https://halchalanuppur.blogspot.com

शनिवार, 12 अक्तूबर 2024

पुलिस लाइन में जनप्रतिनिधियों के साथ एसपी- कलेक्टर ने किया शस्त्र व वाहन पूजन

जिलेवासियों को दी दशहरा की शुभकामनाएं

अनूपपुर। अधर्म पर धर्म की विजय पर्व विजयदशमी पर पुलिस लाईन अनूपपुर में शस्त्र पूजा का विधिवत् आयोजन किया गया। जिसमें अनूपपुर विधायक और पूर्व मंत्री बिसाहू लाल सिंह, कोल विकाश प्रधिकरण के मप्र के अध्यसक्ष एवं पूर्व विधायक रामलाल रौतेल (कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त) भाजपा जिला अध्यक्ष रामदास पुरी की उपस्थिति में पुलिस अधीक्षक मोती उर रहमान एवं कलेक्टर हर्षल पंचोली सहित विधि-विधान से वैदिक मंत्रों के साथ शस्त्रों का पूजन किया। इसके बाद हवन में आहुतियां डालकर जिले की सुख-समृद्धि की कामना की गई। पुलिस अधीक्षक एवं कलेक्टर ने सभी को  विजयदशमी के पावन पर्व की शुभकामनाएं देते हुए समाज में प्रचलित बुराईयों को दूर करने के संबंध में प्रयासरत रहने को कहा।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि यह परंपरा सालों से चली आ रही है। परंपरा के अनुसार दशहरे के दिन पुलिस विभाग की ओर से जिला मुख्यालय सहित सभी थानों में शस्त्र पूजन किया जाता हैं। इसके साथ ही पुलिस विभाग के जवान भी मौजूद रहे। उन्होंने बताया कि आज जिले के सभी थानों में शस्त्र पूजन का आयोजन हुआ। इसके बाद सभी पुलिस अधिकारी और कर्मचारी रावण दहन और चल समारोह की तैयारी में अपने-अपने स्थान पर तैनात रहेंगे। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस इसरार मन्सूरी, एसडीओपी सुमित केरकेट्टा, अनूपपुर नगर निरिक्षक अरविंद जैन, यातायात प्रभारी ज्योति दुबे,रक्षित निरीक्षक सुबेदार विनोद दुबे, सहित पुलिस लाईन का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा। 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

अनूपपुर होकर गुजरेगी दुर्ग-अमृतसर- फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन

दो फेरे के लिए यात्रियों को मिलेगी कंफ़र्म सीट के साथ यात्रा सुविधा अनूपपुर। रेल प्रशासन त्यौहारों के दौरान यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भ...