https://halchalanuppur.blogspot.com

रविवार, 15 दिसंबर 2024

हाड़ कंपा देने वाली ठंड से अनूपपुर बेहाल, अमरकंटक में 1 डिग्री पहुंचा तापमान

अनूपपुर। मैकल पहाड़ी पर घने जंगल और ऊंचाई पर स्थित प्राकृतिक सौंदर्य स्थल अमरकंटक में एक बार फिर तापमान गिरने से यहां ओस रूपी बर्फ जमा हो गई। इसी तरह अनूपपुर में रविवार की सुबह सीजन का सबसे ठंडा दिन रहा। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले की पवित्र नगरी अमरकंटक में दिसंबर में कड़ाके की ठंड के लिए जाना जाता हैं। गत वर्ष की  बात करें, तो पारा लुढ़क कर 1.6 डिसे तक पहुंच गया था, जबकि इस बार तो रविवार की भोर में अबतक का सबसे कम न्यूनतम तापमान ही 1 डिग्री सेल्सियस है।

उत्तर भारत की सर्द हवाओं ने अनूपपुर जिले लोगों को कड़ाके की ठंड का अहसास दिला रहीं है। जिला मुख्याथलय सहित पूरे जिले में कई दिनो से शीतलहर की चपेट में है। जहां अमरकंटक में पारा लुढकने से तापमान जमाव बिंदु 1 डिग्री सेल्सियस में पहुंचा गया हैं। सतपुड़ा मैकल अंचल की पहाड़ी वादी पर बसा अमरकंटक अपनी ठंड के लिए देशभर में जाना जाता है। इन दिनों यहां कड़ाके की ठंड पड़ रही है। जहां अमरकंटक की धरा पर घास पर ओस की बूंदे जमी हुई नजर आई। यहां का न्यूनतम तापमान रविवार की सुबह 1 डिग्री दर्ज किया गया। अमरकंटक के नर्मदा मंदिर उद्गम कुंड से लेकर रामघाट, कपिलधारा तक के मैदानी क्षेत्र में नर्मदा तट के किनारे घास सफेद हो गई थी, जो सुबह करीब 9 बजे तक थी।


शाम की तरह सुबह भी गलन भरी ठंड थी। लोग अलाव जलाए हुए नजर आए। सुबह हल्की कोहरे की धुंध भी थी। सुबह चार पहिया वाहनों में भी ओस जमा हुई थी। कोटि तीर्थ कुंड, रामघाट जहां सुबह से नर्मदा भक्तों का डुबकी लगाने भीड़ लग जाया करती थी, भारी ठंड के चलते लोग बेहद कम नजर आए। जैसे-जैसे दिन आगे बढ़ा यहां चहल-पहल बढ़नी शुरू हो गई। अमरकंटक क्षेत्र में दिसंबर और जनवरी के माह में सर्वाधिक ठंड का वातावरण रहता है। यहां न्यूनतम तापमान 0 से भी नीचे चला जाता है। अमरकंटक की तरह पुष्पराजगढ़ तहसील क्षेत्र में भी कड़ाके की ठंड है। यह पूरा अंचल आदिवासी है तथा पहाड़ी अंचल होने तथा अमरकंटक के घनघोर जंगल की वजह से यहां भी भारी ठंड बरकरार रहती है। 


छाया चित्र- धनंजय तिवारी अमरकंटक  


एसईसीएल की बंद पड़ी खुली खदान में भरे पानी में डूबने से ग्रमीण की मौत

लकड़ी बीनने गया था युवक जहां पैर फिसलने से पानी में गिरा 

अनूपपुर। पुलिस चौकी फुनगा अन्तर्गत ग्राम पंचायत दैखल निवासी 42 वर्षीय पूरन  प्रजापति घर में जलाने के लिए बंद पड़ी कोयला खदान के आसपास लकड़ी लेने गया था। ज्ञात हो कि खंडहर पड़ी एसईसीएल की खुली खदान जिसमें पानी भरा था वहीं खदान में  पैर फिसलने से डूबने से मृत्यु हो गई। पुलिस ने एसडीआरएफ टीम के साथ शव को बाहर निकाल कर पोस्टमार्डम उपरांत परिजनों को सौंप कर कार्यवाई कर रहीं हैं।

चौकी प्रभारी सुमित कौशिक ने बताया कि 15  दिसंबर को राजवती बाई पति पूरन प्रजापति निवासी दैखल ने चौकी में बताया कि कि 14 दिसबंर को पति पूरन प्रजापति जंगल से सूखी लकड़ी लेने/बीनने गया था जो आज तक वापस घर नहीं आया है,जिसकी तलाश गाँव वालों के साथ मिलकर शनिवार शाम से कर रहे हैं कोई जानकारी नही निल रही है। जंगल के अंदर पूर्व की खंडहर पड़ी एसईसीएल की खुली खदान जिसमें पानी भरा है उसके पास पूरन का झोला, गमछा पड़ा है। खाई के पास में ही पैर फिसलने का निशान भी है आशंका हैं कि पानी में गिर कर डूब गया हो। इस पर एसडीआरएफ की गोताखोरो की टीम को पानी में उतारा गया जहां मृतक पूरन प्रजापति पिता शिवदयाल प्रजापति निवासी दैखल का शव गहरे पानीमें झाडि़यों में फसा मिला जिसे बाहर निकाल कर पोस्टमार्डम उपरांत परिजनों को सौंप कर मर्ग कायम करते हुए आगे की कार्यवाई कर रहीं हैं।


शनिवार, 14 दिसंबर 2024

जंगल में युवती के साथ समूहिक दुष्कर्म, दो युवक हिरासत पूछतांछ जारी

बेहोशी की हालत में छोड़कर भागे तीन आरोपी,

अनूपपुर। जिले के राजेंद्रग्राम थाना क्षेत्र की युवती के साथ तीन युवको ने सामूहिक दुष्कर्म कर घायल अवस्था  में जंगल में ही छोड़ दिया था। युवती अपनी बड़ी मां के यहां से शुक्रवार को घर लौट रही थी, तभी दोपहर में नदी के पास सुनसान जगह में उसे गांव का गोलू उर्फ सुनील पनिका नाम का युवक मिला। पहले गोलू ने फिर उसके दो साथियों ने ज्यादती की। घटना के बाद से पुलिस ने युवती को अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं पुलिस ने शनिवार को दो युवको को हिरासत में लेकर पूछतांछ कर रहीं हैं। एक की तलास जारी हैं।  

राजेंद्रग्राम थाना प्रभारी वीरेंद्र बरकड़े के अनुसार युवती ने बताया कि वह 12 दिसंबर को बड़ी मां के यहां गई थी। शुक्रवार को घर लौट रही थी, तभी दोपहर में नदी के पास सुनसान जगह में उसे गांव का गोलू उर्फ सुनील पनिका नाम का युवक मिला। पहले गोलू ने फिर उसके दो साथियों ने ज्यादती की। 

बताया जाता है कि आरोपियों ने बलात्कार के बाद युवती को बेहोशी की हालत में जंगल में ही छोड़ दिया था। इसके बाद आसपास के लोगों ने उसे देखा और पुलिस को सूचना दी। फिर पुलिस ने युवती को राजेंद्रग्राम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। होश में आने के बाद उसने पुलिस को आपबीती बताई। युवती ने पुलिस को बताया कि वह सुनील को तो पहचानती है, लेकिन बाकी दो लोग कौन थे, वह नहीं जानती। 

नशे का आदी है एक आरोपी

थाना प्रभारी वीरेंद्र बरकड़े ने बताया कि दो संदिग्ध युवकों गोलू उर्फ सुनील पनिका एवं दीपचंद पनिका को हिरासत में लेकर पूछतांछ की जा रहीं हैं। दोनो दूर के रिस्तेा में चाचा भतीजा लगते हैं। पुलिस ने बताया कि आरोपी गोलू उर्फ सुनील पनिका नशे का आदी है। पूरे दिन नशे में रहता है। अब तक उसका आपराधिक रिकॉर्ड नहीं था। गोलू के माता-पिता खेती-किसानी का काम करते हैं। 



जिले के सीतामढी को रामपथ गमन में किया गया शामिल - मंत्री दिलीप जायसवाल

सरकार और अपने एक साल के कार्यकाल की गिनाई उपलब्धियां 

अनूपपुर। मुख्यमंत्री डॉ यादव के नेतृत्व में सरकार के एक वर्ष  पूरा होने पर शनिवार को प्रदेश के कुटीर उद्योग राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिलीप जायसवाल के पत्रकार वार्ता का आयोजन कर विकास, विरासत, सुशासन और जनकल्याण को समर्पित वर्ष बताते हुए मोहन सरकार और अपने एक साल के कार्यकाल की उपलब्धियां गिनाई। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष रामदास पुरी, जिला महामंत्री अखिलेश द्विवेदी, जितेंद्र सोनी, जिला उपाध्यक्ष ज्ञानेंद्र सिंह परिहार एवं जिला मीडिया प्रभारी राजेश सिंह उपस्थित रहे। 

भाजपा जिला कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में मंत्री दिलीप जायसवाल ने जिले के विकास पर कहा कि अनूपपुर के लिए मुख्यमंत्री ने जो घोषणायें कि हैं उसके लिए भूमि चयन प्रक्रिया जारी हैं शीघ्र ही पूरा कर लिया जायेगा। जिला मुख्यायलय में मेडिकल कालेज और नवीन बस स्टैंयड के लिए भूमि चयन किया जा रहा हैं । कलेक्ट र को निर्देशित कियागया हैं कि चयन प्रक्रिया पूरी कर प्रस्ता व भोपाल भेजे। कोतमा की घोषणाओं पर कहा कि 100 बिस्तार का चिकित्स लय , अनुविभागिया कार्यालय खेलने की तैयारी की जा रहीं हैं। जिले में एक स्थाकन जहां भगवान राम के वन गमन का उल्लेिख मिलता जिसे सीतामढी के नाम से जाना जाता हैं इसका भी  विकाश होगा। 

कहा कि सरकार का यह प्रथम वर्ष मध्यप्रदेश में सुशासन, विकास और विरासत के संवर्धन के लिए समर्पित रहा है। विकसित प्रदेश की संकल्पना को साकार करने का ईमानदार प्रयास किया हैं। प्रदेश की उन्नति के लिये किसान, गरीब,महिला और युवाओं के लिये सफलता के द्वार खोल दिये हैं, सरकार के द्वारा प्रत्येक ग्राम पंचायत में पीएम किसान समृद्धि केंद्र की स्थापना की जाएगी। दुग्ध उत्पादन बढ़ाने के लिए मध्यप्रदेश सरकार और राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड के बीच एमओयू हुआ। 10 से ज्यादा गाय य पालने पर सरकार द्वारा अनुदान देने का का निर्णय लिया हैं। मध्यप्रदेश टाइगर और चीता स्टेट के बाद बना लेपर्ड स्टेट भारत सरकार की रिपोर्ट अनुसार प्रदेश में 3 हजार 907 तेंदुए हैं, जो कि देश में सबसे अधिक हैं। टाइगर रिजर्व की संख्या बढ़ाने की दिशा में सरकार कार्य कर रही है। 

मंत्री दिलीप जायसवाल ने बताया कि वर्तमान में 17 शासकीय मेडिकल कॉलेज है तथा 13 प्रायवेट मेडिकल कॉलेज है। पीपीपी मोड पर 12 और 8 शासकीय मेडिकल कॉलेज चालू किये जायेंगे। मध्य प्रदेश के अंदर सभी धार्मिक स्थलों का विकास तेजी के साथ हमारी सरकार करेगी इसके साथ ही हरिद्वार की तर्ज पर उज्जैन का विकास किया जायेगा श्रीराम-वन-पथ-गमन, श्रीकृष्ण पाथेय ,श्रीराम-वनगमन पथ तथा श्रीकृष्ण पाथेय का निर्माण किया जायेगा।

मंत्री दिलीप जायसवाल ने कहा कि डॉ मोहन यादव  के नेतृत्व में भाजपा की सरकार ने कम समय में ही अभूतपूर्व उपलब्धियां हासिल की हैं। अंत्योदय यानी समाज की अंतिम पंक्ति के अंतिम व्यक्ति का कल्याण हमारा लक्ष्य है। इस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए हमारी सरकार अपनी जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से जन-जन के जीवन में खुशहाली लाने के लिए निरंतर आगे बढ़ते रहेगी।प्रदेश सरकार का यह एक वर्ष मध्यप्रदेश को विकसित, गौरवशाली, वैभवशाली, संपन्न और समृद्ध बनाने के अभियान में मील का पत्थर साबित होगा। 

राज्य मंत्री ने एक वर्ष की उपलब्धियों एवं विकास कार्यों पर आधारित प्रदर्शनी का किया अवलोकन 

प्रदेश शासन के कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिलीप जायसवाल ने पत्रकारो के साथ जिला मुख्यालय अनूपपुर के सामतपुर तालाब परिसर में सरकार की गत एक वर्ष की उपलब्धियों व विकास कार्यों पर आधारित प्रदर्शनी का अवलोकन किया। गौरतलब है कि प्रदेश सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर मुख्यमंत्री जनकल्याण पर्व का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान सरकार की गत एक वर्ष की उपलब्धियों व विकास कार्यों पर केन्द्रित फोटो प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। 

प्रदर्शनी में राज्य सरकार की स्वास्थ्य, शिक्षा, युवा रोजगार, महिला सशक्तिकरण, किसान, श्रमिक, उद्योग, पर्यटन विभाग से संबंधित जनहितैषी योजनाओं को प्रदर्शित किया गया है। इस दौरान विन्ध्य विकास प्राधिकरण के पूर्व उपाध्यक्ष रामदास पुरी, नायब तहसीलदार मंगला दास चक्रवर्ती सहित अन्य जनप्रतिनिधि, पत्रकार एवं आमजन उपस्थित रहें।


नेशनल लोक अदालत : सामाजिक कुरीति से अलग हुए दम्पत्ति मिले दोबारा

प्रीलिटिगेशन प्रकरण के 250 प्रकरणों का निराकरण, 2.39 करोड़ से अधिक की अवॉडिड राशि 

अनूपपुर। वर्ष 2018 में दम्पत्ति का विवाह हुआ जिससे उन्हें दो पुत्री प्राप्त हुई, परन्तु सामाजिक कुरीति दहेज विवाद का कारण बन गया और पति ने अपनी पत्नी को घर से निकाल दिया। जिसके बाद दम्पत्ति को समझाईश और एक साथ जीवनयापन करने की सलाह पर दोनों पक्षकार सहमत हुए और राजीनामा कर राजी-खुशी एक साथ अपने घर गए। शनिवार को अनूपपुर नेशनल लोक अदालत के आयोजन के दौरान पति-पत्नी प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश पी.सी. गुप्ता एवं प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय मनोज कुमार लढ़िया के आमने सामने हुए। जहां न्यायाधीश की समझाइश के बाद पति और पत्नी साथ रहने के लिए राजी हो गए। कोर्ट रूम में ही दोनो ने एकदूसरे को हार पहनाया एवं न्यायाधीश द्वारा दम्पत्ति को पौधा देकर खुशी-खुशी पति के साथ रवाना कर दिया। नेशनल लोक अदालत में 4 विवादो का निपटारा महत्पूतर्ण रहा। 

नेशनल लोक अदालत में प्रीलिटिगेशन प्रकरणों के 452 प्रकरण रखें गए, जिसमें 250 प्रकरणों का निराकरण करते हुए 29,26,377/-रूपयें की राशि अवॉडिड की गई। इसी तरह न्यायालयों के लंबित प्रकरणों में 793 प्रकरण रखें गए, जिसमें 678 प्रकरणों का निराकरण करते हुए 2,39,21,953/-रूपयें की राशि अवॉडिड की गई।

ज्ञात हो कि म0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार एवं प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अनूपपुर के मार्गदर्शन में नेशनल लोक अदालत का आयोजन शनिवार को किया गया। जहां जिला एवं सत्र न्यायालय अनूपपुर एवं तहसील सिविल न्यायालय कोतमा/राजेन्द्रग्राम में 14 खण्डपीठों का गठन किया गया। जिला स्तर पर 06 खण्डपीठ, तहसील सिविल न्यायालय कोतमा में 05 खण्डपीठ एवं राजेन्द्रग्राम हेतु 03 खण्डपीठ का गठन किया गया।

इसके पूर्व जिला न्यायालय में आयोजित नेशनल लोक अदालत का शुभारंभ मॉ सरस्वती जी की चित्र में पुष्पमाला अर्पित कर एवं दीप प्रज्जवलित कर किया गया। इस अवसर में प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय मनोज कुमार लढ़िया, द्वितीय जिला न्यायाधीश/संयोजक नेशनल लोक अदालत नरेन्द्र पटेल, जिला न्यायाधीश/सचिव मोनिका आध्या जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अनूपपुर, प्रथम जिला न्यायाधीश पंकज जायसवाल, मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी चैनवती ताराम, अंजली शाह न्यायिक मजिस्टेट, पारूल जैन न्यायिक मजिस्टेट, सृष्टि साहू न्यायिक मजिस्टेट, जिला अधिवक्ता बार संघ से अध्यक्ष संतोष सिंह परिहार, सचिव राम कुमार राठौर, शासकीय अभिभाषक पुष्पेन्द्र कुमार मिश्रा, लीगल एड डिफेंस काउंसिल रामकृष्ण सोनी एवं जिला अधिवक्ता संघ के समस्त अधिवक्तागण तथा जिला न्यायालय अनूपपर समस्त अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहें। जिला न्यायालय अनूपपुर में आयोजित नेशनल लोक अदालत में विभिन्न प्रकरणों में पक्षकारों के मध्य आपसी सामंजस्य एवं राजीनामें के आधार पर प्रकरणों का निराकरण किया गया। 

शक करने की वजह अलग हुए दम्पत्ति65 वर्ष की आयु में हुए एक 

रमेश बनाम रश्मी(परिवर्तित नाम) वर्ष 2018 में हिन्दु रीति-रिवाज से दम्पत्ति का विवाह हुआ एवं वर्ष 2020 में पति का पत्नी पर शक करने की वजह से दोनों में विवाद शुरू हुआ एवं विवाद विवाह विच्छेद तक पहुंच गया। नेशनल लोक अदालत में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश पी.सी. गुप्ता एवं प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय मनोज कुमार लढ़िया की समझाईश के बाद दम्पत्ति राजी-खुशी अपने घर गए। 

शराब की लत ने किया अलग, लोक अदालत में हुआ मिलन

राकेश बनाम हेमलता (परिवर्तित नाम) वर्ष 2013 में हिन्दु रीति रिवाज से दम्पत्ति का विवाह हुआ। जिससे तीन पुत्रियों का जन्म हुआ, परन्तु शराब के नशे ने दम्पत्ति को अलग कर दिया, 6 माह अलग रहने के पश्चात नेशनल लोक अदालत में प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय मनोज कुमार लढ़िया द्वारा दम्पत्ति को समझाईश एवं पति को नशे से दूर रहने की सलाह दी गई। जिस पर दोनों राजी-खुशी तैयार हुए और अपने घर साथ गए। 

नेशनल लोक अदालत ने दिलाया मुआवजा राशि

प्रेमलता बनाम बीमा कंपनी (परिवर्तित नाम) मोटर दावा दुर्घटना अधिकरण में चल रहे मामले का हुआ नेशनल लोक अदालत में निराकरण, पति की मृत्यु वाहन दुर्घटना में हो जाने से बेसहारा विधवा महिला को न्याय स्वरूप 40 लाख रूपये की राशि नेशनल लोक अदालत के माध्यम से प्राप्त हुई। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश पी.सी. गुप्ता एवं प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश पंकज जायसवाल के प्रयासों से महिला को अनावेदक बीमा कंपनी के माध्यम से 40 लाख रूपये की राशि प्रदाय की गई। 


गुरुवार, 12 दिसंबर 2024

नर्मदा तट पर जमी ओस की बूंद 3 डिग्री पहुंचा पारा, अनूपपुर में कड़ाके की ठंड

ग्रामीण अंचल में पौधों और घास पर सफेद ओस के कारण खर्रा पड़ 

अनूपपुर। मध्य प्रदेश का प्रमुख पर्यटन एवं धार्मिक तीर्थ स्थल पवित्र नगरी अमरकंटक में विगत दो दिनों से शीतलहर की चपेट में है। जहां पारा लुढकने से तापमान जमाव बिंदु तीन डिग्री सेल्सियस में पहुंचा गया हैं। उत्तर भारत की सर्द हवाओं ने अनूपपुर जिले लोगों को कड़ाके की ठंड का अहसास दिला रहीं है। सतपुड़ा मैकल अंचल की पहाड़ी वादी पर बसा अमरकंटक अपनी ठंड के लिए देशभर में जाना जाता है। इन दिनों यहां कड़ाके की ठंड पड़ रही है।

लगातार दो दिनों से अमरकंटक की धरा पर घास पर ओस की बूंदे जमी हुई नजर आई। यहां का न्यूनतम तापमान गुरुवार की सुबह 3 डिग्री दर्ज किया गया। अमरकंटक के नर्मदा मंदिर उद्गम कुंड से लेकर रामघाट, कपिलधारा तक के मैदानी क्षेत्र में नर्मदा तट के किनारे घास सफेद हो गई थी, जो सुबह करीब सात बजे तक थी।

वाहनों के ऊपर जमी ओस की बूंद 

पवित्र नगरी अमरकंटक में शाम की तरह सुबह भी गलन भरी ठंड थी। लोग अलाव जलाए हुए नजर आए। सुबह हल्की कोहरे की धुंध भी थी। सुबह चार पहिया वाहनों में भी ओस जमा हुई थी। कोटि तीर्थ कुंड, रामघाट जहां सुबह से नर्मदा भक्तों का डुबकी लगाने भीड़ लग जाया करती थी, भारी ठंड के चलते लोग बेहद कम नजर आए। जैसे-जैसे दिन आगे बढ़ा यहां चहल-पहल बढ़नी शुरू हो गई।

जनवरी में रहता सबसे ठंडा 

अमरकंटक क्षेत्र में दिसंबर और जनवरी के माह में सर्वाधिक ठंड का वातावरण रहता है। यहां न्यूनतम तापमान 0 से भी नीचे चला जाता है। अमरकंटक की तरह पुष्पराजगढ़ तहसील क्षेत्र में भी कड़ाके की ठंड है। यह पूरा अंचल आदिवासी है तथा पहाड़ी अंचल होने तथा अमरकंटक के घनघोर जंगल की वजह से यहां भी भारी ठंड बरकरार रहती है।

दो दिनों से पड़ रही तेज ठंड

गुरुवार सुबह पुष्पराजगढ़ के ग्रामीण अंचल में पौधों और घास पर सफेद ओस के कारण खर्रा भी पड़ गया था। अमरकंटक से जिला मुख्यालय अनूपपुर की दूरी लगभग 70 किलोमीटर है, जहां गुरूवार की सुबह 5 से 6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया हैं। ठंड का असर यहां भी दो दिनों से बना हुआ है शाम ढलते ही शीत लहर का प्रकोप शुरू हो जाता। सुबह कंकपाती ठंड से लोगों के दैनिक कार्य प्रभावित हो जाते। आसमान साफ होते ही पारा लगातार पर गिर रहा है। ऐसे में संभावना है कि अमरकंटक सहित जिले के तापमान में और गिरावट आएगी। 

छाया चित्र- धनंजय तिवारी अमरकंटक  


मंगलवार, 10 दिसंबर 2024

नहाने गई महिला गहरे पानी में डूबने से मौत

 

अनूपपुर। राजेंद्रग्राम थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम परसेलकला में गहरे पानी में नहाने के लिए गई हुई महिला की डूबने से मृत्यु हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकालने के कार्य में जुटी हुई है।

थाना प्रभारी राजेंद्रग्राम वीरेंद्र कुमार बरकड़े ने बताया कि परसेलकला में मंगलवार की सुबह महिला 22 वर्षीय पप्पीु मोगरे पति मुरारी मोगरे नहाने समीप में स्थित पत्थर के उत्खनन के बाद उसमें बारिश का पानी भर जाने से बने जल स्रोत में नहाने के लिए गई थी। जहां नहाने के दौरान गहरे पानी में चली गई जाने की वजह से डूबने से उसकी मृत्युे हो गई। जब काफी देर तक महिला घर नहीं आई तो परिजनों ने खोज खबर लेते हुए मौके पर जाकर के उसकी तलाश शुरू की जहां कपड़े सहित अन्य समान मौके पर था लेकिन महिला का कहीं कोई पता नहीं चल रहा था। इसके बाद महिला के डूबने की आशंका को लेकर के पुलिस को सूचना दी गई जहां पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने कई घंटे की मशक्कत के बाद पानी के अंदर डूबे हुए महिला के शव को बाहर निकालते हुए पंचनामा की कार्यवाही पूर्ण कर पोस्टमार्टम उपरांत शव परिजनों को सौंप कर कार्यवाई की जा रहीं हैं।


विद्युत चोरी पकड़ने गए कनिष्ठ अभियंता से गाली गलौज कर की मारपीट, विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज

अनूपपुर। विद्युत चोरी कर मोटर पंप लगाकर सिंचाई की सूचना पर कार्रवाई करने पहुंचे कनिष्ठ अभियंता के साथ विद्युत चोरी करते रंगे हाथों पकड़ा जिसके बाद विद्युत चोर ने कनिष्ठ अभियंता से गाली गलौज करते हुए डंडे से मारपीट कर घायल कर दिया। कनिष्ठ अभियंता ने किसी तरह किसी तरह मौके से भाग कर अपनी जान बचाई और इसकी शिकायत राजेंद्रग्राम थाने में दर्ज कराई है। पुलिस ने आरोपित के विरुद्ध विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज करते हुए मामले की जांच कर रही है। 

थाना प्रभारी राजेंद्रग्राम वीरेंद्र बरकड़े ने बताया कि विद्युत वितरण केंद्र राजेंद्रग्राम में पदस्थ कनिष्ठ अभियंता लालमणि प्रजापति पिता मंगल प्रसाद प्रजापति ने मंगलवार को शिकायत दर्ज कराई कि विद्युत चोरी करते हुए अवैध रूप से पंप से पानी की सिंचाई किए जाने की सूचना पर ग्राम थुरकी टोला बेलगवा अधिनस्थ स्टाफ के साथ अवैध रूप से चलाए जा रहे विद्युत पंप एवं विद्युत चोरी की रोकथाम के लिए गए हुए थे। जहां शाम 4:30 बजे निरीक्षण के दौरान थुरकी टोला बेलगवा में राजकुमार चंद्रवंशी के खेत में 3 एचपी के दो विद्युत पंप चलाई जा रही थी। इससंबंध में राजकुमार से विद्युत कनेक्शन के वैध दस्तावेज की मांग की गई जो विद्युत कनेक्शन के संबंध में कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाया। साथ ही अवैध रूप से विद्युत मोटर चलाए जाने पर पंचनामा की कार्यवाही की जा रही थी तभी राजकुमार ने आवेश में आकर शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाते हुए कनिष्ठ अभियंता को गाली गलौज करने के साथ ही डंडे से मारपीट करने लगा। जिससे मारपीट की वजह से कनिष्ठ अभियंता के हाथ में अंदरूनी चोट आई है। कनिष्ठ अभियंता ने सहयोगी स्टाफ के साथ में राजेंद्रग्राम थाने में मामले की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर मामले की जांच प्रारंभ कर दी है वहीं आरोपी अभी भी फरार है।

सोमवार, 9 दिसंबर 2024

हत्या के आरोपी को न्यायालय ने सुनाई आजीवन कारावास की सजा, फरार अरोपी का फैसला सुरक्षित

  


अनूपपुर। प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीष पंकज जायसवाल की  थाना चचाई के हत्या के आरोपी संजय कोल पुत्र पन्नालाल कोल निवासी चचाई बस्ती को आजीवन कारावास एवं 3000/-रू0 के अर्थदण्ड की सजा सुनाई हैं। पैरवी लोक अभियोजक पुष्पेन्द्र कुमार मिश्रा ने की। 

लोक अभियोजक पुष्पेन्द्र कुमार मिश्रा ने मंगलवार को बताया कि 05 नवंबर 2021 दीपावली के दूसरे दिन की रात मृतक 42 वर्षीय  कमलभान दो पहिया वाहन से बाजार गया था और थोड़ी देर बाद घर के गिरने की आवाज आयी, तब अविनाश आवाज सुनकर बाहर निकला, तो देखा कि कमलभान को अज्जू कोल फावड़ा के बेट से उसका भाई संजय कोल लोहे की राड से से मारपीट कर रहे थे। अविनाश बीच-बचाव किया तो अज्जू कोल ने फावड़े के बेट से तथा संजय कोल राड से मारपीट करने लगा। मारपीट से अविनाश को काफी चोट लगने से जमीन पर गिर गया और बेहोश हो गया। सुबह जब उसे होश आया, तो पता चला कि कमलभान की मृत्यु हो गई। चचाई पुलिस ने अपराध अपराध दर्ज कर विवेचना उपरांत न्यायालय के समक्ष चलान प्रस्तुत किया। जहां प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश पंकज जायसवाल ने मामले का विचारण पश्चात आरोपी संजय कोल को हत्या का दोषी पाते हुए आजीवन कारावास एवं 3000/-रू0 के अर्थदण्ड की सजा सुनाई। वहीं फरार आरोपी अज्जू कोल होने से उसके संबंध में निर्णय नहीं नहीं दिया।  


गुरुवार, 5 दिसंबर 2024

दिन दहाड़े गाड़ी की डिक्की तोड़कर 20 हज़ार की लूट,घटना सीसीटीवी में कैद

अनूपपुर। जिले के कोतमा नगर के आजाद चौक के पास 5 दिसंबर को दिन दहाडें बाइक की डिक्की से 20 हज़ार रूपए पार हो गयें। बीच बाज़ार में हुई चोरी की घटना चर्चा बनी हुई हैं। जिसके बाद पीड़ित ने थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई है। वहीं पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। ज्ञात हो कि कोतमा नगर में इसके पूर्व भी इस तरह की घटनायें हो चुकी हैं लेकिन पुलिस चोरो को तलासने में ना कामयाब रहीं हैं। 

जानकारी अनुसार फुनगा निवासी 40 वर्षीय श्यामलाल अपनी दो पहिया वाहन की डिक्की में 20 हजार रुपए रख वाहन खड़ कर दूसरे काम में लग गया और मौका पाते ही दो युवक  गाड़ी के डिक्की तोड़ते हुए 20 हजार निकाल कर फरार हो गए। आरोपियों की पूरी हरकत सीसीटीवी में कैद हो गई हैं। जिस पर पीडित घटना की सूवना थाना कोतमा में दी। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई हैं। माना जा रहा हैं कि चोर पीडित का पहले से पीछा करते हुए नजर रखे हुए थे और मौंका पाते ही वाहन की डिक्की में 20 हजार रुपए पार कर दियें। पुलिस ने चोरो के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली हैं। पुलिस ने बदमाशों के तलाश में नगर के स्टेशन चौक बस स्टैंड सहित बाहर जाने वाले मार्गों में नाकाबंदी करते हुए पता तलाश की गई लेकिन आरोपी भागने में सफल हो गए।


बुधवार, 4 दिसंबर 2024

ऑपरेशन मुस्कान 88 परिवारो की लौटाई खुशिया: पुलिस ने जिले से गुम नाबालिको को घर पहुंचाने का बनाया रिकार्ड


6 माह में 16 बालक एवं 72 बालिकों को उनके परिजनों से मिलाकर लाई चेहरों में मुस्कान

अनूपपुर। जिले के विभिन्न थाना एवं चौकी क्षेत्रों में दर्ज गुम नाबालिग बालक एवं बालिकों की पतासाजी हेतु पुलिस अधीक्षक ने ऑपरेशन मुस्कान अभियान को प्रभावी ढग़ से संचालित कर नाबालिग कों तलासने के सख्त निर्देश के बाद ऑपरेशन मुस्कान के तहत जिले भर से गुमशुदा बालक, बालिकाओं की दस्तयाबी में अनूपपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। जिसमें बीते 6 माह में जिले के 10 थानों में दर्ज 88 बालक एवं बालिकाओं की गुमशुदगी पर 88 बालक बालिकों को देश के कोने-कोने खोजकर कर उनके परिजनों से मिलाते हुए उनके चेहरे में मुस्कान लाई है। जानकारी के अनुसार ऑपरेशन मुस्कान के प्रभावी संचालन के लिए पुलिस अधीक्षक मोतीउर्र रहमान एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक इसरार मन्सूरी ने जिले के सभी थानों में गुम हुए बालक, बालिकाओं को तलाशने के दिशा-निर्देश जारी किए थे। जिसके परिपालन में जिले के सभी थाना ने अपना सराहनीय योगदान दिया। 

अभियान में 18 बालक एवं 72 बालिका बरामद

पुलिस अधीक्षक मोतीउर्र रहमान ने बताया कि 1 जून से 30 नवम्बर तक जिले भर से गुम हुए 88 नाबालिकों जिनमें 6 बालक एवं 72 बालिकाओं के गुमशुदगी उनके परिजनों ने अपने-अपने थाना क्षेत्रों में दर्ज कराई थी। जहां समस्त थाना प्रभारियों को दिए गए सख्त निर्देश के बाद अनूपपुर पुलिस ने 10 थानो में दर्ज 88 गुमशुदगी जिनमें 16 बालक एवं 72 बालिकाओं के समस्त प्रकरणों का शत प्रतिशत निराकरण करते हुए सभी नाबालिको को दस्तयाब करते हुए सुरक्षित उनके घर सकुशल पहुंचाते हुए उनके परिवारों से मिलाया है। 

10 थानो से गुम 88 नाबालिकों की दस्तायाबी

अनूपपुर पुलिस ने नाबालिग बच्चों की दस्तयाबी के लिए लगातार दूसरे राज्यों में जिसमें तेलंगाना, महाराष्ट, ओडिशा, दिल्ली, अंध्रप्रदेश एवं कर्नाटक सहित अन्य राज्यों में पहुंचकर इस अभियान को चलाते हुए बीते 6 माह में शतप्रतिशत गुम बच्चों की दस्तयाबी का रिकार्ड बनाया है।  थानावर आंकडों के हिसाब कोतवाली अनूपपुर में 3 बालक एवं 11 बालिका, चचाई में 1 बालक एवं 4 बालिका, जैतहरी में 4 बालक एवं 9 बालिका, कोतमा में 1 बालक एवं 5 बालिका, भालूमाड़ा में 2 बालक एवं 7 बालिका, बिजुरी में 2 बालक एवं 11 बालिका, रामनगर में 2 बालक एवं 4 बालिका, राजेन्द्रग्राम में 13 बालिका, अमरकंटक में 3 बालिका एवं करनपठार थाने में 1 बालक एवं 5 बालिका के गुमशुदगी दर्ज की गई थी। जिस पर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर समस्त थाना प्रभारियों की मेहनत से शत प्रतिशत गुम हुए नाबालिक बालक एवं बालिकाओं की दस्तायाबी कर एक रिकार्ड कायम किया है। 

ऑपरेशन मुस्कान का उद्देश्य हुआ सकार-एसपी

पुलिस अधीक्षक मोतीउर्र रहमान ने बताया कि ऑपरेशन मुस्कान का उद्देश्य ही गुम हुए नाबालिक बालक  एवं बालिकाओं को उनके परिवार से मिलाकर उनके परिवार में खुशियां लाना है, जिस उद्देश्य को पूरा करने के लिए जिले विभिन्न थाना क्षेत्रों के थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया था, जिस पर साइबर सेल की मदद लेते हुए गुम हुए समस्त बच्चों की दस्तयाबी के निर्देश दिए गए थे। जिसके परिपालन में जिले के सभी थाना ने अपना सराहनीय योगदान और मेहनत के कारण शत प्रतिशत परिणाम सामने आया है।

 


छात्रों के शिक्षा, नौकरी व उनके हितों को लेकर जयस ने इंगाराजवि के गेट पर धरना जारी, विश्वविद्यालय प्रशान नही दे रहा जबाब

अनूपपुर। इंदिरा गांधी राष्ट्री य जनजाति विश्वविद्यालय अमरकंटक में आदिवासी छात्रों के शिक्षा, नौकरी व उनके हितों सहित 11 सु‍त्रीय मांगों को लेकर आदिवासी छात्र संगठन, जयस संगठन, सर्वआदिवासी समाज का संयुक्त् रूप से जन आन्दोलन 04 दिसंबर विश्वविद्यालय के मुख्ये द्वार पर शांति पूर्ण धरना प्रर्दशन करते हुए घेराव करते हुए मांगों को पूर्ण करने तक बैठे रहने की चेतवनी दी हैं। वहीं विश्वविद्यालय प्रशासन समझौते के प्रयास में जुटा हैं। इस दौरान पुलिस चौकस हैं। शाम 6 बजे तक धराना जारी हैं। विश्वविद्यालय प्रशान नही दे रहा जबाब। 

संगठनों ने अपने मांग पत्र में कहा हैं कि वर्तमान में चल रही शैक्षणिक और गैरशैक्षणिक भर्ती प्रक्रिया पर रोंक लगाते हुये उच्चस्तरीय जाँच कर अतिशीघ्र दोषियों पर कार्यवाही की जाय और जिन लोगों का नाम सोसल मीडिया, इलेक्ट्रानिक मीडिया के माध्यम से प्रचारित है ऐसे अभ्यर्थियों की भर्ती प्रकिया पर विशेष जांच की जाय। विश्वविद्यालय की स्थापना हेतु जिन कृषकों की भूमियां अधिगृहीत की गई थी, उन्हें मुआवजा व उनके परिवार के सदस्यों को नौकरी का लाभ दिया जाय। विशेष पिछड़ी जनजातियों बैगा, भरिया, सहरिया के लिये विशेष कोटे का प्रावधान किया जाय ताकि इनको उच्च शिक्षा व रोजगार के अवसर मिल सकें। आदिवासी छात्र/छात्राओं को शिक्षा एवं नौकरी में 50: आरक्षण का प्रावधान किया जाय। कार्य परिषद की बैठकों की कार्यवृत्ति (मिनट्स) एवं रोस्टर रजिस्टर को विश्वविद्यालय की बेवसाईट पर अपलोड किया जाय। प्रवेश परीक्षा को सीयूईटी से बाहर रख अपने स्तर पर परीक्षा का आयोजन हो ताकि क्षेत्रीय विद्यार्थियों को प्रवेश का अधिक अवसर मिल सके। पीएडी प्रवेश परीक्षा (आरईटी) अतिशीघ्र सम्पन्न कराई जाय। सुरक्षा और मेनपावर सर्विसेस में काम कर रहे लोगों का प्रतिदिन की उपस्थिति और कंपनी व्दारा भुगतान हेतु विश्वविद्यालय में जमा की गई उपस्थिति पंजी का सत्यापित प्रतिलिपि प्रदान की जाय, तथा किसे पहली बार कब कान्ट्रैक्ट दिया गया और कब-कब किस आधार पर कान्ट्रैक्ट को नवीनीकरण किया गया, उसकी सत्यापित प्रतिलिपि प्रदान किया जाय। पिछले पांच साल में एलबीआई का मेस किस आधार पर चलाया जा रहा है तथा एलबाईआई भारत सरकार किस प्रोजेक्ट व्दारा संचालित है और किस काम के लिये दिया गया था, एवं फूड (है।) लायसेंस की कॉपी दी जाय एवं किस खाते में पैसा जमा किया जा रहा है आय-व्यय का विवरण दें। पहले से निर्मित नालियों को तोड़कर फिर से निर्माण किये जाने में कितनी राशि व्यय की गई तथा उन्हें बनाने की क्या आवश्यकता थी, इन पर खर्च के विवरण की जानकारी उपलब्ध कराने,विश्वविद्यालय द्वारा रूपये 2 करोड़ से अधिक की राशि व्यय करके 200 से अधिक कम्प्यूटर खरीदे गये इसके बावजूद भी सीयूईटी परीक्षा एवं गैर शैक्षणिक भर्ती प्रक्रिया परिसर में क्यों नहीं कराई गई, कारण बतायें। 

विश्वविद्यालय प्रशासन ने आश्वासन देते हुए कहा है कि मांगों पर विचार कर पूरा करने का प्रयास किया जाएगा। 

जनसंपर्क अधिकारी रजनीश त्रिपाठी इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय अमरकंटक

हादसा : एसईसीएल के हसदेव भूमिगत खदान में ब्लास्टिंग की चपेट में आये 2 की मौत

ब्लास्टिंग के बाद पत्थर की चपेट में आए मजदूर, पूर्व में भी राजनगर ओपन कॉस्ट माइंस में हुआ था हादसा

अनूपपुर। एसईसीएल के हसदेव क्षेत्र के राजनगर सबएरिया के झिरिया भूमिगत खदान में ब्लास्टिंग के बाद ड्रेसिंग के दौरान पत्थर गिरने से 2 श्रमिक दबने गंभीर रूप से घायल अवस्था में दोनों को मनेंद्रगढ़ केंद्रीय चिकित्सालय लाया गया, जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। यह खदान मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले में स्थित है।

जानकारी के अनुसार झिरिया भूमिगत खदान में कोयला उत्पादन के लिए बुधवार दोपहर ब्लास्टिंग की गई थी। ब्लास्टिंग के बाद करीब 1.15 बजे खदान के सपोर्ट मिस्त्री 52 वर्षीय लखन लाल और 53 वर्षीय ड्रिलर वॉल्टर तिर्की ड्रेसिंग कर रहे थे। ड्रेसिंग के दौरान छत से पत्थर और कोयले का बड़ा टुकड़ा गिरने से दोनों दब गए और गंभीर रूप से घायल हो गए।

घायल कर्मियों को अन्य कर्मियों की मदद से खदान से बाहर लाया गया। जहां उपचार के लिए केंद्रीय चिकित्सालय मनेंद्रगढ़ लाया गया, चिकित्सकों जांच के बाद ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। हादसे की सूचना पर मृतकों के परिजन और श्रमिक संगठनों के पदाधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। 

ज्ञात हो कि इसके पहले 19 अक्टूबर को राजनगर क्षेत्र के ओपन कॉस्ट माइंस में ब्लास्टिंग के दौरान ठेका कर्मचारी की मौत हो गई थी। इसे लेकर परिजनों के साथ ही स्थानीय लोगों ने कालरी कार्यालय का घेराव कर दिया था। मामले में एसईसीएल प्रबंधन पर लापरवाही के आरोप लगाए गए थे।

 


सोमवार, 2 दिसंबर 2024

छात्रा से दुष्कर्म के अरोपी को 10 वर्ष का सश्रम कारावास, 20 हजार का जुर्माना

अनूपपुर। अपर सत्र न्यायाधीश पवन शंखवार न्यायालय राजेन्द्रग्राम के विषेष प्रकरण थाना राजेन्द्रग्राम के अपराध की धारा 363, 366, 376(2)जे, 34 भादवि एवं 3/4 पॉक्सों एक्ट के आरोपी 28 वर्षीय लवलेश महरा पुत्र राजबहोर महरा निवासी ग्राम बसही को धारा 363 भादवि में 05 वर्ष का सश्रम कारावास एवं 5000 रूपये अर्थदण्ड,धारा 363-क भादवि में 05 वर्ष का सश्रम कारावास एवं 5000 रूपये अर्थदण्ड एवं धारा 3/4 पॉक्सों एक्ट में 10 वर्ष का सश्रम कारावास एवं 10,000 रूपये अर्थदण्ड की सजा सुनाई गई हैं। पैरवी वरिष्ठ सहायक जिला अभियोजन अधिकारी नारेन्द्रदास महरा द्वारा की गई।

वरिष्ठ सहायक जिला अभियेाजन अधिकारी ने सोमवारको बताया कि 14 नवंबर 2018 को पीडिता ने थाना राजेन्द्रग्राम में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि वह कक्षा 11वी में पढती हैं, 12 नवंबर 2018 को विद्यालय से बाहर निकली और नाला तरफ गई तो वह पर आरोपित लवलेश उसे जबरजस्ती पकडकर बरबसपुर के जंगल की ओर ले गया और जंगल में उसके साथ गलत काम (बलात्कार) किया तथा रात में जंगल में रखा फिर सुबह फोन करके कल्लू को बुलाया और कल्लू के पास उसे छोडकर चला गया। बाद में कल्लू ने लवलेश को बुलाया तब लवलेश उसे अनूपपुर ले जा रहा था तब बरबसपुर में विजयभान व तुलसी ने उसे छुडाया और माता-पिता को बुलवाकर घर भेज दिया। पीडिता घर पहुंचकर सारी बात माता-पिता को बताई। पीडिता की रिपोर्ट पर से आरोपियों के विरूद्व थाना राजेन्द्रग्राम में अपराध की धारा 376, 376(2)जे, 34 भादवि एवं धारा 3/4 पॉक्सों एक्ट के अंतर्गत लेखबद्व करते हुए संपूर्ण विवेचना पश्चाीत् अभियोग पत्र न्यायालय में पेश किया जहां न्यायालय ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद आरोपी लवलेश महरा को सजा सुनाई। 


रविवार, 1 दिसंबर 2024

कांग्रेस कार्यकर्ता एकजुट होकर पार्टी को मजबूत करने के लिए कार्य करें - जिला प्रभारी गुरमीत सिंह

कांग्रेस कार्यकर्ता एकजूट होकर कांग्रेस को मजबूत करने के लिए कार्य करें। वह कार्यकर्ता, नेता संगठन में आगे आए जो पार्टी को अपना पूर्ण समय दे सकते है। रविवार को अनूपपुर जिले के नवनियुक्त प्रभारी गुरमीत सिंह (मांगू) ने जिले के कांग्रेस पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करते हुए कही। इस दौरान प्रभारी ने जिला समन्वय समिति विधानसभा कोतमा, अनूपपुर एवं पुष्पराजगढ़ के ब्लॉक अध्यक्ष, प्रकोष्ठ अध्यक्षों, कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं से अलग-अलग बैठक की। 

कांग्रेस प्रभारी गुरमीत सिंह ने कहा कांग्रेस संगठन में नया बदलाव और देखने को मिलेगा। कांग्रेस को जमीनी स्तर तक मजबूत करने का एक महाअभियान प्रारंभ किया जा रहा है तथा सक्रिय नए लोगों को मौका देने का प्रयास किया जाएगा। आगामी समय में कार्यकर्ताओ की राय लेकर ब्लॉक, मंडलम, सेक्टर कमेटी, वार्ड, पंचायत समितियों का गठन किया जाएगा। बैठक में सहप्रभारी साबित्री सिंह ने भी अपनी बात कहीं। 

बैठक में जिला अध्यक्ष रमेश कुमार सिंह, कोतमा विधानसभा के पूर्व विधायक सुनील सराफ, करतार सिंह, जिला महामंत्री मनोज मिश्रा, युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष गुड्डू चौहान,पिछड़ा वर्ग कांग्रेस जिला अध्यक्ष राजन राठौर, एनएसयुआई जिला अध्यक्ष रफी अहमद, किसान जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र सोनी, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता बासुदेव चटर्जी, वरिष्ठ राम अग्रवाल,जिला उपाध्यक्ष रामलाल पटेल, सुनील पटेल, जिला उपाध्यक्ष मयंक त्रिपाठी,अनूपपुर मंडल अध्यक्ष मनीष भोजबानी, महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष रोजमेरी,सरिता सोनी, दीपा सिंह,विवेक यादव, गुड्डू मिश्रा,नरेन्द्र सिंह (मुन्ना), सहित सभी पदाधिकारी ने संगठन को लेकर अपनी बात रखी।  


मंगलवार, 26 नवंबर 2024

बिलासपुर-अनूपपुर रेलखंड खोंगसरा एवं भनवारटंक के बीच मालगाड़ी के 23 डिब्बे उतरे पटरी से, यातायात प्रभावित


6 यात्री गाड़ियों को किया रद्द, 9 गाड़ियों का मार्ग किया परिवर्तित एवं 4 बीच रास्ते में रद्द

अनूपपुर। बिलासपुर-अनूपपुर रेलखंड के छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में मंगलवार को कोयला से भरी मालगाड़ी बिलासपुर जा रही तभी भनवारटंक रेलवे स्टेशन के पास डिरेल हो गई। इंजन सहित 23 डिब्बे पटरी से उतरकर पलट गए। इसके फलस्वरूप इस मार्ग पर अप एवं डाउन दोनों लाइनों पर परिचालन बाधित हुआ है। रेस्टोरेशन का कार्य शुरू किया गया है। जिससे अनूपपुर से गुजरने वाली 4 यात्री गाड़ियों को रद्द किया गया हैं। 9 गाड़ियों को मार्ग परिवर्तित मार्ग से गंतव्य के लिए रवाना किया जा रहा हैं। वहीं 2 गाड़ियों को गंतव्य से पहले रद्द की गई। यात्रियों की सुविधा हेतु “May I Help You” बूथ की स्थापना बिलासपुर, अनूपपुर, रायगढ़, शहडोल, उसलापुर, दुर्ग, रायपुर एवं गोंदिया सहित महत्वपूर्ण स्टेशनों पर की गई है।

रद्द की गई गाड़ियों में 26 नवंबर  को गाड़ी संख्या 18258 चिरमिरी-बिलासपुर एक्सप्रेस, 26 नवंबर  को गाड़ी संख्या 18257 बिलासपुर- चिरमिरी एक्सप्रेस, 26 नवंबर को गाड़ी संख्या 18242 अम्बिकापुर-दुर्ग एक्सप्रेस, 26 नवंबर को गाड़ी संख्या 18241 दुर्ग-अम्बिकापुर एक्सप्रेस को रद्द किया गया हैं। 27 नवंबर 2024 को गाड़ी संख्या 08740 बिलासपुर-शहडोल मेमू, एवं 27 नवंबर 2024 को गाड़ी संख्या 08739  शहडोल-बिलासपुर मेमू रद्द रहेगी।

गाड़ी संख्या 08739 शहडोल-बिलासपुर मेमू को आज 26 नवंबर को पेंड्रारोड स्टेशन में समाप्त किया गया है। इसी तरह से गाड़ी संख्या 08748 कटनी-बिलासपुर मेमू को 26 नवंबर को शहडोल स्टेशन में समाप्त किया गया है। 27 नवंबर को गाड़ी संख्या 08747बिलासपुर-कटनी मेमू शहडोल स्टेशन से प्रारम्भ होगी तथा गाड़ी संख्या 08748 कटनी-बिलासपुर मेमू शहडोल स्टेशन में समाप्त होगी। इस प्रकार गाड़ी संख्या 08747/08748 बिलासपुर-कटनी-बिलासपुर मेमू बिलासपुर-शहडोल-बिलासपुर के मध्य रद्द रहेगी।

परिवर्तित मार्ग से चलने वाली गाड़ियां

 गाड़ी संख्या 18477 पुरी-योग नगरी ऋषिकेश कलिंग उत्कल एक्स्प्रेस 26 नवंबर को परिवर्तित मार्ग वाया बिलासपुर-गोंदिया-जबलपुर-कटनी मुड़वारा होकर योग नगरी ऋषिकेश जायेगी।

गाड़ी संख्या 12549 दुर्ग-मेजर कप्तान तुषार महाजन ऊधमपुर एक्स्प्रेस 26 नवंबर को परिवर्तित मार्ग वाया दुर्ग-गोंदिया-जबलपुर होकर मेजर कप्तान तुषार महाजन ऊधमपुर जायेगी ।

गाड़ी संख्या 12854 भोपाल-दुर्ग अमरकंटक एक्स्प्रेस 26 नवंबर को परिवर्तित मार्ग वाया जबलपुर-गोंदिया होकर दुर्ग आएगी।

गाड़ी संख्या 12853 दुर्ग- भोपाल अमरकंटक एक्स्प्रेस 26 नवंबर को परिवर्तित मार्ग वाया गोंदिया-जबलपुर होकर भोपाल जायेगी ।

गाड़ी संख्या 15159 छपरा-दुर्ग सारनाथ एक्स्प्रेस 26 नवंबर को परिवर्तित मार्ग वाया जबलपुर-गोंदिया होकर दुर्ग आएगी ।

गाड़ी संख्या 15160 दुर्ग- छपरा सारनाथ एक्स्प्रेस आज को परिवर्तित मार्ग वाया गोंदिया-जबलपुर होकर भोपाल जायेगी ।

गाड़ी संख्या 20807 विशाखापटनम-अमृतसर हीराकुंड एक्स्प्रेस 26 नवंबर को परिवर्तित मार्ग वाया गोंदिया-जबलपुर- कटनी मुड़वारा होकर अमृतसर जायेगी ।

26 नवंबर को योग नगरी ऋषिकेश से रवाना हुई गाड़ी संख्या 18478 योग नगरी ऋषिकेश- पुरी कलिंग उत्कल एक्स्प्रेस परिवर्तित मार्ग वाया झांसी-भोपाल-इटारसी-नागपुर-दुर्ग-बिलासपुर होकर पुरी जायेगी।

26 नवंबर को निज़ामुद्दीन से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 12824 निज़ामुद्दीन-दुर्ग संपर्क क्रांति एक्स्प्रेस परिवर्तित मार्ग वाया झांसी-भोपाल-इटारसी-नागपुर-दुर्ग होकर बिलासपुर आएगी।

यातायात बहाल होने में लग सकते हैं 2 दिन

हादसे में अप और डाउन दोनों लाइन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हुई हैं। रूट पर यातायात बहाल होने में 2 से अधिक दिन लग सकते हैं। हादसे में ओएचई तार और सिग्नल के खंभे भी क्षतिग्रस्त हुए हैं। हादसे में रेलवे को करोड़ों के नुकसान की आशंका है। अप और डाउन दोनों रूट पर आवागमन पूरी तरह से प्रभावित है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि हादसे की आवाज सुनकर वे मौके पर पहुंचे। इस दौरान मालगाड़ी के डिब्बे पलटे पड़े थे। हादसा कैसे हुआ है, उन्हें इसकी जानकारी नहीं है। वहीं इस घटना के चलते बिलासपुर-पेंड्रारोड-कटनी रेलवे मार्ग की सभी ट्रेनें प्रभावित हो गई हैं। पेंड्रा रोड रेलवे स्टेशन में शहडोल-बिलासपुर मेमू हादसे के बाद से खड़ी है। सूचना मिलते ही रेलवे के अफसर मौके पर पहुंचकर ट्रैक क्लियर करने में जुटे हैं।


सोमवार, 25 नवंबर 2024

कौन धीरेंद्र शास्त्री मैं नहीं जानता,जनता समय - समय पर स्वत: स्फूर्त सांस्कृतिक आन्दोलन किया- प्रेमभूषण जी महाराज

योग्यता ईश्वर प्रदत्त आशीर्वाद है, थोपी नहीं जा सकतीं पत्रकारो के सवालो के जबाब में कहीं 

अनूपपुर। कौन धीरेंद्र शास्त्री मैं नहीं जानता। भारत जैसे विशाल देवभूमि में कभी भी सांस्कृतिक आन्दोलन करना नहीं पड़ा। आवश्यकता के अनुरुप समय - समय पर जनता स्वत: स्फूर्त तरीके से करती रहती है। भारत की सनातन ऊर्वरा शक्ति शाश्वत है। यह कभी नष्ट नहीं हो सकती। लोगों के उत्पात करने से कुछ नहीं होने वाला। आज वैश्विक परिदृश्य का आकलन कर लें तो तस्वीर एकदम स्पष्ट नजर आती है। दुनिया में सनातन धर्म सबसे अधिक स्वीकार्य धर्म है। अनूपपुर‌ में श्रीराम कथा कर रहें  कथावाचक प्रेमभूषण जी महाराज ने सोमवार को पत्रकारों से वार्ता के दौरान कहीं। पूछे गये प्रश्नों के जवाब में उन्होंने कहा कि डार्विन का सर्वाइवल आफ फिटेस्ट सिद्धांत हमेशा से लागू रहा है। दुनिया में वही जीवित रहेगा जो फिट यानि योग्य होगा। योग्यता ईश्वर प्रदत्त आशीर्वाद है। 

अयोध्या जी की घटना पर पूछे गये सवाल पर कहा कि आज जनता घर में एसी में बैठे नेताओं को पसंद नहीं करती। आपको जनता के बीच,उनके मुद्दों को लेकर जाना होगा। जनता अपने बीच आपकी उपस्थिति चाहती है। अयोध्या जी की गरिमा को लेकर उन्होंने दो टूक शब्दों में कहा कि अयोध्या जी में कोई विवाद नहीं है। वहाँ श्रद्धालुओं और दर्शनार्थियों की सुविधा के लिये बहुत से कल्याणकारी कार्य कराए गये हैं। अयोध्या जी का सर्वांगीण विकास हुआ है। पहले राम नवमी में पैदल चलते थे तो पैर जलता था। अब सरकार ने वहां ऐसी व्यवस्था बना दी है कि लोगों को कष्ट ना हो।

बागेश्वर पीठाधीश पंडित धीरेंद्र शास्त्री की पद यात्रा के सवाल पर प्रेमभूषण जी महाराज ने कहा कि कौन धीरेंद्र शास्त्री मैं नहीं जानता। देश को आरक्षण की अभी जरुरत के सवाल पर कहा कि यह कमजोर वर्ग को मजबूत बनाने का कार्य है। इससे योग्य लोगों पर कोई असर नहीं पड़ता। योग्यता ईश्वर प्रदत्त है। जैसे कथाकार,पत्रकार, चित्रकार ईश्वर प्रदत्त है। ये तीनों योग्यताएं थोपी नहीं जा सकतीं।

उन्होंने कहा कि प्रथम पूज्य श्री गणपति, भगवान शंकर, जगत जननी जगदंबा, भगवान श्री हरि: और सूर्य की नित्य पूजा होती है। भगवान श्रीराम त्रेता से आज कलियुग तक करोड़ो लोगों के आराध्य हैं। उनका नाम जप, चिंतन लोग पूरी श्रद्धा से, अन्तःकरण में सदा सर्वदा करते रहते हैं। काशी नगर के विकास की उन्होंने सराहना करते हुए कहा कि श्रद्धालुओं की आवश्यकता के अनुरूप वहाँ का सुविधाजनक विकास हुआ है। परमपूज्य जी ने पत्रकारों के सभी प्रश्नों के जवाब देते हुए सरल - सहज भाव से सभी को प्रभावित किया। 


गुरुवार, 21 नवंबर 2024

एक साथ उठी तीनो युवको की अर्थी, मोहल्ले में पसरा मातम

रात में खड़े ट्रक में जा घुसे तीन बाइक सवार युवक, तीनों की मौत 

अनूपपुर। जिला मुख्यावलय में बुधवार देर रात सड़क किनारे खड़े ट्रक एक बाईक पर तीन सवार की मृत्यु हो गई। तीनो एक ही मोहल्ले के थे जिस समय तीनो युवको की अर्थी एक साथ उठी उस दौरान पूरा शहर शोक मय हो गया। पूरे मोहल्ले  में मातम पसरा हैं। जिनका आज गुरूवार को सोन नदी के किनारे अं‍तिम संस्काहर परिजनों द्वार कर दिया गया।

बुधवार की रात्रि अनूपपुर-चचाई मार्ग पर स्थित ग्राम परसवार में देर रात बाइक से तीनों युवक चचाई से वापस घर आ रहे थे। तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। जिससे तीनो की मृत्युप हो गई। सूचना पर कोतवाली निरीक्षक अरविंद जैन पुलिस दल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। तीनों युवकों के शव रात्रि में को जिला चिकित्सालय भिजवाया गया। युवकों की पहचान 45 वर्षीय विष्णु यादव उर्फ विष्णु डंगरा, 29 वर्षीय संकेत सोंधियां और 24 वर्षीय प्रीतम कुमार कहार तीनो वार्ड क्रमांक 2 पटौरा टोला निवासी। इस घटना के बाद पूरे मोहल्ले में मातम पसर गया हैं। 

जानकारी अनुसार तीनों युवक चचाई किसी काम से गए हुए थे। जल्दी में चचाई से वापस आते समय सड़क दुर्घटना में उनकी मौत हुई है। इसमें प्रीतम कुमार ड्राइवर का काम करता था। संकेत सोंधिया बीज भंडार की दुकान में काम करता था। तीसरे युवक विष्णु यादव की शादी लगभग 8 साल पहले हुई थी। विष्णु यादव के परिवार में उसकी पत्नी और एक 5 साल की बच्ची है। घर चलाने वाला विष्णु यादव ही था। जिनकी सड़क दुर्घटना में मौत हो गई।

कोतवाली थाना प्रभारी अरविंद जैन ने बताया कि तीनों युवक चचाई की तरफ से आ रहे थे। बाईक की रफ्तार तेज होने की कारण तीनों युवक खड़ी ट्रक से टकरा गए। जिससे तीनों युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मर्ग कायम कर लिया गए हैं। 


पेट्रोल पंप में लूट करने वाले चार आरोपियों को 7 वर्ष जेल, 10-10 हजार रू.अर्थदण्ड की सजा

अनूपपुर। प्रथम अपर सत्र नयायाधीश अनूपपुर पंकज जायसवाल की न्यायालय ने थाना कोतवाली अनूपपुर के अपराध की धारा  394, 34 भादवि में आरोपी राजू उर्फ भैया यादव, पिन्टू यादव, बेटू यादव एवं अनिल यादव को 07-07 वर्ष का कठोर कारावास एवं 10-10 हजार रू. के अर्थदण्ड की सजा सुनाई हैं। न्यायालय ने अर्थदण्ड की राशि पीडित को क्षतिपूर्ति के रूप में दिये जाने का आदेश दिया। पैरवी लोक अभियोजक पुष्पेन्द्र कुमार मिश्रा द्वारा की गई।

लोक अभियोजक पुष्पेन्द्र कुमार मिश्रा ने बताया कि 25 मार्च 2022 को कोतवाली अनूपपुर में अस्पताली तहरीर प्राप्त होने पर जांच हेतु अस्पताल में आहत प्रकाश यादव का कथन में बताया कि वह शहडोल-कोतमा हाईवे रोड पर मॉं विरासनी पेट्रोल पम्प पर नोजल मैन के पद पर कार्य करता है। 24 मार्च 2022 की रात दो बाईक में सवार चार व्यक्ति पेट्रोल पंप पर आये, जिसमें एक व्यक्ति भैया यादव ग्राम हरदी का था, चारों व्यक्ति उसे बोले कि दोनों मोटर सायकल में पेट्रोल फुल कर दो, तब उसने दोनों मोटर सायकल में करीब 20 लीटर पेट्रोल भरने क बाद पेट्रोल का पैसा मांगने पर चारों व्यक्ति उसे बोले कि जितना पैसा तुम्हारे जेब में हो, निकाल दो, उसके द्वारा पैसा नहीं निकालने पर एक व्यक्ति ने कट्टा निकालकर उसके गले में सामने लगा दिया तथा दूसरा व्यक्ति चाकू से उसके बांए पैर के जांच पर पीछे दो-तीन बार मारने पर उसके द्वारा बचाव करने का प्रयास किया गया लेकिन एक चाकू उसके बाएं जांघ पर लगने से खून बहने लगा। आरोपी उसके जेब में रखे 15000/- रू. लूट लिये और कट्टे से फायर करके भाग गये। फिर उसने पम्प मालिक को फोन से जानकारी दी। अस्पताल की सूचना पर प्रथम दृष्टया धारा 394, 34 का अपराध घटित पाये जाने पर पुलिस द्वारा अपराध पंजीबद्ध कर मामला विवेचना में लेकर आरोपियों को गिरफ्तार कर अनुसंधान पूर्ण होने पर अभियोग-पत्र न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, जहां विचारण उपरान्ता न्यायालय द्वारा आरोपियों को दोषी पाते हुए सजा सुनाई।


बुधवार, 20 नवंबर 2024

हाईवा ट्रक से टकरायी बाइक, तीन युवकों की मृत्यु

ट्रक मोटरसाइकिल एक्सीडेंट में मोटरसाइकिल सवार 3 युवकों की स्थल पर दर्दनाक मौत,मौके पर पहुंची पुलिस

अनूपपुर। जिला मुख्यालय से चचाई मुख्य मार्ग के मध्य परसवार गांव में बुधवार की रात लगभग 10:30 बजे दो पहिया वाहन एवं ट्रक की टक्कर से दो पहिया वाहन में सवार तीन युवकों की स्थल पर ही दर्दनाक मृत्यु हो गई। घटना की सूचना पर कोतवाली थाना अनूपपुर निरीक्षक अरविंद जैन पुलिस दल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लेते हुए मृतको के शवो को जिला चिकित्सालय भेजा तथा ट्रक को जप्त कर कार्यवाही प्रारंभ की।

बताया जा रहा है कि रात्रि 10:30 बजे नो एंट्री पर खड़े वाहन से मोटरसाइकिल में सवार तीन युवकों की परसवार के पास भीषण सड़क हादसे में मृत्यु तीनों युवक अनूपपुर पटोरा टोला के निवासी विष्णु यादव, संकेत एवं प्रीतम नाम से पहचान हो रही है। विस्तृत समाचार की गुरुवार को प्राप्त होगा।


कोयला खदान में श्रमिक की गैस रिसाव से गई जान परिजनो ने प्रबंधन पर लगाया आरोप

प्रबंधन से मिलने खदान गेट पर पहुचे परिजनों को करना पड़ा 2 घंटे का इंतजार, 

अनूपपुर। कुरजा कोयला खदान बिजुरी में मंगलवार की रात संदिग्ध परिस्थितियों में कोयला खदान के भीतर एक श्रमिक की मुत्यु हो गई। बताया गया कि मृतक कर्मचारी 58 वर्षीय बारेलाल पुत्र बोधन कोयला खदान में ड्रिलर के पद परकार्यरत था। रात में श्रमिक को उपचार के लिए पहले कपिलधारा डिस्पेंसरी इसके बाद मनेद्रगढ़ चिकित्सालय ले जाया गया जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं परिजनों ने कोल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया हैं। 

मंगलवार की रात कुरजा कोयला खदान बिजुरी में संदिग्ध परिस्थितियों में कोयला खदान के भीतर एक 58 वर्षीय बारेलाल श्रमिक की मुत्यु हो गई। श्रमिक बारेलाल कोयला खदान में ड्रिलर के पद परकार्यरत था। रात में श्रमिक को उपचार के लिए पहले कपिलधारा डिस्पेंसरी इसके बाद मनेद्रगढ़ चिकित्सालय ले जाया गया जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। 

मजदूर की मौत पर प्रबंधन का यह कहना है कि मृतक बारेलाल को कार्य के दौरान सर में तेज दर्द होने की शिकायत अपने सहकर्मियों को दी। जिसे खदान से बाहर लाते हुए कपिलधारा चिकित्सालय ले जाया गया जहां से प्राथमिक उपचार के पश्चात मनेद्रगढ़ चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया गया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वहीं मृतक के परिजन बुधवार की सुबह कोयला खदान गेट पर प्रबंधन से मिलने के लिए पहुंचे थे उनका कहना है कि बारेलाल को कोई भी तकलीफ नहीं थी जब वह घर से कार्य पर आए थे। प्रबंधन की लापरवाही से ही मुत्यु हुई है परिजनों का कहना है कि खदान में गैस के रिसाव की वजह से उनकी मुत्यु हुई है।

2 घंटे तक प्रबंधन से मिलने गेट पर बैठे रहे परिजन 

श्रमिक बारेलाल की मुत्यु के पश्चात बुधवार की सुबह उप क्षेत्रीय प्रबंधक एवं खान प्रबंधक से मिलने के लिए मृतक के परिजन कुरजा कोयला खदान गेट पर पहुंचे। जहां वह अधिकारियों से मिलने के लिए लगभग 2 घंटे तक मौके पर ही बैठे रहे लेकिन कोई भी अधिकारी उनसे मिलने के लिए नहीं पहुंचा। 2 घंटे के बाद अधिकारी अपने केबिन से निकलकर परिजनों के पास पहुंचे। जहां उन्होंने कहा कि जो भी नियम अनुसार सहायता की जा सकती है उसके लिए प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है।

बिजुरी थाना प्रभारी विकास सिंह ने बताया कि घटना के बारे में कोई जानकारी अभी तक नहीं मिली है। जानकारी मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।


फर्जी अंकसूची लगाकर औ्द्योगिक प्रशिक्षण संस्था जैतहरी में प्रवेश लेने वाले 20 छात्रों को जेल

अनूपपुर। प्रथम अपर सत्र न्या्याधीश अनूपपुर पंकज जायसवाल की न्यायालय ने थाना जैतहरी के अपराध की धारा 420, 471, भादवि में आरोपी राघवेन्द्र कुमार, सुरेश सिंह राठौर, झल्लू  सिंह उर्फ मनोज राठौर, रामखेलावन राठौर, उतेन्द्र सिंह राठौर, रवि सिंह राठौर, संदीप कुमार, जितेन्द्र सिंह, प्रवीण कुमार द्विवेदी, शकुन राठौर, बीना देवी कोल, अमर सिंह राठौर, प्रकाश कुमार केवट, मनोज कुमार राठौर, लीलाधर, अनिल कुमार, संतोष कुमार राठौर, मनोज कुमार सिंह राठौर एवं चरण सिंह राठौर को 03 -03 वर्ष का कठोर कारावास एवं 05-05 हजार रू. के अर्थदण्ड की सजा सुनाई हैं। पैरवी लोक अभियोजक पुष्पेन्द्र कुमार मिश्रा द्वारा की गई।  

जिला लोक अभियोजक पुष्पेन्द्र कुमार मिश्रा ने बताया कि अधीक्षक औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान जैतहरी ने 17अप्रैल 2014 को जैतहरी पुलिस थाना में शिकायत की थी कि वर्ष 2012-13 में प्रवेश लेने वाले छात्रों में से कुछ छात्र फर्जी अंकसूची लगाकर औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था जैतहरी में षड़यंत्र पूर्वक प्रवेश लिया हैं। शिकायत के आधार पर आरोपियों राघवेन्द्र कुमार, सुरेश सिंह राठौर, झल्लू  सिंह उर्फ मनोज राठौर, रामखेलावन राठौर, उतेन्द्र सिंह राठौर, रवि सिंह राठौर, संदीप कुमार, जितेन्द्र सिंह, प्रवीण कुमार द्विवेदी, शकुन राठौर, बीना देवी कोल, अमर सिंह राठौर, प्रकाश कुमार केवट, मनोज कुमार राठौर, लीलाधर, अनिल कुमार, संतोष कुमार राठौर, मनोज कुमार सिंह राठौर एवं चरण सिंह राठौर के विरूद्ध अपराध की धारा 420, 467, 468, 471, 120बी भादवि 1860 के तहत पंजीबद्ध कर प्रथम सूचना रिपोर्ट लेखबद्ध कर मामला विवेचना में लिया गया और अनुसंधान पूर्ण कर अभियोग-पत्र न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, जहां विचारण उपरान्त न्यायालय ने आरोपियों को दोषी पाते हुए सजा सुनाई। 




सोमवार, 18 नवंबर 2024

विभिन्न समस्याओं के समाधान समय पर नहीं होने इं‍गांराजवि के छात्र- छात्राएं अनिश्चितकालीन हड़ताल पर


इं‍गांराजवि बचाओ समिति ने कहा: मांगों के पूरा होने तक संघर्ष जारी रहेंगा  

अनूपपुर। आये दिन खबरो की सुर्खियों में रहने वाला इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय अमरकंटक में व्यपवस्थाेओ को सुधारने की मांग समय में पूरा नहीं होने पर सोमवार से विश्वविद्याल के छात्र-छात्राएं मुख्य गेट के सामने अनिश्चितकालीन हड़ताल में बैठ गए है। मांगों के पूरा होने तक संघर्ष जारी रखने की बात कहीं हैं। खबर लिखे जाने तक छात्र-छात्राएं बैठे हैं। 

छात्र-छात्राओं ने बताया कि इं‍गांराजवि प्रशासन ने पूर्व में सौंपे गये ज्ञापन पर समय से समस्याओं का समाधान नहीं होने पर सोमवार से विश्वविद्याल के छात्र-छात्राएं मुख्य गेट के सामने अनिश्चितकालीन हड़ताल में बैठ गए है। उन्होने बताया कि दिये गये ज्ञापन में गौरेला,अमरकंटक एवं राजेंद्रग्राम से विश्वविद्यालय की बस पुनः शुरू करने, क्षेत्रीय विद्यार्थियों को भी छात्रावास आवंटित किया जाए। सभी मेस का टेंडर किया जाए ताकि विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण भोजन मिल सके। छात्रावास के छात्रों से विश्वविद्यालय द्वारा 1000 रुपये की अवैध वसूली की गई है, वापस लेने, केंद्रीय पुस्तकालय 24 घंटे खोलने, छात्राओं का छात्रावास से बाहर रहने का समय बढ़ाने,"ग्लूट नर्मदा" नामकरण को वापस लिया जायें जो माँ नर्मदा की भक्ति के साथ खिलवाड़ है। नर्मदा शोध छात्रावास का गैरकानूनी कब्जा समाप्त कर उसे वापस छात्रावास बनाया जाए।कैट परीक्षा केंद्र की स्थापना विश्वविद्यालय में की जाए जिसका लाभ  स्थानीय विद्यार्थियों को मिल सके। विश्वविद्यालय में कार्यरत क्षेत्रीय सुरक्षा कर्मियों एवं हाउसकीपिंग स्टाफ को नियमित किया जाए। छत्तीसगढ़ एवं मध्य प्रदेश बोर्ड से 12वीं पास विद्यार्थियों का स्नातक में 40% कोटा तय किया जाए। विश्वविद्यालय में चल रही गैर-शैक्षणिक कर्मचारियों की भर्ती पर तत्काल रोक लगाई जाए और पहले स्थानीय कोटा तय कर भर्ती की जाए।

ज्ञात हो कि विश्वविद्यालय में लंबे समय से चली आ रही विभिन्न समस्याओं के समाधान हेतु इं‍गांराजवि बचाओ समिति द्वारा 13 नंवबर को तिरंगा यात्रा निकालकर ज्ञापन सौपने का प्रयास किया गया था किन्तु विश्वविद्यालय की ओर से किसी जिम्मेदार अधिकारी ने ज्ञापन को स्वीकार नहीं किया था। जिस पर छात्र- छात्राओं ने विश्वविद्यालय के कुलसचिव के नाम नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा था। जिस पर 02 दिनों में उनकी मांगों का समाधान नहीं होने पर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठने का की चेतावनी दी थी। विश्वविद्यालय प्रशासन ने मांगों की अनदेखी करने पर समस्याओं का समाधान नहीं होने पर सोमवार को छात्र छात्राएं मुख्य गेट के सामने अनिश्चितकालीन हड़ताल में बैठ गए है।

छात्र प्रतिनिधि का कहना है कि विश्वविद्यालय के भविष्य को बचाने के लिए यह अनिश्चितकालीन आंदोलन आवश्यक हो गया है,और हम अपनी मांगों के पूरा होने तक संघर्ष जारी रखेंगे।


श्री रामकथा से पहले राममय : कलश शोभा यात्रा में उमड़ा जन सैलाब, 2100 से अधिक महिलाएं की रहीं सहभागिता

 


 मंगलवार से श्री प्रेमभूषण जी महाराज के मुखारबिन्द 9 दिवसीय श्री राम कथा का होगा रसपान 

अनूपपुर। जिला मुख्यालय अनूपपुर में अमरकंटक रोड चंदास नदी के पास 9 दिवसीय श्री राम कथा का आयोजन श्री राम सेवा समिति अनूपपुर द्वार किया जा रहा हैं। रामकथा 19 नवंबर से प्रेम भूषण जी महाराज के मुखारबिन्द से रसपान होगा। जिसकी शुरुआत सोमवार को भव्य कलश यात्रा के साथ हुई। जैतहरी रोड तिपान नदी के तट पर स्थित शिव मंदिर से 2100 से अधिक महिलाएं कलश सर पर लेकर यात्रा में सम्मिलित होते हुए कलश यात्रा प्रारम्भ हुआ। जो लगभग 4 किमी. की यात्रा में महिला व पुरुष पीले वस्त्र धारण किए हुए थे, पूरा मार्ग पीला दिखाई दे रहा था। कलश यात्रा में भगवान श्री राम की झांकियां सहित रामायाण के प्रमुख पात्र रूप धारण कर कलश यात्रा की शोभा बढ़ा रहें थे। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग मौजूद हैं। लगभग 1 किलोमीटर तक लंबी लाइन रहीं। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस भारी संख्या में मौजूद र‍हीं ।

27 नवम्बर तक जिला मुख्यालय अनूपपुर में श्रीराम कथा आयोजन समिति के सौजन्य से शुरु होने वाले परमपूज्य प्रेमभूषण महाराज की राम कथा से 24 घंटे पहले अनूपपुर भगवान श्रीराम की भक्ति में लीन हो गया है। 18 नवम्बर , सोमवार को नगर के पूर्वी छोर पर तिपान नदी के तट पर स्थित शिव - मारुति मन्दिर से  नगर के पश्चिम छोर पर स्थित चंदास नदी के तट पर कार्यक्रम स्थल तक विशाल कलश शोभा यात्रा निकाली गयी। कलश यात्रा में उमड़ा अथाह जन सैलाब राममय हो गया है।

तिपान तट पर हुई पूजा 

कलश यात्रा से पूर्व आयोजन समिति और नगर के गणमान्य लोगों की यजमानी में पुरोहितों और आचार्य मंडल ने पूर्ण विधि विधान से देवी - देवताओं की पूजा करवा कर मंगल कलशों में तिपान के पावन अभिमंत्रित जल से भर कर कन्याओं को दिया। कलश पूजन उपरांत कलश यात्रा का शुभारंभ तिपान नदी के तट से प्रारंभ हुआ। 


कलश यात्रा में उमड़ा जन सैलाब 

जिले में प्रेमभूषण जी की राम कथा के आयोजन की तैयारियां विगत 6 माह से चल रही है। परमपूज्य जी को सुनने, उनके दर्शन के सौभाग्य का अवसर सामने देख लोगों ने स्वयमेव अपनी सहभागिता की। कलश यात्रा में ऐतिहासिक रुप से हजारों लोग शामिल हुए। अनूपपुर नगर, चचाई,जैतहरी, कोतमा, बिजुरी, राजेन्द्रग्राम, अमरकंटक के साथ आस पास के समीपी गाँवों से हजारों की संख्या में मातृ शक्तियाँ कलश पर माथे पर रखने के लिये शामिल हुईं। इसी प्रकार से बाल, युवा, वृद्ध सभी वर्ग के लोगों ने कलश यात्रा में शामिल होकर आयोकन की गरिमा को स्थापित किया। दोपहर लगभग 1 बजे से शुरु हुई शोभा यात्रा 4 किमी की दूरी लगभग 4 घंटे में पूरा कर सकी। भक्ति भाव से डूबे श्रद्धालु गण पूरे मार्ग में भगवान श्री राम के जयकारे लगाते रहे। भजन कीर्तन करते, हर्षोल्लास से नाचते - झूमते लोग राममय और भक्तिभाव में लीन थे। तिपान मन्दिर समूह से शुरु हुई कलश यात्रा जो शाम को कार्यक्रम स्थल पर पहुंची।

जगह - जगह हुआ भावभीना स्वागत 

कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं का स्वागत् मार्ग में जगह - जगह पर किया गया।सर पर मंगल कलश लिये लोग, फूलों की वर्षा करते लोग, जल - स्वल्पाहार के लिये आग्रह करते लोगों ने कई जगह स्टाल लगा रखे थे।

झांकियों ने मोहा मन 

कलश शोभा यात्रा में भगवान श्री राम दरबार, श्री राधाकृष्ण की आकर्षक झांकियों ने लोगों का मन मोह लिया। श्री हनुमान जी की पर्वताकार स्वरुप लिये भव्य - दिव्य पात्रों ने लोगों को श्रद्धावनत कर दिया। लोक कलाकारों की मंडली भी लोक लुभावन थी। जिसके साथ लोग थिरकते दिखे।  

मंगलवार से शुरु होगी श्री राम कथा

मां नर्मदा उद्गम स्थल अमरकंटक नर्मदांचल क्षेत्र जिला मुख्यालय अनूपपुर में आचार्य श्री प्रेमभूषण जी महाराज जी  के मुखारविंद से श्री राम कथा की अमृत वर्षा  आज मंगलवार से शुरु होगी। 

उल्लेखनीय है कि जिला मुख्यालय स्थित अमरकंटक रोड चंदास नदी के पास नौ दिवसीय श्री राम कथा का आयोजन श्री राम सेवा समिति अनूपपुर द्वारा किया जा रहा है। जिसकी शुरूआत आज 18 नवंबर को भव्य कलश यात्रा के साथ हुई। सुबह 11 बजे जैतहरी रोड शिव मंदिर तिपान नदी तुलसी कॉलेज के पास एकत्र होकर कलश यात्रा प्रारम्भ करते हुए चन्दास नदी के तट पर आयोजन स्थल पर पूर्ण हुई। कलश यात्रा मे पुरुष पीले कुर्ते , पैजामा व नारी शक्तियां पीले शुभ्र वस्त्र में थीं। 19 से 27 नवंबर को दोपहर 3 से 6 बजे तक प्रेम भूषण दास जी महाराज के मुखारबिन्द से रामकथा का रसपान जिलेवासियों को प्राप्त हिगा । जिसमे 19 नवंबर को श्रीराम कथा महिमा, 20 को शिव पार्वती विवाह महोत्सव, 21 को भगवान के अवतार के कारण, प्रकाट्य महोत्सव, 22 को बाल लीला एवं अहिल्या उद्धार, 23 को धनुष भंग एवं श्री सीताराम विवाह महोत्सव, 24 को वन प्रदेश की मंगल यात्रा, केवट प्रेम, 25 को भगवान के 14 निवास स्थान भारती जी का प्रेम, 26 को शबरी प्रेम, नवधा भक्ति एवं हनुमान जी से मिलन तथा 27 नवंबर को सुंदरकांड एवं श्रीराम राज्याभिषेक का आयोजन होगा।

नगर में मंगलवार से आयोजित श्री राम कथा की तैयारी लगभग पूर्ण हो चुकी है आज 18 नवंबर को लगभग 10000 की संख्या में क्षेत्र भर के लोगों द्वारा कलश यात्रा निकालकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। 

जिलेवासियो में रहा उत्साह 

अनूपपुर नगर के सैकड़ो लोग श्रीराम सेवा समिति का गठन कर श्री राम कथा की तैयारी में विगत कई माह से लगे हुए थे वह संकल्प लगभग पूरा होने जा रहा है राम कथा की तैयारी पूरी हो चुकी है नगर ही नहीं पूरे अनूपपुर जिले के लोगों में उत्साह रहा।


शुक्रवार, 15 नवंबर 2024

सड़क हादस: एक की मौत 6 गंभीर, सभी मैहर से दर्शन कर वापस जा रहें थें रायपुर

अनूपपुर। जिले के अमरकंटक थाना अंतर्गत रीवा अमरकंटक मार्ग पर भीषण सड़क हादसे में कार अनियंत्रित होकर पुल से टकरा गई।

जिसमे एक व्यक्ति की मृत्युभ हो गई, वहीं 6 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। सभी लोग छत्तीसगढ़ रायपुर के रहने वाले बताये जा रहें हैं।

जानकारी के अनुसार रीवा अमरकंटक मार्ग के नोनघटी घाटी में भीषण सड़क हादसा हो गया। जहां स्कॉर्पियो वाहन अनियंत्रित होकर पुल से टकरा गई। जिसमे सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई वहीं छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पुष्पराजगढ़ भिजवाया गया। 10 वर्षीय दीपांशु साहू और 30 वर्षीय राजू साहू को पुष्पराजगढ़ से शहडोल मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया हैं। बताया जा रहा है कि यह सभी रायपुर के रहने वाले हैं। जो मैहर से दर्शन कर वापस अपने घर रायपुर जा रहे थे, तभी यह हादसा हो गया।


रामकथा का शुभारंभ 19 नवंबर को, 18 को कलश यात्रा, 21 सौ महिलाएं सर पर रामकलश लेकर होगी शामिल

अनूपपुर। जिला मुख्यालय में श्री राम सेवा समिति अनूपपुर द्वारा 19 से 27 नवंबर तक प्रसिद्ध कथावाचक प्रेम भूषण महाराज श्रीराम कथा कहेंगे। यह जानकारी शुक्रवार को श्री राम सेवा समिति के आयोजको ने प्रेस वार्ता में दी।

आयोजको ने बताया कि प्रसिद्ध कथावाचक प्रेम भूषण महाराज 19 से 27 नवंबर तक श्रीराम कथा दोपहर 3 बजे से शाय:6 बजे कहेंगे। रामकथा के एक दिन पूर्व 18 नवंबर से कलश यात्रा होगी जिसमे 21 महिलाएं सर पर कलश लेकर सुबह 11 बजे जैतहरी रोड शिव मंदिर तिपान नदी के पास कलश यात्रा प्रारम्भ होकर नगर भ्रमण करते हुये जिला मुख्यालय स्थित अमरकंटक रोड चन्दास नदी के किनारे बने कथा स्थल पर पहुंचेगी। इस दौरान महिलाएं पीली धोती व पुरूष पीला वस्त्र धारण कर यात्रा में शामिल होगे। नौ दिवसीय श्री राम कथा शुरूआत 19 नवंबर से प्रतिदिन दोपहर 3 से 6 बजे तक प्रेम भूषण दास जी महाराज के मुखारबिन्द से रसपान जिलेवासियों को मिलेगा। पहले दिन श्रीराम कथा महिमा, 20 को शिव पार्वती विवाह महोत्सव, 21 को भगवान के अवतार की प्रकाट्य महोत्सव, 22 को बाल लीला एवं अहिल्या उद्धार, 23 को धनुष भंग एवं श्री सीताराम विवाह महोत्सव, 24 को वन गमन व केवट प्रेम, 25 को भगवान के 14 निवास स्थान भरती जी का प्रेम, 26 को शबरी प्रेम, नवधा भक्ति एवं हनुमान जी से मिलन तथा 27 नवंबर को सुंदरकांड एवं श्रीराम राज्याभिषेक का आयोजन होगा। 


गुरुवार, 14 नवंबर 2024

शहडोल में बिरसा मुंडा कार्यक्रम में आदिवासी विधायको को आमंत्रण पत्र में स्थान नहीं मिलने पर जताई नराजगी

पुष्पराजगढ़ विधायक ने कार्यक्रम स्थल पर आमरण अनशन बैठने की दी चेतावनी, अपने विधायको को नहीं मिली जगह

अनूपपुर। भगवान बिरसा मुंडा जयंती शहडोल जिले में शुक्रवार को मनाई जा रही है। जिसे लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है। कार्यक्रम को प्रधानमंत्री वर्चुअल संबोधित करेंगे। कार्यक्रम में राज्यपाल मंगू भाई पटेल, मुख्यमंत्री मोहन यादव,राजेंद्र शुक्ला, कुंवर विजय शाह, सांसद हिमाद्रि सिंह, लघु एवं कुटीर उद्योग राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार दिलीप जायसवाल, मध्यप्रदेश कोल विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष, कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त रामलाल रौतेल सहित कई प्रमुख नेता शामिल होगे। वहीं संभाग के तीनो जिलों के आदिवासी विधायको व पूर्व मंत्री सांसद का नाम शामिल नहीं हैं।  कार्यक्रम में वरिष्ठ आदिवासी नेताओं को आमंत्रण न दिए जाने से उनकी नाराजगी बढ़ी है। अनूपपुर जिले के पुष्पराजगढ़ विधायक फुंदेलाल सिंह मार्को को कार्यक्रम का आमंत्रण नहीं मिलने से उन्होंने अपना विरोध जताते हुए कार्यक्रम स्थल पर आमरण अनशन बैठने की चेतावनी दी हैं।

पुष्पराजगढ़ विधायक फुंदेलाल सिंह मार्को ने वीडियो जारी कहा है कि जनजाति कार्य विभाग के प्रमुख सचिव ने शहडोल संभाग के कई विधायकों को बिरसा मुंडा की जयंती में शहडोल में होने वाले कार्यक्रम में आमंत्रित किया है। हालांकि शहडोल संभाग का कांग्रेस का एकमात्र विधायक मैं हूं, आदिवासी विधायक भी हूं। प्रमुख सचिव ने इस कार्यक्रम में मुझे न बुलाकर मुझे अपमानित किया है। जिस तरह से प्रमुख सचिव ने आमंत्रण जारी करके हमारा अपमान किया है। हम यह अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे और शहडोल जिले में होने वाली बिरसा मुंडा कार्यक्रम के पास आमरण अनशन पर बैठेंगे।

इस आशय का पत्र विधायक फुंदेलाल सिंह मार्को ने शहडोल और अनूपपुर कलेक्टर को लिखा हैं। जिसमे कहा है कि बिरसा मुंडा जयंती की पावन अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के लिए आमंत्रण पत्र में आदिवासी विधायकों के नाम अंकित नहीं किए गए हैं। जिससे मैं काफी दुखी हूं। इस प्रकार से अपमानित करने की मंशा से नाम अंकित नहीं किए जाने से आहत होकर मैं 15 नवंबर को कार्यक्रम स्थल पर आमरण अनशन पर करूंगा।

ज्ञात हो कि भगवान बिरसा मुंडा जयंती कार्यक्रम में अनूपपुर से भाजपा विधायक व पूर्व मंत्री बिसाहूलाल सिंह, उमरिया जिले के बांधवगढ़ से विधायक मीना सिंह,मानपुर विधायक शिवनारायण सिंह सहित वरिष्ठ जनजातीय नेता पूर्व कैबिनेट मंत्री ज्ञानसिंह को भी स्थान नहीं दिया गया हैं। जिस तरह वरिष्ठ आदिवासी नेताओं का हाशिए पर रखना न केवल सत्ता के समीकरण बदल रहें है, भाजपा नेतृत्व कस संकेत कहीं नई पीढ़ी को आगे कर पुराने को हासियें में कर दिया हैं। जिस तरह से पूर्व मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने  अपने आप को सीमित कर रखा हैं इससेप्रतीत होता हैं पार्टी अगली पारी के लिए नये नेताओ को आगे बढ़ाने का कार्य कर रहीं हैं। इस निर्णय के पीछे कई संभावित कारण हो सकते हैं। इससे आदिवासी राजनीति के स्वरूप को प्रभावित करेंगे।

सुरक्षा व्यवस्था के लिए 700 से अधिक सुरक्षा बलों की तैनाती 

भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर 15 नवंबर को आयोजित कार्यक्रम शहडोल के बाणगंगा मेला मैदान में होना है। जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअली संबोधित करेंगे। इसमें 50 हजार लोगों के पहुंचने की उम्मीद है, जिसके लिए कार्यक्रम स्थल पर टेंट और कुर्सियों की व्यापक व्यवस्था की गई है। सुरक्षा व्यवस्था के लिए 700 से अधिक सुरक्षा बलों की तैनाती की जाएगी। जिले में मौजूद 250 बलों के अलावा तैनाती की जाएगी। इसके अलावा अन्य जिलों से 336 पुलिसकर्मी बुलाए गए हैं। साथ ही दो कंपनियों और अनूपपुर एवं उमरिया जिलों से 40-40 बलों की व्यवस्था की गई है। बाहरी जिलों से एक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक और चार डीएसपी स्तर के अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। सुरक्षा बल हैलीपैड से लेकर पूरे मार्ग और मंच तक हर जगह तैनात रहेंगे।


दोस्तों के साथ सोन नदी में नहाने गये 7 वर्षीय बालक की डूबने से मौत

गहरे पानी से एसडीईआरएफ ने शव को निकाला  अनूपपुर। जिले के चचाई थाना क्षेत्र में मंगलवार की दोपहर दोस्तों के साथ सोन नदी में नहाने गय7 वर्षीय ...