https://halchalanuppur.blogspot.com

शनिवार, 21 नवंबर 2020

चावल के अपग्रेडेशन की जांच के बाद वेयर हाउस कोतमा के गोदाम प्रभारी निलंबित

आयशा एवं अब्दुल वाहिद राईस मिल द्वारा अपग्रेड दर्शाएं गए 4850 क्विंटल चावल मिले थे अमानक

अनूपपुर जिले के 12 मिलरों द्वारा धान की मिलिंग के बाद जमा किए चावल की जांच में 94 हजार 982 क्विंटल चावल अमानक मिलने के बाद अपग्रेडेशन के निर्देश के बाद कुछ मिलरों द्वारा 30 हजार क्विंटल अमानक चावल का अपग्रेड किए जाने का खेल वेयर हाउस शाखा प्रबंधक कोतमा द्वारा मिलीभगत कर कागजो में मिलरों को लाभ पहुंचाने की शिकायत पर संयुक्त संचालक की टीम की जांच के बाद वेयर हाउस शाखा प्रबंधक कोतमा अरविंद मिश्रा को शनिवार को निलंबित कर दिया गया।

वेयर हाउस पर मप्र वेयर हाउसिंग एंड लॉजिस्टिक कॉर्पोरेशन भोपाल के प्रबंध संचालक के आदेश में सहायक गुणवत्ता नियंत्रक एवं शाखा प्रबंधक शाखा कोतमा को अपने पदीय दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही बरतने, वरिष्ठ कार्यालयों के आदेशों निर्देशों की अव्हेलना करने, कार्यालयीन समय में मदिरापान करने के फलस्वरूप तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया। निलंबन उपरांत

अरविंद मिश्रा सहायक गुणवत्ता नियंत्रक शाखा कोतमा का मुख्यालय क्षेत्रीय कार्यालय रीवा नियत किया गया है।

यह है मामला

अपग्रेड चावल को खपाने के नाम पर उचित मूल्य की दुकानो एवं एलआरटी के माध्यम से कोतमा गोदाम से उठाकर सीधे राजेन्द्रग्राम वेयर हाउस के गोदाम में पहुंचा जाने के खेल में 10 नवम्बर को नागरिक आपूर्ति निगम भोपाल के उप महाप्रबंधक गुणवत्ता जी.पी. बेथरिया, क्वालिटी इंसपेक्टर सुनील कुमार गर्ग एवं नत्थू बाबू ने मनेन्द्रग्रढ़ रोड स्थित बतूल वेयर हाउस के गोदाम में अपग्रेड कर जमा किए चावल के गुणवत्ता की जांच की गई, जहां जांच में उन्होने अपग्रेड चावल को अमानक पाते हुए तीन स्टेक चावल गुणवत्ता विहीन पाते हुए रिजेक्ट कर दिया गया था।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...