ ही स$डक दुर्घटना में घायल व्यक्तियों के परिवार जनों को शीघ्र राहत राशि उपलब्ध कराने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। बैठक में पशुपालन विभाग द्वारा संचालित शुष्क डेयरी, मत्स्यपालन विभाग द्वारा संचालित केज कल्चर तथा कृषि विभाग की योजनाओं की जानकारी प्राप्त की। कलेक्टर ने विद्युत मंडल विभाग द्वारा संचालित सौभाग्य योजना की समीक्षा करते हुए हितग्राहियों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए। कार्यपालन यंत्री विद्युत मंडल प्रमोद गेडाम ने बताया कि अभी तक 2300 हितग्राहियों को लाभ दिया गया है। सर्वे का काम तेजी से किया जा रहा है।

पेड से टकराई मोटर साईकिल, एक की मौत, एक घायल

अनूपपुर कोतवाली अनूपपुर अंतर्गत फुनगा से बम्हनी मार्ग के मध्य रविवार की शाम ग्राम धनगवां में स्थित गुप्ता क्रेशर के पास तेज रफ्तार मोटर साईकिल अनियंत्रित होकर पेड से टकरा गई। जिस पर चालक अमित पिता सुरेश सोनी उम्र 19 वर्ष निवासी खांडा की मौत हो गई वहीं बाईक सवार राजेश कंवर को गंभीर चोंट आने पर उसे शहडोल रेफर कर दिया गया। 

भालू का शिकार करने वाला दूसरा आरोपी गिरफ्तार

अनूपपुरवन परिक्षेत्राधिकारी जैतहरी के बीट वेंकटनगर में मई २०१६ को अनूपपुर-बिलासपुर रेलवे लाईन के मध्य खैरीटोला फाटक के समीप अज्ञात ट्रेन की चपेट में आकर नर भालू का हाथ-पैर की हथेली, नाखून एवं गुप्तांग काटने वाले दूसरे शिकारी फते सिंह पिता वंशधारी सिंह उम्र 48 वर्ष निवासी खैरीटोला को ४ फरवरी सोमवार की सुबह वन विभाग की टीम ने उसके घर में दबिश देकर गिरफ्तार किया तथा गिरफ्तार फते सिंह के पास से मृत भालू के नाखून बरामद कर जितेंद्र नारायण सिंह के न्यायालय में प्रस्तुत करने बाद न्यायालय के आदेश पर 14 दिन के रिमांड पर शहडोल जेल भेजा गया। मामले की जानकारी देते वन परीक्षेत्राधिकारी जैतहरी सुरेश बहादुर सिंह ने बताया कि बीट वेंकटनगर में दर्ज वन अपराध पर वन्यप्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा 2, 9, 39, 5 एवं 51 के तहत प्रकरण पंजीकृत कर मृत भालू के अंगों को काटने के शिकारियों की तलाश विगत 21 माह से निरंतर की जा रही थी, जिस बीच शिकारी गिरफ्तारी से बचने के लिए अपना घर-परिवार छोड अन्यंत्र स्थान पर फरारी काट रहा था, जिसे रविवार की रात मुखबिर की सूचना पर उच्चाधिकारियों के निर्देश पर परिक्षेत्र सहायक जगदीश मराबी, वनरक्षक सतीश बैगा, ज्ञानचंद नागेश, दीपू राणा एवं वन्यप्राणी प्रेमी/ सर्पप्रहरी शशिधर अग्रवाल सहित टीम बनाकर भालू के दूसरे आरोपी फत्ते सिंह के घर में सोमवार की सुबह दबिश दी गई। पूछताछ पर आरोपी ने बताया कि भालू के अंगों को काटकर अपने साथी संतोष उर्फ  गुड्डा यादव के साथ आपस में बांट लेने की बात स्वीकार करते हुए पास में रखे कटे नाखून बरामद कराए। इसके पूर्व शिकारी संतोष उर्फ गुड्डा पिता प्रेमलाल यादव दोनों निवासी खैरीटोला को गिरफ्तार कर उसके पास से भालू का गुप्तांग बरामद किया गया जो वर्तमान समय तक जेल में है।

म.प्र. शिक्षक संघ के नव निर्वाचित पदाधिकारियो को दिलाया गया कर्तव्य निष्ठा पालन की शपथ

अनूपपुर। म.प्र. शिक्षक संघ जिला अनूपपुर के त्रैवार्षिक निर्वाचन उपरांत नव-निर्वाचित पदाधिकारियो, सदस्यो की प्रथम बैठक शासकीय कन्या उ.मा. विद्यालय अनूपपुर में प्रांतीय उपाध्यक्ष एवं संभागीय प्रभारी सनत कुमार पांडेय मुख्य अतिथि तथा संभागीय अध्यक्ष महेन्द्र त्रिपाठी की अध्यक्षता एवं जिला संगठन मंत्री म.प्र. शिक्षक संघ शहडोल के विशिष्ट अतिथि में आयोजित हुआ। सर्व प्रथम आंगतुको द्वारा मॉ सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्जवलन उपरांत कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। जिलाध्यक्ष म.प्र. शिक्षक संघ द्वारा उपाध्यक्ष म.प्र. शिक्षक संघ भोपाल सनत कुमार पांडेय का तथा संभागीय अध्यक्ष का स्वागत पूर्व जिला सचिव नरेन्द्र पटेल द्वारा एवं विशिष्ठ अतिथि का स्वागत कोषाध्यक्ष संजय निगम द्वारा किया गया। नव निर्वाचित जिला पदाधिकारियो का स्वागत तहसील, ब्लॉक तथा नगर इकाईयो के पदाधिकारियो सदस्यो का स्वागत कर कार्यक्रम को आगे बढाते हुए प्रांतीय उपाध्यक्ष, संभाग प्रभारी एवं संभागाध्यक्ष द्वारा समस्त नव निर्वाचित पदाधिकारियो को कर्तव्यो निष्ठा, राष्ट्रहित, शिक्षा हित, छात्र हित एवं शिक्षक हित की शपथ दिलाई गई। समस्त इकाईयो के पदाधिकारियो द्वारा शिक्षकीय समस्याओ के संदर्भ में विचार व्यक्त किया गया। जिसके उपरांत जिलाध्यक्ष ने अपने उद्बोधन में बताया कि जिले में जिला परार्मशदात्री समिति तथा विभागीय परामर्शदात्री समिति की बैठक शीघ्र आयोजित करने, जिले में शिक्षक सदन, आवंटन, व्यापक रूप से किए गए संलग्रीकरण समाप्त करने, एरियर्स भुगतान न होने, सेवा पुस्तिका सत्यापन में आ रही परेशानी को दूर करने, विकासखंड पुष्पराजगढ़ में व्यापक अनियमितता के संबंध में साथ ही शिक्षको की सेवा पुस्तिका में अवकाश दर्ज करने आदि महत्वपूर्ण बिन्दुओ पर ज्ञापन तैयार कर कलेक्टर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिलापंचायत एवं सहायक आयुक्त से शीघ्र मिलकर ज्ञापन सौप कर समस्याओ के निराकरण हेतु शीघ्र मुलाकात करने की बात कही। प्रांतीय उपाध्यक्ष एवं संभागीय अध्यक्ष द्वारा आश्वस्त किया कि समस्याओ के शीघ्र निराकरण न होने की स्थिति में हम सभी लोग एकजुट होकर आगे की रणनीति तैयार करेगे। उक्त बैठक में जिला इकाई के नव निर्वाचित पदाधिकारियो, कार्यकारणी सदस्यो सहित तहसील, ब्लॉक एवं नगर इकाई के समस्त पदाधिकारी एवं सदस्यगण उपस्थित रहे। सभा का संचालन सचिव रामकुमार राठौर एवं आभार व्यक्त कोषाध्यक्ष संजय निगम द्वारा किया गया। उक्त बैठक में रामप्रताप ङ्क्षसह, पुष्पेन्द्र पांडेय, रामदरश पांडेय,अमृतलाल मौर्य, राम सिंह चंदेल, जवाहर लाल कोठी,सी.बी.साहू, सीताशरण शर्मा,रामनारायण तिवारी, नरेन्द्र पटेल,वृंद्धावन पटेल,प्यारेलाल साहू, हीरालाल नायक, धनपत धुर्वे, राजेश तिवारी,रामभारोसे प्रजापति, धमेन्द्र शाक्यवार, अमिता मरकाम, उमाशंकर जायसवाल, विनोद शर्मा सहित भारी संख्या में शिक्षक उपस्थित रहे। 

सफाई कर्मचारियो की बैठक संपन्न, दी गई जानकारियां

कोतमा। नगर पालिका सभागार कोतमा में 4 फरवरी को सफाई कामगार आयोग के सदस्य अमित कछवाह ने सफाई कर्मचारियो की बैठक ली, बैठक में नपा सीएमओ श्रीनिवास शर्मा भी उपस्थित रहे। बैठक में अमित कछवाह ने बताया कि ईपीएफ  का यूएयू एकाउंट नंबर सभी कर्मचारियों को उपलब्ध कराया जाने के साथ ही स्वच्छता किट वर्ष में दो बार उपलब्ध कराए जाने, सफाई कामगारों को वर्ष में दो बार वर्दी देना, मेडिकल बोर्ड से स्वास्थ्य परीक्षण वर्ष में दो बार कराए जाने, तीन माह में टिटनेस का टीका एवं 6 माह में डीटीपी का टीका सफाई कामगारों को लगवाया जाना है। प्रत्येक सफाई कामगारों को माह में 4 डिटॉल साबुन देना, मृत मवेशी उठाने हेतु पृथक से ठेका दिए जाने, लाटा उठाने के लिए सुरसा उपकरण प्रदान किए जाने, बाल्मीक जयंती एवं अंबेडकर जयंती पर पूर्ण कालिक अवकश, सफाई कर्मचारियों को दिए जाने, समस्त सफाई कर्मचारियों को प्रधान मंत्री योजना का लाभ दिए जाने, परिवारिक कार्यक्रम के लिए नि: शुल्क सामुदायिक भवन दिए जाने की बात कही गई। बैठक में सीएमओं श्रीनिवास शर्मा, रवि सोनी, राजेन्द्र तोमर, अरूण सोनी, राजेश मिश्रा, विन्न्ूा मिश्रा, मो. अनवार, प्रियंक जैन सहित सफाई कर्मचारी शामिल रहे। 

चोरो ने 11 केव्ही विद्युत केबिल की पार

अनूपपुर विद्युत विभाग के कनिष्ठ अभियंता विजय कुमार धुर्वे ने कोतमा थाने में पहुंच लिखित शिकायत करते हुए बताया कि कोतमा विद्युत वितरण केन्द्र अंर्तगत दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना का कार्य ग्राम पिपरिया एवं जोगीटोला में किया जा रहा है जहां 3 फरवरी को अज्ञात चोरो द्वारा 11 केव्ही की विद्युत केबिल लगभग 2.4 किमी लंबी, वजन 440 किलो अनुमानित मूल्य 90 हजार रूपए चोरी कर लिया गया। जिस पर विभाग द्वारा म.प्र. विद्युत अधिनियम की धारा 139 के तहत अज्ञात चोरों के विरूद्ध कार्यवाही की मांग की है।  

डिजिटल अरेस्ट: सीबीआई तो कभी वकील बनकर 8 साल में व्यापारी से ठगे 45 लाख

  विदिशा से एक आरोपी गिरफ्तार, सरगना की हो चुकी है मौत अनूपपुर। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले के कोतमा में भाजपा नेता के पुत्र और इलेक्ट्रानिक...