https://halchalanuppur.blogspot.com

रविवार, 1 नवंबर 2020

थमा चुनावी शोर-गुल,उम्मीदवार घर-घर देगें दस्क


12 उम्मीदवार मैदान में,उल्टी गिनती शुरु

अनूपपुर प्रदेश के अनूपपुर विधानसभा सहित 28 जिलों में आगामी 3 नवम्बर को सम्पन्न होने वाले उपचुनावी मतदान प्रक्रिया में अब उलटी गिनती आरम्भ हो गई है। 1 नवम्बर की शाम 6 बजे प्रचार समाप्ति के बाद मतदान के अब 48 घंटे शेष बचे हैं, जिसमें 3 नवम्बर की सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक अनूपपुर विधानसभा के 251 बूथों पर मतदान सम्पन्न कराए जाएंगे। अनूपपुर विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव में अपनी किस्मत आजमाने चुनावी मैदान में 12 प्रत्याशी उतरे हैं। लेकिन अबतक हुए चुनाव के प्रचार प्रसार और मतदाताओं की खामोशी में इनके चेहरो पर चिंता की लकीर खींच दी है। हर प्रत्याशी अपनी जीत के लिए दांव पेंच आजमा रहा है।

रविवार 1 नवम्बर को दिनभर चले भोंपू और लाउस्पीकर संग उम्मीदवारों का चुनावी प्रचार प्रसार शाम 6 बजते ही ही थम गया। जिसके बाद अब उम्मीदवारों के लिए मतदाताओं को रिझाने एक दिन का मौका शेष बचा है, जहां उम्मीदवार मतदाताओं के घर-घर पहुंचकर अपनी जीत के लिए अपील करेंगे। लेकिन यहां कोविड गाइडलाइन अनुसार लाव लाश्कर लेकर नहीं बल्कि प्रत्याशी सहित कुल 5 लोग ही जनसम्पर्क अभियान में शामिल हो सकेंगे। जनसम्पर्क में मास्क, सोशल डिस्टेङ्क्षसग का पालन अनिवार्य होगा। इस दौरान प्रत्याशी या उनके समर्थक कोई चौपाल या सभा जैसे कार्यक्रम आयोजित नहीं कर सकेंगे।

अनूपपुर विधानसभा क्षेत्र से उपचुनावी मैदान में पूर्व की भांति दो मुख्य राजनीतिक पार्टियों के प्रत्याशियों के बीच कांटे की टक्कर मानी जा रही है। लेकिन इस बार पार्टी समीकरण कुछ बदला हुआ है। इनमें भाजपा, कांग्रेस के अलावा सीपीआई सहित निर्दलीय प्रत्याशियों ने भी अपनी दावेदारी में कोई कसर नहीं छोड़ी है। चुनावी मैदान में भाजपा से बिसाहूलाल सिंह, कांग्रेस से विश्वनाथ सिंह, कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ  इंडिया से का. समर शाह सिंह एवं बहुजन समाज पार्टी से सुशील सिंह परस्ते, छत्तीसगढ़ विकास गंगा राष्ट्रीय पार्टी से अनिता पनिका, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी से ओमप्रकाश रौतेल, दलित विकास पार्टी भारत से चंद्रवती कोल एवं सपाक्स पार्टी से जयप्रकाश पनिका, निर्दलीय से गुंजान, एड. दीपा सिंह, पप्पू सिंह गोंड़, एवं लालमन पनिका हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...