https://halchalanuppur.blogspot.com

मंगलवार, 25 फ़रवरी 2020

गांजा परिवहन करने वाले आरोपियों को 4 वर्ष का सश्रम कारावास, 50-50 हजार रूपए जुर्माना

अनूपपुर गांजा का अवैध रूप से परिवहन करने के मामले में विशेष न्यायाधीश एनडीपीएस राजेश कुमार अग्रवाल ने सुनवाई पूरी करते हुए आरोपी ६५ वर्षीय नक्षत्रराम प्रजापति पिता शुद्धुराम प्रजापति निवासी ग्राम नारायणपुर और 28 वर्षीय राहुल सिंह पिता नरविंद सिंह निवासी ग्राम श्रीनगर सूरजपुर छत्तीसगढ़ को 4-4 वर्ष के सश्रम कारावास एवं 50-50 हजार रूपए अर्थदंड की सजा सुनाई है। राज्य की ओर से मामले में पैरवी लोक अभियोजक दुर्गेन्द्र सिंह भदौरिया और अतिरिक्त लोक अभियोजक सुधा शर्मा द्वारा की गई।

मंगलवार को मीडिया प्रभारी राकेश कुमार पांडेय ने बताया कि थाना बिजुरी में पदस्थ उपनिरीक्षक डीएस मिश्रा को मुखबिर से सूचना मिली कि 2 व्यक्ति बिना नम्बर की बाइक से कोतमा से मनेन्द्रग्रढ़ की तरफ  जाने वाले हैं। उनके पास काले रंग की बैग में गांजा रखा हुआ है। सूचना के उपरांत पुलिस ने बेलिया कोतमा मुख्य मार्ग पर पुलिया की घेराबंदी करते हुए संदेही के आने का इंतजार किया। जहां कुछ समय बाद सम्बंधित बाइक को आने पर रोकते हुए दोनों व्यक्तियों से नाम पता पूछा गया, जिसमें बाइक चलाने वाले ने अपना नाम राहुल सिंह तथा पीछे बैठे व्यक्ति ने नक्षत्रराम प्रजापति बताया। तलाशी लेने पर बि बैग में 2 पालीथीन की थैलियों में मादक पदार्थ 2 किलो 800 ग्राम गांजा पाया गया। जिसे जब्त कर आरोपियों को गिरफ्तार कर वापस थाना लाकर उनके विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। पुलिस ने विवेचना उपरांत अभियोग पत्र न्यायालय में पेश किया था। 

गांजा रखने वाले आरोपी को सांकेतिक कारावास एवं अर्थदंड

अनूपपुर भालूमाड़ा थाना के अमन चौक पर गांजा रखने के मामले में न्यायाधीश कोतमा जगमोहन सिंह ने पारित निर्णय में एनडीपीएस एक्ट की धारा के आरोपी गोजरा उर्फ  सुरेश कुमार रजक निवासी लोडिंग दफाई अमन चौक भालूमाड़ा को न्यायालय उठने तक की सजा एवं 1500 रूपए के अर्थदंड से दंडित किया है। राज्य की ओर से मामले में पैरवी सहायक जिला अभियोजन अधिकारी राजगौरव तिवारी द्वारा की गई।

मंगलवार को सहायक मीडिया प्रभारी विशाल खरे ने बताया कि 12 जुलाई 2009 को दोपहर 1  बजे मुख्य मार्ग अमन चौक घर के सामने आरोपी द्वारा अवैध तरीके से  850 ग्राम गांजा को अपने आधिपत्य में रखने की सूचना प्राप्त हुई थी। जिसपर भालूमाड़ा पुलिस द्वारा छापामार कार्रवाई करते हुए  मौके से आरोपी के कब्जे से गांजा जब्त किया गया। मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया था। पुलिस ने विवेचना उपरांत अभियोग पत्र न्यायालय में पेश किया, जहां न्यायालय द्वारा अभियोजन के तर्को से सहमत होते हुए आरोपी को दोषी पाते हुए यह सजा आदेशित किया है।

छात्राएं खेल-कूद से हो जाएगी वंचित,स्कूल से अतिक्रमण नहीं हटा तो

अनूपपुर प्रत्येक सप्ताह मंगलवार को आयोजित होने वाली साप्ताहिक जनसुनवाई में 25 फरवरी को संतोष कुमार जायसवाल निवासी बिजुरी वार्ड नम्बर 9 ने शासकीय कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल बिजुरी के भूमि से अतिक्रमण हटाने की अपील की। साथ ही कहा अगर अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो स्कूल की छात्राएं अपने खेल-कूद के मैदान से वंचित हो जाएगी। सुनवाई कर रहे एसडीएम कमलेश पुरी को दिए शिकायत में उल्लेख किया गया है कि कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल बिजुरी का भवन निर्माणाधी है। लेकिन इस स्कूल के लिए प्रस्तावित भूमि ग्राम लोहसरा कोतमा अंतर्गत शासकीय भूमि खसरा नम्बर 1030/1 रकबा 3.00 एकड़ के अंश भाग 2.00 एकड़ पर स्थानीय व्यक्ति द्वारा राजस्व अधिकारियों से सांठगांठ कर बाउंड्रीबॉल बनाकर अतिक्रमण किया जा रहा है। इस मामले में मुख्यमंत्री को भी पत्राचार कर जानकारी दी गई थी। जिसमें कार्रवाई की मांग की थी, साथ ही मामले में कलेक्टर को भी आवेदन दिया था। लेकिन आजतक कोई कार्रवाई नहीं हो सकी है और ना ही अतिक्रमण हटाया गया। वहीं   के सूर्यनारायण राव ने एसडीएम को आवेदन देते हुए नगरपालिका अनूपपुर द्वारा पीएम आवास योजना का लाभ नहीं दिए जाने का आरोप लगाया है। साथ ही कहा कि अगर उनके साथ न्याय नहीं किया गया तो एक सप्ताह बाद वे परिवार सहित कलेक्टर परिसर में धरना प्रदर्शन करेंगे। आवेदक का आरोप है कि सामतपुर वार्ड क्रमांक 2 का पुश्तैनी निवासी है, भूमि आराजी पर उसका पुराना खंडरनुमा मकान है। नगरपालिका अनूपपुर द्वारा 28 दिसम्बर 2019 को एक अनुज्ञा पत्र भी प्रदान किया गया है। लेकिन स्थानीय प्रभावशाली व्यक्ति के प्रभाव में नगरपालिका अनूपपुर द्वारा प्रधानमंत्री आवास का पैसा जारी नहीं किया जा रहा है। लगातार दो माह से नगरपालिका परिसर का चक्कर लगाकर परेशान हैं। जबकि प्रार्थी का पुराना मकान बारिश और तेज हवा में कांप जाता है। परिजनों की सुरक्षा की चिंता लगी रहती है। 

खनिज विभाग ने की कार्रवाई,अवैध पत्थर परिवहन करते तीन ट्रैक्टर जब्त

अनूपपुर बिजुरी थाना के डोंगरिया गांव में अवैध पत्थर के उत्खनन और परिवहन की मिल रही शिकायत पर 25 फरवरी को खनिज विभाग ने डोंगरिया गांव में छापामार कार्रवाई करते हुए तीन ट्रैक्टर वाहन को जब्त करने की कार्रवाई की।  जिला खनिज अधिकारी पीपी राय और खनिज निरीक्षक इशा वर्मा ने बताया कि पूर्व में क्षेत्र से अवैध उत्खनन की शिकायत मिल रही थी, जिसपर आज कार्रवाई करते हुए तीन ट्रैक्टर एमपी 65 एए 1832 सहित दो अन्य बिना नम्बर की ट्रैक्टर वाहन को जब्त किया गया। जिसमें तीनों ट्रैक्टर वाहन का चालक बलराम, ओमकार और भवन सिंह से उत्खनन और परिवहन सम्बंधित दस्तावेजों की मांग की गई। लेकिन चालकों द्वारा किसी भी प्रकार के दस्तावेज नहीं प्रस्तुत किए गए। जिसपर वाहनों को जब्त कर चालकों के खिलाफ खनिज अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर वाहन को बिजुरी थाना में सुर्पुद किया गया है। वहीं छतयी गांव में पुलिस ने मुखबिर की सूचना पाकर अवैध उत्खनित कर भंडारित कर रखे गए कई टन कोयले के निरीक्षण में पहुंची। इस दौरान खनिज विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे। खनिज विभाग ने इसे निम्न क्वालिटी का कोयला बताया, लेकिन उसकी सुरक्षा के लिए जल्द ही कोयला परिवहन कराने के प्रति आश्वस्त किया है। पुलिस का कहना है कि दो दिन पूर्व इसी स्थल से 3 ट्रैक्टर वाहन को अवैध कोयला परिवहन के सम्बंध में जब्ती की कार्रवाई की थी।


जिला खनिज अधिकारी पीपी राय ने बताया कि लगभग 2-3 ट्रॉली कोयला पाया गया है, निम्न क्वालिटी का कोयला है। जल्द ही उसका परिवहन करवाकर सुरक्षित रखवाया जाएगा।

अवैध पत्थर उत्खनन व परिवहन करते एसडीएम ने डम्फर किया जब्त

अनूपपुर पुष्पराजगढ़ विकासखंड से 40 किलोमीटर दूर पडरीखार गांव में अवैध रूप से पत्थर की तुड़ाई कर परिवहन करने के मामले में पुष्पराजगढ़ एसडीएम विजय डहेरिया ने 25 फरवरी को पत्थर लोड वाहन एमपी 18 एच 1434 को जब्त करने की कार्रवाई की। वहीं वाहन को जब्त करते हुए थाना करनपठार को सुपुर्द किया। वहीं कार्रवाई से क्षेत्र में अवैध उत्खनन करने वाल माफियाओं के बीच हड़कम्प मच गया। बताया जाता है कि एसडीएम विजय डहेरिया अपने अमले के साथ सरई स्थित हायर सेकेंडरी स्कूल के लिए भूमिपूजन कार्यक्रम में जा रहे थे, तभी पडरीखार गांव पहुंचने पर सड़क से सटे हिस्से में कुछ मजदूरों द्वारा अवैध पत्थर के उत्खनन करते और वहां पत्थर से लोड खड़ी वाहन को पाया। जांच करने पर पत्थर उत्खनन को अवैध पाया गया, जिसके बाद एसडीएम ने वाहन को जब्त करते हुए खनिज अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर वाहन को थाना में खड़ा करवाया।  

छात्र-छात्राओं ने रैली निकालकर दिया मौलिक कर्तव्यों एवं अधिकारों का संदेश

अनूपपुर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अनूपपुर ने मंगलवार को शा.तुलसी महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने मौलिक कर्तव्य एवं अधिकारों से आमजन को रैली निकाल कर जागरूक करने के उद्देश्य से अध्यक्ष एवं जिला न्यायाधीश डॉ.सुभाष कुमार जैन ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इसके पूर्व जिला न्यायाधीश ने छात्र-छात्राओं को मौलिक कर्तव्यों एवं मौलिक अधिकारों के विषय रैली निकालने के उद्देश्य से अवगत कराया। उन्होने कहा कि हर व्यक्ति को अपने अधिकारों के साथ ही कर्तव्यों का भी बोध होना चाहिए। संविधान ने नागरिकों को अधिकार के साथ ही कर्तव्य भी दिये हैं। रैली के माध्यम से आमजन को उनके मौलिक अधिकारों व कर्तव्यों की जानकारी प्रदान करना है। इस अवसर पर सचिव/अपर जिला न्यायाधीश भू-भास्कर यादव,जिला विधिक सहायता अधिकारी जीतेन्द्र मोहन धुर्वे, महाविद्यालय के प्राचार्य परमानंद तिवारी, नेहरू युवा केन्द्र के समन्यक आर.आर.सिंह, महाविद्यालय का स्टॉफ एवं जिला प्राधिकरण के कर्मचारी उपस्थित रहे।

रविवार, 23 फ़रवरी 2020

उपचार के दौरान वृद्ध की मौत, डॉक्टरों ने बताया हार्ट अटैक कारण

अनूपपुर बिजुरी रेलवे स्टेशन पर ट्रेन क्रमांक 58701 शहडोल-अम्बिकापुर से रविवार की दोपहर उतरने के दौरान 60 वर्षीय वृद्ध द्दीराम देवगवां निवासी प्लेटफार्म पर अचानक गिरने तथा इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बिजुरी में भर्ती कराए जाने के कुछ समय बाद उनकी मौत हो गई। मौत पर डॉक्टरों ने हार्ट अटैक के कारण मौत होने की पुष्टि की। अस्पताल की सूचना के बाद परिजनों ने शव को वापस गांव ले गए। विदित हो कि रेलवे स्टेशन मास्टर ने ददीराम को बेहोशी की हालत में स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया था, द्दीराम पेंड्रारोड से बिजुरी आया था, जहां उतरने के दौरान चक्कर खाकर प्लेटफार्म पर जा गिरा।

जंगल में संदिग्धावस्था में मिली अधेड़ की लाश, परिजनों ने हत्या की जताई आशंका

अनूपपुर कोतमा थानांतर्गत पंचखुड़ा गांव के जंगल में 23 फरवरी की सुबह 52 वर्षीय शोभन यादव का शव जंगल में संदिग्धावस्था में पाया गया। शव के उपर मोटी सरई की लकड़ी तथा नाक से रक्तस्त्राव की स्थिति बनी हुई थी। घटना की सूचना परिजनों ने पुलिस को दी, जहां मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा तैयार कर पीएम उपरांत परिजनों को सौंप दिया। पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है। वहीं शव के संदिग्धावस्था में पाए जाने पर परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। बताया जाता है कि शोभन यादव रविवार की सुबह 6 बजे लकड़ी बीनने जंगल गया था। पुलिस ने सम्भावना जताई है कि लकड़ी लाने के दौरान सम्भव है कि वह लकड़ी लेकर गिर गया होगा और चेहरे पर चोट से उसकी मौत हो गई होगी। वहीं परिजनों ने हत्या की आशंका व्यक्त की है।


वायुसेना भर्ती में बारिश भी युवाओं के जोश को कम नही कर सकी

प्रथम दिन 1700 युवाओं का हुआ शारीरिक और मानसिक परीक्षण

अनूपपुर देश सेवा और कर्तव्य बोध की भावना लिए अनूपपुर जिले में 23 फरवरी से आयोजित हो रही पांच दिवसीय वायुसेना भर्ती रैली में शामिल होने आए युवाओं को बारिश और ठंड उनके जोश को नहीं डिगा सका। शनिवार की दोपहर से रात भर होती रही बारिश के बाद भी रविवार की सुबह शासकीय तुलसी कॉलेज के समीप क्रिकेट खेल मैदान में आयोजित वायुसेना भर्ती प्रक्रिया में हजारो युवा शामिल हुए, जहां भर्ती रैली के प्रथम दिन 1700 युवाओं ने हिस्सा लेकर शारीरिक, मानसिक और बौद्धिक क्षमताओं का परिचय दिया। रैली के प्रारम्भ में कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर एवं पुलिस अधीक्षक किरणलता केरकेट्टा ने रैली केन्द्र पहुंचकर वायुसेना अधिकारियों से मुलाकात की और भर्ती सम्बंधित प्रक्रियाओं की जानकारी ली। वहीं कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने भर्ती रैली में शामिल होने पहुंचे युवाओं के बीच पहुंचकर युवाओं का उत्साह बर्धन किया। कलेक्टर ने बताया कि यह पहला मौका है जब अनूपपुर में वायुसेना भर्ती रैली का आयोजन हो रहा है। इससे पूर्व अमरकंटक में जनवरी माह में आर्मी भर्ती रैली का आयोजन किया गया था, जिसमें लगभग 17 जिलों के युवा शामिल हुए थे। वहीं वायुसेना रैली का आयोजन जिले की बड़ी उपलब्धियों में एक है, जहां भोपाल, इंदौर सहित अन्य 27 जिले के युवा रैली में शामिल होंगे। 23 एवं 24 फरवरी को होने वाली भर्ती रैली में अशोकनगर, आगर मालवा, बड़वानी, भोपाल, धार, डिंडौरी, गुना, झाबुआ, खंडवा, मंदसौर, श्योपुर, सिंगरौली, टीकमगढ़, उमरिया जिले के अभ्यर्थी भाग लेंगे।
जबकि 25 फरवरी को रिजर्व दिवस रहेगा। 26 एवं 27 फरवरी को होने वाली भर्ती रैली में अनूपपुर, अलीराजपुर, बुरहानपुर, दमोह, दतिया, हरदा, खरगोन, मंडला, रतलाम, शाजापुर, शिवपुरी, शहडोल, इन्दौर जिले के अभ्यर्थी भाग लेंगे। 28 फरवरी को रिजर्व दिवस रहेगा। भारतीय वायु सेना द्वारा समूह 'वाई गैर तकनीकी पद हेतु भर्ती रैली का आयोजन किया जाएगा। परीक्षा के तीन चरण होंगे। प्रथम चरण शारीरिक दक्षता परीक्षा, दूसरा लिखित वस्तुनिष्ठ प्रश्नों पर आधारित परीक्षा एवं तृतीय चरण में अनुकूलता परीक्षा होगी। इसके बाद चयनित विद्यार्थियों को मेडिकल परीक्षण के लिए अनुशंसित किया जाएगा, जहां स्वास्थ्य जांच उपरांत चयन प्रक्रिया पूर्ण होगी। शारीरिक दक्षता परीक्षा प्रथम में आवेदकों को 1600 मीटर की दौड़ को 6 मिनट 30 सेकंड के अंदर पूर्ण करना होगा। शारीरिक दक्षता परीक्षा द्वितीय में आवेदकों को 10 पुश अप, 10 सीटअप एवं 20 स्क्वाट्स (दंड बैठक) लगाने होंगे। लिखित परीक्षा में45 मिनट की समय-सीमा में 50 वस्तुनिष्ठ (आबजेक्टिव टिक मार्क) प्रश्नों के उत्तर देने होंगे। इन 50 में से 20 प्रश्न अंग्रेजी एवं 30 प्रश्न रीजनिग एवं जनरल अवेयरनेस से सम्बंधित होंगे। इस परीक्षा में नकारात्मक मूल्यांकन भी होगा। गलत उत्तर में एक चौथाई अंक काटे जाएंगे।

बारिश के साथ ओलावृष्टि,फसल के नुकसान के अनुमान

घने कोहरे में शहर 
प्रशासन ने अधिकारियों से क्षेत्र निरीक्षण कर मांगी रिपोर्ट
 दर्जनभर गांव ओलावृष्टि में 
अनूपपुर मौसम में लगातार आ रही तब्दीली और दो दिनों से हो रही बारिश के साथ ओलावृष्टि से जिले के अधिकांश हिस्सा प्रभावित हुआ है। 23 फरवरी की अहले सुबह सफेद घने कोहरे ने शहर को अपने आगोश में सिमट रखा था। चंद कदमों की विजिविलिटी के अलावा दूर स्थानों को देखना मुश्किल था। इस दौरान सुबह 5 बजे से लेकर 9.30 बजे तक वातवरण में कोहरे के साथ नमी का माहौल बना रहा। दूसरे दिन रविवार को भी शाम हुई बारिश के साथ ओलावृष्टि में लगभग दर्जनभर से अधिक गांव की हजारो हेक्टेयर भूमि की फसल को नुकसान पहुंचा है। इनमें जैतहरी विकासखंड की लगभग आधादर्जन गांव वेंकटनगर, खोड्री, सुलखारी, सिंघौरा, चोरभटी, गोधन, लखनपुर, दुधमनिया, धिरौल, डोंगराटोला, किरर सहित अन्य आसपास के गांव शामिल हैं। वहीं जिले में हुई बारिश के दौरान पुष्पराजगढ़ क्षेत्र में भी ओलावृष्टि की सम्भावना जताई जा रही है। ग्रामीणों का कहना है कि बारिश से पूर्व सूखे रूप में लगभग एक से डेढ़ मिनट तक चना और आंवला आकार की ओलावृष्टि हुई है, इसके बाद बारिश के साथ भी बड़ी आकार में ओलावृष्टि ने लगभग 4-5 मिनट से अधिक समय तक कहर बरपाया है। जिले के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व ने आशंका जताई है कि ओलावृष्टि के प्रकोप में दर्जन से अधिक गांव शामिल हो सकते हैं। लेकिन इसकी वास्तविक रिपोर्ट 24 फरवरी को सर्वेक्षण उपरांत ही सामने आ पाएगी। वहीं राजस्व अधिकारियों ने पटवारी, आरआई सहित अन्य राजस्व अमले को अपने अपने क्षेत्रों का निरीक्षण कर वास्तविक रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं। उपसंचालक कृषि एनडी गुप्ता ने बताया कि ओलावृष्टि का प्रभाव जिले के कुछ हिस्सों में अवश्य पड़ी है। जिसमें जैतहरी विकासखंड का अधिकांश हिस्सा प्रभावित होने की बात सामने आई है। लगातार बारिश और ओलावृष्टि से गेहूं के साथ दलहनी खासकर तुअर, मटर, मसूर, चना सहित तिलहनी फसल सरसों की फसल को अधिक नुकसान होगा। इसके अलावा तेज बारिश से फूल निकलने की तैयारी में मसूर, की फसल को अधिक नुकसान हो सकता है। बारिश के कारण फूल काले पड़कर झड़ जाएंगे। साथ ही बटरा की फसल भी प्रभावित होगी। बारिश के कारण मसूर और अलसी में उकथा रोग प्रभावित करेगा। तिलहनी सरसों में माहू का प्रकोप बढ़ेगा और फसल को नुकसान पहुंचाएगा। वहीं टमाटर, की फसल को भी नुकसान होगा। उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व जनवरी माह में हुई ओलावृष्टि से पुष्पराजगढ़ के उमनिया, वेलगवां, अमगवां, करौंदी, अचलपुर, बघर्रा सहित आसपास के गांव प्रभावित हुए थे।
जहां लगभग 250-300 हेक्टेयर में लगी फसलों को नुकसान पहुंचा था। फिलहाल 23 फरवरी को हुई बारिश और ओलावृष्टि में जिले के चारो विकासखंड अनूपपुर, कोतमा, जैतहरी और पुष्पराजगढ़ की फसलों को नुकसान पहुंचा है। जहां राजस्व अमला ओलावृष्टि प्रभावित गांवों के निरीक्षण और नुकसान के आंकड़ों को खंगालने में जुटा है। फिलहाल ओलावृष्टि की मार से किसानों को अधिक नुकसान उठाना पड़ सकता है और इससे उबरने में अभी समय लगेगा।  
24 घंटे में बारिश की बूंदो ने 10.8 मिमी दर्ज
रात हुई झमाझम बारिश के बाद रविवार को दिनभर आसमान पर काले बादलों की जमघट लगी रही और बारिश बरसी, वहीं पश्चिमी दिशा से बह रही तेज हवाओं के कारण वातावरण में ठंड बनी रही। रात के समय बारिश की आशंका जताई गई है। जबकि अधीक्षक भू-अभिलेख अधिकारी एसएस मिश्रा के अनुसार जिले में बीते 24 घंटे में 10.8 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई। वर्षामापी केन्द्र अनूपपुर में 8.5, जैतहरी में 14.6, पुष्पराजगढ़ में 7.6, अमरकंटक में 5.0, बिजुरी में 2.6, वेंकटनगर में 45.0., बेनीबारी में 0, कोतमा 3.0 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है। 
सर्वेक्षण के दिए गए निर्देश

कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने बताया कि कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि की सूचना है। राजस्व अमला को सर्वेक्षण के निर्देश दिए गए हैं,जानकारी मिलने के उपरांत ही वास्तविक नुकसान का आंकलन किया जा सकेगा।  

जमीन के अंदर से निकल रही गैस,प्रशासन ने कोल प्रबंधन को सुरक्षा के दिए निर्देश

कैप्शन जोड़ें
10-15 मीटर क्षेत्र प्रभावित

अनूपपुरबिजुरी थाना क्षेत्र के डोंगरियाछोट गांव और भाटाडांड गांव के बीच केनइ नाला के पास 23 फरवरी की सुबह अचानक गैस के रिसाव होने लगा, जिसकी सूचना ग्रामीणों ने बिजुरी पुलिस को दी। पुलिस ने बिजुरी नायब तहसीलदार सहित कॉलरी प्रशासन को दी, जहां मौके पर पहुंचे राजस्व अधिकारी सहित कॉलरी प्रबंधन और पुलिस ने ग्रामीणों को क्षेत्र से दूर हटाते हुए क्षेत्र का निरीक्षण किया। जांच में यह बात सामने आई कि लगभग 10-15 मीटर लम्बी भू-खंड से गैस का रिसाव हो रहा है। इस दौरान अधिकारियों ने माचिस जलाकर हो रहे गैस रिसाव की वास्तविक परीक्षण भी किया, जहां गैस रिसाव को सही पाते हुए ग्रामीणों को इस क्षेत्र से दूर रहने के निर्देश दिए। वहीं नायब तहसीलदार रामखेलावन सिंह ने कॉलरी प्रबंधन को तत्काल क्षेत्र का बंद कर बेरिकेटिंग करने के निर्देश दिए। नायब तहसीलदार ने बताया कि सुबह सूचना मिलने पर तत्काल ही आरआई, पटवारी, कॉलरी प्रबंधन और पुलिस के साथ मौके का निरीक्षण किया गया, जहां लगभग 10-15 मीटर नाला के पास गैस रिसाव की वास्तविक स्थिति पाई गई है। गैस निकलने की मात्रा कम है, बावजूद एतिहातन तौर पर कॉलरी प्रबंधन को क्षेत्र प्रतिबंधित कर गैस की जांच कराने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि गैस के प्रकार की जानकारी पता लगाकर उसपर रोक सम्बंधित र्कारवाई की जा सके। नायब तहसीलदार ने बताया कि ग्रामीणों से पूछताछ में यह बात भी सामने आई है कि यहां पूर्व में भी गैस रिसाव की घटना हो चुकी है, जहां कॉलरी द्वारा रेत डालकर गैस रिसाव को बंद कराया गया था। अधिकारी का मानना है कि आसपास के क्षेत्र कॉलरी क्षेत्र होने के कारण भूगर्भ में गैस बनती रहती है। जिसमें अक्सर कमजोर स्थल पर गैस जमीन से बाहर निकल आता है। लेकिन गैस से किसी प्रकार की जनहानि न हो इसके लिए प्रशासनिक स्तर पर भी निरीक्षण और सुरक्षात्मक व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए गए हैं। विदित हो कि बिजुरी के अनेक स्थानों पर पूर्व में भी जमीन से गैस निकलने तथा आग पकडऩे की घटना सामने आ चुकी है।

लक्ष्मण राव बने राष्ट्रीय रेलवे इंटक के सदस्य

इंटक नेता लक्ष्मण राव
अनूपपुर रेलवे मजदूर इंटक नेता लक्ष्मण राव को राष्ट्रीय रेलवे मजदूर संगठन एनएफ आईआर नई दिल्ली का राष्ट्रीय सदस्य नियुक्त किया गया है। एनएफ आईआर के राष्ट्रीय महामंत्री डॉ. एम राघवैया की अनुशंसा एवं रेलवे मजदूर कांग्रेस बिलासपुर के जोनल महामंत्री के.एस. मूर्ति की सहमति से रेल मंत्रालय ने आदेश जारी कर नियुक्ति किया है। वर्तमान में लक्ष्मण राव रेलवे मजदूर कांग्रेस बिलासपुर के संयुक्त महामंत्री के साथ सीआईसी प्रभारी का दायित्व निभा रहे हैं। वर्ष 1996 में रेलवे मे भर्ती होने के रेल कॉलोनी के विकास एवं रेलवे कर्मचारियों की समस्याओं को मजबूती से उठाकर हल करते हुए संगठन में लगातार सक्रिय व मजबूत करने के कारण उन्हें यह नियुक्ति दी गई है। शहडोल रेलवे मजदूर कांग्रेस के अध्यक्ष सीएन सिंह ने बताया की बिलासपुर रेलवे जोन के तीनों मंडल रायपुर, नागपुर,बिलासपुर से कुल 9 मजदूर नेताओं को एनएफआई आर नई दिल्ली के राष्ट्रीय कार्यकारिणी में शामिल किया गया है। नेशनल फेडरेशन इंडियन रेलवे मेन नई दिल्ली नए राष्ट्रीय सदस्य हैं, जिसमें बिलासपुर मंडल से बी. कृष्ण कुमार, रविन्द्र कुमार, रवि डहल, दिलीप कुमार स्वाइन, लक्ष्मण राव, रायपुर मंडल से डी. विजय कुमार, भीमराव बोलकर, बी.डी. प्रसाद, राजेंद्र सिंह, नागपुर मंडल से इंद्र दमाहे को नियुक्त हुए है। सभी नवनिर्वाचित राष्ट्रीय सदस्यों को रेलवे मजदूर कांग्रेस के नेताओं शुभकामनाएं बधाई दिया, जिसमें प्रमुख है हरिश सिंह, बालकृष्ण बंगारी शहडोल, जावेद खान, प्रशांत दीक्षित उमरिया, राजेश खोबरागड़े, खुर्शीद आलम मनेंद्रगढ़, पप्पू सिंह जेके जेना विश्रामपुर, एन हेमंत कुमार, विजय केवर्थ पेन्ड्रारोड़, बिलासपुर से जीएस आईच, एमडब्लूइस्लाम, डीडी महेश, अनूपपुर से अरूण शर्मा, विवेक राय, रामदास राठौर, जयंतो दास गुप्ता, संतोष पनगरे, सिराज मंसूरी, अब्दुल शफीक, आशादिप तिर्की, संजीव राव, सदाशिव पांडेय, एससी मीना, प्रहलाद कश्यप, किशन समुर्दे आदि ने शुभकामनाएं दी।

हिन्दुस्थान समाचार/ राजेश शुक्ला

शनिवार, 22 फ़रवरी 2020

मौसम के बदले मिजाज से फूल रही फसलें हो सकती है प्रभावित

गरज के साथ झमाझम बारिश,मसूर और अलसी में रोग का प्रकोप सभ्भव
अनूपपुर बंगाल की खाड़ी में बनी हवाओं के दबाव में 22 फरवरी को मौसम का मिजाज एक बार फिर बदला, जहां जिले के समस्त हिस्सों में झमाझम बारिश हुई। दोपहर बाद सावन की झड़ी के समान शाम तक बरसती रही। इस दौरान आसमान काले बादलों की चादर में सिमटा रहा, और सूर्यदेव बादलों की ओट में जा छिपे। बारिश के कारण दिन के तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई। दिन का अधिकतम तापमान 26 डिग्री से 16 डिग्री सेल्सियस पर आ पहुंचा, वहीं रात के समय न्यूनतम तापमान में भी हल्की गिरावट दर्ज की गई है। मौसम विभाग ने सम्भावना जताई  है कि अभी एकाध दिन और बारिश की बौछार धरती को सराबोर करेगी। यह बारिश जिले के समस्त हिस्सों अनूपपुर, कोतमा, पसान, बिजुरी और अमरकंटक सहित ग्रामीण अंचलों में एक सामान्य रूप में वर्षा रही।
वहीं जैतहरी में ओले गिरने की जानकारी मिली है। शहरी क्षेत्र सहित ग्रामीण अंचलों में जनजीवन प्रभावित रहा। बारिश के कारण खेतों में नमी बनी आई है। कृषि विभाग ने शनिवार को हुई बारिश को रबी फसलों के लिए फायदेमंद बताया है। लेकिन तेज बारिश के दौरान ऐसी फसलें जो विलम्ब से बुवाई की गई है तथा उनमें फूल आ रहा हो को नुकसान होने की बात कही है। विभाग के अनुसार दलहनी फसल मसूर में फूल आने के कारण नुकसान होने की आशंका जताई गई है। अधीक्षक भू-अभिलेख विभाग अधिकारी एसएस मिश्रा ने बताया कि बारिश से 22 फरवरी की शाम तक जिले में अनुमानित औसत बारिश 12-15 मिमी की सम्भावना जताई गई है। बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दवाब के कारण यह बारिश होना माना गया है। इसमें मौसम विभाग ने एक-दो दिनों तक बारिश होने की आशंका जताई है। प्रदेश के अनेक जिलों में जोरदार बारिश के संकेत हैं। वहीं अधिकारी ने बताया कि मौसम के बदले मिजाज से बारिश एकाध दिन और होगी। बारिश के कारण हवाओं में नमी अधिक बढ़ गई है और ठंडक बढऩे के अनुमान लगाए जा रहे है। इस बारिश को देखते हुए अधीक्षक भू-अभिलेख ने ओलावृष्टि होने की भी आशंका जताई है। इस ओलावृष्टि के प्रकोप से गेहूं के साथ दलहनी खासकर तुअर, मटर, मसूर, चना सहित तिलहनी फसल सरसों की फसल को अधिक नुकसान होगा। उनके अनुसार फरवरी माह के दौरान लगातार बदलते मौसम में बारिश की बन रही स्थितियों में ओलावृष्टि होने की सम्भावनाएं अधिक होती है। अगर बारिश लगातार होती है तो इससे गेहूं की फसल के साथ रबी की अन्य फसलों को लाभ होगा और तैयार होने की कगार पर पहुंची दलहनी फसलों के दाने और अधिक पुष्ट होंगी। लेकिन चिंता की बात है कि इस सीजन के दौरान इस प्रकार के मौसम में आ रहे बदलाव और बारिश ओलावृष्टि के सूचक माने जाते हैं, जिसमें तैयार फसलों के नुकसान होने की अधिक सम्भावना बनी रहती है। उल्लेखनीय है कि जिले में इस वर्ष रबी फसल के लिए 63.31 हजार हेक्टेयर भूमि लक्षित की गई है। जिसमें 22 हजार हेक्टेयर पर गेहूं, जौ व अन्य अनाज फसल 80 हेक्टेयर कुल अनाज 22.08 हेक्टेयर, चना 10 हजार हेक्टेयर, मटर 2 हजार हेक्टेयर, मसूर 15 हजार हेक्टेयर, अन्य दलहनी फसल 200 हेक्टेयर कुल दहलन 27.22 हजार हेक्टेयर, सरसों 8 हजार हेक्टेयर, अलसी 6 हजार हेक्टेयर कुल तिलहन 5.35 हजार हेक्टेयर, तथा गन्ना 10 हेक्टेयर निर्धारित की गई है। इनमें दलहनी और तिलहनी जैसी फसल पुष्पराजगढ़ विकासखंड में सर्वाधित की जाती है। लेकिन अमरकंटक क्षेत्र से सटे और पठारी क्षेत्र होने के कारण पुष्पराजगढ़ और जैतहरी में ओलावृष्टि का असर सर्वाधिक माना जाता है।
विलम्ब से बोई फसल को नुकसान
उपसंचालक कृषि एनडी गुप्ता ने बताया कि तेज बारिश से फूल निकलने की तैयारी में मसूर, की फसल को नुकसान हो सकता है। बारिश के कारण फूल काल पड़कर झड़ सकते हैं। इसके अलावा बटरा की फसल भी प्रभावित होगी। बारिश के कारण मसूर और अलसी में उकथा रोग प्रभावित करेगी। तिलहनी सरसो में माहू का प्रकोप बढ़ेगा और फसल को नुकसान पहुंचाएगा। वहीं टमाटर, की फसल को भी नुकसान पहुंचेगा। फिलहाल झमाझम बारिश से मौसम का मिजाज एक बार फिर से बदला है और वातावरण में ठंड लौटी है। जिससे ठंड के आसार बढ़े हैं।
गेहूं सहित रबी की अन्य फसलों को फायदा

कृषि विज्ञान केंन्द्र अमरकंटक के प्रमुख सभ्भव पांडेय ने बताया कि बारिश से गेहूं सहित रबी की अन्य फसलों को फायदा होगा, लेकिन जो फसल देर से बुवाई हुई है और उनमें फूल आ रहे हैं तेज बारिश से ऐसे फसलों को नुकसान हो सकता है।  

भ्रष्टाचार रोकने का कार्य किया सरकार,जनता को सीधे लाभ दिलाना हमारी जिम्मेदारी-सुनील सराफ

अनूपपुर मुख्यमंत्री सीधे आम जनता को लाभ पहुंचाने की योजनाएं बनाई है, स्वास्थ्य हो या खाद्यान न मिलने की समस्या अब तो दुर्घटना में घायल व्यक्ति का इलाज किसी भी निजी चिकित्सालय में मुफ्त में होगा। इसके अलावा कई ऐसी योजनाएं है जिन पर अमल हो रहा है,15 सालों की भाजपा सरकार में भ्रष्ट्राचार कैंसर की तरह फैला गया था जिसे रोकने का कार्य हमारी सरकार ने किया है। शनिवार को कोतमा विधायक सुनील सराफ ने पत्रकारों से चर्चा के दौरान कहीं।
उन्होंने कहा कोतमा विधानसभा में एक साल के पहले के प्रशासनिक रवैये को सोचिये और आज देखिये जनता की शिकायत मिलते उसके समाधान के प्रयास होते हैं,क्षेत्र की जनता यदि किसी भी विभाग के अधिकारी से परेशान है तो वह आधी रात को मेरे से सीधे बात कर सकती है,उसकी परेशानी हम दूर करायेंगे, कोई भी अधिकारी हो या कर्मचारी जो भी भ्रष्टाचार में लिप्त पाया जाएगा कार्यवाही तो होगी। जिन्होंने शासन की राशि का गबन किया था उससे वसूली की जा रही है।
विधायक ने कहा कि बीते एक साल में विधानसभा कोतमा में बंद पड़ी नल-जल योजनाओं को प्रारंभ कराते हुए स्वच्छ पेय जल जनता को उपलब्ध कराया सब कुछ ठीक ठाक रहा तो 343 करोड़ की सीतामड़ी परियोजना स्वीकृत होने के बाद 50 गांव में नल के माध्यम से स्वच्छ पानी जनता को मिलेगा। रोजगार की दिशा में पिछली सरकार की गलत नीतियों के कारण बंद हुये आर्य एनर्जी प्लांट को प्रारम्भ कराते हुये लोगो को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए हैं,वही एस ई सी एल से प्रभावित 35 लोगों को स्थायी नौकरी दिलायी है। जबकि 15 साल से भटक रहे थे शेष बचे प्रभावितों को जल्द नौकरी मिलेगी।

विधायक ने कहा चिकित्सको की कमी को मुख्यमंत्री ने पूरा किया है। कोतमा में तीन चिकित्सक पदस्थ हो चुके है जल्द बिजुरी का सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में उन्नयन होगा। शिक्षा में कोतमा महाविद्यालय के मरम्मतीकरण के लिए 50 लाख की राशि स्वीकृत हुई है, बिजुरी में महाविद्यालय बनकर तैयार हो रहा है। प्रतिभावान खिलाडि़यों के लिए स्टेडियम की सौगात ,सिंचाई की रकवा शतत बढ़ाने के लिए हम कार्य कर रहे है। बिजली के बिल लोगो को करंट नही मारेगे। धीरे-धीरे सारी व्यवस्थाये दुरूस्त होगी। 

विधायक ने अंग्रेजी शराब दुकान अन्यत्र स्थानांतरित करने आबकारी आयुक्त को लिखा पत्र

अनूपपुर। नगर पालिका प्रशासनिक समिति के निर्णय को संज्ञान में लेते हुए विधायक पूर्व मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने आबकारी आयुक्त ग्वालियर के साथ कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर अंग्रेजी शराब दुकान को शहर के मध्य से अन्यत्र स्थानांतरित करने के लिए निर्देशित किया है। ज्ञात हो कि शहर के मध्य स्टेशन के नजदीक एवं रामजानकी मंदिर एवं मस्जिद के 100 मीटर के परिधी में है। इसे अन्यत्र स्थानांतरित करने के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन को कलेक्टर के नाम ज्ञापन नगर पालिका अध्यक्ष रामखेलावन राठौर,उपाध्यक्ष राकेश गुप्ता, सदस्य योगेंद्र राय,अशोक सिंह सहित काफी लोगों ने सौंपकर मांग की थी कि शहर का व्यस्ततम तिराहे पर अंग्रेजी शराब दुकान एवं आहाता है। जहां ट्रैफिक अत्यधिक रहता है साथ ही सब्जी मंडी पास होने से सभी का आना-जाना हैं। जिससे आने जाने वाले सभी को काफी परेशानी होती है। 

फांसी के फंदे में झूला युवक, परिजनों ने पुलिस को सूचना,

पिता ने देखा पुत्र को छप्पर से लटका

अनूपपुरकोतवाली थान से 10 किलोमीटर दूर खोलइया गांव निवासी ३५ वर्षीय युवक संजू कोल पिता निर्वल कोल का शव उसके ही कमरे में फांसी के फंदे से लटका पाया गया। जिसकी सूचना परिजनों सहित ग्राम के सरपंच ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा तैयारकर पीएम उपरांत परिजनों को सौंप दी। ुपुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है। परिजनों ने बताया कि महाशिवरात्रि के मौके पर 21 फरवरी को गांव में मेला देखने गया हुआ था, जहां शाम वापसी करने उपरांत खाना खाने के बाद सोने चला गया। इसी दौरान रात करीब 1 बजे उसके पिता निर्वल कोल शौच के लिए उठे तो देखा कि पुत्र के कमरे का दरवाजा खुला है। कमरे में झांकने पर देखा छप्पर की लकड़ी से साड़ी के फंदे में पुत्र का शव झूल रहा है। तत्काल घटना की सूचना परिजनों को देते हुए गांव के सरपंच को दी। परिजनों ने आशंका जताई कि संजू के कान के पास बर्षो से एक जख्म बना हुआ था जो सड़कर गड्ढा होकर घंसता जा रहा था। जिससे वह परेशान था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जंगली जानवर ने बैल को बनाया शिकार

दो-तीन माह से हिसंक जानवर कर रहे मवेशियों का शिकार

अनूपपुर जिला मुख्यालय से 15 किलोमीटर दूर बड़हर ग्राम पंचायत के कुदरीटोला में 21 फरवरी की रात घर के पास चर रहे बैल को जंगली हिसंक जानवर ने शिकार कर उसके शरीर के कुछ मांस खा गए। जिसकी सूचना पशुपालक संतोष सिंह नायक ने वनविभाग को दी। घटना की सूचना पर बीट गार्ड अयोध्या प्रसाद पांडेय, पशु चिकित्सक संत कुमार, वन्यप्रेमी शशिधर अग्रवाल, सरपंच सूरज सिंह ने मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा तैयार किया तथा वनविभागाधिकारियों को जानकारी दी। ग्रामीणों का कहना है कि पिछले दो-तीन माह से अवढैरा के जंगल में हिसंक जानवरों का लगातार मूवमेंट बना हुआ है। इस दौरान कुछ जानवरों का जंगली हिसंक जानवर द्वारा शिकार भी किया गया है।

बिजली करंट से महिला की मौत, पुताई के दौरान इस्त्री के सम्पर्क

अनूपपुर कोतवाली थाना अंतर्गत धनपुरी गांव में 22 फरवरी की सुबह घर में गोबर की पुताई कर रही 28 वर्षीय महिला नीतू पटेल पति श्रवण कुमार पटेल की बिजली करंट लगने से मौत हो गई। घटना की सूचना परिजनों ने थाना में दर्ज कराई। जहां मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा तैयार कर पीएम उपरांत परिजनों को सौंप दिया। बताया जाता है कि सुबह घर में गोबर की पुताई कर रही थी, तभी इस्त्री उपकरण में दौड़ रही करंट की तार के सम्पर्क में आ गई। घटना के दौरान पति और मृतिका का भाई घर से बाहर था। वापस लौटने पर उसे परछी में बेहोशी की हालत में देखा तथा पास ही इस्त्री की प्लग बिजली बोर्ड में लगा पाया। फिलहाल पुलिस मार्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है।

डीजल चोरी के तीन आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 7 अन्य फरार

350 लीटर डीजल सहित चार पहिया वाहन जब्त
अनूपपुर थाना कोतमा में जयमाता दी कंस्ट्रक्सन कंपनी कैंप जोगीटोला से 350 लीटर डीजल अनुमानित कीमत 27 हजार रूपए का चोरी करने वाले तीन आरोपियों रोहिणी लोनी पिता अयोध्या लोनी, राजेश कुमार पटेल पिता छोटलाल पटेल निवासी पुस्करी जिला सीधी एवं अशोक केवट पिता परशुराम केवट निवासी चोलना को पुलिस ने 22 फरवरी को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से 350 लीटर डीजल एवं एक बिना नंबर की चार पहिया वाहन को जब्त किया गया है। पुलिस 7 अन्य आरोपियों की पतसाजी में जुटी हुई है।

उपनिरीक्षक उपेन्द्र त्रिपाठी ने बताया की 21 फरवरी को जयमाता दी कंस्ट्रक्सन कंपनी कैप के सुपर वाईजर आंनद कुमार सिंह पिता रामजी सिंह ने थाने में शिकायत दर्ज कराई की 20 फरवरी की रात कंपनी कैंप में खड़ी पोकलेन एवं जेसीबी मशीन से डीजल टैंक को तोड़कर अज्ञात व्यक्तियों द्वारा ३५० लीटर डीजल चोरी कर लिया गया है। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला पंजीबद्ध करते हुए विवेचना में अज्ञात आरोपियों को पकडऩे के लिए थाना प्रभारी आर.के. बैस ने पुलिस टीम गठित की। मुखबिर की सूचना पर रोहिणी लोनी,राजेश कुमार पटेल को संदेह के आधार पर गिरफ्तार कर पूछताछ पर 7 अन्य के साथ मिलकर डीजल चोरी करना स्वीकार किया। डीजल चोरी करते समय दो चार पहिया वाहन का उपयोग किया गया था तथा आरोपियों ने चोरी का डीजल ग्राम चोलना निवासी अशोक केवट द्वारा खरीदना बताया गया, जिसके बाद पुलिस ने अशोक केवट को भी गिरफ्तार करते हुए तीनो आरोपियों को न्यायिक रिमांड हेतु न्यायालय में पेश किया गया है। इस कार्यवाही में उपनिरीक्षक उपेन्द्र त्रिपाठी, सहायक उपनिरीक्षक अरविंद दुबे, आरक्षक रजनीश तिवारी, कृपाल सिंह, भानूप्रताप शामिल रहे। 

संभागायुक्त ने कोतमा सीईओ एवं उपयंत्री को थमाया आरोप पत्र

संभागायुक्त आर.बी.प्रजापति
अनूपपुरतत्कालीन सीईओ जनपद जैतहरी एवं वर्तमान जनपद कोतमा राजेन्द्र त्रिपाठी एवं तत्कालीन उपयंत्री जनपद जैतहरी एवं वर्तमान जनपद कोतमा सत्यदेव द्विवेदी पर तीन हितग्राहीयों को अनियमित भुगतान कराये जाने के विरूद्व विभागीय जांच संस्थित करने के संबंध में शनिवार को शहडोल संभागायुक्त आर.बी. प्रजापति ने आरोप पत्र थमाते हुए 15 दिवस के अंदर जवाब प्रस्तुत करने निर्देश दिए है।
जारी आरोप पत्र में जनपद जैतहरी के ग्राम पंचायत गोरसी में रोचन सिंह को मुर्गी पालन शेड हेतु तकनीकि स्वीकृति 49 हजार दिया गया था एवं उसी कार्य की पुन: कूट रचना कर 1.64 लाख तकनीकि स्वीकृति जारी कराकर 1.15 लाख का हितग्राही को लाभ दिलाया गया। रोचन सिंह को कपिल धारा कूप की पात्रता न होते हुए भी उसे अनैतिक रूप से लाभ दिलाया गया है। विजय सिंह राठौर जनपद जैतहरी सदस्य के नाम मुर्गी शेड निर्माण कार्य में वेंडर बनाकर 1.15 लाख का अनियमित भुगतान कराया गया। जारी आरोप पत्र में आरोपो का विवरण संलग्न करते हुए कूट रचित ढग़ से स्वयं के लाभ हेतु अधिक भुगतान कराया जाकर शासन को आर्थिक क्षति पहुंचाए जाने के कारण दोषी पाए गए है। वहीं तत्कालीन उपयंत्री जनपद जैतहरी एवं वर्तमान जनपद कोतमा सत्यदेव द्विवेदी के विरूद्व जारी आरोप में ग्राम पंचायत धनगवां में मुक्तिधाम निर्माण में पूर्व से बने मार्ग को प्रस्तावित कर मिथ्या माप कर 1 लाख 83 हजार 852 रूपए दर्ज किया जाकर 1 लाख 58 हजार 852 रूपए का दुरप्रयोग किया गया। इसी प्रकार ग्राम पंचायत धनगवां में मुक्तिधाम के गेट का प्रक्कंलन प्रस्ताव के विपरीत 4800 रूपए के स्थान पर 12 हजार 500 रूपए का मूल्यांकन दर्ज कर फर्जी बिल के आधार पर राशि का अपव्यय किया गया। जो कि पदीय दायित्वो निर्वहन न कर सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के प्रतिकूल कार्य पर मध्यप्रदेश सिविल सेवा वर्गीकरण नियत्रण तथा अपील के नियम 14 अंतर्गत अनुशासनात्मक कार्यवाही का पात्र बना लिया है। आरोपो में कूट रचित ढग़ से स्वयं के लाभ हेतु अधिक भुगतान कराया जाकर शासन को आर्थिक क्षति पहुंचाए जाने के कारण दोषी पाए गए है।  


शुक्रवार, 21 फ़रवरी 2020

तेज रफ्तार अनियंत्रित बस बिजली के खम्भे से टकराई,10 घायल एक गम्भीर

चालक ने खोया नियंत्रण, अमरकंटक से शहडोल लौट रही थी बस

अनूपपुर अमरकंटक-शहडोल मार्ग पर 21 फरवरी की दोपहर यात्रियों से भरी नफीस बस सर्विस की मिनी बस सजहा गांव के पास बड़ा हादसा का शिकार होने से बच गई। जब अमरकंटक से शहडोल वापसी कर रही तेज रफ्तार की बस क्रमांक एमपी 18 पी 0128 अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे 11 केवी उच्च क्षमता वाले बिजली के खम्भे से जा टकराई। जिसमें सवार लगभग 25-30 यात्रियों में 11 यात्रियों को चोटे आई। इनमें एक महिला सवारी की हालत गम्भीर बताई जाती है।
घटना होने पर तत्काल मौके से गुजर रहे वाहन चालकों व यात्रियों ने घटना की सूचना कोतवाली पुलिस और एम्बुलेंस 108 को दी। जहां मौके पर पहुंची एम्बुलेंस ने घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। घायलों में 55 वर्षीय पंचम बैगा पिता बिसाहू निवासी पटनाकला देवहरा, 40 वर्षीय गीता पति लालू सिंह निवासी खम्हरिया, 48 वर्षीय राजू चमकेल पिता जीएल चमकेल धनपुरी 3 नंबर शहडोल, 25 वर्षीय दिलीप कोल पिता गनपत निवासी नौढिय़ा जिला रीवा, 35 वर्षीय सुशीला पति गिरजा कुमार, 21 वर्षीय केदार कोल पिता रामशिवाह, 45 वर्षीय दूदूजी बैगा पति मनबोध बैगा, 05 वर्षीय गुलाब बैगा पिता तितरा बैगा, 17 वर्षीय रोशनी पिता मनबोध बैगा, 18 वर्षीय आरती कोल पिता रामचरण कोल, 17 वर्षीय हेलनवती कोल पिता राम विशाल कोल सभी निवासी कोदवार शामिल है। घायलों ने बताया कि यह बस हादसा चालक की लापरवाही के कारण हुआ है। सामने की सड़क साफ थी, बस की रफ्तार तेज थी। तभी अचानक सड़क ढाल के साथ हल्की मोड़ लिए सड़क पर बस अनियंत्रित हो गई। चालक सम्भालने का प्रयास किया, तबतक सामने बिजली के खम्भे से जा टकराई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बिजली का खम्भा दो हिस्सों टूटकर उपरी हिस्सा बस के बॉडी पर जा गिरा। घटना के दौरान चालक मौके से फरार हो गया, जबकि परिचालक को चोटे आई है। शुक्र था कि बस की जोरदार टक्कर में करंट से दौड़ रही बिजली की तार बस के उपर नहीं गिरकर बॉडी से 5 फीट दूर जा गिरी। जबकि खम्भा बस की बॉडी से टिका रहा। मौके पर बिजली सुधार के लिए पहुंचे कर्मचारियों ने बताया कि अगर 11 केवी क्षमता की करंट से बस का सम्पर्क होता तो हादसा बड़ा हो सकता था। इसके अलावा 11 केवी की तीनों तार मुख्य मार्ग के किनारे भी जा गिरी थी, जिसके आसपास के गुजरने वालों के लिए खतरा हो सकता था। बिजली कर्मचारियों ने बताया कि घटना शाम लगभग 4.30 बजे की आसपास की है, जहां बस हादसा की सूचना पर बिजली सम्पर्क काटा गया और अब सुधार की कार्रवाई की जा रही है।

'हर हर महादेव से गूंजे शिवालय, श्रद्धालुओं ने शिवमंदिरों में किया जलाभिषेक

नर्मदा उद्गम में श्रद्धालुओं ने लगाई अस्था की डुबकी, जगह-जगह लगे मेले
अनूपपुर/अमरकंटक फाल्गुन कृष्ण पक्ष त्रयोदशी के मौके पर 21 फरवरी को जिलेभर में हर्षोउल्लास के साथ महाशिवरात्रि पर्व मनाया गया। शिवालयों में सुबह से ही भक्तों ने भगवान शिव-पार्वती की विशेष पूजा अर्चना कर प्रसाद के भोग लगाए। इस मौके पर कुछ स्थानों पर विशेष भंडारे के साथ मेले का भी आयोजन किया गया। जबकि अमरकंटक के मां नर्मदा उद्गम कुंड (सरोबर)में हजारों शिवभक्तों ने डुबकी लगाकर 'हर हर महादेव की जयघोष से सारा वातावरण गुंजायमान कर दिया। महाशिवरात्रि के अवसर पर अमरकंटक में दोपहर बाद पुष्पराजगढ़ विधायक फुंदेलाल सिंह मार्को ने जनपद पंचायत उपाध्यक्ष संतोष पांडेय, नपा अध्यक्ष व पार्षद, एसडीएम पुष्पराजगढ़ विजय डहेडिया, सीएमओ पवन साहू, सहित अमरकंटक नगरपरिषद के अन्य स्टाफ व नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित में 5 दिवसीय अमरकंटक मेले का उद्घाटन किया।
इस मौके पर विधायक तथा जनप्रतिनिधियों ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मेले की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और सुरक्षा व्यवस्थाओं सहित पार्किंग व्यवस्थाओं को बेहतर बनाए रखने के निर्देश दिए। बताया जाता है कि अमरकंटक में प्रशासन द्वारा भीड़ एवं भगदड़ से बचाने के लिए हेलीपैड ग्राउंड(सर्किट हाउस के पीछे) मेले का आयोजन कराया गया है। इससे पूर्व महाशिवरात्रि मेले का आयोजन नवोदय विद्यालय परिसर के पास मैदान में कराया जाता था। वहीं पुलिस ने व्यवस्थाओं में सीसीटीवी कैमरे के साथ वॉच टॉवर का भी सहारा लिया गया है। महिलाओं के साथ आम श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा 250 पुलिस जवानों के साथ महिला दस्ते को भी तैनात किया है। औपचारिक रूप में 21 फरवरी से आरम्भ हुआ मेले में हजारों की संख्या में अमरकंटक पहुंचे। वेदों के अनुसार महाशिवरात्रि के मौके पर शिव की पूजा-अर्चना करने से मानव को मोक्ष की प्राप्ती होती है।
मान्यता यह भी है कि सृष्टि का प्रारंभ इसी दिन से हुआ था। जबकि अन्य मान्यताओं में इसी दिन भगवान शिव का विवाह माता पार्वती के साथ हुआ था। इस मौके पर नर्मदा सरोवर में हजारों श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाकर माता नर्मदा एवं शिव को जलाभिषेक कर सुख-समृद्धि के साथ अपने परिजनों की मनोकामना पूरी होने का वर मांगा। बताया जाता है कि अमरकंटक में महाशिवरात्रि के मौके पर लगभग 30 हजार से अधिक शिवभक्तों ने मां नर्मदा उद्गम कुंड में स्नानकर पूजा अर्चना की। इसके अलावा महाशिवरात्रि पर्व के मौके पर जिला मुख्यालय अनूपपुर के शंकर मंदिर, रामजानकी मंदिर, तिपानी नदी स्थित शंकर मंदिर, बुढी माई मढिया मंदिर, ठाकुरबाबा धाम मंदिर सहित अन्य मंदिरों में सुबह से ही भक्तों की कतार लगी रही।

शिवलहरा मेले पर उमड़ी भीड़
भालूमाड़ा के अघोरी बाबा, हनुमान मंदिर, राम-जानकी मंदिर, अमन चौक, लाइन दफाई सहित अनेक मंदिरों में सुबह से ही श्रद्धालुओं ने भोलेनाथ के दर्शन कर पूजा-अर्चना किए। कुछ स्थानों पर विशाल भंडारे का आयोजन भी किया गया। जबकि ऐतिहासिक पाडंवकालीन नागवंशी गुफाओं के लिए प्रसिद्ध  केवई नदी तट स्थित शिवलहरा मंदिर धाम में दो दिवसीय मेला प्रारंभ हुआ, जहां सुबह से ही लोग केवई नदी में स्नान कर शिव को जल चढ़ाएं। यहां भारी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ रही। दूरदराज से मेला में आने वाले लोगों ने भी दर्शन कर पूजा-अर्चना किए। मेले में सुरक्षा के लिए भालूमाड़ा पुलिस के साथ आसपास के थानों का बल व जिला प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे। इसके अलावा कोतमा नगर में भी महाशिवरात्रि पर्व की धूम रही। श्रद्वालुओं द्वारा भोले नाथ के मंदिरों में पहुंच बेल, फूल, धतूरा, बेर, मदार के फूल लेकर अर्पण कराया गया। इस दौरान जगह-जगह शिवजी का रुद्राभिषेक का आयोजन भी होता रहा। नगर के श्री गौरीशंकर मंदिर, बस स्टैंड परिसर, धर्मशाला मंदिर, विकास नगर, लहसुई कैम्प सहित ग्रामीण क्षेत्रों में भी भगवान भोले नाथ के जयकारो की गूंज बनी रही। इसी तरह जैतहरी के वार्ड 3 में स्थापित सिद्धबाबा डोंगरिया में भव्य मेला का आयोजन किया गया। 


हाईवा ट्रक से टकरायी बाइक, तीन युवकों की मृत्यु

ट्रक मोटरसाइकिल एक्सीडेंट में मोटरसाइकिल सवार 3 युवकों की स्थल पर दर्दनाक मौत,मौके पर पहुंची पुलिस अनूपपुर। जिला मुख्यालय से चचाई मुख्य मार्...