https://halchalanuppur.blogspot.com

गुरुवार, 10 अक्टूबर 2024

कथावाचक अनिरुद्धाचार्य के अपमान से गुस्से में लोगों,विहिप ने सौंपा ज्ञापन, युवक गिरफ्तार

अनूपपुर। समाज विशेष के युवक ने सनातन कथा वाचक स्वामी अनिरुद्धाचार्य जी की कूटरचित एक तस्वीर सोशल मीडिया में शेयर करते हुए उनके मान मर्दन की कोशिश की। छद्म तस्वीर के वायरल होने से लोगों में नाराजगी फैल गई। जिस पर विश्व हिन्दू परिषद सहित विविध संगठनों के युवाओं ने पुलिस अधीक्षक के नाम एक शिकायती पत्र अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को सौंप कर कार्यवाही की मांग की। जिसके बाद कोतवाली पुलिस ने आरोपित युवक को गिरफ्तार कर लिया गया हैं। 

कट्टरपंथी ताकतों द्वारा समाज में विद्वेष फैलाने के उद्देश्य से देवी, देवताओं, साधू ,संतों,धार्मिक संरचनाओं या विभिन्न धर्मों को नीचा दिखलाने के उद्देश्य से चंद लोग ऐसी गतिविधियों में संलिप्त हैं, जिसके कारण समाज में विद्वेष फैलने की आशंका बढ़ जाती है। ऐसे में पुलिस और प्रशासन का भी दायित्व बढ़ जाता है कि वह समाज का माहौल खराब ना होने दें। गुरूवार को सोशल मीडिया में मोहम्मद आसिफ अली पुत्र रियाजुद्दीन निवासी ग्राम चिल्हारी थाना चचाई ने सनातन कथा वाचक स्वामी अनिरुद्धाचार्य जी की कूटरचित एक तस्वीर पोस्टर के बाद लोगों में नाराजगी फैल गई। जिस पर विश्व हिन्दू परिषद सहित विविध संगठनों के युवाओं ने मोहम्मद आसिफ अली के विरुद्ध युवाओं ने पुलिस अधीक्षक मोती उर्र रहमान के नाम शिकायती पत्र अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक इसरार मंसूरी को सौंप कर कार्यवाही की मांग की। शिकायत पत्र में कहा गया कि युवक द्वारा समाज का माहौल दूषित करने और विद्वेष पैदा करने के उद्देश्य से ऐसा कृत्य किया गया है। उसके विरुद्ध प्रकरण दर्ज करके सख्त कार्यवाही की जाए। जिस पर चचाई पुलिस ने त्व रित कार्यवाई करते हुए आसिफ अली को गिरफ्तार कर 151 की कार्यवाई की। 

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक इसरार मंसूरी ने बताया कि आरोपित युवक को गिरफ्तार कर 151 की कार्यवाई की गई हैं। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोहरे हत्याकांड का का खुलासा: एक प्रेमिका दो प्रेमी बना हत्या का कारण

नबालिक सहित दो गिरफ्तार, भेजे गये न्यायिक अभिरक्षा  अनूपपुर। एक प्रेमिका दो प्रेमी के विवाद में एक प्रेमी युवक ने अपने नाबालिग साथी के साथ म...