https://halchalanuppur.blogspot.com

बुधवार, 23 अक्तूबर 2024

राजनगर खुली खदान में मौत का मामले में ब्लास्टिंग अधिकारी एके सिंह को किया निलंबित,गैर इरादतन हत्या का मामला पंजीबद्ध

सब एरिया मैनेजर पर मेहरबान कालरी प्रबंधन

अनूपपुर। जिले की राजनगर खुली खदान में डीजीएमएस के नियमों के विपरीत ब्लास्टिंग अधिकारी और खनन से जुड़ी कंपनी की मनमानी में हुई ठेका मजदूर अजय कोल की मृत्यु के मामले में आखिरकार कॉलरी ने ब्लास्टिंग अधिकारी एके सिंह को बुधवार को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया हैं। दूसरी ओर रामनगर थाना ने ब्लास्टिंग अधिकारी को लापरवाह मानते हुए गैर इरादतन हत्या का आरोपी मानते हुए अपराध दर्ज किया है। 

थाने में दर्ज किए मामले में पुलिस ने स्पष्ट किया कि घटना दिनांक 19 अक्टूजबर को संबंधित अधिकारी ने मजदूरों से 11.15 बजे बताए स्थल पर बारूद अनलोड कराया और होल में बारूद भरवाने के उपरांत मजदूरों को सेफ जोन में भेज दिया। जबकि ब्लास्टिंग अधिकारी स्वयं असेफ जोन में वाहन पर बैठ अपने साथ वाहन चालक और पीछे की सीट पर मजदूर अजय कोल को बैठाया और फिर विस्फोट के आदेश दिए। विस्फोट में एक पत्थर तेजी से उछाल कर वाहन के छत पर गिरा और छत तोड़ते हुए नीचे बैठे अजय कोल के सिर पर जा गिरा, जिसकी चोट से अजय की मृत्यु हो गई। इस घटना में लापरवाही पाते हुए एके सिंह पुत्र राजेन्द्र सिंह निवासी सी/03 खोंगापानी थाना झगराखांड जिला एमसीबी  (छग) के खिलाफ धारा 106(1) बीएनएस का मामला दर्ज किया है।

डीजीएमएस ने भी जांच में पाई लापरवाही

राजनगर ओसीएम की घटना के बाद जांच में पहुंची डीजीएमएस की टीम ने कॉलरी प्रबंधकों की लापरवाही का एक और खुलासा किया है, जहां प्रारंभिक जांच में ही ब्लास्टिंग के लिए निर्धारित किए गए समय से पूर्व कोयला खनन में विस्फोट किया गए था। इस पर डीजीएमएस ने कॉलरी मैनेजर दीपक बेंजामिन को नोटिस जारी करते हुए पूछा कि जब कोयला खदान में दोपहर 2 बजे बाद ब्लास्टिंग के प्रावधान है तो दोपहर 12 बजे कोयला खनन में ब्लास्ट कैसे किया गया?। जिसके बाद मंगलवार को दिनभर राजनगर ओसीएम में हड़कंप मचा रहा।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक इसरार मंसूरी ने बताया कि 19 अक्टूबर को थाना रामनगर अंतर्गत राजनगर खुली खदान में विस्फोट के दौरान युवक की मृत्यु मामले में ब्लास्टिंग अधिकारी के विरुद्ध मामला पंजीबद्ध किया गया है।


मंगलवार, 22 अक्तूबर 2024

पुराने दुकानदारों को दुकाने पुन: आवंटित कियें जाने उपाध्यक्ष सहित 11 पार्षदों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

जैतहरी नगर परिषद की विशेष बैठक बुलाने की मांग 

अनूपपुर। गांधी चौक जैतहरी की दुकान पुराने दुकानदारों को देने परिषद की विशेष बैठक बुलाने की मांग को लेकर मंगलवार को नगर परिषद जैतहरी के उपाध्यक्ष सहित 11 पार्षदों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन सैपने में रविन्द्र राठौर उपाध्यक्ष, जयप्रकाश अग्रवाल पार्षद 01,ऋषभ लहंगीर 02, सुनीता जैन पूर्व अध्यक्ष पार्षद 07, शकीला यासीन 08,नवरत्नी शुक्ला पूर्व अध्यक्ष 09, कविता राठौर 10,जानकी रजक 11, राजकिशोर राठौर 13,भूरी बाई भैना14, सविता नाथूराम राठौर 15 शामिल हैं। 

नगर परिषद जैतहरी वार्ड क्र. 07 गांधी चौक में 40 वर्ष पूर्व 10 दुकानों का निर्माण कर उसी स्थान पर पूर्व से हाथ ठेला पर दुकान चलाने वालों को तत्कालीन नगर पालिका जैतहरी द्वारा दुकानों आबंटित की गयी थी जो आज तक उन्हीं दुकानदारों द्वारा संचालित है और समस्त दुकानदारों द्वारा परिषद द्वारा निर्धारित मासिक किराया भी दिया जा रहा है। मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर परिषद जैतहरी के आवेदन पर कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग अनूपपुर के प्रतिवेदन पर दुकानों की स्थिति जर्जर बताये जाने के कारण कलेक्टर द्वारा उक्त दुकानों को तोड़कर नवीन निर्माण की स्वीकृति प्रदान की गयी है। उक्त आदेश पर नगर परिषद जैतहरी द्वारा दुकानदारों को दुकानें खाली करने हेतु लगातार पत्र दिये जा रहे हैं। चूंकि दुकानों पर पूर्व दुकानदार दो पीढ़ी लगभग 40 वर्ष से अपनी दुकान संचालित कर अपने परिवार का भरण पोषण कर रहे हैं। इस कारण मानवीय दृष्टिकोण से उन्हीं दुकानदारों को पुनः नवीन निर्माण की लागत मूल्य एवं परिषद के नियमानुसार वृद्धि कर जो दुकानदार राशि जमा करने हेतु सहमत हों उन्हें पुनः दुकान आबंटित किया जाना हम लोगों को उचित प्रतीत होता है।

दुकान में पुनः लागत मूल्य एवं परिषद के नियमानुसार वृद्धि कर जो दुकानदार राशि जमा करने हेतु सहमत हो उसे देने हेतु प्रस्ताव लाने के लिए नगर परिषद जैतहरी की सामान्य सभा की विशेष बैठक आहूत करने हेतु मुख्य नगर पालिका अधिकारी जैतहरी को आदेशित करने की मांग की हैं। जब तक सामान्य सभा की बैठक न हो जाये तब तक उक्त दुकानों को खाली कराने की कार्यवाही स्थगित किये जाने की मांग भी की गई हैं। 


रेफर सेंटर बना अनूपपुर जिला अस्पताल, नहीं हो रही डिलिवरी, निजी अस्पताल में ले जाने बनाते हैं दबाव


पार्षद ने सीएमएचओ और कलेक्टर से की शिकायत, बोले- गर्भवतियों को कर रहे 

अनूपपुर। रेफरर सेंटर के नाम से जाना जाने वाला जिला चिकित्सालय अनूपपुर में आये दिन मरीजों के परिजनो की शिकायत रहती हैं कि यहां गर्भवती महिलाओं की डिलीवरी न कर ज्यादातर महिलाओं को जिला चिकित्सालय से शहडोल और मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया जाता है। अनूपपुर के वार्ड नंबर 2 के पार्षद अपने वार्ड की एक गर्भवती महिला को जिला चिकित्सालय अनूपपुर लेकर गए थे जहां डॉक्टर ने डिलीवरी न कर उसे शहडोल मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। मंगलवार को जिसकी शिकायत पार्षद ने कलेक्टर सहित मुख्य शिक्षा स्वास्थ्य अधिकारी की हैं। 

नगर पालिका अनूपपुर के अंतर्गत वार्ड नंबर 2 के पार्षद संजय चौधरी ने मुख्य शिक्षा स्वास्थ्य अधिकारी को शिकायत करते हुए  बताया कि मेरे वार्ड का निवासी हीरा चौधरी ने अपनी पत्नी 22 वर्षीयसीमा चौधरी को 21 अक्टूबर को जिला चिकित्सालय में रात 8 बजे भर्ती कराया गया था। जिला चिकित्सालय के डॉक्टर और स्टाफ ने 2 घंटे परेशान किया और भ्रमित जानकारी करने के बाद कहा कि बच्चा मां के पेट का गंदा पानी पी गया बच्चा खतरे में है और यहां पर डिलीवरी नहीं हो सकती है, इसे शहडोल ले जाओ। परिवार निजी अस्पताल ले जाने में सक्षम नहीं था। परिजन गर्भवती महिला को शहडोल मेडिकल कॉलेज लेकर गए। जहां रात 11 महिला की सामान्य डिलीवरी हो गई।

पार्षद संजय चौधरी ने आरोप लगाए की जिला चिकित्सालय में गर्भवती महिलाओं के साथ अभद्रता की जाती है। नॉर्मल डिलीवरी न कर उन्हें परेशान किया जाता है और अधिकांश गर्भवती महिलाओं को शहडोल मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया जाता है।

मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी एके अवधिया ने कहा कि रात में कौन से डॉक्टर ड्यूटी पर थे और किन वजह से गर्भवती महिला को रेफर किया गया था। डॉक्टर का पक्ष जानने के बाद ही मैं आपको जानकारी दे पाऊंगा।


सोमवार, 21 अक्तूबर 2024

प्राचार्य पर छात्राओं ने लगाया यौन शोषण का लगाया अरोप, मामला पंजीबद्ध

प्राचार्य के दायित्व से किया गया पृथक, होगी जांच

अनूपपुर। स्कूली बच्चो की सुरक्षा व उनको यौन शोषण से बचाव की लगातार जानकारी देकर छात्र-छात्राओं को जागरूक किया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर छात्राओं के साथ छेड़छाड़ व अश्लीाल हरकत किए जाने का मामला सामने आया है। जहां जैतहरी विकाशखण्डे के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में पढऩे वाली 5 छात्राओं ने विद्यालय के प्राचार्य द्वारा की जा रहीं अश्लीडल हरकत व छेड़छेड़ तथा उन्हे जबरन अश्ली5ल वीडियो देखने के लिए मजबूर किए जाने की शिकायत छात्राओं ने जैतहरी थाना में दर्ज कराई। शिकायत पर पुलिस ने 21 अक्टूबर को आरोपी प्राचार्य संजय श्रीवास्तव के खिलाफ धारा 354, लैगिंक अपराधों से बालकों के संरक्षण अधिनियम 2012 की धारा 9/10 तथा अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अधिनियम 2015 की धारा 3(2,एक्स, व्हीए)के तहत मामला दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है। 

यह है मामला 

जैतहरी थाना क्षेत्र अंतर्गत विद्यालय में कक्षा 11वीं में अध्ययनरत 5 छात्राओं ने जैतहरी थाने में लिखित अलग-अलग शिकायत में बताया कि विद्यालय के प्राचार्य संजय श्रीवातस्व उनके ऊपर गलत नियत रखते हुए उनके साथ अश्लील हरकत एवं छेड़छाड़ करते हैं जिससे परेशान होकर छात्राओं ने इसकी जानकारी परिजनों को बताते हुए 18 अक्टूबर को थाना पहुंचकर प्राचार्य की लिखित शिकायत कर कार्यवाही की मांग की। शिकायत में बताया कि प्राचार्य संजय श्रीवास्तव द्वारा उन्हे अकेले में बुलाना, उनके साथ बैड टच करना, जबरन कॉल करने के लिए बोलना या फिर छुट्टियों में कॉल करना सहित क्लास में आकर जबरन अश्लील वीडियो देखने की बात कहना एवं अपने ऑफिस में अकेले बुलाकर बिना मतलब की बात करना सहित अश्लीउल हरकत व छेड़छाड़ करते हैं। 

शिकायत के बाद किए गए अन्यंत्र स्थानांतरण

विद्यालय में पढऩे वाली छात्राओं के साथ अश्ली‍ल हरकत एवं छेड़छाड़ किए जाने की शिकायत पर प्राचार्य को जनजातीय कार्य विभाग द्वारा 19 अक्टूबर को प्रभारी प्राचार्य के दायित्व से पृथक कर उन्हे कार्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी पुष्पराजगढ़ में संलग्र करते हए वरिष्ठ शिक्षक कुसुमकांत मिंज को प्रभारी प्राचार्य का दायित्व सौंपा है।

पुलिस अधीक्षक मोतीउर रहमान ने बताया कि मामला पंजीबद्ध कर लियागया हैं, प्राचार्य द्वारा की गई हरकतों को साइबर सहित सभी पहेलुओं पर जांच कर कार्यवाई की जायेंगी। 


शनिवार, 19 अक्तूबर 2024

भालूमाड़ा थाना प्रभारी सहित 6 पुलिसकर्मीयों पर अपराध पंजीबद्ध करने हाईकोर्ट ने दिये निर्देश

 


न्यायाधीश ने कहा : पूरे स्टाफ का तबादला 900 किलोमीटर दूर किया जाए

आरोप : मोजर बेयर कंपनी के सुपरवाइजर के साथ मारपीट और झूठा प्रकरण बनाने का 

अनूपपुर। उच्च न्यायालय जबलपुर ने जिले के भालूमाड़ा थाने के टीआई समेत 6 पुलिसकर्मीयों पर अपराध पंजीबद्ध करने  के आदेश दिए हैं। शनिवार को 2023 के मामले में सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने यह भी कहा है कि इस थाने के पूरे स्टाफ का तबादला 900 किलोमीटर दूर किया जाए, जिससे ये लोग जांच प्रभावित न कर पाएं। अगर तीन महीने के आंदर आदेश का पालन नहीं होता है, तो डीजीपी के खिलाफ अवमानना की कार्रवाई की जाएगी। ज्ञात हो कि टीआई समेत 6 पुलिसकर्मियों पर मोजर बेयर कंपनी के सुपरवाइजर के साथ मारपीट करने और झूठा प्रकरण बनाने का आरोप है। 

न्यायाधीश जीएस अहलूवालिया की की न्याायालय ने आरोपी पुलिसकर्मियों से 1 लाख 20 हजार रुपए जुर्माना वसूल कर पीड़ित को दिलाने के लिए कहा। प्रदेश के डीजीपी से कहा है कि अगर पूरे मध्यप्रदेश के थाने के हर कमरे में सीसीटीवी कैमरे नहीं लगाए, तो 18 फरवरी 2025 को रजिस्ट्रार जनरल के जरिए अवमानना का नोटिस जारी किया जाएगा।

क्या है मामला

17 सितंबर 2023 में मोजर बेयर कंपनी में अखिलेश पांडे सुपरवाइजर थे उनकी कंपनी के ट्रक राखड़ लेकर गांव से निकल रहे थे। गांववालों ने ट्रक रोक लिए। अखिलेश ने भालूमेड़ा थाने में फोन लगाया। जिस पर आरक्षक मकसदून सिंह मौके पर पहुंचा। आरोप है कि उसने 5 हजार रुपए की घूस मांगी और कहा कि इसके बाद ही ट्रक आगे जाएंगे। अखिलेश और आरक्षक में विवाद हुआ, इसकी जानकारी पर थाने प्रभारी आरजे धारिया स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे पर अखिलेश के साथ मारपीट की। इसके बाद आरक्षक मकसूदन ने खुद अपनी वर्दी फाड़ते हुए फर्जी प्रकरण बना दिया।

शिकायत के बाद भी नहीं मिली मदद 

अखिलेश की ओर से हाईकोर्ट में अधिवक्ता अभिषेक पांडे ने उनके प्रकरण की पैरवी की। उन्होंने बताया कि अखिलेश ने एसपी से भी शिकायत की थी। कोई नतीजा नहीं निकलने पर हाईकोर्ट में याचिका दायर की। जस्टिस जीएस अहलूवालिया ने इस मामले से जुड़े फुटेज देखे। आज सुनवाई के बाद 41 पन्नों का फैसला सुनाया। 

इन पर होगी कार्यवाई भालूमाड़ा थाना प्रभारी आरजे धारिया, एएसआई प्रभाकर पटेल, एएसआई रामहर्ष पटेल,प्रधान आरक्षक कृष्णकांत तिवारी, आरक्षक मकसूदन सिंह, आरक्षक स्वदेश सिंह चौहान शामिल हैं। 


राजनगर खुली खदान में विस्फोट की चपेट में आया युवक, मौत


मृतक युवक को एसइसीएल अस्पताल में छोडक़र कंपनी के कर्मचारी हुए फरार

अनूपपुर। राजनगर ओसीएम में कॉलरी प्रबंधकों की लापरवाही में शुक्रवार को ठेका मजदूर अजय कोल निवासी वार्ड क्रमांक 1 विशेषन दफाई राजनगर की मृत्युम हो गई। दुर्घटना राजनगर ओसीएम में दोपहर को घटी, जब यहां मिट्टी हटाकर एसइसीएल कंपनी के लिए कोयला मुहैया कराने वाली मां कुदरगढ़ी प्रायवेट लिमिटेड कपंनी के द्वारा कोयला उत्खनन के लिए ब्लास्ट किया जा रहा था। इस दौरान मजदूर वहीं रहा, जहां ब्लास्ट के दौरान वह उसकी चपेट में आ गया और उसकी अस्पताल पहुंचने से पूर्व मौत हो गई। घटना के बाद आनन फानन में कंपनी व कॉलरी के कर्मचारियों ने ठेका मजदूर अजय कोल को एसइसीएल अस्पताल राजनगर ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद मां कुदरगढ़ी के कर्मचारी शव को अस्पताल में छोडक़र मौके से भाग निकले।


बताया जाता है कि जिस समय ब्लास्टिंग की गई, उस समय सुरक्षा मानकों का पालन नहीं किया गया। वहीं मामले में एसडीएम अजीत तिर्की ने बताया कि मृतक के परिजनों को तत्काल 1 लाख रुपए ठेकेदार एवं 5 हजार रुपए प्रबंधन के द्वारा उपलब्ध कराए गए हैं। वहीं 15 लाख रुपए एक हफ्ते के अंदर उपलब्ध कराई जाएगी। जबकि 16 लाख की राशि बीमा के माध्यम से उपलब्ध कराई जाएगी। परिजनों को समझाईश दी गई है, वहीं पुलिस ने मार्ग कम कर जांच शुरू किया है। घटना की विस्तृत जांच डीजीएमएस करेंगे।

एसडीओपी सुमित केरकेट्टा ने बताया कि शनिवार दोपहर रामनगर ओपन कास्ट में विस्फोीट के दौरान खदान के अंदर जीप वाहन में चार व्यक्ति बैठे हुए थे। एक बड़ा आकार का पत्थर जीप के ऊपर गिरा, जिससे वाहन क्षतिग्रस्त हो गया और अजय कोल पत्थर की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मृत्युर हो गई, वहीं तीन अन्य व्यक्ति को चोट आई है। जिन्हेंत उपचार के बाद घर भेज दिया गया।  


मछली पकड़ने गए दो युवकों की पिपरिया जलाशय में डूबने से मृत्यु, दूसरे दिन रेस्क्यू दल ने निकाला दोनों का शवों को

अनूपपुर। कोतमा थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत देवगंवा के जोगीटोला से लगे पिपरिया जलाशय में शुक्रवार की रात मछली पकड़ने गए दो युवकों की डूबने से मृत्युत हो गई। घटना की जानकारी पर कोतमा पुलिस ने जिला मुख्यालय के एसडीईआरएफ को सूचना दिए जाने पर शनिवार को एसडीईआरएफ टीम ने दोनों युवकों के शवों को गहरे पानी से निकाला मौका परिक्षण पश्चाात पोस्टसमार्डम के लिए भेजा गया। 

जानकारी के अनुसार कोतमा थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत देवगवा के जोगीटोला निवासी 25 वर्षीय तुलसी केवट पुत्र मनी केवट एवं 28 वर्षीय कृष्णपाल सिंह पुत्र सुंदर सिंह शुक्रवार की रात पिपरिया जलाशय के नहर के पास जाल लेकर मछली पकड़ने गए जिनके देर रात तक वापस ना आने पर ग्रामीणों द्वारा कोतमा पुलिस को दोनों युवकों के पानी में डूब जाने का संदेह व्यक्त करते हुए जानकारी दी। जिस पर पुलिस द्वारा जिला मुख्यालय अनूपपुर के एसडीईआरएफ के रेस्क्यू दल प्रमुख कमांडेंट जे.पी.उईके को सूचना दिए जाने पर रेस्क्यू दल प्रभारी डिप्टी कमांडेंट रामनरेश भवेदी के नेतृत्व में नायक मुन्नालाल,सैनिक अनुज कुमार,रामभरोसे सिंह,सुनील सिंह,भूपेंद्र सिंह,देवेंद्र सिंह रेस्क्यू सामग्री लेकर घटनास्थल पर पहुंचकर शनिवार की सुबह रेस्क्यू का कार्य प्रारंभ किया, इस दौरान बांध के गहरे पानी में कई घंटे निरंतर खोजबीन के बाद दोनों युवकों का शव बरामद किया। पुलिस मौका परिक्षण व पंचनामा के बाद  सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोतमा में पोस्टामार्डम कार्यवाही के बाद शव परिजनों को सौंप कर पुलिसजांच में जुट गई। 


शुक्रवार, 18 अक्तूबर 2024

आधी रात को नेता बना दबंग एक दर्जन लोगों के साथ पुलिस और वनविभाग की टीम के कब्जे से छुड़ाया ट्रैक्टर, प्रकरण पंजीबद्ध

अनूपपुर। क्षेत्र में खनिज माफिया बैखोफ हो चुके हैं जिनके द्वारा क्षेत्र के खनिज संपदाओं का दोहन दिन रात किया जाता है वहीं प्रशासन द्वारा कार्यवाही के लिए पहुंचने पर उल्टे गिरोह बनाकर लाठी डंडों व घातक हथियारों के दम पर जान से खत्म करने की धमकी देकर रेत से भरे वाहनों को पुलिस के कब्जे से छुड़ा कर ले जाते हैं। जिले के दो अलग-अलग थाना अतंगर्त गुरुवार-शुक्रवार की रात पुलिस और वन विभाग की टीम से ट्रैक्टर छुड़ाये जाने का प्रकरण पंजीबद्ध कराया गया हैं। जिसमें राजेंद्रग्राम वन परिक्षेत्र के बम्हनी बीट में वनविभाग की टीम से अवैध परिवहन कर रहें ट्रैक्टर को पकड़ कर वन चौकी से जनपद सदस्य नेम सिंह 8-10 लोगों के साथ  वन कर्मचारियों से अभद्रता करते हुए जबरदस्ती ट्रैक्टर लेकर भाग गए। वहीं कोतमा थाना अंतर्गत केवई नदी में अवैध रेत उत्खनन एवं चोरी किए वाहन मालिक राकेश साहू सहित अन्य लोगों ने पुलिस को जान से मारने की धमकी देते हुए जबरन ट्रैक्टर छुड़ाकर ले गए। दोनो ही मामले में आरोपियों के खिलाफ लूट, शासकीय कार्य में बाधा सहित खनिज अधिनियम का मामला दर्ज कर कार्यवाई की जा रहीं हैं। 

जनपद सदस्य ने दिखाई दबंगई जबरदस्ती ले गये ट्रैक्टर

राजेंद्रग्राम वन परिक्षेत्र अंतर्गत बम्हनी बीट में गुरुवार-शुक्रवार की रात वनविभाग की टीम वनचौकी बम्हनी बीटगार्ड बम्हनी को एक ट्रैक्टर वन क्षेत्र से उत्खनन कर ले जाने की सूचना पर ट्रैक्टर मय ट्रॉली सहित जप्त कर वनचौकी बम्हनी में खड़ा कराया। वनविभाग की टीम द्वारा कार्यवाही की जा रही थी इसी बीच जनपद सदस्य नेम सिंह अपने साथ 8-10 लोगों को लेकर अचानक वनचौकी बम्हनी पहुंचकर वन अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ अभद्रता कर दबंगई दिखाते हुए जबरदस्ती ट्रैक्टर,टाली लेकर भाग गए जिसे रोकने का वनविभाग के कर्मचारियों द्वारा प्रयास किया गया।  वन विभाग द्वारा राजेंद्रग्राम थाना में में रिपोर्ट दर्ज कराई है।  

खनिज माफिया पुलिस से छुड़ाकर ले गए ट्रैक्टर 

ऐसा ही एक मामला कोतमा थाना अंतर्गत गुरुवार-शुक्रवार की रात सामने आया जहां निगवानी के समीप केवई नदी में अवैध रेत उत्खनन एवं चोरी किए जाने की सूचना पर पहुंची आधा दर्जन पुलिस के द्वारा एक बिना नंबर के ट्रैक्टर को रोक कर चालक लालाराम कोल बेलिया से मौके पर दस्तावेज की मांग की गई ।जिस पर कोई भी टीपी सहित अन्य दस्तावेज नहीं पाए जाने पर पुलिस टीम ने ट्रैक्टर जप्त करते हुए थाने लाने के दौरान गढ़ी तिराहे पर वाहन मालिक राकेश साहू ,चालक लालाराम कोल, गुलाब साहू, तोमन साहू, सीडी लाल साहू ,कपिल साहू व अन्य लोगों ने लाठी डंडों से लैस होकर पुलिस को जान से मारने की धमकी देते हुए गाली गलौज देकर झूमा झटकी कर जबरन ट्रैक्टर छुड़ाकर ले गए। एक दर्जन के लगभग बदमाश के लाठी डंडों के देखकर पुलिस भी किसी प्रकार वहां से बचकर थाने आई एवं सभी आरोपियों जिनमे मलिक राकेश साहू ,चालक लालाराम कोल, सहित गुलाब साहू, टोमन साहू, लाल साहू ,कपिल साहू व अन्य के खिलाफ धारा 305 ए, 317 (5),126(2) 132, 221,3(5)  एवं खान एवं खनिज अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया। माफियाओं के खुलेआम गुंडागर्दी की घटना की जानकारी उच्च अधिकारियों को दिए जाने के बाद पुलिस  टीम बनाकर शुक्रवार को लूटे गए ट्रैक्टर एवं आरोपियों के गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग टीम के साथ दबिश दी गई लेकिन आरोपी एवं ट्रैक्टर नहीं मिल सका।

अतरिक्तय पुलिस अघिक्षक इसरार मंसूरीने बताया कि दोनो ही मामलो में प्रकरण पंजीबद्ध कर आरोपियों के खिलाफ लूट, शासकीय कार्य में बाधा सहित खनिज अधिनियम का मामला दर्ज करते हुए आरोपियों एवं वाहन की जप्ती, को लेकर संभावित जगहों पर छापेमारी की जा रही है। 


15 दिनों में जांच के बाद होगी कार्यवाई, राज्य मंत्री ने जूस पिलाकर 4 दिन चल रहें आमरण अनशन को कराया समाप्त

अनूपपुर। जनपद पंचायत कोतमा सीईओ तथा लेखपाल को हटाए जाने की मांग को लेकर 4 दिन से आमरण अनशन के कर रहें जनपद पंचायत अध्यक्ष जीवन सिंह तथा 8 जनपद सदस्य सहित 31 ग्राम पंचायतों के सरपंच और उपसरपंचों ने भी समर्थन दिया था। आमरण अनशन के चौथे दिन शुक्रवार को मध्य प्रदेश के राज्य मंत्री दिलीप जायसवाल पहुंचे और आमरण अनशन कर रहें लोगो को जांच कमेटी बना 15 दिनों के अंदर जांच कर रिपोर्ट कलेक्टर को सौंपने का अश्वा सन देते हुए जूस पिलाकर अध्यक्ष, उपाध्यक्ष सहित सभी सदस्यों का आमरण अनशन खत्म कराया।


ज्ञात हो कि गुरूवार को जनपद अध्यक्ष जीवन सिंह और जनपद सदस्य रामखेलावन तिवारी की तबीयत बिगड़ गई। स्वास्थ्य जांच के लिए पहुंची टीम ने जांच के दौरान पाया कि जनपद अध्यक्ष जीवन सिंह का रक्तचाप बड़ा हुआ है वही जनपद सदस्य रामखेलावन तिवारी बुखार और दर्द से पीड़ित हैं। जिन्हें स्थल पर ही स्वास्थ्य जांच टीम के द्वारा दवाई दी गई साथ ही चिकित्सालय में भर्ती किए जाने के लिए भी कहा था लेकिन सभी ने चिकित्सालय में भर्ती होने से मना कर दिया था। 

जांच कमेटी 15 दिनों के अंदर करेंगी जांच

मंत्री दिलीप जायसवाल की उपस्थिति में आमरण अनशन पर बैठे लोगों की समस्या सुनी गई और मंत्री ने कलेक्टर को जांच कमेटी बनाने का निर्देश दिया। जांच कमेटी 15 दिनों के अंदर जांच कर रिपोर्ट कलेक्टर को सौंपेगी। जिसके बाद प्रभारी सीईओ लाल बहादुर वर्मा और लेखापाल विष्णु गुप्ता के ऊपर कार्रवाई की जाएगी।

जनपद अध्यक्ष जीवन सिंह ने सीईओ और लेखापाल के तानाशाह रवैये, बजट पर मनमानी और विकास कार्यों की अनदेखी के कारण यह स्थिति बनी है। वर्ष 2015-16 से 2022-23 तक के सभी रिकॉर्ड जब्त कर जांच कराई जाए। दोनों ने जनपद पंचायत में बिना प्रस्ताव रखे ही नियम विरुद्ध कुर्सी, टेबल, पंखे, कूलर खरीद के भ्रष्टचार के आरोप लगाया था। 


बुधवार, 16 अक्तूबर 2024

दूसरे दिन भी जारी आमरण अनशन: नहीं माना एसडीएम का अग्रह, कहा: पहले निलंबित करें

कोतमा जनपद पंचायत प्रभारी सीईओ और लेखपाल को हटाने की मांग 

अनूपपुर। जिले के कोतमा जनपद पंचायत के प्रभारी सीईओ लाल बहादुर वर्मा और लेखापाल विष्णु गुप्ता के खिलाफ भ्रष्टाचार का  आरोप लगाते हुए जनपद पंचायत के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सहित 9 सदस्य एवं 9 सरपंच अनिश्चित काल के लिए आमरण अनशन पर दूसरे दिन भी बैठे हैं। 

आमरण अनशन को खत्म कराने एसडीएम कोतमा अजीत तिर्की अनशप स्थयल में पहुंचकर कहा कि प्रभारी सीईओ लाल बहादुर वर्मा और लेखपाल दोनों के खिलाफ जांच की जाएगी। इसके बाद दोनों को ही हटाया जाएगा। जिस पर आमरण अनशन में बैठे लोगों ने जांच कमेटी बनाई जाने की मांग की है। साथ ही कहा कि पहले दोनों को निलंबित करें और इसकी विस्तृत जांच करें। जब तक दोनों को नहीं हटाया जाता, हम आमरण अनशन पर ही रहेंगे। उनका यह भी आरोप है एक शिक्षक सीईओ बनाए गए है, जो नियम विरूद्ध है।

जनपद अध्यक्ष जीवन सिंह ने कहा कि सीईओ और लेखपाल के तानाशाह रवैये, बजट पर मनमानी और विकास कार्यों की अनदेखी के कारण यह स्थिति बनी है। जब तक दोनों को हटाया नहीं जाएगा, तब तक हम यहां से नहीं हटेंगे। 2015-16 से 2022-23 तक के सभी रिकॉर्ड जब्त कर जांच कराई जाए। दोनों ने जपं के बिना प्रस्ताव के ही नियम विरुद्ध कुर्सी, टेबल, पंखे, कूलर खरीदकर भ्रष्टाचार किया है।

कलेक्टर अनूपपुर हर्षल पंचोली ने बताया कि दोनों के खिलाफ पहले भी शिकायत मिली थी। शिकायत मिलने के बाद दोनों के खिलाफ जांच चल रही है। जांच रिपोर्ट के बाद ही दोनों को हटाया जाएगा।


शनिवार, 12 अक्तूबर 2024

खडे़ वाहनों से डीजल चोरी करने वाले अंतर्राज्यीय चोरो से 2 वाहन सहित 4 आरोपित अभिरक्षा, पूछतांछ जारी

अनूपपुर। सड़क के किनारे खडे़ वाहनों (ट्रक) से डीजल चोरी करने वाले अंतर्राज्यीय चोरों के गैग का जिले के दो थाना क्षेत्र की पुलिस ने संयुक्ते कार्यवाई में 2 वाहन सहित 4 आरोपितों को अभिरक्षा में लेकर पूछतांछ कर रहीं हैं।  

जानकारी अनुसार पुलिस अधीक्षक अनूपपुर मोती उर रहमान को पुलिस अधीक्षक सतना द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि थाना नागौद जिला सतना के अपराध की धारा 303(2) बीएनएस में डीजल चोरी के आरोपित अनूपपुर जिले में विचरण कर रह है। सूचना पुलिस अधीक्षक ने थाना प्रभारी  कोतमा एवं थाना प्रभारी कोतवाली को त्वरित कार्यवाही हेतु निर्देषित किया। जिस पर कोतवाली की टीम त्वरित कार्यवाही करते हुए शुक्रवार-शनिवार की रात्रि आरोपित 32 वर्षीय तिलकधारा राठौर पुत्र मुन्ना लाल राठौर निवासी बर्री को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया एवं घटना में प्रयुक्त वाहन कार क्रमांक एमपी 54 सीए  0448 को कोतमा व कोतवाली पुजिस ने संसुक्तल रूप जप्त किया गया। थाना कोतमा की टीम द्वारा डीजल लेने एवं बेचने वाले 39 वर्षीय शिवकुमार उर्फ कल्लू पुत्रबद्री प्रसाद जायसवाल, 37 वर्षीय मोहम्मद शमीम पुत्र शान मोहम्मद एवं 32 वर्षीय राजू केवट पुत्र रामाधार केवट सभी निवासी राजनगर थाना रामनगर को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया एवं घटना में प्रयुक्त वाहन कार क्रमांक एमपी 65 बीबी- 0965 को कोतमा पुलिस द्वारा जप्त किया गया। 

कार्यवाही पुलिस अधीक्षक अनूपपुर मोती उर रहमान के निर्देशन, अति.पुलिस अधीक्षक अनूपपुर इसरार मन्सूरी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली निरी. अरविंद जैन, उनि. प्रवीण साहू, प्रआर. महेन्द्र राठौर, शेख रशीद, रितेश सिंह एवं राजेश कवंर तथा थाना प्रभारी कोतमा निरी. सुन्द्रेश मरावी, प्रआर. रामखेलावन, दिनेष राठौर, आर. दिनेष किराड़े व सायबर सेल के आर.पंकज मिश्रा की भूमिका रही।






पुलिस लाइन में जनप्रतिनिधियों के साथ एसपी- कलेक्टर ने किया शस्त्र व वाहन पूजन

जिलेवासियों को दी दशहरा की शुभकामनाएं

अनूपपुर। अधर्म पर धर्म की विजय पर्व विजयदशमी पर पुलिस लाईन अनूपपुर में शस्त्र पूजा का विधिवत् आयोजन किया गया। जिसमें अनूपपुर विधायक और पूर्व मंत्री बिसाहू लाल सिंह, कोल विकाश प्रधिकरण के मप्र के अध्यसक्ष एवं पूर्व विधायक रामलाल रौतेल (कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त) भाजपा जिला अध्यक्ष रामदास पुरी की उपस्थिति में पुलिस अधीक्षक मोती उर रहमान एवं कलेक्टर हर्षल पंचोली सहित विधि-विधान से वैदिक मंत्रों के साथ शस्त्रों का पूजन किया। इसके बाद हवन में आहुतियां डालकर जिले की सुख-समृद्धि की कामना की गई। पुलिस अधीक्षक एवं कलेक्टर ने सभी को  विजयदशमी के पावन पर्व की शुभकामनाएं देते हुए समाज में प्रचलित बुराईयों को दूर करने के संबंध में प्रयासरत रहने को कहा।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि यह परंपरा सालों से चली आ रही है। परंपरा के अनुसार दशहरे के दिन पुलिस विभाग की ओर से जिला मुख्यालय सहित सभी थानों में शस्त्र पूजन किया जाता हैं। इसके साथ ही पुलिस विभाग के जवान भी मौजूद रहे। उन्होंने बताया कि आज जिले के सभी थानों में शस्त्र पूजन का आयोजन हुआ। इसके बाद सभी पुलिस अधिकारी और कर्मचारी रावण दहन और चल समारोह की तैयारी में अपने-अपने स्थान पर तैनात रहेंगे। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस इसरार मन्सूरी, एसडीओपी सुमित केरकेट्टा, अनूपपुर नगर निरिक्षक अरविंद जैन, यातायात प्रभारी ज्योति दुबे,रक्षित निरीक्षक सुबेदार विनोद दुबे, सहित पुलिस लाईन का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा। 


गुरुवार, 10 अक्तूबर 2024

कथावाचक अनिरुद्धाचार्य के अपमान से गुस्से में लोगों,विहिप ने सौंपा ज्ञापन, युवक गिरफ्तार

अनूपपुर। समाज विशेष के युवक ने सनातन कथा वाचक स्वामी अनिरुद्धाचार्य जी की कूटरचित एक तस्वीर सोशल मीडिया में शेयर करते हुए उनके मान मर्दन की कोशिश की। छद्म तस्वीर के वायरल होने से लोगों में नाराजगी फैल गई। जिस पर विश्व हिन्दू परिषद सहित विविध संगठनों के युवाओं ने पुलिस अधीक्षक के नाम एक शिकायती पत्र अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को सौंप कर कार्यवाही की मांग की। जिसके बाद कोतवाली पुलिस ने आरोपित युवक को गिरफ्तार कर लिया गया हैं। 

कट्टरपंथी ताकतों द्वारा समाज में विद्वेष फैलाने के उद्देश्य से देवी, देवताओं, साधू ,संतों,धार्मिक संरचनाओं या विभिन्न धर्मों को नीचा दिखलाने के उद्देश्य से चंद लोग ऐसी गतिविधियों में संलिप्त हैं, जिसके कारण समाज में विद्वेष फैलने की आशंका बढ़ जाती है। ऐसे में पुलिस और प्रशासन का भी दायित्व बढ़ जाता है कि वह समाज का माहौल खराब ना होने दें। गुरूवार को सोशल मीडिया में मोहम्मद आसिफ अली पुत्र रियाजुद्दीन निवासी ग्राम चिल्हारी थाना चचाई ने सनातन कथा वाचक स्वामी अनिरुद्धाचार्य जी की कूटरचित एक तस्वीर पोस्टर के बाद लोगों में नाराजगी फैल गई। जिस पर विश्व हिन्दू परिषद सहित विविध संगठनों के युवाओं ने मोहम्मद आसिफ अली के विरुद्ध युवाओं ने पुलिस अधीक्षक मोती उर्र रहमान के नाम शिकायती पत्र अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक इसरार मंसूरी को सौंप कर कार्यवाही की मांग की। शिकायत पत्र में कहा गया कि युवक द्वारा समाज का माहौल दूषित करने और विद्वेष पैदा करने के उद्देश्य से ऐसा कृत्य किया गया है। उसके विरुद्ध प्रकरण दर्ज करके सख्त कार्यवाही की जाए। जिस पर चचाई पुलिस ने त्व रित कार्यवाई करते हुए आसिफ अली को गिरफ्तार कर 151 की कार्यवाई की। 

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक इसरार मंसूरी ने बताया कि आरोपित युवक को गिरफ्तार कर 151 की कार्यवाई की गई हैं। 

बुधवार, 9 अक्तूबर 2024

रात्रि में खुलेगी 6 दवा दुकाने दवा विक्रेताओं व स्वास्थ्य विभाग की बैठक में निर्णय

अनूपपुर। जिला मुख्यालय में रात्रि में मेडिकल स्टोर्स के बंद हो जाने की स्थिति में मरीज एवं उनके परिजनों को आपातकालीन स्थिति में होने वाली परेशानी के पर संज्ञान लेते हुए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने दवा विक्रेताओं की बैठक कर रात्रि में आपातकालीन स्थिति में मरीज एवं उनके परिजनों को दवा उपलब्ध कराने के संबंध में निर्देश दिए गए।

रात्रि के समय 6 मेडिकल स्टोर उपलब्ध कराएंगे दवा 

बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अशोक कुमार अवधिया ने दवा विक्रेताओं की बैठक में कहा कि आपातकालीन स्थिति में दवा उपलब्ध कराए जाने के लिए जिला मुख्यालय के दवा विक्रेताओं द्वारा आपसे विमर्श के बाद नगर के 6 दवा दुकानों में भारती मेडिकल स्टोर,महेंद्र मेडिकल स्टोर, शुभम मेडिकल स्टोर, संजीवनी हॉस्पिटल फार्मेसी, तिरुपति मेडिकल स्टोर, दीपक मेडिकल स्टोर रात्रि के समय एवं आपातकालीन स्थिति में मरीज एवं उनके परिजनों को सेवाएं देंगे। साथ ही जिला चिकित्सालय के सूचना पटल पर दवा उपलब्ध कराने वाले मेडिकल स्टोर एवं उनके संचालक के नंबर चस्पा किए जाएंगे जिससे कि यहां आने वाले मरीज को यह सुविधा प्राप्त हो सके। जिससे आवश्यकता पड़ने पर रात्रि में संबंधित मेडिकल स्टोर से दवा प्राप्त कर सके।


शनिवार, 5 अक्तूबर 2024

बारह ज्योतिर्लिंग दर्शन करने साइकिल से निकले छत्तीसगढ़ के दो भाई,अमरकंटक पहुंच किया मॉ नर्मदा का पूजन


कहा: एक वर्ष के अंदर में बारह ज्योतिर्लिंग के दर्शन पूर्ण करने की करेंगे कोशिश

अनूपपुर। मां नर्मदा की उद्गम स्थली एवं पवित्र नगरी अमरकंटक में पहुंचे छत्तीसगढ़ के सरगुजा निवासी प्रवीण यादव और विश्रामपुर निवासी नुंदनेश्वर यादव दोनो भाई आपस में मामा बुआ के परिवारिक भाई है। 4 अक्टूबर को अमरकंटक पहुंच कर मां नर्मदा के दर्शन और पूजन किया और कुछ स्थलो का भ्रमण करने के बाद रात्रि विश्राम बाद 5 अक्टूबर को यहां ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग दर्शन हेतु प्रस्थान किया।

जानकारी अनुसार छत्तीसगढ़ के सरगुजा निवासी प्रवीण यादव और विश्रामपुर निवासी नुंदनेश्वर यादव दोनो भाई आपस में मामा बुआ के परिवारिक भाई है। पिछले दो सायकिल से बारह ज्योतिर्लिंग दर्शन की सोच रहें थे जिसे पूरा करने के लिए अपने घर से 7 दिवस पूर्व निकले और शुक्रवार को मां नर्मदा की उद्गम स्थली एवं पवित्र नगरी अमरकंटक में पहुंचे जहां दोनो भाईयों ने मां नर्मदा के दर्शन और पूजन कर कुछ स्थलो का भ्रमण करने के बाद रात्रि विश्राम बाद 5 अक्टूबर को यहां ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग दर्शन के लिए यात्रा पर निकल गए। 

बातचीत के दौरान दोनो भाईयों ने बताया कि सोशल मीडिया में देखा था कि काफी युवा साइकिल से भारत भ्रमण करते हैं और विभिन्न स्थलों में घूमते हैं। इन्हीं सब की प्रेरणा लेते हुए हमने भी सोचा कि साइकिल यात्रा करते हुए बारह ज्योतिर्लिंग के दर्शन का मन में संकल्प लिया और दोनो भाईयो एक साथ चलते हुए अपनी यात्रा सात दिवस पूर्व अपने क्षेत्र से प्रारंभ की है। इनमे से एक ने बताया कि वह पहले नौकरी करते थे बाद में उन्होंने नौकरी छोड़ दी और भाई के साथ बारह ज्योतिर्लिंग के दर्शन हेतु निकल आए। एक वर्ष के अंदर में यह बारह ज्योतिर्लिंग के दर्शन पूर्ण करने की कोशिश करेंगे। दोनो अपने यात्रा के छठवें दिन 4 अक्टूबर को अमरकंटक पहुंचे। उन्होंने बताया कि इनका पहला ज्योतिर्लिंग दर्शन ओंकारेश्वर है। जहां यह पहले दर्शन करेंगे इसके बाद और अन्य जगह पहुंचकर दर्शन करते हुए आगे बढ़ते जाएंगे। 


शुक्रवार, 4 अक्तूबर 2024

शारीरिक संबंध बनाने से मना करने पर पति ने पत्नी की गर्दन में कुल्हाडी से मारकर की हत्या, गिरफ्तार


अनूपपुर। भालूमाडा के फुनगा चौकी अंतर्गत ग्राम पंचायत दैखल के बांका टोला में गुरूवार- शुक्रवार की रात्रि पति ने पत्नी पर कुल्हाडी से हमला कर दिया। जिससे पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस मर्ग कायम कर आरोपित पति को 02 घंटे के अंदर किया गिरफ्तार कर लिया।  

थाना प्रभारी भालूमाडा राकेश उईके ने बताया कि गुरूवार- शुक्रवार की रात्रि पति मोहन पनिका ने पत्नी हेमवती पनिका पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। जिससे पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई। और पति खुद को उसी कमरे में बंद कर लिया था। जिसकी जानकारी मृतिका का पुत्र 100 डायल को सूचना दी।  जिस पर तत्काल मौके पर पहुंची हंड्रेड डायल के आरक्षक देवेंद्र तिवारी और पायलट गोविंद ने दरवाजा खुलवाने का प्रयास किया। किन्तुा दरवाजा नहीं खोलने पर घर में लगे शेड को तोड़कर देखा गया, तो महिला का लहूलुहान हालत में शव पड़ा हुआ था। और आरोपित कोने में बैठा था दरवाजा खुलने के बाद आरोपित वाहर आया तो महिला के मायके पक्ष के लोग वहीं थे और उसके साथ हाथपाई करने के दौरान वह भाग गया। ज्ञात हो कि महिला का मायका इसी गांव में हैं। पुलिस ने मोहन पनिका के विरुद्ध अपराध धारा 103 (1) बीएनएस का कायम कर आरोपी मोहन पनिका की तलास शुरू की जिसमें आरोपित पति गांव के ही शमसान घाट के पास झाङियो में छिपा हुआ मिला जिसे पकड़ कर पूछताछ करने पर बताया कि रात्रि करीब 1 से 1.30 बजे के बीच शारीरिक संबंध बनाना चाहता था किंतु पत्नी हेमवती ने शारीरिक संबंध बनाने से मना कर दिया जिससे वह गुस्सा में पत्नी की कुल्हाडी मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने मोहन पनिका को घटना के बाद 02 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर आरोपित द्वारा हत्या में प्रयुक्तज कुल्हाडी जप्त कर लिया।






बाल्यकाल से ही पुरुषों में लैगिंक समानता एवं एक दूसरे के प्रति सम्मान की भावना जाग्रत करना अभिमन्यु अभियान का उदेश्य - किरणलता केरकट्टा


अपने घरों से करे संस्कारों की शुरुआत- सविता सोहाने

अनूपपुर। अभिमन्यु अभियान का मुख्य उदेश्यत बाल्यकाल से ही पुरुषों में लैगिंक समानता एवं एक दूसरे के प्रति सम्मान की भावना जाग्रत करना है, जिस प्रकार अभिमन्यु ने गर्भावस्था में ही माता-पिता से ज्ञान प्राप्त किया था ठीक उसी प्रकार अभिभावकों को भी अपने बालको को बाल्यकाल से ही सामाजिक, नैतिक,मनोवैज्ञानिक एवं कानूनी ज्ञान देकर जागरूक किया जाना आवश्यक है। महिलाओं के प्रति विशेष सम्मान की भावना जाग्रत कर महिला अपराधों के प्रति संवेदनशील बनाना, शिक्षा के माध्यम से विभिन्न अपराधों की जानकारी देकर उनके दुष्परिणाम से अवगत कराया जाना चाहिये,समय-समय पर बालकों के क्रियाकलापों का आकलन कर उनके दुष्परिणामों से अवगत कराया जाना चाहिये,प्रारंभिक अवस्था से ही प्रत्येक महिला के प्रति सम्मान एवं आदर का दृष्टिकोण रखने हेतु प्रोत्साहित किया जाना चाहियें।युवा वर्ग को महिला अधिकारों के प्रति अवगत कराकर महिलाओं को अपने विचार रखने की स्वतंत्रता एवं उनके विचारों के प्रति सम्मानजनक भाव रखने की शिक्षा दी जानी चाहियें। वर्तमान में तकनीकों के माध्यम से समाज में जो अश्लीलता व्याप्त है,उनसे दूर कर शिक्षा पर जोर दिया जाना चाहिये। शुक्रवार को कलेक्ट्रेट स्थिति सभागार में जिले के समस्त थानों के महिला अधिकारियों की बैठक एआईजी महिला अपराध भोपाल किरणलता केरकेट्टा ने कही।  

उन्हो ने कहा मध्यप्रदेश पुलिस महिला सुरक्षा शाखा द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओं के विरूद्ध हो रहे अपराधों एवं घरेलू हिंसा की रोकथाम तथा सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराने के उदेश्य से विशेषकर पुरूषों को जागरूक करने हेतु पूर्वानुसारइस बार भी विशेष जागरुकता अभियान "अभिमन्यु" 03 अक्टूबर से 12 अक्टूबर तक चलाया जा रहा हैं। इस अभियान में जिले के मुख्य संस्थान से मैराथन दौड़ का आयोजन कर अधिक से अधिक पुरुष वर्ग को सम्मिलित किया जायेंगा। साथ ही उन्हें "मैं हूँ अभिमन्यु" के पोस्टर सहित सहयोग, सम्मान एवं समानता टैगलाईन लिखी हुई टीशर्ट वितरित किए जायेंगे। इसमे पुलिस अधीक्षक के साथ समस्त वरिष्ठ अधिकारी, अधीनस्थ स्टॉफ तथा महिलाओं एवं बच्चों के क्षेत्र में कार्य करने वाली स्थानीय एनजीओ तथा अन्य सहयोगी शासकीय विभाग के प्रभारी की उपस्थिति सुनिश्चित की जायेंगी।  महिला सुरक्षा शाखा,पुलिस मुख्यालय द्वारा अभिमन्यु अभियान के संबंध में तैयार किये गये पोस्टर्स, पोस्टर्स पुस्तिका,नुक्कड़ नाटक की स्क्रिप्ट,प्रश्नावली एवं जागरुकता हेतु लघु फिल्म उपलब्ध कराई जा चुकी है। 

डीआईजी सविता सोहने ने कहा कि लोगो को अपने घरों से ही संस्कार की शुरुआत करने की जरूरत है,महिलाए सिर्फ नौकरी ही नही सोशल सर्विस कर अन्य दूसरी महिलाओं और लड़कियों को सुरक्षित करने का कार्य करे। पुलिस विभाग,राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन तथा महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा सम्मिलित रूप से स्कूल,कॉलेज के छात्र एवं शिक्षको,इसके अलावा समाज की धारा से वंचित समुदायों,झुग्गी बस्ती में निवास करने वाले मजदूर वर्ग के लोगो के साथ ही बसों के कंडक्टर, ड्राइवर,शहर नगर के गली नुक्कड़ों तथा शासकीय एवं अशासकीय संस्थाओं में जाकर लोगो को अभिमन्यु अभियान के तहत प्रचार प्रसार कर जागरूक करने का प्रयास करेंगे।

बैठक में मुख्य रूप से अनूपपुर पुलिस अधीक्षक मोतीउर रहमान,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक इसरार मंसूरी,एसडीओपी सुमित केरकट्टा,थाना प्रभारी अरविंद जैन,महिला बाल विकास विभाग तथा राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।


2 माह से वेतन नहीं मिलने पर नपा सफाई कर्मचारी अनिश्चित कालीन कामबंद हड़ताल शुरू

 


नगर की सफाई व्यंवास्थाय उतरी पटरी से, गली मुहल्लों  में कचरों का ढेर लगना शुरू

कहा: बकाया वेतन भुगतान होने के बाद ही लौटेगें काम पर 

अनूपपुर।  नगर पालिका अनूपपुर के सफाई कर्मचारियों को 2 माह से वेतन नहीं मिलने पर मध्य प्रदेश श्रमजीवी सफाई कर्मचारी संघ संबंध भारतीय मजदूर संघ के नेतृत्व में अनूपपुर नगर पालिका के समस्त कर्मचारी 4 अक्टूबर से 8 सूत्रीय मांगों के साथ अनिश्चितकालीन हडताल पर चले गये हैं। जिससे नगर की सफाई व्येवास्थान पटरी से उतर गई हैं। एक दिन की सफाई नहीं होने से गली मुहल्लोंम में कचरों का ढेर लगना शुरू हो गया हैं। रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड,इंदिरा तिराहा सहित सार्वजनिक स्थलों पर साफ सफाई न होने के कारण कचरे का ढेर लगा हैं। दूसरी ओर सफाई कर्मचारी बकाया वेतन भुगतान होने के बाद ही काम पर लौटने की बात कह रहे हैं जिसके कारण यह समस्या अभी और कई दिन तक बनी रह सकती है। इसके पूर्व सफाई कर्मचारियों ने मुख्यस नपाधिकारी को ज्ञापन सौंप कर 3 दिवस के अंदर समस्याओं का निराकरण नहीं करने पर समस्त कर्मचारी सामूहिक काम बंद कर हड़ताल पर चले जाने की चेतवनी दी थी। 

जिला मुख्यालय में कार्यरत सफाई कर्मचारियों को बीते 2 माह से वेतन का भुगतान नहीं हुआ है। इसके साथ ही लगातार वह नपाधिकारी से वेतन भुगतान किए जाने की मांग कर रहे हैं इसके बावजूद उन्हें वेतन का भुगतान नहीं हो रहा है। नवरात्रि के साथ ही दीपावली का पर्व इस महीने है लेकिन अभी तक सफाई कर्मचारियों को वेतन का भुगतान न होने के कारण उनके घरों में खाने के लिए भी राशन नहीं बचा है जिसके कारण मजबूर होकर वह अब अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं। मध्य प्रदेश श्रमजीवी सफाई कर्मचारी संघ के द्वारा 1 अक्टूबर को मुख्य नगर पालिका अधिकारी को 8 सूत्रीय ज्ञापन सौंपते हुए कार्यवाही की मांग की गई थी।

सफाई कर्मचारियों बताया कि अनूपपुर नपा के सफाई कर्मचारियों को 2 माह का वेतन भुगतान तथा अप्रैल 2024 से शासन के निर्देश के अनुसार बढ़ा हुआ वेतन एवं इसका एरियर दिए जाने, समस्त कर्मचारी का प्रतिमा 1 से 5 तारीख के भीतर वेतन भुगतान निश्चित करने, 5 तारीख तक वेतन भुगतान नहीं किया जाता तो 6 तारीख से वह काम बंद करने की चेतवनी दी। चतुर्थ श्रेणी के 9 रिक्त पद अभी तक नहीं भरे गए हैं जिस पर वरिष्ठता के आधार पर कर्मचारियों की नियुक्ति की जाए, समस्त कर्मचारियों को शासन स्तर से दी गई सुविधाओं के लाभ नहीं मिल पा रहा है उन्हें प्रदान किया जाए, सफाई कर्मचारियों को अकुशल से अर्ध कुशल श्रेणी में किया जाए, चार सफाई कर्मचारियों का पूर्व में कोरोना के समय का 2 माह का भुगतान नहीं मिला है वह दिलाया जाए, कर्मचारियों को चिकित्सा सुविधा का लाभ दिया जाए। 


मंगलवार, 1 अक्तूबर 2024

कथित भाजपा नेता समेत भीड़ ने ट्रक चालक को पीटा, अस्पताल पहुंचने से पहले तोड़ा दम, पुलिस पर लगे गंभीर आरोप

अनूपपुर। ट्रक पार्किंग को लेकर हुए विवाद में कथित भाजपा नेता सहित कुछ लोगों ने मंगलवार की शाम ड्राइवर के साथ मारपीट करते हुए समूहिक रूप से भीड़ द्वारा पत्थरों से हमला किया हैं। जिससे ड्राइवर की मृत्युल हो गई। घटना शहडोल जिले के बुढ़ार थाना क्षेत्र की हैं जहां पुलिस ने जीरो में मर्ग कायम कर केस की डायरी चचाई पुलिस को सौंप दी है।

जानकारी अनुसार चचाई थाना क्षेत्र के कास्टिक सोडा यूनिट फैक्ट्री अमलाई के मेन गेट के सामने ट्रक खड़ा करने को लेकर बिहार के रहने वाले ड्राइवर एल ब्रजराज सिंह से कथित भाजपा नेता सहित अन्य लोगों से विवाद हो गया। जिस पर कथित नेता और लोगों ने ड्राइवर के साथ सामूहिक मारपीट करते हुए पत्थर से हमला कर दिया, जिससे ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन-फानन में इलाज के लिए बुढ़ार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। जनचर्चा अनुसार कथित भाजपा नेता बरगंवा (अमलाई) नगर परिषद के अध्यदक्ष का भतीजा बताया जा रहा हैं जिसने भीड़ को उकसाया। 

इस घटना नाराज ट्रक ड्राइवर सहित ट्रांसपोर्टरों ने विरोध करते हुए आरोपियों पर कार्रवाई की मांग करते हुए हंगामा किया। मामले को तूल पकड़ता देख बुढ़ार पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर जीरो में मर्ग कायम कर केस की डायरी चचाई पुलिस को सौंप दी है। इस मामले में रसूखदार नेता का नाम आते ही पुलिस लीपापोती करने के आरोप लगाया जा रहा है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामले में वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। 

अतरिक्तई पुलिस अधिक्षक इसरार मंसूरी का कहना है कि मॉब लिंचिंग जैसा कोई मामला नहीं है। अज्ञात के मारपीट करने पर ड्राइवर की मौत हुई है। इस पर जांच चल रही है पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलते ही मामला दर्ज किया जाएगा। 


सोमवार, 30 सितंबर 2024

देर रात घर आने पर मां ने डाटा आवेश में दत्तक पुत्र ने सिर पर कुल्हाड़ी मार की हत्या , फरार

 

अनूपपुर। बिजुरी थाना अंतगर्त सोमवार को गलिया टोला में अज्ञात महिला के शव झाडि़यों होने की सूचना पर पुलिस मौका निरिक्षण करने पर ज्ञात हुआ कि सरोज कोल पति प्रदीप निवासी गलैया टोला बिजुरी का शव दो से तीन दिन पुराना झाडि़यो में पड़ा हैं जिस पर पंचनामा बना पोस्टतमार्डम उपरांत शव परिजनों को सौंपर कर जांच प्रारंभ कर दी। 

मृतक महिला की पहचान गलैय्या टोला निवासी 45 वर्षीय सरोज कोल उर्फ मुन्नी बाई पति प्रदीप कोल जो शव घर के समीप ही झाड़ियां में पड़ा हुआ पाया गया। जब शव से  दुर्गंध आने लगी तो मोहल्ले के लोगों को जानकारी पुलिस को दी गई। जिस पर थाना प्रभारी विकास सिंह परिहार सहित अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक इसरार मंसूरी के मौके पर पहुंचकर के घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। इसके साथ ही एफएसएल तथा डॉग स्क्वाड के द्वारा मौके में साक्ष्य जुटाए गयें। महिला का शव कई दिन पुराना है। 

बताया जा रहा हैं कि मृतिका के दत्तक पुत्र ने मृतिका द्वारा 19-20 सितंबर की रात उसे घर देर से आने पर डटने मारने पर आवेश में मृतिका के सिर में कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला कर हत्या की गई है। पुलिस ने हत्या में उपयोग की गई हथियार जप्त कर लिया हैं।   उल्लेखनीय है कि हत्यारा दत्तक पुत्र मृतिका की छोटी बहन का वास्तविक पुत्र है जिसे मृतिका ने बचपन से पाला है उसके दस्तावेज आधार कार्ड मार्कशीट आदि में मृतिका का पति ही आरोपी का पिता है। पुलिस ने आरोपित पुलिस पकड़ से बाहर हैं। 


शनिवार, 28 सितंबर 2024

संजीवनी अस्पताल में डेंगू से युवक की मौत,डेंगू के 5 मरीज जिला चिकित्सालय में भर्ती

चार मरीज हैदराबाद से तो दो मरीज पुणे से लौटे थे वापस 

अनूपपुर। जिला चिकित्सापलय अनूपपुर में डेंगू के 5 केस सामने आ चुके हैं। जिसमें 1 डेंगू के मरीज की निजी चिकित्सालय में 27 सितम्बर को मौत हो चुकी है। 25 सितम्बर को डेंगू के मरीज मिलने के बाद से ही मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अशोक अवधिया की सबसे बड़ी लापरवाही सामने आई है, लोगो के स्वास्थ्य के प्रति उदासीनता और अपने कर्तव्यों से इतिश्री करते हुए अब तक डेंगू के मरीजों के घरों व आसपास के क्षेत्रों में स्वास्थ्य विभाग की टीम भेजकर सर्वे तक नही कराया गया और ना ही बचाव हेतु लोगो को जागरूक किया जा रहा है। सिर्फ मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराते हुए उनका उपचार किया जा रहा है। 

डेंगू से एक मरीज की मौत

मामले में 27 सितम्बर की रात डेंगू से पीडि़त मरीज 19 वर्षीय सुमित केवट पुत्र रामप्रसाद केवट निवासी अमगवां की उपचार के दौरान संजीवनी अस्पताल अनूपपुर में मौत हो गई। जहां गुस्साएं परिजनों ने अस्पताल में ही हंगामा मचाते हुए अस्पताल प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाये तथा पोस्टामार्डम कराने से मना कर दिया गया। सूचना कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच कर परिजनों को शांत कराते हुए समझाईश दी गई। 28 सितम्बर को जिला चिकित्सापलय में दो सदस्यीय डॉक्टरों की टीम के द्वारा मृतक का पोस्टदमार्डम किया । 

एक दिन पहले हैदराबाद से आया था मरीज

मृतक के परिजनों ने बताया कि सुमित केवट काम करने हैदराबाद के साद नगर में किसी फैक्ट्री में काम करने अपने चार दोस्तो के साथ गया हुआ, जिसके बाद अचानक सभी की तबियत बिगडऩे पर वह एक दिन पहले हैदराबाद से वापस आये थे। सुमित केवट डेंगू पॉजटिव था, जिसे उपचार हेतु निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था, जहां उपचार के दौरान मौत हो गई। जिसके बाद तत्काल ही मृतक के साथ गए अन्य चार लोगो का डेंगू की जांच की गई, जिनमें तीन लोग डेंगू पॉजटिव मिले। 

25 को भी निकले दो पॉजिटिव, उपचार हेतु भर्ती

25 सितम्बर को पुणे से काम कर वापस पहुंच दो लोगो की अचानक तबियत खराब होने के कारण उन्हे जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, जहां दोनो ही डेंगू पॉजिटिव मिले। बताया जा रहा है की साखी जैतपुर एवं पसला-बिजौड़ी के दो युवा जो कि पुणे काम करने गए थे, जहां से वापस आने पर डेंगू से पीडि़त हो गए जिसके बाद उनका उपचार जिला अस्पताल में किया जा रहा है।

सीएमएचओं अनूपपुर डॉ. अशोक अवधिया ने बताया कि डेंगू से पीडि़त पांच मरीज सामने आए है, जिनका उपचार किया जा रहा है,मलेरिया विभाग को इसकी जानकारी दे दी गई है, सोमवार से स्वास्थ्य टीम मरीजो के घरों वा उनके आसपास के क्षेत्रों में सर्वे किया जाएगा। 


स्कूल से वापस आकर तालाब नहाने गये दो बच्चों की में डूबने से मौत

अनूपपुर। जिले के भालूमाड़ा थाना अंतर्गत तालाब में डूबने से एक ही परिवार के दो बच्चों की मृत्युि हो गई। स्कूल से आने के बाद दोनों चचेरे भाई छुहई तालाब में नहाने गए थे जहां डूब गयें।  

जानकारी अनुसार जो भालूमाड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम भाद निवासी 8 वर्षीय प्रिंस केवट पुत्र कुमर लाल केवट और 8 वर्षीय अनिल केवट पुत्र हीरालाल केवट दोनों चचेरे भाई हैं। दोनों ही बच्चे स्कूल से आने के बाद तालाब में नहाने गए थे। साथ में एक 5 वर्षीय बालक था। जो तालाब में नहाने गया था। दोनों भाई जब डूबने लगे तो 5 वर्षीय बालक ने इसकी सूचना एक ग्रामीण को दी। ग्रामीण दोनों ही बच्चों को तालाब से निकाल कर भालूमाडा अस्पताल लेकर गए। जहां डॉक्टर ने दोनों को ही मृत्यु घोषित कर दिया। फिलहाल पुलिस पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है।

मामले की जांच की जा रही है

भालूमाड़ा थाना प्रभारी राकेश उईके ने बताया कि शाम को तालाब में डूबने से दो बालकों की मौत की सूचना मिली हैं। सूचना पर मर्ग कायम कर मामले की जांच की जा रही हैं।


संत की हत्या के विरोध में उतरा संत और हिन्दू समाज धरना प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन

चेतवनी : कार्यवाही नहीं हुई तो घेरेगे मुख्यमंत्री निवास, कलेक्टर ने कहा 15 दिन में होगी कार्यवाही

अनूपपुर। जिला अंतर्गत राजेन्द्रग्राम थाना के  ग्राम बोदा गढ़ीदादर में शिवदावा आश्रम के मुखिया संत अलबेले भोलागिरी खड़ेश्वरी महाराज (जूना अखाड़ा दशनामी) की हत्यारों के अभी तक पुलिस गिरफ्त से बाहर होने तथा अमरकंटक क्षेत्र के बहुत से साधू - संतों के विरुद्ध नियम विरुद्ध कार्यवाही के विरोध में  शनिवार ,28 सितंबर को राजेन्द्रग्राम में हिन्दू समाज द्वारा ऐतिहासिक विशाल धरना - प्रदर्शन किया। मामले की गंभीरता को देखते हुए कलेक्टर हर्षल पंचोली और पुलिस अधीक्षक मोती उर्र रहमान मौके पर पहुँचे। आन्दोलन कारियों की बातों को सुना और पन्द्रह दिन के भीतर कार्यवाही का आश्वासन देते हुए आन्दोलन समाप्त करवाया।

उल्लेखनीय है कि  07 अगस्त 2024 को अज्ञात लोगों द्वारा संत की हत्याआ कर दी गई थी । जिसकी सूचना थाना राजेंद्रग्राम को 10 अगस्त दी गयी।  तब से लेकर अभी तक 50 दिन से ऊपर बीत जाने के बाद भी पुलिस को संत के हत्यारों का पता नहीं चल सका है, जो पुलिस के कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लगा रहा है।

संत समाज की अगुवाई एवं हिन्दुवादी संगठनों ने नगर बंद कर किया विरोध

हत्यारो की शीघ्र गिरफ्तारी एवं फांसी की सजा की मांग को लेकर आक्रोशित संत समाज एवं हिन्दू संगठन के आह्वान पर शनिवार को सुबह से ही व्यापारी बंधुओ ने अपने अपने प्रतिष्ठान बंद कर समर्थन दिया एवं विरोध रैली धरना प्रदर्शन कर घटना के एक महीने से अधिक बीत जाने के बाद विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने अनूपपुर पुलिस अधीक्षक मोती उर्र रहमान से मिलकर हत्यारों की शीघ्र गिरफ्तारी को लेकर ज्ञापन भी सौंपा था। परंतु आज तक आरोपी पुलिस गिरफ्त से बाहर है। जिसे लेकर स्व सहायता समूह भवन में सभी हिदू धर्मावलंबी, व्यापारी बंधु, संत समाज के लोग एकत्रित होकर पैदल मार्च कर पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारों के साथ हनुमान चालीसा का पाठ करते हुए जोहिला पुल पर धरना प्रदर्शन कर हत्यारो की शीघ्र गिरफ्तारी एवं फांसी की सजा की मांग को लेकर शांति पूर्ण प्रदर्शन किया।

राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक को सौंपा गया ज्ञापन

राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर हर्षल पंचोली को ज्ञापन सौपते हुए 15 दिवस के भीतर आरोपी गिरफ्तार नही होता तो विश्व हिंदू परिषद एवं संत समाज पूरे देश मे आंदोलन करेगा और मुख्यमंत्री निवास का घेराव की भी चेतवनी दी। ज्ञापन में बताया गया कि विगत कुछ सालों से पुष्पराजगढ़ के अलग-अलग स्थान में हो रहे संतो पर जानलेवा हमले की घटना और जंगल में निवासरत संतो और आश्रमों में तोड़फोड़ किए जाने की घटना प्रतिदिन बढ़ते जा रही है। ऐसे ही कुछ वर्ष पूर्व भीम कुंडी स्थित तुलसी महाराज पंचधारा आश्रम के महंत की अज्ञात लोगों द्वारा धारदार हथियार से मारकर हत्या कर दी गई थी। जिस पर आज दिनांक तक किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं हो सकी है।  रुद्र गंगा आश्रम को फॉरेस्ट विभाग द्वारा चोरी छिपे रात में आश्रम को तोड़ दिया गया था । अभी तक संत अलबेले भोलागिरी खड़ेश्वरी महाराज के हत्यारों को पुलिस पकड़ने में नाकाम रही है। जिसको लेकर संत समाज एवं हिंदू समाज क्रोधित होकर धरना प्रदर्शन करने पर विवश हुआ है।

कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक के आश्वासन के बाद समाप्त हुआ प्रदर्शन

इसके पूर्व प्रशासन को प्रदर्शनकारियो का प्रदर्शन समाप्तह करने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। प्रदर्शनकारी स्था्निय प्रशासन को ज्ञापन देने से मना करते हुए कलेक्टर को ज्ञापन देने की जिद्द करने लगे इससे स्था निय प्रशासन ने सूचना जिला मुख्यानलय को दी जिसके बाद आखिरकार प्रदर्शन कारियो की जिद के आगे मुख्यमंत्री की कांफ्रेंस छोड़कर कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक धरना स्थल पर पहुंचे और प्रदर्शनकारियों की मांग पर आश्वासन देते हुये कहा की शीघ्र ही संत अलबेले भोलागिरी खड़ेश्वरी महाराज के हत्या के आरोपीको गिरफ्तार कर अन्य सभी मांगो पर तत्काल कार्यवाही की जाएगी । आश्वासन के बाद आंदोलन कर रहे हिन्दू संगठन एवं संत समाज ने हिन्दू एकता के नारों के साथ आंदोलन समाप्त किया।

प्रदर्शन में रहें उपस्थित 

अमरकंटक से महंत श्री रामभूषण दास जी शान्ति कुटी, महेश चैतन्य महराज तुरी आश्रम, स्वामी लवलीन महराज परमहंस धारकुंडी आश्रम, मृत्युंजय आश्रम योगेश दुबे, नरेंद्र गिरि महराज, कपिल मुनि आश्रम,स्वामी अशोकानंद जी संत कुटीर आश्रम, शिवानंद महराज, भूलेश्वर महादेव आश्रम, गौतम गिरी महराज प्रयागराज, मोरतध्वज गिरि शिवधाम आश्रम, दुर्गा दास जी महाराज, शिद्ध बाबा हनुमान मंदिर हरिदास तिवारी जोहिला तट, संत मंडल अमरकंटक के अध्यक्ष श्रीतुरी आश्रम के प्रमुख महेश्वरा नंद जी, अखिलेश्वरानंद जी रतनपुर के संत तारकेश्वर पुरी जी, जलेश्वर के महंत किरण घाट सिद्ध बाबा की महंत सहित अलग-अलग स्थानों से आए संत समाज, विश्व हिंदू परिषद की विभाग से मंत्री बाल्मिक जायसवाल, बजरंग दल विभाग संयोजक जय सिंह तोमर, गौरक्षा पंकज मिश्रा जिला संयोजक, कल्याण सिंह राजेंद्रग्राम प्रखंड अध्यक्ष, रामनिवास गुप्ता, कीरत गुप्ता, प्रकाश सोनी, रमेश जायसवाल, सागर सेन, कीर्तन जायसवाल, काली समिति राजेंद्रग्राम सहित अन्य संगठन के पदाधिकारी सहित सैकड़ो साधु संत उपस्थित रहें।


नाबालिग को शादी का झांसा देकर किया दुष्कर्म,आरोपी को 20 वर्ष का सश्रम कारावास

अनूपपुर। विशेष अपर सत्र न्यायाधीश (पॉक्सो अधिनियम) अनूपपुर नरेन्द्र पटेल की न्यायालय ने थाना कोतवाली में नाबालिग पीडिता के साथ डरा-धमका कर शादी का झांसा देकर बलात्कार कर गर्भवती करने और जबरजस्ती गर्भपात करने के अपराध पर आरोपी 22 वर्षीय दुर्गा राठौर, निवासी ग्राम बेला टाकी, अनूपपुर को 20 वर्ष का सश्रम कारावास व 5000 रू. अर्थदण्ड तथा पीडिता का जबरजस्ती गर्भपात कराए जाने के अपराध में 03 वर्ष का सश्रम करावास व 2000 रू. के अर्थदण्ड की सजा सुनाई हैं। वहीं अर्थदण्ड की राशि वसूल न होने की दशा में पीडिता को प्रतिकर अदा करने का भी निर्णय सुनाया,साथ ही पीडिता को पुर्नवास हेतु न्यायालय द्वारा प्रतिकर दिए जाने का आदेश दिया। पैरवी विशेष लोक अभियोजक हेमन्त अग्रवाल द्वारा की गई।

विशेष लोक अभियोजक ने बताया कि घटना वर्ष 2021-22 की है, पीडिता व उसकी मां ने थाना कोतवाली में शिकायत लेख कराई कि दुर्गेश पीडिता के साथ शादी का झांसा देकर, बहला-फुसला कर, जंगल में ले जाकर, बलात्कार किया, जिससे पीडिता गर्भवती हो गई, गर्भवती होने पर आरोपित ने पीडिता को जबरजस्ती गर्भपात की गोली खिला दी, जिससे अत्यधिक तबियत खराब होने पर पीडिता को जिला चिकित्सालय अनूपपुर में भर्ती कराया गया, जहां गर्भवती होन और उसके साथ दुष्कर्म होने के आधार पर थाना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई गई।  कोतवाली पुलिस प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए आरोपित को गिरफ्तार कर, मौखिक व दस्तावेजी साक्ष्यों के साथ-साथ वैज्ञानिक साक्ष्यों का भी संकलन किया गया, वैज्ञानिक साक्ष्य से भी आरोपित द्वारा पीडिता के साथ किये गए अपराध की पुष्टि हुई। सम्पूर्ण विवेचना पश्चात प्रकरण विशेष पॉक्सो न्यायालय में पेश किया गया, जहां सम्पूर्ण विचारण पश्चात न्यायालय ने आरोपित को नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने और जबरजस्ती गर्भपात करने के अपराध पाये जानेपर सजा सुनाई।


गुरुवार, 26 सितंबर 2024

तीसरी लाइन परियोजना: 30 सितंबर से 11 अक्टूबर तक बंद होगी 14 जोड़ी ट्रेने

बीरसिंहपुर पाली स्टेशन को तीसरी रेल लाइन जोड़ने का होगा कार्य, नर्मदा,अम्बिकापुर-जबलपुर, रीवा-बिलासपुर ट्रेने शामिल 

अनूपपुर। अनूपपुर से गुजरने वाली 13 जोड़ी ट्रेने 30 सितंबर से 11 अक्टूबर 12 दिनों के लिए परिचालन पूणत: बंद होगा। इसमें  नर्मदा एक्सप्रेस, अम्बिकापुर-जबलपुर ट्रेने शामिल हैं। वहीं एक जोड़ी ट्रेन का परिवर्तित मार्ग से चलेगी।  

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में अधोसंरचना विकास हेतु अनेक परियोजनाओं पर कार्य किया जा रहा है। बिलासपुर-कटनी रेल लाइन महत्वपूर्ण तथा व्यस्त रेल मार्ग है, जो इस पूरे क्षेत्र को उत्तर भारत से जोड़ती है । दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में रेल परिचालन को और भी सुचारू तथा नई गाडियों के मार्ग प्रशस्त करने के लिए नई लाइनों का निर्माण कार्य किया जा रहा है। इससे आधारभूत संरचना में विकास के साथ नई यात्री सुविधाओं में वृद्धि के साथ यात्री ट्रेनों की समय बद्धता में भी वृद्धि होगी। इस दिशा में सक्रिय रूप से कार्य करते हुए बिलासपुर से कटनी के बीच तीसरी लाइन का कार्य किया जा रहा है। इसके अंतर्गत बीरसिंहपुर पाली रेलवे स्टेशन को तीसरी लाइन से जोड़ने के लिए यार्ड रिमोडलिंग का कार्य 03 अक्टूबर से 11 अक्टूबर तक किया जाएगा।  इस कार्य के पूर्ण होते ही गाडियों की समयबद्धता एवं गति में तेजी आयेगी। जिसके फलस्वरूप अनूपपुर से होकर चलने वाली 28 यात्री गाड़ियों का परिचालन पूरी तरह से बंद रहेंगा। 

रद्द होने वाली गाडियां

30 सितंबर से 11 अक्टूबर तक 18234 बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस, 01 से 12 अक्टूबर’18233 इंदौर-बिलासपुर नर्मदा,30 सितंबर से 10 अक्टूबर तक गाडी संख्या 18236 बिलासपुर –भोपाल एक्सप्रेस, 02 से 12 अक्टूबर तक गाडी संख्या 18235 भोपाल-  बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।   

02 से 11 अक्टूबर तक जबलपुर से चलने वाली 11265 जबलपुर-अम्बिकापुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।   

03 से 12 अक्टूबर तक अम्बिकापुर से चलने वाली 11266 अम्बिकापुर-जबलपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।   

01 से 09 अक्टूबर तक बिलासपुर से चलने वाली 18247 बिलासपुर-रीवा एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।   

02 से 10 अक्टूबर तक रीवा से चलने वाली 18248 रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।   

04, 07, 09 एवं 11 अक्टूबर को रीवा से चलने वाली 11751 रीवा-चिरमिरी पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।   

05, 08, 10 एवं 12 अक्टूबर’ को चिरमिरी से चलने वाली 11752 चिरमिरी-रीवा पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।   

03, 07 एवं 10 अक्टूबर’ को लखनऊ से चलने वाली 12535 लखनऊ-रायपुर गरीब रथ  एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।   

04, 08 एवं 11 अक्टूबर को रायपुर से चलने वाली 12536 रायपुर-लखनऊ गरीब रथ  एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।   

04, 08 एवं 11 अक्टूबर  को दुर्ग से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22867 दुर्ग-निज़ामुद्दीन एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

05, 09 एवं 12 अक्टूबर को निज़ामुद्दीन से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22868 निज़ामुद्दीन-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

06 एवं 08 अक्टूबर को दुर्ग से चलने वाली 18203 दुर्ग-कानपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।   

07 एवं 09 अक्टूबर को कानपुर से चलने वाली 18204 कानपुर-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।   

06 अक्टूबर  को दुर्ग से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18213 दुर्ग-अजमेर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

07 अक्टूबर  को अजमेर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18214 अजमेर-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

03 एवं 10 अक्टूबर  को दुर्ग से चलने वाली 18205 दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।   

05 एवं 12 अक्टूबर  को नौतनवा से चलने वाली 18206 नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी । 

03 से 11 अक्टूबर  तक चिरमिरी से चलने वाली 08269 चिरमिरी-चंदिया रोड पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।   

03 से 11 अक्टूबर  तक चंदिया रोड से चलने वाली 08270 चंदिया रोड-चिरमिरी- पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।   

05, 08, 10 एवं 12 अक्टूबर  को चिरमिरी से चलने वाली 05755 चिरमिरी-अनुपपुर पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।   

05, 08, 10 एवं 12 अक्टूबर को अनूनपुर से चलने वाली 05756 अनूपपुर- चिरमिरी पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।   

02 से 11 अक्टूबर तक कटनी से चलने वाली 06617 कटनी-चिरमिरी मेमू स्पेशल रद्द रहेगी ।   

03 से 12 अक्टूबर तक चिरमिरी से चलने वाली 06618 चिरमिरी-कटनी मेमू स्पेशल रद्द रहेगी ।   

परिवर्तित मार्ग से चलने वाली गाड़ी

02 से 10 अक्टूबर तक बरौनी से चलने वाली 15231-15232 बरौनी-गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बरौनी-कटनी-जबलपुर- नैनपुर- बालघाट-गोंदिया  होकर चलेगी । 


बुधवार, 25 सितंबर 2024

सेंट्रल बैंक तुलरा में नकाबपोश चोरो का चोरी का असफल प्रयास, जांच में जुटी पुलिस

8 वर्ष पूर्व भी चोरी का हो चुका हैं असफल प्रयास, अबतक तीन बैंको को बनाया निशाना 

अनूपपुर। जिले के करन पठार थाना अन्तर्गत ग्राम तुलरा में मंगलवार-बुधवार की रात्रि दो चोरों ने बैंक का ताला तोड़ते हुए वाहन चोरी करने का प्रयास किया। ताला तोडने के साथ वहां लगे हुए सीसीटीवी कैमरा को भी उन्होंने तोड़ दिया साथ ही अलार्म सिस्टम को भी तोडने का प्रयास किया। बैंक के सर्विलांस सिस्टम से जानकारी सुरक्षा एजेंसी को होने पर सुरक्षा एजेंसी ने पुलिस और बैंक प्रबंधन को इसकी सूचना दी। रात्रि लगभग 3 बजे पुलिस और बैंक का स्टाफ मौके पर पहुंचा लेकिन तब तक चोर फरार हो चुके थे। दो आरोपी रेनकोट पहने और चेहरा ढंककर बैंक परिसर में पहुंचे, चारो ने पहले बैंक के बाहर लगे हुए सीसीटीवी कैमरे को तोड़ा। इसके बाद ताले को तोड़ते हुए बैंक के भीतर प्रवेश करने के साथ ही वहां लगे हुए अलार्म सिस्टम को तोडऩे का प्रयास किया। साथ ही कैश काउंटर के दराज खोलकर उन्हें चेक किया लेकिन वह खाली निकाला वहीं पकड़े जाने के डर से मौके से फरार हो गए।

डॉग स्क्वायड, फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट सहित टीम पहुंची

करन पठार थाना प्रभारी संजय खलको ने बताया कि मंगलवार-बुधवार की रात्रि लगभग 3 बजे मामले की सूचना मिली। मौके पर पहुंच कर देखा तो बैंक का ताला टूटा हुआ था लेकिन आरोपित वहां से फरार हो गए थे। सीसीटीवी फुटेज देखने पर दो लोग दिखाई पड़ रहे हैं। घटना की सूचना के पश्चात शहडोल से फोरेंसिक एक्सपर्ट एवं डाग स्क्वायड सुबह मौके पर पहुंच कर जांच कर रहीं हैं।  ज्ञात हो कि बैंक किराए के एक मकान में संचालित है जहां समीप ही किराएदार भी रहते हैं। रात्रि में बैंक में सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं रहती। रात्रि में सुरक्षा की  व्यलवस्थां न होने से सूनेपन का फायदा उठाते हुए चोरों ने इस वारदात को अंजाम देने का प्रयास किया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और सीसीटीवी फुटेज तथा मौके पर की गई जांच के आधार पर अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध अपराध दर्ज करने के साथ ही उनकी तलाश कर रही है।

8 वर्ष पूर्व भी हो चुका हैं असफल प्रयास

सेंट्रल बैंक शाखा बेनीबारी तथा बिजुरी कॉलरी में भी चोरी का प्रयास हो चुका है। जहां दोनों ही स्थान पर कर कुछ भी समान नहीं ले जा सके। वहीं इसी शाखा 8 वर्ष पूर्व भी चोरी का असफल प्रयास हो चुका हैं। ज्ञात हो कि पुलिस अधीक्षक ने जिले के सभी बैंक प्रबंधकों की बैठक ली थी जिस पर सुरक्षा के पुख्तार व्यलवस्थास के निर्देश दिये थे साथ ही बिजुरी में सेंट्रल बैंक का संचालन जर्जर भवन में होने पर भवन को बदलने की बात कहीं थी। 

पुलिस अधीक्षक मोती उर रहमान ने बताया कि संदिग्धों की तलाश की जा रही हैजल्द ही चोरो  को पकड़ा जाएगा।


मंगलवार, 24 सितंबर 2024

तिपान नदी के बर घाट से रेत का अवैध परिवहन करते 4 ट्रेक्टर ट्राली जप्त

अनूपपुर। थाना जैतहरी अंतगर्त ग्राम सिवनी के बर घाट तिपान नदी से रेत का परिवहन करते 4 ट्रेक्टर चालको के पास रेत परिवहन के आवश्यिक कागजात नहीं होने पर अवैध परिवहन करते 4 ट्रेक्टर ट्राली को जप्त करते हुए अपराध की धारा 303 (2), 317 (5), 3 (5) बीएनएस 4/21 खनिज अधिनियम, 130 (3)/177 एमव्ही एक्ट कायम कर विवेचना मे लिया गया।

थाना जैतहरी निरीक्षक आर.के.धारिया ने बताया कि मंगलवार को मुखबिर की सूचना मिली ग्राम सिवनी के बर घाट तिपान नदी से ट्रेक्टर ट्राली अवैध रेत उत्खनन कर परिवहन कर रहे है, सूचना पर पुलिस ने छापामार कार्यवाही कर 04 ट्रेक्टर को ग्राम सिवनी बर घाट रास्ते मे पकडे गये जिसमे वैद्य कागजात नहीं मिलने पर 4 ट्रेक्टर का जप्ती पत्रक के जप्त कर चालक 35 वर्षीय रामपाल केवट पुत्र लोली केवट निवासी पौडीं थाना भालूमाड़ा, 46 वर्षीय कुलबीर राठौर निवासी शिवनी जैतहरी,48 वर्षीय लच्छू उर्फ लक्ष्मण सिहं राठौर पुत्र बीरभान राठौर निवासी आदर्श ग्राम शिवनी एवं 28 वर्षीय संजू केवट पिता भुवनेश्वर केवट निवासी ग्राम पौडीं-  चौडी भालूमाडा पर अपराध की धारा 303 (2), 317 (5), 3 (5) बीएनएस 4/21 खनिज अधिनियम, 130 (3)/177 एमव्ही एक्ट कायम कर विवेचना मे लिया गया। वहीं कुल 04 ट्रेक्टर मय रेत के कुल कीमती 20,7,500 रुपये आंकी गई हैं। 


वेंकटनगर में नाली निर्माण के दौरान खुदाई करते समय दीवार गिरने से मजदूर की मौत

अनूपपुर। जैतहरी जनपद के ग्राम पंचायत वेंकटनगर के बस स्टैं ड के पास मंगलवार की दोपहर निर्माणाधीन नाली से सटी घर की दीवार गिरने से 45 वर्षीय मजदूर के दबने से मृत्युर हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

जानकारी अनुसार ग्राम पंचायत वेंकटनगर द्वारा वार्ड क्रमांक 7 से 9 तक 3.25 मीटर,10 लाख से अधिक की राशि की नाली निर्माण कार्य कराया जा रहा था रहा था। निर्माण के दौरान मंगलवार की दोपहर 12 बजे वार्ड क्रमांक 9 निवासी जनार्दन प्रसाद उपाध्याय की बाउंड्री (दीवार) के पास खुदाई करते समय 45 वर्षीय हिरईया सिंह मलबे में दब गया। घायल को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जैतहरी लाया गया जहां चिकित्सडक ने मृत घोषित कर दिया। 

वेंकटनगर चौकी प्रभारी अमरलाल यादव ने बताया कि ग्राम पंचायत नाली का निर्माण करा रही है। निर्माण के दौरान वहीं मौजूद बाउंड्रीवाल गिरने से एक मजदूर की मौत हो गई। मर्ग कायम कर मामले की जांच की जा रही हैं।


सोमवार, 23 सितंबर 2024

जिला चिकित्सालय में आवारा कुत्तों का आंतक, मानव अवशेष मुंह में दबाकर घूम रहा था कुत्ता


सिविल सर्जन ने सफाई कर्मचारी पर फोड़ा ठीकरा, कहा: लापरवाही पर 2 दिन का काटा जाएगा वेतन 

अनूपपुर। लगातार सुर्खियों में रहने वाला अनूपपुर जिला चिकित्सालय में एक बार फिर की लापरवाही देखी गई। जहां आवारा कुत्ता मानव अवशेष मुंह में दबाकर घूम रहा था जिसे प्रवेश द्वार पर अवशेष को छोड़ दिया था। कुछ लोगों ने फोटो खींचकर सोशल मीडिया में डाल कर वायरल कर दिया था। इस पर सिविल सर्जन ने सफाई कर्मियों की लापरवाहीं मानते हुए 2 दिन का वेतन काटने की बात कहीं। 

जानकारी अनुसार सोमवार की दोपहर जिला चिकित्सालय परिसर में आवारा कुत्ता मानव अवशेष लेकर घूमर हा था। इतना ही नहीं चिकित्सालय के प्रवेश द्वार पर ही इस अवशेष को छोड़ दिया था। आधे घंटे तक यह अवशेष जिला चिकित्सालय के प्रवेश द्वार पर ही पड़ा रहा। जिससे लोग दूरी बनाकर आना जाना कर रहें थे। वहीं कुछ लोगों ने फोटो खींचकर सोशल मीडिया में डाल दी। जिसके बाद जिला चिकित्सालय प्रबंधन को इसकी जानकारी मिली। बताया गया कि प्लेसेंटा (प्रसव के पश्चात मानव अवशेष) को लेकर आवारा कुत्ता चिकित्सालय में घूम रहा था। सफाई कर्मियों को भेज कर अवशेष की तलाश कराई गई, लेकिन तब तक यह अवशेष वहां से गायब हो गया। 

वहीं शिकायत के बाद सिविल सर्जन डॉक्टर एसबी अवधिया ने कार्रवाई का ठीकरा सफाई कर्मियों पर ही फोड़ने की बात कही।  उन्होंने कहा कि यह सफाई कर्मचारी की लापरवाही की वजह से हुआ है। जिन कमरों में बायो बेस्ट को रखा जाता था। वहां उन्होंने ताला नहीं लगाया। जिसकी वजह से यह घटना घटित हुई है। संबंधित सफाई कर्मचारी के संबंध में जानकारी लेकर उसका 2 दिन का वेतन काटा जाएगा।  


रविवार, 22 सितंबर 2024

सोडा फैक्ट्री के गैस रिसाव से प्रभावितों से मेडिकल कॉलेज मिलने पहुंचें कलेक्टर, जाना स्वास्थ्य का हाल-चाल

 

सोडा यूनिट फैक्ट्री का किया निरीक्षण, सावधानी बरतने के दिए निर्देश

अनूपपुर। जिले के नगर परिषद बरगवां/अमलाई क्षेत्र स्थित सोडा फैक्ट्री में गैस रिसाव से प्रभावित हुए लोगों के स्वास्थ्य का हाल जानने रविवार को कलेक्टर हर्षल पंचोली ने मेडिकल कॉलेज शहडोल पहुंचकर भर्ती प्रभावितों का हाल जाना और चर्चा करते हुए उनके स्वास्थ्य की स्थिति की जानकारी ली। इसके साथ ही उन्होंने गैस रिसाव क्षेत्र ओरिएंट पेपर मिल का निरीक्षण कर क्लोरीन गैस के रिसाव का निरीक्षण कर सावधानी बरतने की हिदायत दी है। वहीं निरीक्षण के दौरान जीएम अभिनाश बर्मन चक्कर खाकर बेहोश हो गए। जहां एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं। इलाज जारी है।

सोडा फैक्ट्री में गैस रिसाव से प्रभावित हुए लोगों के स्वास्थ्य का हाल जानने रविवार को कलेक्टर हर्षल पंचोली ने मेडिकल कॉलेज शहडोल पहुंचकर भर्ती प्रभावितों का हाल जाना और चर्चा करते हुए उनके स्वास्थ्य की स्थिति की जानकारी ली। मेडिकल कॉलेज के अमले से भर्ती मरीजो के स्वास्थ्य संबंधी जानकारी प्राप्त की, चिकित्सको ने जानकारी दी कि मरीजों की स्थिति सामान्य है। कलेक्टर ने चिकित्सकीय अमले को मरीजो के उत्तम स्वास्थ्य के लिए सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। इस दौरान अनूपपुर जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी तथा मेडिकल कॉलेज के अधीक्षक उपस्थित थे।

ज्ञात हो कि बीते शनिवार अनूपपुर जिले के ओरिएंट पेपर मिल (ओपीएम) की सोडा फैक्ट्री में क्लोरीन गैस लीक होने के बाद 12 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों का इलाज मेडिकल कॉलेज शहडोल में भर्ती कराया गया था। जिसके बाद कलेक्टर हर्षल पंचोली ने शनिवार की रात विडिया के माध्यटम से बताया कि अमलाई स्थित फैक्ट्री में रात करीब 8 बजे गैस लीक होने का पता चला है। प्रबंधन ने तुरंत गैस लीक होने से रोक दिया, लेकिन करीब 20 लोगों ने आंखों में जलन की शिकायत की है। जिला प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और 12 लोगों को शहडोल मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया है।’ उन्होंने बताया कि सभी की हालत स्थिर है। स्थिति पर नजर रखी जा रही है। 


रविवार को कलेक्टर हर्षल पंचोली प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के कर्मचारियों और अन्य प्रशासनिक अधिकारियों के साथ नगर परिषद बरगवां अमलाई स्थित कास्टिक सोडा यूनिट का कंपनी के प्रबंधक अविनाश वर्मा और अन्य अधिकारियों के साथ घटना स्थल का निरीक्षण किया, कंपनी के कर्मचारियों और अधिकारियों को आगामी दिनों में सावधानी बरतने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने बताया कि उन्होंने बीते दिनों प्रभावित नागरिकों से भी मुलाकात की और अब सभी की हालत खतरे से बाहर बताई गई है।


शनिवार, 21 सितंबर 2024

सोडा फैक्ट्री में गैस का रिसाव, 12 को किया गया रेफर



सांस लेने में तकलीफ के साथ आंखों में जलन की शिकायत, दो गंभीर शहडोल के लिए रेफर

अनूपपुर । अनूपपुर में सोडा फैक्ट्री में क्लोरीन गैस का रिसाव हो गया। क्लोरीन गैस से लोगों को सांस लेने में तकलीफ, आंखों में जलन और उल्टी की शिकायत होने लगी। गैस रिसाव होने से कंपनी के कर्मचारी समेत आसपास रहने वाले करीब 60 से 70 लोग प्रभावित हुए हैं।



घटना शनिवार करीब 8 बजे बरगवा क्षेत्र की है। सभी लोगों को पहले सोडा फैक्ट्री में स्थित डिस्पेंसरी ले जाया गया। वहां डॉक्टर मौजूद नहीं थे। कंपाउंडर ने लोगों का प्राथमिक इलाज किया। जिनमे

दो लोगों की हालत गंभीर है। जिन्हें कंपनी की एंबुलेंस से जिला अस्पताल अनूपपुर भिजवाया गया है।क्लोरीन गैस के रिसाव से 60 से ज्यादा लोग पीड़ित हैं। फैक्ट्री डिस्पेंसरी में एक मात्र एंबुलेंस है। ये लोगों को बारी-बारी से फैक्ट्री से शहडोल स्थित फैक्ट्री के बड़े अस्पताल तक पहुंचा रही है। इसके चलते एंबुलेंस ड्राइवर से भी बहस और हाथापाई की नौबत आ चुकी है। फिलहाल फैक्ट्री कैंपस में अफरा-तफरी का माहौल है। मामले की सूचना प्रशासन को मिलते ही फैक्ट्री में रिसाव को बंद करायागया, वर्तमान में 15 लोगों को शहडोल मेडिकल कॉलेज में उपचार के लिए दाखिल कराया गया है जिनकी हालत नाजुक बताई जा रही है। सभी के सांस लेने में तकलीफ तथा आंखों में जलन हो रही है।

मौके पर मौजूद संयुक्त कलेक्टर दिलीप पांडे ने बताया की सोडा फैक्ट्री अमलाई में गैस रिसाव के कारण कुछ लोग प्रभावित हुए थे जिन्हें मेडिकल कॉलेज कुछ लोगों का इलाज किया जा रहा है। स्थिति सामान्य है कहीं कोई अप्रिय समाचार नहीं है।

कलेक्टर हर्षल पंचोली ने बताया कि अमली सोडा फैक्ट्री में हुए क्लोरीन गैस रिसाव के लिए जिला स्तरीय जांच टीम का गठन किया गया है जो रविवार को मौके पर पहुंचकर जांच प्रारंभ करेगी और घटना की रिपोर्ट सौंपेगी ।

शुक्रवार, 20 सितंबर 2024

स्कूल शिक्षामंत्री के बयान पर भड़के अतिथि शिक्षक, माफी मांगे नही तो होगा आंदोलन

 

भाजपा जिलाध्यक्ष को ज्ञापन सौंप दी चेतावनी, कहां: नियमितीकरण के नाम पर किया जा रहा गुमराह

अनूपपुर। शिक्षा मंत्री के बयान से नराज अतिथि शिक्षकों ने माफी मांगे नहीं तो आंदोलन की चेतवनी देते हुए शुक्रवार को भाजपा जिला अध्यक्ष रामदा पुरी को ज्ञापन सौंप कहां कि प्रदेश के शासकीय विद्यालयों में विगत 16 वर्षों से अतिथि शिक्षक कम मानदेय में अपनी सेवायें देते आ रहे हैं। विद्यालयों को सुचारू रूप से संचालित करने और शिक्षण व्यवस्था को सही तरीके से चलाने में अतिथि शिक्षको ने अपने जीवन का अमूल्य समय दिया है। विगत 10 वर्षों से अतिथि शिक्षक अपने भविष्य को सुरक्षित करने को लेकर सरकार से मांग करते आ रहे हैं' लेकिन आज तक अतिथि शिक्षकों कें हित में सरकार ने कोई उचित निर्णय नही लिया है। वहीं शिक्षामंत्री राव उदय प्रताप सिंह के बयान को अपमानजनक बताते हुए कहां कि प्रदेश के अतिथि शिक्षक इससे काफी दुखी और हताश हैं। इस बयान पर शिक्षा मंत्री माफी मांगे नही तो आंदोलन होगा। 

वहीं गत 2 पंचवर्षीय ‌से पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा अतिथि शिक्षकों के भविष्य को सुरक्षित करने और विभागीय परीक्षा लेकर नियमित करने का आश्वाशन भी महापंचायत के माध्यम से दिया गया, लेकिन आजतक मांग पूरी नहीं हुई। ऐसे में निराश अतिथि शिक्षक अपनी मांग को लेकर कई बार जिला व प्रदेश स्तर पर आंदोलन, धरना, रैली, ज्ञापन के माध्यम से सरकार तक अपनी बात पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं और लगातार विद्यालय में सेवा देते हुए अपने भविष्य को सुरक्षित करने की मांग कर रहे है।

शिक्षा मंत्री का बयान अपमानजनक

अतिथि शिक्षक संघ जिला अनूपपुर के जिला अध्यक्ष मनलाल साहू ने बताया कि बीते दिवस प्रदेश के शिक्षामंत्री राव उदय प्रताप सिंह द्वारा अतिथि शिक्षकों को लेकर बयान पर उन्होने कहा कि 'आप अतिथि है आप हमारे मेहमान बनकर आओगे तो घर पर कब्जा करोगे क्या' शिक्षामंत्री के बयानबाजी के बाद पूरे प्रदेश के अतिथि शिक्षको ने कहा कि हम विद्यालयों में शिक्षा देने जाते है और हमारे शिक्षामंत्री हमारा अपमान करते हैं। शिक्षकों ने कहा कि अतिधि एक, दो, तीन, चार पांच या दस दिन के लिये होता है जिसे मेहमान कहते है लेकिन प्रदेश में अतिथि शिक्षक विगत 18 वर्षों से अपने जीवन का बहुमूल्य समय शिक्षण कार्य में देते आ रहे है तो ऐसे में क्या उनका इस तरह से अपमान करना उचित है।

वर्षों से शोषण का शिकार हो रहे अतिथि शिक्षक

जिला अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश के शासकीय विद्यालयों में अध्यापन कार्य कराने वाले अतिथि शिक्षकों का कई वर्षों से शोषण हो रहा है। हम लगभग 15 से 16 वर्षों से अतिथि शिक्षक हैं और विगत 10 वर्षों से मध्य प्रदेश के बीजेपी सरकार द्वारा उन्हें नियमित करने और लाभ देने का लालच दे रही है लेकिन आज तक उन्हें लाभ नहीं दिया गया है इस लालच में फंसे होने के कारण वह कोई और कार्य भी नहीं कर पाते हैं और अब प्रदेश की भाजपा सरकार और उसके मंत्री इस तरह से बयान बाजी करते हैं जिससे प्रदेश के अतिथि शिक्षक काफी दुखी और हताश नजर आ रहे हैं।

माफी मांगे शिक्षा मंत्री, नही तो होगा आंदोलन

शिक्षामंत्री के इस बेतुके बयान के बाद पूरे प्रदेश भर के अतिथि शिक्षकों में भारी आक्रोष है। शिक्षामंत्री द्वारा दिये गये बयान अशोभनीय और निंदनीय प्रतीत हो रहा है जिससे पूरा अतिथि शिक्षक वर्ग काफी दुखी है यदि शिक्षामंत्री अपने इस बयान पर माफी नहीं मांगते है तो आगामी 2 अक्टूबर को प्रदेश मुख्यालय समेत सभी जिली में शिक्षामंत्री का पुतला दहन किया जायेगा। भाजपा जिला अध्यक्ष अनूपपुर को ज्ञापन सौंपते हुए यह चेतावनी दी कि आगामी समय में जिले भर के सभी शासकीय विद्यालयों में अध्यापन कार्य कराने वाले अतिथि शिक्षक आगामी दिनो में विद्यालयों का बहिष्कार करेगें। जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी शिक्षा विभाग एवं शासन प्रशासन की होगी।


अनूपपुर होकर गुजरेगी दुर्ग-अमृतसर- फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन

दो फेरे के लिए यात्रियों को मिलेगी कंफ़र्म सीट के साथ यात्रा सुविधा अनूपपुर। रेल प्रशासन त्यौहारों के दौरान यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भ...