अनूपपुर। विद्युत चोरी कर मोटर पंप लगाकर सिंचाई की सूचना पर कार्रवाई करने पहुंचे कनिष्ठ अभियंता के साथ विद्युत चोरी करते रंगे हाथों पकड़ा जिसके बाद विद्युत चोर ने कनिष्ठ अभियंता से गाली गलौज करते हुए डंडे से मारपीट कर घायल कर दिया। कनिष्ठ अभियंता ने किसी तरह किसी तरह मौके से भाग कर अपनी जान बचाई और इसकी शिकायत राजेंद्रग्राम थाने में दर्ज कराई है। पुलिस ने आरोपित के विरुद्ध विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज करते हुए मामले की जांच कर रही है।
थाना प्रभारी राजेंद्रग्राम वीरेंद्र बरकड़े ने बताया कि विद्युत वितरण केंद्र राजेंद्रग्राम में पदस्थ कनिष्ठ अभियंता लालमणि प्रजापति पिता मंगल प्रसाद प्रजापति ने मंगलवार को शिकायत दर्ज कराई कि विद्युत चोरी करते हुए अवैध रूप से पंप से पानी की सिंचाई किए जाने की सूचना पर ग्राम थुरकी टोला बेलगवा अधिनस्थ स्टाफ के साथ अवैध रूप से चलाए जा रहे विद्युत पंप एवं विद्युत चोरी की रोकथाम के लिए गए हुए थे। जहां शाम 4:30 बजे निरीक्षण के दौरान थुरकी टोला बेलगवा में राजकुमार चंद्रवंशी के खेत में 3 एचपी के दो विद्युत पंप चलाई जा रही थी। इससंबंध में राजकुमार से विद्युत कनेक्शन के वैध दस्तावेज की मांग की गई जो विद्युत कनेक्शन के संबंध में कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाया। साथ ही अवैध रूप से विद्युत मोटर चलाए जाने पर पंचनामा की कार्यवाही की जा रही थी तभी राजकुमार ने आवेश में आकर शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाते हुए कनिष्ठ अभियंता को गाली गलौज करने के साथ ही डंडे से मारपीट करने लगा। जिससे मारपीट की वजह से कनिष्ठ अभियंता के हाथ में अंदरूनी चोट आई है। कनिष्ठ अभियंता ने सहयोगी स्टाफ के साथ में राजेंद्रग्राम थाने में मामले की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर मामले की जांच प्रारंभ कर दी है वहीं आरोपी अभी भी फरार है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें