अनूपपुर। जनपद पंचायत कोतमा सीईओ तथा लेखपाल को हटाए जाने की मांग को लेकर 4 दिन से आमरण अनशन के कर रहें जनपद पंचायत अध्यक्ष जीवन सिंह तथा 8 जनपद सदस्य सहित 31 ग्राम पंचायतों के सरपंच और उपसरपंचों ने भी समर्थन दिया था। आमरण अनशन के चौथे दिन शुक्रवार को मध्य प्रदेश के राज्य मंत्री दिलीप जायसवाल पहुंचे और आमरण अनशन कर रहें लोगो को जांच कमेटी बना 15 दिनों के अंदर जांच कर रिपोर्ट कलेक्टर को सौंपने का अश्वा सन देते हुए जूस पिलाकर अध्यक्ष, उपाध्यक्ष सहित सभी सदस्यों का आमरण अनशन खत्म कराया।
ज्ञात हो कि गुरूवार को जनपद अध्यक्ष जीवन सिंह और जनपद सदस्य रामखेलावन तिवारी की तबीयत बिगड़ गई। स्वास्थ्य जांच के लिए पहुंची टीम ने जांच के दौरान पाया कि जनपद अध्यक्ष जीवन सिंह का रक्तचाप बड़ा हुआ है वही जनपद सदस्य रामखेलावन तिवारी बुखार और दर्द से पीड़ित हैं। जिन्हें स्थल पर ही स्वास्थ्य जांच टीम के द्वारा दवाई दी गई साथ ही चिकित्सालय में भर्ती किए जाने के लिए भी कहा था लेकिन सभी ने चिकित्सालय में भर्ती होने से मना कर दिया था।
जांच कमेटी 15 दिनों के अंदर करेंगी जांच
मंत्री दिलीप जायसवाल की उपस्थिति में आमरण अनशन पर बैठे लोगों की समस्या सुनी गई और मंत्री ने कलेक्टर को जांच कमेटी बनाने का निर्देश दिया। जांच कमेटी 15 दिनों के अंदर जांच कर रिपोर्ट कलेक्टर को सौंपेगी। जिसके बाद प्रभारी सीईओ लाल बहादुर वर्मा और लेखापाल विष्णु गुप्ता के ऊपर कार्रवाई की जाएगी।
जनपद अध्यक्ष जीवन सिंह ने सीईओ और लेखापाल के तानाशाह रवैये, बजट पर मनमानी और विकास कार्यों की अनदेखी के कारण यह स्थिति बनी है। वर्ष 2015-16 से 2022-23 तक के सभी रिकॉर्ड जब्त कर जांच कराई जाए। दोनों ने जनपद पंचायत में बिना प्रस्ताव रखे ही नियम विरुद्ध कुर्सी, टेबल, पंखे, कूलर खरीद के भ्रष्टचार के आरोप लगाया था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें